Haryana Abhitak News 15/08/23

गांव-गांव वीरभूमि अगणित शौर्यगाथा : ओम प्रकाश धनखड़
शहीदों के परिजनों के चरणों की धूल छूकर अभिभूत हूं :धनखड़
बादली तिरंगा यात्रा में उमड़ा किसानों, युवाओं, महिलाओं का जनसैलाब
भारत माता और वीर शहीदों के जयकारों से गूंजा बादली का आसमान

बादली, 15 अगस्त (अभीतक) : गांव-गांव वीरभूमि, अगणित शौर्य गाथा, ऐसा है हमारा हरियाणा। शहीदों के माता-पिताओं के चरणों की धूल छूकर मैं अभिभूत हूं। आजादी के परम वीरों हरियाणा तुमको शीश नवाता है। बादली तिरंगा यात्रा में उमड़े देशभक्ति से ओत-प्रोत किसानों, युवाओं, महिलाओं के जनसैलाब को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि आजादी का संग्राम हो, आजादी के बाद मां भारती के सम्मान की बात हो हरियाणा के वीरों ने हमेशा तिरंगे का मान बढ़ाया है। आजादी के आंदोलन में और आजादी के बाद मां भारती की रक्षा करते हुए शहादत देने में, खेलों में हमारे युवा तिरंगे का मान सम्मान बढ़ाने में सबसे आगे हैं। आजादी के आंदोलन से लेकर आज तक हरियाणा के अगणित वीरों ने अपने खून से मां भारती को सींचा है, अब ऐसे वीर शहीदों शौर्यगाथा को सम्मान के साथ युवा पीढ़ी के समक्ष लाने का वक्त आ गया है। बादली तिरंगा यात्रा का शुभारंभ शिव मंदिर से हुआ और टीआरएच स्कूल के पास समापन हुआ। बादली तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में युवा, महिलाएं , किसान तिरंगा लेकर पंहुचे। जबकि हजारों युवा हाथों में तिरंगा लिए हुए आजादी के मतवालों की तरह नजर आए। बादली का आसमान भारत माता-वीर शहीदों के जयकारों से गूंज उठा। धनखड़ ने कहा कि जिन वीरों ने हमारे सुनहरे पलों और तिरंगे की आन-बान-शान के लिए अपना बलिदान दिया, आज हरियाणा और बादली के देशभक्त उनके सम्मान में खड़े हैं। उन्होंने कहा कि जो कौम अपना इतिहास याद रखती है, वहीं कौम आगे बढ़ती है। धनखड़ ने जोर देकर कहा शहीदों की शौर्य गाथाओं को अपने दिल में रखों, तिरंगा लहराता रहेगा। दुनिया की कोई ताकत नहीं जो तिरंगे को झुका सके। हमारे तिरंगे में वीरों की शहादत का रंग है, किसानों की मेहनत का रंग है, तिरंगे में श्रमिकों के पसीने का रंग है, युद्ध वीरांगनाओं के त्याग का रंग है। तिरंगे में युवाओं के सपनों का रंग है। दुनिया के बहादुर देश इजराइल से सीखे, वो कहते हैं कि लड़ोगे तो बचोगे। हमारी युवा पीढ़ी को यह सीख लेने की जरूरत है। प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने कहा कि तिरंगा हवा से नहीं वीरों की आखिरी सांसो से लहराता है। भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने तिरंगे के लिए हंसते-हंसते बलिदान दिया है। धनखड़ ने कहा कि तिरंगा यात्रा के आयोजन से शहीदों का मान बढ़ा है और परिजनों का सम्मान। तिरंगा यात्रा से युवा पीढ़ी को देश भक्ति के प्रति नई प्रेरणा मिली है। सांसद डॉ अरविंद शर्मा और राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि बादली की तिरंगा यात्रा ऐतिहासिक रही है। हर वर्ग के लोग तिरंगा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश,जुनून और जज़्बे के साथ तिरंगा यात्रा में भागीदार बने। श्री धनखड़ ने बादली तिरंगा यात्रा में पहुंचे सभी का अभिनंदन और स्वागत किया। ग्रामीणों ने तिरंगा यात्रा में ढोल नगाड़े बजाते हुए घोड़ी पर तिरंगे लेकर यात्रा में शामिल हुए। भारत माता व शहीदों के जयकारों के साथ भागीदार बने। पूरा माहौल देश भक्ति से ओत प्रोत रहा।
सुरजेवाला के कर्मों को देखते हुए भगवान ने उनकी मति हर ली : धनखड़
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बादली विधानसभा की तिरंगा यात्रा में हजारों लोगों को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया। धनखड़ ने तिरंगा झंडा हाथ में लहराते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी भी शहीदों का सम्मान नहीं किया, बल्कि लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के नाम उजागर भी नहीं होने दिए। आज भी कांग्रेस के नेता जनता का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला का यह कहना कि भारतीय जनता पार्टी को वोट देने वाली जनता राक्षस प्रवृति की है बड़ा ही निंदनीय बयान है। सुरजेवाला का बयान यह साबित करने के लिए काफी है कि कांग्रेस लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखती। धनखड़ ने कहा कि सुरजेवाला के बयान से लगता है कि भगवान ने उनके कर्मों को देखते हुए उनकी मति (बुद्धि ) हर ली है। धनखड़ ने कहा कि रामायण की चौपाई में भी कहा गया है कि ”जा को मैं दारूण दुख देऊ-ताकि मति पहले हर लेऊं, वही हाल कांग्रेस नेता सुरजेवाला का हो रहा है। श्री धनखड़ ने कहा कि जनता जनार्दन ईश्वर का विराट रूप है। मतदाता को राक्षस प्रवृत्ति का कहना भारत व हरियाणा की महान जनता का घोर अपमान है। कांग्रेस की नीति और नीयत पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि यह सब संगत का असर है। कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि भारत की जनता सब सुन रही है और देख रही है। 2024 चुनाव में जनता कांग्रेस को इसका जवाब देगी। कांग्रेस के नेता अपनी मर्यादा खो चुके हैं और जनता के लिए अनादरपूर्ण शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं

एल.ए. स्कूल झज्जर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76 वां स्वतंत्रता दिवस
झज्जर, 15 अगस्त (अभीतक) : एल.ए.सी.सै. स्कूल झज्जर के प्रांगण में 76 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया । स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना जी मुख्यातिथि रहे । उनके साथ जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुदर्शन पुनिया विशेष तौर पर मौजूद रहे । सबसे पहले मुख्य अतिथि ने तिरंगा झंडा स्वतंत्र हवा में फहराया । इसके बाद सांस्कृतिक गतिविधियों की शुरुआत हुई । इन कार्यक्रमों में कक्षा पांचवीं से कक्षा बाहरवीं के बच्चों ने भाग लिया । इन कार्यक्रमों ने सभी को सभी को प्रभावित किया । सबसे पहले स्कूल संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव ने माँ भारती स्वरूप को तिलक लगाकर व दीप प्रज्ज्वलित उनकी वंदना की । इसके बाद स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर व स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभी बच्चों को व उनके अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भेंट की व उनके सहयोग की तारीफ की । सबसे पहले सीनियर बॉयज ने एक बेहतरीन ड्रील पेश कर स्वतंत्रता का जोश सभी में उत्पन्न किया । स्कूल अध्यापिका नीलम ने ए मेरे वतन के लोगो… गीत का गायन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । बच्चों के शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूरा स्कूल का माहौल देशभक्तिमय हो गया । इस कार्यक्रम के सफल संचालन में एचओडी योगेश्वर कौशिक, पिंकी यादव,पुष्पा यादव,भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा, हिना ढिल्लन, पूजा, डीपीई अमित लोहचब, संजीत सांगवान, विजय कौशिक,जितेंद्र कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा । कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य छात्रा निकिता व छात्र यशबीर ने बखूबी निभाया ।

भारत माता के गौरव का प्रतीक है तिरंगा : सुधा यादव
बेरी, 15 अगस्त (अभीतक) : तिरंगा हाथ में लेकर हर आदमी अपने आपको गौरवाविंत महसूस करता है सैनिक सरहदों पर इस तरह तिरंगे के लिए ही अपने प्राण न्यौछावर कर देते हैं। तिरंगा हमारी विश्व में पहचान है, इसके लिए असंख्य वीरों ने अपनी कुर्बानिया दी है। यह बात बेरी में पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा संसदीय बोर्ड की सदस्य व पूर्व सांसद डॉक्टर सुधा यादव ने कही। उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। सबसे ज्यादा समर्पित कार्यकर्ता भाजपा के हैं। भाजपा ने अब जिला खंड व शक्ति केंद्र और बूथ व पन्ने तक कार्यकर्ताओं की फौज तैयार कर ली है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के कारण केंद्र और हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी और भारत विश्व गुरु बनकर विश्व में अपनी पहचान बनाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा झज्जर जिले में विक्रम कादियान के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि बेरी हलका अपने सैनिकों के लिए और हिंदी आंदोलनकारियों के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है हरियाणा को बनाने का काम भी इलाके की जनता ने किया है। वहीं सांसद डॉक्टर सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि आज हरियाणा में बेरी हलके के कारण ही रोहतक व झज्जर की पहचान है। हैदराबाद का सत्याग्रह हो या हिंदी आंदोलन हो या फिर आजादी की लड़ाई यहां के लोगों ने बढ़ चढक़र भाग लिया है। यहां के नेताओं पंडित भगवत दयाल शर्मा और प्रोफेसर शेर सिंह ने हरियाणा व देश में इस इलाके की पहचान दी है। इस क्षेत्र के नेता ओमप्रकाश बेरी ने पानी का मुद्दा बार-बार उठाकर बेरी की पहचान विश्व भर में करा दी थी। इस क्षेत्र के प्रमुख भी अब नरेंद्र मोदी के लिए 24 घंटे निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं। सम्मेलन को संबोधित करते हुए संयोजक विक्रम कादियान ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त और परिवारवाद मुक्त भारत को बनाने के लिए पन्ना प्रमुख ही बदलाव ला सकते हैं। भाजपा की रीति नीति को जनता तक पहुंचाने के लिए पन्ना प्रमुख ही एक सार्थक कड़ी का काम करते हैं। पन्ना प्रमुख भाजपा का तीसरा नेत्र है यह जनता व सरकार के बीच में एक सार्थक कड़ी का कार्य करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जनहित के योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे। प्रशासन व जनता के बीच में रहकर 24 घंटे आम जनता की सेवा करते रहेंगे। अब हमने आगामी चुनाव तक आराम नहीं करना है 24 घंटे के समर्पित सेवक बनकर के लोगों की सेवा करनी है ताकि अबकी बार तीसरी बार रोहतक व बेरी में कमल खिले और भाजपा की सरकार है वह तीसरी बार सत्ता में लाने के लिए लोगों की सेवा करें। इस सम्मेलन में पूर्व प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, जिला प्रभारी महेश चौहान, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना, लोकसभा प्रभारी आनंद सागर, डॉक्टर मदन गोयल, डॉक्टर किरण कलकल, विकास बाल्मीकि, नीलम अहलावत, राजेश आर्य, अनिल मातनहेल, जगबीर सुहाग, सत्यवीर मलिक विस्तारक जिला, जयवीर विस्तारक विधानसभा, अशोक शर्मा, बुधराम, हरीश दलाल, निर्भय कादियान, ब्लॉक बेरी चेयरमैन प्रशांत कादियान, संजीव कादियान जिला उपाध्यक्ष, रतन सागर, हरि प्रकाश यादव जिला कोषाध्यक्ष, राजेंद्र शर्मा, अमित अहलावत पार्षद, एम बी डी स्कूल डायरेक्टर डॉ वीरेंद्र कादयान, बेरी विधान सभा के लगभग सभी सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधियों से साथ तमाम पन्ना प्रमुख उपस्थित रहे।

दी हैरीटेज ग्लेक्सी इंटरनेश्नल स्कूल में 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया
रेवाड़ी, 15 अगस्त (अभीतक) : जिले के गांव करावरा मानकपुर स्थित दी हैरीटेज ग्लेक्सी इंटरनेश्नल स्कूल में देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर ध्वजारोहण किया तथा मेधावी विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। समारोह में पहुंचने पर मुख्य अतिथि कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का संस्थान के डायरेक्टर कमल,चेयरमैन निशांत यादव व स्कूल प्रिंसिपल रश्मी यादव के नेतृत्व में स्टॉफ सदस्यों ने स्वागत किया। श्री यादव ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रण का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हजारों बलिदानियों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। देश की अंग्रेजों के चंगुल से छुड़ाने के लिए न जाने कितने ही जाने-अनजाने देशप्रेमी अपने प्राणों की हंसते-हंसते बलि दे गए। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले नौनिहालों की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल का मेहनती स्टॉफ एवं वातावरण शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को भी आगे बढ़ा रहा है। इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। समारोह में पहुंचे तमाम अतिथियों व जनप्रतिनिधियों को शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामदत्त भारद्वाज, सचिव मौसमी देवी, जाटूसाना मंडल अध्यक्ष इंद्र राव, बेरली मंडल अध्यक्ष दयानंद सोनू, जयराज महामंत्री, अशोक कुमार सरपंच आशियाकी, सतीश कुमार सरपंच करावरा, नरेंद्र सरपंच खेड़ा आलमपुर, सुधीर सरपंच नांगलिया, ब्लाक समिति सदस्य सुशील करावला, विक्रम रोझूवास, सुरेंद्र नैनसुखपुरा, सुंदर शादीपुर व इंदर शादीपुर, जितेंद्र गुरावड़ा, डीएम यादव समेत अनेक गांवों के सरपंच, ब्लाक समिति सदस्य सहित गणमान्य लोग, अभिभावक एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों का सम्मान करते हुए एसपी डॉक्टर अर्पित जैन

शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों का एसपी डॉ अर्पित जैन ने किया सम्मान
झज्जर, 15 अगस्त (अभीतक) : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत झज्जर पुलिस द्वारा शहीदों की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहीदो के परिजन तथा अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन ने शहीद हुए पुलिस जवानों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। शहीद पुलिस जवानों की याद में आयोजित कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय झज्जर अनिल कुमार ने बताया कि जिन पुलिस जवानों ने अपने कर्तव्य को निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है, उनकी याद में आज के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हुए पुलिस जवानो की शहादत को याद किया गया। जिन वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश सेवा की है, उनसे प्रेरणा लेकर देश व समाज सेवा करने का प्रण लिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी अपनी जान को जोखिम में डालकर आमजन की रक्षा करने का काम करते है। पुलिस के जवान बिना थके बिना रुके समाज के लिए कार्य करते हैं। पुलिस का जवान अपनी जान की परवाह ना करते हुए हमेशा अपनी ड्यूटी पर तत्पर रहता है। पुलिस के जवानों की शहादत को कभी भुलाया नही जा सकता। आज के कार्यक्रम में शहीद पुलिसकर्मियों को नमन करते हुए उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम में झज्जर जिला के शहीद हुए एक पुलिस अधिकारी सहित 09 पुलिसकर्मियों के परिजनों का सम्मान किया गया। शहीदों के परिजनों का सम्मान करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा उन्हें एक-एक स्मृति चिन्ह सोंपे गए। सोमवार को विशेष रूप से आयोजित कार्यक्रम में अमर शहीद डीएसपी अशोक कुमार निवासी झज्जर, शहीद उप निरीक्षक दिनेश कुमार निवासी बहादुरगढ़, शहीद उप निरीक्षक राजेश कुमार निवासी कोसली जिला रेवाड़ी, शहीद सिपाही राकेश कुमार निवासी गांव सुर्खपुर, शहीद सिपाही माही चंद निवासी गांव गुड्ढा, शहीद मुख्य सिपाही बिजेंद्र सिंह निवासी गांव गौच्छी, शहीद सिपाही महाबीर सिंह निवासी गांव माजरा दुबलधन, शहीद सिपाही संजय कुमार निवासी गांव कुंजियां, गांव सराय औरंगाबाद जिला झज्जर निवासी शहीद सिपाही शेर सिंह तथा शहीद सिपाही सुभाष निवासी गांव बड़वासनी जिला सोनीपत को पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा स्मरण करते हुए नमन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अमर शहीद पुलिस जवानों के परिजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों के रूबरू होते हुए उनका कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारजनों को किसी प्रकार की समस्या पर पुलिस विभाग की तरफ से हर संभव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया।

गांव दादरी तोए में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पंच प्रण की शपथ दिलाते हुए एसपी डॉक्टर अर्पित जैन

पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने शहीदों को नमन करते हुए गांव दादरी तोए में ग्रामीणों को दिलाई पंच प्रण की शपथ
झज्जर, 15 अगस्त (अभीतक) : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत सोमवार को गांव दादरी तोए में पंच प्रण शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत राजकीय स्कूल गांव दादरी तोए में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन की मुख्य मौजूदगी में अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। विशेष रूप से आयोजित कार्यक्रम के दौरान सरपंच सुनील कुमार व बड़ी संख्या में गांव दादरी तोए के निवासी मौजूद रहे। का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन व जिला के अन्य अधिकारियों ने स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों और शहीदों को याद करने के साथ पंच प्रण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मौजूद एसपी डॉ अर्पित जैन ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत कार्यक्रम में मौजूद सभी को देश को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने व देश के नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ दिलाई। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आजादी के लिए बलिदान देने वाले शुरवीरों को श्रद्धांजलि व पंच प्रण की प्रतिज्ञा लेकर शहीदों को नमन किया गया। शहीदों के सम्मान में मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया गया है। जिसके तहत देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। मेरी माटी मेरा देश अभियान राष्ट्र प्रेम को समर्पित है। देश के शहीदों के अमूल्य बलिदान के बलबूते हमें आजादी मिली है। जिसके लिए हर भारतीय को देश के वीरों पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सब भारतवासी अपने देश के प्रति एकता, अखंडता, आपसी तालमेल, भाईचारे का परिचय देते हुए देश भक्ति की मिसाइल कायम करें। आजादी के अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश के संबंध में ली गई पंच प्रण की प्रतिज्ञा का मुख्य उद्देश्य देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों की स्मृति व सम्मान में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना है।

ऊर्जा संरक्षण प्रतियोगिताओं के विजेताओं के तहत सम्मानित हुए संस्कारम के छात्र
झज्जर, 15 अगस्त (अभीतक) : खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग झज्जर द्वारा दिसंबर माह में ऊर्जा संरक्षण पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। सभी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए डिवीजऩ लेवल वर्कशॉप का आयोजन गौरिया होटल, बहादुरगढ़ में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त झज्जर, अतिरिक्त उपायुक्त झज्जर, चेयरमैन ॥्रक्रश्वष्ठ्र एवं सेक्रटरी, क्चश्वश्व त्रश1ह्ल शद्घ ढ्ढठ्ठस्रद्बड्ड ने शिरकत की। गौरतलब है की भारत सरकार ने नवीकरणीय उर्जा के ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रतियोगिताएं करवाई थी। संस्कारम के विद्यार्थियों ने लगभग सभी प्रतियोगिताओं में अपनी विशेष प्रस्तुती के बल पर सम्मानित होने वाले प्रतिभागियों की सूचि में अपना नाम दर्ज करवाया। पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा ग्याहरवीं की छात्रा साक्षी की पेंटिंग में दर्शाए गये ऊर्जा खपत एवं उसके दुष्परिणामों ने निर्णायकों को सोचने पर विवश क्र दिया और प्रथम स्थान साक्षी को मिला। निर्णायक मंडल ने साक्षी की अद्भुत कला, एक पेंटिंग में सम्पूर्ण विवरण को इतने बेहतरीन तरीके से उकेरने के लिए विशेष रूप से प्रोत्साहित किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में दिए गये अपने तर्कों एवं आंकड़ों का समावेश करके कक्षा बाहरवीं के दो विद्यार्थियों वैभव तथा निक्की ने प्रतिद्वंदियों से बेहतर मेधा का परिचय एवं अपनी प्रस्तुति से प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऊर्जा संरक्षण एवं अपव्यय को रोकने तथा और बेहतर तरीकों को ईजाद करने व सुदूर परिवेश तक किस प्रकार ऊर्जा संरक्षण के महत्व को बतया एवं समझाया जा सकता है इस बात पर विशेष बल देते हुए पूछे गये सम्बंधित प्रश्नों में कक्षा बाहरवीं की छात्रा दिव्यांशी, चारू एवं छात्र शिवम् ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नवीनतम ऊर्जा संशाधनों को पर्यावरण में बिना नुकसान पहुंचाए बेहतरीन उपयोग करते हुए दिखाए गये अपने मॉडल के दम पर कक्षा बाहरवीं से छात्र वीर, छात्रा किरण व् वीनू ने द्वितीय स्थान हासिल किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए झज्जर उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने आह्वान किया जिस प्रकार आप सभी विजेता विद्यार्थियों ने अपने अपने क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन एवं पर्यावरण को लेकर जागरूकता का परिचय दिया है इसी लगन व साहस के साथ आमजन को भी इस मुहीम के साथ जोडऩा है और हमें ज्यादा से ज्यादा गैर परम्परागत एवं नवीनतम ऊर्जा स्त्रोतों को बढ़ाना है और पृथ्वी को बचाना है। इस अवसर पर संस्कारम के चेयरमैन महिपाल ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और साथ ही यह विश्वास दिलाया की संस्कारम समूह सैदेव पर्यावरण सुरक्षा को लेकर सचेत रहता है और यही कारण है कि हर संस्कारम शिक्षण संस्थान परिसर में ज्यादा से ज्यादा सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जाता है। समय समय पर संस्कारम में अंतर विद्यालय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती रहती हैं जिनका प्रमुख उदेश्य ही ऊर्जा संरक्षण है।

एम.ई.टी तथा रिलायंस फांउण्डेशन ने साईकिल तिरंगा रैली के जरिए दिया आजादी के अमृत महोत्सव का संदेश
झज्जर, 15 अगस्त (अभीतक) : रिलायंस मॉडल इकोनोमिक टाउनशिप तथा रिलायंस फांउण्डेशन ने आजादी के अमृत महोत्सव पर साईकिल तिरंगा रैली एवं मेरी माटी मेरा देश- मिट्टी यात्रा का आयोजन एम.ई.टी सिटी गेट नम्बर 7 से प्रांरभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झज्जर के उपायुक्त केप्टन शक्ति सिंह, आईएएस का स्वागत कर्नल रोमेल राज्याण ने गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह देकर किया। कार्यक्रम में रैली में शामिल सभी प्रतिभागियों को उपायुक्त ने अमृतकाल के पंच प्राण की शपथ दिलाई तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनांए दी। उन्होंने हर घर तिरंगा के अंतर्गत आयोजित की गई रैली को भी हरी झड्डी दिखाकर रैली की शरूआत की। उन्होंने बताया कि यह रैली विभिन्न गांवों से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत गांवों की मिट्टी भी इस यात्रा में गांव की ओर से भेंट की जाएगी तथा कार्यक्रम का हिस्सा होगी। इस अवसर पर झज्जर जिले के डीपीआरओ सतीस सहवाग, बादली के एस.डी.एम विशाल, बादली बीडीपीओ युदवीर संधु भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए कर्नल रोमेल राज्याण ने बताया कि रैली गांव सौधी, याकूबपुर, निमाणा, पेलपा, एम पी माजरा, पाहसौर, लाडपुर, बामनौला, कुकडौला, मुनीमपुर, कलोई तथा दादरीतोए होते हुए रिलांयस के सेक्टर 5 पर समाप्त हुई। इस कार्यक्रम में सभी गांवों के संरपच महोदय तथा गांव के लोगों ने रैली का स्वागत किया तथा मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत अपने अपने गांव की मिट्टी भी कलश में प्रदान की। उन्होंने बताया कि गांव बामनौला में पंचायत की ओर से शहीद के परिवारों को भी सम्मानित किया गया। गांव मुनीमपुर में शौर्य पटल पर दीप जलाकर शहीदों को सम्मानित तथा याद किया गया। उन्होंने बताया कि रैली में लगभग 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया जिसमें गांव के नवयुवक, बालिकायें, छात्र-छात्राऐं तथा अन्य ग्रामीण शामिल हुए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की ओर से संरपच दादरीतोए सुनील, संरपच सौंधी गोविंद, संरपच याकूबपुर अमरजीत, संरपच पेलपा संदीप, संरपच फतेहपुर कुलदीप, भतपूर्व संरपच पाहसौर सतेन्द्र, संरपच लाडपुर अमित कुमार, संरपच बामनौला अनुराज, देवराज, संरपच मुनीमपुर रोहित, संरपच कुकडौला जयबीर, संरपच कलौई संदीप तथा रिलायंस की ओर से सोमबीर सुखाला, लोकेश कापसे नीलम सिंह, संजय गुलाटी, राजकुमार, अक्षय, शिव कुमार सिंह, बिरेन्द्रर सिंह, रणधीर मलिक तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। इस रैली की सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका एस.एच.ओ ट्रैफिक बलवान सिंह, बादली एस.एच.ओ राजेश, रमेशचन्द्र, धुलिना इंचार्ज धुलबीर, बाढ़सा इंचार्ज मुकेश तथा अन्य अधिकारियों का सहयोग रहा।

राजकीय महाविद्यालय बिरोहड में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्र्तगत किया गया पौधारोपण
झज्जर, 15 अगस्त (अभीतक) : सोमवार को राजकीय महाविद्यालय बिरोहड के प्रागंण में यूथ रेड क्रॉस के तत्वाधान में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्र्तगत पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर डॉ अमरदीप, पवन कुमार, जितेन्द्र व यूथ रेड क्रॉस के स्वयंसेवको सोनू, संदीप, जोगिन्द्र द्वारा पौधा रोपण किया गया। यूथ रेड क्रोस के प्रभारी डॉ0 अमरदीप ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के माध्यम से न केवल देश मजबूत होगा बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी यह कार्यक्रम एक मील का पत्थर साबित होगा। वर्तमान समय में मनुष्य ने पौधों के महत्व को और अच्छी तरह से महसूस किया है और जलवायु परिवर्तन के दौर में मनुष्य को ऑक्सीजन की भारी किल्लत का सामना करना पडा है। लेकिन पेड मनुष्य को मुफ्त में जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, इसलिए महाविद्यालय परिसर में दिन-रात ऑक्सीजन देने वाले बरगद के पेड़ का पौधारोपण किया गया है। जो भारतीय संस्कृति में पूज्यनीय पेड है। इस कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. अनीता रानी, प्रशासनिक अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि वृक्षारोपण से पर्यावरण का संरक्षण व संवद्र्धन तो होता ही है7 साथ ही यह प्राणी मात्र की सेवा का पवित्रतम माध्यम है।

जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिडिय़ां करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा
बेरी गेट शिव मंदिर में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा

झज्जर, 15 अगस्त (अभीतक) : बेरी गेट शिव मंदिर के प्रांगण में चल रही पांचवी श्री शिव महापुराण कथा में कथा वाचक सुनील दत्त शास्त्री ने भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिव का अर्थ की कल्याण स्वरूप और कल्याण देने वाला है। परोपकार का कार्य करने वालो पर भगवान शिव की विशेष कृपा रहती है। कथा व्यास ने श्रद्धालुओं और देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। व्यर्थ के कामो में समय न लगाकर परोपकार के कार्य करने चाहिए। कथा के दौरान महिला श्रद्धालुओं ने जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिडिय़ां करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा ये धरती वो जहाँ ऋषि मुनि जपते प्रभु नाम की माला हरि ॐ, हरि ॐ, जहाँ हर बालक एक मोहन है और राधा इक इक बाला जहाँ सूरज सबसे पहले आ कर डाले अपना फेरा वो भारत देश है मेरा जहाँ आसमान से बाते करते मंदिर और शिवाले किसी नगर मे किसी द्वार पर कोई न ताला डाले और प्रेम की बंसी जहाँ बजाता आये शाम सवेरा वो भारत देश है मेरा … सहित देश भक्ति गीत के माध्यम से अपने भाव प्रकट किए। कथा व्यास ने शिव पुराण में शिव जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान शिव भस्म को बहुत पसंद करते है। भस्म भोले नाथ का श्रृंगार मानी जाती है। मान्यता है जो भक्त शिव जी को भस्म चढ़ाता वह उससे जल्दी प्रसन्न होते है। भक़्त दीपांशु ने बताया कि आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर शेर सिंह सैनी, हुक्म चंद वत्स, मेहर सिंह, वेद प्रधान, महाबीर प्रधान, सुमन रानी, पूनम रानी ,मायादेवी, मूर्ति, कृष्णा देवी, मनीता देवी, पुष्पा देवी, संतोषदेवी, सुमित्रा देवी, नीलम रानी, सावित्री देवी, सरोज रानी, शिव मन्दिर सत्संग मंडली सहित बेरी गेट के भक्तों ने कथा श्रवण की और भजनों का आनंद लिया।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने झज्जर जिलावासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
झज्जर, 15 अगस्त (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर झज्जर जिलावासियों को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। डीसी ने जिला वासियों के नाम अपने संदेश में कहा कि आजादी अमृत महोत्सव की समापन श्रृंखला में मनाए गए मेरी माटी मेरा देश अभियान और हर घर तिरंगा अभियान में क्षेत्र के वीर शहीदों को नमन,वसुधा वंदन और पंच प्रण के सिद्धांत पर चलने का आह्वान किया। जिससे युवा पीढ़ी को देश भक्ति की प्रेरणा मिली है। उन्होंने कहा कि वर्षों की तपस्या और संघर्ष के बाद देश को आजादी नसीब हुई थी। देश को स्वतंत्रता दिलाने में हमारे वीर जवानों का अहम योगदान रहा था। उन लाखों वीरों, विरांगनाओं और रणबांकुरों की कुर्बानी के नतीजे को हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे है। आजादी की बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। आज के पावन दिन पर हम उन सभी जाने अनजाने शहीदों व महाविभुतियों को नमन करें। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे उन शहीद वीर जवानों को याद करें जिनकी बदौलत आज हम सुरक्षित जीवन जी रहे है। समस्त झज्जर जिलावासी उन सभी महान देशभक्तों और वीर शहीदों को याद करते हुए स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाएं।

बहादुरगढ़ में सोमवार को गोल्ड मेडल विजेता आरती को सम्मानित करते हुए प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे पी दलाल

खेलों में हरियाणा के खिलाडिय़ों ने किया देश का नाम रोशन : कृषि मंत्री
कृषि मंत्री जे पी दलाल ने राष्टï्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल विजेता आरती को किया सम्मानित

बहादुरगढ़, 15 अगस्त (अभीतक) : प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल ने बहादुरगढ़ में खिलाड़ी सम्मान समारोह में भाग लेते हुए कहा कि हरियाणा के खिलाडिय़ों ने हमेशा देश का नाम रोशन किया है। हमारी बेटियां भी खेलों में प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की नई खेल नीति से खेल और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन मिला है। प्रदेश के कृषि मंत्री ने एचएल सीटी मेंं आयोजित खेल सम्मान समारोह में वल्र्ड पुलिस एवं फायरगेम्स की राष्टï्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता मेंं स्वर्ण पदक विजेता आरती धर्मपत्नी चंद्र प्रकाश को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारी यही कामना है कि भविष्य मेंं भी आरती मेडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करती रहे। कृषि मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी की खेलो इंडिया और हरियाणा सरकार की नई खेल नीति ने देश व हरियाणा में खेलों के प्रति नया माहौल पैदा किया है। उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता में मैडल की चर्चा होते ही हरियाणा के खिलाडिय़ों पर नजर जम जाती है। श्री दलाल ने कहा कि हमारे खिलाड़ी कुश्ती व कबड्ïडी के साथ साथ दूसरे खेलों मेंं आगे बढ़ रहे हैं यह खुशी की बात है। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, राजपाल शर्मा, विरेन्द्र सिंह आईआरएसखिलाड़ी के परिजनों सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।

गांव दादरी तोय में सोमवार को आयोजित मेरी माटी मेरा कार्यक्रम में शिलाफल्कम पर पुष्प अर्पित कर नमन करते एसपी और सीईओ जिला परिषद।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के साथ एसपी डा अर्पित जैन और सीईओ जिला परिषद डा सुभीता ढाका।

मेरी माटी मेरा देश अभियान :
शिलाफल्कम से युवा पीढ़ी को मिलेगी देश भक्ति की प्रेरणा : एसपी डा अर्पित जैन
गांव दादरी तोय में एसपी डा अर्पित जैन और सीईओ जिला परिषद डा सुभीता ढाका ने ग्रामीणों को दिलाई पंच प्रण की शपथ
अमृत वाटिका में ग्रामीणों के साथ पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का किया आहवान

झज्जर, 15 अगस्त (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव की समापन श्रृंखला में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में चल रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सोमवार को गांव दादरी तोय में एसपी डा अर्पित जैन और सीईओ जिला परिषद डा सुभीता ढाका ने गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में नागरिकों को पंच प्रण की शपथ दिलाई। उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण को साफ-सुथरा बनाए रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम में पहुंचने पर सीईओ जिला परिषद डा सुभीता ढाका ने एसपी डा अर्पित जैन का पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। इसके साथ-साथ अन्य गांवों में मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर एसपी डा अर्पित जैन ने पंच प्रण की शपथ दिलाते हुए ग्रामीणों विशेषकर युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत पंच प्रण विकसित भारत का लक्ष्य,गुलामी के हर अंश से मुक्ति,अपनी विरासत पर गर्व,एकता और एकजुटता व नागरिकों में कर्तव्य की भावना पैदा करना है। एसपी ने कहा कि ग्रामीण अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें, जिससे हमारी प्रकृति का संरक्षण हो सके। साथ ही लोगों ने संकल्प लिया कि जिस प्रकार हमारे क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहूति देते हुए अपने देश की रक्षा की है हम भी उसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए अपने प्रकृति मां की रक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपा करेंगे। प्रकृति ही हमारे लिए दूसरी मां है जो हमें जिंदा रहने के लिए मुफ्त में ऑक्सीजन सहित अन्य संसाधन उपलब्ध करवाते है और इस प्रकृति का गहना हमारे पेड़-पौधे है, जिनकी हमें रक्षा करनी है। एसपी ने कहा कि गांवों में स्थापित किए गए शिलाफल्कम पर सम्बन्धित गांव के शहीदों के नाम और प्रधानमंत्री का संदेश देश भक्ति के प्रति प्रेरित करेंगे। इसके साथ ही शैडयूल के अनुरूप अमृत सरोवर के किनारे या चिंहित स्थान पर अमृत वाटिका के माध्यम से 75 पौधे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं को भी कार्यक्रम से जुड़ी गतिविधियों अमृत वाटिका में पौधारोपण,पंच प्रण शपथ आर सोशल मीडिया पर मेरीमाटी मेरा देश वीरों का वंदन टैग करके अधिक से अधिक पोस्ट डालने के लिए प्रेरित किया। सीईओ जिला परिषद डा सुभीता ढाका ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस देशव्यापी कार्यक्रम के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानी व उनके परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के समापन अवसर पर युवा पीढ़ी को राष्ट्र भावना बारे प्रेरित करना है। देश के गौरवमयी इतिहास बारे उन्हें बताना है। उन्होंने ग्रामीणों का आहवान किया कि वे अपने अपने गांवों में मेरी माटी मेरा देश अभियान से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेते हुए अपने गांव में पैदा हुए सेना के वीर जवानों, स्वतंत्रता सेनानियों और अपनी प्राचीन सांस्कृतिक परंपराओं को याद करें। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे कार्यक्रमों की फोटो लेकर https://yuva.gov.in/meri_maati_mera_desh और diprojjr1@gmail.com और वाट्सएप नम्बर 9466102800 पर अपलोड करें। इस अवसर पर बीडीपीओ युद्धवीर सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

प्रजातंत्र के प्रहरी नामक टुकड़ी आज करेगी मार्च पास्ट
झज्जर, 15 अगस्त (अभीतक) : आगामी 15 अगस्त को मनाए जाने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों की टुकड़ी द्वारा प्रजातंत्र के प्रहरी की पट्टिका पहनकर मार्च पास्ट किया जायेगा। यह जानकारी डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने सोमवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि मार्च पास्ट के दौरान यह टुकड़ी 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नागरिकों को वोट बनवाने का संदेश देगी।

झज्जर स्थित शहीदी पार्क में सोमवार को आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत शिलाफल्कम पर पुष्प चढ़ाकर नमन करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
रिलायंस मैट सिटी में तिरंगा साईकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह।
शहीदी पार्क में शहरवासियों के साथ अमृत वाटिका में पौधारोपण करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
कार्यक्रम के दौरान पंच प्रण की शपथ दिलाते डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह।

मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा अभियान से युवा पीढ़ी में नए उत्साह का संचार : डीसी
आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर घर घर पहुंचा तिरंगा, तिरंगे के साथ लें सेल्फी, वेबसाइट पर करें अपलोड-बोले डीसी
मेरी माटी मेरा देश अभियान संबंधी कार्यक्रमों में डीसी ने शहीदों को किया नमन
रिलायंय मैट सिटी,शहीदी पार्क सहित जिलाभर में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित

झज्जर, 15 अगस्त (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव की समापन श्रृंखला में चलाए जा रहे मेरी मोटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत सोमवार को जिलाभर में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ,जिसमें शिलाफल्कमों पर शहीदों को नमन और वसुधा वंदन सरीखे कार्यक्रमों सहित देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए। सोमवार को सर्वप्रथम डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने रियायंस मैट सिटी में आयोजित तिरंगा साईकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, साईकिल यात्रा में भागीदार नागरिकों को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई। इसके उपरांत झज्जर स्थित शहीदी पार्क में भी आयोजित कार्यक्रम में डीसी ने पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने का आहवान किया। इस दौरान डीसी ने मंच से नागरिकों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई। डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा अभियान से जिला के लोगों में जोश,उत्साह, संकल्प व प्रेरणा का एक नया वातावरण बन रहा है। राष्ट्रप्रेम के इस देश व्यापी अभियान से झज्जर जिला का कोई घर अछूता ना रहे इसके लिए सभी नागरिक अपने घरों पर तिरंगा फहराएं।
गांवों में जन जन तक पहुंच रहा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का संदेश
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा अभियान के चलते देश की आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने का निर्णय लिया है। इस राष्ट्रव्यापी अभियान को लोकप्रिय बनाने के लिए सरकार की ओर से सूचना प्रौद्योगिकी व तकनीक का भी सहारा लिया है। डीसी ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का उद्देश्य जन जन तक राष्ट्र प्रेम का संदेश पहुंचाना है। स्वतंत्रता सेनानियों व वीरों का सम्मान करना है जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि आजादी की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर केंद्र सरकार मेरी माटी-मेरा देश अभियान चलाकर आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बना रही है। हर घर तिरंगा अभियान के तहत सरकार की ओर 15 अगस्त के बीच सभी घरों , भवनों, संस्थानों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
पंच प्रण की शपथ के साथ ही अमृत वाटिका में हुआ पौधारोपण
डीसी ने नागरिकों को पंच प्रण की शपथ दिलाते हुए कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पांच प्रण विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता व नागरिकों में कर्तव्य की भावना पैदा करना है। उन्होंने कहा कि अमृत वाटिका के तहत जो 75 पौधे लगाए गए हैं ,उनकी देखरेख करने की जिम्मेवारी शहरवासियों की है। प्रत्येक व्यक्ति एक-एक पौधे की पालन पोषण करने की जिम्मेदारी लें,ताकि अमृत वाटिका हरे भरे पेड़ों से लहलाती मिले।
आजादी की वर्षगांठ पर नागरिक अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर जरूर तिरंगा फहराएं
डीसी ने शहीदी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शैडयूल के अनुरूप शहरवासियों के साथ ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि नागरिक मेरी माटी- मेरा देश अभियान के साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के चलते 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों व दुकानों पर तिरंगा फहराएं। उन्होंने कहा कि जिनके पास तिरंगा पहले से ही मौजूद हैं, वे लोग उस तिरंगे का प्रयोग कर सकते हैं।
शहर के साथ ही गांवों में मेरी माटी मेरा अभियान की देखने को मिल रही झलक
इस दौरान डीएमसी जगनिवास ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम मिट्टी को नमन वीरों का वंदन थीम के साथ समर्पित है। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत नागरिक पंच प्रण शपथ दिलाई जा रही हैं, जिससे शहरों के साथ साथ गांवों में भी कार्यक्रम की झलक देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि युवा yuva.gov.in/meri_maati_mera_desh पर पंजीकरण कर सेल्फी अपलोड करें। युवाओ को कार्यक्रम से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों अमृत वाटिका निर्माण, पंच प्रण शपथ और सोशल मीडिया पर #MeriMaatiMeraDesh #VeeroKaVandan टैग करके युवाओं को अधिक से अधिक पोस्ट डालने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रमों में इन अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर नगर परिषद के चैयरमैन जिले ङ्क्षसह सैनी,भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा राकेश कुमार, विंग कमांडर एन के शर्मा,मास्टर महेंद्र,वहीं रिलायंस मैट सिटी में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम बादली विशाल कुमार,बीडीपीओ युद्धवीर सिंह,डीआईपीआरओ सतीश कुमार,कर्नल रोमेल राज्याण,लोकेश,अक्षय धनखड़ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी उपस्थित थे।

झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी और बादली में स्वतंत्रता दिवस पर समारोह का आज होगा भव्य आयोजन
झज्जर में हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव, बहादुरगढ़ में सांसद डॉ अरविंद शर्मा,बेरी में पटौदी के विधायक सत्य प्रकाश जरावता और बादली में गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

झज्जर, 15 अगस्त (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव की समापन श्रृंखला में देश की आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर मंगलवार 15 अगस्त को झज्जर बहादुरगढ़ बेरी और बादली में स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्य रूप में मनाया जाएगा। आजादी के जश्न को देशभक्ति से ओतप्रोत व रंगारंग रूप देने के लिए प्रतिभागी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी को अंतिम रूप दे चुके हैं। सीटीएम परवेश कादियान ने जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला मुख्यालय पर मंगलवार 15 अगस्त को रोडवेज वर्कशाप में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे। वहीं उपमंडल बहादुरगढ़ में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांसद डॉ अरविंद शर्मा, बेरी में पटौदी के विधायक सत्य प्रकाश जरावता और बादली में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य बनाने के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। झज्जर, बेरी,बहादुरगढ़ और बादली में मंगलवार 15 अगस्त को राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
परवेश कादियान,सीटीएम झज्जर।

तिरंगा यात्रा ने आमजन में भरा राष्टï्रप्रेम व देशभक्ति का जज्बा
डीसी इमरान रजा व एसपी दीपक सहारण के नेतृत्व में शहर में निकाली गई तिरंगा यात्रा
वतन की मिट्टïी के साथ अमर शहीदों का वंदन कर गौरवानुभव कर रहे जिलावासी

रेवाड़ी, 15 अगस्त (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव की समापन श्रंृखला में सोमवार को मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को नमन व वंदन करने के लिए जिला मुख्यालय पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा व एसपी दीपक सहारण के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें जिला के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, विद्यार्थियों व आमजन ने बढ़चढक़र भागीदारी करते हुए वतन की मिट्टïी को नमन कर वीरों का वंदन किया और देश के वीर शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। तिरंगा यात्रा के दौरान डीसी व एसपी ने विभिन्न चौराहों पर लग महान विभुतियों की प्रतिमाओं के समक्ष नमन किया।
तिरंगा हम सबकी आन-बान-शान का प्रतीक : डीसी
डीसी इमरान रजा ने बाल भवन प्रांगण में मौजूद जिलावासियों को पंच प्रण का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि तिरंगा स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है। हर भारतीय का तिरंगे से भावनात्मक जुड़ाव है और यह हमें राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में हर गांव, हर शहर व हर छोटे से छोटे क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है जो आमजन विशेषकर युवाओं में देशभक्ति व राष्टï्रप्रेम का संचार कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी भाषा, संस्कृति, क्षेत्र, परंपराएं अलग हो सकते हैं लेकिन देश का राष्टï्रीय ध्वज तिरंगा एक है जो हम सबकी आन-बान-शान प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमारा तिरंगा सदैव ऊंचा रहे, जिसके लिए हमारे देश के रंणबांकुरों ने अपना बलिदान दिया। डीसी ने कहा कि हमारे सैनिक विषम और कठिन परिस्थितियों में भी देश की सरहदों पर डटे रहते हैं ताकि हमारे देश की अखंडता व सम्प्रभुता कायम रहे। उनके समर्पण और बलिदान का कृतज्ञ राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने का कि आजादी अमृत महोत्सव की समापन श्रृंखला में जहां हम मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ आगे बढ़ रहे हैं वहीं हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन आमजन से सीधा संवाद करते हुए जिलावासियों को एकता व भाईचारे का संदेश दे रहा है। उन्होंने लोगों से हर-घर-तिरंगा अभियान में बढ़चढक़र भागीदारी करने का आह्वïान किया।
तिरंगा यात्रा के दौरान महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर किया गया नमन :
मेरी माटी-मेरा देश अभियान को समर्पित तिरंगा यात्रा शहर के बाल भवन से आरंभ होकर शिव चौक, गांधी चौक से होते हुए, महाराणा प्रताप चौक, नेहरू पार्क के सामने से अनाज मंडी से होते हुए अग्रसेन चौक, सर्कुलर रोड से बस स्टैंड होते हुए अंबेडकर चौक स्थित रेडक्रॉस कार्यालय में जाकर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा के दौरान डीसी इमरान रजा व एसपी दीपक सहारण सहित अन्य व्यक्तियों ने रास्ते में स्थापित महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर नमन करते हुए महान विभूतियों का वंदन किया, जिनके बलिदान के कारण आज हम आजाद भारत की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। तिरंगा यात्रा के दौरान डीसी व एसपी सहित यात्रा में शामिल सभी व्यक्तियों ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए सफर तय किया।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, एसडीएम होशियार सिंह, एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह, डीईओ नसीब सिंह, डीईईओ विरेंद्र नारा, सीएमओ डा. सुरेंद्र यादव, रैडक्रॉस सचिव महेश गुप्ता, जीएम रोडवेज रवीश हुड्डïा, डब्ल्यूएम नरेंद्र पूनिया, डीसीडब्ल्यूओ विरेंद्र यादव, डीआईओ महेश भारद्वाज, पीओ शालू यादव, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, ईटीओ प्रवीण कुमार, सिविल सोसायटी सदस्य रमेश वशिष्ठï, कोच चरण सिंह सहित अन्य विभागाध्यक्ष व भारी संख्या में आमजन व विद्यार्थीगण मौजूद रहे।

रेवाड़ी में आमजन में राष्टï्रप्रेम व देशभक्ति का खुमार चरम पर
जिला में मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी

रेवाड़ी, 15 अगस्त (अभीतक) : जिलावासियों पर देश की आजादी के जश्न का रंग स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले ही चढऩे लगा है। मंगलवार 15 अगस्त को जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा लहराया जाएगा। जिला में सोमवार को निकाली गई तिरंगा यात्रा आकर्षण का केंद्र रही। मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत जिला रेवाड़ी में आमजन विशेषकर युवाओं मेंं राष्टï्रप्रेम व देशभक्ति का खुमार पूरे चरम पर है। जिला में मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत विविध आयोजनों की श्रृंखला जारी है। जिलावासी वतन की मिट्टïी के साथ वीरों का वंदन कर गौरवानुभव महसूस कर रहे हैं। उनका मानना है कि हम वीर शहीदों के बलिदान के कारण ही स्वाधीनता की बेडिय़ों से मुक्त हुए हैं।
जिलावासियों ने देश की एकता और एकजुटता का लिया संकल्प :
मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत जिला में अयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के तहत डीसी इमरान रजा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित हुए। डीईओ नसीब सिंह ने बताया कि शिक्षण संस्थानों में पंच प्रण का संकल्प लेते हुए विकसित भारत के निर्माण में भागीदारी, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, देश के प्रति कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन, वीरों से प्रेरित होकर राष्टï्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति सहित देश की एकता व एकजुटता का संकल्प लिया है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने नागरिकों से देश की पवित्र मिट्टी को हाथ में लेकर शपथ लेते हुए अपनी सेल्फी को सरकार की वेबसाइट ‘युवा डॉट गांव डॉट इन पर अपलोड करने का आह्वïान भी किया।
सदियों तक राष्टï्रप्रेम व देशभक्ति की प्रेरणा देते रहेंगे शिलाफलकम :
आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने तथा स्वतंत्रता सेनानियों और वीर शहीदों की स्मृति में चलाए जा रहे मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किए गए शिलाफलकम पर प्रबुद्धजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर वीरों का वंदन किया। शिलाफलकम पर गांव की पंचायत का नाम, तिथि, शहीदों को नमन करने वाला वाक्य व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश : ‘जीवन का हर पल, हर दिन, हर क्षण देश के लिए जीना ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि हैÓ, अंकित किया गया है। शिलाफलकम पर लिखे संदेश युवा पीढ़ी को सदियों तक राष्टï्रप्रेम व देशभक्ति की प्रेरणा देते रहेंगे। शिलाफलकम पर शहीदों के नाम भी अंकित किए गए हैं। मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत स्थापित की गई अमृत वाटिकाओं में पौधारोपण कर शहीद सैनिक के परिवारजनों को सम्मानित भी किया गया।
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत रसूली में हुआ कार्यक्रम का आयोजन :
डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक ग्राम पंचायत स्तर पर चल रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत गांव रसूली ब्लॉक जाटूसाना में ग्राम पंचायत एवं अहीरवाल युवा क्लब के युवाओं के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनभागीदारी दिखाते हुए मंदिर और बाबा जोहड़ वाले पर 100 फलदार ओर छायादार पौधे लगाए और मिट्टी को नमन व वीरों का वंदन की श्रृंखला में सरपंच श्री हरभगत सिंह एवं गांव के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सेवानिर्वित सूबेदार श्री सत्यवीर यादव जी को माला पहनाकर, पौधा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अहीरवाल युवा क्लब के संचालक संजीत कुमार, महाराज जी, पूर्व सरपंच नवल सिंह, भगवान, सरजीत, सुमेर सिंह, किरोड़ीमल पंच रघुनाथ, अशोक, विनोद, राहुल, रमेश आदि ग्रामीणवासी मौजूद रहे।

रेवाड़ी, बावल व कोसली में आज आयोजित होंगे स्वतंत्रता दिवस समारोह, तैयारियां पूर्ण
जिला स्तरीय समारोह में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह फहराएंगे राष्टï्रीय ध्वज
उपमंडल बावल व कोसली में विधायक फहराएंगे तिरंगा :

रेवाड़ी, 15 अगस्त (अभीतक) : मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आजादी अमृत महोत्सव के समापन को खास व यादगार बनाने के लिए मंगलवार 15 अगस्त को रेवाड़ी, बावल व कोसली में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन भव्य व गरिमामयी ढंग से किया जाएगा। रेवाड़ी में डीसी इमरान रजा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समारोह व उपमंडल बावल में एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में व कोसली में एसडीएम कोसली जयप्रकाश की अध्यक्षता में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रेवाड़ी में मंगलवार 15 अगस्त को राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि राष्टï्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे राज्यों की सांस्कृतिक विरासत के दर्शन :
डीसी इमरान रजा ने कहा कि प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है तथा इस समारोह का आयोजन बड़े ही गरिमामयी ढंग से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला के विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारत की अनेकता में एकता की झलक के साथ-साथ समारोह में विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत के दर्शन होंगे। उपमंडल स्तर पर अयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपमंडल बावल में सोहना से विधायक संजय सिंह तथा उपमंडल कोसली में बादशाहपुर से विधायक राकेश दौलताबाद बतौर मुख्य अतिथि राष्टï्रीय ध्वज फहराएंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इन स्कूलों की रहेगी भागीदारी :
स्वतंत्रता समारोह के दौरान होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल द्वारा मेरी माटी मेरा देश (देशभक्ति प्रस्तुति), प्रथम इंटरनेशनल स्कूल द्वारा राजस्थानी नृत्य, हरियाणा की पावन भूमि का सफर आरपीएस रेवाड़ी, ऋषि पब्लिक स्कूल रेवाड़ी द्वारा गुजराती नृत्य, (ढोली रा ढोल), मैं फिर आऊंगा (अविराज पब्लिक स्कूल), सावन आया… हरियाणवी नृत्य राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।

राष्टï्रीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में रेवाड़ी के श्रमिक होंगे विशेष अतिथि
मिशन अमृत सरोवर के तहत रेवाड़ी को मिला समारोह में भागीदारी का सौभाग्य
डीसी इमरान रजा ने शुभकामनाएं देकर श्रमिकों को दिल्ली के लिए किया रवाना

रेवाड़ी, 15 अगस्त (अभीतक) : जिला में डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अमृत सरोवर मिशन के तहत सराहनीय कार्य करने पर देश की राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले राष्टï्रीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में रेवाड़ी जिला के नाहड़ खंड के अमृत सरोवर श्रमिकों को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने मिशन अमृत सरोवर की पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए जिला में अमृत सरोवर मिशन के तहत और सराहनीय व बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। डीसी इमरान रजा ने सोमवार को रेवाड़ी स्थित कैंप कार्यालय में श्रमिक गुड्डïी, मंजू, अनिल कुमार, मनोज कुमार से मुलाकात करने उपरांत उन्हें शुभकामनाएं देकर एपीओ अर्जुन गुप्ता व एबीपीओ नाहड़ विकास दूदी के साथ दिल्लीे में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए रवाना किया। अमृत सरोवर की जिला टीम को राष्टï्र स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में भागीदारी देने के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल भी मौजूद रहे।

हरियाणा कर्मयोगी मिशन प्रशिक्षण 3.3 लाख सरकारी अधिकारियों के लिए नैतिक और उत्तरदायी शासन की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम- संजीव कौशल
चंडीगढ़, 15 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) ने कर्मयोगी हरियाणा मिशन प्रशिक्षण की शुरुआत करने का अग्रणी प्रयास किया है। इसका उद्देश्य 3.3 लाख से अधिक कर्मचारियों व अधिकारियों को नैतिक और उत्तरदायी प्रशिक्षण प्रदान करके राज्य में बेहतर शासन की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव लाना है। श्री कौशल ने आज हिपा की 75वी कार्यकारी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह मिशन प्रशिक्षण के तीन मूलभूत उद्देश्यों पर आधारित है, जिसमें अधिकारियों को अपनी प्रतिभा और संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता अपनाने के लिए प्रेरित करना, सरकारी अधिकारियों के बीच जवाबदेही की भावना को बल देना व सरकारी अधिकारियों के उनके योगदान और भूमिका पर गर्व होना शामिल है। कौशल ने कहा कि कर्मयोगी हरियाणा मिशन प्रशिक्षण सरकारी अधिकारियों के कार्य में नैतिकता और जवाबदेही सुनिश्चित करने का अग्रणी प्रयास है और यह पूरे देश में कार्य की जवाबदेही की मिसाल कायम करेगा। इससे सरकारी कार्य क्षमता में उतरदायी शासन के नए युग की शुरूआत होगी। श्री कौशल ने कहा कि प्रशिक्षण की तैयारी 4 सितम्बर को मास्टर ट्रेनर्स के साथ शुरू होगी। मास्टर ट्रेनर्स समूह 5 सितंबर, 2023 शिक्षक दिवस तक आवश्यक कौशल और ज्ञान से सुसज्जित होगा। यह कुशल मास्टर ट्रेनर जिला अधिकारियों को 7 सितम्बर से प्रशिक्षण देने के लिए मिशन पर निकलेंगे। उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि कर्मयोगी हरियाणा मिशन की जड़ें भारतीय दर्शन और महाकाव्यों के गहन सिद्धांतों से जुड़ी हैं। मिशन का सार अधिकारियों व कर्मचारियों को कर्मयोगियों के दायरे में लाने का सशक्त प्रयास है, जो सेवा की गहन भावना (सेवाभाव) से प्रेरित हैं। यह नियम-केंद्रित भूमिकाओं पर आधारित दृष्टिकोण में बदलाव की परिवर्तनकारी पहल की कल्पना है, जो व्यक्तिगत रूप से आत्म-मूल्य, विविधता और अंतर्निहित अधिकारों के प्रति आस्था को बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि आईआईटी, आईआईएम, लोक प्रशासन सहित विभिन्न क्षेत्रों की उल्लेखनीय हस्तियों, योग गुरूओं ने सहयोगात्मक रूप से मिशन की रूपरेखा बनाई है। प्रशिक्षण मॉड्यूल का उद्देश्य अधिकारियों के आंतरिक क्षमता को मजबूत करना, सकारात्मक परिवर्तन को बढ़ावा देना और समग्र क्षमता, व्यावसायिकता और नैतिक व्यवहार पर ध्यान देने के साथ-साथ नेतृत्व करने के लिए सशक्त बनाना है। हिपा की महानिदेशक, सुश्री चंद्रलेखा मुखर्जी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रभावशाली बनाने के लिए एक व्यापक प्रशिक्षण रिपोर्ट तैयार की जाएगी। यह मूल्यांकन के निष्कर्षों की एकीकृत रिपोर्ट होगी, जो एक थर्ड पार्टी द्वारा तैयार की जाएगी। प्रशिक्षण की प्रमुख सामग्री प्रख्यात वक्ताओं के संदेशों को समाहित करने के लिए 3-5 मिनट की वीडियो क्लिप भी बनाई जाएंगी। क्लिप को व्हाट्सएप के माध्यम से साझा किया जाएगा, जो प्रशिक्षण के बाद के सुझाव के रूप में काम करेगा। नैतिक मूल्यों और सिद्धांतों को समाहित करने वाली एक द्विभाषी पुस्तिका हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। मास्टर प्रशिक्षकों को दो दिनों तक चलने वाली कठोर प्रशिक्षण प्रक्रिया से गुजरना होगा। प्रशिक्षण तीन प्रमुख स्थानों हिपा, पंचकूला और एचपीए मधुबन मे आयोजित किया जाएगा जिसके पाठ्यक्रम में तीन मॉड्यूल शामिल होंगे और ई-प्लेटफॉर्म के माध्यम से व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया जाएगा। जिला स्तर पर वास्तविक समय प्रगति की निगरानी के लिए एक उन्नत डैशबोर्ड स्थापित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, विभिन्न जिला प्रशिक्षण केंद्रों से तकनीकी सहायता के लिए एक समर्पित हेल्पलाइन स्थापित की जाएगी। कर्मयोगी हरियाणा मिशन का शुभारंभ राज्य के प्रति नैतिक और उत्तरदायी शासन प्रतिबद्धता की शुरुआत है। कार्यक्रम का दूसरा चरण से राज्य भर में सिविल सेवकों की क्षमताओं में और वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि सामूहिक समर्पण और उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के माध्यम से, मिशन कर्मयोगी हरियाणा का लक्ष्य पूरे देश के लिए एक उल्लेखनीय मिसाल कायम करते हुए, हरियाणा में शासन को बदलना है।

तिरंगा यात्रा ने आमजन में भरा राष्ट्र प्रेम व देशभक्ति का जज्बा
डीसी इमरान रजा व एसपी दीपक सहारण के नेतृत्व में शहर में निकाली गई तिरंगा यात्रा
वतन की मिट्टी के साथ अमर शहीदों का वंदन कर गौरवानुभव कर रहे जिलावासी

रेवाड़ी, 15 अगस्त (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव की समापन श्रंृखला में सोमवार को मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को नमन व वंदन करने के लिए जिला मुख्यालय पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा व एसपी दीपक सहारण के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें जिला के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, विद्यार्थियों व आमजन ने बढ़चढकऱ भागीदारी करते हुए वतन की मिट्टïी को नमन कर वीरों का वंदन किया और देश के वीर शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। तिरंगा यात्रा के दौरान डीसी व एसपी ने विभिन्न चौराहों पर लग महान विभुतियों की प्रतिमाओं के समक्ष नमन किया।
तिरंगा हम सबकी आन-बान-शान का प्रतीक : डीसी
डीसी इमरान रजा ने बाल भवन प्रांगण में मौजूद जिलावासियों को पंच प्रण का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि तिरंगा स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है। हर भारतीय का तिरंगे से भावनात्मक जुड़ाव है और यह हमें राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में हर गांव, हर शहर व हर छोटे से छोटे क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है जो आमजन विशेषकर युवाओं में देशभक्ति व राष्ट्र प्रेम का संचार कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी भाषा, संस्कृति, क्षेत्र, परंपराएं अलग हो सकते हैं लेकिन देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा एक है जो हम सबकी आन-बान-शान प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमारा तिरंगा सदैव ऊंचा रहे, जिसके लिए हमारे देश के रणबांकुरों ने अपना बलिदान दिया। डीसी ने कहा कि हमारे सैनिक विषम और कठिन परिस्थितियों में भी देश की सरहदों पर डटे रहते हैं ताकि हमारे देश की अखंडता व सम्प्रभुता कायम रहे। उनके समर्पण और बलिदान का कृतज्ञ राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने का कि आजादी अमृत महोत्सव की समापन श्रृंखला में जहां हम मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ आगे बढ़ रहे हैं वहीं हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन आमजन से सीधा संवाद करते हुए जिलावासियों को एकता व भाईचारे का संदेश दे रहा है। उन्होंने लोगों से हर-घर-तिरंगा अभियान में बढ़चढकऱ भागीदारी करने का आह्वïान किया।
तिरंगा यात्रा के दौरान महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर किया गया नमन
मेरी माटी-मेरा देश अभियान को समर्पित तिरंगा यात्रा शहर के बाल भवन से आरंभ होकर शिव चौक, गांधी चौक से होते हुए, महाराणा प्रताप चौक, नेहरू पार्क के सामने से अनाज मंडी से होते हुए अग्रसेन चौक, सर्कुलर रोड से बस स्टैंड होते हुए अंबेडकर चौक स्थित रेडक्रॉस कार्यालय में जाकर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा के दौरान डीसी इमरान रजा व एसपी दीपक सहारण सहित अन्य व्यक्तियों ने रास्ते में स्थापित महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर नमन करते हुए महान विभूतियों का वंदन किया, जिनके बलिदान के कारण आज हम आजाद भारत की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। तिरंगा यात्रा के दौरान डीसी व एसपी सहित यात्रा में शामिल सभी व्यक्तियों ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए सफर तय किया।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस अवसर पर एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, एसडीएम होशियार सिंह, एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह, डीईओ नसीब सिंह, डीईईओ वीरेंद्र नारा, सीएमओ डा. सुरेंद्र यादव, रेडक्रॉस सचिव महेश गुप्ता, जीएम रोडवेज रवीश हुड्डा, डब्ल्यूएम नरेंद्र पूनिया, डीसीडब्ल्यूओ विरेंद्र यादव, डीआईओ महेश भारद्वाज, पीओ शालू यादव, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, सीएसआर नोडल अधिकारी जितिन शर्मा, ईटीओ प्रवीण कुमार, सिविल सोसायटी सदस्य रमेश वशिष्ठ, कोच चरण सिंह सहित अन्य विभागाध्यक्ष व भारी संख्या में आमजन व विद्यार्थी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *