शहीद स्मारकों व ग्राम गौरव पट्टों को साफ सुथरा रखने के लिए समाज आगे आए : धनखड़
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धनखड़ ने भंभेवा गांव में शहीद सुरेंद्र सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण
सैनिकों की शहादत समूचे देश की अमूल्य धरोहर
बेरी, 18 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने मंगलवार को क्षेत्र के गांव भंभेवा में शहीद सुरेंद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहीद सुरेंद्र सिंह को सेल्यूट किया। शहीद के परिजनों, ग्रामवासियों और क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने शहीद के मूर्ति अनावरण समारोह में पंहुचकर वीर शहीद को अपनी भावपूर्ण श्रृद्वाजंलि दी। रेलवे सुरक्षा बल में सेवा के दौरान जम्मू कश्मीर के काकापौड़ा क्षेत्र में आंतकियों से लोहा लेते हुए वीर सुरेंद्र सिंह ने देश के लिए अपनी शहादत दी थी। धनखड़ ने उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि अपना क्षेत्र वीरों की भूमि से जाना और पहचाना जाता है। यह कहते हुए हमें गौरव की अनुभूति होती है कि हर गांव में शहीद स्मारक हैं और उन्होंने पंचायती मंत्री रहते हुए गांवों में वीरों की शहादत को अमर बनाने के लिए ग्राम गौरव पट्ट बनवाए। वीरों को मान-सम्मान देने के लिए शहीद स्मारकों व ग्राम गौरव पट्टों के आस-पास का एरिया साफ सुथरा होना चाहिए। ये हमारे लिए और आने वाली पीढिय़ों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हंै। प्रबुद्घ समाज के अतिरिक्त पूर्व सैनिकों को इस कार्य में विशेष व अग्रणी भूमिका निभानी होगी। पूर्व सनिक इस कार्य के लिए समिति बनाएं और नेक कार्य को आगे बढ़ाएं। धनखड़ ने कहा कि हर बलिदानी और अमर शहीद की गौरवगाथा का मान-सम्मान होना चाहिए। समाज में चर्चा होती रहनी चाहिए, ताकि हमारी युवा पीढ़ी को अपने वीर बलिदानियों की गौरवगाथाओं से प्रेरणा मिलती रहे। वीरता हमारे रगों में रही है और आने वाली पीढ़ी के रगों में भी रहनी चाहिए। इस अवस पर शहीद के परिजन, रिश्तेदार जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान, जिप चेयरमैन कप्प्तान बिरधाना, चेयरमैन नीलम अहलावत सहित अनेक पूर्व सैनिक और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
धनखड़ ने माछरौली में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में की शिरकत
जीवन को श्रेष्ठï बनाता है गीता का ज्ञान -बोले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धनखड़
झज्जर, 18 अप्रैल (अभीतक) : गीता के ज्ञान को अपने दैनिक व्यवहार में अपनाने से व्यक्ति के जीवन को श्रेष्ठï बना देता है। सवा पांच हजार वर्ष पहले हरियाणा की भूमि पर स्वंय भगवान द्वारा युद्घ भूमि में दिए गए ज्ञान की प्रासगिंकता समय के साथ-साथ बढ़ी है। बादली विधान सभा क्षेत्र के गांव माछरौली में ईश्वर सिंह के परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा में भागीदार बनते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसे पावन-पवित्र कार्यक्रम में भागीदार होने से मन स्वच्छ व पवित्र हो जाता है। व्यक्ति को सद्ïकर्म करने की प्रेरणा मिलती है। धनखड़ ने कहा कि पिछले आठ-नौ वर्षों में हमारी सरकारों ने संस्कृति और संस्कारों के विकास पर बराबर ध्यान दिया है। अयोध्या में राममंदिर निर्माण, मां गंगा की सफाई, वाराणसी, इंदौर सहित अन्य धार्मिक आस्था के केंद्रों को भव्य रूप देना, गीता जंयती आयोजित करना जैसे संस्कृति व संस्कारों को आगे बढ़ाने के कार्य हुए हैंं। समाज का भी इसमें अहम योगदान है। हमारी सरकार संस्कृति व संस्कारों की समाज की सोच को आगे बढ़ा रही है। इस अवसर पर जिप चेयरमैन कप्प्तान सिंह बिरधाना, ब्लॉक चेयरमैन धमेंद्र, मोनू खुडन, राजीव किन्हा, रोहताश, उमेद खुडन, देवेंंद्र सरपंच, भोलू पहलवान, रामकिशन जांगड़ा, जयदीप सरपंच,मनीष सरपंच सरोला, सरोज माछरौली, धर्मपाल खुडन, लाल चंद सोनी, मुकेश सरपंच सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार का मंगलवार को 51वां दिन
भाजपा गठबंधन सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी चरम पर है: अभय सिंह चौटाला
कहा – किसानों से झूठ फरेब करके उनसे वोट हासिल करने वाली भाजपा गठबंधन सरकार में आज अन्नदाता बर्बादी की कगार पर खड़ा है
अनाज मंडियों और अन्य खरीद केंद्रों में किसानों का प्रताडि़त किया जा रहा है
अधिकांश किसानों की उपज की खरीद ये कहते हुए नहीं की जा रही कि उनकी उपज में नमी है तो जिन किसानों की उपज खरीदी गई है तो उन्हें भी बेवजह की बातों की आड़ लेकर परेशान किया जा रहा है
बहादुरगढ़, 18 अप्रैल (अभीतक) : परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार मंगलवार को 51वें दिन में प्रवेश कर गई। किसानों से झूठ फरेब करके उनसे वोट हासिल करने वाली भाजपा गठबंधन सरकार में आज अन्नदाता बर्बादी की कगार पर खड़ा है। प्रदेश भर में अनाज मंडियों में किसान अपनी उपज लेकर खड़ा है मगर न तो इन किसानों की उपज को सही ढंग से खरीदा जा रहा है और न ही मंडियों में उठान इत्यादि की अभी कोई व्यवस्था की गई है। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने अपनी पदयात्रा के तहत 51वें दिन बहादुरगढ़ के गांवों में आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए कही। जब ये यात्रा गांव मांडोठी में पहुंची तो लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के विशाल काफिले के साथ बड़े भव्य तरीके से स्वागत किया। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कृषि से संबंधित उत्पादों, यंत्रों इत्यादि पर जीएसटी लगा दिया है जिससे इनकी कीमतें बढ़ गई हैं। भाजपा गठबंधन सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी चरम पर है और प्रदेश की ये गठबंधन सरकार कागजों में आंकड़े प्रस्तुत कर लोगों को गुमराह करने पर आमादा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा से लेकर मेहनतकश तक और गृहणी से लेकर कर्मचारी तक सभी वर्ग हताश हैं। उन्होंने दोहराया कि अब निश्चित रूप से परिवर्तन होगा और हरियाणा में इनेलो की सरकार बनेगी। इनेलो नेता ने कहा कि वे इस यात्रा के तहत जब आगे की ओर कूच कर रहे थे तो उन्होंने देखा कि अनाज मंडियों और अन्य खरीद केंद्रों में किसानों का प्रताडि़त किया जा रहा है। अधिकांश किसानों की उपज की खरीद ये कहते हुए नहीं की जा रही कि उनकी उपज में नमी है तो जिन किसानों की उपज खरीदी गई है तो उन्हें भी बेवजह की बातों की आड़ लेकर परेशान किया जा रहा है। मौसम हर रोज बन बिगड़ रहा है और किसान अपनी उपज को लेकर इन खरीद केंद्रों में खड़ा है मगर सुविधाएं न होने के कारण उसे भारी परेशानी उठानी पड़ रही है और इन गर्मियों में बैठने व ठहरने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। पीने के पानी की दिक्कत है तो वहीं अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी टोटा है। इसके अलावा सरकार की ओर से उठान की तरफ भी कोई खास ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार में आने के लिए किसानों से वादा तो ये किया था कि सरकार बनने के बाद देश और प्रदेश के सभी किसानों की आय को दोगुणा किया जाएगा लेकिन आज किसानों की स्थिति क्या है, ये किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने कहा कि आय दोगुणा होने की बजाए कर्जा कई गुणा चढ़ गया है।
रैडीनेस मेला का रिबन काटकर किया शुभारंभ
झज्जर, 18 अप्रैल (अभीतक) : स्थानीय वार्ड नंबर 13 स्थित संस्कृति माडल स्कूल में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मंगलवार को स्कूल रैडीनेस मेले का आयोजन किया गया। नगर परिषद की वाइस चेयरपर्सन अंशुल गर्ग ने रिबन काटकर मेले का शुभारंभ किया। सीडीपीओ सबिता मलिक ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विभागीय कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अंशुल गर्ग ने मेला में स्टालों का अवलोकन किया व माताओं को उनके बच्चों को प्ले स्कूल में भेजने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आंगनवाड़ी में चल रहे प्ले स्कूलों में भेजें। बच्चों को खेल खेल में मुफ्त पढ़ाया जाता है बच्चों पर कोई मानसिक दबाव नहीं बनाया जाता। इस दौरान मेले में बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर प्ले स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास संबंधी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा हर विकास की अलग-अलग स्टॉल लगाई गई थी। कार्यक्रम में वार्ड 6 की पार्षद भगवंती राज्यान, सर्कल सुपरवाइजर स्वाति सहित सभी आंगनवाड़ी वर्करों ने बढ़ चढकऱ हिस्सा लिया ।
अब जिला में रात को दस बजे के बाद नहीं बजेगा डीजे
जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने धारा 144 के तहत लगाई पाबंदी
झज्जर, 18 अप्रैल (अभीतक) : जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला में रात्रि दस बजे के बाद जनहित में डीजे बजाने पर धारा 144 के तहत पाबंदी के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशों में बताया गया है कि आमतौर पर देखने में आ रहा है कि रात्रि के समय दस बजे के बाद डीजे बजाया जाता है और नागरिक अपने वाहनों पर बड़े -बड़े स्पीकर लगाकर तेज आवाज में गाने इत्यादि बजाते हैं, जिससे छोटे बच्चों, बुर्जुगों, गर्भवती महिलाओं और पशुओं को काफी परेशानी होती है,वहीं जिलाभर में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए रात्रि दस बजे के बाद डीजे बजाने और टै्रक्टर आदि पर स्पीकर लगाकर तेज ध्वनि में गाने बजाने पर तुरन्त प्रभाव से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इन आदेशों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में संबंधित तहसीलदार,नायब तहसीलदार,बीडीपीओ,ग्राम पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय विभाग की जिम्मेदारी रहेगी।
जिलाभर में मंडियों और खरीद केंद्रों पर 57054 मीट्रिक टन गेहूं व 5801 मीट्रिक टन सरसों की खरीद
डी सी ने खरीद एजेंसियों को गेहूं व सरसों उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश
झज्जर, 18 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अब तक 57 हजार 054 मीट्रिक टन गेहूं व 5801 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है।वहीं मंडियों में अभी तक 12 हजार 331 मीट्रिक टन गेहूं और 3191 मीट्रिक टन सरसों का उठान हुआ है। उन्होंने खरीद एजेंसियों को खरीद की गई और सरसों उपज के नियमित उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। डीसी ने बताया कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अभी तक 57054 मीट्रिक टन गेहूं व 5801 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है। उन्होंने बताया कि गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 12749 मीट्रिक टन, बादली में 3511 मीट्रिक टन, ढाकला में 3142 मीट्रिक टन, बेरी में 15304 मीट्रिक टन, मातनहेल में 5059 मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 4638 मीट्रिक टन, छारा में 4954 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 432 मीट्रिक टन, आसौदा में 3420 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 3846 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में कुल 5801 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। बहादुरगढ अनाज मंडी में 520 मीट्रिक टन, बेरी में 550 मीट्रिक टन, ढाकला में 674 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 2901 मीट्रिक टन तथा मातनहेल खरीद केंद्र पर 970 मीट्रिक टन और पाटौदा खरीद केंद्र पर 186 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधाओं के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है। उन्होंने दोहराया कि उठान कार्य प्रतिदिन होना चाहिए। ताकि मंडी में अपना उत्पाद लाने मेंं किसानों को कोई परेशानी न हो। पेमेंट भी तय समय होनी चाहिए।
कैप्टन शक्ति सिंह,डीसी झज्जर।
बिजली निगम चेयरमैन की अध्यक्षता में फोरम की बैठक 25 अप्रैल को
झज्जर, 18 अप्रैल (अभीतक) : बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में आगामी 25 अप्रैल को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) कुरुक्षेत्र के चेयरमैन की अध्यक्षता में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह बैठक 25 अप्रैल मंगलवार को सुबह 11 बजे से सांय 4 बजे तक अधीक्षक अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। अधीक्षक अभियंता जीआर तंवर ने बताया कि बैठक 25 अप्रैल मंगलवार को सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक चलेगी। बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन सीजीआएफ के समक्ष अपनी बात रख सकता है। एसई इंजीनियर तंवर ने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।
नप चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट का हुआ प्रारंभिक प्रकाशन : एसडीएम रविंद्र मलिक
वोटों से संबंधित दावे और आपत्तियां 21 अप्रैल तक दर्ज करा सकेंगे नागरिक
बेरी, 18 अप्रैल (अभीतक) : राज्य चुनाव आयोग हरियाणा की अधिसूचना के तहत नगरपालिका बेरी की मतदाता सूची एक जनवरी को आधार मानकर नगरपालिका बेरी के एक से 13 वार्डों की सप्लीमेंट्री फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए रिटर्निंग अथॉरिटी नगरपालिका बेरी एवं उपमंडल अधिकारी (ना.) रविंद्र मलिक ने बताया कि प्रारंभिक प्रकाशन की सूची उपायुक्त कार्यालय झज्जर, उपमंडल अधिकारी (ना.) बेरी व नगरपालिका बेरी कार्यालय में देखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को सप्लीमेंट्री सूची में वोटों से संबंधित कोई दावा अथवा आपत्ति है तो वह 21 अप्रैल तक किसी भी कार्य दिवस में नगरपालिका बेरी में स्थापित वी आई सी सेंटर में दावे अथवा आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। मियाद बीत जाने के पश्चात किसी भी आपत्ति अथवा दावे पर सुनवाई नहीं की जाएगी।
20 अप्रैल से आयोजित होगा पूर्व सैनिकों के लिए स्पर्श पोर्टल पर सेमिनार : डी सी
जिला सैनिक बोर्ड व डीपीडीओ कार्यालय में सेना की टीम पेंशनर्स को देगी स्पर्श पोर्टल के बारे में जानकारी
झज्जर, 18 अप्रैल (अभीतक) : जिला सैनिक एवं अद्र्घसैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि सेना की विशेषज्ञ टीमें जिला के पूर्व सैनिकों को स्पर्श एप के बारे में जानकारी देने के लिए दो दिवसीय सेमिनार आयोजित आयोजित करेंगी। स्पर्श एप पर आधारित सेमिनार 20 व 21 अपै्रल को जिला सैनिक एवं अद्र्घसैनिक कल्याण बोर्ड व डीपीडीओ कार्यालय में सुबह नौ बजे से शुरू होगा। डी सी ने कहा कि रक्षा लेखा महानियंत्रक के रिकार्ड के अनुसार जिला भर में 15 हजार 138 पेंंशनर्स है। स्पर्श पोर्टल पर लॉग इन करने की विधि, लाइफ सर्टिफिकेट अपलोड करना, पेंशन, फैमिली पेंशन आदि का पूरा विवरण स्पर्श पोर्टल पर अपलोड करने संबंधित जानकारी सेमिनार में दी जाएगी। ज्यादा से ज्यादा पूर्व सैनिकों को इस सेमिनार में भागीदार बनना चाहिए।
लिंगानुपात में सुधार के लिए मिशन मोड में स्वास्थ्य विभाग : सीएमओ
लिंगानुपात सुधरकर 900 केपार, लक्ष्य 950 का : बोले डॉ ब्रहमदीप
स्वास्थ्य विभाग ने वर्ष 2023 में पीएनडीटी की चार सफल रेड की
बहादुरगढ़, 18 अप्रैल (अभीतक) : जिला सिविल सर्जन डॉ ब्रहमदीप सिंह ने मंगलवार को नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में मिशन मोड में कार्य कर रहा है। कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम रोकने के लिए निरंतर रेड की जा रही है। जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला की पीएनडीटी टीम द्वारा दूसरे जिलों व राज्यों में सफल रेड की हैं। वर्ष 2022 में 12 पीएनडीटी और चार एमटीपी और चालू वर्ष में अभी तक चार सफल पीएनडीटी रेड की हैं। पीएनडीटी एक्ट के तहत आरोपियों के विरूद्घ माननीय अदालतों में सजा दिलाने के लिए मजबूती से पैरवी की जा रही है। उन्होंने कहा कि झज्जर जिले के लिंगानुपात में निरंतर सुधार हो रहा है। जिले का लिंगानुपात 900 से ऊपर पंहुच गया है। हमारा लक्ष्य 950 का है। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अन्य संबंधित विभागों के साथ बेहतर तालमेल के साथ कार्य कर रहा है। सीएमओ ने बताया कि बुलंदशहर यूपी में जिला स्वास्थ्य विभाग की सफल पीएनडीटी रेड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 17 अप्रैल 2023 को गुप्त सूचना के आधार पर रेड की गई । डॉ संदीप दलाल, पीएनडीटी नोडल अधिकारी, डॉ ममता वर्मा, डॉ हर्षदीप वर्मा,विनोद एसए, रजनेश, प्रदीप और पंकज की एक टीम गठित की। हमारी पुलिस टीम ने सराहनीय काम किया है। सीएमओ ने बताया कि टीम ने टिकरी बार्डर पर रहने वाली एक महिला ने 35000 रुपये में लिंग जांच का सौदा किया। रेड टीम ने सुबह 6 बजे झज्जर से यात्रा शुरू की और पिलुखवा टोल प्लाजा पर पहुंची जहां दो घंटे के बाद एजेंट आशा आई। एजेंट सभी वाहनों की कड़ी रेकी कर रहे थे और टीम का भी पीछा कर रहे थे, टीम ने उन्हें डायवर्ट कर रास्ता बदल दिया। एजेंट के संतुष्ट होने के बाद एक कार आई जिसमें एक अन्य गर्भवती महिला सवार थी। प्रोटोकॉल के मुताबिक यूपी में प्रवेश करने से पहले स्थानीय अधिकारियों को सूचित किया गया था। एजेंट अलग- अलग स्टॉपेज से महिलाओं को बैठा रहा था। अंतत: मिटोना गांव बुलंदशहर यूपी पहुंच गया। एक आवासीय परिसर में अपने भ्रूण जांच के लिए आई आठ गर्भवती महिलाएं थी। स्थानीय यूपी पुलिस की मदद से इन महिलाओं को पकड़ा गया, वही से दो पुरूष एजेंट को भी पकड़ा गया जिनमें से एक उस घर का मालिक था और दूसरा ड्राइवर था। जीवन और माना नाम के मशीन संचालिका छत से कूदकर भाग निकलने में सफ ल रहे। गांव के सरपंच ने मौके पर आकर वहां जमा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टीम और पुलिस की मदद की। सीएमओ ने बताया कि करीब दो घंटे की तलाशी के बाद टीम को पास के खेतों से पोर्टेबल यूएसजी मशीन मिली, जिसे संचालक ने जल्दबाजी में फेंक दिया था। यूएसजी की जेली और एडेप्टर को जब्त कर सील कर दिया गया। सीएमओ ने बताया कि एजेंट आशा को 3500 मैचिंग करेंसी और 12000 बिना मैच करेंसी के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसे सील कर दिया गया। शेष मुद्रा नहीं मिली। आठ महिलाओं के साथ घर के मालिक और ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया था, और दो अन्य लोगों जीवन और माना के साथ-साथ मशीन सप्लायर को स्थानीय टीम द्वारा आरोपी के रूप में प्राथमिकी थाना गुलावठी बुलंदशहर में दर्ज की गई। इस अवसर नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ पीएमओ डॉक्टर गोपाल गोयल, एसएमओ डॉक्टर देवेंद्र मेगा, एसएमओ डॉ विनय देशवाल, अर्बन कंसलटेंट डॉक्टर गगन जैन, जिला अर्श काउंसलर संदीप कुमार जांगड़ा, मौजूद रहे।
अमृत सरोवर अभियान से मिलेगा जलसंरक्षण को बढावा : देवेंद्र सिंह
मुख्यमंत्री के सलाहकार (सिंचाई) देवेन्द्र सिंह ने गांव छारा और मांडोठी में लिया तालाबों के जीर्णोद्घार कार्य का जायजा
अमृत सरोवर अभियान के तहत गांवों के तालाबों पर चल रहा है जीर्णोद्घार व सौंदर्यीकरण कार्य
बहादुरगढ़, 18 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सलाहकार (सिंचाई) देवेंद्र सिंह ने मंगलवार को जिला के गांव छारा और मांडोठी का दौरा कर तालाबों के जीर्णोद्घार व सौंदर्यीकरण कार्य का मौके पर निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक ने प्राधिकरण के मुख्यमंत्री के सलाहकार (सिंचाई)को अमृत सरोवर योजना के तहत जिलाभर में चल रहे कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृखंला में सरकार ने जल संरक्षण और गांवों के सौदर्यीकरण के लिए अमृत सरोवर योजना बनाकर लागू की है। योजना के तहत सिंचाई और पंचायतीराज विभाग इस योजना को मूर्त रूप दे रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सलाहकार (सिंचाई) देवेंद्र सिंह ने गांव मांडौठी व छारा पहुंचे। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर योजना सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है,इस अभियान के माध्यम से सरकार जलसंरक्षण को बढ़ावा देेने के लिए प्रभावी रूप से कार्य कर रही है। उन्होंने अभियान से जुड़े विभागों द्वारा तालाबों के जीर्णोद्घार व सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पंचायती राज व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तालाबों के सौंदर्यीकरण कार्य में किसी प्रकार की कमी न रहे और कार्य निर्धारित समय में ही पूरा किया जाए। उन्होंने बताया कि सबसे पहले तालाबों में पहले से जमा पानी को बाहर निकाला जाए। उसके बाद तालाबोंं से गाद निकालकर उनकी खुदाई की जाएगी ताकि तालाबों में पानी की क्षमता बढ़े। इसी प्रकार से तालाब में साफ पानी पहुंचाने के लिए तालाब के पास एक ऐसा वाटर ट्रीटमेंट एरिया बनाया जाएगा, जिसमें पानी साफ होकर ही तालाब में जाएगा। देवेंद्र सिंह ने कहा कि तालाब सौंदर्यीकरण कार्य के तहत इसके चारों ओर घूमने-फिरने के लिए पंगडंडी बनाई जाएं। पगडंडी के साथ-साथ पर्याप्त जगहों पर पौधारोपण भी किया जाए ताकि पर्यावरण शुद्घ रहे। उन्होंने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तालाबों का सौंदर्यीकरण कार्य इस प्रकार हो कि एक तरफ तालाबों में साफ पानी ही आए और दूसरी ओर तालाबों की शोभा देखते ही बने। सुबह शाम गांव के लोग यहां पर सैर सपाटा कर सकें। इस दौरान सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियतां सतीश जनावा, सीएमजीजीए चेतना चतुर्वेदी,कार्यकारी अभियंता ईशान सिवाच पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा, बीडीपीओ राजाराम सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
छुड़ानी धाम का ऐतिहासिक जोहड़ का होगा सौंदर्यीकण : प्रदीप कौशिक
बहादुरगढ़, 18 अप्रैल (अभीतक) : सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक ने मंगलवार को ब्लॉक बहादुरगढ़ के गांव छुड़ानी धाम का दौरा किया और गांव महाभारत क ालीन जोहड़ के सौदर्यीकरण करने के लिए मौके पर जाकर जायजा लिया। सीईओ जिला परिषद ने कहा कि हरियाणा सरकार अमृत योजना के तहत जल सरंक्षण मुहिम को सफल बनाने के लिए गांवों के जोहड़ों व तालाबों का सौदर्यीकरण कर रही है। छुड़ानी धाम का जोहड़ काफी बड़ा है और इसकी ऐतिहासिक पृष्टïभूमि है। इस जोहड़ को प्राथमिकता के आधार सौदर्यीकरण के लिए अमृत योजना में शामिल किया है। गांव के सरपंच विनोद प्रधान ने सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक को बताया कि जोहड़ लगभग 80 बीघे में फैला हुआ है। इसकी दूर-दराज तक मान्यता है। संत गरीब दास में आस्था प्रकट रखने वाले श्रृद्घालु इस जोहड़ के जल को गंगाजल की तरह मानते है और इसमें स्नान भी करते हैं।
गुलाबी बाग में चलाया गया स्वच्छता अभियान
रेवाड़ी, 18 अप्रैल (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में मंगलवार को शहर के गुलाबी बाग में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई। डीएमसी डा. सुभिता ढाका ने कहा कि नगर परिषद की ओर से शहर में लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अपने शहर को स्वच्छ बनाने में सभी आमजन सहयोग करें। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। इस अभियान में नगर पार्षद कुसुमलता पंवार ने विशेष सहयोग करते हुए कहा कि आज हमारे वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें सभी वार्ड वासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जोहड़ की सफाई की गयी। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। वार्ड निवासी कैप्टन ओमप्रकाश व जवाहर ने बताया कि उनके द्वारा अपने वार्ड को स्वच्छ व आदर्श वार्ड बनाने के लिए पूरा सहयोग किया जाएगा।आज काफी वरिष्ठ जन इस अभियान से जुड़े और श्रमदान किया। वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन और सहयोग युवा शक्ति को सदैव मिलता रहेगा।और सप्ताह में एक दिन सभी श्रमदान के लिए अवश्य निकालेंगे। कैप्टन कुंवर सिंह व लालचंद ने न केवल स्वयं श्रमदान किया बल्कि अन्य लोगों से भी इस मुहिम में जुडऩे का आह्वान किया। ब्रांड एंबेसडर प्रियंका यादव ने बताया कि आज गुलाबी बाग में हमें स्थानीय निवासियों, वरिष्ठजनों, युवाओं व महिलाओं का भरपूर सहयोग मिला। विशेषकर वरिष्ठ जनों ने स्वयं स्वेच्छा से इस अभियान का नेतृत्व करते हुए न केवल श्रमदान किया बल्कि टीक का मार्गदर्शन भी किया। इस अभियान में कैप्टन कुंवर सिंह, लालचंद, गोपीराम, दीपेश भार्गव, सुमित कुमार, शिवकुमार, रविन्द्र, दीपक गोठवाल, कृष्ण सभरवाल, नरेश, गिन्नी आदि का विशेष सहयोग रहा।
सप्ताह भर चले मुकाबलों के उपरांत देश को मिले बैडमिंटन चैम्पियन
योनेक्स-सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का सातवे दिन हुआ समापन
बतौर मुख्य अतिथि समापन समारेह में रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र सिंह ने शिरकत करते हुए विजेताओं की हौसला अफजाई
विजेता रहने वाले खिलाडियों को मिलेगा इंटरनेशनल स्पर्धा में मौका : अजय सिंघानिया
बहादुरगढ़, 18 अप्रैल (अभीतक) : पिछले सप्ताह भर से बहादुरगढ स्थित साईनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी, एच एल सिटी सैक्टर 37 में चल रहे नेशनल लेवल की स्पर्धा योनेक्स-सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 का आज समापन हो गया है। इसके साथ ही अपने अपने वर्गां में देश को नए नेशनल लेवल के चैम्पियन भी मिल गए है। पिछले सप्ताह भर से बहादुरगढ सहित पूरे देश की निगाहे इस बडे टूर्नामेंट पर टिकी हुई थी कि किस प्रकार अपने अपने वर्ग में खिलाडी जीवटता के साथ देश का प्रतिनिधित्व पाने के लिए अपने खेल को कितनी उंचाईयों पर ले जाते है। हांलाकि स्पर्धा का रोमांच प्रथम दिन से ही सभी खेल प्रेमियों पर छा गया था, समापन के दिन यह अपने चरम पर रहा। विभिन्न वर्गो के खिताबी मुकाबलों के समापन के साथ ही विजेता रहे खिलाडियों का स्वागत व सम्मान में पूरा स्टेडियम तालियों की गूंज से गडगडा उठा। उप विजेताओं को भी ख्ेल प्रेमियों ने पूरा सम्मान दिया व उम्मीद जताई कि आगे वो इससे बढकर कौशल का प्रदर्शन करेंगे। समापन दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र सिंह ने शिरकत करते हुए विजेताओं की हौसला अफजाई की। इसके साथ ही एसडीएम अनिल यादव, विनय अग्रवाल, जतिंदर महाजन, सेलजा जून, निलिन कुमार पर्यवेक्षक, संजय सपरा लोकेश गुप्ता सहित पूरे क्षेत्र के मौजिज व्यक्तियों की समापन समारोह में उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि व वक्ताओं ने कहा कि हार व जीत खेल के दो पहलू है। किसी भी स्पर्धा में किसी एक ही खिलाडी या गुट को विजेता बनने का गौरव हासिल होता है लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि उप विजेता का सम्मान कम होगा, वो भी अपने जीवट से खिताबी चरण में पहुंचता है अपनी पूरी कोशिश करता है लेकिन उस दिन उसका नहीं उसके प्रतिद्धंदी का दिन होता है इसलिए कभी भी हार से निराश न हो बल्कि इससे अनुभव पाकर आगे बढे खिलाडी। इस दौरान खिताबी मुकाबलों के बारे में जानकारी देते हुए बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन महासचिव अजय सिंघानियां ने बताया कि खिताबी मुकाबलों के दौरान वुमैन सिंगल फाईनल में अदिति भट्ट, यूटीआर ने उन्नति हुड्डा, एचएआर को 21-14 21-17 के अंतर से हराय। इसी प्रकार मैनस डबल फाईनल में सूरज गोला, एएसएम, और पृथ्वी रॉय के., केटीके, ने नितिन एच.वी. और साई प्रतीक के. (6), केटीके, 15-21 21-18 21-12 अंको से मात दी। इसी कडी में वुमैन डबलस फाइनल में तनिषा क्रैस्टो, गोवा, और अश्विनी पोनप्पा, पीईटी, डीईएफ़ ने राधिका शर्मा और तन्वी शर्मा, पीएनबी, 21-13 21-14 के अंतर से हराया। इसी कडी में मिक्स डबल मुकाबलों के तहत साई प्रतीक के., केटीके, और तनिषा क्रैस्टो, गोवा, ने हरिहरन अमसाकरुनन और वर्षिणी वी.एस., टीएन, 21-19 21-13 से हराया। मैन सिंगल फाइनल मैच में एमएस-एम मेरबा, एमएनपी, ऩे भारत राघव, हर , 21/17, 21/12 के एकतरफा मुकाबले में मात दी है। अब सभी खिलाडी आगामी दिनों में भारत का प्रतिनिधित्व इंटरनेशनल लेवल पर करने और वहां भी देश को पदक दिलाने के लिए अभ्यास में जुट जाएंगे। बडे ही भव्य आयोजन के दौरान विजेताओं व उप विजेताओं के बीच पुरस्कारों का वितरण किया गया व रंगारंग प्रोग्राम के बीच समारोह का समापन किया गया।
Rajkumar Katariya
Jhajjar
आज दिल्ली मे आदरणीय सांसद चौधरी दिपेन्द्र हुड़्डा जी के साथ मिलकर सोनीपत की सफल रैली की मुबारक देते हुए
गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख सेनानायक तात्या टोपे की पुण्यतिथि पर किया नमन
झज्जर, 18 अप्रैल (अभीतक) : गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के प्रमुख सेनानायक तात्या टोपे की पुण्यतिथि पर समिति सदस्यों और ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें किया नमन। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तात्या टोपे भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रमुख सेनानायक थे। सन 18 57 की महान विद्रोह में उनकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण प्रेरणादायक और बेजोड़ थी। सन सत्तावन के विद्रोह की शुरुआत 10 मई को मेरठ से हुई थी। जल्दी ही क्रांति की चिंगारी समूचे उत्तर भारत में फैल गई। भारत के इस महान स्वतंत्रता सेनानी का जन्म 16 फरवरी 1814 में महाराष्ट्र राज्य के एक छोटे से गांव येवला में हुआ था। यह गांव नासिक के निकट पटौदा जिले में स्थित है। वही उनका असली नाम रामचंद्र पांडुरंग येवलकर था और ये एक ब्राह्मण परिवार से आते थे। उनके पिता का नाम पांडुरंग त्रयमबक जो कि महान राजा पेशवा बाजीराव द्वितीय के यहां पर कार्य करते थे। अंग्रेजों ने भारत पर बेशक ही कई सालों तक राज किया हो लेकिन हमारे देश पर कब्जा करना ब्रिटिश हुकूमत के लिए इतना आसान नहीं रहा है। ब्रिटिश हुकूमत को हमारे देश पर कब्जा करने के दौरान कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। जब भारत में अंग्रेजों ने अपने पैर पसारने की कोशिश करना शुरू किया तो उस वक्त भारत के कई महान राजाओं और स्वतंत्रता सेनानियों ने इन्हें तगड़ी टक्कर दी थी। हालांकि इसके बावजूद भी ब्रिटिश भारत पर अपना शासन स्थापित करने में सफल रहे। वही भारत को ब्रिटिश के चंगुल से निकालने के लिए साल 18 सो 57 में भारत का पहला स्वतंत्रता संग्राम शुरू हुआ था। इस स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कई राज्यों के राजाओं ने अंग्रेजों का सामना किया था। लेकिन अंग्रेजों के सामने ये स्वतंत्रता संग्राम ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया था। 18 अप्रैल 1859 को इनकी मृत्यु हो गई श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक, सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, जय भगवान प्रधान, ए टी आई रामकुमार, नीटू, चिंटू उर्फ अनुज, हिमांशु, उज्जवल, अमन आदि उपस्थित रहे।
बंगाल में क्रांतिकारी आन्दोलन के उदय में बारीन्द्र कुमार घोष ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी : डा. अमरदीप
झज्जर, 18 अप्रैल (अभीतक) : मंगलवार को आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के सयुंक्त तत्वावधान में महान क्रांतिकारी बारीन्द्र कुमार घोष की 64 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डा. अमरदीप ने कहा कि 5 जनवरी 1880 में लन्दन में जन्में बारीन्द्र कुमार घोष ने भारत आकर अंग्रेजी साम्राज्यवाद के खिलाफ शुरू से ही बिगुल बजाया था। वे महान क्रांतिकारी अरविंद घोष के छोटे भाई थे एवं उनके क्रांतिकारी विचारों से काफी प्रभावित थे। बारीन्द्र कुमार घोष ने जतिन्द्रनाथ दास और भूपेन्द्रनाथ दत्त, स्वामी विवेकानन्द के छोटे भाई, के साथ मिलकर बंगाल में अनेक क्रांतिकारी समूहों को स्थापना की। राष्ट्रवादी भावनाओं का संचार करने के लिए इन्होंने अनुशीलन समिति के साथ काम किया एवं क्रांतिकारी आंदोलन को पूरे बंगाल में फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाई। बारीन्द्र कुमार घोष ने क्रांति से सम्बंधित ‘भवानी मंदिरÓ नामक पुस्तक लिखी। बारीन्द्र कुमार घोष ने भूपेन्द्र नाथ दत्त के साथ मिलकर ‘युगांतरÓ नामक साप्ताहिक पत्रिका का प्रकाशन प्रारंभ किया और साथ ही युगांतर के नाम से एक क्रांतिकारी संगठन भी बनाया गया एवं इसने पूरे बंगाल में सर्वत्र क्रांति का बिगुल बजाया। बारीन्द्र कुमार घोष के द्वारा लिखी गई दूसरी पुस्तक ‘वर्तमान रणनीतिÓ बंगाल के क्रांतिकारियों की पाठ्यपुस्तक बन गई। बारीन्द्र कुमार घोष और बाघ जतिन ने कलकत्ता के मणिकतुल्ला में ‘मणिकतुल्ला समूहÓ बनाया। इस स्थान पर क्रांतिकारी गुप्त रूप से बम बनाते थे। कई सारे क्रांतिकारी गतिविधियों में बार बारीन्द्र कुमार घोष की सक्रिय भूमिका रही। बारीन्द्र गुट द्वारा समर्थित खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी के द्वारा किंग्सफोर्ड की हत्या का भी प्रयास किया गया लेकिन उसमें असफल हो गए। इसके उपरांत पुलिस के द्वारा क्रांतिकारियों की धरपकड़ तेज हो गई जिसमें बारीन्द्र कुमार घोष कई साथियों के साथ गिरफ्तार हो गए। पकड़े गए क्रांतिकारियों पर ‘अलीपुर बम केसÓ चलाया गया। बारीन्द्र घोष और अरविंद घोष 2 मई ,1908 को अन्य क्रांतिकारियों के साथ गिरफ्तार कर लिए गए। बारीन्द्र को आजीवन कारावास के रूप में उन्हें काले पानी की सजा दी गई और उन्हें अंडमान निकोबार में स्थित भयावह सेल्युलर जेल में भेज दिया गया जहां पर वह 1920 तक कैद में रहे। प्रथम विश्व युद्ध के उपरांत बारीन्द्र कुमार घोष को को रिहा कर दिया गया तत्पश्चात उन्होंने पत्रकारिता प्रारंभ की। उन्होंने अंग्रेजी और बांग्ला समाचार पत्रों के माध्यम से अपने विचारों से युवाओं को जागृत करते रहे। 18 अप्रैल 1959 को इस महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी का आजाद भारत में निधन हुआ जिसके लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया था। इस अवसर पर प्रोफेसर जितेन्द्र इत्यादि उपस्थित रहे।
नेहरू कॉलेज में भाषण, स्लोगन लेखन, श्लोकोच्चारण और पेपर रीडिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन
झज्जर, 18 अप्रैल (अभीतक) : शहर के राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृत विभाग के तत्वाधान में भाषण, स्लोगन लेखन, श्लोकोच्चारण और पेपर रीडिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. सत्यव्रत ने विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए। प्रतियोगिताओं का निर्णय अंग्रेजी विभागाध्यक्ष श्रीकिशन चाहर, हिंदी एवं संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. कुलदीप, हिंदी प्राध्यापक शिवशंकर और जनसंचार प्राध्यापक डॉ. अमित भारद्वाज ने किया। हिंदी भाषण प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा नैंसी ने पहला, बीए प्रथम वर्ष की छात्रा हिमांशी ने दूसरा और बीए प्रथम वर्ष के छात्र पुनीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। हिंदी स्लोगन लेखन में एमए हिंदी प्रथम वर्ष की छात्रा काजल ने पहला, एमए हिंदी द्वितीय वर्ष की छात्रा मीनाक्षी ने दूसरा और एमए हिंदी द्वितीय वर्ष की छात्रा नेहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी स्लोगन लेखन में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा रेखा ने पहला, बीए तृतीय वर्ष की छात्रा अंजलि ने दूसरा और एमए अंग्रेजी प्रथम वर्ष की छात्रा सोनिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी पेपर रीडिंग प्रतियोगिता में एमए अंग्रेजी द्वितीय वर्ष की छात्रा निशा ने पहला, बीए तृतीय वर्ष की छात्रा रचना ने दूसरा और एमए अंग्रेजी द्वितीय वर्ष की छात्रा मनीषा तथा एमए अंग्रेजी प्रथम वर्ष की छात्रा अर्चना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। संस्कृत श्लोक उच्चारण में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा निशा ने पहला, बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा मुस्कान ने दूसरा और एमए हिंदी प्रथम वर्ष की छात्रा कमलेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। संस्कृत स्लोगन लेखन में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा अनिता ने पहला, बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा पूजा ने दूसरा और एमए हिंदी द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के आयोजन में प्रवक्ता मंजीत, जय भगवान, रुचिका, सुरजीत, सुदेश कुमारी और मोनू कुमारी ने सहयोग किया।
कॉलेज प्राध्यापकों को डिप्टी कलेक्टर के पद के समकक्ष मानने के लिए मुख्यमंत्री से की मांग
चंडीगढ़, , 18 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ ने गैर-राज्य सिविल सेवा से आईएएस में चयन हेतु हरियाणा राज्य के महाविद्यालयों में कार्यरत्त एसोसिएट/असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रुप-ए अधिकारियों) को डिप्टी कलेक्टर के पद के समकक्ष मानने की मांग की है। संघ प्रवक्ता डॉ. रविशंकर ने इस तथ्य की पुष्टि करते हुए कहा कि संघ द्वारा माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया है कि एसोसिएट/सहायक प्रोफेसरों को डिप्टी कलेक्टर के पद के समकक्ष माना जाए। हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, एचसीएस (कार्यकारी) और संबद्ध सेवा परीक्षा के माध्यम से चयनित और पत्र में वर्णित विभिन्न पदों पर पदोन्नत किए गए ग्रुप ए अधिकारियों को केवल राज्य सिविल सेवा में डिप्टी कलेक्टर के पद के समकक्ष माना जाएगा।संघ इस पत्र को शिक्षक हित में नहीं मानता और इस सन्दर्भ में मुख्यमंत्री को संघ द्वारा आज अपनी आपत्ति दर्ज करवाई गई है। संघ के अध्यक्ष डॉ. अमित चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा जारी पत्र के अनुसार, गैर एससीएस श्रेणी से आईएएस में चयन पुलिस, वन और न्यायिक सेवाओं को छोडक़र हरियाणा सरकार के ग्रुप-ए अधिकारियों में से उनकी असाधारण योग्यता और क्षमता के आधार पर किया जाएगा ढ्ढ स्पष्ट रूप से उपरोक्त पत्र भेदभावपूर्ण है। संघ की मांग है कि पुलिस, वन और न्यायिक सेवाओं को छोडक़र हरियाणा सरकार के विभागों के सभी ग्रुप-ए अधिकारियों को डिप्टी कलेक्टर के पद के समकक्ष माना जाना चाहिए जो गैर एससीएस श्रेणी से आईएएस में चयन के लिए विचार करने के लिए एक शर्त है। एसोसिएशन की महासचिव डॉ. प्रतिभा चौहान ने बताया कि, एचपीएससी द्वारा पहली बार वर्ष 2020 में मेरिट के आधार पर ग्रुप-ए के अधिकारियों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया गयाढ्ढ आईएएस के 5 पदों हेतु शॉर्टलिस्ट किए गए 25 अधिकारियों में से 8 उच्च शिक्षा विभाग से थे। अंत में उनमें से दो का चयन भी किया गया। लेकिन दुर्भाग्य से, सरकार द्वारा जारी आदेश ने केवल राज्य सिविल सेवा और संबद्ध सेवा परीक्षा के माध्यम से चयनित कुछ अधिकारियों के लिए गैर एससीएस श्रेणी से आईएएस पद पर नियुक्ति को आरक्षित कर किया है जोकि उच्च शिक्षा विभाग के लिए एक बड़ी क्षति है।
गुलाबी बाग में चलाया गया स्वच्छता अभियान
रेवाड़ी, 18 अप्रैल (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में मंगलवार को शहर के गुलाबी बाग में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई। डीएमसी डा. सुभिता ढाका ने कहा कि नगर परिषद की ओर से शहर में लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अपने शहर को स्वच्छ बनाने में सभी आमजन सहयोग करें। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। इस अभियान में नगर पार्षद कुसुमलता पंवार ने विशेष सहयोग करते हुए कहा कि आज हमारे वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें सभी वार्ड वासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जोहड़ की सफाई की गयी। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। वार्ड निवासी कैप्टन ओमप्रकाश व जवाहर ने बताया कि उनके द्वारा अपने वार्ड को स्वच्छ व आदर्श वार्ड बनाने के लिए पूरा सहयोग किया जाएगा।आज काफी वरिष्ठ जन इस अभियान से जुड़े और श्रमदान किया। वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन और सहयोग युवा शक्ति को सदैव मिलता रहेगा।और सप्ताह में एक दिन सभी श्रमदान के लिए अवश्य निकालेंगे। कैप्टन कुंवर सिंह व लालचंद ने न केवल स्वयं श्रमदान किया बल्कि अन्य लोगों से भी इस मुहिम में जुडऩे का आह्वान किया। ब्रांड एंबेसडर प्रियंका यादव ने बताया कि आज गुलाबी बाग में हमें स्थानीय निवासियों, वरिष्ठजनों, युवाओं व महिलाओं का भरपूर सहयोग मिला। विशेषकर वरिष्ठ जनों ने स्वयं स्वेच्छा से इस अभियान का नेतृत्व करते हुए न केवल श्रमदान किया बल्कि टीक का मार्गदर्शन भी किया। इस अभियान में कैप्टन कुंवर सिंह, लालचंद, गोपीराम, दीपेश भार्गव, सुमित कुमार, शिवकुमार, रविन्द्र, दीपक गोठवाल, कृष्ण सभरवाल, नरेश, गिन्नी आदि का विशेष सहयोग रहा।
विश्व धरोहर दिवस :
पन्ना, पवई, 18 अप्रैल (अभीतक) : प्रकृति प्रेमी शिक्षक सतानंद पाठक ने विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हर साल 18 अप्रैल का दिन दुनियाभर में विश्व विरासत दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे का मकसद लोगों को इन ऐतिहासिक और नेचुरल धरोहरों के संरक्षण तथा महत्व से रूबरू करवाना होता है। इसके अलावा यह दिन दुनिया के अलग-अलग देशों में स्थित ऐसे स्थलों की जानकारी भी देना है जिससे उन्हें इन विरासत के प्रति आकर्षित किया जा सके। विश्व धरोहर दिवस को साल 1982 में 18 अप्रैल के दिन मनाने करने की घोषणा की गई थी और इसके 1 साल बाद ही यानी साल 1983 में यूनेस्को महासभा ने इसे पूरी तरह से मान्यता दे दी, जिससे लोगों में सांस्कृतिक विरासत के महत्व को लेकर जागरूकता बढ़े और वो इसे देखने के साथ ही इसके संरक्षण को लेकर भी अपनी जिम्मेदारी समझें। साल 1982 में 18 अप्रैल के दिन इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ मोनुमेंट्स एंड साइट के द्वारा पहला विश्व विरासत दिवस ट्यूनीशिया में सेलिब्रेट किया गया था। 18 अप्रैल को मनाए जाने वाले विश्व धरोहर दिवस का उद्देश्य है दुनियाभर में मानव इतिहास से जुड़े ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक स्थलों को संरक्षित किया जाए, जिसके लिए लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है।
विश्व धरोहर दिवस का महत्व
पर्यटन बहुत ही बड़ा माध्यम बना है लोगों को इन धरोहरों को देखने और जानने का। देश के अलग-अलग देशों में स्थित ये धरोहरें प्रकृति के साथ मानव के रचनात्मकता और कलात्मकता को बयां करती हैं। तो इन्हें संरक्षित करना हर एक नागरिक की जिम्मेदारी होनी चाहिए।
महिला से मोबाइल फोन और नगदी छिनने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, छीने हुए 50,000 रुपए व स्कूटी बरामद
आरोपियों को पूछताछ के लिए एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया
झज्जर, 18 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक महिला से उसका पर्स छीनने के मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थाना दुजाना की टीम ने वारदात की सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए महिला से रुपयों से भरा बैग छीनने की वारदात का चंद घंटों में खुलासा कर दिया। थाना प्रबंधक दुजाना निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि गांव चमनपुरा निवासी एक महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि 17 अप्रैल 2023 को वह एसबीआई झज्जर से 50 हजार रुपए निकलवाकर बस से अपने गांव चमनपुरा के अड्डे पर उतरी थी। उसके साथ एक नौजवान लडक़ा भी बस से उतरा था। जो दुजाना जाने का रास्ता पुछने लगा। जब वह उसे रास्ता बताने लगी तो उस लडक़े ने उसका बैग छिन लिया, जिसमें उसके पचास हजार रूपए और मोबाइल फोन था। पीछे -पीछे आ रही काले रंग की स्कूटी पर बैठकर वह मौके से फरार हो गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना दुजाना में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त वारदात की सूचना पर तत्परता एवं गहनता से कार्रवाई करते हुए मामले के दो आरोपियो को काबू किया गया। थाना में तैनात उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा चंद ही घंटों में वारदात का खुलासा कर दिया गया। उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गांव शेरिया के एरिया से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियो की पहचान रोहित पुत्र सूरज प्रकाश निवासी गुजरान मोहल्ला जिला रोहतक तथा सागर पुत्र राजेंद्र निवासी कायस्थान मोहल्ला रोहतक के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियो ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में छीने हुए 50000 रुपए, मोबाइल फोन तथा वारदात में इस्तेमाल की गई स्कुटी को बरामद किया गया। आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत से दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।
मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 18 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मादक पदार्थ स्मैक के साथ काबू किया गया है। एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करके नशीले पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपी को थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। एन्टी नारकोटिक सैल के प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मादक एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने तथा नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को नशीले पदार्थ स्मैक के साथ काबू किया गया। उन्होंने बताया कि एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर में तैनात उपनिरीक्षक मुकेश की पुलिस टीम थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता से कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया गया। काबू किए गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार तलाशी ली गई, तो पकड़े गए व्यक्ति के कब्जे से नशीला पदार्थ स्मैक/ हेरोइन बरामद हुई। जिसका वजन करने पर 4 ग्राम 64 मिलीग्राम पाया गया। मादक पदार्थ स्मैक के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान नरेंद्र निवासी रुडक़ी जिला रोहतक के तौर पर की गई। नशीले पदार्थ के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ट्रैक्टर पर लाउडस्पीकर लगाकर कानफोड़ू संगीत बजाने वालों की खैर नहीं
एसपी डॉ अर्पित जैन ने सभी थाना प्रबंधकों को दिए ऊंची आवाज में संगीत बजाने वाले ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश
झज्जर, 18 अप्रैल (अभीतक) : ट्रैक्टरों पर लाउडस्पीकर लगाकर ऊंची आवाज में कानफोड़ू संगीत बजाकर आमजन के लिए परेशानी उत्पन्न करने वाले ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। वहीं रात को 10 बजे के बाद डीजे या अन्य ऊंची आवाज में फूहड़ म्यूजिक बजाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के लिए आदेश जारी किए हैं। नियमों का उल्लंघन करके ऊंची आवाज में संगीत बजाकर आमजन के लिए परेशानी उत्पन्न करने वालों के खिलाफ नियम अनुसार सख्त कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। सभी थाना प्रबंधको को अपने अपने क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन करके डीजे बजाने वालों पर निगाह रखने व कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। एसपी डॉ अर्पित जैन ने जिला के सभी थाना प्रबन्धकों को निर्देश देते हुए कहा गया कि अगर सडक़ों पर ट्रैक्टरों के पीछे कनफोड़ू म्यूजिक सिस्टम बजता हुआ पाया जाता है तो तुरंत ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि प्राय देखने में आता है कि गांव व शहरी इलाकों में लडक़े ट्रैक्टर की सीट के पीछे बड़े म्यूजिक सिस्टम लगवा कर उन्हें मोडिफाई करवा कर बहुत तेज आवाज में संगीत बजाते हैं। जिससे सडक़ों पर चलने वाले अन्य वाहन चालकों तथा राहगीरों का ध्यान भी भटक जाता है और हादसे होने की आशंका बढ़ जाती है। वहीं रात के 10:00 बजे के बाद तेज आवाज में अगर कोई डीजे बजता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाए। ऊंची व कानफोड़ू आवाज में संगीत बजाने से आमजन को होने वाली परेशानी, सडक़ हादसों पर अंकुश लगाने व ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम को मद्देनजर रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मैरिज पैलेस व अन्य स्थानों पर अक्सर तेज आवाज में डीजे बजाए जाते हैं, इस कारण मैरिज पैलेस के आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए काफी परेशानी उत्पन्न हो जाती है। लोग देर रात तक सही तरीके से सो भी नहीं पाते। तेज आवाज के कारण बच्चों को पढऩे में भी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। अगर कहीं भी रात 10 बजे के बाद तेज ध्वनि में डीजे बजता पाया जाता है तो उनके खिलाफ तुरंत नियमानुसार कार्यवाही की जाए। इसके अतिरिक्त जो लोग ट्रैक्टर पर स्पीकर लगवा कर तेज आवाज में बजाते हुए पाये जाएगें उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई नियमों की अवहेलना करता हुआ पाया जाता है तो उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।
दुकानदार से लूटपाट करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
माछरौली, 18 अप्रैल (अभीतक) : बीते दिनों कुलाना चौक पर बनी मोबाइल फोन की दुकान के मालिक से तीस हजार रुपए की लूटपाट करने के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्यवाही करते हुए सीआईए झज्जर की पुलिस टीम द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर सिंह ने बताया कि धर्मेन्द्र निवासी चन्दनवास ने शिकायत देते हुए बताया कि उसने कुलाना चौक पर मोबाईल की दुकान कर रखी है। रात समय करीब 10 बजे दो व्यक्ति जिनको वह नहीं जानता, दुकान के अन्दर घुसकर शटर अन्दर से बन्द कर दिया। दोनो ने उसे पिस्तौल दिखाकर तीस हजार रुपए लुटकर ले गए। दोनो लडको ने अपने मुँह पर कपडा बांध रखा था। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना माछरोली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों पर शीघ्रता से कार्रवाई करने तथा वांछित दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सीआईए झज्जर में तैनात सहायक उपनिरीक्षक संजय कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिनेश उर्फ बागड़ी निवासी रतनथल जिला रेवाड़ी व विजेंद्र उर्फ गीलु निवासी गुरावड़ा जिला रेवाड़ी के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने लूटपाट के उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपियो की निशानदेही पर उनके कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल तथा छीने गए रुपयों में से 28 सौ रुपए बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेशानुसार आरोपियो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में एक व्यक्ति काबू
झज्जर, 18 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की टीम द्वारा एक व्यक्ति को सर्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में काबू किया गया। थाना प्रबंधक सदर झज्जर उपनिरीक्षक सुंदरपाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा सार्वजनिक स्थान पर नशा करने व उत्पात मचाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। मुख्य सिपाही राजकुमार की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करते कब किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान विजेंद्र निवासी सुलौधा के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
अरावली की बढ़ेगी सुरक्षा, हरियाणा सरकार ने सुरक्षित वन क्षेत्र किया घोषित : डीसी
डीसी इमरान रजा ने वन विभाग को अरावली क्षेत्र को और अधिक हरा-भरा बनाने के दिए निर्देश
अरावली के सुरक्षित वन क्षेत्र घोषित करने के मद्देनजर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सरकार की सार्थक पहल
रेवाड़ी, 18 अप्रैल (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण को चरितार्थ करने की दिशा में उल्लेखनीय वअहम कदम उठाया है। रेवाड़ी जिला में स्थित अरावली क्षेत्रों की 8852 एकड़ भूमि को हरियाणा सरकार की ओर से सुरक्षित वन क्षेत्र घोषित किया है। सरकार द्वारा इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। अब यह क्षेत्र पूर्ण रूप से वन क्षेत्र होंगे तथा भारतीय वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत इन वन क्षेत्रों का रखरखाव किया जाएगा। डीसी रजा मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में वन मंडल अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ अरावली प्रोजेक्ट की समीक्षा कर रहे थे। डीसी इमरान रजा ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सरकार के ओर से उठाए गए इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि अरावली क्षेत्र जो कि पर्यावरण की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण क्षेत्र है लेकिन वन अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित नहीं होने के कारण इन क्षेत्रों का रखरखाव उचित ढंग से नहीं हो पा रहा था साथ ही जो गैर वानिकी कार्य अवैध तरीके से इन क्षेत्रों में होते थे उन पर वन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई करने में अड़चन आती थी लेकिन अब यह क्षेत्र सुरक्षित वन क्षेत्र अधिसूचित हो गया है। जिसके फलस्वरूप अब यदि कोई भी व्यक्ति या संस्थान इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के कोई गैर वानिकी कार्य करेगा तो उसके खिलाफ वन अधिनियम नियमों के तहत कार्यवाही करते हुए मामला पर्यावरण न्यायालय तक जाएगा। डीसी रजा ने वन विभाग को इन क्षेत्रों के बेहतर सुरक्षा तथा इनको और अधिक हरा-भरा बनाने के लिए अपनी गतिविधियां बढ़ाने के बारे में निर्देश दिए। सरकार का यह कदम पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे जिले और राज्य का वन क्षेत्र बढ़ेगा लोगों को स्वच्छ पर्यावरण मिलेगा तथा जंगली जीव जंतुओं के संरक्षण में भी है उपयोगी साबित होगा।
अब अरावली क्षेत्र की सुरक्षा और संवर्धन ज्यादा अच्छे तरीके से हो पाएगी : डीएफओ
बैठक में वन मंडल अधिकारी रेवाड़ी सुंदर सांभरिया ने बताया कि अरावली वन क्षेत्र सीधे तौर पर वन अधिनियम के अंतर्गत न होने के कारण इसके सुरक्षा तथा संवर्धन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन सरकार ने अब इसे सुरक्षित वन क्षेत्र अधिसूचित किया है। इस अधिसूचना से इन क्षेत्रों की सुरक्षा और संवर्धन ज्यादा अच्छे तरीके से हो पाएगा। उन्होंने बताया कि अब इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का कोई भी गैर वानिकी कार्य कोई भी व्यक्ति अथवा संस्थान अपनी मर्जी से नहीं कर पाएगा। वन मंडल अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया की इन क्षेत्रों के लिए नियम बना दिए गए हैं और इन नियमों के अंतर्गत इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की कोई भी गतिविधि बिना वन मंडल अधिकारी की अनुमति के नहीं कर पाएंगे। साथ ही रेवाड़ी जिला में स्थित अरावली वन क्षेत्रों में पेड़ों की सघनता को बढ़ाने की दिशा में तथा जल स्रोतों को सुरक्षित व संरक्षित करने की दिशा में भी कार्य किया जाएगा ताकि भूमिगत जल स्तर बढ़े और उससे आस-पास के गांव को पीने की पानी की उपलब्धता पहले से और अच्छी हो पाए।
विकास कार्यों में गुणवत्ता का रखें ध्यान : डीसी
डीसी इमरान रजा ने विकास कार्यों बारे अधिकारियों के साथ की समीक्षा
रेवाड़ी, 18 अप्रैल (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में भारतमाला परियोजना के तहत गुरूग्राम-पटौदी-रेवाड़ी नेशनल हाईवे 352डब्लू व छह लेन के गुरूग्राम-जयपुर नेशनल हाईवे सहित अन्य विकास कार्यों बारे संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि मजबूत सडक़ तंत्र विकास व प्रगति का मुख्य आधार है। उन्होंने कहा कि किसी क्षेत्र का तभी विकास संभव है जब वहां का सडक़ तंत्र मजबूत होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में निर्माण सामग्री सहित अन्य गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें और कार्य की मॉनिटरिंग करते हुए कार्य को निर्धरित समय अवधि में पूरा कराएं ताकि आमजन को जल्द से जल्द इनका लाभ मिल सके। डीसी ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से वाहनों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी जिससे आमजन को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में मजबूत सडक़ तंत्र विकसित करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सडक़ों का निर्माण करने से ही नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होगा और वहां के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ अन्य विकास कार्यों बारे भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में सडक़ों का जो जाल बिछाया जा रहा है उसका सीधा फायदा यहां के पर्यटन को मिलेगा और इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। बैठक में डीआरओ राजेश कुमार, डीएफओ सुंदर सांभरिया, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
जिला में 10330 मीट्रिक टन गेहूं व 3319 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद : डीसी
डीसी इमरान रजा ने खरीद एजेंसियों को तय समय सीमा में पेमेंट करने के दिए निर्देश
रेवाड़ी, 18 अप्रैल (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि रेवाड़ी जिला की अनाज मंडियों में सोमवार तक 10330 मीट्रिक टन गेहूं व 3319 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। वहीं मंडियों में अभी तक 2449 मीट्रिक टन गेहूं और 1459 मीट्रिक टन सरसों का उठान हुआ है। डीसी ने खरीद एजेंसियों को खरीद की गई उपज के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। डीसी इमरान रजा ने कहा कि किसानों की सुविधाओं के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है। उन्होंने निर्देश दिए कि उठान कार्य प्रतिदिन हो ताकि मंडी में अपना उत्पाद लाने मेंं किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने खरीद एजेंसियों को सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जारी समयसीमा मेंं किसानों की फसल का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। डीसी ने खरीद एजेंसियों के आंकडों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी जिला की अनाज मंडियों में अब तक 10330 मीट्रिक टन गेहूं व 3319 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है। उन्होंने बताया कि गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में रेवाड़ी अनाज मंडी में 3279 मीट्रिक टन तथा कोसली अनाज मंड़ी में 7051 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। इसी प्रकार सरसों फसल की खरीद प्रक्रिया में रेवाड़ी अनाज मंडी में 1016 मीट्रिक टन, बावल अनाज मंडी में 502 मीट्रिक टन व कोसली अनाज मंडी में 1800 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है।
रेवाड़ी अनाज मंडी में फसल खरीद कर उठान प्रक्रिया में लाई जा रही तेजी।
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत खंडों में प्री मेला काउंसलिंग जारी
पात्र नागरिकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोडऩे के किए जा रहे प्रयास
एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने दी विस्तार से जानकारी
रेवाड़ी, 18 अप्रैल (अभीतक) : एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के चौथे चरण के तहत आयोजित होने वाले अंत्योदय उत्थान मेलों को लेकर जिला के सभी खंडों में प्री मेला काउंसलिंग की शुरूआत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना गरीब परिवारों का आर्थिक उत्थान करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। सभी काउंसलिंग टीम कलस्टर स्तर पर लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं के बारे में अच्छी तरह से जानकारी दे रही हैं ताकि उन्हें उन योजनाओं के साथ जोडक़र लाभ दिया जा सके। प्री काउंसलिंग में चार-पांच गांव के लाभार्थियों को एक जगह पर बुलाकर उन्हें उनके सामाजिक व आर्थिक परिवेश के अनुसार योजनाओं से अवगत करवाया जा रहा है। इसके साथ ही कागजात भी तैयार करवाए जा रहे हैं। एडीसी पाटिल ने बताया कि यह कार्य 27 अप्रैल तक पूरा किया जाएगा। उसके बाद चौथे चरण के तहत अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्री काउंसलिंग के साथ-साथ ग्राम सचिव तथा आंगनवाड़ी वर्कर, समर्पण टीम भी डोर टू डोर जाकर इन लाभार्थियों से संपर्क करें तथा उन्हें योजनाओं तथा कलस्टर स्तर पर होने वाली काउंसलिंग के बारे में जानकारी दें। उन्होंने कहा कि प्री काउंसलिंग जितनी अच्छी होगी उतना ही अच्छा मेलों का परिणाम अच्छा आएगा। ऐसे में अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करें। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल तक बावल खंड में, 25 अप्रैल तक धारूहेड़ा खंड, जाटसाना खंड, डहीना खंड, रेवाड़ी खंड व नगर परिषद रेवाड़ी में, 27 अप्रैल तक नाहड़ खंड व खोल खंड में प्री काउंसलिंग का शेड्यूल निर्धारित किया गया है।
ये होंगे प्री काउंसलिंग के लिए नोडल ऑफिसर :
एडीसी पाटिल ने बताया कि प्री काउंसलिंग के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। बावल खंड के लिए एसडीएम बावल संजीव कुमार, खोल व डहीना खंड के लिए डीआरओ राकेश कुमार, रेवाड़ी खंड व नप के लिए एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, जाटूसाना व नाहड़ खंड के लिए एसडीएम कोसली जयप्रकाश तथा धारूहेड़ा खंड व नगर पालिका के लिए डीडीपीओ एचपी बंसल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारियों के साथ टीम भी लगाई गई हैं।
जेएनवी कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 29 अप्रैल को होगा परीक्षा का आयोजन : डीसी
नवोदय विद्यालय समिति की ओर से जारी किए गए प्रवेश पत्र
रेवाड़ी, 18 अप्रैल (अभीतक) : डीसी एवं अध्यक्ष जवाहर नवोदय विद्यालय समिति मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। जिन विद्यार्थियों ने कक्षा 6 में प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन किया था उनके प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी कर दिए गए हैं। जेएनवी नैचाना के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि 29 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा में स्कूल के प्रधानाचार्य या प्रधानाध्यापक से सत्यापित प्रवेश पत्र ही मान्य होगा। परीक्षा के लिए पहले से ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को अपने स्कूल के प्रधानाचार्य या प्रधानाध्यापक से एडमिट कार्ड सत्यापित करवाना होगा। विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र नजदीकी सीएससी सेंटर या नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट नवोदय.जीओवी.इन या सीबीएसईआईटीएमएस.जीओवी.इन/एनवीएस/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। उन्होंने बताया कि परीक्षा सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी, परीक्षार्थियों को सुबह 10:30 बजे संबंधित परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक रूप से रिपोर्टिंग करनी होगी।