



पहलवानों ने बढ़ाया देश व प्रदेश का मान सम्मान : धनखड़
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने किया बुपनिया में जयवीर अखाड़े के विश्व विजेता पहलवान मोहित कुमार को सम्मानित
बादली, 18 अगस्त (अभीतक) : पहलवान विश्व स्तर पर मैडल जीतकर अपने अखाड़े, कोच, जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रहे हैं। खेल-खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने में समाज का अहम योगदान होता है। हम देखते हैं जब भी हमारे खिलाड़ी मैडल जीतकर आते हैं जब समाज के लोग के ढ़ोल-बाजे के साथ विजेता खिलाड़ी का हीरो की तरह स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर पंहुच जाते हैं। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने शुक्रवार को बुपनिया के जयवीर अखाड़े में आयोजित अंडर 20 वल्र्ड चैंपियनशिप मे 61 किलोभार वर्ग में विश्व विजेता पहलवान मोहित कुमार के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए यह यह बात कही। धनखड़ ने कहा कि पहलवान धनखड़ ने पहलवान के सम्मान में समारोह आयोजित करने के लिए जयवीर कोच और मौजूद क्षेत्र की सरदारी की प्रशंसा की। धनखड़ ने विजेता पहलवान को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। धनखड़ ने कहा कि यह पहलवानों की भूमि है, खुशी की बात है कि अब हमारे युवा फुटबाल, जैवलिन थ्रो, प्रोफैशनल कब्बड़ी में लॉन टेनिस, निशानेबाजी जैसे खेलों में भी हरियाणा के खिलाड़ी पदक जीतकर ला रहे हैं। यही हमारी पहचान है कि जो एक बार ठान लेते हैं उसको पूरा जरूर करते हैं । उन्होंने कहा कि पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, योगेश्वर दत्त, जैवलिन थ्रोअर, नीरज चौपड़ा जैसे खिलाडिय़ों ने देश की झोली में पदक डाले हैं। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाने के लिए खेलो इंडिया की मुहिम शुरू की हुई है। सम्मान समारोह में पहुंचने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ का जोरदार स्वागत हुआ। इस अवसर पर लीलू पहलवान,अमर सिंह पहलवान,आजाद सिंह पहलवान, जीते प्रधान,नवीन बंटी,अनिल प्रधान सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग, कोच और खिलाड़ी मौजूद रहे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा टॉपर कनुज को किया सम्मानित
झज्जर, 18 अगस्त (अभीतक) : 15 अगस्त को जिला प्रशासन झज्जर द्वारा 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हरियाणा रोडवेज झज्जर की कर्मशाला में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हरियाणा सरकार के सहकारिता और न्याय मंत्री ओपी यादव ने जे एस स्कूल भदानी के डायरेक्टर जोगेंद्र देशवाल की सुपुत्री कनुज को बारहवीं कक्षा साइंस संकाय में पूरे हरियाणा में टॉप करने पर विशेष रूप से सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्रा कनुज ने 2023 में आयोजित हरियाणा बोर्ड बारहवीं की परीक्षा में विज्ञान संकाय में 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता, विद्यालय और झज्जर जिले का नाम पूरे हरियाणा प्रदेश में रोशन किया।कार्यक्रम के दौरान जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह, एसपी अर्पित जैन, एडीसी, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना, एसडीएम रविन्द्र कुमार और झज्जर जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।








इंडो अमेरिकन स्कूल में धूमधाम से मनाया हरियाली तीज महोत्सव
झज्जर, 18 अगस्त (अभीतक) : इंडो अमेरिकन स्कूल के प्रांगण में हरियाली तीज पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग के लिए फैंसी ड्रेस सीनियर वर्ग के लिए काइट मेकिंग तथा साथ ही छात्रों के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग के विद्यार्थी एक से बढक़र एक सुंदर लग रहे थे। वहीं दूसरी तरफ छात्राओं ने मेहंदी से आकर्षक डिजाइन बनाकर सबका मन जीत लिया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्राची और बानी ने प्रथम तमन्ना, वंदना ने द्वितीय मोहिनी ने तृतीय स्थान अपने नाम किया। काइट मेकिंग में हिमांशु ने प्रथम युवराज द्वितीय और आदित्य, प्रिंस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्राओं ने झूले का खूब आनंद उठाया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान ने सभी को तीज पर्व की शुभ कामनाएं दी और कहा कि यह पर्व प्रेम व सौहार्द का प्रतीक है। इसे मिलजुलकर मनाना चाहिए। उन्होंने सभी विजेताओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।





एचडी पब्लिक स्कूल बिरोहड़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तीज उत्सव
झज्जर, 18 अगस्त (अभीतक) : बच्चों में प्रसन्नता दिखाई दी व छात्राओं ने मेहंदी कंपीटीशन में बढ-चढक़र भाग लिया। प्रतियोगिता प्रभारी पूजा शर्मा ने बताया कि आज का दिन पारंपरिक परंपराओं के संरक्षण के नाम रहा। इस कड़ी में आज हमने बच्चों को अपने पारंपरिक त्यौहारों के बारे में बताते हुए तीज उत्सव मनाने का प्रोग्राम पहले ही निश्चित कर लिया था। छोटे बच्चों की अध्यापिकाओं ने उनके लिए पहले ही झूले सजाकर तैयार रखे थे। विद्यालय की छात्राओं ने मेहंदी के विभिन्न डिजाइनों के माध्यम से अपनी कला के रंग बिखेरे। निदेशक बलराज फौगाट ने बताया कि यदि हमें बच्चों को बचपन से ही अच्छे संस्कार देने हैं तो उन्हें अपनी संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करना होगा। आजकल पारंपरिक त्यौहार केवल एक औपचारिकता बनकर रह गए हैं ऐसे में यदि हम इन्हें बचाना चाहते हैं और अपनी संस्कृति को जिंदा रखना चाहते हैं तो हमें बच्चों को ऐसे संस्कार देने होंगे जिनसे वह अपनी संस्कृति से प्रेम करें और उसे आगे बढ़ाने में रूचि दिखाऐ। तीज पूरे उत्तर भारत विशेषकर हरियाणा का एक प्रसिद्ध पारंपरिक त्योहार है। इस अवसर पर बनाए जाने वाली घेवर नाम की मिठाई स्वाद में रस खोल देती है। यह पर्व विशेष तौर पर महिलाओं के लिए उमंग व मस्ती लेकर आता है। आज इस त्योहार को मनाने का उदेश्य बच्चों में संस्कृति को जीवित रखना है। मान्सी, कशिश, शानिया, हर्षिता, माही, महिर, भावी, अर्फिन, हर्तिक, केशव, खुशी, कियान, मीशा, प्रियांशी, रुद्र, , काव्या, अन्वी, पुनित, भावी, वन्या, हेमी, ईशु, रक्षिता, दृष्टि, दक्ष, हेतविक, लक्षित, जीतेश, हर्षवर्धन, अक्षिता, दिव्या, दीक्षित, दीक्षित, पर्व, पुरवांश, हीशांत, शायना, कुनाल, जीनु, रिहान, सेज, हर्षिता, काव्या, लवनिश, खुशी, तनिषा, कार्तिक, सार्वी, यावेशुज, रुद्रा, निशाया, हर्षित, टिंवकल, वैश्वी, तनिषा, याशिका, हेजल, भावी, आयुष, जीया, वंश, याक्षित, मिष्ठि, जितेन, लतिका, नियति, वंश, भव्य, खुशी, उत्तम, आदित्य, भविष्य, प्रतिक, तनिश आदि बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। प्राचार्या नमिता दास ने बच्चों के साथ उत्सव में शामिल होते हुए उनका उत्साहर्वद्वन किया। विद्यालय की ओर से सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिताओं के संचालन में उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल, सीनियर कॉर्डिनेटर सीमा मलिक, प्राइमरी हैड पूजा शर्मा, कॉर्डिनेटर पूजा अरोड़ा, मीनु शर्मा, रितुराज, प्रिया सहरावत, मुन्नी, अनिता, संजना, सरिता, प्रवीन, पूजा अरोड़ा, पूजा भारद्वाज, योगीता, आशा वत्स, पूनम, निशा, हर्ष, प्रिति, मुक्ता रानी, मन्नु अहलावत, मंजु फौगाट, नवीन, प्रवीन, मोनिका, मुकेश रोहिला, लक्ष्मी आदि अध्यापिकाओं का विशेष सहयोग रहा।

50 स्कूलों के 91 विद्यार्थियों ने निबंध प्रतियोगिता में लिया भाग
झज्जर, 18 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद पंचकूला के तत्वाधान एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्री सुभाष भारद्वाज की देखरेख में जिला स्तरीय विज्ञान निबंध प्रतियोगिता का आयोजन शहीद रमेश कुमार राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल झज्जर के प्रांगण में वीरवार को किया गया। जिसमें जिले भर से लगभग 50 स्कूलों से 91 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में पांच मुख्य विषय जैसे कृषि में ड्रोन प्रयोग की भूमिका, तकनीकी : वरदान या अभिशाप, युवाओं पर सोशल मीडिया का प्रभाव और जंक फूड का बढ़ता प्रचलन एवं जन स्वास्थ्य पर पर्यावरण प्रदूषण का प्रभाव, विभाग द्वारा निर्धारित किए गए थे द्यजिला विज्ञान विशेषज्ञ जसवीर सिंह दलाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा होने के साथ-साथ नवाचार को भी बढ़ावा मिलता है। जिला एसएलएन कोऑर्डिनेटर सुदर्शन पूनिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चयनित टॉप 10 विद्यार्थी अब झज्जर जिले का प्रतिनिधित्व जोनल स्तर पर एवं तदोपरांत राज्य स्तर पर करेंगे। निर्णायक मंडल में मदन सिंह प्रवक्ता रसायन विज्ञान, पूनम रानी प्रवक्ता भौतिक विज्ञान, पुनीता चौधरी प्रवक्ता जीव विज्ञान के अनुसार चयनित 10 विद्यार्थियों में छात्रा स्वीटी हरदयाल पब्लिक स्कूल बहादुरगढ़, खुशी सारथी स्कूल खेड़ी, हिमांशी राजकीय गल्र्स स्कूल बहादुरगढ़, तन्नू राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल लडायन, साक्षी राजकीय स्कूल महराणा, अक्षित आरडी स्कूल छुुछकवास, धीरा राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल बहादुरगढ़, मनीषा राजकीय स्कूल तलाव, सेजल राजकीय स्कूल कसार, आरुषि राजकीय स्कूल अमादलपुर जोनल स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्री सुभाष भारद्वाज ने टॉप 10 में चयनित छात्रों को मेरिट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।




झज्जर व बहादुरगढ़ में नौ सितंबर को लगेंगी राष्ट्रीय लोक अदालत
सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार बंसल ने दी जानकारी
झज्जर, 18 अगस्त (अभीतक) : जिला मुख्यालय स्थित न्यायिक परिसर झज्जर और बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार नौ सितंबर को किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार बंसल ने यह जानकारी शुक्रवार को यहां दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत को एक उत्सव की तरह मनाना चाहिए और इसमें अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करवाने के लिए सभी को बढ़ चढकऱ हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए विभिन्न बैंकों, सरकारी विभागों इत्यादि के उच्च अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास करते हुए आम जनता को अधिकतम छूट एवं वाहन बिजली विभाग, सिंचाई विभाग व पंचायती राज, जिससे आम जनता को लोन रिकवरी केस में अधिकतम छूट वाहन दुर्घटना मुआवजा में अधिकतम मुआवजा आपसी सहमति के आधार पर दिया जा सके। उन्होंने नागरिकों से लोक अदालत का ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभ उठाने का आह्वान किया हैं।

सुशासन की दिशा में सार्थक कदम बढ़ा रही सरकार : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
नागरिकों को वाहन व सारथी पोर्टल से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का मिल रहा भरपूर लाभ
झज्जर, 18 अगस्त (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सरकार ने सुशासन की दिशा में निरंतर कदम बढ़ाते हुए अब हरियाणा में वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को देने का निर्णय लिया है। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि आमजन को वाहन पोर्टल पर वाहन पंजीकरण से संबंधित जैसे गिरवी जारी रखना, स्वामित्व का हस्तांतरण, पते में बदलाव, नया परमिट जारी करना, परमिट का नवीनीकरण, किराया खरीद समझौते का पृष्ठांकन, अस्थायी परमिट के लिए आवेदन,रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की प्रतिलिपि, मोटर वाहन के अस्थायी पंजीकरण के लिए आवेदन, परमिट की प्रतिलिपि जारी करना, फिटनेस सर्टिफिकेट की प्रतिलिपि जारी करना, फीस के बदले रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट विवरण देखना, परिवहन सेवाओं के रिकार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी। वाहन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पोर्टल vahan.parivahan.gov.in/vahanservice पर विजिट करें। डीसी ने बताया कि सारथी पोर्टल पर चालक लाइसेंस से संबंधित सेवाएं सेवाए जैसे प्रतिलिपि जारी करना, लाइसेंस का नवीनीकरण, लाइसेंस का प्रतिस्थापन, लाइसेंस में पते का परिवर्तन, लाइसेंस निकलवाने का प्रावधान, अंतर्राष्ट्रीय चालक परमिट जारी करना, खतरनाक सामग्री को चलाने हेतु पृष्ठांकन, पहाड़ी क्षेत्र में चलाने हेतु पृष्ठांकन, लाइसेंस से वाहन की श्रेणी का समर्पण शामिल हैं। लाइसेंस सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पोर्टल sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice पर विजिट करें। उन्होंने बताया कि सेवा का अधिकार अधिनियम अनुसार ऑनलाइन आवेदन से तय समय पर सुविधाएं दी जाएंगी।

किसानों के लिए आय बेहतरीन स्त्रोत बन रही स्टैकिंग विधि : डीसी
सरकार सब्जियों में बांस स्टैकिंग व लौह स्टैकिंग पर दे रही 50 से 85 प्रतिशत तक अनुदान
झज्जर, 18 अगस्त (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने किसानों का आह्वान किया है कि वे बागवानी में ‘स्टैकिंग विधि का प्रयोग कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आधुनिक युग में खेती में नई-नई तकनीकों का आविष्कार किया जा रहा है, सब्जियों की खेती में ‘स्टैंकिंग ऐसी विधि है, जिसे अपनाकर किसान अच्छा लाभ कमा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सब्जियों में बांस स्टैकिंग व लोहे स्टैकिंग को प्रयोग करने के लिए सामान्य श्रेणी के किसानों को 50 प्रतिशत व एससी श्रेणी के किसान को 85 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया जा रहा है। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को बागवानी पोर्टल पर ऑनलाइन आवदेन करना होगा। डीसी ने बताया कि आधुनिक युग में खेती में नई-नई तकनीकें उभरकर सामने आ रही हैं। इससे किसानों को ढेरों फायदे पहुंच रहे हैं। सब्जियों की खेती में ‘स्टैंकिंग ऐसी ही एक विधि का नाम है, जिसे अपनाकर किसान अच्छा लाभ कमा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नई-नई तकनीकों से खेती करने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि इससे ढेर सारी जानकारियां मिलती हैं और दूसरी इनसे मुनाफा और फसलों की पैदावार भी अधिक होती है।
बांस व लौह स्टैकिंग पर दिया जाता है अलग-अलग अनुदान
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बांस स्टैकिंग की लागत 62 हजार 500 रुपए प्रति एकड़ पर सामान्य श्रेणी के किसान को 31हजार 250 रुपये व एससी श्रेणी के किसान को 53हजार 125 रुपए का अनुदान दिया जा रहा है। वहीं लोहा स्टैकिंग लागत एक लाख 41 हजार रूपए प्रति एकड़ पर सामान्य श्रेणी के किसान को 70हजार 500 रुपये व एससी श्रेणी के किसान को एक लाख 19 हजार 850 रुपए का अनुदान प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एससी श्रेणी के किसान के लिए बांस स्टैकिंग व लौह स्टैकिंग पर अधिकतम अनुदान क्षेत्र एक एकड़ है। इस बारे में अधिक जानकारी वेबसाईट व दूरभाष नंबर 0172-2582322 पर प्राप्त की जा सकती है।
यह है नई ‘स्टैकिंग तकनीक
जिला बागवानी विकास अधिकारी डॉ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि किसान पहले पुरानी तकनीक से ही सब्जियों और फलों की खेती करते थे। लेकिन अब किसान स्टैकिंग तकनीक का इस्तेमाल कर खेती कर रहे हैं क्योंकि यह तकनीक बहुत ही आसान है। इस तकनीक से बहुत ही कम सामान का प्रयोग होता है। स्टैकिंग बांस व लौहे के सहारे तार और रस्सी का जाल बनाया जाता है।
स्टेकिंग विधि से सब्जियों में नहीं होती सडऩ
उन्होंने बताया कि ‘स्टैेकिंग विधि से खेती करने पर सब्जियों की फसल में सडऩ नहीं होती, क्योंकि वो जमीन पर रहने की बजाए ऊपर लटकी रहती हैं। करेला, टमाटर एवं लौकी जैसी फसलों को सडऩे से बचाने के लिए उनको इस तकनीक से सहारा देना कारगर साबित होता है। पारंपरिक खेती में कई बार टमाटर की फसल जमीन के संपर्क में आने की वजह से सडऩे लगती है, लेकिन स्टैकिंग तकनीक में ऐसी दिक्कत नहीं होती।






कैम्प में परिवार पहचान पत्रों में डाटा सत्यापन करवाते नागरिक।
विमुक्त एवं घुमंतु जातियों को सरकार की योजनाओं का मिले त्वरित लाभ : स्वेता शर्मा
मातनहेल में आयोजित दो दिवसीय शिविर में तीन सौ से ज्यादा पात्र लोगों ने उठाया योजनाओं का लाभ
झज्जर, 18 अगस्त (अभीतक) : विमुक्त एवं घुमंतु जातियों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के साथ -साथ अन्य श्रेणियों के नागरिकों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से शुक्रवार को मातनहेल में दूसरे दिन भी शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें लगभग तीन सौ लोगों ने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया।अपने मूलभूत दस्तावेज जैसे राशन कार्ड,परिवार पहचान पत्र,पेंशन ,वोट कार्ड, आधार कार्ड,आदि बनवाए और सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। जिला कल्याण अधिकारी स्वेता शर्मा ने बताया कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्ग दर्शन और एडीसी सलोनी शर्मा के दिशा-निर्देशोंं मेंं कैंप घुमंतू विकास बोर्ड और हरियाणा सरकार मिलकर आयोजित कर रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खडे व्यक्ति तक सरकारी सुविधाओं को बिना विलंभ के पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रमों की श्रृंखला में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में विमुक्त, टपरीवास, घुमन्तु अर्ध घुमन्तु जाति के नागरिकों के साथ- साथ सभी श्रेणी के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविरों में विमुक्त, टपरीवास, घुमन्तु, अर्ध घुमन्तु जाति के साथ साथ सभी श्रेणियों के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में आए नागरिकों को संबंधित विभागों द्वारा पहचान पत्र,आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र बनवाने के साथ योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है । उन्होंने बताया कि कैंप आयोजित करने के पीछे सरकार का मुख्य मकसद यही है कि विमुक्त, टपरीवास, घुमन्तु अर्ध घुमन्तु जाति के नागरिकों के प्रमाण पत्र संबंधित खंडों में बनाए जाएं,ताकि पात्रों को सरकार की योजनाओं का निर्बाध रूप से लाभ मिल सके। जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि शिविर में तीन सौ से ज्यादा लोगों ने पहुँचकर विभागीय योजनाओं की जानकारी ली, जिसमें से113 नागरिकों ने परिवार पहचान पत्र बनवाने और डाटा सत्यापन कराया, वहीं 35 नागरिकों ने आधार कार्ड, 25 व्यक्तियों ने वोट कार्ड, 14 नागरिकों ने पेंशन संबंधी कार्य तथा आठ व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाए गए । इसी शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उपचार किया गया। इस मौके पर बीडीपीओ राजाराम, विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड की सदस्या सुनीता चौहान, जयभगवान, प्रीतम, धर्मबीर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
विश्व मानवतावादी दिवस पर झज्जर में कार्यक्रम आज
झज्जर, 18 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश अनुसार आगामी 19 अगस्त को विश्व मानवतावादी दिवस के उपलक्ष्य झज्जर स्थित नगरपरिषद कार्यालय परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जमीनी स्तर पर काम करने वाले सफाई कर्मी और स्वास्थ्य कर्मी भाग लेंगे। यह जानकारी सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार बंसल ने शुक्रवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि नगरपरिषद कार्यालय परिसर में प्रात: दस बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में एडवोकेट रोशन लाल और पीएलवी शिवधन द्वारा सफाई और स्वास्थ्य कर्मियों को मानवाधिकार से जुडी जानकारी प्रदान की जाएगी।

गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में अपराजित हिंदू सम्राट बाजीराव पेशवा की जयंती पर किया नमन
झज्जर, 18 अगस्त (अभीतक) : गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में अपराजित हिंदू सम्राट बाजीराव पेशवा की जयंती पर समिति सदस्यों और ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित कर नमन किया। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेशवा बाजीराव प्रथम महान सेनानायक थे। 1720 से 1740 तक मराठा साम्राज्य की चौथे छत्रपति साहू जी महाराज के पेशवा रहे। इनका जन्म चितपावन कुल के ब्राह्मण परिवार में हुआ। इनको बाजीराव बलाड तथा थोरले बाजीराव के नाम से भी जाना जाता है। इन्हें लोग अपराजित हिंदू सेनानी सम्राट भी कहते हैं। बाजीराव पेशवा को इतिहास में सबसे तेज आक्रमण करने वाला योद्धा माना जाता है। बाजीराव ने 10 दिन की दूरी केवल 500 घोड़ों के साथ 48 घंटे में पूरी की बिना रुके, बिना थके देश के इतिहास में अब तक दो आक्रमण ही सबसे तेज माने गए हैं। एक अकबर का फतेहपुर से गुजरात के विद्रोह को दबाने के लिए 9 दिन के अंदर वापस गुजरात जाकर हमला करना और दूसरा बाजीराव का दिल्ली पर हमला बाजीराव मुसलमानों को 41 युद्ध हराने वाला योद्धा मुगलों को काटकर लाहौर पर भगवा लहराने वाले अजय बाजीराव पेशवा जिस के डर से मुगल बादशाह भी लाल किले में छुप गया था। बाजीराव का जन्म 18 अगस्त 1700 में श्रीवर्धन में हुआ था। 28 अप्रैल 1740 को मराठा पेशवा बाजीराव का रावेर में बीमारी के कारण निधन हुआ था। उस दौरान उनसे प्रेम करने वाली मस्तानी भी पेशवा की चिता पर सती हो गई थी। श्रद्धांजलि देने वालों में समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक, सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, समाजसेवी रामकुमार, जय भगवान प्रधान, सुदेश कौशिक, उमेश उर्फ नीटू, किशन उर्फ कालू, सोनू, अनुज आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।





संस्कारम में तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा जैसे नारों के बीच भावपूर्ण श्रद्धांजली दी गई नेताजी सुभाषचंद्र बोस को
झज्जर, 18 अगस्त (अभीतक) : खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में शुक्रवार 18 अगस्त को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस को याद करते हुए संस्कारम स्कूल में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गयी जिनमें उनकी जीवनी को दर्शाने के लिए पेश की गई लघुनाटिका, नेताजी के जीवन से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता और एकल गायन प्रतियोगिता कुछ प्रमुख थे। देश की स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी के योगदान को लघुनाटिका आजादी के दीवाने के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। नुकुल, रोहित, नेहा, दीपक और उनके साथियों द्वारा आजाद हिन्द फ़ौज के गठन से लेकर आखिर तक युध्भूमि में किये गये। आज़ादी के दीवानों के बलिदान को दर्शाया गया। प्राथमिक कक्षाओं में किये गये पेंटिंग प्रतियोगिता में निकिता, रश्मि, पंकज ने स्याह सफ़ेद रंगों द्वारा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा नारे के साथ बनाई गयी पेंटिंग ने सबका मन मोह लिया और नेताजी के संघर्ष को याद करके आँखे नम हो उठी। नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अंजली द्वारा दिया गया जोश से भरा ओजस्वी संबोधन सभी विद्यार्थियों में जोश का संचार कर गया और विद्यार्थियों में अपने शहीदों के लिए और ज्यादा जानने की उत्सुकता पैदा कर गया। इस अवसर पर नेताजी से जुड़ी प्रमुख घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी में वरिष्ठ कक्षाओं के विद्यार्थियों में ख़ासी उत्सुकता देखने को मिली की किस प्रकार एक व्यक्ति ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ इतनी बड़ी फ़ौज खड़ी कर सकता है जिस साम्राज्य का कभी सूर्य अस्त नही होता था। कार्यक्रम के अंत में संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने नेताजी को याद करते हुए विद्यार्थियों को आज़ादी हासिल करने के लिए चुकाई गई कुर्बानियों के बारे बताया और कहा जिस देश के नौजवान अपने शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को भुला देते हैं। वो देश जल्द ही विदेशी ताकतों के अधीन हो जाता है। जीवन में बड़े लक्ष्य लेकर चलने वाला नौजवान ही विश्व में अपने परिवार, समाज और देश का नाम रोशन कर सकते हैं, जो दिन रात अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत के साथ आगे बढ़ते रहते हैं।


बेरी गेट शिव मन्दिर में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा
कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही, हनुमान तुम्हारा क्या कहना..
झज्जर, 18 अगस्त (अभीतक) : जिंदगी में मां, महात्मा, परमात्मा से बढक़र और कुछ भी नही है। जीवन में तीन आशीर्वाद जरूरी है। बेरी गेट शिव मंदिर के प्रांगण में चल रही पांचवी श्री शिव महापुराण कथा में कथा वाचक सुनील दत्त शास्त्री ने कथा प्रेमियों को प्रवचन करते हुए कही। कथा के दौरान महिला श्रद्धालुओं ने कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही, हनुमान तुम्हारा क्या कहना, तेरी शक्ति का क्या कहना, तेरी भक्ति का क्या कहना सीता की खोज करी तुमने, तुम सात समुन्दर पार गये, लंका को किया शमशान प्रभु, बलवान तुम्हारा क्या कहना, जब लखन लाल को शक्ति लगी, तुम धोलागिरी पर्वत लाये, लक्ष्मण के बचाये आ कर के, तब प्राण तुम्हारा क्या कहना… सहित भजनों के माध्यम से अपने भाव प्रकट किए। कथा व्यास ने कहा कि मां, महात्मा, परमात्मा ही जिंदगी है। शास्त्री ने बताया कि अखंड सौभाग्य का प्रतीक हरियाली तीज का विशेष महत्व है। श्रावण मास के शुक्लपक्ष की तृतीय को त्योहार मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि परंपरा से भरी है हरियाली तीज है। इस दिन सुखद व सफल दांपत्य जीवन के लिए भगवान शिव और गौरी की आराधना की जाती है। तीज के महत्व के बारे में कहा कि माता पार्वती ने भगवान शिव को प्राप्त करने के लिए तीज का व्रत किया था। उनकी तपस्या के फलस्वरूप उन्हें भगवान शिव वरदान स्वरूप प्राप्त हुए थे। वर्षों की साधना के बाद देवी पार्वती ने इस दिन भगवान शिव को वर के रूप में पाया था। तब से तीजों का त्योहार मनाने की परम्परा शुरु हुई। इस दिन घरों में मां पार्वती की महिलाएं पूजा-अर्चना करती है। तीजों पर महिलाएं हाथों में मेहंदी, नई चूडिय़ां, नए वस्त्र धारण कर मां पार्वती की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करती हैं तथा माता पार्वती से खुशहाल जिंदगी की कामना करती हैं। हरियाली तीज पर सुहागिने हरे रंग को प्राथमिकता देते है। यह प्रकृति की समृद्धि और समृद्ध जीवन का प्रतीक है। महिलाएं पूजन के बाद शिव गौरी के लोकगीत गाती हैं। तीजों पर झूले का विशेष महत्व है। भक़्त दीपांशु ने बताया कि आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर शेर सिंह सैनी, हुक्म चंद वत्स, मेहर सिंह, वेद प्रधान, महाबीर प्रधान, सुमन रानी, पूनम रानी ,मायादेवी, मूर्ति, कृष्णा देवी, मनीता देवी, पुष्पा देवी, संतोषदेवी, सुमित्रा देवी, नीलम रानी, सावित्री देवी, सरोज रानी, शिव मन्दिर सत्संग मंडली सहित बेरी गेट के भक्तों ने कथा श्रवण की और भजनों का आनंद लिया।

श्री राम धर्मशाला में श्री राम कथा 22 को
झज्जर, 18 अगस्त (अभीतक) : हरिपुरा श्री राम धर्मशाला में संगीतमय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आनन्द सिंघल ने बताया कि द्वितीय सावन मास के पावन अवसर पर 22 से 28 अगस्त तक कथा व्यास पंडित शिवानंद जी महाराज अपने मुखारविंद से श्री राम कथा का रसपान कराएंगे। मंगलवार 22 अगस्त को प्रात: 9 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा का समय प्रतिदिन 2 से 6 बजे तक। मंगलवार 29 अगस्त को पूर्णाहुति हवन यज्ञ के साथ श्री राम कथा का पारायण किया जाएगा।



बाबा बालकनाथ मंदिर में चौकी एवं भंडारा रविवार
झज्जर, 18 अगस्त (अभीतक) : शहीद रमेश कुमार माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पास रविवार को सिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर में चौकी एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि ब्रह्मलीन हंसराज जी के शुभाशीष से बाबा बालकनाथ मंदिर के महंत आशीष रंजन के सानिध्य में रविवार 20 अगस्त को प्रात: चौकी के बाद दोपहर 12 बजे से बाबा बालकनाथ की इच्छा तक भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करे।


ऑपरेशन सर्च : अति वांछित दोषियों व उनके सहयोगियों की धरपकड़ के लिए झज्जर पुलिस की 23 टीमों ने बहादुरगढ़ क्षेत्र में की औचक छापेमार कार्रवाई
एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार थाना शहर, सैक्टर 06 व लाइनपार बहादुरगढ़ एरिया के संभावित स्थानों पर की गई रेड
बहादुरगढ़, 18 अगस्त (अभीतक) : आपराधिक गतिविधियों में लिप्त तथा जघन्य किस्म के विभिन्न आपराधिक मामलों में अतिवांछित दोषियों व उसके सहयोगियो की धरपकड़ के लिए झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा अनेक संभावित स्थानों पर औचक छापेमारी कार्यवाही की गई। अति वांछित बदमाशों व उनके सहयोगियों की धरपकड़ के लिए शुक्रवार की अलसुबह से शुरू हुए ऑपरेशन सर्च के तहत झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा थाना शहर, सैक्टर 06 व लाइनपार बहादुरगढ़ क्षेत्र के अनेक संभावित स्थानों पर औचक छापेमार कार्रवाई की गई। पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज श्री राकेश कुमार आर्य के आदेशानुसार जिला झज्जर की विशेष रूप से गठित की गई पुलिस की टीमों द्वारा चिन्हित स्थानों पर औचक छापेमारी कार्यवाही की गई। औचक छापेमारी कार्यवाही में झज्जर पुलिस की 23 विशेष छापामार टीमों का गठन किया गया। थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में गठित 10, थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक रामकरण के नेतृत्व में गठित 05 तथा थाना प्रबंधक सैक्टर 06 बहादुरगढ़ निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में गठित 08 विशेष रेडिंग पार्टियों का मार्गदर्शन डीएसपी बहादुरगढ़ धर्मवीर सिंह द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार चलाए गए विशेष अभियान ऑपरेशन सर्च के तहत झज्जर पुलिस की 23 टीमों द्वारा थाना शहर, सैक्टर 06 व लाइनपार बहादुरगढ़ के अंतर्गत चिन्हित स्थानों पर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त दोषियों व उनके सहयोगियों की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर औचक छापामार कार्रवाई की गई। थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार शुक्रवार को सुबह विशेष सर्च अभियान चलाया गया। ऑपरेशन सर्च के तहत औचक छापेमारी के लिए पुलिस की 23 छापेमार टीमों का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के लिए पुलिस पार्टियों के लिए 23 अलग-अलग टारगेट निर्धारित किए गए। टारगेट पर रेड पर जाने से पूर्व सभी छापामार टीमों के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जवानों को कड़ी हिदायत देते हुए विशेष सावधानी रखने बारे निर्देश दिए गए। विशेष रुप से गठित टीमों द्वारा छापेमारी के दौरान संभावित स्थानों पर अनेक संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। संदिग्ध व्यक्तियों तथा विभिन्न आपराधिक मामलों में अतिवांछित दोषियों को पकडऩे के लिए सर्च अभियान चलाया गया। शुक्रवार की सुबह 05:00 बजे शुरू हुए सर्च अभियान के दौरान चिन्हित 23 टारगेट पर करीब 08 घंटे रेड करते हुए अति वांछित दोषियों व उनके सहयोगियों की धरपकड़ के संबंध में जांच पड़ताल की गई। अभियान के तहत बहादुरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत चिन्हित किए गए टारगेट पर जाकर पुलिस जवानों द्वारा गहनता से छानबीन की गई। बदमाशों व उनके सहयोगियों की तलाश के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापामार कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान लोगों को संदिग्ध आपराधिक किस्म के व्यक्तियों के संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित करने बारे कहा गया। आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अतिवांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए भविष्य में भी समय-समय पर इस प्रकार की औचक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी

लोहे का सामान चोरी के मामले में दो आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 18 अगस्त (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा दो आरोपियों को लोहे का सामान चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए काबु किया गया। थाना शहर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ उपनिरीक्षक अंकित ने बताया कि चौकी की एक टीम ने मकान से लोहे का सामान चोरी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबु करने में कामयाबी हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि राजीव निवासी विजयनगर बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 11 अगस्त 2023 से 15 अगस्त 2023 तक वह अपने परिवार सहित तीर्थ यात्रा पर गया हुआ था। जब 15 अगस्त 2023 को वापस अपने घर आए तो उनकी छत का दरवाजा बाहर से बंद था। जिसको अपने पड़ोसियों से खुलवाने से पता चला कि छत से 12 फुट की 2 गाटर, 6 फुट की 4 गाटर, 12 फुट की टी एंगल, 25 किलो वाले कट्टे में भरे सरिया के टुकड़े व सरिया मोडऩे की मोल्डिंग नहीं मिली। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के दो आरोपियों को काबू किया गया। चौकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक अनुराग के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने चोरी की उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपियो की पूछताछ में पहचान अनमोल निवासी सीतामढ़ी बिहार हाल किराएदार विजय नगर बहादुरगढ़ व दिनेश उर्फ रॉकी निवासी बैंक कॉलोनी बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से चोरीशुदा दो लोहे की एंगल बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनो को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।








मनुष्य के जीवन में जोश, उल्लास एवं उत्साह पैदा करने में उत्सवों और त्योहारों का विशेष महत्व : राज्यपाल
त्योहार हमारे देश की महान प्राचीन संस्कृति व परम्पराओं के परिचायक – बंडारू दत्तात्रेय
हरियाणा बाल कल्याण परिषद द्वारा सुखमणि रिजॉर्ट में मनाया राज्य स्तरीय हरियाली तीज महोत्सव, महामहिम राज्यपाल ने प्रदेश के लोगों को हरियाली तीज पर दी बधाई एवं शुभकामनाएं
चंडीगढ़, 18 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राज्य स्तरीय हरियाली तीज अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी को इस पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि यह पावन पर्व हम सभी प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शान्ति, समृद्धि, खुशहाली एवं प्रगति लेकर आए। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से यमुनानगर के सुखमणि रिजॉर्ट में राज्य स्तरीय हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। इस पर्व पर हरियाणा भर से विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इससे पहले महामहिम राज्यपाल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। राज्यपाल ने आरपीएस पब्लिक स्कूल धारूहेड़ा की छात्राओं द्वारा हनुमान चालीसा पर आधारित प्रस्तुति पर छात्राओं को बधाई दी और इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। महामहिम राज्यपाल ने कार्यक्रम स्थल पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। महामहिम राज्यपाल ने कहा कि मनुष्य के जीवन में जोश, उल्लास एवं उत्साह पैदा करने में उत्सवों और त्योहारों का अहम महत्व होता है। यह तीज त्यौहार हमारे जीवन में प्यार-मोहब्बत, आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के रंग भरते है और यह हमारे देश की महान प्राचीन सभ्यता, संस्कृति एवं परम्पराओं के परिचायक हैैं। भारतवर्ष में विभिन्न ऋतुओं, मौसमों, संस्कृति व धर्मों से जुड़े अनेकों पर्व, उत्सव व त्यौहार बेहद ही हर्षाेल्लास के साथ मिलजुल कर मनाए जाते हैं। इसी कारण से हमारी भारतीय संस्कृति की विश्वभर में अपनी एक अलग पहचान है। उत्तर भारत में इस मास का तीज उत्सव एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है। भारतीय संस्कृति में हरियाली तीज का अपना एक महत्व है। हरियाली तीज का उत्सव श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। हरियाली तीज के दिन सुहागन स्त्रियां हरे रंग के वस्त्र धारण कर श्रृंगार करके पूजा-अर्चना करती है। इसके पीछे धार्मिक कारणों के साथ-साथ वैज्ञानिक कारण भी सम्मिलित है। हरा रंग खुशहाली, सुख-शांति, समृद्धि और प्रगति का प्रतीक है। राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा तीज त्योहारों व उत्सवों में और अधिक मिठास घोलने तथा भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न अवसरों पर कई आयोजन किए जाते है और ये उत्सव राज्य स्तर पर मनाएं जाते है। भारत देश अनेक धर्माे व विभिन्न समुदायों का देश है। यहां अनेक प्रकार की संस्कृति अपने अपने रंग में रंगी हुई हैं। देश में अलग-अलग प्रकार की वेशभूषा, भाषाएं, बोलियां और कलाएं देखने को मिलती हैं। फिर भी हमारा देश अनेकता में एकता को संजोए हुए है। आज विश्व के दूसरे देशों के लोग भी भारत की प्राचीन संस्कृति, परंपराओं एवं पर्वों को जानने और अपनाने की इच्छा रखते हैं, जोकि हमारे देश एवं प्रदेश के लिए बहुत ही गौरव की बात हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत के लोग एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं और एक दूसरे के त्योहारों का हिस्सा बनते हैं। देश में होली, तीज, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, नवरात्रि, दशहरा, दीपावली जैसे अनेक प्रकार के त्यौहार मनाये जाते हैं। इन सभी त्योहारों का अपना-अपना अलग ही महत्व होता है। विशेषकर सावन के महीने को पर्वों के महीने के रूप में जाना जाता है। इस महीने में विभिन्न राज्यों में दर्जनों त्यौहार मनाए जाते हैं, जैसे तेलंगाना, आन्ध्र प्रदेश में बोनालु, केरल में ओणम, हिमाचल प्रदेश में मिंजर मेला आदि ये सभी त्यौहार जगन्नाथपुरी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के बाद शुरू होते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा के स्कूल शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल ने हरियाली तीज पर सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि त्योहार हमारी संस्कृति की ताकत है, हमारे पूर्वजों ने हजारों साल पहले कह दिया था कि खुश रहना ही जीवन है और यह खुशी हमे उत्सव से मिलती है। हमारी संस्कृति में 20 ऐसे उत्सव है जिनसे हमें बेहतर खुशी का एहसास होता है। उन्होंने तीज और फाग त्यौहार को बेहतर खुशी और मनोरंजन का त्योहार बताया। हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हरियाली तीज का हमारी संस्कृति में विशेष महत्व है। यह उत्सव विशेष रूप से जीवन में नई उमंग लेकर आता है। जीवन हर तरह से खुशहाल हो, और जीवन में उमंग हो यह सब हमारे त्योहारों से ही आ सकता है। इन त्योहारों से जहां हमारी प्राचीन संस्कृति को बढ़ावा मिलता है वहीं हमें भाईचारा बढ़ाने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि बाल कल्याण परिषद द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने अनाथ बच्चों के लिए मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा रोजगार में कोटा देने के लिए उनका आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम के अंत में जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं उपायुक्त राहुल हुड्डा ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया और जिला बाल कल्याण परिषद व हरियाणा बाल कल्याण परिषद के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का इस सफल आयोजन के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल द्वारा बालकुंज छछरौली में होने वाले विकास कार्याे के लिए आर्थिक सहयोग करवाने पर सीईओ जिला परिषद नवीन आहूजा, एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल, बीडीपीओ छछरौली जोगेश कुमार, बीडीपीओ जगाधरी श्याम लाल को भी सम्मानित किया वहीं महामहिम द्वारा सीडब्ल्यूसी की चेयरमैन प्रीति जौहर, बाल कल्याण परिषद हरियाणा की मानद महासचिव रंजीता मेहता को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, जिला परिषद के अध्यक्ष रमेश ठसका, मेयर मदन चौहान, डिप्टी चेयरमैन प्रवीण शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष परीशा आर्य, उपायुक्त राहुल हुड्डा, एसपी मोहित हाण्डा को भी सम्मानित किया। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, एएसपी हिमांद्री कौशिक, सुनीता शर्मा, मनीषा अग्रवाल, सीडब्ल्यूसी की चेयरमैन प्रीति जौहर, भाजपा महासचिव कृष्ण सिंगला सहित जिला बाल कल्याण अधिकारी यमुनानगर सुखमिन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी काबू
बादली, 18 अगस्त (अभीतक) : थाना बादली एरिया से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को काबु किया गया। थाना प्रबंधक बादली उपनिरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को काबु किया गया है। उन्होंने बताया कि अंशु निवासी गोयला कला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया था। दर्ज मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने एक आरोपी को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान जितेंद्र उर्फ सौरव निवासी गोयला कला जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने मोटरसाइकिल चोरी की उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल लाई गई।



अवैध रूप से शराब का ठेका चलाते हुए एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 18 अगस्त (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया से अवैध रूप से शराब का ठेका चलाते हुए एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की गई। थाना प्रबंधक सदर बहादुरगढ़ निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि जिला में नशा के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर थाना के एरिया से अवैध रूप से शराब का ठेका चलाते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। थाना मे तैनात सहायक उप निरीक्षक प्रवीण कुमार की एक टीम थाना के एरिया में तैनात थी। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए गांव डाबोदा खुर्द के एरिया में अवैध रूप से शराब का ठेका चलाते हुए एक व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 31 पव्वे, 03 अध्ये, 03 बोतल देशी शराब, 28 कैन बियर व 120 बोतल बियर बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजीव कुमार निवासी फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 18 अगस्त (अभीतक) : पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया से सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। विशेष रुप से नाजायज असलाह पकडऩे तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ करने के दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की टीम द्वारा एक आरोपी को थाना सदर झज्जर के एरिया से काबु करने में कामयाबी हासिल की गई। सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन आईपीएस द्वारा जिला में अवैध असलाह रखने वाले दोषियों को पकडऩे के संबंध में विशेष रुप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा अवैध पिस्तौल के साथ एक आरोपी को गांव खखाणा के एरिया से काबू किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य सिपाही देवेंदर कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना सदर झज्जर के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान हरीश निवासी खखाणा जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में मामला दर्ज किया गया। अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने तथा नशे के दुष्प्रभाव बारे किया गया जागरूक
बहादुरगढ़, 18 अगस्त (अभीतक) : शुक्रवार को गांव छारा के स्कूल में आयोजित एक जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सडक़ सुरक्षा सैल की टीम ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों तथा नशे के दुष्प्रभाव बारे जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। यातायात नियमों की जानकारी व उनका पालन करने तथा नशे के दुष्प्रभाव के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव छारा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए उनका पालन करने तथा नशे से दूर रहने बारे जागरूक किया गया। नशे के दुष्प्रभाव से बचाने तथा सडक़ दुर्घटना को रोकने व आमजन को सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना करने के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया है। आमजन को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करने के लिए पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा विद्यार्थियों व आमजन को जागरूक करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यातायात नियमों की जानकारी देकर आमजन तथा विद्यार्थियों को नियमों की पालना करने के प्रति सजग करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गया। एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस के दिशा निर्देश अनुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत गांव छारा में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सडक़ सुरक्षा सैल के प्रभारी उपनिरीक्षक सतीश कुमार की टीम द्वारा विद्यार्थियों को नशा व सडक़ सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्कूल का स्टाफ व अन्य मौजूद रहे।
सडक़ों के गढ़े भरने के लिए ईट भठे से मिटी लाकर स्टेट हाईवे पर डाली जा रही : देशवाल
बहादुरगढ़, 18 अगस्त (अभीतक) : दीपक देशवाल ने कहा है कि एक तरफ तो आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है, वही दूसरी तरफ सडक़ों के गढ़े भरने के लिए ईट भठे से मिटी लाकर स्टेट हाईवे पर डाली जा रही है। देशवाल ने कहा कि सडक़ की पैच वर्क के नाम पर ठेकेदार ईठ भठे से मिटी सडक के गढ्ढों मे डाल कर लीपा पोती कर रहा है और परेशान आम जनता को होना पड़ रहा है। देशवाल ने कहा कि अगर जल्द से जल्द रोड़ का नये सिरे से निर्माण नहीं किया गया तो आस पास के सभी गांव के सरपंचों, पार्षद और समाजसेवियों को साथ लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। देशवाल ने प्रशासन से अपील कि पूरे झज्जर-बहादुरगढ़ मार्ग को जल्द से जल्द टेंडर पास करके नए सिरे से सडक़ का निर्माण कराया जाए ताकि जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके।



सुप्रीम ग्रुप बावल के सदस्यों ने आयोजित किया रक्तदान शिविर
रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने पहुंचे रेवाड़ी से डॉ. एनएस यादव एवं महेश यादव
बावल, 18 अगस्त (अभीतक) : सुप्रीम ग्रुप बावल द्वारा 18 अगस्त को अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष में बावल प्लांट मैनेजमेंट द्वारा रेवाड़ी ब्लड बैंक के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें समस्त कर्मचारियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया द्य डॉक्टर नरेंद्र यादव एवम महेश यादव द्वारा प्रतिभागी कर्मचारियों के उत्साह की सराहना की गई। प्लांट मैनेजमेंट में श्री प्रणव गौतम रीजनल हेड, श्री बलजीत यादव एचआर हेड, श्री भूपेंद्र सिंह मैन्युफैक्चरिंग हेड श्री अशोक कुमार मैन्युफैक्चरिंग, श्री टेकचंद एससीएम हेड , श्री सुनील यादव क्वालिटी हेड, श्री विशाल मेंटेनेंस हेड, कुलदीप, सचिन आदि मौजूद रहे।




परिवादों से संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें : अनूप धानक
श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने परिवेदना समिति की बैठक में की परिवादों की सुनवाई
बैठक में रखे गए 17 परिवादों में से 13 का मौके पर ही किया गया निपटारा
रेवाड़ी, 18 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा सरकार में श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक में जिन विभागों से संबंधित परिवाद रखें जाते हैं उनके विभागाध्यक्ष व कर्मचारी बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें ताकि विभागाध्यक्ष व परिवादी के बीच सीधा संवाद हो सके और परिवाद का निपटारा मौके पर ही किया जा सके। श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक शुक्रवार को स्थानीय बाल भवन ऑडिटोरियम में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए परिवादों की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी आमजन की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाएं। साथ ही जनसेवा से जुड़े कार्यां में सजगता बरतते हुए अपने दायित्व का निर्वहन प्रभावी ढंग से करें। श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि वे सरकार द्वारा लागू योजनाओं का क्रियांवयन बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें ताकि उनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से न सिर्फ प्रदेश की जनता की शिकायतों और समस्याओं की सुनवाई की जा रही है, बल्कि उनका प्राथमिकता के आधार पर तेजी से निस्तारण भी सुनिश्चित किया जा रहा है। परिवेदना समिति की बैठक में कुल 17 परिवाद रखे गए जिनमें से 13 परिवादों का निपटान करते हुए शेष परिवादों का समाधान अगली बैठक तक सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए। जिला प्रशासन की ओर से डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए प्रशासनिक गतिविधियों से अवगत कराया।
गठबंधन सरकार के राज में प्रदेश में बह रही विकास कार्यों की गंगा : अनूप धानक
श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बीजेपी-जेजेपी गंठबंधन सरकार के राज में विकास कार्यों की गंगा बह रही है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने, बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर 2750 रुपए करने, मेरिट पर नौकरी देने और हाल ही में चिरायु हरियाणा आयुष्मान योजना के तहत 1.80 लाख रुपए से 3 लाख रुपए तक वार्षिक आय वाले परिवारों को भी 5 लाख रुपए तक निशुल्क इलाज की सुविधा देने जैसे जनहित के अनेक सराहनीय फैसले लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में अंत्योदय उत्थान के लिए काम कर रही है। सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश में श्रम एवं रोजगार सहित अन्य विभागों से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक सुगमता व सरलता से पहुंचाया जा रहा है।
यह रहे मौजूद :
जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक में पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव, विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रीतम चौहान, जेजेपी जिलाध्यक्ष विजय सिंह, प्रशासन की ओर से डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी दीपक सहारण, एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, एसडीएम बावल जितेंद्र सिंह, डीएमसी उदय सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।




सीपीआर तकनीकी से इमरजेंसी में बचाई जा सकती है जान : डीसी
डीसी इमरान रजा ने सीपीआर प्रशिक्षण जागरूकता वैन को झंड़ी दिखाकर किया रवाना
हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट आने पर व्यक्ति को दिया जा सकता है जीवनदान
रेवाड़ी, 18 अगस्त (अभीतक) : डीसी एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसायटी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि आज की भागदौड़ भरे जीवन में कार्डियक अरेस्ट के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) से इमरजेंसी में किसी इंसान की जान बचाई जा सकती है। सीपीआर एक ऐसी तकनीक है जिससे हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट आने पर किसी को जीवनदान दिया जा सकता है। डीसी इमरान रजा ने शुक्रवार को भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी की हरियाणा शाखा की ओर से सीपीआर प्रशिक्षण अभियान के तहत चलाई गई सीपीआर प्रशिक्षण जागरूकता वैन को कैंप कार्यालय से झंड़ी दिखाकर जिला के गांवों में सीपीआर प्रशिक्षण देने के लिए रवाना किया। उन्होंने सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए बताया कि सीपीआर ट्रेनिंग वैन जिला में शुक्रवार को पांच गांवों में सीपीआर ट्रेनिंग दी गई। शनिवार को भी 5 गांवों में सीपीआर बारे प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर डीसी इमरान रजा ने डमी पर सीपीआर तकनीक का प्रशिक्षण लेते हुए उनका अभ्यास भी करके देखा। उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश, दिल का दौरा पडऩे पर, बेहोशी में सांस आना बंद हो जाए और दिल काम करना बंद दे, उस अवस्था में सीपीआर अर्थात हृदय गति को दोबारा से कैसे चलाएं की जानकारी सीपीआर जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को दी जा रह है। उन्होंने आह्वïान करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को इस प्रकार का प्रशिक्षण लेना चाहिए। उल्लेखनीय है कि सीपीआर प्रशिक्षण जागरूकता वैन को प्रदेश के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय द्वारा चंडीगढ़ से झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया था। यह वैन प्रदेश के सभी जिलों को कवर करेगी। वैन में सीपीआर प्रशिक्षण से संबंधित हरियाणवी भाषा में एलईडी स्क्रीन पर लघु नाटिका भी दिखाई जा रही है।
सीपीआर प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोग्राम : डीसी
डीसी इमरान रजा ने कहा कि सीपीआर देने के लिए डॉक्टर की जरूरत नहीं है आप इसे खुद दे सकते है। इसके लिए आपको सही तकनीक पता होना जरूरी है। आए दिन होने वाले अनेक एक्सीडेंट, बिजली का करंट, दम घुटने से, पानी में डूबने की वजह से कई लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं। यदि सही समय पर सीपीआर दिया जाए तो कई लोगों की जान बच भी सकती है। एक्सीडेंट या और कोई वजह से हृदय की गति रुक जाती है, सांस रुक जाती है तो उस गोल्डन पीरियड में यह तकनीक बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है। इससे इंसान की जान बचने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि सीपीआर प्रशिक्षण एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोग्राम है। इस अवसर पर जिला रैडक्रॉस सचिव महेश गुप्ता, सीएसआर नोडल अधिकारी जितिन शर्मा सहित प्रशिक्षण टीम व रैडक्रॉस के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।




बेटियों को स्वावलंबी और सशक्त बना रही ‘आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना : डीसी
योजना के तहत बेटी के जन्म पर दी जाती है 21 हजार रूपये की राशि
रेवाड़ी, 18 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रदेश की बेटियों को स्वावलंबी और सशक्त बनाने के लिए ‘आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना क्रियान्वित की है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरल पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना लिंगानुपात में सुधार एवं बालिकाओं की शिक्षा के उचित अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से भी आरंभ की गई है। इस योजना के माध्यम से वे सभी बालिकाएं लाभ प्राप्त कर सकती हैं, जिनका जन्म 22 जनवरी, 2015 को या फिर उसके बाद हुआ है। सभी अनुसूचित जाति एवं बीपीएल परिवारों की बेटियां इस योजना का लाभ ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना के माध्यम से बेटी के जन्म पर 21,000 ₹े की राशि प्रदान की जाती है। यह राशि बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने पर ब्याज सहित बालिका के खाते में जमा की जाती है। डीसी इमरान रजा ने स्पष्टï किया कि इस योजना का लाभ बालिका तभी उठा सकेगी जब वह अविवाहित होगी। परिवार की दूसरी बेटी को 5 साल तक हर वर्ष 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ हरियाणा के नागरिक उठा पाएंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बालिका को जन्म प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति, टीकाकरण कार्ड, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड की फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, मूल निवास प्रमाण पत्र आदि जैसे दस्तावेज आंगनवाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी से सत्यापित करवाने होंगे।

न्यायिक परिसर में 9 सितंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत : सीजेएम
आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा केस का निपटारा
रेवाड़ी, 18 अगस्त (अभीतक) : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार 9 सितंबर को रेवाड़ी स्थित न्यायिक परिसर सहित बावल व कोसली में भी राष्टï्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। परिवादी राष्टï्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह व समझौते के आधार पर स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से केस का निपटारा करा सकते हैं। सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव वर्षा जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक लोन से संबंधित मामले, मोटर एक्सीडेंट, एनआई एक्ट, फौजदारी, रेवेन्यू, वैवाहिक विवाद का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित मामलों को परस्पर सहयोग व सौहार्दपूर्ण माध्यम से निपटाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का कोई मामला न्यायालय में लंबित है तो वह राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से उसका निस्तारण करा सकता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पक्षकारों की रजामंदी से विवाद निपटाया जाता है। इससे शीघ्र व सुलभ न्याय, कहीं कोई अपील नहीं, अंतिम रूप से निपटारा, समय की बचत जैसे लाभ मिलते हैं।


पम्प संचालक डीजल आपूर्ति के लिए 21 अगस्त तक जमा कराएं कुटेशन : जीएम
रेवाड़ी, 18 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी डिपो की बसों के लिए ऑन साइट डिलीवरी सहित डीजल की आपूर्ति की जानी है। जीएम रोडवेज रेवाड़ी रवीश हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी शहर में स्थित सभी पम्प संचालक अपनी-अपनी ऑन साइट डिलीवरी सहित डीजल की न्यूनतम दर प्रति लीटर सभी कर सहित (दो दशमलव बिंदु तक) 21 अगस्त 2023 को सायं 5 बजे तक महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी के कार्यालय में कुटेशन सीलबंद लिफाफे में स्थापना सहायक प्रवीण कुंडू मोबाईल नंबर 7015603365 के पास जमा करवाना सुनिश्चित करें। कुटेशन महाप्रबंधक, हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी के कार्यालय में खोली जाएगी। सभी शर्तें कुटेशन खोलते समय मौके पर बता दी जाएगी।

हरियाली तीज पर पानीपत में तीज मेला आज, मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि : डीसी
रेवाड़ी, 18 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा सरकार की ओर से हरियाली तीज के अवसर पर शनिवार 19 अगस्त को प्रदेश के जिला पानीपत जिले में राज्य स्तर पर भव्य तीज मेले आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगे। तीज मेले में हरियाणा के प्रत्येक जिले से महिलाओं की भागीदारी रहेगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर संस्कृति के संरक्षण के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। यह जानकारी डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने दी।

गृहमंत्री अनिल विज के डीजीपी को आदेश, एक साल से अधिक समय से लंबित मामलों की मांगी रिपोर्ट
चंड़ीगढ़, 18 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक को पिछले एक साल से अधिक समय से लंबित मामलों की रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में गृह मंत्री ने आज ऐसे मामलों के लंबित होने के कारण बताओ की जानकारी पुलिस महानिदेशक को एक पत्र लिखकर मांगी है। विज ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में लगभग 3229 मामले ऐसे हैं जो एक वर्ष से अधिक समय से लंबित हैं। यह बेहद गंभीर मामला है और न्याय दिलाने के लिए इसका कारण स्पष्ट करना जरूरी है।
15 दिनों के भीतर मांगी रिपोर्ट
गृह मंत्री ने पुलिस महानिदेशक को पत्र के माध्यम से कहा है कि उन पुलिस अधिकारियों/आईओ से स्पष्टीकरण मांगा जाए, जिनके पास एक वर्ष से अधिक समय से मामले लंबित हैं और ऐसे सभी मामलों की एक विस्तृत रिपोर्ट संबंधित द्वारा बताए गए कारणों के साथ 15 दिनों के भीतर उन्हें सौंपी जाए। पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की गत 8 मई, 2023 को समीक्षा बैठक हुई थी। बैठक के दौरान विभिन्न जिलों में अब तक लंबित पड़े मामलों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी थी।
हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मानसून गतिविधियां कमजोर पड़ हुई है और बीच बीच में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी हरियाणा के कुछ हिस्सों पर हल्की से मध्यम बारिश और शेष हरियाणा में सिमित स्थानों पर बिखराव वाली हल्की बूंदाबांदी दर्ज हुई है।सम्पूर्ण इलाके में तापमान में बढ़ोतरी उमस भरी गर्मी अपने रंग दिखा रही है। मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में मॉनसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर में मानसून टर्फ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के करीब चलता है और इसका पूर्वी छोर बाराबंकी, डेहरी, रांची, दीघा से होकर गुजरता है और वहां से दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक जाता है। मानसून ब्रेक की स्थिति बनी हुई है हरियाणा में 1 जून से आज 17 अगस्त के दौरान कुल 350.1 मिलीमीटर बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया गया है जबकि हरियाणा में इस दौरान सामान्य 290.9 मिलीमीटर बारिश की गतिविधियां होती है जो सामान्य बारिश से 20.0त्न अधिक दर्ज हुई है। फतेहाबाद, हिसार, जींद में इस दौरान सबसे कम बारिश हुई है जबकि शेष 19 जिलों में सामान्य और सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हुई है। साथ ही हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर लगातार उष्ण आद्र्र गर्म पश्चिमी हवाएं चलने की वजह से सम्पूर्ण इलाके में तापमान में बढ़ोतरी और उमसभरी गर्मी से आमजन को सामना करना पड़ रहा है केवल सिमित स्थानों पर संजीवनी स्वरुप पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हल्की बारिश बूंदाबांदी की गतिविधियों को दर्ज किया जा रहा है सम्पूर्ण इलाके पर आंशिक बादलवाही देखने को मिल रही है। उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में मध्य क्षोभ मंडल पर एक चक्रवातीय सरकुलेशन बना हुआ है जो कल तक एक कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होकर भारत के मध्य हिस्से पर पहुंचने की संभावना है जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश बिहार में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा। कल साथ ही एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर भी सक्रिय होने से मानसून गतिविधियों में हल्की बढ़त होने की संभावना है जिसकी वजह से हरियाणा एनसीआर दिल्ली के के केवल उत्तरी पूर्वी और दक्षिणोत्तर पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, गुडग़ांव, सोनीपत, फरीदाबाद, पलवल, सोहना, तावडू, नूंह, मेवात, होडल और दिल्ली एनसीआर आदि हिस्सों में ही 19-22 अगस्त के दौरान हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा। जबकि शेष हरियाणा में केवल सिमित स्थानों पर बिखराव वाली हल्की बारिश/ बूंदाबांदी की संभावना बन रही है। लगातार कमजोर मानसून गतिविधियां और पश्चिमी उष्ण आद्र्र गर्म हवाएं चलने से तापमान में बढ़ोतरी और उमसभरी पसीने वाली गर्मी से आमजन को सामना करना पड़ रहा है। आज हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस से 39.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। जबकि हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस से 30.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। सम्पूर्ण इलाके में दिन और रात के तापमान सामान्य तापमान से अधिक बनें हुए हैं। जिला महेंद्रगढ़ में सुबह से शाम तक आंशिक बादलवाही देखने को मिल रही है साथ ही साथ जिला में पिछले दो दिनों से पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बिखराव वाली हल्की बूंदाबांदी/ बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया जा रहा है। सम्पूर्ण इलाके में दिन और रात के तापमान तापमान में बढ़ोतरी जारी है। आज जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल और महेंद्रगढ़ का न्यूनतम तापमान क्रमश: 36.2 डिग्री सेल्सियस और 36.3 डिग्री सेल्सियस और पाली का 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल और महेंद्रगढ़ का अधिकतम तापमान क्रमश 27.0 डिग्री सेल्सियस और 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जिला महेंद्रगढ़ में 1 जून से आज 17अगस्त के दौरान 363.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है जबकि जिला महेंद्रगढ़ में इस दौरान केवल 280.1 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है जो सामान्य बारिश से 30.0त्नअधिक दर्ज हुई है।जिला महेंद्रगढ़ में उपरोक्त मौसम प्रणाली द्वारा केवल सिमित स्थानों पर बिखराव वाली हल्की बारिश/बूंदाबांदी की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा।
डॉ चंद्रमोहन नोडल अधिकारी पर्यावरण क्लब राजकीय महाविद्यालय नारनौल