हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर ओबीसी क्रीमी लेयर आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करेंगे : दीपेन्द्र हुड्डा
भारतीय सेना में ‘अहीर रेजिमेन्ट का गठन करे सरकार, संसद में पहले भी उठाया है मुद्दा आगे भी करेंगे पुरजोर प्रयास – दीपेन्द्र हुड्डा
अग्निवीर योजना लाकर बीजेपी सरकार ने फौज में जाने का नौजवानों का सपना ही चूर कर दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
अग्निवीर योजना से युवाओं का हो रहा मोहभंग, पहले बैच में 50 से ज्यादा युवाओं ने ट्रेनिंग बीच में छोड़ दी – दीपेन्द्र हुड्डा
शहीद राव तुलाराम यादव सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा
पंडित श्रीराम शर्मा पार्क की जमीन की नीलामी का फैसला तुरंत रद्द करे सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
झज्जर, 03 सितंबर (अभीतक) : सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज झज्जर में अमर शहीद राव तुलाराम यादव सभा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने श्रीकृष्ण यादव भवन के नवनिर्मित प्रथम तल व लाईब्रेरी भवन का उद्घाटन किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में मौजूदा बीजेपी-जेजेपी सरकार ने नॉन-क्रीमीलेयर आय सीमा को केंद्र द्वारा निर्धारित ₹8 लाख से भी घटाकर ₹6 लाख रुपये कर दिया है। 6 लाख रुपये से अधिक वार्षिक आय होने पर हरियाणा में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का फायदा नहीं मिलता, जो पिछड़ा वर्ग के साथ घोर अन्याय है। हरियाणा सरकार निरंतर पिछड़ा वर्ग के खिलाफ अन्यायपूर्ण और असंवैधानिक नीतियां बना रही है। जिससे लोगों में भारी रोष है।
दीपेन्द्र हुड्डा ने यह भी बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर इस विसंगति को दूर करके ह्रक्चष्ट क्रीमी लेयर की आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि अहीर समाज और अहिरवाल इलाके ने देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए हमेशा कुर्बानियां दीं। चाहे वो आज़ादी से पहले की बात हो या आज़ादी के बाद की बात हो। 1962 में रेजांग-ला की लड़ाई को कौन भूल सकता है जब 120 अहीर सैनिकों ने 5000 चीनी सैनिकों से मोर्चा लिया और चुशुल हवाई पट्टी को दुश्मन के कब्जे से बचाने के लिए अपना बलिदान दिया। जिस समाज और जिस इलाके की इतनी शौर्य गाथा रही हो उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए सरकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को माने और जल्द से जल्द भारतीय फ़ौज में अहीर रेजिमेंट का गठन करे। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि भारतीय सेना में ‘अहीर रेजिमेन्ट का अविलंब गठन करने की मांग को उन्होंने लगातार संसद में प्रमुखता से उठाया है और आगे भी इसके लिए पुरजोर प्रयास करेंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा उन राज्यों में से एक है जहां सबसे ज्यादा सैनिक, पूर्व सैनिक और उनके परिवार रहते हैं। मुझे इस बात को कहते हुए गर्व होता है कि भारतीय फौज का हर दसवां जवान हरियाणा प्रदेश से है। यहां के विभिन्न इलाकों में पीढ़ी दर पीढ़ी देश के लिये समर्पित होकर सर्वोच्च बलिदान देने की परम्परा रही है। इतिहास गवाह है कि देश की कुल आबादी का 2 प्रतिशत आबादी वाला हरियाणा देश की सेना में 10त्न की भागीदारी करता रहा है। देश की सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना हरियाणा के हर नौजवान का सपना होता है। लेकिन बीजेपी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर नौजवानों के सारे सपनों पर पानी फेर दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में अग्निवीर योजना से युवाओं का मोहभंग हो रहा है। इस योजना में भर्ती कई युवा बीच में ही ट्रेनिंग छोड़ कर जा रहे हैं। अखबारों में छपी खबरें बता रही हैं कि पहले बैच में ही 50 से ज्यादा युवा ट्रेनिंग बीच में ही छोडक़र चले गए और दूसरे बैच में भी ऐसे ही हालात हैं। अग्निवीर योजना के तहत भर्ती नौजवानों का फौज की ट्रेनिंग बीच में छोडक़र चले जाना बताता है कि युवाओं का देश की सेना में जाने का क्रेज कम हो रहा है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की मौजूदा बीजेपी-जेजेपी सरकार द्वारा पंडित श्रीराम शर्मा पार्क की जमीन की नीलामी का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने इसकी कड़ी निंदा करते हुए जमीन नीलामी को तुरंत रद्द करने की मांग की। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि ये एक बड़ा घोटाला सामने आया है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस फैसले को तत्काल वापस नहीं किया गया तो हम इसे हर मंच पर पुरजोर तरीके से उठायेंगे और नीलामी का फैसला रद्द होने तक संघर्ष करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रीराम शर्मा ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लंबा संघर्ष किया और आजादी की लड़ाई में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक श्रीमती गीता भुक्कल, विधायक कुलदीप वत्स, विधायक चिरंजीव राव, चौ. राज सिंह जाखड़, एसीपी राजबीर जाखड़, नरेश हसनपुर, सूराजभान जाखड़, प्रधान वीरेंद्र दरोगा, उप-प्रधान संजय यादव, उप-प्रधान हरिप्रकाश यादव, महासचिव देवेन्द्र यादव, कैशियर उज्जाला साहब, राव उदयभान, सुभाष गुज्जर, दीपक धनखड़, एच.एस यादव, श्याम सुंदर, उम्मेद प्रधान, जिला पार्षद अंकुर गुबाना, जिला पार्षद सोमल, जिला पार्षद अनिल, राव नाहर सिंह, राजकुमार कटारिया, टेकचंद गुज्जर, सुभाष दीवान, आजाद दीवान, विरेंदर बिज्जू, विकास अहलावत, प्रकाश यादव, सहदेव यादव, श्याम यादव समेत बड़ी तादाद में समाज के गणमान्य लोग और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
साइकिल रैली पूरे प्रदेश में युवाओं को नशे के प्रति करेगी जागरूक : विक्रम कादियान
साइकिल रैली का जिलेभर में किया जाएगा जोरदार स्वागत
झज्जर, 03 सितंबर (अभीतक) : साइकिल रैली पूरे प्रदेश में युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करेगी ताकि युवा वर्ग नशे की लत से बच सके। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने साइकिल रैली को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चरचा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की यह पहल सराहनीय है। हरियाणा को पूर्ण रूप से नशा मुक्त बनाने व लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने का संकल्प मनोहर सरकार ने लिया हुआ है। जिसकी सभी वर्ग प्रशंसा कर रहे है। उन्होंने कहा कि साइकिल रैली का जिले की सीमा में पहुंचने पर अन्य कार्यक्रम स्थलों पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि साइकिल रैली को लेकर आमजन में भी उत्साह का माहौल है। आमजन साइकिल रैली में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे है। उन्होंने कहा कि स्कूूली विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों के अलावा आमजन और सामाजिक संगठन भी साइकिल रैली में अपनी सहभागिता करके नशे के प्रति आमजन को जागरूक करने में अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाना हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है।
स्वतंत्रता सेनानी श्री राम शर्मा पार्क जमीन की तरफ देख भी नही लेना सरकार – जयहिंद
अगर सरकार के पास पैसा नहीं तो कटोरा लेकर निकले मुख्यमंत्री- जयहिंद
स्वतंत्रता सेनानियों का नाम मिटानी चाहती है सरकार – जयहिंद
झज्जर, 03 सितंबर (अभीतक) : नवीन जयहिंद रविवार को झज्जर में ब्राह्मण धर्मशाला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने पंडित श्रीराम शर्मा पार्क की बेची जा रही जमीन का मुद्दा उठाया। जयहिंद ने कहा कि यह पूरे प्रदेश के लिए शर्म की बात है कि एक स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर बने पार्क की जमीन को सरकार खुलेआम नीलाम कर रही है। पंडित श्रीराम शर्मा एक बिरादरी के नहीं बल्कि सर्व समाज के व्यक्ति थे। वे स्वतंत्रता सेनानी थे और आंदोलनकारी थे जिन्होंने अग्रेजों से भी लोहा लिया था। उनका इस तरीके से नाम मिटाया जाना सरकार सहित प्रदेशवासियों के लिए शर्मनाक है। जयहिंद ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री के पास पैसा नहीं है तो कटोरा उठा ले। सरकार झज्जर के लोगों को और प्रदेश की जनता को बताती कि एक स्वतन्त्रता सेनानी के नाम पर उनका खज़ाना खाली हो गया है। जिस स्मारक और पार्क के लिए झज्जर के लोगों ने 36 बिरादरी के लोगों के भाईचारे के साथ आंदोलन किया बाजार बंद रहे। आज उसी जनता को से एक बार पूछा तक नहीं गया और चुपचाप जमीन बेचने की तैयारी कर दी। जयहिंद ने कहा कि उस वक्त प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया था कि इसे और बेहतर तरीके से बनाया जाएगा, क्या पण्डित जी के नाम की जमीन बेच कर सरकार उनके नाम पर ही पार्क बनाएगी। जयहिंद ने सवाल करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री साहब अब बात ब्राह्मणों की नहीं की बल्कि, 36 बिरादरी की है। इस पार्क में जहां सबके बच्चे खेलते है, हर रामलीला होती थी। आप श्रीराम शर्मा के साथ श्री रामचंद्र को खत्म कर रहे हो क्या। अब तय मुख्यमंत्री साहब को करना है कि उन्हे लोगों का श्राप चाहिए या फिर आशीर्वाद। जयहिंद ने कहा कि दिल्ली के उर्दू के अखबार में विज्ञापन देकर सरकार आनन-फानन में इस जमीन को बेचने की साजिश रच रही है। जयहिंद ने वही समाज के ठेकेदारों को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अब वे समाज के ठेकेदार कहां है जो सिर्फ श्रेय लेने के लिए लाइन में लगे रहते है। क्या सिर्फ वो वाह वाही लेने के लिए है। सांसद कार्तिकेय शर्मा, सांसद डीपी वत्स, सांसद अरविंद शर्मा, विधायक राजकुमार गौतम, विधायक कुलदीप वत्स, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा सहित पक्ष -विपक्ष ने सांसद, विधायक और नेता चुप्पी क्यों साधे हुए है। जयहिंद ने कहा कि मौजूदा विधायक और पूर्व विधायक, अधिकारियों की कॉल डिटेल्स की जांच होनी चाहिए। इस पूरे मामले की गहन जांच होनी चाहिए और इस साजिश में शामिल अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होने सुबह 9 बजे तक का सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि या तो सरकार इस मामले की जांच कर और दोषियों को सजा दे या फिर वो सरकार के खिलाफ जनता के साथ सडक़ों पर उतरेंगे।
राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ ने महान स्वतंत्रता सेनानी के जन्मदिवस पर पौधारोपण किया
झज्जर, 03 सितंबर (अभीतक) : आज आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ. रणवीर सिंह आर्य के दिशा निर्देशन में महान स्वतंत्रता सेनानी सूबेदार बख्त खान के 224 वें जन्मदिवस के अवसर पर एक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डा. अमरदीप, प्रोफेसर पवन कुमार, दीपक इत्यादि द्वारा पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक डा. अमरदीप ने कहा कि सूबेदार बख्त खां ने 1857 की महान क्रांति में अंग्रेजी हुकूमत को करारी हार दी थी। 1797 में रुहेलखंड के बिजनौर में बख्त खां का जन्म हुआ था। 1817 के आसपास वे ईस्ट इंडिया कम्पनी में भर्ती हुए। प्रथम आंग्ल अफगान युद्ध में वे बहुत ही बहादुरी के साथ लड़े और उनकी बहादुरी देख उन्हें सूबेदार बना दिया गया। अपने आध्यात्मिक गुरू सरफराज अली के कहने पर वह आजादी की लड़ाई में शामिल हुए। सूबेदार बख्त खान के नेतृत्व में बरेली छावनी में 31 मई, 1857 को 18वीं और 68वीं देशज रेजीमेंट ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ सफल विद्रोह किया और बरेली से अंग्रेजी हुकुमत को समाप्त कर दिया। एक जुलाई को बख्त खां अपनी फौज और चार हजार मुस्लिम लड़ाकों के साथ दिल्ली पंहुचे। इस दौरान बहादुर शाह जफर को देश का सम्राट घोषित किया गया। दिल्ली की सरकार चलाने का जिम्मा बख्त खान के नेतृत्व में एक समिति को दिया गया और उन्हें भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के कमांडर-इन-चीफ की जिम्मेदारी दी गई। बख्त खां को सम्राट बहादुर शाह जफर ने सेना के वास्तविक अधिकार और साहेब-ए-आलम बहादुर का खिताब दिया था। दिल्ली पर दोबारा अंग्रेजो का अधिकार होने पर बख्त खान उनकी पकड़ में नही आये। यह देशभगत एवं क्रांतिकारी सेनानी ने 1862 में बुनर, पख्तुनख्वा, पाकिस्तान में अंतिम साँस ली। इस अवसर पर प्रोफेसर पवन कुमार, दीपक इत्यादि उपस्थित रहे
इंडेप्थ विजऩ फाउंडेशन ने लगाया नि:शुल्क स्वस्थ जाँच शिविर, 78 मरीजों ने कराई जाँच
झज्जर, 03 सितंबर (अभीतक) : बदलते मौसम के कारण बीमारियों के होने का ख़तरा बढ़ जाता है। इसलिए लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचने के लिये संस्थाओं सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया तथा इंडेप्थ विजऩ फाउंडेशन के द्वारा स्वस्थ भारत स्वस्थ समुदाय अभियान के तहत वार्ड 1 झज्जर में नि:शुल्क स्वस्थ जाँच शिविर लगाया गया। कैम्प में कुल 78 मरीजों ने अपनी जाँच कराई। डॉक्टर मीनू भारद्वाज और आशीष बजाज ने बताया कि बदलते मौसम के साथ सभी को अपने ख़ान पान को बदलकर भी अपने आप को स्वस्थ रख सकते है। संस्था आईवीएफ़ से मास्टर विनोद शर्मा ने बताया कि अधिकतर बुजरगो के अंदर जोड़ों के दर्द की समस्या हो जाती है जिसे हम कुछ आसान से आसन करके कम कर सकते है। इसलिए हर सुबह थोड़ी देर योगा ज़रूर करे। संस्था सेवा ट्रस्ट से रामपाल ने सभी को संस्था की कॉस्पोंसर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ़ से इम्युनिटी बूस्टर किट भी भेट की। इस अवसर पर रतिदेव, पूनम देशवाल, अमित हूड़ा, मनजीत सिंह, नवीन सोनी, योगी, तरुण, सागर, सचिन, धर्मेंद्र, अश्वनी, राकेश गुलिया आदि मौजूद रहे।
रजत पदक विजेता पहलवान को ग्रामीणों एवं खेल प्रेमियों ने बैठाया सिर आंखों पर
ग्रामीणों ने पदक विजेता रजत रूहिल को नोटों एवं फूलों की माला से लादकर किया स्वागत
एशियन कुश्ती चैंपियनशिप व वल्र्ड चैंपियनशिप के रजत विजेता पहलवान का किया स्वागत
ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश को किया गौरवांवित : अश्विनी दुल्हेड़ा
झज्जर, 03 सितंबर (अभीतक) : हरियाणा की माटी में ही कुछ ऐसी बात है, जो यहां के खिलाड़ी विभिन्न खेल स्पर्धाओं में देश का सीना गर्व से चौड़ा करते है। इसी कड़ी में गांव रोहद निवासी रजत रूहिल ने हालही में आयोजित हुई दो बड़ी प्रतियोगिताओं एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में 125 किलोग्राम भार वर्ग में तथा अंडर-20 वल्र्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर जिला व प्रदेश को गौरवांवित करने का काम किया है। रजत पदक विजेता पहलवान का रविवार को रोहद के बाबा श्याम मंदिर प्रांगण मे पहुंचने पर खेल प्रेमियों एवं ग्रमीणों द्वारा नोटो एवं फूलों की माला लादकर उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में विशेष तौर पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अश्विनी दुल्हेड़ा को ग्रामीणों ने सम्मान की प्रतीक पगड़ी पहनाकर एवं बाबा श्याम का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर पदक विजेता पहलवान रजत रूहिल को सम्मानित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अश्विनी दुल्हेड़ा ने कहा कि देश भर में हरियाणा व हरियाणा में झज्जर जिला खेलों में मामले में अव्वल स्थान रखता है। यह सब खिलािडय़ों की मेहनत का भी परिणाम है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हे तराशने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े खिलाडिय़ों ने ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व देश का गौरवांवित करने का काम किया है। दुल्हेड़ा ने कहा कि खिलाडिय़ों की मेहनत की बदौलत विश्व भर में भारत का झंडा शान से फहराया जाता है। उन्होंने कहा कि खेलों में भागीदारी कर युवा नशे जैसी बुराई से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। ऐसे में प्रत्येक युवा को किसी ना किसी खेल को जरूर अपनाना चाहिए। इस अवसर पर सोनू रोहद, सागर रोहद, ओमप्रकाश डाबोधा, राजेश डाबोधा, दलेल डाबोधा सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद रहे।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने खेड़ी जसौर में लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप
शिविर में 260 लोगों को दिए गए चश्मे व 450 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई
ग्रामवासियों ने नवीन बंटी द्वारा गांव में कैंप लगाने के नेक कार्य की सराहना की
बहादुरगढ़, 03 सितंबर (अभीतक) : हलके के लोगों को स्वस्थ व निरोग रखने के लिए लगाए जा रहे स्वास्थ्य जांच कैंप के तहत भाजयुमो जिलाध्यक्ष एवं जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य नवीन बंटी ने रविवार को हलके के खेड़ी जसौर गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया। जीवन ज्योति अस्पताल से पहुंची चिकित्सकों की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। महिला रोग विशेषज्ञ ने कैंप में आई महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की व उन्हे उचित चिकित्सा परामर्श दिया। उन्होंने महिलाओं को खानपान के प्रति भी महत्वपूर्ण जानकारी देकर जागरूक किया। कैम्प में एचबी, बीपी व शुगर की भी जांच की गई। स्वास्थ्य जांच कैंप का भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने शुभारंभ किया। कैम्प में पहुंचे भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी का ग्राम वासियों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया व बुजुर्गों ने हलके की सेवा करने का आशीर्वाद दिया। नेत्र रोग विशेषज्ञ ने लोगों की आंखों की जांच की व 260 लोगों को चश्मा लगाने योग्य पाया गया। कैम्प में भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने अपने हाथों से 260 लोगों को चश्में भेंट किए। ग्रामवासियों ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी द्वारा गांव में स्वास्थ्य जांच कैंप लगाने के नेक कार्य की सराहना की। नवीन बंटी ने नेत्र जांच कराने वाले लोगों को चश्मे व दवाइयां भेंट करते हुए कहा कि हलके के लोगों की सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता रही है। इसी भावना के तहत हर रविवार को हलके के गांव में लोगों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया जा रहा है। नवीन बंटी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर रविवार को जिस भी गांव में स्वास्थ्य जांच कैंप लगे उस गांव के लोगों को कैंप में आकर स्वास्थ्य की जांच जरूर करानी चाहिए क्योंकि निरोगी काया ही मनुष्य का असली धन है। इस अवसर पर नवीन बंटी ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य जांच कैम्प भविष्य में भी इसी तरह लगाए जाएंगे ताकि लोगों को उनके घरों के आसपास स्वास्थ्य जांच सेवा की सुविधा मिल सके। कैंप में 450 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराकर कैंप का लाभ उठाया। नवीन बंटी ने जीवन ज्योति अस्पताल के डायरेक्टर दीपक खट्टर, डायरेक्टर डॉ. ज्योति मलिक का भी आभार जताया। कैंप में दवाइयां व चश्में प्रदान किए गए। कैंप में पूर्व सरपंच जैना, सोमबीर पहलवान, सुखबीर, रमेश, आजाद, सतबीर, राजबीर धर्मबीर, जिले पंडित, रामकिशन, कर्मबीर, सतनारायण, कप्तान, रोहतास सहित काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
जयपुर रत्न से नवाजे गए ठाडिया के बिश्नोई
जोधपुर, 03 सितंबर (अभीतक) : जोधपुर ग्रामीण जिले की पंचायत समिति चामू के गांव ठाडिया निवासी एवं राउप्रावि कालानियों की ढ़ाणी प्रधानाध्यापक शैताना राम बिश्नोई को शक्ति फिल्म प्रोडक्शन द्वारा निर्मला ऑडिटोरियम जयपुर में 2 सितंबर को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित जयपुर रत्न सम्मान समारोह चतुर्थ संस्करण में जयपुर रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में देशभर से विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली 250 से भी अधिक प्रतिभाओं को गणमान्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में सम्मानित किया गया। यह सम्मान बिश्नोई द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक नवाचारी गतिविधियों के साथ – साथ विद्यार्थियों के कौशल विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रदान किया गया है। जयपुर रत्न सम्मान समारोह सीजन 4 की आयोजक एवं प्रोड्यूसिंग डायरेक्टर अंबालिका शास्त्री का मानना है कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में समर्पित भाव से उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों एवं प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए हमें गर्व की अनुभूति होती है।
जनसमर्थन से 2024 में फिर बनेगी मोदी सरकार : बिजेन्दर दलाल
वार्ड 7 में जनसमपर्क अभियान के तहत लोगों से की बातचीत
बिजेन्दर ने कहा- देश की युवाशक्ति को मजबूत और शसक्त बनाने का काम किया प्रधानमंत्री ने
बहादुरगढ़, 03 सितंबर (अभीतक) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हिंदुस्तान विश्व गुरु और आर्थिक महाशक्ति बन रहा है। जी 20 का आयोजन भी देश का गौरव बढ़ा रहा है। आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक बिजेन्दर दलाल ने जनसमपर्क अभियान के दौरान ये बात कही है। लाइनपार के वार्ड 7 की शास्त्री नगर कॉलोनी में आयोजित जनसंपर्क अभियान में बिजेन्दर दलाल का गर्मजोशी के साथ लोगों ने स्वागत किया। लोगों की समस्याओं को जानकर उनके समाधान के लिए अधिकारियों को दिशानिर्देश भी दिए। बिजेन्दर दलाल ने लोगों से बात करते हुए कहा कि आज विश्व के बड़े बड़े देश महंगाई की मार झेल रहे हैं लेकिन भारत में आज लोगों का जीवनस्तर पहले से काफी बेहतर हो गया है। उन्होंने कहा कि आज भारत के कदम चांद पर पहुंच गए हों। भारत का सूर्ययान आदित्य एल 1 सूर्य का अध्ययन करने के लिए जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र की सत्ता संभालने के साथ देश की युवाशक्ति को नई ऊर्जा से ओतप्रोत किया। रिसर्च को प्रोत्साहन दिया जिसके बुते आज भारत की युवाशक्ति पूरे को विश्व को संचालित कर रही है। उन्होंने बताया कि घरेलू गैस की कीमतों में कमी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर व्यक्ति को त्योहारों के मौसम में बड़ा गिफ्ट दिया है। बिजेन्दर ने कहा कि प्रधानमंत्री के नक्शेकदम पर चलते हुए मुख्यमंत्री मनोहरलाल भी प्रदेश का विकास कर रहे हैं ।भृष्टाचार पर अंकुश लगाकर हर योजना का सीधा फायदा अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता के लिए सत्ता केवल और केवल सेवा का माध्यम है। इसीलिए भाजपा का हर कार्यकर्ता देश और समाज को सर्वप्रथम रखते हुए जनसेवा में जुट जाता है। उन्होंने कहा कि जनसमर्थन से 2024 में फिर भाजपा सरकार आएगी और जन जन के कल्याण की योजनाओं को और तेजी से क्रियान्वित किया जाएगा। इस मौके पर वार्ड पार्षद संदीप, पंडित महेंद्र, रोशनी, श्रीओम कौशिक, गुलाब सिंह, प्रदीप कौशिक, सुमेर, टोनी, गणेश साहनी, विक्की शर्मा, ओमपति, रानी, निर्मला, सरोज, कविता वत्स, राहुल, हैप्पी, आशीष, लक्की, राजेश शास्त्री, रामचंद्र यादव, संदीप शर्मा, संजय वत्स, सोनू, जयप्रकाश, अनुज भारद्वाज, अजीत सिंह, दिनेश गुप्ता, संदीप दहिया, महेंद्र और शकुंतला सहित काफी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।
महिला एवं बच्चे के स्वास्थ्य और शिक्षा विषय पर केंद्रित पोषण माह : डीसी
जिलाभर में 30 सितंबर तक मनाया जा रहा है छठा राष्ट्रीय पोषण माह
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी
झज्जर, 03 सितंबर (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 30 सितंबर तक सही पोषण-देश रोशन के संदेश के साथ सुपोषित भारत, साक्षर भारत व सशक्त भारत थीम पर छठा राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। इस बार पोषण अभियान को महिला एवं बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा विषय पर केंद्रित किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य मानव जीवन के महत्वपूर्ण चरणों गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन और किशोरावस्था के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना है। डीसी ने बताया कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद की देखभाल करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। एक स्वस्थ और पौष्टिक आहार लेना हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है और यही सिद्धांत राष्ट्रीय पौष्टिकता माह आयोजित करने के पीछे है। उन्होंने बताया कि जिला में राष्ट्रीय पोषण माह बारे व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों विशेषकर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। पोषण के लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए संबंधित मंत्रालय द्वारा ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यक्रमों की श्रृंखला भी तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन श्रृंखलाओं के तहत पंचायत स्तर पर स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे।
मोटा अनाज को बढ़ावा देने के लिए आयोजित होंगी रेसिपी प्रतियोगिता
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि मोटा अनाज जैसे बाजरा आधारित आहार को बढ़ावा देने के लिए रेसिपी प्रतियोगिता आयोजित करें और साथ ही बाजरा-आधारित खाद्य पदार्थों को स्थानीय त्योहारों के साथ जोडऩे के लिए अभियान चलाए जाएं। समुदाय आधारित कार्यक्रम एवं ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस बड़े स्तर पर जागरूकता के साथ आयोजित किए जाएं तथा कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। सप्ताह के दौरान आयोजित गतिविधियों की समीक्षा करने के लिए पोषण पंचायत द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित की जाएं। जिला कार्यक्रम अधिकारी उर्मिल सिवाच ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान केंद्र सरकार द्वारा सुपोषित भारत के परिकल्पना को पूर्ण करने के लिए समय-समय पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों एवं अभियानों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय पोषण माह के तहत छ: वर्ष से काम आयु के बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार के लिए झज्जर जिला में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
मुख्यमंत्री भावन्तर भरपाई योजना व बागवानी बीमा योजना किसानों के लिए लाभकारी : डीसी
बाजार में सब्जी, फलों व मसालों की फसल का सही दाम ना मिलने व प्राकृतिक आपदाओं के नुकसान पर भरपाई करेगी प्रदेश सरकार
झज्जर, 03 सितंबर (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में किसानों की आय में वृद्धि करने व फसल विविधीकरण के तहत लगाई गई बागवानी फसलों में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भावन्तर भरपाई योजना व बागवानी बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से जिला के बागवानी खेती करने वाले किसान फसल की खेती के दौरान व उसके उत्पादन के बाद होने वाले जोखिमों को कम कर सकते है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई भावांतर भरपाई योजना व बागवानी बीमा योजना बागवानी किसानों के लिए एक अभूतपूर्व योजना है। यह योजना किसानों को सब्जियों व फलों के भाव से जोखिम मुक्त कर उन्हें फसल का उचित दाम दिलाने में कारगर साबित हो रही है। डीसी ने बताया की कई बार यह देखने मे आया है कि किसान जब अपनी बागवानी की फसल को मंडी में बेचने जाता है तो उसको फसल का सही दाम नही मिल पाता, जिससे किसान हतोत्साहित होकर फिर से पारंपरिक खेती करने का विचार करता है। ऐसे किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार फसल में लगने वाले घाटे (नुकसान ) को कम करने के लिए भावांतर भरपाई योजना के अंतर्गत मुहावजा व मूल्य के रूप में प्रोत्साहन धनराशि प्रदान करेगी। जिला बागवानी अधिकारी डॉ राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत निम्नलिखित फसलों आलू, फूल गोभी, गाजर, मटर,टमाटर, प्याज, शिमला मिर्च, बैंगन भिंडी मिर्च, करेला, बंदगोभी, मूली, किन्नू, अमरूद, चीकू,आडू, आलूबुखारा, आम, नाशपाती, लीची, आंवला, बेर, लहसुन व हल्दी आदि को सूचीबद्ध किया गया है।उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी फसलों के संरक्षित मूल्य सरकार द्वारा पहले से निर्धारित किए गए है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा निर्धारित संरक्षित मूल्यों से कम बिक्री होने पर जो नुकसान होगा उसकी भरपाई प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को की जाएगी। उत्पादन से पूर्व होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत उत्पादक किसान उपरोक्त फसलों का बीमा भी करवा सकते हैं। डॉ राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सब्जियों व मसालों पर ₹30000 प्रति एकड़ का बीमा किया जाएगा जिसके लिए किसान को 750 रुपये प्रति एकड़ भुगतान करना होगा। वहीं फलों की खेती पर 1000 प्रति एकड़ का प्रीमियम देखकर किसान 40000 रूपये प्रति एकड़ का बीमा करवा सकता है। योजना का लाभ लेने के लिए उत्पादक का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन होने अनिवार्य है। जिला में इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक किसान इस विषय में और अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में जिला बागवानी अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान करमजीत सिंह और महासचिव गुरविंदर धमीजा ने सौंपा अपना त्यागपत्र
गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद को सौंपा त्यागपत्र
चंडीगढ़, 3 सितंबर- हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन की एड-हॉक कमेटी के प्रधान करमजीत सिंह और कमेटी के महासचिव गुरविंदर धमीजा ने आज अपना त्यागपत्र सरकार को भेज दिया। एड-हॉक कमेटी के दोनों ही पदाधिकारियों ने अपना इस्तीफ़ा गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद को सौंप दिया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया गया कि हरियाणा के सिखों के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रयासों से हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का रास्ता साफ़ हुआ था। जिसके लिए एड-हॉक कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह और महासचिव गुरविंदर धमीजा चुने गए थे। आज दोनों ही पदाधिकारियों द्वारा अपना इस्तीफ़ा गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद को सौंप दिया गया।
मेरी आवाज मेरी पहचान कार्यक्रम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज
कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम
झज्जर, 03 सितंबर (अभीतक) : कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा सुरमयी शाम, मेरी आवाज मेरी पहचान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश के कलाकार कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिए सोमवार 4 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। प्रवक्ता ने कार्यक्रम के लिए निर्धारित मानदंडों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक प्रार्थी नाम, पता तथा मोबाइल नं. के साथ artandculturalaffairshry@gmail.com पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदक का हरियाणा का मूल निवासी तथा आयु प्रमाण-पत्र देना अनिवार्य है तथा आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रवक्ता ने बताया कि ऑडिशन में भाग लेने हेतु कोई यात्रा अथवा दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा। कलाकारों का ऑडिशन, चयन विभागीय गठित कमेटी द्वारा पारदर्शिता के आधार पर किया जाएगा व कमेटी द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा। उन्होंने बताया कि तिथि, स्थान एवं समय की सूचना दूरभाष व ई-मेल के माध्यम से दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए 0172-2793877, 2793279, 8168517934 (प्रात: 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक) तक संपर्क किया जा सकता है।
नशा मुक्त हरियाणा : बॉलीवुड कलाकार गजेंद्र फौगाट झज्जर में देंगे प्रस्तुति
संस्कारम पब्लिक स्कूल में सोमवार को शाम साढ़े पांच बजे आयोजित होगी सांस्कृतिक संध्या
झज्जर, 03 सितंबर (अभीतक) : मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर नशा मुक्ति हरियाणा को लेकर प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से होते हुए 4 सितंबर सोमवार को साइकिल मैराथन रैली जिला झज्जर में प्रवेश करेगी। शाम के समय यात्रा का ठहराव खातीवास में होगा। शाम साढ़े पांच बजे संस्कारम पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसमें प्रख्यात बॉलीवुड कलाकार गजेंद्र फोगाट और उसकी टीम के कलाकार बेहतरीन प्रस्तुतियां देंगे। इस कार्यक्रम में प्रवेश फ्री होगा। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला में जन जन तक नशा मुक्ति का संदेश पहुँचे, इसके लिए स्कूली विद्यार्थियों द्वारा नाटक और अन्य कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं नशे पर रोक को लेकर गीतों के जरिये बॉलीवुड कलाकार गजेंद्र फोगाट के नेतृत्व में कलाकारों की टीम युवाओं में नया जोश भरेगी। हास्य कवि मास्टर महेंद्र, ब्रेकथ्रू संस्था के कलाकार और लोक सम्पर्क विभाग के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
साईकिल मैराथन को लेकर उत्साह का माहौल
डीसी ने बताया कि साईकिल मैराथन का हिस्सा बनने के लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। जिलाभर में साईकिल मैराथन में भागीदार बनने के लिए युवाओं में जोश व उत्साह का माहौल है। काफी संख्या मेंं युवा साईकिल मैराथन का हिस्सा बनने के लिए पंजीकरण करवा रहे हैं।
नशा मुक्त हरियाणा का संदेश लेकर साइक्लोथॉन आज पहुंचेगी झज्जर : डीसी
सामाजिक, धार्मिक सहित अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधि, युवा, खलाड़ी करेंगे यात्रा का स्वागत
साइक्लोथॉन सांस्कृतिक संध्या संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास में होगी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने वीसी के माध्यम से की तैयारियों की समीक्षा
झज्जर, 03 सितंबर (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने रविवार को हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में निकाली जा रही नशा मुक्त हरियाणा साईकिल रैली (साइक्लोथॉन) की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साईकिल रैली सोमवार 4 सितंबर को रोहतक के काहनौर गांव से जिला झज्जर के उपमंडल बेरी के गांव ढराणा से जिला झज्जर की सीमा में प्रवेश करेगी। जिला में प्रवेश करने पर प्रशासन के साथ सामाजिक, धार्मिक सहित अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधि ,युवा,खिलाड़ी ,छात्र यात्रा का स्वागत करेंगे। डीसी ने बताया कि 04 सितम्बर सोमवार को साईकल मैराथन रोहतक जिले से बेरी उपमण्डल के गांव ढराणा बेरी,जहाजगढ़ होते हुए खातीवास पहुंचेगी। शाम को साढ़े पांच बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातीवास में किया जाएगा। साईकल यात्रा का रात्रि ठहराव खातीवास में होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल की पहल पर एक से 25 सितंबर तक नशा मुक्त हरियाणा का संदेश लेकर प्रदेश भर में साईकल मैराथन आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि साईकल मैराथन 05 सितम्बर को सुबह खातीवास से झज्जर आएगी। झज्जर में महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम से सुबह साईकल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। साईकल मैराथन लघु सचिवालय, दिव्य शक्ति आश्रम, सिलानी,दादनपुर, माछरौली, कुलाना होते हुए जिला रेवाड़ी की सीमा में प्रवेश करेगी। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में साइक्लोथॉन यात्रा रूट पर जगह जगह जनभागीदारी के साथ जोरदार स्वागत किया जाएगा ।स्थानीय युवा,छात्र भी अपनी अपनी साईकल लेकर उस यात्रा में भागीदार बनेंगे। इसका उदेश्य है कि नशा मुक्त हरियाणा का संदेश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पंहुचे। उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन में शामिल दल सदस्यों के साथ जिलावासी संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास में 4 सितंबर सोमवार की सायं नशा मुक्ति थीम पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे। इस कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने बताया कि मंगलवार 5 सितंबर की सुबह साढ़े छह बजे नशा मुक्ति की शपथ दिलाकर साइक्लोथॉन को महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम से झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, रेडक्रॉस सोसायटी, राजस्व,खेल, शहरी स्थानीय निकाय सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसपी डॉ अर्पित जैन ने कहा कि रूट पर सुरक्षा व्यवस्था के विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं। जिला में साईकल यात्रा को सार्थक बनाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वीसी में प्रशासनिक, पुलिस और संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
पीतल नगरी से प्रदेश के कोने-कोने तक जाएगा नशा मुक्त हरियाणा का संदेश : डीसी
डीसी ने की अपील-एंटी ड्रग साइक्लोथॉन में जिलावासी बढ़चढक़र करें सहभागिता
रेवाड़ी आगमन पर साइक्लोथॉन का किया जाएगा भव्य स्वागत, हर वर्ग उत्साहित
लोक कलाकार 8 की सायं केएलपी कालेज में नशा के खिलाफ करेंगे आमजन को जागरूक
रेवाड़ी, 03 सितंबर (अभीतक) : डीसी राहुल हुड्डïा ने कहा कि समाज के नवनिर्माण में नशा मुक्त हरियाणा अभियान हरियाणा सरकार की एक सराहनीय पहल है। पीतल नगरी रेवाड़ी से नशा मुक्त हरियाणा का संदेश प्रदेश के कोने-कोने तक जाएगा, जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम की श्रंृखला में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश से नशे को जड़मूल से खत्म करने के उद्देश्य से दानवीर कर्ण की नगरी करनाल से नशा मुक्त हरियाणा अभियान का शंखनाद किया गया है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के नाम निकाली जा रही साइकिल यात्रा साइक्लोथॉन को लेकर रेवाड़ी जिला का हर वर्ग उत्साहित नजर आ रहा है। युवाओं में साइक्लोथॉन के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा है। साइक्लोथॉन हरियाणा प्रदेश के विभिन्न जिलों को कवर करते हुए शुक्रवार 8 सितंबर को रेवाड़ी जिला की सीमा में प्रवेश करेेगी। जिला में आगमन पर साइक्लोथॉन का जिला प्रशासन व जिलावासियों द्वारा गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया जाएगा। डीसी ने कहा कि साइक्लोथॉन का उद्देश्य प्रदेश के सभी युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना है। उन्होंने जिला के हर वर्ग से एंटी ड्रग साइक्लोथॉन में बढ़चढक़र पंजीकरण कराते हुए सहभागिता करने का आह्वïान किया है। उन्होंने कहा कि साईकिल रैली में भाग लेने वाले साइकिलिस्ट uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon पर अपना पंजीकरण कराकर साईकिल रैली में भाग लें। पंजीकरण के आधार पर ही साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ई प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। रेवाड़ी जिला नशा मुक्त हरियाणा अभियान में अहम रोल अदा करते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेगा। उन्होंने बताया कि आगामी 8 सितंबर को रेवाड़ी जिला में पहुंचने वाले साइक्लोथॉन में जिलावासी पूरे जोश और उत्साह से भाग लेकर नशा मुक्त हरियाणा का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे।
साइक्लोथॉन 8 को जिला में करेगी प्रवेश, 9 को होगी रवानगी, ये रहेगा रूट प्लान :
डीसी राहुल हुड्डïा ने बताया कि साइक्लोथॉन शनिवार 8 सितंबर को नूंह से चलकर रेवाड़ी जिला के गांव चिल्हड़, जाट सायरवास, गोकलपुर, बुढ़ाना चौक, बुढ़ानी, रामगढ़, भगवानपुर, अंडरपास एनएच-71 फ्लाईओवर रेवाड़ी, प्रजापित चौक, अभय सिंह चौक, रेवाड़ी होते हुए रेवाड़ी शहर के केएलपी कालेज में पहुंचेगी। केएलपी कालेज ऑडिटोरियम में सायं 4 बजे से नशा मुक्ति थीम पर बेहतरीन सांस्कृति कार्यक्रम व नुक्कड् नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे और प्रसिद्ध लोक कलाकारों द्वारा नशा जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ नुक्कड़-नाटक व लोक गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए नशा मुक्त हरियाणा का संदेश दिया जाएगा। साइक्लोथॉन को शनिवार 9 सितंबर को प्रात: 6 बजे रेवाड़ी स्थित राव तुलाराम स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर यहां से साइक्लोथॉन रणबीर हुड्डïा चौक, महाराणा प्रताप चौक, अनाज मंडी गेट, अग्रसेन चौक, नाईवाली, डबल फाटक अंडरपास बेरली रोड, चांदावास, बुढ़पुर, मांढैया खुर्द, बिहारीपुर, बेरली खुर्द, बेरली कलां, बालधन खुर्द, बालधन कलां, खुशपुरा, दड़ौली, कृष्णानगर (लूला अहीर), सुरेहली, नयागांव, नाहड़ होते हुए जिला महेंद्रगढ की ओर प्रस्थान करेगी।
रेवाड़ी को डेंगू मुक्त बनाने में सहभागी बने जिलावासी : डीसी
आमजन डेंगू संक्रमण को रोकने के लिए सतर्कता व सावधानी बरतें
डीसी राहुल हुड्डïा ने डेंगू से बचाव के लिए आमजन से की अपील
रेवाड़ी, 03 सितंबर (अभीतक) : डीसी राहुल हुड्डïा ने आमजन से अपील कि की वे डेंगू के बढ़ते केस के मद्देनजर सावधानी व सतर्कता बरतें ताकि डेंगू के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। जिलावासी जिला प्रशासन की ओर से जारी जागरूकता अपील व एडवाइजरी की अनुपालन करते हुए रेवाड़ी को डेंगू मुक्त बनाने में सहभागी बनें। जिला प्रशासन की ओर से जिला के नागरिकों से बदलते मौसम में डेंगू सहित अन्य बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी है। डीसी ने आमजन से आह्वान किया कि वे प्रत्येक रविवार को ड्राई डे के तौर पर मनाएं व सभी पानी के बर्तनों, कूलर, टंकी, फ्रिज ट्रे, गमलों इत्यादि को खाली करके सुखाएं ताकि मच्छर के अंडे व लार्वा मर जाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि डेंगू रोकने के लिए घरों के आस-पास गड्ढे को मिट्टी से भरवा दें, पूरी बाजू के वस्त्र पहनें, मच्छर रोधी दवा या क्रीम का उपयोग करें। कीटनाशक दवाई से उपचारित मच्छरदानी का उपयोग करें, छतों पर रखी पानी की टंकियों को ढक्कन लगाकर बंद रखें, बुखार आने पर डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। इनमें से कोई भी लक्षण होने पर तुरन्त अपने नजदीकी चिकित्सा केन्द्र में रक्त की जांच करवाएं। चिकित्सक की सलाह से ही दवा लें, स्वयं से दवा का सेवन न करें।
जागरूकता व सुरक्षा ही डेंगू से बचाव का सशक्त माध्यम : डीसी
डीसी ने कहा कि डेंगू से बचाव लिए सतर्कता व जागरूकता बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आमजन को डेंगू से बचाव बारे सचेत भी किया जा रहा है। डेंगू की रोकथाम के लिए जन समुदाय की सहभागिता बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छर प्रजनन स्थलों को चिह्नित कर तथा मच्छर प्रजनन रोकने के उपायों के बारे में आमजन को जागरूक किया जा रहा है। नागरिकों को पानी की टंकी तथा घरों के पानी के बर्तनों को ढक कर रखने, दिन में मच्छरों के काटने से बचाव को लेकर व्यक्तिगत सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जागरूकता व सुरक्षा ही डेंगू से बचाव का सशक्त माध्यम है।
मनरेगा कार्र्या में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी नहीं की जाएगी सहन : डा. जयकृष्ण अभीर
महानिदेशक डा. जयकृष्ण अभीर ने किया मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण
मनरेगा कार्यों में गुणवत्ता व पारदर्शिता का रखें पूरा ध्यान : डा. अभीर
रेवाड़ी, 03 सितंबर (अभीतक) : महानिदेशक ग्रामीण विकास विभाग हरियाणा डा. जयकृष्ण अभीर ने गांव हांसाका, भठेड़ा, कोलाना, अहरोद, कालूवास, जाडऱा आदि गांवों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) स्कीम के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायतों से मनरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक कार्य कराने का आह्वान भी किया। डा. जयकृष्ण अभीर ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत किए जा रहे कार्यों में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि मनरेगा के तहत कराए जा रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता व पारदर्शिता का ध्यान रखने के निर्देश दिए तथा कार्य कर रहे मज़दूरों को प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने इस अवसर पर पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना एक ऐसी योजना है जिसके द्वारा 100 दिन के रोजगार की गारंटी नागरिको को प्रदान की जाती है, इस योजना का आरंभ देश के गरीब और बेरोजगार परिवारों को आजीविका प्रदान करने हेतु किया गया है। देश के ऐसे नागरिक जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन्हें इसके लिए पंजीकरण करना होता है, पंजीकरण होने के पश्चात नागरिको को जॉब कार्ड प्रदान कर दिया जाता है।
सूचना एवं लोक संपर्क विभाग ने कलाकारों को सूचीबद्ध करने के लिए मांगे आवेदन : डीआईपीआरओ
लोक कलाकार करेंगे सरकार की नीतियों का प्रचार
डीआईपीआरओ कार्यालय में 20 सितंबर तक जमा कराए जा सकते हैं आवेदन
रेवाड़ी, 03 सितंबर (अभीतक) : सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग, हरियाणा द्वारा जिला रेवाड़ी सहित अंबाला, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, झज्जर, जींद, कैथल, कुरूक्षेत्र नारनौल, नूहं, पलवल, पानीपत, पंचकूला, सिरसा, सोनीपत व यमुनानगर में लोक कलाकार यूनिट तथा लोक कलाकारों को सूचीबद्ध आधार पर रखने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सूचीबद्धता तीन वर्ष के लिए होगी। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में हरियाणा सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी व कलाकारों को सूचीबद्ध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से पार्टी व कलाकारों को निर्धारित दर से मानदेय का भुगतान भी किया जाएगा।
यह रहेगा पार्टी व कलाकारों का मानदेय :
डीआईपीआरओ ने बताया कि पहली श्रेणी में ड्रामा यूनिट जिसमें लोक नाटक पार्टियों व नाटक संगीत इत्यादि शामिल हैं। इस श्रेणी की पार्टी में 10 से 15 कलाकार होंगे जिनको 5510 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। दूसरी श्रेणी में सांस्कृतिक मण्डलियां जिसमें सामूहिक कार्यक्रम जिसमें संगीत, लोक नृत्य तथा अन्य विविध कार्यक्रम इत्यादि शामिल हैं। इस श्रेणी की पार्टी में 10 से 15 कलाकार होंगे जिनको 5510 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। तीसरी श्रेणी में लोक कलाकार मण्डली/ पार्टी जिसमें भजन पार्टी, परम्परागत लोक गायन पार्टी / आलहा / जंगम और कठपुतली पार्टी इत्यादि शामिल हैं। इस श्रेणी की पार्टी में 3 से 5 कलाकार होंगे जिनको 1378 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। चौथी श्रेणी में एकल कलाकार जिसमें नाटक कलाकार, लोक गायन तथा संगीतकार, तबला वादक, ढोलक वादक, हारमोनियम वादक, बेंजू वादक, बीन वादक, बांसुरी वादक तथा कलारनैट वादक इत्यादि शामिल हैं। एकल कलाकार को 458 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। उपरोक्त दरों में एक वर्ष बाद 5 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से वृद्धि की जाएगी
आवेदन जमा कराने की अंतिम तारीख है 20 सितंबर : डीआईपीआरओ
डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि जो पार्टी/ मण्डली / कलाकार अपने कार्य में दक्ष हों और वह विभाग द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करते/करती हों, ऐसी पार्टियां /मण्डली या कलाकार अपना आवेदन लघु सचिवालय रेवाड़ी स्थित जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय के कमरा नंबर 307 व 311 में 20 सितंबर 2023 तक जमा करवा सकते हैं। सूचीबद्धता की शर्तें एवं आवेदन फार्म का प्रारूप संबंधित जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। शर्तों एवं आवेदन का प्रारूप विभागीय वेबसाइट prharyana.gov.in/en पर भी उपलब्ध है।
हवाई फायर करके दहशत फैलाने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 03 सितंबर (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को थाना दुजाना के अंतर्गत पुलिस चौकी डीघल के एरिया में हवाई फायर कर के दहशत फैलाने के मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस चौकी प्रभारी डीघल सहायक उप निरीक्षक सज्जन सिंह ने बताया कि सुरेंद्र निवासी गांव बरहाणा द्वारा दी गई शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दहशत फैलाने की नियत से हवाई फायर करने के संबंध में कार्रवाई करते हुए बीती 2 सितंबर 2023 को थाना दुजाना में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। उपरोक्त वारदात पर गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी डीघल की टीम द्वारा मामले के एक आरोपी को काबू किया गया। चौकी में तैनात मुख्य सिपाही युद्धवीर की टीम द्वारा उपरोक्त मामले में मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान विनोद निवासी गांव बहराणा जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में हवाई फायर करने की उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी से वारदात में इस्तेमाल किया गया अवैध हथियार देशी पिस्तौल तथा वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी ने खेत में पानी लगाने के विवाद को लेकर हुई कहासनी की रंजिश रखते हुए उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मादक पदार्थ गांजा के साथ एक महिला आरोपी काबू
झज्जर, 03 सितंबर (अभीतक) : नशा विरुद्ध अभियान के तहत झज्जर पुलिस की टीम द्वारा एक महिला आरोपी को मादक पदार्थ गांजा के साथ काबु किया गया। थाना शहर झज्जर की टीम द्वारा नशीले पदार्थ गांजा के साथ एक महिला आरोपी को शहर झज्जर के एरिया से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रबंधक शहर झज्जर उप निरीक्षक कर्मवीर ने बताया कि थाना की एक टीम शहर झज्जर के एरिया में मौजूद थी। गुप्त सूचना मिली कि एक महिला मादक पदार्थ की गांजा बेचने का अवैध धंधा करती है। वह कच्चा बेरी रोड झज्जर के पास गांजा बेचने की फिराक में खड़ी है। गुप्त सूचना के आधार पर थाना शहर झज्जर में तैनात उप निरीक्षक योगेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम शहर झज्जर के एरिया में तैनात थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक महिला को काबू किया गया। पकड़ी गई महिला के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए पकड़ी गई उपरोक्त महिला की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 160 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़ी गई महिला आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में मामला दर्ज किया गया। पकड़ी गई महिला आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
नशा मुक्त हरियाणा को लेकर करनाल से शुरू हुई साइक्लोथॉन रैली वाया बेरी आज पहुंचेगी झज्जर
झज्जर, 03 सितंबर (अभीतक) : हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत नशा मुक्त हरियाणा को लेकर निकाली गई साइक्लो रैली करनाल से आरंभ होकर रोहतक जिला में प्रवेश करने के बाद साइक्लोथोन रैली सोमवार को बेरी से होते हुए झज्जर पहुंचेगी। झज्जर जिला में प्रवेश करने पर साइक्लोथोन रैली का जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। उप पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री शमशेर सिंह दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि साइक्लोथोन साइकिल रैली दिनांक 04 सितंबर 2023 को रोहतक से कहानौर होते हुए जिला झज्जर में प्रवेश करते हुए बेरी पहुंचेगी। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर-रोहतक बॉर्डर पर बेरी के पास साइकिल रैली का भव्य स्वागत किया जाएगा। हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत नशा मुक्ति हरियाणा को लेकर निकाली गई साइक्लोथोन’ साइकिल रैली के लिए बाधा रहित मार्ग उपलब्ध कराने तथा सुरक्षा के मद्देनजर झज्जर पुलिस द्वारा विशेष नाके लगाकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।