एल. ए. स्कूल झज्जर में एक मानव श्रंखला बनाकर विश्व में सबसे अधिक आबादी वाला देश बनने पर दी बधाई
झज्जर, 20 अप्रैल (अभीतक) : एल.ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में एक मानव श्रंखला बनाकर विश्व में सबसे अधिक आबादी वाला देश बनने पर सभी को बधाई प्रदान की। भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने प्रात:कालीन सभा में बच्चों को बताया कि भारत की आबादी चीन की कुल जनसंख्या से 27 लाख ज्यादा हो चुकी है। अब भारत की कुल आबादी 142.86 करोड़ से ज्यादा है। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि अब भारत जनसंख्या के मामले में विश्व में प्रथम स्थान पर चीन 142 करोड़ 57 लाख के साथ दूसरे स्थान पर व 33 करोड़ 60 लाख के साथ अमेरिका तीसरे स्थान पर है। स्कूल प्रबन्धक के एम. डागर ने बताया कि भारत जनसंख्या के मामले में पहली बार शीर्ष स्थान पर आया है। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने बताया कि संयुक राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार भारत की आबादी बढक़र 142.86 करोड़ हो गई है। ये बढ़ती हुई आबादी हमारे सभी संसाधनों पर दबाव बढ़ाएगी। इस मानव श्रंखला में कक्षा फस्र्ट से लेकर सैकिंड कक्षा के बच्चों ने भाग लेकर एचओडी योगेश्वर कौशिक, डीपीई अमित लोहचब के साथ सभी प्राइमरी अध्यापिकाओं ने अपना योगदान दिया।
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना :
घर आ रही टीमों से पूरी जानकारी लें पात्र परिवार : डी सी
25 अपै्रल तक प्री कांउसलिंग टीमें 18 विभागों की 56 योजनाएं लेकर पात्र परिवारों के घर द्वार पर
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा-अंत्योदय आरोग्य वर्ष में अंतिम व्यक्ति तक को किया जा रहा है लाभांवित
झज्जर, 20 अप्रैल (अभीतक) : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृखंला में हरियाणा सरकार अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृत संकल्प है। परिवार पहचान पत्र के तहत चिन्हित 1.80 लाख रूपए की वार्षिक आय से कम वाले परिवारों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में रोजगार से जोडऩे के लिए सरकार की ओर से फ्लैगशिप प्रोग्राम चलाया जा रहा है। डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि चौथे चरण के अंत्योदय मेले शुरू करने से पहले सरकार ने प्रत्येक पात्र परिवार की रूचि जानने के लिए प्री कांउसलिंग टीमें प्रत्येक पात्र के घर द्वार पर भेजी जा रही है। इस अभियान के तहत जिला के 1852 पात्र परिवारों के घर पर प्री कांउसलिंग टीमें तक पंहुचेगीं। डीसी गुरूवार को अंत्योदय मेलों के आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे पूर्व हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा अंत्योदय मेलों के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जिनकी अनुपालना प्रभावी ढंग से करने बारे डीसी शक्ति सिंह ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना गरीब परिवारों के जीवन स्तर को सुधारने और आर्थिक उत्थान करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। सभी काउंसलिंग टीम कलस्टर स्तर पर लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं के बारे में अच्छी तरह से जानकारी दे रही हैं ताकि पात्र लोगों की रूचि के अनुसार उन्हें उन योजनाओं के साथ जोडक़र लाभ दिया जा सके। डीसी ने पात्र परिवारों का आहवान किया है कि वे घर पर पंहुच रही टीमों से अच्छी तरह से पूरी जानकारी प्राप्त करें। कौनसी योजना का लाभ कैसे लिया जा सकता है, कौन-कौन से डाक्यूमेंट मेले मेंं लेकर आने हैं आदि। बैठक में अंत्योदय मेलों के ऑवर ऑल प्रभारी एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि खंड स्तर पर बीडीपीओ और शहरी क्षेत्र मेंं कार्यकारी अधिकारी की निगरानी में प्री मेला काउंसलिंग प्रभावी रूप से चल रही है। उसके बाद चौथे चरण के तहत अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में सीटीएम परवेश कादयान, जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरेेदं्र यादव, एलडीएम मनीष कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार का वीरवार को 53वां दिन
प्रदेश की जनता इनेलो को भाजपा गठबंधन सरकार का एकमात्र विकल्प मान चुकी है: अभय सिंह चौटाला
कहा – पिछले 18 साल हरियाणा पर बड़े भारी गुजरे हैं और इस दौरान सभी शासकों ने पूरे प्रदेश को लूट कर न केवल खोखला कर दिया है बल्कि विकास की दृष्टि से भी उजाड़ दिया है
गांवों में गलियों और सडक़ों की हालत खस्ता है तो वहीं बिजली-पानी को लेकर भी लोग परेशान हैं, इसी प्रकार शहरों की भी यही हालत है
परिवर्तन यात्रा से हरियाणा में शुरूआत हुई इस बदलाव की आंधी से सभी राजनीतिक दलों में खलबली मची हुई है
परिवर्तन पदयात्रा से अब यह तय हो गया है कि प्रदेश में शत-प्रतिशत इनेलो की सरकार बनेगी
बहादुरगढ़, 20 अप्रैल (अभीतक) : परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार वीरवार को 53वें दिन में प्रवेश कर गई। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि परिवर्तन पदयात्रा से प्रदेश में तो बदलाव का नया माहौल बना ही है साथ ही इनेलो भी पहले से कहीं अधिक मजबूत हुई है। जहां भी यह यात्रा पहुंच रही है हर रोज सैकड़ों लोग विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोडक़र इनेलो की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे हमारी पार्टी का हर कार्यकत्र्ता नए उत्साह से लबरेज है और इसी उत्साह और बुलंद हौसलों को देखते हुए अब राजनीतिक विरोधी भी इस बात को कहने लगे हैं कि आने वाला समय इनेलो का ही है। उन्होंने कहा कि जननायक चौ. देवी लाल अक्सर यही बात कहा करते थे कि लोकराज जहां लोकलाज से चलता है तो वहीं राजनीति को भी उन्होंने जनसेवा का माध्यम माना। इनेलो चौ. देवी लाल की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए उनके दिखाए रास्ते पर ही चलते हुए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस परिवर्तन पदयात्रा का मकसद केवलमात्र सत्ता पर काबिज होना नहीं बल्कि सत्ता के माध्यम से चौ. देवी लाल के सपनों का हरियाणा बनाना है। बहादुरगढ़ में आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि पिछले करीब 18 साल हरियाणा पर बड़े भारी गुजरे हैं और इस दौरान सभी शासकों ने पूरे प्रदेश को लूट कर न केवल खोखला कर दिया है बल्कि विकास की दृष्टि से भी उजाड़ दिया है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान उन्हें लोगों के बीच में रहने का मौका मिला। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि चाहे गांव हो अथवा शहर, सभी विकास के लिहाज से उपेक्षित ही हैं। गांवों में गलियों और सडक़ों की हालत खस्ता है तो वहीं बिजली-पानी को लेकर भी लोग परेशान हैं। इसी प्रकार शहरों की भी यही हालत है। अभय सिंह चौटाला ने बताया कि उन्हें इस बात का बेहद दुख हुआ कि आज जिन गांवों में स्कूल हैं तो वहां अध्यापक नहीं है और अस्पतालों में डाक्टर नहीं और लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इनेलो को ही भाजपा गठबंधन सरकार का एक मात्र विकल्प मान चुकी है। और अब इनेलो की सरकार बनाकर प्रदेश में बड़ा बदलाव लाना चाहते हैं। इनेलो के शासनकाल में जहां सरकार जनता के द्वार पर होती थी तो वहीं अब तो देश और प्रदेश का हर वर्ग दुखी है और अपने हक अधिकार के लिए सरकार के समक्ष आवाज उठा रहा है। इनेलो नेता ने दावा किया कि परिवर्तन यात्रा से हरियाणा में शुरूआत हुई इस बदलाव की आंधी से सभी राजनीतिक दलों में खलबली मची हुई है। उन्होंने कहा कि विकासकारी नीतियों को आधार मानते हुए ही इनेलो ने अपने शासनकाल में जो कहा वो करके दिखाया और अब पुन: मौका मिलने पर हरियाणा को उन्नतशील राज्य बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी परिवर्तन पदयात्रा से अब यह तय हो गया है कि प्रदेश में शत-प्रतिशत इनेलो की सरकार बनेगी।
किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा: ओम प्रकाश धनखड़
14 फसलों को एमएसपी पर खरीदने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य : धनखड़
आठ वर्षों में 9886.27 करोड़ रुपये मुआवजा देकर हमारी सरकार ने हर बार किसानों की चिंता को दूर किया : धनखड़
किसानों को एमएसपी के आधार पर पूरा पैसा देकर वैल्यू कट खुद वहन कर रही है सरकार : धनखड़
झूठ की राजनीति के दिन अब लद गए : धनखड़
चंडीगढ़, 20 अप्रैल (अभीतक) : भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि किसान मंडियों में अपनी फसल आराम से बेच रहे हैं। बारिश व ओलावृष्टि से खराब हुई फसल का नुकसान भी सरकार भर रही है। हमारी सरकार ने अब तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और आपदा प्रबंधन के तहत 9886.27 करोड़ रुपये का मुआवजा किसानों को देकर उनकी चिंता को दूर किया है। प्रदेश के 26.49 लाख किसानों को इसका लाभ मिल चुका है। श्री धनखड़ ने किसानों को भरोसा देते हुए कहा कि सरकार उनकी फसल का एक-एक दाना खरीदेगी और वैल्यू कट का भुगतान भी सरकार वहन कर रही है। वैल्यू कट का जो पैसा है वह किसानों के खातों में जा रहा है। श्री धनखड़ ने कहा कि विपक्ष के पास झूठ का भंडार है, इनके नेता मुंह खोलते हैं तो धड़ाधड़ झूठ निकलता है। उन्होंने कहा कि अब झूठ की राजनीति के दिन लद चुके हैं। प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने किसानों की आंखों में केवल धूल झोंकने का काम किया है और उन्हें बरगलाकर उनके वोट हासिल किए हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी ही किसानों की हितैषी सरकार है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 14 फसलों की खरीद करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। सरकार 367 मंडियों के माध्यम से गेहूं और धान के साथ तिलहन, बाजरा, मूंग और अन्य खाद्यान्न भी खरीद रही है। उन्होंने कहा कि मंडियों में लगातार मंत्रियों, उच्चाधिकारियों द्वारा दौरे करके किसानों से मुलाकात की जा रही है। उन फसलों की बिक्री को लेकर जानकारियां हासिल की जा रही हैं। जो छोटी-छोटी समस्याएं पता चलती हैं, उन्हें मौके पर ही दूर किया जाता है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र एवं राज्य की मनोहर सरकार किसान हित में लगातार काम कर रही है। भाजपा के 9 साल के शासनकाल में किसानों का जितना सशक्तिकरण हुआ है वो अभूतपूर्व है। प्रधानमंत्री मोदी का मानना है कि देश के किसान का आत्मविश्वास देश का सबसे बड़ा सामथ्र्य है। केंद्र सरकार किसानों की दशा सुधारने और कृषि नीतियों को किसान केंद्रित बनाने का कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री का संकल्प है कि हमारे किसान के लिए बीज से बाजार तक की यात्रा ना केवल सुगम हो बल्कि ये उसकी आय में वृद्धि करने वाली भी हो। श्री धनखड़ ने कहा कि हमारी सरकार ने बीते वर्षों में यूरिया की कमी, बिजली कटौती और अव्यवस्थित सिंचाई जैसी किसान की पारंपरिक परेशानियों को कम किया ही गया है, फसल बीमा योजना, सॉइल हेल्थ कार्ड, किसान सम्मान निधि और किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं से किसानों को एक संरक्षित वातावरण भी उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ही देश के आम आदमी के साथ किसानों और जवानों का सम्मान कर सकती है। आज खेतों में किसान तो सीमा पर जवान खुश है। उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से देश के हर व्यक्ति की सेहत के ख्याल के लिए स्वास्थ्य की बड़ी-बड़ी योजनाएं लागू की हैं वे ऐतिहासिक हैं।
जल संरक्षण के महत्व पर निबंध लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया झज्जर, 20 अप्रैल (अभीतक) : राजकीय महाविद्यालय बिरोहड में जल शक्ति अभियान कैच द रेन – 2023 के तहत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रणवीर सिंह आर्य एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ अनिता रानी के नेतृत्व में भूगोल विभाग में सहायक प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष ओमबीर ने जल संरक्षण के महत्व पर एक निबंध लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का वीरवार आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों को जल संरक्षण एवं उसकी उपयोगिता के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रशासनिक अधिकारी डॉ अनीता रानी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई और विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी । पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रुचि ने तथा द्वितीय स्थान अनिल डागर ने तथा ललिता कुमारी तृतीय स्थान पर रही, निबंध लेखन प्रतियोगिता में अनिल डागर प्रथम हिमानी द्वितीय और ललिता कुमारी तीसरे स्थान पर रही। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में इतिहास विभाग के सहायक प्रोफेसर सवीन, भूगोल विभाग के सहायक प्रोफेसर प्रदीप कुमार ने अपना अहम योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में भूगोल विभाग अध्यक्ष ओमबीर ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और जल संरक्षण के प्रति जागरूकता एवम् उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला ओर कार्यक्रम में शामिल सभी विद्यार्थियों एवं सहायक प्रोफेसरों का शुक्रिया किया।
किसी भी गैंगस्टर/क्रिमिनल्स लिए कोई रियायत नहीं। किसी भी क्रिमिनल्स के साथ सहयोग व मिलीभगत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं : श्री राकेश कुमार आर्य, पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज थाना में आए शिकायतकर्ता के साथ किया जाए सम्मानजनक व्यवहार, उसकी शिकायत को ध्यान से सुनते हुए की जाए निष्पक्ष एवं न्यायोचित कार्रवाई: आईजी रोहतक रेंज
झज्जर, 20 अप्रैल (अभीतक) : पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज, रोहतक श्री राकेश कुमार आर्य आईपीएस ने बृहस्पतिवार को झज्जर का भ्रमण किया। झज्जर पहुंचने पर पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार आर्य का पुलिस लाइन झज्जर में स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल भव्य स्वागत किया गया। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में स्कूल बजट संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के पश्चात स्कूल का निरीक्षण करने उपरांत पुलिस लाइन झज्जर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इसके पश्चात लघु सचिवालय झज्जर में स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में उन्होंने झज्जर के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अपराध, कानून एवं व्यवस्था व अन्य मुद्दों से संबंधित विषयों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर बैठक में श्री राकेश कुमार आर्य, आईजीपी रोहतक रेंज की मुख्य मौजूदगी में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन, डीएसपी मुख्यालय झज्जर रविंदर कुंडू, डीएसपी झज्जर राहुल देव, डीएसपी बहादुरगढ़ पवन कुमार, जिला के सभी थाना प्रबंधक, सीआईए प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे है। मीटिंग में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा जिला की भौगोलिक परिस्थितियों, थाना व चौकियों तथा मुख्य मार्गों के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक को विस्तृत जानकारी देते हुए अवगत कराया गया। मीटिंग के दौरान अनेक विषयों तथा आपराधिक आंकड़ों की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा विस्तृत विचार विमर्श किया गया। जिनमें तुलनात्मक आपराधिक आंकड़ों के साथ-साथ स्थानीय एवं विशेष प्रावधानों के तहत आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम करना, लंबित आपराधिक मामलों तथा शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा, उदघोषित अपराधी, बेल जंपर, मोस्ट वांटेड तथा आपराधिक गिरोह में शामिल बदमाशों की धरपकड़ के लिए की गई कार्यवाही, मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दोषियों की संपत्ति को अटैच करने की कार्रवाई, दर्ज आपराधिक मामलों की जांच पड़ताल की कार्यवाही, चिन्हित अपराधों की रोकथाम के लिए निगरानी, मादक एवं नशीले पदार्थों, अवैध शराब की तस्करी तथा अवैध असलाह को पकडऩे के लिए चलाए गए विशेष अभियान के दौरान की गई कार्यवाही की समीक्षा, क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था के हालात की समीक्षा, अपराध की दृष्टि से संवेदनशील एरिया में पुलिस की मौजूदगी एवं निगरानी इत्यादि विषयों की समीक्षा करते हुए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार आर्य ने बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि संगीन किस्म के अपराधों तथा महिला विरुद्ध अपराध से जुड़ी शिकायतों पर तत्परता एवं गहनता से जांच करके त्वरित कार्रवाई की जाए। इसके अलावा नशा तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने व नशाखोरी का अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में जाए। उन्होंने जिला के मोस्टवांटेड, उद्घोषित अपराधियों, बेल जम्परों व पैरोल जम्पर अपराधियों को पकडऩे के लिए गम्भीरता से कार्यवाही करने तथा जिला झज्जर के 27 इनामी अपराधियों को पकडऩे के लिए इतनी ही पुलिस टीमें गठित करने के निर्देश दिए। सडक़ हादसों में होने वाली जान व माल की हानि पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव कार्रवाई की जाए। रॉन्ग साइड ड्राइविंग, रॉन्ग पार्किंग या सडक़ दुर्घटना का कारण बनने वाले अन्य वाहनों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाए। अपराधों की रोकथाम, शांति एवं कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी व थाना प्रबन्धक अपने-अपने क्षेत्र में मोजिज व्यक्तियों से संपर्क, निगरानी व सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करें, ताकि कानून व्यवस्था एवं शांति बनी रहे। उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रबंधको व चौकी प्रभारियों को अपने अपने एरिया के गैंगस्टर व क्रिमिनल की जानकारी होनी चाहिए। ग्राम प्रहरी का उचित मार्गदर्शन करके उपयोगी जानकारियां एकत्रित की जा सकती है। पुरानी रंजिश के मामलों पर गंभीरता से निष्पक्ष एवं न्यायोचित कार्यवाही करके अपराध को होने से रोका जा सकता है। उन्होंने अपराधिक मामलों जैसे आम्र्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट व जघन्य किस्म के दर्ज केसों का गहनता से अनुसंधान करने व केस की तह तक जाने के निर्देश दिए। ताकि अपराधियों के नेटवर्क का पता चल सके व प्रभावी कार्रवाई करके अपराध की पुनरावृति को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि गैंगस्टर/क्रिमिनल्स लिए कोई रियायत नहीं बरती जानी चाहिए। किसी भी क्रिमिनल्स के साथ सहयोग व मिलीभगत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने महिलाओ के विरुद्ध अपराधों की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अपराध समीक्षा मीटिंग के दौरान उन्होंने सभी थाना प्रबंधको को निर्देश देते हुए कहा कि थाना में आए प्रत्येक शिकायतकर्ता के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार किया जाए। थाने में आने वाले हर व्यक्ति की सुनवाई हो और उसकी शिकायत पर तुरंत निष्पक्ष एवं न्यायोचित कार्यवाही की जाए। धोखाधड़ी, आर्थिक अपराध व अन्य अपराधिक मामलों गहनता से जांच पड़ताल करके आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाए। श्रेष्ठ एवं सराहनीय ड्यूटी करने वाले जवानों का उचित इनाम देकर सम्मान किया जाएगा। बैठक में उन्होंने सभी थाना चौकी व नाका पर पीने के पानी की व्यवस्था तथा थाना शहर बहादुरगढ़ में बरसाती पानी की निकासी के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।
सीलिंग प्लान के तहत जिले में 124 स्थानों पर नाकाबंदी, चैकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर किए गए 294 वाहनों के चालान
झज्जर, 20 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार को सीलिंग प्लान के तहत चिन्हित स्थानों पर विशेष नाकाबंदी करके संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार जिला में सीलिंग प्लान एक्सरसाइज के तहत विशेष नाकाबंदी की गई। सीलिंग प्लान के तहत 20 अप्रैल को जिला में विशेष नाके लगाकर वाहनों की चैकिंग का अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन के नेतृत्व एवं मार्ग दर्शन मे सीलिंग प्लान एक्सरसाइज के दौरान जिला में चिन्हित स्थानों पर 124 नाके लगाए गए। एक्सरसाइज के दौरान बड़ी संख्या पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किसी भी आपात स्थिति से निपटने, अपराध को अंजाम देकर भागने वाले अपराधी को पकडऩे व अपराधों की रोकथाम के लिए ततपरता से कार्रवाई करने तथा संदिग्ध एवं नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों की जांच करने के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष नाके लगाए गए। सीलिंग प्लान के तहत जिला में लगाए गए करीब 124 जगहो पर अधिकारियों व थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा स्वयं हाजिर रहकर चैकिंग की गई है। इसके अतिरिक्त सभी ईआरवी/पीसीआर/राईडर अपने-2 एरिया में मुस्तैद रही। सीलिंग प्लान के तहत जिला मे लगे नाको पर तैनात जवानों को सतर्कता से प्रत्येक गतिविधि पर निगाह रखने व संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की गहनता से जांच करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए कडी नाकाबंदी कर विशेषरूप से संदिग्ध वाहनो की गहनता से जांच की गई। इसके अतिरिक्त चैकिंग के दौरान बगैर नम्बर प्लेट लगे व ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर निगाह रखी गई। चैकिंग के दौरान यातायात नियमो की अवेहलना करने वाले 294 वाहनों के चालान किए गए। जिनमें 55 वाहनों के बिना नंबर प्लेट के तथा 08 वाहनों के नियमों के विरुद्ध ब्लैक फिल्म लगाने व मोटरसाइकिल पर ट्रिपल राइडिंग के 16 चालान शामिल हैं। चेकिंग के दौरान यातायात के अन्य नियमों का उल्लंघन करते पाए जाए करते पाए जाने का 202 वाहनों के चालान किए गए। उन्होंने बताया कि यह अभियान जिला के आम नागरिकों की सुरक्षा, अपराधों की रोकथाम व किसी भी आपात स्थिति से निपटने को ध्यान में रखते हुए चलाया गया। पुलिस की मौजूदगी से आम आदमी के मन में पुलिस व कानून के प्रति विश्वास बढ़ता है, साथ ही सडक़ पर होने वाला अपराध भी रुकता है। इस तरह का चैकिंग अभियान व कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
रिलायंस एम.ई.टी द्वारा राजकीय विद्यालय में सौलर सिस्टम तथा मिड डे मिल शेड का शुभांरभ
झज्जर, 20 अप्रैल (अभीतक) : रिलायंस द्वारा विकसित की जा रही एम.ई.टी सिटी के कार्यक्षेत्र में रिलायंस फाउंडेषन के सहयोग से राजकीय विद्यालय कलौई में 10 किलोवॉट सौलर सिस्टम की स्थापना तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय दादरीतोए में मिड डे मिल शेड का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला षिक्षा एवं मौलिक अधिकारी श्री सुभाष भारद्वाज तथा श्रीवल्लभ गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एमईटी तथा विषिष्ठ अतिथि के रूप में जिला नोडल अधिकारी डॉं सुदर्षन पुनिया उपस्थित थे। गांव के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने सभी अतिथियों का स्वागत फूलों के गुलदस्ते के साथ किया। इस अवसर पर अतिथियों ने विद्यालय प्रागढ़ में पौद्यारोपण भी किया। कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में जिला षिक्षा एवं मौलिक अधिकारी श्री सुभाष भारद्वाज ने रिलायंस द्वारा षिक्षा के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्यो एवं मिषन नवोदय कार्यक्रम की प्रंषसा की ओर जानकारी देते हुए बताया कि रिलायंस ने राजकीय विद्यालय मुड़ाखेडा, लाडपुर, बामनौला तथा ईस्माइलपुर में भी सौलर सिस्टम तथा अन्य विद्यालयों में मिड डे मिल शेड उपलब्ध करवाये है। जिससे षिक्षा की गुणवत्ता तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति में भी इजाफा हुआ है। रिलायंस एम.ई.टी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वल्लभगोयल ने कहा कि सी.एस.आर कार्यक्रम के तहत हमारा मिषन क्षेत्र का सर्वागिण विकास करना है। जिसमें हम प्रमुख रूप से सभी गांवों में षिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार तथा ढॉंचागत विकास के लिए प्रतिबद्व है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में षिक्षा कार्यक्रम के तहत ओरो स्कालरषिप प्रोजेक्ट का आंरभ किया जाएगा, इसके अंतर्गत बच्चों को षिक्षा के प्रोत्साहन हेतु माइक्रो स्कालरषिप का वितरण होगा जिससे बच्चें अपने षिक्षा के साथ साथ प्रोत्साहन राषि भी प्राप्त करेगें। जिला नोडल अधिकारी सक्षम कार्यक्रम से डॉं सुदर्षन पूनिया ने अपने संबोधन में बच्चों को केंद्र बिंदु बताते हुए कहा कि कंपनी द्वारा किया जा रहा विकास कार्य षिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने मिषन नवोदय कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि रिलांयस क्षेत्र के होनहार बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय में भेजने के लिए काफी परिश्रम कर रही है, पिछले वर्ष रिलायंस कोचिंग कार्यक्रम से 33 बच्चों का दाखिला हुआ था जो अपने आप में एक अनूठा उदाहरण है। इस अवसर पर र्पूव खण्ड षिक्षा अधिकारी सुनील कौहली, प्राचार्य दादरीतोए विद्यालय डॉ राजेन्द्र, मुख्य अध्यापक कलौई अनिल तवर, रोहतास, सतीस मास्टर, तस्वीर, फूल सिंह फोगाट, अजय, जयप्रकाष, विजय कुमार, मिथिलेष देवी, राजेन्द्र, जोगेन्द्र, प्रहलाद, हरिभाव, पूर्व संरपच कलोई जयसिंह तथा सुबे, जगमाल, राजपाल, रणसिंह, धनराज, पवन दिक्षित, बिसम्बर, दयाल तथा रिलायंस की ओर से कर्नल रोमेल राज्याण, लोकेष कापसे, नीलम सिंह, अंकित देषवाल, संजय गुलाटी, अक्षय तथा राजकुमार उपस्थित थे।
भजन करेंगे तो बार-बार गर्भ जाने से मुक्ति मिलेगी : साध्वी प्रीति
झज्जर, 20 अप्रैल (अभीतक) : महिला भजन मंडली के तत्वाधान में झज्जर के रामनगर कॉलोनी में चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा आज तृतीय दिवस की कथा का शुभारंभ करते हुए कथा वाचक साध्वी प्रीति ने बताया कि उतानपाद अर्थात सिर नीचे पैर ऊपर हो तो उत्तानपाद राजा कहते हैं अर्थात आप हम सब मां के गर्भ में सिर नीचे और पैर ऊपर कर के 9 महीने तक लटके रहते हैं। प्रभु की क्रिया से बाहर आए यदि इस मनुष्य जन्म में भजन नहीं करेंगे तो फिर मां के गर्भ में जाना पड़ेगा गर्भ चाहे किसी रानी का हो, गाय, भैंस, बिल्ली या शेरनी का हो गर्भ तो गर्भ ही है। पुनर्जन्म अर्थात यह बार-बार जन्म मैं मरने का रोग कैसे दूर होगा? भज गोविंद भज गोविंद भज गोविंद मुंढ मति प्यारे गोविंद का भजन करने से ही इस आवागमन के चक्कर से छूटेगा। उत्तानपाद राजा के दो पत्नी के दो पुत्र हुए सुनीति ने उसे ध्रुव और सुरुचि से उत्तम। सुनीति अर्थात अच्छी बुद्धि, सुरुचि अर्थात कबुद्धि अर्थात अच्छी बुद्धि नहीं। ध्रुव को सुनीति ने अच्छी शिक्षा दी तो ध्रुव ने वृंदावन की पावन भूमि में जाकर भजन (तप) किया, तप के पुण्य से परमात्मा के दर्शन किए। इसके साथ-साथ साध्वी प्रीति जी ने अन्य परसंगों का विवरण भी किया। सभी भक्तों को अपने भजनों से सराबोर करते हुए अपने श्याम भक्ति की महिमा बताई और जय जय श्री राधे के जयकारे से पंडाल गूंज उठा।
बम बनने में एक्सपर्ट था क्रांतिकारी उल्लास्कर दत्त: डा. अमरदीप
झज्जर, 20 अप्रैल (अभीतक) : वीरवार को आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के सयुंक्त तत्वावधान में महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी उल्लास्कर दत्त की 138 वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डा. अमरदीप ने कहा कि उल्लासकर दत्ता एक राष्ट्रवादी और अनुशीलन समिति और बंगाल की जुगान्तर से जुड़े क्रांतिकारी थे और वारीन्द्रनाथ घोष के करीबी सहयोगी थे। उल्लासकर का जन्म 16 अप्रैल 1885 में कलिकाचक गाँव, वर्तमान बांग्लादेश, में हुआ था। उन्होंने लंदन विश्वविद्यालय से कृषि में डिग्री हासिल की थी। भारत वापिस आने पर उन्होंने क्रांतिकारी संगठन अनुशीलन समिति से जुड़ गये और बिपिन चंद्र पाल के व्यक्तित्व से बहुत प्रभावित हुए। उल्लास्कर दत्त वो युवा थे, जिन्होंने अपने छात्र जीवन में औपनिवेशिक शासन के खिलाफ सक्रिय रूप से भाग लिया था। 1905 के बंगाल विभाजन परिणामस्वरूप स्वदेशी आन्दोलन अपने चरमोत्कर्ष पर था। उल्लासकर ने विदेशी कपड़ों को त्याग दिया और पारंपरिक बंगाली पोशाक को अपनाया। उल्लासकर जुगान्तर पार्टी के सदस्य बने और वह बम बनाने के विशेषज्ञ बन गए। 1908 में खुदीराम बोस ने मजिस्ट्रेट किंग्सफोर्ड की हत्या के प्रयास किया था, उसमे प्रयुक्त होने वाला उल्लासकर दत्त और हेम चंद्र दास ने ही बनाया था। 1908 में ही उल्लासकर दत्त द्वारा बनाये गये बम से ही ट्रेन की पटरी उड़ाई गई जिसके पीछे मुख्य लक्ष्य बंगाल के लेफ्टिनेंट गवर्नर एंड्रयू फ्रेजर को मारना था और इसमें क्रांतिकारी सफल रहे। उल्लासकर दत्त को अन्य क्रांतिकारियों के साथ अलीपुर बम षड्यंत्र मामले में गिरफ्तार किया गया और उन्हें 1909 में मौत की सजा सुनाई गई थी। परन्तु बाद में उनकी सजा को आजीवन कारावास में बदलते हुए उन्हें बारीन्द्र कुमार घोष के साथ सेलुलर जेल में भेज दिया गया। कठोर यातनाओं से उनका मानशिक संतुलन बिगड़ गया था परन्तु वे अपने लक्ष्य से टस से मस नही हुए। 1920 में उन्हें आजाद कर दिया और वे फिर से आजादी के आन्दोलन में कूद पड़े। 1931 में, उल्लासकर को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया और 18 महीने के कारावास की सजा सुनाई गई। 1947 में जब ब्रिटिश शासन समाप्त होने के बाद वह अपने गाँव कलिकाचक लौट गए। 1957 में कोलकाता लौटने के बाद, उन्होंने अपने बचपन की दोस्त लीला, बिपिन चंद्र पाल की बेटी से शादी की। उस समय वह शारीरिक रूप से विकलांग विधवा थी। उनके जीवन की कहानी हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के दमनकारी ब्रिटिश औपनिवेशिक प्रशासन के खिलाफ निरंतर संघर्ष को उजागर करती है। 17 मई 1965 में उनकी मृत्यु हो गई। इस कार्यक्रम में वाणिज्य प्रोफेसर मृणाल दहिया इत्यादि उपस्थित रहे।
हर घर, हर गली, बूझो पहेली कार्यक्रम की लांचिंग आज
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह शुक्रवार को सुबह सवा आठ बजे करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ
जिलाभर से एक लाख से अधिक छात्र और अध्यापक वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे
झज्जर, 20 अप्रैल (अभीतक) : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृखंला में छात्रोंं के बौद्घिक व व्यवहारिक ज्ञान को बढ़ाने के अनूठे कार्यक्रम आज हर घर, हर गली, बूझो पहेली की लांचिंग शुक्रवार को सुबह सवा आठ बजे डी सी कैप्टन शक्ति करेंगे। जिलाभर के सभी राजकीय व प्राइवेट स्कूलों के एक लाख से अधिक छात्र और अध्यापक वर्चुअल रूप से लांचिंग कार्यक्रम से जुड़ेंगे। एससीईआरटी ने इस कार्यक्रम के लिए जिला झज्जर को बतौर पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर चयनित किया है। सक्षम के नोडल अधिकारी डॉ सुदर्शन पूनिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिलाभर के सभी स्कूलों को वचुर्अल रूप से जुडऩे के लिए लिंक भेज दिया है। विद्यालयों में छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ ही बौद्धिक विकास के लिए अब हर घर, हर गली, बूझो पहेली कार्यक्रम चलाया जाएगा, एसईआरटी, जिला स्कूली शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी कैप्टन शक्ति सिंह शुक्रवार 21 अप्रैल को प्रात: सवा आठ बजे ऑनलाइन माध्यम से करेंगे। डॉ सुदर्शन पूनिया ने बताया कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह की पहल पर इस कार्यक्रम के जरिए अब बच्चों का पहेली के माध्यम से बौद्धिक विकास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल को उक्त कार्यक्रम के लिए यू टयूब पर यू टयूब पर https://bit.ly/NLPCM2022 लिंक को कलिक करते हुए डिजिटल पैनल के जरिए प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें सभी स्कूलों में विद्यार्थी और अध्यापक कार्यक्रम को देख सकेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में बच्चे पुरानी पहेलियों को निरंतर भूलते जा रहे हैं, जिन्हें दोबारा से पहेलियों से जोडऩे के लिए यह कार्यक्रम काफी फायदेमंद रहेगा। उन्होंने बताया कि बौद्धिक विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम होने बेहद जरूरी हैं, इससे विद्यार्थी अपना कुछ समय किताबी ज्ञान के साथ ही बौद्धिक ज्ञान की तरफ लगाएगा, जिससे दिमागी कसरत होगी। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर डीईईओ, बीईओ, कलस्टर हैड, बीआरपीएस, एबीआरसीएस, स्कूल मुखिया, बच्चों और उनके अभिभावकगण भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे।
गेहूं और सरसों उठान कार्यों की नियमित मोनिटरिंग करें अधिकारी- बोले डीसी
मंडियों और खरीद केंद्रों पर 77 हजार 568 मीट्रिक टन गेहूं व 8696 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद
झज्जर, 20 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अब तक 77568 मीट्रिक टन गेहूं व 8696 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। वहीं मंडियों में अभी तक 21 हजार 404 मीट्रिक टन गेहूं और चार हजार 490 मीट्रिक टन सरसों का उठान हुआ है। डीसी ने खरीद एजेंसियों को ऊपज के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नियमित रूप से मोनिटरिंग करने की हिदायतें भी दी गई हैं। डीसी ने बताया कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अभी तक 77 हजार 568 मीट्रिक टन गेहूं व 8 हजार 696 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है। उन्होंने बताया कि गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 14812 मीट्रिक टन, बादली में 4603 मीट्रिक टन, ढाकला में 6051 मीट्रिक टन, बेरी में 21534 मीट्रिक टन, मातनहेल में 6716 मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 8592 मीट्रिक टन, छारा में 4954 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 512 मीट्रिक टन, आसौदा में 3960 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 5833 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में कुल 8 हजार 696 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। बहादुरगढ अनाज मंडी में 546 मीट्रिक टन, बेरी में 746 मीट्रिक टन, ढाकला में 979 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 3879 मीट्रिक टन तथा मातनहेल खरीद केंद्र पर 1785 और पाटोदा खरीद केंद्र पर 762मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। उन्होंने खरीद एजेसिंयों को सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जारी समय सीमा मेंं किसानों की फसल का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दोहराया कि उपज का उठान कार्य प्रतिदिन होना चाहिए, ताकि मंडी में अपना उत्पाद लाने मेंं किसानों को कोई परेशानी न हो।
समर मूंग, ढेंचा व झींझन बीजों के लिए पंजीकरण 24 अप्रैल तक : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
किसानों की सुविधा के लिए सरकार ने दोबारा खोली वेबसाइट
झज्जर, 20 अप्रैल (अभीतक) : सरकार द्वारा खरीफ 2023 में दालों को बढ़ावा देने के लिए समर मूंग, ढेंचा व झींझन के लिए दोबारा से पोर्टल खोला गया है, जो किसान सब्सिडी पर बीज लेने के लिये ऑनलाइन आवेदन करने से रह गये थे वे https://agriharyana.gov.in/applyschemes पर बीज के लिये आगामी 24 अप्रैल तक पंजीकरण कर सकते हैं। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने गुरुवार को यहां दी। डीसी ने बताया कि ढेंचा बीज अधिकतम 10 एकड़ के लिए 80 प्रतिशत सब्सिडी व मूंग बीज अधिकतम 3 एकड़ के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी पर मिलेगा। उन्होंने बताया कि समर मूंग की खेती के लिए किसानों को हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केंद्रों के माध्यम से बीज वितरित किया जाएगा। विभागीय नियम अनुसार इच्छुक किसान समर मूंग का बीज प्राप्त करने के लिए अब 24 अप्रैल तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के साथ लिंक की गई कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण करवाएं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दालों को बढ़ावा देने के लिए समर मूंग के बीज का वितरण किया जाएगा। डीसी ने बताया कि हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केंद्रों द्वारा किसानों की पहचान के लिए उनके मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा। समर मूंग का बीज प्राप्त करने के लिए विभाग की वेबसाइट पंजीकरण के लिए 24 अप्रैल तक खुली रहेगी। समर मूंग का बीज प्राप्त करने वाले किसानों तथा बेचे गए समर मूंग के बीज की पूरी मात्रा का रिकॉर्ड हरियाणा बीज विकास निगम द्वारा रखा जाएगा। एक किसान तीन एकड़ के लिए केवल 30 किलोग्राम बीज खरीद सकता है। पंजीकरण के लिए किसान को एक पहचान पत्र, आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र अथवा किसान कार्ड अनिवार्य है। उन्होंने समर मूंग, ढेंचा व झींझन की खेती के लिए बीज लेने के इच्छुक किसानों का आह्वान किया कि वे हर हाल में 24 अप्रैल तक अपना पंजीकरण करवा लें।
पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना पशुपालकों के लिए लाभकारी : डीसी
छोटे किसानों की पशुपालन व अन्य संबद्ध क्षेत्रों से आय बढ़ाना ही योजना का एकमात्र उद्देश्य
पशुपालक को ऋण का केवल 4 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से करना होगा भुगतान
झज्जर, 20 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिलाभर के पशुपालकों से पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सूअर, मुर्गी के रखरखाव के लिए तीन लाख रुपये तक का ऋण लिया जा सकता है। छोटे किसानों की पशुपालन व अन्य संबद्ध क्षेत्रों से होने वाली आय को बढ़ाने के उद्देश्य से यह योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत किसान अपने पशुओं की देखभाल पर होने वाले खर्च के लिए पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण प्राप्त कर सकता है। कोई भी पशुपालक एक लाख 60 हजार रुपये तक की राशि की लिमिट तक का पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बिना कोई जमीन गिरवी रखें व बिना किसी प्रकार गारंटी के कोलैटरल सुरक्षा बनवा सकता है। यदि कोई पशुपालक इस राशि से अधिक लिमिट का पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है तो उसे अपनी जमीन गिरवी रखने या कोई गारंटी देना अनिवार्य है।
एक साल की समय अवधि में ऋ ण वापिस जमा करवाना जरूरी
डीसी ने बताया कि यदि किसी पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड धारक द्वारा लिया गया ऋण एक साल की समय अवधि के दौरान वापिस जमा नहीं करवाया जाता है, तो उसे 12 प्रतिशत सालाना ब्याज की दर से ऋण का भुगतान करना होगा। पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड धारक बाजार में प्रचलित अन्य किसी भी साधारण क्रेडिट, डेबिट कार्ड की भांति किसी भी एटीएम मशीन से राशि निकलवाने या बाजार से खरीदारी करने के लिए प्रमाणित लिमिट अनुसार प्रयोग कर सकता है। पशुओं की भिन्न-भिन्न श्रेणियों और वित्तीय पैमाने की अवधि के अनुसार ही पशुपालक को पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा ऋण दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए पशुपालक को अपने सभी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पशु का बीमा, पशु का हेल्थ सर्टिफिकेट आदि आवेदन पत्र सहित बैंक में जमा करवाना होगा। कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड धारक को सालाना सात प्रतिशत साधारण ब्याज दर पर बैंक द्वारा ऋण दिया जायेगा। यदि कार्डधारक अपने ऋण का समय पर भुगतान करता है तो उसे केंद्र सरकार की तरफ से ब्याज दर तीन प्रतिशत की छूट मिल जाएगी और उसे केवल 4 प्रतिशत के हिसाब से ही ऋण चुकाना होगा। कार्डधारक द्वारा ऋण की राशि जरूरत के अनुसार समय-समय पर ली जा सकती है और सुविधा अनुसार जमा करवाई जा सकती है। कार्ड धारक को ऋ ण राशि निकलवाने या खर्च करने के एक साल की अवधि के अन्दर किसी भी एक दिन ऋ ण की पूरी राशि को जमा करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इच्छुक पशुपालक अपने नजदीकी राजकीय पशु चिकित्सालय या बैंक में जाकर पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
पीपीपी वेरीफिकेशन को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी : एडीसी
हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 पर संपर्क कर सकते हैं नागरिक
झज्जर, 20 अप्रैल (अभीतक) : जिला में परिवार पहचान पत्र के वेरीफिकेशन का कार्य इन दिनों जारी है, इसमें में 25 से 40 आयु वर्ग के लोगों का डेटा वेरीफिकेशन का कार्य किया जा रहा है। यह जानकारी एडीसी सलोनी शर्मा ने गुरुवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि आम नागरिक परिवार पहचान पत्र के वेरीफिकेशन के बारे में अपनी शंका दूर करने के लिए किसी भी कार्य दिवस पर हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 पर संपर्क कर सकते हैं। एडीसी ने बताया कि परिवार पहचान पत्र के वेरीफिकेशन का मुख्य उद्देशय 25 से 40 आयु वर्ग के लोगों का डेटा सत्यापित कर जरूरतमंदों को पेंशन आदि सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इस सर्वे मे मुख्यत: इस आयु वर्ग के नागरिकों की जन्मतिथि, योग्यता व स्किल टैगिंग का कार्य किया जाना है। यह सर्वे रोजगार विभाग के अतंर्गत किया जा रहा है। नागरिक इस सर्वे से संबंधित किसी भी शंका या जिज्ञासा के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 पर किसी भी कार्यदिवस को कॉल कर सकते हैं।
अब दिव्यांगजन की पीपीपी के माध्यम से बनेगी ऑटोमेटिक पेंशन
पीपीपी संबंधित जानकारियों के लिए ‘ताऊ से पूछो’ नामक व्हाट्सएप बॉट का शुभारंभ
रेवाड़ी, 20 अप्रैल (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि ई-गवर्नेंस से सुशासन की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ते हुए हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में प्रो-एक्टिव दिव्यांग पेंशन सेवा, ताऊ से पूछो व्हाट्सएप बॉट सेवा की शुरुआत की है। सरकार की इस पहल से प्रदेशवासी डिजिटल रूप से और अधिक सशक्त बनेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से शुरू की गई ये आईटी पहल निश्चित रूप से राज्य सरकार के पेपरलेस और पारदर्शी शासन के दृष्टिकोण में मील का पत्थर साबित होंगी। डीसी इमरान रजा ने प्रो-एक्टिव दिव्यांग पेंशन सेवा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार सभी सरकारी सेवाओं को लोगों के घर द्वार पर पहुंचाने के लिए वचनबद्ध है। इसी कड़ी में अब सरकार ने दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) को ऑटोमेटेड पेंशन का लाभ देने का फैसला किया है। सरकार ने दिव्यांग पेंशन को भी परिवार पहचान पत्र से जोडकऱ आटोमेटिक रूप से पेंशन बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि परिवार सूचना डेटा में 60 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग के रूप में सत्यापित दिव्यांगों के प्रासंगिक डेटा को हर महीने हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण द्वारा प्रमाणित किया जाएगा। सत्यापन के बाद पात्र पाए गए ऐसे सभी दिव्यांगजनों का डेटा योजना द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड के अनुसार सेवा विभाग के साथ साझा किया जाएगा। सेवा विभाग के जिला अधिकारी पेंशन शुरू करने के लिए इन नागरिकों की सहमति लेने के लिए उनके पास जाएंगे। सहमति प्रदान करने वाले सभी दिव्यांगों की अगले महीने से पेंशन शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अब ऐसे सभी लाभार्थियों को अपना लाभ लेने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
‘ताऊ से पूछो’ व्हाट्सएप बॉट पर नागरिक को पीपीपी से जुड़े सवालों के मिलेंगे जवाब : डीसी
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि सरकार की ओर से meraparivar.haryana.gov.in पोर्टल पर वेब बेस्ड चैट बॉट सॉल्यूशन के साथ-साथ ‘ताऊ से पूछो’ नामक व्हाट्सएप बॉट की भी शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान नंबर जारी करने के लिए हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण की स्थापना की हुई है। आज के डिजिटल युग में नागरिकों की विशाल संख्या के विभिन्न सवालों के जवाब देना एक बड़ा कठिन कार्य है। इसके समाधान के लिए हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण ने वेब बेस्ड चैट बॉट सॉल्यूशन के साथ-साथ ताऊ से पूछो व्हाट्सएप बॉट बनाया है। उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप के साथ एकीकृत ताऊ से पूछो नामक व्हाट्सएप बॉट नागरिकों के प्रश्नों का तुरंत जवाब देगा। यह सबके लिए आसानी से सुलभ होगा और नागरिक अपने घर बैठे सरलता से व्हाट्सएप पर संवाद कर सकेंगे। इस इंटीग्रेटेड डिजिटल प्लेटफॉर्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग जैसी तकनीकों को जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि इस प्लेटफार्म से नागरिकों के साथ-साथ सरकार का समय भी बचेगा। प्राप्त प्रश्नों का विश्लेषणात्मक अध्ययन निश्चित रूप से शिकायतों के निवारण की प्रक्रिया में सहायक सिद्ध होगा। डीसी ने बताया कि नागरिक आय प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पेंशन, और शिकायतों व समस्याओं सहित विभिन्न सेवाओं के लिए अपने आवेदनों की प्रगति की जांच कर सकेंगे और नागरिक विभिन्न डेटा फील्ड की स्थिति के साथ-साथ आय, विवाह प्रमाण पत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, राशन कार्ड, जाति, पेंशन और शिकायतों जैसी सेवाओं के बारे में प्रश्न पूछ सकेंगे। एकीकृत ताऊ और व्हाट्सएप बॉट परिवार पहचान संख्या से संबंधित प्रासंगिक प्रश्नों का उत्तर देगा। परिवार द्वारा आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, सरकारी नियमों और विभिन्न कार्यक्रमों के लाभों पर सलाह लेने के लिए एकीकृत ताऊ से पूछो व व्हाट्सएप बॉट के साथ संवाद किया जा सकता है।
पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में रूम बुकिंग के लिए सरकार ने लांच किया पोर्टल : डीसी
अब सरकारी अधिकारी-कर्मचारी के साथ ही निजी व्यक्ति भी कर सकेंगे कमरों की ऑनलाइन बुकिंग
रेवाड़ी, 20 अप्रैल (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें) के विश्राम गृहों में कमरों की बुकिंग के लिए पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि अब सभी विश्राम गृहों में सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ-साथ निजी लोग भी कमरों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति अपने कमरे की बुकिंग hryguesthouse.gov.in पर करवा सकते हैं। उन्होंने ऑनलाइन रेस्ट हाउस बुकिंग की सुविधाओं को साझा करते हुए इस पोर्टल के माध्यम से अब आवेदक कमरे की उपलब्धता देख सकते हैं, कमरा बुक कर सकते हैं, बुकिंग राशि का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं, बुकिंग रद्द कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक को बुकिंग के समय ही पूरी राशि का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। उन्होंने कहा कि पोर्टल के साथ आई.डी.बी.आई. बैंक की भुगतान गेटवे सेवाओं को जोड़ा गया है।
ये रहेंगी रूम बुकिंग से संबंधित शर्तें
सरकार की ओर से जारी नियमों के अनुसार चेक-इन करने के 24 घंटे के अंदर बुकिंग रद्द करने पर बुकिंग राशि की 20 प्रतिशत राशि की कटौती होगी। जबकि चेक-इन करने के 24 घंटे से कम समय पर बुकिंग रद्द करने पर कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से अब प्राइवेट व्यक्ति भी इन रेस्ट हाउस में ऑनलाइन कमरा बुक करवा सकते हैं। इनके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं, जिनमें बुकिंग के 15 दिन पहले खाली कमरों के 25 प्रतिशत कमरे बुक करवा सकते हैं। बुकिंग के 7 दिन पहले तक खाली कमरों के 50 प्रतिशत कमरे बुक करवा सकते हैं और बुकिंग के 3 दिन पहले तक खाली कमरों के 75 प्रतिशत कमरे बुक करवा सकते हैं। लेकिन बुकिंग की तारीख से 3 दिन पहले प्राइवेट लोगों के लिए कमरों की बुकिंग नहीं की जाएगी।
हरियाणवी नाट्य उत्सव 2023 मेें भाग लेने के लिए आवेदन आमंत्रित : डीआईपीआरओ
नाटक में भाग लेने के लिए 10 मई तक करें आवेदन
रेवाड़ी, 20 अप्रैल (अभीतक) : आजादी अमृत काल के तहत कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा की ओर से हरियाणवी थियेटर फेस्टिवल के तहत हरियाणवी नाट्य उत्सव 2023 का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई 2023 है। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक आवेदन पत्र कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा की वेबसाइट artandculturalaffairshry.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने नियम व शर्तों की जानकारी देते हुए बताया कि नाटक हरियाणवी भाषा में होना अनिवार्य है । नाटक की पूर्ण अवधी न्यूनतम 45 मिनट और अधिकतम 1 घंटे की होनी चाहिए। आवेदन में नाटक का पूर्ण विवरण, जिसमें नाटक की विषय-वस्तु, निर्देशक के बारे में, लेखक के बारे में, तथा कुल कलाकारों की संख्या का उल्लेख किया गया हो। उत्सव में भाग लेने वाले रंगकर्मियों को उनके नाटक की प्रस्तुति की तिथि, समय व स्थान दूरभाष पर सूचित किया जायेगा। अपूर्ण आवेदन अमान्य होंगे। उन्होंने बताया कि आवेदक को आवेदन पत्र डाउनलोड कर भरकर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा एससीओ 29, पहली मंजिल, सेक्टर-7 सी मध्यमार्ग के कार्यालय में जमा करना होगा।
एसडीएम ने किया अनाज मंडी का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
किसान मंडी में दी जा रही सुविधाओं व व्यवस्थाओं से दिखे संतुष्टï
रेवाड़ी, 20 अप्रैल (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा के निर्देश पर एसडीएम बावल संजीव कुमार ने गुरूवार को बावल अनाज मंडी का निरीक्षण करते हुए फसल खरीद से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अनाज मंडी में उपस्थित किसानों व आढ़तियों से बातचीत करते हुए उन्हें सरकार द्वारा फसल खरीद के लिए दी गई सुविधाओं व व्यवस्थाओं के बारे जानकारी दी। उन्होंने किसानों से पूछा कि उन्हे कोई समस्या तो नही आ रही है। इस पर मंडी में उपस्थित किसानों ने बताया कि फसल खरीद सुव्यवस्थित तरीके से हो रही है। वे सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं व व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं। एस.डी.एम. बावल ने अनाज मण्डी में स्थित कार्यालय के रिकार्ड का भी निरीक्षण किया जो सही व दुरूस्त पाया गया। उन्होंने मंडी के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि किसानो के लिए पेयजल की व्यवस्था को और बढ़ाएं ताकि किसानों व आमजन को किसी प्रकार की समस्या ना आए। निरीक्षण के दौरान अनाज मण्डी में पशु-पक्षियों के लिए भी पीने के पानी की व्यवस्था पाई गई। साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था भी दुरूस्त पाई गई। निरीक्षण के दौरान मण्डी सुपरवाईजर कुलदीप कुमार, कृष्ण कुमार, रामनिवास, बलजीत, रामौतार, शिवलाल आदि किसान मौजूद रहे।
सीएमओ ने विद्यार्थियों को हीट वेव व हीट स्ट्रोक बारे किया जागरूक
रेवाड़ी, 20 अप्रैल (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा के निर्देशानुसार सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र यादव ने करावरामानकपुर स्थित विद्यालय के विद्यार्थियां को हीट वेव व हीट स्ट्रोक से बचाव बारे जागरूक किया। उन्होंने बच्चों से बढ़ती गर्मी को देखते हुए लू से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन एवं घरेलु उपायों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में लू लगने से बीमार होने के अनेक मामले आते हैं। कुछ जरूरी सावधानियां अपनाकर इनसे बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में लू चलना आम बात है। लू लगने का प्रमुख कारण शरीर में नमक और पानी की कमी होना है। पसीने के रूप में नमक और पानी का बड़ा हिस्सा शरीर से बाहर निकल जाता है और खून में गर्मी बढ़ जाती है। सीएमओ डा. सुरेंद्र यादव ने बताया कि सिर में भारीपन और दर्द होना, तेज बुखार के साथ मुंह का सूखना, चक्कर और उल्टी आना, कमजोरी के साथ शरीर में दर्द होना, शरीर का तापमान अधिक हो जाने के बाद भी पसीने का न आना, अधिक प्यास और पेशाब कम आना, भूख कम लगना एवं बेहोश होना लू के मुख्य लक्षण हैं। उन्होंने बचाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लू से पीडि़त व्यक्ति के सर पर ठण्डे पानी की पट्टी लगाएं। अधिक पानी व पेय पदार्थ पिलाएं जैसे कच्चे आम का पना, छाछ, जल जीरा आदि। पीडि़त व्यक्ति को पंखे के नीचे हवा में लिटा दें। शरीर पर ठंडे पानी का छिडक़ाव करते रहे। पीडि़त को यथाशीघ्र किसी नजदीकी चिकित्सा केन्द्र में उपचार हेतु ले जाएं। डा. सुरेंद्र यादव ने सलाह दी कि लू व हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए गर्मी के दौरान बाहर न जाएं। अत्यधिक गर्मी के घंटों के दौरान बाहर जाने से बचें-विशेष रूप से दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच। नंगे पैर या बिना चेहरे व सिर को ढके बाहर न जाएं। शराब, चाय, काफी और कार्बोनेटेड पेय, पीने से बचे जो शरीर को निर्जलित करते है। उच्च प्रोटीन, मसालेदार और तैलीय भोजन खाने से बचें, बासी खाना न खाएं। बीमार होने पर बाहर धूप में न जाएं, घर पर ही रहें।
मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान मेलों के चौथे चरण के लिए प्रशासन सजग : डीसी
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा-अंत्योदय आरोग्य वर्ष में अंतिम व्यक्ति तक को किया जा रहा है लाभांवित
मुख्य सचिव ने रेवाड़ी जिला प्रशासन की कार्यशैली की सराहना की
एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल की देखरेख में आयोजित होंगे अंत्योदय मेले
रेवाड़ी, 20 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा सरकार अंत्योदय आरोग्य वर्ष में अंतिम व्यक्ति तक को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प है। परिवार पहचान पत्र के तहत चिन्हित 1.80 लाख रूपए की वार्षिक आय से कम वाले परिवारों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में रोजगार से जोडऩे के लिए सरकार की ओर से फ्लैगशिप प्रोग्राम में। मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान मेलों के चौथे चरण का शुभारंभ जल्द किया जाएगा। प्रशासन मेले के आयोजन को लेकर पूरी तरह से सजग है। यह बात डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने दी। डीसी गुरूवार को अंत्योदय मेलों के आयोजन को लेकर संबंधित नोडल अधिकारियों व जोन प्रभारियों की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पूर्व हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा अंत्योदय मेलों के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जिनकी अनुपालना प्रभावी ढंग से करने बारे डीसी इमरान रजा ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने पूर्व में लगे अंत्योदय मेलों में पात्र लोगों तक योजना का लाभ बेहतर ढंग से दिए जाने पर रेवाड़ी जिला प्रशासन की सराहना की। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिला के खंडों में जल्द ही चौथे चरण के मेलों का आयोजन किया जा रहा है। डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के चौथे चरण के तहत आयोजित होने वाले अंत्योदय उत्थान मेलों को लेकर जिला के सभी खंडों में प्री मेला काउंसलिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना गरीब परिवारों की आर्थिक उत्थान करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। सभी काउंसलिंग टीम कलस्टर स्तर पर लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं के बारे में अच्छी तरह से जानकारी दे रही हैं ताकि उन्हें उन योजनाओं के साथ जोडकऱ लाभ दिया जा सके। बैठक में अंत्योदय मेलों के ऑवर ऑल प्रभारी एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने कहा कि प्री मेला काउंसलिंग प्रभावी रूप से चल रही है। उसके बाद चौथे चरण के तहत अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्री काउंसलिंग के साथ-साथ ग्राम सचिव तथा आंगनवाड़ी वर्कर, समर्पण टीम भी डोर टू डोर जाकर इन लाभार्थियों से संपर्क करें तथा उन्हें योजनाओं तथा क्लस्टर स्तर पर होने वाली काउंसलिंग के बारे में जानकारी दें। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल तक बावल खंड में, 25 अप्रैल तक धारूहेड़ा खंड, जाटसाना खंड, डहीना खंड, रेवाड़ी खंड व नगर परिषद रेवाड़ी में, 27 अप्रैल तक नाहड़ खंड व खोल खंड में प्री काउंसलिंग का शेड्यूल निर्धारित किया गया है।
ये होंगे मेलों के नोडल ऑफिसर
डीसी इमरान रजा ने बताया कि अंत्योदय उत्थान मेलों के आयोजन की मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करते हुए उल्लेखनीय कदम उठाए जा रहे हैं। बावल खंड के लिए एसडीएम बावल संजीव कुमार, खोल व डहीना खंड के लिए डीआरओ राकेश कुमार, रेवाड़ी खंड व नप के लिए एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, जाटूसाना व नाहड़ खंड के लिए एसडीएम कोसली जयप्रकाश तथा धारूहेड़ा खंड व नगर पालिका के लिए डीडीपीओ एचपी बंसल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। बैठक में एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, सीएमजीजीए अनुकृति शर्मा, डीएसडब्ल्यूओ रेणुबाला, जिला के जोनल व क्लस्टर इंचार्ज सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।