Haryana Abhitak News 21/04/23

मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात सुनने के लिए नौ लाख लोगों को निमंत्रण : धनखड़
मन की बात के 100 वें संस्करण को 90 हलकों में 100 स्थानों पर ,100-100 लोगों को एकत्रित करने का लक्ष्य
राजनीतिक नहीं, संस्कृति, संस्कार व सामाजिक सरोकारों से जुड़ा है मन की बात कार्यक्रम
मोदी की देश हित और सेवा की नीति को आगे बढ़ाएं कार्यकर्ता

झज्जर, 21 अप्रैल (अभीतक) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात के 100 वें संस्करण का 30 अपै्रल को सुबह 11 बजे प्रसारण होगा। पीएम मोदी अपने मन की बात नहीं, देश के मन की बात करते हैं। राजनीतिक नहीं, संस्कृति, संस्कार, सामाजिक सरोकारों से जुड़ी बात करते हैं पीएम मोदी। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने यह बात बादली हलके में मंडल स्तर पर आयोजित कार्यकारिणी की बैठकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात के 100 वेंं संस्करण को हरियाणा की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में 100 -100 स्थानोंं पर 100 -100 कार्यकर्ता व नागरिक मिलकर एक साथ सुनें यह लक्ष्य रखा गया है। देश व प्रदेश के लोग मोदी जी को सुनना पसंद करते हैं क्योंकि वो देश को आगे बढ़ाने की बात करते हैं। मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी ऐसे मनुष्य, संस्था,संस्थान, प्रतिष्ठïान आदि जो जीवन व समाज सुधार के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वालोंं को प्रोत्साहित करते हैं। धनखड़ ने कहा कि हरियाणा भाजपा 21 व 22 अपै्रल को प्रदेश के सभी विधान सभा क्षेंत्रों के 311 मंडलों में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठकें कर रही है । इन बैठकों के माध्यम से नौ लाख लोगों को आमंत्रित करने की रणनीति बनाई जा रही है। बैठकों में पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों और भविष्य के कार्यक्रमों पर भी विचार विमर्श हो रहा है। धनखड़ ने कहा कि 23 अपै्रल को कैथल में राजकीय स्तर पर धन्ना भगत की जयंती मनाई जा रही है। देश के उपराष्टï्रपति जगदीप धनखड़, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल और वे स्वयं इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि 23 जून तक सभी पांच लाख पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन पूरे हो जाएंगे।
फसल बीमा कंपनियों से 749 करोड़ अधिक लिए-बोले धनखड़
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि सरकार मंडियों में पंहुच रहे अनाज के एक-एक दाने को खरीद रही है। खरीद व्यवस्थित व सुचारू रूप से चल रही है। वैल्यू कट का भुगतान हरियाणा सरकार कर रही है। किसानों के खातों में पूरे पैसे जा रहे हैंं। विपक्ष तथ्यहीन बात करने का आदि हो चुका है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में लागू की गई फसल बीमा योजना के तहत किसानों को 6176 करोड़ रूपये का राहत मुआवजा मिल चुका है। जबकि किसानों ने बतौर प्रीमियम केवल 1577 करोड़ रूपये ,हरियाणा सरकार ने 2064.89 करोड़ व भारत सरकार ने 1785 .24 करोड़ यानि कुल प्रीमियम 5427 करोड़ की राशि भरी है। यानि बीमा कंपनियोंं ने 749 करोड़ रूपये ज्यादा की पेमेंट किसानों को की है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आपदा प्रबंधन नीति के तहत 3902. 43 रूपये की मुआवजा राशि वितरित की है। मार्च 2023 तक हमारी सरकार ने प्रदेश के 26.49 किसानों को दोनोंं योजनाओ के तहत 9886.27 करोड़ रूपये बतौर राहत मुआवजा वितरित किया है। धनखड़ ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस अपना संगठन भी खड़ा नहींं कर पा रही है। भाजपा पन्ना प्रमुख तक पंहुच चुकी है। देश की समझदार जनता ने कांग्रेस को रिजेक्ट कर दिया है, इसलिए कांग्रेसी परेशान है। मंडल स्तर आयोजित बैठकों में जिला प्रभारी महेश चौहान, पूर्व आयुक्त दिनेश शास्त्री, रोहतक लोकसभा संयोजक आनंद सागर, हलका संयोजक विनोद भटेड़ा, मंडल अध्यक्ष विनोद बाढ़सा, बसंत गुलिया, संदीप हसनपुर, भीष्मपाल सिंह, रमेश सुहरा, सोमवीर कोडान, तेजपाल लुहारी सहित मंडल कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

नौ हजार स्थानों पर नौ लाख लोग सुनेंगे मोदी की मन की बात : धनखड़
मन की बात के 100 वें संस्करण को हर हलके में 100 स्थानों पर ,100-100 लोग एक साथ सुनेंगे मन की बात
मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात के 100 वें सस्ंकरण को बूथ स्तर सुनेंगे : धनखड़
राजनीतिक नहीं, संस्कृति, संस्कार व सामाजिक सरोकारों से जुड़ा है मन की बात कार्यक्रम
मोदी की देश हित और सेवा की नीति को आगे बढ़ाएं कार्यकर्ता

झज्जर, 21 अप्रैल (अभीतक) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात के 100 वें संस्करण का 30 अपै्रल को सुबह 11 बजे प्रसारण होगा। पीएम मोदी अपने मन की बात नहीं, देश के मन की बात करते हैं। राजनीतिक नहीं, संस्कृति, संस्कार, सामाजिक सरोकारों से जुड़ी बात करते हैं पीएम मोदी। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने यह बात बादली हलके में मंडल स्तर पर आयोजित कार्यकारिणी की बैठकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात के 100 वेंं संस्करण को हरियाणा की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में 100 -100 स्थानोंं पर 100 -100 कार्यकर्ता व नागरिक मिलकर एक साथ सुनेंगे। देश व प्रदेश के लोग मोदी जी को सुनना पसंद करते हैं क्योंकि वो देश को आगे बढ़ाने की बात करते हैं। मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी ऐसे मनुष्य, संस्था,संस्थान, प्रतिष्ठïान आदि जो जीवन व समाज सुधार के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वालोंं को प्रोत्साहित करते हैं। धनखड़ ने कहा कि हरियाणा भाजपा 21 व 22 अपै्रल को प्रदेश के सभी विधान सभा क्षेंत्रों के 311 मंडलों में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठकें कर रही है। बैठकों में पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों और भविष्य के कार्यक्रमों पर भी विचार विमर्श हो रहा है। धनखड़ ने कहा कि 23 अपै्रल को कैथल में राजकीय स्तर पर धन्ना भगत की जयंती मनाई जा रही है। देश के उपराष्टï्रपति जगदीप धनखड़, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल और वे स्वयं इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि 23 जून तक सभी पांच लाख पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन पूरे हो जाएंगे। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि सरकार मंडियों में पंहुच रहे अनाज के एक-एक दाने को खरीद रही है। खरीद व्यवस्थित व सुचारू रूप से चल रही है। वैल्यू कट का भुगतान हरियाणा सरकार कर रही है। किसानों के खातों में पूरे पैसे जा रहे हैंं। विपक्ष तथ्यहीन बात करने का आदि हो चुका है। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना के तहत किसानों को 6100 करोड़ रूपये का राहत मुआवजा मिल चुका है जबकि किसानों ने बतौर प्रीमियम केवल 1100 करोड़ रूपये से कुछ अधिक राशि भरी है। धनखड़ ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस अपना संगठन भी खड़ा नहींं कर पा रही है। भाजपा पन्ना प्रमुख तक पंहुच चुकी है। देश की समझदार जनता ने कांग्रेस को रिजेक्ट कर दिया है, इसलिए कांग्रेसी परेशान है। मंडल स्तर आयोजित बैठकों में जिला प्रभारी महेश चौहान, पूर्व आयुक्त दिनेश शास्त्री, रोहतक लोकसभा संयोजक आनंद सागर, हलका संयोजक विनोद भटेड़ा, मंडल अध्यक्ष विनोद बाढ़सा, बसंत गुलिया, संदीप हसनपुर, भीष्मपाल सिंह, रमेश सुहरा, सोमवीर कोडान, तेजपाल लुहारी सहित मंडल कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

कछुए की चाल से चल रहा है फसलों की गिरदावरी का काम – दीपेंद्र हुड्डा
धीमी गति से गिरदावरी का मतलब सरकार किसानों को राहत देना ही नहीं चाहती – दीपेंद्र हुड्डा
सरकार न तो सुचारु ढंग से गेहूं खरीद कर पा रही, न ही खरीदे हुए गेहूं का उठान कर पा रही – दीपेंद्र हुड्डा
झज्जर में आयोजित कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा

झज्जर, 21 अप्रैल (अभीतक) : सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज झज्जर में आयोजित कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान की गिरदावरी का काम कछुए की चाल से चल रहा है। धीमी गति से फसल गिरदावरी का सीधा मतलब ये है कि सरकार किसानों को राहत देना ही नहीं चाहती। उन्होंने मांग करी कि सरकार युद्ध स्तर पर फसल खराबे की स्पेशल गिरदावरी पूरी कराए और बिना और देरी किये किसानों को मुआवजे का भुगतान करे। उन्होंने कहा कि मंडियों में गेहूं की आवक जोरों पर है। पूरे प्रदेश की मंडियां अनाज की ढेरियों से अटी पड़ी हैं। मंडी में किसान खरीद का इंतजार कर रहे हैं तो सरकार देरी पर देरी कर उनके सब्र की परीक्षा ले रही है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पहले से परेशान किसान को सरकार और परेशान करने में लगी है। सरकार न तो मंडियों में सुचारु ढंग से खरीद कर पा रही है न ही खरीदे हुए गेहूं का उठान कर पा रही है। इसके चलते किसानों को समय से भुगतान भी नहीं हो रहा है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इतना ही नहीं, सरकारी बदइंतजामी का आलम ये है कि मंडियों में पर्याप्त बारदाने तक का प्रबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल के छोटे दाने, नमी, बदरंग गेहूं और लस्टर लॉस के नाम पर परेशान किया जा रहा है। सरकार किसानों की मदद करने की बजाय वैल्यू कट जैसे तुगलकी आदेश जारी करके उनके जख्मों पर नमक छिडक़ने का काम कर रही है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार नमी और रंग का बहाना बनाकर किसान से गेहूं की खरीद में अड़ंगा न लगाए। पर्याप्त बारदाना, मंडियों से उठान व भुगतान के लिये खरीद के व्यापक प्रबंध करे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक गीता भुक्कल, विधायक कुलदीप वत्स, कृष्ण शास्त्री, सुभाष गुज्जर, देवेन्द्र यादव, जिला पार्षद अमित भदानी, नरेश हसनपुर, दीपक धनखड़, जिला पार्षद अंकुर गुबाना, गोविन्द, नवीन, अशोक, ज्ञानी दलाल, सत्यवान समेत अनेक स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार का शुक्रवार को 44वां दिन
इनेलो में हुई बंपर ज्वाईनिंग, कांग्रेस, भाजपा और जजपा पार्टियों को अलविदा कह सैकड़ों लोग इनेलो में हुए शामिल
2005 में कांग्रेस प्रत्याशी रहे एवं अर्जुन अवार्डी व 17 बार के रिकार्ड हिंद केसरी रहे संजय पहलवान ने भाजपा को अलविदा कह इनेलो की सदस्यता की ग्रहण
अन्नदाता की जितनी दुर्गति भाजपा गठबंधन सरकार में हो रही है वैसी कभी नहीं हुई: अभय सिंह चौटाला
मंडी के बजाय किसान अपनी फसल को श्मशानघाट में रखने पर हुआ मजबूर: अभय सिंह चौटाला
भाजपा सरकार एक साजिश के तहत मंडी सिस्टम को खत्म करने पर तूली

किसानों को मुआवजा देने की बजाय यह सरकार किसानों को कागजों में उलझा रही, किसानों का एक-एक दाना खरीदने का कर रही ढकोसला, हकीकत ये है कि आज सडक़ों से लेकर श्मशानघाट तक किसान का दाना-दाना बिखरा पड़ा है
बहादुरगढ़, 21 अप्रैल (अभीतक) : परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार शुक्रवार को 54वें दिन में प्रवेश कर गई। इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने रोष जताते हुए कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार के तानाशाह और किसान विरोधी शासनकाल में जितनी दुर्गति अन्नदाता की हो रही है वैसी कभी नहीं हुई। दुर्गति का आलम यह है कि रोहतक के महम क्षेत्र के मदीना गांव में मंडी में किसानों को दाना रखने के लिए जगह नहीं मिली तो किसानों को अपनी फसल को श्मशानघाट में रखना पड़ रहा है। इसके अलावा किसानों को मजबूरी में सडक़ों और स्कूलों तक में अपनी फसल रखनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार एक साजिश के तहत मंडी सिस्टम को खत्म करने पर तुली हुई है। आज मंडियों में पीने का पानी नहीं है, बारदाना नहीं है। मंडियों में बुनियादी सुविधाएं आढ़ती व किसानों को नहीं मिल रही है। हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए इनेलो नेता ने कहा कि किसान पहले से ही बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि से बर्बाद हो चुका है। अब किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। सरकार सुशासन और विकास के झूठे दावे करती है और हकीकत ये है कि आज मंडियों में किसानों की फसल बिक नहीं रही है। कृषि प्रधान प्रदेश हरियाणा में इस तरह की तस्वीरें इस बेरहम सरकार का चेहरा बेनकाब करती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 70 प्रतिशत से अधिक आबादी खेती के साथ जुड़ी हुई है और लगभग 22 लाख 64 हजार किसान परिवार हैं। वहीं लाखों मजदूर परिवार भी खेती के साथ जुड़े हंै। छोटे, मंझोले दुकानदारों के अलावा बड़े कारोबारी और कारखानेदारों का भी खेती के साथ ही नाता है। ऐसे कृषि प्रधान प्रदेश हरियाणा में इस बेरहम सरकार ने किसान को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अभी कुछ दिन पहले आई बरसात और ओले गिरने से प्रदेश में 6 हजार से अधिक गांवों के 2 लाख 63 हजार किसानों की 17 लाख 14 हजार एकड़ फसल बर्बाद हो गई। किसानों को मुआवजा देने की बजाय यह सरकार किसानों को कागजों में उलझा रही है। भाजपा सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीदने का ढकोसला कर रही है। हकीकत ये है कि आज सडक़ों से लेकर श्मशानघाट तक किसान का दाना-दाना बिखरा हुआ है। किसान एक संघर्षशील और स्वाभिमानी तबका है और किसान इस सरकार को आने वाले समय में करारा सबक सिखाएगा। अभय सिंह चौटाला ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के संघर्ष का हवाला देते हुए कहा कि यह सरकार शायद भूल गई है कि किसानों ने 13 महीने तक बारिश, गर्मी, सर्दी की परवाह किए बगैर और अपना परिवार, बच्चे व खेत छोडक़र इस हठधर्मी और तानाशाह सरकार को फैसला बदलने के लिए मजबूर कर दिया था। इनेलो नेता ने बरसात व ओलावृष्टि से बर्बाद हुई किसानों की फसलों के लिए प्रति एकड़ 50 हजार मुआवजा देने और किसानों की फसल खरीद तुरंत प्रभाव से करने की मांग की।

शुक्रवार को इनेलो में हुई बंपर ज्वाईनिंग, कांग्रेस, भाजपा और जजपा पार्टियों को अलविदा कह सैकड़ों लोग इनेलो में हुए शामिल
2005 में कांग्रेस प्रत्याशी रहे एवं अर्जुन अवार्डी व 17 बार के रिकार्ड हिंद केसरी रहे संजय पहलवान ने भाजपा को अलविदा कह इनेलो की सदस्यता की ग्रहण

खरखौदा, 21 अप्रैल (अभीतक) : इंडियन नेशनल लोकदल संगठन का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है। हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा के दौरान हर रोज कांग्रेस, भाजपा और जजपा दलों को अलविदा कह कर लोग इनेलो परिवार में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में अर्जुन अवार्डी व 17 बार के रिकार्ड हिंद केसरी रहे संजय पहलवान ने भाजपा को अलविदा कह इनेलो की सदस्यता ग्रहण कर ली। भिवानी में अशोक सिंह राजपूत हलवास, युवा प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस, सुभाष शर्मा हलवास, सतवीर सिंह राजपूत भाजपा, देवेंद्र सिंह राजपूत पूर्व सरपंच हलवास भाजपा, प्रकाश सिंह राजपूत हलवास, रामपाल सिंह राजपूत पूर्व सरपंच हलवास, अजीत सिंह परमार रिवाड़ी, राकेश शर्मा फौजी हलवास भाजपा, मनोज सिंह भाजपा, राजपूत अनिल बामला जेजेपी, बीरसिंह रिवाड़ी खेडा भाजपा, सन्दीप शर्मा हुन्नामल प्याऊ भिवानी, अनिल रिवाड़ी खेड़ा, दीपक बामला, सिमरण भिवानी, मुरली सिंह तंवर रिटायर्ड कमांडर तिगड़ाना, उमेश शर्मा कौन्ट रोड भिवानी, सुमित बामला, रोहित शर्मा पालवास, अंकित ढाका कोन्ट रोड, ललित कौशिक निनाज भिवानी, नरेन्द्र लाम्बा चांग, प्रदीप कुण्डु चांग, विक्रम चाना भिवानी, नरेन्द्र तंवर तिगड़ाना, बृजपाल सिंह चौहान तिगड़ाना, बृजेश कमांडो तिगड़ाना, राधेश्याम शर्मा उमरावत, नीरज यादव देवसर, श्यामा यादव बैंक कॉलोनी भवानी, अशोक प्रधान राजपूत तिगड़ाना, सुरेश नंबरदार राजपूत तिगड़ाना, दिनेश सिंह राजपूत, सूरजमल नंबरदार चौधरी गुरुग्राम, मनोज शर्मा गुरुग्राम भाजपा, बीर सिंह परमार पूर्व सरपंच चांग भाजपा, मनोज परमार क्चष्ठष्ट चांग, कमल सिंह मेम्बर लुहार चांग भाजपा,नवदीप चाहर चांग, सुरेन्द्र सैन सिल्वी हेयर ड्रेसर हांसी गेट भिवानी, अजय कुमार दहिया ब्लॉक ऑफिसर फॉरेस्ट तिगड़ाना, रोहतास दहिया मेम्बर पंचायत तिगड़ाना, रामेहर सिंह कलसन पूर्व पंचायत मेंबर तिगड़ाना, उमेद सिंह लंग्यान युवा जिला अध्यक्ष अंबेडकर संगठन तिवारी खेड़ा, करन सिंह कनोजिया सैक्टर 13 भिवानी, हरफूल दहिया तिगड़ाना, हरिओम सिंह बामला, आकाश जुन गांव लोआ खुर्द बहादुरगढ़, आनंद राजपूत रेवाड़ी, सुमित राणा खेड़ा इंडियन नेशनल लोकदल की नीतियों में विश्वास जताते हुए पार्टी में शामिल हुए। रोहिणी बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष अशोक छिक्कारा इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी और कर्ण सिंह चौटाला की अगुवाई में इनेलो में शामिल हुए। खरखौदा विधान सभा क्षेत्र से चिराग कुमार, रोहित कुमार, इरशाद राशिद, फरमान, रीटा, नरेंद्र कुमार, प्रदीप कुंडू, आदित्य व बलराज सिंह सहित अनेक साथियों ने इनेलो में अपनी आस्था जताई। अभय सिंह चौटाला ने सभी का इनेलो परिवार में तहेदिल से स्वागत किया और कहा कि आपको पार्टी द्वारा पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
झज्जर स्थित अनाज मंडी में गेहूं के बैग की लोडिंग करते श्रमिक।

जिलाभर में मंडियों और खरीद केंद्रों पर 82170 मीट्रिक टन गेहूं व 9523 मीट्रिक टन सरसों की खरीद
डी सी ने दिए खरीद एजेंसियों को गेहूं व सरसों उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश

झज्जर, 21 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अब तक 82 हजार 170 मीट्रिक टन गेहूं व 9528 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है,वहीं मंडियों में अभी तक 26 हजार 221 मीट्रिक टन गेहूं और 5314 मीट्रिक टन सरसों का उठान हुआ है। डीसी ने बताया कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अभी तक 82170 मीट्रिक टन गेहूं व 9528 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है। उन्होंने बताया कि गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 16478 मीट्रिक टन, बादली में 4919 मीट्रिक टन, ढाकला में 6051 मीट्रिक टन, बेरी में 21534 मीट्रिक टन, मातनहेल में 7301मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 8592 मीट्रिक टन, छारा में 6624 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 532 मीट्रिक टन, आसौदा में 4307 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 5833 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में कुल 9523 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। बहादुरगढ अनाज मंडी में 551 मीट्रिक टन, बेरी में 837 मीट्रिक टन, ढाकला में 1414 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 3879 मीट्रिक टन तथा मातनहेल खरीद केंद्र पर 1785 मीट्रिक टन और पाटौदा खरीद केंद्र पर 1057 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधाओं के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है। उन्होंने दोहराया कि उठान कार्य प्रतिदिन होना चाहिए। ताकि मंडी में अपना उत्पाद लाने मेंं किसानों को कोई परेशानी न हो। पेमेंट भी तय समय होनी चाहिए। उन्होंने खरीद एजेंसियों को खरीद की गई और सरसों उपज के नियमित उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक 25 को
झज्जर, 21 अप्रैल (अभीतक) : बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में आगामी 25 अप्रैल को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) कुरुक्षेत्र के चेयरमैन की अध्यक्षता में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह बैठक 25 अप्रैल को सुबह 11 बजे से सांय 4 बजे तक अधीक्षक अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। अधीक्षक अभियंता जीआर तंवर ने बताया कि बैठक 25 अप्रैल मंगलवार को सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक चलेगी। बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन सीजीआएफ के समक्ष अपनी बात रख सकता है। एसई इंजीनियर तंवर ने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।

जहांगीर में श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर 28 अप्रैल को
झज्जर, 21 अप्रैल (अभीतक) : श्रमिकों के कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर विश्व दिवस पर 28 अप्रैल को गांव जहांगीरपुर स्थित श्रीभठ्ठïा पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अरविंद कुमार बंसल ने शुक्रवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भठ्ठा पर काम करने वाले श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। उन्होंने ईंट भठ्ठा पर काम करने वाले श्रमिकों से स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाने का आहवान किया है।

हर घर, हर गली, बूझो पहेली कार्यक्रम को लांच करते हुए उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह।
हर घर, हर गली, बूझो पहेली कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से भागीदार बने जिला भर के छात्र

स्कूलों में छात्रों का बूझो पहेली से होगा बौद्घिक विकास
एससीईआरटी की पहल पर हर घर, हर गली, बूझो पहेली कार्यक्रम हुआ लांच
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने किया पायलेट प्रोजेक्ट को लांच
जिलाभर के एक लाख से अधिक छात्र और अध्यापक लांचिंग कार्यक्रम में बने भागीदार

झज्जर, 21 अप्रैल (अभीतक) : डी सी कैप्टन शक्ति आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृखंला में छात्रोंं के बौद्घिक व व्यवहारिक ज्ञान को बढ़ाने के अनूठे कार्यक्रम आज हर घर, हर गली, बूझो पहेली की किया। जिलाभर के सभी राजकीय व प्राइवेट स्कूलों के एक लाख से अधिक छात्र और अध्यापक वर्चुअल रूप से लांचिंग कार्यक्रम में भागीदार बने। डीसी ने बताया कि एससीईआरटी ने इस कार्यक्रम के लिए जिला झज्जर को बतौर पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर चयनित किया है। डीसी ने इस अवसर पर जिला के सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम स्कूली छात्रों का शैक्षणिक ज्ञान के साथ -साथ व्यवहारिक और बौद्घिक ज्ञान बढ़ाएगा। उन्होंने स्कूल मुखियाओं से कहा कि प्रत्येक स्कूल में नोटिस बोर्ड पर प्रतिदिन एक पहेली लिखें। इस कार्य में अभिभावकोंं की रूचि भी पैदा करें। बच्चों में बौद्घिक विकास ये पारंपरिक तरीके हैं । घर, मौहल्ले और स्कूल में पहले भी ऐसी पहेली बूझी जाती थी। इससे बच्चों की दिमागी
कसरत होती है। डीसी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि स्कूल, खंड व जिला स्तर पर क्विज बैंक की तर्ज पर पहेली बैंक भी तैयार करें ताकि यह कार्यक्रम गुणवता के साथ आगे बढ़ता रहे और छात्रों में रूचि पैदा हो। एससीईआरटी के उपनिदेशक सुनील बजाज, विषय विशेषज्ञ जसनीत कौर, डाइट प्रिसिपल बी पी राणा ने भी छात्रों को अपने संबोधन से कार्यक्रम केप्रति प्रेरित किया। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार राजकीय स्कूलों में ज्वाएफुल सैटरडे मनाया जाता है। यानि बैग फ्री डे भी कहते हैं। इस दिन बूझो पहेली कार्यक्रम पर विशेष फोकस किया जाएगा। राजकीय स्कूलों के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा गया है। सरकार का प्रयास है सभी बच्चे पारंपरिक तरीके से भी ज्ञान अर्जित करें। सक्षम नोडल अधिकारी डॉ सुदर्शन पूनिया ने पूरे लांचिंग कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर डीईईओ, बीईओ, कलस्टर हैड,बीआरपीएस, एबीआरसीएस, स्कूल मुखिया, बच्चों और उनके अभिभावकगण भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेे।

प्रतिभा मंथन कार्यक्रम से मिली छात्रों को नई दिशा: डी सी
प्रतिभा मंथन में बेहतर कार्य करने वाले स्कूल व छात्र हुए सम्मानित
कैरिअर चुनने में मददगार प्रतिभा मंथन कार्यक्रम रांउड टेबल कान्फ्रेंस में बोले छात्र

झज्जर, 21 अप्रैल (अभीतक) : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने प्रतिभा मंथन कार्यक्रम के तहत आयोजित राउंड टेबल कान्फ्रेंस छात्रों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन में कैरिअर संबंधी जानकारी जीवन की सफलता में काफी अहम होती है। छात्रों को अपनी प्रतिभा और रूचि के अनुरूप कैरिअर चुनना चाहिए। इससे सफलता मिलेगी और अपनी रूचि के अनुसार कार्य करने में भी आनंद आएगा। कार्यक्रम में प्रतिभा मंथन के तहत बेहतरीन कार्य करने वाले स्कूलों व छात्रों को उपायुक्त ने सम्मानित किया। इनमें मातनहेल, तलाव, लुकसर, बहराणा, जीएसएसएस झज्जर, खुडन और ग्वालीसन के राजकीय स्कूल शामिल हैं। डी सी ने कहा कि उन्हे पूरी उम्मीद है कि अगले सत्र में बेहतर कार्य करने वाले स्कूलों की सख्यां और बढ़ेगी। कार्यक्रम में छात्रों ने कैरिअर चयन करने में प्रतिभा मंथन से मिली मदद और मार्गदर्शन को बेहतरीन अनुभव बताया। छात्रों ने कहा कि बड़ी बात यह रही कि हमारे अभिभावक भी प्रतिभा मंथन से मिले मार्गदर्शन से सहमत नजर आए और उनको कैरिअर चुनने मेंं काफी आसानी हुई। एक छात्रा ने कहा कि पहले शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र के अतिरिक्त कैरिअर के बारे मेंं उनको व उनके अभिभावकोंं को कोई ज्ञान नहींं था। प्रतिभा मंथन कार्यक्रम से मिले मार्गदर्शन से उन्होंने अपनी योग्यता व रूचि के अनुसार कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में कैरिअर चुना है और प्रदेश स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भी पाया है। डी सी ने कहा कि यह प्रयास है प्रशासन और गैर सरकारी संस्थान अलोहोमोरा एजुकेशन फ ाऊंडेशन का कि छात्र अपनी योग्यता, क्षमता और रूचि के अनुसार अपना कैरिअर चुने और सफल हों। रांउड टेबल कान्फं्रे स में डीईओ राजेश कुमार, डीईईओ श्री सुभाष भारद्वाज, सक्षम नोडल अधिकारी डॉ सुदर्शन पूनिया, सीएमजीजीए चेतना चतुर्वेदी, अलोहोमोरा फ ाउंडेशन से मुर्तबा, चिनमोई सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक व छात्र मौजूद रहे।
बॉक्स:
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ पूजा नांदल ने बताया कि उपायुक्त की पहल पर जिला प्रशासन ने गैर सरकारी संस्थान अलोहोमोरा एजुकेशन फ ाऊंडेशन व एपीसीपीएल झाड़ली के सहयोग से छात्रों को कैरिअर चयन मेंं मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के लिए पिछले वर्ष 26 मई को यह कार्यक्रम शुरू किया था। स्कूलों में पढ़ाई के दौरान मैट्रिक तक आते-आते बच्चों व अभिभावकों के मन में करियर को लेकर चिंतन आरंभ हो जाता है। कई बार बच्चों की रुचि के विपरीत अभिभावक उन पर अपनी पसंद से करियर के चयन का दबाव बनाते है जिससे बच्चे के मन में तनाव भी हावी होने लगता है। जिला प्रशासन, झज्जर ने बच्चों को उनकी पसंद का करियर चुनने व तनाव से निजात दिलाने के लिए दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट नामत: प्रतिभा मंथन (करियर काउंसलिंग) व छात्र मित्र हेल्पलाइन-0124-6812572 (तनाव संबंधी मामलों के लिए) आरंभ किए हुए हैं।
प्रतिभा मंथन कार्यक्रम के तहत आयोजित राउंड टेबल कान्फेंस में छात्रों व अध्यापकों संबोधित करते हुए उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह।

अक्षय तृतीया आज, प्रशासन जिला में बाल विवाह रोकने के लिए पूरी तरह अलर्ट : डीसी
बाल विवाह कराने पर हो सकती है दो साल की कैद व एक लाख जुर्माना

रेवाड़ी, 21 अप्रैल (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि शनिवार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया (आखा तीज) पर अबूझ मुहूर्त व सावा होने के चलते बहुत अधिक शादियां होती हैं। ऐसे शुभ मुहूर्त पर बाल विवाह होने का अंदेशा बना रहता है। इस दौरान बाल विवाह की रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। जिला प्रशासन की ओर से बाल विवाह करने व करवाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने जिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी को अक्षय तृतीया पर बाल विवाह को रोकने के लिए पुजारी, गांव के सरपंच व नंबरदार सहित शहर के पूर्व पार्षदों को आगाह करने के साथ -साथ इस तरह की शादी पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मैरिज पैलेस व बैंक्वेट हॉल के संचालकों, मैरिज पैलेस के मालिकों को निर्देश दिए कि वे अपने यहां आयोजित होने वाले विवाह समारोह के सम्बंध में पहले दुल्हा व दुल्हन के आयु प्रमाण पत्रों की जांच करें। जांच के दौरान यदि लडक़े की आयु 21 वर्ष से कम व लडक़ी की आयु 18 वर्ष से कम है तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि आयु प्रमाण पत्रों की एक प्रति अपने पास भी रखें। डीसी इमरान रजा ने बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अनुसार लडक़ी की शादी 18 वर्ष व लडक़े की शादी 21 वर्ष से पहले की जाती है, तो वह कानूनन अपराध है। एक्ट के तहत बाल विवाह के आयोजन में भागीदार सभी लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी जिसके तहत दो साल की जेल व एक लाख रुपए तक के जुर्माने का भी प्रावधान है।
इन नंबरों पर दें सूचना
डीसी ने बताया कि बाल विवाह के आयोजन के संबंध में कोई भी व्यक्ति सूचना पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, सीटीएम, तहसीलदार, नजदीकी पुलिस थाना/चौकी, आंगनवाड़ी वर्कर, डब्ल्यूसीडीपीओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, बाल विवाह निषेध अधिकारी तथा पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 100, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 और पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर भी दे सकते हैं।

रावमावि रोहडार्ईं में लगाई त्रिवेणी, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
रेवाड़ी, 21 अप्रैल (अभीतक) : पर्यावरण संरक्षण को लेकर शुक्रवार को डीईओ नसीब सिंह के निर्देशानुसार जिला के गांव रोहडाई के रावमावि परिसर में प्राचार्य करतार सिंह, स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा त्रिवेणी लगाई गई। इस मौके पर प्राचार्य ने त्रिवेणी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि त्रिवेणी इस विश्वास के कारण पूजनीय हैं कि हिंदू देवताओं की त्रिमूर्ति ब्रह्मा, विष्णु और महेश इसमें निवास करते हैं और दिव्य, सकारात्मक ऊर्जा से जुड़े हैं। उन्होंने का कि पूर्ण रूप से विकसित त्रिवेणी को प्राकृतिक खजाना कहा जाता है। पर्यावरण संरक्षण के लिए एक बार जब हम इसे लगाते हैं, तो यह सैकड़ों वर्षों तक पर्यावरण को लाभ पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि पीपल या बरगद का वृक्ष एक हजार साल तक जीवित रह सकता है। नीम के पेड़ अधिकतम सौ साल तक जीवित रहते हैं। पीपल और बरगद में दिन के 24 घंटे ऑक्सीजन छोडऩे का विशेष गुण भी होता है।

स्कूल-कालेज के विद्यार्थियों को पढ़ाया कानूनी साक्षरता का पाठ
रेवाड़ी, 21 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव महोत्सव अभियान के तहत जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष प्राधिकरण विमल कुमार के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव प्राधिकरण वर्षा जैन के देखरेख में किशन लाल पब्लिक कॉलेज रेवाड़ी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (कन्या) रेवाड़ी में कानूनी साक्षरता जागरूकता कार्यकर्मों का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को रैगिंग व बाल विवाह के नुकसान व इनकी रोकथाम के उपायों व इनसे सम्बन्धित कानूनी प्रावधानों के बारे में जागृत किया और उनको जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यो व इसके द्वारा चलाई जा रही बुज़ुर्गों, बच्चों व महिलाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी व उन्हें रैगिंग में भाग न लेने व इसे रोकने व बाल विवाह न करने व बाल विवाहों को रोकने में मदद करने की प्रार्थना की गई। उन्हें रोजगारों मुखी शिक्षा प्राप्त करने व मौलिक कर्तव्यों का पालन करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या, स्कूल प्रधानाचार्य व अन्य व्याख्याता भी उपस्थित रहे।

मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में लोक सेवकों की अहम भूमिका : डीसी
डीसी इमरान रजा ने अधिकारियों को दी सिविल सेवा दिवस की शुभकामनाएं

रेवाड़ी, 21 अप्रैल (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस के अवसर पर सभी प्रशासनिक अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश में मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में लोक सेवकों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि सरकार को लोक सेवकों से बहुत अपेक्षाएं और उम्मीदें होती हैं। लोक सेवकों की भागीदारी से ही संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेह सुशासन संभव है। सिविल सेवकों के माध्यम से सरकार नीतियों और कार्यक्रमों का संचालन सुचारू रूप से कर पाती है। ऐसे में अधिकारी जनसेवा के रूप में कार्य करें और सरकार की अपेक्षाओं व उम्मीदों पर खरा उतरें। सिविल सेवा दिवस लोक सेवकों को बदलते समय की चुनौतियों के साथ भविष्य के लिए आत्मचिंतन के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि सिविल सेवक प्रशासन के महत्वपूर्ण अंग होते हैं।
जनसंपर्क विभाग प्रशासन को बनाता है विश्वसनीय और पारदर्शी : डीसी
डीसी इमरान रजा ने राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं व अन्य जानकारियों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एक प्रभावी और सशक्त माध्यम है। जनसंपर्क विभाग प्रशासन को अधिक विश्वसनीय और पारदर्शी बनाता है जिससे सुशासन सशक्त बनता है। यह विभाग आम नागरिकों तक सही जानकारी पहुंचाकर और उन्हें भ्रामक और फर्जी खबरों से सावधान कर लोकतंत्र की मजबूती में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क विभाग सरकार, प्रशासन व जनता के बीच कड़ी का काम करना है।

प्रॉपर्टी आईडी में सुधार के लिए सरकार ने लांच किया पोर्टल
घर बैठे स्वयं ऑनलाइन कर सकते हैं प्रॉपर्टी आईडी अपडेट
डीसी इमरान रजा ने दी जानकारी

रेवाड़ी, 21 अप्रैल (अभीतक) : शहरी क्षेत्रों में प्रॉपर्टी आईडी अपडेट करने के लिए सरकार ने शहरवासियों को बड़ी राहत देते हुए पोर्टल लॉन्च किया है। जिस पर कोई भी शहरवासी अपनी प्रॉपर्टी डाटा को अपडेट या सत्यापित कर सकते हैं। यह जानकारी डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने दी। उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटियों के कारण अक्सर आमजन को नगर परिषद और नगर पालिका क्षेत्रों में खासी परेशानी उठानी पड़ती थी, लेकिन अब सरकार द्वारा जनहित में प्रॉपर्टी आईडी संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए स्वयं प्रॉपर्टी मालिक को ही अपनी प्रॉपर्टी डाटा सत्यापन व अपडेट का ऑप्शन देकर राहत प्रदान की है। पोर्टल पर जाने के लिए नागरिकों को क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। डीसी इमरान रजा ने बताया कि शहरी निकाय विभाग की ओर से नई प्लानिंग के तहत क्यूआर कोड जारी किया गया है। यह विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा। संबंधित व्यक्ति खुद कहीं से भी प्रॉपर्टी आईडी में बदलाव की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। नागरिकों को क्यूआर कोड से खुलने वाले पोर्टल पर अपनी प्रॉपर्टी संबंधी व अन्य जानकारी देनी होगी। उन्होंने बताया कि क्यू आर कोड स्कैन करने पर शहरवासी ह्वद्यड्ढद्धह्म्4ठ्ठस्रष्.शह्म्द्द पोर्टल पर प्रॉपर्टी आईडी का डेटा देख भी सकेंगे। विभाग द्वारा अपने स्तर पर प्रॉपर्टी का मिलान किया जा रहा है। उन्होंने शहरी क्षेत्र के लोगों का आह्वान किया कि वे पोर्टल पर अपनी प्रॉपर्टी आईडी में अगर त्रुटि है,तो उसे ठीक कर सकते हैं। यह सुविधा 15 मई तक दी गई है।

मन की बात के 100वें एपिसोड के लिए 27 तक भेजें सुझाव : डीसी
30 अप्रैल को होगा ‘मन की बात के 100वें एपिसोड का प्रसारण

रेवाड़ी, 21 अप्रैल (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि जिलावासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बातÓ के 100वें एपिसोड को खास बनाने के लिए 27 अप्रैल तक अपने सुझाव भेज सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं कहा है कि ‘मन की बातÓ के 100वें एपिसोड को कैसे खास बनाया जा सकता है, इसके लिए उन्हें सुझाव भेजेंगे तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा। डीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर देशवासियों के समक्ष ‘मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से अपने विचार साझा करते हैं। उन्होंने बताया कि आमजन प्रधानमंत्री के ‘मन की बात के 100वें एपिसोड को खास बनाने के लिए सुझाव 27 अप्रैल 2023 तक अपने सुझाव श्चद्वद्बठ्ठस्रद्बड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ/द्गठ्ठ/द्बठ्ठह्लद्गह्म्ड्डष्ह्ल-2द्बह्लद्ध-द्धशठ्ठड्ढद्यद्ग-श्चद्व के माध्यम से प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकते हैं। आपके भेजे गए सुझावों में से कुछ सुझावों को ‘मन की बात में प्रसारित भी किया जा सकता है। ‘मन की बात के 100वें एपिसोड का प्रसारण महीने के अंतिम रविवार 30 अप्रैल को होगा।

न्यायिक परिसर में 13 मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत : सीजेएम
आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा परिवादों का निपटारा

रेवाड़ी, 21 अप्रैल (अभीतक) : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार, 13 मई को न्यायिक परिसर रेवाड़ी सहित बावल व कोसली में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। परिवादी राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह व समझौते के लिए स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपने केसों का निस्तारण करा सकते हैं। सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव वर्षा जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यायालय में लंबित मामलों को परस्पर सहयोग व सौहार्दपूर्ण माध्यम से निपटाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का कोई मामला न्यायालय में लंबित है तो वह राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से उसका निस्तारण करा सकता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पक्षकारों की रजामंदी से विवाद निपटाया जाता है। इससे शीघ्र व सुलभ न्याय, कहीं कोई अपील नहीं, अंतिम रूप से निपटारा, समय की बचत जैसे लाभ मिलते हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक लोन से संबंधित मामले, मोटर एक्सीडेंट, एनआई एक्ट, फौजदारी, रेवेन्यू, वैवाहिक विवाद का निपटारा किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज रेवाड़ी में
रेवाड़ी, 21 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शनिवार, 22 अप्रैल को रेवाड़ी जिला में आयोजित होने वाले एक दर्जन से अधिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमुख्यमंत्री 22 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे गांव बोहका में जनसभा को संबोधित करने उपरांत दोपहर 12 बजे दड़ौली आश्रम में स्वामी शरणानंद जी महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उपमुख्यमंत्री इसके उपरांत दोपहर 1:10 बजे जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला दोपहर बाद 3 बजे गांव खोरी में राजकीय विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन करने उपरांत जनसभा को संबोधित करेंगे। डिप्टी सीएम मॉडल टाउन, भाड़ावास, बेरवाल, हरचंदपुर, खेड़ा, बावल, धारूहेड़ा में पार्टी समर्थकों व कार्यकर्ताओं के निवास पर घर जलपान कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।

रेवाड़ी में कानूनी साक्षरता जागरूकता कार्यकर्मों का आयोजन किया गया
रेवाड़ी, 21 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव महोत्सव अभियान के तहत जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष प्राधिकरण विमल कुमार के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव प्राधिकरण वर्षा जैन के देखरेख में किशन लाल पब्लिक कॉलेज रेवाड़ी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (कन्या) रेवाड़ी में कानूनी साक्षरता जागरूकता कार्यकर्मों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को रैगिंग व बाल विवाह के नुकसान व इनकी रोकथाम के उपायों व इनसे सम्बन्धित कानूनी प्रावधानों के बारे में जागृत किया और उनको जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यो व इसके द्वारा चलाई जा रही बुज़ुर्गों, बच्चों व महिलाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी व उन्हें रैगिंग में भाग न लेने व इसे रोकने व बाल विवाह न करने व बाल विवाहों को रोकने में मदद करने की प्रार्थना की गई। उन्हें रोजगारों मुखी शिक्षा प्राप्त करने व मौलिक कर्तव्यों का पालन करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या, स्कूल प्रधानाचार्य व अन्य व्याख्याता भी उपस्थित रहे।

नेहरू कॉलेज में रैगिंग और बाल विवाह निषेध पर कैंप आयोजित
कानून केवल किताबों तक सीमित नहीं हैं : सीजेएम अरविन्द बंसल
जागरूक रहें और सूचना सम्पन्न नागरिक बनें

झज्जर, 21 अप्रैल (अभीतक) : शहर के राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय में हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और कॉलेज के विधि साक्षरता प्रकोष्ठ के तत्वाधान में रैगिंग और बाल विवाह निषेध जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। सीजेएम और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार बंसल ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। प्रभारी प्राचार्य डॉ. सत्यव्रत और वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ जगदीश राहड़ ने उनका अभिनंदन किया। संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मंच संचालन डॉ. पुष्पेंद्र काद्यान ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में विधि साक्षरता प्रकोष्ठ प्रभारी प्रियंका और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समन्वयक कर्मजीत ने सहयोग दिया। अपने वक्तव्य में सीजेएम अरविंद बंसल ने कहा कि विद्यार्थियों को जागरूक और सतर्क नागरिक बनकर सामाजिक बुराइयों पर नजर रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बार जागरूकता के अभाव में कानूनी प्रावधान भी विफल हो जाते हैं। कानून केवल किताबों तक सीमित नहीं है। इसे लागू करवाने में नागरिकों का सहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने युवा वर्ग को सही ढंग से फैसले लेने का आह्वान करते हुए कहा कि सही और गलत की पहचान करना सीखें और सूचना सम्पन्न नागरिक बनें। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी संकल्प लें कि वे न तो रैगिंग करेंगे और न इसे सहेंगे तथा एक दूसरे का सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है। आजकल प्रेम विवाह के कारण भी बाल विवाह बढ़ रहे हैं। शादी केवल बालिग होने पर ही करनी चाहिए और भावनाओं में बहकर निर्णय नहीं लेना चाहिए। अगर कहीं बाल विवाह के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत जिला बाल संरक्षण कार्यालय में सूचना देनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्म मूल्यांकन करने, अपने प्रति ईमानदार रहने और अपनी ताकत तथा कमजोरियों को पहचानकर लक्ष्य प्राप्त करने का संदेश दिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सदस्य एडवोकेट ज्योति कौशिक ने रैगिंग और बाल विवाह से जुड़े कानूनी प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाल विवाह से भविष्य खराब हो जाता है और कोई भी व्यक्ति शिकायत करके बाल विवाह को रुकवा सकता है। रैगिंग ने अब विकृत रूप ले लिया है और विद्यार्थी इससे दूर रहें। मनोविज्ञान प्राध्यापक प्रदीप यादव ने भी रैगिंग और बाल विवाह के मनोवैज्ञानिक तथा सामाजिक पहलुओं से अवगत करवाया। वैधानिक और परिवीक्षा अधिकारी विकास वर्मा ने जिला बाल संरक्षण कार्यालय की गतिविधियों के बारे में बताया और बच्चों के शोषण की शिकायत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर करने के लिए कहा। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ जगदीश राहड़ ने कहा कि भविष्य संवारने के लिए सामाजिक बुराइयों से दूर रहना जरूरी है। संगीत प्राध्यापिका डॉ. तमसा, डॉ. टीना चावला और महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. अंजू बाला ने भी कार्यक्रम में सहयोग दिया।

जागरूक नागरिक संगठन व नगरपालिका का सफाई अभियान जारी
जागरूक नागरिक संगठन के प्रयास व डी एम सी डॉ. शुभीता ढाका की अगुवाई में चल रहे स्वच्छ रेवाडी, स्वस्थ रेवाडी अभियान के तहत आज वार शुक्रवार को कृष्णा नगर में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें यहां के निवासियों व दुकानदारों का काफी सहयोग रहा। इस अभियान में सीएसआई संदीप, कमेटी प्रशासन की टीम और सफाई कर्मचारियों ने मिलकर सफाई अभियान चलाया। यहां के निवासियों की सबसे बडी समस्या यहां सैक्टर-5 व जगराम पूलिया के पास पर बना खुला कूडा डंपयार्ड है जिससे यहा रहने वाले व आने जाने वाले सभी बदबू से परेशान रहते है व बिमारी फैलने का खतरा रहता है। खुले जानवर कूडे को इधर उधर फैलाते रहते है, जिसको लेकर नगर पालिका से अनूरोध किया गया कि इस डंपयार्ड को खत्म किया जाये । यहां के निवासियों व संगठन की अपील पर यहां से एक बार आज डंपयार्ड का कूडा पूरा उठवा दिया गया है। यहां के निवासियों से यह पता चला है यहां के मकानों में रहने वाले किरायेदार, गन्ने के रस बेचेने वाले व मीट की दुकान वाले यहां आकर कुडा ज्यादा डालते है। सगंठन सभी से अपील करता है कि यहा खुले में कूडा डालने की की बजाय उन्हे नगरपालिका द्वारा चलाई जा रही व्यवस्था जैसे – टै्रक्टर ट्राली, रेहडी में ही कुडा डाले या जगन गेट पर बने डंप यार्ड पर ही डाले। उपर सफाई व्यवस्था को लेकर नगरपालिका के अधिकारियों से बात करने पर पता चला कि आज भी सफाई कर्मचारी व साधनो की मात्रा रेवाडी शहर की आबादी को देखते हुए बहुत कम है जिसको पूरा करने की मांग सम्बधित उच्च अधिकारियों को भेजी जा चुकी है। जागरूक नागरिक संगठन प्रशासन से अपील करता है कि सफाई की व्यवस्था से सम्बधित सभी जरूरतों को सबसे उपर प्राथमिकता रखनी चाहिए व तुरन्त सफाई कर्मचारी व सभी जरूरी साधन नगरपालिका रेवाडी को उपलब्ध करवायें जाने चाहिए। ताकि रेवाडी शहर की तस्वीर कुछ ठीक हो सके। जागरूक नागरिक संगठन समाज व रेवाडी शहर के सभी नागरिको से यह अपील करता है यदि वो थोडा बहुत ध्यान सफाई पर लगाएगे और खुद अपनी जिम्मेदारी लेगे की खुले में कुडा नही डालेगे तो जल्द ही इस सफाई व्यवस्था में सुधार नजर आयेगा। संगठन से जुडे समाज के सभी लोग हरिश मलिक, रिपू दमन गुप्ता, विनय बसंल, त्रिभुवन भटनागर, माहित बंसल, डा आदेश सक्सेना, ब्रहमप्रकाश भारद्वाज, डा मित्रा सक्सेना, नरेश कालरा, राकेश भार्गव, प्रियंका यादव, मुकेश गुप्ता, सुनील ठकराल, संजय सहगल, दीपक अग्रवाल, सतीश गोयल, रवि ठकराल व अन्य हर सेक्टर, मौहल्ला और बहुत से संगठन व समाज के सभी लोग अपनी प्रतिबद्भता से इस अभियान में प्रशासन के साथ मिलकर रेवाडी शहर को सुन्दर स्वच्छ बनाने मे ंहमेशा अपना योगदान देते रहेंगे।

खानपुर खुर्द में शिव मन्दिर में महंत श्री मिथलेश दास नेतृत्व में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया झज्जर, 21 अप्रैल (अभीतक) : आज गांव खानपुर खुर्द में शिव मन्दिर के प्रांगण में महंत श्री मिथलेश दास जी नेतृत्व में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने कलश गांव की कलश यात्रा की निकाली गई। कलश यात्रा निकलते समय गांव वालों ने पुष्प वर्षा ठाकुर जी के पुष्प वर्षा और धन संग्रह की वर्षा यह कथा एक सप्ताह तक चलेगी। समय सुबह 11 से शाम 3 तक चलेगी। कथा वाचक के मुख्य वक्ता वृंदावन से आचार्य प. सागर दास व आचार्य प. आदित्य व राजेंद्र त्रिपाठी समस्त ग्राम वासियों की तरफ गांव के सरपंच कृष्ण कुमार ने महंत मिथिलेश दास व प. सागर दास पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया। शिव मन्दिर से गांव के चारों तरफ रामलीला ग्राउंड होते हुए शिव मंदिर में समापन हुआ। जिसमें महिलाओं के कलश में महिलाओं की यात्रा 70 थी।

राजकीय गल्र्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़ में सम्पर्क फाउंडेशन द्वारा बहादुरगढ़ ब्लॉक के स्टार टीचरो को और अवंतिका एन जी ओ की और से बच्चों को सम्मानित किया बहादुरगढ़, 21 अप्रैल (अभीतक) : आज शुक्रवार को राजकीय गल्र्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़ में सम्पर्क फाउंडेशन द्वारा बहादुरगढ़ ब्लॉक के स्टार टीचरो को और अवंतिका एन जी ओ की और से बच्चों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुन्नी, ब्लॉक बहादुरगढ़ बीआरपी अर्चना प्रिंसिपल गल्र्स स्कूल श्रीमती लक्ष्मी जी बहादुरगढ़ व 14 स्कूल स्टार टीचर्स और 19 स्टार टीचर उपस्थित थे जिन्होंने अपने कार्य से स्टार टीचर का अवार्ड हासिल किया। छारा गल्र्स प्राइमरी स्कूल से श्री मति विजयलक्ष्मी जी व मैन बाजार प्राइमरी स्कूल से श्री अमरजीत सिंह ने भी ये इनाम हासिल किया। स्टार स्कूल में भी मैन बाजार प्राइमरी स्कूल के हेड मुकेश को ये अवार्ड हासिल किया। छारा गल्र्स प्राइमरी ने भी स्कूल स्टार का इनाम मिला जिसे श्रीमती विजयलक्ष्मी ने प्राप्त किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी मुन्नी देवी ने सभी स्टार टीचर की खूब तारीफ की और कहा कि अगली बार और ज्यादा टीचर इस ब्लॉक से अपना नाम स्टार टीचर में लाएंगे।उन्नीस स्कूल को स्टार स्कूल का इनाम मिला।

पृथ्वी दिवस की पूर्व संध्या पर विशाल रेखाचित्र बनाकर पृथ्वी को खुश रखने का दिया सन्देश
झज्जर, 21 अप्रैल (अभीतक) : पृथ्वी दिवस (अर्थ-डे) की पूर्व संध्या पर भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर पृथ्वी का विशाल रेखाचित्र बनाकर पृथ्वी को खुश रखने का सभी को शुभ सन्देश दिया। पृथ्वी दिवस हर वर्ष 22 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने के पीछे सभी मानव जगत को आने वाले संकट से अवगत कराना है। पृथ्वी का औसत तापमान हर वर्ष बढ़ रहा है । इसके पीछे का कारण बढ़ता औधोगिकरण है। फक्ट्रियों से हर रोज 6 अरब किलोग्राम कूड़ा समुन्द्रों में डाला जा रहा है। भारतवर्ष हर साल प्रदूषण की वजह से 2 लाख करोड़ रुपए का नुकशान झेल रहा है। मुंबई जैसे महानगर में सांस लेना सौ सिगरेट पीने के बराबर है। पृथ्वी एकमात्र ऐसा ग्रह है जिस जीवन पाया जाता है। पृथ्वी की सूर्य से दूरी 14 करोड़,95 लाख किलोमीटर है। पृथ्वी का व्यास 6 हजार, तीन सौ, इक्खतर किलोमीटर है। इस चौपाल रंगोली में बबिता शर्मा, केशव शर्मा, देवीदत्त शर्मा, सुभाष शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा ने मौजूद रहकर धरती माँ को नमन किया।

प्रोफेसर दित्त सिंह महान दार्शनिक, चिंतक, मानवतावादी विचारक, समाज सुधारक थे : डा. अमरदीप
झज्जर, 21 अप्रैल (अभीतक) : आज 21 अप्रैल 2023 को आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के सयुंक्त तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक ज्ञानी दित्त सिंह की 138 वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डा. अमरदीप ने कहा कि ज्ञानी दित्त सिंह भारत के प्रथम दलित प्रोफेसर, महान दार्शनिक, महान चिंतक, मानवतावादी विचारक, समाज एवं धर्म के सुधारक, सिक्खधर्म के आधुनिक पुनरुद्धारकों में से एक, प्रथम दलित पत्रकारों में से एक, प्रथम दलित सम्पादकों में से एक, पंजाबी भाषा के दार्शनिक कवि, अड़तीस से अधिक किताबों के धुरंधर और निर्भीक लेखक, खालसा कॉलेज अमृतसर के संस्थापक सदस्य, खालसा अखबार के जनप्रिय लेखक और सम्पादक थे। ज्ञानी दित्त सिंह का जन्म 21 अप्रैल 1850 को पंजाब सूबे के जिला पटियाला के गांव कलौड़ में हुआ। इनके पिता सन्त दीवान सिंह और माता रामकौर ने उनका पालन पोषण किया और प्रकांड बुद्धि के स्वामी होने के कारण बचपन से ही ज्ञानी दित्त सिंह की प्रसिद्धी दूर दूर तक फैल गई थी। उन्होंने गुरुमुखी, उर्दू और फारसी के साथ-साथ छंद इत्यादि की शिक्षा ग्रहण की। 1876 में लाहौर मे ओरिएण्टल कॉलेज की स्थापना हुई और 1877 में ज्ञानी दित्त सिंह इसमें हिंदी के प्रोफेसर नियुक्त हुए। ज्ञानी दित्त सिंह के जीवनीकार प्रोफेसर माईराम धम्म्बोधी के अनुसार 1877 में आर्यसमाज की दूसरी शाखा की स्थापना स्वामी दयानन्द सरस्वती ने लाहौर में की और ज्ञानी दित्त सिंह और स्वामी दयानंद के बीच वेद, वेदांत, और चार्वाक दर्शन पर गहन शास्त्रार्थ हुआ जिसमे प्रोफेसर दित्त सिंह का ज्ञान भारी पड़ा। 1883 में प्रोफेसर दित्त सिंह ने ज्ञानी की परीक्षा पंजाब विश्वविद्यालय, लाहौर से पास की और वार्षिक समारोह में उन्हें लार्ड रिपन, वायसराय, द्वारा एक घड़ी और तमगे से सम्मानित किया गया था। प्रोफेसर दित्त सिंह ने लड़कियों की शिक्षा को विशेष महत्व दिया और उनकी शिक्षा के लिए अनेक कार्य किये। साथ ही उन्होंने समाज सुधार के लिए अनेक कार्य किये और अन्धविश्वास और पाखंड को जीवन से मिटाने के लिए जनजागरण किया, इसके लिए उन्होंने साहित्य का सहारा लेते हुए 38 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया। इसके साथ साथ उन्होंने खालसा अख़बार का सम्पादन किया जिसने युवाओं को राष्ट्रीय आन्दोलन के लिए उद्वेलित किया। 6 सितम्बर 1901 में इनका निधन हो गया परन्तु अपने पीछे लेखन और समाज सुधार की अद्वितीय लालसा छोड़ गये जिसने राष्ट्रीय आन्दोलन में एक महत्वपूर्ण प्रभाव डाला। इस अवसर पर मंजू कुमारी, पवन कुमार, अजय सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ में विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में त्रिवेणी का आरोपण और विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया
झज्जर, 21 अप्रैल (अभीतक) : राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ में यूथ रेड क्रॉस और इतिहास विभाग के सयुंक्त तत्वावधान में विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में त्रिवेणी का आरोपण और विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम पर्यावरण संरक्षण हेतु डा. अमरदीप, पवन कुमार, डा. प्रदीप कुंडू, जितेन्द्र और दीपक ने महाविद्यालय प्रांगण में बरगद, पीपल और नीम की त्रिवेणी लगाई। विस्तार व्याख्यान में यूथ रेड क्रॉस और इतिहास विभाग के प्रभारी डा. अमरदीप ने कहा कि सम्पूर्ण मानव सभ्यता पृथ्वी का सदैव ऋणी रहेगी। पृथ्वी ने मानव की जीवन जीने योग्य वातावरण दिया है अब यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम पृथ्वी को सदैव स्वच्छ बने रहने और संरक्षित रहने का कार्य करे। वर्तमान दौर में मानव ने अपने तथाकथित विकास के लिए पृथ्वी और उसके पर्यावरण को बहुत नुकशान पहुँचाया है अब उसकी भरपाई करने और इसके संरक्षण का समय आ गया है। वृक्ष लगाकर और प्रदुषण कम करके हम इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर मंजू कुमारी, पवन कुमार, अजय सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

सुशासन का धरातलीकरण है मन की बात संवाद : विक्रम कादयान
झज्जर, 21 अप्रैल (अभीतक) : प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम की भारत में ही नहीं दूसरे देशों ने भी सराहना की है। राजा भोज, वीर विक्रमादित्य, भगवान राम, हर्षवर्धन के जनसंवाद के किस्से तो हम सुनते हैं परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आठ साल के शासन काल में सतत संवाद करके भारत के लोकतंत्र को मजबूती प्रदान की है। लोकतंत्र का अनूठा अजूबा है प्रधानमंत्री के मन की बात का कार्यक्रम का सौवां एपिसोड। यह बात कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष विक्रम कादयान ने बेरी लोक निर्माण विश्राम गृह में कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया की मन की बात लोकतंत्र की समग्र क्रांति है। मन की बात कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के नागरिकों के बीच सीधा संपर्क है। रेडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विषय आबादी तक पहुंचाते ही नहीं हैं अपितु जलवायु परिवर्तन, कैरियर काउंसलिंग, युवा संबल जैसे मुद्दों पर भी जनता को प्रेरित करते हैं। कोरोना के संकट काल में लोगों को सूचित करने में इस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई। मन की बात का सौवाँ एपिसोड लोकतंत्र के सार्वभौमीकरण का प्रयास साबित होगा। इस एपिसोड की सूचना को जन-जन तक पहुंचाना भाजपा संगठन की जिम्मेदारी है। कार्यकर्ता जनता और इस कार्यक्रम के बीच एक आदर्श सेतु बन कर कार्य करें, इससे लोकतंत्र की भागीदारी के अवसर के रूप में लोकतंत्र के त्योहार के रूप में मनाना चाहिए। जिला अध्यक्ष विक्रम कादयान ने जानकारी दी कि झज्जर जिला भाजपा मन की बात के इस एपिसोड को बूथ स्तर पर सुनने का काम करेगा तथा आमजन तक भाजपा कैसे जनकल्याणकारी नीतियों पर काम करती है, कार्यकर्ता उन्हें जानकारी देंगे। इस मौके पर सरपंच वजीरपुर नरेंद्र, सरपंच बाघपुर राकेश प्रजापत, सरपंच दुबलधन जगपाल सिंह, सरपंच शेरिया राजेश अहलावत, सरपंच जहाजगढ़ उदय सिंह, सरपंच माजरा नीरज कुमार, सरपंच मांगावास् नरेंद्र फौजी, ब्लॉक समिति मेंबर डॉक्टर संदीप धौड़, ब्लॉक समिति मेंबर विकास जी चीमनी, नगर पार्षद जितेंद्र उर्फ बिल्लू, नगर पार्षद वीरेंद्र उर्फ भूरिया, नगर पार्षद जितेंद्र उर्फ जीतू, दिनेश एरन, डॉ दयानन्द कादयान, ओम पाल डबास, प्रदीप एरन, प्रदीप नंबरदार, नसीब कादयान एडवोकेट, आशा राम एडवोकेट, सतवीर पूर्व सरपंच शेरिया, बलजीत कादयान बेरी, सुखबीर डायरेक्टर डीघल, विक्रांत अहलावत, बलजीत शेरिया, रणबीर धाँधलान, दलबीर वजीरपुर, सुनील नंबरदार दुबलधन, पाले राम दुबलधन, बलराम दुबलधन, पदम दुबलधन इत्यादि रहे।

संस्कारम में नौनिहालों ने पृथ्वी है जीवन का सार, इसके प्रति रखो निश्छल प्यार के संदेश के साथ मनाया विश्व पृथ्वी दिवस
झज्जर, 21 अप्रैल (अभीतक) : संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास में कक्षा नर्सरी से लेकर पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं स्लोगन/पोस्टर /स्पीच /फैंसी ड्रेस तथा रैंप वाक आयोजित की गई। संस्कारम ग्रुप ऑफ़ स्कूल के चेयरमैन महिपाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि पृथ्वी पर जीवन को बनाए रखने के लिए इस धरती व पर्यावरण को बचाना बहुत जरूरी है। इस पृथ्वी दिवस पर हम सभी को अपनी धरती को हरा भरा और बेहतर बनाने का संकल्प लेना चाहिए। हमें प्रण लेना चाहिए कि हम किसी भी प्रकार के प्रदूषण को कम से कम करके पृथ्वी को हरा भरा रखकर आने वाली पीढिय़ों को भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रेषित करेंगे। हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए और लगे हुए वृक्षों की देख रेख करनी चाहिए। कक्षा पाचंवी का छात्रा खुशी का बढ़ते हुए मरुस्थलीकरण का संदेश अपनी वेशभूषा के द्वारा ज्यादा सारगर्भित और मार्मिक था जिसमें ख़ुशी ने घटते वनों की संख्या को दर्शाया। नन्ही यामिनी ने मार्मिक अपील करते हुए सभी से आग्रह किया कि हर व्यक्ति को कम से कम जीवन में 3 पेड़ लगाने चाहिए। कक्षा चार के रौनक ने अपनी पेंटिंग में दर्शाया की पृथ्वी दिवस का महत्व मानवता के संरक्षण के लिए क्यों बढ़ जाता है। पेंटिंग में हमें जीवाश्म इंधन के उत्कृष्ट उपयोग के लिए प्रेरित किया है। बच्चों ने हर प्रतियोगिता में बढ़ चढक़र भाग लिया तथा यह शपथ ली कि आने वाले समय में हम पृथ्वी को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

रैडीनेस मेला का रिबन काटकर किया शुभारंभ
झज्जर, 21 अप्रैल (अभीतक) : स्थानीय गाँव कबलाना में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमति सबीता मालिक के दिशानिर्देशानुसार गुरुवार को स्कूल रैडीनेस मेले का आयोजन किया गया। गाँव कबलाना की सरपंच श्रीमती उषा देवी,पंच सहितव ए.एन.एम. श्रीमति गीता देवीने रिबन काटकर मेले का शुभारंभ किया। सर्कल सुपर्वाइजऱ श्रीमति मुकेश, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित, ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विभागीय कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमति उषा देवी ने मेले में लगी बच्चों के सर्वागीय विकास से संबन्धित सभी स्टालों का अवलोकन किया व माताओं को उनके बच्चों को प्ले स्कूल में भेजने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आंगनवाड़ी में चल रहे प्ले स्कूलों में भेजे। बच्चों को खेल खेल में मुफ्त पढ़ाया जाता है। बच्चों पर कोई मानसिक दबाव नहीं बनाया जाता। सर्कल सुपर्वाइजऱ श्रीमती मुकेश व सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सभी आंगनवाड़ी सहायिका साहित ने इसमे हिस्सा लिया।

बैठक के पश्चात डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल झज्जर का निरीक्षण करते हुए आईजी श्री राकेश कुमार आर्य

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल झज्जर में बढ़ाई जाएगी विद्यार्थियों के लिए अनेक सुविधाएं
रोहतक मंडल के पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार आर्य के नेतृत्व में पुलिस लाइन झज्जर में आयोजित स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग में लिए गए अनेक निर्णय

झज्जर, 21 अप्रैल (अभीतक) : पुलिस लाइन झज्जर में स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के नवनिर्मित भवन में जल्द ही विद्यार्थियों को दी जाने वाली शिक्षा में भी गुणात्मक सुधार लाया जाएगा। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की स्थानीय मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग श्री राकेश कुमार आर्य पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज, की अध्यक्षता में पुलिस लाइन झज्जर में आयोजित की गई। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में विशेष रुप से आयोजित बैठक में एसपी डॉ अर्पित जैन, कमेटी के सचिव एवं प्रिंसिपल डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल संतोष तिवारी, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के अन्य सदस्य व अभिभावक मौजूद रहे। मीटिंग में भविष्य की योजनाओं के मद्देनजर स्कूल से संबंधित अनेक विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। मीटिंग में स्कूल में विद्यार्थियों को अच्छी एवं गुणात्मक शिक्षा देने के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। स्कूल के भवन का विस्तार करके स्कूल में 36 कमरे के भवन (प्री प्राइमरी ब्लॉक) को शामिल किया जाएगा। प्री प्राइमरी ब्लॉक में विद्यार्थियों के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इसमें नृत्य कक्ष, कला कक्ष, प्रधानाचार्य कक्ष व ऐ.सी की सुविधा से युक्त कक्षाएं शामिल रहेंगी। बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए खेलकूद की सुविधाओं के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया। मीटिंग के संबंध में जानकारी देते हुए कमेटी के सेक्रेटरी एवं स्कूल के प्रिंसिपल संतोष तिवारी ने बताया कि विशेष मीटिंग में स्कूल से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश की गई। स्कूल की भविष्य की योजनाओं के मद्देनजर वार्षिक बजट प्रावधान के संबंध में विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन झज्जर में विद्यार्थियों व शिक्षकों के वैलफेयर को मद्देनजर रखते हुए मेडिक्लेम पॉलिसी के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। जिसमें छात्रों व शिक्षकों को मेडिक्लेम पॉलिसी के तहत किसी भी दुर्घटना की स्थिति में दो लाख रुपए तक का बीमा, बीमा कंपनी के द्वारा दिया जाएगा। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में कार्यरत शिक्षकों को आने वाले सत्र से 23त्न वार्षिक वेतन वृद्धि देने का भी निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त स्कूल में विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्कूल में आर.ओ प्लांट उपलब्ध करवाया जाएगा। बैठक में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल झज्जर की प्रगति तथा स्कूल में पढऩे वाले विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य को मद्देनजर रखते हुए अन्य कई कल्याणकारी निर्णय लिए गए। मीटिंग के पश्चात आईजी श्री राकेश कुमार आर्य, एसपी डॉ अर्पित जैन व कमेटी के अन्य सदस्यों द्वारा स्कूल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

जनता दरबार के दौरान आमजन की शिकायतों का निवारण करते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन

जनता दरबार में आमजन के रूबरू होते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन ने सुनी शिकायतें
29 में से 15 शिकायतों का मौका पर निवारण व 14 शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई करने बारे संबंधित थाना प्रबंधकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

झज्जर, 21 अप्रैल (अभीतक) : आमजन के आपसी विवादों व समस्याओं पर पुलिस कार्रवाई से संबंधित शिकायतों पर तत्परता से कार्यवाही करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जनता दरबार लगाया गया। जिला पुलिस कार्यालय में आयोजित जनता दरबार के दौरान एसपी डॉ अर्पित जैन शिकायतकर्ताओं के रूबरू हुए। जनता दरबार के दौरान आपसी विवादों को लेकर आई शिकायतों पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए उन्होंने कुछ शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया। आपसी विवाद, मुकदमों व अन्य समस्याओं से संबंधित शिकायतों पर संबंधित थाना प्रबंधकों व पर्यवेक्षण अधिकारियों को तत्परता से कार्यवाही करने के कड़े दिशा निर्देश किए गए। दरबार के दौरान अनेक शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्याओं से संबंधित शिकायतें रखी। इस दौरान पीडि़त व्यक्तियों द्वारा रखी गई शिकायतों पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने संबंधित अधिकारियों को तत्परता से कार्रवाई करने तथा शिकायतों का शीघ्रता से निपटारा करने के निर्देश दिए। जनता दरबार के दौरान आई लड़ाई झगड़ा, आपसी लेनदेन, जमीनी व अन्य विवादों से संबंधित शिकायतों पर तत्परता से कार्यवाही करने के संबंध में संबंधित पर्यवेक्षण अधिकारियों व थाना प्रबंधकों को आवश्यक दिशा निर्देश किए गए। एसपी डॉ अर्पित जैन ने बताया कि आमजन की सुविधा को मध्येनजर रखते हुए व उनकी आपसी विवादों से संबंधित समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए लघु सचिवालय झज्जर में स्थित जिला पुलिस कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में आई 29 शिकायतों में से 15 का मौका पर निपटारा कर दिया गया। जबकि 14 अन्य शिकायतों पर गंभीरता एवं तत्परता से कार्रवाई करने के लिए संबंधित पर्यवेक्षण अधिकारी व थाना प्रबंधकों को निर्देश किए गए। आपसी विवाद, लड़ाई-झगड़े व अन्य मामलो के संबंध में जो भी शिकायतें आई हैं, उन पर संबंधित थाना प्रबंधक को तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश किए गए। उन्होंने बताया कि आमजन की शिकायतों पर शीघ्रता से कार्यवाही व उनका निवारण करने के लिए जनता दरबार का आयोजन जिला पुलिस कार्यालय के अतिरिक्त जिला के सभी थानों में नियमित रूप से किया जा रहा है। जिसमें कोई भी व्यक्ति पुलिस कार्यवाही से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत रख सकता है। जनता दरबार में आई शिकायत पर तुरंत कार्रवाई व उसके निपटारे के संबंध में संबंधित अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश किए गए हैं। आपसी विवादो को लेकर होने वाले लड़ाई झगड़ो व अन्य आपराधिक मामलों को पुलिस द्वारा गंभीरता से लिया जाता है। लड़ाई झगड़े व अन्य विवादों से संबंधित शिकायतों की गहनता से जांच की जाती है। ताकि आमजन को पुलिस द्वारा की गई निष्पक्ष एवं पारदर्शी कारवाही में किसी प्रकार की शिकायत ना रहे।

सीआईए झज्जर की गिरफ्त में आया आरोपी मनजीत उर्फ चीता

फायर करके जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित एक आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास व जघन्य किस्म के अनेक अपराधिक हैं मामले दर्ज

झज्जर, 21 अप्रैल (अभीतक) : बेरी में चेयरमैन प्रतिनिधि देवेंद्र उर्फ बिल्लू व अन्य पर जानलेवा हमला करने के मामले में झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। सीआईए झज्जर की गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ जघन्य किस्म के अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं। रोहतक में दर्ज हत्या के एक मामले में अदालत द्वारा दोषी को उम्रकैद सजा सुनाई जा चुकी है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि सुखबीर निवासी बेरी ने शिकायत देते हुए बताया कि 28 मार्च 2023 को वह, उसका भाई महावीर और गांव के देवेंद्र व रणजीत उनके मकान के सामने बैठकर बातें कर रहे थे। तभी एक सफेद रंग की कार आई जिससे करीब तीन-चार नौजवान लडक़े उतरे जिनके हाथों में हथियार थे। उन लडक़ों ने जान से मारने की नियत से फायर करते हुए उन पर गोलियां चलाई। जिसमें देवेंद्र उर्फ बिल्लू, उसका भाई महावीर और पड़ोसी रणजीत को गोलियां लगी। गोमिया लगने से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि जान से मारने की नियत से किए गए जानलेवा हमले की उपरोक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने तथा मामले के दोषियों को शीघ्रता से गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने तथा दोषियों की धरपकड़ के लिए डीएसपी बेरी नरेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया था। उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए सीआईए झज्जर की टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। सीआईए झज्जर में तैनात सहायक उपनिरीक्षक विकास के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मामले के वांछित आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। किसी अन्य आपराधिक मामले में यमुनानगर जेल में बंद आरोपी मनजीत उर्फ चीता निवासी गांव बालन्द जिला रोहतक को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर माननीय अदालत झज्जर में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए 05 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। उन्होंने बताया की गिरफ्त में आए आरोपी ने उपरोक्त वारदात के संबंध में खुलासा किया था। आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास व आपराधिक साजिश के अलग-अलग 08 आपराधिक मामले दर्ज होने मालूम हुए हैं। गिरफ्त में आया आरोपी नीरज बवाना आपराधिक गिरोह का सक्रिय सदस्य एवं मोस्ट वांटेड हिमांशु उर्फ भाउ का सहयोगी है। आरोपी से पूछताछ में उसके अपराधिक गिरोह तथा उपरोक्त वारदात में शामिल अन्य दोषियों के संबंध में खुलासा होने की संभावना है। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *