Haryana Abhitak News 20/09/23

अपनी प्रतिभा को पहचानें विद्यार्थी : डॉ. दलबीर
कॉलेज का मंच कला को निखारने का साधन : डॉ. दलबीर
नेहरू कॉलेज में स्नातकोत्तर कक्षाओं का प्रतिभा खोज कार्यक्रम आयोजित

झज्जर, 20 सितंबर। राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में स्नातकोत्तर कक्षाओं का प्रतिभा खोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी कॉलेज के मंच का सदुपयोग करें और अपनी प्रतिभा को पहचान कर उसको निखारने का प्रयास करें। कॉलेज का मंच कला को निखारने का साधन है। इसलिए बिना किसी झिझक के अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक गतिविधि प्रभारी डॉ. तमसा और डॉ. जगबीर ने किया। मंच संचालन सुनीता बेनीवाल ने किया। हिंदी भाषण में एमए मनोविज्ञान प्रथम वर्ष की अनामिका और एमएससी कंप्यूटर विज्ञान प्रथम वर्ष की नेहा ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हिंदी कविता पाठ ने एमए पत्रकारिता प्रथम वर्ष के रवि शर्मा, एमकॉम प्रथम वर्ष की राखी और एमए मनोविज्ञान प्रथम वर्ष की अनामिका ने अपनी कविता प्रस्तुत की। हरियाणवी कविता पाठ और संस्कृत श्लोक उच्चारण में एमए पत्रकारिता के रवि शर्मा ने अपनी प्रस्तुति दी। गीत गायन में एमए मनोविज्ञान द्वितीय वर्ष की राखी, एमएससी प्रथम वर्ष की कोमल और एमए अंग्रेजी प्रथम वर्ष की दीपांशी ने गीत प्रस्तुत किए जबकि एमए हिंदी द्वितीय वर्ष की सुजाता और प्रीति ने युगल गीत गाया। एमए मनोविज्ञान प्रथम वर्ष की छात्रा अनामिका ने अंग्रेजी कविता सुनाई। एमएससी कंप्यूटर विज्ञान प्रथम वर्ष की कोमल, एमए हिंदी द्वितीय वर्ष की काजल, एमए हिंदी द्वितीय वर्ष की सुजाता और एमकॉम प्रथम वर्ष के सावन ने अच्छे डांस प्रस्तुत किए। एमए पत्रकारिता प्रथम वर्ष के विद्यार्थी धीरज और एमए हिंदी प्रथम वर्ष की सोनिया ने अच्छे पोस्टर बनाए और एमएससी कंप्यूटर विज्ञान द्वितीय वर्ष की छवि और नीरज ने अच्छी पेंटिंग बनाई।

देश के एकीकरण की मुहीम के एक बड़े योद्धा थे वी पी मेमन: डा. अमरदीप
झज्जर, 20 सितंबर। आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में प्रशासनिक अधिकारी डा. अनीता फोगाट की अध्यक्षता में महान स्वतंत्रता सेनानी वाप्पला पंगुन्नि मेनन के 140 वें जन्मदिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक एवं इतिहास विभागाध्यक्ष डा. अमरदीप ने कहा कि दो साल के भीतर 500 से ज्यादा देसी रियासतों को मिलाकर 14 नए राज्य बना दिए गए जोकि वी पी मेमन की एक बड़ी कामयाबी थी। रजवाड़ों के प्रति पटेल की खुली अवमानना पर दरअसल वीपी के व्यक्तित्व में बसी चतुराई, अक्खड़पन और बेरहमी का असर देखा जा सकता है, जिसने भारत के नक्शे का वो आकार दिया अन्यथा भारत का नक्शा आज कुछ और ही होता और अनेक छोटे बड़े देश भारत में होते। 1893 में मद्रास प्रेसिडेंसी के मालाबार जिले के ओट्टापलम में जन्में वाप्पला पंगुन्नि मेनन ने टाइपिस्ट के रूप में प्रशासनिक करियर की शुरुआत किया था और फिर अपनी मेहनत के बल पर अंग्रेजी प्रशासन के शीर्ष पर पहुंचे थे। अपने 37 साल के करियर में एक क्लर्क की हैसियत से उठकर मेनन नौकरशाही में अपनी कड़ी मेहनत के दम पर ही तीन वायसरायों के सलाहकार के पद तक पहुंचे थे। मेनन 15 अगस्त को भारत के आज़ाद होने के साथ ख़त्म होने वाले सत्ता हस्तांतरण समारोह के बाद रिटायरमेंट लेने की सोच रहे थे लेकिन रिटायरमेंट की जगह उन्हें सरदार वल्लभभाई पटेल की ओर से बुलावा आ गया। सरदार पटेल को हाल ही में बने गृह मंत्रालय का कार्यभार दिया गया था ताकि रियासतों के विलय का मुश्किल काम किया जा सके और इस विभाग के सचिव मेनन को बनाया गया। अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन और फिर पटेल के साथ काम करने वाले मेनन ने विलय पत्र पर काम किया जिसके तहत इन रियासतों ने रक्षा, विदेश मामलों और संचार से जुड़े मामले सरकार के हवाले कर दिए। और इस प्रकार हमारा वर्तमान भारत का आकार और स्वरुप सामने आया। इस अवसर पर प्रोफेसर जितेन्द्र इत्यादि उपस्थित रहे।

कृषि विज्ञान केंद्र, झज्जर की पच्चीसवी वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
झज्जर, 20 सितंबर। कृषि विज्ञान केंद्र, झज्जर की पच्चीसवी वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 18.09.2023 कृषि विज्ञान केंद्र के प्रागंण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई इस बैठक के अध्यक्ष डॉ. बलवान सिंह मंडल, विस्तार शिक्षा निदेशक, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार रहे तथा विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर अटारी आई.सी.ए.आर., जोधपुर डॉ. जे.पी. मिश्रा थे ्र इस बैठक में जिला झज्जर के विभिन्न विभागों के अफसर, प्रगतिशील किसान सदस्यगन, कृषि विज्ञान केंद्र, रोहतक की वरिष्ठ संयोजिका डॉ. मीना सिवाच, आकाशवाणी रोहतक से श्री संजय बाली तथा कृषि विज्ञान केंद्र, झज्जर के सभी वैज्ञानिक शामिल रहे ्र कृषि विज्ञान केंद्र, झज्जर के वरिष्ठ संयोंजक डॉ. उमेश कुमार शर्मा ने वर्ष 2022- 2023 की प्रगति रिपोर्ट व् 2023- 2024 की कार्ययोजना प्रस्तुत की ्र उन्होंने अपने व्याख्यान मे कृषि विज्ञान केंद्र, झज्जर द्वारा स्थापित 14 इकाइयों वाला समन्वित कृषि प्रणाली की इकाई व् विभिन सूविधाओं की उपलब्धी के बारे में बताया ्र विशिष्ट अतिथि, डॉ. जे.पी. मिश्रा ने उपलब्धियों के लिए प्रशंसा की तथा भविष्य में भी विभिन्न विभागों के साथ मिलकर किसानों की भलाई के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया ्र सभी वैज्ञानिकों ने भी अपने विषय की प्रगति रिपोर्ट व् कार्ययोजना प्रस्तुत की ्र इस कार्यक्रम के के अध्यक्ष डॉ. बलवान सिंह मंडल ने विभिन्न गतिविधियों को अनुसंधनात्मक बनाने के लिए कहा ताकि खेती को और लाभकारी बनाया जा सके अंत में वरिष्ठ संयोंजक डॉ. उमेश कुमार शर्मा ने सभी सदस्यों का बैठक में बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए धन्यवाद किया

प्रतिभा मंथन कार्यक्रम के तहत जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रों को किया संबोधित
झज्जर, 20 सितंबर। जिला झज्जर के सरकारी विद्यालयों में चल रहे प्रतिभा मंथन कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, छुछकवास में रोल मॉडल सेशन आयोजित किया गया। रोल मॉडल सेशन के मुख्य अथिति जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार रहे। रोल मॉडल सेशन की शुरुआत करते हुए छात्रों ने श्री राजेश कुमार का स्वागत किया। प्रतिभा मंथन नॉडल ऑफिसर डॉ. पूजा नांदल ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रतिभा मंथन कार्यक्रम के बारे में विचार रखे और श्री राजेश कुमार को अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया। रोल मॉडल सेशन के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार ने अपने जीवन के अनुभव छात्रों के साथ साझा करते बताया कि उन्होंने अपनी विद्यालय की पढ़ाई कैसे पूरी की, विद्यालय में पढ़ाई के दौरान किस से प्रेरणा ली और किस प्रकार अपना लक्ष्य निर्धारित किया आदि। श्री राजेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई सरकारी विद्यालय और सरकारी कॉलेज से पूरी की है। अपने परिवार में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले पहले सदस्य है। पढ़ाई के दौरान दादा और विद्यालय के शिक्षकों ने उनका लक्ष्य पूरा करने में मदद की। रोल मॉडल सेशन के दौरान छात्रों ने श्री राजेश कुमार से सवाल पूछते हुए कहा अपने सपनों को पूरा करने के लिए माता-पिता से कैसे बातचीत करें?, अपनी रुचि और कौशल की जानकारी कैसे हासिल करें?, अलग-अलग दो करियर में से एक करियर कैसे चुनें? आदि। राजेश कुमार ने छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अपना बड़ा लक्ष्य तय करो, अपने आसपास उपलब्ध करियर्स का अवलोकन करो, अपने शिक्षकों पर भरोसा जताते हुए लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत करो और कौशलों की पहचान करते हुए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ो। प्रतिभा मंथन कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, छुछकवास में आयोजित रोल मॉडल सेशन के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती विजयबाला, प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी, प्रतिभा मंथन नॉडल ऑफिसर डॉ. पूजा नांदल, प्रतिभा मंथन शिक्षक श्री महेश, श्री कर्मवीर, श्री सतेंद्र, सरपंच श्री महावीर, प्रतिभा मंथन प्रोजेक्ट मैनेजर चिनमोई और समस्त विद्यालयी स्टाफ व अभिभावक मौजूद रहे।

आप प्रदेश सचिव व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने परिवार जोड़ो अभियान के तहत साधा लोगों से संवाद
पिछले 57 वर्षो की तुलना में दिल्ली व पंजाब की सरकार ने किए अभूतपूर्व कार्य : अश्विनी दुल्हेडा

झज्जर, 20 सितंबर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अश्विनी दुल्हेड़ा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब में मुफ्त और अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य, नौजवानों को रोजगार, महिलाओं को सुविधा, जवानों का सम्मान और किसान को उनका अधिकार दिलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने कम समय में इतना कम कर दिखाया है, जो हरियाणा भाजपा व दूसरी पार्टियों की सरकार पिछले 57 वर्षो में भी नहीं कर पाए। दुल्हेड़ा ने बेरी हल्के के गांव सिवाना, जहाजगढ़, भागलपुरी, वजीरपुर, एमपी माजरा में परिवार जोड़ो अभियान के तहत ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आप के परिवार जोड़ो अभियान की विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर प्रदेश की सभी 90 विधानसभा में शुरू किए गए परिवार जोड़ो अभियान का उद्देश्य प्रत्येक परिवार को आप से जोडकऱ पार्टी की विचारधारा से अवगत करवाना है। इसी को लेकर घर-घर जाकर लोगों से संवाद साधा जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों के समर्थन के लिए पार्टी की तरफ से एक नंबर 7650088000 भी जारी किया गया है। इसके अलावा उनके नंबर 9671966161 पर भी संपर्क करर पार्टी से जुड़ा जा सकता है। दुल्हेड़ा ने कहा क आम आदमी पार्टी विपक्ष की भूमिका निभाने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि आप केवल एक राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि मूवमेंट है तथ ये मूवमेंट फॉर दी पीपल्स-बॉय द पीपल्स है। उन्होंने कहा कि परिवार जोड़ो अभियान के माध्यम से लोगों को बताया कि स्कूल, अस्पताल, 24 घंटे मुफ्त बिजली, रोजगार, जवानों को सम्मान राशि जैसी अनेकों सुविधाएं जनता को आप शासित राज्यों में किस तरह से मिल रहीं हैं। इस मौके पर अंकित, राजकुमार, कृष्ण उर्फ चीनी, मदन, सोमबीर भी साथ रहे।

गाँव भदाना में अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस की पूर्व संध्या पर रंगोली के माध्यम से विश्व शांति का शुभसन्देश दिया
झज्जर, 20 सितंबर। गाँव भदाना की चौपाल में अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस की पूर्व संध्या पर भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी ने एक रंगोली के माध्यम से विश्व शांति का शुभसन्देश दिया। इस रंगोली का शीर्षक इंसान का इंसान से हो भाईचारा, यही पैगाम हमारा रहा। आज के आधुनिक युग में मनुष्य भाग-दौड़ की जिंदगी व्यतीत कर रहा जिससे आत्मशांति का सुख उससे दूर होता जा रहा। छोटी-छोटी बात पे मनुष्य का हिंसक हो जाना उसके अंदर की आक्रमकता को प्रदर्शित करता है। ईष्र्या के कारण व्यक्ति दूसरों के प्रति नफरत कर अपना जीवन अशांत कर लेता है। जबकि हमारे जीवन का लक्ष्य भौतिक सुखों का त्याग कर शांति के मार्ग को अपनाना चाहिए। इसलिए विश्व शांति दिवस अथवा अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस प्रत्येक वर्ष 21 सितम्बर को मनाया जाता है। यह दिवस सभी देशों और लोगों के बीच स्वतंत्रता, शांति और खुशी का एक आदर्श माना जाता है। विश्व शांति दिवस मुख्य रूप से पूरी पृथ्वी पर शांति और अहिंसा स्थापित करने के लिए मनाया जाता है। शांति सभी को प्यारी होती है। इसकी खोज में मनुष्य अपना अधिकांश जीवन न्यौछावर कर देता है। किंतु यह काफ़ी निराशाजनक है कि आज इंसान दिन-प्रतिदिन इस शांति से दूर होता जा रहा है। आज चारों तरफ़ फैले बाज़ारवाद ने शांति को व्यक्ति से और भी दूर कर दिया है। पृथ्वी, आकाश व सागर सभी अशांत हैं। स्वार्थ और घृणा ने मानव समाज को विखंडित कर दिया है। यूँ तो विश्व शांति का संदेश हर युग और हर दौर में दिया गया है, लेकिन इसको अमल में लाने वालों की संख्या बेहद कम रही है। महात्मा बुद्ध ने भी पूरे विश्व को शांति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। अभी पिछले दिनों सीरिया में हुए बम धमाके में घायल एक नन्हें बच्चे ने उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम से कहा था कि मैं भगवान से जा कर आप सब की शिकायत करूँगा । ये उस नन्हें बच्चे के शब्द पूरी दुनिया को सोचने के लिए मजबूर कर गए कि हम किस प्रकार का माहौल आने वाली दुनियां को दे रहें हैं। भारतीय संस्कृति रही है अहिंसा परमों धर्म। हमें इस मार्ग पर आगे बढक़र शांति को अपने जीवन में अपनाना होगा। इस चौपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, मास्टर वेदप्रकाश, रमेश कौशिक, देवेंद्र वशिष्ठ, राजपाल कौशिक, नरेंद्र वशिष्ठ, नशीब कौशिक, हिमांशु वशिष्ठ, सचिन कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर अपने जीवन में शांति के मार्ग को अपनाने का प्रण लिया।

झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में बुधवार को आयोजित अधिकारियों की बैठक में ऋण संबंधी मामलों की समीक्षा करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

पात्र लाभार्थियों को त्वरित ऋ ण सुविधा प्रदान करें बैंक : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना को लेकर लोन संबंधी मामलों की समीक्षा
डीसी ने योजना के पात्र लाभार्थियों के पुन: परामर्श के दिए निर्देश

झज्जर, 20 सितंबर। डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने कहा कि सरकार ने हर जरुरतमंद व्यक्ति को स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना चलाई है। इस योजना के पात्र लाभार्थियों को त्वरित ऋण सुविधा प्रदान की जाए,जिससे लाभार्थी स्वरोजगार चला सकें। डीसी ने बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी बैंकर्स को निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के तहत बैंकों से पात्र व्यक्तियों व परिवारों को ऋण व वित्तीय सहायता दी जाती है। बैंक अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं के तहत किसी भी प्रकार के ऋण या वित्तीय सहायता में विलंब न हो। योजनाओं में पात्र लोगों को ऋण व वित्तीय सहायता संबंधी कोई दिक्कत न आए, इसके लिए अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। इसके अलावा ऋण व वित्तीय सहायता के लंबित आवेदनों का शीघ्रातिशीघ्र निपटान कर अपनी रिपोर्ट भेजें। डीसी ने कहा कि ऐसे पात्र लाभार्थी जो योजना को सही ढंग से समझ नहीं पाए हैं या किसी कारणवश योजना नहीं अपना पाए हैं। ऐसे पात्र लाभार्थियों के साथ पुन परामर्श सत्र चलाए जाएं। पीएमएफएमई,एमएसएमई, पशुपालन और कृषि क्षेत्र को उन्नत बनाने में बैंकों की ऋण योजनाएं इस क्षेत्र के लिए कारगर साबित हो सकती है। इसलिए छोटे किसानों की आर्थिक दशा सुधारने में बैंक के अधिकारी सकारात्मक प्रयास करें।
बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर एडीसी सलोनी शर्मा, डीएमसी जगनिवास, सीटीएम परवेश कादियान, डीडीपीओ ललिता वर्मा, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, डीएसडब्लुओ बिरेंद्र यादव के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में बुधवार को आयोजित अधिकारियों की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

विकास परियोजनाओं को निर्धारित समय अवधि में पूरा कराएं अधिकारी : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने लघु सचिवालय में आयोजित अधिकारियों की बैठक में विकास कार्यो की समीक्षा
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री की घोषणाओं, एमपी लैड तथा सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चल रहे कार्यों की भी ली रिपोर्ट

झज्जर,20 सितंबर। डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत जो कार्य पूरे हो चुके हैं उनकी यूसी (यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट) जल्द से जल्द भिजवाई जाए। इसके अलावा सभी विभाग उनसे संबंधित विकास कार्यों को पोर्टल पर अपडेट करवाएं ताकि सही वस्तुस्थिति का पता चल सके। डीसी बुधवार को लघु सचिवालय में आयोजित अधिकारियों की बैठक में जिलाभर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा पर जल्द से जल्द अमल करके उनको पूरा करवाया जाए। विकास कार्यो में गुणवता को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न मौकों पर की गई घोषणाओं के संबंध में विभागीय के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। डी सी ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत चल कार्यों में विभाग स्तर पर कोताही व बर्दास्त नहीं होगी। किसी भी स्तर पर कोई बाधा आती है तत्काल अपने एसडीएम और उनके कार्यालय को अवगत कराएं। कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करवाएं। उन्होंने कहा कि विकास कार्य समय पर पूरा होने लोगों को सही समय पर सुविधाएं मिलेंगी।
बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर एडीसी सलोनी शर्मा, डीएमसी जगनिवास, सीटीएम परवेश कादियान, सिविल सर्जन डा ब्रहमदीप ङ्क्षसह, डीएसपी अनूप कुमार, डीडीपीओ ललिता वर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

गांव छुछकवास स्थित राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रतिभा मंथन कार्यक्रम में विद्यार्थियों से संवाद करते डीईओ।

कौशल निखारने के लिए लगन के साथ पढ़ाई करें विद्यार्थी : डीईओ
गांव छुछकवास में प्रतिभा मंथन कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों से रूबरू हुए डीईओ

झज्जर,20 सितंबर। निकटवर्ती गांव छुछकवास स्थित राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में प्रतिभा मंथन कार्यक्रम के तहत रोल मॉडल सेशन आयोजित किया गया। इस अवसर पर डीईओ राजेश कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए पढाई करने का आहवान किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद भी किया। इस अवसर पर डीईओ राजेश कुमार ने छात्रों के साथ जीवन के अनुभव सांझा करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी विद्यालय की पढ़ाई कैसे पूरी की, विद्यालय में पढ़ाई के दौरान किस से प्रेरणा ली और किस प्रकार अपना लक्ष्य निर्धारित किया। उन्होंने छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि विद्यार्थी अपना लक्ष्य तय करें, अपने आसपास उपलब्ध कैरियर का अवलोकन करो, अपने शिक्षकों पर भरोसा जताते हुए लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत और कौशल की पहचान करते हुए आत्मविश्वास के साथ आगे बढने के लिए प्रेरित किया। नोडल अधिकारी डॉ. पूजा नांदल ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रतिभा मंथन कार्यक्रम के बारे में विचार रखे। इस अवसर पर सरपंच महावीर ङ्क्षसह, खंड शिक्षा अधिकारी विजयबाला, प्रधानाचार्य मीनाक्षी, शिक्षक महेश, कर्मवीर, सतेंद्र, प्रोजेक्ट मैनेजर चिनमोई और विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य और अभिभावक उपस्थित थे।

झज्जर स्थित लघु सचिवालय में बुधवार को विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित करते डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह।

खेलों के साथ-साथ मन लगाकर पढाई करें विद्यार्थी : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने 56 वीं राज्य स्तरीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ों को दी बधाई
लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में टीम को किया सम्मानित

झज्जर,20 सितंबर। सोनीपत में आयोजित 56 वीं राज्य स्तरीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ों का झज्जर पहुंचने पर बुधवार को डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने जिला के विजेता स्कूली खिलाडिय़ों को खेलों के साथ-साथ मन लगाकर पढाई करने के लिए प्रेरित किया और साथ ही नशे तथा अन्य प्रतिबंधित सामग्री डोपिंग आदि के सेवन से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें ओर ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वे राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खेलों को बढावा देने के उदेश्य से पदक लाओ पद पाओ जैसी खेल नीतियां लागु की गई हैं,जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। सरकार द्वारा राष्टï्रीय और अंतरराष्टï्रीय स्तर पर विजेता खिलाडिय़ों को नियमानुसार सरकारी नौकरियां प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने जिले के समस्त शारीरिक शिक्षकों को भी बधाई देते हुए बच्चों को खेलों का नियमित अभ्यास कराने पर बल दिया। इस बीच शिक्षा विभाग के एईओ श्रीकृष्ण धनखड़ ने डीसी को बताया कि 15 सितंबर से 17 सितंबर तक सोनीपत में आयोजित राज्य स्तरीय स्कुली कुश्ती खेल कूद प्रतियोगिता में फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन लडक़ों के विभिन्न भार वर्गों में झज्जर के कुल 50 खिलाडिय़ों ने भाग लिया,जिसमें कुल 27 भार वर्गों में झज्जर जिले के खिलाडिय़ों ने 12 प्रथम, 5 द्वितीय व 10 तृतीय स्थान प्राप्त किए। अंडर-19 छात्र वर्ग खेलों में फ्रीस्टाइल व ग्रीको रोमन दोनों में झज्जर टीम ओवरऑल प्रथम रही। अंडर- 17 छात्र वर्ग में फ्री स्टाइल में झज्जर टीम ओवरऑल प्रथम रही व ग्रीको रोमन अंडर -17 पुरूष वर्ग में द्वितीय रही। अंडर -14 लडक़े वर्ग में झज्जर की टीम ओवरऑल द्वितीय रही। डीईओ राजेश कुमार ने भी विजेता खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों में बढचढ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला प्रधान विजयपाल, सत्यव्रत विजय छिल्लर, हरेंद्र, मनजीत विनोद सुनील सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

मेरी माटी-मेरा कार्यक्रम के तहत निकाली जाएगी अमृत कलश यात्रा : डीसी
प्रत्येक गांव-घर से आगामी 30 सितंबर तक एकत्रित कर मिट्टïी व चावल डाली जाएगी अमृत कलश में
वार्ड, गांव, खंड, जिला व राज्य स्तर पर ढोल व नगाड़े की गूंज में निकलेंगी अमृत कलश यात्रा
अमृत कलश यात्रा से एकत्रित कर मिटटी व चावल दिल्ली में कर्तव्य पथ पर अमर शहीदों की याद में बन रही अमृत वाटिका में होगा उपयोग

झज्जर, 20 सितंबर। मेरी माटी-मेरी देश अभियान के दूसर चरण में देश व प्रदेशभर के साथ-साथ जिला में निकाली जाने वाली अमृत कलश यात्रा को लेकर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने नोडल अधिकारियों की नियुक्तियां की है। ग्रामीण क्षेत्र के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ सुभीता ढाका तथा शहरी क्षेत्र के लिए जिला नगर आयुक्त जगनिवास को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल के साथ अमृत कलश यात्रा को शानदार व यादगार ढ़ंग से संपन्न करवाने का काम करेंगे। उल्लेखनीय है कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में शुरू किए गए मेरी मोटी-मेरा देश अभियान के दूसर चरण में देशभर में अमृत कलश यात्रा निकाली जा रही है। जिलाभर में अमृत कलश यात्रा निकाली जाएंगी, जिसमें शहरी क्षेत्र व गांव से मिट्टïी व चावल कलश के माध्यम से एकत्रित किए जाएंगे। ढ़ोल व नगाड़े की गूंज के साथ अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी। मिट्टïी व चावल को दिल्ली में कर्तव्य पथ पर अमर शहीदों की याद में बन रही अमृत वाटिका में उपयोग किया जाएगा। इस अमृत कलश यात्रा को लेकर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने विशेष कार्ययोजना तैयार करते हुए अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी है। डीसी ने आगे बताया कि जिलाभर में वार्ड व ग्रामीण स्तर पर आगामी 30 सितंबर तक कार्यक्रम आयोजित कर प्रत्येक गांव-घर से मिट्टïी व चावल एकत्रित किए जाएंगे। इसके बाद दो अक्टूबर को गांव से एकत्रित किए जाने वाले चावल व मिट्टïी को खंड स्तर पर कलश में एकत्रित किया जाएगा। इसके साथ-साथ शहरी क्षेत्र में भी अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी। खंड स्तर पर दो अक्टूबर के साथ-साथ कलश यात्रा के अन्य आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वीरों को याद किया जाएगा, जिसमें एनएसएस, एनवाईके, एनसीसी, हिन्दुस्तान भारत स्काउट, गाइड, आंगनवाड़ी वर्कर तथा युवाओं की विशेष भागीदारी होगी। वार्ड व घरों से मिट्टïी व चावल एकत्रित करने के दौरान नागरिकों को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई जाएगी। कैप्टन शक्ति सिंह ने जिलावासियों का आह्वïान करते हुए कहा कि वे अमृत कलश यात्रा में बढ़-चढकऱ भाग लें। देशभक्ति से ओतप्रोत करने वाले अमृत कलश यात्रा को एक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें युवाओं, विद्यार्थियों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ महिलाओं की बड़ी भागीदारी होगी।

जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक आज
झज्जर, 20 सितंबर। जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक गुरूवार 21 सितंबर को दोपहर दो बजे संवाद भवन में होगी। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव करेेंगे। यह जानकारी सीटीएम परवेश कादियान ने बुधवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि बैठक में 16 परिवाद सुनवाई के लिए रखे जाएंगे, इस दौरान सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहेंगे।
श्री ओमप्रकाश यादव, राज्यमंत्री हरियाणा सरकार

सी.जी.आर.एफ. टीम कल करेगी झज्जर का दौरा
झज्जर, 20 सितंबर। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य आगामी 22 सितंबर को झज्जर सर्कल का दौरा करते हुए उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनेंगे। यह जानकारी निगम के अधीक्षण अभियंता यशवीर सिंह ने बुधवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि निगम बिजली उपभोक्ताओं को अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए सजग है। मंच के सदस्य 22 सितंबर को ऑपरेशन सर्कल झज्जर में सी.जी.आर.एफ. टीम के सदस्य शिकायतों की सुनवाई सुबह 11 बजे से 4 बजे तक करेंगे और नई शिकायतें भी दर्ज करेंगे। इससे उपभोक्ताओं को अपने केस की सुनवाई की सुविधा निकटतम स्थान पर उपलब्ध होगी। एसई ने बताया कि मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यत: बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोडऩे, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस दौरान बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

गांवों को स्वच्छ बनाना प्रत्येक ग्रामीण की नैतिक जिम्मेदारी
स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के अंतर्गत सिवाना, गांगटान, वजीरपुर गांवों में ग्रामीणों को स्वच्छ भारत मिशन की टीम ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

बेरी (झज्जर), 20 सितंबर। डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह के मार्गदर्शन में उपमंडल में चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को एसडीएम रविंद्र मलिक के निर्देशानुसार बेरी स्थित बीडीपीओ कार्यालय, गांव सिवाना, डीघल, वजीरपुर, मांगावास, गांगटान में कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। उन्होंने अपने-अपने गांवों को स्वच्छ बनाने को संदेश दिया। स्वच्छ भारत मिशन की ब्लाक कोर्डिनेटर पूनम सैनी ने बताया कि पखवाड़ा के छठे दिन बेरी खंड की ग्राम पंचायतों में स्वच्छता शपथ दिलाई गई। ग्राम पंचायत मलिकपुर में सरपंच बलकेश, गांव गांगटान में सरपंच दलबीर सिंह ने स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
स्वच्छता ही सेवा पखवाडा में आज तालाबों पर चलेगा सफाई अभियान
खंड समन्वयक पूनम सैनी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत गुरूवार 21 सितंबर को नदियों, तालाबों आदि की साफ-सफाई की जाएगी। शुक्रवार 22 सितंबर को स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को सिंगल प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने व हरा गीला-सूखा नीला अभियान चलाकर नागरिकों को गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित करने के प्रति जागरूक किया जाएगा। शनिवार, 23 सितंबर को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर जूट व कपड़े के थैलों का प्रयोग करने बारे जागरूक किया जाएगा। रविवार, 24 सितंबर को विशेष कार्यक्रम सांस्कृतिक इवेंट चलाकर स्वच्छता अभियान को गति प्रदान की जाएगी। सोमवार, 25 सितंबर को विद्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाकर विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व बारे जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार 26 सितंबर को सरपंचों के साथ स्वच्छता संवाद, बुधवार 27 सितंबर को ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता जागृति यात्रा, गुरूवार 28 सितंबर को स्वच्छता रथ का आयोजन, शुक्रवार 29 सितंबर को विद्यार्थियों, अध्यापकों, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा, नेहरू युवा केंद्र व एनसीसी के सहयोग से स्वच्छता रैली निकाली जाएगी। शनिवार 30 सितंबर को श्रमदान गतिविधियां आयोजित कर प्लास्टिक आदि को एकत्रित करना, सोकपिट व कंपोस्ट पिट का निर्माण आदि कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रविवार 1 अक्टूबर को स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता ग्रहियों, स्वच्छता कर्मियों, प्रेरित करने वाले वर्करों आदि को सम्मानित किया जाएगा तथा सोमवार 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सभी स्तरों पर स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा। समन्वयक सैनी ने ग्रामीणों का आहवान किया कि वे इधर-उधर कूड़ा करकट ना फैके, इससे फैलने वाली बीमारियों के प्रति भी सचेत रहे। कूड़ा करकट इधर-उधर ना फैके बल्कि निर्धारित स्थान पर डाले।
गांव सिवाना में ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाती स्वच्छत भारत मिशन की टीम

अमृत कलश यात्रा हर परिवार में देशभक्ति की भावना करेगी जागृत : डीसी
मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत घर-घर से संग्रहित किए जा रहे मिट्टïी व अक्षत
एकत्रित मिट्टïी से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास किया जाएगा अमृत वाटिका का निर्माण
28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक दिल्ली में होगा राष्टï्रीय कार्यक्रम का आयोजन

रेवाड़ी, 20 सितंबर। डीसी राहुल हुड्डïा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के वीर शहीदों के सम्मान में जिला में मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान भारतीय एकता व अखण्डता का प्रतीक है, जिसके तहत शहर से लेकर गांव तक प्रत्येक घर से एक मुठ्ठी माटी कलश में एकत्रित की जा रही है। उन्होंने कहा कि ‘अमृत कलश यात्राÓ हर परिवार में देशभक्ति की भावना जागृत करेगी। उन्होंने बताया कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान देश के वीर शहीदों के सम्मान में चलाया गया अनूठा कार्यक्रम है, जिसके तहत देशभर से मिट्टी एकत्रित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी खंड़ों में उत्सव जैसा माहौल रहेगा। इसी मिट्टी से दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास 7500 अमृत कलश से एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। डीसी नेे बताया कि 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक खंड, नगर पालिका, नगर परिषद स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन कर एकत्रित की गई मिट्टïी को मिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक सभी खंडों व शहरी निकायों से कलशों को हरियाणा प्रदेश की राजधानी चंड़ीगढ लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक दिल्ली में राष्टï्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
गांव मनेठी में घर-घर से एकत्रित की गई मिट्टïी और चावल :
जिला प्रशासन की ओर से नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी के सहयोग से मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत माटी को नमन-वीरों का वंदन कार्यक्रम बुधवार को गांव मनेठी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत घर-घर से मिट्टी व चावल एकत्रित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनजीओ अध्यक्ष पंकज एवं राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक खंड खोल यतिन द्वारा की गई। जिला युवा अधिकारी मोनिका नांदल ने बताया की यह कार्यक्रम ग्राम स्तर पर 30 सितम्बर तक चलाया जा रहा है, जिसके तहत घर-घर से मिट्टी व चावल कलश में एकत्रित किए जा रहे हैं।

जेएनवी नैचाना में कक्षा 9वीं व 11वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित : डीसी
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 10 फरवरी को आयोजित करवाई जाएगी परीक्षा

रेवाड़ी, 20 सितंबर। नवोदय विद्यालय समिति, जयपुर संभाग द्वारा रेवाड़ी जिला के गांव नैचाना स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9वीं व 11वीं में रिक्त सीटों पर लेटरल एंट्री टेस्ट के माध्यम से प्रवेश के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीसी एवं जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना के अध्यक्ष राहुल हुड्डïा ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 9वीं व 11वीं में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा अगले वर्ष 10 फरवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण और विवरण के लिए विद्यार्थी व उनके अभिभावक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटनवोदयाडॉटजीओवीडॉटआईएन पर लॉगिन कर सकते हैं।
कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए पात्रता :
डीसी राहुल हुड्डïा ने बताया कि विद्यार्थी जिस जिले के मूल निवासी है और शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उसी जिले में स्थित सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 8वीं में पढ़ रहे हैं, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित है एवं वे वहां प्रवेश लेना चाहते हैं। अभ्यर्थी का जन्म 1 मई, 2009 से 31 जुलाई, 2011 (दोनों दिन शामिल) के बीच हुआ होना चाहिए। यह एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणियों सहित सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों पर लागू है।
चयन परीक्षा :
डीसी ने बताया कि कक्षा 9वीं में चयन परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित व विज्ञान विषय शामिल होंगे। परीक्षा ओएमआर आधारित ऑब्जेक्टिव टाइप (बहुविकल्पीय) प्रश्र पत्र होगी। परीक्षा में द्विभाषीय प्रश्र पत्र (हिंदी व अंग्रेजी) होंगे तथा पाठ्यक्रम तथा चयन मानदंड के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।
कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए पात्रता :
डीसी राहुल हुड्डïा ने बताया कि अभ्यर्थी द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 (अप्रैल 2023 से मार्च 2024 सत्र)/2023 (जनवरी से दिसंबर 2023 सत्र) के दौरान जिला, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है, के सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में 10वीं कक्षा में अध्ययन होना चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म 1 जून, 2007 से 31 जुलाई, 2009 (दोनों दिवस शामिल) के बीच हुआ होना चाहिए।
चयन परीक्षा :
डीसी ने बताया कि कक्षा 11वीं में चयन परीक्षा में मानसिक योग्यता, अंग्रेजी, गणित व सामाजिक विज्ञान विषय शामिल होंगे। परीक्षा ओएमआर आधारित ऑब्जेक्टिव टाइप (बहुविकल्पीय) प्रश्र पत्र होगी। परीक्षा में द्विभाषीय प्रश्र पत्र (हिंदी व अंग्रेजी) होंगे तथा पाठ्यक्रम तथा चयन मानदंड के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है। अभ्यर्थी के निवास तथा कक्षा 10वीं में अध्ययन का जिला समान होने पर ही उसे जिला स्तर की मेरिट में शामिल करने के लिए विचार किया जाएगा।

एचएयू हिसार में 8 अक्टूबर से शुरू होगा तीन दिवसीय हरियाणा कृषि विकास मेला : डीसी
किसानों को नई कृषि तकनीकों व नवाचारों बारे दी जाएगी जानकारी

रेवाडी, 20 सितंबर। आजादी अमृत काल में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा के साथ मिलकर 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक हरियाणा कृषि विकास मेला-2023 का आयोजन किया जाएगा। डीसी राहुल हुड्डïा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेला चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मेला ग्राउंड, गेट नं. 3 के सामने लगाया जाएगा। मेले में आगंतुक किसानों को विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा श्री अन्न की खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। साथ ही मेले में बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि मशीनें व कृषि यंत्र निर्माता कंपनियां भाग लेंगी। किसानों को विभिन्न कृषि कार्यों के लिए मशीनों, यंत्रों एवं उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जानने का अवसर भी मिलेगा। इसके अलावा मेले में हरियाणा के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा। मेले में आयोजित होने वाले हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे। उन्होंने जिला के किसानों से आह्वïान किया कि वे हरियाणा कृषि विकास मेले में बढ़चढक़र भागीदारी करते हुए मेले में नई कृषि तकनीकों व नवाचार बारे जानकारी प्राप्त करें और मेले का लाभ उठाएं।

कचरा मुक्त भारत का निर्माण करना स्वच्छता ही सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य : पाटिल
जिला में ‘गारबेज फ्री इंडिया थीम के साथ मनाया जा रहा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा
महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस का होगा आयोजन :

रेवाड़ी, 20 सितंबर। देश को कूड़ा-कचरा मुक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वïान पर रेवाड़ी जिला में जनसहभागिता के साथ ‘गारबेज फ्री इंडिया थीम के साथ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा। जिला प्रशासन द्वारा आमजन से महाअभियान में बढ़चढक़र सहभागिता करते हुए रेवाड़ी जिला को कूड़ा-कचरा मुक्त बनाने में सहभागी बनने का आह्वïान करते हुए राष्टï्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगर परिषद रेवाड़ी की ओर से डीसी राहुल हुड्डïा के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर प्रियंका यादव के नेतृत्व में आमजन के सहयोग से नगर पालिका बावल व नगर परिषद रेवाड़ी क्षेत्र में ‘गारबेज फ्री इंडियाÓ थीम के साथ स्वच्छता मुहिम चलाकर साफ-सफाई की गई। एडीसी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने कहा कि कचरा मुक्त भारत का निर्माण करना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि आगामी दो अक्टूबर तक जिला में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें कार्यक्रमों में समाजसेवी, स्कूल के विद्यार्थी, स्वच्छता प्रहरियों सहित अधिकारियों और कर्मचारियों को भागीदार बनाया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, जनस्वास्थ्य विभाग, ग्राम सचिव, सरकारी स्कूल के मुखिया व अध्यापक, स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी, एएनएम, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर आदि सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि इस पखवाड़े के दौरान गांवों में सफाई के प्रति जागरूकता लाने के लिए जन चेतना रैली निकाली जाएंगी व विभिन्न गतिविधियां करवाई जाएगी।
ये रहेगा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आगामी कार्यक्रम : पाटिल
एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत गुरूवार 21 सितंबर को नदियों, तालाबों आदि की साफ-सफाई की जाएगी। शुक्रवार 22 सितंबर को स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को सिंगल प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने व हरा गीला-सूखा नीला अभियान चलाकर नागरिकों को गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित करने के प्रति जागरूक किया जाएगा। शनिवार, 23 सितंबर को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर जूट व कपड़े के थैलों का प्रयोग करने बारे जागरूक किया जाएगा। रविवार, 24 सितंबर को विशेष कार्यक्रम सांस्कृतिक इवेंट चलाकर स्वच्छता अभियान को गति प्रदान की जाएगी। सोमवार,25 सितंबर को विद्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाकर विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व बारे जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार 26 सितंबर को सरपंचों के साथ स्वच्छता संवाद, बुधवार 27 सितंबर को ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता जागृति यात्रा, गुरूवार 28 सितंबर को स्वच्छता रथ का आयोजन, शुक्रवार 29 सितंबर को विद्यार्थियों, अध्यापकों, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा, नेहरू युवा केंद्र व एनसीसी के सहयोग से स्वच्छता रैली निकाली जाएगी। शनिवार 30 सितंबर को श्रमदान गतिविधियां आयोजित कर प्लास्टिक आदि को एकत्रित करना, सोकपिट व कंपोस्ट पिट का निर्माण आदि कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रविवार 1 अक्टूबर को स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता ग्रहियों, स्वच्छता कर्मियों, प्रेरित करने वाले वर्करों आदि को सम्मानित किया जाएगा तथा सोमवार 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सभी स्तरों पर स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा।

गुरु शिष्य परंपरा प्रशिक्षण योजना के तहत आवेदन आमंत्रित :
गुरू, संगीतकार व शिष्यों को प्रतिमाह मिलेगी 7500, 3750 व 1500 छात्रवृति

रेवाड़ी, 20 सितंबर। उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला की ओर से महानिदेशक कलां एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा के माध्यम से गुरु शिष्य परंपरा प्रशिक्षण योजना 2023-24 के तहत लुप्त होती विभिन्न विद्याओं जैसे शास्त्रीय एवं लोक संगीत, मार्शल आर्ट, लोक थियेटर एवं दृश्य कला इत्यादि विधा के गुरूओं के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला को शास्त्रीय एवं लोक संगीत, मार्शल आर्ट, लोक थियेटर एवं दृश्य कला इत्यादि विधा में निपुण एवं पारंगत प्रशिक्षकों की प्रशिक्षण देने के लिए आवश्यकता है। आवेदन करने के लिए आयु 50 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए तथा संबंधित क्षेत्र में 20 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। उन्होंने बताया कि गुरू, संगीतकार व शिष्यो को क्रमश: 7500 रुपए, 3750 रुपए व 1500 रुपए प्रतिमाह की दर से छात्रवृति भी प्रदान जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त विद्याओं में पारंगत प्रशिक्षक अपना आवेदन नाम, पता एवं दूरभाष नंबर सहित अन्य विवरण महानिदेशक कलां एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा, एससीओ नंबर-29, सेक्टर 7-सी, मध्य मार्ग, चंडीगढ़ भेज सकते हैं ताकि उनका विवरण उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला को भिजवाया जा सके।

विमुक्त-घुमंतु व अन्य श्रेणियों को जागरूकता कैंप के माध्यम से किया जा रहा लाभांवित : एडीसी
सभी खंडों में 6 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे हैं जागरूकता कैंप

रेवाड़ी, 20 सितंबर। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रदेश सरकार द्वारा कल्याण विभाग के माध्यम से विमुक्त घुमंतु जातियों व आमजन के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में करने के लिए जिला में खंड स्तर पर 6 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से लेकर सायं 4 बजे तक कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान मौके पर ही लाभार्थियों के जरूरी दस्तावेजों को पूर्ण करवाने बारे भी जानकारी दी जा रही है ताकि वे समय पर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया इन कैंप में लाभार्थियों के परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, पेंशन, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज पूर्ण करवाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं का लाभ लेने बारे भी जागरूक किया जा रहा है एडीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे इन कैंप में विमुक्त घुमंतु जातियों तथा अन्य श्रेणी के आने वाले नागरिकों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने बारे आवश्यक कार्यवाही करते हुए उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें।
आज बीडीपीओ रेवाड़ी में विमुक्त-घुमंतू जाति के लिए होगा कैंप का आयोजन : डीडब्ल्यूओ
जिला कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि गुरूवार 21 सितंबर को बीडीपीओ रेवाड़ी में विमुक्त-घुमंतू जाति व शुक्रवार 22 सितंबर को सभी वर्गों के लिए, गुरूवार 28 सितंबर को बीडीपीओ धारूहेड़ा में विमुक्त घुमंतू व शुक्रवार 29 सितंबर को सभी वर्गों के लिए तथा गुरूवार 5 अक्टूबर को बीडीपीओ बावल मे विमुक्त घुमंतू व शुक्रवार 6 अक्टूबर को सभी वर्गों के लिए प्रात: 10 बजे से लेकर सायं 4 बजे तक कैंप आयोजित किए जाएंगे।

आप चुनाव प्रचार समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर ने दिल्ली के स्कूलों व मोहल्ला क्लीनिकों का किया निरीक्षण
दिल्ली के सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर ये सुना था, आज पहली बार देख रहा हूं : डॉ अशोक तंवर
हरियाणा में दम तोड़ रही शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था : डॉ अशोक तंवर
इसी साल दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कुल 1,391 छात्रों ने एनईईटी पास की : डॉ अशोक तंवर
हरियाणा में 62 फीसदी बच्चे दसवीं और 70 फीसदी 12वीं में फेल हो जाते हैं : डॉ अशोक तंवर
हरियाणा में आबादी के हिसाब से 10 हजार डॉक्टर होने चाहिए, लेकिन 4000 ही डॉक्टर : डॉ अशोक तंवर
दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों में 450 प्रकार के टेस्ट मुफ्त : डॉ अशोक तंवर

दिल्ली, 20 सितंबर। आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ अशोक तंवन ने बुधवार को दिल्ली के शानदार सरकारी स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अभी तक तो हमने सुना था कि दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर हैं, लेकिन आज पहली बार आकर दिल्ली के स्कूलों को देखा है। इन स्कूलों में स्पेशल साइंस की पढ़ाई होती है। यहां के बच्चे अच्छे-अच्छे मेडिकल और इंजिनियरिंग कॉलेजों में जाते हैं। उन्होंने कहा कि जहां हरियाणा में शिक्षा प्रणाली दम तोड़ रही है वहीं, स्वास्थ्य सेवाओं का भी बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि जहां दिल्ली के स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों को भी पीछे छोड़ रहे हैं, हर कक्षा में प्रोजेक्टर लगे हुए हैं और ऊपर-नीचे जाने के लिए लिफ्ट है। वहीं, हरियाणा के स्कूलों में न पीने का पानी, न शौचालय और न बिजली है। उन्होंने कहा कि इसी साल दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कुल 1,391 छात्रों ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) पास की है, जबकि 730 छात्रों ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, और 106 छात्रों ने जेईई एडवांस परीक्षा सफलता हासिल की है। इससे दिल्ली के सरकारी स्कूलों के स्तर का पता लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के अंदर 60 लाख बच्चे स्कूलों में पढ़ते हैं। इसमें 26 लाख बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं। उन्होंने बताया कि यू डाइस, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा में 62 फीसदी बच्चे दसवीं और 70 फीसदी 12वीं में फेल हो जाते हैं। उन्होंने बताया की प्रदेश के स्कूलों में 32 फीसदी बच्चे नौवीं कक्षा में फेल हो जाते हैं। सरकार की पॉलिसी के अनुसार, आठवीं तक किसी भी बच्चे को फेल नहीं किया जाता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा के स्कूलों में दसवीं में 43 फीसदी बच्चे फेल हो जाते हैं और बारहवीं में 20 फीसदी बच्चे फेल हो रहे हैं। उन्होंने कहा की केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की अधिकृत यूडाइस की रिपोर्ट को माने तो पिछले 4 साल में नौवीं कक्षा में 5 लाख बच्चे फेल हुए। वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। हरियाणा में आबादी के हिसाब से 10 हजार डॉक्टर होने चाहिए, लेकिन अभी तक 4000 ही डॉक्टर हैं। 6000 पद खाली पड़े हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं पर करोड़ों रुपए खर्च करने का दावा करने वाली हरियाणा सरकार भी स्वास्थ्य सेवाओं की तरह ही बीमार है। सरकारी अस्पताल में न डॉक्टर और न दवाइयां हैं। उन्होंने कहा कि जहां हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं का जनाजा निकल चुका है, वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने 520 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक खोल रखे हैं। वहां लोगों को 450 प्रकार के टेस्ट व सभी बेसिक दवाइयां, जिसमें 125 प्रकार की दवाइयां शामिल है, के साथ सभी प्रकार की प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं निशुल्क दी जाती हैं। मोहल्ला क्लीनिकों में प्रति दिन 60 हजार से अधिक लोग अपना उपचार करवाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *