एल.ए. स्कूल में वल्र्ड मलेरिया डे के अवसर पर प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने कक्षा बाहरवीं से विपुल, राहुल व देव के साथ मच्छर की इमेज बनाई
झज्जर, 25 अप्रैल (अभीतक) : एल.ए. सी. सै स्कूल झज्जर में वल्र्ड मलेरिया डे के शुभावसर पर भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने कक्षा बाहरवीं से विपुल, राहुल व देव को साथ में लेकर एक विशाल रंगोली के माध्यम से एक मच्छर की इमेज बनाई। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान सभी बच्चों के इस दिन की सार्थकता को बताया। स्कूल प्रबंधक के.एम.एम.डागर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 25 अप्रैल को पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि हमें स्वच्छता को अपनाकर हमें डेंगू व मलेरिया को हराना है। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया व जयदेव दहिया व अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने अपने इर्द-गिर्द सफाई अभियान चलाकर गंदगी मुक्त भारत का सपना बुनना चाहिए। हमें अपने समाज को जागरूक करके मच्छरों को पनपने से रोकना होगा। स्कूल मैनजमेंट सदस्यों ने भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा के कार्य की तारीफ की। इस अवसर पर एचओडी योगेश्वर कौशिक ने बच्चों को स्वच्छता का संकल्प दिलवाया।
विश्व मलेरिया दिवस पर एचडी पब्लिक स्कूल बिरोहड़ में जन सामान्य को मलेरिया से सावधान करने के लिए बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया आयोजन
झज्जर, 25 अप्रैल (अभीतक) : विश्व मलेरिया दिवस पर एचडी पब्लिक स्कूल विरोहड़ में जन सामान्य को मलेरिया जैसी घातक बीमारी से सावधान करने के लिए बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। प्रतियोगिता प्रभारी मीनू अरोड़ा ने बताया कि माध्यमिक कक्षाओं के बच्चों ने विभिन्न पोस्टर, स्लोगन, नारा लेखन और अन्य माध्यमों से लोगों को मलेरिया से संबंधित जानकारियां, रोग के लक्षण और बचाव के उपाय बताए। वंशिका संगम पुरवा यतिका न्यासा नैंसी साक्षी और रितेश ने अपने-अपने कक्षा वर्ग में क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट ने बच्चों को मलेरिया जैसे घातक रोग से बचने के लिए सावधान करते हुए कहा कि विश्व मलेरिया दिवस का मुख्य उद्देश्य मलेरिया जैसी बीमारी के खिलाफ जागरूकता फैलाना है। मलेरिया बीमारी दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रभावित करती है और इससे वर्षों तक बच्चों एवं वयस्कों की मौत भी होती है। हर साल मलेरिया से लाखों लोग मर रहे हैं। इस बीमारी से बचाव के लिए, सभी लोगों को एकजुट होकर नियमित रूप से मलेरिया जैसी बीमारियों के खिलाफ लडऩे की जरूरत है। मलेरिया जीवाणु से होने वाली संक्रमण से पैदा होता है। इस बीमारी के कुछ लक्षण हैं जैसे ज्वर, बुखार, थकान, साँस में तकलीफ आदि। इस समस्या का समाधान करने के लिए दैनिक कार्यों में स्वच्छता एवं सावधानी रखना आदि उपाय सहायक होते हैं। प्राचार्या नमिता दास ने बताया कि इस विश्व मलेरिया दिवस पर, हम सभी को मलेरिया जैसी बीमारियों के खिलाफ लडऩे के लिए सक्रिय बनना चाहिए। हम सभी को स्वस्थ जीवन जीने के लिए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी संभालना चाहिए। घर में रखे कूलर, गमलों और आसपास के गड्ढों में जमा पानी आदि में पनपने वाले मच्छरों की रोकथाम के लिए दवाइयों का छिडकाव करना चाहिए। इस अवसर पर उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल, मिडिल हैड मीनू अरोड़ा, समन्वयक सीमा मलिक, हरिओम, शास्त्री व समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया मैथमेटिक्स ओलंपियाड में बेहतरीन प्रदर्शन
झज्जर, 25 अप्रैल (अभीतक) : जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल झज्जर के विद्यार्थियों द्वारा अपने सुनहरे भविष्य की बेहतरीन उपलब्धियों के शिखर तक पहुँचने की प्रतिस्पर्धा में एसओएफ इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड द्वारा आयोजित मैथमेटिक्स ओलंपियाड में छात्रों ने अपने शानदार प्रदर्शन के माध्यम से अपने विशिष्ट ज्ञान कौशल को साबित कर दिखाया। प्रतियोगिता में छियानवें छात्रों ने भाग लिया, जिसमें इक्कीस प्रतियोगियों द्वारा स्वर्ण पदक हासिल किए। प्रतिभाशाली छात्रों की कड़ी मेहनत और प्रतिभा को पहचानने के लिए मंगलवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें इन छात्रों को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन और निदेशक शिक्षाविद सरोज सिंह ने शानदार उपलब्धि के लिए विषय विशेषज्ञ सहित विजेताओं और उनके अभिभावकों को बधाई दी।
बिरोहड़ महाविद्यालय में रक्तदान शिविर 26 अप्रैल को, आज रक्तदान जागरूकता व्याख्यान आयोजित करवाया
झज्जर, 25 अप्रैल (अभीतक) : मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ में यूथ रेड क्रॉस और राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में रक्तदान जागरूकता पर एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ विजय पुनिया, वरिष्ठ मेडिकल अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जमालपुर रहे। डॉ पुनिया ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नही बल्कि रक्तदाता जवान होते है। रक्तदान करने से हमारा शरीर नए खून का निर्माण करना शुरू कर देता है, जिससे शरीर के सभी अंग और विशेषकर हृदय सही तरीके से काम करना प्रारंभ कर देते है। रक्तदान करना एक परोपकारी कार्य है और सभी युवाओं का यह कर्तव्य है कि वे रक्तदान करके स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है। रक्तदान करने से जितने खून की कमी होती है, वह 24 घंटे में पूरी हो जाती है। डा. सुनील कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिरोहड़ ने कहा कि रक्तदान करने पर उसकी पूरी जाँच की जाती है और अगर किसी रक्तदाता को कोई बीमारी होती है उसकी जानकारी उसे समय रहते मिल जाती है। साथ ही डॉ. सुनील ने स्वस्थ रहने में सबसे अधिक महत्वपूर्ण अंग, दांतों, के बारे में बताया और युवाओं का आह्वान किया कि हमेशा सुबह और रात को सोने से पहले ब्रश अवश्य करे। कार्यक्रम की अध्यक्षा और महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डा. अनीता रानी ने कहा कि रक्तदान करके हम किसी का जान बचा सकते है। कार्यक्रम के संयोजक और यूथ रेड क्रॉस अधिकारी डॉ. अमरदीप ने कहा कि रक्तदाता को आज एक वास्तविक हीरो मानकर उसका मान सम्मान किया जाता है। आजकल जीवन की रक्षा करने के लिए आपको डॉक्टर बनना अनिवार्य नही है, बल्कि रक्तदान करके आप किसी के प्राणों की रक्षा कर सकते है। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी सुनीता ने युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि महाविद्यालय प्रांगण में 26 अप्रैल सुबह 10 बजे से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है और विद्यार्थियों को इस शिविर में भाग लेकर सफल बनाने में अपना योगदान दे। इस अवसर पर डा. सुरेन्द्र सिंह, डा. प्रदीप कुंडू, डा. नरेंद्र सिंह, सुनीता, पवित्रा देवी, पवन कुमार, जितेन्द्र, डा. अजय कुमार, मृणाल दहिया, मंजू कुमारी, डा. रीना, डा. राजपाल गुलिया इत्यादि उपस्थित रहे।
स्थानीय उद्यमियों को ट्रेंड मैनपावर देने के लिए कौशल रोजगार निगम बनेगा मददगार – डीसी
मुख्यमंत्री मनोहरलाल की गुरूग्राम में उद्यमियों से हुई चर्चा में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने वीसी के माध्यम से लिया भाग
युवाओं की स्कीलिंग बढ़ाने के लिए किया स्किल डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन
जिला प्रशासन स्थानीय उद्यमियों का करेगा मार्गदर्शन -बोले डी सी
झज्जर, 25 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) के तहत प्रदेश के पंजीकृत बेरोजगार शिक्षित युवाओं को कॉरपोरेट संस्थानों में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंगलवार को गुरुग्राम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में कॉरपोरेट वार्ता का आयोजन किया गया। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने झज्जर से वीसी के माध्यम से कॉरपोरेट वार्ता में जुड़ते हुए मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक सुना और जिला झज्जर में कार्यरत उद्यमियों का आहवान किया कि ट्रेंड मैनपावर के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम से संपर्क करें। मुख्यमंत्री द्वारा वार्ता में रखे गए विचारों के तहत डीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कॉरपोरेट सेक्टर को युवाओं को नौकरी देने का आह्वान मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। इस वार्ता में विभिन्न कॉर्पोरेट संस्थानों ने भाग लिया। इस दौरान एचकेआरएनएल द्वारा कॉरपोरेट संस्थानों को दी जाने वाली सेवाओं व रोजगार प्रदाता कॉरपोरेट संस्थाओं की मैनपॉवर की जरूरतों पर विचार विमर्श किया गया। डीसी ने कहा कि सरकार की ओर से युवाओं की स्कीलिंग बढ़ाने के लिए स्किल डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम कंपनियों मांग के हिसाब से स्किल्ड मैनपावर मुहैया कराएगी। उन्होंने एचकेआरएनएल के शुरू करने के उद्देश्यों व इसकी कार्यप्रणाली की जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवाओं के लिए आउटसोर्सिंग नियुक्तियों को ऑनलाइन माध्यम से करके रोजगार प्राप्त करने की सुविधा देने के उद्देश्य से वर्ष 2021 में हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड को शुरू किया गया है। निगम के तहत नौकरियों पर नियुक्त हुए कर्मचारियों को ईपीएफ और ईएसआई जैसी सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट संस्थानों के प्रतिनिधि उनके संस्थानों में मैनपावर को लेकर जो भी जरूरतें हंै, वे एचकेआरएनएल के साथ सांझा कर सकते हैं।
चेयरपर्सन नीलम अहलावत नें विभिन्न गावों में जाकर दी जानकारी
जिले भर की 23 पैक्सों में जल्द दी जाएंगी सी.ए.सी सेवाएं – नीलम अहलावत
फसली ऋण एवं खाद तक सीमित न रहकर सरकार की सभी सेवाएं देंगी पैक्स – नीलम अहलावत
झज्जर, 25 अप्रैल (अभीतक) : दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 की चेयरपर्सन एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एशोसिएसन की प्रधान नीलम अहलावत के गांव अहरी, छपार, न्यौला एवं जैतपुर में पहुंचनें पर ग्रामिणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। दी झज्जर केन्द्रीय बैंक की चेयरपर्सन नीलम अहलावत ने उपस्थित ग्रामिणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकारिता को बढावा देना ही हमारा लक्ष्य रहेगा। जिला भर में जो 23 पैक्स कार्यरत हैं वें अब किसानों को फसली ऋण, खाद व कीटनाशक दवांईयों तक सीमित न रहकर भारत सरकार और हरियाणा सरकार की सभी सेवाएं दे पाएंगीं। जन्म से लेकर मृत्यु तक जिन सरकारी सेवाओं की आवश्यकता होती है। वे यहां से सभी ले सकेंगें। जिनमें मुख्य रुप से कृषि से जुड़ी सेवाएं, बैंक से जुड़ी सेवाएं, बीमा, आधार, पैनकार्ड, रेलवे, फ्लाइट टिकट, बिजली बिल, आयुष्मान भारत आदि से जुड़ी सेवाएं अब कृषि सहकारी समितियों पर जाकर लोग प्राप्त कर सकेंगें। सभी पैक्स कर्मचारियों को सी.एस.सी विभाग द्वारा सी.एस.सी की सेवाओं के विषय में ट्रैनिंग दे दी गई। सभी पैक्सों का जल्द ही इन सेवाओं के लिए पंजीकरण करवाकर इन सेवाओं को पैक्सों में चालू कर दिया जाएगा। जिससे किसानों को इन कामों के लिए कृषि से जुड़ी योजनाओं के लिए अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगें जैसे किसान क्रेडिट-कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, ई-पशु चिकित्सा एवं एग्रीकल्चर टेली कल्सन्टेन्ट आदि की सुविधाएं अब किसान प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में ही जाकर प्राप्त कर सकेंगें। इसके अलावा उन्होनें बताया आज केंन्द्रीय बैंक की शाखाएं जिले के अनेक गांवों में पहुंच चुकी हैं। बैंक के द्वारा ए.टी.एम वैन भी चलाई जा रही हैं जिसमें ए.टी.एम आप द्वार के तहत ए.टी.एम वैन के द्वारा प्रत्येक गांव में जाकर लोगों को सुविधाएं प्रदान कर रही है जिससे लोगों को पैसों का लेन-देन करनें शहर में न जाना पड़े। बैंक के द्वारा किसान क्रेडिट-डेबिट कार्ड उपलब्ध करवा रही है। सहकारी बैंक की सभी शाखाओं में पॉस स्वैप मशीन, माईक्रो ए.टी.एम, 0 प्रतिशत पर लोन पैक्स के किसानों के लिए उपलब्ध करवा रहीं है। सहकारी बैंक के द्वारा जरुरतमंदों के लिए सभी प्रकार के लोन उपलब्ध करवाए जा रहें हैैं। सरकार की जनहित व जन-कल्याणकारी नीतियों को सभी वर्गो तक पहुंचाने के लिए बैंक का स्टॉफ व निदेशक मण्डल 24 घन्टे सेवारत रहते हैं और सभी मूलभूत बैंकिंग सुविधाएं प्रदान कर रहे है। वर्तमान मे दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 की जिलें में 24 शाखाएं, 3 विस्तार पटल भी कार्यरत हैं। जो किसान, मजदूर, व्यापारी एवं कर्मचारी सभी वर्गो को अनेक प्रकार की बैंकिंग सुविधाएं प्रदान कर रहीं है।
बाढ नियंत्रण उपायों से जुड़े प्रोजेक्ट को 15 जून तक पूरा करें अधिकारी : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने लघु सचिवालय में बाढ नियंत्रण,मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना,पीपीपी, कोविड -19, जल शक्ति अभियान सहित अन्य योजनाओं की अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
झज्जर, 25 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला में बाढ़ नियंत्रण उपायों से जुड़े प्रोजेक्ट को आगामी 15 जून तक सभी ड्रेनों और नालों की छंटाई व सफाई का कार्य पूरा किया जाए,ताकि बरसात के दिनों में जलभराव ना हो सके। डीसी मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों बैठक में योजनाओं की समीक्षा कर कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बरसाती सीजन से पूर्व ही विशेष कार्य योजना बनाकर नालों इत्यादि की सफाई कराई जाए। उन्होंने अवैध खनन पर रोक को लेकर अधिकारियों को नियमित मानटिरिंग के निर्देश दिए। डीसी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से टेल तक पानी पहुंचने संबंधी जानकारी लेते हुए कहा कि जिन माइनरों की जहां पर टेल पड़ती है,वहां तक पानी की पहुंच सुनिश्चित हो,इसके लिए संबंधित उपमंडल के एसडीएम मानटिरिंग करें। वहीं जिन गांवों के तालाबों को सिंचाई विभाग के माध्यम से पानी की आपूर्ति होती है,उन्हें आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए समय रहते भरा जाए। उन्होंने जल शक्ति अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि इस बार ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण को लेकर संबंधित विभाग प्रभावी रूप से तैयारी करना सुनिश्चित करें,इतना ही नहीं विद्यालयों की अंतिम कक्षा यानि मैट्रिक और दस जमा दो कक्षा में पढने वाले विद्यार्थियों की संख्या तय करते हुए विद्यार्थियों द्वारा संस्थानों में फलदार पौधे रोपित किए जाएंगे। कैप्टन शक्ति सिंह ने ग्राम संरक्षक योजना का जिक्र करते हुए कहा कि अधिकारियों द्वारा गोद लिए गांवों का नियमित दौरा करते हुए गांव की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाए,साथ ही योजना से जुड़ी रिपोर्ट को भी समय रहते अपलोड किया जाना सुनिश्चित हो। चूंकि ग्राम संरक्षक योजना मुख्यमंत्री मनोहर लाल का फ्लैगशिप कार्यक्रम है और मुख्यमंत्री समय समय पर इस कार्यक्रम की समीक्षा करते हैं। उन्होंने परिवार पहचान पत्र, जल जीवन मिशन,अमृत सरोवर, जल निकासी,ई-आफिस,एसएमजीटी,मेरा पानी-मेरी विरासत,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मेरी फसल मेरा ब्यौरा सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कोविड 19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही विश्व मलेरिया दिवस पर मलेरिया उन्मुलन को लेकर कूलरों की सफाई,वाटर टैंकों की सफाई के साथ ही सप्ताह में एक दिन ड्राई डे मनाया जाए। डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के फेज -चार के तहत 28 अपै्रल से लगने वाले उत्थान मेलों में पात्र परिवारों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने परिवार पहचान पत्र कार्य में लगे विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परिवार पहचान पत्र में जाति वैरिफिकेशन संंबंधी कार्य को जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें,ताकि पात्र परिवारों को निर्बाध रूप से सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिलाभर में चल रहे प्रोजेक्टों की स्टे्टस रिर्पोर्ट एक सप्ताह में भिजवाना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में यह अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा, डीएफओ विपिन कुमार,डीएमसी जगनिवास,सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक, एसडीएम बहादुरगढ अनिल कुमार, बादली के एसडीएम विशाल कुमार, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, सीटीएम परवेश कादियान,डीआईपीआरओ सतीश कुमार,सिविल सर्जन डा ब्रहदीप सिंह, सिंचाई विभाग की एक्सईएन प्रतिभा शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मंडियों और खरीद केंद्रों पर 96 हजार 393 मीट्रिक टन गेहूं व 13 हजार 364 मीट्रिक टन सरसों की खरीद
फसल उत्पाद के उठान और पेमेंट पर विशेष फोकस रखें नोडल अधिकारी -बोले डी सी
झज्जर, 25 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अब तक 96 हजार 393 मीट्रिक टन गेहूं व 13 हजार 364 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। वहीं मंडियों में 45 हजार 848 मीट्रिक टन गेहूं और 7 हजार 556 मीट्रिक टन सरसों का उठान हो चुका है। उन्होंने खरीद एजेंसियों को खरीद की गई और सरसों उपज के नियमित उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी फसल उत्पाद उठान और खरीद हुई फसल उत्पाद की तय समय पर पेमेंट के लिए विशेष फोकस रखें। डीसी ने बताया कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अभी तक 96393 मीट्रिक टन गेहूं व 13 हजार 364 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है। उन्होंने बताया कि गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 17 हजार 937 मीट्रिक टन, बादली में 5247 मीट्रिक टन, ढ़ाकला में 6051 मीट्रिक टन, बेरी में 27901 मीट्रिक टन, मातनहेल में 7301मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 9145 मीट्रिक टन, छारा में 8727 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 671 मीट्रिक टन, आसौदा में 5491 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 7922 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में कुल 13 हजार 364 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। बहादुरगढ अनाज मंडी में 619 मीट्रिक टन, बेरी में 1288 मीट्रिक टन, ढाकला में 1905 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 4759 मीट्रिक टन तथा मातनहेल खरीद केंद्र पर 2995 मीट्रिक टन और पाटौदा खरीद केंद्र पर 1797 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधाओं के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है। उन्होंने दोहराया कि उठान कार्य प्रतिदिन होना चाहिए,ताकि मंडी में अपना उत्पाद लाने मेंं किसानों को कोई परेशानी न हो। पेमेंट भी तय समय में होनी चाहिए।
गर्मी व लू से बचने के लिए जरूरी एहतियात बरतें जिलावासी : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने आमजन से किया गर्मी से बचाव का आह्वान
झज्जर, 25 अप्रैल (अभीतक) : जिला आपदा एवं प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने आमजन से दिन प्रतिदिन बढ़ रही गर्मी व लू से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि गर्मियों में डिहाइड्रेशन, चक्कर आना, चिड़चिड़ापन, हीट स्ट्रोक जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इससे बचाव को लेकर विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने आमजन को जागरूक करते हुए बताया कि गर्म हवाएं व लू से शारीरिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में आम नागरिक अपने दैनिक कार्यक्रमों की सूची बनाने से पूर्व रेडियो, टीवी या अखबार के माध्यम से अपने स्थानीय मौसम की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें ताकि घर से बाहर निकलते समय गर्म हवाओं व लू के प्रकोप से बचा जा सके। कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जितना संभव हो पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं। इसके साथ ही जब भी धूप में घर से बाहर निकलें तो हल्के रंगों के ढीले फिटिंग के तथा सूती कपड़े पहने व इसके साथ सुरक्षात्मक चश्में, छाता, पगड़ी, दुपट्टा, टोपी, जूते या चप्पलों का उपयोग करें। यात्रा के समय अपने साथ पानी अवश्य रखें। यदि आपका कार्यक्षेत्र इस प्रकार का है कि आपको धूप में कार्य करना है तो आप धूप से बचाव के लिए टोपी या छाते का उपयोग करें तथा अपने सिर, गर्दन व चेहरे पर नम कपड़ा जरूर रखें। इसके साथ साथ शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा बनी रहे इसके लिए पेय पदार्थ जैसे लस्सी, पानी, जूस, छाछ, नींबू पानी आदि का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि गर्मी के स्ट्रोक, गर्मी के दाने या गर्मी से ऐंठन जैसे कि कमजोरी, चक्कर आना, सिर दर्द, मतली और दौरे के लक्षणों को पहचाने, यदि आप थकान व कमजोरी व बीमार जैसा महसूस कर रहे हैं तो तत्काल चिकित्सक से परामर्श करें।
गर्मी में पशु-पक्षियों का भी ध्यान रखना हम सबका परम कर्तव्य
डीसी ने लोगों का आह्वान किया कि गर्मी के मद्देनजर स्वयं का बचाव करने के साथ-साथ पशु-पक्षियों का भी ध्यान रखें। गर्मी के मौसम में पशु-पक्षियों के लिए भी छाया व पीने के पानी का प्रबंध सुनिश्चित करें ताकि ये बेजुबान गर्मी में प्यास से न मरें। उन्होंने कहा कि पशुपालक अपने पालतू जानवरों को छाया में रखें और उन्हें निरंतर पीने का पर्याप्त पानी देते रहें। उन्होंने कहा कि पशुधन का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में पालतू जानवरों को घर से बाहर न छोड़े व कोशिश करें कि दिन में 12 बजे से 3 बजे के बीच आमजन व पशुधन बाहर धूप में जाने से बचें।
मन की बात के 100 वें एपिसोड का प्रसारण 30 को, सुझाव कल तक भेजें नागरिक : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
झज्जर, 25 अप्रैल (अभीतक) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात के 100वें एपिसोड को खास बनाने के लिए नागरिक गुरूवार 27 अप्रैल तक अपने सुझाव भेज सकते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं कहा है कि ‘मन की बात के 100वें एपिसोड को कैसे खास बनाया जा सकता है, इसके लिए उन्हें सुझाव भेजेंगे तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी मंगलवार को यहां दी। डीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी निरंतर देशवासियों के समक्ष ‘मन की बातÓ कार्यक्रम के माध्यम से अपने विचार सांझा करते हैं। उन्होंने बताया कि आमजन प्रधानमंत्री के ‘मन की बातÓ के 100वें एपिसोड को खास बनाने के लिए सुझाव 27 अप्रैल 2023 तक अपने सुझाव pmindia.gov.in/en/interact-with-honble-pm माध्यम से प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकते हैं। आपके भेजे गए सुझावों में से कुछ सुझावों को ‘मन की बात में प्रसारित भी किया जा सकता है। ‘मन की बात के 100वें एपिसोड का प्रसारण महीने के अंतिम रविवार 30 अप्रैल को होगा।
किसानों के हित चलाई जा रही बागवानी से जुड़ी योजनाएं
गांव खेडक़ा गुर्जर, माजरा, दुल्हेड़ा आदि गांवों में जागरूकता शिविर आयोजित
बहादुरगढ, 25 अप्रैल (अभीतक) : बागवानी को बढ़ावा देने के लिए उद्देश्य से डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह के मार्गदर्शन में बागवानी विभाग द्वारा जागरूकता अभियान जारी है,इसी कड़ी में मंगलवार को गांव दुल्हेड़ा, खेडक़ा गुर्जर, माजरा व कुजिंया में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। जिला बागवानी अधिकारी डा राजेंद्र लाठर ने बताया कि शिविरों में एचडीओ नीतू यादव ने किसानों को विभाग की योजनाओं से रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि किसान बागवानी फ सलें फ ल, फू ल एवं सब्जियों की खेती करके अधिक उत्पादन एवं आय प्राप्त कर सकते हैं। उन्होने बताया कि बागवानी विभाग द्वारा सीसीडीपी योजना के अन्तर्गत 15 हजार रुपए सब्जी उत्पादन पर, 64 सौ रूपए मल्चिंग पर, प्लास्टिक टनल पर 14.50 रू पए प्रति वर्ग मीटर, बांस के सहारे सब्जी उत्पादन पर 31 हजार 250 रूपए प्रति एकड़ एवं आयरन स्टैंकिग पर 70 हजार पांच सौ रुपए प्रति सहायता राशि किसानों को दी जाती है। उन्होंने योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सब्जी भंडारण एवं पैंकिग हेतू पैक हाउस पर 1 लाख 65 हजार रूपए प्रति ईंकाई, प्याज भंडारण पर 87 हजार पांच सौ रूपए प्रति ईंकाई एवं नैट हाउस लगाने पर 50 प्रतिशत सहायता राशि किसानों को दी जाती है,इसके अलावा जो किसान मशरूम की खेती करते है उन्हें 50 प्रतिशत सहायता राशि विभाग द्वारा दी जाती है। जो किसान मधुमक्खी पालन का कार्य करने के इच्छुक हैं उन्हें 85 प्रतिशत सहायता राशि विभाग द्वारा दी जाएगी है। डीएचओ डा राजेंद्र लाठर ने बताया कि बागवानी विभाग द्वारा किसानों के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना व भावांतर भरपाई योजना भी लागु की गई है। जिसके अन्तर्गत सब्जियों में प्राकृतिक आपदा होने पर नुकसान की भरपाई मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के अन्तर्गत की जाती है। मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में टमाटर, प्याज, आलू, फू लगोभी, बंदगोभी, गाजर, मटर, घीया, भिंडी की फसलों शामिल किया गया है। उन्होने बताया कि योजनाओं का लाभ लेने हेतू किसानों को मेरी फ सल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फ सल का पंजीकरण करवाना जरूरी है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलानी में स्वास्थ्य विभाग ने राजकीय विद्यालय के छात्रों के सहयोग से रैली, पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता आयोजित कर लोगों को मलेरिया के प्रति किया प्रेरित
झज्जर, 25 अप्रैल (अभीतक) : स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के आदेशानुसार व सिविल सर्जन झज्जर दिशानिर्देशों अनुसार 25 अप्रैल को मनाये जा रहे विश्व मलेरिया दिवस के तहत आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलानी के अंतर्गत आने वाले गांव सिलानी मे स्वास्थ्य विभाग व राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के स्टॉफ व छात्रों के सहयोग से रैली, पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता करवाकर लोगों को मलेरिया के प्रति प्रेरित किया ।हेल्थ इंस्पेक्टर जगदीप सिंह और आनन्द कुमार बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मलेरिया संक्रमित मच्छर के काटने से फैलता है जो कि जानलेवा हो सकता है उन्होंने बताया कि मच्छरों को पैदा नही होने के लिए घर में रखे बिना ढके बरतन व छत पर टंकी मे इकठ्टे पानी में मच्छर पैदा होते है इनको हमेशा ढक कर रखे। सप्ताह में कूलर,फूलदान,पशु व पक्षियों के पानी के बर्तन ओर होदी हर हफ्ते व दो या तीन दिन में साफ करके व सुखाकर ही पानी डाले। सरला देवी व निशा देवी ने बताया कि अपने घर के आस पास पानी जमा नही होने दे ।पानी से भरे गड्डों मे मिट्टी भर दे और सम्भव न हो तो खड़े पानी में मिट्टी का तेल,डीज़ल ,पेट्रोल और टेमीफास दवाई डाल दे। कुओ ,तालाबो व जलाशयों मैं गम्बूजिया मछली डाले जो कि यह मच्छरों के लारवो को खा जाती है।आनन्द कुमार ने लोगो को मलेरिया के लक्षणो मे बताया कि सर्दी व कंपन के साथ तेज बुखार,सिर दर्द व उल्टियां होना और बुखार उतरते समय बदन पसीना पसीना होना लक्षण है। मलेरिया की जांच व उपचार गांव स्तर तक सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त उपलब्ध है। जगदीप सिंह ने बताया कि बुखार होने पर खून की जांच स्वास्थ्य केंद्र पर करवाएं जो कि बिल्कुल मुफ्त है अगर मलेरिया हो जाय तो उपचार पूरा ले जो कि बुखार उतरने पर भी दो सप्ताह तक मलेरिया की गोली कहानी चाहिये। मलेरिया के बचाव में मच्छर न काटे इसके लिए घर के दरवाजे और खिड़कियों पर उपयुक्त जाली का इस्तेमाल करें और गर्भवती महिलाओं और बच्चों को मच्छर दानी व मच्छरनाशक क्रीम का प्रयोग करना चाहिए।पूरी बाजू के कपड़े पहनने चाहिय। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की अपील को प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलानी के स्टाफ़ ने सिलानी जालिम व केसव के सरपंच प्रमिला देवी और महाबीर की धर्मपत्नी को दी गई । विश्व मलेरिया दिवस को सफल बनाने में विद्यालय की तरफ से मुकेश, विजेंदर सिंह, सतीश, दलबीर, पूनम रेखा, अनिता, इंद्रा औऱ सुमित्रा,पिंकी,पूनम आशा वर्कर ने सहयोग किया।
फिरौती मांगने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया
झज्जर, 25 अप्रैल (अभीतक) : गांव डावला निवासी एक व्यक्ति से धमकी देकर फिरौती मांगने के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा दो आरोपियों को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर झज्जर उपनिरीक्षक सुंदरपाल ने बताया कि अनुप निवासी गांव डावला जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 20 अप्रैल 2023 को उसके मोबाईल पर एक नंबर से फोन आया कि वह कपिल का शुटर बोल रहा है। उसने 15 लाख रुपए की फिरौती की मांग की और ना देने की सुरत में उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक झज्जर के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई। थाना में तैनात सहायक उपनिरीक्षक कुलबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा दो आरोपियों को काबू किया गया। टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गांव डावला के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियो की पहचान मनदीप उर्फ बबलू व प्रिंस उर्फ आशू दोनों निवासी गांव डावला के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियो ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनो को अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत से दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।
पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन
पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन की अनूठी पहल
बहादुरगढ़ क्षेत्र के आमजन की सुविधा व उनकी शिकायतों के निवारण के लिए प्रत्येक बुधवार को लघु सचिवालय बहादुरगढ़ में सुबह 11 से 1 बजे तक मौजूद रहेंगे एसपी डॉ अर्पित जैन
झज्जर, 25 अप्रैल (अभीतक) : आमजन की सुविधा को मद्देनजर नजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन अब प्रत्येक बुधवार को बहादुरगढ़ में मौजूद रहेंगे। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन ने बहादुरगढ़ क्षेत्र के लोगों की सुविधा व भलाई के लिए अनूठी पहल करते हुए लघु सचिवालय बहादुरगढ़ में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौजूद रहकर आमजन की शिकायतों का निवारण करने का निर्णय लिया है। ताकि बहादुरगढ़ क्षेत्र के आमजन के साथ-साथ बुजुर्ग व असहाय व्यक्तियों को किसी प्रकार की परेशानी ना उठानी पड़े व लोगों को अपनी किसी भी प्रकार की पुलिस कार्यवाही से संबंधित शिकायतों के लिए झज्जर ना आना पड़े। असहाय बुजुर्ग व अन्य किसी भी व्यक्ति को झज्जर आने जाने में परेशानी के साथ-साथ समय व किराए के तौर पर आर्थिक नुकसान ना उठाना पड़े इसी को मद्देनजर रखते हुए बहादुरगढ़ में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसंवाद के माध्यम से शिकायतों का न्यायोचित समाधान करने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार से जल्द ही झज्जर जिला के बेरी, साल्हावास व बादली क्षेत्र के लोगों की सुविधा व जनसंवाद को मद्देनजर रखते हुए अलग-अलग दिन व समय निर्धारित किए जाएंगे। अब बहादुरगढ़ उपमंडल क्षेत्र व आसपास के एरिया का कोई भी व्यक्ति प्रत्येक बुधवार को सुबह 11:00 से 1:00 बजे के बीच में लघु सचिवालय बहादुरगढ़ में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस कार्रवाई से संबंधित अपनी किसी प्रकार की शिकायत/समस्या को रख सकता है। 26 अप्रैल 2023 बुधवार को पुलिस अधीक्षक महोदय झज्जर डॉ अर्पित जैन लघु सचिवालय बहादुरगढ़ में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुबह 11 बजे से आमजन के रूबरू होकर उनकी शिकायतों का निवारण करेंगे। आमजन की पुलिस कार्यवाही अथवा व्यवस्था से संबंधित शिकायतों/ समस्याओं की सुनवाई व उन पर निष्पक्ष व न्यायोचित कार्यवाही करके समाधान करने बारे आदेश जारी करते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन ने कहा कि शिकायतों का ततपरता से निवारण कर आमजन की भलाई करना व न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है। पुलिस कार्रवाई से संबंधित किसी भी शिकायत का यदि थाना स्तर पर समाधान ना हो पा रहा हो तो कोई भी व्यक्ति उसके लिए लघु सचिवालय बहादुरगढ़ में आ सकता है। आमजन की सेवा सुरक्षा व सहयोग के लिए झज्जर पुलिस तत्पर रहेगी।
मारपीट करके घायल करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 25 अप्रैल (अभीतक) : पुलिस की टीम द्वारा लाईनपार बहादुरगढ़ के एरिया में एक व्यक्ति के साथ मारपीट करके घायल करने के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक लाईनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक रामकरण ने बताया कि बसंत निवासी नेताजी नगर लाईनपार बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि वह अपने साथियों के साथ पंचमुखी चौक लाईनपार बहादुरगढ़ पेट्रोल पंप के सामने एक दुकान के पास बैठा था। इस दौरान तीन अनजान युवक आए और आते ही मारपीट करके उसे व उसके साथियों को घायल कर दिया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के साथ थाना लाईनपार बहादुरगढ़ में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों को पकडऩे के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले में तीन आरोपियों को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक सोमबीर की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले के वांछित तीनों आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सागर निवासी जटवाड़ा मोहल्ला बहादुरगढ़, आकाश निवासी कृष्ण कॉलोनी नजफगढ़ दिल्ली व आशीष निवासी परनाला के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
राजकीय विद्यालय साल्हावास में विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष में निबंध प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया झज्जर, 25 अप्रैल (अभीतक) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साल्हावास में आज 25 अप्रैल विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष में निबंध प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने इसमें बढ़-चढक़र भाग लिया। इस प्रतियोगिता मैं बहुत ही अच्छे निबंध लिखें और तरह-तरह के पोस्टर बनाएं। इन पोस्टरों के माध्यम से विद्यार्थियों को मलेरिया की रोकथाम के लिए जागरूक किया। इस कार्यक्रम में हिंदी प्रवक्ता श्रीमती कमलेश देवी ने मलेरिया चिकनगुनिया व डेंगू जैसी बीमारियों के बारे में अवगत कराया और बच्चों को इससे बचने के लिए उपाय भी बताएं। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय स्टाफ द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन का श्रेय डॉ. हरिओम खनगवाल व डॉ सुनीता को जाता है।
रोजगारपरक शिक्षा आज के समय की जरूरत : राज्यपाल
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आईजीयू के द्वितीय दीक्षांत समारोह में की शिरकत
कौशल और निपुण युवा के जीवन में बेरोजगारी नहीं आएगी आड़े, बोले राज्यपाल दत्तात्रेय
रेवाड़ी, 25 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि रोजगारपरक शिक्षा आज के समय की जरूरत है ताकि शिक्षा पूरी करने उपरांत विद्यार्थियों को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिल सकंे और युवा आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से लागू की गई नई शिक्षा नीति का ध्यान इस पर केन्द्रित है कि विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों को इस तरह से प्रशिक्षित करें कि उनको रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिल सकें। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मंगलवार को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के द्वितीय दीक्षांत समारोह में दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ करने उपरांत संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने कहा कि मौजूदा परिदृश्य में नई शिक्षा नीति महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकती है। नई शिक्षा नीति में शिक्षा प्रणाली को पुनर्गठित किया गया है। इसके लिए मौजूदा पाठ्यक्रमों में व परम्परागत नीतियों में बदलाव व विद्यार्थियों में क्रिटिकल थिंकिंग और समस्याओं को सुलझाने वाले कौशल का विकास करना शामिल है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है जिस भी युवा के पास कौशल और निपुणता होगी उसके जीवन में बेरोजगारी आड़े नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय, महाविद्यालय व विश्वविद्यालय कौशल विकास पर फोकस रखते हुए विद्यार्थियों को पढ़ाएं। पाठ्यक्रम में नवाचार को शामिल करें। राज्यपाल दत्तात्रेय ने कहा कि भारत के शिक्षा तंत्र की लंबे समय से यह कहकर आलोचना की जाती रही है कि यहां की शिक्षा महज रटने की प्रणाली पर आधारित है। इसका पाठ्यक्रम आउट डेटेड है और इसमें शोध व नवाचार के ज्यादा अवसर नहीं हैं। इस पृष्ठभूमि में राष्ट्रीय शिक्षा नीति एक स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में डिजिटल शिक्षा व कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि हरियाणा सरकार ने डिजिटल पब्लिक लाइब्रेरी ई-ग्रंथ कोष का शुभारंभ किया है। इसमें उपयोगकर्ता के लिए मुफ्त ई-संसाधनों जैसे लगभग छह करोड़ ई-बुक्स, तीन लाख वीडियो और ऑडियो, दस लाख पत्रिकाएं, तेईस हजार पाठ्यक्रम सामग्री, छह हजार ई-पत्रिकाएं और पचपन ई-समाचार-पत्र एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाए गए हैं। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को नए जमाने के रोजगार अवसरों के लिए तैयार करना है। एक अनुमान के अनुसार दो हजार तीस तक इस क्षेत्र में पांच करोड़ अतिरिक्त रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगें। उन्होंने आईजीयू समिति का आह्वान किया कि वे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर इन अवसरों का लाभ दिलावाएं।
सरकार ने नए बजट में उच्चतर शिक्षा के लिए आवंटित किए 20 हजार 250 करोड़ रुपए : राज्यपाल
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हरियाणा के विश्वविद्यालयों में उद्योगों की जरूरतों के अनुसार उद्यमों और विश्वविद्यालय की आपसी साझेदारी के साथ विद्यार्थियों को ऑन जॉब ट्रेनिंग के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। आज के दौर में हमें इसी प्रशिक्षण की सबसे अधिक आवश्यकता है। इसी प्रक्रिया में विद्यार्थियों को कला, मानविकी, विज्ञान और कौशल आधारित पाठ्यक्रमों के समावेश वाली विविधतापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था भी इस शिक्षा नीति के तहत सुनिश्चित की गई है। नई शिक्षा नीति के इन चमत्कारिक पहलुओं का फायदा उठाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस शिक्षा नीति को साल 2025 तक ही लागू करने का निर्णय लिया है जबकि पूरे देश में इसे लागू करने की समय सीमा 2030 रखी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से शिक्षा के लिए नए बजट में लगभग अठारह प्रतिशत की वृद्धि करते हुए बीस हजार दो सौ पचास करोड़ रुपए का आवंटन किया है।
नए चरण का शुभारंभ है दीक्षांत समारोह :
राज्यपाल ने कहा कि दीक्षांत समारोह केवल शैक्षणिक डिग्री के वितरण का कार्यक्रम नहीं है और न ही यह शिक्षा का अंत है। यह तो नए चरण का शुभारंभ है जहां से विद्यार्थी शैक्षणिक संस्थाओं से प्राप्त सैद्धान्तिक ज्ञान का उपयोग अपने व्यवहारिक जीवन में करने के लिए आगे बढ़ते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालयों, संस्थानों तथा औद्योगिक इकाईयों से समझौता ज्ञापन किए गए है।
बेटियां नहीं किसी से कम, हर क्षेत्र में दिखा रहीं दमखम : राज्यपाल
राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने कहा कि आज भी हमारे समाज की सोच बेटियों को लेकर विडम्बनापूर्ण एवं विसंगतिपूर्ण है। बेटी को न पढ़ाना, उन्हें जन्म से पहले मारना, घरेलू हिंसा, दहेज को लेकर बेटियों पर अत्याचार करना हमारे समाज पर कलंक है। हमें यह समझना जरूरी है कि बेटियां बोझ नहीं होती, बल्कि आपके परिवार, समाज एवं राष्ट्र का एक अहम हिस्सा होती हैं, एक बड़ी ताकत होती है। आज बेटियां चांद तक पहुंच गई है, कोई भी क्षेत्र हो बेटियों ने अपना दमखम दिखा दिया है और बता दिया है कि वे किसी से कम नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर बड़ी संख्या में छोटे शहरों और गांवों की लड़कियां पढ़-लिखकर देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। वे उन क्षेत्रों में जा रही हैं, जहां उनके जाने की कल्पना तक नहीं की जा सकती थी। सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा कर रही है। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर देश-प्रदेश को गौरवान्वित कर रही हैं। हमारे देश के राष्ट्रपति के सर्वोच्च पद को सुशोभित करने वाली भी एक महिला ही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का संदेश पढकऱ सुनाया गया। राज्यपाल ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय की स्मारिका का विमोचन भी किया।
इन्हें प्रदान की गई डिग्री :
दीक्षांत समारोह में अस्सी पी.एच.डी., आठ एम.फिल., बारह संकायों के चौबीस विभागों के सात सौ दस स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को डिग्री प्रदान की गई तथा दो सौ बारह विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट अकादमिक उपलब्धियों के लिए पदक एवं पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय के एक सौ अड़तालीस विद्यार्थियों में नेट की परीक्षा और तीरासी विद्यार्थियों ने जे.आर.एफ. की परीक्षा पास की। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जयप्रकाश यादव ने कार्यक्रम में पहुंचने पर कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर आधारित रिपोर्ट प्रस्तुत की।
ये रहे मौजूद :
दीक्षांत समारोह में हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव, विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव, विधायक अटेली सीताराम यादव, कुलसचिव प्रो. प्रमोद शर्मा, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष वीपी यादव, एडीजीपी एम.रविकिरण, डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी दीपक सहारण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वयोवृद्ध राजनेता पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त
चंडीगढ़, 25 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने देश के सबसे अनुभवी और वयोवृद्ध राजनेता, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन हो भारतीय राजनीति के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। देश की राजनीति के इतिहास में उनका नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है। वे उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि 21 वर्ष की आयु में गाँव का सरपंच बनकर राजनीति की शुरुआत करने वाले प्रकाश सिंह बादल 95 वर्ष की आयु तक राजनीति में सक्रिय रहे और करीब 74 बरस से अधिक के राजनीतिक जीवन में हमेशा राजनीति के केंद्र में रहे। उन्होंने कहा कि 43 वर्ष की आयु में पहली बार पंजाब के मुख्यमंत्री बने श्री प्रकाश सिंह बादल पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री बने। आखिरी बार लगातार 10 साल तक मुख्यमंत्री रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2015 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ओम प्रकाश बादल को स्वतंत्र भारत के नेल्सन मंडेला’ के रूप में वर्णित किया था। उन्होंने कहा था कि श्री बादल भारत के नेल्सन मंडेला हैं। बादल साहब जैसे लोगों का एकमात्र अपराध यह है कि उनके राजनीतिक विचार सत्ता में बैठे लोगों से अलग थे। उन्होंने कहा कि श्री प्रकाश सिंह बादल के देहावसान से भारतीय राजनीति के एक ऐसे युग का अंत हो गया जिसने भारत की आज़ादी से लेकर इक्कीसवीं सदी तक बनते और बदलते भारत को देखा था। उनका सद्भाव और आम लोगों से घुल मिल जाने का गुण उन्हें बिलकुल अलग राजनेता के तौर पर स्थापित करता था।
कलयुग में भगवान की भक्ति ही मनुष्य का बेड़ा लगाएगी पार : डा. संजीव बालियान
केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव कुमार बालियान ने कोसली स्थित बाबा मुक्तेश्वर पुरी मठ में पहुंचकर की पूजा-अर्चना
रेवाड़ी, 25 अप्रैल (अभीतक) : केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री डा. संजीव कुमार बालियान ने कहा कि मनुष्य को अपने व्यस्त जीवन में से थोड़ा समय निकालकर प्रभु भक्ति में अवश्य लगाना चाहिए और अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान-पुण्य में खर्च करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान की भक्ति से परम आनंद की प्राप्ति होती है और दान-पुण्य करने से मन और आत्मा को शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि कलयुग में भगवान की भक्ति ही मनुष्य का बेड़ा पार लगाएगी। केंद्रीय मंत्री मंगलवार को कोसली स्थित बाबा मुक्तेश्वरपुरी मठ में पूजा-अर्चना करने उपरांत श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बाबा मुक्तेश्वरपुरी के श्रीचरणों में शीश नवाकर उनका आशीर्वाद लिया और कहा कि मोह-माया के चक्कर में पडक़र इंसान व्यर्थ ही जीवन व्यतीत कर देता है और जीवन भर परेशान रहता है। यदि मनुष्य थोड़ा समय भगवान श्रीहरि की भक्ति में लगाए तो उसका बेड़ा भव से पार हो जाए। उन्होंने कहा कि भगवान से संबंध जोड़ोगे तो जीवन में सदा सुखी रहोगे। मनुष्य के मन में परमात्मा के प्रति सच्ची श्रद्धा, भक्ति और समर्पण का भाव हो तो भगवान को पाया जा सकता है। सच्चे मन से की गई पुकार के चलते भगवान संकट के समय किसी भी रूप में प्रकट हो जाते हैं और दुख दूर कर देते हैं। संसार में ऐसे कई भक्त हुए हैं, जिन्होंने भक्ति की चरम सीमा को सार्थक किया। उन्होंने कहा कि बाबा मुक्तेश्वरपुरी एक बहुत सम्मानित हिंदू योगी, संत और धर्मशास्त्री थे, जिनका मठ कोसली में स्थित है। इस अवसर पर उन्होंने आमजन की समस्याएं भी सुनी।
यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी आनंद सागर, डीके खोला, एडवोकेट राकेश लांबा, एमिनेंट पर्सन रमेश शर्मा, सरपंच मास्टर रामकिशन, मठ कमेटी प्रधान सूबेदार महेंद्र सिंह, पंडित गुरुदत्त शर्मा, अशोक ब्लाक पार्षद, डा. सुषमा यादव, रिंकू कोसलिया, होशियार सिंह नंबरदार, संजय यादव, थानेदार गिरिराज सिंह, अनिल पंच, कप्तान कर्मसिंह, कृष्ण पंच सहित अनेक गणमान्य व्यकित उपस्थित रहे।
कॉरपोरेट सेक्टर हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत युवाओं को दें रोजगार : डीसी
डीसी इमरान रजा ने मुख्यमंत्री की कॉरपोरेट वार्ता में वीसी के माध्यम से लिया भाग
रेवाड़ी, 25 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) के तहत प्रदेश के पंजीकृत बेरोजगार शिक्षित युवाओं को कॉरपोरेट संस्थानों में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंगलवार को गुरुग्राम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में कॉरपोरेट वार्ता का आयोजन किया गया। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने रेवाड़ी से वीसी के माध्यम से कॉरपोरेट वार्ता में जुड़ते हुए मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक सुना। मुख्यमंत्री द्वारा वार्ता में रखे गए विचारों के तहत डीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कॉरपोरेट सेक्टर को युवाओं को नौकरी देने का आह्वïान मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। इस वार्ता में विभिन्न कॉर्पोरेट संस्थानों ने भाग लिया। इस दौरान एचकेआरएनएल द्वारा कॉरपोरेट संस्थानों को दी जाने वाली सेवाओं व रोजगार प्रदाता कॉरपोरेट संस्थानों की मैनपॉवर की जरूरतों पर विचार विमर्श किया गया। डीसी ने कहा कि सरकार की ओर से युवाओं की स्कीलिंग बढ़ाने के लिए स्किल डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार कंपनी की मांग के हिसाब से स्किल्ड लेबर मुहैया कराएगी। उन्होंने एचकेआरएनएल के शुरू करने के उद्देश्यों व इसकी कार्यप्रणाली की जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवाओं के लिए आउटसोर्सिंग नियुक्तियों को ऑनलाइन माध्यम से करके रोजगार प्राप्त करने की सुविधा देने के उद्देश्य से वर्ष 2021 में हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड को शुरू किया गया है। निगम के तहत नौकरियों पर नियुक्त हुए कर्मचारियों को ईपीएफ और ईएसआई जैसी सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट संस्थानों के प्रतिनिधि उनके संस्थानों में मैनपावर को लेकर जो भी जरूरतें हंै वे एचकेआरएनएल के साथ सांझा कर सकते हैं। इस अवसर पर सीटीएम संजीव कुमार, डीआईओ महेश भारद्वाज व डीआईपीआरओ दिनेश कुमार मौजूद रहे।
सावधानी व बचाव ही मलेरिया व अन्य बीमारियों का बेहतर इलाज : डीसी
डीसी इमरान रजा ने विश्व मलेरिया दिवस पर किया सतर्कता व जागरूकता रखने का आह्वïान
रेवाड़ी, 25 अप्रैल (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने विश्व मलेरिया दिवस पर आमजन से मच्छर जनित मलेरिया सहित अन्य बीमारियों से सावधान एवं सतर्क रहने का आह्वïान किया है। उन्होंने कहा कि सावधानी व बचाव ही मलेरिया व अन्य बीमारियों का बेहतर इलाज है। डीसी रजा ने कहा कि मलेरिया दिवस मनाने के पीछे का उद्देश्य आमजन को मलेरिया से बचाव के लिए तैयार रहने के लिए जागरूक करना है। मलेरिया तेज बुखार वाली बीमारी है। यह संक्रमित मादा एनोफेलीज मच्छर के काटने से फैलती है। यह मच्छर साफ पानी में अंडे देती है। इस रोग को फैलाने वाले परजीवी को प्लाज्मोडियम कहते है। बरसात व गर्मी में मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। हम सभी को मलेरिया और अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए सतर्कता और जागरूकता रखनी चाहिए। मलेरिया बीमारी मच्छर के काटने से होती है इसलिए बच्चों से बुजुर्गों तक को मच्छरों से बचाव करना चाहिए।
मलेरिया से बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय : डीसी
डीसी इमरान रजा ने बताया कि मच्छर प्रजनन के कारण बारिश के दौरान और बारिश के बाद यह रोग अधिक लोगों को होता है। रोगी को समय पर उपचार मिलना आवश्यक है। इलाज मिले तो मलेरिया के लक्षण जल्द ही ठीक होने लगते हैं। पूरी तरह ठीक होने में मरीजों को कम से कम दो हफ्ते का समय लगता है। मलेरिया सहित अन्य मच्छर जनित बिमारियों से बचाव इसके लिए अपने घर के आसपास पानी न भरने दें। बारिश के मौसम में किसी भी कंटेनर आदि में पानी जमा न होने दें और समय-समय पर कूलर को साफ करें। इन उपायों को अपनाकर हम मलेरिया व अन्य बिमारियों से अपना बचाव कर सकते हैं।
सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा हुई शुरू : साकले
भर्ती निदेशक कर्नल आनंद साकले ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 25 अप्रैल (अभीतक) : सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के भर्ती निदेशक कर्नल आनंद साकले ने बताया कि पात्र पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन सीईई 176 अखिल भारतीय स्थानों में 375 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गया है और बुधवार 26 अप्रैल 2023 तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा के पांच शहरों चंडीगढ़, अंबाला, हिसार, फरीदाबाद और गुरुग्राम में कई परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने पहले चरण के रूप में कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम की शुरुआत के साथ अग्निवीरों, जूनियर कमीशंड अधिकारियों और अन्य श्रेणियों की भर्ती के लिए प्रक्रिया को बदल दिया है। कर्नल साकले ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय के अधीन मिनी रत्न कंपनी एजुकेशन कंसल्टेंसी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड की सहायता से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जा रही है। देश में युवाओं की तकनीकी सीमा में काफी सुधार हुआ है और बढ़ी हुई नेटवर्क कनेक्टिविटी और स्मार्टफोन के प्रसार के साथ, युवा अब शारीरिक परीक्षा के लिए लंबी दूरी की यात्रा करने के बजाय ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए सशक्त हैं। बदली हुई कार्यप्रणाली चयन के दौरान संज्ञानात्मक पहलू पर अधिक ध्यान सुनिश्चित करेगी और कदाचार की संभावना को रोकेगी। इसकी देश भर में व्यापक पहुंच होगी और भर्ती रैलियों के दौरान देखी जाने वाली बड़ी भीड़ को कम करने के लिए उन्हें अधिक प्रबंधनीय और संचालन करने में आसान बनाया जाएगा। नई भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। चरण एक में, सभी उम्मीदवार जिन्होंने द्joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन किया है, वे ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा से गुजरेंगे। चरण दो में, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को जून 2023 से भर्ती रैलियों के लिए संबंधित सेना भर्ती कार्यालय द्वारा तय किए गए स्थानों पर चरणों में बुलाया जाएगा, जहां वे शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण और शारीरिक माप परीक्षण से गुजरेंगे। अंत में तीसरे चरण में चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा। इसके बाद, सफल उम्मीदवारों की अंतिम योग्यता सूची घोषित की जाएगी। संशोधित भर्ती प्रणाली भर्ती प्रक्रिया को और अधिक सुव्यवस्थित, पारदर्शी बनाएगी और इसे देश में उपलब्ध नवीनतम आईटी अवसंरचना का उपयोग करने के लिए डिजाइन किया गया है।
रेवाड़ी-चंडीगढ़ एनएच 152डी से बस का संचालन एक मई से : रविश हुड्डïा
जीएम रोडवेज ने बताया कि बस रेवाड़ी से प्रात: 5 बजे चंडीगढ़ के लिए होगी रवाना
रेवाड़ी, 25 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा राज्य परिवहन, रेवाड़ी द्वारा जन साधारण को सुगम एवं त्वरित बस सेवा प्रदान करने के लिए आगामी 1 मई से रेवाड़ी से चण्डीगढ़ वाया 152डी (एक्सप्रेस हाईवे) पर एक बस सेवा का संचालन किया जा रहा है। हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी डिपो महाप्रबंधक रवीश हुड्डïा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बस रेवाड़ी से प्रात: 5 बजे, कनीना से प्रात: 5:30 बजे व बुचावास से प्रात: 05:40 पर चलकर एनएच 152 डी से होते हुए चण्डीगढ़ पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि वापसी में चण्डीगढ़ से दोपहर 2 बजे चलकर वाया 152डी से रेवाड़ी आएगी। इस बस का ठहराव नांगल मुन्दी, सीहा, डहीना, कनीना व बुचावास होगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में संचालित कोसली से जयपुर वाया डहीना, कुण्ड, माण्ढण, माजरी गण्डाला, बहरोड़ बस सेवा को बहाल कर पुन: गुरूवार 27 अप्रैल से संचालित किया जाएगा जो पूर्व की भांति प्रात: 6 बजे कोसली से चलकर जयपुर के लिए रवाना होगी।
विश्व मलेरिया दिवस पर विद्यार्थियों को किया गया जागरूक
रेवाड़ी, 25 अप्रैल (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में मंगलवार को महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन कर बच्चों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर डा. अशोक कुमार व डा. दीपक वर्मा ने बच्चों को मलेरिया रोग के बारे में जानकारी दी व उनके बचाव के तरीके के बारे में बताया व सभी से अपील की कि वल्र्ड मलेरिया डे पर संकल्प लें कि वे अपने घर व आसपास सफाई का ध्यान रखेंगे और लोगो को भी मलेरिया के प्रति जागरूक करेंगे। इस अवसर पर भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे दिना पहले स्थान पर उदय दूसरे स्थान पर यशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया और भाषण प्रतियोगिता में सदन प्रथम स्थान पर खुशी दूसरे स्थान पर प्राची ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्राचार्य हरी कृष्ण, सतीश कुमार, निशा यादव, सुनीता शर्मा, शेख बंबा, नीलम शर्मा, सुमनलता, कार्यकारिणी सदस्य रत्नेश बंसल प्रधान, जितेंद्र जिंदल उपप्रधान, राजेंद्र सिंह सचिव, बिरेन्द्र सिंह (हेल्थ इंस्पेक्टर) दिनेश यादव (एमपीएचडब्ल्यू) राहुल दहिया (एमपीएचडब्ल्यू), सुरेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, विनोद कुमार, धर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
परिवहन मंत्री ने बल्लभगढ़ क्षेत्र के लिए 51 करोड़ 50 लाख रुपये लागत की तीन पेयजल परियोजनाओं को मंजूर करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
चंडीगढ़, 25 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 51 करोड़ 50 लाख रुपये लागत की तीन पेयजल परियोजनाओं को मंजूर करने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 27 मार्च, 2022 को बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए नए रेनीवेल लगाने की घोषणा की थी। श्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि ये रेनीवेल गांव मोटूका और भीकूका में लगाए जाएंगे। रेनीवेल ट्यूबवेलों का पानी रेनीवेल की लाइन नंबर 1 में जोड़ा जाएगा। यमुना नदी के किनारे लगाए जाने वाले तीनों रेनीवेल का करीब 30 एमएलडी पानी बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगा। इससे विधानसभा क्षेत्र के मिल्क प्लांट, ऊंचा गांव, भीम बाग, जैन कालोनी, पंचायत भवन, सुभाष कॉलोनी, जेसीबी चौक ,सेक्टर 58, सेक्टर 25, सेक्टर 22 और सेक्टर 23 के अलावा एनआईटी क्षेत्र के गोंछी और शहीद पार्क तक पहुंचेगा।
एकादशी व्रत : हवन, वैदिक कर्म-कांड की तरह ही फलदायक है एकादशी का व्रत
हिंदू पंञ्चाङ्ग की ग्यारहवीं तिथि को एकादशी कहते हैं। यह तिथि मास में दो बार आती है। एक पूर्णिमा होने पर और दूसरी अमावस्या होने पर। पूर्णिमा से आगे आने वाली एकादशी को कृष्ण पक्ष की एकादशी और अमावस्या के उपरान्त आने वाली एकादशी को शुक्ल पक्ष की एकादशी कहते हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि एकादशी एक देवी थी, जिनका जन्म भगवान विष्णु से हुआ था। एकादशी मार्गशीर्ष मास की कृष्ण एकादशी को प्रकट हुई थी, जिसके कारण इस एकादशी का नाम उत्पन्ना एकादशी पड़ा। इसी दिन से एकादशी व्रत शुरू हुआ था। ऐसा माना जाता है कि स्वयं श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को एकादशी माता के जन्म की कथा सुनाई। जो व्यक्ति एकादशी का व्रत करता है उसके सारे पाप कट जाते हैं। पद्म पुराण के अनुसार एकादशी को महान पुण्य देने वाली तिथि कहा गया है। प्रत्येक पक्ष की एकादशी का अपना अलग महत्व है। मान्यताओं के अनुसार एकादशी व्रत हवन, वैदिक कर्म-कांड से भी अधिक फल देता है। हर एकादशी का अपना विशेष महत्व है। इनमें से चार एकादशियां ऐसी हैं, जिन्हें हिन्दू समाज के लोग विशेष मान्यता प्रदान करते हैं।
साल की चार बड़ी एकादशी
- आमलकी एकादशी – फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को ‘आमलकी एकादशी कहते हैं। इसे ‘आवंला एकादशी, ‘रंगभरनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है।
आमलकी एकादशी को सभी एकादशियों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त है। इस दिन भगवान विष्णु के साथ ही आंवले के वृक्ष की भी विधि-विधान से पूजा की जाती है।
शास्त्रों के अनुसार, भगवान विष्णु ने जब सृष्टि की रचना के लिए ब्रह्मा को जन्म दिया, उसी समय उन्होंने आंवले के वृक्ष को जन्म दिया। कहा जाता है कि भगवान विष्णु ने आंवले के वृक्ष को आदि वृक्ष के रूप में प्रतिष्ठित किया। जिसके हर भाग में ईश्वर का स्थान माना गया है। - देवोत्थान एकादशी– कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवोत्थान एकादशी कहते हैं, यह दीपावली के बाद आने वाली एकादशी है। देवोत्थान एकादशी को ‘देवउठनी एकादशी या ‘प्रबोधिनी एकादशी भी कहते हैं। आषाढ़, शुक्ल पक्ष की एकादशी की तिथि को देव शयन करते हैं और इस कार्तिक, शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन वे उठते हैं, इसीलिए इसे देवोत्थान (देव-उठनी) एकादशी कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु, जो कि क्षीरसागर में शयन कर रहे थे, चार माह बाद कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को ही जागे थे। विष्णु जी के शयन काल के चार मासों में विवाहादि मांगलिक कार्यों का आयोजन नहीं किया जाता है। श्रीहरि के जागने के बाद ही इसी एकादशी तिथि से सभी शुभ तथा मांगलिक कार्य आरंभ किए जाते हैं। देवोत्थान एकादशी को ‘तुलसी विवाह अथवा ‘भीष्म पंचक एकादशी के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन लोग तुलसी जी और सालिग्राम जी का विवाह कराते हैं और मांगलिक कार्यों की शुरुआत करते हैं। इस एकादशी को ‘प्रबोधिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है।
- निर्जला एकादशी – ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को ‘निर्जला एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन निर्जला व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है। इस एकादशी के दिन बिना जल ग्रहण किए निर्जल रहकर व्रत रखा जाता है। निर्जला एकादशी को ‘भीम एकादशी भी कहा जाता है। मान्यता है कि जो कोई भी यह व्रत रखता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और यश, वैभव और सुख की प्राप्ति होती है।
- पापमोचनी एकादशी – चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को ‘पापमोचनी एकादशीÓ कहा जाता है। पापमोचिनी एकादशी तिथि का धार्मिक महत्व अत्याधिक है। इस दिन व्रत करने से व्यक्ति के समस्त पापों का मोचन हो जाता है अर्थात् उसके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। इसलिए इस एकादशी को पापमोचिनी एकादशी कहा जाता है। श्री हरि की कृपा से इस व्रत को करने से किसी बड़े यज्ञ के समान फल की प्राप्ति होती है।
क्या-क्या करें एकादशी पर
इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्नान के बाद तुलसी को जल चढ़ाएं। भगवान विष्णु के सामने व्रत और दान का संकल्प लेना चाहिए। दिनभर कुछ नहीं खाना चाहिए। दिन में मिट्टी के बर्तन में पानी भरना, किसी मंदिर में भोजन या अन्न का दान करना चाहिए।
इन चीजों का करें त्याग
एकादशी व्रत में नमक, तेल, चावल अथवा अन्न वर्जित है। मसूर की दाल का त्याग करना चाहिए। मधु (शहद) का त्याग करना चाहिए। भोजन नहीं करना चाहिए। इस दिन क्रोध नहीं करना चाहिए, झूठ नहीं बोलनी चाहिए, चुगली नहीं करनी चाहिए।