यदि हमारी सरकार होती तो दीपक डी एस पी होता -हुड्डा
कांग्रेस की ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति के तहत खिलाडि़यों को दी जाए डीएसपी जैसे पदों पर नियुक्ति-हुड्डा
झज्जर, 29 अक्टूबर, अभीतक। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज एशियन गेम्स के सिल्वर पदक विजेता दीपक पुनिया के गांव मांडौठी में हुए सम्मान समारोह में पहुंचकर उन्हें बधाई दी। हुड्डा ने दीपक पुनिया, उनके परिवार और तमाम गांववालों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि दीपक ने सिर्फ अपने गांव, हरियाणा ही नहीं देश का नाम रोशन किया है। पूरे देश को उनपर मान है। देश का मान बढ़ाने वाले दीपक जैसे खिलाडियों के सम्मान में सरकार को भी कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए। यदि आज कांग्रेस सरकार होती तो हमारी खेल नीति अनुसार दीपक हरियाणा पुलिस में डीएसपी होता। यहाँ हुड्डा ने एशियन गेम्स पदक विजेता खिलाडि़यों के इनाम में बढ़ोतरी की मांग को फिर दोहराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान सरकार ने ‘पदक लाओ, पद पाओ’ और 5 करोड़ तक के नकद इनाम की नीति बनाई थी। लेकिन इतने बरस बाद भी सरकार ने इनाम राशि में उचित बढ़ोत्तरी नहीं की। सरकार को एशियन गेम्स के लिए कम से कम 5 करोड़ स्वर्ण पदक, 3 करोड़ रजत और 2 करोड़ कांस्य पदक विजेता खिलाडि़यों को देने चाहिए। साथ ही कांग्रेस कार्यकाल की तरह खिलाडि़यों को डीएसपी जैसे उच्च पदों पर नियुक्ति मिलनी चाहिए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस कार्यकाल में खेल नीति के तहत करीब 750 खिलाडि़यों को उच्च पदों पर नियुक्तियां दी गईं थी। लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आते ही खिलाडि़यों से डीएसपी और क्लास वन के पदों पर नियुक्ति का अधिकार छीन लिया। जबकि उत्तर प्रदेश जैसा पड़ोसी राज्य कांग्रेस की नीति पर अमल करते हुए अपने पदक विजेताओं को डीएसपी पद पर नियुक्ति दे रहा है। बीजेपी-जेजेपी सरकार ऐसा क्यों नहीं कर रही? हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का परचम पूरी दुनिया में लहराने का काम करते हैं। एशियन गेम्स में एक बार फिर सबसे ज्यादा मेडल जीतकर हरियाणा के खिलाडि़यों ने देश व प्रदेश का मान बढ़ाया है। हरियाणा की कांग्रेस सरकार ने युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए ऐसी नीति बनाई थी, जिसकी पूरी दुनिया में सराहना हुई। उसी खेल नीति के खिलाडि़यों को करोड़ों रुपये नकद इनाम व उच्च पदों पर नियुक्तियां दी गईं, स्कूली स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के लिए स्पैट की शुरुआत हुई और हर गांव में स्टेडियम बनाए गए। लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आते ही डीएसपी जैसे उच्च पदों पर नियुक्ति के प्रावधान को खत्म कर दिया। साथ ही स्पैट खेलों और स्कूली (जूनियर) स्तर पर खिलाडि़यों को मिलने वाला डाइट भत्ते भी बंद कर दिया। कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए खेल स्टेडियम को पूरी तरह लावारिश छोड़ दिया गया। ना वहां खेल प्रशिक्षकों को नियुक्ति दी गई और ना ही खेलों का सामान दिया गया। इतना ही नहीं सरकार ने कांग्रेस सरकार द्वारा खिलाडि़यों को नौकरियों में दिए गए 3 प्रतिशत खेल कोटे को भी चंद विभागों तक सीमित करके लगभग खत्म कर दिया है। यानी मौजूदा सरकार ने हरियाणा के खिलाडि़यों को हतोत्साहित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। बावजूद इसके प्रदेश के खिलाड़ी कड़ी मेहनत और अपने जज्बे के बूते आज भी दुनिया में देश का नाम रौशन कर रहे हैं।
जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सोंधी के बच्चों ने सहोदय कबड्डी चैंपियनशिप में पाया प्रथम
झज्जर, 29 अक्टूबर, अभीतक। जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी -निमाणा के प्रांगण में सहोदय कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में रणवीर सिंह पब्लिक स्कूल ढांसा, सी.एम.एम स्कूल दुजाना, जूपिटर पब्लिक स्कूल, कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, संस्कारम इंटरनेशनल स्कूल व जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल संचालिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया, प्रधानाचार्य सुमन शर्मा, कोअॉर्डिनेटर प्रीति देशवाल व सिद्धार्थ वत्स ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित करके किया। प्रतियोगिता में सभी स्कूलों के बच्चों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सोंधी के बच्चों ने प्रथम, सी.एम. एम स्कूल दुजाना के बच्चों ने द्वितीय, कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल संचालिका मैंम व स्कूल स्टाफ ने सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया व विजेता बच्चों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मातृ शक्ति सम्मान मेला में उमडी महिलाओं की भीड, ड्रॉ में 1008 महिलाओं को मिले लाखों के ईनाम
झज्जर, 29 अक्टूबर, अभीतक। जिले के गांव छारा में रविवार को मातृ शक्ति सम्मान मेला लगा और जिसमें हजारों की संख्या में महिलाओं की भीड जुटी। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं पार्षद अमित डीघल द्वारा आयोजित मातृ शक्ति सम्मान मेला में हजारों की संख्या में महिलाएं जूटी महिलाएं ने घंटों तक पंडाल में वक्ताओं को सुना। 1008 महिलाओं के लिए मातृशक्ति सम्मान मेला के दौरान एक ड्रॉ विशेष किया गया। जिसमें एक इलेक्ट्रिक स्कूटी सहित 1008 विभिन्न प्रकार के इनाम ड्रॉ के जरिए निकाले गए। सौभाग्यशाली महिलाओं को इसमें विजेता होने का मौका मिला। मातृशक्ति सम्मान मेला में रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद अरविंद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। जिला परिषद अध्यक्ष कप्तान सिंह बिरधाना ने भी कार्यक्रम में भागीदारी की। भाजपा के नेता आनंद सागर, पूर्व अध्यक्ष मनीष शर्मा आदि भी इस कार्यक्रम में “ाामिल रहे। विभिन्न गांव के सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्य, जिला पार्षद व बिरादरी प्रधानों ने भी कार्यक्रम में भागीदारी की। हजारों महिलाओं की उपस्थिति में ड्रा निकाला गया। जिसमें 40 महिलाओं को फ्रिज, 40 महिला को वॉशिंग मशीन, 27 महिलाओं आरओ, 50-50 महिलाओं के मिक्स्चर सुजाता, इलेक्ट्रिक रई, सिलाई मशीन, प्रेशर कुकर इनाम में निकले। 100 महिलाओं के लिए को गैस चुल्हे ड्रॉ में निकाले गए। 300 महिलाओं को छत के पंखे व अन्य 300 महिलाओं को इलेक्ट्रिक प्रैस ड्रा में निकली। खास बात यह रही कि हजारों की संख्या में जुटी मातृशक्ति की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए जहां विशेष प्रबंध किए गए। वही उनके भोजन व जलपान की भी अमित डीघल द्वारा व्यवस्था की गई थी। बेरी विधानसभा क्षेत्र के गांव छारा में 18 वर्’ा से अधिक आयु की महिलाओं के लिए पिछले दोनों ड्रॉ में भागीदारी के लिए निःशुल्क कूपन जारी किए गए थे और सार्वजनिक रूप से आज ड्रा किया गया। एक अन्य कार्यक्रम किसान कमेरा सम्मान समारोह का भी आयोजन गांव डीघल में 5 नवंबर को किया जाएगा। गांव छारा में आयोजित हुए मातृ शक्ति सम्मान मेलो में प्रातः काल ही महिलाओं की भीड़ उमडनी आरंभ हो गई थी। जो पुरस्कार वितरण के बाद तक पंडाल में ही जमा रही। यह बेरी विधानसभा क्षेत्र का ही नहीं जिले का ऐसा पहला कार्यक्रम था। जिसमें किसी राजनीतिक व्यक्ति द्वारा विधानसभा चुनाव की तैयारी के मध्य नजर इतनी बड़ी तादाद में मातृशक्ति को ड्रॉ के जरिए लाखों के नाम दिए हैं।
गाँव रेडुवास की बेटी सिल्वर मेडल नैशनल गेम विजेता अंजू शर्मा के सम्मान समारोह में श्रीमती गीता भुक्कल विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा ने शिरकत की और आशिर्वाद दिया। श्रीमती गीता भुक्कल विधायक झज्जर ने सिल्वर मेडल नैशनल गेम विजेता अंजू शर्मा को भविष्य में होने वाले खेलों के लिए प्रोत्साहित किया।
जर्नलिस्ट क्लब ने की राष्ट्रीय प्रैस दिवस को सरकारी स्तर पर मनाने की मांग
चंडीगढ, 29 अक्टूबर, अभीतक। जर्नलिस्ट क्लब भिवानी ने 16 नवम्बर को आने वाले राष्ट्रीय प्रैस दिवस को सरकारी स्तर पर मनाने की मांग की है। क्लब केे प्रधान ईश्वर धामु ने कहा है कि पहले राष्ट्रीय प्रैस दिवस को सरकारी स्तर पर मनाया जाता था। जिला लोक सम्पर्क विभाग के माध्यम से पत्रकारों का यह पर्व मनाया जाता था। पश्चात जिला लोक सम्पर्क विभाग सक्रिय पत्रकार संगठन के माध्यम से राष्ट्रीय प्रैस दिवस मनाने लगा। पर समय पाकर यह परम्परा भी खत्महो गई। धामु ने मांग की है कि पत्रकारों के इस पर्व को राज्य स्तर पर सरकार मनाए। ऐसा करने में कोई विभागीय या संवैधानिक बाधा आती हो तो लोक सम्पर्क विभाग जिला स्तर पर मनाने के आदेश जारी किए जाए। इस कार्य में किसी भी सक्रिए संस्था का सहयोग लिया जा सकता है। उन्होने कहा कि मनोहरलाल खट्टर मीडिया फ्रैंडली मुख्यमंत्री हैं और वें पत्रकारों के मान-सम्मान का पूरा ख्याल रखते आए हैं। उनसे अब यह उम्मीद की जाती है कि पत्रकारों का मान बढ़ाने के लिए वें सरकारी स्तर पर राष्ट्रीय प्रैस दिवस मनाने के आदेश जारी करेंगे। क्लब प्रधान ने यह भी कहा कि पत्रकारों के वाहनोंं को टोल फ्री किया जाए। जबकि प्रजातंत्र के तीन स्तम्भ विधायकी, न्यायपालिका और कार्यपालिका के टोल फ्री है चोथे स्तम्भ पत्रकारिता को भी टोल फ्री किया जाए। उन्होने बताया कि इस बारे में क्लब की ओर से मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट््टर को पत्र भी लिखा जायेगा।
ब्राह्मण सभा के पदाधिकारियों व कोलोजियम सदस्यो की आम सभा की हुई बैठक
रेवाडी, 29 अक्टूबर, अभीतक। ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों व कोलोजियम सदस्यो की आम सभा की बैठक आयोजन सभा के मुख्यालय ब्रह्मगढ़ परिसर में सभा प्रधान चंद्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में हुआ। सभा प्रधान चंद्रशेखर गौतम ने उपस्थित सदस्यों को सभा के विस्तारीकरण और समाजहित में विभिन्न कार्य योजना को लागू करने में सभी के द्वारा सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभा के द्वारा लोगों के लिए एक विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने पर तैयारी जारी है। उन्होंने कहा कि समाज के जरूरतमंद युवाओं को समाज की तरफ से शिक्षा ग्रहण में सहयोग करने के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने समाज के लोगों के सहयोग से शीघ्र ही समाजहित में सभा की ओर से एक सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करने का कार्यक्रम आगामी समय में रखा जाना है जिसमें समाज के युवाओं को आगे आकर स्वयं जिम्मेवारी लेंगे सामूहिक विवाह आयोजित कार्यक्रम में अपना रजिस्ट्रेशन स्वयं करवाएं जिससे समाज द्वारा चलाई जा रही शुभ संबंध कार्यक्रम योजना को और बढ़-चढ़कर बढ़ाया जा सके। बैठक में महासचिव हेमंत भारद्वाज ने सभा की प्रगति रिपोर्ट पढ़कर सभी को बताई और आगामी योजनाओं के बारे में बताया। कोषाध्यक्ष खुशहाल शर्मा ने सभा के आय- व्यय व अॉडिट रिपोर्ट के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।कोलाजियम सदस्य कानूनी सलाहकार राजेन्द्र प्रसाद मुदगिल ने समाज के सभी कोलाजियम सदस्यों के बैठक में उपस्थित रहकर अपने विचार रखकर समाज की एकता के लिए विचार विमर्श करने का आह्वान किया। आमसभा में उपप्रधान दीपक मुदगिल, डीपी शर्मा,सुरेश बोलनी, महिला विंग प्रधान सरोज भारद्वाज,अनिल दत शर्मा, कृष्ण कुमार कौशिक, टेक चंद बेरली, हिमान्शु पालीवाल, पूर्व कार्यकारी प्रधान प्रेम कौशिक, दलीप शास्त्री, राकेश शर्मा,महेंद्र तिवारी ने समाजहित में अपने अपने विचारों से प्रभावित किया।सभा की बैठक में मिले सुझावों के बारे में विचार विमर्श करने के बाद अंतिम निर्णय सभा की कार्यकारणी की बैठक में लिए जाने का निर्णय लिया। आमसभा में सहसचिव राजेश शर्मा, भूपेंद्र भारद्वाज, जितेंद्र तिवाड़ी, प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ, मैनेजर जय कुमार कौशिक, विनोद साल्हावास, लक्ष्मण स्वरुप लक्ष्मी देवी, कृष्णा देवी, सतीश भारद्वाज, मोहित भारद्वाज, प्रदीप शर्मा गोपाल तिवारी, मोहन तिवारी, नरेश स्वामी, नत्थू शर्मा, महेश भारद्वाज, सन्दीप भारद्वाज, राजेश पाली, रवि भारद्वाज, दिलीप कौशिक, राहुल जोशी सहित काफी संख्या में कोलोजियम सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंच संचालन राकेश वत्स ने किया और उन्होंने जरूरत मन्द विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय में बुक- बैंक प्रारम्भ करने का सुझाव दिया।
डॉ अर्पित जैन आईपीएस, एसपी झज्जर
गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, क्यूआर कोड व फर्जी लिंक के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी से रहे सतर्क
साइबर अपराध से बचाव के लिए जानकारी व सतर्कता अत्यंत आवश्यक – डॉ अर्पित जैन, एसपी झज्जर
झज्जर, 29 अक्टूबर, अभीतक। झज्जर पुलिस द्वारा आम लोगों को अॉनलाइन साइबर क्राइम से बचाव व सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस के दिशा निर्देश अनुसार चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत आमजन को साइबर अपराधध् अॉनलाइन धोखाधड़ी अथवा ठगी से बचाव के संबंध में सजग करने के साथ-साथ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए जा रहे हैं। साइबर जागरूकता अभियान के तहत झज्जर पुलिस द्वारा स्थानीय स्तर पर आम लोगों को अॉनलाइन धोखाधड़ी, ठगी के तौर तरीकों की जानकारी देते हुए उनसे बचने व सावधान रहने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। एसपी डॉ अर्पित जैन ने बताया कि जालसाज व्यक्ति लोगों से ठगी करने की नियत से अलग-अलग तरह के तरीके अपनाते रहते हैं। जालसाज शातिर व्यक्ति द्वारा ठगी की नियत से किसी आम व्यक्ति को किसी तरह के लालच का झांसा देते हुए पैसा प्राप्त करने के लिए लिंक क्लिक या क्यूआर कोड स्कैन करवा कर पैसा अपने खाते में लेने की लुभावनी बातें की जाती है। किंतु जैसे ही किसी व्यक्ति के द्वारा इसे स्कैन या क्लिक किया जाता है, उसके खाते में पैसे आने की बजाय निकल जाते हैं। क्योंकि यह पैसा प्राप्ति का क्यूआर कोडध्लिंक होता है। उन्होंने बताया कि जालसाज व्यक्ति किसी दुकानदार या व्यापारी को कॉल करके पैसों के भुगतान के लिए गूगल पे या फोन पे के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर की मांग करता है। किसी तरह के अॉनलाइन साइबर अपराध से अनजान व्यक्ति अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर साझा कर देता है। क्यूआर कोड को जालसाज अपराधी द्वारा पैसा रिफंड या कैशबैक इत्यादि लिख इस प्रकार संपादित कर दिया जाता है, जिससे कि कोई व्यक्ति उसकी बातों पर भरोसा कर सके। जबकि वास्तव में यह लिंकध्क्यूआर कोड पैसे निकालने के लिए होता है। सीधा- सादा व्यक्ति बैंक खाते के साथ पंजीकृत फोन नंबर पर आए मैसेज पर ध्यान नहीं देता। निकासी लिंक या क्यूआर कोड को स्कैन करते ही पैसा प्राप्त करने की बजाय उसके खाते से किसी अन्य खाते में ट्रांसफर हो जाता है। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम, अॉनलाइन धोखाधड़ी या ठगी से बचने के लिए कुछ सावधानियां रख जानी अति आवश्यक हैं। साइबर क्राइम अथवा किसी भी प्रकार की अॉनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए यह जरूरी है कि किसी भी अज्ञात नंबर से प्राप्त किसी भी प्रकार के लिंक या क्यूआर कोड पर क्लिक या स्कैन ना किया जाए। फर्जी ऐप फोन के डेटा तक पहुंचने और धोखाधड़ी की गतिविधियों को अंजाम देने में सक्षम होते हैं। लालच में आकर आम लोग इन ऐप्स को डाउनलोड करते हैं। इस तरह के लिंक को ओपन करते ही उपभोक्ता का मोबाइल शातिर ठग हैक कर लेते हैं और ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। पैसे की प्राप्ति के लिए कभी भी एम पिन या यूपीआई पिन दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होती। फोन पर बैंक कर्मी या पेटीएम अधिकारी बनकर जालसाज व्यक्ति द्वारा बैंक अकाउंट बंद होने, डेबिट या क्रेडिट कार्ड बंद होने की धमकी देकर अथवा अकाउंट की के.वाई.सी. करने के नाम पर लोगों से बैंक डिटेल्स मांगा जाता हैं, फोन पर जब कॉल करने वाला इस प्रकार की बात करता है तो तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए। किसी भी तरह की अपनी पर्सनल व बैक से सबंधित डिटेल्स या पासवर्ड सांझा ना करें। एसपी डॉ अर्पित जैन ने बताया कि साइबर क्राइम अथवा अॉनलाइन ठगी व धोखाधड़ी की घटना होने पर सबसे पहले तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। इसके पश्चात संबंधित बैंक को उसकी असली वेबसाइट के माध्यम से या ईमेल के माध्यम से सूचित करें। सभी बैंकों के ऐप में भी शिकायत करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। पेटीएम, फोनपे जैसे ऐप से ठगी या धोखाधड़ी होने पर उनकी वेबसाइट या ऐप से बतायें। सरकार द्वारा भी साइबर धोखाधड़ी को लेकर अॉनलाइन ठगी का शिकार हुए लोगों की सुविधा के लिए एक हैल्पलाइन नम्बर 1930 उपलब्ध करवाया गया है। ठगी का शिकार होने पर इस नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है अथवा बलइमतबतपउम.हवअ.पद पोर्टल पर भी अॉनलाइन शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके अलावा साइबर क्राइम थाना या अपने नजदीकी पुलिस थाना में भी पीडि़त व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। ठगी का शिकार हुए व्यक्तियों के लिए विशेष ध्यान रखने योग्य बात यह कि घटना के बाद जितने कम समय में 1930 पर शिकायत दर्ज कराई जाएगी, अॉनलाइन धोखाधड़ी से ठगे गए पैसे वापिस होने की संभावना उतनी ही अधिक होती है।
अवैध हथियार देशी पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 29 अक्टूबर, अभीतक। झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकड़ने के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी को थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक मनजीत की एक टीम थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया में मुस्तैदी से तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए गांव नुना माजरा के एरिया से एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान इंद्रपाल उर्फ भोला निवासी गांव बुपनीया जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
अवैध शराब के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 29 अक्टूबर, अभीतक। झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को अवैध शराब के साथ काबू किया गया। थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक जय भगवान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अवैध शराब के साथ एक आरोपी को शहर झज्जर के एरिया से काबू किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में नशीले पदार्थों के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही राकेश कुमार की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि राजू निवासी डिफेंस कॉलोनी झज्जर अवैध रूप से शराब बेचता है। पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए रहणिया रोड झज्जर के एरिया से एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब बेचते हुए काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से देशी शराब की 8 बोतल, 4 अध्धे व 4 पव्वे बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजू निवासी डिफेंस कॉलोनी झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई।
करनाल में 2 नवंबर को आयोजित होने वाले अंत्योदय कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
राज्यस्तरीय अंत्योदय महासम्मेलन में झज्जर की रहेगी विशेष भागीदारी – डीसी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो नवंबर को करनाल में आयोजित महासम्मेलन में को करेंगे संबोधित
झज्जर, 29 अक्टूबर, अभीतक। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करनाल में दो नवंबर को आयोजित किए जा रहे प्रदेश स्तरीय अंत्योदय महासम्मेलन में शिरकत करेंगे। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महासम्मेलन में झज्जर जिला की विशेष हिस्सेदारी रहेगी। सभी विभागीय अधिकारी लाभार्थियों को महासम्मेलन में पंहुचने के लिए आमंत्रित करें । हरियाणा की 58 वींं जयंती के उपलक्ष्य में हो रहे महासम्मेलन की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की जनहितकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए आयोजित किये जा रहे महासम्मेलन में झज्जर के लाभार्थियों की विशेष भागीदारी रहेगी। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, आयुष्मान भारत योजना, कौशल रोजगार, विवाह शगुन योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, कृषि विभाग की योजनाओं सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थी शामिल रहेंगे। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने लाभार्थियों को आयोजन स्थल तक लाने-ले जाने के लिए बसों की विशेष रूप से व्यवस्था की जाएगी। महासम्मेलन में प्रतिभागियों को अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि उन्हें महासम्मेलन तक आवागमन में कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारियों को लाभार्थियों की सूची में शामिल लोगों को व्यक्तिगत तौर पर आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, सीटीएम परवेश कादयान, डीएसपी शमसेर सिंह, डीडीपीओ ललिता वर्मा सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
बादली स्थित बीडीपीओ कार्यालय परिसर से झज्जर से दिल्ली में आयोजित होने वाले मेरी माटी – मेरा देश कार्यक्रम में भाग लेने जाती टीम को रवाना करते एसडीएम रविंद्र मलिक साथ में नप चेयरमैन झज्जर जिले सिंह सैनी व नप बहादुरगढ़ चेयरपर्सन सरोज राठी।
मेरी माटी देश अभियान
झज्जर जिला से जन प्रतिनिधि व अधिकारी अमृत कलश लेकर दिल्ली हुए रवाना
बेरी के एसडीएम रविंद्र मलिक, नप चेयरमैन जिले सिंह सैनी, नप चेयरमैन सरोज राठी ने टीम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को करेंगे कलश यात्रियों को संबोधित
गुरूगाम दिल्ली बॉर्डर पर धनचिरी कैंप में कलश यात्रियों का होगा रात्रि प्रवास, 30 को होगी कर्तव्य पथ पर रिहर्सल
बादली, 29 अक्टूबर, अभीतक। आजादी के अमृत काल में एक भारत-श्रेष्ठ भारत के ध्येय के साथ शुरू किए गए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलशों में झज्जर सहित देश के प्रत्येक गांव व कस्बों से एकत्रित की गई मिट्टी को जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के माध्यम से रविवार को दिल्ली भेजा गया। जिला झज्जर के खंड, नगर परिषद और नगर पालिका से जन प्रतिनिधियों के दल को बादली स्थित बीडीपीओ कार्यालय से एसडीएम रविंद्र मलिक ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर नप झज्जर चेरममैन जिले सिंह सैनी और बहादुरगढ़ नप चेयरपर्सन सरोज राठी, चेयरमैन ब्लॉक समिति झज्जर जगदीप छिकारा, चेयरमैन ब्लाक समिति मातनहेल दीपक, सदस्य योगेश, सदस्य सूरजमल, सदस्य संदीप, समाज सेवी नरेंद्र कुमार व सरपंच नवीन और सभी कलश यात्री मौजूद रहे। एसडीएम ने सभी कलश यात्रियों का माला पहनाक र स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि मेरी माटी- मेरा देश कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश के महान वीरों के सम्मान में 31 अक्टूबर को इन अमृत कलशों की मिट्टी दिल्ली में बन रही अमृत वाटिका में रखेंगे। यात्रा में हरियाणा के अलावा विभिन्न राज्यों से अमृत कलश यात्रियों का दिल्ली बार्डर स्थित साथ लगते जिला गुरुग्राम के धनचिरी कैम्प में पहुंचने का सिलसिला आरंभ भी हो चुका है। झज्जर सहित हरियाणा के अन्य जिलों से कलश के साथ पहुँच रहे जन प्रतिनिधि अमृत कलश लेकर पहुंच रहे हैं। धनचिरी कैंप में ही इन प्रतिनिधियों के ठहरने की विशेष व्यवस्था की गई है। एसडीएम ने बताया कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में जिला के बहादुरगढ़ और झज्जर नगर परिषद बेरी नगरपालिका के अलावा खंड बेरी, बहादुरगढ़, मातनहेल, झज्जर, माछरौली, साल्हावास, बादली से एक-एक अमृत कलश दिल्ली भेजा गया। जिला के सभी 17 कलश यात्री व नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर झज्जर से धनचिरी कैंप के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि धनचिरी कैम्प में अमृत कलश के कलेक्शन के लिए भी अलग जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि यात्रियों के ठहराव के लिए धनचिरी कैम्प में कुल बारह हैंगर बनाए गए हैं। जिसमें दस हैंंगर पुरूष यात्रियों व दो हैंगर महिला यात्रियों के लिए होंगे। सोमवार 30 अक्टूबर को इस कार्यक्रम की कर्तव्य पथ पर रिहर्सल होगी और 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उन्होंने जिला के प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे कार्यक्रम में जिला की तरफ से सक्रिय भूमिका का निर्वहन करें। इस अवसर पर डीडीपीओ ललिता वर्मा,डीआईपीआरओ सतीश कुमार,बीडीपीओ युद्धवीर सिंह, बीडीपओ उमेद सिंह सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
एच.एस.जी.पी.सी. मतदाता के रूप में पंजीकरण 31 अक्टूबर तक
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सिख समुदाय से की वोट बनवाने की अपील
झज्जर, 29 अक्टूबर, अभीतक। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के लिए एच.एस.जी.पी.सी. मतदाता के रूप में पंजीकृत कराने के लिए अब नए वोट बनाने की मंगलवार 31 अक्टूबर अंतिम तिथि है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि अब सिख समुदाय से संबंधित कोई भी नया मतदाता 31 अक्टूबर तक स्वयं को एचएसजीपीसी के मतदाता के रूप में पंजीकृत करवा सकता है। डीसी ने बताया कि मतदाता सूची में शामिल होने के लिए कम से कम आयु 18 साल और केशधारी सिख होना जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो व्यक्ति पतित है या अपनी दाढ़ी या केश काटता या कटवाता है, तम्बाकू, कुथा (हलाल मांस) या नशीले पदार्थों का उपयोग करता है और मादक पेय लेता है वह वोट बनवाने का पात्र नहीं होगा। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची व नामों के पंजीकरण के लिए आवश्यक निर्देश निर्देश जारी किए गए हैं। मतदाता सूची में नामों के पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र ग्रामीण क्षेत्र में पटवारी और शहरी क्षेत्र में नगरपालिका समितिध्परिषदध् के सचिव के पास निशुल्क उपलब्ध हैं। कोई भी केशधारी सिख व्यक्ति जो हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची के लिए अपना नाम पंजीकृत करना चाहता है, वह 31 अक्टूबर तक अपना आवेदन जमा कर सकता है। उन्होंने सिख समुदाय के लोगों से अपील करते हुए वोट बनवाने का आह्वान किया है।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी,झज्जर।
18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवा बनवाएं अपनी वोट – डीसी
4 और 5 नवंबर को सभी बीएलओ बूथों पर उपस्थित होकर लोगों के दावे व आपत्ति करें प्राप्त
झज्जर, 29 अक्टूबर, अभीतक। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी 4 और 5 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत सभी बीएलओ अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात 5 जनवरी 2024 तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होने कहा कि 18 साल की उम्र पूरी करने वाले सभी युवा अपनी वोट अवश्य बनवाएं, ताकि हम मिलकर एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करने में अपनी भूमिका अदा कर सके। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक होगी वह फार्म नंबर 6 भरकर संबंधित बीएलओ या जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करवा सकता है। इसे अलावा एनआरआई मतदाता वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6ए, आधार से वोट कार्ड को लिंक करने के लिए फार्म 6बी, किसी मृतक मतदाता अथवा स्थाई तौर पर स्थानांतरित मतदाता द्वारा वोट कटवाने हेतु फार्म नंबर 7 तथा मतदाता पहचान पत्र में किसी प्रकार की शुद्धि हेतु फार्म नंबर 8 भर कर जमा करवा सकते हैं। ये सभी कार्य अॉनलाइन भी किए जा सकते हैं। इसके लिए वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने आगे बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्णय के अनुसार नौ दिसम्बर तक वोट बनवाने वालों को पांच जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची से ड्रा निकालकर लैपटॉप, स्मार्टफोन और पेन ड्राइव दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान नए वोट बनवाने वाले मतदाताओं को तीन लैपटॉप, दो स्मार्टफोन तथा 100 पेन ड्राइव उपहार में दिए जाएंगें।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी,झज्जर।
मनोहर सरकार ने ‘थारी पेंशन-थारे पास’ के मूलमंत्र के साथ वास्तविक हकदार तक पहुंचाया पेंशन योजनाओं का लाभ
झज्जर में पीपीपी से अॉटो मोड से बनी 4983 बुजुर्गों की पेंशन – डीसी
घर बैठे बुढ़ापा पेंशन पाने का सरल व सुगम माध्यम बना परिवार पहचान पत्र
सरकार की ओर से बुजुर्गों व दिव्यांगजनों को प्रतिमाह पेंशन के रूप में दिए जाते हैं 2750 रुपए
झज्जर, 29 अक्टूबर, अभीतक। हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में मौजूदा प्रदेश सरकार ने थारी पेंशन-थारे पास के मूलमंत्र के साथ विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ वास्तविक हकदार तक पहुंचाने का काम किया है। सरकार द्वारा प्रदत्त सेवाओं का लाभ वास्तविक रूप से जरूरतमंद नागरिकों पहुंचे इसके लिए परिवार पहचान पत्र हरियाणा में योजनाओं के क्रियान्वयन का सशक्त माध्यम बन गया है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश भर में लागू किए गए परिवार पहचान पत्र के माध्यम से जिला में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत 4983 वृद्धजनों की घर पर ही स्वतः ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन बनी है। नागरिकों को सरल व सुगम माध्यम से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई परिवार पहचान पत्र योजना का असर अब अब धरातल पर पर नजर आने लगा है। वृद्धावस्था पेंशन व दिव्यांग पेंशन योजना को परिवार पहचान पत्र से जोड़ने के बाद अब बुजुर्गों व दिव्यांगजनों को राहत मिली है और उन्हें अब इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में प्रदेश में जब से सरकार की यह फ्लैगशिप योजना शुरू हुई है, तब से आयु व आय के निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वाले बुजुर्गों की परिवार पहचान पत्र के माध्यम से अब वृद्धावस्था सम्मान पेंशन व दिव्यांगजनों की दिव्यांग पेंशन अॉटो मोड में बन रही है। अब किसी भी बुजुर्ग व दिव्यांगजन को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता व दिव्यांग पेंशन प्राप्त करने के लिए आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं है। जिला झज्जर में 4983 पात्र बुजुर्गों की पेंशन पीपीपी के माध्यम से बन चुकी है। समाज कल्याण विभाग द्वारा झज्जर जिला के बुजुर्गों को प्रतिमाह 2750 रुपए की राशि वृद्धावस्था सम्मान पेंशन व दिव्यांग पेंशन के रूप में उनके खातों में भेजी जा रही हैं।
परिवार पहचान पत्र ने वृद्धजनों को कार्यालयों के चक्कर लगाने के झंझट से दिलाई मुक्ति
डीसी ने बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश में लागू किए गए परिवार पहचान पत्र ने प्रदेश के वृद्धजनों को पेंशन चालू कराने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने के झंझट से मुक्ति दिलाने का कार्य किया है। परिवार पहचान पत्र के अनुसार जिनकी उम्र 60 साल हो गई है और जिनकी पति-पत्नी की सालाना इनकम 3 लाख रुपए से कम हैं, उनका डाटा क्रीड की तरफ से अॉटोमेटिक तरीके से सोशल जस्टिस डिपार्टमेंट को भेज दिया जाता है। परिवार पहचान पत्र में जैसे ही बुजुर्ग की उम्र 60 वर्ष होती हैं, उसी समय विभाग को क्रीड की ओर से सूचना मिल जाती है। इसके बाद विभाग संबंधित लाभार्थी के पास जाकर उसकी सहमति लेता हैं, यदि वह सहमति देता है तो उसके बाद पेंशन शुरू कर दी जाती है। डीसी ने बुजुर्गों से आह्वान किया कि वे वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के लिए किसी भी विभागों के कार्यालय में चक्कर ना लगाएं। इस सम्मान भत्ता के पात्र होते ही विभाग के कर्मचारी स्वयं आपके पास आएंगे।
अब बुजुर्गों को नहीं लेनी पड़ती पेंशन की टेंशन
कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करते हुए ऐसी व्यवस्था की है जिससे हरियाणा के बुजुर्गों को पेंशन के लिए टेंशन नहीं लेनी पड़ती। सरकार द्वारा पेंशन को परिवार पहचान पत्र से जोड़ा गया है। सरकार की ओर से वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में वृद्धावस्था पेंशन के लिए आय की पात्रता सीमा 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 3 लाख रुपए वार्षिक कर दी है। भविष्य में जो व्यक्ति 60 साल की आयु पूरी कर लेगा तथा पति-पत्नी की आय 3 लाख रुपए वार्षिक से कम होगी, उनकी पेंशन स्वतरू ही शुरू हो जाएगी। विभाग की ओर से उनसे केवल पेंशन प्राप्त करने की सहमति ली जाएगी।
दिव्यांगजनों को भी मिल रहा अॉटोमेटेड पेंशन योजना का लाभ
उन्होंने बताया कि बुजुर्गों के अलावा दिव्यांगों को पेंशन बनवाने के लिए समाज कल्याण विभाग कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। अब उनकी घर बैठे ही पेंशन बनाई जा रही है। दिव्यांगों की सहूलियत को देखते हुए उन्हें भी बुजुर्गों की तरह प्रो एक्टिव योजना में शामिल कर दिया है। सरकार की ओर से दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) को अॉटोमेटेड पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। परिवार सूचना डेटा में 60 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग के रूप में सत्यापित दिव्यांगों के प्रासंगिक डेटा को हर महीने हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण द्वारा प्रमाणित किया जाता है। सत्यापन के बाद पात्र पाए गए ऐसे सभी दिव्यांगजनों का डेटा योजना द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड के अनुसार सेवा विभाग के साथ साझा किया जाता है। सेवा विभाग के जिला अधिकारी पेंशन शुरू करने के लिए इन नागरिकों की सहमति लेने के लिए उनके पास जाते हैं और सहमति प्रदान करने वाले सभी दिव्यांगजनों की अगले महीने से पेंशन शुरू कर दी जाती है।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने 5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित
राष्ट्रीय जल पुरस्कार के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर
झज्जर, 29 अक्टूबर, अभीतक। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग की ओर से राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर 5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2023 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जल पुरस्कार के लिए सभी आवेदन अॉनलाइन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल लिंक के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2023 है।
राष्ट्रीय जल पुरस्कार के लिए पात्रता और पुरस्कार राशि
डीसी ने बताया कि कोई भी राज्य, जिला, ग्राम पंचायत, शहरी स्थानीय निकाय, स्कूलध्कॉलेज, संस्थान (स्कूलध्कॉलेज के अलावा), उद्योग, नागरिक समाज, जल उपयोगकर्ता संघ या कोई व्यक्ति जिसने जल संरक्षण और प्रबंधन के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया हो। आवेदन करने के योग्य हैं। उन्होंने बताया कि सर्वश्रेष्ठ राज्य और सर्वश्रेष्ठ जिला विजेताओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। शेष श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत, सर्वश्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय, सर्वश्रेष्ठ स्कूलध्कॉलेज, सर्वश्रेष्ठ संस्थान (स्कूलध्कॉलेज के अलावा), सर्वश्रेष्ठ उद्योग, सर्वश्रेष्ठ नागरिक समाज, सर्वश्रेष्ठ जल उपयोगकर्ता संघ, सर्वश्रेष्ठ उद्योग और उत्कृष्टता के लिए सर्वश्रेष्ठ विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ-साथ ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं के लिए नकद पुरस्कार क्रमशरू 2 लाख रुपए, 1.5 लाख रुपए और 1 लाख रुपये हैं।
राष्ट्रीय जल पुरस्कार के लिए अपनाई जाने वाली चयन प्रक्रिया
कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय जल पुरस्कारों के लिए प्राप्त सभी आवेदनों की जांच एक स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा की जाएगी। शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदनों को एक सेवानिवृत्त सचिव स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति के समक्ष रखा जाता है। इसके बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदनों की ग्राउंड ट्रूथिंग की जाती है। केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) और केंद्रीय भूजल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी) की जूरी जमीनी सच्चाई की रिपोर्ट के आधार पर आवेदनों का मूल्यांकन करती है और विजेताओं की सिफारिश करती है। समिति की सिफारिशें अनुमोदन के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के समक्ष प्रस्तुत की जाती हैं। उपयुक्त तिथि पर विजेताओं के नाम की घोषणा की जाती है और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाता है। डीसी ने बताया कि सरकार के दृष्टिकोण जल समृद्ध भारत को पूरा करने में देश भर में राज्यों, जिलों, व्यक्तियों, संगठनों आदि द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों और प्रयासों को पहचानने और प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय जल पुरस्कार (एनडब्ल्यूए) की शुरुआत की गई थी। इसका उद्देश्य जनता को पानी के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें सर्वोत्तम जल उपयोग प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रीय जल पुरस्कारों का उद्देश्य हितधारकों को देश में जल संसाधन प्रबंधन के प्रति समग्र दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है क्योंकि सतही जल और भूजल जल चक्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन उद्देश्यों को अपनाने के लिए, 2018 में पहला राष्ट्रीय जल पुरस्कार शुरू किया गया था। इस बारे में अधिक जानकारी पोर्टल व विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
आत्मनिर्भर भारत’ निर्माण के लिए करें ‘वोकल फॉर लोकल’ का चयन – डा. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने आसरा का माजरा में सुना ‘मन की बात’ कार्यक्रम
रेवाड़ी, 29 अक्टूबर, अभीतक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो प्रोग्राम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी की मन की बात का ये 106 वां एपिसोड रहा है। हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने आसरा का माजरा गांव के बूथ नंबर 210 पर भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के लोगों के साथ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम सदैव युवा पीढ़ी को प्रेरणा देते हुए उनका मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज के मन की बात कार्यक्रम में ‘वोकल फॉर लोकल’ पर जोर देते हुए यह संदेश दिया कि त्योहारों के दौरान हमारी प्राथमिकता ‘वोकल फॉर लोकल’ होनी चाहिए। डा. बनवारी लाल ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे भारत की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और ‘आत्मनिर्भर भारत‘ निर्माण के लिए लोकल सामान ज्यादा खरीदें ताकि छोटे उद्यमियों को फायदा हो और देश का पैसा देश में ही रहे। साथ ही लोगों से यह भी अपील की कि लोकल के लिए वोकल बने। वोकल फॉर लोकल का मतलब है कि देश में निर्मित वस्तुओं को केवल खरीदें नहीं बल्कि साथ में गर्व से इसका प्रचार भी करें। उन्होंने कहा क्योंकि हर ब्रांड पहले लोकल ही थे उसके बाद ही ग्लोबल ब्रांड बने है ठीक उसी तरह हमें अपने लोकल प्रोडक्ट्स को ग्लोबल ब्रांड बनाना है। पहले खादी भी लोकल था पर अब यह भी ब्रांड है, इसे आपने ही ब्रांड बनाया है। डा. बनवारी लाल सहित भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के लोगों ने प्रधानमंत्री के मन की बात में कहीं गई बातों को धरातल पर उतारने का संकल्प लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं ने तय किया कि वे स्वयं लोकन फोर वोकल के प्रति जन-जन को प्रेरित करेंगे। सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने इसके उपरांत ‘जनसंवाद’ कार्यक्रम में ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए रूबरू हुए और उनकी बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं सहित परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन व अन्य शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व व मार्गदर्शन में प्रदेशभर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जनसंवाद के माध्यम से आमजन अपनी समस्याएं व शिकायतें सीधे तौर पर जन प्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार तक पहुंचा सकते हैं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह चैहान, वरिष्ठ भाजपा नेता वीर कुमार यादव, भाजपा मंडलाध्यक्ष अमरजीत सिंह, भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष रामसिंह सांभरिया, प्रदेश सचिव भाजपा महिला मोर्चा हेमलता तंवर,कविता गुप्ता, सरपंच वीर सिंह, निखिल यादव, महेंद्र सिंह, भागमल नंबरदार, ओमप्रकाश मास्टर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण मौजूद रहे।
किसानों को बीज से लेकर बाजार तक उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध मनोहर सरकार – डा. बनवारी लाल
खेत खलिहान योजना के तहत हर खेत को मिलेगी पक्की सडक, सरकार ने पक्की इंटर लॉकिंग सडकों के लिए मंजूर किए 1140 लाख
रेवाड़ी, 29 अक्टूबर, अभीतक। हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपेक्षा अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व वाली हरियाणा की मनोहर सरकार किसानों को बीज से लेकर बाजार तक उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। हरियाणा सरकार निरंतर नवाचार और नई-नई पहलों के माध्यम से किसानों की प्रगति सुनिश्चित कर रही है। सरकार की ओर से खेत-खलिहान सडक योजना के तहत बावल विधानसभा के विभिन्न गांवों की लगभग 27 किलोमीटर पक्की इंटर लॉकिंग सडकों के लिए 1140 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है ताकि किसानों को अपनी उपज को मंडियों तक ले जाने में किसी प्रकार की परेशानी न आए। इन पक्की इंटर लॉकिंग सडकों में ततारपुर खालसा पीडब्ल्यूडी रोड़ से श्योनारायण की ढाणी, गांव रालियावास से माजरी दूधा, जड़थल पंप हाउस से भोरू गुर्जर की ढाणी, गढ़ी बोलनी रोड़ से लालपुर की ढाणी, गांव अलावलपुर से राजस्थान थाड़ा बोर्डर, खिजूरी जीटी रोड़ से कानावास, गांव डवाना से काठूवास एनएच-8, कुंडल से बधराना, पाली से भालखी, सुंदरोज से माखरिया, भांडौर से राजियाका, पुन्सिका से बधराना, बिठवाना फिरनी से मुंशी की ढाणी तथा लालपुर से धामलाका की सडकें शामिल हैं।
किसानों के संघर्ष और उनकी समस्याओं से परिचित हैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल – सहकारिता मंत्री
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं एक किसान परिवार से संबंध रखते हैं, वे किसानों के संघर्ष और उनकी समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं। इसलिए वे निरंतर किसानों के कल्याण हेतु सरकार की योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रहे हैं, ताकि किसान कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि किसान कड़ी मेहनत करके अपनी फसल उगाता है, लेकिन जब फसल पक कर मंडी में जाने का समय आता है तो बरसात के सीजन में किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। किसानों की इसी समस्या को समझते हुए सरकार ने खेत खलिहान सडक योजना शुरू की है। इसके तहत प्रदेश के किसी भी खेत में अब कच्ची सडक नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरी तरह किसानों के हित में है।
अमृत कलश के साथ रेवाड़ी से दिल्ली के लिए हुए रवाना जनप्रतिनिधि
दिल्ली में आयोजित होगा अमृत कलश यात्रा और अमृत महोत्सव का समापन समारोह
देश की मिट्टी से दिल्ली में होगा ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण
रेवाड़ी, 29 अक्टूबर, अभीतक। मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत 30 व 31 अक्टूबर को कर्तव्य पथ इंडिया गेट नई दिल्ली में अमृत कलश यात्रा और अमृत महोत्सव का समापन समारोह आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। रविवार को डीसी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन व एडीसी एवं नोडल अधिकारी स्वप्निल रविंद्र पाटिल की देखरेख में अमृत कलश सम्मानपूर्वक रेवाड़ी से गुरुग्राम होते हुए दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए रवाना किए गए। बीडीपीओ अमन कुमार ने जिला से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के संयुक्त रूप से जनप्रतिनिधियों को अमृत कलश के साथ वाहनों में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जन प्रतिनिधियों में देशभक्ति का भाव व पूरा जोश और उत्साह देखने को मिला। जनप्रतिनिधि वाहनों में अमृत कलश के साथ भारत माता की जय के नारे लगाते हुए रेवाड़ी से रवाना हुए। सोमवार 30 अक्टूबर व मंगलवार 31 अक्टूबर को दिल्ली के कर्तव्य पथ-इंडिया गेट पर पर मेरी माटी-मेरा अभियान के तहत राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय कार्यक्रम के अवसर पर अमृत कलश की पवित्र मिट्टी से दिल्ली में ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण होगा। साथ ही मेरा युवा भारत अभियान का शुभारंभ, अमृत महोत्सव स्मारक निर्माण, लाइट एंड साउंड शो, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अमृत अवार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जिला युवा महोत्सव में भागीदारी करने के लिए 31 अक्टूबर तक पंजीकरण करवाएं युवा : डीसी
आईजीयू मीरपुर में 20 व 21 नवंबर को होगा 30वें जिला युवा महोत्सव का आयोजन र
रेवाड़ी, 29 अक्टूबर, अभीतक। डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के माध्यम से जिले के युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोडने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से मीरपुर (रेवाड़ी) स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में 30वें जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 20 व 21 नवंबर को किया जाएगा, जिसके लिए पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। उन्होंने कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला युवा महोत्सव बारे सभी खंडों में जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक प्रतिभागियों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।
जिला युवा महोत्सव में भागीदारी के लिए 15 से 29 वर्ष होनी चाहिए आयु
डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि जिला युवा महोत्सव विलुप्त होती लोक कला को संजोने का हरियाणा सरकार का बेहतरीन प्रयास है। उन्होंने बताया कि 20 व 21 नवंबर को रेवाड़ी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में 750 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक के 48 नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए जिला युवा समन्वयक अधिकारी एवं प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से संपर्क किया जा सकता है। ई-मेल आईडी पजपतमूंतपजबचब@हउंपस.बवउ पर आवेदन पत्र भेजकर भी पंजीकरण कराया जा सकता है। जिला युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रतिभागी की आयु 15 से 29 वर्ष के बीच तथा परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है। जिला युवा महोत्सव के दौरान लोक नृत्य, लोकगीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव उपरांत 5 से 7 दिसंबर तक राज्य स्तरीय युवा महोत्सव तथा स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर अगले वर्ष 12 से 16 जनवरी तक राष्ट्र स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने स्व राव अर्जुन सिंह के परिजनों को दी सांत्वना
रेवाड़ी, 29 अक्टूबर, अभीतक। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने राव अजीत सिंह के पुत्र राव अर्जुन सिंह के आकस्मिक निधन पर रविवार को रामपुरा स्थित निवास पर पहुंचकर माता कविता सिंह राव सहित अन्य परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया और भगवान से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की कामना की। गौरतलब है कि राव अर्जुन सिंह का गत 19 अक्टूबर को आकस्मिक निधन हो गया था। ओमप्रकाश यादव ने राव अर्जुन सिंह की माता को बेटे के आकस्मिक निधन पर सांत्वना देते हुए कहा कि इतनी कम आयु में परिवार के सदस्य का संसार से जाना संपूर्ण राव घराने के लिए बहुत बड़ी छति है। उन्होंने ईश्वर से राव अर्जुन सिंह की माता सहित अन्य परिजनों को हिम्मत देने तथा परिवार को संबल शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करना सरकार का उद्देश्य – जरावता
विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने ग्रामीणों से किया किया सीधा संवाद, सुनी समस्याएं व शिकायतें
रेवाड़ी, 29 अक्टूबर, अभीतक। पटौदी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में मौजूदा प्रदेश सरकार ने संकल्प से सफलता के 9 वर्ष पूरे करते हुए जनहितकारी नीतियों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया है। पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करना सरकार का मुख्य उद्देश्य है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने अंत्योदय उत्थान और सुशासन के मूलमंत्र पर चलते हुए प्रदेश में हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की जो आमजन के लिए बेहद लाभकारी व कल्याणकारी सिद्ध हुई हैं। विधायक जरावता रविवार को बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव कसौली, बोलनी, पातूहेड़ा, प्राणपुरा व नांगल तेजू में ग्रामीणों से ‘जनसंवाद’ कर रहे थे।
अंतिम व्यक्ति तक समय पर पहुंची सरकार की मनोहर योजनाएं – जरावता
विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया और युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के योग्यता के आधार पर प्रदेश में सरकारी नौकरियां देने का काम किया। मुख्यमंत्री ने सीएम विंडो व जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन की शिकायतों का पारदर्शिता से समाधान सुनिश्चित किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में प्रति व्यक्ति वार्षिक आय में वृद्धि हुई। प्रदेशवासियों को सरल व सुगम माध्यम से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई परिवार पहचान पत्र योजना का प्रदेश में व्यापक असर देखने को मिला जिसके परिणाम स्वरूप हरियाणा सरकार की मनोहर योजनाएं समय पर अंतिम व्यक्ति तक पहुंची हैं।
मुख्यमंत्री ने जनसंवाद से किया जन कल्याण – विधायक
विधायक सत्यप्रकाश जरावता बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव कसौली, बोलनी, पातूहेड़ा, प्राणपुरा व नांगल तेजू में पहुंचकर ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए रूबरू हुए और उनकी बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं सहित परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन व अन्य शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित समाधान कराने के निर्देश दिए। जनसंवाद कार्यक्रमों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक जरावता का पगडियों व फूल मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व व मार्गदर्शन में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जनसंवाद के माध्यम से आमजन अपनी समस्याएं व शिकायतें सीधे तौर पर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम से जन कल्याण करने का काम किया है। जनसंवाद का उद्देश्य लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए उन्हें सुविधाएं प्रदान करना है। सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले।
गए भ्रष्टाचार और पर्ची-खर्ची के दिन – सत्यप्रकाश
विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि हरियाणा की मनोहर सरकार ने प्रदेश से खर्ची-पर्ची का सिस्टम खत्म कर दिया है। प्रदेश से भ्रष्टाचार और पर्ची-खर्ची के दिन गए। प्रदेश सरकार ने योग्य युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के पारदर्शी तरीके से नौकरियां दी हैं, जिसकी बदौलत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता और मेरिट के आधार पर नौकरी मिली है। अब नौकरी पाने के लिए किसी के पीछे भागने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपने बच्चों को अच्छी अच्छी दिलाओ, ताकि वह अपनी योग्यता से बलबूते स्वयं ही नौकरी प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है। अब परिवार पहचान-पत्र के माध्यम से लोगों को राशन कार्ड, बुढ़ापा पेंशन, चिरायु कार्ड सहित अनेक योजनाओं का लाभ स्वतरू ही सीधे तौर पर मिल रहा है।
ये रहे मौजूद
जनसंवाद कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह चैहान, जिला महामंत्री ईश्वर सिंह चनीजा, मंडलाध्यक्ष राजपाल कसाना, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा कुलदीप यादव, निखिल यादव जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, नवीन शर्मा जिला आईटी प्रमुख, सुरेश शर्मा, रामेहर यादव, गोल्डी चैहान, सतपाल थानेदार, एसडीएम होशियार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद रहे।