जिलाभर में आयोजित विशेष शिविरों में नागरिकों ने कराया पीपीपी डाटा सत्यापन : एडीसी सलोनी शर्मा
जिला में ग्राम स्तर और शहरों में डाटा सत्यापन को लेकर 29 व 30 अप्रैल को भी लगेंगे विशेष शिविर
तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन अलर्ट मोड में रहा प्रशासन, रियलटाइम मॉनिटरिंग के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने दिन भर किया शिविरों का दौरा
शिविरों में प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा पीपीपी में डाटा सत्यापन का कार्य
झज्जर, 28 अप्रैल (अभीतक) : आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत कल्याणकारी योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन के लिए हरियाणा सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम परिवार पहचान पत्र डाटा सत्यापन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिला भर में आयोजित विशेष शिविरों में पहुंचकर नागरिकों ने पीपीपी डाटा सत्यापन का कार्य करवाया। तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन जिला प्रशासन सुचारू ढंग से शिविर आयोजित करने के लिए दिन भर सजग रहा। प्रशासनिक अधिकारी शिविरों की निगरानी के लिए दिन भर फील्ड में अलर्ट नजर आए। वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी शिविरों की रियल टाइम मॉनिटरिंग दिन भर की गई। कैंप में आने वाली समस्याओं की जानकारी मिलने पर जिला स्तर से तुरंत समाधान भी किया गया। एडीसी एवं जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी सलोनी शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का समाधान व डाटा डाटा सत्यापित करने के लिए नागरिक संसाधन सूचना विभाग व फैमिली इंफॉर्मेशन डाटा रिपॉजिटरी, हरियाणा परिवार नियोजन प्राधिकरण (एचपीपीए) के माध्यम से विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में जिला में शुक्रवार को लगाए गए शिविरों में परिवार पहचान पत्र में डाटा से संबंधित विभिन्न कार्य किए गए। कैंप में सभी अपडेटेड परिवारों को हस्ताक्षरित परिवारों में बदलना, एफआईडीआर में मौजूद नहीं व गलत तरीके से मैप किए गए नागरिकों/परिवारों के डेटा को कैप्चर करना, सत्यापित की स्थिति वाले सभी नागरिकों के लिए दिव्यांग प्रमाणपत्र अपलोड करना, जन्म तिथि,पीपीपी डेटा का सुधार (आय को छोडकऱ), हरियाणा में रहने वाले परिवारों का पंजीकरण जो एफआईडीआर में नहीं हैं, एफआईडीआर में नॉट ट्रेसेबल के रूप में चिह्नित परिवारों का सत्यापन करना आदि कार्य किए गए।
शनिवार व रविवार को भी होगा डाटा सत्यापन का कार्य
एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि शनिवार 29 अप्रैल व रविवार 30 अप्रैल को जिला में निर्धारित समय प्रात: नौ बजे से सायं पांच बजे तक विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। दोनों दिन कैंपों में पीपीपी संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
एडीसी ने आमजन से डाटा सत्यापित करवाने व दस्तावेंजों में सुधार के लिए जिला के ग्राम एवं वार्ड स्तर पर लगने वाले कैंपों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आह्वान किया और साथ ही सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट कराने के लिए प्रेरित किया।
हरियाणा में 9630 स्थानों पर सुनीं जाएगी पीएम मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात : ओम प्रकाश धनखड़
देश में 30 अप्रैल को करोड़ों लोग एक साथ सुनेंगे प्रधानमंत्री की मन की बात, बनेगा एक विश्व रिकार्ड : धनखड़
लोगों को आमंत्रित करने के लिए पार्टी ने साढ़े 13 लाख कार्ड बनवाएं : धनखड़
पार्टी ने 9 लाख लोगों को आमंत्रित करने का रखा है टारगेट
मन की बात सुनने के लिए 630 संस्थाएं और 3614 जनप्रतिनिधियों की भी सूची मिली
चंडीगढ़, 28 अप्रैल (अभीतक) : भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को 11 बजे प्रसारित होगा। हर विधानसभा में 100 स्थानों पर 100-100 लोग एक साथ मन की बात सुनेंगे। प्रदेश में 9630 स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम को सुना जाएगा। पार्टी ने 9 लाख लोगों को आमंत्रित करने का टारगेट रखा है। मन की बात कार्यक्रम पर पूरी दुनिया की निगाहें हैं, ऐसा पहली बार होगा कि किसी नेता को करोड़ों लोग एक साथ एक ही समय पर बैठकर सुनेंगे। यह एक विश्व रिकार्ड बनने वाला है। श्री धनखड़ ने यह जानकारी शुक्रवार को चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता पंचकुला में और मैं स्वयं रोहतक में मन की बात कार्यक्रम में शामिल रहूंगा। इसके अलावा प्रदेश के सांसद, विधायक व मंत्री भी अलग-अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रमुख डा. संजय शर्मा, सह मीडिया प्रमुख संजय आहूजा, प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण अत्रे, सह प्रवक्ता विकास वाल्मिकी, वरिन्द्र गर्ग, कमल अवस्थी भी मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को सुनने के लिए साढ़े 13 लाख कार्ड बनवाए हैं जिन्हें वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में भी और हरियाणा प्रदेश में पार्टी ने हर विधानसभा में 100 स्थानों पर 100-100 लोगों को आमंत्रित करने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश में निजी संस्थाएं, एनजीओ, निजी संगठन, आरडब्ल्यूए, शिक्षण संस्थाओं में भी बड़ी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम को सुनने की जानकारी मिली है। अभी तक हरियाणा में 9630 स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम की सूची आई है। 630 अतिरिक्त संस्थाएं हैं जो प्रधानमंत्री के मन की बात अपने स्तर पर सुनेंगे। रेवाड़ी में भी कई हजार सफाई कर्मी एकत्रित होकर मन की बात सुनेंगे। इसके अलावा 3614 ऐसे जनप्रतिनिधियों की सूची आई है जो पंच, सरपंच, जिला पार्षद, ब्लॉक समिति पार्षद व पूर्व विधायक या पूर्व पार्षद है वे भी लोकप्रिय संस्करण मन की बात को सुनेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के मन की बात के 100वें एपिसोड़ को सुनने की तैयारी पूरी हो चुकी है। प्रदेश, जिला व मंडल स्तर पर इंचार्ज नियुक्त कर दिए गए हैं। हर जगह के एक कार्यक्रम के अलग इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं। समाज के प्रमुख लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम को सरल पोर्टल पर अपलोड़ किया जाएगा, इसके लिए समय लिमिट है। पोर्टल 10:30 बजे खुलेगा और कार्यकर्ता 12.30 बजे तक अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से ट्रेंड कर दिया है। हर कार्यक्रम के आयोजक हैं, उनके नंबर है और स्थान भी तय कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह एक मेगा एक्सरसाइज है। 9630 स्थानों पर एक साथ एक ही समय में एक्टिविटी होगी और उपस्थिति मेगा लेवल की होगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश का डाटा कई करोड़ में जाने वाला है। प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम पर बोलते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि इस कार्यक्रम का नाम प्रधानमंत्री के मन की बात जरूर है वास्तव में यह देश के मन की बात है। प्रधानमंत्री के स्वयं की मन की बात कभी नहीं आती। देश में किसी भी क्षेत्र में लोगों ने जो नवाचार किया है, कोई सामाजिक प्रयास किए हैं, किसी व्यक्ति ने व्यक्तिगत प्रयास किए हैं जो हमको बेहतरी की ओर ले जाते हैं उन्हीं को वो साझा करते हैं। जो बातें देश के सामूहिक मन को छूती है और कहीं न कहीं हमारे लिए प्रेरक हो सकती है, हमें मोटिवेट करती हैं, ऐसी सब बातों को प्रधानमंत्री जी शेयर करते हैं। धनखड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी निरंतरता के साथ चाहें वो देश में रहें या विदेश में रहे मन की बात के लिए समय जरूर निकालते हैं। यह बहुत बड़ी बात है। उन्होंने प्रणपूर्वक इस कार्य को पूरा किया है। इसलिए 100वां एपिसाड हमारे लिए महत्वपूर्ण हो गया है।
इन स्थानों पर उपस्थित रहेंगे सांसद व मंत्री
प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को सुनने के लिए केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद, मंत्री कंवरपाल गुर्जर शिवपुरी कालोनी जगाधरी, कमलेश ढांडा गांव चिरूखेड़ी राजौन्द मंडल कलायत, जेपी दलाल भिवानी, मूलचंद शर्मा जींद, डा. बनवारी लाल गांव राजगढ़, बावल रेवाड़ी, ओम प्रकाश यादव नारनौल, सांसद सुनीता दुग्गल चौटाला गांव सिरसा, बिजेन्द्र सिंह बूथ नंबर 9 दौलतपुर बरवाला, डीपी वत्स जींद, रमेश कौशिक गोहाना, अरविंद शर्मा झंग कालोनी रोहतक, रामचंद्र जांगड़ा सैन धर्मशाला महम रोहतक, धर्मबीर सिंह विघा नगर भिवानी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे
ये पदाधिकारी मन की बात कार्यक्रम के लिए नियुक्त किए गए हैं जिला संयोजक
पंचकूला में संजीव कौशल, अंबाला में मोनिका कालड़ा, यमुनानगर में सुमित गुप्ता, कुरूक्षेत्र में युधिष्ठर बहल, कैथल में राजेश बिढान, करनाल में सुनील गोयल, पानीपत में कमल गोस्वामी, सोनीपत में आजाद नेहरा, जींद में अनिल शर्मा, रोहतक में अजय निजावन, झज्जर में दिनेश गोयल, सिरसा में सुरेश पंवार, हिसार में प्रवीन बंसल, फतेहाबाद में अनिल सिहाग, भिवानी में शिव कुमार पाराशर, दादरी में जगबीर फौगाट, रेवाड़ी में रत्नेश बंसल, महेंद्रगढ़ में केहर सिंह, गुरुग्राम में सुधीर सिंगला, नूंह में जाहिद हुसैन, पलवल में जवाहर सौरोत, फरीदाबाद में मुनी राज भम्बीर मन की बात कार्यक्रम के लिए जिला संयोजक नियुक्त किया गया है।
पीपीपी अपडेट विशेष शिविरों में गैर हाजिर मिले कर्मचारियों पर होगी कार्यवाही : एडीसी
एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि परिवार पहचान पत्र को अपडेट कराने के लिए जिला भर में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे रविवार 30 अप्रैल तक विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान शुक्रवार को तीन शिविरों में कर्मचारी गैर हाजिर मिले। एडीसी ने कहा कि शुक्रवार को जिले में तीन स्थानों पर मिले गैर हाजिर कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। एडीसी ने कहा कि परिवार पहचान पत्र सरकारी योजनाओं और कल्याणकारी नीतियों का लाभ लेने के लिए अहम दस्तावेज है। इसलिए सभी नागरिक अपने परिवार पहचान पत्र को आपडेट रखें। लोक हित में तीन दिन तक जिलेभर में यानि रविवार 30 अप्रैल तक विशेष शिविर लगाए गए हैं। इन शिविरों का लाभ उठाएं।
किसान फसल अवशेषों को जलाने की बजाय उपयोग में लाएं : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के किसानों का किया आह्वान
झज्जर, 28 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के किसानों का आह्वान किया कि वे गेहूं और सरसों सहित अन्य फसलों के अवशेषों को जलाने की बजाय उपयोग में लाएं, ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा गांवों में किसानों को फसल अवशेष ना जलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। डीसी ने कहा कि किसानों को चाहिए कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाएं और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में अपना सहयोग करें। उन्होंने बताया कि मानव स्वास्थ्य से जुड़े इस मुद्दे को लेकर सर्वोच्च न्यायालय, एनजीटी और हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गंभीर है और ऐसे मामलों में भारी जुर्माना और सजा का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि यदि कोई किसान या व्यक्ति खेतों में गेहूं की खूंटी जालाता है तो आईपीसी की धारा 188 के तहत 6 महीने की जेल व जुर्माना या दोनों को प्रावधान है। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन करने से हम भूमि की उर्वरा शक्ति, पशु पक्षियों के बचाव एवं मानवीय दुर्घटनाएं होने से बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान पर्यावरण एवं स्वास्थ्य हित में अपना फर्ज एवं दायित्व निभाते हुए गेहूं के फानों में आग न लगाने का संकल्प लें । डीसी ने जिला के किसानों को पुन: फसल अवशेष ना जलाने के लिए प्रेरित किया है।
मंडियों में उठान के लिए अतिरिक्त ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करें अधिकारी: डी सी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने खरीद व्यवस्था की प्रगति रिपोर्ट के साथ की समीक्षा
मंडियों व खरीद केंद्रों पर एक लाख 7 हजार 854 मीट्रिक टन गेहूं व 20 हजार 188 मीट्रिक टन सरसों की खरीद
गेहूं व सरसों उठान कार्यों की नियमित मोनिटरिंग करें अधिकारी
झज्जर, 28 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने शुक्रवार को वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से प्रशासनिक, विभागीय व प्रचेज एजेंसियों के अधिकारियों के साथ खरीद,पैंकिंग, उठान, पेमेंट व्यवस्था और मंडियों में मौजूद सुविधाओं की प्रगति रिपोर्ट के साथ समीक्षा बैठक की। डीएफएससी ने बैठक में बताया कि जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अब तक एक लाख 7 हजार 854 मीट्रिक टन गेहूं व 20 हजार 188 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। मंडियों में 60 हजार 300 मीट्रिक टन गेहूं और 8 हजार 954 मीट्रिक टन सरसों का उठान हो चुका है। उन्होंने खरीद एजेंसियों को खरीद की गई और सरसों उपज के नियमित उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। डीसी ने कहा कि मंडी में पंहुचे अनाज की तत्काल खरीद प्रक्रिया पूरी कर उठान करें। इसके लिए अगर अतिरिक्त ट्रांसपोर्ट की जरूरत है तो इसकी व्यवस्था करें। इस कार्य में किसी प्रकार की ढि़लाई व कोताही बर्दास्त नहीं होगी। डीसी ने बताया कि जिले की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अभी तक एक लाख 07 हजार 854 मीट्रिक टन गेहूं व 20 हजार 188 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है। उन्होंने बताया कि गेहूं फ सल की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 22 हजार 414मीट्रिक टन, बादली में 5575 मीट्रिक टन, ढाकला में 6051 मीट्रिक टन, बेरी में 27901 मीट्रिक टन, मातनहेल में 9353 मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 13224 मीट्रिक टन, छारा में 8727 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 683 मीट्रिक टन, आसौदा में 6005 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 7922 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में कुल 20 हजार 188 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। बहादुरगढ अनाज मंडी में 700 मीट्रिक टन, बेरी में 1943 मीट्रिक टन, ढाकला में 3110 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 6274 मीट्रिक टन तथा मातनहेल खरीद केंद्र पर 6031 मीट्रिक टन और पाटौदा खरीद केंद्र पर 2129 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधाओं के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है। बैठक में एडीसी सलोनी शर्मा, सभी एसडीएम, नगराधीश, डीएफएससी सहित अन्य विभागीय व खरीद एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।
आठ से दस साल पहले बने आधार अपडेट कराना अनिवार्य : डीसी
आगामी 14 जून तक अपडेट कराने के लिए नहीं लगेगा शुल्क
झज्जर, 28 अप्रैल (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कराने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके लिए नागरिक आगामी 14 जून 2023 तक अपने आधार कार्ड को नि:शुल्क अपडेट करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला में जिन व्यक्तियों ने पिछले आठ या दस सालों में आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है, ऐसे व्यक्ति को अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र और स्वयं का पहचान पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा। यूआईडीएआई ने 14 जून तक ऑनलाइन आधार अपडेट कराने के लिए शुल्क माफ कर नागरिकों को राहत प्रदान की है। डीसी ने बताया कि माई आधार पोर्टल से आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है,वहीं माई आधार एप में जहां पहचान पत्र के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची भी है, पते का प्रमाण भी उपलब्ध है। कैप्टन शक्ति सिंह ने जिलावासियों से इस निशुल्क सेवा का लाभ उठाते हुए आधार कार्ड अपडेट कराने का आह्वान किया है,साथ ही ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि आठ से दस साल पहले बने आधार अपडेट कराना जरूरी है।
सेवानिवृति सरकारी नौकरी का अहम हिस्सा : डीआईपीआरओ सतीश कुमार
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की बीपीडब्लू पुष्पा देवी हुई सेवानिवृत्त
डीआईपीआरओ सहित स्टाफ सदस्यों ने पुष्पा देवी को दी भावभीनी विदाई
झज्जर, 28 अप्रैल (अभीतक) : सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय बहादुरगढ़ में कार्यरत बीपीडब्लू पुष्पा देवी 36 वर्ष की सेवा पूरी करने उपरान्त शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गई। शुक्रवार को बीपीडब्लू पुष्पा देवी के सम्मान में झज्जर लघु सचिवालय सिथत सभागार में जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की ओर से विदाई कार्यक्रम का आयोजन कर विदाई दी गई। डीआईपीआरओ सतीश कुमार और अधीक्षक उषा रानी ने विदाई समारोह में बीपीडब्लू पुष्पा देवी का फूल माला व सम्मान की सूचक शॉल भेंट कर अभिनंदन किया। डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने पुष्पा देवी को मिलनसार, ईमानदार, नेक इंसान व बेहतरीन कर्मचारी बताया और उनकी कार्यकुशलता की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी की सेवानिवृति सरकारी प्रक्रिया का अहम हिस्सा है तथा सरकारी सेवा में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को एक दिन अपनी सेवा से सेवानिवृत होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जब कोई अधिकारी या कर्मचारी नियुक्त होता है, उसकी सेवानिवृति का दिन भी उसी दिन निर्धारित हो जाता है। उन्होंने कहा कि पुष्पा देवी ने अपना कार्य पूरी निष्ठा व लग्न से करते हुए विभाग को अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने भगवान से उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए उन्हें अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं। बीपीडब्लू पुष्पा देवी ने कहा कि अपने 36 साल के सरकारी सेवाकाल के दौरान उन्हें अपने अधिकारी और कर्मचारी साथियों का हर समय सहयोग मिला, जिसके लिए वे सदा ऋणी रहेंगी। अधिकारियों व कर्मचारियों को चाहिए कि वे निस्वार्थ भाव व निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि उन्हें विभाग में रहते हुए डीआईपीआरओ सतीश कुमार सहित अन्य डीआईपीआरओ से बेहतरीन मार्गदर्शन मिला। उन्होंने कहा कि बेशक आज विभाग से उनकी विदाई हो रही है लेकिन विभाग को जब भी उनकी जरूरत होगी वे विभाग की सेवा करने के लिए हर समय तैयार रहेंगी। इस अवसर पर एआईपीआरओ बेरी डॉ अशिवनी कुमार, आईसीए बहादुरगढ़ मनमोहन, लिपिक सतीश कुमार व शीतल, सीओवीटी दिनेश यादव सहित अन्य स्टाफ सदस्यगण मौजूद रहे।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन के साथ हुई मीटिंग
झज्जर, 28 अप्रैल (अभीतक) : आज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन झज्जर की हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन के साथ भिवानी में मीटिंग हुई। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन झज्जर ने डिटेल के साथ डायरेक्ट एडमिशन की प्रोसेस 10वीं और 12वीं क्लास में जो नियम बनाए हैं उनको सरल करने का विषय शिक्षा बोर्ड चैयरमेन के समक्ष रखा। ताकि कोई भी बच्चा इनरोलमेंट के बिना रह ना रहे। इस बार बोर्ड चेयरमैन बी पी यादव ने सहमति जताई और कहा कि पूरी प्रोसेस को सरल किया जाएगा। जो डॉक्यूमेंट जारी किया था, उसको हटा दिया गया। बोर्ड की साइट पर 10वीं व 12वी में दाखिले से संबंधित नया डॉक्यूमेंट सरल तरीके से जारी किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि झज्जर एसोसिएशन ने जितनी बातें रखी हैं, वे बहुत ही सही हैं और बच्चों के हित में हंै। बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि कोई भी बच्चा इनरोलमेंट के बिना नहीं रहेगा। नियम उसमें बाधा नहीं बनेंगे। अभिभावकों को इसमें चिंता करने की बात नहीं है। इसके अलावा बोर्ड के चेयरमैन ने बच्चों को अच्छी पढ़ाई के लिए सुझाव दिए और विस्तृत रूप से चर्चा की गई। साथ ही 3000 रूपये फीस को भी पर विचार करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान सुभाष डाकला, नविंद्र कुमार, राजवीर यादव जितेंद्र रोहिल्ला, वीरेंद्र कुमार, सतीश कुमार, पितांबर चौहान, रमेश सैनी, अतुल कुमार व सभी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के साथियों ने चेयरमैन को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और झज्जर शहर आने का निमंत्रण भी दिया।
महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग सेल एवं आइक्यूएसी सैल ने किया कार्यशालाओं का आयोजन
झज्जर, 28 अप्रैल (अभीतक) : महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय झज्जर की करियर काउंसलिंग सेल एवं आइक्यूएसी सैल मे चार एक दिवसीय कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इन कार्यशालाओं का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रचना शर्मा की अध्यक्षता में डॉक्टर संतोष चाहर एवं श्रीमती नीरू रोहिल्ला के निर्देशन में किया गया डेवेलमैट अल्टरनेटर संस्था के द्वारा प्रायोजित इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य झज्जर जैसे ग्रामीण अंचल से आइ हुए युवा लड़कियों में अपनी आंतरिक क्षमताओं को पहचानने में मदद करके उत्साहित करना था। प्रथम कार्यशाला में 150 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। खेल आदि क्रियाओं पर आधारित इस कार्यशाला के दौरान उन्हें सिखाया गया कि किस प्रकार व समाज में अपनी विशिष्ट गुणों एवम योग्यताओं से योगदान दे सकती हैं। दूसरी कार्यशाला में 130 से अधिक छात्राओं को अपने करियर की संभावनाओं का विस्तार आंतरिक एवं बाहरी योग्यताओं का विकास किस प्रकार किया जा सकता है इस मुद्दे पर काम किया गया। तीसरी कार्यशाला में 100 से अधिक छात्रों को समूह चर्चा एवं अन्य तकनीकों के आधार पर सशक्त एवं आत्मनिर्भर व्यक्तित्व बनने की ट्रेनिंग दी गई। अंतिम कार्यशाला में प्रवक्ताओं के साथ छात्राओं को किन-किन तरीकों से बेहतर प्रदर्शन एवं बेहतर समाज को सहयोगी बनने पर कार्य किया जा सकता है चर्चा की गई। प्रवक्ताओं के साथ उनके अनुभवों को साझा किया गया और उनके आधार पर अनेकों प्रोत्साहन बिंदुओं पर पहुंचकर शिक्षक शिष्य संबंध को सुधारने की दिशा में निष्कर्ष निकाले गए। कुछ अच्छे एवं सशक्त निष्कर्षों के साथ कार्यशाला का समापन हुआ।
गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में अपराजित हिंदू सम्राट बाजीराव पेशवा की पुण्यतिथि पर किया नमन
झज्जर, 28 अप्रैल (अभीतक) : गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में अपराजित हिंदू सम्राट बाजीराव पेशवा की पुण्यतिथि पर समिति सदस्यों और ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित कर नमन किया। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेशवा बाजीराव प्रथम महान सेनानायक थे 1720 से 1740 तक मराठा साम्राज्य की चौथे छत्रपति साहू जी महाराज के पेशवा रहे। इनका जन्म चितपावन कुल के ब्राह्मण परिवार में हुआ। इनको बाजीराव बलाड तथा थोरले बाजीराव के नाम से भी जाना जाता है। इन्हें लोग अपराजित हिंदू सेनानी सम्राट भी कहते हैं। बाजीराव पेशवा को इतिहास में सबसे तेज आक्रमण करने वाला योद्धा माना जाता है। बाजीराव ने 10 दिन की दूरी केवल 500 घोड़ों के साथ 48 घंटे में पूरी की बिना रुके बिना थके देश के इतिहास में अब तक दो आक्रमण ही सबसे तेज माने गए हैं। एक अकबर का फतेहपुर से गुजरात के विद्रोह को दबाने के लिए 9 दिन के अंदर वापस गुजरात जाकर हमला करना और दूसरा बाजीराव का दिल्ली पर हमला। बाजीराव मुसलमानों को 41 युद्ध हराने वाला योद्धा मुगलों को काटकर लाहौर पर भगवा लहराने वाले अजय बाजीराव पेशवा जिस के डर से मुगल बादशाह भी लाल किले में छुप गया था। बाजीराव का जन्म 18 अगस्त 1700 में श्रीवर्धन में हुआ था। 28 अप्रैल 1740 को मराठा पेशवा बाजीराव का रावेर में बीमारी के कारण निधन हुआ था। उस दौरान उनसे प्रेम करने वाली मस्तानी भी पेशवा की चिता पर सती हो गई थी। श्रद्धांजलि देने वालों में समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक, मनीष कुमार, सुरेंद्र, सुनील, जगदेव, साहिल, फुल कुमार आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
शुक्रवार को राज्यसभा सांसद श्री दीपेन्द्र हुड्डा व विधायक बादली कुलदीप वत्स ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरनारत खिलाडिय़ों के बीच पहुँच कर समर्थन दिया। जिन खिलाडिय़ों को खेल में अपना दम-खम दिखाना चाहिए। आज वो खिलाड़ी न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं। खिलाडिय़ों को न्याय मिलना चाहिए। इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। हमारा पूर्ण समर्थन खिलाडिय़ों के साथ है।
तकनीकी का प्रयोग होने से पढ़ाई रुचिकर बनती है – बी पी राणा
जिला स्तरीय ई-अधिगम प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला झज्जर
झज्जर, 28 अप्रैल (अभीतक) : प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान माछरौली झज्जर बी.पी. राणा, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी चेतना चतुर्वेदी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्री सुभाष भारद्वाज, जिला परियोजना समन्वयक श्री सत्यवान ढुल तथा जिला एफएलएन समन्वयक डॉ सुदर्शन पुनिया के कुशल मार्गदर्शन में विभागीय निर्देशानुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान माछरौली द्वारा 28 अप्रैल को ई-अधिगम कार्यक्रम के अंतर्गत क्लस्टर स्तर के सभी मास्टर ट्रेनर के लिए डाइट माछरौली में एक दिवसीय ई-अधिगम प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य निरीक्षक की भूमिका में शिक्षा निदेशालय से जसमीता नाईक नें कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करवाई तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। ई- अधिगम के ज़िला नोडल अधिकारी विक्रम सिंह, रवींद्र कौशिक, आशीष, महेश कुमार तथा निपुण ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य ट्रेनर के तौर पर कार्य किया। उक्त प्रशिक्षण शिविर में मुख्यत: निम्न चार बिन्दुओं पर ज़ोर दिया गया।
- ई-अधिगम कार्यक्रम इसका इतिहास व इसके संघटक, पाल डेसबोर्ड ई-अधिगम अध्यापक तथा ई-अधिगम विद्यार्थी
- ई-अधिगम कार्यक्रम के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु सुदृढ़ योजना, गतिविधियों व उपकरण
- ई-अधिगम कार्यक्रम की प्रभावी रिव्यू बैठकें व मोनिटरिंग सिस्टम
- ई-अधिगम कार्यक्रम में सभी स्टेकहोल्डर्स (जिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी,ई-अधिगम नोडल, प्राचार्य, शिक्षक व विद्यार्थी) की भूमिका व जिम्मेदारियां
ई-अधिगम प्रशिक्षण के अगले चरण में आगामी 14 दिनों में क्लस्टर स्तर के समस्त प्रशिक्षित मुख्य प्रशिक्षक जिला झज्जर के उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, हेडमास्टर व सम्बंधित शिक्षकों (पीजीटी-हिंदी, अंग्रेजी, टी.जी.टी. सामाजिक विज्ञान एवं अंग्रेजी) को ई-अधिगम प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। क्लस्टर स्तरीय ई-अधिगम प्रशिक्षण शिविरों की मानिटरिंग प्राचार्य डाइट तथा जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारीगण द्वारा की जाएगी। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बी पी राणा ने कहा कि टेबलेट के माध्यम से तकनीकी के शामिल करने से पढ़ाई रुचिकर बन जाती है। उन्होंने कहा कि सभी ने मिलकर प्रयास करना है कि ज़िले के सभी अध्यापक एवम् विद्यार्थी टेबलेट का पढ़ाई में उचित प्रकार से प्रयोग करें। प्रशिक्षण में, जिले के विभिन्न कंप्यूटर शिक्षक,वी टी शिक्षकों के साथ -साथ सभी डाइट प्राध्यापक शामिल हुए।
जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन
33 वरिष्ठ नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी
राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
एचपीएससी के पूर्व चेयरमैन डॉ. केसी बांगड़
वरिष्ठ नेता अनंतराम तंवर
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
राज्यमंत्री अनूप धानक
विधायक ईश्वर सिंह
विधायक अमरजीत ढांडा
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान
पूर्व विधायक भागीराम
वरिष्ठ नेता राव कंवर सिंह कलमाड़ी
कुमारी फूलवती
राष्ट्रीय प्रधान महासचिव
सिरसा निवासी राधेश्याम शर्मा
राष्ट्रीय संगठन सचिव
खादी बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र लितानी
राष्ट्रीय प्रचार सचिव
गुरुग्राम निवासी दलबीर धनखड़
राष्ट्रीय महासचिव
पूर्व मंत्री हर्ष कुमार
पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार
पूर्व विधायक राजदीप फौगाट
नारनौल से चेयरपर्सन कमलेश सैनी
करनाल निवासी बृज शर्मा
अंबाला निवासी सुरजीत सिंह सोंडा
रेवाड़ी निवासी सुनील यादव
राष्ट्रीय सचिव
पूर्व विधायक गंगाराम
जयपुर निवासी संजय चोपड़ा
एससी सेल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक शेरवाल
फरीदाबाद निवासी ठाकुर राजा राम
गुरुग्राम निवासी सूबे सिंह बोहरा
पूर्व वीसी अभय सिंह मौर्य
बरोदा से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भूपेंद्र मलिक
पानीपत से जिला प्रधान रहे सुरेश काला
जींद निवासी ईश्वर उझानिया
हिसार निवासी हरफूल खान भट्टी
हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन चौधरी
बीसी सेल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे राम मेहर ठाकुर
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष
गुरुग्राम निवासी राजेश सुटा
चेयरपर्सन नीलम अहलावत नें महिलाओं से की पीएम मोदी के मन की बात ज्यादा से ज्यादा संख्या में सुनने की अपील
पीएम नरेन्द्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम गांव से लेकर शहर तक लोकप्रिय – नीलम अहलावत
पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण को सुनने के लिए महिलाओं में भारी उत्सुकता – नीलम अहलावत
बहादुगढ़, 28 अप्रैल (अभीतक) : क्षेत्र के गांव भापड़ौदा में दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. की चेयरपर्सन एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एसोशिएशन हरियाणा की प्रधान नीलम अहलावत नें महिलाओं के बीच पहुंचकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात का 100वां संस्करण ज्यादा से ज्यादा संख्या में सुनने की अपील की। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम जनहित के मुद्दो को लेकर संवाद का एक जरिया है इसके माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी आम नागरिकों से जुड़ते हैं। इस कार्यक्रम के तहत प्रतिभावान आम लोगो को प्रधानमंत्री ने विशेष पहचान भी दिलाई है। लोगों में सकारात्मक सोच विकसित करने और उन्हे राष्ट्र निर्माण की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि रविवार 30 अप्रैल को प्रात: 11 बजे मन की बात के 100वें संस्करण के प्रसारण को लेकर हरियाणा में अनेकों स्थानों पर कार्यक्रम भी होंगें। प्रधानमंत्री के मन की बात के इस कार्यक्रम को लेकर देश के साथ-साथ हरियाणा की महिलाओं में भी खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। उन्होनें उपस्थित महिलाओं को बताया कि इस बार 100वें संस्करण में हरियाणा के जींद जिले के बीबीपुर के पूर्व सरपंच सुनील जागलान भी मेहमान होंगे। जागलान सेल्फी विद डॉटर अभियान को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। नीलम अहलावत नें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से 3 अक्टूबर 2014 को शुरु किए गए मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण को लेकर देश व प्रदेश की महिलाओं में भी उत्सुकता है। यह आकाशवाणी पर प्रकाशित किए जाने वाला प्रधानमंत्री का लोकप्रिय कार्यक्रम है। इसके जरिए जनहित से जुड़े मुद्दो को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी अपने मन की बात देश के लोगो से सीधे जुडक़र उनसे विभिन्न योजनाओं पर सीधे सवाल-जबाव करते हैं। उन्होनें कहा कि हयिाणा में करीब 9 लाख लोग सुनेंगें जिसमें महिलाओं की भागीदारी ज्यादा रहेगी। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम गांव से लेकर शहर तक लोकप्रिय है। इस कार्यक्रम के जरिए पीएम नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों पर एक साकारात्मक प्रभाव छोड़ा है। इस कार्यक्रम में समाज से जुड़े हर मुद्दे पर जनता के विचार जानें हैं। विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य कार्य करने वालों का जिक्र भी प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के जरिये करते हुए उन्हे प्रोत्साहित किया है। इस अवसर पर होशियार सिंह, प्रदीप कुमार, ओमप्रकाश, सुमेर सिंह, सुनिल, सचिन कुमार, शर्मिला, मोनिका, पूनम, राजेश देवी, कविता, सरोज, सुनिता, अनिता, कमलेश, सुमन, बबली, संतोष, राजबाला, वीरमती, ममता एवं कमला देवी मुख्य रुप से मौजूद रहे।
राले का घोड़ा (प्राईम मुवर) चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बेरी, 28 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए बेरी में हुए एक ट्राले का घोड़ा (प्राईम मुवर) चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि मोहित निवासी सैनिक कॉलोनी फरीदाबाद ने शिकायत देते हुए बताया कि उनकी कंपनी का ट्राला जिसे संदीप निवासी बेरी चलाता है, जिसने जम्मू में समान उतार कर 22 अक्टूबर 2022 की रात को बेरी में रोहतक रोड पर खड़ा कर दिया था। सुबह देखा तो ट्राले का घोड़ा वहां पर नहीं मिला। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक मुकेश कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। किसी अन्य मामले में नूह जेल में बंद आरोपी चव्वन निवासी पंचगांव जिला नुंह को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पूछताछ के पश्चात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अवैध हथियार के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 28 अप्रैल (अभीतक) : पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य सिपाही नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को बहादुरगढ़ से काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए। आरोपी की पहचान गौरव निवासी हुमायूंपुर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में एक व्यक्ति काबू
बहादुरगढ़, 28 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक व्यक्ति को सर्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में काबू किया गया। थाना प्रबंधक आसौदा निरीक्षक जसबीर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने सार्वजनिक स्थान पर नशा करके आमजन के लिए परेशानी उत्पन्न करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में एक व्यक्ति को काबू किया गया। मुख्य सिपाही देवीलाल की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी आजाद निवासी रोहद को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में आपराधिक दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
अलग-अलग स्थानों से सट्टा खाईवाली करते दो आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 28 अप्रैल (अभीतक) : झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते दो आरोपीयों को काबू किया गया। आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए मुख्य सिपाही संजय कुमार की टीम द्वारा एक आरोपी बिजेंद्र निवासी लाईनपार बहादुरगढ़ को सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते काबू किया गया। आरोपी के कब्जे से मौका पर 5750 रूपए नगद व सट्टा पर्चियां बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। वही थाना लाईनपार बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही सचिन कुमार की टीम द्वारा एक व्यक्ति को निजामपुर रोड लाईनपार बहादुरगढ़ के एरिया से सट्टा खाईवाली करते हुए काबू किया। पकड़े गए पकड़े गये आरोपी की पहचान मोहम्मद आलम निवासी जेजे कॉलोनी बवाना दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से सट्टा पर्ची सहित 950 रूपके नगद बरामद हुए। सट्टा खाईवाली करते पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
सोलर प्लेट चोरी का आरोपी गिरफ्तार, चोरिशुदा 22 प्लेटें बरामद
झज्जर, 28 अप्रैल (अभीतक) : गांव अमादलपुर में खेतों से सोलर प्लेट चोरी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रबन्धक माछरौली निरीक्षक प्रकाश चंद ने बताया कि खेतों से सोलर प्लेट की चोरी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि महावीर निवासी अमादलपुर ने शिकायत देते हुए बताया था कि उसने अपने खेतों में सोलर प्लेट लगवा रखी हैं। नवंबर 2022 में उसके खेत से कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति सोलर प्लेट चोरी कर ले गए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना माछरोली में चोरी का आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों को गंभीरता से लेते हुए उन पर गहनता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले में एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। मुख्य सिपाही विजयपाल की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में वांछित एक आरोपी जो किसी अन्य मामले में नारनौल जेल में बंद था, उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर अदालत झज्जर पेश किया गया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। गिरफ्त में आए आरोपी सत्यवीर निवासी भालोठ जिला झुंझुनू राजस्थान से पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा 22 सोलर प्लेट बरामद की गई। रिमांड के दौरान पूछताछ के पश्चात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग का कर्तव्य बनता है आखरी पायदान तक पहुंचे स्वास्थ्य कर्मचारी : सीएमओ डॉ ब्रह्मदीप सिंह
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम श्री अरविंद बंसल के दिशा निर्देश अनुसार स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से श्री ईंट भा पर लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर झज्जर, 28 अप्रैल (अभीतक) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव सीजेएम अरविंद बंसल के दिशा निर्देश अनुसार जहांगीरपुर गांव के श्री ईट भा पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप सिंह ने करते हुए उपस्थित ईंट भा पर काम कर रहे मजदूरों एवं उपस्थित शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए कहां की स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य स्वस्थ रखने में सह भागीदार होता है स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए अच्छे खान-पान की बहुत ज्यादा जरूरत होती है इसके साथ साथ अपने स्वास्थ्य का रखरखाव करना भी बहुत जरूरी है और समय-समय पर प्रत्येक व्यक्ति को किसी भी प्रकार की बीमारी आने पर चिकित्सक की सलाह लेना बहुत जरूरी है। सरकार द्वारा चलाई जा रही एमएमवाई योजना द्वारा जिले के प्रत्येक ईट भट्टों पर मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच के लिए एमएमवाई वैन एवं एमएमवाई टीम द्वारा स्वास्थ्य की जांच की जाती है ताकि प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य स्वस्थ रहे, स्वास्थ्य विभाग का कर्तव्य बनता है कि स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मचारी जिले के आखिरी पायदान तक स्वास्थ्य सेवाओं को देने के लिए पहुंचे और सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं के बारे जागरूक करें। बदलते मौसम में आमजन को बीमारियों से दूर रहने के लिए अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखें। जहांगीरपुर के श्री ईट भा मालिक मनजीत गुलिया ने मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के साथ स्वास्थ्य विभाग टीम का स्वागत करते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं स्वास्थ्य विभाग का ईट भा जैसे स्थानों पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाना एक सराहनीय कदम है इस कार्य के लिए ईट भा मालिक मनजीत गुलिया ने स्वास्थ्य जांच उपरांत स्वास्थ्य कर्मियों का आभार जताया। लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर में श्री भा के अलावा आसपास के भट्टों के कर्मियों ने भी अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। कार्यक्रम का संचालन जिला अर्श काउंसलर संदीप कुमार जांगड़ा ने करते हुए स्वास्थ्य के बारे लोगों को जागरूक कर किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन के बारे शिविर में आने वाले किशोरों को खान-पान के प्रति एवं सकारात्मक परिवर्तन के बारे बताया गया एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम मित्रता क्लीनिक में किशोरों को आमंत्रित किया। स्वास्थ्य जांच शिविर में जहांगीरपुर पीएचसी से मेडिकल ऑफिसर डॉ अविनाश, डेंटल सर्जन डॉक्टर रोहित, होम्योपैथी विभाग से एचएमओ डॉ सुजाता, डॉ रेखा, जिला अर्श काउंसलर संदीप कुमार जांगड़ा, हेल्थ इंस्पेक्टर सुधीर सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के कोऑर्डिनेटर कर्मजीत छिल्लर, लेबर डिपार्टमेंट से लेबर इंस्पेक्टर अनिल कुमार, एनसीडी कार्यक्रम नर्सिंग ऑफिसर सोनी, नेत्र सहायक मोनिका, एचआईवी एड्स काउंसलर अंजू, एलटी अनीशा, होम्योपैथी फार्मासिस्ट दीपक रोहिला,फार्मासिस्ट सुरेंद्र सिंह, अर्जुन, एएनएम एवं आशा वर्कर सहित ईंट भा सहायक भी मौजूद रहे।
जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन, 33 वरिष्ठ नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी
जेजेपी संगठन में बड़े स्तर पर बदलाव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया
चंडीगढ़, 28 अप्रैल (अभीतक) : जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन का पुनर्गठन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 33 वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की। जेजेपी ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, एचपीएससी के पूर्व चेयरमैन डॉ. केसी बांगड़ और वरिष्ठ नेता अनंतराम तंवर को राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर राज्यमंत्री अनूप धानक, विधायक ईश्वर सिंह, विधायक अमरजीत ढांडा, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, पूर्व विधायक भागीराम, वरिष्ठ नेता राव कंवर सिंह कलमाड़ी और कुमारी फूलवती को नियुक्त किया है। पार्टी ने सिरसा निवासी राधेश्याम शर्मा को राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बनाया है, वहीं खादी बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र लितानी राष्ट्रीय संगठन सचिव और गुरुग्राम निवासी दलबीर धनखड़ राष्ट्रीय प्रचार सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे। जेजेपी में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार, पूर्व विधायक राजदीप फौगाट, नारनौल से चेयरपर्सन कमलेश सैनी, करनाल निवासी बृज शर्मा, अंबाला निवासी सुरजीत सिंह सोंडा और रेवाड़ी निवासी सुनील यादव होंगे। पार्टी द्वारा पूर्व विधायक गंगाराम, जयपुर निवासी संजय चोपड़ा, एससी सेल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक शेरवाल, फरीदाबाद निवासी ठाकुर राजा राम, गुरुग्राम निवासी सूबे सिंह बोहरा, पूर्व वीसी अभय सिंह मौर्य को राष्ट्रीय सचिव बनाया है। इसी तरह बरोदा से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भूपेंद्र मलिक, पानीपत से जिला प्रधान रहे सुरेश काला, जींद निवासी ईश्वर उझानिया, हिसार निवासी हरफूल खान भट्टी, हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन चौधरी और बीसी सेल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे राम मेहर ठाकुर भी राष्ट्रीय सचिव होंगे। वहीं गुरुग्राम निवासी राजेश सुटा को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिला नूहं में साइबर फ्रॅाड पर हरियाणा पुलिस का बड़ा एक्शन
एक साथ 5000 पुलिसकर्मियों ने 14 गांव में मारी रेड, 125 हैकर गिरफतार, साइबर ठगी में इस्तेमाल हो रहे 65 फर्जी सिम सहित भारी मात्रा में एटीएम, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, आधार काड जब्त
नूंह, 28 अप्रैल (अभीतक) : नूहं जिले में पैर पसार रहे साइबर क्राइम के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ताबड़ तोड़ छापेमारी की है। हरियाणा के हर जिला के साइबर थानों से जुड़े 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की अलग-अलग टीमों ने 27-28 की देर रात एक साथ नूंह पुलिस कप्तान वरुण सिंगला की अगुवाई में 14 गावों में छापेमारी कर 125 हैकर व साइबर अपराधियों को काबू किया। इसके अतिरिक्त इकराम गैंग के उत्तरप्रदेश से 10 हजार के इनामी बदमाश साबिर और भुत्तू पुत्र अब्दुल रहमान निवासी जैंमत को एक अवैध कट्टा व एक रौंद सहित गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल की है। आरोपी साबिर उर्फ भुत्तू वाहनों की लूट, चोरी सहित अन्य करीब 3 दर्जन वारदातों में राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली में वांछित था। इनके पास से अलग-अलग बैंक के एटीएम, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, आधारकार्ड और एटीएम स्वैप मशीन के साथ ही अन्य सामान बरामद किया गया है। इन संदिग्धों को काबू कर उनसे पूछताछ की जा रही है। एसपी वरुण सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले बीते कुछ दिनों में पुलिस को नूहं जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में साइबर फ्रॉड से संबंधित इनपुट मिले थे। एक कमरे में बैठे-बैठे कुछ लोग दूसरों के बैंक खातों को साफ कर दिया करते थे। मिले इनपुट के आधार पर साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट एरिया को चिन्हित कर इन ठिकानों पर भारी पुलिसबल के साथ एक साथ रेड की गई । इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए हरियाणा पुलिस ने 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमें गठित की जिसमें एक एसपी, 6 एडिशन एसपी, 14 डीएसपी, 32 इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने साइबर अपराध के खिलाफ अभियान छेड़ा। ऑपरेशन के लिए 102 रेडिंग टीमें, 102 स्पोर्ट पार्टी वे 300 लोकेशन प्वाइंट बनाकर ताबडतोड़ कार्रवाई की गई है। साइबर ठगों पर यह कार्रवाई पुलिस की विभिन्न जिलों की गठित की गई 102 रेंडिग टीमों द्वारा की गई। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने एक साथ पुन्हाना, पिनंगवा, फिरोजपुर झिरका व बिछौर एरिया के 14 चिन्हित गावों में छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया। 27 अप्रैल की रात 11.30 बजे इस अभियान की शुरुआत हुई थी जिसके तहत कार्रवाई देर रात तक चली। पुलिस बल की ब्रीफिंग से लेकर विभिन्न टारगेट्स पर तलाशी अभियान तक इस ऑपरेशन की कुल अवधि 24 घंटे रही। डीजीपी हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देश पर दक्षिण रेंज रेवाडी के एडीजीपी श्री एम रवि किरण, डीआईजी एसटीएफ श्री सिमरदीप सिंह तथा एसपी नूंह श्री वरुण सिंगला ने व्यापक कार्रवाई करते हुए इस पूरे ऑपरेशन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
खुफिया इनपुट के बाद ऐसे हुई रूपरेखा तैयार
एसपी नूंह श्री वरुण सिंगला ने बताया कि 4 अप्रैल से 8 अप्रैल तक भोंडसी में चले साइबर प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के बाद से ही नूंह में साइबर ठगों पर शिकंजा कसने के लिए इस विशेष ऑपरेशन की रूपरेखा तैयार की गई थी। पुलिस ने पहले जिले के साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट माने जाने वाले 14 गावों की मैपिंग कर टारगेट्स फिक्स किए। साइबर अपराध के हॉटस्पॉट के तौर पर खेडला, लुहिंगा खुर्द, लुहिंगा कलां, गोकलपुर, गोधोला, अमीनाबाद, महू, गुलालता, जैवंत, जखोपुर, नई, तिरवाडा, मामलिका और पापड़ा गांव को चिन्हित करने के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी कर कार्यवाही को अंजाम दिया गया। जिला नूहं में पुलिस द्वारा 8 अप्रैल के बाद से साइबर ठगी के मामलों से संलिप्त 20 अपराधियों को पहले ही गिरफतार किया जा चुका है। नई गांव से ही 31 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है। लुहिंगा कलां गांव से 25, जैमत और जखोपुर से 20-20, खेडला और तिरवाडा़ से 17-17, और अमीनाबाद से 11 व अन्य गांव से भी साइबर अपराधी पकड़े गए हैं। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से भारी मात्रा में मोबाइल फोन, एटीएम और अन्य उपकरण के साथ ही नकदी भी बरामद की है।
भारी मात्रा में फर्जी सिम, एटीएम, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप बरामद पुनहाना के डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया की पकड़े गए आरोपियों और हैकर्स के पास से कुल 66 स्मार्टफोन्स, 65 फर्जी सिम, 166 आधार कार्ड, 3 लैपटॉप, अलग-अलग बैंकों के 128 एटीएम कार्ड, 2 एटीएम स्वाइप मशीन, 1 एपीएस मशीन, 6 स्कैनर, 5 पैन कार्ड बरामद किए गए हैं। आरोपियों के पास से 7 देसी कट्टे, 2 कारतूस, 2 कार 4 टैक्टर-ट्राली, 22 मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए हैं। पुलिस द्वारा साइबर व अन्य आपराधिक मामलों से संलिप्त 69 आरोपियों को टारगेट करते हुए छापेमारी की गई। इसके अलावा 12 आयुष्मान कार्ड, 103 किलो गोमांस बाई बनामद हुआ हे।
अन्य प्रदेशों से भी जुड़े हैं हैकरर्स के तार
शुरुआती जांच में पकड़े गए आरोपियों के दूसरे राज्यों के साइबर अपराधियों के साथ भी संबंधों की बात सामने आई है जिसे लेकर जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस द्वारा सख्ती से कदम उठाने के साथ-साथ लोगों को भी जागरुक किया जा रहा है। वहीं एसपी वरूण सिंगला ने बताया कि इस ऑपरेशन में पूरे हरियाणा के हे जिले से साइबर क्राइम से जुड़ी पुलिस और अधिकारी शामिल रहे। पकडे गए आरोपियों की जांच की जा रही है। अगर कोई निर्दोष व्यक्ति को पकड़ा गया है तो उसे तुरंत छोडऩे के आदेष दिए गय है। एसपी का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेगें। मेवात में साइबर क्राइम किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जा सकेगा।
खेल में हार जीत के कोई मायने नहीं, खेल भावना सबसे बड़ी बात : एसडीएम
आस्था कुंज के बच्चों की स्पोट्र्स फेस्टिवल प्रतियोगिता हुई आयोजित
रेवाड़ी, 28 अप्रैल (अभीतक) : आजादी अमृत काल में महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा के सौजन्य से शुक्रवार को राव तुलाराम स्टेडियम में बाल देख-रेख संस्था आस्था कुंज व ओपल शेल्टर होम बावल के बच्चों की स्पोट्र्स फेस्टिवल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 11 साल से 14 साल आयु समूह व 15 साल से 18 साल के आयु समूह के बच्चों ने 100 मीटर रेस, बैडमिंटन, लंबी कूद और रस्साकसी आदि खेल प्रतियोगिता में बढ़ चढकऱ भाग लिया। एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह ने खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करने उपरांत बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि खेल में हार-जीत कोई माईने नहीं रखती। खेल को खेल की भावना से खेलना सबसे बड़ी बात है। विजेता टीम के मुकाबले हारने वाली टीम को और अधिक प्रयास करने चाहिए ताकि अगले मुकाबले में विजय हासिल कर सके। जीवन के हर क्षेत्र में इंसान के साथ तमाम कोशिशों के बाद भी हार जीत लगी रहती है। खेल को हमेशा खेल भावना से ही खेलना चाहिए। उन्होंने सभी खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव, जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका यादव, जिला बाल कल्याण अधिकारी विरेंद्र यादव, मनोज कुमार, पैरा खिलाड़ी टेक चंद मौजूद रहे।
तंबाकू व नशा सेहत व स्वास्थ्य के लिए हानिकारक, आमजन नशे से रहे दूर : डीसी
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जनहित में आमजन से की नशीले पदार्थों का सेवन न करने की अपील
डीसी ने कहा- सार्वजनिक एवं कार्य स्थल पर धूम्रपान व तंबाकू सेवन दंडनीय अपराध
रेवाड़ी, 28 अप्रैल (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने आमजन से तंबाकू सहित अन्य प्रकार के नशे से परहेज करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा हमारी सेहत व स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और कैंसर का मुख्य कारण बन सकता है। इससे अन्य बीमारियों का भी जन्म होता है। नशा करने वाला व्यक्ति समाज की मुख्यधारा से विमुख हो जाता है। डीसी ने कहा कि नशा अपराध का भी प्रमुख कारण है। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि लोगों को जागरूक कर नशीले पदार्थों से दूर करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाएं। डीसी ने बताया कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) के तहत रेवाड़ी को पूर्णत:: तम्बाकू सेवन के उपयोग से मुक्त जिला बनाए जाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से जिले में कोटपा अधिनियम 2003 को लागू किया गया है। धूम्रपान, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के तहत नियम की अवहेलना करने वाले पर जुर्माने का प्रावधान है। कोटपा अधिनियम की धारा 4 के अंतर्गत सभी सार्वजनिक एवं कार्य स्थल पर धूम्रपान व तंबाकू सेवन को दंडनीय अपराध घोषित किया गया है।
विभागाध्यक्ष कार्यालयों में बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू सेवन पर लगाएं रोक, करें चालान : डीसी
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने स्पष्ट किया कि सरकारी विभागों में तंबाकू खाने-खिलाने पर अधिकारियों, कर्मचारियों सहित आमजन को भी जुर्माना अदा करना पड़ेेगा। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने अधीनस्थ कार्यालयों में बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू आदि के सेवन पर रोक लगाएं और आदेशों की अवहेलना करने वालों के चालान करें। उन्होंने जिन विभागों के पास चालान बुक नहीं है उन्हें जिला नोडल अधिकारी एनटीसीपी-सीओटीपीए से चालान बुक प्राप्त करने के निर्देश भी दिए। डीसी इमरान रजा ने कहा कि कम उम्र के युवाओं में बढ़ती नशे की लत चिंता का विषय है। बढ़ते औद्योगीकरण के कारण जिले में नशे की लत के शिकार युवकों एवं कम उम्र के बालकों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। काफी संख्या में स्कूली विद्यार्थी भी तंबाकू की लत के शिकार हैं। बढ़ती नशे की लत पर अंकुश लगाने में शासन स्तर पर भी व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं और जिले में पुलिस द्वारा भी इस दिशा में लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दिशा में मीडिया की भूमिका भी सकारात्मक और सराहनीय है।
पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है तंबाकू : डीसी
डीसी इमरान रजा ने कहा कि तंबाकू मानव स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है। हमारे पर्यावरण के लिए भी खतरनाक है। सिगरेट पीने के बाद सिगरेट के बट को जमीन पर फेंक दिया जाता है। सिगरेट के इस्तेमाल के बाद जब उसके फिल्टर को फेंका जाता है, तो उसमें मौजूद माइक्रोप्लास्टिक के अंश टूट-टूटकर मिट्टी में मिल जाते हैं, हवा में तैरते हैं या जल स्रोतों में घुल जाते हैं। इसके खतरनाक रसायन बड़ी आसानी से वहा, खाद्य पदार्थों और पेयजल के जरिये मानव शरीर में पहुंचकर आनुवांशिक परिवर्तन, मस्तिष्क विकास और श्वसन तंत्र की समस्या उत्पन्न करते हैं। आमजन को तंबाकू के दुष्प्रभावों से जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्वभर में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।
महिलाओं के कल्याण एवं उत्थान के लिए कृतसंकल्प हरियाणा सरकार
लड़कियों व महिलाओं को देश-विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 5 फीसदी अनुदान पर उपलब्ध कराया जाता है ऋण
रेवाड़ी, 28 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा सरकार महिलाओं के कल्याण एवं उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। सरकार द्वारा महिला विकास निगम हरियाणा के माध्यम से लड़कियों व महिलाओं को देश-विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बैंकों के माध्यम से 5 फीसदी अनुदान पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला विकास निगम हरियाणा विभाग के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही इस योजना का उद्देश्य से लड़कियों व महिलाओं को देश व विदेश में तकनीकी शिक्षा, डिप्लोमा, स्नातक कोर, पीएचडी व अन्य उच्च शिक्षा कोर्स में दाखिला लेने के लिए महिला विकास निगम की ओर से बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है ताकि महंगे ब्याज दर के कारण कोई भी छात्रा उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रहे। डीसी ने बताया कि 5 प्रतिशत ब्याज राशि की क्षतिपूर्ति महिला विकास निगम के द्वारा की जाती है। इसके लिए आय एवं जाति की कोई शर्त नहीं हैं लेकिन लडक़ी व महिला हरियाणा की स्थाई निवासी होनी चाहिए। यह योजना महिलाओं एवं लड़कियों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रही है। योजना के बारे में अधिक जानकारी व इस योजना का लाभ लेने के लिए हरियाणा महिला विकास निगम, सती कॉलोनी, गली नं 3 नई वाली चौक रेवाड़ी व दूरभाष नंबर 01274-225294 से संपर्क किया जा सकता हैं।
मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना के तहत चौथे चरण के मेलों का शुभारंभ 3 मई से : एडीसी
एडीसी व ओवरऑल इंचार्ज स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने दी जानकारी
अधिक से अधिक अंत्योदय परिवारों को अंत्योदय उत्थान मेलों का लाभ देना सुनिश्चित करें अधिकारी : पाटिल
रेवाड़ी, 28 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा सरकार अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण के लिए कृतसंकल्प है। परिवार पहचान पत्र के तहत चिन्हित 1.80 लाख रुपये की वार्षिक आय से कम वाले परिवारों को स्वावलंबी व रोजगार से जोडऩे के लिए सरकार की ओर से मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना चलाई जा रही है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से अंत्योदय का सपना साकार हो रहा है। योजना के तहत डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में जिला रेवाड़ी के प्रत्येक खंड में 3 मई से 17 मई तक चौथे चरण के अंत्योदय उत्थान मेलों का आयोजन किया जाएगा। एडीसी एवं मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना के ओवरऑल इंचार्ज स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान मेलों के चौथे चरण के आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना गरीब परिवारों की आर्थिक उत्थान करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी निष्ठा व लग्न से करते हुए अधिक से अधिक अंत्योदय परिवारों को अंत्योदय उत्थान मेलों का लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के चौथे चरण के तहत आयोजित होने वाले अंत्योदय उत्थान मेलों को लेकर जिला के सभी खंडों में प्री मेला काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।
चौथे चरण के तहत 3 मई को जाटूसाना खंड में लगेगा अंत्योदय उत्थान मेला : पाटिल
एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना के तहत 3 मई को जाटूसाना खंड से चौथे चरण के मेलों का आगाज होगा। इसके उपरांत 4 व 5 मई को खंड खोल, 8 मई को नगर पालिका बावल व खंड बावल, 9, 10 व 11 मई को खंड नाहड़, 12 मई को खंड रेवाड़ी, 15 मई को नगर परिषद रेवाड़ी, 16 मई को डहीना खंड तथा 17 मई को खंड धारूहेड़ा व नगर पालिका धारूहेड़ा में अंत्योदय उत्थान मेलों का आयोजन किया जाएगा।
ये होंगे मेलों के नोडल ऑफिसर
एडीसी ने बताया कि अंत्योदय उत्थान मेलों के आयोजन की मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करते हुए उल्लेखनीय कदम उठाए गए हैं। बावल खंड के लिए एसडीएम बावल संजीव कुमार, खोल व डहीना खंड के लिए डीआरओ राकेश कुमार, रेवाड़ी खंड व नप के लिए एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, जाटूसाना व नाहड़ खंड के लिए एसडीएम कोसली जयप्रकाश तथा धारूहेड़ा खंड व नगर पालिका के लिए डीडीपीओ एचपी बंसल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला के सभी खंडों में पीपीपी में जन्म तिथि सत्यापन का कार्य हुआ शुरू
पीपीपी में दर्ज जन्मतिथि सत्यापन के लिए 30 तक लगाए जा रहे हैं विशेष कैंप
एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 28 अप्रैल (अभीतक) : परिवार पहचान पत्र में जन्म तिथि सत्यापन के लिए जिला के विभिन्न खंडों में 30 अप्रैल तक विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इन कैंप में परिवार पहचान पत्र में जन्म तिथि से संबंधित सत्यापन का कार्य किया जा रहा है ताकि आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए परेशान न होना पड़े। एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि अवकाश के दिन शनिवार 29 अप्रैल व रविवार 30 अप्रैल को भी कैंप लगाकर सत्यापन का कार्य किया जाएगा। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कैंप के दौरान सभी टीम लीडर की उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला शिक्षा अधिकारी, जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी सभी खंड शिक्षा अधिकारी सुचारु रुप से टीम लीडर के लिए स्कूल कंप्यूटर की व्यवस्था सहित कंप्यूटर टीचर्स व लैब असिस्टेंट की ड्यूटी टीम लीडर के साथ लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जेड क्रीम व एफसीपी को निर्देश दिए कि कैंप के दौरान कोई भी तकनीकी समस्या आने पर उसका समाधान तुरंत प्रभाव से करना सुनिश्चित करें एवं की निगरानी अच्छी तरह से करें ताकि आमजन को परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि डी क्रीम जिला मुख्यालय के कन्ट्रोल सेन्टर 01274-225249 से कैंप की निगरानी करेंगे। कैंप के दौरान कम्प्यूटर डाटा एंट्री आपरेटर भी डी क्रीम के साथ जिला मुख्यालय पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।
कोई भी नागरिक पीपीपी सत्यापन कार्य से न रहे वंचित : पाटिल
एडीसी पाटिल ने कहा कि जिलेभर में आयोजित होने वाले कैंपों में किसी प्रकार की कोई समस्या ना होने पाए, इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र हरियाणा सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, इसके तहत शत प्रतिशत परिवार कवर होने चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक पीपीपी सत्यापन कार्य से वंचित ना रहे। कैंपों को लेकर गांव में मुनादी करवाई जाए ताकि कोई भी परिवार पीपीपी में जन्म तिथि सत्यापन कराने से वंचित न रहे। कैंप में बिजली और इंटरनेट की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की जाए। उन्होंने नागरिकों से इन कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया है।
प्रदेशभर के सफाई कर्मचारी रविवार को सुनेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात
मन की बात के 100वें एपिसोड पर 30 अप्रैल को बावल में होगा कार्यक्रम
रेवाड़ी, 28 अप्रैल (अभीतक) : हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण कुमार ने बताया कि रविवार 30 अप्रैल को प्रात: 11 बजे लोक निर्माण विश्राम गृह बावल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सफाई कर्मचारियों को समर्पित रहेगा। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से लगभग 2000 सफाई कर्मचारी भाग लेंगे और प्रधानमंत्री के मन की बात सुनेंगे। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम एक प्रेरणादायी कार्यक्रम है, जिससे हर किसी को कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने प्रदेश के सफाई कर्मचारियों का आह्वïान किया कि वे मन की बात के इस 100वें एपिसोड में बढ़चढकऱ भाग लेकर प्रधानमंत्री के मन की बात सुनें और उनके विचारों से सीख लें। चेयरमैन कृष्ण कुमार ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद, नगर पालिका, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, जीएम रोडवेज, स्वास्थ्य विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, मार्केटिंग बोर्ड, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला श्रम विभाग, जिला शिक्षा विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।