हमें आयुर्वेद में शोध के लिए पूरा जीवन देकर इसे जिंदा रखना है – सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले
दत्तात्रेय होसबाले सेक्टर-46 स्थित श्री धन्वंतरि आयुर्वेदिक कालेज एवं अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए
कालेज परिसर में आयुर्वेदिक के जनक धन्वंतरि की प्रतिमा किया अनावरण
स्वर्गीय श्री मदन दास देवी जी को समर्पित कालेज एवं अस्पताल के द्वितीय तल का उद्घाटन
शोध के लिए श्री मदन दास देवी जी के नाम से चेयर की स्थापित
चंडीगढ़, 08 दिसंबर, अभीतक:- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि हमें आयुर्वेद में शोध के लिए पूरा जीवन देकर इसे जिंदा रखना है। जिसके जरिये हम विश्व के रोगियों के कष्ट दूर सकते हैं। हमको किसी अन्य पद्धति का विरोध नहीं करना है। श्री दत्तात्रेय होसबाले सेक्टर-46 स्थित श्री धन्वंतरि आयुर्वेदिक कालेज एवं अस्पताल में स्वर्गीय श्री मदन दास देवी की याद में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने कालेज परिसर में आयुर्वेदिक के जनक धन्वंतरि की प्रतिमा का अनावरण और स्वर्गीय श्री मदन दास देवी जी को समर्पित कालेज एवं अस्पताल के द्वितीय तल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्री मदन दास देवी स्वदेश जागरण मंच के पक्षधर थे। वे ज्ञान, परपंरा, सांस्कृतिक और सभ्यता को अपनाने पर जोर देते थे। मदन जी ने अपने जीवनकाल में लाखों युवाओं को सही रास्ता दिखाया है। जिस पर चलकर वे सफल हुए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया है कि हम जहां रहें वहां पर बेहतर प्रदशर्न करें और अपनी योग्यता को साबित करते रहें। वाइस चांसलर आयुष विश्वविद्यालय (हरियाणा) करतार धीमान ने कहा कि श्री धन्वंतरि आयुर्वेदिक कालेज एवं अस्पताल उत्तर भारत के श्रेष्ठ कालेजों में से एक है, लेकिन हम सभी को उत्तर भारत ही नहीं बल्कि इसे पूरे भारत वर्ष में सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक कालेज बनाना है।
कालेज एवं अस्पताल के द्वितीय तल पर ये होगा
कालेज एवं अस्पताल के द्वितीय तल 7 विभागों से युक्त है, जिनमें आचार्य नागार्जुन कक्ष रसशास्त्र एवं भैषज्य कल्पना, आचार्य भावप्रकाश कक्ष- द्रव्यगुण विज्ञान, श्री नीलकंठ कक्ष – अगदन्त्रक व्यवहार आयुर्वेद एवं विधिवैद्यक, महर्षि कश्यप कक्ष – कौमारभृत्य, आचार्य हारीत कक्ष, प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग, महर्षि भरद्वाज कक्ष संहिता एवं सिद्धांत, स्वस्थ वृत्त एवं योग, एक पुस्तकालय और एक लड़कों का सामान्य कक्ष शामिल है।
संस्कृत क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृति
श्री धन्वंतरि आयुर्वेदिक कालेज एवं अस्पताल में संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए स्वर्गीय श्री मदन दास देवी जी के नाम से छात्रवृत्ति की घोषणा की है। यह छात्रवृत्ति संस्कृत के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कालेज के सर्वश्रेष्ठ तीन छात्रों को प्रदान की जाएगी, जो डीन अकादमिक के मार्गदर्शन में संस्कृत परीक्षा में पहले तीन स्थानों पर रहने वाले छात्रों को 2 लाख 51 हजार, 1 लाख 51 हजार और 51 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
शोध के लिए कालेज में स्वर्गीय श्री मदन दास देवी चेयर की स्थापित
इस दौरान पर कालेज में स्वर्गीय श्री मदन दास देवी चेयर की स्थापना की गई जिसमें 51 लाख रुपये की राशि निर्धारित की गई है। इस राशि का इस्तेमाल ( वातरू स्नायु विकाररू) न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर जैसे हेमिप्लेजिया, पैराप्लेजिया, डिस्क विकार (सर्वाइकल ब्रैकियल न्यूराल्जिया, साइटिया न्यूरोपैथी), सेरेब्रल पाल्सी, पार्किंसंस रोग, अल्जाइमर रोग आदि क्षेत्र में शोध के लिए किया जायेगा। इस गतिविधि में निवारक उपाय, दिव्यांगगता को कम करते हुए शीघ्र स्वस्थ होना और उसका प्रबंधन तथा अनुवर्ती कार्रवाई की जाएगी।
श्री धन्वंतरि आयुर्वेदिक कालेज एवं अस्पताल का यह है स्वरूप
श्री धन्वंतरि आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल की शुरुआत वर्ष 1975 में अखिल भारतीय विद्यापीठ, नई दिल्ली द्वारा संचालित आयुर्वेद आचार्य पाठ्यक्रम के साथ हुई थी। श्री धनवंतरी एजुकेशनल सोसाइटी (पंजीकृत) के अथक प्रयासों के कारण पंजाब राज्य आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा प्रणाली संकाय से संबद्धता के साथ 1979 में एक बीएएमएस (छह वर्षीय) पाठ्यक्रम शुरू किया गया था। यह केंद्रीय भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त है और श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय से संबद्ध है। यहाँ यूजी (बीएएमएस) के लिए 100 तथा पीजी (एमडीध्एमएस) के लिए चार विषयों संहिता सिद्धांत, द्रव्यगुण, रोग निदान तथा प्रसूति-तंत्र और स्त्री रोग में 23 सीटें उपलब्द्ध है। 2500 से अधिक स्नातकों को प्रशिक्षित करने के बाद, यह कॉलेज आयुर्वेद में उत्कृष्टता का प्रतीक बन चुका है।
स्वर्गीय श्री मदन दास देवी जी ने छह दशकों तक संघ के प्रचारक के रूप में कार्य किया
स्वर्गीय श्री मदन दास देवी ने छह दशकों तक संघ के प्रचारक के रूप में सेवा की। उन्होंने इस समय के दौरान कई जिम्मेदारियों को संभाला और बेखूबी इसको निभाया। उनका व्यक्तित्व कठोर अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना से भरा हुआ था। उन्होंने आयुर्वेद को वैश्विक स्तर पर ले जाने और मान्यता प्रदान करने का संकल्प किया था। उन्हें आयुर्वेद को मानवता के लिए फैलाने में रुचि थी। उनके बारे में जो विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं वह यह कि वे आयुर्वेद तथा आयुर्वेदिक पद्धति के दृढ़ समर्थक थे और चाहते थे कि इस पद्धति का लाभ जन-जन तक पहुंचे। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले को शाल उढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर श्री धन्वंतरि आयुर्वेदिक कालेज एवं अस्पताल के प्रबंध समिति के प्रधान एवं सदस्य और अध्यापक, डाक्टर और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
मसालों के उत्पादन के लिए बागवानी विभाग दे रहा है 50 प्रतिशत का अनुदान – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने किसानों से किया बागवानी खेती का आह्वान
झज्जर, 08 दिसंबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा उद्यान विभाग के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि करने व फसल विविधीकरण के तहत लगाई गई बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए मसालों की खेती पर अनुदान दिया जा रहा है। डीसी ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। किसानों को सब्जियों व फलों के भाव से जोखिम मुक्त कर उन्हें फसल का उचित दाम दिलाने के लिए सरकार द्वारा अनुदान व भावांतर भरपाई योजना चलाई जा रही है। इसी प्रकार से उद्यान विभाग द्वारा अब बागवानी के क्षेत्र में मसालों की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लहसुन पर 30 हजार रूपए प्रति एकड़, धनिया व मेथी पर 15 हजार रूपए प्रति एकड़ की सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सुगंधित पौधों जैसे मेंथा, लेमन ग्रास, सिट्रोनेला की खेती पर 40 प्रतिशत की दर से 6400 रुपये प्रति एकड़ का अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक किसान अधिकतम 10 एकड़ तक अनुदान योजनाओं का लाभ ले सकता है। डीसी ने आगे बताया कि इस योजना के लाभ लेने के इच्छुक किसान बागवानी विभाग के पोर्टल होर्टनेट.जीओवी.इन पर आवेदन कर सकते हैं। उत्पादन से पहले होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत किसान इन फसलों का बीमा भी करवा सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए किसान का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। इच्छुक किसान अधिक जानकारी के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 18001802021 या जिला बागवानी अधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर सकता है।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
चाइना डोरी की खरीद, स्टोरेज तथा बिक्री पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध – जिलाधीश
जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने जारी किए आदेश
झज्जर, 08 दिसंबर, अभीतक:- जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने अपराध प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा-144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए चाइना डोरी की खरीद, स्टोरेज तथा बिक्री पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं। जिलाधीश द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि चाइना डोरी से पतंग उड़ाना बहुत खतरनाक है, ऐसा करने से कई बार दुर्घटना घटने से मृत्यु भी हो जाती है। चाइना डोरी को सिंथेटिक प्लास्टिक सामग्री से बनाया जाता है, जिसमें खतरनाक तत्व होते हैं। चाइना डोरी से होने वाली हानि को मद्देनजर रखते हुए जनहित में ये आदेश जारी किए गए हैं। चाइना डोरी की खरीद, स्टोरेज व बिक्री पर प्रतिबंध से पशु-पक्षियों व मानव जीवन को संभावित खतरे से बचाया जा सकता है।
नया गांव में दुकानदार भाइयों का घड़ी भेंट कर सामान करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह।
एडवोकेट बलबीर सिंह ने नया गांव में किया दुकानदारों का सम्मान
एडवोकेट बलबीर सिंह ने घड़ी भेंट करके किया सैन समाज व सभी दुकानदारों का सम्मान
एडवोकेट बलबीर सिंह बोले, इस तरह के सम्मान कार्यक्रम से समरसता को मिलता है बढ़ावा
बहादुरगढ़, 08 दिसंबर, अभीतक:- लघु उद्योग भारती हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह ने शुक्रवार को बहादुरगढ़ हलके के ल नया गांव का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान के दौरान एडवोकेट बलबीर सिंह ने नया गांव में सैन समाज से संबंधित दुकानदार, चाय, सब्जी व किरयाना की दुकान वाले दुकानदार भाइयों का सम्मान किया। एडवोकेट बलबीर सिंह ने सैन समाज के दुकानदार भाइयों का घड़ी भेंट सम्मान करते हुए कहा कि सैन समाज का समाज के निर्माण में सदा से ही अहम योगदान रहा है। सैन समाज सामाजिक व जनहित के कार्यों में सदैव अग्रणी रहता है। एडवोकेट बलबीर सिंह ने सभी वर्ग के दुकानदार भाइयों का सम्मान करते हुए कहा कि इस प्रकार के सम्मान कार्यक्रम से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ने के साथ-साथ सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलता है। नया गांव के सभी दुकानदार भाइयों ने एडवोकेट बलबीर सिंह द्वारा घड़ी भेंट कर सम्मान किए जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि इस प्रकार के सम्मान से समाज के प्रति सेवा कार्य करने का जज्बा बढ़ता है तथा आपसी भाईचारा व समरसता को भी बढ़ावा मिलता है। नया गांव के सभी वर्ग के दुकानदारों ने उनकी दुकान पर पहुंचकर घड़ी भेंट कर सम्मान करने पर लघु उद्योग भारती हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह का आभार जताया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह ने ग्रामवासियों को केंद्र व हरियाणा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराया और योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर नया गांव सैनियान के सरपंच रोहताश सैनी सहित काफी संख्या में ग्रामवासी एडवोकेट बलबीर सिंह के साथ मौजूद रहे।
बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए शिक्षा के साथ साथ खेल भी जरूरी – महिपाल
झज्जर, 08 दिसंबर, अभीतक:- पाटौदा स्थित संस्कारम इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय खेल मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी अभिभावक गणों को आमंत्रित किया गया। कार्यकम का उद्घाटन सुबह 9 बजे खेल के क्षेत्र में अनूठी छाप छोड़ने वाले सुरेंदर नाडा व श्री आतिश कुमार के करकमलों द्वारा रिबन काट व मशाल प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात उन्होंने खिलाडियों को सम्बोधित कर उनकी सराहना करी तथा कामना की कि वे निश्चित रूप से खेलों में भारत का नाम रोशन करेंगे। इसके साथ साथ उन्होंने खिलाडियों को नसीहत दी की खेल को ही जीतने या हारने के लिए नहीं अपितु खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने शिक्षा में खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्पष्ट किया की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता हे जिससे एकाग्रता बढ़ती है।खेल मिलन के इस अवसर पर बच्चों के साथ-साथ अभिभावक गणों ने भी खेल में अपनी रुचि और उत्साह दिखाया। जहां एक तरफ बच्चों ने मुकाबले में उत्साह दिखाया वहीं दूसरी तरफ अभिभावक गणों ने भी मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन किया। एथलेटिक्स मुकाबले में 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़ तथा 200 मीटर दौड़, रिंग दौड़,बैलून दौड़ और फ्राग दौड़ का आयोजन किया गया। इसी के साथ-साथ खो-खो,गोला फेंक, भाला फेंक,रस्साकशी,एकल चक्र तथा लंबी छलांग आदि खेलों का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में 100 मीव दौड़ में (अंडर -14) में आयुष ने प्रथम, अनुज ने दूसरा तथा मयंक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया स (अंडर -16) में प्रियांक ने पहला, सूर्यप्रताप ने दूसरा तथा सुमित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा (अंडर -19) में हिमांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया लड़कियों ने भी बहुत उत्साह के साथ दौड़ में भाग लिया और चेतना ने पहला, परी ने दूसरा और अन्नू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया स 200 मी दौड़ में (अंडर -14) में मयंक ने पहला, आयुष ने दूसरा और मयंक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया स (अंडर -16) सूर्यप्रताप ने पहला, करन ने दूसरा और दिव्यांक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया स (अंडर -19) में प्रिंस ने पहला तथा साहिल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया स लड़कियों में आयुषी ने पहला, नेहा ने दूसरा तथा निधि ने पहला स्थान प्राप्त किया स बाधा दौड़ में( अंडर -19) हिमांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया स लड़कियों में (अंडर -14) में प्रियंका, तान्या तथा नेहा क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही स (अंडर -16) में चेतना प्रथम, परी दूसरे तथा अन्नू तीसरे स्थान पर रही स रिले दौड़ में (ट्रस्ट हॉउस) के बच्चों ने पहला स्थान प्राप्त किया, (करेज हॉउस ) ने दूसरा तथा (ऑनेस्ट हॉउस) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया स लड़कों की रिले दौड़ (अंडर -19) में (ट्रस्ट हॉउस) प्रथम,(रेस्पेक्ट हॉउस) दूसरे व (करेज हॉउस) तीसरे स्थान पर रहा स क्रिकेट में (ट्रस्ट हॉउस) की टीम पहले व (ऑनेस्ट हॉउस) की टीम दूसरे स्थान पर रही स इस खेल मिलन के अवसर पर अभिभावक गणों के लिए भी खेल रखे गए जिसमें अभिभावक गणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस खेल मिलन के अवसर पर संस्कारम् ग्रुप के चेयरमैन श्री महिपाल यादव जी ने कहा कि आज बच्चों के ऊपर पढ़ाई का बोझ है जिसकी चलते हमें बच्चों के लिए समय-समय पर खेल आयोजित करने चाहिए जिससे उनका मानसिक बौद्धिक विकास के साथ-साथ शारीरिक रूप से भी विकास हो सके। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार शिक्षा से बुद्धि का विकास होता है उसी प्रकार खेल से शारीरिक विकास होता है। विद्यालय के कोच व प्रधानाचार्य द्वारा अगले साल फिर मिलने के वादे के साथ धन्यवाद प्रारित किया गया।
अरविंद कुमार बंसल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी झज्जर।
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन झज्जर व बहादुरगढ़ में 9 दिसंबर को – सचिव
झज्जर व बहादुरगढ़ में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए पांच बैंच गठित
झज्जर, 08 दिसंबर, अभीतक:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार झज्जर व उपमंडल बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार 9 दिसंबर को किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार बंसल ने यह जानकारी शुक्रवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को एक उत्सव की तरह मनाना चाहिए। राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए विभिन्न बैंकों, सरकारी विभागों इत्यादि के उच्च अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया गया जिसमें आम जनता को अधिकतम छूट एवं वाहन बिजली विभाग, सिंचाई विभाग व पंचायती राज, जिससे आम जनता को लोन रिकवरी केस में अधिकतम छूट वाहन दुर्घटना मुआवजा में अधिकतम मुआवजा आपसी सहमति के आधार पर दिया जा सके। छोटे अपराधों में ट्रैफिक चालान व फैक्ट्री इत्यादि मामलों के निपटारे में रियायत एवं नरमी बरती जाएगी। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि वे लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करवाने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।
राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए पांच बैंच गठित
सचिव अरविंद कुमार बंसल ने बताया कि शनिवार 9 दिसंबर को लगने वाली लोक अदालत के लिए पांच बैंचों का गठन किया गया है। चार बैंच झज्जर के लिए व एक बैंच उपमंडल बहादुरगढ़ के लिए गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट न्यायाधीश भावना जैन की बेंच पारिवारिक मामलों की सुनवाई करेगी। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फखरुद्दीन की बेंच वाहन दुर्घटना मुआवजा की सुनवाई करेगी, तथा इलेक्ट्रिसिटी मैटर्स आदि की भी सुनवाई करेंगे। सिविल जज सीनियर डिवीजन आशीष शर्मा व सिविल जज जुनियर डिवीजन मोहम्मद जकरिया खान की बेंच ट्रैफिक चालान, बैंक रिकवरी, दीवानी आदि मामलों की सुनवाई करेंगी। बहादुरगढ़ के मामलों की सुनवाई सिविल जज जूनियर डिवीजन इम्तियाज खान की बेंच करेगी।
सवेरा स्कूल के विद्यार्थियों ने जीते 6 गोल्ड मैडल, 4 सिल्वर मैडल तथा 6 कांस्य पदक – मलिक
झज्जर, 08 दिसंबर, अभीतक:- जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जिला बाल कल्याण परिषद झज्जर द्वारा संचालित सवेरा स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने हाल ही में गुरुग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स खेलों में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। इन खेलों में झज्जर के अलावा अन्य जिलों के खिलाडियों ने भाग लिया। जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक ने बताया कि सवेरा स्कूल के बच्चों ने खेलों में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए विभिन्न खेलों में 6 गोल्ड मैडल, 4 सिल्वर मैडल तथा 6 कांस्य पदक प्राप्त कर हरियाणा राज्य में जिला झज्जर का नाम रोशन किया। जिसमे छात्र पूर्व ने सॉफ्ट बाल थ्रो में गोल्ड मैडल, जतिन और वंश ने शॉट पुट में गोल्ड मैडल, जतिन ने 100 मीटर दौड़ में तथा विक्की और चंचल ने 50 मीटर दौङ में गोल्ड मैडल प्राप्त किया। इसी प्रकार ऋषभ, तुषार व तन्नु ने सॉफ्ट बाल थ्रो में सिल्वर मैडल व दीपांशु ने शॉटपुट में सिल्वर मैडल प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि साक्षी व दीपक ने शॉट पुट व रिशिका ने सॉफ्ट बाल थ्रो, भूपेंद्र ने 100 मीटर दौड़, विराट ने 25 मीटर दौड़ और रवि ने लॉन्ग जंप में कांस्य पदक प्राप्त किया। सवेरा स्कूल के प्राचार्य लवकेश और स्टाफ सदस्यों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
झज्जर स्थित सवेरा स्कूल में दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित करते जिला बाल कल्याण अधिकारी व अन्य स्टाफ सदस्य।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
गुभाना, माजरी, कुतानी, बीड़ छुछकवास सहित आठ गांवों में आज पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद – डीसी
झज्जर, 08 दिसंबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार नौ दिसंबर को जिला के तीन खंडों मातनहेल, झज्जर और बादली में पहुंचेगी। डीसी ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह संकल्प यात्रा प्रातरू 10 बजे से मातनहेल खंड के गांव कड़ौधा, बादली खंड के गांव गुभाना और झज्जर खंड के गांव खेड़ी खुमार और नंगला में पहुुंचेगी। इसी प्रकार दोपहर बाद दो बजे से मातनहेल खंड के गांव खेड़ी होसदारपुर और बीड़ छुछकवास,बादली खंड के गांव माजरी और झज्जर खंड के गांव कुतानी में पहुंचेगी और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मौके पर ही विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की स्टॉल लगाकर पात्र व वंचितों को लाभान्वित किया जाएगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में केंद्र और प्रदेश सरकार की इन योजनाओं का मिल रहा लाभ
डीसी ने बताया कि जिला के चार खंडों के सभी आठ गांवों में कार्यक्रमों के दौरान मुख्यतः आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएल उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो यूरिया, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण),राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर विशेष फोकस रहेगा। पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया-स्टैंड-अप इंडिया,आयुष्मान भारत जन आरोग्य व चिरायु योजना, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान-शहरी,अमृत अभियान, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, परिवार पहचान पत्र , बीपीएल राशन कार्ड, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, खेलों इंडिया पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने पात्र नागरिकों का आह्वान किया कि वे कार्यक्रमों में पहुंच कर योजनाओं का लाभ उठाएं।
भाषण प्रतियोगिता में सोनम और लेखन मुकाबले में रमन अव्वल
झज्जर, 08 दिसंबर, अभीतक:- जिला कल्याण विभाग द्वारा गांव तलाव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छूआछूत एक अभिशाप विषय पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विद्यार्थियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया। स्कूल प्राचार्य ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं की सोनम ने प्रथम,दस जमा एक की छात्रा सीमा ने द्वितीय और दस जमा दो की छात्रा खुशबू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार लेखन प्रतियोगिता में दस जमा दो के रमन ने पहला,नौवीं कक्षा की शिवानी ने दूसरा और दस जमा एक की नेहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
श्रमिकों का जीवन स्तर उठाने में पीएम विश्वकर्मा योजना लाभकारी – डीसी
पीएम-विश्वकर्मा योजना में 18 हस्त व्यवसायों को किया शामिल
पीएम-विश्वकर्मा योजना से दस्तकारों के जीवन स्तर में होगा सुधार
झज्जर, 08 दिसंबर, अभीतक:- सरकार द्वारा श्रमिकों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए पीएम-विश्वकर्मा योजना शुरू की है। इस योजना में 18 हस्त व्यवसायों को शामिल किया गया है। इस योजना में नाव बनाना, शस्त्राकार, लुहार, हथौड़ा व लोहे के औजार बनाना, ताला बनाना, सुनार, कुंभकार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, टोकरी, सुथार, चटाई बनाना, गुडिया व खिलौने बनाना, बारबर, धोबी, दर्जी और मछली पकडने के जाल बनाने का काम शामिल है। इस योजना में विभिन्न व्यवसायों से जुड़े दस्तकारों को प्रशिक्षण, टूल किट व बैंक लोन की सुविधा प्रदान की जाएगी। योजना में कारीगरों को पहले पीएम विश्वकर्मा.जीओवी.इन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत, कारीगरों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र और पहचान-पत्र के माध्यम से मान्यता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत पांच प्रतिशत की रियायती ब्याज दर के साथ एक लाख रुपये (पहली किश्त) और दो लाख रुपये (दूसरी किश्त) तक ऋण सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत कौशल उन्नयन, टूलकिट प्रोत्साहन, डिजिटल लेन-देन के लिए प्रोत्साहन और विपणन सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के लागू होने से श्रमिकों के बच्चों को मिलने वाली सहायता में भी वृद्घि हुई है। योजना का लाभ लेने के लिए कारीगरों को पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य दस्तकारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है। इस योजना से गांवों और शहरों के उन कुशल कारीगरों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है, जो अपने हाथों से काम करके अपना जीवनयापन करते हैं। उपायुक्त ने बताया कि पीएम-विश्वकर्मा योजना में 18 हस्त व्यवसायों को शामिल किया गया है। इस योजना में विभिन्न व्यावसायों से जुड़े दस्तकारों को प्रशिक्षण, टूल किट व बैंक लोन की सुविधा प्रदान की जाएगी। पंजीकरण के बाद इन कारीगरों को जिला में स्थापित किए गए कौशल विकास केंद्रों में पांच दिन की ट्रेनिंग करवाई जाएगी और टूल किट खरीदने के लिए 15 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा।
पीएम-विश्वकर्मा योजना से श्रमिकों के बच्चों को इस प्रकार मिलता है लाभ
कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि पीएम-विश्वकर्मा योजना के तहत श्रमिक की बेटी के लिए जो कॉलेज जाती है, उसको इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए 50 हजार रूपए तथा श्रमिक को साइकिल खरीदने के लिए पांच हजार रुपए दिए जाएंगे। इसी प्रकार से महिला श्रमिक को सिलाई मशीन खरीदने के लिए 4500 रुपए, श्रमिक के स्कूल जाने वाले बच्चों को 9,10वीं तथा आईटीआई व डिप्लोमा के छात्र को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। 11वीं व 12वीं के छात्र को 12 हजार रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बीए करने वाले विद्यार्थियों, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा, सीए, एएनएम, जीएनएम, अंडर ग्रेजुएट डिप्लोमा, पर छात्र को 15 हजार रुपए लाभ दिया जाएगा। फार्मेसी व इंजीनियरिंग डिग्री वाले छात्र को 20 हजार रूपए तथा एमबीबीएस, बीएएमएस व बीडीएस करने वाले छात्र-छात्रा को 21 हजार रुपए वार्षिक लाभ इस योजना के तहत दिया जाता है।
ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को उनके घर द्वार पर दी जा रही सरकारी सेवाएं
जिला के गांव खानपुर कलां, मुंडाहेेड़ा, बिठला, खानपुर खुर्द, चढ़वाना व निवादा में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित
झज्जर, 08 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार को जिला के गांव खानपुर कलां, मुंडाहेेड़ा, बिठला, खानपुर खुर्द, चढ़वाना व निवादा गांवों में पहुंची। कार्यक्रमों में जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान ङ्क्षसह बिरधाना,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डा राकेश कुमार और महिला विकास निगम की पूर्व चैयरमैन सुनीता चैहान ने नागरिकों को विकसित भारत की शपथ दिलाई गई और भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। साल्हावास खंड के गांव बिठला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान सिहं बिरधाना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने यहां पर लगाई गई विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीणों को संकल्प शपथ दिलाई और आह्वान किया कि देश को विकसित बनाने में हम सभी का योगदान जरूरी है। हमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करना है। उन्होंने कहा कि आज देश में प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बहुत तेज गति से तरक्की कर रहा है। लोगों का केंद्र व प्रदेश सरकार में अटूट विश्वास है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी को गैस कनेक्शन चूल्हा भेंट किया। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना से विशेष तौर से गरीब वर्ग की महिलाओं को लाभ हुआ है। इस दौरान एलईडी वेन द्वारा प्रधानमंत्री से नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री का संदेश सुनाया गया। स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग आदि प्रमुख विभागों द्वारा नागरिकों को सेवाएं दी गई। गांव खानपुर कलां और खानपुर खुर्द में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा राकेश कुमार ने कहा कि इस यात्रा के दौरान नागरिकों को उनके घर द्वार पर जाकर सरकार सेवाएं दे रही है। इस तरह से अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचेगा। आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है। साथ ही विभिन्न विभाग योजनाओं के लिए पंजीकरण भी करवा रहे हैं। यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडना है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच के अनुरूप अब आयुर्वेद की तरफ भी लोगों का काफी रुझान हुआ है। उन्होनें गांवों में लोगों की मौके पर समस्याएं सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को उनके निदान के निर्देश दिए। वहीं हरियाणा महिला विकास निगम की पूर्व चैयरमैन सुनीता चैहान ने गांव मुंडाहेड़ा, चढ़वाना व निवादा ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में मौजूदा प्रदेश सरकार ने अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे वास्तविक हकदार तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद नागरिकों पहुंचाने के लिए सरकार ने परिवार पहचान पत्र को क्रियान्वयन का सशक्त माध्यम बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को सरल व सुगम माध्यम से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई परिवार पहचान पत्र योजना का असर अब अब धरातल पर पर दिखाई देने लगा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान राशन कार्ड, आधार कार्ड, परिवार पहचान-पत्र, बुढापा पेंशन सहित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जरूरतमंद को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने व समस्याओं का निवारण करना सुनिश्चित करें। कार्यक्रमों के दौरान सूचना एवं जनसपंर्क विभाग के कलाकारों ने धरती कहे पुकार के नामक गीत प्रस्तुत करते हुए किसानों को जागरूक किया। मेरी कहानी मेरी जुबानी के पात्र लाभार्थियों ने सरकार की योजनाओं से मिली सफलता की कहानी को सरल शब्दों में आमजन के साथ संाझा किया।
कार्यक्रमों में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी
इस मौके पर जिला पार्षद वीरभान, भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतबीर एडवोकेट, परमजीत सिंह, गांव खानपुर खुर्द के सरपंच कृष्ण गहलौत, खानपुर कलां की सरपंच ममता देवी, गांव चढ़वाना की सरपंच परमजीत देवी, साल्हावास के बीडीपीओ राहुल कुमार, मातनहेल के बीडीपीओ राजाराम, समाजसेवी सोमवीर सिंह, महेंद्र सिंह, प्राचार्य सुभाष, रेणुुबाला, श्रीचंद, एसडीओ सुभाष चंद्र, अतर सिंह, दिलबाग सिंह, ग्राम सचिव अजय कुमार आदि गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बादली के गांव खेडका गुर्जर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित जन को सबोधित करते जिप चैयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना।
गांव खेडका गुर्जर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित जन को शपथ दिलाते मुख्य अतिथि कप्तान सिंह बिरधाना।
भारत को विकसित देश बनाने में सहभागी बनें ग्रामीण – कप्तान सिंह
गांव खेडका गुर्जर में जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना और गांव शिकंदरपुर में भाजपा जिला सचिव प्रवीण गर्ग ने नागरिकों को दिलाई हमारा संकल्प-विकसित भारत की शपथ
बादली खंड के गांव खेडका गुर्जर और शिकंदरपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा -जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित
बादली, 08 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के माध्यम से आमजन की शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। देश को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल करवाने के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है। विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रत्येक नागरिक का अहम योगदान है। जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने शुक्रवार को बादली खंड के गांव खेडका गुर्जर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता नरेंद्र जाखड़ ने की। कार्यक्रम में जिप चैयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना,भाजपा नेता नरेंद्र जाखड़,एसडीएम रविंद्र कुमार का ग्रामीणों ने पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। जिप चैयरमैन ने कहा कि बिना रूकावट के आमजन को योजनाओं का लाभ मिले,यही विकसित भारत की पहचान हैै। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा के राष्टड्ढीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ के प्रयासों से ग्रामीणो की समस्याओं के समाधान के लिए सभी विभाग गांव-गांव पहुंच रहे हैं। किसी भी देश को आगे बढ़ाने के लिए उसके नागरिकों का सहयोग बेहद जरूरी होता है। ऐसे में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रत्येक देशवासी के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शामिल करने के लिए भरसक प्रयास करने हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा इसी संकल्पना को पूरा करने के लिए शुरू की गई है ताकि लोगों को जागरूक करके विकसित भारत के सपने को साकार किया जा सके और साथ ही लोगों के पास जाकर उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा नेता नरेंद्र जाखड़ ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार देश-प्रदेश में अंत्योदय के सपने को पूरा करते हुए हर आमजन के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रही है। सरकार ने समाज के ऐसे वंचितों को वरीयता दी, जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह गए थे। उन्होंने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है।
खंड के गांव शिकंदरपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित जन को शपथ दिलाते हुए मुख्य अतिथि प्रवीण गर्ग।
गांव के सरपंच को ग्रामीण विकास मे उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित करते मुख्य अतिथि प्रवीण गर्ग।
गांव शिकंदरपुर में कार्यक्रम के दौरान स्टालों का अवलोकन करती झज्जर नगर परिषद की वाईस चेयरमैन प्रवीण गर्ग।
गांव सिकंदरपुर पहुंची संकल्प यात्रा के स्वागत में उमड़े ग्रामीण
दोपहर बाद विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव सिकंदरपुर पहुंची जहां ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर जिला सचिव प्रवीण गर्ग बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे,जबकि भाजपा नेता नरेंद्र जाखड़ विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सुशीला देवी ने की। मुख्य अतिथि प्रवीण गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में नागरिकों को परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पारदर्शी तरीके से योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। अब लोगों को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के लिए किसी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं। आज आधुनिक तकनीक के चलते विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हरियाणा में 15 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फैसले खरीदी जा रही हैं। वहीं 21 प्रकार की सब्जियों को भावांतर भरपाई योजना के तहत लिया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने गांव के लोगों की समस्या के समाधान को लेकर उनकी मदद भी की और गांव की प्रतिभाओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान सभी पात्र जरूरतमंदों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सुगम तरीके से व्यवस्था की गई है।
एलईडी युक्त वैन से सरकार की योजनाओं से आमजन को कराया रूबरू
गांव खेडका गुर्जर और शिकंदरपुर में संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में एलईडी युक्त वैन के जरिये सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा मौके पर विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने धरती कहे पुकार के नामक गीत की शानदार प्रस्तति देकर ग्रामीणों और किसानों को जागरूक किया।
आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने की दिलाई शपथ
गांव खेडका गुर्जर में जिप चैयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना और गांव शिकंदरपुर में भाजपा जिला सचिव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रमों के दौरान उपस्थित लोगों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ दिलाई कि वे भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे।
मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के जरिए लाभार्थियों ने सांझा की अपने मन की बात
गांव खेडका गुर्जर और शिकंदरपुर में किसान योगेंद्र व रविंद्र, सविता, सीमा, कौशल्या, सरोजबाला ने संकल्प यात्रा- जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत अपने मन की बात लोगों के साथ सांझा करते हुए बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं।
कार्यक्रमों में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस अवसर गांव खेडका गुर्जर के सरपंच सुनील कुमार, बाबा रामानंद महाराज, बाबा मंजीत, गौशाला के प्रधान सतपाल सिंह, बीडीपीओ युद्धवीर, गांव शिकंदरपुर में मंडल अध्यक्ष बसंत, समाजसेवी सोमदास, मोनी, आनंद, अजीत, सुमन, पवन शिकंरदपुर, सरपंच वाजितपुर आनंद कुमार,बिशंबर दयाल, बीडीपीओ पूजा शर्मा, एसईपीओ अशोक कुमार, ग्राम सचिव औमप्रकाश व दीपक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
छुआछूत जैसी सामाजिक कुरीति को जड़ से दूर करना हम सबका कर्तव्य – डीडब्ल्युओ
छुआछूत एक अभिशाप विषय पर गांव तलाव व बेरी स्कूलों में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित
झज्जर, 08 दिसंबर, अभीतक:- जिला के गांव तलाव व बेरी में कल्याण विभाग के तत्वावधान में छुआछूत एक अभिशाप विषय पर भाषण व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें विद्यार्थियों ने बढचढ कर भाग लिया। गांव तलाव में आयोजित कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को जिला कल्याण अधिकारी श्वेता शर्मा ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर डीडब्लुओ ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर ने छुआछूत को मिटाने के लिए अथक प्रयास किए और सफलता हासिल की। उन्होंने नागरिकों उनके हितों के बारे में जागरूक किया। बाबा साहेब का कहना है कि जब ईश्वर ने हम सभी मनुष्यों को एक समान बनाया है, तो समाज में भेदभाव नहीं होना चाहिए। मुख्य अतिथि श्वेता शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छुआछूत जैसी सामाजिक कुरीति को जड़ से दूर करना है। प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को एक हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को छह सौ रूपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को चार सौ रूपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। इस अवसर पर कल्याण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा विद्यालय स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।
गांव तलाव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों के साथ जिला कल्याण विभाग के अधिकारी व विद्यालय स्टाफ सदस्य।
दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर विभाग सजग – डीपीसी
भारत स्वास्थ्य मिशन और एएलएमसीओ के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
झज्जर, 08 दिसंबर, अभीतक:- सरकारी स्कूल में पढने वाले दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य की जांच का प्रावधान भारत स्वास्थ्य मिशन एवं एएलएमसीओ के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को दिव्यांग बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य जांच को लेकर शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बहादुरगढ़ क्षेत्र के 70 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर का शुभारंभ सीएमओ डा ब्रह्मदीप सिंह और डीपीसी विनोद लांबा ने संयुक्त रूप से किया। डीपीसी ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के पुराने सर्टिफिकेट का नवीनीकरण व अन्य का स्वास्थ्य जाँच कर दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने का कार्य किया गया, जिससे भविष्य में बच्चों को बस व ट्रेन यात्रा के फ्री पास के साथ ही पेंशन आदि की सुविधा भी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करने की योजना के अंतर्गत सहायक उपकरणों की व्यवस्था, सर्जरी की व्यवस्था एवं निशुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही इन बच्चों को जरूरत अनुसार व्हीलचेयर व अन्य सहायक उपकरण की व्यवस्था भी जरूरत अनुसार प्रदान की जाएगी। स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की काउंसलिंग का भी प्रावधान किया गया है जिससे उनकी शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर किसी प्रकार का विपरित प्रभाव न पड़े। उन्होंने बताया कि अगर कोई भी दिव्यांग बच्चा सरकारी स्कूलों में पढ़ता है तो उसके अभिभावक विद्यालय जाकर जरूरी दस्तावेज के साथ दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
स्वेच्छा से दान में दी गई भूमि पर श्रीकृष्ण गौसेवा सदन गऊशाला, बारहा बिरोहड़ के नाम से नई गऊशाला का निर्माण होने जा रहा झज्जर, 08 दिसंबर, अभीतक:- रोहतक-देहली बाईपास स्थित श्रीकृष्ण सेवादल चरखी दादरी द्वारा बलबीर सिंह पुत्र हरदयाल निवासी सासरौली द्वारा स्वेच्छा से दान में दी गई भूमि पर श्रीकृष्ण गौसेवा सदन गऊशाला, बारहा बिरोहड़ सासरौली के नाम से सासरौली से झामरी रास्ते पर माडाला जोहड़ गऊ की समाधी, सासरौली जिला झज्जर पर नई गऊशाला का निर्माण होने जा रहा है। जिसके लिए 17 दिसम्बर को सुबह 11 बजे शिलान्यास समारोह आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी श्रीकृष्ण दल सेवा दल के प्रधान शिव कुमार गर्ग देते हुए कहा कि गौमाता की रक्षा करना, उसका लालन-पालन करना हम सबका फर्ज है जिससे हम सभी का जीवन सफल होगा। आगे उन्होंने बताया कि शिलान्यास कार्यक्रम के उपरान्त भूमि पूजन किया जाएगा, साथ ही विशाल भण्डारे का आयोजन भी होगा। उन्होंने जिले के गणमान्य व्यक्तियों व आमजन से आह्वान किया है उपरोक्त निर्धारित तिथि एवं स्थल पर पहुंचकर समारोह की शोभा बढ़ाएं और पुण्य का लाभ कमाएं।
स्कूल में बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
झज्जर, 08 दिसंबर, अभीतक:- जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल में हेल्थ बेक्सिस के तत्वाधान दो दिवसीय वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल समुदाय के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण तैयार किया गया। प्रत्येक छात्र का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण में शारीरिक परीक्षण, दृष्टि और दंत परीक्षण और पोषण संबंधी परामर्श शामिल थे। इस पहल का उद्देश्य संभावित स्वास्थ्य समस्याओं का शीघ्र पता लगाना और निवारक देखभाल को बढ़ावा देना रहा। प्रशिक्षित एवं अनुभवी चिकित्सकों ने बताया कि प्रदूषण और भागदौड़ भरे वातावरण में संक्रामक बीमारियाँ हमें घेर लेती हैं। इनसे बचने के लिए व्यायाम करने और संतुलित भोजन लेने के साथ ही समय पर चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिए। इस अवसर पर शैक्षिक निदेशिका सरोज सिंह द्वारा चिकित्सीय टीम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि हमें जीवन की हर अवस्था में शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है। अपनी सेहत के प्रति सजग रहना चाहिए।
साल में दो बार डिस्टेंस के दाखिले करना बंद करे एमडीयू – दीपक धनखड’
एमडीयू पोर्टल में गड़बड़ी, डिस्टेंस री – अपीयर के रोल नंबर नहीं दिये परीक्षा नियंत्रक से मिलकर फीस वापसी की उठाई मांग – रॉबिन मलिक’
हर साल डिस्टेंस री – अपीयर दोनो स्मेस्टर की फीस ले लेती है एमडीयू और एडमिट कार्ड केवल एक स्मैस्टर के देती है – सीवाईएसएस
रोहतक, 08 दिसंबर, अभीतक:- शुक्रवार को सीवाईएसएस के नेतृत्व में डिस्टेंस के विद्यार्थियों को रोल नंबर न मिलने व साल में दो बार डिस्टेंस के दाखिले बंद कराने के मुद्दे को लेकर विद्यार्थी एमडीयू के परीक्षा नियंत्रण डॉक्टर बी एस सिंधु से मिले उन्होंने बताया कि जुलाई 2022 में एमडीयू डिस्टेंस से दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की परीक्षाएं कल से शुरू हो रही हैं। काफी विद्यार्थियों को पहले समेस्टर में री अपीयर थी जिन्होंने मार्च में री – अपीयर के फॉर्म भरे थे ताकि वे मई – जून में परीक्षाएं दे सके लेकिन उनके एडमिट कार्ड उस समय नही दिए गए और उन्हें कहा गया की उनकी परीक्षा दिसंबर में होगी। लेकिन अब कल से परीक्षाएं हैं विद्यार्थियों एक सप्ताह से एमडीयू के चक्कर लगा रहे थे लेकिन कोई समाधान नही हुआ। विद्यार्थियों ने इसके बारे में सीवाईएसएस के छात्र नेता दीपक धनखड को आवगत कराया जिसके बाद दीपक विद्यार्थियों के साथ मिलकर एमडीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. बी .एस सिंधु से मिले और इस विषय से अवगत कराया कि विद्यार्थियों ने मार्च में री अपीयर का फार्म भरा था, लेकिन अब उन्हें कहा गया कि उन्हें अगस्त में फॉर्म भरना था जिसमे विद्यार्थियों की गलती नही यूनिवर्सिटी के सिस्टम की है अगर विद्यार्थी फार्म नही भर सकते थे तो उनकी फीस कैसे कटी। दीपक धनखड़ ने परीक्षा नियंत्रक से कहा अगर अब विद्यार्थी फॉर्म नहीं भर सकते थे तो उनकी फीस एमडीयू वापिस करे। ताकि जो विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर है व रोल नंबर नहीं मिलने से जो उनपर मानसिक तनाव बना हुआ है उन्हें उसमे कुछ राहत मिल सके। सी.वाई.एस.एस के जिला अध्यक्ष रॉबिन मलिक ने परीक्षा नियंत्रक से कहा कि हर साल विद्यार्थियों के साथ यही समस्या होती है यूनिवर्सिटी प्रशासन को डिस्टेंस एजुकेशन में साल में होने वाले दो बार दाखिले बंद करने चाहिए केवल जून- जुलाई में ही दाखिले होने चाहिए जिससे विद्यार्थी परीक्षा देने व फॉर्म भरने में परेशान ना हो। जिसके बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ बी. एस सिंधु ने विद्यार्थियों की समस्या सुनते हुए कहा कि जल्द ही कमेटी बनाकर विद्यार्थियों के हित में फैसला लिया जाएगा। इस अवसर पर निशांत, कृष्ण कुमार, साहिल कुमार, अश्वनी हर्षित, सचिन, ललिता, उर्मिला, मोनू कुमारी, दीपक, ललित सैनी, पूनम, पंकज, नैना, किरण, इंद्रजीत कोर, भर्ती, वरजीत आदि मौजूद रहें।
संस्कारम की गोल्डन गर्ल भूमिका ने जीता सीनियर नेशनल साइकिलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड, बौधि दिवस विश्व के लिए हो मंगलमयी-महिपाल
10 दिसंबर को पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग के साथ साथ विज्ञान, कला एवं खेल प्रदर्शनी का भी किया जायेगा आयोजन
झज्जर, 08 दिसंबर, अभीतक:- खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में शनिवार को बड़े हर्षोल्लास का माहौल बना रहा जब स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा बारहवीं की छात्रा भूमिका ने झारखण्ड में आयोजित नेशनल गेम्स में गोल्ड मैडल जीत कर अपने अभिभावकों, स्कूल और जिले का नाम रोशन किया। गौरतलब है कि संस्कारम की गोलादन गर्ल भूमिका सुपुत्री महेंद्र गाँव जहाजगढ़ ने इससे पहले भी 75वीं सीनियर, 52वीं जूनियर और 38वीं सब जूनियर चैंपियनशिप में भी भूमिका ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। संस्कारम स्कूल न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में सिरमौर है अपितु सह शैक्षणिक प्रतियोगिताओं के रूप में खेलों और सांस्कृतिक मुकाबलों में भी संस्कारम का कोई सानी नही है। 11 दिसम्बर से शुरू होने वाले राज्यस्तरीय बाल भवन मुकाबलों के लिए संस्कारम की 17 टीमें भाग लेंगी, जो जोनल लेवल पर विजेता रही और झज्जर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। शुक्रवार को सभी बस चालकों के लिए आयोजित की जाने वाली तिमाही वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें यातायात विभाग की तरफ से विभिन्न प्रकार के सुरक्षा पहलू को लेकर चालकों से संवाद स्थापित किया। आने वाले रविवार को संस्कारम स्कूल खातीवास द्वारा नौवीं मासिक पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया जायेगा तथा साथ ही विज्ञान और कला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा। संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने बताया संस्कारम के विद्यार्थियों द्वारा चहुंमुखी प्रतिभा प्रदर्शन की बदौलत बार-बार राज्यस्तर पर व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया जाता है और हर बार पिछले से बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपना परचम लहराते हैं। रविवार को होने वाली साइंस एग्जिबिशन के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने मॉडल के लिए पुरे प्रयास किये हैं जो इस बात का परिचायक हैं कि बिना प्रैक्टिकल ज्ञान के मात्र थ्योरी पढ़ने से विद्यार्थियों का उक्त विषय में न रूचि पैदा हो सकती है और न ही बेहतरीन समझ। संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों और अभिभावकों को बौधि दिवस की शुभकामनायें दी और महात्मा बुद्ध के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा जिस प्रकार सिद्धार्थ सिर्फ राजकुमार बनकर रह जाता अगर उन्हें आत्मज्ञान नही होता और आज से लगभग 2600 वर्ष से महात्मा बुद्ध की शिक्षाएँ सारगर्भित हैं तो उनका एकमात्र कारण है खुद को पहचान कर समाज देश को जागृत करना।
66वीं राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में रेवाड़ी के गौरव गुप्ता ने जीता गोल्ड
झज्जर, 08 दिसंबर, अभीतक:- नैशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा भोपाल में आयोजित 66वीं राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप की स्टैंडर्ड पिस्टल प्रतियोगिता में बेहतरीन पदर्शन करते हुए नई अनाज मंडी के अनाज व्यापारी विनोद गुप्ता के पुत्र गौरव गुप्ता ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया। गौरव लगभग 5वर्षो से देश प्रदेश में पिस्टल प्रतियोगिता में खेलते आ रहे है।गौरव गुप्ता की उपलब्धि पर परिवार सहित अनाज मंडी के व्यापारियों में उत्साह की लहर दौड़ रही है। गौरव के गोल्ड मैडल जीतने पर व्यापारियों, मित्रों, सामाजिक संगठनों ने गौरव गुप्ता एवं गौरव के माता पिता को बधाई दी।
पूर्व एडिशनल जनरल ऑफ पुलिस सुभाष यादव आज कांग्रेस में शामिल भिवानी, 08 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के पूर्व एडिशनल जनरल ऑफ पुलिस सुभाष यादव आज कांग्रेस में शामिल हो गए। दिल्ली में कुमारी शैलजा और किरण चैधरी की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इसे हरियाणा की राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटना माना जा रहा है। पुलिस सेवा के दौरान यादव फोर्स और जनता दोनों में ही काफी लोकप्रिय रहे। यादव ने कहा कि पार्टी उन्हे जो जीमेवारी देगी उसे वे सहर्ष स्वीकार करेंगे। यादव रोहतक, भिवानी, मेवात और सिरसा जिलों के पुलिस अधीक्षक रहे हैं। वे करनाल पुलिस रेंज के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस तथा फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर भी रहे। गुरुग्राम में विजिलेंस प्रमुख रहते उन्होंने करप्ट अफसरों पर नकेल कस दी थी।
वेद प्रचारिणी समिति झज्जर, अंध विद्यालय, रासलवाला चैक, दिल्ली रोड में कंबल वितरण करेगी
झज्जर, 08 दिसंबर, अभीतक:- वेद प्रचारिणी समिति झज्जर बहादुरगढ़ रोड नजदीक रासल वाला पर स्थित अंध विद्यालय में होने वाले वार्षिक उत्सव में विशेष सहयोगी है और रिटायर प्राध्यापक मास्टर द्वारकादास महासचिव वेद प्रचारणी समिति द्वारा विशेष योगदान इस कार्यक्रम में दिया जा रहा है। यह उत्सव दिनांक 09 दिसंबर को आयोजित हो रहा है। इस उत्सव में विशेष खिलाड़ियों को समिति द्वारा कंबल प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय संचालक श्री अजीत सिंह जी करेंगे। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि राजेश खन्ना जिला शिक्षा अधिकारी झज्जर होंगे तथा विशिष्ट अतिथि जिले सिंह सैनी चेयरमैन नगरपरिषद झज्जर होंगे। मुख्य वक्ता की भूमिका वैदिक विदुषी कुमारी पूनम आर्या व प्रवेश आर्या निभाएगी। समिति की और से पंडित रमेश चंद्र कौशिक प्रधान वेद प्रचारिणी समिति, आचार्य बालेश्वर शास्त्री, डाॅ एच एस यादव, ठाकुर जितेंद्र परमार, भगवान सिंह आर्य, जय भगवान आर्य, रतिराम आर्य, दलीप सिंह आदि शामिल होंगे।
एच डी पब्लिक स्कूल की छात्रा निशा सरुपगढ ने एक बार फिर किया गौरवान्वित
झज्जर, 08 दिसंबर, अभीतक:- गांव बिरोहड़ के एच डी पब्लिक स्कूल की छात्रा निशा पुत्री सुनील कुमार गाँव सरुपगढ सांतौर ने एक बार फिर किया सब को गौरवान्वित। आपको जानकर हर्ष होगा कि पंचकूला में आयोजित खेल महाकुंभ की बॉक्सिंग प्रतिस्पर्धा के 65 किलो ग्राम भारवर्ग मे निशा पुत्री श्री सुनील कुमार कक्षा बारहवीं वाणिज्य संकाय ने रजत पदक प्राप्त कर अपने स्कूल का अपने माता-पिता का अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर विद्यालय परिवार की तरफ से निशा का हार्दिक स्वागत किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रांगण में उत्सव का माहौल बना रहा। निशा खेल के साथ-साथ स्कूल में होने वाली अन्य गतिविधियों में भी भाग लेती है और पदक प्राप्त करती हैं। पढ़ाई में भी अच्छे अंक प्राप्त कर रही है। वह पहले कई बार पदक प्राप्त कर चुकी है और एक दिन भारतीय बॉक्सिंग लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाएंगी। उपरोक्त जानकारी देते हुए विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट ने कहा कि हमें निशा की खेल प्रतिभा पर गर्व है और हम उसे व उसके माता-पिता को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने बताया कि मुक्केबाजी (बॉक्सिंग) एक उत्कृष्ट शारीरिक व्यायाम है जो शारीरिक क्षमता, स्थायित्व और सहनशीलता को बढ़ाता है। इसके साथ ही यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्रदान करता है और अच्छे संघर्ष और जीत की भावना को विकसित करता है। इसलिए, यह खेल बच्चों और युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय है और उन्हें उच्च स्तर पर प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर प्रदान करता है। स्कूल प्रबंधन समिति रमेश गुलिया, बलजीत नेहरा, सुरेंद्र फौगाट, प्राचार्या नमिता दास, उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल, प्राथमिक विभाग प्रभारी पूजा शर्मा, कोच अमनदीप, पीटीआई सुंजीत, डीपीई सरोज व समस्त स्टाफ ने भी शुभकामनाएं दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
दिव्यांग बच्चों ने स्पेशल ओलिंपिक के राज्य स्तरीय एथलेटिक्स खेलों में प्रतिभा मनवाया लोहा, लिखा उपलब्धियों का नया इतिहास
झज्जर, 08 दिसंबर, अभीतक:- उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला बाल कल्याण परिषद् कैप्टन शक्ति सिह के मार्गदर्शन में जिला बाल कल्याण परिषद झज्जर द्वारा संचालित सवेरा स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने स्पेशल ओलिंपिक भारत हरियाणा राज्य द्वारा राज्य स्तरीय एथलेटिक्स खेलों का आयोजन एसजीटी यूनिवर्सिटी गुरुग्राम में 7 दिसम्बर को करवाया गया। जिसमंे हरियाणा राज्य के अन्य जिलों के खिलाडियों ने भाग लिया। इसमे सवेरा स्कूल के बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए विभिन्न इवेंट्स में 6 गोल्ड मैडल, 4 सिल्वर मैडल, 6 कांस्य पदक प्राप्त कर हरियाणा राज्य में जिला झज्जर का नाम रोशन किया। जिसमें छात्र पूर्व ने सॉफ्ट बाल थ्रो में गोल्ड मैडल व जतिन और वंश ने शॉट पुट में गोल्ड मैडल जीते। जतिन ने 100 मीटर दौड़, विक्की व चंचल ने 50 मीटर दौङ में गोल्ड मैडल प्राप्त किया। रीसब, तुषार व तन्नु ने सॉफ्ट बाल थ्रो में सिल्वर मैडल व दीपांशु ने शॉट पुट में सिल्वर मैडल प्राप्त किया। साक्षी व दीपक ने शॉट पुट में, रिसिका ने सॉफ्ट बाल थ्रो में व भूपेंदर ने 100 मीटर दौङ में विराट ने 25 मीटर दौड़ में और रवि ने लॉन्ग जम्प में कांस्य पदक प्राप्त किया। जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री नरेंद्र मलिक ने प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोग बड़े खुशकिस्मत हैं कि भगवान ने दिव्यांग बच्चों की सेवा करने का अवसर दिया है। सभी बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और सवेरा स्कूल के प्राचार्य लवकेश सभी स्टाफ मेंबर व अभिभावकों की मेहनत से इन बच्चों ने यह उपलब्धि हासिल की है। सवेरा स्कूल के प्रधानाचार्य श्री लवकेश ने बताया कि इन बच्चों को खेलों में प्रशिक्षण देकर इन बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। इन बच्चों के विकास हेतु जिला बाल कल्याण परिषद हर संभव प्रयास कर रही है। जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि यही आशा करते हैं कि सभी इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग कर इन दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर बनने में अपना योगदान करें।
विश्व हिंदू परिषद ने हिंदू समाज के साथ बैठक की
22 जनवरी को मन्दिर के गर्भ गृह में विराजेंगें
झज्जर, 08 दिसंबर, अभीतक:- मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम चन्द्र जी के अयोध्या मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन पूरे भारत वर्ष में भव्य तरीके से होने जा रहा है। उसी के निमंत्रण हेतु अक्षत (पीले चावल),भव्य कलश एवं ध्वजा यात्रा की नगर परिक्रमा जिसका प्रारंभ श्री राम धर्मशाला से शुरू होकर सिलानी गेट, यादव धर्मशाला, अंबेडकर चैक, डायमंड चैक, चोपटा बाजार से नगर खेड़ा बाबा प्रसाद गिरी मंदिर के प्रांगण में समापन किया जाएगा उसके बाद उन अक्षत (पीले चावलों) को घर-घर तक पहुँचाने के लिए सहयोग हेतु साधु-संतों के नेतृत्व में एक बड़ी बैठक का आयोजन विश्व हिंदू परिषद द्वारा पूजनीय संत समाज के नेतृत्व में शनिवार 9 दिसंबर को किया जायेगा। जिसका उद्देश्य आगामी 17 दिसंबर 2023(रविवार) के आयोजन के निमित किया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष मनू शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ये बैठक झज्जर के नगर खेड़ा बाबा प्रसाद गिरि मंदिर के प्रांगण में शाम-7.30 बजे होगी इसके आगे उन्होंने ये बताया की हम बहुत सौभाग्यशाली है की ये दिन 550 सालों के संघर्ष के बाद हमारे सामने आ रहा है जिसके पीछे कितनी पीढ़ियों के योगदान और बलिदान के साथ साथ साधु संतों एवं समस्त हिन्दू संगठन के अतुलनीय योगदान रहा है और हम सबको ये सेवा करने का मोका मिला है उन्होंने बताया मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम चन्द्र की का हम सबके जीवन में बहुत योगदान रहा है अगर इसको मैं एक छोटे से उदाहरण से अगर समझाना चाहूँ जो हमारी सनातन धर्म की पद्धति रही है आदि अनादि काल से जिसमें भी बताया गया है की हमारे जीवन की यात्रा राम राम से शुरू होती है और राम राम पर खत्म होती है और राम चंद्र जी तो हम सबके है इसीलिए उन्होंने सभी सभी हिंदू संगठनों एवं रामभगतों से भागीदारी के लिए विशेष रूप से शनिवार की बैठक में सहयोग की अपील की। इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू धर्म मनु शर्मा, कुटुंब प्रबोधन एडवोकेट पंकज शर्मा, संत धर्माचार्य संपर्क प्रमुख रमेश सेनी, जयपाल लांबा, नगर मंत्री ईश्वर सिंघल, नगर सहमंत्री विकास शर्मा उर्फ लवली, धर्म जागरण प्रमुख रजनीश हरित, धर्म जागरण सह प्रमुख आनंद, समाज सेवी विनीत पोपली (आमंत्रित), समाज सेवी दिनेश छिक्कारा (पार्षद), अंकित बंसल शामिल हुए।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर का बयान
घोषणा मुख्यमंत्री बन कर रह गए हैं मुख्यमंत्री खट्टर- डॉ. अशोक तंवर
टोक्यो ओलंपिक विजेता खिलाड़ियों के गांव में खेल स्टेडियम फाइलों में अटके- डॉ. अशोक तंवर’
दो साल पहले की गई घोषणाओं की जगह नहीं लगी एक भी ईंट – डॉ. अशोक तंवर
प्रदेश के अन्य गांवों में स्थित खेल स्टेडियम भी जर्जर हालत में – डॉ. अशोक तंवर
चंडीगढ़, 08 दिसंबर, अभीतक:- आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने शुक्रवार को मुक्यमंत्री खट्टर की खेलनीति को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर घोषणा मुख्यमंत्री बन कर रह गए हैं। उन्हें प्रदेश के खिलाड़ियों की कोई फिक्र नहीं है। एक तरफ तो खट्टर सरकार खिलाड़ियों के मेडल जीतने पर अपनी पीठ थपथपाने से पीछे नहीं हटती। दूसरी तरफ यहां नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी अभावों में अभ्यास करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में पदक विजेता खिलाड़ियों रवि दहिया, सुमित आंतिल और हॉकी खिलाड़ी सुमित के गांव में खेल स्टेडियम और मल्टीपर्पज हाल बनाने की घोषणा का गांव के खिलाड़ी और खेल प्रेमी पिछले दो साल से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री खट्टर की घोषणा के बाद एक ईंट भी नहीं लगी। वहीं गांवों के खिलाड़ी बेहतर सुविधाओं इंतजार में हैं। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों के गांव में खेल स्टेडियम बनाने की योजना फाइलों में अटक कर रह गई है। वहीं जहां स्टेडियम हैं उनकी भी हालत खस्ता है। खिलाड़ियों के लिए न ट्रैक पर लाइट रहती है। न ही लड़कियों के लिए टॉयलेट की सुविधा है। ऐसे में सभी खिलाड़ी विभिन्न अव्यवस्थाओं में अभ्यास करने को मजबूर हैं।
अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देने की गारंटी के साथ गांवों में पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा
गांव मोहदीनपुर व नांगल पठानी में विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव रहे मुख्य अतिथि
समाज के अंतिम व वंचित वर्ग को विकास में बनाया जा रहा भागीदार – लक्ष्मण यादव
आमजन को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का दिलाया जा रहा संकल्प
कोसली, 08 दिसंबर, अभीतक:- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की समाज के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देनेे की गारंटी के साथ ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ शुक्रवार को रेवाड़ी जिला के गांव ढोहकी, कुंभावास, मोहदीनपुर, नांगल पठानी, अलावलपुर, आसियाकी में पहुंची और लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ देते हुए लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की सेवाओं से लाभांवित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी गई। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है जिसका आमजन प्रभावी रूप से लाभ उठा रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के तहत गांव मोहदीनपुर व नांगल पठानी में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गरीबों के सच्चे मसीहा हैं। मोदी-मनोहर के नेतृत्व में देश-प्रदेश में गरीबों के कल्याण एवं उत्थान के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई गई हैं, चाहे बेहतर स्वास्थ्य, रहने को मकान, शिक्षा और रोजगार की योजनाएं हों, इन सब प्रयासों के फलस्वरूप गरीबों व जरूरतमंदों को बहुत लाभ हुआ है। केंद्र व प्रदेश सरकार के पिछले साढ़े 9 वर्षों के कार्यकाल में गरीबी दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में जितने विकासात्मक कार्य हुए हैं, उतने शायद ही पहले कभी हुए हों। हरियाणा प्रदेश की मनोहर सरकार परिवार पहचान पत्र के जरिये ‘अंत्योदय’ की भावना से जनसेवा का काम कर रही है। सरकार का मानना है कि अंतिम व वंचित व्यक्ति के विकास के बिना ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती। देश तभी ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ बनेगा जब इसके नागरिक ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ होंगे। सरकार समाज के अंतिम व वंचित वर्ग को विकास में बराबर का भागीदार बना रही है।
विधायक ने कार्यक्रम में जनसंवाद कर सुनी लोगों की शिकायतें
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से ‘जनसंवाद’ करते हुए उनकी परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही शिकायतों व समस्याओं का त्वरित समाधान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की शिकायतें, मांगें व सुझाव लेने के लिए सीधे लोगों के बीच जाने की पहल शुरू की गई है। जनसंवाद कार्यक्रम जन-जन की आवाज बन चुका है। केंद्र सरकार की ओर से जनसंवाद कार्यक्रम धरातल पर सरकारी की योजनाओं के क्रियान्वयन और लोगों से सीधे फीडबैक लेने के लिए शुरू किया गया है।
विभागों की प्रदर्शनी का किया अवलोकन
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास, क्रिड द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क, प्रश्रोतरी प्रतियोगिता हुई, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गई, यात्रा के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए।
विभाग स्टॉल लगाकार पात्र लाभार्थियों को कर रहे लाभान्वित
संकल्प यात्रा के दौरान एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। विधायक ने अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात लोगों के साथ सांझा करते हुए बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं।
लोक संपर्क के कलाकारों ने विकास गीतों के माध्यम से बताई मोदी-मनोहर सरकार की योजनाएं
जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अमले के कलाकारों ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान विकास गीतों के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक किया। कलाकारों ने आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाओं को लोक गीतों के जरिए जनता के समक्ष रखा। इस दौरान खेतों में ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात सांझा की।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर विधानसभा संयोजक बलजीत यादव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हुकुमचंद यादव, जाटूसाना मण्डल अध्यक्ष इन्द्र राव, रामपाल यादव, ग्राम पंचायत मोहदीनपुर सरपंच विजयपाल, पूर्व जिला पार्षद अमित यादव, मण्डल महामंत्री जयराज यादव, राजकुमार जलवा, राज सिंह पूर्व सरपंच, नैनसुसखपुरा सरपंच हरि सिंह, ज्ञान चन्द मास्टर जी, योगेश राव, बीडीपीओ अंकित चैहान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद रहे।
मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व वंचित व्यक्ति तक पहुंचाना – डा. अरविंद यादव
गांव ढोहकी व कुंभावास में चैयरमेन डा. अरविंद यादव रहे मुख्य अतिथि
रेवाड़ी, 08 दिसंबर, अभीतक:- शुक्रवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के तहत गांव ढोहकी व कुंभावास में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डा. अरविंद यादव मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में भाजपा नेता सुनील यादव मुसेपुर की गरिमामयी उपस्थिति रही। गांव अलावलपुर में सीडीपीओ कविता मुख्य अतिथि रही। हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डा. अरविंद यादव ने आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रयासों से देश-प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का दौर शुरू हुआ है, जिसके परिणाम स्वरूप अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी वजह से सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं तो वे अब इस यात्रा के दौरान अपने गांव में ही आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का उद्देश्य ही हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है।
सरकार का अंत्योदय पर पूरा फोकस – सुनील यादव
भाजपा नेता सुनील यादव मुसेपुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व की मनोहर सरकार ने अपने इन 9 साल के कार्यकाल में प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अनेक जनहितकारी फैसले लेकर दर्शाया कि सरकार का अंत्योदय उत्थान पर पूरा फोकस है। प्रदेश सरकार ने आईटी यानी सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से व्यवस्था परिवर्तन किया है। अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से विभिन्न विभागों की सैकड़ों योजनाएं ऑनलाइन माध्यम से प्रदान करनी सुनिश्चित की। निरोगी हरियाणा के तहत मुफ्त टेस्ट सुविधा, विवाह शगुन योजना के तहत पात्र परिवारों की बेटियों की शादी पर कन्यादान जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं।
संकल्प यात्रा में एलईडी पर दिखाई जा रही है सरकार की उपब्धियों पर केंद्रित फिल्म
विसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रचार वाहन पर एलईडी के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को लघु फिल्म के रूप में दिखाया जा रहा है तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया जा रहा है। हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डा. अरविंद यादव ने उपस्थित लाभार्थियों को जागरूक व प्रेरित किया और ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ भी दिलाई और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का अवलोकन करते हुए लोगों का जागरूक किया।
आज गांव बुड़ाना, बीकानेर, आलियावास, अहमदपुर पड़तल, चिता डूंगरा व भालखी के नागरिकों को लाभान्वित करेगी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ – एडीसी
सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल चिता डूंगरा व भालखी में होंगे मुख्यातिथि
रेवाड़ी, 08 दिसंबर, अभीतक:- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि शुक्रवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ गांव ढोहकी, कुंभावास, मोहदीनपुर, नांगल पठानी, अलावलपुर, आसियाकी-टप्पा-जड़थल में पहुंची और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक किया। एडीसी पाटिल ने बताया कि इसी क्रम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘ के तीन प्रचार वाहन शनिवार 9 दिसंबर को निर्धारित शेड्यूल अनुसार प्रातरू 10 बजे से व सायं 3 बजे से गांवों में पहुंचकर लोगों को लाभांवित करेंगे। प्रचार वाहन नंबर 1 रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव बुडाना में प्रातरू कालीनसत्र व बीकानेर में सायं कालीन सत्र में, प्रचार वाहन नंबर 2 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव आलियावास में प्रातरू कालीन सत्र व अहमदपुर पड़तल में सायं कालीन सत्र में तथा प्रचार वाहन नंबर 3 बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव चिता डूंगरा में प्रातरूकालीन सत्र व गांव भालखी में सायं कालीन सत्र में पहुंचेंगे और आमजन को सरकार की नीतियों व योजनाओं बारे जागरूक करेंगे। शनिवार को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से देशभर के किसानों से विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान संवाद भी करेंगे और लोगों को सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करेंगे। एडीसी ने बताया कि शनिवार को बावल विस क्षेत्र के गांव चिता डूंगरा में हरियाणा सरकार के जन स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल बतौर मुख्यातिथि संकल्प यात्रा में पहुंचेंगे।
न्यायिक परिसर रेवाड़ी, बावल व कोसली में आज लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत
आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा केस का निपटारा – वर्षा जैन
रेवाड़ी, 08 दिसंबर, अभीतक:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार 9 दिसंबर को रेवाड़ी सहित बावल व कोसली में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। परिवादी राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह व समझौते के आधार पर स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से केस का निपटारा करा सकते हैं। सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव वर्षा जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक लोन से संबंधित मामले, मोटर एक्सीडेंट, एनआई एक्ट, फौजदारी, रेवेन्यू, वैवाहिक विवाद का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित मामलों को परस्पर सहयोग व सौहार्दपूर्ण माध्यम से निपटाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का कोई मामला न्यायालय में लंबित है तो वह राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से उसका निस्तारण करा सकता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पक्षकारों की रजामंदी से विवाद निपटाया जाता है। इससे शीघ्र व सुलभ न्याय, कहीं कोई अपील नहीं, अंतिम रूप से निपटारा, समय की बचत जैसे लाभ मिलते हैं।
महिला आयोग प्रदेश की सभी बेटियों व महिलाओं के साथ खड़ा है – हरियाणा महिला आयोग अध्यक्ष रेनू भाटिया
छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाव के बारे में किया जाए जागरूक
कुलपति बेटियों को जागरूक करने के लिए पास के स्कूल में एक सप्ताह में दो घंटे का कार्यक्रम आयोजित करें
11 व 12 जनवरी 2024 को फरीदाबाद में होगा अंतर्राष्ट्रीय महिला कॉन्क्लेव
रेनू भाटिया ने प्रदेश की विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ की बैठक
चण्डीगढ़, 08 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेनू भाटिया ने कहा कि महिला आयोग प्रदेश की सभी बेटियों व महिलाओं के साथ खडा है और उन्हें पूरा सहयोग है। किसी भी बेटी व महिला के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। श्रीमती रेनू भाटिया ने यह बात आज यहां प्रदेश की विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ हुई बैठक में कही। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को कहा कि अगर सम्बधित विश्वविद्यालय के कुलपति के पास कोई भी शिकायत आती है तो उस पर गंभीरता से कार्य किया जाए। छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाव के बारे में अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। उनका उद्देश्य है कि छात्राएं व महिलाएं सशक्त बनें। श्रीमती रेनू भाटिया ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से कहा कि बेटियों को विभिन्न विषयों पर जागरूक करने के लिए पास के किसी न किसी स्कूल में एक सप्ताह में दो घंटे का कार्यक्रम आयोजित करें। इसके अलावा, जागरूकता से सम्बधित कार्यक्रमों का प्लान तैयार किया जाए। श्रीमती रेनू भाटिया ने कहा कि उनके द्वारा वर्ष 2024 में 17 विश्वविद्यालयों में जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया है, जहां पर लड़कियों को विभिन्न विषयों पर जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा स्कूलों के ग्रुप बनाकर विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने सभी कुलपतियों को 11 व 12 जनवरी 2024 को फरीदाबाद में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला कॉन्क्लेव के लिए भी निमंत्रण दिया। जहां पर विभिन्न विषयों पर 52 अंतर्राष्ट्रीय महिलाएं अपनी बात रखेंगी। उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों के वीसी को कहा कि अगर विश्वविद्यालय में कोई प्राध्यापक किसी भी विषय पर अपना लेक्चर देने आता है तो वीसी को उसके बारे में जानकारी आवश्यक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें बच्चों को ऐसे संस्कार देने है ताकि भविष्य में अप्रिय घटनाओं से बचा जा सकें।
पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए निरंतर अग्रसर हरियाणा पुलिस
पुलिसकर्मियों के बच्चों को रोजगार दिलवाने हेतु अलग- अलग बैच में दिया जा रहा है प्रशिक्षण
318 पुलिसकर्मियों के बच्चों को रोजगार दिलवाने के लिए कंपनियों व अन्य संस्थाओं से किया जा रहा है सामंजस्य स्थापित
चण्डीगढ़, 08 दिसंबर, अभीतक:- पुलिसकर्मियों के बच्चों को रोजगार दिलवाने व उनके उत्थान को लेकर पुलिस विभाग के वैल्फेयर विंग द्वारा सक्रियता से कार्य करते हुए 452 पुलिसकर्मियों के बच्चों की सूची तैयार की गई है। इनमे से 134 युवाओं को अलग-2 कोर्सिज में दाखिला करवाते हुए उनकी रूचि अनुसार प्रशिक्षित किया जा रहा है जबकि 318 बच्चों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार रोजगार दिलवाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही चतुर्थ श्रेणी के अनुबंधित पुलिसकर्मियों के बच्चों के प्रशिक्षण का खर्च हरियाणा पुलिस द्वारा वहन किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि प्रदेश में पुलिसकर्मियों के 134 बच्चो को अलग-2 कोर्सिज में एडमिशन दिलाते हुए प्रशिक्षित किया जा रहा है। ड्राइविंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम एक माह की समय अवधि का होगा जिसे आगे भी प्राप्त आवेदनों अनुरूप करवाया जाता रहेगा। इसमें चालकों को अलग-2 ट्रेनिंग मॉड्यूल के तहत हैवी तथा लाइट व्हीकल ड्राइविंग के लिए उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ये सभी चालक वर्दी में होंगे और हरियाणा पुलिस से वैरिफाईड होंगे। इन सभी चालकों को रोजगार दिलवाने के लिए विभिन्न संस्थाओं से सामंजस्य स्थापित किया जा रहा है। आईजी वैल्फेयर राजीव देसवाल ने बताया कि विभाग द्वारा चलाए जा रहे चालक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 43 युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है जबकि 13 युवाओं का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। इसी प्रकार, सिक्योरिटी गार्ड के प्रशिक्षण के लिए विभाग को 56 युवाओं की सूची प्राप्त हुई जिनमें से 25 युवाओं का कोर्स पूरा हो चुका है जबकि 31 युवाओं को प्रशिक्षित किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। इस कोर्स के लिए प्राप्त आवेदनो में से 10 युवा ऐसे थे जो पात्रता की शर्तों को पूरा नहीं कर पाए। इसी प्रकार, कम्प्यूटर कोर्स के लिए 60 युवाओं की सूची प्राप्त हुई जिन्हें प्रशिक्षित करने के लिए हारट्रोन के साथ सामंजस्य स्थापित किया गया है। इसके अलावा, पुलिस विभाग को 318 ऐसे युवाओं की सूची तैयार की गई है जिनके पास अलग-2 प्रकार के डिप्लोमा व डिग्री आदि है और नौकरी के इच्छुक है। ऐसे युवाओं को नौकरी दिलवाने के लिए अलग-2 कंपनियों व संस्थाओं से तालमेल स्थापित करते हुए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चतुर्थ श्रेणी के अनुबंधित पुलिसकर्मियों के बच्चों के प्रशिक्षण का खर्च हरियाणा पुलिस द्वारा वहन किया जाएगा जबकि अन्य युवाओं को बिना ब्याज की दर से लोन की सुविधा उपलब्ध करवाते हुए प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके साथ ही , क्रैश खोलने तथा ई लाइब्रेरी स्थापित करने को लेकर कार्ययोजना बनाई जा रही है। प्रदेश के सोनीपत जिला में ई-लाइब्रेरी शुरू की जा चुकी है जबकि अन्य जिलों में इसकी स्थापना को लेकर कार्य किए जा रहे है।
अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देने की गारंटी के साथ गांव – गांव पहुंच रही है ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’
गांव मोहदीनपुर व नांगल पठानी में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव मुख्य अतिथि रहे
समाज के अंतिम व वंचित वर्ग को विकास में बनाया जा रहा भागीदार – लक्ष्मण सिंह यादव
चण्डीगढ़, 08 दिसंबर, अभीतक:- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की समाज के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देनेे की गारंटी के साथ ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ शुक्रवार को जिला रेवाड़ी के गांव ढोहकी, कुंभावास, मोहदीनपुर, नांगल पठानी, अलावलपुर, आसियाकी पहुंची। यात्रा के दौरान लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ देते हुए नागरिकों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत गांव मोहदीनपुर व नांगल पठानी में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कोसली के विधायक श्री लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल गरीबों के सच्चे मसीहा हैं। मोदी – मनोहर के नेतृत्व में देश-प्रदेश में गरीबों के कल्याण एवं उत्थान के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई गई हैं। चाहे बेहतर स्वास्थ्य, मकान, शिक्षा और रोजगार की योजनाएं हों, इन सब प्रयासों के फलस्वरूप गरीबों एवं जरूरतमंदों को बहुत लाभ हुआ है। विधायक श्री लक्ष्मण सिंह यादव ने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से ‘जनसंवाद’ करते हुए उनके परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही शिकायतों व समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की शिकायतें, मांगें व सुझाव लेने के लिए सीधे लोगों के बीच जाने की पहल शुरू की गई है। लक्ष्मण सिंह यादव ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा – जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास, क्रिड द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क, प्रश्रोतरी प्रतियोगिता हुई, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गई, यात्रा के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टॉल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए। इस अवसर पर एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं का ब्यौरा दिखाया गया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अमले के कलाकारों ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान विकास गीतों के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक किया। कलाकारों ने आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाओं को लोक गीतों के जरिए जनता के समक्ष रखा। इस दौरान खेतों में ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात साझा की।
विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा- मंत्री ओम प्रकाश यादव ने ऐप पर क्लिक कर ऑन द स्पॉट बनाई पेंशन
यह यात्रा पात्र नागरिकों को योजनाओं का लाभ दिलाने की गारंटी रू ओम प्रकाश यादव
चण्डीगढ़, 08 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा में ऑन दा स्पॉट सेवाओं से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। शुक्रवार को जब जिला नारनौल के गांव खोड़मा में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने श्री रोहतास सुपुत्र प्रभु लाल की मौके पर ही सेवा विभाग के ऐप के जरिए पेंशन बनाई तो ग्रामीणों ने जोरदार तालियों के साथ खुशी का इजहार किया। इसी प्रकार कई अन्य लाभार्थियों को भी मौके पर ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिला। विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा का शुक्रवार को गांव खोड़मा, ताजीपुर, उन्हाणी, चेलावास, खातोद व खातोदड़ा गांवों में जोरदार स्वागत किया गया। गांव खोड़मा व ताजीपुर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ये यात्रा के रथ सामान्य नहीं हैं, बल्कि यह एक तरह से पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने की गारंटी है। प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के माध्यम से घर बैठे ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। दूसरी ओर गांव उन्हाणी व चेलावास में विधायक श्री सीताराम यादव मुख्य अतिथि रहे। विधायक श्री सीताराम यादव ने कहा कि मनोहर-मोदी की डबल इंजन की सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ देने का कार्य कर रही है। यह यात्रा प्रदेश के लाखों पात्र नागरिकों को योजनाओं के साथ जोड़ने का कार्य करेगी। हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया है। अब गरीब नागरिकों को दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि उनके घर द्वार पर ही कार्य हो रहे हैं।
अधिक से अधिक लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी से उठाएं लाभरू विधायक राजेश नागर
विधायक ने गांव ताजपुर तथा बदरपुर सैद में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
चण्डीगढ़, 08 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के विधायक श्री राजेश नागर ने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं के सभी पात्र लाभार्थियों को योजनाओं व सुविधाओं का लाभ दिलाने और नवाचारी योजनाओं से देश व प्रदेश में हुए विकास से आम लोगों को परिचित कराने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज हुआ है। यह यात्रा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में से गुजरेगी और केंद्रीय तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित करवाएगी। तिगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री राजेश नागर आज शुक्रवार को जिला फरीदाबाद के गांव ताजपुर तथा बदरपुर सैद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर लोगों को संबोधित कर रहे थे। विधायक श्री राजेश नागर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों को अंतिम छोर तक पहुंचाने और विकसित भारत के संकल्प को लेकर निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा से प्रतिदिन प्रदेश के हजारों लोग जुड़ रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस यात्रा को जनसंवाद के साथ जोड़ कर एक अनूठा रूप दिया है जिससे लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान हो रहा है। इस यात्रा के दौरान ना केवल विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही बल्कि पात्र नागरिकों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है और लोगों का हेल्थ चेकअप भी किया जा रहा है। यात्रा में शामिल हुए लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सोच के अनुरूप शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा पूर्ण रूप से सफल साबित होगी। इससे वे दफ्तरों के चक्कर काटने से बच गए हैं। घर द्वार पर मिली इस सुविधा के लिए लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार जताया है। कार्यक्रम में श्री राजेश नागर ने ड्रोन उड़ाकर प्रशिक्षण कर्मियों से योजना के बारे में बारीकी से जानकरी ली। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं शामिल हैं, जिन्हें इस यात्रा के माध्यम से जनता के समक्ष रखा जा रहा है। एलईडी वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर नागरिकों को जागरूक किया गया।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने सुनी जन समस्याएं और मौके पर किया समाधान।
जनता के सपने कर रही है साकार मनोहर सरकार-कंवर पाल
चण्डीगढ़, 08 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने कहा कि वर्तमान सरकार में सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति को क्रियान्वित करके सभी वर्गों का विकास हो रहा है। आज केंद्र व प्रदेश की सरकार ने हरियाणा प्रदेश में चहुंमुखी विकास कार्यों की झड़ी लगाई हुई है। मनोहर सरकार में जनता के सपने साकार हो रहे है। जनसेवा के संकल्प के साथ मनोहर सरकार जनता के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने यह बात आज जगाधरी स्थित अपने आवास पर जन समस्याएं सुनते हुए कही। यमुनानगर और आस-पास के जिलों से पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनते हुए कैबिनेट मंत्री ने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया और शेष के संबंध में विभागाध्यक्षों से फोन पर बात कर आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्री कंवर पाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार जनकल्याणकारी नीतियों के माध्यम से समाज के कमजोर व गरीब वर्गों के लोगों का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने में जुटी हुई है। गरीब को उसका हक दिलाना ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सपना है, जो अब साकार होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि पात्र परिवारों व लोगों तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं उनके घर द्वार तक पहुंचाना ही सरकार का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीब वर्ग के मद्देनजर योजनाएं बनाई जाएंगी ताकि समृद्ध राष्ट्र का निर्माण हो सके।
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड मिलकर करेंगे किसानों को मधुमक्खी पालन में स्वरोजगार स्थापित करने में मदद
हकृवि और इंडियन ऑयल कोर्पोरेशन लिमिटेड के बीच हुआ एमओयू
चण्डीगढ़, 08 दिसंबर, अभीतक:- चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय,(सीसीएसएचएयू) हिसार के सहयोग से हरियाणा के भूमिहीन, बेरोजगार, अशिक्षित ग्रामीण पुरूष व महिला कृषकों को अब मधुमक्खी पालन के प्रति रूचि पैदा करने व छोटी मधुमक्खी पालन इकाई की स्थापना कर इसे स्वरोजगार के रूप में अपनाने में आर्थिक व तकनीकी मदद मिलेगी। इसके लिए चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बीच एमओयू हुआ है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने आज इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सीसीएसएचएयू के कुलपति की उपस्थिति में और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से उत्तरी क्षेत्रीय पाइपलाइन के कार्यकारी निदेशक ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा शहद उत्पादन में अग्रणी राज्यों में से एक है। मधुमक्खी पालन क्षेत्रों में हरियाणा राज्य पूरे देश का प्रतिनिधित्व करता है। प्रदेश के भूमिहीन, बेरोजगार, अशिक्षित व कम जोत वाले किसान मधुमक्खी पालन को रोजगार के रूप में अपनाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य कृषकों खासतौर पर महिलाओं में मधुमक्खी पालन को लोकप्रिय बनाकर स्वरोजगार को स्थापित करना है। उन्होंने बताया कि मधुमक्खी पालन अपनाने से कृषकों व खासतौर महिलाओं के लिए आजीविका के साधन बढ़ेंगे, साथ ही स्वास्थ्य को भी लाभ मिलेगा। हरियाणा में मधुमक्खी पालन में रोजगार के बेहतरीन अवसर हंै। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय किसानों से सीधे तौर से जुडकर उनके उत्थान में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि खासतौर पर महिला कृषक मधुमक्खी पालन को अपनाकर संतुलित आहार व पोषक तत्व सहित अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने गांव हरनौली व मामली में आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में ग्रामीणों से किया सीधा संवाद
चण्डीगढ़, 08 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के स्कूल शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री कंवरपाल ने जगाधरी के गांव हरनौली व मामली में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। श्री कंवरपाल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया, साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए अविलंब समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत तभी बनेगा जब हमारे युवाओं को ऐसी शिक्षा मिले जो उन्हें रोजगार के लिए सक्षम बनाए और उनकी सोच 21वीं सदी के आधुनिक विचारों से ओतप्रोत हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अगले 25 वर्षो में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना रखा है। श्री कंवरपाल ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडना है। साढ़े नौ सालों में मोदी सरकार और 9 सालों में मनोहर सरकार की जो योजनाएं बनी हैं यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो उन्हें योजनाओं से जोडकर लाभान्वित किया जा रहा है। मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है। विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा कार्यक्रम में एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम स्थल में बैंक की स्टॉल, स्वास्थ्य जांच शिविर, हेल्प डेस्क, आयुष कैंप, योगाभ्यास, क्रिड हेल्प डेस्क, सीएससी स्टॉल, शिक्षा विभाग, पीएम उज्ज्वला योजना, मेरा भारत पंजीकरण हेल्प डेस्क भी लगाई गई। कंवरपाल ने विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ दिलाई कि वे ‘भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अमले ने गांव हरनौली व मामली में आयोजित ‘विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा’कार्यक्रमों में’विकास गीतों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान खेतों में ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात साझा की।
ब्रह्मसरोवर के घाटों पर नजर आए विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति के अलग-अलग रंग
चण्डीगढ़, 08 दिसंबर, अभीतक:- अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के पावन पर्व पर ब्रह्मसरोवर के घाटों पर विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे है। इन राज्यों के कलाकार अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर 24 दिसंबर तक लोगों को अपने-अपने प्रदेशों की लोक कला के साथ जोड़ने का प्रयास करेंगे। इस महोत्सव पर आने के लिए देश का प्रत्येक कलाकार आतुर रहता है। पर्यटकों को फिर से ब्रह्मसरोवर के तट पर लोक संस्कृति को देखने का अवसर मिला है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक कला केन्द्र (एनजेडसीसी) की तरफ से विभिन्न राज्यों के कलाकार अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहुंच चुके हैं। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर विभिन्न राज्यों की कला के संगम के बीच कलाकारों ने अपने-अपने राज्य की कला का बखूबी बखान किया। आज के आधुनिक युग में भी उन्होंने अपनी कला को जिंदा रखा है और इसी के माध्यम से ही आज वह भी जिंदा है और अपनी कला को विदेशों तक पहुंचा रहे है। विदेशों की धरती पर भी उनकी कला ने उनका नाम रोशन किया है। गीता महोत्सव में पहुंचे कलाकारों का कहना था कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव एक ऐसा जरिया है जहां पर पहुंचकर वह अपनी कला का बखूबी मंचन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि महोत्सव में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के कलाकार लोक नृत्य के माध्यम से अपने-अपने प्रदेशों की लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने का काम कर रहे हैं।
मनोहर सरकार ने नारी सशक्तिकरण को दिया बढ़ावा, लड़कियां खेलों व शिक्षा में गाड़ रही हैं सफलता के झंडे
ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियां शिक्षा व खेलों में आगे बढ़े, सरकार ने ग्रामीण किशोरी बालिका पुरस्कार योजना की लागू
कामकाजी महिलाओं को आर्थिक मजबूती देने के लिए खोले 165 क्रेच, 335 और खोले जाएंगे
महिला विरुद्ध अपराधों के मामलों में तेजी से सुनवाई के लिए 16 महिला फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित
चण्डीगढ़, 08 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की प्रदेश सरकार नारी सशक्तिकरण को पुरजोर ढंग से बढ़ावा दे रही है। सरकार की बेहतर योजनाओं का ही नतीजा है कि आज लड़कियां शिक्षा से लेकर खेलों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता के झंडे गाड़ रही हैं। सरकार की जागरूकता की वजह से अब माता-पिता बेटियों को बोझ नहीं मानते हैं बल्कि उन्हें बेहतर शिक्षा पाने के लिए प्रेरित कर रहे है। आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि अक्टबूर, 2014 में जहां लिंगानुपात 1000 लडके व 871 लड़कियां थी, वहीं लड़कियों का अब यह आंकड़ा बढकर 932 हो गया है। बेटियों को पढने व खेलने की पूरी आजादी दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों को शिक्षा ग्रहण करने व अन्य विकासात्मक गतिविधियों को पूरा करने में असुविधा न हो इसको लेकर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण किशोरी बालिका पुरस्कार योजना लागू की है, जिसके तहत लड़कियों को पुरस्कृत किया जाता है। इसके परिणाम भी अच्छे आए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में लड़कियों के शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार आया है। प्रदेश सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य से लेकर उनकी सुरक्षा के प्रति भी गंभीर हैं।
महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 हुई है कारगर साबित
प्रदेश सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा व उनकी हर पल मदद के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 शुरु की। संकट में होने पर महिला उक्त नंबर पर काल करती है तो पुलिस चंद मिनट में उसकी मदद के लिए पहुंच जाती है। यह हेल्पलाइन महिलाओं के लिए बहुत कारगर साबित हुई है। दुर्गा शक्ति एप, दुर्गा शक्ति वाहिनी, दुर्गा शक्ति रैपिड फोर्स भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के मामलों में तेजी से सुनवाई हो, इसके लिए सरकार ने 16 महिला फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित किए हैं। बस अड्डों पर महिलाओं के साथ कोई अभद्र व्यवहार न कर सकें। इसके लिए प्रदेश के सभी बस अड्डों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
ग्रामीण किशोरी बालिका पुरस्कार योजना की राशि में की बढ़ोतरी
सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए ‘ग्रामीण किशोरी बालिकाओं को पुरस्कार योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली अवार्ड राशि में बढ़ोतरी की है। शहरी बालिकाओं को भी इस योजना के अंतर्गत कवर किया जा रहा हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर तीन बालिकाओं को क्रमशरू 8,000 रुपये, 6,000 रुपये तथा 4,000 रुपये की राशि के पुरस्कार दिये जा रहे हैं। बारहवीं परीक्षा में खण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर तीन बालिकाओं को क्रमशरू 12,000 रुपये, 10,000 और 8,000 रुपये की राशि के पुरस्कार दिये जाते हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों के बढ़े कदम
प्रदेश सरकार ने लड़कियों के शिक्षा के स्तर को सुधारने में अहम योगदान दिया है। आईटीआई में पढने वाली छात्राओं को प्रतिमाह 500 रुपये का वजीफा दिया जाता है। छात्राओं को स्कूल व कालेज में जाने के लिए रोडवेज की बसों में 150 किलोमीटर की मुफ्त यात्री की सुविधा दी गई है। महिलाओं को आवाजाही में दिक्कत हो, इसके लिए 158 मार्गों पर 173 बसें चलाई गई हैं।
पंचायतों में भी महिलाओं को दिलाया सम्मान
प्रदेश सरकार ने पंचायतों में महिलाओं को सम्मान दिलाया है। पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया गया है। बेटियों को आगे बढ़ाने व महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। राशन डिपो के लिए भी महिलाओं को 33 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व दिया गया है। सुकन्या समृद्धि खाता योजना के तहत विभिन्न डाकघरों में 7.38 लाख खाते खोले गए हैं। प्रदेश सरकार ने गांव से लेकर शहर तक अभिभावकों को जागरूक किया है कि बेटियों को बोझ न समझें। आज बेटियां बेटों से ही आगे है हर क्षेत्र में बेटियां सराहनीय प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। प्रदेश की बेटियां शिक्षा और खेलों में अंतरराष्ट्रीय फलक पर प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा से प्रतिदिन जुड़ रहे प्रदेश के हजारों लोग
यात्रा के दौरान लगने वाले हेल्थ कैंप में उमड़ रही लोगों की भीड़
आठवें दिन विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़े 51 हजार से ज्यादा लोग
चण्डीगढ़, 08 दिसंबर, अभीतक:- केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों को अंतिम छोर तक पहुंचाने और विकसित भारत के संकल्प को लेकर निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा से प्रतिदिन प्रदेश के हजारों लोग जुड़ रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस यात्रा को जनसंवाद के साथ जोड़ कर एक अनूठा रूप दिया है जिससे लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान हो रहा है। इस यात्रा के दौरान ना केवल विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही बल्कि पात्र नागरिकों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। इसके अलावा लोगों का हेल्थ चेकअप भी किया जा रहा है।
यात्रा के आठवें दिन प्रदेशभर में 120 स्थानों पर हुए कार्यक्रम
यात्रा के आठवें दिन प्रदेशभर में 120 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें 51 हजार से ज्यादा लोगों की भागीदारी रही। यात्रा के दौरान 15 हजार से ज्यादा लोग हेल्थ कैंपों में पहुंचे और अपनी स्वास्थ्य संबंधी जांच करवाई। 11389 लोगों की टीबी की स्क्रीनिंग की गई। यात्रा के दौरान 331 लोगों ने आयुष्मान कार्ड शिविर का लाभ उठाया और 334 लोग पीएम स्वनिधि कैंप में जानकारी लेने पहुंचे। इस दौरान 216 लोग आधार कार्ड कैंप में पहुंचे और 99 किसानों ने नेचुरल फार्मिंग से संबंधित जानकारी ली।
उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को किया सम्मानित
विकसित भारत संकल्प यात्रा में जनभागीदारी बढ़ाने व समाज के लिए अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से स्थानीय स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित भी किया जा रहा है। आठवें दिन भी 845 मेधावी छात्रों, सामाजिक कार्य करने वाली 467 महिलाओं, 114 स्थानीय खिलाडियों और 162 लोक कलाकारों को सम्मानित किया गया। आठवें दिन की यात्रा में 42465 लोगों ने विकसित भारत का संकल्प लिया।
घर द्वार पर मिली सुविधा के लिए लोगों ने जताया सरकार का आभार
यात्रा में शामिल हुए लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सोच के अनुरूप शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा पूर्ण रूप से सफल साबित होगी। लोगों ने बताया कि यात्रा के दौरान उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी तो मिल ही रही है वहीं योजनाओं का लाभ भी मौके पर ही दिया जा रहा है। इससे वे दफ्तरों के चक्कर काटने से बच गए हैं। घर द्वार पर मिली इस सुविधा के लिए लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार जताया है। लागों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस यात्रा को जनसंवाद से जोड़ा है जिसके माध्यम से उनकी शिकायतें व समस्याएं भी सुनी जा रही है और उनका समाधान भी किया जा रहा है।
लोगों में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर खासा उत्साह
उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर के लोगों में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर खासा उत्साह है। हर कोई इस यात्रा में अपनी भागीदारी के लिए आतुर है। जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे बड़ी संख्या में लोग इससे जुड़ रहे हैं। अब तक यात्रा के तहत कुल 722 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं जिसमें लगभग 3 लाख 65 हजार लोगों की भागीदारी रही। यात्रा के दौरान अब तक 85 हजार से ज्यादा लोगों हेल्थ कैंपों में पहुंचे और अपनी स्वास्थ्य संबंधी जांच करवाई है। इस दौरान 55 हजार से ज्यादा लोगों की टीबी की स्क्रीनिंग की गई है।
गरीब परिवारों व जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलाना गांवों में चल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रथ की गारंटी है – विधायक दूड़ाराम
गांव बरसीन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और शपथ दिलाई
विधायक ने कार्यक्रम में सभी स्टॉल्स का निरीक्षण किया, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए
चंडीगढ़, 8 दिसंबर- हरियाणा के विधायक दूड़ाराम ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांवों में आ रहे रथ सामान्य नहीं हैं, बल्कि यह एक तरह से पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाने की गारंटी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ओजस्वी नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब परिवारों एवं जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। विधायक दूड़ाराम आज जिला फतेहाबाद के गांव बरसीन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। विधायक ने कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नागरिकों को योजनाओं के बारे में जागरूक करें और जरूरतमंद लोगों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। जनता को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने यहां पर लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बागवानी विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, आयुष्मान भारत सहित सभी स्टॉल्स पर जाकर उनके द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना गरीब लोगों के लिए बीमार होने की स्थिति में वरदान साबित हो रही है। कार्यक्रम में विधायक दूड़ाराम ने ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प शपथ दिलाई और कहा कि हमें 2047 तक देश को पूर्ण रूप से विकसित करने में अपना योगदान देना है तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाना है।