Haryana Abhitak News 02/05/23

दा हाइट्स शिक्षण संस्थान के 2 बच्चों ने एनडीए में पाई सफलता संस्था में खुशी की लहर
झज्जर, 02 मई (अभीतक) : झज्जर शहर में कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे रही दा हाइट्स शिक्षण संस्थान के होनहार प्रतिभावान विद्यार्थियों ने एनडीए की परीक्षा में सफलता हासिल की। मोहित पुत्र भूपेंद्र सिंह ने गांव खुड्डन व खुशी पुत्री सतवीर गांव सिलानी केशो ने भी एनडीए की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इस खुशी के अवसर पर दा हाइट्स के निदेशक नविंद्र कुमार ने बताया कि दोनों बच्चों ने कड़ी मेहनत करने के बावजूद यह सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि दा हाइट्स शिक्षण संस्थान लगातार विभिन्न देश विभिन्न परीक्षाओं के परिणामों में सफलता के झंडे गाड़ रहा है। मोहित मोहित पुत्र बिजेंदर इससे पहले आईआईटी में 98 % अंक के साथ क्वालीफाई कर चुका है। इस अवसर पर सिलानी की सरपंच प्रमिला देवी ने बताया कि गांव की बेटी खुशी शुरू से ही बहुत ही मेहनती व प्रतिभावान लडक़ी है। लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लडक़ों से पीछे नहीं हैं। यह बेटी पूरे गांव के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई है। इस अवसर पर संस्था के निदेशक नविंद्र कुमार ने खुशी व उसके परिवार वालों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। वह दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। दोनों बच्चे दा हाइट्स संस्थान के विद्यार्थियों लिए प्रेरणा बनेंगे। मेहनत का कोई विकल्प नहीं है।

झज्जर के पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस में हुई पिछड़ा वर्ग ए बैठक में शामिल विभिन्न जातियों के प्रधान व प्रतिनिधि।

झज्जर में पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधियों की हुई बैठक
बोले: समलैंगिक विवाह से समाज में आएगी विसंगति

झज्जर, 02 मई (अभीतक) : झज्जर के पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस में पिछड़ा वर्ग ए में शामिल जातियों के प्रधानों की बैठक हुई। बैठक में पिछड़ा वर्ग ए को संगठित करने के लिए संपर्क अभियान चलाने और अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए संगठित होने पर चर्चा की गई। समलैंगिक विवाह के सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले पर चिंता जताई गई और समलैंगिक विवाह को समाज व संस्कृति के विरुद्ध बताया। विभिन्न बिरादरियों के प्रधानों ने कहा कि समलैंगिक विवाह से समाज में विसंगति पनपेगी और सामाजिक व सांस्कृतिक गिरावट भी समाज में आएगी। जांगिड़ समाज अध्यक्ष मनमोहन खंडेलवाल ने कहा कि समाज में सामाजिक मुल्य बने रहें, इसके लिए सामाजिक, धार्मिक संगठनों व खापों को आगे आना चाहिए और माननीय सुप्रिम कोर्ट व महामहिम राष्ट्रपति को पत्र भेजकर अपनी व समाज की भावनाओं से अवगत कराना चाहिए। बैठक में रोहिल्ला समाज जिला प्रधान सुरजीत रोहिल्ला, जांगिड़ समाज अध्यक्ष मनमोहन खंडेलवाल, रोहिल्ला समाज कोषाध्यक्ष कैप्टन अत्तर सिंह रोहिल्ला, पांचाल लुहार समाज जिलाध्यक्ष राजबीर डांगी पांचाल, सैन नाई समाज प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र सैन, स्वर्ण कार समाज प्रधान रमेश सोनी, जोगी नाथ समाज प्रधान विजय जोगी, प्रजापति समाज प्रधान प्रतिनिधि नरेश बेडवाल, नीरज भगत शामिल रहे। जल्द हो पिछड़ा वर्ग की बड़ी बैठक आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।

एल.ए. सी. सै. स्कूल झज्जर के छात्र हार्दिक व शुभम ने किया एनडीए क्वालीफाई
झज्जर, 02 मई (अभीतक) : एल.ए. सी. सै. स्कूल झज्जर के छात्र हार्दिक पुत्र पवन कुमार व शुभम पुत्र अनिल कुमार ने एन.डी.ए. (नेशनल डिफेंस अकेडमी) टेस्ट क्वालीफाई कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। आज स्कूल प्रांगण में पहुँचने पर हार्दिक व शुभम का जोरदार स्वागत किया। स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर ने बताया कि हार्दिक व शुभम दोनों ही छात्र झज्जर शहर में रहने वाले हैं। एल.ए. स्कूल के भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने मंच संचालन करते हुए हार्दिक व शुभम के बारे में सभी बच्चों को विस्तार से बताया। उन्होनें कहा कि हार्दिक व शुभम प्रतिदिन 15 घण्टे से भी ज्यादा समय पढाई को देने वाले विद्यार्थी हैं। हार्दिक व शुभम ने अपनी इस कड़ी मेहनत के आधार पर पहले ही प्रयास में इस कठिन परीक्षा को पास किया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि हार्दिक व शुभम एक होनहार विद्यार्थी रहे हैं। इन्होनें अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए आज एनडीए टेस्ट क्वालीफाई करके एक इतिहास रचकर अपने स्कूल व झज्जर जिले का नाम रोशन किया है। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने बेटे हार्दिक व शुभम को शुभकामनाएं भेंट कर इस सफलता पर अपनी खुशी को इजहार करते हुए आने वाले समय में अन्य बच्चों को हार्दिक व शुभम से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। इस अवसर पर स्कूल एचओडी योगेश्वर कौशिक, पुष्पा यादव, स्कूल डीपीई अमित लोहचब के साथ सभी अध्यापक मौजूद रहे।

महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय की बीएससी अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का किया आयोजन
झज्जर, 02 मई (अभीतक) : मंगलवार को झज्जर के महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय के विज्ञान विभाग में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने बीएससी अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। इस रंगारंग कार्यक्रम में अंतिम वर्ष की छात्राओं ने अपने समस्त स्टाफ की प्रशंसा में गीत, डांस एवं टाइटल्स आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए और अपनी पढ़ाई के समय के अनुभवों व मधुर स्मृतियों को साझा किया। बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने अंतिम वर्ष की छात्राओं के साथ बिताए स्नेहिल एवं सुखद पलों को याद करते हुए आने वाले सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी। विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ. अनुपमा यादव ने छात्राओं को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर रचना शर्मा एवं वाइस प्राचार्य नीरू रोहिल्ला ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सतत् मेहनत को सफलता का मंत्र बताया और सफल भविष्य की कामना की। विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर मिस फेयरवेल का खिताब कुमारी पारूल ने जीता। मिस पर्सनालिटि शिवानी, मिस टलैंटिड लता सैनी चुनी गई। मिस फे्रसर कुमारी पिंकी चुनी गई। विज्ञान विभाग की प्रवक्ताओं प्रियंका खंडेलवाल, काजल गर्ग, पूर्वा, गरिमा, मनीषा, प्रिया, मिनाक्षी, ज्योति के निर्देशन में छात्राओं ने सफल कार्यक्रम का आयोजन किया। अनेक यादों को दिलों में समेटकर अंतिम वर्ष की छात्राओं ने अलविदा कहा। इस अवसर पर डॉक्टर तितिक्षा रोहिल्ला, डॉक्टर मोनिका गुप्ता, डॉ. अन्नू, डॉ. संतोष चाहार, डॉ. नीतु जैन, डॉ. सोनिया गोयल एवम समस्त नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

मंडियों में एक लाख 22 हजार 586 मीट्रिक टन गेहूं व 25 हजार 385 मीट्रिक टन सरसों की खरीद
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने खरीदी गई उपज के नियमित उठान के दिये निर्देश

झज्जर, 02 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए जरूरी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि झज्जर जिले की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अब तक 1लाख 22 हजार 586 मीट्रिक टन गेहूं व 25 हजार 385 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। वहीं मंडियों में 78 हजार 676 मीट्रिक टन गेहूं और 11 हजार 389 मीट्रिक टन सरसों का उठान हो चुका है। उन्होंने खरीद एजेंसियों को खरीद की गई और सरसों उपज के नियमित उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। डीसी ने बताया कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अभी तक 122586 मीट्रिक टन गेहूं व 25385 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है। उन्होंने बताया कि गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 23 हजार 853 मीट्रिक टन, बादली में 5901 मीट्रिक टन, ढाकला में 7848 मीट्रिक टन, बेरी में 35691 मीट्रिक टन, मातनहेल में 9353 मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 14095 मीट्रिक टन, छारा में 10798 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 691 मीट्रिक टन, आसौदा में 6433 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 7922 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में कुल 25 हजार 385 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 739 मीट्रिक टन, बेरी में 2283 मीट्रिक टन, ढाकला में 3655 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 8535 मीट्रिक टन तथा मातनहेल खरीद केंद्र पर 7834 मीट्रिक टन और पाटोदा खरीद केंद्र पर 2338 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। उन्होंने दोहराया कि उठान कार्य प्रतिदिन होना चाहिए,ताकि मंडी में अपना उत्पाद लाने में किसानों को कोई परेशानी न हो।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

ढैंचा बीज प्राप्त करने के लिए किसान 15 मई तक करें आवेदन : डीसी
सरकार द्वारा 80 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा ढैंचा बीज

झज्जर, 02 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन एवं फसल विविधीकरण योजना के तहत प्रदेश में हरी खाद को बढ़ावा देने के लिए ढैंचा बीज पर 80 प्रतिशत अनुदान पर देने का प्रावधान किया गया है। किसानों को कृषि विभाग के पोर्टल agriharyana.gov.in/applyschemes पर पंजीकरण करवाना होगा। सरकार ने किसान हित में आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 मई कर दी है। उन्होंने बताया कि जिला झज्जर में 1440 किवंटल बीज का लक्ष्य रखा गया है। डीसी ने बताया कि हरी खाद सबसे अच्छा, सरल, कम लागत वाला खाद है जिसके माध्यम से भूमि को उपजाऊ बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि किसान ढैंचा बीज प्राप्त करने के लिए चार अप्रैल तक पंजीकरण करवा सकते हैं। किसान को अनुदानित बीज खरीदते समय अपना आधार कार्ड, वोटर कार्ड, किसान कार्ड दिखाना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक किसान कम से कम एक एकड़ व अधिकतम 10 एकड़ के लिए पंजीकरण करवा सकता है। उन्होंने बताया कि इस बारे में अधिक जानकारी के लिए किसान अपने नजदीकी कृषि विकास अधिकारी या नजदीकी कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
हरी खाद से किसानों को होंगे ये लाभ
डीसी ने बताया कि ढैंचा फसल को हरी खाद के रूप में प्रयोग करने से मृदा के स्वास्थ्य में जैविक, रासायनिक तथा भौतिक सुधार होते है व जलधारण क्षमता बढ़ती है। ढैंचा की पलटाई कर खेत में सड़ाने से नाइट्रोजन, पोटाश, गंधक, कैल्शियम, मैग्नीशियम, जस्ता, तांबा, लोहा आदि तमाम प्रकार के पोषक तत्व प्राप्त होते हैं। मृदा की कम होती उर्वरा शक्ति बढ़ेगी तथा आने वाली फसलों का उत्पादन भी बढ़ेगा। फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने हेतु किसानों को गांव स्तर पर कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा ढैंचे की बिजाई करने हेतु पूर्ण जानकारी दी जाएगी।

हरियाणवी नाट्य उत्सव 2023 मेें भाग लेने के लिए आवेदन आमंत्रित : डीआईपीआरओ सतीश कुमार
नाटक में भाग लेने के लिए 10 मई तक करें आवेदन

झज्जर, 02 मई (अभीतक) : आजादी अमृत काल के तहत कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा की ओर से हरियाणवी थियेटर फेस्टिवल के तहत हरियाणवी नाट्य उत्सव 2023 का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई 2023 है। डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक आवेदन पत्र कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा की वेबसाइट artandculturalaffairshry.gov.in  से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने नियम व शर्तों की जानकारी देते हुए बताया कि नाटक हरियाणवी भाषा में होना अनिवार्य है । नाटक की पूर्ण अवधी न्यूनतम 45 मिनट और अधिकतम 1 घंटे की होनी चाहिए। आवेदन में नाटक का पूर्ण विवरण, जिसमें नाटक की विषय-वस्तु, निर्देशक के बारे में, लेखक के बारे में, तथा कुल कलाकारों की संख्या का उल्लेख किया गया हो। उत्सव में भाग लेने वाले रंगकर्मियों को उनके नाटक की प्रस्तुति की तिथि, समय व स्थान दूरभाष पर सूचित किया जायेगा। अपूर्ण आवेदन अमान्य होंगे। उन्होंने बताया कि आवेदक को आवेदन पत्र डाउनलोड कर भरकर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा एससीओ 29, पहली मंजिल, सेक्टर-7 सी मध्यमार्ग के कार्यालय में जमा करना होगा।

साल्हावास स्थित राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में आयोजित खंड स्तरीय अंत्योदय मेले का अवलोकन करती एडीसी सलोनी शर्मा।

जरूरतमंद परिवारों को आजीविका के संसाधन उपलब्ध कराना अंत्योदय मेलों का मुख्य उदेश्य : एडीसी सलोनी शर्मा
गांव साल्हावास स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में खंड स्तरीय अंत्योदय परिवार उत्थान मेला आयोजित
100 से अधिक पात्र परिवारों ने सरकार की योजनाओं में दिखाई रूचि

झज्जर, 02 मई (अभीतक) : मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को आजीविका के संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए अंत्योदय मेले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे में कारगर सिद्ध हो रहे हैं। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त सलोनी शर्मा ने मंगलवार को गांव साल्हावास स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित चौथे चरण के खंड स्तरीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित अंत्योदय मेले का अवलोकन करते हुए कही। मेला में पहुंचने पर सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक ने एडीसी का स्वागत किया और अंत्योदय मेला से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साल्हावास खंड के लिए आयोजित मेले में 100 से अधिक पात्र परिवारों ने अपना स्वरोजगार शुरू करने की बात कही है। सभी संबंधित विभागों को इन पात्र परिवारों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए मार्गदर्शन, लोन व अन्य सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने के निर्देश मौके पर ही दिए गए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में जिला में एक मई से चौथे चरण के मेलों का शुभारंभ हो गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंत्योदय की भावना के साथ सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास जीतते हुए गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है।
रूचि के अनुरूप पात्र परिवारों को दिया जा रहा योजनाओं का लाभ
एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य अंत्योदय की भावना से जरूरतमंद को आर्थिक रूप से लाभांवित करना है। योजना के तहत लघु उद्यमियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस योजना के तहत उन परिवारों को शामिल किया गया है जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम हैं और उनकी आय को एक लाख 80 हजार रुपए तक पहुंचाना प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य है। सरकार की ओर से तीन फेज में पात्रता निर्धारित की गई है और उसी अनुरूप योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को अंत्योदय मेले से दिया जा रहा है।
आज मातनहेल में लगेगा खंड स्तरीय मेला
एडीसी एवं जिला नोडल अधिकारी सलोनी शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 03 मई को मातनहेल स्थित राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, 04 मई को बेरी ब्लाक और बेरी नगरपालिका क्षेत्र के लिए सामुदायिक कें द्र बेरी, 05 मई को बहादुरगढ़ ब्लाक स्तरीय मेला राजकीय महिला महाविद्यालय बहादुरगढ 06 मई को नगर परिषद क्षेत्र बहादुरगढ़ का मेला राजकीय महिला महाविद्यालय बहादुरगढ, 08 मई को माछरौली ब्लॉक स्तरीय मेला बीडीपीओ कार्यालय माछरौली, 09 मई को झज्जर नगरपरिषद क्षेत्र के पुराने नगरपालिका कार्यालय झज्जर और 10 मई को बादली ब्लाक स्तरीय मेला बीडीपीओ कार्यालय परिसर बादली में लगेगा। इस अवसर पर सीएमजीजीए चेतना चतुर्वेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विरेंद्र सिंह, एसईपीओ साल्हावास राममेहर सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

लघु सचिवालय स्थित डीसी कार्यालय में मंगलवार को अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

बहादुरगढ मेट्रो स्टेशनों क्षेत्र को स्वच्छ रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी : डीसी
बहादुरगढ़ में मैट्रो स्टेशन के साथ लगते क्षेत्रों की सफाई व सौंदर्यकरण को लेकर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दिए अधिकारियों को निर्देश

झज्जर, 02 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि बहादुरगढ़ में मेट्रो स्टेशनों के आसपास का क्षेत्र गंदगी मुक्त हो,इसके लिए नियमित रूप से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए,ताकि वातावरण भी स्वच्छ रहे। उन्होंने कहा कि स्टेशनों को साफ सुथरा रखने में मेट्रो प्रबंधन के अलावा दैनिक सफर करने वाले यात्रियों और आम नागरिकों की भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। डीसी मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में मेट्रो स्टेशन व साथ लगते क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था,अतिक्रमण मुक्त सडक़ और सौंदर्यकरण को लेकर अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। डीसी ने कहा कि जिला में बहादुरगढ शहर में मेट्रो की कनैक्टिवटी है,जहां प्रतिदिन दिल्ली व एनसीआर के अन्य शहरों की तरफ हजारों यात्री मेट्रो से आवागमन करते हैं। मेट्रो स्टेशनों के आसपास साफ सफाई के साथ ही जरूरी सुविधाएं नागरिकों को मिलें,इसके लिए अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें,जिस विभाग को जो जिम्मेदारी दी जाए,उसकी दृढ़ता से पालना सुनिश्चित की जाए। कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने कहा कि बहादुरगढ़ बस स्टैंड के साथ बने मेट्रो स्टेशन के समीप सुलभ शौचालय की व्यवस्था की जाए, इसके लिए मेट्रो प्रबंधन से जुड़े अधिकारी गंभीरता से इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा शौचालय का निर्माण कराएं,ताकि आमजन को परेशानी ना होने पाए। उन्होंने दोहराया कि मेट्रो के साथ ही अधिकांश नागरिक बस या दूसरे वाहनों में भी सफर करते हैं,जिसके लिए स्टेशन के नजदीक सुलभ शौचालय बनाया जाना बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा कि मेट्रो लाईन के नीचे हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पौधरोपण पर बल देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मेट्रो पीलर्स पर पेंटिंग कराई जाए, ताकि शहर के सौंदर्यकरण को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने मेट्रो से जुड़े अधिकारियों को पार्किंग सहित अन्य जरूरी सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर सीटीएम परवेश कादियान, मेट्रो के सीनियर स्टेशन मास्टर सुनील कुमार गुप्ता, एचडीआरए सुरेश रोजी, आईईओ संता रंगा, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ मनीष डबास, लोकनिर्माण के कार्यकारी अभियंता सुमित कुमार, उपनिरीक्षक सतीश कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

नाहड़ निवासी मेधावी छात्र जतिन यादव पुत्र राकेश कुमार ने NDA की परिक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा लौहा मनवाया
नाहड़, 02 मई (अभीतक) : नाहड़ निवासी मेधावी छात्र जतिन यादव पुत्र राकेश कुमार ने अपने प्रतिभा का लौहा मनवाते हुए हृष्ठ्र की परिक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने ऐतिहासिक आदर्श गांव नाहड़ एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित करने पर क्षेत्र के सामाजिक संगठनों ने उन्हें बधाई देते हुए खुशी जताई। सामाजिक संगठन जाग्रति मंच के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमप्रकाश यादव ने बताया कि नाहड़ निवासी मेधावी छात्र जतिन यादव पुत्र राकेश कुमार ने अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाते हुए बिना कोई कोचिंग लिए ही NDA की परिक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए परिक्षा पास कर उक्त ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है जोकि हमारे आदर्श गांव नाहड़ के लिए गर्व की बात है और हाल ही में पिछले सप्ताह में मेधावी छात्र जतिन यादव ने जेईई मेन परिक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 96.35 अंक हासिल कर गांव व क्षेत्र के नाम को गौरवान्वित किया था और इस उपलब्धि पर सामाजिक संगठन जाग्रति मंच, बाबा गंगापुरी सेवा समिति, ग्राम पंचायत, श्याम सेवा मण्डल, शहीद स्मारक समिति, शिव रामलीला मंच आदि विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी जतिन यादव को बधाई देते हुए खुशी जताई। जाग्रति मंच के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश यादव ने बताया कि मेधावी छात्र जतिन यादव की इस ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने पर गांव में खुशी का माहौल है और उन्होंने बताया कि जतिन यादव ने अपनी इस ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय अपने दादाजी मास्टर रामचन्द्र यादव, दादाजी औमकला देवी, पिता मास्टर राकेश कुमार, माता सुमन देवी के साथ साथ न्यू ईयर स्कूल के अपने गुरुजनों को दिया है। इस अवसर पर गांव के सरपंच महेंद्र यादव, सेवानिवृत्त सुबेदार कंवर सिंह, अमर सिंह, रामसिंह, डॉ बनवारी लाल, राममेहर सिंह,ईश्वर सिंह, हेमचंद्र, सुरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, ललित कुमार, सुमेर सिंह, कूलदीप सिंह, रघुवीर सिंह,राजेश कुमार, अशोक कुमार, सुरेश कुमार, विरेन्द्र सिंह रामबाबू, नरेश कुमार, संजय सिंह, प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार आदि ने बधाई देते हुए खुशी जताई और होनहार छात्र जतिन के सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं की।

पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन

झज्जर पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत अप्रैल माह में 47 गुमशुदा बच्चों तथा वयस्कों की तलाश कर उनके परिजनों से मिलवाया : डॉ अर्पित जैन आईपीएस, एसपी झज्जर
अभियान के दौरान कोलकाता से बरामद करीब 06 साल से गुमशुदा एक महिला व दो बच्चों को सकुशल पाकर उनके परिजनों के खिल उठे चेहरे

झज्जर, 02 मई (अभीतक) : अपनों से पिछड़ों को मिलाने के लिए बीते अप्रैल माह में झज्जर पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान ऑपरेशन स्माइल के तहत गुमशुदा 47 बच्चों तथा वयस्कों को तलाश कर उनके परिजनों से मिलवाया गया। जिला झज्जर सहित पूरे हरियाणा प्रदेश में 01 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक गुमशुदा बच्चों व वयस्कों की तलाश करने व उनके परिजनों से मिलवाने के लिए स्पेशल अभियान ऑपरेशन स्माइल चलाया गया था। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए झज्जर पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिग बच्चों तथा व्यस्को को तलाशने में कामयाबी हासिल की गई। अभियान के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा पूरे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लापता हुए 23 बच्चों (13 लडक़े, 10 लड़कियां) व 24 व्यस्क (13 महिलाए, 11 पुरूष) को तलाश कर नियमानुसार कार्रवाई करके सकुशल उनके परिजनों के हवाले किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि झज्जर पुलिस द्वारा गुमशुदा को तलाशने के लिए चलाया गया विशेष अभियान ऑपरेशन स्माइल झज्जर जिला में कामयाब रहा। इस दौरान पुलिस की टीमों ने 23 बच्चों व 24 वयस्क लोगों को खोजकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत गहनता से कार्रवाई करते हुए लाइनपार बहादुरगढ़ क्षेत्र से करीब 06 वर्ष पूर्व लापता हुए एक महिला सहित दो बच्चों को झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा कोलकाता पश्चिम बंगाल से सकुशल बरामद करने में कामयाबी हासिल की गई। वही करीब 03 वर्ष बाद सऊदी अरब से 05 मार्च 2023 को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा जिला अजमेर राजस्थान निवासी एक व्यक्ति संदेहजनक परिस्थितियों में लापता हो गया था। मानसिक रूप से कमजोर एवं 50 दिन से लापता व्यक्ति को थाना माछरौली (झज्जर) की टीम द्वारा सकुशल बरामद करके उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। ऑपरेशन स्माइल लापता बच्चों/वयस्कों का पता लगाने और उन्हें सुरक्षित उनके परिवार जनों को सौंपने का अभियान है। इस अभियान के तहत लगातार एक महीने तक गुमशुदा को तलाशने के लिए गहनता से कार्रवाई अमल में लाई गई। अभियान के तहत पुलिस द्वारा लापता बच्चों/वयस्को को तलाश कर उनकी पहचान कर, उन्हें रेस्क्यू करके उनके परिवारों से मिलाने की कार्रवाई की गई। विशेष अभियान ऑपरेशन स्माइल के तहत सराहनीय ड्यूटी करने वाले जवानों को जल्द ही उचित इनाम व प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

अवैध हथियार रखने के शौकीनों पर झज्जर पुलिस ने कसा शिकंजा
अवैध असलाह के साथ बीते अप्रैल माह के दौरान 17 आरोपी गिरफ्तार, 18 देशी पिस्तौल व 10 कारतूस बरामद

झज्जर, 02 मई (अभीतक) : अवैध हथियार रखने के शौकीनों पर कड़ा प्रहार करते हुए झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा बीते एक माह के दौरान अनेक आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ काबू करने में सफलता हासिल की गई है। आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के मध्येनजर झज्जर पुलिस द्वारा अवैध असलाह रखने वाले दोषियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा बीते अप्रैल माह के दौरान जिला के अलग-अलग स्थानों से 17 आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। अभियान के तहत नाजायज असलाह रखने वाले तथा अवैध असलाह की सप्लाई करने वाले दोषियों की धरपकड़ के लिए झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा विशेष रूप से कड़ी निगाह रखते हुए सख्ती से कार्रवाई अमल में लाई गई। अवैध हथियारों को बनाने, उनका वितरण करने, बेचने अथवा खरीदने की गतिविधियों में संलिप्त दोषियों को पकडऩे के लिए पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा थाना व चौकी स्तर पर विशेष रूप से कड़ी निगाह रखी गई। अवैध हथियार बनाने, रखने अथवा बेचने के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया। अवैध हथियार रखने वालों को नाजायज असलाह के प्रति हतोत्साहित करने तथा अवैध असलाह की बरामदगी के लिए झज्जर पुलिस द्वारा विशेष अभियान की शुरुआत की गई थी। अभियान की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए संदिग्ध स्थानों पर कड़ी नजर रखने तथा अवैध हथियार रखने के दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए गंभीरता से कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज रोहतक श्री राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश अनुसार व पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के तहत झज्जर पुलिस द्वारा अवैध असलाह के साथ अनेक आरोपियों को काबू किया गया। अवैध हथियार रखने वालों तथा नाजायज़ हथियार खरीदने/बेचने के अवैध धंधे व आपराधिक गतिविधियों में लिप्त दोषियों के खिलाफ कारवाई करने के लिए जिला के सभी थाना प्रबन्धकों, चौकी प्रभारियों तथा अपराध जांच शाखा झज्जर व बहादुरगढ़ के प्रभारियों को विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। विशेष अभियान के तहत पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा चिन्हित संदिग्ध व सार्वजनिक स्थानो पर लगातार निगरानी रखते हुए औचक कार्यवाही अमल में लाई गई। विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा अलग अलग स्थानों पर असामाजिक, शरारती तत्वों तथा संदिग्ध वाहनों पर विशेष नजर रखते हुए चैकिंग गई। जिला स्तर पर पीसीआर, राइडर्स व गश्त पार्टियों की तैनाती तथा चिन्हित स्थानों पर विशेष नाकाबंदी करके कड़ी नजर रखी गई। अभियान के तहत 01 से 30 अप्रैल 2023 तक की अवधि के दौरान जिला के अलग-अलग स्थानों पर तैनात पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा 18 मामलों में नाजायज असलाह के साथ 17 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 18 देशी पिस्तौल व 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए। जिला के विभिन्न स्थानों से अवैध असलाह के साथ पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार संबंधित एरिया के थाना में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज किए गए। अभियान के तहत नाजायज असलाह की सप्लाई चैन को तोडऩे के लिए विभिन्न टीमों द्वारा सख्ती से कार्रवाई अमल में लाई गई। गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई। एसपी डॉक्टर अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार नाजायज असलाह को पकडऩे के लिए झज्जर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान सख्ती के साथ लगातार जारी है। स्थानीय पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा अपने-2 निर्धारित एरिया में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि को रोकने तथा नाजायज हथियारों की बरामदगी के लिये सतर्कता के साथ कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

संपत्ति विरुद्ध अपराधों में वाछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए झज्जर पुलिस ने शुरू किया विशेष अभियान
अपहरण, लूटपाट व फिरौती इत्यादि की वारदातों में संलिप्त दोषियों व आपराधिक गिरोहों का पता लगाकर की जाएगी कड़ी कार्रवाई : एसपी डॉ अर्पित जैन

झज्जर, 02 मई (अभीतक) : झज्जर जिला में अपहरण, लूट, डकैती, छीनाझपटी व चोरी इत्यादि विभिन्न प्रकार के संपत्ति विरुद्ध अपराधों में संलिप्त दोषियों व आपराधिक गिरोहों का पर्दाफाश करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा विशेष अभियान की शुरुआत की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार मई माह के दौरान जिला भर में संपत्ति विरुद्ध अपराधों में संलिप्त दोषियों का पता लगाकर उनकी धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। अपहरण, लूट, डकैती, छीना झपटी, वाहन चोरी, पशु चोरी व अन्य संपत्ति विरुद्ध अपराधो पर अंकुश लगाने तथा दर्ज मामलों के आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। विशेष अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि संपत्ति विरुद्ध अपराधों पर अंकुश लगाने तथा दोषियों की धरपकड़ के लिए एक मई 2023 से विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। अभियान की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए जिला के सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रबंधकों को अपने अपने क्षेत्र के संपत्ति विरुद्ध अपराधों में नामजद आरोपियों की सूची तैयार करके उनकी धरपकड़ के लिए शीघ्रता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला के सभी थाना प्रबंधकों को संपत्ति विरुद्ध अपराधों में सम्मिलित दोषियों के संबंध में पूर्ण जानकारी जुटाकर आपराधिक गिरोहों का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि भविष्य में संपत्ति विरुद्ध अपराधों की पुनरावृत्ति को रोका जा सके। उन्होंने जिला के सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि थानों में दर्ज संपत्ति विरुद्ध अपराधों में सजा काट चुके दोषियों अथवा जमानत पर आए हुए आरोपियों की गतिविधियों पर भी कड़ी निगाह रखी जाए, ताकि वह भविष्य में किसी अन्य वारदात को अंजाम ना दे सके। इस संबंध में जिला के सभी सीआईए प्रभारियों व एंटी नारकोटिक सैल की टीम को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही संपत्ति विरुद्ध अपराधों की रोकथाम के लिए जिला की सीमाओं के साथ लगते अन्य जिलों व राज्यों की पुलिस से भी बेहतर समन्वय स्थापित कर लगातार तालमेल रखते हुए सूचनाओं का आदान प्रदान करने तथा संपत्ति विरुद्ध अपराध करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे लूट, डकैती, छीनाझपटी व चोरी करने वाले दोषियों पर शिकंजा कसा जा सके तथा किसी भी तरह की संपत्ति विरुद्ध अपराध की वारदात को रोका जा सके।

अवैध वसूली व जोर जबरदस्ती करने के मामले का एक आरोपी काबू
झज्जर, 02 मई (अभीतक) : लेबर ठेकेदार से जबरदस्ती ठेकेदारी के काम में अपना हिस्सा डालने व अवैध वसूली की नियत से धमकी देने के मामले में कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चौकी झाड़ली की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी के एरिया से उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी झाड़ली सहायक उप निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि विकास निवासी गौतम बुधनगर उत्तर प्रदेश की शिकायत तत्परता से कार्यवाही करते हुए जोर जबरदस्ती करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करके तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी की दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चौकी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि चौकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक कुलदीप के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी झाड़ली के एरिया से वांछित आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान जितेंद्र उर्फ हनुमान निवासी झाड़ली जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मकान से चोरी के मामले में दो आरोपी काबू
झज्जर, 02 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा दो आरोपियों को आभूषण व नगदी चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। थाना प्रबंधक शहर झज्जर उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने बताया कि थाना की एक टीम ने दो आरोपियों को सीताराम गेट झज्जर शहर के एरिया में स्थित एक मकान से आभूषण व नकदी चोरी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि सुंदर निवासी सीताराम गेट शहर झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 09 दिसंबर 2022 को अपने परिवार सहित एक शादी समारोह में गया हुआ था। उसके चाचा की लडक़े को मकान के अंदर कुछ आवाज सुनाई दी। जब उसने मकान के अंदर जाकर देखा तो दो नौजवान लडक़े मकान के अंदर चोरी कर रहे थे। जब उनको पकडऩे की कोशिश की तो उनमें से एक लडक़े को उसने पकड़ लिया। पकड़ा हुआ लडक़ा भी उससे छुड़वा कर भाग गया। वापस आकर जब समान चैक किया सोने व चांदी के आभूषण तथा नकदी चोरी हुए पाए गए। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू किया गया। थाना की एक टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ में पहचान प्रमोद व योगेंद्र दोनों निवासी छारा जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अपराधिक मामले का वांछित एक उदघोषित आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 02 मई (अभीतक) : आपराधिक मामले में वांछित एक उद्धघोषित आरोपी को झज्जर पुलिस की एक टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करके गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए वांछित आरोपी को अदालत द्वारा वर्ष 2022 में उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अवैध हथियार के मुकदमे में वांछित एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।वांछित एवं उदघोषित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस द्वारा कड़े दिशा-निर्देश दिए गए थे। एसपी के निर्देशों की पालना करते हुए एक उद्घोषित आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक तेन सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए वांछित एक उद्घोषित आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान संदीप उर्फ बहरा निवासी कबीर बस्ती बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में अवैध हथियार का मामला दर्ज हुआ था। उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए माननीय अदालत द्वारा आरोपी को दिसंबर 2022 में उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अप्रैल मास का बकाया राशन बीपीएल परिवारों को किया जाएगा वितरित 8 मई तक
झज्जर, 02 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीपीएल परिवारों का मास अप्रैल का बकाया राशन 8 मई तक वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निदेशालय के निर्देशानुसार मास अप्रैल में राशन लेने से वंचित रहे बीपीएल परिवारों को उनका बकाया राशन 8 मई तक वितरित किया जाएगा। उन्होंने जिला के बीपीएल परिवार जो अप्रैल मास का राशन लेने से वंचित रह गए है उनका आह्वïान किया है कि वे अपना बकाया राशन 8 मई तक अपने-अपने राशन डिपाओं से प्राप्त कर सकते है।

भारत रक्षा मंच का अभ्यास वर्ग झज्जर में 4 व 5 मई को
झज्जर, 02 मई (अभीतक) : मंगलवार को सतबीर सिंह एडवोकेट बीजेपी नेता हल्का झज्जर व भारत रक्षा मंच के झज्जर के जिला अध्यक्ष ने केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय सचिव सांसद नवीन सिन्हा से उनके कार्यालय में भारत रक्षा मंच के झज्जर में 4 व 5 मई को होने वाले अभ्यास वर्ग का निमंत्रण दिया। जिसकी अध्यक्षता भारत रक्षा मंच हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष श्री रोहताश कुमार गुप्ता (वीरता पदक) विजेता करेंगे। विशिष्ठ अतिथि भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक सूर्य कांत केलकर रहेंगे।

इंडियन नेशनल टीचर्स कांग्रेस (इंटेक)
कोई और विस्थापन नहीं, भाई-भतीजावाद और पक्षपात बंद करो

नई दिल्ली, 02 मई (अभीतक) : इंडियन नेशनल टीचर्स कांग्रेस (इंटेक)श्री समरवीर के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है, जिन्होंने हिंदू कॉलेज में अपने शिक्षण पद से विस्थापन के कारण आत्महत्या कर ली। ईसी संकल्प 2007 ने विभिन्न कॉलेजों में तदर्थ शिक्षकों की नियुक्ति के लिए दिशा-निर्देश निर्धारित किए हैं, जिसमें कहा गया है कि एड-हॉक नियुक्ति चार महीने के लिए की जा सकती है, जिसके दौरान कॉलेज को एक गठित चयन समिति के माध्यम से स्थायी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। लेकिन, कॉलेजों द्वारा लगातार दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया गया और तदर्थ शिक्षकों को कई वर्षों तक अपने-अपने पदों पर काम करना जारी रखा गया। इन तदर्थ शिक्षकों की कोई गलती नहीं होने के कारण, उनमें से अधिकांश ने लंबे समय तक काम किया और इस दौरान कॉलेजों ने कई बार अपने शिक्षण पदों का विज्ञापन किया लेकिन कोई चयन समिति नहीं बनाई। 2016 में, दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने तदर्थ शिक्षकों को उनके संबंधित शिक्षण पदों के विरुद्ध समायोजन करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया, जिस पर वे काम कर रहे थे। इंटेक ने समायोजन की मांग का पुरजोर समर्थन किया और एड-हॉक शिक्षकों के समायोजन के लिए आयोजित सभी कार्यक्रम कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ के भाग लिया। मानव संसाधन विकास मंत्रालय सहित सभी स्तरों पर इस मांग को लगातार खारिज करते हुए, विभिन्न कॉलेजों ने हाल ही में 2021 से 4500 शिक्षण पदों के खिलाफ रिक्तियों का विज्ञापन दिया और मार्च 2022 से इन पदों के लिए चयन समितियां गठित की गईं। शुरुआत से ही विभिन्न कॉलेजों में चयन प्रक्रिया एक मजाक बन गई थी, क्योंकि चयन समितियों के समक्ष उपस्थित होना उम्मीदवारों के लिए एक औपचारिकता मात्र बन गया था। 2-3 मिनट के लिए इंटरव्यू लिए गए और ऐसे चयन किए गए जो चयन प्रक्रियाओं में भाई-भतीजावाद, पक्षपात को दर्शाते हैं। जिस कॉलेज में वे काम कर रहे थे, उसके अलावा अन्य कॉलेजों में चयन समितियों के समक्ष उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को लगातार कहा जाता था कि चूंकि वे इतने वर्षों से दूसरे कॉलेजों में काम कर रहे हैं, इसलिए किसी भी साक्षात्कार की आवश्यकता नहीं है और उनका वहीं चयन कर लिया जाएगा। सत्ताधारी पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाले डूटा कार्यकर्ताओं के रिश्तेदार रातों-रात असाधारण बुद्धिमान हो जाते हैं और विभिन्न कॉलेजों में चुने जाते हैं। इंटेक चयन समितियों के दोहरे मानकों की कड़ी निंदा करती है जहां एक ओर वे अन्य कॉलेजों से साक्षात्कार में आने वाले लंबे समय से सेवारत तदर्थ शिक्षकों की उम्मीदवारी पर विचार नहीं करते हैं और दूसरी ओर उन तदर्थ शिक्षकों को विस्थापित करते हैं जो वर्तमान में कार्यरत हैं। साथ ही जब एक लंबे समय से सेवा कर रहे तदर्थ शिक्षक, एक कॉलेज से विस्थापन के बाद दूसरे कॉलेज में साक्षात्कार के लिए जाते हैं, तो उन्हें यह कहकर अपमानित किया जाता है कि वे जिस कॉलेज में काम कर रहे थे, उसमें उनका चयन क्यों नहीं किया गया। डूटा के 4 दिसंबर 2019 के आंदोलन के बाद, 2019 से लागू की गई अपनी नई आरक्षण नीति के तहत, शिक्षा मंत्रालय द्वारा श्वङ्खस् श्रेणी के तहत 25 प्रतिशत अतिरिक्त शिक्षण पदों को जारी करने का वादा किया गया था जो कि आज तक पूरा नही किया गया। नतीजतन, विभिन्न कॉलेजों के रोस्टर में 700 से अधिक शिक्षण पद ईडब्ल्यूएस श्रेणी में चले गए। साथ ही विश्वविद्यालय 20 से अधिक कॉलेजों में चयन समितियों का संचालन नहीं करने पर अड़ा हुआ है, जिसमें संस्थान के प्रमुख के रूप में कार्यवाहक प्राचार्य हैं। इन कॉलेजों में कार्यरत तदर्थ शिक्षक असुरक्षित और निराश महसूस कर रहे हैं क्योंकि पूरे विश्वविद्यालय में विभिन्न अन्य कॉलेजों में साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं लेकिन उनके कॉलेज में साक्षात्कार आयोजित करने की कोई पहल नहीं की जा रही है। इनके अलावा, दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेजों में शिक्षण पद, जो दिल्ली सरकार द्वारा पूरी तरह से वित्तपोषित हैं, को दिल्ली सरकार से किसी भी अनुमोदन के अभाव में विज्ञापित नहीं किया जाता है, क्योंकि केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार आमने-सामने हैं। इन कॉलेजों के शिक्षक कई वर्षों से नियुक्तियों और नियमित अनुदान का भुगतान न करने सहित विभिन्न मुद्दों के कारण पीडि़त हैं। विभिन्न कॉलेजों में 1800 से अधिक पद स्थायी आधार पर भरे जा चुके हैं और 2700 से अधिक शिक्षक पद भरे जाने बाकी हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ढ्ढहृञ्जश्वष्ट –
1) विभिन्न कॉलेजों में तदर्थ शिक्षकों के विस्थापन की कड़ी निंदा करता है।
2) माँग चयन समितियाँ तुरंत उन कॉलेजों में आयोजित की जाएँ जहाँ कार्यवाहक प्राचार्य संस्थानों का नेतृत्व कर रहे हैं।
3) मांग करता है कि जहां चयन समितियां आयोजित की जाती हैं वहां आगे कोई विस्थापन न हो।
4) चयन प्रक्रिया में भाई-भतीजावाद और पक्षपात की प्रथा की कड़ी निंदा करता है।

प्रेस स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक विशाल रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से प्रेस स्वतन्त्रता अधिकारों का संदेश दिया झज्जर, 02 मई (अभीतक) : मंगलवार को गाँव भदाना की चौपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर प्रेस स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक विशाल रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से प्रेस स्वतन्त्रता अधिकारों का संदेश दिया। मुकेश शर्मा ने बताया कि भारत में अक्सर प्रेस की स्वतंत्रता को लेकर चर्चा होती रहती है। 3 मई को मनाए जाने वाले विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर भारत में भी प्रेस की स्वतंत्रता पर बातचीत होना लाजिमी है। आज प्रेस दुनिया में खबरें पहुंचाने का सबसे बेहतरीन माध्यम है। भारत में प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में भारतीयों को दिए गए अभिव्यक्ति की आजादी के मूल अधिकार से सुनिश्चित होती है। विश्व स्तर पर प्रेस की आजादी को सम्मान देने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा द्वारा 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस घोषित किया गया, जिसे विश्व प्रेस दिवस के रूप में भी जाना जाता है। यूनेस्को द्वारा 1997 से हर साल 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर गिलेरमो कानो वल्र्ड प्रेस फ्रीडम प्राइज भी दिया जाता है। यह पुरस्कार उस व्यक्ति अथवा संस्थान को दिया जाता है जिसने प्रेस की स्वतंत्रता के लिए उल्लेखनीय कार्य किया हो। 1997 से अब तक भारत के किसी भी पत्रकार को यह पुरस्कार नहीं मिलने की एक बड़ी वजह कई वरिष्ठ पत्रकार पश्चिम और भारत में पत्रकारिता के मानदंडों में अंतर को बताते हैं। इस चौपाल रंगोली में भूतपूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, रमेश कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा ने मौजूद रहकर सभी पत्रकार बन्धुओं को प्रेस स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भेंट की।

बादली मंडल महामंत्री आनंद गुलिया उर्फ नीटू बादली के पिताजी ईश्वर सिंह गुलिया के निधन पर शोक प्रकट करते हुए हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़।

धनखड़ ने जताया ईश्वर सिंह गुलिया के निधन पर शोक
बादली, 02 मई (अभीतक) : हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने बादली भाजपा मंडल महामंत्री आनंद गुलिया उर्फ नीटू बादली के पिताजी ईश्वर सिंह गुलिया के निधन पर शोक प्रकट किया है। धनखड़ मंगलवार को बादली स्थित नीटू गुलिया के निवास पर पंहुचे और दिंवगत आत्मा को अपनी भावपूर्ण श्रद्घाजंलि अर्पित करते हुए परमपिता परमात्मा से अपने श्री चरणों मेंं स्थान देने और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया। धनखड़ ने कहा कि स्वर्गीय ईश्वर सिंह ने अपने परिवार को अच्छी शिक्षा और संस्कार दिए। दिवंगत आत्मा को यही सच्ची श्रद्घाजंलि होगी कि उनके परिजन स्वर्गीय ईश्वर सिंह के बताए रास्ते पर चलते हुए समाज सेवा और जरूरतमंदों की मदद करते रहें। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनोद बाढ़सा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी दिवंगत आत्मा को अपनी भावपूर्ण श्रद्घाजंलि अर्पित की।

अप्रैल माह के राशन से वंचित लाभार्थी 8 मई तक ले सकते है अपना राशन
रेवाड़ी, 02 मई (अभीतक) : खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा चण्डीगढ़ द्वारा जनहित को ध्यान रखते हुए माह अप्रैल 2023 हेतु आवंटित राशन के वितरण की अवधि 8 मई तक बढ़ा दी गई है। जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक रेवाड़ी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा चण्डीगढ के निर्देशानुसार सभी राशन कार्ड लाभार्थी जो माह अप्रैल 2023 हेतु आवंटित राशन प्राप्त करने के वंचित रह गये है वे डिपो धारक से अप्रैल माह का राशन 8 मई 2023 तक प्राप्त कर सकते है।

डीसी मोहम्मद इमरान रजा लघु सचिवालय सभागार में सीएम विंडो से संबंधित समीक्षा बैठक करते हुए।

सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही करें अधिकारी : डीसी
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने की सीएम विंडो की समीक्षा बैठक

रेवाड़ी, 02 मई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियांवयन डिजीटल प्लेटफार्म पर प्रभावी रूप से किया जा रहा है। ऐसे में सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग से संबंधित समस्याओं व शिकायतों का निवारण तत्परता से करना सुनिश्चित करें। डीसी मोहम्मद इमरान रजा मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में सीएम विंडो की विभागवार समीक्षा बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बैठक में विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का तत्काल निवारण सुनिश्चित करें तथा इन पर प्राथमिकता के आधार पर एक्शन लें। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि इसमें कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ा संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन विभागों ने सीएम विंडो से संबंधित शिकायत अंडरटेक नहीं की हैं वे शिकायतें अंडरटेक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर जो शिकायतें ज्यादा समय से लंबित हैं, उनका जवाब जल्द से जल्द दिया जाए। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो का निवारण होने उपरांत एक्शन टेकन रिपोर्ट अवश्य अपलोड की जाएं। डीसी रजा ने कहा कि सीएम विंडो सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसकी मुख्यमंत्री स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिकायत निवारण पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के संदर्भ में सही दस्तावेज ही पोर्टल पर अपलोड किए जाएं। सभी अधिकारी सीएम विंडो के संबंध में अपने-अपने विभाग से संबंधित शिकायतों की रोजाना व्यक्तिगत तौर पर निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों में कोताही किसी भी सूरत में सहन नहीं की जाएगी।
यह रहे मौजूद:
बैठक में एडीसी स्वप्रिल रविन्द्र पाटिल, एसडीएम बावल कम सीटीएम संजीव कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

डीसी मोहम्मद इमरान रजा लघु सचिवालय सभागार में मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए।

मुख्यमंत्री घोषणा के तहत विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएं अधिकारी : डीसी
सीएम घोषणाओं की समीक्षा बैठक में डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

रेवाड़ी, 02 मई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में मुख्यमंत्री घोषणाओं बारे विभाग अनुसार समीक्षा बैठक ली। डीसी ने बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस भी घोषणा का कार्य प्रगति पर है, उसे शीघ्र पूरा करवाया जाएं तथा जो कार्य लंबित हैं उनके बारे में तुरंत कार्यवाही की जाए। बैठक में डीसी ने कोसली के बाईपास, बावल राजकीय महिला कॉलेज, बावल में ईएसआई अस्पताल, राजकीय महाविद्यालय रेवाडी सहित सभी लंबित कार्यो की संबंधित अधिकारियों से प्रगति की रिपोर्ट ली तथा इन लंबित कार्यों को शीघ्र अमली जामा पहनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि सीएम घोषणा से जुड़े प्रोजेक्ट जिलास्तर पर लंबित न हों। बैठक में एडीसी स्वप्रिल रविन्द्र पाटिल, एसडीएम बावल संजीव कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

मोहम्मद इमरान रजा, डीसी रेवाडी।

राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया मतदाता सूची अपडेट करने का निर्णय : डीसी
मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन 8 मई को, 11 मई तक दर्ज करवाए जा सकेंगे दावे एवं आपत्तियां
30 मई को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन : डीसी

रेवाड़ी, 02 मई (अभीतक) : हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने हरियाणा पंचायत राज निर्वाचन नियम 1994 के तहत पंचायती राज संस्थाओं के पंच, सरपंच व सदस्य पंचायत समिति के प्रस्तावित उप चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची को अपडेट करने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि जिला की पंचायती राज संस्थाओं के 69 पंच, 2 सरपंच व 1 सदस्य पंचायत समीति के उप चुनाव प्रस्तावित हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य चुनाव आयोग की ओर से 5 जनवरी 2023 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची अनुसार 1 जनवरी 2023 को अर्हता तिथि मानकर अपडेट मतदाता सूची तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि अवलोकन के लिए मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन 8 मई को किया जाएगा, यदि किसी व्यक्ति को मतदाता सूची में कोई दावा या आपत्ति है तो वह 11 मई 2023 सायं 4 बजे तक अपना दावा या आपत्ति जमा करा सकता है। इसके उपरांत प्राप्त होने वाले दावें एवं आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 मई 2023 तक दावों एवं आपत्तियों का निपटारा जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 19 मई 2023 तक जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) के निर्णय के विरुद्ध डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के समक्ष अपील दायर की जा सकती है। उन्होंने बताया कि 25 मई 2023 तक अपीलेट अथॉरिटी द्वारा दायर अपील का निपटारा करने उपरांत 30 मई 2023 तक मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन कर दिया जाएगा।
ये होंगे सात खंडों के जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) :
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी इमरान रजा ने पंचायती राज संस्थाओं से संबंधित मतदाता सूची अपडेट करने के लिए हरियाणा राज्य निर्वाचन नियमावली 1994 एवं राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा की ओर से जारी अधिसूचना के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला रेवाड़ी के सातों खंडों के जिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किए हैं। उन्होंने खंड रेवाड़ी के लिए एसडीएम रेवाड़ी, खंड बावल के लिए एसडीएम बावल, खंड नाहड़ के लिए एसडीएम कोसली, खंड खोल के लिए सीटीएम रेवाड़ी, खंड धारूहेड़ा के लिए डीआरओ रेवाड़ी, खंड जाटूसाना के लिए जीएम हरियाणा रोडवेज रेवाड़ी तथा खंड डहीना के लिए तहसीलदार रेवाड़ी को जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) नियुक्त किया है, जिनकी निगरानी व देखरेख में हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 के अनुसार वोटर लिस्ट अपडेशन का कार्य किया जाएगा।

एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल लघु सचिवालय सभागार में मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान मेलों के संदर्भ में जोनल अधिकारियों की बैठक लेते हुए।

मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना के तहत चौथे चरण के मेले बुधवार से शुरू: एडीसी
एडीसी बोले-अधिक से अधिक अंत्योदय परिवारों को अंत्योदय उत्थान मेलों में दिया जाएगा लाभ
चौथे चरण के मेलों का आगाज जाटूसाना खंड से

रेवाड़ी, 02 मई (अभीतक) : एडीसी स्वप्रिल रविन्द्र पाटिल ने कहा कि हरियाणा सरकार अंत्योदय आरोग्य वर्ष में अंतिम व्यक्ति तक को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प है। परिवार पहचान पत्र के तहत चिन्हित 1.80 लाख रूपए की वार्षिक आय से कम वाले परिवारों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में रोजगार से जोडऩे के लिए सरकार की ओर से फ्लैगशिप प्रोग्राम में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिला रेवाड़ी के प्रत्येक खंड में 3 मई से 17 मई तक चौथे चरण के अंत्योदय उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है। एडीसी स्वप्रिल रविन्द्र पाटिल मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान मेलों के जोनल प्रभारियों की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से अंत्योदय का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान मेलों के चौथे चरण के आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना गरीब परिवारों की आर्थिक उत्थान करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी निष्ठïा व लग्न से करते हुए अधिक से अधिक अंत्योदय परिवारों को अंत्योदय उत्थान मेलों का लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के चौथे चरण के तहत आयोजित होने वाले अंत्योदय उत्थान मेलों को लेकर जिला के सभी खंडों में प्री मेला काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।
बुधवार को जाटूसाना खंड में लगेगा अंत्योदय उत्थान मेला : एडीसी
एडीसी पाटिल ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना के तहत बुधवार, 3 मई को जाटूसाना खंड से चौथे चरण के अंत्योदय मेलों की शुरूआत की जाएगी। इसके उपरांत 4 व 5 मई को खंड खोल, 8 मई को नगर पालिका बावल व खंड बावल, 9, 10 व 11 मई को खंड नाहड़, 12 मई को खंड रेवाड़ी, 15 मई को नगर परिषद रेवाड़ी, 16 मई को डहीना खंड तथा 17 मई को खंड धारूहेड़ा व नगर पालिका धारूहेड़ा में अंत्योदय उत्थान मेलों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम बावल संजीव कुमार, एसडीएम कोसली जय प्रकाश, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुकृति शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

जनकल्याणकारी योजनाओं एवं ग्रामीण विकास योजनाओं के कार्यों में लाएं तेजी: एडीसी
एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यो बारे की समीक्षा बैठक

रेवाड़ी, 02 मई (अभीतक) : एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में फ्लेगशिप प्रोग्राम, ग्रामीण विकास योजनाओं व विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की। एडीसी ने बैठक में फ्लेगशिप योजनाओं में शामिल अमृत सरोवर, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, ई-लाईब्रेरी, महिला संस्कृति केन्द्र व इंडोर जिम, ग्राम दर्शन पोर्टल योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फ्लेगशिप योजनओं के तहत जिले में चल रहे विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण विकास की योजनाओं एवं विकास कार्यों में तेजी लाते हुए चल रहे विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करवाएं। उन्होंने कहा है कि ग्रामीण विकास के अधिकारी विकास कार्यों में अपनी परफॉर्मेंस में सुधार लाएंं। एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल जिला विकास योजनाओं में एमजीएनआरईजीएस, एचएसआरएलएम, वीएएनजीवाई, स्वर्ण जयंती उत्थान योजना, रूर्बन, आईडब्ल्यूएमपी, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की भी विस्तार से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए योजना बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग अपने विकास कार्यों को प्रभावी रूप से पूरा करवाने में तालमेल बनाएं और कार्य पूर्ण समय पर सुनिश्चित करें। बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एचपी बंसल, बीडीपीओज, प्रोग्राम ऑफिसर अर्जुन गुप्ता सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

एस बी-89 स्कीम के तहत अनुसूचित जाति के किसानों की जमा टोकन राशि का किया गया भुगतान
रेवाड़ी, 02 मई (अभीतक) : कृषि एंव किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए स्कीम एस बी-89 के अंतर्गत अनुसूचित जाति के किसानों को ट्रैक्टर उपलब्ध करवाने हेतू ऑनलाईन आवेदन करते समय टोकन राशि के रूप में दस हजार रूपये की राशी जमा करवाई गई थी जोकि अब कृषि विभाग द्वारा किसानों के खातो में वापिस भुगतान कर दी गई है। सहायक कृषि अभियन्ता रेवाडी इंजी0 दिनेश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 252 किसानों ने ऑनलाईन आवेदन करते समय टोकन राशि के रूप में दस हजार रूपये की राशि जमा करवाई थी, जिसमें से केवल 26 किसानों की टोकन राशि किसी कारण से रिफंड नही हो पाई है। किसान अपने बैंक खाते में अपनी टोकन राशि जरूर चैक करें तथा जिन किसानों की राशि वापिस उनके बैंक खाते में जमा नही हो पाई है वो किसान एक सप्ताह के अंदर-अंदर आधार कार्ड एंव बैंक खाता कॉपी की प्रति के साथ सहायक कृषि अभियन्ता, रेवाडी कार्यालय में संपर्क करे ताकि रिफंड राशि के लिए मुख्यालय को लिखा जा सके।

पहलवानों के समर्थन में सीवाईएसएस ने फूंका रेसलिंग फेडरेशन अध्यक्ष का पुतला ब्रिजभूषण शरण सिंह मामले में आखिर कब टूटेगी प्रधानमंत्री की चुप्पी – दीपक धनखड़
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा क्या दीवारों पर ओर प्रचार के लिए बनाया था – भगवती रोहतक, 02 मई (अभीतक) :
आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन सीवाईएसएस के छात्र नेताओं ने मंगलवार को रेसलिंग फेडरेशन अध्यक्ष ब्रिजभूषण शरण सिंह का आई सी कॉलेज के बाहर पुतला फूंका। सीवाईएसएस के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ ने कहा कि बृजभूषण मामले पर आखिऱ कब टूटेगी प्रधानमंत्री की चुप्पी? उन्होंने कहा ज्यों-ज्यों इंसाफ मिलने में देरी होगी, हो सकता है सवाल बढ़ते जाएं। और ये सवाल देश के स्कूलों से, कॉलेज से, यूनिवर्सिटी से, गली-मोहल्लों से, कूचों से उठेंगे कि जिस देश की राष्ट्रपति एक महिला हैं उस देश में होनहार बेटियों को इंसाफ मिलने में इतनी देरी क्यों? धनखड़ ने कहा कि ये पहली बार नहीं है कि बीजेपी सरकार किसी बलात्कारी के साथ खड़ी है, आपको याद होगा कठुआ रेप मामला जिसमें एक बच्ची का रेप हुआ था और बाद में आरोपी के समर्थन में बीजेपी वालों ने रैली निकाली थी, आपको याद होगा हाथरस की दलित लडक़ी जिसका बलात्कार हुआ और किस तरह से आनन-फानन में उसकी डेड बॉडी को जला दिया गया, उसके घर वालों तक को नहीं सौंपा गया, आपको याद होगा बीजेपी का खेल मंत्री संदीप सिंह जिसे बचाने के लिए किस तरह से पूरा सिस्टम लगा रहा, और अब बृजभूषण शरण सिंह, हम पूछना चाहते हैं कि इस मामले में प्रधानमंत्री अब तक क्यों चुप हैं, आखिऱ कब टूटेगी प्रधानमंत्री की चुप्पी? सीवाईएसएस की निवर्तमान छात्रा अध्यक्ष राही शर्मा ने कहा कि दिल्ली में धरने पर बैठी महिला पहलवानों को अगर जल्द ही इंसान नहीं मिला तो हम लोग विरोध-प्रदर्शन और तेज़ करेंगे, आज तो हमने पुतला जलाकर लड़कियों की भावना व्यक्त की है और साथ ही हम लोग सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इसके बारे में बता रहे हैं, हम लोग क्लास कैंपेन भी कर रहे हैं, और ज़रूरत पड़ी तो हम प्रदेश भर की यूनिवर्सिटी व सभी कॉलेज में भी जाकर पर्चे बांटेगें। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने इस मुद्दे पर लोगों से बोलने की अपील की और महिला खिलाडिय़ों के धरने को समर्थन देने की अपील की। सीवाईएसएस की आईसी कॉलेज के छात्र नेता भगवती ने कहा कि की हम आज 21वीं सदी में जब नारी सशक्तिकरण की बात करते हैं, महिलाओं की बराबरी की बात करते हैं, देश के हर संस्थान में महिलाओं को बराबरी देने की बात कह रहे हैं, वहां पर ऐसा कैसे संभव है कि हर महीने-दो महीने बाद कोई रेप केस आ जाता है या फिर कोई यौन उत्पीडऩ का मामला सामने आ जाता है और उसके बाद भी जिन महिलाओं का यौन उत्पीडऩ हो रहा है और जो यौन उत्पीडऩ कर रहा है उसे कोई सज़ा नहीं हो रही है। इसके अलावा आप देखिए बिलकिस बानो का केस जिसमें रेप हुआ, हत्या हुई और उसके बावजूद दोषियों को छोड़ दिया गया, उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत किया जा रहा है। ये बहुत बड़ा प्रश्न है कि हम कैसे समाज में जी रहे हैं, जहां हम भारत माता की जय करते हैं और देश की माताओं, बहनों की इज्जत से खिलवाड़ हो रहा है उसपर क्यों नहीं नेता, कोई खिलाड़ी, कोई महिला सांसद नहीं बोलती हैं? स्मृति ईरानी जी क्यों नहीं बोलती हैं? इस वक़्त हमारे देश की राष्ट्रपति एक महिला हैं, तो बड़ा सवाल यही है कि जिस देश की राष्ट्रपति महिला हो वहां महिलाओं की ऐसी स्थिति होनी चाहिए? आरती और पूजा ने कहा कि जिस वक़्त ये महिला रेसलर मेडल लेकर आई थीं तो प्रधानमंत्री से लेकर देश के कई मुख्यमंत्रियों और नेताओं ने उनका सम्मान किया था लेकिन आज उन्हें इंसाफ के लिए सडक़ पर उतरना पड़ा और इतने संघर्ष के बाद जाकर अब स्नढ्ढक्र हुई है। इसके साथ ही ये चिंता भी ज़ाहिर की गई थी कि जब देश की सम्मानित लड़कियों को न्याय नहीं मिल रहा, जब उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही तो देश की आम लडक़ी, वो जो स्कूल जाती है, कॉलेज जाती है उसके साथ अगर किसी भी तरह का अन्याय होता है तो ऐसे में न्याय की क्या उम्मीद की जाए? धनखड़ ने कहा कि, इन रेसलर्स पर अपनी लाइफ की सबसे बड़ी हिट मूवी बनाने वाला ऐक्टर कहां है? बल्कि फिल्म बहुत ही अच्छा उदाहरण है ये समझने के लिए कि हमारे देश में Patriarchal System किस तरह से काम करता है। चक दे इंडिया से लेकर दंगल फिल्म किसके आस-पास घूमती है दंगल में आमिर ख़ान के इर्द-गिर्द और चक दे इंडिया में शाहरुख़ ख़ान के, तो ये गलतफहमी तो दूर करनी होगी कि इन फि़ल्मों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की बात हो रही है। इसी तरह से समाज से लेकर फिल्मों तक, ऐसे ही काम करता है हमारा सिस्टम और जब किसी से बात करो तो लोग कहते हैं कि खेलों में राजनीति को मत लेकर आओ। उन्होंने कहा कि यह देश के इतिहास में सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों को भी न्याय मांगने के लिए सडक़ों पर उतरना पड़ रहा है। इस संवेदनशील मुद्दे में भी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार देश की बेटियों को न्याय देने की बजाए जाति और क्षेत्र का रंग देकर वोट बैंक के ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *