एल. ए. स्कूल में हनुमान जन्मोत्सव के शुभावसर पर सुंदर कांड पाठ का किया शुभ आयोजन
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल प्रांगण में हनुमान जन्मोत्सव के शुभावसर पर सुंदर कांड पाठ का शुभ आयोजन किया गया। अमित शर्मा, संस्कृत प्राध्यापक धर्मेंद्र शास्त्री, गोपाल कौशिक, भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा के मार्गदर्शन में सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया व नीलम दहिया के नेतृत्व में यह शुभकार्य सम्पन्न हुआ। स्कूल मैनेंजर ने बताया की अब पूरा भारत राममय हो चुका है, उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज स्कूल से यह पावन कार्य किया गया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया 23 अप्रैल भगवान हनुमान जी की जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई जा रही है। भगवान हनुमान जी सै बल, बुद्धि प्राप्ति के लिए स्कूल में सभी बच्चों की मौजूदगी में सुंदरकांड का पाठ पूरा किया गया। इस अवसर पर एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत व पुष्पा यादव के साथ सभी अध्यापकगण ने मौजूद रहकर सुंदर कांड के पाठ में चैपइयों का उच्चारण किया।
स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। महाविद्यालय के 75 विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने अपना चेकअप करवाया। इस शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, बीएमडी, बीएमआई और हीमोग्लोबिन की जांच की गई। शिविर में बीएलके मैक्स अस्पताल के डॉ. बक्शीश ने स्वास्थ्य जांच की जबकि मार्केटिंग मैनेजर सुमित मग्गू और मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव अंकित डोरा ने सहयोग दिया। शिविर का आयोजन रेड रिबन क्लब प्रभारी सुनील कुमार और डॉ. ज्योति ने किया।
संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास के विद्यार्थियों ने वाणिज्य वर्ग के इंटरनेशनल कॉमर्स ओलंपियाड प्रतियोगिता में लहराया परचम
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल वाणिज्य संकाय की पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों की पहली पसंद बनता जा रहा है और इसका एक कारण दिखाई दिया मंगलवार को प्राप्त हुए कॉमर्स टीचर्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कॉमर्स ओलंपियाड 2023-24 के घोषित परिणाम में। इस प्रतियोगिता में संस्कारम स्कूल की विद्यार्थियों ने उच्चतर रैंक पाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। हर साल कॉमर्स टीचर्स फेडरेशन के द्वारा इंटरनेशनल कामर्स ओलंपियाड आयोजित कराया जाता है, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्कारम स्कूल के परिणाम सर्वोच्च रहे हैं।संस्कारम स्कूल में कक्षा गयारहवीं के 18 विद्यार्थियों व कक्षा 12वीं से 20 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इंटरनेशनल कॉमर्स ओलंपियाड हर वर्ष कॉमर्स के सब्जेक्ट एकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश व अतिरिक्त सब्जेक्ट मैथ व सामान्य ज्ञान के विषयों से प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता। हर विषय 25 मार्क्स का होता है और नेगेटिव मार्किंग 0.4 होती है। संस्कारम स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी में एक्सीलेंस जीती हैद्य कक्षा ग्यारहवीं से निशा और कक्षा 12वीं से हर्षित यादव इस ट्रॉफी के हकदार रहे हैं। 10 स्टूडेंट ने मेरिट सर्टिफिकेट अचीव किया है बाकी सभी स्टूडेंट्स को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। विद्यार्थियों के इस परिणाम की सराहना करते हुए उनके उत्साह को बनाए रखने के लिए संस्कार समूह के अध्यक्ष डॉ महिपाल ने उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी है और साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे वर्ष दर वर्ष इसी तरह सफलता हासिल करते रहेंगे और अपना परचम इसी तरह शिक्षा जगत में लहराते रहेंगे।
हनुमान जयंती के पावन पर्व पर जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी-निमाणा में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- हनुमान जयंती के पावन पर्व पर जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी-निमाणा के प्रांगण में अनेक सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्कूल के सभी बच्चों व स्टाफ ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। नन्हें-मुन्नें बच्चों ने हनुमान के बाल स्वरूप पर लघु नाटिका प्रस्तुत करके सभी दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने कविता और भाषण के माध्यम से हनुमान जी की जीवन लीलाओं और उनकी वीरता पर प्रकाश डाला स्कूल संचालिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया ने सर्वप्रथम सभी बच्चों को व स्टाफ को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों को हनुमान की तरह बुद्धिमान, बलशाली होने की प्रेरणा दी तथा हनुमान के जीवन से जुड़े अनेक छोटे-छोटे प्रसंग सुनाएं। उन्होंने बच्चों से कहा कि हमें कभी मुसीबत से डरना नहीं चाहिए तथा परिस्थितियों का साहस और बुद्धि, विवेक के साथ सामना करना चाहिए।
हनुमान जी अपने भक्तों का रखते है खास ख्याल – राजेश भाटिया
सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाई गया हनुमान जन्मोत्सव
फरीदाबाद, 23 अप्रैल, अभीतक:- सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जहां सुबह-सवेरे विशाल हवन यज्ञ का आयोजन किया गया वहीं दोपहर को सुंदर कांड पाठ का आयोजन हुआ तथा बालाजी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर खन्ना परिवार ने बालाजी को चांदी का छत्र अर्पण किया। सायं को विशाल सिदूंर वाले बालाजी शोभयात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लेकर बजरंगी बली जी के जयकारे लगाए। इस मौके पर प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि यह यात्रा मंदिर प्रांगण से आरंभ हुई, जो शहर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरी और जगह-जगह इस यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। अंत में यात्रा मंदिर परिसर मेें आकर सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि इस शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। भाटिया ने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव को लेकर आज मंदिर में उत्सव का माहौल रहा, सुबह सवेरे पूजा अर्चना की गई और उसके बाद सुंदर कांड पाठ में सभी ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि हनुमान जी अपने भक्तों का खास ख्याल रखते है, जो उनके सच्चे मन से पूजा अर्चना करता है, उसके सभी दुख दर्द दूर हो जाते है। उन्होंने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आया, सुबह से ही पूजा अर्चना करने वाले लोगों की लम्बी कतार मंदिर में लगी रही। उन्होंनें बताया कि सभी पूजा पाठ, शोभयात्रा आदि होने के बाद प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस शुभ अवसर पर मंदिर के चेयरमैन बंसीलाल कुकरेजा, मंधीर सिंह मान, दर्शन लाल मलिक, मनोज भाटिया मुंबई वाले, संजीव ग्रोवर, वरिंदर सिंह, राजेश भाटिया कानपुर वाले, रिंकल भाटिया, अजय शर्मा, गगन अरोड़ा, भरत कपूर, रविंद्र गुलाटी, अमित नरूला, आई एस जैन, सोमनाथ ग्रोवर, पवन मटोलिया, आर के मल्होत्रा, नीरज भाटिया, बॉबी सितोरिया, अनिल चावला, हरीश भाटिया, राम मेहर, सुनील तंवर, नीरज मिगलानी, अनिल अरोड़ा, अजय शर्मा, आशु, रंजय भाटिया, प्रेम बब्बर, हरेंद्र भाटिया (राजू), भरत कपूर, हरीश भाटिया, नीरज भाटिया, किशन खन्ना, जनक भाटिया, रजनी खन्ना, शैला कपूर, भव्य मलिक, सचिन भाटिया, जानवी भाटिया, प्रेम बब्बर, निखिल ढींगरा, मानव रहेजा, पर्व अरोडा, साहिल भाटिया, करण आहूजा, कार्तिक कपूर, ध्रुव चिटकारा, मानव ठाकुर, साहिल भाटिया, अनमोल गुलाटी, मनीश कपूर, सुजल मनोचा, मुकुल कपूर, आशीष भाटिया, चिराग वधवा, कृष्णा कुमार, दीपांशु भाटिया, ध्रुव आचार्य, मयंक डंग, ध्रुव शर्मा, रविंद्र गुलाटी, संदीप भाटिया, आशीष आशी, जतिन गांधी, गौरव गुलाटी, अरविंद शर्मा, राहुल मक्कड़, अनुज नागपाल, जतिन मलिक अशोक बैसला, विकास शर्मा, अमित नरूला, रिंकल भाटिया, विशाल भाटिया व अन्य अतिथिगण शामिल रहे।
बेहतर कल के लिए आशा की नई किरण है नागरिकों द्वारा डाला गया प्रत्येक वोट – जिला निर्वाचन अधिकारी
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने मतदाताओं को समझाया मतदान का महत्व
रेवाड़ी, 23 अप्रैल, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने कहा कि लोकतंत्र की समृद्ध विरासत में परिवर्तन के सूत्रधार देश के नागरिक है। देश के नागरिकों द्वारा डाला गया प्रत्येक वोट केवल उंगली या मतपत्र पर एक निशान नहीं है, बल्कि बेहतर कल के लिए आशा की नई किरण है। भारत देश के 18वें लोकसभा आम चुनाव के तहत हरियाणा प्रदेश में 25 मई को मतदान होने हैं। भारत में मतदाता जागरूकता अभियान मतदान का ग्राफ बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मतदाता जागरूकता अभियान नागरिकों के बीच सक्रिय नागरिकता और लोकतांत्रिक भागीदारी की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रेवाड़ी जिला प्रशासन 18वें लोकसभा आम चुनाव के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान जागरूकता अभियानों को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से लगा हुआ है, जिसमें विभिन्न विभागों सहित शिक्षण संस्थाओं की उल्लेखनीय भागीदारी है, जो मतदाताओं को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जिला प्रशासन की यह पहल प्रत्येक नागरिक के मतदान अधिकार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समानता, न्याय और स्वतंत्रता के मूल्यों को स्थापित करने के लिए उनके समर्पण को दर्शाती है। सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन-स्वीप (एसवीईईपी) पहल के माध्यम से जिला प्रशासन का लक्ष्य प्रत्येक मतदाता तक पहुंचते हुए नागरिकों की जिम्मेदारी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के महत्व को सुदृढ़ करना है।
एक-एक वोट है महत्वपूर्ण, प्रत्येक वोट का है अपना महत्व – जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने और चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर सक्रिय व प्रभावी रूप से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा है। विभिन्न प्रकार के स्वीप अभियानों के माध्यम से मतदाताओं को प्रत्येक वोट का महत्व समझाया जा रहा है। प्रत्येक मतदाता को मतदान के स्थाई महत्व को पहचानना चाहिए और इस मौलिक अधिकार को बनाए रखने और बचाव करने के लिए खुद को प्रतिबद्ध करना चाहिए। मतदान मौलिक अधिकार होने के साथ-साथ हमारे लोकतंत्र के स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण है। जो लोग यह सोचते हैं कि उनका एक वोट कोई मायने नहीं रखता, उन्हें शायद यह एहसास नहीं है कि निष्पक्ष और सटीक जन प्रतिनिधि का चुनाव सुनिश्चित करने के लिए एक-एक वोट महत्वपूर्ण है और प्रत्येक वोट का अपना महत्व है। इसी सोच के साथ जिला के नागरिकों को आगामी 25 मई को मतदान के दिन लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढकर भागीदारी करनी चाहिए।
शत प्रतिशत मतदान के टारगेट को पूरा करने में सहभागी बनें मतदाता – डीसी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी की हुई हैं। निष्पक्ष व बिना प्रलोभन के चुनाव करवाना भारत निर्वाचन आयोग व जिला प्रशासन की प्राथमिकता है जिसकी अनुपालना प्रशासनिक स्तर पर गंभीरता से सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर 5 वर्ष के बाद होने वाले चुनाव भारतीय परंपरा का हिस्सा है, जिसे विश्व में सबसे मजबूत लोकतांत्रिक प्रणाली के रूप में मान्यता मिली है। देश के इस गौरव को मतदाताओं के मताधिकार का प्रयोग किए बिना बनाए रखना संभव नहीं है इसलिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें और जिला प्रशासन के शत प्रतिशत मतदान के टारगेट को पूरा करने में सहभागी बनें।
एचडी विद्यालय के संस्कारम् सभागार में सनातन संस्कृति को पुनर्जीवित करने को श्री हनुमान जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- एचडी विद्यालय बिरोहड़ के संस्कारम् सभागार में सनातन संस्कृति को पुनर्जीवित करने के सार्थक प्रयास के तहत श्री हनुमान जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया। बल बुद्धि और विद्या के सागर सप्त चिरंजीवियों में से एक बजरंगबली की आराधना करते हुए बच्चों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। प्राचार्या नमिता दास ने संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा कि चूँकि आज विश्व में अंग्रेजी भाषा दिवस मनाया जा रहा है इसलिए विद्यालय में पहली से नौवीं कक्षा तक के बच्चों के बीच अंग्रेजी भाषा से संबंधित विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी भी करवाई गई। कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों ने इंग्लिश भाषा के महत्व और भाषा की सार्वभौमिकता को स्वीकार करते हुए अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों द्वारा काल भेद को बड़े ही सुंदर ढंग से एक्टिविटी के माध्यम से समझाया गया। इसी के साथ कक्षा पहली के विद्यार्थियों ने अलग-अलग अंग्रेजी के वर्णों को जोड़कर नए-नए शब्द बनाने सीखे। विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि अगर आज आप विश्व के साथ जुड़ना चाहते हैं तो हर प्रकार की भाषाओं का ज्ञान अनिवार्य है। भाषा का ज्ञान हमेशा ही विचार और शब्दकोश में वृद्धि करता है। आज अंग्रेजी भाषा का वर्चस्व पूरे विश्व में बढ़ता जा रहा है। यदि हमें विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनानी है और विश्व के साथ सही तालमेल रखना है तो हमें अंग्रेजी भाषा सीखनी पड़ेगी आज अंग्रेजी विश्व में तालमेल स्थापित करने की सबसे सर्वोत्कृष्ट भाषा मानी जा रही है। उन्होंने बच्चों से जय श्री राम और जय बजरंगबली के नारे लगवाए। हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें आरंभ से अपने बच्चों को सनातन संस्कृति से जोड़े रखना चाहिए और इसके लिए हम सबको चाहिए कि हम समय-समय पर संस्कृति से संबंधित उत्सवों को बढ़-चढ़कर मनाएँ और बच्चों को सनातन का अर्थ समझाएँ। मनुष्य को सर्वधर्म समभाव की भावना अपने मन में रखनी चाहिए परंतु अपने धर्म के प्रति कभी आलस्य नहीं करना चाहिए। हमेशा याद रखें कि मनुष्य के साथ केवल उसका धर्म और उसके सद्कार्य ही जाते हैं। हमें समय-समय पर धार्मिक कार्य करते रहना चाहिए जिससे हमारी आने वाली पीढी में भी सुविचार उत्पन्न हो सके और वह सनातन को पहचान सके। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या नमिता दास, शास्त्री हरिओम भारद्वाज, उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल, सीमा मलिक, मन्नु, मुक्ता रानी, लक्ष्मी, बबीता, सुमन, मंजुबाला, मंजु फौगाट, जितेन्द्र आदि समस्त शिक्षक वृंद उपस्थित रहे।
कांग्रेस आला कमान की पकड़ाई में आ चुका है हुड्डा परिवार: अरविंद शर्मा
सांसद बोले, आलाकमान जान चुके हैं कि किस तरह हुडा परिवार करता है भय और परिवारवाद की राजनीति, कांग्रेस करती है सिर्फ दुष्प्रचार
कांग्रेस के पास भ्रष्टाचार और परिवारवाद के अलावा नहीं है कुछ, कांग्रेस उम्मीदवार को मैदान में आने के बाद पता चलेगी जमीनी हकीकत
बोले- देश और विदेश में कोई मजबूत कर सकता है तो वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, किसान व्यापारी और कमरे वर्ग का हमेशा रखा है ध्यान
झज्जर में कई कार्यक्रमों में की शिरकत, बोले, चार सौ पार का होगा आंकड़ा पार
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान भी जान चूका है कि हुड्डा परिवार किस तरह से भय व परिवार वाद की राजनीति करता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास भ्रष्टाचार और परिवारवाद के अलावा कुछ नहीं है और कांग्रेस उम्मीदवार को मैदान में आने के बाद जमीनी हकीकत का पता चल जाएगा। कांग्रेस शासन काल के भय व भ्रष्टाचार को प्रदेश की जनता नहीं भूली है और अब वोट की ताकत से जनता इसका जवाब देगी। सांसद ने कहा कि देश व विदेश में भारत को प्रधानमंत्री मोदी ही मजबूत कर सकते है और किसी में यह ताकत नहीं है। देश की जनता भी यह समझ चुकी है और प्रदेश मंे दस की दस सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी। मंगलवार को सांसद अरविंद शर्मा ने झज्जर व बहादुरगढ़ में आयोजित हनुमान जंयती सहित अन्य कई कार्यक्रमों की शिरकत की। इस दौरान सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरू बनने की और अग्रसर है और देश की जनता को प्रधानमंत्री की गारंटी पर पूरा विश्वास है। उन्होंने दावा किया हरियाणा की जनता मन बना चुकी है की तीसरी बार मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाकर लाल किले से मोदी ही झंडा फहराएंगे। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कांग्रेस अभी तक दस वर्षो में अपना संगठन नही बना पाई वो वाया दिल्ली होकर चंडीगढ़ जाना चाहते है, झूठ बोल कर जनता को गुमराह करके अनाप- शनाप बयान दे कर दोनो बापू बेटा अपनी मानसिकता का परिचय दे रहे है। जनता भली भाली इनको पहचान चुकी है। सांसद ने कहा कि हरियाणा की जनता सीधा सीधा 152 डी से संत कबीर कुटीर जाना चाहती है ना की दिल्ली होकर जाना चाहती है। उन्होंने कहा कि पांच सौ वर्षों पुराना श्री राम मंदिर का निर्माण करवाना, जम्मू कश्मीर के अंदर धारा 370 को खत्म करना, महिलाओं को 33 प्रतिशत लोकसभा विधानसभा में आरक्षण देना, तीन तलाक को खत्म करना तथा देश की सुरक्षा को मजबूत करना सहित अनेक ऐतिहासिक फैसले लिए है, जिसके चलते आज देश के लोगों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अटूट विश्वास बढ़ा है। डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन देश व प्रदेश की जनता विपक्ष के बहकावे में नहीं आएगी। उन्होंने दावा किया कि केन्द्र व प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।
पुलिस की अलग-अलग टीमों ने अवैध हथियारों के साथ अलग-अलग स्थान से तीन आरोपियो को किया काबू
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- सीआईए झज्जर की अलग-अलग टीमों द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में अवैध असलाह रखने वाले दोषियों को पकड़ने के संबंध में विशेष रुप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए झज्जर की दो अलग-अलग टीमों द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानो से अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को काबू किया गया। सीआईए झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना बेरी के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान मनीष निवासी मारौत जिला झज्जर के तौर पर की गई। वहीं सीआईए झज्जर की दूसरी टीम में तैनात मुख्य सिपाही सुनील के नेतृत्व में थाना बेरी के एरिया से शक की बिनाह पर एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल व 3 खाली खोल बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान सचिन निवासी मारौत जिला झज्जर के तौर पर की गई। वही सीआईए बेरी की टीम में तैनात मुख्य सिपाही पवन कुमार कि टीम थाना बेरी के एरिया में मुस्तैदी से तैनात थी मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर एक युवक को काबू किया। पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक अवैध हथियार बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान अरविंद निवासी पलड़ा जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बेरी में मामले दर्ज किए गए। पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
आपकी सजगता व जागरूकता ही आपको साइबर फ्रॉड से बचा सकती है- डॉक्टर अर्पित जैन टास्क इन्वेस्टमेंट में पैसे लगाने से बचे व किसी प्रकार के प्रलोभंद में ना आये -पुलिस उपायुक्त झज्जर
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- झज्जर पुलिस द्वारा आम नागरिक को साइबर क्राइम से बचाने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है परंतु फिर भी थोड़े से लालच में आकर पढ़े लिखे लोग भी साइबर फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं। जिस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन ने बताया कि आजकल टास्क पूरा करने के नाम पर सबसे ज्यादा फ्रॉड चला हुआ है आपको टेलीग्राम ग्रुप के साथ जोड़ा जाएगा, आपको पैसा डबल करने की वीडियो दिखाई जाएगी,जिसमें आपको टास्क पूरा करने के लिए कहा जाएगा और ठगी करने वाले द्वारा आपका यूजर आईडी पासवर्ड बनवाया जाएगा जो की एक एक्सेस लिंक ही होता है। जिसमें शुरुआत में छोटी राशि को लगाने के लिए कहा जाएगा जैसे ही आप छोटा अमाउंट उनको देते हैं। वह आपको राशि बढ़ाकर आपके खाते में पैसा डाल देते हैं। इस तरह दो-तीन बार आपके खातों में पैसों का आदान-प्रदान होगा जिससे आप उनके जाल में फसते चले जाओगे और फिर एक बड़ा अमाउंट डालने के लिए कहा जाएगा जैसे ही आप बड़ा अमाउंट डालोगे तो आगे से कहा जाएगा कि आपके पैसे तब निकलेंगे जब आप और अमाउंट डालोगे इस तरह एक बहुत बड़ी राशि आप उनको दे देते हो तब उस यूजर आईडी व पासवर्ड को डीएक्टिवेट करके आपके सारी राशि को ले लेंगे और आपके साथ बहुत बड़ा फ्रॉड हो जाएगा। इसलिए झज्जर पुलिस की आमजन से अपील है कि टास्क इन्वेस्टमेंट में पैसे लगाने से बचे, किसी भी प्रकार के प्रलोभंद में ना आए और घर बैठे कमाने के चक्कर में किसी के बताए लिंक पर क्लिक करके अपने मोबाइल का एक्सेस नहीं दे हमारी समझदारी ही हमारा बचाव है। आजकल साइबर ठगी इन्स्टाग्राम पर ग्रुप बनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं ।ऐसे में आमजन को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वह अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट व बैंकिंग एप्स को सुरक्षित लॉक करके रखें तथा अपनी निजी जानकारी को किसी भी व्यक्ति से सांझा न करें। व्हाट्सएप पर किसी भी अज्ञात नम्बर से आई किसी भी प्रकार की विडियो या ऑडियो कॉल को रिसीव ना करें। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि साइबर जालसाजी से बचने का सबसे बेहतर तरीका है उसके बारे में जागरूक होना। उसके बाद भी आप के साथ अगर ठगी हो जाये तो घबराने की बजाए साईबर हैल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल करें। अगर साइबर हेल्पलाइन पर समय रहते शिकायत की जाए तो आम आदमी की मेहनत की कमाई बचाई जा सकती है। 1930 पर तुरन्त शिकायत करने पर आपका पैसा सुरक्षित वापिस आ सकता है
डंडों से जानलेवा चोट मारने के मामले में एक महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चैकी मातनहेल के एरिया में घर में घुसकर महिला पर डंडों से हमला करने के मामले में एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की मामले की जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि खापङवास निवासी एक महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि 7 नवंबर 2023 को मै अपनी सास के साथ अपने घर पर मौजुद थी जो उस समय राकेश, प्रदीप, समेर, व कुछ महिलाएं मोटरसाईकिलो पर आई और आते ही बेवजह गाली गोलच करने लगे व अपने हाथो मे लाठी डंडे लिए हुए थे। जो हमने गाली देने से मना किया तो उन्होंने मेरी सास व मुझ पर हमला कर दिया और हमें चोटे मारी। शोर मचाने पर लोगों को इकट्ठा होते देखे वे सभी मौके से लाठी डंडों सहित फरार हो गए हैं। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए चैकी मातनहेल में तैनात सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार की पुलिस टीम ने एक महिला सहित दो आरोपियों को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान राकेश निवासी कासनी के तौर पर की गई। पकड़े गई महिला सहित आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। जहां से महिला सहित दोनों आरोपियो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
धनखड़ ने कार्यकर्ताओं के साथ किया हनुमान चालीसा का पाठ – धनखड़
मोदी के सेवाकाल में आया संस्कृति और संस्कारों का स्वर्णिम दौर
रामलला भव्य मंदिर में विराजमान ,आज रामभक्त हनुमान का चारों तरफ गुणगान
हनुमान जयंती पर आयोजित अनेक समारोहों में पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़
धनखड़ ने 27 अप्रैल को बादली में मुख्यमंत्री की रैली का दिया न्योता
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- दिल्ली प्रदेश प्रभारी औमप्रकाश धनखड़ हनुमान जयंती के पावन पर्व पर आयोजित अनेक समारोहों में पहुंचे और कार्यकर्ताओ के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। इससे पहले उन्होंने अपने कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और 27 अप्रैल को बादली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की रैली की तैयारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सांसद डॉ अरविंद शर्मा भी मौजूद रहे। धनखड़ ने देश व प्रदेशवासियों को हनुमान चालीसा की बधाई देते हुए कहा कि हनुमान जी भगवान श्री राम के अटल भक्त थे। भगवान और भक्त के ऐसे भक्तिभाव और स्नेह पूर्ण अतुलनीय संबंध का उल्लेख या उदाहरण कहीं नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज राम भक्त हनुमान का गुणगान भी प्रभुराम की तरह हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता का देश के प्रति समर्पण भाव ऐसा ही है जैसा हनुमान जी का भक्ति भाव श्रीराम के प्रति हमने सुना और पढ़ा है। धनखड़ ने कहा कि रामनवमी के पावन पर्व पर अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक का दृश्य देख कर हर भारतीय ने अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत अपने पुराने स्वर्णिम गौरव की ओर लौट रहा है। मोदी सरकार ने पिछले दस वर्षो में ढांचागत विकास के साथ सनातनी संस्कृति,विरासत और संस्कारों का पुनरुत्थान किया है। दिल्ली प्रभारी श्री धनखड़ ने कहा कि सभी के सपनों का भारत हकीकत में बदले यह मोदी की गारंटी है। नई तकनीक और नवाचार को अपनाते हुए भारत अगले पांच वर्षों में हर चीज का वैश्विक हब बनकर उभरे , यही हमारा का संकल्प है। वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल हो, यह हर भारतीय का सपना है और भाजपा का संकल्प। पिछले दस वर्षों में केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार ने वह करके दिखाया है। भारत को दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया, पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजे, फसल लागत मूल्य का डेढ़ गुणा लाभ मूल्य दिया। गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ नागरिकों को फ्री राशन दिया और अगले पांच वर्षों तक जारी रखने का संकल्प लिया गया है। हर घर शौचालय, रसोई गैस, नल से शुद्ध जल, स्वच्छता से महिला उत्थान हुआ है, वही आधुनिक रेलवे स्टेशन, द्वारका एक्सप्रेस वे जैसे विश्वस्तरीय सडक मार्ग, कृतव्य पथ पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित होने से दिल्ली की शान बढ़ी हैं। कोरोना का संकट काल हो या अन्य जटिल वैश्विक विषयों पर भारत का दृष्टिकोण। दुनिया ने मोदी सरकार के प्रयासों को सराहा है। उन्होंने कहा कि मोदी का संकल्प है कि अगले पांच वर्षों भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने और इसमें हर झज्जरवासी और हर भारतीय की भागीदारी हो। धनखड़ ने कहा कि कार्यकर्ता हर मतदाता तक मोदी जी की गारंटी का संदेश लेकर पहुंचे। और ज्यादा से संख्या में 27 अप्रैल को बादली में पहुंचे और प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी का स्वागत करें। इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लोक सभा आम चुनाव 2024
लोकसभा चुनाव को लेकर नेहरू कॉलेज में प्रथम पायलट रिहर्सल आयोजित
लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में ड्यूटी लगना गर्व का विषय – डीसी
मतदान प्रक्रिया के बारे में अधिकारियों को विस्तार से दी जानकारी
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह के दिशा-निर्देशन में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रथम चरण की पायलट रिहर्सल स्थानीय राजकीय पीजी नेहरू कॉलेज के सभागार में आयोजित हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी 25 मई को लोकसभा चुनाव हेतु मतदान के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है और कर्मचारियों की रिहर्सल के चरण शुरू हो चुके हैं। मंगलवार को पीठासीन अधिकारी व वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों की रिहर्सल का आयोजन किया गया। चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारियों को एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रक्रिया व ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर विस्तार से अधिकारियों को जानकारी दी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और चुनाव में ड्यूटी लगना अपने आप में गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी सभी कर्मचारी और अधिकारी आयोग द्वारा जारी इन्फोर्मेशन हैंडबुक को ध्यान से पढ़ें। जिले में निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शिता के साथ मतदान प्रक्रिया पूर्ण करवाने के लिए पोलिंग पार्टियों को संवेदनशीलता व गंभीरता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों सख्त हिदायत देते हुए कहा कि मतदान बूथ के लिए डिस्पैच होने के बाद पोलिंग पार्टियां केवल निर्धारित वाहन में ही जाएं। ईवीएम केवल जीपीएस लगे निर्धारित वाहन में सुरक्षा बलों के साथ ही मूवमेंट करेगी। डीसी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया व चुनावों से संबंधित अन्य कार्यों को निर्धारित नियमावली के तहत समय सारिणी के अनुरूप पूरा करवाने के लिए पहला प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया हैं। इस प्रशिक्षण के माध्यम से सेशन वाइज सभी पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया से संबंधित नियमों की जानकारी देने के साथ साथ ईवीएम व वीवीपैट की हैंडलिंग के लिए तकनीकी रूप से भी कुशल बनाया जा रहा है।
चुनाव के लिए पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त
जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि 796 मतदान केंद्रों पर वोटिंग करवाने के लिए पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारी व पोलिंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इन अधिकारियों को बैच के अनुसार ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग सभी पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों के लिए अति आवश्यक है, क्योंकि ट्रेनिंग के जरिये की मतदान की पूरी प्रक्रिया को आयोजित कैसे करवाया जाना है इसकी विस्तृत जानकारी अधिकारी को दी जाती है।
29 अप्रैल से शुरु होगी नामांकन प्रक्रिया
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि झज्जर जिला रोहतक लोकसभा क्षेत्र में शामिल व 29 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी जो 6 मई तक चलेगी। नामांकन की जांच 7 मई को की जाएगी व 9 मई तक नामांकन वापसी की प्रक्रिया चलेगी। 25 मई को मतदान होगा व 4 जून को चुनाव का परिणाम घोषित किये जाएंगे। झज्जर जिले के सभी चार विधानसभा की ईवीएम के लिए राजकीय पीजी नेहरू कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं व यही पर जिले की मतगणना की प्रक्रिया पूरी होगी।
वोटिंग 25 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक
जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार झज्जर जिला में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग 25 मई शनिवार को होगी। वोटिंग सुबह सात बजे शुरू होगी और शाम को छह बजे तक मतदान किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान एडीसी एवं स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी सलोनी शर्मा के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची में शामिल सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए।
रिहर्सल में यह अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा, एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी झज्जर रविंद्र यादव, एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी बादली सतीश यादव, एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी बेरी रविंद्र मलिक, निर्वाचन नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, चुनाव कानूनगो सुनील डांगी, मनोज कुमार सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
राजकीय पीजी नेहरू कॉलेज सभागार में आयोजित पायलट रिहर्सल को संबोधित करते जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 81 हजार 875 मीट्रिक टन गेहूं और 45 हजार 657 मीट्रिक टन सरसों की खरीद – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने खरीद एजेंसियों को उपज उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- जिलाभर की मंडियों में गेहूं और सरसों की खरीद सुचारू रूप से चल रही है 81 हजार 875 मीट्रिक टन गेहूं और 45 हजार 657 की खरीद की जा चुकी है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी मंगलवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि मंडियों से अभी तक 28 हजार 535 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है जबकि खरीद की गई 34 हजार 346.68 मीट्रिक टन सरसों उपज का उठान हो चुका है। मंडियों और खरीद केंद्रों पर निरंतर गेहूं आवक एकाएक बढ़ रही है। मंडियों व खरीद केंद्रों पर उपज बिक्री के लिए आने वाले किसानों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। डीसी ने बताया कि जिला की मंडियों में पहुंचे गेहूं में झज्जर अनाज मण्डी में 14 हजार 128 मीट्रिक टन, बादली अनाज मण्डी में 5311 मीट्रिक टन, ढाकला अनाज मण्डी में 3056 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी 20 हजार 47 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी से 8456 मीट्रिक टन, माजरा डी खरीद केंद्र पर 7955 मीट्रिक टन, छारा खरीद केंद्र पर 4127 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी पर 717 मीट्रिक टन तथा आसौदा खरीद केंद्र पर 5069 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। डीसी ने सरसों उपज की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 910.13 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 2691.95 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी में 10 हजार 228 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 8 हजार 501 मीट्रिक टन तथा ढाकला अनाज मंडी में 6708.32 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। डीसी ने दोहराया कि खरीद केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो पाए,इसके लिए अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने खरीद एजेंसियों को उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, झज्जर।
वोटर आईडी कार्ड का डिजिटल वर्जन डाउनलोड करना सरल – डीसी
भारत चुनाव आयोग ने वोटर्स को दी हुई है ई-ईपीआईसी डाउनलोड करने की ऑनलाइन सुविधा
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने देशभर में डिजिटल मतदाता पहचान पत्र या इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड यानी ई-ईपीआईसी की सुविधा शुरु की हुई है। मतदाता की वोटर आईडी कहीं गुम हो गई है या फिर वह वोटर कार्ड की डिजिटल कॉपी सहेज कर रखना चाहता है तो वोटर हेल्पलाइन एप या फिर चुनाव आयोग की वेबसाइट वोटस.ईसीआई.जीओवी.इन से अपना वोटर कार्ड आसानी से मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकता है। खास बात यह है कि डिजिटल वोटर कार्ड ई-ईपीआईसी को डिजीलॉकर में अपलोड किया जा सकता है। इसके अलावा इसे प्रिंट भी करवाया जा सकता है। डीसी ने बताया कि ई-ईपीआईसी वोटर कार्ड ओरिजिनल वोटर आईडी कार्ड का एक नॉन-एडिटेबल पीडीएफ वर्जन है। वोटर आईडी के पीडीएफ वर्जन को भी आइडेंटिटी के साथ एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस डिजिटल आईडी प्रूफ को आसानी से एक्सेस करने के लिए मोबाइल फोन या डिजिलॉकर में स्टोर करके रखा जा सकता है। जिला के नए वोटर राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल ईसीआई.जीओवी.इन पर विजिट कर यह कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नए यूजर को पहले इस पोर्टल में अपना नाम रजिस्टर करना होगा। अब ई-ईपीआईसी डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद ई-ईपीआईसी नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर को दर्ज करें। अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसके बाद ई-ईपीआईसी डाउनलोड का विकल्प सामने होगा।
सरकारी संपत्ति पर वॉल पेंटिंग की अनुमति नहीं होगी – डीसी
निजी भवन पर भी पोस्टर आदि लगाने से पहले भूस्वामी की लेनी होगी अनुमति
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता को जिला भर में प्रभावी ढंग से लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति यानि सरकारी और अर्ध सरकारी संपत्ति पर चुनाव से संबंधित वॉल पेंटिंग करने की पूरी तरह से मनाही रहेगी। ऐसा करने के आरोपी के विरुद्ध डिफेसमेंट ऑफ पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। डीसी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिला में आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए अधिकारियों की गठित की गई सर्विलेंस टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि कहीं सरकारी भवन की दीवार पर चुनावी नारे लिखे नजर आते हैं तो संबंधित राजनीतिक पार्टी या लिखवाने वाले कार्यकर्ता के खिलाफ संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाए। ऐसे मामलों में पूरी सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि निजी संपत्ति पर वॉल पेंटिंग करने के लिए संपत्ति मालिक की लिखित में पूर्व अनुमति लेना जरूरी है। उन्होंने कहा कि निजी संपत्ति पर वॉल पेंटिंग करने वाले पेंटर को अपना नाम व मोबाइल नंबर भी पेंटिंग के नीचे लिखना होगा। उन्होंने कहा कि किसी निजी भवन पर पोस्टर, बैनर लगाने के लिए भवन मालिक की अनुमति नहीं ली गई है तो वह अपने क्षेत्र के एसडीएम -कम-एआरओ ऑफिस में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।
वोटर लिस्ट में नाम लिखवाएं-वोटर कार्ड सभी बनवाएं…
स्वीप अभियान के अंतर्गत आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भागीदारी कर रही महिलाएं
सूचना एवं जनसंपर्क, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिलाभर में चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान
झज्जर जिला में आगामी 25 मई तक जारी रहेंगी स्वीप गतिविधियां
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- लोकसभा आम चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान को लेकर डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह के मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। सूचना एवं जनसंपर्क, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जारी है। स्वीप गतिविधियों के लिए एडीसी सलोनी शर्मा बतौर नोडल अधिकारी कार्य करते हुए गतिविधियों के सफल आयोजन की मॉनिटरिंग कर रही हैं। मंगलवार को महिला एवं बाल विकास,शिक्षा और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीमों द्वारा झज्जर, बेरी,बहादुरगढ़, बादली विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की स्वीप गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को 25 मई को लोकसभा आम चुनाव के दिन बढ़चढ़कर मतदान करने के लिए जागरूक व प्रेरित किया गया। उल्लेखनीय है कि स्वीप गतिविधियों के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रचार टीम द्वारा गांव-गांव जाकर ग्रामीण मतदाताओं को लोकगीतों, भजनों व आम बोलचाल की भाषा में 25 मई को मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डालने के लिए प्रेरित व जागरूक किया गया। इसके अलावा स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न विभागों की ओर से डोर-टू-डोर संपर्क करते हुए, मुनादी करवाकर, मतदाता जागरूकता शपथ दिलाकर, व्याख्यान, हस्ताक्षर अभियान, मानव श्रृंखला, रंगोली, नुक्कड़ नाटक व लोकगीतों के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की प्रचार टीम के कलाकार चुनाव का पर्व-देश का गर्व थीम के साथ 25 मई को होने वाले 18वें लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर ‘एक वोट से होती जीत-हार, वोट न हो कोई बेकार…’ व ‘वोटर लिस्ट में नाम लिखवाएं-वोटर कार्ड सभी बनवाएं…‘ जैसे जागरूकता स्लोगन के अलावा ‘लोकतंत्र का नाम करो, सब मिलकर मतदान करो, सब लोगों से यही पुकार, डालो मत चुनो सरकार…’ जैसे जागरूकता गीतों व भजनों के माध्यम से स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) गतिविधियों के माध्यम से जिला के मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित कर रहे हैं।
जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर प्रशासन का पूरा फोकस – डीसी
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से लोकसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए रोहतक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेरी, बादली, बहादुरगढ़ और झज्जर विधानसभा क्षेत्रों में स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) गतिविधियां प्रभावी रूप से जारी हैं। 18वें लोकसभा आम चुनाव में पिछले चुनाव की अपेक्षा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय और जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां निरंतर आयोजित की जा रही हैं। मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित करने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दे रहे हैं।
जिला प्रशासन का जिलाभर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर पूरा फोकस है, जिसके लिए विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर भागीदारी करने के लिए जिला में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
रोहतक में आज सुनी जाएंगी झज्जर जिले के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा जिला झज्जर के उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान को लेकर बुधवार 24 अप्रैल रोहतक स्थित मुख्य अभियंता राजीव गांधी विद्युत भवन कांफ्रैंस हॉल में प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक निवारण मंच की बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन जोनल सी.जी.आर.एफ. रोहतक करेंगे। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता यशवीर सिंह ने यह जानकारी दी।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के बड़े भाई की धर्मपत्नी श्रीमती गरिमा तलवार के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया
चंडीगढ़, 23 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज अपने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा0 राकेश तलवार के निवास स्थान पर जाकर उनके बड़े भाई श्री राजेश तलवार की धर्मपत्नी श्रीमती गरिमा तलवार के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने तलवार परिवार की मुखिया डा0 राकेश तलवार की माता जी तथा उनके समस्त परिवार को असहनीय दुख की इस घड़ी में ढाढस बंधवाते हुए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की कि ईश्वर दिव्यंगत आत्मा को अपनी श्रीचरणों में स्थान दे। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, आईटी सलाहकार श्री बी.ए भानूशंकर, एडीसी श्री अमित यशवर्धन, सीडीएच श्री जगननाथ बैंस भी उपस्थित रहे।
18वें लोकसभा आम चुनाव के लिए 29 से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया – जिला निर्वाचन अधिकारी
आरओ गुरुग्राम व आरओ रोहतक को जमा करवाने होंगे नामांकन
रेवाड़ी, 23 अप्रैल, अभीतक:- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 18वें लोकसभा आम चुनाव के लिए जारी शेड्यूल अनुसार हरियाणा में दस लोकसभा सीटों के लिए शनिवार, 25 मई 2024 को चुनाव होंगे तथा मंगलवार 4 जून 2024 को मतगणना उपरांत चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि रेवाड़ी जिला के बावल व रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र तथा कोसली विधानसभा क्षेत्र रोहतक लोकसभा क्षेत्र में आते हैं। ऐसे में लोकसभा क्षेत्र के लिए सोमवार 29 अप्रैल को गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा तथा सोमवार 29 अप्रैल से शनिवार 4 मई तक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मंगलवार 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल की जाएगी जबकि गुरूवार 9 मई को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे। इसके उपरांत शनिवार 25 मई को मतदान होंगे तथा मंगलवार 4 जून का मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे।
आरओ गुरूग्राम व आरओ रोहतक को जमा करवाने होंगे नामांकन
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गुरुग्राम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार डीसी एवं आरओ गुरूग्राम तथा रोहतक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार डीसी एवं आरओ रोहतक को अपने नामांकन जमा कराने होंगे। यदि कोई उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन करना चाहता है तो उसे आनलाइन फार्म भरने उपरांत उसकी हार्ड प्रति संबंधित आरओ को जमा करवानी होगी। चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को चुनाव प्रचार के दौरान कम से कम तीन बार खर्च रजिस्टर चैक करवाना जरूरी है। सभी राजनीतिक दलध्चुनाव लडने वाले अभ्यर्थी सुनिश्चित करें कि चुनाव प्रचार के दौरान जो भी बैनर पोस्टर आदि प्रिंट करवाए उस पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम व पता सहित छपवाने वाले का भी ब्योरा हो। अगर इस मामले में अवहेलना की गई तो आरपी एक्ट 1951 की धारा 127ए के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।
चुनाव लडने वाले उम्मीदवार को नामांकन से पहले खुलवाना होगा अलग बैंक अकाउंट
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव लडने वाले उम्मीदवार को नामांकन से पहले एक अलग बैंक खाता खुलवाना होगा और चुनाव से संबंधित खर्च केवल इसी खाते के माध्यम से किया जाएगा। सभी बैंकों को निर्देश दिए जा चुके है कि वह चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए अलग खाता खोलने के लिए प्रत्येक बैंक मे अलग काउंटर की व्यवस्था करवाएं। उन्होंने बताया कि सभी राजनीतिक दलोंध्चुनाव लड़ने वाले अभ्यार्थियों को रैलीध्जनसभा, लाउडस्पीकर व वाहन इत्यादि की अनुमति के लिए जिला स्तर व एआरओ स्तर पर सिंगल विंडो स्थापित करवा दी गई है। इन चीजों के लिए सभी को अनुमति लेना जरूरी है। अगर कोई बिना अनुमति के चुनाव प्रचार करता पकडा गया तो आईपीसी की धारा 171एच के तहत कार्यवाही की जाएगी। कोई भी राजनीतिक दलध्चुनाव लडने वाला अभ्यर्थी रात 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। सभी चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी चुनाव परिणाम घोषित होने के 30 दिन के अन्दर खर्चा रजिस्टर जमा करवाना होगा।
स्वीप के तहत सूचना व जनसंपर्क विभाग का मतदाता जागरूकता अभियान जारी
जिलाभर में 25 मई तक जारी रहेंगी स्वीप गतिविधियां
रेवाड़ी, 23 अप्रैल, अभीतक:- लोकसभा आम चुनाव में 25 मई के दिन मतदाताओं को जागरूक कर बढ़ चढकर मतदान करने व मतदान ग्राफ में बढ़ोतरी के लिए जिला प्रशासन की ओर से जिला में चलाए जा रहे स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) अभियान के तहत सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की प्रचार टीम के कलाकार गांव-गांव पहुंचकर आमजन को वोट बनवाने के साथ ही वोट डालने के लिए प्रेरित व जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। विभाग के पार्टी कलाकार ढोलक, चिमटा व हारमोनियम की बेहतरीन धुनों पर मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाले गीत व भजन गाते हुए सहज ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। भजन मंडली कलाकारों द्वारा मतदाता जागरूकता गीतों व भजनों के माध्यम से लोगों को बढ़ चढकर मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरूक किया जा रहा है। भजन मंडली कलाकारों ने मंगलवार को गांव बालियर कलां में ग्रामीणों से वोट बनवाने का आह्वान करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान करने बारे जागरूक किया तथा मतदान करने का संकल्प भी दिलाया। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोट बनवाने व मतदान करने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला में स्वीप अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं तथा विभिन्न प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों के द्वारा लोगों को जागरूक किया रहा है। जिले के प्रत्येक मतदाता को प्रेरित व जागरूक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए एक-एक मतदाता तक पहुंच कर उनके वोट की महता और लोकतंत्र के महापर्व के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि चुनाव पर्व देश का गर्व थीम को सही मायनों में चरितार्थ किया जा सके। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को अन्य गतिविधियों के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है। जिला में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 25 मई तक स्वीप गतिविधियां जारी रहेंगी।
सभी की जनभागीदारी से ही रेवाड़ी शहर बनेगा स्वच्छ एवं स्वस्थ – अनुपमा अंजलि
डीएमसी अनुपमा अंजलि ने की अपील रू शहरवासी और दुकानदार कूड़ा कलेक्शन वाहन में ही डालें घरों व प्रतिष्ठानों का कूड़ा
शहरी क्षेत्रवासियों को स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण देना शहरी निकाय की सर्वोच्च प्राथमिकता
रेवाड़ी, 23 अप्रैल, अभीतक:- जिला नगर आयुक्त एवं एडीसी अनुपमा अंजलि ने कहा कि शहरी क्षेत्र में नगर परिषद का सफाई व्यवस्था पर पूरा फोकस है और जिला के शहरी क्षेत्रों में सफाई कार्य सुचारू व नियमित रहे इसके लिए वे स्वयं सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रवासियों को स्वच्छ वातावरण देना शहरी निकाय की सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम सभी की जनभागीदारी से ही रेवाड़ी शहर स्वच्छ एवं स्वस्थ बनेगा। जिला नगर आयुक्त अनुपमा अंजलि ने मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित एडीसी कार्यालय में शहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था व डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की स्थिति बारे संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में कूड़ा उठाने सहित शहरी क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि शहरवासियों व दुकानदारों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने शहरी निकाय के संबंधित अधिकारियों को अपने दायित्व का निर्वहन प्रभावी रूप से करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी रूप से आमजन को कूड़ा करकट के फैलाव के कारण असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
एक-एक करके जीवीपी साइट को किया जाएगा साफ
जिला नगर आयुक्त ने बताया कि नगर परिषद की ओर से रेवाड़ी शहर में आमजन द्वारा कृड़ा डालने से ऑन रोड बनी जीवीपी साइट को चिन्हित किया गया है तथा उन्हें एक-एक करके साफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंगलवार को रेवाड़ी बाईपास के नजदीक जीवीपी साइट से कूड़ा-कचरा उठवाकर वहां की साफ-सफाई की गई। उन्होंने बताया कि बुधवार 24 अप्रैल को वे स्वयं ऐसी ही एक जीवीपी साइट पर मौजूद रहकर वहां साफ-सफाई करवाएंगी और लोगों से वहां पर कूड़ा-कचरा न डालने के लिए जागरूक करेंगी ताकि वहां फिर से कूड़ा-कचरा एकत्रित न होने पाए। उन्होंने कहा कि शहर को साफ और स्वच्छ रखने में शहरवासियों का सहयोग व साथ बहुत जरूरी है। उन्हें चाहिए कि वे शहरी निकाय का रेवाड़ी शहर को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने में पूर्ण रूप से सहयोग करें।
वार्ड में अतिरिक्त डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन कराए जाएंगे उपलब्ध
जिला नगर आयुक्त अनुपमा अंजलि ने कहा कि कि शहरी क्षेत्रवासियों को स्वच्छ वातावरण मिले इसके लिए वे पूर्ण रूप से प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि शहरी निकाय द्वारा कॉन्ट्रेक्टर के माध्यम से आमजन की सुविधा के लिए वार्ड में अतिरिक्त डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि कोई वार्डवासी सुबह के समय अपने घर का कूड़ा डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन में न डाल सके तो वह बाद में अपने घर का कूड़ा डाल सके। उन्होंने शहरी क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता की इस मुहिम में सहभागी बनने की अपील करते हुए कहा कि शहरवासियों व दुकानदारों से आह्वड्ढान किया कि वे कूड़ा-कचरा केवल कूड़ा एकत्रिक करने वाले वाहन में ही डालें, कहीं अन्यत्र नहीं। उन्होंने कहा कि गलियों व सडकों पर कूड़ा-कचरा डालने से वह इधर-उधर फैल जाता है तथा बाद में उसका उठान भी सही से नहीं हो पाता। ऐसे में शहरवासियों व दुकानदारों को चाहिए वे अपने घरों व दुकानों को कूड़ा-कचरा डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन में ही डालें। उन्होंने बताया कि नगर परिषद की ओर से व्यवसायिक क्षेत्रों में प्रतिदिन दो बार कूड़ा कलेक्शन किया जाएगा।
ब्रांड एंबेसडर आमजन को स्वच्छता के प्रति कर रही जागरूक
शहर निकाय के रेवाड़ी शहर को साफ और स्वच्छ बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर प्रियंका यादव आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करती नजर आ रही हैं। ब्रांड एंबेसडर आमजन को स्वच्छता अपील व स्वच्छता संकल्प दिलाकर अपने क्षेत्र व रेवाड़ी शहर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए जागरूक कर रही हैं ताकि अभियान की सफलता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे शहर को साफ-स्वच्छ व कचरा मुक्त बनाने में शहरी निकाय के साथ आएं और सहयोग करें तथा अपने घरों व प्रतिष्ठानों का कूड़ा-कचरा केवल कूड़ा एकत्रित करने वाले वाहन में ही डाले। बैठक में नगरपरिषद रेवाड़ी ईओ संदीप मलिक, सीएसआई सुधीर कुमार सहित संबंधित मौजूद रहे।
रेवाड़ी व बावल अनाज मंडी में सरसों की सरकारी का 27 अप्रैल तक का रोस्टर जारी
एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी विकास यादव ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 23 अप्रैल, अभीतक:- एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी विकास यादव ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए रेवाड़ी व बावल स्थित नई अनाज मंडी में किसानों की सरसों की सरकारी खरीद सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650 रुपए प्रति क्विंटल की दर से जारी किए गए गावों के रोस्टर के हिसाब से की जाएगी ताकि किसानों को समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी बारी अनुसार ही अपनी फसल को मंडियों में बचने के लिए लाएं। रेवाड़ी व बावल स्थित नई अनाज मंडी में 27 अप्रैल तक किसानों की सरसों की सरकारी खरीद की जाएगी।
इस प्रकार रहेगा रेवाड़ी व बावल अनाज मंडी का रोस्टर
एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी ने बताया बुधवार 24 अप्रैल को आकेडा, खरखड़ा, खडगवास, बालावास अहीर, घुडकावास, मुण्ढलिया, खलीलपुरी, खोरी, चिमनावास, माखरीया, धारूहेडा, महेश्वरी, भटसाना, रसगण, लाखनौर, अकबरपुर, नान्धा, बलवाडी, पीथडावास, मालपुरा, डुमावास, कुतुबपुर जागीर, फिदेडी, रूध, कनूका, बालावास, सांझरपुर, मोहम्मदपुर, खरखडी, खण्डोडा, बहरामपुर भडंगी, कालडावास, आसरा का माजरा, धारण, चांदूवास, गुरूवार 25 अप्रैल को मौलावास, कान्हावास, बाम्बड, फतेहपुरी, मुरादपुरी, माढैया कलां, कालाका, पैदयावास, शहबाजपुर, पांचैर, अलावलपुर, भाडावास, मीरपुर, गोकलपुर, ततारपुर ईस्तमुरार, सुनारियां, पंचलई, बगडवा, सांपली, टींट, गढी, बोलनी, भूढला, गूजरीवास, जाटूवास, पंचगांव, जीतपुरा, माजरा श्योराज, निंगानियावास, काकोडिया, भूरथल ठेठर, भूरथल जाट, डाबडी, सहारनवास, कान माजरा, रामपुरा, लाधूवास अहीर, बधराना, बेरवाल, चिरहाडा, रामसिंहपुरा, रसियावास, साबन, मुकन्दपुर बसई, बनीपुर, बाधौज, किशनपुर, रायपुर, गुर्जर माजरी, जयसिंहपुर खेडा, शुक्रवार 26 अप्रैल को खरसानकी, गोकलगढ, शेखपुर शिकारपुर, किशनगढ, बालावास जमापुर, तुर्कियावास, फदनी, गोलियाकी, मामडीया अहीर, मामडीया आसमपुर, मामडीया ठेठर, बहोतवास अहीर, बिकानेर, गंगायचा अहीर, राजियाकी, पुन्सिका, संगवाडी, चिल्हड, राजपुरा खालसा, बुडाना-बुडानी, बोडीया कमालपुर, भाण्डौर, जाडरा, ढाकियां ,तिहाडा, नागंल उगरा, नांगल शहबाजपुर, नंगलीपरसापुर, अलावलपुर, सुवासेहडी, प्राणपुरा, खेडी मोतला, गोबिन्दपुर, मंगलेश्वर, रघुनाथपुरा, टीकला, रणसीमाजरी, बिदावास तथा शनिवार 27 अप्रैल को करावरा मानकपुर, आसियाकी गोरांवास, नांगलिया रनमोख, चांनदनास, खेडा आलमपुर, नूरपुर, जैतपुर शेखपुर, जांट, जांटी, राजावास, करनावास, शादीपुर, नैनसुखपुरा (मुण्डावास), गंगायचा जाट, मस्तापुर, टहना दीपालपुर, रोहडाई, बासदूदा, मनेठी, नांगल जमालपुर, पाडला, नन्दरामपुरबांस, मालहेडा, कापडीवास, रोजका, बालियारकलां, बालियारखुर्द, बिहारीपुर, मसानी, खटावली, खलियावास, खोल, मन्दौला, बोहका, श्रीनगर, खुरर्मपुर, इब्राहीमपुर, आसलवास, रानौली, सैदपुर उर्फ जैतपुर, शाहपुर, शेखपुर, भगवानपुर, खेडी डालू सिह, नांगल तेजू, धरचाना, आनन्दपुर, बिशनपुर के किसानों की सरसों की पैदावार की निर्धारित एमएसपी पर खरीद की जाएगी। प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी ने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी सरसों की फसल को अच्छी तरह सुखाकर व साफ करके जिस दिन उनके गांव का नम्बर हो उसी दिन सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक किसी भी समय ला सकता है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन ई-खरीद में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर करवाया हुआ है केवल वही किसान अपनी सरसों लेकर आएं ताकि किसानों को को अपनी सरसों बेचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि गेट पास कटवाने के लिये किसान अपना आधार कार्ड अवश्य साथ लेकर आएं।
श्री हनुमान जन्मोत्सव मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के दूत अंजनी पुत्र संकट मोचन श्री हनुमान जी के आलौकिक दर्शन किए
भिवानी, 23 अप्रैल, अभीतक:- श्री अग्रवाल सभा भिवानी के पूर्व प्रधान (एड ऑफ कमेटी) भाई संदीप अग्रवाल उर्फ मुन्ना के मार्गदर्शन व आयोजन समिति हनुमान प्रेमी एवं मित्रगण के नेतृत्व में हालू बाजार स्थित घोसियान चोक के नजदीक बने पुरातन श्री हनुमान मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर साथियों संग पहुंचकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के दूत अंजनी पुत्र संकट मोचन श्री हनुमान जी के आलौकिक दर्शन किए व प्रसाद भी ग्रहण किया। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर आप सभी के जीवन में सुख,शांति व समृद्धि आए,ऐसी मंगल कामना भी की। अष्ट सिद्धि और नौ निधियों के दाता, प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, श्री हनुमान जी की कृपा सभी पर बनी रहे। संपूर्ण सृष्टि में सुख-शांति व समृद्धि का वास हो, उनसे यही प्रार्थना है। इस अवसर पर व्यवसायिक प्रकोष्ठ भाजपा जिला सह संयोजक मामनचंद अग्रवाल,संदीप अग्रवाल उर्फ मुन्ना, विजय गुप्ता चाय पत्ती वाले,राजकुमार गुप्ता बम्बई वाले, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन प्रधान पवन केडिया, अनूप शर्मा व भक्तगण उपस्थित रहे।
श्री हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान जी का बनाया विशाल रंगोली रेखाचित्र
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- मंगलवार को गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर श्री हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमानजी का एक विशाल रंगोली रेखाचित्र बनाया। मुकेश शर्मा ने बताया कि हिंदू धर्म में हनुमान जन्मोत्सव का विशेष महत्व होता है। हनुमान जन्मोत्सव हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन ही हनुमान जी का जन्म हुआ था। हिंदू पंचांग के अनुसार, हनुमान जन्मोत्सव चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मनाते हैं। जबकि देश के कुछ हिस्सों में इसे कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष के 14वें दिन मनाया जाता है। इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल 2024 को मनाई जा रही है। इस दिन भक्त हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ ही व्रत रखते हैं। मान्यता है कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है और मनोकामना पूरी होती है। संकटों से मुक्ति दिलाने वाले भगवान हनुमान को संकटमोचन भी कहा जाता है। आगे बताते हुए मुकेश शर्मा ने कहा कि हनुमान जयंती 2024 शुभ मुहूर्त- हनुमान जयंती 24 अप्रैल मंगलवार को मनाई जा रही है। मंगलवार के दिन हनुमान जयंती पड़ने के कारण इसका महत्व और बढ़ रहा है। पूर्णिमा तिथि 23 अप्रैल को दोपहर 11 बजकर 45 मिनट से शुरू होगी, जो कि 24 अप्रैल की सुबह 09 बजकर 5 मिनट तक रहेगी। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, रमेश कौशिक, मास्टर वेदप्रकाश शर्मा, अमीर सिंह, देवेंद्र शर्मा, नशीब कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर हनुमानजी को शत-शत नमन किया।
इनेलो से फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का उम्मीदवार बनाए जाने पर सुनील तेवतिया का किया स्वागत
फरीदाबाद, 23 अप्रैल, अभीतक:- इनेलो से फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद जिला इनेलो ने सुनील तेवतिया का सैक्टर-3 स्थित उनके निवास राजा नाहर सिंह पैलेस पर जाकर स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। इस मौके पर इनेलो की जिला इकाई के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र चैहान, कार्यकारी जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तेवतिया, महिला जिलाध्यक्ष जगजीत कौर पन्नू, युवा जिलाध्यक्ष अजय चैधरी, सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष व प्रकोष्ठों के प्रमुख उपस्थित थे। इसके बाद एक बैठक का भी आयोजन किया गया। जिसमें चुनाव लडने की आगामी रणनीति पर विचार किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र चैहान ने कहा कि दोनों जिलों में इनेलो चट्टान की तरह मजबूत खड़ी है और उसका कार्यकर्ता हर बूथ पर तैनात खड़ा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव में सुनील तेवतिया को उम्मीदवार बनाकर इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चैटाला, विधायक अभय सिंह चैटाला ने यह सिद्ध कर दिया है कि जो उनके लिए थोड़ा भी संघर्ष करता है इनेलो उसको आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। सुनील तेवतिया एक युवा है, शिक्षित है और बड़े परिवार से जुड़े हुए है। उन्होंने कहा कि हमेशा ही इस परिवार ने इस क्षेत्र में हर समाज के लिए काम किया है और हमेशा ही सामाजिक गतिविधियों में शामिल रहे है। इनेलो के कार्यकारी जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तेवतिया ने कहा कि चुनाव को सही तरीके से लड़ा जाएगा। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां उनके क्षेत्र में लगाई जाएगी। जल्द ही जन-जन के बीच में जाने का प्रोग्राम भी तय कर दिया जाएगा। महिला जिलाध्यक्ष जगजीत कौर पन्नू ने कहा कि आज देश का हर वर्ग इस भाजपा सरकार से परेशान है और न ही रोजगार है और महंगाई इस कदर बढ़ रही है, जिससे दो जून की रोटी खाना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि इनेलो एक बड़ा परिवार है और इनके नेता जन-जन के बीच में जाएगें पार्टी के घोषणा पत्र और जनहित के मुद्दों को लेकर लोगों से वोट देने की अपील करेगें। इस मौके पर सुनील तेवतिया ने अपने पिता राजा राजकुमार तेवतिया सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का आशीवाद लेते हुए कहा कि अगर कड़ी मेहनत की जाऐं तो सफलता स्वयं मिलती है। उन्होंने कहा कि इनेलो उनका परिवार है और जो जिम्मेदारी विधायक अभय सिंह चैटाला ने उन्हें लोकसभा उम्मीदवार के रूप में दी है। वह उस पर खरा उतरेगें। इस अवसर पर सुरेश मोर, सुरेश वर्मा, बोधराज रावत, जीत सिंह डागर, सतबीर चाहर, पोरस डागर, एनआईटी हल्का अध्यक्ष स. कुलदीप सिंह, जितेन्द्र नरवत खेड़ी, उपेन्द्र नागर, दयानंद राठी, राजबीर दहिया, फतेह सिंह राठी, महेन्द्र सांगवान, महेन्द्र, गौतम तेवतिया, सुशील शर्मा, राजेश मलिक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।