Haryana Abhitak News 28/04/24

बीजेपी ने भले ही सरकार के चेहरे बदल दिए, लोगों ने सरकार बदलने का मन बनाया – दीपेंद्र हुड्डा
बीजेपी-जेजेपी उम्मीदवारों को गाँव में घुसने से रोकने की बजाय वोट की ताकत का इस्तेमाल करके संसद में घुसने से रोकें, प्रजातंत्र में यही सही तरीका – दीपेंद्र हुड्डा
कोई नया काम कराना तो दूर, 10 साल में हमारे द्वारा 4 मंजूरशुदा बाईपास भी पूरा नहीं करा पायी बीजेपी सरकार – दीपेंद्र हुड्डा
दीपेन्द्र हुड्डा ने झज्जर हलके के अनेक गांवों में किया धुँआधार चुनाव प्रचार, अपने चुनाव की जिम्मेदारी गाँव को सौंपी
पूरे प्रदेश से एक ही आवाज गूंज रही है कि बीजेपी सरकार जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है – दीपेंद्र हुड्डा
झज्जर, 28 अप्रैल, अभीतक:- सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज झज्जर हलके के गांव तलाव, ग्वालिसन, खेड़ी होशदारपुर, मरौत, छुछकवास, मातनहेल, मुंडसा, आमादल शाहपुर, अकहरी मदनपुर, मुंडाहेड़ा, बिराड़, लड़ायन, हमायुपूर, जमालपुर, धाना, धनीरवास, सालहावास, ढ़ाणी सालहावास, धनिया आदि गांवों में चुनाव प्रचार किया और छत्तीस बिरादरी का साथ, समर्थन, आशीर्वाद मांगते हुए अपने चुनाव की जिम्मेदारी भी गाँव को सौंपी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि लोगों में बीजेपी सरकार के प्रति भारी नाराजगी है। इसको देखकर ही बीजेपी ने चुनाव से ठीक पहले सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्रियों के चेहरे बदल दिए। लेकिन बीजेपी ने भले ही सरकार के चेहरे बदल दिए, लोगों ने अब सरकार बदलने का मन बना लिया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने जनता से अपील की कि बीजेपी-जेजेपी उम्मीदवारों को गाँव में घुसने से रोकने की बजाय वोट की ताकत का इस्तेमाल करके संसद में घुसने से रोकें, प्रजातंत्र में यही सही तरीका है। इस दौरान विधायक गीता भुक्कल मौजूद रहीं। इस दौरान अपने सम्बोधन में दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय दिल्ली से लगते झज्जर और रोहतक के इस इलाके को काफी मेहनत करके आगे बढ़ाने की कोशिश की और स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, उद्योग समेत गांव का भी चैतरफा विकास कराया। लेकिन जब 2014 में सरकार बदली तो सारा काम ठप हो गया। उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल में झज्जर, बादली, बहादुरगढ़, महम, कोसली, रोहतक, कलानौर, सांपला समेत 17 शहरों में बाईपास बनवाये और छुछकवास, मातन, सुबाना और बेरी का बाईपास एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से मंजूर करा दिया था। लेकिन 10 साल में 4 मंजूरशुदा बाईपास भी नहीं बनवा पायी बीजेपी सरकार। दीपेन्द्र हुड्डा ने लोगों को विश्वास दिलाया कि इस बार वे इलाके को दोबारा से विकास की पटरी पर लाकर नोएडा और गुड़गांव की तर्ज पर आगे लेकर जाएंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने मौजूदा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि 10 साल में इस सरकार ने पूरे प्रदेश को विकास की पटरी से उतार दिया। न कोई नया काम किया, न लोगों की सुनवाई की। बीजेपी नेताओं का अहंकार सातवें आसमान पर है। हरियाणा को महंगाई, बेरोजगारी, नशा, अपराध, भ्रष्टाचार में नंबर 1 बना दिया। आज हर घर में नौजवान बेरोजगार है। इस सरकार को आम लोगों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है, इस बात को लोग समझ चुके हैं। किसान, मजदूर, महिलाएं, आँगनवाडी वर्कर, खिलाड़ी, कर्मचारी, सरपंच, सफाई कर्मचारी, ग्रामीण चैकीदार हर वर्ग पर सरकार ने लाठियाँ बरसाई। पूरे प्रदेश में बदलाव की लहर है और पूरे प्रदेश से एक ही आवाज गूंज रही है कि बीजेपी सरकार जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है। लोग इस सरकार से छुटकारा पाने के लिए 25 मई को मतदान होने का इंतजार कर रहे हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने अपने संकल्प दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6000 रुपये महीना पेंशन, हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली, महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर, युवाओं के लिए खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर समयबद्ध पक्की भर्ती, किसानों की उपज को एमएसपी पर खरीदेंगे। गरीब परिवारों के लिए 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट योजना लागू कर उसपर 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे का मकान देंगे, जनता को परेशान करने वाले पोर्टलों से छुटकारा दिलायेंगे। कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन स्कीम लागू करेंगे। गरीब परिवारों को पीला कार्ड, खेल-खिलाड़ियों के लिये पदक लाओ, पद पाओ की नीति लागू करेंगे। पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करेंगे और जैसे 2005 में सरकार बनने पर हरियाणा से अपराध व अपराधियों का सफाया किया था वैसे ही सारे गुंडे-बदमाशों को हरियाणा से बाहर कर अपराधमुक्त व भयमुक्त हरियाणा बनायेंगे।

बुपनिया पहुंचा विधायक कुलदीप वत्स का डोर टू डोर कार्यक्रम, लोगों ने गर्मजोशी से किया स्वागत
बादली, 28 अप्रैल, अभीतक:- बादली विधानसभा के विधायक इन दिनों अपने विधानसबा में कांग्रेस पार्टी का खूब प्रचार कर रहे हैं। आज विधायक कुलदीप वत्स ग्राम बुपनिया में अपने पार्टी और भाई दीपेंद्र सिंह हुड्डा का प्रचार करने पहुंचे हुए थे। जहां बुपनिया के ग्रामीण जनता ने कुलदीप वत्स का गर्मजोशी से स्वागत किया। हजारों के संख्या में बुपनिया के ग्रामीणों के साथ कुलदीप वत्स ने डोर टू डोर जाकर लोगों से मिले। इस दौरान कुलदीप वत्स ने लोगों को कांग्रेस पार्टी को वोट देने के लिए अपील की। उन्होंने अपने इस कार्यक्रम के दौरान बुपनिया के लोगों को विश्वास दिलाया कि यदि देश में कांग्रेस पार्टी कि सरकार बनती है तो सबसे पहले पैंसन और रोजगार पर हमारी सरकार काम करेगी। वहीं इस कार्यक्रम में बुपनिया के इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के धनी राम, अमित, श्री भगवान, सूबेदार कप्तान सिंह, सतबीर, रत्तन सिंह, श्याम राम और जननायक जनता पार्टी से यशपाल, रामफल, करण सिंह, राम अवतार ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कि जिनको विधायक कुलदीप वत्स ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। वहीं इस डोर टू डोर कार्यक्रम में कुलदीप वत्स के साथ कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वर्कर्स यूनियन बिजेन्द्र बैनीवाल दादनपुर, नीटू प्रधान जगरतपुर, विजय सरपंच लुक्सर, मोंटी सरपंच गुभाना, ब्लॉक समिति मैम्बर संदीप गुलिया, जसबीर ठेकेदार बामडोला, मोटा कोच लाडपुर, बबलू लाडपुर, प्रवेश गुभाना, सोमबीर लोहचब, राजेश प्रधान, कुलदीप लोहचब, रवि लोहचब, सुधीर मास्टर, सुधीर, बलजीत जांगडा, ईश्वर वत्स मौजूद रहें।

प्राचीन खाटू श्याम मंदिर में मासिक संकीर्तन आयोजित
जे तू अखियाँ दे सामने नही रेहना ते श्यामा सडा दिल मोड़ दे..
झज्जर, 28 अप्रैल, अभीतक:- श्री श्याम सेवा प्रचार मंडल झज्जर की ओर सनातन धर्म प्राईमरी स्कूल स्थित श्री प्राचीन खाटू श्याम मंदिर शनिवार मासिक संकीर्तन का आयोजन किया गया। मन्दिर के पण्डित विनय कुमार ने कहा कि श्याम बाबा अपने भक्तों पर हमेशा कृपा बरसाते रहते है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा खाटू श्याम के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। समिति सदस्य धर्मेन्द्र बसवाल ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में रोहित कटारिया, सुरेंद्र बुद्धिराजा, धीरज शर्मा अमित म्यूजिकल ग्रुप भिवानी, गौरव साउंड झज्जर, सोनिया गेरा, हेमन्त नन्दा सहित स्थानीय कलाकारों ने अपनी मधुरवाणी बाबा खाटू श्याम के भजनों से गुणगान किया। पण्डित विनय कुमार के सानिध्य में
19 वें शनिवार मासिक संकीर्तन महोत्सव का शुभारंभ
हनुमान चालीसा से हुआ। रोहित कटारिया ने गणेश वंदना गजानन महाराज पधारों कीर्तन की तैयारी है..गणेश वंदना के साथ संकीर्तन में गायन आरंभ हुआ। सुरेंद्र बुद्धिराजा ने मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे.. हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा.. वर्मा ने कब आयेगा मेरा सांवरियां, जाने कब आयेगा, मुझे अपना बनायेगा, मेरे आंसु पोंछकर, मुझे गले लगायेगा..सोनिया गेरा ने मेरो मनलाग्यो बरसाने में,जहां विराजे राधा रानी, मन हट्यो दुनियादारी से, जहां मिले खारा पानी..मुझे दुनिया से नहीं कोई काम, मैं तो रटूँ राधा राधा नाम..जे तू अखियाँ दे सामने नही रेहना ते श्यामा सडा दिल मोड़ दे, असा नित दा विशोड़ा नही सहना, के श्यामा सदा दिल मोड़ दे…महिला भजन मंडली की सदस्यों ने पंजाबी भजन प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। आरती के बाद चिरमे एवं देसी घी की दाल का विशेष प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। इस मौके पर धर्मेन्द्र बसवाल, राम अवतार गेरा, चन्द्र भान, सन्नी खुराना, अशोक वर्मा, नंद किशोर सिंघला, कृष्ण सक्सेना, रवि गेरा, कृष्ण रोहिला, अजय बंसल, मनोज तलवार सहित काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।


संस्कारम् विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया
झज्जर, 28 अप्रैल, अभीतक:- रविवार को संस्कारम् विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति परीक्षा दृ प्प् का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के लगभग 570 छात्रों ने बढ़-चढ़ कर के भाग लिया। जिसमें परीक्षा के साथ-साथ बच्चों और अभिभावकों को सभी प्रकार के करियर परामर्श भी दिए गए। जैसा कि जानते हैं झज्जर क्षेत्र को अब एक विश्वविद्यालय की सौगात मिल गई है। जिससे अब बच्चों को कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। संस्था के प्रमुख डॉ. महिपाल का मानना है कि हमारे छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा देना हमारा कर्त्तव्य है और ये छात्रों का अधिकार होना चाहिए। बच्चों के स्कॉलरशिप रिजल्ट आधारित के आधार पर उन्हें स्कॉलरशिप दी गई और उनके अभिभावकों को करियर परामर्श भी दिए गए। बच्चों ने पूरे विश्वविद्यालय का दौरा भी किया है। अभिभावकों का कहना था कि संस्कारम् विश्वविद्यालय ने तो बड़ी-बड़ी संस्थाओं को पीछे छोड़ दिया है और उनके मन में एक प्रकार से संतुष्टि जाती है कि हमारा बच्चा अब सुरक्षित हाथों में है, एक ऐसी संस्था में है जहां हर प्रकार की सुविधाएं, शांत वातावरण, प्रशिक्षित स्टाफ, आधुनिक लैब इत्यादि हैं। इस अवसर पर संस्था के कुलाधिपति और सभी स्टाफ ने मिलकर कार्यक्रम को सम्पन्न किया।

करीब 15 साल पहले हुई हत्या के मामले में वांछित उद्घोषित एक आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 28 अप्रैल, अभीतक:- ऑपरेशन आक्रमण के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम द्वारा करीब 15 साल पहले हुई एक हत्या के मामले में वांछित एवं उद्भोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में पत्रकारों से रूबरू होते हुए सहायक पुलिस आयुक्त श्री शुभम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम ने नवंबर 2009 में हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए एक उद्घोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि पुलिस को गांव जसौर खेड़ी के सरपंच के द्वारा सूचना मिली थी कि जसौर खेड़ी में रोहद गांव की तरफ जाने रास्ते में आने वाली मेवात कैनाल नहर में एक डेड बॉडी पड़ी हुई है। जिसकी पहचान 29 नवंबर 2009 को दिलीप तिवारी पुत्र रामसूरत निवासी हरोता जिला सुल्तानपुर ने अपने भाई संदीप के रूप में की थी और उसने इस हत्या का आरोप अपने जीजा लक्ष्मण प्रसाद और उसके भाई प्रवेश पर लगाया था। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी लक्ष्मण निवासी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया था तथा दूसरा आरोपी फरार चल रहा था जिसे माननीय अदालत द्वारा 16 जुलाई 2010 को उद्घोषित आरोपी घोषित किया गया था। जिस पर पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्बारा संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ प्रभारी विवेक मलिक की पुलिस टीम के भरसक प्रयास करते हुए करीब 15 साल पुराने हत्या के मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रवेश निवासी सिमरी बालीपुर जिला फैजाबाद उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई पकड़े गए प्राथमिक जांच में सामने आया की दिल्ली में उसके भाई मृतक संदीप और आरोपी प्रवेश की आपसी लड़ाई झगड़े हो गया था इसी रंजिश को मन में रखते हुए आरोपियों द्बारा उपरोक्त मामले को अंजाम दिया गया। जिसमें आगामी कार्रवाई थाना आसौदा के द्वारा अमल में लाई जा रही है

 

 

अवैध शराब और सट्टा खाई वाली के अलग-अलग मामलो में तीन आरोपी काबू
झज्जर, 28 अप्रैल, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को काबू किया गया। जिस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना दुजाना में तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दिलावर निवासी छारा को महाराणा भट्ठा के पास से अवैध शराब की 11 बोतलों के साथ काबू किया गया।थाना बेरी में तैनात मुख्य सिपाही सतेन्द्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा राजेश निवासी सिवाना को अवैध देसी शराब के 22 अध्धो के साथ काबू किया वही थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चैकी छुछकवास में तैनात मुख्य सिपाही पवन कुमार की पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई खाली करते हुए रवीश निवासी छुछकवास को काबू किया पकड़े गए आरोपी से 850 रुपए नगद बरामद हुए। पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में विभिन्न मामलों के तहत आपराधिक मामले दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

 

सट्टा खाई वाली के अलग-अलग मामलो में चार आरोपी काबू, आरोपियों से सट्टा पर्ची सहित 9000 की नगदी बरामद
बहादुरगढ़, 28 अप्रैल, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के दिशा निर्देशानुसार अपराधिक किस्म के व्यक्तियों और स्टेरियो पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से चार आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शहर बहादुरगढ़ में स्टेरियो के संबंध में पुलिस को सूचना मिली थी जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे जिन दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए बेरी में तैनात मुख्य सिपाही जोगिंदर की पुलिस टीम द्वारा थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से हिमांशु निवासी बराई रोड बहादुरगढ़ को सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई वाली करते हुए 1220 रुपए नगदी के साथ काबू किया वहीं सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही नीरज कुमार की पुलिस टीम द्वारा विक्की निवासी आसौदा को सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई वाली करते हुए 4510 रुपए के साथ काबू किया। इसी दौरान थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही विजेंद्र की पुलिस टीम द्वारा दीपक निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ को थाना के एरिया से सट्टा खाई वाली करते हुए 1740 रुपए नगदी के साथ काबू किया वहीं एक और आरोपी को चैकी सेक्टर 16ध् 17 में तैनात सहायक उप निरीक्षक मुकेश की पुलिस टीम द्वारा काबू किया गया पकड़े गए आरोपी से 1530 रुपए नगदी बरामद हुई पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामले दर्ज करके आगे आगामी कार्रवाई अमल मे लाई गई।

हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल व डंडे बरामद
बहादुरगढ़, 28 अप्रैल, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ प्रबंधक निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मृतक के भाई आयुष निवासी कबीर बस्ती बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि मेरा भाई करन मेहनत मजदूरी का काम करता है जो 2 साल से अनिल निवासी दुर्गा कॉलोनी बहादुरगढ़ के पास रह रहा है। अनिल ने डेहा बस्ती में परचून की दुकान कर रखी है। 14 अप्रैल 2024 को मुझे फोन के माध्यम से सूचना मिली कि आपके भाई करन को कुछ व्यक्ति मृत अवस्था में हॉस्पिटल मे लेकर आए और उसे छोड़कर फरार हो गए हैं। मैंने अपने तौर पर जांच की तो पता चला कि मेरे भाई की रितिक व उसके दोस्तों ने मिलकर हत्या की है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के द्वारा अपराधिक घटनाओं पर शीघ्रता से कार्रवाई करने व आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान संतोष, मोनू व अनिल तीनों आरोपी दुर्गा कॉलोनी बहादुरगढ़ के तौर पर की गई पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है पूछताछ के दौरान आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल और दो डंडे बरामद करके आगामी कार्रवाई अमल मे लाई जा रही है।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, झज्जर।

झज्जर और बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में संचालित होगी वोटर इन क्यू नामक एप – डीसी
वोटर इन क्यू एप से मतदान केन्द्र पर लाइन की मिलेगी अपडेट
अब मतदाताओं को वोट डालने के लिए नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार, भीड़ कम होते ही वोट डालने के लिए बूथ पर जा सकता है मतदाता
झज्जर, 28 अप्रैल, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हरियाणा निर्वाचन आयोग की ओर से ‘वोटर इन क्यू’ नाम से एक ऐसी एप लांच की है, जिसके माध्यम से मतदाता मतदान केन्द्रों पर लगने वाली भीड़ की जानकारी घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं और वह भीड़ कम होते ही वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर जा सकते हैं। जिला झज्जर में बहादुरगढ़ और झज्जर शहरी क्षेत्रों में यह एप संचालित होगी,जिसके चलते अब मतदाताओं को वोट डालने के लिए अपनी बारी के लिए अधिक प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी।
भारत के निर्वाचन आयोग ने ‘वोटर इन क्यू’ एप प्रयोग की दी स्वीकृति’
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगामी 25 मई को होने वाले 18वें लोकसभा आम चुनाव के लिए आयोग की ओर से महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 30 शहरी विधानसभा क्षेत्रों में वोटर इन क्यू नामक एप संचालित की जाएगी,जिनमे झज्जर और बहादुरगढ़ क्षेत्रों का नाम शामिल है। इससे मतदाता चुनाव के दिन मतदान केन्द्रों पर लगने वाली भीड़ को लाइव देख सकते हैं, जिससे मतदाता अपनी सुविधा अनुसार मतदान करने के लिए केन्द्र पर जा सकते हैं। कई बार मतदाता भीड़ को देखकर वोट डाले बिना ही वापिस चले जाते हैं। लेकिन अब इस एप के माध्यम से मतदान केन्द्रों की जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि वोटर इन क्यू मोबाइल एप को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से भी प्रयोग के तौर पर स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि वोटर इन क्यू मोबाइल एप पर मतदाता अपने एरिया का नाम, पोलिंग बूथ का नाम, वोटर का नाम आदि फीड करेगा तो उसे एक ओटीपी मिलेगा, जिसका प्रयोग कर वह बूथ पर सीधे बीएलओ से जुड़ सकता है। बीएलओ हर एक घंटा या आधे घंटे बाद एप में बताएगा कि इस समय वोट डालने के लिए कितने लोग लाइन में लगे हुए हैं।
झज्जर और बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में वोटर इन क्यू एप का होगा प्रयोग
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस मोबाइल एप तथा वेबसाइट का पहली बार चुनाव में प्रयोग किया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि मतदाता को वोट डालने के लिए अधिक समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा और वह भीड़ कम होते ही वोट डालने के लिए जा सकता है। उन्होंने पात्र मतदाताओं से आगामी 25 मई को बढ़चढ़ कर मतदान के लिए प्रेरित किया है।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, झज्जर।

लोकसभा चुनाव में 40 प्रतिशत दिव्यांगता व 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को मिलेगा घर से मतदान का विकल्प – डीसी
भारत निर्वाचन आयोग देश के हर योग्य नागरिक को लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनाने के लिए कृतसंकल्प
झज्जर, 28 अप्रैल, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग 18वें लोकसभा आम चुनाव में देश के हर योग्य नागरिक को लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनाने के लिए कृतसंकल्प है, जिसके लिए विभिन्न प्रकार की स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक व प्रेरित किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है कि कोई भी योग्य पात्र व्यक्ति मतदान करने से वंचित न रहे, जिसके लिए मतदाताओं को विशेष सुविधाएं प्रदान करते हुए मतदान प्रक्रिया में सहभागी बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले व्यक्ति व 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग को घर से मतदान करने की वैकल्पिक सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है।
ऐसे उठाएं घर पर मतदान (वैकल्पिक) सुविधा का लाभ
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 40 प्रतिशत दिव्यांग व्यक्ति व 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग को घर से मतदान करने के लिए फार्म 12 डी भरकर अधिसूचना जारी होने के 5 दिनों के भीतर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को आवेदन करना होगा। दिव्यांग मतदाताओं को दिव्यांगता प्रमाण पत्र की एक प्रति जमा करवानी होगी। बीएलओ मतदाताओं के घर से फार्म-12 डी प्राप्त करेगा। उम्मीदवारों को ऐसे निर्वाचकों की एक सूची भी प्रदान की जाएगी, यदि वे प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए अपने प्रतिनिधियों को नियुक्त करना चाहते हैं। मतदान अधिकारियों की टीम मतदाता का वोट लेने के लिए उसके पते पर पहुंचेगी। मतदाताओं को उनके दौरे के बारे में पहले से ही सूचित कर दिया जाएगा। मतदान अधिकारियों के साथ एक वीडियोग्राफर पुलिस सुरक्षा घेरे के साथ रहेगा। उन्होंने सभी से 25 मई मतदान के लिए बढ़चढकर मतदान करने का आह्वान किया।

सरसों और गेहूं उठान कार्य में तेजी, मंडियों में सरसों 80 व गेंहू का 47 प्रतिशत हुआ उठान
जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों पर एक लाख 38 हजार 891मीट्रिक टन गेहूं और 50 हजार 662.09 मीट्रिक टन सरसों की खरीद
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने परिवर्तनशील मौसम को देखते हुए खरीद एजेंसियों को जल्द गेंहू व सरसों उपज उठान कार्य के दिए निर्देश
झज्जर, 28 अप्रैल। जिलाभर की मंडियों और खरीद केंद्रों पर गेहूं और सरसों की खरीद सुचारू रूप से चल रही है, अब तक एक लाख 38 हजार 891 मीट्रिक टन गेहूं और 50हजार 662.09 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंडियों से अभी तक 59 हजार 07 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है जबकि खरीद की गई 40 हजार 355.08 मीट्रिक टन सरसों उपज का उठान हो चुका है। डीसी ने बताया कि जिला की मंडियों में पहुंचे गेहूं में झज्जर अनाज मण्डी में 32 हजार 568 मीट्रिक टन, बादली अनाज मण्डी में 8177 मीट्रिक टन, ढाकला अनाज मण्डी में 5987मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी 36 हजार 128 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी से 16हजार 150 मीट्रिक टन, माजरा डी खरीद केंद्र पर 18 हजार 735 मीट्रिक टन, छारा खरीद केंद्र पर 11 हजार 952 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी पर 950 मीट्रिक टन तथा आसौदा खरीद केंद्र पर 8245 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। डीसी ने सरसों उपज की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 1028.79 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 2691.95 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी में 12 हजार 486.51 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 9 हजार 5.65 मीट्रिक टन तथा ढाकला अनाज मंडी में 8830.40 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। डीसी ने दोहराया कि खरीद केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो पाए,इसके लिए अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने खरीद एजेंसियों को मौसम को देखते हुए जल्द से जल्द उठान कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, झज्जर।

18वें लोकसभा आम चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से – डीसी
प्रत्याशी को निर्वाचन अधिकारी रोहतक को जमा करवाने होंगे नामांकन
झज्जर, 28 अप्रैल, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 18वें लोकसभा आम चुनाव के लिए जारी शेड्यूल अनुसार हरियाणा में दस लोकसभा सीटों के लिए शनिवार, 25 मई 2024 को चुनाव होंगे तथा मंगलवार 4 जून 2024 को मतगणना उपरांत चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। उक्त चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू हो गई है। प्रत्याशी को अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी रोहतक को जमा करवाना होगा। उल्लेखनीय है कि झज्जर जिला के सभी चार विधानसभा क्षेत्र बहादुरगढ़, बेरी, झज्जर और बादली क्षेत्र रोहतक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आते हैं। ऐसे में लोकसभा क्षेत्र के लिए सोमवार 29 अप्रैल को गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा तथा सोमवार 29 अप्रैल से सोमवार 06 मई तक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मंगलवार 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल की जाएगी जबकि गुरूवार 9 मई को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे। इसके उपरांत शनिवार 25 मई को मतदान होंगे तथा मंगलवार 4 जून का मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे।
प्रत्याशी को नामांकन आरओ रोहतक को करवाना होगा जमा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार को डीसी एवं आरओ रोहतक को अपने नामांकन जमा कराने होंगे। यदि कोई उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन करना चाहता है तो उसे आनलाइन फार्म भरने उपरांत उसकी हार्ड प्रति संबंधित आरओ को जमा करवानी होगी। चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को चुनाव प्रचार के दौरान कम से कम तीन बार खर्च रजिस्टर चैक करवाना जरूरी है। सभी राजनीतिक दलध्चुनाव लडने वाले अभ्यर्थी सुनिश्चित करें कि चुनाव प्रचार के दौरान जो भी बैनर पोस्टर आदि प्रिंट करवाए उस पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम व पता सहित छपवाने वाले का भी ब्योरा हो। अगर इस मामले में अवहेलना की गई तो आरपी एक्ट 1951 की धारा 127ए के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।
चुनाव लडने वाले उम्मीदवार को नामांकन से पहले खुलवाना होगा अलग बैंक अकाउंट
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव लडने वाले उम्मीदवार को नामांकन से पहले एक अलग बैंक खाता खुलवाना होगा और चुनाव से संबंधित खर्च केवल इसी खाते के माध्यम से किया जाएगा। सभी बैंकों को निर्देश दिए जा चुके है कि वह चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए अलग खाता खोलने के लिए प्रत्येक बैंक मे अलग काउंटर की व्यवस्था करवाएं। उन्होंने बताया कि सभी राजनीतिक दलोंध्चुनाव लड़ने वाले अभ्यार्थियों को रैलीध्जनसभा, लाउडस्पीकर व वाहन इत्यादि की अनुमति के लिए जिला स्तर व एआरओ स्तर पर सिंगल विंडो स्थापित करवा दी गई है। इन चीजों के लिए सभी को अनुमति लेना जरूरी है। अगर कोई बिना अनुमति के चुनाव प्रचार करता पकडा गया तो आईपीसी की धारा 171एच के तहत कार्यवाही की जाएगी। कोई भी राजनीतिक दलध्चुनाव लडने वाला अभ्यर्थी रात 10 बजे से प्रातरू 6 बजे तक लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। सभी चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी चुनाव परिणाम घोषित होने के 30 दिन के अन्दर खर्चा रजिस्टर जमा करवाना होगा।

 

रविंद्र मलिक, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम बेरी।

वोट देकर लोकतंत्र की प्रक्रिया का हिस्सा बनें नागरिक – एसडीएम
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रविन्द्र मलिक ने 25 मई को पात्र व्यक्तियों से बढ़चढ़ कर मतदान का किया आह्वान
बेरी, 28 अप्रैल, अभीतक:- 67 बेरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रविन्द्र मलिक ने कहा है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सब की भागीदारी एक नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि स्वीप का प्राथमिक लक्ष्य सभी पात्र नागरिकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करना है। हमें वोट डालने का अधिकार है, इसका हमें उपयोग करना चाहिए। एआरओ रविंद्र मलिक ने कहा कि मतदान से हम सिर्फ सरकार को ही नहीं चुनते, बल्कि अपनी दिशा व दशा तय करते हैं। वोट से आने वाले परिणाम को हम जनादेश यानी जन का आदेश कहते हैं। जो यह तय करता है कि उनका प्रतिनिधित्व कौन करेगा। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य बढ़ जाता है कि वह मतदान कर अपना प्रतिनिधि चुने। एसडीएम ने कहा कि मतदान न कर हम औरों द्वारा चुने गए प्रतिनिधि को अपना प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी दे देते हैं। इसलिए यह हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि वोट देकर लोकतंत्र की प्रक्रिया का हिस्सा बनें और मतदान के योगदान से क्षेत्र, प्रदेश, और देश के विकास की दिशा तय करें। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देश में जनता की ओर से सरकार बनाई जाती है। यह तभी संभव है जब हम अपने मत का प्रयोग करें। भारत जैसे विशाल देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था का बहुत महत्व है। आगामी 25 मई को मतदान केंद्रों पर पहुंचकर बेरी क्षेत्र के नागरिक अधिक से अधिक मतदान करें जिससे मतदान प्रतिशत बढ़े। उन्होंने अपील की कि वह स्वयं भी मतदान के प्रति जागरूक हों और अपने आस पड़ोस और समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक करें।

 

भारतीय किसान संघ प्रदेशाध्यक्ष सतीश छिकारा ने किया अनाज मंडी का दौरा’
जल्द से जल्द हो मंडियों में सरसों व गेहूं की उठान – प्रदेशाध्यक्ष सतीश छिकारा’
बहादुरगढ़, 28 अप्रैल, अभीतक:- भारतीय किसान संघ प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा व किसानो ने जिले की कई मंडियों का दौरा किया जिसमें मुख्य रूप से सभी मंडियों मे उठान की समस्या पाई गईं। मंडी प्रतिनिधियों मार्केट कमेटी वाइस चेयरमैन पंकज गर्ग से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ अनाज मंडी मे सरसो की खरीद 36000 बैग (45 किलोग्राम प्रति बैग) हुए है जिसमें से उठान 25000 हुए है और 11000 पेंडिंग है। वही गेहूं की खरीद 22000 लगभग (50 किलोग्राम प्रति बैग) हुए हैं। जिसमें 19000 गेहूं का उठान हुआ है और 3000 पेंडिंग है। प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने कहा कि किसान उपज का उठान बहुत कम है और खराब मौसम-बारिश ओलावृष्टि को देखते हुए सरकार व प्रशासन को जल्द से जल्द उठान मे तेजी लानी चाहिए ताकि अनाज बर्बाद नहीं हो। प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने कहा कि मंडियों में जो अधिकारी नमी या फसल में रंग में बदलाव के अनुसार खरीद नही करते वह भी किसान के साथ अन्याय है क्योंकि यह सब प्रकृति की देन है। उन्होंने कहा कि किसानो को पंरमपरागत खेती की बजाए नगदी खेती जैसी सब्जी, फल, गन्ना इत्यादि की जैविक खेती को अपनाना चाहिए ताकि प्रकृति के हर जीव को अच्छा जीवन जीने का फायदा मिले और किसानो को भी जायदा फायदा मिले। इस अवसर पर मार्किट कमेटी वाइस चेयरमैन पंकज गर्ग, काला परनाला, विकेश गर्ग, सुरेश सेठजी, राहुल गोयल, रोशन लाल, श्री कृष्ण, सुशील, बिजेंद्र, इंद्र फौगाट, राम सिंह, चाँद हुड्डा, प्रवीण कटारिया आदि मौजूद रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री चैधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के नेतृत्व में समस्त भारतीय पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष नीलम अग्रवाल ने ज्वाईन की कांग्रेस
कहा – कांग्रेस की नीतियों और भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी की कार्यशैली ने किया प्रभावित
भिवानी, 28 अप्रैल, अभीतक:- आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस को भारी सफलता उस समय मिली जब समस्त भारतीय पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष नीलम अग्रवाल ने आज नई दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री और सीएलपी लीडर चैधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान जी की गरिमामयी उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी ज्वाईन की। इस अवसर पर सीएलपी लीडर चैधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नीलम अग्रवाल का लोकसभा चुनाव के इस निर्णायक समय में हमारे साथ आना निश्चित ही पार्टी को बल देगा और पूरे प्रदेश में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशीयों की जीत में अहम भूमिका निभाऐगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि नीलम अग्रवाल की छवि प्रदेश में एक बेदाग और मेहनती नेता के रूप में जानी जाती है, जिसका निश्चित ही पार्टी को भरपूर लाभ मिलेगा। कांग्रेस पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण करने के बाद नीलम अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा जारी न्याय पत्र से वह बेहद प्रभावित हैं और प्रदेश में चैधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कार्यशैली ने इस धर्म युद्ध में उनका साथ देने के लिए प्रेरित किया है। यह ज्ञात रहे कि नीलम अग्रवाल साल 2008 से प्रदेश की राजनीति में समस्त भारतीय पार्टी की प्रदेश सर्वेसर्वा होने के नाते काफी सक्रिय रही है और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उनके समर्थक हैं। 2009 में भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा से चुनाव लड़कर नीलम अग्रवाल ने अपने चुनावी सफर की शुरुआत हरियाणा प्रदेश में की और 2014 विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 56 सीटों पर समस्त भारतीय पार्टी के प्रत्याशियों ने नीलम अग्रवाल के नेतृत्व में चुनाव लड़ा। नीलम अग्रवाल के साथ मुख्य रूप से लक्ष्मण वर्मा, अनवर खुर्शीद, विजेंदर गंजवार, ओम प्रकाश, रिसाल सिंह, राम निवास फौजी, राज कुमार रानीवाल वकील, व सैकड़ों कार्यकर्ता ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

लोकसभा आम चुनाव के लिए आज से शुरू होंगे नामांकन – जिला निर्वाचन अधिकारी
6 मई तक दाखिल करवाए जा सकते हैं नामांकन
आरओ गुरुग्राम व आरओ रोहतक को जमा करवाने होंगे नामांकन 
नामांकन प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी
रेवाड़ी, 28 अप्रैल, अभीतक:- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 18वें लोकसभा आम चुनाव के लिए जारी शेड्यूल अनुसार हरियाणा में दस लोकसभा सीटों के लिए शनिवार, 25 मई 2024 को चुनाव होंगे तथा मंगलवार 4 जून 2024 को मतगणना उपरांत चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि रेवाड़ी जिला के बावल व रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र तथा कोसली विधानसभा क्षेत्र रोहतक लोकसभा क्षेत्र में आते हैं। उक्त लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए सोमवार 29 अप्रैल को गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा तथा सोमवार 29 अप्रैल से सोमवार 6 मई तक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मंगलवार 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल की जाएगी जबकि गुरूवार 9 मई को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे। इसके उपरांत शनिवार 25 मई को मतदान होंगे तथा मंगलवार 4 जून का मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे।
आरओ गुरुग्राम व आरओ रोहतक को जमा करवाने होंगे नामांकन
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गुरुग्राम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार डीसी एवं आरओ गुरूग्राम तथा रोहतक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार डीसी एवं आरओ रोहतक को अपने नामांकन जमा कराने होंगे। यदि कोई उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन करना चाहता है तो उसे आनलाइन फार्म भरने उपरांत उसकी हार्ड प्रति संबंधित आरओ को जमा करवानी होगी। चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को चुनाव प्रचार के दौरान कम से कम तीन बार खर्चा रजिस्टर चैक करवाना जरूरी है। सभी राजनीतिक दलध्चुनाव लड़ने वाले अभ्यार्थी सुनिश्चित करें कि चुनाव प्रचार के दौरान जो भी बैनर पोस्टर आदि प्रिंट करवाए उस पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम व पता सहित छपवाने वाले का भी ब्योरा हो। अगर इस मामले में अवहेलना की गई तो आरपी एक्ट 1951 की धारा 127 ए के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।
नामांकन प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र उम्मीदवार या उसके किसी प्रस्तावक द्वारा प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक उम्मीदवार को नामांकन पत्र जमा करवाने आते समय अधिकतम तीन वाहनों की अनुमति होगी और कार्यालय की 100 मीटर परिधि में वाहन खड़े करने होंगे। उम्मीदवार सहित आरओ कार्यालय में अधिकतम 5 व्यक्तियों की प्रविष्टि की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जारी इस दिशा-निर्देश की किसी प्रकार की अवहेलना को आयोग सहन नहीं करेगा और जिला के निर्वाचन अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी या उम्मीदवार सहित ऐसे अन्य व्यक्ति और उसकी पार्टी किसी प्रकार की अवहेलना के लिए जिम्मेदार होंगे तो उनके खिलाफ आयोग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने के अंतिम एक घंटा अर्थात 2 बजे के बाद की वीडियोग्राफी बिना एडिटिंग के निरंतर की जाएगी। पीठासीन अधिकारी वीडियोग्राफी व सभी दस्तावेजों को सुरक्षित रखेंगे।
चैक या बैंक ड्राफ्ट से सिक्योरिटी राशि नहीं की जाएगी स्वीकार – जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 के तहत चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को सिक्योरिटी जमा करानी होती है। लोकसभा चुनाव के लिए यह राशि 25 हजार रुपए है। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जाति उम्मीदवारों के लिए यह राशि आधी होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सिक्योरिटी राशि पीठासीन अधिकारी या सहायक पीठासीन अधिकारी के सामने या तो नकद या फिर भारतीय रिजर्व बैंक या ट्रेजरी में जमा करानी होगी। चैक या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से सिक्योरिटी राशि स्वीकार्य नहीं है। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय या राज्य की मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के लिए एक प्रस्तावक तथा अन्य सभी उम्मीदवारों व दूसरों राज्यों की मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के लिए 10 प्रस्ताव होने चाहिए। प्रस्तावक संबंधित लोकसभा व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता होना चाहिए।
चुनाव लडने वाले उम्मीदवार को नामांकन से पहले खुलवाना होगा अलग बैंक अकाउंट
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को नामांकन से पहले एक अलग बैंक खाता खुलवाना होगा और चुनाव से संबंधित खर्च केवल इसी खाते के माध्यम से किया जाएगा। सभी बैंको को निर्देश दिए जा चुके है कि वह चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए अलग खाता खोलने के लिए प्रत्येक बैंक मे अलग काउंटर की व्यवस्था करवाएं। उन्होंने बताया कि सभी राजनीतिक दलोंध्चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों को रैलीध्जनसभा, लाऊड स्पीकर व वाहन इत्यादि की अनुमति के लिए जिला स्तर व एआरओ स्तर पर सिंगल विंडो स्थापित करवा दी गई है। इन चीजों के लिए सभी को अनुमति लेना जरूरी है। अगर कोई बिना अनुमति के चुनाव प्रचार करता पकडा गया तो आईपीसी की धारा 171एच के तहत कार्यवाही की जाएगी। कोई भी राजनीतिक दलध्चुनाव लडने वाला अभ्यर्थी रात 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। सभी चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी चुनाव परिणाम घोषित होने के 30 दिन के अन्दर खर्चा रजिस्टर जमा करवाना होगा।

मतदाताओं को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन रोकने में सक्षम बनाता है सी-विजिल एप – जिला निर्वाचन अधिकारी
सी-विजिल एप पर पेड न्यूज सहित विभिन्न प्रकार की शिकायत करवाई जा सकती हैं दर्ज
पहचान, सुरक्षा व निजता को गोपनीय रखता है सी-विजिल एप साफ्टवेयर
आमजन भारत निर्वाचन आयोग व जिला प्रशासन की तीसरी आंख बनकर करें मदद
रेवाड़ी, 28 अप्रैल, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग का सी-विजिल एप देश के सभी मतदाताओं को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन रोकने में सक्षम बनाता है। देश का कोई भी नागरिक कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हुआ देखे तो उससे संबंधित फोटो, वीडियो, ऑडियो व अन्य साक्ष्य इस पर अपलोड कर भारत निर्वाचन आयोग की मदद कर सकता है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे लोकसभा आम चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में भारत निर्वाचन आयोग की मदद करें। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों की सत्यता की परख कर संबंधित पर कार्रवाई सुनिश्चित करता है। यह एप देश के सभी नागरिक को निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में मदद का अवसर देता है। सी-विजिल एप के माध्यम से आमजन हथियारों का प्रदर्शन, शराब या नशा वितरण, धन वितरण, संपत्ति विरूपण, फर्जी समाचार सांप्रदायिक घृणा भाषण, मुफ्त वितरण, धमकी देना, मुफ्त परिवहन, पेड न्यूज से संबंधित शिकायत दर्ज करवाकर भारत निर्वाचन आयोग व लिा प्रशासन की मदद कर सकते हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे भारत निर्वाचन आयोग व जिला प्रशासन की तीसरी आंख बनकर कार्य करते हुए मदद करें। एप का सॉफ्टवेयर शिकायतकर्ता की पहचान, सुरक्षा व निजता को गोपनीय रखता है।
सी-विजिल ऐप की खूबियां
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायत के 100 मिनट के भीतर स्टेटस रिपोर्ट प्राप्त होती है।चुनाव के दिनों में आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट करने के लिए इस ऐप को बनाया गया है। यूजर को इस ऐप के साथ 100 मिनट के भीतर स्टेटस रिपोर्ट दिए जाने का वादा किया जाता है। उन्होंने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित फोटो व वीडियो एप के माध्यम से क्लिक व रिकार्ड कर सकते हैं। ऐप के माध्यम से यूजर चुनाव सीमा के भीतर एप्लीकेशन के जरिए साइन-इन कर मोबाइल फोन के माध्यम से फोटोध्ऑडियोध्वीडियो लेकर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकता है। इस ऐप के साथ यूजर को किसी तरह की शिकायत करने के लिए अपनी पहचान बताने की जरूरत भी नहीं है। ऐप गुमनाम रूप से शिकायत करने की सुविधा भी प्रदान करती है। जैसे ही यूजर उल्लंघन की रिपोर्ट के लिए ऐप का कैमरा ऑन करता है वैसे ही ऑटोमैटिकली जियो-टैगिंग इनेबल हो जाती है। इस सुविधा के इनेबल होने से घटना के सटीक लोकेशन की जानकारी मिलती है।
कैसे काम करता है सी-विजिल एप
सी-विजिल एप को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार कराया गया है। इसके इस्तेमाल के लिए फोन में एक कैमरा, इंटरनेट कनेक्शन व जीपीएस होना चाहिए। शिकायतकर्ता को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की घटना का वीडियो बनाने के साथ ही संक्षिप्त विवरण के बाद इसे सी-विजिल एप्लीकेशन में लोड करना होगा। शिकायतकर्ता को उसके मोबाइल पर एक यूनिक आईडी मिलेगी। इसके प्रयोग से वह प्रक्रिया का अपडेट ले सकेगा। एप पर शिकायत आते ही वह संबंधित फील्ड यूनिट को भेज दी जाएगी। कुछ ही मिनटों में उडन दस्ता उस स्थान तक पहुंच जाएगा और कार्रवाई को अंजाम देगा। फील्ड यूनिट इस कार्यवाही से संबंधित जानकारी रिटर्निंग ऑफिसर को देगी। घटना सही पाए जाने पर आगे की कार्यवाही के लिए इसे भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय शिकायत पोर्टल पर भेजा जाएगा। शिकायतकर्ता को 100 मिनट के भीतर शिकायत पर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस एप में शिकायतकर्ता की शिकायत को गुप्त रखने का प्रावधान भी किया गया है।
कहां से करें ऐप डाउनलोड
एंड्रॉइड यूजर गूगल प्ले स्टोर और एप्पल यूजर एप स्टोर से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं-
एंड्रॉइड यूजर के लिए लिंक

play-google-com/store/apps/details\id¾in-nic-eci-cvigil&hl¾en_IN

एपल यूजर्स के लिए लिंक

apps-apple-com/in/app/cvigil/id1455719541

 

 

नियमों के विरुद्ध प्रचार सामग्री छापने पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई – जिला निर्वाचन अधिकारी
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने जिला के प्रिंटिंग प्रेस मालिकों को दिए सख्त निर्देश
रेवाड़ी, 28 अप्रैल, अभीतक:- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने जिला के प्रिंटिंग प्रेस मालिकों को निर्देश दिए हैं कि वे बिना जांच पड़ताल व नियमों के विरूद्ध जाकर कोई भी चुनाव प्रचार सामग्री प्रकाशित न करें। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मुद्रक व प्रकाशक के नाम के बिना चुनाव से संबंधित पम्पलेट व पोस्टर आदि छापना जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 127 ए का उल्लंघन है और ऐसा करने वाले प्रिंटर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को यह भी निर्देश दिए हैं कि चुनाव से संबंधित हर सामग्री पर मुद्रक व प्रकाशक का नाम अवश्य छापें। उन्होंने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग ने लोकसभा उम्मीदवारों के खर्च की सीमा निर्धारित की हुई है इसलिए यह जरूरी है कि उनके पम्पलेट व पोस्टर आदि के खर्च का भी पूरा हिसाब किताब रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव से संबंधित पम्पलेट व पोस्टर आदि उसी स्थिति में छापें जब सामग्री छपवाने वाला व्यक्ति हलफनामे के साथ दो गवाह दें और उनके हस्ताक्षर भी लेने जरूरी हैं। ऐसे पोस्टर व पम्पलेट आदि छापने के बाद उनकी एक कॉपी जिला मजिस्ट्रेट को भेजनी होगी और राज्य स्तर पर मुख्य चुनाव अधिकारी को कॉपी भेजकर यह बताना होगा कि अमुक व्यक्ति ने चुनाव से संबंधित कितनी संख्या में पोस्टर अथवा पम्पलेट छपवाएं है और उनके खर्च का भी विवरण देना होगा। उन्होंने कहा कि कॉपी से कॉपी करना भी इसी श्रेणी में आता है। चुनाव पम्पलेटध्पोस्टर का अर्थ प्रचार के लिए प्रयोग किए जाने वाले उन सभी कागजातों से है, जिनमें किसी भी राजनैतिक दल या लोकसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार से संबंधित प्रचार की जानकारी हो।

नए मतदाताओं के साथ जिला के सबसे उम्रदराज वोटर लोकतंत्र के महापर्व में बनेंगे भागीदार
बावल विस में सूरत सिंह (109), कोसली विस में नारायणी (110) व रेवाड़ी विस में कस्तूरी देवी (106) हैं सबसे उम्रदराज वोटर
रेवाड़ी, 28 अप्रैल, अभीतक:- जिला रेवाड़ी में आने वाली 25 मई को 18वें लोकसभा आम चुनाव में एक ओर जिला की तीनों विधानसभाओं के नए मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनेंगे वहीं दूसरी ओर जिला के सबसे उम्रदराज वोटर भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश व लोकतंत्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। मतदाता सूची में जिला रेवाड़ी के बावल विधानसभा क्षेत्र में गांव जलियावास निवासी सूरत सिंह पुत्र सहीराम आयु 109 वर्ष, कोसली विधानसभा क्षेत्र में धवाना निवासी नारायणी पत्नी मोहर सिंह आयु 110 वर्ष तथा रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में गांव गंगायचा अहीर निवासी कस्तूरी देवी पत्नी प्रसादराम आयु 106 वर्ष सबसे उम्रदराज वोटर के रूप में पंजीकृत हैं। जिला प्रशासन चुनाव का पर्व-देश का गर्व थीम के साथ मनाए जा रहे लोकतंत्र के महापर्व में विभिन्न प्रकार की स्वीप गतिविधियों के माध्यम से लोकसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जुटा हुआ है। जिला प्रशासन का एक ही मकसद है कि कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित न रहे। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए विभिन्न सुविधाएं व प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं ताकि मतदाता को मतदान करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *