Haryana Abhitak News 06/05/23

गहरे गड्ढों में तबदील हुई झज्जर-छुछकवास वाया ग्वालिसन सडक़, वाहन चालक परेशान
अधिकारियों की उदासीनता से सरकार की हो रही है जमकर किरकिरी

झज्जर, 06 मई (अभीतक) : आगामी लोकसभा चुनाव को मात्र एक वर्ष का ही समय अवशेष बचा है और हरियाणा विधानसभा के चुनाव भी अगले वर्ष अक्तूबर माह में होने हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी मोड में आ गए हैं। सत्तारूढ़ भाजपा सरकार जहां अपने विकास कार्यों की गिनती करा कर जनता का फिर से मन जितने की योजना बना रही है, वहीं कांग्रेस, इनेलो व आप सहित अन्य विपक्षी दलों ने विकास कार्यों में झज्जर जिले के साथ अनदेखी को मुद्धा बनाकर जनता को अपने पक्ष में खड़ा करने की मुहिम में शुरू की है। झज्जर शहर सहित जिले की प्रमुख सडक़ों की दयनीय व बदहाल स्थिति देखते हुए अब आम आमजन भी यह कहने लगा है कि जिस प्रकार से अधिकारी सडक़ों के पुन: निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहे है और सडक़ों में बने गड्ढों तक को भरने में भी रुचि नहीं ले रहे हैं। उससे लगता है अधिकारी विपक्ष के हाथों में खेलने खेल रहे हैं और सरकार की किरकिरी कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। झज्जर-छुछकवास वाया ग्वालिसन मार्ग की दयनीय स्थिति किसी से छुपी नहीं है। झज्जर जिला मुख्यालय को झज्जर-छुछकवास वाया ग्वालिसन मार्ग चरखी दादरी, झाड़ली, कोसली, बहू झोलरी से जोड़ता है। यहां तक राजस्थान से नई दिल्ली आने जाने का भी मुख्य मार्ग है। लेकिन पूरी सडक़ पिछले 4 साल से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है और इस सडक़ के जरिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में न केवल छोटे वाहन आ जा रहे हैं बल्कि ओवरलोड ट्रक, डंपर व ट्रालों आदि बड़े वाहनों का आवागमन भी हो रहा है। जो लाखों रूपये सरकार को टैक्स दे रहे हैं। यूं तो सडक़ के निर्माण के समय ही ठेकेदार द्वारा अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर निर्माण सामग्री की गुणवत्ता से समझौता किए जाने के आरोप लगते रहे हैं और गुणवत्तायुक्त निर्माण सामग्री का उपयोग न किए जाने के कारण यह सडक़ निर्माण के कुछ समय बाद ही टूटने आरंभ हो गई थी लेकिन बड़े नेताओं से ठेकेदार फर्म की ऊंची पहुंच होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई। क्षेत्र के लोगों व वाहन चालकों कीबात पर विश्वास किया जाए तो पिछले कई सालों से झज्जर-छुछकवास मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया है और न ही इस सडक़ में बने गहरें गड्ढों को भरा जा रहा है। गहरे गड्ढों में तबदील हो चुकी इस सडक़ के कारण हर रोज वाहन चालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिससे उनकी जेब पर आर्थिक बोझ भी पड़ रहा है। झज्जर-छुछकवास मार्ग वाया ग्वालिसन मार्ग की स्थिति नरकीय बनी हुई है। इस सडक़ में अनेक स्थानों पर दो-दो फुट तक गहरे गड्ढे बने हुए हैं और यह सडक़ पैदल चलने के लायक तक सडक़ नहीं बची है लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस सडक़ में जगह-जगह बने गहरे गड्ढे भरने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब भी शिकायत की जाती है तो अधिकारी शिकायत पर अमल करते हुए सडक़ में बने गड्ढों को भरवाने की बजाए, चटकारे लेते हुए सरकार को कोसने लगते हैं और बजट ना होने की बात कहकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। अधिकारियों के इस रवैया के कारण आम जनता, वाहन चालक परेशान हैं और सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की भी जमकर किरकिरी हो रही है।

सरकारी अस्पताल में जांच के लिए परिवार पहचान पत्र साथ लाएं : सीएमओ
राजकीय महाविद्यालय में निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर में 112 लोगों ने जांच कराई
खूंन की कमी, हाइपर टेंशन, डायबिटीज की बीमारी ज्यादा मिली

बहादुरगढ़, 06 मई (अभीतक) : आज़ादी के अमृत महोत्सव वर्ष में राजकीय महिला महाविद्यालय में निरोगी हरियाणा योजना के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 112 लोगों ने अपने स्वास्थ की जांच कराई। सीएमओ डॉ ब्रह्मदीप सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में निरोगी हरियाणा योजना के तहत जिले के सभी पात्र लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इससे बीमारियों की रोकथाम, अर्ली स्टेज में बिमारी का पता चलने पर चिरायु हरियाणा योजना के तहत ईलाज होने से मरीज जल्द स्वस्थ होता है।
परिवार पहचान पत्र जरूर साथ लाएं :
सीएमओ ने बताया कि सरकारी अस्पताल, पीएचसी आदि में ईलाज के लिए आने वाले सभी मरीजों को अपने साथ परिवार पहचान पत्र अवश्य साथ लाना चाहिये। इससे दो लाभ होंगे, प्रथम मौके पर ही चिरायु कार्ड बना दिया जाएगा। दूसरा चिरायु कार्ड होने पर मरीज अपनी मर्जी से सरकारी या अधिकृत प्राइवेट अस्पताल में पांच लाख तक का ईलाज फ्री करवा सकते हैं।
बिमारी मिलने पर तत्काल ईलाज की सुविधा :
सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप सिंह मैं कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रहे निरोगी हरियाणा कार्यक्रम के तहत अंतोदय परिवारों के स्वास्थ्य जांच के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अंतोदय परिवार उत्थान योजना के तहत निरोगी जीवन के लिए स्वास्थ्य जांच मेले लगाया जा रहे है। मरीज की बीमारी का पता चलते ही योजना के तहत ईलाज भी शुरु किया जाता है। शनिवार को आयोजित शिविर में 102 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इनमें से 11 में खून की कमी,16 हाइपर टेंशन और 9 डायबिटीज के मरीज मिले। सभी को दवाई दी गई और ईलाज के बारे में बताया गया।

बहादुरगढ़ स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय परिसर में शनिवार को आयोजित मेले में योजनाओं का लाभ उठाते पात्र व्यक्ति।
बहादुरगढ़ स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय परिसर में शनिवार को आयोजित मेले में योजनाओं का लाभ उठाते पात्र व्यक्ति।

सरकार ने हर गरीब परिवार को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने का मौका दिया : डीसी
बहादुरगढ़ स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेले में 77 परिवारों ने लाभ उठाया

बहादुरगढ़, 06 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने अंत्योदय की भावना के साथ हर गरीब परिवार को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होकर सम्मान से जीवनयापन का अधिकार दिया है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है। डीसी ने कहा कि बहादुरगढ़ सहित जिलाभर में आयोजित किए जा रहे इन मेलों में एक स्थान पर ही चिन्हित लाभपात्रों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। मेला परिसर में लाभार्थियों को पंजीकरण करवाने के बाद परामर्श केंद्र पर भेजा जाता है, जहां पर उनकी योग्यता एवं इच्छानुसार, उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए संबंधित विभाग के स्टॉल पर भेजा जाता है। बैंकों द्वारा मौके पर इन लाभार्थियों के ऋण स्वीकृत करने की कार्यवाही की जा रही है। लाभार्थी द्वारा स्वयं योजना का चुनाव किया जाता है। इन मेलों के आयोजन से चिन्हित अंत्योदय परिवारों की आमदनी को कम से कम एक लाख 80 हजार रुपए वार्षिक तक बढ़ाना है ताकि इन परिवारों के जीवन स्तर में सुधार हो सके। डीसी ने बताया कि शनिवार को आजादी अमृत काल में बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया। बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र के 58 और बहादुरगढ़ खंड के शेष बचे 19 पात्र व्यक्तियों ने मेला में पहुँचकर योजनाओं का लाभ उठाया। कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि आगामी 10 मई तक सभी खंडों और शहरी क्षेत्रों में अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पीपीपी के माध्यम से चिन्हित परिवारों को आमंत्रित करते हुए योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रदेश में गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए लागू की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य अंत्योदय की भावना से जरूरतमंद को आर्थिक रूप से लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को आजीविका के संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए अंत्योदय मेले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे में कारगर सिद्ध हो रहे हैं। इस अवसर पर नगरपरिषद के ईओ संजय रोहिल्ला,सीएमजीजीए चेतना चतुर्वेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

इंडो अमेरिकन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 21वां स्थापना दिवस
झज्जर, 06 मई (अभीतक) : इंडो अमेरिकन स्कूल में 6 मई 2003 शनिवार को 21वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर और नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ स्वास्थ्य विभाग व आयुष विभाग की टीम सहित स्कूल निर्देशक बिजेंद्र कादयान के कर कमलों द्वारा सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुआ। स्वास्थ्य जांच शिविर में अभिभावकों ने भी अपनी स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं को साँझा किया। आयुष विभाग के डॉ. सुरेंद्र राठी, डॉ. सुमन राठी और डॉ.सुदर्शन सिंह ने उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया। रेणु योग सहायक ने विद्यार्थियों को नियमित योग के महत्व को समझाते हुए योगाभ्यास कराया। दूसरी तरफ रक्तदान शिविर में स्कूल स्टाफ व अभिभावकों ने उम्मीद से बढक़र रक्तदान किया। स्वास्थ्य विभाग की डॉ रेखा ने रक्तदान को महादान बताते हुए अभिभावकों को प्रेरित किया कि हमें वर्ष में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। ममता एन.ओ, राखी डब्ल्यू एस व अशोक कुमार कंसल्टेट ने अपना योगदान देकर इस आयोजन को सफल बनाया। स्कूल निर्देशक बिजेंद्र कादयान ने विद्यार्थियों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी कड़ी मेहनत व लग्न से सफलता प्राप्त करके अपने माता पिता गुरुजनों व स्कूल का नाम रोशन करें। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आयुष विभाग व स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर व उनकी टीम का आभार प्रकट किया।

साहित्य ही नहीं बल्कि व्याकरणिक कौशल का विकास भी अनिवार्य हैै। इसी के कारण भाषा को मजबूती प्राप्त होती है – बलराज फौगाट
झज्जर, 06 मई (अभीतक) : आज एच.डी. विद्यालय बिरोहड में इंग्लिश मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा सातवीं और आठवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक बलराज फौगाट ने बताया कि आज के इस प्रतिस्पर्धा के दौर में विद्यार्थियों की सभी भाषाओं पर पकड़ होना बहुत अनिवार्य है। केवल साहित्य नहीं बल्कि व्याकरणिक कौशल का विकास भी अनिवार्य हैै। इसी के कारण भाषा को मजबूती प्राप्त होती है। मेले में विद्यार्थियों ने सभी व्याकरणिक कोटियों को अत्यंत सरल उदाहरण देकर प्रस्तुत किया जिसमें नाउन, प्रोनाउन, वर्ब, एडवर्ब, प्रीपोजिशन, एडजेक्टिव को मॉडल के साथ प्रस्तुत किया। साथ ही अध्यापकों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का बच्चों ने बड़ी समझदारी के साथ जवाब दिया। मेले के प्रतिभागी विद्यार्थियों ने संदेश दिया कि व्याकरण को समझने में सीखने के लिए रटने की आवश्यकता नहीं है, अपितु अगर हम उन्हें अपने वास्तविक जीवन में अपनाएं तो उसका सीखना और प्रयोग करना बहुत आसान हो जाता है। इस मेले में विशेष तौर से कक्षा सातवीं व आठवीं की छात्राएं नेहा, मानवी, यशिका, दीपिका, दिव्या, पूर्वी, कार्तिक, केशव, ऋतिक, विशेष, दीपांशु, अनुष्का, सुनिधि, साक्षी, सौम्या, रितेश आदि ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नमिता दास ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया आज अंग्रेजी भाषा का महत्व पूरे विश्व में बढ़ता ही जा रहा है, क्योंकि भाषाई कौशल के विकास में केवल एक भाषा ही नहीं अपितु अनेक भाषाओं का अपना अलग महत्व और योगदान होता है। यह विशेष मेला मुख्य रूप से कुमारी ज्योति, श्रीमती सुषमा, श्रीमती विनीता और श्रीमान मनोज कुमार, श्री विजय भारती व श्री जय भगवान वर्मा की देखरेख में प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर श्री बलराज फौगाट, प्राचार्य श्रीमती नमिता दास, उप प्राचार्य श्री नवीन सनसनवाल, श्रीमती सीमा मलिक, श्रीमती मीनू अरोड़ा, श्रीमती मुक्ता रानी, श्रीमती मोनिका कुमारी, श्रीमती लक्ष्मी देवी आदि उपस्थित थे।

विद्यार्थी शिक्षा पूरी करके कर्तव्यशील बनकर राष्ट्र निर्माण में अपनी सजग भूमिका निश्चित करे : डा. अमरदीप
झज्जर, 06 मई (अभीतक) : शनिवार को राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ में स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में एम् ए इतिहास के छठे बैच के विद्यार्थियों के लिए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा एक विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डा. अनीता फोगाट ने पार्टी का उद्धघाटन करते हुए कहा विद्यार्थियों को जीवन में हमेशा खुश रहने और लक्ष्य तय करके उसके लिए मेहनत करने का संदेश दिया। इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अमरदीप ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि अपनी शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात कर्तव्यशील बनकर राष्ट्र निर्माण में अपनी सजग भूमिका निश्चित करे। साथ ही उन्हें जीवन में विषम आने वाली समस्याओं का डटकर सामना करना चाहिए। जिस तरह जल पर्वतों की चीरकर आगे बढ़ जाता है उसी तरह विद्यार्थियों को अपने जीवन में आगे ही बढ़ता जाना है। एम् ए इतिहास द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी रितिका दहिया ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय में प्रवेश हमारे जीवन का सबसे बड़ा परिवर्तनकारी निर्णय था जिसकी बदौलत हमें एक से बढक़र बेहतरीन प्राध्यापकों से शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिला और इसका प्रभाव हमारे जीवन मे स्पष्ट प्रतीत होता है। विद्यार्थी मनीष ने कहा कि इतिहास विभाग के सभी प्राध्यापकों से इतिहास के साथ साथ जीवन के मूल्यों को भी समझने में सहायता मिली। प्रथम वर्ष के छात्रा परवीना, सोनिका, चेतना और ऊषा ने मंच का बेहतरीन संचालन किया। प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं नृत्यों के माध्यम से सबका मन मोह लिया। इस विदाई पार्टी में कोमल को मिस फेयरवेल, अरुण सोनी को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। साथ ही एम् ए द्वितीय वर्ष की छात्रा नीरज को बेस्ट स्टूडेंट का खि़ताब इतिहास विभाग द्वारा दिया गया। इस अवसर पर सवीन, जितेन्द्र, ओमबीर, पवन कुमार, डॉ अजय कुमार, डॉ राजपाल सिंह, अजय सिंह, इत्यादि ने विद्यार्थिओं को जीवन की नयी पारी शुरू करने का विशेष सन्देश दिया। इस विदाई पार्टी का सफल आयोजन में रश्मि, भतेरी, प्रवीण कुमार, ज्योति, दीपक, मुकुल, रजनी, विनीता, पूजा, अन्नु, आरती, हेमलता इत्यादि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इंग्लैंड में पहली बार चुनाव जीता हरियाणा का रोहित अहलावत
धांधलान से लंदन तक का सियासी सफरज् गोरों की धरती पर हरियाणवी छोरे ने गाड़ा जीत का झंडा

दिल्ली, 06 मई (अभीतक) : पहली बार किसी हरियाणवी ने इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रच दिया है। ब्रिटेन में ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता रोहित अहलावत ने काउंसिल के चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। रोहित पहले ऐसे हरियाणवी हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में किसी भी तरह के चुनाव में जीत की पताका फहराई है। हालांकि इंग्लैंड के अलग-अलग संसदीय क्षेत्रों से कई भारतीय चुनाव जीत चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी हरियाणवी को सांसद या काउंसिल के चुनाव में जीत नसीब नहीं हुई थी। हरियाणा के झज्जर जिले के गांव धांधलान के रोहित अहलावत करीब डेढ़ दशक से इंग्लैंड में रह रहे हैं। पहली बार उन्होंने लंदन के साथ लगते लोअर अर्ली शहर के हॉकडन वार्ड से चुनाव लड़ा था। यह वार्ड लिबरल डेमोक्रेट्स का गढ़ था। लंदन से फोन पर बातचीत में रोहित ने बताया कि कंजर्वेटिव पार्टी का पूरे देश में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है और पिछली बार के मुकाबले एक हजार सीट हार गए हैं। एंटी इंकंबेंसी लहर के बावजूद उन्होंने अपने वार्ड में बड़ी जीत हासिल हासिल की है। रोहित की जीत में प्रमुख रणनीतिकार रहे अमित अहलावत, उत्तरप्रदेश के पवन त्यागी, जींद के संदीप अहलावत, गुजरात के राजदीप भट्ट व धवल पटेल, हरियाणा के प्रवीण अहलावत, अमित तंवर, सीमा अहलावत, जौली राठी, विजयंत अहलावत, आकाश व अनिल, महाराष्ट्र के प्रसाद कुलकर्णी, राजस्थान के बजरंग राठौर आदि ने चुनाव प्रबंधन में प्रमुख भूमिका निभाई। रोहित ने बताया कि उन्हें खुशी है कि गोरों की धरती पर चुनाव जीतने वाले पहले हरियाणवी बन गए हैं। अब निश्चित रूप से हरियाणा के लोगों के आत्मविश्वास में इजाफा होगा और अगले कुछ सालों में इंग्लैंड की सियासत में हरियाणवियों का दबदबा भी बढ़ेगा।
रोज दस किलोमीटर पैदल चले, एंटी लहर में भी जीते
रोहित अहलावत ने बताया कि उन्हें पांच अप्रैल को टिकट मिली थी और पांच मई को चुनाव था। जबकि दूसरे प्रतिद्वंद्वी दो महीने से चुनाव प्रचार कर रहे थे। लोअर अर्ली शहर में लिबरल डेमोक्रेट्स सत्ता में है। इस कारण लिबरल पार्टी चुनाव में अपनी जीत पक्की मान रही थी। जबकि कंजर्वेटिव ने उन पर हार-जीत का बड़ा दांव खेला था। टिकट मिलने के बाद उन्होंने धुआंधार प्रचार किया और हर रोज दस किलोमीटर पैदल चले। तीन बार पूरे वार्ड में डोर टू डोर जाकर वोट मांगे। कंजर्वेटिव के प्रति एंटी लहर के बावजूद वोटरों ने उनके पक्ष में वोट डाले।
गोरों के बीच भी लोकप्रिय हैं रोहित
साउथ ईस्ट इंग्लैंड के जिस हॉकडन वार्ड से रोहित ने चुनाव जीता है, उसमें फिलहाल लिबरल डेमोक्रेट्स पार्टी का कब्जा था। जबकि पहले यह इलाका कंजर्वेटिव पार्टी का गढ़ होता था। कंजर्वेटिव पार्टी ने किसी गोरे की बजाय भारतीय मूल के रोहित पर इसलिए दांव खेला था, क्योंकि वह अपने वार्ड में भारतीय मूल के लोगों के अलावा गोरों के बीच भी लोकप्रिय हैं

प्रदेश मंडियों में कम हुआ 10 करोड़ का गेहूं, उपमुख्यमंत्री चौटाला ने दिए अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश
चंड़ीगढ़, 06 मई (अभीतक) : हरियाणा में बड़ी मात्रा में गेहूं कम होने पर सरकार ने कड़ा संज्ञान लिया है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 10 करोड़ रुपये की गेहूं शार्ट मिली है। इस मामले में जो भी अधिकारी दोषी होंगे, उन पर एफआइआर दर्ज करवाई जाएगी। साथ ही ऐसे अधिकारियों से शार्ट हुई गेहूं की राशि की रिकवरी डाली जाएगी। वे गांव जाखौली में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई जगहों पर गेहूं सडऩे के मामले सामने आए हैं। इसके बाद मामले में जांच कमेटी बनाई गई थी। मामले की पूरी जांच होने के बाद उन अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी, जिनकी लापरवाही से इतना बड़ा नुकसान हुआ है। चौटाला ने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रदेश में दस लाख मीट्रिक टन गेहूं शार्ट मिली है। सभी अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।
गोदाम में सड़ा हुआ मिला था गेंहू
बता दें कि अकेले कैथल जिले में 22 करोड़ का गेहूं सड़ाने का मामला सामने आया था। वहीं कुरुक्षेत्र, करनाल सहित अन्य जिलों में भी इस तरह से गेहूं खराब हुई है। सबसे पहले पूंडरी के हैफेड के गोदामों में रखा गया गेहूं सड़ा हुआ मिला था। इस मामले में एक हजार से अधिक गेहूं के कट्टों पर पानी डाला गया था। जबकि जिला प्रशासन की टीम ने इसे खुले आसमान में पड़ा होने के कारण खराब होने की जानकारी दी गई थी।
22 करोड़ रुपये से अधिक का गेहूं हुआ था खराब
इसके बाद संबंधित विभाग के महानिदेशक ने चार सदस्यों की गठित टीम शामिल किए थे। इसके बाद कैथल में भी इसी प्रकार से खुले में पड़ा गेहूं भीगने का मामला सामने आया था। इस दौरान पूरे जिले में 22 करोड़ रुपये से अधिक का गेहूं सड़ा था। इसी प्रकार अन्य जिलों में भी गेहूं खराब होने के मामले सामने आए।

जांगिड़ ब्राम्हण महासभा गनौर खंड के मोहित जांगड़ा बने युवा विंग प्रधान
गनौर, 06 मई (अभीतक) : गनौर के खूबडू रोड गनौर पर अखिल जांगिड़ ब्राम्हण महासभा युवा संगठन की मीटिंग ब्लॉक अध्यक्ष श्री रणधीर जांगड़ा रोशनपुर की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में गनौर ब्लॉक के युवा प्रधान का चयन किया गया।
श्री सोमदत्त जांगड़ा (प्रधान विश्वकर्मा मंदिर गनौर) ने श्री मोहित जांगड़ा सुपुत्र श्री दयानंद जांगड़ा खूबडू के नाम का प्रस्ताव रखा। प्रदेश अध्यक्ष विनोद जांगड़ा, प्रदेश प्रभारी फूलकुंवार, जिला अध्यक्ष श्री जगदीश जांगड़ा, युवा अध्यक्ष दीपांशु रहलेटिया आदि ने समर्थन किया और सभी सदस्यों की सहमति से श्री मोहित को निर्विरोध गनौर का युवा अध्यक्ष बना दिया गया। गनौर की टीम के द्वारा युवा जिला अध्यक्ष दीपांसु जांगड़ा को पगड़ी व सभी का पटके डाला कर स्वागत किया। इसके साथ मोहित का भी अध्यक्ष बनने पर सोनीपत व गनौर टीम के द्वारा पगड़ी पटके व नोटो की माला डाला कर भव्य स्वागत किया गया और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर श्री रविंद्र रहलेटिया, श्री सतपाल बाला जी, श्री सतीश ड्रोलिया, श्री रविंद्र राठधाना, मास्टर श्री वीरेंद्र, डॉ. आनंद, गनौर व गांव से आए गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 06 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को मादक पदार्थ गांजा के साथ काबु किया गया है। एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की टीम द्वारा नशीले पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को थाना आसौदा के एरिया से काबू किया गया। एंटी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि नारकोटिक सैल झज्जर की एक टीम थाना आसौदा के एरिया में मौजूद थी। गुप्त सूचना मिली कि मुकेश निवासी रोहद जिला झज्जर मादक पदार्थ गांजा बेचने का अवैध धंधा करता है। वह चौपाल गांव रोहद के पास गांजा बेचने की फिराक में खड़ा है। गुप्त सूचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक जय भगवान के नेतृत्व में गांव रोहद में चौपाल के पास पहुंचा तो वहां पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे राजपत्रित के समक्ष नियम अनुसार तलाशी ली गई तो पकड़े गए व्यक्ति के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 220 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान मुकेश निवासी गांव रोहद जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 06 मई (अभीतक) : पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। थाना आसौदा के एरिया से सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। विशेष रुप से नाजायज असलाह पकडऩे तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ करने के दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की टीम द्वारा एक आरोपी को थाना आसौदा के एरिया से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में अवैध असलाह रखने वाले दोषियों को पकडऩे के संबंध में विशेष रुप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा अवैध पिस्तौल के साथ एक आरोपी को बहादुरगढ़ रोहतक रोड गांव रोहद बाईपास के एरिया से काबू किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य सिपाही धर्मेंद्र के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान सोनू निवासी रोहद जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

भारत रक्षा मंच का महाराजा अग्रसेन स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में लगा अभ्यास वर्ग
झज्जर, 06 मई (अभीतक) : भारत रक्षा मंच हरियाणा का प्रथम अभ्यास वर्ग झज्जर के महाराजा अग्रसेन स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में शुरू हुआ। इस अवसर पर भारत रक्षा मंच के संस्थापक राष्ट्रीय संयोजक एवं संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्रीमान सूर्यकांत केलकर, भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा, भारत रक्षा मंच की राष्ट्रीय मंत्री श्री सुशांत चोपड़ा, भारत रक्षा मंच हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष कमांडेंट श्री रोहताश कुमार गुप्ता वीरता पदक, उपाध्यक्ष श्री सत्यवान बिरला, उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह, प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री सुभाष गर्ग, भारत रक्षा मंच के युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश त्यागी, भारत रक्षा मंच के हरियाणा प्रदेश विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह सहरावत एडवोकेट, जिला झज्जर के भारत रक्षा मंच के जिला अध्यक्ष एवं बीजेपी नेता श्री सतवीर सिंह एडवोकेट, श्री संजय सिंगला भारत रक्षा मंच प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य सोनीपत आदि शामिल रहे। भारत रक्षा मंच प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री उमेश मलिक, जिला परिषद चैयरमेन कप्तान बिरधाना, जांगिड़ समाज जिला प्रधान मनमोहन खंडेलवाल, श्री प्रमोद बंसल व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं झज्जर गौशाला के अध्यक्ष, श्री केशव सिंघल वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं झज्जर के भाजपा मंडल अध्यक्ष, झज्जर से रविश गर्ग, श्री सुरेश, श्री सतीश गर्ग के साथ- साथ भारत रक्षा मंच के लगभग 40 कार्यकर्ताओं ने अभ्यास वर्ग में भाग लिया। अभ्यास वर्ग की शुरुआत श्री सूर्यकांत केलकर व अन्य पदाधिकारियों द्वारा भारत माता एवं महाराज शिवाजी के तस्वीरों के सामने दीप प्रज्वलित करके की गई।

देवऋषि नारद मुनि जी जयंती पर बनाया उनका एक रंगोली रेखाचित्र झज्जर, 06 मई (अभीतक) : शनिवार को गाँव भदाना की चौपाल से भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर देवऋषि नारद मुनि जी जयंती पर बनाया उनका एक रंगोली रेखाचित्र। मुकेश शर्मा ने बताया कि दुनियां के पहले सन्देशवाहक नारद मुनि जी की जयंती प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ मास की प्रतिपदा को मनाई जाती है। सृष्टि के रचेता ब्रह्मा जी के पुत्र देवऋषि नारद मुनि जी ने प्रथम सन्देशवाहक के रूप में जाना जाता है। हिंदू धार्मिक ग्रंथों के अनुसार देवऋषि नारद की जयंती भारत ही नहीं बल्कि विश्व के अलग अलग देशों में रहने वाले हिंदू धर्म के लोग मानते है. साल 2023 में नारद जयंती 6 मई को शनिवार के दिन मनाई जा रही है। हिंदू धर्म में नारद जयंती का विशेष महत्व है। हिंदू धार्मिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन गंगा में स्नान करने का भी विशेष महत्व होता है। वहीं देव ऋषि नारद के निमित्त पूजा पाठ और व्रत करने से उनकी कृपा बनी रहती है। इस चौपाल रंगोली में भूतपूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा,रामवतार शर्मा, श्रीभगवान कौशिक, रमेश कौशिक, अमीर सिंह कौशिक, नरेंद्र वशिष्ठ, बेदपाल कौशिक, नन्दकिशोर, राजेश वशिष्ठ, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा व अलीशा शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर देवऋषि नारद मुनि जी को अपना शत-शत नमन किया।

सट्टा खाईवाली करते एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 06 मई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा सतर्कता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर सरेआम सट्टा खाईवाली करते काबू किया गया। आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला के सभी थाना प्रबंधकों व सीआईए प्रभारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करके थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम द्वारा एक आरोपी को सट्टा खाईवाली करते रंगे हाथ काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मुख्य सिपाही जोगेंद्र के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान हरीश निवासी वत्स कॉलोनी लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से मौका पर 1030 रुपए नगद सहित सट्टा पर्चियां बरामद हुईं। सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई करके थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों उठान कार्य जोरों पर : डीसी
अब तक 98 हजार 122 मीट्रिक टन गेहूं और 14 हजार 988 मीट्रिक टन सरसों का हुआ उठान

झज्जर, 06 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर गेहूं और सरसों के उठान कार्यों में तेजी लाई जा रही है,जिससे खरीदी गई उपज का जरूरत अनुसार भंडारण किया जा सके। अब तक मंडियों से 98 हजार 122 मीट्रिक टन गेहूं और 14 हजार 988 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है। वहीं मंडियों में 1 लाख 28 हजार 926 मीट्रिक टन गेहूं व 25 हजार 385 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। डीसी ने बताया कि गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 26179 मीट्रिक टन, बादली में 6041 मीट्रिक टन, ढाकला में 7848 मीट्रिक टन, बेरी में 35691मीट्रिक टन, मातनहेल में 9780 मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 17353 मीट्रिक टन, छारा में 10798 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 717 मीट्रिक टन, आसौदा में 6597 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 7922 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में अब तक कुल 25 हजार 385 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। उन्होंने खरीद एजेसिंयों को सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जारी समय सीमा मेंं किसानों की फसल का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दोहराया कि उपज का उठान कार्य प्रतिदिन होना चाहिए, ताकि मंडी में अपना उत्पाद लाने मेंं किसानों को कोई परेशानी न हो।

बीपीएल परिवारों को 8 मई तक मिलेगा अप्रैल माह का राशन
झज्जर, 06 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीपीएल परिवारों का मास अप्रैल का बकाया राशन 8 मई तक वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निदेशालय के निर्देशानुसार मास अप्रैल में राशन लेने से वंचित रहे बीपीएल परिवारों को उनका बकाया राशन 8 मई तक वितरित किया जाएगा। उन्होंने जिला के बीपीएल परिवार जो अप्रैल मास का राशन लेने से वंचित रह गए है उनका आह्वान किया है कि वे अपना बकाया राशन 8 मई तक अपने-अपने राशन डिपुओं से प्राप्त कर सकते है।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

महिला विकास निगम की योजनाओं का लाभ उठाएं महिलाएं : डीसी
झज्जर, 06 मई (अभीतक) : हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा लड़कियों व महिलाओं को देश विदेश में उच्च शिक्षा के लिए बैंकों के माध्यम से शिक्षा ऋण प्राप्त करने पर ब्याज दर में पांच प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार लड़कियों और महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर पांच प्रतिशत ब्याज दर से सब्सिडी देने के लिए वचनबद्ध है, ताकि महंगे ब्याज दर के कारण कोई भी छात्रा उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रह सकें। डीसी ने बताया कि सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से महिला विकास निगम के माध्यम से लड़कियों व महिलाओं को तकनीकी, डिप्लोमा स्नातकोत्तर, पीएचडी व अन्य उच्च शिक्षा कोर्स में दाखिला लेने के लिए महिला विकास निगम द्वारा बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि 5 प्रतिशत ब्याज राशि की क्षतिपूर्ति महिला विकास निगम द्वारा की जाती है। ऋण सुविधा प्राप्त करने के लिए आय , जाति सहित कोई अन्य शर्त नहीं है। इसके लिए पात्र लड़कियों व महिलाओं का हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए पुराना बस स्टैंड झज्जर के समीप हरियाणा महिला विकास निगम के कार्यालय या दूरभाष नंबर- 01251-299560 पर संपर्क किया जा सकता है।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

लोकहित में सरकारी सेवाओं की समय सीमा निर्धारित : डीसी
निर्धारित समय अवधि में प्राप्त आवेदनों का निपटान सुनिश्चित करें अधिकारी

झज्जर, 06 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सेवाओं के लिए राइट टू सर्विस एक्ट के तहत समय सीमा निर्धारित की गई है। सभी विभाग निर्धारित समय में ही सेवाओं के लिए प्राप्त आवेदनों को निपटाना सुनिश्चित करें। सरकार द्वारा पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से ऑटो अपील सॉफ्टवेयर (आस) शुरू किया गया है, जिसके बाद अब किसी भी सेवा में देरी होने पर वह ऑटो अपील में चली जाती है। डीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा सैकड़ों सरकारी सेवाएं ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से दी जा रही हैं। लोकहित में इन सभी के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। इसी कड़ी में एक कदम आगे बढ़ते हुए अब सरकार ने ऑटो अपील सॉफ्टवेयर शुरू कर दिया है। अब राइट टू सर्विस एक्ट के तहत समयबद्धता के साथ सेवाओं का निष्पादन सुनिश्चित किया जा रहा है। ऑटो अपील सॉफ्टवेयर लोगों के लिए काफी कारगर साबित हो रहा है। इसके जरिये सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत निर्धारित समय में कार्य नहीं होने पर अपने आप आवेदन उच्च सक्षम अधिकारी के पास चला जाता है। उन्होंने बताया कि अगर उच्च सक्षम अधिकारी के पास भी काम होने में देरी होती है तो आवेदन आगे वरिष्ठï अधिकारी के पास चला जाता है। अगर इन दोनों स्तरों पर भी कार्य का निपटान नहीं होता है तो आवेदन स्वत: ही राइट टू सर्विस कमीशन के पास पहुंच जाएगा। यह कदम सरकार ने जनहित को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक कार्यशैली को जवाबदेह, पारदर्शी, निष्पक्ष और प्रभावी बनाने के मद्देनजर उठाए हैं। ऑटो अपील सॉफ्टवेयर आमजन के अधिकारों को सशक्त बनाने की दिशा में सरकार का एक अहम कदम है। हर स्तर पर निर्धारित समय अवधि के दौरान अपील पर एक्शन होगा। ऑटो अपील सॉफ्टवेयर के शुरू होने से लोगों के कार्य एक निर्धारित समय-सीमा के अन्दर होंगे।

मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन सोमवार को : जिला निर्वाचन अधिकारी
11 मई तक दर्ज करवाए जा सकेंगे दावे एवं आपत्तियां, 30 मई को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन : डीसी
राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची अपडेट करने का शेड्यूल किया जारी

रेवाड़ी, 06 मई (अभीतक) : हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने हरियाणा पंचायत राज निर्वाचन नियम 1994 के तहत पंचायती राज संस्थाओं के पंच, सरपंच व सदस्य पंचायत समिति के प्रस्तावित उप चुनाव के मद्देनजर सोमवार, 8 मई को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन किया जाएगा, जो अवलोकन के लिए संबंधित कार्यालयों में उपलब्ध रहेंगी। उल्लेखनीय है कि जिला की पंचायती राज संस्थाओं के 69 पंच, 2 सरपंच व 1 सदस्य पंचायत समिति के उप चुनाव प्रस्तावित हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य चुनाव आयोग की ओर से 5 जनवरी 2023 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची अनुसार 1 जनवरी 2023 को अर्हता तिथि मानकर अपडेट मतदाता सूची तैयार की जाएगी। अवलोकन के लिए मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन सोमवार 8 मई को किया जाएगा, यदि किसी व्यक्ति को मतदाता सूची में कोई दावा या आपत्ति है तो वह गुरुवार, 11 मई 2023 सायं 4 बजे तक अपना दावा या आपत्ति जमा करा सकता है। इसके उपरांत प्राप्त होने वाले दावे एवं आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार 15 मई 2023 तक दावों एवं आपत्तियों का निपटारा जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार 19 मई 2023 तक जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) के निर्णय के विरुद्ध डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के समक्ष अपील दायर की जा सकती है। उन्होंने बताया कि गुरुवार 25 मई 2023 तक अपीलेट अथॉरिटी द्वारा दायर अपील का निपटारा करने उपरांत मंगलवार 30 मई 2023 तक मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन कर दिया जाएगा।
ये होंगे सात खंडों के जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत)
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी इमरान रजा ने पंचायती राज संस्थाओं से संबंधित मतदाता सूची अपडेट करने के लिए हरियाणा राज्य निर्वाचन नियमावली 1994 एवं राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा की ओर से जारी अधिसूचना के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला रेवाड़ी के सातों खंडों के जिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किए हैं। उन्होंने खंड रेवाड़ी के लिए एसडीएम रेवाड़ी, खंड बावल के लिए एसडीएम बावल, खंड नाहड़ के लिए एसडीएम कोसली, खंड खोल के लिए सीटीएम रेवाड़ी, खंड धारूहेड़ा के लिए डीआरओ रेवाड़ी, खंड जाटूसाना के लिए जीएम हरियाणा रोडवेज रेवाड़ी तथा खंड डहीना के लिए तहसीलदार रेवाड़ी को जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) नियुक्त किया है, जिनकी निगरानी व देखरेख में हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 के अनुसार वोटर लिस्ट अपडेशन का कार्य किया जाएगा।

ढैंचा बीज पर अनुदान का लाभ लेने के लिए किसान 15 मई तक करें आवेदन : डीसी
सरकार द्वारा 80 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा ढैंचा बीज

रेवाड़ी, 06 मई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन एवं फसल विविधीकरण योजना के तहत प्रदेश में हरी खाद को बढ़ावा देने के लिए ढैंचा बीज पर 80 प्रतिशत अनुदान पर देने का प्रावधान किया गया है। किसानों को कृषि विभाग के पोर्टल agriharyana.gov.in/applyschemes पर पंजीकरण करवाना होगा। सरकार ने किसान हित में आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 मई कर दी है। डीसी ने बताया कि हरी खाद सबसे अच्छा, सरल, कम लागत वाला खाद है जिसके माध्यम से भूमि को उपजाऊ बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि किसान ढैंचा बीज प्राप्त करने के लिए चार अप्रैल तक पंजीकरण करवा सकते हैं। किसान को अनुदानित बीज खरीदते समय अपना आधार कार्ड, वोटर कार्ड, किसान कार्ड दिखाना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक किसान कम से कम एक एकड़ व अधिकतम 10 एकड़ के लिए पंजीकरण करवा सकता है। उन्होंने बताया कि इस बारे में अधिक जानकारी के लिए किसान अपने नजदीकी कृषि विकास अधिकारी या नजदीकी कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
हरी खाद से किसानों को होंगे ये लाभ : डीसी
डीसी रजा ने बताया कि ढैंचा फसल को हरी खाद के रूप में प्रयोग करने से मृदा के स्वास्थ्य में जैविक, रासायनिक तथा भौतिक सुधार होते है व जल धारण क्षमता बढ़ती है। ढैंचा की पलटाई कर खेत में सड़ाने से नाइट्रोजन, पोटाश, गंधक, कैल्शियम, मैग्नीशियम, जस्ता, तांबा, लोहा आदि तमाम प्रकार के पोषक तत्व प्राप्त होते हैं। मृदा की कम होती उर्वरा शक्ति बढ़ेगी तथा आने वाली फसलों का उत्पादन भी बढ़ेगा। फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने हेतु किसानों को गांव स्तर पर कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा ढैंचे की बिजाई करने हेतु पूर्ण जानकारी दी जाएगी।

पैन कार्ड धारक पैन कार्ड को आधार कार्ड से करवाएं लिंक : डीसी
पैन कार्ड-आधार कार्ड लिंक नहीं कराने पर पैन कार्ड हो जाएगा निष्क्रिय
आयकर विभाग की ओर से एक हजार रुपए लेट फीस के साथ 30 जून तक दिया जा रहा है अवसर

रेवाड़ी, 06 मई (अभीतक) : सरकार की ओर से पेन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख 1000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 30 जून, 2023 निर्धारित की हुई है। इसके लिए आवेदक को एक हजार रुपए का भुगतान करना होगा। यदि आपने अपने पेन व आधार कार्ड को लिंक नहीं कराया है तो इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर लें। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई व्यक्ति अंतिम तिथि तक अपने पैन कार्ड में आधार कार्ड लिंक नहीं करवाता है तो उनका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। साथ ही ऐसे पेन कार्ड का प्रयोग करने पर सरकार के तरफ से करवाई भी की जा सकती है। आप अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं करते है तो आपको बैंक से लेन-देन करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं इसे ऑनलाइन तरीके से जाना जा सकता है। इसके लिए बस कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके लिंक स्टेटस को जाना जा सकता है।

  1. आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल incometa&.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं।
  2. होम पेज पर लिंक आधार स्टेटस का विकल्प चुनें।
  3. लिंक आधार स्टेटस विकल्प को चुनने के बाद पैन और आधार नंबर डालें, जिसके बाद एक पॉप-अप संदेश दिखाई देगा।
  4. यदि आधार और पैन लिंक हैं, तो संदेश आएगा- आपका पैन पहले से ही दिए गए आधार से जुड़ा हुआ है। अगर नहीं तो एक मैसेज आएगा- पैन आधार से लिंक नहीं है।
  5. इसके बाद आधार को पैन से जोडऩे के लिए लिंक आधार पर क्लिक करें, जिसके बाद मैसेज आएगा आधार-पैन लिंकिंग अनुरोध सत्यापन के लिए यूआईडीएआई को भेज दिया गया है।
  6. लिंक आधार स्टेटस पर क्लिक करके बाद में स्थिति की जांच करें।

हरियाणवी नाट्य उत्सव 2023 मेें भाग लेने के लिए 10 मई तक करें आवेदन : डीआईपीआरओ
कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा किया जाएगा नाट्य उत्सव का आयोजन

रेवाड़ी, 06 मई (अभीतक) : आजादी अमृत काल के तहत कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा की ओर से हरियाणवी थियेटर फेस्टिवल के तहत हरियाणवी नाट्य उत्सव 2023 का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई 2023 है। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक आवेदन पत्र कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा की वेबसाइट artandculturalaffairshry.gov.in  से डाउनलोड कर सकते हैं। डीआईपीआरओ ने नियम व शर्तों की जानकारी देते हुए बताया कि नाटक हरियाणवी भाषा में होना अनिवार्य है । नाटक की पूर्ण अवधी न्यूनतम 45 मिनट और अधिकतम 1 घंटे की होनी चाहिए। आवेदन में नाटक का पूर्ण विवरण, जिसमें नाटक की विषय-वस्तु, निर्देशक के बारे में, लेखक के बारे में, तथा कुल कलाकारों की संख्या का उल्लेख किया गया हो। उत्सव में भाग लेने वाले रंगकर्मियों को उनके नाटक की प्रस्तुति की तिथि, समय व स्थान दूरभाष पर सूचित किया जायेगा । अपूर्ण आवेदन अमान्य होंगे। उन्होंने बताया कि आवेदक को आवेदन पत्र डाउनलोड कर भरकर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा एससीओ 29, पहली मंजिल, सेक्टर-7 सी मध्यमार्ग के कार्यालय में जमा करना होगा।

भाजपा का हर एक कार्यकर्ता पार्टी व संगठन को मजबूत करने के लिए समर्पित भाव से करें कार्य : संजय पासवान
विधान परिषद बिहार के सदस्य संजय पासवान ने बावल में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
सहकारिता मंत्री ने संजय पासवान का बावल पहुंचने पर गर्मजोशी से किया स्वागत एवं अभिनंदन
केंद्र व प्रदेश में मजबूती से चल रही डबल इंजन की सरकार, बोले सहकारिता मंत्री

रेवाड़ी, 06 मई (अभीतक) : भातरीय जनता पार्टी के वरिष्ठï नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सदस्य विधान परिषद बिहार संजय पासवान का शनिवार को बावल स्थित निवास पर पहुंचने पर सहकारिता, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कार्यकर्ताओं सहित पुष्पगुच्छ और मालाओं से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। सदस्य विधान परिषद संजय पासवान ने इस अवसर पर बावल मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठनात्मक कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की रीति व नीतियों से अवगत करवाते हुए कहा की केंद्र व राज्य सरकार की अंत्योदय से संबंधित जनकल्याणकारी नीतियों व क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास कार्यों की जानकारी कार्यकर्ता आम जन तक सजगता पूर्वक पहुंचाएं ताकि आमजन को उन योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता पार्टी व संगठन को मजबूत करने के लिए समर्पित भाव से कार्य करें। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने संजय पासवान का बावल पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत व अभिनंदन करते हुए कहा कि संजय पासवान ने बिहार की राजनीति में पार्टी को मजबूती प्रदान करते हुए अपना लौहा मनवाया है। उन्होंने भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो संगठनात्मक रूप से काम करते हुए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में देश का मान-सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन की सरकार केंद्र व प्रदेश में इस समय मजबूती से चल रही है और अंत्योदय की भावना के साथ आमजन के सपनों को साकार कर रही है। इस अवसर पर अनेक पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिला वैकल्पिक समाधान केंद्र में साइबर क्राइम रोकथाम बारे हुआ कार्यशाला का आयोजन
रेवाड़ी, 06 मई (अभीतक) : हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला द्वारा चलाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव महोत्सव अभियान के तहत माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी विमल कुमार के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी वर्षा जैन की देखरेख में आज जिला वैकल्पिक समाधान केंद्र रेवाड़ी में साइबर क्राइम की रोकथाम व अपराधिक मामले की गहनता से जांच के बारे में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता उप पुलिस अधीक्षक अमित भाटिया रहे जिन्होंने साइबरक्राइम के बारे में बताते हुए कहा कि जितनी तेजी से इंटरनेट का उपयोग बढ़ रहा है उतनी तेजी से साइबरक्राइम भी बढ़ रहा है और इससे बचने के लिए हमें प्रयास करना चाहिए। आए दिन बहुत सारी घटनाएं होती हैं जिनसे बहुत सारे लोगों के साथ इंटरनेट के माध्यम से ठगी होती है इससे बचने के लिए हमें इसके बारे में पूरी तरह जानना चाहिए। उन्होंने बताया कि साइबरक्राइम से चोरी, फोन में वायरस फैलाना, फर्जी बैंक कोल, अफवाहें, साइबर पुलिंग होती है और अश्लीलता भी फैलाई जाती है जिनसे हमें बचना चाहिए। उन्होंने बताया कि किसी अनजान व्यक्ति से हमें ओटीपी शेयर नहीं करना चाहिए तथा ऑनलाइन सोशल वेबसाइट्स पर अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन शेयर नहीं करनी चाहिए। तथा अनजान एप्लीकेशंस को भी डाउनलोड नहीं करना चाहिए। हमे साइबर क्राइम की शिकायत करने के लिए 1930 पर कॉल करें तथा www. cybercrime .gov.in की वेबसाइट पर भी हम शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। जिस पर तुरंत कार्रवाई होगी। इसके अलावा इस कार्यशाला में अपराधिक मामलों की जांच एवं उसकी गहनता के बारे में भी बताया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विमल कुमार ने बताया कि कोई भी पुलिस अधिकारी या जांच एजेंसी अपराधिक मामलों की जांच करते समय हर पहलुओं की बारीकी से जांच करें और जांच करने के बाद ही अपने रिपोर्ट दाखिल करें। जांच एजेंसी को यह भी अच्छी तरह से पता करना चाहिए कि अपराध कैसे हुआ और अपराध में कौन कौन शामिल हैं । विमल कुमार ने बताया कि जांच के दौरान साइंटिफिक एविडेंस को भी जांच में शामिल करें। इस कार्यशाला में उपस्थित सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वर्षा जैन ने बताया कि साइबर क्राइम से बचने के लिए सबसे अच्छा उपाय उसकी जानकारी का होना है और हमें साइबर क्राइम से बचने के लिए खुद को उसके लिए शिक्षित करना चाहिए। उन्होंने बताया कि किसी भी वेबसाइट पर अपने पर्सनल डिटेल शेयर ना करें और वेरीफाइड साइट पर ही विजिट करें । उन्होंने बताया कि पुलिस डिपार्टमेंट वह न्यायपालिका को साथ मिलकर समाज के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए। हमें कोशिश करनी चाहिए कि हर पीडि़त को समय पर और सही न्याय मिले। इस कार्यशाला में सभी जुडिशल ऑफिसर, पुलिस डिपार्टमेंट से जांच अधिकारी, डिस्टिक एटर्नी, ललिता भारती पैनल एडवोकेट जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व लीगल एड डिफेंस काउंसिल भी उपस्थित रहे उपस्थित रहे।

रेवाड़ी व बावल के सभी टैंक पानी से भरे, गर्मी में नहीं रहेगी पेयजल की किल्लत : कार्यकारी अभियंता
इंजीनियर -इन- चीफ सतबीर सिंह कादयान ने दिए थे आदेश

रेवाड़ी, 06 मई (अभीतक) : सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग ने गर्मी के मद्देनजर पेयजल सुनिश्चित करने के लिए रेवाड़ी तथा बावल क्षेत्र के सभी जलघर टैंक को पानी से भर दिया है। जल सेवाएं मण्डल -2 रेवाड़ी के कार्यकारी अभियंता जय प्रकाश तंवर ने बताया की इंजीनियर -इन- चीफ सतबीर सिंह कादयान ने आदेश दिए थे कि गर्मी के मौसम में जलघर टैंक में पीने के पानी के कोई किल्लत नहीं होनी चाहिए। उनके आदेश अनुसार इस डिवीजऩ के अंदर पडऩे वाले सभी 29 जलघर टैंक को भर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जेएलएन कैनाल में पानी की सप्लाई अब 24 दिन के लिए बंद रहेगी। जनस्वास्थ्य विभाग रेवाड़ी और बावल के कार्यकारी अभियंता को भी सूचित कर दिया गया है। कार्यकारी अभियंता तंवर ने बताया कि जिला में खेड़ा मुरार, बावल शहर, रघूनाथपुरा में 5, कालका में 3, रेवाड़ी शहर, खेड़ी मोतला व बधराना व खिजूरी में 2-2, हुडा रेवाड़ी, लालपुर, एचएसआईआईडीसी बावल, पुलिस लाइन रेवाड़ी, फिदेड़ी, मांढ़ईया कलां, बांबड़, फदनी, सहबाजपुर खालसा, बैरियावास, जाटूवास, रामपुरा, धारूहेड़ा व सांपली में 1-1 वाटर वक्र्स संचालित हैं।

कैथल डे केयर सेंटर की शिक्षक कविता को किया निलंबित
बच्चों की पिटाई के मामले में रंजीता मेहता ने लिया कड़ा संज्ञान

कैथल, 06 मई (अभीतक) : कैथल में डे केयर सेंटर द्वारा एक शिक्षक द्वारा छोटे बच्चों की पिटाई के मामले में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने कड़ा संज्ञान लेते हुए शिक्षक कविता को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही डे केयर सेंटर मेें कार्यरत अन्य कर्मचारियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा कि जब शिक्षक कविता द्वारा बच्चों को पीटा जा रहा था, तो उन्हें रोकने के लिए किसी ने कोई प्रयास क्यों नहीं किया? रंजीता मेहता ने कहा कि डे केयर सेंटर में बच्चों के साथ किसी भी तरह का दुव्र्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। माता-पिता बड़े ही भरोसे के साथ बच्चों को बाल कल्याण परिषद के डे केयर सेंटरों में छोडकऱ जाते हैं और उन बच्चों का सर्वागीण विकास करने के लिए ही हमने शिक्षकों की नियुक्ति की है। रंजीता मेहता ने पूरे प्रदेश के डे केयर एवं क्रेच में कार्यरत शिक्षकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी बच्चे पर कोई हाथ ना उठाएं। बच्चों के लिए डे केयर सेंटरों में जो व्यवस्थाएं की गई हैं, उनका बच्चों को लाभ उठवाएं। रंजीता मेहता ने बताया कि मामले में कैथल उपायुक्त भी जांच करवा रहे हैं, लेकिन बच्चों के साथ यह शिक्षक कविता भविष्य में कोई दुव्र्यवहार या परिवारजनों व अन्य स्टाफ पर कोई दबाव ना बना सके, इसलिए उसे तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बच्चों के साथ कविता द्वारा किए गए व्यवहार से मैं काफी आहत हूं।

भगवान परशुराम किसी एक समाज के नहीं, बल्कि समाज के सभी वर्गो के पुजनीय: अरविंद शर्मा
सांसद अरविंद शर्मा व पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने की कार्यक्रम में शिरकत, लोगों ने किया जोरदार स्वागत
पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा बोले, भगवान परशुराम महानता और वीरता के प्रतीक, भगवान परशुराम के दिखाएं मार्ग पर चलना चाहिए

महेंद्रगढ, 06 मई (अभीतक) : सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम एक समाज के नहीं थे, बल्कि समाज के सभी वर्गो के पुज्नीय है। सांसद ने कहा कि भगवान परशुराम महानता और वीरता के प्रतीक है और उन्हें बल्कि न्याय का देवता भी माना गया है। सांसद ने कहा कि भगवान परशुराम का जन्म अन्याय, अधर्म व पाप के विनाश के लिए हुए था और भगवान विष्णु ने उन्हें अपना छठा अवतार भी माना है। साथ ही सांसद ने लोगों से आह्वान किया कि वह भाईचारे को मजबूत करें, ताकि समाज को मजबूती मिले। उन्होंने कहा कि एकजुटता में सबसे बडी ताकत होती है, एक-दूसरे की मद्द करें और एकजुट रहें। पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम के दिखाएं मार्ग पर चलना चाहिए। शनिवार को सांसद डॉ अरविंद शर्मा व पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने पुरानी रामलीला परिषद में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान सांसद ने कहा कि मान्यताओ के अनुसार सात ऐसे चिरंजीवी देवता है, जोकि युगों युगों से इस पृथ्वी पर मौजूद है और इन्हीं में से एक भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम भी है। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम का जन्म बैसाख शुक्कल तृतीया की रात्रि के प्रथम प्रहर में हुआ था और परशुराम के जन्म के समय को सतयुग और त्रेता का संधीकाल माना जाता है और उन्हें न्याय का देवता का माना गया है और सभी समाज के सभी वर्गो को जयंती मनानी चाहिए। उन्होंने परंपराओं के अनुसार एक माह तक भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया जाता है और भगवान परशुराम हम सभी के अराध्य देव है। पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गो को भगवान परशुराम के दिखाएं मार्ग पर चलना चाहिए, उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम का जन्म अन्याय, अधर्म और पाप कर्मो का विनाश करने के लिए हुआ है।
भाजपा कभी झूठे वायदे नहीं करती
सांसद डा अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यममंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व देश और प्रदेश की सरकार हर वर्ग का भला करने की दिशा में अग्रसर हैं। सरकार ने इस दौरान इतने विकास कार्य किए हैं,जोकि पूर्व की सरकारें नहीं करा पाई। उन्होंने दोहराया कि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार जनता से झूठे वायदे नहीं करती, बल्कि जनता की मांग पर जो घोषणाएं की हैं,उन्हें पूरा करके जनता को लाभ पहुंचाने में विश्वास करती है। सरकार की सोच है कि जनहित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच पाए। इसी सोच के साथ सरकार विकास परियोजनाओं को बढावा देते हुए विकास के पथ पर अग्रसर है। डा अरविंद शर्मा ने कहा कि उनका प्रयास है कि आमजन की समस्या का जल्द समाधान हो,ताकि पीडित व्यक्ति को अविलंब राहत दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार ने कई बड़ी योजनाएं शुरू की है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की पारदर्शिता नीतियों के चलते आज योग्य युवकों को नौकरियां मिल रही है। भाजपा ने सता में आने के बाद भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर ईमानदार सरकार की मिशाल पेश की, जिसका अन्य प्रदेश भी अनुसरण कर रहे है। इस अवसर दिनेशचंद्र वैद, सुरेंद्र कौशिक, निजी सचिव सुनील लाकड़ा, महावीर भारद्वाज, शिव कुमार, मनोज गौतम, संत लाल शर्मा आदि मौजूद रहे।
शहीद लेफ्टिनेंट दीपका के आवास पर जाकर सांसद ने दी परिजनों को दी सांत्वना
सांसद अरविंद शर्मा ने सडक़ हादसे के शिकार हुई शहीद लेफ्टिनेंट दीपका यादव के आवास पर जाकर परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि बेटी ने कम उम्र में गांव का नाम रोशन किया, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है। दरअसल गांव गुरावड़ा निवासी लेफ्टिनेंट दीपका की पिछले दिनों सडक़ हादसे में मौत गई थी। दीपका 21 वर्ष की आयु में वायु सेना में बतौर कमीशन अफसर भर्ती हुई थी। सांसद ने कहा कि शहीदों की शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता है और इतिहास उन्हें हमेशा याद रखता है।

मुख्यमंत्री ने ई- फर्द सुविधा का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों से किया सीधा संवाद
चंड़ीगढ़, 06 मई (अभीतक) : मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि ई गवर्नेंस से सुशासन की दिशा में बढ़ते हुए राज्य सरकार ने लोगों को बड़ी राहत प्रदान करने के लिए डिजिटल हस्ताक्षर युक्त जमाबंदी की फर्द यानी ई-फर्द प्रणाली की शुरुआत की है। अब लोगों को अपनी जमाबंदी की हस्ताक्षर युक्त फर्द निकालने के लिए पटवारियों के कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते, बल्कि www.jamabandi.nic.in पोर्टल के माध्यम से लोग डिजिटल हस्ताक्षर युक्त फर्द अर्थात् नकल प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पारिवारिक जमीनों के झगड़ों से निपटान के लिए सांझी खेवट की तकसीम हेतु प्रदेश सरकार नया कानून ला रही है। इस कदम से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और अदालतों में लंबे समय तक चलने वाले जमीनी झगड़ों से भी निजात मिलेगी। मुख्यमंत्री आज ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ई- फर्द सुविधा का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों से सीधा संवाद कर रहे थे। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने ई- फर्द प्रणाली लागू करके आम जनमानस को बहुत बड़ी राहत दी है। क्योंकि पहले फर्द प्राप्त करने के लिए पटवारियों के चक्कर काटने पड़ते थे, यहां तक कि महीनों महीनों का समय लगता था लेकिन अब यह काम घर बैठे मिनटों में ही हो जाता है। लाभार्थियों ने कहा कि मुख्यमंत्री जिस प्रकार आप लोगों की सुविधा के लिए ऐसे ऐसे कार्य कर रहे हैं, हमने कभी नहीं सोचा था कि ये काम ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही होने लगेंगे। सरकार का यह कदम क्रांतिकारी कदम है।
पिछले 4 माह में लगभग 10 हजार लोगों ने डिजिटल हस्ताक्षर युक्त ई – फर्द की डाउनलोड
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 25 दिसम्बर, 2022 को www.jamabandi.nic.in पोर्टल शुरू किया था और यह खुशी की बात है कि पिछले 4 माह में लगभग 10 हजार लोगों ने डिजिटल हस्ताक्षर युक्त ई – फर्द ऑनलाइन डाउनलोड की है। उन्होंने कहा कि एक फर्द के लिए सर्विस चार्ज मात्र 100 रुपये है और पहले खेवट के लिए 10 रुपये तथा इसके बाद के प्रत्येक खेवट के लिए 5 रुपये फीस देनी होती है। उन्होंने कहा कि पहले इस काम के लिए दलाल कमीशन लिया करते थे, लेकिन अब ऐसे दलालों से मुक्ति मिली है और इस प्रकार के काम घर बैठे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जब हम सत्ता में आए, तो उस समय हमारा उद्देश्य यही था कि किस प्रकार आम जनता की समस्याओं को दूर कर उनके जीवन को सरल बनाया जाए। इसके लिए डिजिटल सिस्टम खड़े किए गए। उन्होंने कहा कि जमाबंदी पोर्टल लैंड रिकॉर्ड सम्बन्धी जानकारी के लिए सिंगल विंडो का काम करता है। इस पोर्टल पर ही ई – फर्द के अलावा भूमि डेटा से संबंधित सभी जानकारियां जैसे कि खसरा , खतौनी जमीन का नक्शा , प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन, स्टाम्प शुल्क कैलकुलेटर आदि सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
जिला मुख्यालयों तथा राज्य मुख्यालय पर डिजिटल राजस्व रिकॉर्ड रूम किए गए स्थापित
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशभर की सभी 143 तहसीलों / उप तहसीलों में वैब- हैलरिस प्रणाली का उपयोग करते हुए भूमि अभिलेख प्रबंधन कार्यों का कम्प्यूटरीकरण किया है। सभी राजस्व रिकॉर्ड रूम का भी कम्प्यूटरीकरण कर दिया है। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों तथा राज्य मुख्यालय पर डिजिटल राजस्व रिकॉर्ड रूम स्थापित किए गए थे। इस नई पहल के तहत महत्वपूर्ण राजस्व रिकॉर्ड और दस्तावेजों को स्कैन व सूचीबद्ध करके आधुनिक रिकॉर्ड रूम में डिजिटल बॉक्स में रखा गया है । इसके लिए 18 करोड़ 50 लाख दस्तावेजों को स्कैन किया गया है। आई.टी. की सहायता से अब रिकॉर्ड को मेंटेन करना और जरूरत पडऩे पर इसे ढूंढऩा आसान हो गया है।
जमीनों की रजिस्ट्री के लिए ई – पंजीकरण प्रणाली की लागू
श्री मनोहर लाल ने कहा कि जमीन सम्बंधी कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी का बड़े पैमाने पर उपयोग किया है। रजिस्ट्री करवाने अथवा तहसील के अन्य कार्यों के लिए लोगों को इंतजार न करना पड़े यह सुनिश्चित करने के लिए ई – पंजीकरण प्रणाली की शुरुआत की है। इससे एक कदम और आगे बढक़र यह व्यवस्था की है कि कोई भी व्यक्ति प्रदेश के एक जिले के किसी भी तहसील कार्यालय में जाकर अपनी सम्पत्ति की रजिस्ट्री करवा सकता है। अब तो सरकार एक कदम और आगे बढ़ते हुए ऐसी व्यवस्था करने जा रही है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी जमीन की रजिस्ट्री किसी भी तहसील में करवा सकता है।
गांवों को लाल डोरा मुक्त कर लोगों को दिया मालिकाना हक
मुख्यमंत्री ने कहा कि अंग्रेजों के समय से चली आ रही लाल डोरा प्रथा के तहत पहले गांवों में लाल डोरा के भीतर रजिस्ट्री नहीं होती थी। इस कारण जमीन के कारण काफी झगड़े होते थे। राज्य सरकार ने इस समस्या का समाधान करने के लिए गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के अभियान की शुरुआत की। इस योजना के तहत सभी गांवों को लाल डोरा मुक्त किया गया और लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक दिया गया। लाल डोरा मुक्त होने से गांव की सम्पत्ति को विशेष पहचान मिलने के साथ – साथ भूमि मालिकों को मालिकाना हक मिला है। जमीन की खरीद फरोख्त व उस पर ऋण लेने का अधिकार मिला है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के रूप में पूरे देश में लागू किया है। उन्होंने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा के माध्यम से किसान फसल आसानी से बेच सकते हैं। इतना ही नहीं, अब पैसा सीधा किसानों के बैंक खातों में जाता है। इसके अलावा, फसलों को प्राकृतिक नुकसान होने की स्थिति में भी किसान स्वयं अपने नुकसान की जानकारी दें, इसके लिए ई फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल बनाया है।

विवादों में रही द केरल स्टोरी को सिनेमाघरों में मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स
नई दिल्ली, 06 मई (अभीतक) : द केरल स्टोरी बीते दिनों लगातार विवादों में रही है। इसके बावजूद सिनेमाघरों में इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। शुरुआती अनुमानों पर नजर डालें तो अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरीÓ ने पहले दिन भारत में 7.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो कि बीते साल आई ‘द कश्मीर फाइल्सÓ से ज्यादा है। ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो वीकेंड पर जहां फिल्म की कमाई बढऩे का अनुमान है तो वहीं आने वाले दिनों में फिल्म का कलेक्शन अच्छा हो सकता है। हालांकि कहानी को लेकर चल रहे विवाद के कारण फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को भी मिल सकती है। फिल्म की बात करें तो यह केरल की तीन महिलाओं की एक घटना पर आधारित हैं जो कथित तौर पर आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल हो गई थीं। फिल्म में अदा शर्मा के साथ योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी जैसी एक्ट्रेसेस नजर आ रही हैं।

आदि पत्रकार -देवर्षि नारद
मृत्युंजय दीक्षित
सृष्टिकर्ता प्रजापति ब्रहमा के मानस पुत्र नारद। महान तपस्वी, तेजस्वी, सम्पूर्ण वेदान्त, शास्त्र के ज्ञाता तथा समस्त विद्याओं में पारंगत नारद। ब्रहमतेज से संपन्न नारद। नारद जी के महान कृतित्व व व्यक्तित्व पर जितनी भी उपमाएं लिखी जाएं कम हैं। देवर्षि नारद ने अपने धर्मबल से परमात्मा का ज्ञान प्राप्त किया । वे प्राणिमात्र के कल्याण के लिए सदा उपस्थित रहे। वे देवता, दानव और मानव समाज के हित के लिये सर्वत्र विचरण, चिंतन व विचार मग्न रहते थे। देवर्षि नारद की वीणा से निरंतर नारायण की ध्वनि निकलती रहती थी।भगवदभक्ति की स्थापना तथा प्रचार के लिए ही नारद का अवतार हुआ। नारद चिरंजीवी हैं। नारद जी का संसार में अमिट प्रभाव है। देव, दानव, मानव सबके सत्कार्यों में देवर्षि नारद सहायक सिद्ध होते हैं। नारद जी का जीवन जनकल्याण व मंगलमय जीवन के लिये ही है। नारद जी पर नारायण की विशेष कृपा है। वे शत्रु तथा मित्र दोनों में ही लोकप्रिय थे। देवर्षि नारद त्रिकालदर्शी व पृथ्वी सहित सभी ग्रह नक्षत्रों में घट रही घटनाओें के ज्ञाता तो थे ही उनके मन में कठिन से कठिन समस्याओं के समाधान भी चलायमान रहते थे। देवर्षि नारद व्यास, वाल्मीकि, शुकदेव जी के गुरु रहे। नारद ने ही प्रह्लाद, ध्रुव, राजा अम्बरीष आदि को भक्तिमार्ग पर प्रवृत्त किया। नारद ब्रहमा, शंकर, सनतकुमार, महर्षि कपिल, मनु आदि बारह आचार्यो में अन्यतम हैं। प्रचलित कथा के अनुसार देवर्षि नारद अज्ञातकुल शील होने पर भी देवर्षि पद तक पहुंच गये थे। बाल्यकाल में भी उनके मन में चंचलता नहीं थी, वे मुनिजनों की आज्ञा का पालन किया करते थे। उनकी अनुमति प्राप्त करके वे बरतनों में लगी हुई जूठन दिन में एक बार खा लिया करते थे। इससे उनके जन्म के सारे पाप धुल गये। नारद की सेवा से प्रभावित होकर मुनिगण उन पर अपनी कृपा रखने लगे। संतों की सेवा करते – करते उनका हृदय शुद्ध रहने लगा। भजन – पूजन में उनकी रुचि बढ़ती गयी। उनके हृदय में भक्ति का प्रादुर्भाव हो गया। वे अपनी माता के साथ ब्राहमण नगरी में रहते थे। माता के कारण वे भी कहीं अन्यत्र नहीं जा सके। कुछ दिनों बाद एक दिन उनकी माता को सर्प ने काट लिया जिससे उनकी मृत्यु हो गयी नारद जी ने उसे विधि का विधान माना और गृह का त्याग करके उत्तर दिशा की ओर चल दिये। इसके बाद उन्होनें अपनी सतत साधना और तपस्या के बल पर देवर्षि का पद प्राप्त किया। किसी – किसी पुराण में देवर्षि नारद को उनके पूर्वजन्म में सारस्वत नामक एक ब्राहमण बताया गया है। जिन्होनें “ॐ नमो नारायणाय” मंत्र के जाप से भगवान नारायण का साक्षात्कार किया। कालान्तर में पुनः ब्रहमा जी के दस मानसपुत्रों के रूप में जन्म लिया। नारद शुद्धात्मा, शांत, मृदु तथा सरल स्वभाव के हैं। मुक्ति की इच्छा रखने वाले सभी लोगों के लिए नारद जी स्वयं ही प्रयत्नशील रहते हैं।नारद जी को ईश्वर के प्रत्यक्ष दर्शन होते थे। उन्हें ईश्वर का मन कहा गया है। वे परम हितैषी हैं उनका अपना कोई स्वार्थ नहीं हैं। वे प्रभु की प्रेरणा से निरंतर कार्य करते रहते हैं। नारद जी ने दक्ष प्रजापति के हयाश्व- शबलाक्ष नामक सहस्र पुत्रों को अध्यात्म तत्व का पाठ पढ़ाया। देवर्षि नारद ने सभी के लिये भगवदभक्ति का द्वार खोल रखा था। वे जीवमात्र के कल्याण के लिये भगवान नाम कीर्तन की प्रेरणा देते रहते हैं। देवर्षि नारद का वर्ण गौर सिर पर सुंदर शिखा सुशोभित है। उनके शरीर में एक विशेष प्रकार की उज्वल ज्योति निकलती रहती थी। वे देवराज इंद्र द्वारा प्राप्त श्वेत दिव्य वस्त्रों को धारण किये रहते हैं। वे अनुषांगिक धर्मों के ज्ञाता थे। नारद लोप, आगम, धर्म तथा वृत्ति संक्रमण के द्वारा प्रयोग में आये हुये एक- एक शब्द की अनेक अर्थो में विवेचना करने में सक्षम थे। कृष्ण युग में गोपियों का वर्चस्व स्थापित किया। प्रथम पूज्य देव गणेश जी को नारद जी का ही मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ था।देवर्षि नारद स्वभावतः धर्म निपुण तथा नाना धर्मो के विशेषज्ञ हैं।वे चारों वेदों के ज्ञाता हैं। उन्होंने विभिन्न वैदिक धर्मों की मर्यादाएं स्थापित की हैं। वे अर्थ की व्याख्या के समय सदा संशयों का उच्छेद करते हैं। नारद जी के द्वारा रचित अनेक ग्रंथों का उल्लेख मिलता है – जिसमें प्रमुख हैं नारद पंचरात्र,नारद महापुराण,वृहदरदीय उपपुराण, नारद स्मृति, नारद भक्ति सूत्र, नारद परिवाज्रकोपनिषद आदि। इसके अतिरिक्त नगरीय शिक्षा शास्त्र के साथ ही अनेक स्तोत्र भी नारद जी के द्वारा रचित बताये जाते है। भगवद भक्ति की स्थापना तथा प्रचार के लिये नारद जी का आविर्भाव हुआ। देवर्षि नारद धर्म के प्रचार तथा लोक कल्याण हेतु सदैव प्रयत्नशील रहते थे। इस कारण सभी युगों में सभी लोकों में समस्त विद्याओं में समाज के सभी वर्गो में नारद जी का सदा से प्रवेश रहा है। मात्र देवताओं ने ही नहीं वरन दानवों ने भी उन्हें सदैव आदर किया है। समय -समय सभी ने उनसे परामर्श लिया है। नारद जी भागवत संवाददाता भी थे, संदेश वाहक भी थे और ब्रह्माण्ड के प्रथम पत्रकार भी माने गये। नारद जी के विभिन्न उपनाम भी हैं। कौटिल्य के अर्थशास्त्र में उन्हें संचारक अर्थात सूचना देने वाला पत्रकार कहा गया है।इसके अतिरिक्त संस्कृत के शब्दकोष में उनका एक नाम ”पिशुन“ आया है जिसका अर्थ है सूचना देने वाला संचारक, सूचना पहुंचाने वाला ,सूचना को एक स्थान से दूसरे स्थान तक देनेवाला है। आचार्य पिशुन से स्पष्ट है कि देवर्षि नारद तीनों लोकों में सूचना अथवा समाचार के प्रेषक के रूप में परम लोकप्रिय थे। वे रामायण युग में भी थे तो महाभारत काल में पांडवों के सबसे बड़े हित साधक भी थे। जनमानस के कल्याणार्थ नारद मुनि ने सत्यनारायण भगवान की कथा, व्रत महात्मय आदि की श्रेष्ठता समाज में स्थापित की। जिज्ञासा प्रकट करने के बाद ही भगवान श्रीहरि ने नारद जी को समस्त पूजा एवं हवन का विस्तार से वर्णन किया और अंत में आश्वस्त करते हुए उनसे कहा कि श्रद्धा पूर्वक किया गया भगवान सत्य नारायण का व्रत सभी कामनाओं को पूर्ण करने वाला होता है। महाभारत युग में भी पाण्डवों का हित साधन नारद जी ने ही किया था। महारानी द्रौपदी को पांच पांडवों के साथ रहने का नियम भी नारद जी ने ही बनवाया था जिससे पतिव्रता द्रौपदी और पांचों पांडवों के बीच सामंजस्य का वातवरण बना रहे। नारद जी के व्यक्तित्व व कृतित्व को लेकर भांति – भांति की कथायें प्रचलित हैं। सभी पुराणों में महर्षि नारद एक मुख्य व अनिवार्य भूमिका में उपस्थित हैं। परमात्मा के विषय में संपूर्ण ज्ञान प्राप्त करने वाले दार्शनिक को नारद कहा गया है।पुराणों में नारद को भागवत संवाददाता भी कहा गया है। यह भी सर्वमान्य है कि नारद की ही प्रेरणा से महर्षि वाल्मीकि ने रामायण जैसे महाकाव्य और व्यास ने महाभारत जैसे काव्य की रचना की थी। नारद सदैव ही सामूहिक कल्याण की भावना को सर्वोपरि रखते थे। नारद में अपार संचार योग्यता व क्षमता थी।आदि पत्रकार नारद जी की पत्रकारिता सज्जन रक्षक व एवं दुष्ट विनाशक की थी। वे सकारात्मक पत्रकार की भूमिका में रहा करते थे। पत्रकार के रूप में काशी, प्रयाग,मथुरा ,गया ,बद्रिकाश्रम, केदारनाथ, रामेश्वरम सहित सभी तीर्थों की सीमा तथा महत्व का वर्णन नारद पुराण में मिलता हैं। देवर्षि नारद जी की पत्रकारिता समाज के लिए हितकारी व दुष्टों का संहार करने वाली थी। नारद जी की पत्रकारिता अध्यात्म पर आधारित थी। उन्होंने स्वार्थ , लोभ, एवं माया के स्थान पर परमार्थ को श्रेष्ठ माना। महान विपत्तियों से मानवता की रक्षा का काम किया। वर्तमान समय में पत्रकारिता को नारदीय आदर्श अपनाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *