Haryana Abhitak News 20/05/24

सोनिया अपने बेटे को पीएम बनाना चाहती है, हुड्डा अपने बेटे को सीएम बनाना चाहता है, हरियाणा के विकास से कोई लेना देना नहींः अमित शाह
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने झज्जर में अरिवंद शर्मा के पक्ष में की महाविजय संकल्प रैली
भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का पूरा ध्यान अपने बेटे पर है हरियाणा के विकास पर नहींः अमित शाह
रोहतक लोकसभा जितवा दो हम 400 पार हो जाएंगेः अमित शाह
कांग्रेस ने ओबीसी का आरक्षण मुस्लिम संप्रदाय में बांटाः अमित शाह
जब तक भाजपा का एक भी सांसद है आरक्षण खत्म नहीं होने देंगेः अमित शाह
नरेन्द्र मोदी की लड़ाई परिवारवाद के खिलाफ
भाजपा प्रत्याशी डा. अरविंद शर्मा और राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने भी रैली को संबोधित किया
झज्जर, 20 मई, अभीतक:- केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने सोमवार को झज्जर में आयोजित महाविजय संकल्प रैली में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला और कहा कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को पीएम बनाना चाहती है और भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने बेटे दीपेंद्र को सीएम बनाना चाहते हैं। हुड्डा का पूरा ध्यान अपने बेटे पर है हरियाणा के विकास पर नहीं। इन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं, इन्हें बस अपने परिवार के विकास से मतलब है। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लड़ाई परिवारवाद के खिलाफ है। यह लड़ाई तब पूरी होगी जब भाजपा 400 पार होगी। श्री शाह ने रोहतक से भाजपा प्रत्याशी अरविंद शर्मा को वोट देने की अपील की और कहा कि अरविंद शर्मा को दिया गया एक-एक वोट मोदी को प्रधानमंत्री बनाएगा। आप रोहतक लोकसभा जितवा दो हम 400 पार हो जाएंगे। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने लाला लाजपत राय, महान किसान नेता चैधरी छोटूराम, पंडित श्री नेकीराम शर्मा, भगवत दयाल शर्मा, चैधरी चरण सिंह और डॉक्टर मंगल सिंह को प्रणाम करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की। श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने देश को लूटने काम किया है। श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर सत्ता पर काबिज होना चाहती है। कांग्रेस झूठा प्रचार कर रही है कि भाजपा आरक्षण खत्म कर देगी, जबकि श्री नरेन्द्र मोदी ने आरक्षण का संरक्षण किया है। शाह ने कहा कि जब तक संसद में भाजपा का एक भी सांसद है, तब तक आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे। उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना और कर्नाटक में मुस्लिम संप्रदाय के लोगों को आरक्षण देने का काम किया है और यह आरक्षण ओबीसी के आरक्षण में कटौती करके दिया गया है। हम इस गैर संवैधानिक आरक्षण को खत्म करने का काम करेंगे।
मोदी जीत चुके 270 सीट
केंद्रीय गृहमंत्री श्री शाह ने कहा कि अब तक जितने चरणों के चुनाव हुए हैं, उनके परिणाम की बात करें तो भाजपा 270 सीट जीत चुकी है। अब आपको ये सीट 400 पार लेकर जानी है। उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद राहुल बाबा विदेश में छुट्टी मनाने चले जाएंगे। दूरबीन लेकर भी ढूंढोगे तो भी कांग्रेस नजर नहीं आएगी। शाह ने सैनिकों पर फोकस किया और कहा कि हरियाणा के जवान सीमा पर तैनात हैं और आज उन्हीं के कारण हम चैन की नींद सोते हैं। किसानों का जिक्र किया और कहा कि किसानों के हित में मोदी सरकार ने अनेक योजनाएं चलाई। आज अगर अनाज के मामले में देश आत्मनिर्भर है तो उसके पीछे भी हरियाणा की भूमिका है हरियाणा के किसानों ने देश को ऊन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है। इसके साथ ही खेलों में देश को जितने भी पदक मिलते हैं, उनमें तीसरा हिस्सा हरियाणा का होता है।
रोहतक लोकसभा क्षेत्र में ढेरों काम हुए
अमित शाह ने कहा कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र में ढेरों काम हुए। 12 एक्सप्रेस वे बने, 21 नए राष्ट्रीय राजमार्ग बने, रेवाड़ी में एम्स बना, आईआईटी दिल्ली का एक्सटेंशन झज्जर में स्थापित किया गया। 2000 करोड़ से बाडढा गांव में कैंसर हॉस्पिटल बनाया। 24 करोड़ से झज्जर जिले में सबसे बड़ा स्टेशन बनाया। उन्होंने अरविंद शर्मा के बारे में कहा कि वे दिखने में दुबले पतले लगते हैं, मगर जब रोहतक की विकास की बात आती है तो अच्छे-अच्छों से भिड़ जाते हैं।
कांग्रेस ढूंढो यात्रा से होगा इलेक्शन का अंत
श्री शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने इस इलेक्शन की शुरुआत भारत जोड़ो यात्रा से की थी, लेकिन इलेक्शन का अंत कांग्रेस ढूंढो यात्रा से करना पड़ेगा। इंडी गठबंधन के पास अपना कोई नेता नहीं है। वे पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनाने की बात कहते हैं। अब जनता ही बताए कि पाकिस्तान को मुहं तोड़ जवाब कौन दे सकता है। इंडी गठबंधन या नरेन्द्र मोदी।
मोदी और शाह में है पीओके को भारत में शामिल करने का दम – ओम प्रकाश धनखड़
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से धारा-370 को समाप्त किया। अब मोदी और शाह ही पीओके को भारत में शामिल करने का दम रखते हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि अमित शाह जब बोलते हैं तो पूरी दुनिया सुनती है।
श्री धनखड़ ने कहा कि जिस कश्मीर के हिस्से को कांग्रेस ने पाकिस्तान को दिया था, आज वहां के लोग भारत में शामिल होने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। उन लोगों की इच्छा को भी प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पीओके को भारत में शामिल करके पूरी करेंगे। महा विजय संकल्प रैली में बोलते हुए धनखड़ ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा-370 टूटने की सबसे ज्यादा खुशी रोहतक, झज्जर के लोगों को हुई थी। हमारे वीर जवानों ने आजादी से लेकर धारा 370 टूटने तक अपने खून से कश्मीर को सींच कर बचाया है। पिछले दस वर्षो में आतंकी घटनाएं नही हुई हैं। यह ताकत आपकी वोट ने मोदी और शाह को दी है। एक बार फिर आप कमल का बटन दबाकर सभी दस की दस सीटों पर कमल खिलाएं। राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने कहा कि मोदी ने संकल्प लिया है कि तीसरी बार सरकार बनते ही बड़े निर्णय लिए जाएंगे। देश में सभी के लिए एक समान कानून बनेगा यानि भाजपा की मोदी सरकार कॉमन सिविल कोड लागू करेगी। यह कानून लागू होने के बाद अब कोई पांच-पांच शादियां नहीं कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सभी के लिए एक ही कानून होगा। लोगों को संबोधित करते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 साल में भारत का मान और सम्मान दुनिया में बढ़ा है। देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि अब भारत का नेतृत्व मजबूत है, आतंकवादियों को भी पता है कि कोई घटना की तो मोदी और शाह ठोक देंगे।
सभी बड़े काम मोदी और शाह की जोड़ी ने किए – अरविंद शर्मा
रोहतक लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अरविंद शर्मा ने कहा कि पिछले 5 सालों में जितने भी बड़े काम हुए हैं, वह सब काम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने किए हैं। करतारपुर कॉरिडोर, राम मंदिर, धारा 370, तीन तलाक का जिक्र करते हुए कहा कि यह सभी काम इस जोड़ी ने सफलतापूर्वक किए। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश के 45000 जवान सीमा पर आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनने के बाद और धारा 370 खत्म होने के बाद आतंकवाद पूरी तरह से खत्म हो गया और देश के जवान सुरक्षित हो गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार सत्ता में आने पर एक देश एक कानून लागू करने वाले हैं इसमें समान नागरिक संहिता प्रमुख है। इसके बाद देश के सभी नागरिकों के अधिकार बराबर हो जाएंगे। अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंत्योदय का जो अभियान चलाया है उसे देश के गरीब से गरीब व्यक्ति को ऊपर उठाने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि देश में 59 करोड लोगों को आयुष्मान कार्ड देकर उन्हें इलाज की चिंता से मुक्त करने का काम किया है और देश के 12 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 6000 रुपए सालाना दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज कोई भी युवा अपना रोजगार साबित करने के लिए 20 लाख रुपए तक का लोन बिना किसी गारंटी के ले सकता है। अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में विकास किया है और भारत आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब गलती से अभिनंदन पाकिस्तान की सीमा में चला गया और पाकिस्तान ने उसे पकड़ लिया तो उसे 24 घंटे के अंदर भारत सरकार सुरक्षित देश में वापस ले आई थी। इसी प्रकार से जब कतर में देश के आठ नौसैनिकों को मौत की सजा सुनाई गई तो उनकी सजा माफ करवाकर उन्हें भारत लाने का काम भी नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने किया।
मोदी पर पूरी दुनिया विश्वास करती है – बाबा बालक नाथ
पूर्व सांसद एवं तिजारा से विधायक और रोहतक में बाबा मस्तनाथ मठ के महंत बाबा बालक नाथ ने कहा कि पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि जब भारत आजादी का अमृत महोत्सव 100 साल का होगा तो भारत विकसित राष्ट्र होगा। जब भारत विकसित राष्ट्र होगा तो देश का युवा जहां भी जाएगा वहां उसका सम्मान होगा। उन्होंने कहा कि असली ताकत देश की जनता है। देश की जनता ने अपने वोट की ताकत से नरेंद्र मोदी को चुना तो उन्होंने धारा 370 को तोड़ा राम मंदिर को बनाया और देश की सीमाओं को मजबूत किया। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश में आतंकवाद और नक्सलवाद चलाने वाले अनेक संगठन थे लेकिन नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद यह सभी संगठन पूरी तरह से खत्म हो गए हैं।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, सांसद रामचंद्र जांगडा, लोकसभा प्रभारी राजीव जैन, जिलाध्यक्ष राजपाल जांगडा, अरविंद यादव, विधायक लक्ष्मण यादव, डाॅ राकेश कुमार, पूर्व मंत्री कांता देवी, मनीष ग्रोवर, विपुल गोयल, पूर्व विधायक कृष्णमूर्ति हुड्डा मुख्य रूप से उपस्थित थे।


बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान पर मेरे दादा रणबीर सिंह के भी दस्तखत हैं, इसका एक शब्द बदलने नहीं देंगे – दीपेन्द्र हुड्डा
फौज की अग्निपथ योजना खत्म करेंगे और पहले की तरह पक्की भर्ती शुरु करेंगे। भर्ती अग्निवीरों को पक्का करायेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा
कांग्रेस सरकार बनने पर गरीबों को मिलने वाले 5ाह राशन कोटे को दोगुना यानी 10ाह करेंगे – दीपेंद्र हुड्डा
केंद्र सरकार में खाली पड़े 30 लाख पदों पर भर्ती होगी, लाखों रोजगार हरियाणा के युवाओं को मिलेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा
कांग्रेस सरकार बनने पर महालक्ष्मी योजना के तहत हर गरीब परिवार की एक महिला को साल में 1 लाख रुपये देंगे – दीपेन्द्र हुड्डा
झज्जर, 20 मई, अभीतक:- सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अब एक बार फिर संविधान विरोधी और लोकतंत्र विरोधी ताकतें हावी हो गयी हैं। बीजेपी संविधान बदलने के लिये 400 पार का नारा लगा रही है। अगर बीजेपी इस बार सत्ता में आयी तो न केवल संविधान खत्म हो जायेगा बल्कि इसके जरिये गरीब, पिछड़ों को मिलने वाला आरक्षण भी समाप्त हो जायेगा। बीजेपी हारेगी तभी संविधान बचेगा और अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग के अधिकार बचेंगे। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान पर उनके दादा रणबीर सिंह जी ने संविधान सभा के सदस्य के तौर पर दस्तखत किये हैं, हमारा कर्तव्य बनता है कि संविधान पर आंच न आ पाये। हम इस संविधान का एक शब्द बदलने नहीं देंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने सभी से अपील करी कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ाकर देश के संविधान और प्रजातंत्र की रक्षा के लिये आगे आएं और इस चुनाव में उनका साथ, समर्थन और आशीर्वाद दें। वे आज बेरी हलके के भंबेवा, बरहाना, मदाना खुर्द, शेरिया, गांगटान, धांधलान, बिसाहन, ढराना, सिवाना, दिमाना, छोछी, मदाना कलां, लकडिया, डीघल, गोच्छी, बाकरा, चिमनी, दुबलधन आदि गांवों में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे और जनसभाओं को संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व स्पीकर और बेरी से विधायक डॉ. रघुबीर कादयान मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि लोग बीजेपी सरकार से इस कदर नाराज हैं कि अब चुनाव में वोट की चोट से इनका घमंड तोड़ेंगे। सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों ने 45 साल की सबसे ज्यादा बेरोजगारी पैदा कर दी। निवेश टूट गया और छोटे उद्योग-धंधे तबाह हो गये। बेरोजगार युवा नौकरियों के लिये दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है। उन्होंने आगे कहा कि हुड्डा सरकार के कार्यकाल में यहां 30 बड़े उद्योग लगे थे, जबकि भाजपा राज में इसका आंकड़ा ‘शून्य’ है। उन्होंने कहा कि जो प्रदेश प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश में एक नम्बर पर था, वह भाजपा राज में महंगाई, बेरोजगारी, नशा, अपराध और भ्रष्टाचार में एक नम्बर पर पहुंच गया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने अपने काम और अपने व्यवहार के आधार पर लोगों से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि हम अपने काम का रिपोर्ट कार्ड लेकर गांव-गांव जा रहे हैं। मौजूदा भाजपा सांसद बताएं कि 5 साल में इलाके के विकास के लिए कौन सा काम किया! चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय पुलिस बल के पूर्व सैनिकों उनके परिवारों ने दीपेन्द्र हुड्डा को अपना पूर्ण समर्थन दिया और विभिन्न इलाकों में उनके समर्थन में बढ़-चढ़ कर प्रचार में हिस्सा ले रहे हैं। ज्ञात हो कि दीपेन्द्र हुड्डा ने लगातार लोकसभा और राज्य सभा में केन्द्रीय पुलिस बलों के पूर्व सैनिकों की मांगों को प्रमुखता से उठाया है और उनके समर्थन में मजबूती से खड़े रहे हैं।

कैप्टन शक्ति सिंह, उपायुक्त, झज्जर

भीषण गर्मी व लू के चलते जिले के स्कूलों में 8वीं कक्षा तक 20 से 23 मई तक छुट्टियां घोषित
गर्मी के मौसम में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर जिला प्रशासन ने लिया निर्णय – डीसी
चुनाव के चलते 24 व 25 मई को जिले के सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश
झज्जर, 20 मई, अभीतक:- भीषण गर्मी और लू के चलते जिला उपायुक्त ने जिले में सोमवार 20 मई से 23 मई तक जिले के सभी स्कूलों में 8वीं कक्षा तक छुट्टियां घोषित कर दी है। डीसी के आदेश जिले के सभी प्राइवेट, सरकारी व एडिड स्कूलों पर ये आदेश लागू होंगे। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा 24 मई को जिला के सभी प्राइवेट, सरकारी व एडिड स्कूलों में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवकाश घोषित किया गया है, क्योंकि 24 मई को जिले के अधिकतर स्कूलों के वाहन चुनाव ड्यूटी में पोलिंग पार्टियों के आवागमन के लिए जिला प्रशासन के अधीन रहेंगे। इसके अलावा 25 मई को मतदान दिवस है व इस दिन भी स्कूलों में अवकाश रहेगा। उपायुक्त कार्यालय द्वारा जारी आदेशों के अनुसार जिले में बढ़ती गर्मी के चलते ये निर्णय लिया गया है। डायरेक्टोरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्त को जिला शिक्षा अधिकारियों की सलाह के साथ स्कूलों में 8वीं कक्षा तक अवकाश घोषित करने की शक्तियां प्रदान की गई है। इन आदेशों के तहत जिला उपायुक्त द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के साथ सलाह करते हुए जिले में 8वीं कक्षा तक 20 से 23 मई तक छुट्टियां घोषित कर दी है व इसके साथ ही 24 मई को भी जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है, क्योंकि इस दिन जिले के स्कूलों के वाहन चुनाव ड्यूटी पर रहेंगे। इसके मद्देनजर जिले में विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसे देखते हुए उपायुक्त द्वारा अवकाश का निर्णय लिया गया है।

कैप्टन शक्ति सिंह, उपायुक्त, झज्जर

मंडियों और खरीद केंद्रों से 95 प्रतिशत गेहूं का उठान दर्ज – डीसी
जिला की मंडियों में अब तक 196 299 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद
झज्जर, 20 मई, अभीतक:- जिलाभर की मंडियों और खरीद केंद्रों पर निरंतर गेहूं खरीद कार्य जारी है। मंडियों में अब तक 196299 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। वहीं खरीद एजेंसियों द्वारा 95 प्रतिशत गेहूं का उठान हो चुका है। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सोमवार को यहां दी। डीसी ने गेहूं उठान की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर अनाज मंडी में 43 हजार 717 मीट्रिक टन, बादली अनाज मण्डी में 10526 मीट्रिक टन, ढाकला अनाज मण्डी में 9554 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी 47656 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी से 18720 मीट्रिक टन, माजरा डी खरीद केंद्र पर 31 हजार छह मीट्रिक टन, छारा खरीद केंद्र पर 16130 एमटी, बहादुरगढ़ अनाज मंडी पर 987 मीट्रिक टन तथा आसौदा खरीद केंद्र पर 8980 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है। उन्होंने बताया कि अब तक झज्जर अनाज मंडी में 44 हजार 694 मीट्रिक टन, बादली अनाज मंडी में 10588 मीट्रिक टन, ढाकला अनाज मंडी में 10004 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी 47 हजार 957 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी से 20726 मीट्रिक टन, माजरा डी खरीद केंद्र पर 34328 मीट्रिक टन, छारा खरीद केंद्र पर 18 हजार 36 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी पर 987 मीट्रिक टन तथा आसौदा खरीद केंद्र पर 8980 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद दर्ज की गई है।

कैप्टन शक्ति सिंह, उपायुक्त, झज्जर

मतदान व मतगणना के दिन जिले में लागू रहेगी धारा 144
शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए जिलाधीश ने जारी किए आदेश
झज्जर, 20 मई, अभीतक:- जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के उद्देश्य से 23 मई शाम छह बजे से जिले में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के तहत 23 मई शाम शाम छह बजे के बाद से जनसभा करने, गैर कानूनी रूप से एकत्रित होने व लाउडस्पीकर के इस्तेमाल करने पर पाबंधी रहेगी। जिले में शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के उद्देश्य से 25 मई को मतदान के दिन शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिलाधीश द्वारा पोलिंग स्टेशन के 100 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन, कोर्डलैस फोन, वायरलैस फोन ले जाने को प्रतिबंधित किया गया है। इलेक्शन ड्यूटी में कार्यरत स्टाफ सदस्य इन आदेशों से मुक्त रहेंगे। यह आदेश 4 जून को मतगणना के दिन मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में भी लागू रहेंगे। इसके अलावा असामाजिक तत्वों पर काबू पाने के उद्देश्य से धारा 144 के तहत वाहनों के फ्री मूवमेंट पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं ताकि मतदान व्यवस्था दुरुस्त रहे। इस दौरान प्रत्याशियों को वाहनों को लेकर निर्धारित नियम का पालन करना होगा। इसके अलावा आपातकालीन वाहनों को भी छूट रहेगी। इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं को पोलिंग स्टेशन ले जा रहे वाहनों को भी नियमों में छूट रहेगी। पोलिंग स्टेशन पर कानून व्यवस्था को लेकर नियम लागू किए गए हैं जिनकी सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लोक अदालत 29 मई से 3 अगस्त तक
झज्जर, 20 मई, अभीतक:- जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया ने कहा सुप्रीम कोर्ट द्वारा आगामी 29 जुलाई 2024 से तीन अगस्त 2024 तक न्यायालय में लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष लोक अदालत आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में लंबे समय से चलने वाले केस से संबंधित पार्टियां यदि विशेष लोक अदालत के सामने रखना चाहती है तो वे स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर सकती हैं। स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में ऑनलाइन या हाइब्रिड मोड के माध्यम से प्री-कंसिलीएटॉरी बैठकें आयोजित की जाएगी जिसमें पार्टियों के मध्य सुलह की संभावनाओं को परखते हुए ऐसे मामलों पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। जिन मामलों में पार्टी सरकार है ऐसे मामले विशेष लोक अदालत में निपटाए जाने की संभावना है।

डा. धर्मपाल, क्षेत्रिय निदेशक प्रभारी

इग्नू की जून 2024 सत्रांत परीक्षाएं 07 जून से आरम्भ – डॉ धर्म पाल
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के अंतर्गत बनाए गए 38 परीक्षा केंद्र
झज्जर, 20 मई, अभीतक:- इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, करनाल के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की इग्नू की परीक्षाएं पुरे भारत वर्ष में 07 जून से शुरू होने जा रही है जो की 13 जुलाई 2024 को समाप्त होंगी इग्नू द्वारा पात्र विद्यार्थियों को हॉल टिकट जारी किये जा चुके है हॉल टिकट इग्नू की वेबसाइट 222.द्बद्दठ्ठशह्व.ड्डष्.द्बठ्ठ पर अपलोड किये जा चुके है जिन विद्यार्थियों ने समय रहते परीक्षा फार्म ऑनलाइन नहीं भरा है ऐसे विद्यार्थी 25 मई तक इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल पर ऑफलाइन माध्यम से अपना परीक्षा फार्म जमा कर सकते है इसके लिए विद्यार्थी को रु 1100 लेट फीस साथ में रूपए 200 पर कोर्स के हिसाब से डीडी बनाकर इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल पर जमा कर सकते है। डॉ धर्म पाल ने बताया की हरियाणा के भिवानी, फतेहाबाद, हिसार, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, सिरसा, सोनीपत, पानीपत, रोहतक और यमुनानगर जिलों में इग्नू द्वारा कुल 38 परीक्षा केंद्र स्थापित किये गए है, जिनमे से 09 परीक्षा केंद्र हरियाणा की विभिन्न जेलों में स्थापित किये गए है जून माह में होने वाली परीक्षाओं में कुल जिला करनाल के अंतर्गत कुल 05 परीक्षा केंद्र स्थापित किये है जिनमे से एक परीक्षा केंद्र करनाल जेल में है इसके आलावा गुरु नानक खालसा कॉलेज, बुद्धा कॉलेज, विनायक पॉलिटेक्निक कॉलेज और जेके इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में भी परीक्षा केंद्र स्थापित किये गए है। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं बहुत व्यवस्थित एवं सुचारु रूप से संचालित करवाने के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए है इसके लिए इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल की तरफ से जल्द ही सभी परीक्षा नियंत्रको के लिए एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम भी आयोजित किया जायेगा। जिसमे उन्हें परीक्षाओं से जुड़ी विभिन्न जानकारियां मुहैया करवाई जाएगी सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है की वे परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुँच जाएं और इग्नू द्वारा जारी आईडी कार्ड और हॉल टिकट साथ लेकर जायें।

मतदान व मतगणना के दिन जिले में लागू रहेगी धारा 144
शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए जिलाधीश ने जारी किए आदेश
झज्जर, 20 मई, अभीतक:- जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के उद्देश्य से 23 मई शाम छह बजे से जिले में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के तहत 23 मई शाम शाम छह बजे के बाद से जनसभा करने, गैर कानूनी रूप से एकत्रित होने व लाउडस्पीकर के इस्तेमाल करने पर पाबंदी रहेगी। जिले में शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के उद्देश्य से 25 मई को मतदान के दिन शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिलाधीश द्वारा पोलिंग स्टेशन के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई है। इलेक्शन ड्यूटी में कार्यरत स्टाफ सदस्य इन आदेशों से मुक्त रहेंगे। यह आदेश 4 जून को मतगणना के दिन मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में भी लागू रहेंगे। इसके अलावा असामाजिक तत्वों पर काबू पाने के उद्देश्य से धारा 144 के तहत वाहनों के फ्री मूवमेंट पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं ताकि मतदान व्यवस्था दुरुस्त रहे। इस दौरान प्रत्याशियों को वाहनों को लेकर निर्धारित नियम का पालन करना होगा। इस नियम से आपातकालीन वाहनों को भी छूट रहेगी। इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं को पोलिंग स्टेशन ले जा रहे वाहनों को भी नियमों में छूट रहेगी। पोलिंग स्टेशन पर कानून व्यवस्था को लेकर नियम लागू किए गए हैं जिनकी सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।

 

सट्टा खाई वाली करता एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 20 मई, अभीतक:- झज्जर पुलिस कि टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक विवेक मलिक ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशानिर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए गिरफ्तार किया गया। सीआईए टू बहादुरगढ़ मे तैनात मुख्य सिपाही नीरज कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को नंबर लगाकर सट्टा खाई वाली करने के मामले में पुराना बस स्टैंड बहादुरगढ़ के नजदीक से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 1510 रुपए नगदी और सट्टा पर्चियां बरामद हुईं। पकड़े गए आरोपी की पहचान सोनू निवासी दिल्ली के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

 

मुकेश की चोट मार कर हत्या करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
साल्हावास, 20 मई, अभीतक:- थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चैकी झाडली के एरिया मे चोट मार कर हत्या करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर प्रभारी निरीक्षक सोमबीर कुमार ने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा आपराधिक मामलों में तत्परता से कार्रवाई करके आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।उन्होंने बताया कि युद्धवीर पुत्र रामहेर निवासी झाड़ली ने शिकायत देते हुए बताया कि महेश ने लेबर का टेंडर ले रखा है जिसकी लेबर मुकेश के बनाए गए कमरो में रहती है। इसी रंजिश को मन में रखते हुए मुकेश की हत्या की गई है। 10 अप्रैल 2023 की शाम को हमें जेके सुपर पार्किंग के सामने अपने खेत में काम कर रहे थे तो हमें ट्रांसपोर्ट ऑफिस के सामने बनी पार्किंग में कुछ झगड़े की आवाज सुनाई दी जब मै और जयदीप मौके पर पहुंचे तो हमने देखा कि कुछ व्यक्ति अपने हाथ में हथोड़ा डंडा व लोहे की रोड लिए हुए हैं और मुकेश को देखते ही उन्होंने उस पर लोहे कि राड और हथौड़ों से हमला कर दिया और उसको वहीं पर अधमरा कर दिया। इसके बाद उसे मौके पर छोड़कर फरार हो गए। जिसे हम इलाज के लिए ले गए तो इलाज के दौरान मुकेश की मृत्यु हो गई जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साल्हावास में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए सीआईए झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक विकास कुमार की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शुभम निवासी झाड़ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी को अदालत झज्जर में पेश किया गया। पकड़े गए एक आरोपी को माननीय अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

लेबर से अवैध वसूली के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 20 मई, अभीतक:- थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चैकी झाड़ली के एरिया में लेबर से अवैध वसूली के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस चैकी झाड़ली प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि विकास निवासी गौतम बुद्ध नगर मध्य प्रदेश ने शिकायत देते हुए बताया की हमारी कंपनी चूलगिरी इंटरप्राइचेज भारतवर्ष में लेबर कॉन्टैक्ट का काम करती है। जो हमने जेके सीमेंट प्लांट झाड़ली में पैकिंग प्लांट में करीब 70 लेबर लगा रखी है। दिनांक 29 अप्रैल 2023 को हनुमान निवासी झाड़ली ने हमारी लेबर को किराए के मकान से बाहर नहीं जाने दिया और उनको डराया धमका कर कहा कि अगर जेके सीमेंट में गए तो तुम्हें इस इलाके में नहीं रहने दूंगा। एक हफ्ता पहले हनुमान ने अपने साथियों के साथ आकर उन्होंने हमारी लेबर से अवैध वसूली भी की थी। जिस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साल्हावास में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। इस शिकायत पर कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अर्पित जैन ने अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए पुलिस चैकी झाड़ली में तैनात उप निरीक्षक ओम प्रकाश की पुलिस टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमित निवासी मोडी जिला चरखी दादरी के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 20 मई, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मंयक मिश्रा के दिशा निर्देशानुसार झज्जर पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को मादक पदार्थ स्मैक के साथ थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया से काबू करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक सेल झज्जर प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की एक टीम थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया में मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि अंकुर मादक पदार्थ की तस्करी का अवैध धंधा करता है। जो डिग्गी वाला रोड के नजदीक अवैध नशीला बेचने की फिराक में खड़ा है।इस गुप्त सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक सेल झज्जर में तैनात साहयक उप निरीक्षक सोहन के नेतृत्व में पुलिस की डिग्गी वाला रोड के पास पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम ने शक के बिनाह पर काबू करके मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए पकडे गए उपरोक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 7 ग्राम 20 मिलीग्राम स्मैक पाया गया। मादक पदार्थ स्मैक के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान अंकुर निवासी सांपला जिला रोहतक हाल बिहारी कॉलोनी डिग्गी वाला रोड बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। मादक पदार्थ स्मैक के साथ पकडे गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

सुलौधा निवासी एक व्यक्ति की चोट मार कर हत्या करने के मामले में एक और आरोपी गिरफतार
वारदात में प्रयोग मोबाइल फोन व डंडे बरामद
झज्जर, 20 मई, अभीतक:- गांव सुलौधा निवासी एक व्यक्ति को गंभीर चोट मार कर हत्या करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर झज्जर निरीक्षक कृष्णकांत ने बताया कि उधार सामान ना देने कि रंजिश के चलते एक व्यक्ति को गंभीर चोट मारने व गंभीर चोट के कारण हुई हत्या के मामले में एक आरोपी को सिलानी गेट झज्जर के एरिया से काबू किया। उन्होंने बताया कि विनोद निवासी सुलौधा जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि गत 09 मई की शाम को एक लडका मेरी दुकान पर आया और उसने अपने मोबाईल फोन से मेरी बात अजय निवासी सुलौधा से करवाई और मुझे उधार कोल्ड ड्रिंक देने का दबाव बनाया। जो कि पिछली उधार ना चुकाने के कारण मैनें उधारी से मना कर दिया। इसके बाद उसने मुझे अंजाम भुगतने की धमकी दी और रात को सभी दोषीगण एक गिरोह बनाकर रात्री ट्रांसफार्म से बिजली की लाईन काटकर लाठी डंडे, कुल्हाडी, नुकीले हथियार व तेज धारदार हथियार लेकर हमारे घर में जबरन घुस गए और मेरी बहन व माता के साथ मार पिटाई कि और मेरे पिता जी तेजधार हथियार से हमला कर दिया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा मामले की छानबीन करने तथा आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशो की पालना करते हुए थाना सदर झज्जर की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में एक आरोपी सन्नी निवासी सुलौधा को गिरफ्तार करके माननीय अदालत के आदेश अनुसार पुलिस रिमांड पर लिया गया था इसी मामले में पुलिस की टीम द्वारा एक और आरोपी को सिलानी गेट झज्जर से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान रोहित निवासी सुलौधा के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से वारदात में प्रयोग किए गए मोबाइल फोन और डंडे बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से चैधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलपति प्रो अजमेर सिंह मलिक शिष्टाचार मुलाकात की
चंडीगढ़, 20 मई, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय जी से आज हरियाणा राजभवन में चैधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलपति प्रो0 अजमेर सिंह मलिक ने शिष्टाचार मुलाकात की तथा राज्यपाल को विश्वविद्यालय की नीतियों, गतिविधियों एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ने राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय जी को बताया कि विश्वविद्यालय में आज के समय 40 से अधिक कोर्स चलाए जा रहे है। विश्वविद्यालय में 5600 से अधिक छात्र व छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे है। आने वाले समय में विश्वविद्यालय में 6000 से अधिक छात्रों के दाखिले का लक्ष्य है। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय जी को प्रो0 मलिक ने बताया कि चैधरी देवी लाल विश्वविद्यालय नई शिक्षा निति 2020 लागू करने वाला प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय है, जिसके सार्थक परिणाम भी मिलने शुरू हो गए है। विश्वविद्यालय इंटरनेशनलाइजेशन की तरफ भी तेजी से कदम बढा रहा है। विभिन्न पी.एच.डी. पाठयक्रमों में 12 विदेशी छात्र शोध कर रहे है। विश्वविद्यालय में सिविल सर्विस की निशुल्क कोचिंग विद्यार्थियों को दी जा रही। विश्वविद्यालय में एनटीए की परिक्षाओं को आयोजित करवाने के लिए सेंटर की स्थापना की गई है।विश्वविद्यालय डिजिलॉकर व एबीसी से क्नेक्ट हो गया है। चैधरी देवी लाल विश्वविद्यालय आज के समय हरियाणा प्रदेश ही नहीं देश व विदेश में भी अपनी अलग पहचान स्थापित कर रहा है।
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय जी से चैधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलपति प्रो0 अजमेर सिंह मलिक शिष्टाचार मुलाकात करते हुए।


दी हैरिटेज ग्लैक्सी इंटरनेश्नल स्कूल में नई दिशा युवा मंच की ओर से योग एवं ध्यान कैंप का आयोजन किया गया                                                                                                                         रेवाडी, 20 मई, अभीतक:- जिले के गांव करावरा मानकपुर स्थित दी हैरिटेज ग्लैक्सी इंटरनेश्नल स्कूल में नई दिशा युवा मंच की ओर से योग एवं ध्यान कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर योगाचार्य दयाराम आर्य तथा ममता सैनी ने विद्यार्थियों को योगासन कराया तथा इनके महत्व को बताते हुए योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया। स्कूल पहुंचने पर योगाचार्य दयाराम आर्य तथा ममता सैनी का स्कूल डायरेक्टर कमल यादव व प्रिंसिपल रश्मि यादव के नेतृत्व में स्टॉफ सदस्यों ने स्वागत किया। योगाचार्य ने स्कूल के सभी विद्यार्थियों को योग, प्राणायाम व ध्यान का अभ्यास कराते हुए कहा कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति है। हमारे दिव्य योग परंपरा के कारण ही हिंदुस्तान विश्व गुरु था। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी योग, ध्यान एवं प्राणायाम से न केवल स्वयं को स्वस्थ रख सकते हैं, अपितु अपनी बौद्धिक शक्ति का भी विकास कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को अनुलोम-विमोल, कपालभाति, भस्त्रिका, भ्रामरी आदि प्राणायाम के साथ-साथ लंबाई बढ़ाने तथा स्वस्थ रखने के तमाम योगासनों का अभ्यास कराया। उन्होंने इस भीषण गर्मी के मौसम में अपने आहार संबंधी भी विस्तृत जानकारी दी। योगाचार्य ने विद्यार्थियों से मोबाइल तथा फास्ट फूड से दूरी बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन तपस्या के समान है। इन दोनों चीजों से दूरी बनाकर विद्यार्थी शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनता है। नई दिशा युवा मंच के संयोजक एडवोकेट निशांत यादव ने कहा कि योग आज के समय की आवश्यकता बन चुका है। बच्चों को ध्यान-ज्ञान का महत्व समझाने तथा उनके बौद्धिक विकास के लिए ही इस कैंप का आयोजन किया गया है। कैंप के समापन अवसर पर योगाचार्य दयाराम आर्य व ममता सैनी को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी स्टॉफ सदस्यगण मौजूद थे।

सम्मान समारोह में पहुंचे जय विरमानी, अश्विनी सहित अन्य अभिभावकों ने कहा कि इस सरकारी विद्यालय की व शिक्षकों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
बोर्ड की परीक्षा में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित
बच्चों के अभिभावकों ने कहा इस सरकारी स्कूलों ने हमारे बच्चों का भविष्य उज्जवल किया
झज्जर, 20 मई, अभीतक:- राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर में आज 10वीं और 12वीं कक्षा के अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में दसवीं और बारहवीं के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। विशेष बात यह है कि इन विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी इस सम्मान समारोह में पहुंचे और उन्होंने कहा कि इस सरकारी स्कूलों ने उनके भविष्य उनके बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाया है। विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह ने विद्यालय टॉप करने वाले विद्यार्थी वैभव गर्ग को सबसे पहले सम्मानित किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चों को निरन्तर मेहनत करने को प्रेरित किया। ज्ञात हो कि वैभव ने 500 में से 476 अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। कॉमर्स संकाय के इस विद्यार्थी के अलावा नैंसी ने 424 अंक प्राप्त करके दूसरा और दीपांशु ने 405 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीबीएसई के बोर्ड की 10़2 विज्ञान संकाय में वंश ने 441 अंक के साथ अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया। रेणुका ने 420 अंक प्राप्त किये जबकि जतिन विरमानी ने 409 अंक के साथ विज्ञान संकाय में क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। आर्टस संकाय में अंजलि ने 403 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। इस संकाय में दीपक ने 373 अंकों के साथ दूसरा और प्रिया ने 372 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। दसवीं कक्षा की परीक्षा में श्रुति ने 91.40 अंकों के साथ टॉप किया, जबकि दसवीं कक्षा की साक्षी ने दूसरा और पार्थ ने तीसरा स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रातः कालीन सभा में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी हिस्सेदारी की और उन्होंने मुक्त कंठ से इस बात की प्रशंसा की की उनके बच्चों को इस सरकारी विद्यालय में अच्छी शिक्षा मिली है और उनका भविष्य उज्जवल रहेगा। सफल रहे इन विद्यार्थियों ने विद्यालय के जूनियर विद्यार्थियों के समक्ष अपने सफलता के टिप्स भी रखें और उन्हें निरंतर मेहनत करने को प्रेरित किया। अभिभावकों ने भी कहा कि यहां के शिक्षकों ने विद्यार्थियों का अच्छा मार्गदर्शन किया है इसी कारण से आज यह विद्यार्थी मेरिट में स्थान बनाकर विद्यालय और उनका नाम रोशन कर रहे हैं। आज के कार्यक्रम में संचालन डॉ प्रवीण खुराना ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर मेहनत के साथ पढ़ाए गए पाठ्यक्रम को नियमित रुप से घर में पढ़ने को प्रेरित किया। विद्यालय की ओर से प्राध्यापक सुनीता धनखड़, गोविंद अग्रवाल, विकास शर्मा, अनिता कादयान, सुधीर कादयान, सहित अन्य शिक्षकों ने संबोधित किया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहें
अभिभावकों ने की मुक्त कंठ से प्रशंसा

.

रेवाड़ी जिला के बावल विस क्षेत्र में पोलिंग पार्टी को प्रशिक्षण देते एसडीएम एवं एआरओ मनोज कुमार।

चुनाव का पर्व-देश का गर्व
लोकसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी प्रशिक्षण के साथ तैयार – डीसी
ईवीएम व वीवीपैट की बारीकियों से हो रहे जागरूक
जिला के तीनों विस क्षेत्रों के एआरओज दे रहे हैं प्रशिक्षण
राव तुलाराम स्टेडियम परिसर में दिया जा रहा है रेवाड़ी विस क्षेत्र का प्रशिक्षण
कोसली विस क्षेत्र का जैन स्कूल व बावल विस क्षेत्र का स्वरांजलि स्कूल बिठवाना में प्रशिक्षण
रेवाड़ी, 20 मई, अभीतक:- छठे चरण के लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शनिवार, 25 मई को होने वाले मतदान के लिए रेवाड़ी जिला प्रशासन पूरी सजगता व सतर्कता के साथ प्रशासनिक जिम्मेवारी निभा रहा है। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डड्ढा ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों रेवाड़ी, कोसली व बावल के लिए मतदान हेतु पोलिंग पार्टी गठित कर दी गई हैं जिन्हें ईवीएम, वीवीपैट सहित अन्य मतदान प्रक्रिया के बारे में बेहतर ढंग से मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। गौरतलब है कि रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र का प्रशिक्षण राव तुलाराम स्टेडियम परिसर में एआरओ एवं एसडीएम विकास यादव की अध्यक्षता में, कोसली विस क्षेत्र का प्रशिक्षण जैन स्कूल में एआरओ व एसडीएम उदय सिंह तथा बावल विस क्षेत्र का प्रशिक्षण स्वरांजलि स्कूल बिठवाना में एआरओ एवं एसडीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में दिया जा रहा है। डीसी राहुल हुड्डड्ढा ने कहा कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टी प्रभावी रूप से चुनावी प्रक्रिया में भागीदार बनें इसके लिए हर पहलू से उन्हें अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं प्रशिक्षण कार्यक्रम की पूरी मॉनिटरिंग कर रहे हैं और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो इसके लिए पूर्णतया सतर्कता बरती जा रही है। प्रशिक्षण के दौरान बावल के एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि ये जिला प्रशासन का कर्तव्य है कि चुनावों को अहिंसा और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं और यह तभी संभव है जब बूथ पर मौजूद प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें। उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनाव में सभी मिलकर अपने दायित्व का निवर्हन करें ताकि चुनाव व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सकें। एसडीएम ने पोलिंग पार्टियों को चुनाव की ट्रेनिंग देते हुए कहा कि चुनाव सामग्री को संभालने के बाद पोलिंग पार्टी को अपने बूथ पर जाकर सबसे पहले बूथ का निरीक्षण करना चाहिए। बूथ के अंदर किसी राजनेता की तस्वीर नहीं होनी चाहिए। यदि कोई तस्वीर है तो उसे ढक दें या फिर कहीं और रखवा दें। मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के लिए ईवीएम मशीन को खिडकी से दूर रखें। यह ध्यान रखे कि प्रत्येक मतदाता ईवीएम का बटन स्वयं दबाए। कोई मतदाता कुछ पूछता है तो उसका पोलिंग पार्टी के सदस्य उसका जवाब दे सकते हैं। ध्यान रहे की मतदान मशीन के समीप एक समय में एक ही व्यक्ति मौजूद हो। प्रशिक्षण के दौरान रेवाड़ी के एसडीएम एवं एआरओ विकास यादव ने बताया कि डीसी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन में चुनाव संपन्न होंगे। उन्होंने बताया कि मतदान की प्रक्रिया प्रातरू 07 बजे से शाम के 6 बजे तक जारी रहेगी। पोलिंग पार्टी यह सुनिश्चित कर लें कि मतदान सुबह सात बजे हर हाल में शुरू हो जाना चाहिए। ऐसे में मतदान से संबंधित मॉक पोल प्रक्रिया सुबह 5.30 बजे शुरू करवा दें। यदि कोई मतदाता शाम 6 बजे के बाद भी कतार में लगे हुए हैं तो लाइन में पीछे खड़े मतदाता को पर्ची क्रमांक एक से शुरू कर पहले व्यक्ति तक पर्ची नंबर बांट दें। जिससे कि अन्य मतदाता लाइन में लगकर ना खड़े हो सके। उन्होंने कहा कि बूथ पर जाकर प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट के फार्म पहले दिन ही भरवा लें। इसके लिए फार्म नंबर दस भरा जाएगा। 22 मई तक यह प्रशिक्षण प्रक्रिया जारी रहेगा तथा शुक्रवार 24 मई को पोलिंग पार्टियों को अंतिम चरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही 25 मई को भयमुक्त एवं पूरी पारदर्शिता के साथ मतदान प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।


चुनाव का पर्व-देश का गर्व
मतदाता जागरूकता अभियान में जागरूकता की अलख जगा रहा है नुक्कड़ नाटक – एडीसी
स्वीप गतिविधियों के तहत आयोजित हो रहे हैं जिला में जागरूकता कार्यक्रम
रेवाड़ी, 20 मई, अभीतक:- मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आमजन को आने वाली 25 मई को लोकसभा आम चुनाव में मतदान के लिए जागरूक करने में जिला प्रशासन प्रभावी रूप से अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप गतिविधियों की नोडल अधिकारी अनुपमा अंजलि ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव में 25 मई के दिन मतदाताओं को जागरूक करके बढ़ चढ़कर मतदान करने व मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करणावास के विद्यार्थियों द्वारा सोमवार को जिले भर में ग्राम व नगर के प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटक किए गए। स्वीप गतिविधियों की नोडल अधिकारी अनुपमा अंजलि ने बताया कि प्राचार्य डॉ.लक्ष्मीनारायण के मार्गदर्शन व सतीश मस्तान के निर्देशन में स्कूल के बच्चे नाटक के द्वारा स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) अभियान के तहत आमजन को वोट डालने के लिए प्रेरित व जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। स्कूल के बच्चे कोमल, रिया, चंचल, संजना, स्वीटी, किशन, रोहित, वंदना, निसिका, एकता व जीया द्वारा रेवाड़ी में शिक्षिका ज्योत्सना यादव के नेतृत्व में पहुंचकर लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़कर मतदान करने के लिए नाटक द्वारा प्रेरित व जागरूक किया जा रहा है और मतदान करने का संकल्प दिलाया जा रहा है। एडीसी अनुपमा अंजलि ने बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए विद्यालय द्वारा किया जा रहा यह प्रयास सराहनीय है। इसी श्रृंखला में आज गुजरवास नाहड़ व तहसील परिसर कोसली व भाकली बस स्टैंड, बस स्टैण्ड कोसली रेलवे स्टेशन आदि प्रमुख स्थानों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर अजय यादव, निदेश कौशिक, नरेंद्र कौशिक, महावीर सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


ग्रामीणों से मतदान के लिए किया आह्वान
सूचना, जनसंपर्क विभाग की प्रचार टीम लोक शैली में ग्रामीणों को कर रही है जागरूक
रेवाड़ी, 20 मई, अभीतक:- लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने व मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की प्रचार टीम के कलाकार सहित जिला प्रशासन विभिन्न विभागों के सहयोग से स्वीप अभियान चला रहा है। विभाग के पार्टी कलाकार ढोलक, चिमटा व हारमोनियम की धुनों पर लोकतंत्र की सशक्त तस्वीर उंगली पर नीली लकीर (सुन लो भाई सभी को वोट डाल के आना है और देश का भविष्य बनाना है)। मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भजन मंडली के कलाकार गीत व भजन गाकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। भजन मंडली कलाकारों ने सोमवार को जिला के गांव सीहा, लुहाना, ध्वाना, खलेटा, बुडोली, ओलांट, नागल मूंदी, जादरा, सहारनवास आदि गांवों में जाकर ग्रामीणों से मतदान करने के लिए आह्वान किया। इस दौरान मतदाताओं को मतदान करने का संकल्प दिलाया ।


25 मई मतदान के दिन रहेगा पेड हॉलिडे – जिला निर्वाचन अधिकारी
रेवाड़ी, 20 मई, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राज्य में शनिवार 25 मई को होने वाले 18वें लोकसभा आम चुनाव व करनाल विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार के अधीनस्थ सभी विभागों के कार्यालयों, बोर्ड, कॉर्पोरेशन और शिक्षण संस्थानों में पेड होली डे रहेगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सभी फैक्ट्रियों, प्राइवेट व्यवसायिक संस्थानों, दुकानों आदि में भी इस दिन कर्मचारियों के लिए पेड होली डे रहेगा ताकि कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी कर सकें। उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक होगा।

हरियाणा मुक्त विद्यालय सैकेण्डरीध्सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा सितम्बर-2024 के लिए 27 मई से कर सकते है ऑनलाइन आवेदन
अन्य बोर्डों के विद्यार्थी भी कर सकेंगे ओ०सी०टी०पी० कैटेगरी में आवेदन- बोर्ड अध्यक्ष
चंडीगढ़, 20 मई, अभीतक:- हरियाणा मुक्त विद्यालय भिवानी की सैकेण्डरी तथा सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा सितम्बर-2024 (सी.टी.पी., ओ.सी.टी.पी., रि-अपीयर, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार एवं पूर्व विषय अंक सुधार कैटेगरी) के लिए ऑनलाइन फार्म बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट ूूू.इेमी.वतह.पद पर 27 मई, 2024 से भरे जा सकते हैं। परीक्षार्थी समय रहते ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें। यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के अध्यक्ष डॉ० वी.पी. यादव ने बताया कि सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) सी.टी.पी., ओ.सी.टी.पी. व अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थियों के लिए 1150 रूपये एवं रि-अपीयर व आंशिक अंक सुधार तथा पूर्व विषय अंक सुधार कैटेगरी के परीक्षार्थियों के लिए 1050 रूपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थी बिना विलम्ब शुल्क 27 मई से 16 जून तक तथा 100 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 17 जून से 07 जूलाई, 300 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 08 जुलाई से 21 जुलाई तथा 1000 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 22 जुलाई से 31 जुलाई, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसी प्रकार सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) सी.टी.पी, ओ.सी.टी.पी. व अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थियों के लिए 1200 रूपये तथा रि-अपीयर, आंशिक अंक सुधार तथा पूर्व विषय अंक सुधार कैटेगरी के परीक्षार्थियों का परीक्षा शुल्क 1100 रूपये निर्धारित किया गया है। ऐसे परीक्षार्थी बिना विलम्ब शुल्क 27 मई से 16 जून तक तथा 100 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 17 जून से 07 जूलाई, 300 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 08 जुलाई से 21 जुलाई तथा 1000 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 22 जुलाई से 31 जुलाई, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को प्रायोगिक विषयध्विषयों की परीक्षा के लिए 100 रूपये अतिरिक्त शुल्क देय होगा। इसके अतिरिक्त जो परीक्षार्थी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड व अन्य बोर्डों से छवज फनंसपपिमक हैं, ऐसे परीक्षार्थी भी सी.टी.पी.ध्ओ.सी.टी.पी. श्रेणी के तहत सैकेण्डरी तथा सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा सितम्बर-2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। डॉ० यादव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से सम्बन्धित सभी आवश्यक दिशा-निर्देशध्पूर्ण जानकारी बोर्ड की वेबसाइट ूूू.इेमी.वतह.पद पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा-निर्देशों को पढना सुनिश्चित कर लें। उन्होंने आगे बताया कि केवल ओ.सी.टी.पी. एवं अतिरिक्त विषय श्रेणी के लिये ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र अपनी ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कापी एवं पास प्रमाण-पत्र की सत्यापित कापी दस्तीध्पंजीकृत डाक द्वारा सहायक सचिव (मुक्त विद्यालय), हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, हांसी रोड़, भिवानी-127021 के पते पर समय रहते भिजवाना सुनिश्चित करें अन्यथा अनुक्रमांक जारी नहीं किया जायेगा।

चै. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज के तत्वावधान में रिसर्च मेथोडोलॉजी विषयक कार्यशाला किया गया आयोजन
चंडीगढ़, 20 मई, अभीतक:- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए. एस. मान ने आज फैकल्टी ऑफ लॉ, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन तथा फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड आर्ट्स द्वारा चै. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज के तत्वावधान में आयोजित-रिसर्च मेथोडोलॉजी विषयक कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कहा कि शोध एक गंभीर कार्य है। शोधार्थी इस कार्य को पूरी प्रतिबद्धता के साथ करें। प्रो. मान ने प्रतिभागी शोधार्थियों को उत्कृष्ट शोध कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शोध मूल्यों को महत्वपूर्ण बताते हुए समाजोपयोगी शोध करने की बात कही। डीन, फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड आर्ट्स प्रो. रणदीप राणा ने कार्यशाला की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। प्रो. राणा ने कार्यशाला आयोजन के उद्देश्य एवं महत्ता से अवगत करवाया। चै. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक ने संस्थान बारे जानकारी देते हुए इसके द्वारा आयोजित की जाने वाली शोध और शैक्षणिक गतिविधियों बारे प्रकाश डाला।


महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की पीजी डीडीई पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 29 मई से प्रारंभ होंगी
चंडीगढ़, 20 मई, अभीतक:- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की पीजी डीडीई पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 29 मई से प्रारंभ होंगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि पीजी डीडीई पाठ्यक्रमों- एमए, एमएससी, एम.कॉम, एम.लिब सेमेस्टर स्कीम के प्रथम, दूसरे, तीसरे व चैथे सेमेस्टर ऑफलाइन मोड, एमएससी मैथमेटिक्स सेमेस्टर स्कीम के प्रथम व तीसरे सेमेस्टर ऑनलाइन मोड, एमए-पॉलिटिकल साइंस, हिन्दी, हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, एम.कॉम तथा एमएससी मैथमेटिक्स सेमेस्टर स्कीम के दूसरे सेमेस्टर ऑनलाइन मोड, एम.कॉम व एमएससी मैथमेटिक्स सेमेस्टर स्कीम के चैथे सेमेस्टर ऑनलाइन मोड तथा एमए, एमएससी, एम.कॉम वार्षिक स्कीम के पहले व फाइनल वर्ष की परीक्षाएं 29 जून से प्रारंभ होंगी। उपरोक्त परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में यूजी एनईपी परीक्षाएं 20 जून से शुरू
चंडीगढ़, 20 मई, अभीतक:-कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयोंध् संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी) के अंतर्गत संचालित स्नातक पाठ्यक्रमों के अध्ययनरत विद्यार्थियों की परीक्षाएं 20 जून, 2024 से आयोजित करवाई जाएंगी। इन परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम परीक्षा शाखा द्वारा जारी किया गया। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को सर्वप्रथम पूरे प्रदेश में क्रियान्वित किया गया है जिसके तहत स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों को संबद्ध महाविद्यालयोंध्संस्थानों में लागू किया गया। इसी के तहत कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आज परिसर व महाविद्यालयोंध् संस्थानों में एन.ई.पी. के यूजी प्रोग्राम एवं इंटीग्रेटेड कोर्सिज की आज डेटशीट जारी की गई। यह सभी परीक्षाएं 20 जून, 2024 से संचालित की जाएंगी जोकि 12 जुलाई तक चलेंगी। इसके अतिरिक्त, 13 जुलाई से अन्य सभी कोर्सिज की परीक्षाओं को संचालित किया जाएगा जिसमें पूल के अन्य विकल्प एई.सी, वी.ए.सी., एस.ई.सी. व एम.डी.सी. शामिल हैं और इस नए एनईपी कार्यक्रम के अनुसार ही विद्यार्थियों से पेपर में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रदेश में अपराध और अपराधियों के खिलाफ हरियाणा पुलिस का एक्शनः ऑपरेशन आक्रमण- 10
प्रदेश में 5543 पुलिसकर्मियों की 1199 टीमों ने की रेड, 369 एफआईआर दर्ज, 653 आरोपी दबोचे
चंडीगढ़, 20 मई, अभीतक:- हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के दिशा -निर्देशानुसार हरियाणा पुलिस द्वारा 19 मई को प्रदेश में बदमाशों, आपराधिक तत्वों व नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए ऑपरेशन आक्रमण-10 चलाया गया। इसके अंतर्गत प्रदेशभर में 5543 पुलिसकर्मियों की 1199 टीमों द्वारा एक साथ रेड की गई। रेड के दौरान आईपीसी, जुआ अधिनियम, एनडीपीएस, एक्साइज, आर्म्स एक्ट सहित अन्य आपराधिक मुकद्दमों की संबंधित धाराओं के तहत 369 मुकदमें दर्ज करके 653 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
प्रभावी योजना, सक्रिय कार्रवाई
पुलिस प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी सहित राज्य में आपराधिक गतिविधियों पर सटीक जानकारी एकत्र की गई। पुलिस अधीक्षकों व पुलिस उपायुक्तों के नेतृत्व में 5543 पुलिस जवानों की 1199 टीमों ने अपराध और अपराधियों पर 19 मई सुबह से ही रेड शुरू कर दी जोकि देर सांय तक चली। अलग-2 स्थानों पर एक साथ रेड करने से अपराधियों की धरपकड़ की गई जिससे कई अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई। इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत 24 एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में 07 पिस्टल बरामद किए गए। इस मामले में 12 लोगों की गिरफ्तारी की गई। इसी प्रकार, 3 किलो 351 ग्राम गांजा, 51.07 ग्राम हेरोइन, 11.3 ग्राम स्मैक, 2.400 किलोग्राम चरस बरामद किए गए। इस मामले में प्रदेश भर में 17 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
अपराधियों पर त्वरित एक्शन
उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान टीमों ने कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 1 अति वांछित बदमाश को काबू किया। साथ ही, पुलिस द्वारा 06 साईबर अपराधी, 61 उद्घोषित अपराधियों और 38 बेल जंपर्स को पकड़ने में भी कामयाबी हासिल की। पकडे गए ये बदमाश कई मामलों में वांछित थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे। इसके अतिरिक्त, विशेष अभियान के दौरान विभिन्न मामलों में शामिल 38 अन्य आरोपियों को भी काबू किया गया।
नशा तस्करों पर प्रहार
विशेष अभियान के दौरान पुलिस एक्साइज अधिनियम के तहत 199 एफआईआर दर्ज करते हुए 174.5 बोतल अंग्रेजी शराब, 2264 बोतल देसी शराब, 258 बोतल बीयर, 330 बोतल अवैध शराब और 2430 लीटर लाहन जब्त कर शराब तस्करों पर नकेल कसने में कामयाब रही। एक्साइज एक्ट के तहत प्रदेश में 108 लोगों की गिरफ्तारी की गई। जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार किए गए 42 आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 227145 रुपये की नकदी भी बरामद की। उल्लेखनीय है कि प्रदेश से अपराध और आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन आक्रमण के तहत प्रदेश भर में व्यापक स्तर पर यह अभियान चलाया गया। पुलिस विभाग द्वारा यह दसंवा अभियान चलाया गया ताकि प्रदेश की जनता को भयमुक्त वातावरण मिल सके।

मतदाता ही लोकतंत्र का भविष्य तय करता है, मतदान अवश्य करें
एचएयू में आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
चंडीगढ़, 20 मई, अभीतक:- चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज मुख्यातिथि उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का विशेष महत्व है। हमें बढ़ चढकर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करना चाहिए। हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है इसलिए हमारी जिम्मेदारी भी बड़ी हो जाती है। मतदाता ही लोकतंत्र का भविष्य तय करता है, मतदाता जागरूक होगा तभी वो अपने मत का सही उपयोग कर पाएगा। उन्होंने कहा कि नागरिक जब मतदान के लिए जाता है तो उसे एक जागरूक मतदाता की तरह अपना वोट देना चाहिए। उन्होंने मतदान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का भी आह्वान किया ताकि लोकसभा के 25 मई को होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक नागरिक अपना मतदान कर सकें। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को मतदान करने के प्रति शपथ भी दिलाई।

 

अंतर्राष्ट्रीय जैविक विविधता दिवस 22 मई को
यमुनानगर में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम
चंडीगढ़, 20 मई, अभीतक:-हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा 22 मई को जीएनके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन यमुनानगर में अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग सहित अन्य कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। छात्रों द्वारा पर्यावरण संरक्षण विषय पर नाटक का मंचन भी किया जाएगा। जैव विविधता के संरक्षण के बारे में आम जनता को जागरूक करने के लिए छात्रों की एक जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी में देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष रणदीप सिंह जौहर मुख्यातिथि होंगे जबकि अम्बाला एवं यमुनानगर की मुख्य वन संरक्षक वासवी त्यागी मुख्य वक्ता होंगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस अवसर पर जैविक खेती करने वाले कुछ किसानों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रणदीप सिंह जौहर द्वारा अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाने वाला यह पहला राज्य स्तरीय समारोह होगा।

 

सेल्फी लेकर पुरस्कार पाएं, लोकतंत्र को मजबूत बनाएं – मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल
जैसे क्रिकेट मैच में एक-एक रन का महत्व, वैसे ही लोकतंत्र में एक-एक वोट महत्व
विद्यार्थियों को सेल्फी के माध्यम से पुरस्कार जीतने का सुनहरा अवसर
माता-पिता, दादा-दादी तथा सगे संबंधियों को वोट डालने के लिए करें प्रेरित
चंडीगढ़, 20 मई, अभीतक:-हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार क्रिकेट मैच में एक-एक रन का महत्व होता है, उसी प्रकार लोकतंत्र के इस महापर्व में एक-एक वोट का बहुत बड़ा महत्व है। ऐसे में आगामी 25 मई को लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए प्रदेश के नागरिक पूरे उत्साह के साथ अपने मत का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि इस पर्व को और भी अधिक उत्साह जनक बनाने के लिए राज्य के विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार जीतने का भी एक सुनहरा अवसर उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी अपने माता-पिता, दादा-दादी तथा सगे संबंधियों को वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे तथा वोट डालने के बाद नीली स्याही लगी उंगली के साथ सेल्फी अपलोड करेंगे, उन्हें पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा। श्री अनुराग अग्रवाल ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले विजेता को 10 हजार, द्वितीय स्थान पाने वाले को 5 हजार तथा तृतीय स्थान पाने वाले विजेता को 2500 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा, जिला स्तर पर सबसे अधिक सेल्फी अपलोड करवाने वाले स्कूल को 25 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया है कि वे सेल्फी लेकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करें तथा यह पुरस्कार पाएं और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना सहयोग दें। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर भी फोन करके जानकारी ली जा सकती है। इस अभियान के संबंध में सभी स्कूलों में लगातार बच्चों को जानकारी दी जा रही है ताकि वे अधिक से अधिक संख्या में इस अवसर का लाभ उठा सके।

 

अत्यधिक गर्मी के चलते 20 से 24 मई तक नर्सरी से आठवीं कक्षा तक रहेगा अवकाश
भिवानी, 20 मई, अभीतक:-अत्यधिक गर्मी यानी हीटवेव के चलते नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारीध्अर्ध सरकारी, प्राइवेट विद्यालयों का 20 से 24 मई तक अवकाश घोषित किया गया है। उपायुक्त नरेश नरवाल ने ये जानकारी देते हुए बताया कि जिला में सभी शिक्षण संस्थानों को 20 से 24 मई तक गर्मी की अधिकता को देखते हुए छुट्टी के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षक, गैर-शिक्षक व कर्मचारीध्अधिकारी पूर्व की भांति विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। डीसी ने जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, भिवानी को निर्देश दिए है कि वे निर्देशों की पालन सुनिश्चित करेंगे। कोई भी नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के सरकारीध्अर्ध सरकारीध्प्राइवेट विद्यालय अवकाश अवधि के दौरान बच्चों के लिए न खोला जाएं।

हम बड़े मार्जिन से लोकसभा चुनाव जीत रहे हैं और जीतने के बाद किसी भी कीमत पर बीजेपी का साथ नहीं देंगेः अभय सिंह चैटाला
नवीन जिंदल और गुप्ता दोनों ही बड़े पूंजीपति हैैं और राजनीति में सिर्फ अपने व्यापार को बढाने आए हैं, लोगों से इनको कोई सरोकार नहीं है
कैथल, 20 मई, अभीतक:- इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चैटाला ने सोमवार को कैथल हलका के शहर और गांव में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान सुबह एक धार्मिक संस्था के प्रतिनिधि मंडल ने अभय सिंह चैटाला से मिलकर उनकी आवाज को ससंद में उठाने का आश्वासन देने पर समर्थन किया। गांव खुराना में अमेरिका से आए मनजीत खुराना, सीमा खुराना, कर्मबीर खुराना सहित कई एनआरआई लोगों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया और कहा कि अभय सिंह चैटाला जुबान के धनी हैं, एक सच्चे राजनेता हैं और प्रदेश के लोगों के हितों के लिए संघर्ष करते हैं इसलिए इस लोकसभा चुनाव में उनका समर्थन करने अमेरिका से आए हैं। चैटाला ने भी उनका समर्थन करने पर आभार जताया। लोगों को अपने संबोधन में अभय सिंह चैटाला ने कहा कि उनके सामने जो बीजेपी और आप पार्टी के उम्मीदवार खड़े हैं वो दोनों ही बड़े पूंजीपति हैैं और राजनीति में सिर्फ अपने व्यापार को बढाने आए हैं। नवीन जिंदल गांवों में जाना तो दूर आज तक व्यापार एसोसिएशन में ही नहीं आया। दस साल तक सांसद के तौर पर जिंदल ने लोगों की अनदेखी की। नवीन जिंदल का मोबाइल नंबर किसी के पास नहीं है। उसकी मां कहती है कि उसके पास भी नवीन का नंबर नहीं है। यदि किसी को कोई काम हो जाए तो उससे कहां और कैसे बात हो सकती है? किसी को नहीं पता। वो लोग चुनाव मैदान में हैं, जिनका लोगों से कोई सरोकार नहीं है। दूसरा सुशील गुप्ता हैं, जो कभी यहां आए ही नहीं अब यहां दांव लगाने आया है। हरियाणा में अनेकों ऐसे आंदोलन हुए, जिसमें किसान आंदोलन हो, जाट आरक्षण आंदोलन हो, जेबीटी अध्यापक हों, अतिथि अध्यापक हों, मनरेगा मजदूर के आंदोलन हों, सुशील गुप्ता कभी किसी आंदोलन में दिखाई नहीं दिए। भाजपा के नेताओं ने उनके बीच में जाकर वायदे किए थे, लेकिन भाजपा ने भी उनसे किए वायदे पूरे नहीं किए। सच्चाई यह है कि इन सभी आंदोलनों का कोई सहयोग करता था तो वो केवल इनेलो पार्टी थी जिसने उनकी आवाज बुलंद की है। दरअसल इन दोनों का हरियाणा से कोई संबंध नहीं है।एसवाईएल पर भी इनेलो ने बहुत बढ़ी लड़ाई लड़ी है। एसवाईएल का जो पानी पंजाब नहीं दे रहा उससे लाखों एकड़ जमीन की सिंचाई कर सकता है। इस पानी से हरियाणा महरूम है। कांग्रेस के साथी अब ऐसी आप पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं जो हमें पानी नहीं दे रहे। वहीं पंजाब में कांग्रेस और आप पार्टी के नेता एक दूसरे को गालियां दे रहे हैं। और यहां उलटा अभय सिंह के खिलाफ प्रचार करते हैं कि अभय भाजपा के पक्ष में जाएगा। आज मैं यह दावे से कह सकता हूं कि हम बड़े मार्जिन से लोकसभा चुनाव जीत रहे हैं और जीतने के बाद किसी भी कीमत पर बीजेपी का साथ नहीं देंगे। हुड्डा को खुला चैलेंज है कि वे खुले मंच पर आएं। या तो वे साबित कर दें कि अभय भाजपा के साथ है। या फिर मैं साबित कर दूंगा कि हुड्डा भाजपा के साथ है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *