Haryana Abhiatk News 05/06/24

इंडो अमेरिकन स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रथम प्रयास में प्राप्त की नीट परीक्षा में सफलता
झज्जर, 05 जून, अभीतक:- दिल्ली गेट पर स्थित इंडो अमेरिकन स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रथम प्रयास में ही नीट परीक्षा में 4 बच्चों ने सफलता प्राप्त कर अपने गुरुजनों का मान बढ़ाया है और अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। कशिश ने 548 अंक हासिल किए और धुरुव, रश्मी और खुशी ने भी नीट एग्जाम क्वालीफाई कर स्कूल का और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के सहयोग और संस्थान की ओर से दिए गए मार्गदर्शन को दिया है। उनके परिवार व स्कूल में खुशी का माहौल है। विद्यार्थियों ने बताया कि हम एमबीबीएस पास करके चिकित्सक के रूप में लोगों की सेवा करना चाहते हैं। स्कूल निदेशक बिजेंद्र काद्यान ने उनके माता-पिता को उनकी इस महान उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

दा हाइट्स संस्था के विद्यार्थी ने नीट में किया इंडिया फतेह
झज्जर, 05 जून, अभीतक:- कल नीट 2024 का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें दा हाइट्स संस्था का परिणाम शानदार रहा। छात्र कृष पुत्र धर्मेंद्र सिंह गांव खेड़ी हौशदारपुर वासी झज्जर ने 720 अंकों में से 720 अंक लेकर आॅल इंडिया रैंक-1 प्राप्त किया। कृष के पिताजी की पालिका बाजार झज्जर में मोबाइल व सिम रिचार्ज की दुकान है तथा मां आशा वर्कर है। कृष ने 2023 में 12वीं कक्षा में दा हाइट्स संस्था में प्रथम स्थान हासिल किया था। कृष regularity, punctuality व  sincerity का जीता जागता उदाहरण है। इनके पिताजी ने सफलता का पूरा श्रेय सभी गुरुजनों को दिया और साथ में यह भी कहा कि मेरे बच्चे का सपना दा हाइट्स संस्था में आकर पूरा हुआ। संस्था निदेशक श्री नवींद्र कुमार ने बताया की सफलता का मूल मंत्र किताबों के सफेद पन्नों पर काले अक्षरों में लिखा होता है। आज के समय में साधारण परिवार के बच्चे भी ऊंचाइयां छू रहे हैं। कृष सभी विद्यार्थियों व शहर के लिए एक उदाहरण है। इसके अलावा दा हाइट्स संस्था की दो बहनों (नैनू व तन्नू धनखड़ गांव रईया) ने क्रमशः 701 व 675 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया में 127 व 1168 वीं रैंक प्राप्त की। फिलहाल यह दोनों बहने एमडीयू रोहतक में पढ़ रही है। इनके पिताजी कर्मबीर सिंह एक साधारण किसान है। अन्य छात्र विवेक कुमार पुत्र श्री महेंद्र सिंह गांव खेड़ी कडौधा ने भी 655 अंक प्राप्त करके ऑल इंडिया में 3094वीं रैंक हासिल की। विवेक ने अपने दादाजी श्री ईश्वर सिंह (रिटायर्ड सूबेदार मेजर) की देखरेख में अनुशासन व दृढ़ संकल्पता का पाठ पढ़ा। इनके दादाजी नियमित रूप से विद्यालय आते रहते थे व सभी अध्यापकों से विवेक के बारे में फीडबैक लेते रहते थे। इस अवसर पर दा हाइट्स संस्था में मिठाई बाटी गई व निदेशक श्री नवींद्र कुमार जी ने पुष्प वर्षा करके सभी अध्यापकों का सम्मान किया व यह भी कहा कि दा हाइट्स संस्था का पूरा स्टाफ व सभी विद्यार्थी धाकड़ है।


विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटौदा में विश्व पर्यावरण दिवस पर ऑनलाइन गतिविधि में बच्चों ने बढ चढकर लिया हिस्सा
झज्जर, 05 जून, अभीतक:- बुधवार को विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटौदा में विश्व पर्यावरण दिवस पर ऑनलाइन गतिविधि के माध्यम से बच्चों ने बढ चढकर हिस्सा लिया। जिसमें बच्चों ने पौधे लगाते व पौधों को पानी डालते हुए फोटो विद्यालय के व्हाट्सएप नंबर पर भेजते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बच्चों ने अपने घर पर ही सकोरे में पानी भरकर रखा और पक्षियों के जीवन की रक्षा का संदेश दिया। बच्चों ने पर्यावरण दिवस पर स्लोगन , कविताएं ,निबंध और स्लोगन लिखकर पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर बच्चों व अभिभावकों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया।

प्रबंधक बलवंत सिंह ने बच्चों को संदेश दिया कि पृथ्वी हमारा एकमात्र घर है, जो जीवन को संभव बनाता है। हरे-भरे जंगल, स्वच्छ वायु, निर्मल जल और विविध जीव-जंतु मिलकर इस धरती को एक संतुलित पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करते हैं। यह तंत्र ही हमारे अस्तित्व का आधार है। वायु हमें सांस लेने के लिए ऑक्सीजन प्रदान करती है, पेड़ पौधे कार्बन डाईऑक्साइड सोखकर वायु को शुद्ध करते हैं, नदियाँ हमें जीवनदायी जल देती हैं और जीव-जंतु पारिस्थितिकी तंत्र की खाद्य श्रृंखला को बनाए रखते हैं।दुर्भाग्यवश, आज हमारी पृथ्वी खतरे में है। प्रदूषण, वनों की कटाई, जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याएं लगातार गंभीर होती जा रही हैं। इन समस्याओं के कारण न सिर्फ पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है बल्कि जैव विविधता का भी तेजी से ह्रास हो रहा है। यदि हमने समय रहते इन समस्याओं का समाधान नहीं ढूंढा तो इसका सीधा प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ेगा।इसलिए विश्व पर्यावरण दिवस, जो हर साल 5 जून को मनाया जाता है, हमारे लिए एक महत्वपूर्ण जागरूकता दिवस है। इस दिन पर्यावरण की रक्षा के लिए सामूहिक प्रयासों को बढ़ावा दिया जाता है। व्यक्तिगत स्तर पर भी हम पर्यावरण को बचाने में योगदान दे सकते हैं। जल और बिजली की बचत, प्लास्टिक का कम से कम उपयोग, पेड़ लगाना, कचरे का निपटान सही तरीके से करना आदि छोटे-छोटे कदम पर्यावरण की रक्षा में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाकर हम दूसरों को भी इसमें शामिल कर सकते हैं। अंत में उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पेड़ जरूर लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके।

एच.डी. स्कूल परिवार ने ग्रीष्म अवकाश होने पर भी घर पर रहते हुए मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
झज्जर, 05 जून, अभीतक:- एच.डी. पब्लिक स्कूल, बिरोहड़ के परिवार ने ग्रीष्म अवकाश होने पर भी घर पर रहते हुए विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। स्कूल के स्टाफ सदस्यों व बच्चों ने पर्यावरण पर गहरी चिंता व्यक्त की और इससे निपटने के लिए इस दिवस पर घर पर ही पौधे लगाकर लोगों को उत्साहित किया। स्कूल निदेशक बलराज फौगाट ने बताया कि प्राकृतिक संसाधनों के दोहन और मानव जीवनशैली के लिए इनके गलत उपयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। ऐसे में पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने, प्रकृति और पर्यावरण का महत्व समझाने के उद्देश्य से हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हैं। हमारे चारों ओर के सभी जीवित और निर्जीव तत्व शामिल होते हैं, जैसे कि हवा, पानी, मिट्टी, पेड़-पौधे, जानवर और अन्य जीव-जंतु। पर्यावरण के घटक परस्पर एक-दूसरे के साथ जुड़कर एक समग्र पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करते हैं। प्राकृतिक संसाधनों के दोहन और मानव जीवनशैली के लिए इनके गलत उपयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। ऐसे में पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने, प्रकृति और पर्यावरण का महत्व समझाने के उद्देश्य से हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हैं। प्राचार्या नमिता दास ने बताया कि भारत समेत पूरे विश्व में प्रदूषण तेजी से फैल रहा है। बढ़ते प्रदूषण के कारण प्रकृति खतरे में हैं। प्रकृति जीवन जीने के लिए किसी भी जीव को हर जरूरी चीज उपलब्ध कराती है। ऐसे में अगर प्रकृति प्रभावित होगी तो जीवन प्रभावित होगा। प्रकृति को प्रदूषण से बचाने के उद्देश्य से पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत हुई। इस दिन लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाता है और प्रकृति को प्रदूषित होने से बचाने के लिए प्रेरित किया जाता है। हमारा फोकस ’हमारी भूमि’ नारे के तहत भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे पर केंद्रित है। हमें अपने चारों तरफ के वातावरण, पर्यावरण को स्वच्छ बनाना होगा नहीं तो हमें इस माता पृथ्वी पर जीवन जीना बड़ा ही मुश्किल होगा। बच्चों ने भी घर पर रहते हुए आकर्षक पोस्टर, स्लोगन, चार्ट बनाकर व पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को संदेश दिया।

नगर परिषद के पूर्व चैयरमेन से नंदू गैंग द्वारा 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया                                           बहादुरगढ, 05 जून, अभीतक:- बहादुरगढ नगर परिषद के पूर्व चैयरमेन से नंदू गैंग द्वारा 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष को वॉट्सऐप कॉल के जरिए धमकाया गया है। गैंगस्टर नंदू ने इनेलो नेता जैसे कत्ल करने की धमकी दी है। हरियाणा के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष को वॉट्सऐप कॉल पर गैंगस्टर नंदू ने 2 करोड़ रुपये की मांग की है। कॉल में नंदू ने धमकाते हुए कहा कि अगर पैसे नहीं मिले तो उनका भी इनेलो नेता की तरह कत्ल कर दिया जाएगा। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है। गैंगस्टर नंदू पहले भी कई अपराधों में शामिल रहा है और उसकी गतिविधियों से पूरे राज्य में भय का माहौल है। पुलिस ने इस मामले को उच्च प्राथमिकता देते हुए कहा है कि नंदू और उसके सहयोगियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया है और जांच की जा रही है। आरोपी को पकड़ने के लिए हमारी टीमें लगातार प्रयास कर रही है और आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गैंगस्टर नंदू के खिलाफ पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं। उसके द्वारा मांगी गई रंगदारी की घटना ने प्रशासन को भी चिंता में डाल दिया है। पुलिस ने पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष की सुरक्षा बढ़ा दी है और उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले का समाधान किया जाएगा। इस घटना ने हरियाणा के निवासियों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। लोग अपने सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए सख्त कानून और सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता है ताकि आम जनता सुरक्षित महसूस कर सके।

विश्व पर्यावरण दिवस पर संस्कारम् विश्वविद्यालय ने लगाए 101 पौधे लगाकर दिया हरियाली का तोहफा
झज्जर, 05 जून, अभीतक:- विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर संस्कारम् विश्वविद्यालय ने अपने परिसर में 101 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। इस वृक्षारोपण अभियान में विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. महिपाल ने इस अवसर पर कहा, हमारा विश्वविद्यालय हमेशा से ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित रहा है। आज का यह वृक्षारोपण अभियान हमारे इसी संकल्प को दर्शाता है। हमें विश्वास है कि ये पौधे बड़े होकर हमारे परिसर को हरा-भरा बनाने के साथ-साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ रखेंगे।ष् डॉ. महिपाल जी ने बच्चों को समझाया की प्रकृति हमारी माँ के समान है, जिसकी गोद मे सिर रखने से हमे अलौकिक सुख मिलता है इसलिए ये हमारा कर्तव्य है की हम इसकी रक्षा करे और अंत में उन्होंने पेड़ों के लाभों की निगरानी और गैर-निगरानी पर जोर दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पर्यावरण क्लब के सदस्यों ने भी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया, जिसमें पर्यावरण पोस्टर प्रतियोगिता, और निबंध लेखन प्रतियोगिता शामिल थी। संस्कारम् विश्वविद्यालय के इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का यह कदम अन्य संस्थानों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा। संस्कारम् विश्वविद्यालय का यह वृक्षारोपण अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह विश्वविद्यालय की सामाजिक जिम्मेदारी को भी दर्शाता है। विश्वविद्यालय के आस-पास रह रहे ग्रामीणों का भी ये मानना है की संस्कारम् विश्वविद्यालय सदा से ही समाज में किसी न किसी रूप में अपना योगदान देता आया है और संस्था का पर्यावरण के प्रति ये योगदान तो अति सराहनीय हैद्य इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी पौधे लगाकर पौधों की अहमियत को समझा और प्रण लिया की हम अपनी पृथ्वी को सदैव हरा-भरा रखेंगे और पर्यावरण को बचाए रखने के लिए प्लास्टिक का उपयोग बिल्कुल बंद करेंगे, कूड़े को केवल कूड़ेदान मे डालेंगे द्य हालाँकि, एक पेड़ से होने वाले लाभों की मात्रा निर्धारित करना मुश्किल है, जैसे ऑक्सीजन का उत्सर्जन, कार्बन- डाईऑक्साइड का अवशोषण, जल प्रतिधारण, छाया, फल और सभी जैविक घटकों को आवास प्रदान करना। लेकिन कुछ पर्यावरणविदों ने पेड़ों को अपने जीवनकाल में और पर्यावरण के लाभ की अहमियत को 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बताई हैद्य संपूर्ण हिंदू धर्म और हमारी पौराणिक कथाएं पीपल और बरगद की पूजा के इर्द-गिर्द घूमती हैं क्योंकि वे कार्बन- डाईऑक्साइड को अवशोषित करते हैं। इसी प्रकार भारत में पेड़ों की प्रजाति में नीम औषधीय गुणों से भरपूर है। कार्यक्रम के दौरान यह भी सूचित किया गया कि आगामी मानसून में संस्कारम् एक नवग्रह वाटिका, फलों का बगीचा और एक बांस पार्क का निर्माण करेगा। इस कार्यक्रम मे सभी विद्यार्थी और अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे।


संस्कारम स्कूल खातीवास ने नीट एग्जाम में 720 में से 720 अंक लेकर प्राप्त की ऑल इंडिया रैंक वन और बना मेडिकल एग्जाम का सिरमौर
एक ही स्कूल से एआईआर वन और थ्री प्राप्त करने वाला पहला स्कूल बना संस्कारम
कुल 4 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए 700 से ज्यादा अंक
झज्जर, 05 जून, अभीतक:- खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में मंगलवार का दिन अविस्मरणीय रिकॉर्ड स्थापित करने का दिन था। मंगलवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा देशभर में आयोजित की गई मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट का रिजल्ट घोषित किया गया। शाम के समय जैसे ही नीट का रिजल्ट डिक्लेयर किया, संस्कारम के विद्यार्थियों में चारों तरफ खुशियों की बौछार शुरू हो गई। संस्कारम पब्लिक स्कूल के कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा अंजलि सुपुत्री विकास गांव चमनपुरा ने 720 अंक में से 720 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की। गौरतलब है कि इसी मई में सीबीएसई द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा परिणाम में भी अंजली ने 95.4 प्रतिशत अंक लेकर अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया था। कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले दूसरे बच्चे प्रिंस सुपुत्र ओमप्रकाश गाँव गुढ़ा ने 720 में से 718 अंक प्राप्त कर श्रेणी में ऑल इंडिया रैंक 3 प्राप्त कीद्य यह पहला अवसर था जब किसी स्कूल के कक्षा बारहवीं के बच्चों ने 720 में से 720 अंक प्राप्त किए हैंद्य संस्कारम की छात्रा खुशी सुपुत्री पवन गाँव ढाकला ने 720 में से 711, छात्रा चारु सुपुत्री सतीश ने 684 अंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित कियाद्य कुल 4 विद्यार्थियों ने 700 से ज्यादा, कुल 7 विद्यार्थियों ने 650 से ज्यादा और कुल 11 विद्यार्थियों ने 600 अंक से ज्यादा मार्क्स प्राप्त कर डॉक्टर बनने के अपने सपने को साकार करने की दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया हैद्य छात्रा अंजली ने अपनी सफलता में सबसे बड़ा योगदान संस्कारम के अनुभवी अध्यापकों की मेहनत, अपने अभिभावकों के साथ और संस्कारम समूह के चेयरमैन डॉ महिपाल के मार्गदर्शन के साथ साथ संस्कारम स्कूल के हर सप्ताह आयोजित किये जाने वाले काउंसलिंग सेशन और हर पन्द्रह दिन में आयोजित किये जाने वाले संकल्प टेस्ट सीरीज की बदौलत ऑल इंडिया रैंक वन संभव हो पाया। ऑल इंडिया रैंक 3 प्राप्त करने वाले विद्यार्थी प्रिंस कटारिया का कहना है कि संस्कारम स्कूल की स्पेशल डाउट क्लासेस विद्यार्थियों के लिए एक वरदान की तरह साबित हो रही है। जिसमें कोई भी बच्चा अपने किसी भी डाउट को पूर्ण रूप से किसी भी समय समझ और सुलझा सकता है और संस्कारम स्कूल की एक्सपर्ट फैकल्टी हर वक्त विद्यार्थियों के सहायता के लिए तैयार मिलते हैं। इसी का ही परिणाम है कि 720 में से 718 अंक प्राप्त कर पाया। छात्रा खुशी ने बताया संस्कारम सदैव ही अपने अभिनव प्रयासों के लिए जाना जाता है और इसी का परिणाम है कि आज संस्कारम में 700 से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या बहुतायत में है। संस्कारम के चेयरमैन डॉ महिपाल ने सभी सफल विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और शाम को ही विद्यार्थियों के घर जाकर उन्हें बधाई दी और अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार प्रकट कियाद्य विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्कारम के चेयरमैन डॉ महिपाल ने बताया जब पहली बार 2017 में हमने 11वीं 12वीं की कक्षाओं के साथ-साथ नीट, जीईई और एनडीए की तैयारी करवाने की ठानी तो आसपास के लोगों ने कहा बड़े-बड़े नामी-गिरामी कोचिंग संस्थान में भी बच्चे वह अंक नहीं ला सकते हैं। जिनके लिए आप स्कूल में प्रयासरत हैं। 2019 में अभिभावकों से किया गया वायदा जीईई और नीट में संस्कारम का विकल्प किसी भी कोचिंग इंस्टिट्यूट के पास नहीं होगा। 2024 में ऑल इंडिया रैंक वन के साथ यह सपना साकार हो गया है। ऑल इंडिया रैंक वन देने वाला पहला स्कूल संस्कारम पब्लिक स्कूल बना है। जिसके विद्यार्थियों ने किसी भी कोचिंग इंस्टिट्यूट से किसी भी प्रकार के कोई कोचिंग नहीं ली और मात्र क्लासरूम प्रोग्राम के साथ संस्कारम की बेस्ट फैकेल्टी के प्रयासों से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है। मंै सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और सभी को विश्वास दिलाना चाहूंगा कि जिस प्रकार से कक्षा बारहवीं के फ्रेशर विद्यार्थियों ने 99.99 परसेंटाइल प्राप्त कर तहलका मचाया और नीट में ऑल इंडिया रैंक वन हासिल कर एक रिकॉर्ड स्थापित किया आने वाले समय में हमारे विद्यार्थी इसी प्रकार दिन दिनोंदिन दिन दुनी रात चोगुनी तरक्की करते हुए आगे बढ़ेंगे।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

झज्जर को हरा भरा बनाना हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने आमजन से जीवन में कम से कम एक पौधा लगाने का आह्वान
झज्जर, 05 जून, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आमजन व दुकानदारों से अपील की है कि वे जिला झज्जर को हरा-भरा बनाने व सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने के लिए पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनें। उन्होंने जिला वासियों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान करते हुए पर्यावरण संरक्षण में प्रहरी की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर प्लास्टिक एक ऐसी वस्तु है जो हर प्रकार के प्रदूषण का कारण बनी हुई है। उन्होंने कहा कि आमजन को चाहिए कि वे बाजार जाते समय अपने साथ कपड़े का थैला साथ लेकर चलें और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान करें। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके।
पर्यावरण संरक्षण, हर व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य और जिम्मेदारी
डीसी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण संरक्षण को अपना कर्तव्य समझना चाहिए। पर्यावरण सुरक्षा और उसमें संतुलन हमेशा बना रहे इसके लिए हमें जागरूक और सचेत रहना होगा। हर प्रकार के हानिकारक प्रदूषण जैसे जल, वायु, ध्वनि, इन सब खतरनाक प्रदूषण से बचने के लिए अगर हम धीरे-धीरे भी प्रयास करें तो धरा सुंदर बन सकती है। वर्तमान समय में पर्यावरण का ध्यान रखना और संरक्षण करना हर व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य और जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण को हानि पहुंचाने वाली चीजों का उपयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के सामने उदाहरण पेश कर उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना शिक्षकों और अभिभावकों का कर्तव्य है।
पेड़ों से मिलती है जीवनदायिनी ऑक्सीजन
डीसी ने कहा कि जब से दुनिया शुरू हुई है, तभी से इंसान और कुदरत के बीच गहरा रिश्ता रहा है। पेड़ों से एक ओर जहां पेट भरने के लिए फल-सब्जियां और अनाज, तन ढकने के लिए कपड़ा मिलता है वहीं दूसरी ओर हमें पेड़ों से जीवनदायिनी ऑक्सीजन भी मिलती है, जिसके बिना कोई एक पल भी जिन्दा नहीं रह सकता। पेड़ मनुष्य की जरूरत है, उसके जीवन का आधार है। आज लगाए गए पौधे से हमारा आने वाला कल बेहतर बनेगा। हर व्यक्ति को पौधरोपण का संकल्प लेना चाहिए। हमें आने वाली पीढियों के लिए ऑक्सीजन रूपी संजीवनी को सहज कर रखना होगा, जिसके लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने बहुत जरूरी हैं। उन्होंने झज्जर जिलावासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाने का आह्वान किया।

विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को झज्जर स्थित जिला कारागार में पौधारोपण करते सीजेएम अरविंद कुमार बंसल।

पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना हम सबकी जिम्मेदारी – सीजेएम
विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला कारागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने चलाया पौधारोपण अभियान
झज्जर, 05 जून, अभीतक:- जिला कारागार परिसर में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में पौधारोपण अभियान चलाया गया,जिसमें पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधे रोपित किए गए और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संकल्प लिया। सीजेएम अरविंद कुमार बंसल के अलावा जिला कारागार के उप अधीक्षक (जेल)जंगशेर व अमित कुमार ने भी पौधारोपण किया। इस अवसर पर सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार बंसल ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के असंतुलन को रोकने के लिए पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय रूप से पूर्ण सहयोग प्रदान करें। एकजुट प्रयासों से ही पर्यावरण संरक्षण संभव है। विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। वहीं, पौधे के पेड़ बनने तक देखभाल की जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि निरंतर ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है। ओजोन लेयर के प्रभावित होने से लोगों को दुष्प्रभाव झेलने पड़ रहे हैं। इसका स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। अभी भी समय है। हमें समय रहते ही जागरूकता व एकजुटता के साथ ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपित करने होंगे। तभी हम आने वाली पीढ़ी को विरासत में स्वस्थ पर्यावरण सौंप सकेंगे। यह हमारी जिम्मेदारी भी बनती है, जिसका निर्वहन पूर्ण ईमानदारी के साथ करना होगा। उन्होंने दोहराया कि पर्यावरण का संरक्षण करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें पर्यावरण मॉडल की दिशा में कार्य करना होगा। हमारी आने वाली पीढियों को शुद्ध जल, हवा, मिट्टी एवं पर्यावरण मिले। उन्होंने कहा कि पौधारोपण और उनके संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डा नवीन कुमार, पीएलवी कर्मजीत छिल्लर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

तस्करी करके ट्रक में अवैध शराब भरकर राजस्थान ले जाने के मामले का वांछित 5000 रूपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 05 जून, अभीतक:- झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा दिसंबर 2023 में एक ट्रक में छिपाकर पंजाब से राजस्थान ले जाई जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब से भरे ट्रक सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई थी। शराब की तस्करी के उपरोक्त मामले में वांछित एक अन्य आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर मोहाली पंजाब से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुऐ सीआईए झज्जर प्रभारी निरीक्षक सोमवीर ने बताया कि पुलिस उपायुक्त डॉ अर्पित जैन द्वारा लंबित मामलों के वांछित आरोपियों को पकड़ने के कड़े दिशानिर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशानुसार सीआईए झज्जर की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में सीआईए झज्जर प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक में अवैध शराब भरकर रोहतक की तरफ से झज्जर की ओर आ रहा है। पुलिस की टीम द्वारा झज्जर रोहतक रोड बाईपास पुल के पास नाकाबंदी करक अवैध शराब से भरे ट्रक सहित एक आरोपी को काबू किया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी ने धोखाधड़ी करने की नियत से प्लास्टिक दाने की झूठी व नकली बिल्टी तैयार करवा रखी थी। परंतु उसने अपने ट्रक में अवैद्य अंग्रेजी शराब की 375 पेटिया भर रखी थी। जिसे वह राजस्थान लेकर जा रहा था। अवैध शराब से भरे ट्रक के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान बीरबल निवासी जोधपुर राजस्थान के तौर पर की गई थी। शराब की तस्करी करके धोखाधड़ी से फर्जी बिल व बिल्टी तैयार करके बिना किसी लाइसेंस व परमिट के शराब से भरी गाड़ी को राजस्थान की तरफ ले जाते हुऐ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुऐ थाना दुजाना में धोखाधड़ी व आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिस पर आगामी कार्रवाई करते हुए सीआईए झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार द्वारा उपरोक्त मामले के वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपी की पहचान रोहित निवासी पाकस्मा जिला रोहतक के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी पर 5000 का ईनाम घोषित किया गया था। पकड़े गए उपरोक्त आरोपी को अदालत झज्जर में पेश किया। जहां से आरोपी को पुछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से एक मोबाइल फोन जिससे नकली बिल तैयार किए गए थे व एक डोंगल बरामद किया गया। पुलिस रिमांड के पश्चात आरोपी को अदालत झज्जर में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पर्यावरण दिवस पर ग्रीन झज्जर मिशन द्वारा शहीदी पार्क मे किया गया पौधारोपण
झज्जर, 05 जून, अभीतक:- पर्यावरण दिवस के उपलक्ष मे शहीदी पार्क मे ग्रीन झज्जर मिशन के द्वारा पेड़ लगाए गये। इसमें सभी कार्यकर्ताओं के बखूबी ढंग से कार्य किया। इस कार्य में युवकों के साथ-साथ युवतियों किशोरियांे ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। मिशन के प्रमुख अजीत कुमार ने बताया कि हम सब मनुष्य जाति कि गलती के कारण ही हमारे पर्यावरण कि यह दुर्दशा हुई है हम लोगों ने अपने स्वार्थ के कारण पेड़ों का हनन किया है। जिससे हमें आज इस भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। अगर हम सभी लोग पेड़ों को ना काटते। तो आज हमे यह दृश्य देखना ही नहीं पड़ता। इसलिए हमने झज्जर मे इस मिशन की शुरुआत की है। ताकि हमारे झज्जर शहर को आगे ये दृश्य न देखने पड़ें। अभी भेज हमने आज पर्यावरण दिवस के उपलक्ष हमारी टीम ने 25 पेड़ लगाए हैं। परन्तु आगे आने वाले समय मे हम वही 300़ पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। वही ग्रीन झज्जर मिशन की कन्या मंडल की प्रमुख कार्यकर्ता भूमि ने बताया कि हमारी पूरी टीम के कार्यकर्ता युवक- युवती, किशोर-किशोरी अपनी इस सेवा को निष्काम भाव ओर पूर्ण निष्ठा के साथ निभा रहे हैं और अपने कार्य की ओर दिन प्रति दिन अग्रसर हो रहे हैं। आज के इस स्वर्णिम अवसर पर अजीत कुमार, जयभगवान, हर्ष सैन, भावित वर्मा, साहिल कुमार अश्वनी, रवि, हेमंत, विनय, भारत, मुकुल, मोहित, लक्ष्य वर्मा एवं कन्यावर्ग से स्नेहा, निधि, काजल, तन्नू, राखी, प्रियंका, खुशी, कोमल, हिमांशी, दिव्या, वंशिका सभी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

हथियार के बल पर लूटपाट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से तीस हजार रुपए बरामद
बादली, 05 जून, अभीतक:- थाना बादली के एरिया में हथियार के बल पर लूटपाट करने के मामले में पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कि। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बादली उप निरीक्षक रमेशचंद्र ने बताया कि झज्जर निवासी देवेंद्र ने शिकायत देते हुए बताया था कि वह प्रकाश ट्रेडिंग कंपनी झज्जर में मुनीमध्सेल्समैन का काम करता है। उनकी फर्म का सामान बादली, दुल्हेडा, दादरीतोए आदि आस पास के गांव में दुकानदारों को बेचा जाता है। 22 अक्टूबर 2023 को वह और उसका साथी स्कूटी पर सवार होकर बादली में दुकानों से पैसे इकट्ठे करके वापस चले तो एक वेयर हाउस पाहसौर से लगभग एक किलोमीटर आगे एक बुलेट मोटरसाइकिल व डीलक्स मोटरसाइकिल पर चार नौजवान लड़के आए, जिन्होंने अपनी मोटरसाइकिल लगाकर उनकी स्कूटी को रूकवा लिया। उन सभी ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। जिन में से एक लड़के ने पिस्तौल दिखाई तथा दूसरे लड़के ने स्कूटी की चाबी छीन ली और स्कूटी की डिग्गी में रखें 04 लाख 75000 रूपये निकाल लिए। उनके साथ धक्का मुक्की करते हुए जान से मारने की धमकी देकर वे सभी मौके से फरार हो गए। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बादली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वाछिंत दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना मे तैनात सहायक उप निरीक्षक सुनिल कुमार की टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में एक आरोपी को थाना के एरिया से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कि। पकड़े गए आरोपी की पहचान रितिक निवासी ईस्माईलपुर जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के हिस्से में आए हुए रूपए में से 30 हजार रुपए बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

झज्जर पुलिस ने फैक्ट्री कर्मचारी को यातायात नियमों का पालन करने व नशा के दुष्प्रभाव के बारे में किया जागरूक
झज्जर, 05 जून, अभीतक:- झज्जर पुलिस द्वारा समय-समय पर आमजन को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव व यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार झज्जर पुलिस ने विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यातायात समन्वयक सत्यप्रकाश की टीम ने फैक्ट्री कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने तथा हर तरह के नशे को त्यागने बारे जागरूक किया। उपरोक्त के अलावा नशे के दुष्प्रभाव बारे जानकारी देते हुए हर तरह का नशा छोड़ने तथा सड़क हादसों में होने वाली जान व माल की हानि को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करने बारे जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाए। गाड़ी चलाते समय तेज आवाज में ध्वनि का प्रयोग ना करें। अपने वाहन को गती सीमा में ही चलाएं ।सड़क पर बने चिन्हों का ध्यान रखें व उनका पालन करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। किसी भी प्रकार का वाहन चलाते समय कोई भी नशा न करे। नियमों का पालन करने से हम हमारी व दूसरों की जान व माल की हानी होने से रोक सकते हैं। इस अभियान के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में फैक्ट्री कर्मचारी व वेयरहाउस मैनेजर राजकुमार शर्मा मौजूद रहे। यातायात नियमों का पालन करने बारे आम लोगों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।

 

झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर आमजन को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए किया जागरूक
जागरूकता ही साइबर अपराध से बचने का मुख्य उपायरू-साइबर थाना प्रभारी अजय मलिक
झज्जर, 05 जून, अभीतक:- झज्जर पुलिस द्वारा पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के प्रति माह प्रथम बुधवार साइबर अपराध के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के आदेशों की पालना करते हुए व पुलिस आयुक्त श्री बी सतीश बालन के निर्देशानुसार आज महीने के प्रथम बुधवार को साइबर थाना झज्जर प्रभारी निरीक्षक अजय मलिक व उसकी टीम ने झज्जर व बहादुरगढ़ के रिलैक्सो कंपनी बहादुरगढ़, रेलवे स्टेशन झज्जर, वेयरहाउस दादरीतौए मे कर्मचारी व आमजन को साइबर अपराध, महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के बारे में जागरूक किया। पुलिस आयुक्त श्री बी सतीश बालन के कुशल-मार्गदर्शन मे झज्जर पुलिस की टीमें पिछले काफी समय से जिले के अधिकतर स्कूलोंध्कॉलेजों एवं गांवों में इस तरह के जागरूकता अभियान चला चुकी हैं। साइबर थाना प्रभारी अजय मलिक ने बताया कि आज के समय साइबर अपराध चरम पर है साइबर अपराधी आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे है। इन्हें रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत है। सभी को समझना होगा कि साइबर अपराध करने वाले लोग बडे ही चालाक किस्म के हैं जिनसे सभी को बचना होगा। वैसे आपकी सहायता के लिए जिला झज्जर में साइबर क्राइम थाना व हेल्प डेस्क गठित किया गया है, जो लगातार इस दिशा में काम रही है । इसके लिए बड़े सोशल प्लेटफॉर्म को सावधानी और सतर्कता के साथ प्रयोग करना जरूरी है। आज जिस तरह से अपराधियों के द्वारा साइबर अपराध को अपराध का एक सशक्त माध्यम बनाकर प्रयोग किया जा रहा है। उससे बचने के लिए हमें स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करना होगा।इस दौरान उन्होंने साइबर क्राइम संबंधित संचार साथी पोर्टल तथा टेफको पोर्टल के बारे में भी बताया जिसमें अपना फोन नंबर इंटर करके यह पता लगाया जा सकता है कि एक आदमी के नाम से कितने सिम जारी हुई अगर कोई सिम आपने जारी नहीं करवाई है तो आप उसको उक्त पोर्टल पर रिपोर्ट करके बंद करवा सकते हैं।इस दौरान साइबर विशेषज्ञ ने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम ऑनलाइन वित्तीय ठगी से बचाव, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्रॉड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी। फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में कॉलेज स्टाफ एवं छात्राओं को जागरूक रहने के लिए कहा गया। सिम कार्ड के माध्यम से, एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, बायोमैट्रिक, क्यूआर कोड स्कैन, सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती, फर्जी कॉल, अनजान व्हाट्सएप वीडियो कॉल, ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप, सोशल मीडिया पर रुपयों की मांग करने वालों से, गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च करने बारे, यूपीआई संबंधी फ्राड के प्रति एवं साइबर ठगी होने पर साइबर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 बारे भी जागरूक किया गया।


यातायात प्रबंधक बहादुरगढ़ ने अपने थाना क्षेत्र में पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
बहादुरगढ़, 05 जून, अभीतक:- यातायात प्रभारी निरीक्षक विकास कुमार ने बुधवार को पर्यावरण दिवस पर अपने थाना क्षेत्र में पौधा लगाकर आमजन से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील करते हुए कहा कि अगर वातावरण को स्वस्थ बनाए रखना है तो पौधों का होना बहुत जरूरी है। अगर वातावरण स्वस्थ रहेगा तो हम भी स्वस्थ रह सकते हैं। वातावरण स्वच्छता का सीधा संबंध पेड़ पौधों से है परंतु आजकल पेड़ पौधे बहुत कम होते जा रहे हैं। अगर हम अपनी आने वाली पीढ़ी को प्राकृतिक संसाधनों की अमूल सौगातें देना चाहते हैं तो हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने होंगे क्योंकि पेड़ पौधे ऑक्सीजन छोड़ते हैं। जिसके बिना इंसान जिंदा नहीं रह सकता मानव का जीवन ही वृक्षों पर आधारित है। अन्यथा जीव जंतु सब नष्ट हो जाएंगे आजकल वातावरण प्रदूषण से पूरा विश्व ही चिंतित है और मानव जीवन खतरे में पडता जा रहा है। इसलिए जीवन संरक्षण के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए और उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। इस दौरान यातायात समन्वय उप निरीक्षक सत्य प्रकाश वरना कर्मचारी मौजूद रहे।

अधिक उम्र के वृक्षों की पूजा करके मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
प्राणवायु देवता पेंशन योजना के तहत दी जा रही है प्रदेश में पेंशन
चंडीगढ़, 05 जून, अभीतक:- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज हरियाणा में अधिक उम्र के हजारों वृक्षों की पूजा की गई ताकि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सके। इस अवसर पर राज्य के वन विभाग, राज्य वन विकास निगम एवं जैव विविधता बोर्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा अन्य लोगों ने भी समूचे राज्य में महत्वपूर्ण स्थलों पर 75 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वृक्षों की पूजा करके उनके पारिस्थितिक, सांस्कृतिक और आर्थिक योगदान के लिए आम जनमानस की ओर से आभार व्यक्त किया गया। वन विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बड़े वृक्षों की पूजा करने की इस पहल का मुख्य उद्देश्य वृक्षों द्वारा मानव कल्याण के लिए दी गई सेवाएं के लिए उनको सम्मानित किया जाना है। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम की भूमिका हरियाणा सरकार द्वारा अपने आप में एक अनूठी योजना जिसका नाम प्राणवायु देवता पेंशन योजना में निहित है। इस योजना में ऐसे वृक्षों जिनकी उम्र 75 वर्ष हो चुकी है, को वृद्ध सम्मान भत्ता (पेंशन) की तर्ज पर इनकी देखभाल करने वाले लोगों की आर्थिक सहायता प्रदान करने की है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस पहल की शुरुआत 26 अक्टूबर 2023 को की गई थी। योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए वृक्षों के मालिकों द्वारा वन विभाग को आवेदन पत्र दिया जाना होता है। अब तक राज्य में कुल 3876 ऐसे वृक्षों की पहचान की गई है जो इस योजना के अन्तर्गत पेंशन के पात्र बनते हैं। इन वृक्षों को वार्षिक पेंशन राशि 2750 रुपए स्वीकृत की गई है जिसे इन वृक्षों के मालिकों के खाते में रख-रखाव के लिए जमा किया जाएगा। निर्धारित पेंशन राशि में समय पर वार्षिक वृद्धि भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए आवश्यक धनराशि वृक्ष परिरक्षकों के खाते में जमा करवा दी गई है। योजना में वृक्षों की लगभग 40 प्रजातियां शामिल हैं जिनमें पीपल, बरगद, नीम, आम, जाल, गूलर, कृष्णकदम, पिलखन आदि प्रमुख हैं। रेवाड़ी जिले में सबसे ज्यादा 680 प्राणवायु देवता वृक्ष चिन्हित किए गए हैं। वन भूमि पर खड़े वृक्षों को योजना में सम्मिलत नहीं किया गया है। उन्होंने यह भी बताया आज के वृक्ष पूजन कार्यक्रम के माध्यम से इन प्राणवायु देवता वृक्षों की पारिस्थितिकी, आर्थिक एवं सांस्कृतिक योगदान के प्रति एक जागरुकता एवं प्रकृति संरक्षण का एक व्यापक संदेश जन-जन तक पँहुचाने का समुचित प्रयास किया गया है।

रेवाड़ी को हरा-भरा व सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने में भागीदार बने आमजन – डीसी
जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए रू डीसी राहुल हुड्डा ने जिलावासियों को पर्यावरण संरक्षण में प्रहरी की भूमिका निभाने के लिए किया प्रेरित
बाजार जाते समय कपड़े का थैला साथ लेकर चलें आमजन 
रेवाड़ी, 05 जून, अभीतक:- डीसी राहुल हुड्डा ने अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर आमजन व दुकानदारों से अपील की है कि वे रेवाड़ी जिला को हरा-भरा बनाने व सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने के लिए पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनें। उन्होंने जिलावासियों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान करते हुए पर्यावरण संरक्षण में प्रहरी की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर प्लास्टिक एक ऐसी वस्तु है जो हर प्रकार के प्रदूषण का कारण बनी हुई है। उन्होंने कहा कि आमजन को चाहिए कि वे बाजार जाते समय अपने साथ कपड़े का थैला साथ लेकर चलें और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान करें। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके।
पर्यावरण का ध्यान रखना और संरक्षण करना हर व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य और जिम्मेदारी – डीसी
डीसी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण संरक्षण को अपना कर्तव्य समझना चाहिए। पर्यावरण सुरक्षा और उसमें संतुलन हमेशा बना रहे इसके लिए हमें जागरूक और सचेत रहना होगा। हर प्रकार के हानिकारक प्रदूषण जैसे जल, वायु, ध्वनि, इन सब खतरनाक प्रदूषण से बचने के लिए अगर हम धीरे-धीरे भी प्रयास करें तो धरा सुंदर बन सकती है। वर्तमान समय में पर्यावरण का ध्यान रखना और संरक्षण करना हर व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य और जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण को हानि पहुंचाने वाली चीजों का उपयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के सामने उदाहरण पेश कर उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना शिक्षकों और अभिभावकों का कर्तव्य है।
पेड़ों से मिलती है जीवनदायिनी ऑक्सीजन – राहुल हुड्डा
डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि जब से दुनिया शुरू हुई है, तभी से इंसान और कुदरत के बीच गहरा रिश्ता रहा है। पेड़ों से एक ओर जहां पेट भरने के लिए फल-सब्जियां और अनाज, तन ढकने के लिए कपड़ा मिलता है वहीं दूसरी ओर हमें पेड़ों से जीवनदायिनी ऑक्सीजन भी मिलती है, जिसके बिना कोई एक पल भी जिन्दा नहीं रह सकता। पेड़ मनुष्य की जरूरत है, उसके जीवन का आधार है। आज लगाए गए पौधे से हमारा आने वाला कल बेहतर बनेगा। हर व्यक्ति को पौधरोपण का संकल्प लेना चाहिए। हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए ऑक्सीजन रूपी संजीवनी को सहज कर रखना होगा, जिसके लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने बहुत जरूरी हैं।

लू से बचाव के लिए सतर्कता व जागरूकता ही बेहतर उपाय – डीसी
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने लू से बचाव के लिए जारी की एडवाइजरी
डीसी राहुल हुड्डा ने कहा- आम नागरिक लू से बचाव के लिए एडवाइजरी की करें अनुपालना
रेवाड़ी, 05 जून, अभीतक:- जिला आपदा एवं प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि गर्मी के मौसम में गर्म हवा और बढ़ते हुए तापमान से लू लगने का खतरा बढ़ जाता है, विशेषकर धूप में घूमने वालों, खिलाडियों, बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को लू लगने का डर ज्यादा रहता है। लू लगने पर उसके इलाज से बेहतर है, हम लू से बचे रहें यानी इलाज से बचाव बेहतर है। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा द्वारा जनहित में लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिसकी सभी को पालना करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा बनाए रखनी है।
गर्मी में लू से बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय – डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने आमजन से आह्वान किया कि वे सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना करें और लू से बचें रहें। उन्होंने बताया कि लू से बचाव के लिए स्थानीय मौसम संबंधी खबरों के लिए रेडियो सुनें, टीवी देखें, समाचार पत्र पढ़ें, गर्मी में हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनें, अपना सिर ढककर रखें, कपड़े, हैट अथवा छतरी का उपयोग करें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं-भले ही प्यास न लगी हो, ओआरएस (ओरल रीहाइड्रेशन सॉल्यूशन), घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का मांड) नींबू पानी, छाछ आदि का सेवन कर तरोताजा रहें। बच्चों को वाहनों में छोडकर न जाएं उन्हें लू लगने का खतरा हो सकता है, नंगे पांव बाहर न जाएं, गर्मी से राहत के लिए हाथ का पंखा अपने पास रखें, काम के बीच में थोड़ा-थोड़ा विश्राम लें, खेत खलीहान में काम कर रहे हैं तो समय-समय पर पेड़ या छाया में ही आसरा लें। गर्मी के मौसम में जंक फूड का सेवन न करें। ताजे फल, सलाद तथा घर में बना खाना खाएं। खासतौर से दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे के बीच धूप में सीधे न जाए। यदि बच्चे को चक्कर आए, उल्टी घबराहट अथवा तेज सिरदर्द हो, सीने में दर्द हो अथवा सांस लेने में कठिनाई हो तो चिकित्सक को दिखाएं। डीसी ने बताया कि बढ़ती गर्मी में वृद्ध एवं कमजोर व्यक्तियों की खास देखभाल करें, तेज गर्मी, खासतौर से जब वे अकेले हों, तो कम से कम दिन में दो बार उनकी जांच करें, ध्यान रहे कि उनके पास फोन हो, यदि वे गर्मी से बैचेनी महसूस कर रहे हों तो उन्हें ठंडक देने का प्रयास करें, उनके शरीर को गीला रखें, उन्हें नहलाएं अथवा उनकी गर्दन तथा बगलों में गीला तौलिया रखें,उनके शरीर को ठंडक देने के साथ साथ डॉक्टर अथवा एम्बुलेंस को बुलाएं, उन्हें अपने पास हमेशा पानी की बोतल रखने के लिए कहें।
अपने जानवरों का लू से कैसे करें बचाव – डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि जानवरों को छाया में रखें और उन्हें पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी दें, उन्हें घर के भीतर रखें, पीने के पानी के दो बाउल रखें ताकि एक में पानी खत्म होने पर दूसरे से वे पानी पी सकें, यदि उन्हें घर के भीतर रखा जाना संभव न हो तो उन्हें किसी छायादार स्थान में रखें, जहां वे आराम कर सकें। ध्यान रखें कि जहां उन्हें रखा जाए वहां दिनभर छाया रहे, अपने पालतू जानवर का खाना धूप में न रखें, जानवरों को किसी बंद जगह में न रखें, यदि आपके पास कुत्ता है तो उसे गर्मी में न टहलाएं, उन्हें सुबह और शाम को घुमाएं जब मौसम ठंडा हो, कुत्ते को गर्म सतह (पटरी, तारकोल की सडक, गर्म रेत) पर न टहलाएं, किसी भी स्थिति में जानवर को वाहन में न छोड़ें।

 

गुरु शिष्य परंपरा प्रशिक्षण के तहत आवेदन आमंत्रित
परंपरागत संगीत विधाओं के गुरुओं को मिलेगा मानदेय – डीआईपीआरओ
रेवाड़ी, 05 जून, अभीतक:- कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की ओर से लुप्त होती कलात्मक विधाओं की पहचान को कायम रखने व उन्हें संरक्षण देने के लिए गुरु शिष्य परंपरा प्रशिक्षण के तहत आवेदन आमंत्रित किए हैं। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा लुप्त होती विधाओं जैसे लोक गायन, लोकगाथा, लोक चित्रकला, लोक नाट्य, दुर्लभ वाद्य यंत्रों, लोक नृत्य विधा का प्रशिक्षण देने वाले गुरुओं व उनके शिष्यों के नाम, पता व दूरभाष नंबर सहित विवरण की सूची मांगी गई है। इस योजना के तहत सोमवार 10 जून तक आवेदन किया जा सकता है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु शिष्य परंपरा प्रशिक्षण के तहत चयनित गुरु व शिष्यों को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज द्वारा गुरु को 7500 रुपए प्रतिमाह, प्रति संगीतकार को 3750 रुपए प्रतिमाह एवं प्रत्येक शिष्य को 1500 रुपए प्रतिमाह एक वर्ष तक मानदेय प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए लघु सचिवालय स्थित जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है या फिर उक्त विद्याओं में पारंगत प्रशिक्षक अपना नाम, पता एवं दूरभाष नंबर सहित अन्य विवरण महानिदेशक कलां एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा, एससीओ नंबर-29, सेक्टर 7-सी, मध्य मार्ग, चंडीगढ़ के पते पर भेज सकते हैं ताकि उनका विवरण उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज को भिजवाया जा सके।


गर्मियों में मिट्टी के मटके का पानी पीना सेहत लिए लाभदायक
झज्जर, 05 जून, अभीतक:- गर्मियों में मिट्टी के मटके का पानी पीना सेहत लिए लाभदायक होता है। पाचन क्रिया को बेहतर करने का काम करता है। इसका पानी सामान्य तापमान से थोड़ा ठंडा होता है। जो पीने में न केवल स्वाद में अच्छा लगता है बल्कि सुकूनदायक भी होता है। मटके में भरा हुआ पानी प्राकृतिक रूप से ठंडा होता है। मटके का पानी पोषक तत्वों से भरपूर होता है। जो शरीर के लिए कई तरह से गुणकारी है। दरअसल मिट्टी में कई प्रकार को रोगों लड़ने की क्षमता होती है। मिट्टी के मटके या घड़े का पानी पीने से पानी की गुणवत्ता सुधर जाती है। मटका पानी की सभी अशुद्धियों को दूर कर देता है। बढ़ाता तापमान मटके में मौजूद पानी को गर्मी से बचाता है। तपती गर्मी से बचने के लिए लोग मटका का पानी पीना पसंद करते हैं। इसका पानी जितना ठंडा होता है, सेहत के लिए भी उतना ही फायदेमंद। मिट्टी पानी को शुद्ध करने का काम भी करती है। ऐसे में मटके का पानी आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। मटके के पानी में सभी जरूरी सूक्ष्म पोषक तत्व मिलते हैं। ऐसे में अगर पानी में कुछ गंदगी या फिर विषैले पदार्थ होते हैं तो मिट्टी उसे सोखकर पानी को शुद्ध कर देती है। साथ ही मटके के पानी का स्वाद भी आपको जरूर पसंद आएगा। मटका एक प्राकृतिक कटोरा है जो मानव द्वारा निर्मित पात्र है जिसकी अंदरूनी दीवारें पानी को ठंडा बनाती हैं। शायद ये भी एक कुदरती प्रक्रिया ही है कि जितनी गर्मी बढ़ेगी, मटके का पानी भी उतना ही ठंडा होगा। तभी तो घरों के बुजुर्ग अभी भी मिट्टी के बर्तनों का पानी पीने को कहते हैं।
लू से बचाता है
गर्मी के मौसम में लू लगना बहुत ही आम समस्या है। आप इससे बचने के लिए मिट्टी के बर्तन में रखे पानी का सेवन कर सकते हैं। यह पानी विटामिन और खनिज से भरपूर होता है। जो शरीर में ग्लूकोज के स्तर को बनाए रखने में मददगार है। मटके का पानी पीने से एसिडिटी और पेट से जुड़ी अन्य समस्या से राहत मिलती है।

 

मेन बाजार के हनुमान मंदिर में प्रसाद वितरण आज
रेवाड़ी, 05 जून, अभीतक:- मैन बाजार स्थित श्री हनुमान मंदिर में 6 जून को प्रसाद वितरण किया जाएगा। आयोजन समिति के ओम प्रकाश जिंदल ने बताया कि हर वर्ष की भांति ज्येष्ठ मास अमावस्या को श्री शनि जयंती के उपलक्ष्य में 12 बजे से प्रभु इच्छा तक उड़द की दाल के ब्रेड पकौड़ों का प्रसाद वितरित किया जाएगा। उन्होंने आवाह्न किया मंदिर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर आशीर्वाद और प्रसाद ग्रहण करें। समिति सदस्य वरुण जिंदल ने बताया कि श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर सेवा समिति एवं हनुमान भक्तजनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

 

यूआईईटी के विद्यार्थियों की बहुराष्ट्रीय कंपनियों में 100 प्रतिशत प्लेसमेंट
बीटेक में दाखिले के लिए यूआईईटी संस्थान विद्यार्थियों की पहली पसंद
चण्डीगढ़, 05 जून, अभीतक:- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने यूआईईटी संस्थान में ऑनलाइन दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसायटी, पंचकूला के आदेशानुसार इच्छुक आवेदक 24 जून,2024 तक हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसायटी, पंचकूला की वेबसाइट ीेजमे.वतह.पद पर जाकर स्वयं को पंजीकृत करके ऑनलाइन दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। एनआईसी द्वारा पहली काउंसलिंग में सीट अलॉटमेंट का परिणाम 25 जून को 4 बजे हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसायटी, पंचकूला की वेबसाइट पर दर्शाया जाएगा वहीं दूसरी काउंसलिंग में सीट अलॉटमेंट का परिणाम 09 जुलाई को 4 बजे वेबसाइट पर दर्शाया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी समय-समय पर एचएसटीईएस वेबसाइट पर जाकर चेक करते रहे। प्रवक्ता ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय यूआईईटी संस्थान बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के साथ बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान कर रहा है तथा संस्थान में एमटेक और तकनीकी विषयों में शोध पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इंडिया टुडे सर्वे के दौरान यूआईईटी संस्थान में प्रवेश गुणवत्ता, प्रशासनिक शैक्षणिक उत्कृष्टता, बुनियादी ढांचा, कॅरियर, प्रगति प्लेसमेंट व नेतृत्व के कारण देशभर के इंजीनियरिंग संस्थानों में यूआईईटी ने 33वां स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि 100 प्रतिशत प्लेसमेंट सफलता संस्थान विकास ओर सबसे बेहतर कड़ी है तथा दुनिया की जानी-मानी कंपनियों में 40 लाख 28लाख के पैकेज की प्लेसमेंट संस्थान की बड़ी उपलब्धि है। प्रतिष्ठित कम्पनियां इनफोसिस, विप्रो, मारुती यामाहा मोटर, गूगल, जिंदल स्टील, आईबीएम, अमेजोन, बेल, हेक्जावेयर, हौंडा, एमडीआई, एंटायर सोलूशन, टाटा इमेज, ल्यूमेक्स जैसी कम्पनी विद्याथियों की सीधे रूप से कैम्पस प्लेसमेंट कर रही है। उन्होंने कहा कि बीटेक में दाखिले के लिए यूआईईटी संस्थान विद्यार्थियों की पहली पसंद है।

 

चैधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के संबंधित महाविद्यालयों में एनईपी-2020 शैक्षणिक सत्र 2024-25 से लागू होगी
चण्डीगढ़, 05 जून, अभीतक:- हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. एस के गक्खड़ ने कहा की चैधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के संबंधित महाविद्यालयों में एनईपी-2020 शैक्षणिक सत्र 2024-25 से लागू होगी। प्रो. एस के गक्खड़ ने विश्वविद्यालय के डीन ऐकडेमिक अफेयर्स कार्यालय द्वारा एनईपी-2020 के क्रियान्वन विषय पर आयोजित इंटरेक्शन कार्यक्रम में यह बात कही। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक द्वारा की गई। प्रो. एस के गक्खड़ ने कहा कि एनईपी के अंतर्गत करिकुलम स्थापित किए जाएं, जिससे कि एक उच्च स्तर की शिक्षा उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि टीचर्स को अपने स्किल को भी विकसित करना होगा जिससे कि विद्यार्थियों के स्किल्स को निखारा जाए। उन्होंने कहा कि आने वाला समय एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का है और प्राध्यापकों को एआई के क्षेत्र में महारत हासिल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के मस्तिष्क को भी एक अच्छी दिशा में विकसित करना होगा ताकि वह अपना, समाज व देश के विकास में सहयोग प्रदान कर सके। हमें हर क्षेत्र में कौशल को विकसित करना होगा जिससे युवा एक अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकेगा। विश्वविद्यालय के डीन ऐकडेमिक अफेयर्स प्रोफेसर सुरेश कुमार गहलावत ने विश्वविद्यालय में एनईपी-2020 के अंतर्गत चल रहे कोर्सो के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में 2022 से यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रैजुएट स्टडीज में एनईपी के अंतर्गत 6 एजुकेशन प्रोग्राम शुरू किए गए थे जो अब बढ़कर 13 हो गए हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक ने बताया कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है पहले यह संख्या 2700 की थी जो बढ़कर अब 5600 के करीब पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि हमारे स्कॉलर्स भी बढ़े हैं। यूजीसी के ऑर्डिनेंस को भी लागू किया गया है। इसके साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर भी डेवलप हो रहा है।

 

लू से बचने के लिए नागरिक बरतें विशेष सावधानी
मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिन और अत्याधिक गर्मी होने व लू के चलने की जताई संभावना
चण्डीगढ़, 05 जून, अभीतक:- प्रदेश में तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और हीट-वेव (लू) भी चल रही है, जिससे नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि लू के प्रकोप से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे छोटे बच्चों व बुजुर्गों की विशेष देखभाल करें। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिन और अत्याधिक गर्मी होने व लू के चलने की संभावना जताई है। इस बारे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी की गई है, जिसके अनुसार नागरिकों को बचाव में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। नागरिकों को पानी की कमी करने वाले चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड शीतल पेय पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए। वे उच्च प्रोटीन युक्त व बासी भोजन न खाएं। कमजोरी, चक्कर आना, सिर दर्द, दौरे जैसे हीट स्ट्रोक, हीट रैश के संकेतों को पहचाने। अगर बीमारी महसूस करें तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
ज्यादा पानी पियें
प्रवक्ता ने कहा कि लू से बचाव के लिए समय-समय पर पर्याप्त पानी पीयें, भले ही प्यास न लगी हो। इसके अलावा हल्के रंग के व ढीले और छिद्रयुक्त सूती कपड़े पहनें। धूप में बाहर जाते समय सुरक्षात्मक चश्मे, छाताध्टोपी, जूते या चप्पल का प्रयोग करें। जब बाहर का तापमान अधिक हो तो कड़ी मेहनत की गतिविधियों से बचें। बिना कार्य के तपती दोपहरी में घर से बाहर निकलने से बचें। ओआरएस, घर पर बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का पानी), नींबू पानी, छाछ आदि का उपयोग करें जो शरीर को फिर से हाइड्रेट करने में मदद करता है। घर को ठंडा रखें, पर्दे, शटर या सनशेड का उपयोग करें और रात में खिड़कियां खोलें, पंखे का प्रयोग करें।
जानवरों को छाया में रखें
उन्होंने कहा कि पार्क किए गए वाहनों में बच्चों या पालतू जानवरों को न छोड़ें। जानवरों को छाया में रखें और उन्हें पीने के लिए भरपूर पानी दें। नागरिक स्वयं के साथ-साथ बेजुबान पशु और पक्षियों का भी ध्यान रखें। जहां पर अक्सर पक्षी आते हैं, वहां पर पानी का उचित प्रबंध करें ताकि प्यास लगने पर पक्षी पानी पी सकें। अत्याधिक गर्मी के चलते पक्षियों को बार-बार प्यास लगना स्वाभाविक है।

चैधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. एस के गक्खड़ तथा कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण
चण्डीगढ़, 05 जून, अभीतक:- चैधरी देवीलाल विश्वविद्यालय,सिरसा में हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. एस के गक्खड़ तथा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि चैधरी देवीलाल विश्वविद्यालय,सिरसा के बॉटनी डिपार्टमेंट ने एनर्जी एंड एनवायरमेंट साइंसेज डिपार्टमेंट के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। उत्सव का मुख्य आकर्षण पर्यावरण संरक्षण में सस्टेनेबल प्रैक्टिसेज को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार था। यह वेबिनार ऑनलाइन मोड में आयोजित किया गया था। वेबिनार का थीम ‘एनवायरमेंट-फ्रेंडली इंटीग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेंट सिस्ट्म इन ड्रायलैंड हॉर्टिकल्चर क्रॉप’ रहा। इसमें हरियाणा के अर्ध-शुष्क क्षेत्र, विशेष रूप से सिरसा पर ध्यान दिया गया था। इस वेबिनार का उद्देश्य पानी की कमी और शुष्कता जैसी पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना करने वाले क्षेत्रों में स्थायी कीट प्रबंधन समाधानों की आवश्यकता को पूरा करना था। वेबिनार में प्रभावी कीट नियंत्रण सुनिश्चित करते हुए पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ नवीन दृष्टिकोणों और सर्वोत्तम प्रथाओं पर चर्चा की गई। उन्होंने कीटनाशकों के उपयोग से संबंधित पर्यावरणीय मुद्दों पर चर्चा की। वेबिनार ने पर्यावरणीय चुनौतियों को दूर करने में सहयोगी प्रयासों के महत्व को रेखांकित किया और एक हरित और स्वस्थ ग्रह को बढ़ावा देने के लिए अकादमिक समुदाय की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया। हरियाणा के प्रसिद्ध संस्थानों के साथ-साथ मध्य प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय और आईएआरआई जैसे अन्य राज्यों के प्रख्यात वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों और विद्वानों सहित लगभग 128 प्रतिभागी भी उपस्थित थे और वेबिनार में सक्रिय रूप से भाग लिया। सिरसा के सीडीएलयू के वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार में ईरान और अमेरिका के अंतर्राष्ट्रीय संकाय ने भी भाग लिया।

 

विश्व पर्यावरण दिवस समारोहरू हरियाणा में की गई प्राण वायु देवता वृक्षों की पूजा
वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश
चण्डीगढ़, 05 जून, अभीतक:- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरियाणा के वन विभाग ने 75 वर्ष से अधिक आयु के प्राण वायु देवता वृक्षों की पूजा कर पर्यावरण दिवस मनाया। जिला गुरुग्राम के भोंडसी में मुख्य रूप से श्री अनंत प्रकाश पांडे, एपीसीसीएफ (दक्षिण) व श्री राजीव तेजयान, डीएफओ गुरुग्राम ने संयुक्त रूप से प्राण वायु देवता वृक्षों के सम्मान समारोह में भाग लिया। समारोह में वन अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय समुदाय के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर श्री अनंत प्रकाश पांडे ने प्राण वायु देवता योजना के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि हमें वृक्षारोपण को बढ़ावा देना चाहिए। इसके साथ-साथ पौधों की देखभाल भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। पर्यावरण संरक्षण आज के समय की जरूरत भी है। साउथ सर्कल के सभी डिवीजनों – गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, पलवल, नूंह और मेवात में एक साथ इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रत्येक डिवीजन में संबंधित डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (डीएफओ) सहित वन कर्मचारियों ने इन स्थानीय समारोहों में सक्रिय रूप से भाग लिया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से जहां एक ओर पर्यावरण संरक्षण के बारे में प्रभावी रूप से जागरूकता बढ़ाई गई, वहीं प्रकृति के प्रति गहरा लगाव और सम्मान को भी बढ़ावा दिया गया।

 

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के रोहतक जोन की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 6 जून को होगी
मंच 1 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा
चण्डीगढ़, 05 जून, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के रोहतक जोन की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की अगली कार्यवाही आगामी 6 जून को रोहतक में होगी। कार्यवाही मुख्य अभियंता रोहतक के कार्यालय चैथी मंजिल राजीव गांधी विद्युत भवन के कांफ्रेंस हॉल में प्रातः 11 बजे से आरम्भ होकर दोपहर 1 बजे तक संपन्न होगी। उक्त जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके।

 

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में आनर्स विद रिसर्च पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया जारी
चण्डीगढ़, 05 जून, अभीतक:- हरियाणा के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के अर्थशास्त्र विभाग में चार वर्षीय स्नातकीय (यूजी)- बीए इकोनोमिक्स आनर्स तथा बीए इकोनोमिक्स आनर्स विद रिसर्च पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इस संबंध में 8 जून तक ऑनलाइन पंजीकरण प्रवेश पोर्टल पर किया जा सकता है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि बारहवीं कक्षा उपरांत अर्थशास्त्र विषयक स्नातकीय पाठ्यक्रम अच्छी करियर संभावनाओं से पूर्ण है। अर्थशास्त्र का स्नातक आर्थिक विश्लेषक, बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थान, कारपोरेट क्षेत्र, सिविल सेवा, भारतीय आर्थिक सेवा, एकेडमिक्स एण्ड रिसर्च समेत अन्य संबंधित क्षेत्रों में करियर बना सकता है। बीए अर्थशास्त्र पाठ्यक्रम में 60 सीटें उपलब्ध हैं। प्रवेश एंट्रेंस टेस्ट के जरिए होगा। अधिक जानकारी के लिए अर्थशास्त्र विभाग से संपर्क किया जा सकता है। एक अन्य जानकारी में विश्वविद्यालय के निदेशक-जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने बताया कि क्रिएटिव आर्ट्स में करियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के विजुअल आर्ट्स विभाग में बारहवीं कक्षा उपरांत बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स-पेंटिंग बेहतर करियर विकल्प है। उन्होंने बताया कि बीएफए पेटिंग के चार वर्षीय पाठ्यक्रम में 30 सीटें उपलब्ध हैं। प्रवेश हेतु एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाएगा। पाठ्यक्रम संबंधित विवरण तथा प्रवेश प्रक्रिया संबंधित जानकारी एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध है। गौरतलब है कि बीएफए पेंटिंग स्नातक उपाधि उपरांत सरकारी क्षेत्र, निजी क्षेत्र, कारपोरेट, फ्री लांस स्वरोजगार समेत मीडिया, आर्ट्स एजुकेशन, रिसर्च आदि में कैरियर की अपार संभावनाएं हैं।

 

 

विश्व पर्यावरण दिवस पर वनस्पति उद्यान में नवग्रह वाटिका का किया उद्घाटन
चण्डीगढ़, 05 जून, अभीतक:- चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय,हिसार के वनस्पति उद्यान में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नवग्रह वाटिका का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने नवग्रह वाटिका में नौ ग्रहों पर आधारित लगाए गए पौधों का निरीक्षण भी किया। प्रो. काम्बोज ने नौ ग्रहों के धार्मिक आधार पर लगाए गए पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस ग्रह के लिए कौन सा पौधा शुभ है। कौन से ग्रह को शांत करने के लिए किस पौधे की लकड़ी और पत्तों का प्रयोग किया जाता है। उसी के अनुसार वाटिका में पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पौधों के धार्मिक महत्व को बताने वाली ये नवग्रह वाटिका विश्वविद्यालय के वनस्पति उद्यान में बनाई गई है ताकि वाटिका में आने वाले नागरिकों को ग्रहों से संबंधित पौधों के महत्व के बारे में जानकारी उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि बृहस्पति गृह के लिए पीपल, बुध गृह के लिए अपामार्ग, केतु के लिए कुश घास, शुक्र के लिए गूलर, सूर्य के लिए ऑक, शनि के लिए शमी, चन्द्र के लिए प्लाश, मंगल के लिए खैर व राहु के लिए दूब घास का पौधा सर्वोत्तम माना गया है। उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है ताकि प्रत्येक नागरिक बरसात के मौसम में विभिन्न प्रजातियों के अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल भी करे। मानव जीवन में पेड़-पौधों का विशेष महत्व है। वृक्षों से एक ओर जहां इमारती लकड़ी मिलती है वहीं दूसरी और पेड़-पौधे विभिन्न प्रकार की औषधियों बनाने में भी प्रयोग किए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *