Haryana Abhitak News 08/05/23

महिलाओं को लोन देने के साथ मार्केंटिंग भी सिखाएं बैंक : औमप्रकाश धनखड़
गांव डीघल में दी झज्जर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से 250 महिलाओं को सवा करोड़ रूपये ऋण के चैक वितरित किए
चैक वितरण कार्यक्रम में हरको बैंक चेयरमैन हुकुम सिंह भाटी और बैंक चेयरपर्सन नीलम अहलावत रहे मौजूद

बेरी, 08 मई (अभीतक): बैंक महिलाओं को लोन देने के साथ साथ उनको मार्केङ्क्षटग के गुर भी सिखाएं। केवल लोन देने से आर्थिक आत्मनिर्भरता नहीं आएगी। लोन से उत्पाद शुरू किया है उक्त उत्पाद को बाजार में ब्रांड बनाकर बेचने का तरीका आना जरूरी है तभी हमारी बहिन आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होंगी और बैंकों के लोन को समय पर वापिस कर पाएंगी। इससे बैंकों को भी लाभ होगा। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने गांव डीघल में दी झज्जर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से 250 महिलाओं को सवा करोड़ रूपये ऋण के चैक वितरित करते हुए यह बात कही। बैंक द्वारा उनके आहवान पर लोन की ब्याज दर में डेढ़ प्रतिशत करने पर धनखड़ ने बैंक चेयरमैन समय सिंह भाटी और चेयरपर्सन नीलम अहलावत का धन्यवाद किया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि सरकार द्वारा देश और प्रदेश में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं। केंद्रीय बजट में सहकार से समृद्घि पर विशेष फोकस किया गया है। धनखड़ ने संयुक्त देयता समूहों की 250 महिलाओं को सवा करोड़ की राशि के चैक वितरित किये। कार्यक्रम में पंहुचने पर अहलावत खाप के प्रधान जय सिंह अहलावत ने हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ का पगड़ी बांधकर सम्मान किया। उल्लेखनीय है बैंक द्वारा इससे पहले 430 महिलाओं को दो करोड़ 15 लाख रूपये के लोन वितरित किए थे। आमजन को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बढ़ रही सरकार – भाटी
हरको बैंक के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी ने कहा कि मोदी- मनोहर सरकार और प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ की जनहित सोच की बदौलत अंतिम व्यक्ति तक बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने का लक्ष्य है। जिससे महिलाएं अपना छोटा-मोटा खुद का कार्य शुरु करके आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हो सके। महिलाओं में प्रतिभा की कमी नहीं हैं बहुत सारी महिलाएं अपने घर में रहकर चाहे आर्टिफिशियल ज्वैलरी बनाने का काम हो या जूट के बैग, ब्यूटी पार्लर, कढ़ाई सिलाई करने का काम हो इनमें खुद को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं और आत्मनिर्भर बनकर दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा का काम कर रही हैं।
सहकारिता को बढ़ावा देना ही हमारा लक्ष्य- बोली नीलम
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए झज्जर कॉपरेटिव बैंक की चेयरपर्सन नीलम अहलावत ने कहा कि बदलते भारत में महिलाओं की भागीदारी अहम है। सहकारिता को बढावा देना ही हमारा लक्ष्य है। सहकारी बैंकों की स्कीमों ने आज के किसानों को फोन से जोडक़र डिजीटल बना दिया है। आज केंन्द्रीय बैंक की शाखाएं अधिकांश गांवों में पहुंच चुकी हैं। बैंक द्वारा ए.टी.एम वैन भी चलाई जा रही हैं जिसमें ए.टी.एम आप के द्वार के तहत ए.टी.एम वैन के द्वारा प्रत्येक गांव में जाकर लोगों को सुविधाएं प्रदान कर रही है जिससे लोगों को पैसों का लेन-देन करनें शहर में न जाना पड़े।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, जय सिंह अहलावत, जिला पार्षद अशोक, डीजीएम नाबार्ड अंकित दहिया, महाप्रबन्धक संजय हुड्डा, निदेशक अजीत सिंह अहलावत, राजबीर सिंह खाचरौली, आजाद सिंह, चरण सिंह, अनिल शर्मा, सोमवती, पूर्व चैयरमैन मनीष नंबरदार, सीमा दहिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में स्कूल बस ड्राइवर व्हीकल सेफ्टी ट्रेनिंग कैम्प आयोजित किया गया
झज्जर, 08 मई (अभीतक) : एल. ए. सी. सै. स्कूल बस ड्राइवर व्हीकल सेफ़्टी ट्रेनिंग कैम्प आयोजित किया गया। इस कैम्प में स्कूल बसों के सभी ड्राइवरों व कंडक्टरों ने भाग लिया। इस कैम्प का उद्देश्य सभी ड्राइवरों व कंडक्टरों को रोड नियमों का पालन,नशा मुक्ति व महिलाओं के सम्मान पर परिचर्चा हुई। इस ट्रेंनिग कैम्प को डिस्ट्रिक्ट ट्रैफिक नियमों के आधार पर कैलाश कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया ने बताया कि प्रत्येक सेशन की शुरुआत व समय-समय पर इस ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन करवाया जाता है ताकि व्हीकल सेफ़्टी को अपनाकर ड्राइवर खुद भी व दूसरों को भी सुरक्षित रखें। स्कूल बसों के इंचार्ज इंचार्ज शमशेर कुंडू ने इस कैम्प की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्कूल में सभी निपुण व कुशल ड्राइवरों को नियुक्त करके बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता प्रदान की जाती है। स्कूल प्रबंधक के. एम. डागर व स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने इस ट्रेंनिग कैम्प को सफल बताते हुए कहा कि आगे भी यह सेमिनार आयोजित करवाएं जाएंगे।

झज्जर स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में पीएम श्री स्कूल का दर्जा मिलने पर आयोजित हवन में पूर्णाहुति के साथ नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत करते भाजपा प्रदेशाध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़।

औसत से सर्वश्रेष्ठï शिक्षा का आधार बनेंगे पीएम श्री स्कूल : औमप्रकाश धनखड़
पीएम श्री कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में हवन के साथ नए शैक्षणिक सत्र का हुआ शुभारंभ
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने हवन में भाग लेकर दी पूर्णाहुति
शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों को दी नये सत्र की शुभकामनाएं

झज्जर, 08 मई (अभीतक) : नई शिक्षा नीति के तहत सरकार द्वारा खोले जा रहे पीएम श्री स्कूल औसत से सर्वश्रेष्ठï शिक्षा का आधार साबित होंगे। नई शिक्षा नीति शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव आएगा। तकनीक और नवाचार पर आधारित नई शिक्षा नीति सभी की बेहतरी के लिए है। नई शिक्षा नीति युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित करेगी। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने सोमवार को झज्जर स्थित पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ पर आयोजित हवन में भाग लेने उपरांत छात्रों को संबोधित करते हुए यह बात कही। धनखड़ ने कहा कि सरकार ने जिला झज्जर में पांच स्कूलों को पीएम श्री का दर्जा दिया है, जिनमें झज्जर, दादरी तोय, परनाला, बेरी और माछरौली के स्कूल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में आधुनिक तकनीक के साथ छात्रों को शिक्षा देने का प्रावधान किया गया है। इन स्कूलों में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। स्कूलों में हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम से भी छात्रों को पढ़ाई के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों सरकार द्वारा मुहैया कराई जारी सुविधाओं का शिक्षक बेहतर तरीके से उपयोग करें।
मैं भी गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ा हूं- बोले धनखड़
धनखड़ ने छात्रओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैने भी ढ़ाकला गांव के सरकारी स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की है। आप शहर के स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। आप बड़े सपने लो, छोटे सपने जीवन में आगे बढऩे नहीं देते। पढऩे की आदत डालो। काम का सम्मान करो,हर मौके पर अपना सर्वश्रेष्ठï दो, सीखना जारी रखो, सकारात्मकता के साथ अपने विचार को आगे बढ़ाओ, सफलता जरूरी मिलेगी। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि छात्रों के नये व अच्छे विचारों को आगे बढ़ाने में मददगार बनों।
बॉक्स:
धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-श्री) योजना के तहत हरियाणा भर में 286 पीएम-श्री स्कूल खोले जा रहे हैं। सरकार की योजना के अनुरूप प्रदेश के हर ब्लॉक में दो पीएम श्री स्कूल बनाने की योजना है। पहले चरण में केंद्र सरकार ने 124 स्कूलों को मंजूरी दे दी है। पीएम श्री स्कूल पहले से चल रहे स्कूलों को डेवलप कर ही बनाए जाएंगे।
इस अवसर पर जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान सिंह, नप चेयरमैन जिले सिंह सैनी, केशव सिंघल, शिक्षा विभाग की ओर से डीईओ राजेश कुमार, डाइट प्रिंसिपल बीपी राणा, डिप्टी डीईओ सुभाष भारद्वाज, बीईओ अशोक कादियान,स्कूल प्राचार्य जोगेन्द्र सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

गांव माछरौली स्थित बीडीपीओ कार्यालय परिसर में आयोजित अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का अवलोकन करते डीएमसी जगनिवास।

पात्र परिवारों की आय बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : डीसी
गांव माछरौली स्थित बीडीपीओ कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत खंड स्तरीय मेला आयोजित
मेला में 85 पात्र व्यक्तियों ने पंजीकरण कराते हुए उठाया योजनाओं का लाभ

झज्जर, 08 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंत्योदय की भावना के साथ गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है। जिलाभर में 10 मई तक सभी खंडों और शहरी क्षेत्रों में अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें पीपीपी के माध्यम से चिंहित परिवारों को आमंत्रित करते हुए योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। डीसी ने कहा कि यह योजना प्रदेश में गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए लागू की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य अंत्योदय की भावना से जरूरतमंद को आर्थिक रूप से लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को आजीविका के संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए अंत्योदय मेले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे में कारगर सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंत्योदय मेलों में 18 विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों पर ज्यादातर लोग रोजगार, स्किल डेव्लेपमेंट तथा स्वरोजगार हेतु ऋण लेने के लिए उत्साहित हैं।
डीएमसी जगनिवास ने माछरौली में आयोजित मेले का किया अवलोकन
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान के तहत सोमवार को गांव माछरौली स्थित बीडीपीओ कार्यालय परिसर में अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया गया। मेला के नोडल अधिकारी एवं डीएमसी जगनिवास ने मेले का अवलोकन किया। खंड स्तरीय अंत्योदय मेले में 85 पात्र व्यक्तियों नेे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए लाभ उठाया। डीएमसी ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए मेले में हैल्प डैस्क भी बनाए गए हैं जिन पर कर्मचारियों द्वारा लोगों का न केवल पंजीकरण किया जा रहा है बल्कि पात्र व्यक्ति का सही मार्गदर्शन करते हुए संबंधित विभाग की स्टॉल तक भेजने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 9 मई को झज्जर शहर के चिंहित पात्र परिवारों के लिए पुराना नगरपालिका कार्यालय परिसर में अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सीएमजीजीए चेतना चतुर्वेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विरेंद्र सिंह, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. मनीष डबास, एलडीएम मनीष कुमार, एसईपीओ दीपक सोलंकी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

मंडियों में गेहूं व सरसों उठान कार्य जोरों पर : डीसी
अब तक एक लाख 9 हजार 169 मीट्रिक टन गेहूं और 17 हजार 94 मीट्रिक टन सरसों का हुआ उठान

झज्जर, 08 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर गेहूं और सरसों के उठान कार्यों में तेजी लाई जा रही है,जिससे खरीदी गई उपज का जरूरत अनुसार भंडारण किया जा सके। अब तक मंडियों से 1लाख 9 हजार 169 मीट्रिक टन गेहूं और 17 हजार 94 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है। डीसी ने बताया कि गेहूं उपज की उठान प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 23696 मीट्रिक टन, बादली में 5986 मीट्रिक टन, ढाकला में 7377 मीट्रिक टन, बेरी में 26661मीट्रिक टन, मातनहेल में 9050 मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 13053 मीट्रिक टन, छारा में 9691 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 704 मीट्रिक टन, आसौदा में 6611 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 6341 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है। उन्होंने सरसों उपज की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में अब तक कुल 27 हजार 94 मीट्रिक टन सरसों का उठान कार्य पूरा हो चुका है। जिसमें बहादुर गढ़ मंडी में 718 एमटी, बेरी में 1757,ढाकला मंडी में 2524 मीट्रिक टन, झज्जर में 6032,मातनहेल में 3800,पाटोदा में 2262 मीट्रिक टन सरसों का उठान हो चुका है। उन्होंने दोहराया कि उपज का उठान कार्य प्रतिदिन होना चाहिए। उन्होंने खरीद एजेसिंयों को सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जारी समय सीमा मेंं किसानों की फसल का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं

अधूरे आवेदन पत्रों को तुरन्त पूरा कराएं अभ्यार्थी : डीसी
डॉ. बी आर अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के पात्र अभ्यार्थियों से किया आहवान

झज्जर, 08 मई (अभीतक) : डॉ. बी आर अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना वर्ष 2022-23 के अंतर्गत 1 दिसंबर से 2022 से 10 फरवरी 2023 तक आनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा आवेदन पत्रों का अवलोकन उपरांत काफी संख्या में आवेदन पत्र अधूरे पाए गए हैं,ऐेसे में विद्यार्थी 10 मई तक अधूरे आवेदनों को अतिशीघ्र पूरा कराएं,ताकि उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जा सके। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने सोमवार को यहां दी। उन्होंने स्पष्टï किया कि अधूरे आवेदन पत्र को पूरा नहीं कराया गया तो,आवेदन पत्र रदद कर दिया जाएगा,इसके लिए प्रार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला कल्याण अधिकारी झज्जर के दूरभाष नंबर 01251-254779 पर संपर्क किया जा सकता है।

गांव बाबरा में आयोजित कैंप में किसानों को बागवानी विभाग की योजनाओं की जानकारी देते विभाग के अधिकारी।

बागवानी विभाग की योजनाओं का लाभ उठाएं किसान : डीएचओ
आगामी 27 जुलाई तक जिलाभर में जागरूकता अभियान चलाएगा बागवानी विभाग
अभियान के पहले दिन बागवानी विशेषज्ञों ने गांव दूबलधन माजरा, अम्बोली, बाबरा, मांडोठी व माजरी में किया किसानों को जागरूक

झज्जर, 08 मई (अभीतक) : जिला के किसानों को बागवानी खेती के प्रति प्रोत्साहित करने के उदेश्य से डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह के मार्गदर्शन में गांवों में आगामी 27 जुलाई तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ब्लाक अनुसार अलग-2 टीमोंं का गठन किया गया है। यह जानकारी डीएचओ डा राजेंद्र ङ्क्षसह लाठर ने दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के पहले दिन सोमवार को गांव अम्बोली, दूबलधन माजरा, बाबरा, मांडोठी व माजरी में किसानों को जागरूक करने के उददेश्य से जागरूकता अभिायान चलाया गया, जिसमें किसानों को बागवानी विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी विशेषज्ञों ने दी। उन्होने बताया कि चालु वर्ष में विभाग ने हरियाणा मे 30 हजार हैक्टेयर क्षेत्रफल बागवानी फसलों के अन्तर्गत लाने का लक्ष्य रखा है। बागवानी विभाग का मुख्य उद्ेश्य ज्यादा से ज्यादा किसानों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। डीएचओ ने बताया कि बागवानी में क्षेत्र विस्तार योजना के तहत बाग लगाने पर 43 हजार प्रति एकड़, सब्जियों की खेती करने पर 15 हजार रूपए प्रति एकड़, बांस के सहारे सब्जी की खेती करने पर 31250 रूपए प्रति एकड़, टीश्यु कल्चर खजुर लगाने पर 70 प्रतिशत अनुदान राशि, फूलों की खेती करने पर 40 प्रतिशत अनुदान राशि, मशरूम की खेती पर 40 प्रतिशत अनुदान राशि, ग्रीन हाउस/नेट हाउस लगाने पर 50 प्रतिशत अनुदान राशि, सोलर लाईट/ फोरमैन ट्रैप हेतू 75 प्रतिशत राशि, मधुमक्खी पालन पर 85 प्रतिशत अनुदान राशि विभाग द्वारा किसानों को दी जा रही है। उन्होने कहा कि बागवानी फसले लगा कर किसान अपनी आय बढ़ा सकता है। उन्होंने किसानों से बागवानी अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि बागवानी विभाग द्वारा बागवानी क्षेत्र का विस्तार करने के उद्ेश्य से विभिन्न अनुदान योजनाएं लागू की जा रही है। उन्होने कहा कि किसान बागवानी पोर्टल व कौशल पोर्टल पर आवेदन कर विभागीय योजनाओं का लाभ उठा सकते है। किसानों की सुविधा के लिए टोल फ्री नं0 1800-180-2031 जारी किया गया है।

गांव खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम में विद्यार्थियों को जरूरी टिप्स देते मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक अशोक गर्ग।
गांव खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम में विद्यार्थियों को जरूरी टिप्स देते मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक अशोक गर्ग।

बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा का विशेष महत्व : अशोक गर्ग
मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित

झज्जर, 08 मई (अभीतक) : मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक अशोक गर्ग (आईएएस) ने कहा कि बच्चों के बौद्धिक और मानसिक विकास के लिए सरकार कटिबद्ध है। ऐसे में शिक्षकों के साथ- साथ बच्चों के अभिभावक भी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में सहभागी बने। अशोक गर्ग सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि गांव खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित मिशन बुनियाद ओरिएंटेशन प्रोग्राम में बच्चों व उनके अभिभावकों और कार्यक्रम से जुड़े शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर एसडीएम झज्जर रविंद्र कुमार, संस्थान के निदेशक महिपाल यादव और डीईओ राजेश कुमार ने निदेशक का स्वागत किया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर मौलिक शिक्षा निदेशक ने कहा कि हमें अपनी शिक्षा, सभ्यता और संस्कृति को कभी नहीं छोडऩा चाहिए, चूंकि राष्ट्र के नवनिर्माण में इनकी अहम भूमिका रहती है। उन्होंने बुनियाद कार्यक्रम में भाग लेने आए छात्र -छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि वे कक्षा नौवीं से ही अपना बेस मजबूत करते हुए आगे बढ़ें,जिससे उनको सुपर 100 कार्यक्रम के लिए अभी से तैयार किया जा सके। गर्ग ने कहा कि मिशन बुनियाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में प्रतियोगिता की भावना पैदा करना है। गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को नीट और आईआईटी जैसी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा। दूसरी ओर डीईओ राजेश कुमार ने निदेशक अशोक गर्ग को बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जिला 275 के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है, जिन्हें विकल्प फाउंडेशन के माध्यम से शिक्षित किया जाएगा। इस बीच विकल्प फाउंडेशन के निदेशक नवीन मिश्रा ने कार्यक्रम की भावी रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर डाइट प्रिसिपल बीपी राणा, डीईईओ सुभाष भारद्वाज, सक्षम के नोडल अधिकारी डॉ. सुदर्शन पुनिया, प्राचार्य, डीएमएस, सभी बीईओ सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

कांग्रेस नेता राजकुमार कटारिया ने ें जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों को कांग्रेस की जनहित की नीतियों से कराया अवगत
झज्जर, 08 मई (अभीतक) : झज्जर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे के इच्छुक युवा कांग्रेस नेता राजकुमार कटारिया ने सोमवार को गांव भदाना व भदानी में जनसंपर्क अभियान चलाया और ग्रामीणों को कांग्रेस पार्टी की जनहित की नीतियों से अवगत कराया। राजीव कटारिया ने बताया कि ग्रामीणों में भाजपा सरकार के प्रति आक्रोश है और जनता भाजपा सरकार के शासन से मुक्ति चाहती है। झज्जर की जनता ने चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को सत्ता सौपने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि शहरों की तरह गांवों में भी विकास कार्य ठप पड़े हैं और ग्रामीण हर रोज सडक़, बिजली, पानी, पानी निकासी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। कटारिया ने कहा कि जनता चुनाव का इंतजार कर रही है और भाजपा को चलता कर देगी। राजकुमार कटारिया ने कहा कि चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 10 साल के शासनकाल में पूरे हरियाणा में समान रूप से विकास कार्य व युवाओं को नौकरी दिए जाने की याद हर किसी को आ रही है। इस मौके पर उनके साथ राकेश कुमार व अन्य कार्यकर्ता भी रहे।

रेड क्रॉस ने विश्व में अमन व शांति स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई : डॉ. अमरदीप
झज्जर, 08 मई (अभीतक) : सोमवार को राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के यूथ रेड क्रॉस के तत्वावधान में विश्व रेड क्रॉस दिवस के उपलक्ष्य एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेड क्रॉस प्रभारी डा. अमरदीप ने कहा कि रेड क्रॉस ने विश्व में अमन और शांति स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। रेड क्रॉस के संस्थापक जीन हेनरी ड्युनो के जन्मदिन के अवसर पर विश्व रेड क्रॉस दिवस मनाया जाता है। कोरोना महामारी के दौरान रेड क्रॉस स्वयंसेवकों ने विश्ब के प्रत्येक कोने में लोगों को सहायता पहुंचाई थी। रेड क्रॉस हमेशा हमे द्या भाव की शक्ति में विश्वास दिलाती है और मानवता का कल्याण के रास्ता दिखाती है। भूगोल प्राध्यापक पवन कुमार ने स्वयंसेवकों को जीवन में प्रत्येक प्राणी के प्रति दया भाव के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए मानवता की भावना की मजबूत करके हुए वैश्विक एकता को बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर डॉ. प्रदीप कुमार और प्रोफेसर पवन कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

आजाद हिन्द फ़ौज के राजद्रोह मुकदमे में प्रख्यात वकील भूलाभाई देसाई के अकाट्य तर्को ने ब्रिटिश जज को किया निरुत्तर : डॉ. अमरदीप
झज्जर, 08 मई (अभीतक) : सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के सयुंक्त तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानी भूलाभाई देसाई की 77 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अमरदीप ने कहा कि आज़ाद हिंद फौज के सेनापति शहनवाज, ढिल्लन तथा सहगल पर राजद्रोह के मुकदमें में सैनिकों का पक्ष-समर्थन भूलाभाई देसाई ने जिस कुशलता तथा योग्यता से किया था, उससे उनकी कीर्ति देश में ही नहीं, विदेश में भी फैल गई थी। कुशाग्र बुद्धि के स्वामी भूलाभाई देसाई का जन्म 1877 में गुजरात के वलसाड़ में हुआ था। उनके पिता एक सरकारी वकील थे। 1895 में उन्होंने मेट्रिक की परीक्षा पास की और इस परीक्षा में उन्होंने अपने स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया। बाद में उन्होंने बॉम्बे के एल्फिन्सटन कॉलेज से स्नातक एवं परास्नातक की परीक्षा पास की और उसके बाद उन्हें गुजरात कॉलेज में अंग्रेजी और इतिहास का प्रोफेसर नियुक्त किया गया। इसी दौरान उन्होंने लॉ की पढाई की और बॉम्बे उच्च न्यायालय में वकालत के लिए पंजीकरण कराया। ‘आल इंडिया होम रूल लीगÓ के साथ जुडऩे से उनके राजनीतिक जीवन का प्रारम्भ किया। 1928 में बारडोली सत्याग्रह के बाद किसानों का पक्ष रखने के दौरान वे कांग्रेस पार्टी के संपर्क में आये और उन्होंने अपनी बुद्धिमत्ता से किसानों का पक्ष रखा एवं आंदोलन में सफलता प्राप्त की। 1930 में सविनय अवज्ञा आन्दोलन में भाग लेकर उन्होंने लोगों को संगठित कर विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने केलिए प्रेरित किया और गिरफ्तार हुए परन्तु 1932 में खराब स्वास्थ्य के कारण उन्हें जेल से रिहा कर दिया। भूलाभाई देसाई का सबसे महत्वपूर्ण भूमिका 1945 के आज़ाद हिंद फौज के सेनापति शहनवाज, ढिल्लन तथा सहगल पर राजद्रोह के मुकदमें रही जिसमें उनके अकाट्य तर्कों से ब्रिटिश जज भी हैरान हो गये और उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों ने मात्र राजद्रोह किया है, जबकि ब्रिटिश जनता ने उनके ही राजा चाल्र्स को 1649 में फांसी दे दी थी, तब उनपर तो राजद्रोह का मुकदमा नही चलाया था। इस तर्क पर जज के पास कोई जवाब नही था और निरुत्तर हो गया। स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वे ‘भारत छोड़ो आंदोलनÓ में हिस्सा नहीं ले पाए थे परन्तु उन्होंने गिरफ्तार नेताओं की रिहाई के लिए जी जान लगा दी थी। ये महान देशभक्त 6 मई 1946 में इस दुनिया को छोडक़र चला गया परन्तु अपने पीछे संघर्ष की अमिट दास्ताँ छोड़ गया। इस अवसर पर डा. प्रदीप कुमार और प्रोफेसर पवन कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

आखिर कब होगी बावल व रेवाड़ी मंडी में सरसों खऱीद में हुए गोलमाल की जांच
उनको लेकर बरती गई थी अनियमितताएं
किसान से प्रति बैग ली गई थी 4 से 5 किलोग्राम तक सरसों
जांच में आया सामने, बरती गई थी सरसों खरीद में अनियमितता
सरसों खरीद में अनियमितता के आरोप मार्केटिंग कमेटी के सचिव हो चुके हैं निलंबित
बावल खरीद में भी सरकार को लगाया भारी चुना
खरीद करने वाले अधिकारियों पर आज तक नहीं हुई कार्रवाई

रेवाड़ी, 08 मई (अभीतक) : वैसे तो पूरे प्रदेश में सरसों खरीद में गोलमाल की खबरें आ रही हैं, लेकिन रेवाड़ी जिले में सरसों खरीद में भारी अनियमितता बरती गई हैं। रेवाड़ी जिले में कोसली, बावल व रेवाड़ी अनाज मंडी में सरसों की खरीद की गई थी। तीनों ही जगह सरसों खरीद में भारी अनियमितता बरती गई। बीते दिन कोसली अनाज मंडी में सरसों खरीद में हुए गोलमाल की जांच करने के लिए इंफोर्समेंट ऑफिसर के नेतृत्व में टीम पहुंची। टीम द्वारा देर रात तक खरीदी गई सरसों के रिकॉर्ड व बैग की जांच की गई। कोसली अनाज मंडी में जांच के बाद लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही बावल तथा रेवाड़ी अनाज मंडी में हुई सरसों खरीद की भी जांच की जाएगी। बावल मे बिना झार लगाए सरकार को जमकर चूना लगाया वही रेवाड़ी में किसानों से प्रति बैग 4 से 5 किलो ग्राम तक अधिक सरसों ली गईं। प्राथमिक जांच में पाया गया कि खरीद में भारी अनियमितता बरती गई। इसके बाद मार्केटिंग कमेटी के सचिव को निलंबित कर दिया लेकिन एक पखवाड़े से अधिक समय बीतने के बाद हेफेड के उन अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिन्होंने किसान की गाढ़ी कमाई को लूटा था।

डीघल में मनीष के घर जन्मी बेटी का कुआँ पूजन किया गया झज्जर, 08 मई (अभीतक) : सोमवार को गांव डीघल में मनीष पुत्र प्रेमचंद के घर जन्मी बेटी का कुआँ पूजन किया गया। कुआँ पूजन में रिश्तेदारों के अलावा ग्रामीणों के लिए सामुहिक भोज का आयोजन किया गया। जानकारी अनुसार करीब साढ़े तीन साल पहले सीआरपीएफ मे प्रेमचंद की डैथ हो गई थी। पिता के स्थान पर पुत्र मनीष को सीआरपीएफ में नौकरी मिली। मनीष की पत्नी ने पहली संतान के रूप में पुत्री ने जन्म दिया। जिसका आज कुआँ पूजन किया गया। लडक़ी की दादी गीता, माता तृप्ति, पापा मनीष, बुआ, फूफा प्रतिभा सचिन, पी एल वी प्रेमवती डीजल तथा अन्य सभी में खुशी का माहौल था।

डीसी एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसायटी रेवाड़ी मोहम्मद इमरान रजा

रेडक्रॉस का सेवाभाव और समर्पण हम सबके लिए अनुकरणीय : डीसी
डीसी इमरान रजा ने रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स व जिलावासियों को दी अंतरराष्टï्रीय रेडक्रॉस दिवस की शुभकामनाएं

रेवाड़ी, 08 मई (अभीतक) : डीसी एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसायटी रेवाड़ी मोहम्मद इमरान रजा ने अंतरराष्टï्रीय रेडक्रॉस दिवस पर सभी रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स व जिलावासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि हमें संकटग्रस्त लोगों की मदद एवं उनके जीवन की रक्षा के लिए समर्पित रहना चाहिए। रेडक्रॉस बिना किसी भेदभाव के विश्वभर में मानवता के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहा है। डीसी इमरान रजा ने कहा कि रेडक्रॉस का सेवाभाव और समर्पण हम सबके लिए अनुकरणीय है। विश्व रेडक्रॉस दिवस प्रति वर्ष 8 मई को मनाया जाता है। इस दिन को रेडक्रॉस के जनक जीन हेनरी ड्यूनेंट की जयंती के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि जीन हेनरी ड्यूनेंट का जन्म 8 मई, 1828 को स्विट्जरलैंड के जिनेवा शहर में हुआ था। उन्हें 1901 में दुनिया का पहला नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था। बता दें कि जीन ड्यूनेंट ने ही 1863 में इंटरनेशनल कमेटी ऑफ द रेडक्रॉस की स्थापना की थी। बाद में 1920 में इसी की एक संस्था भारत में बनी, जिसका नाम ‘इंडियन रेड क्रॉस सोसायटीÓ रखा गया। डीसी ने कहा कि अंतरराष्टï्रीय रेडक्रॉस दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य युद्ध में घायल सैनिकों और नागरिकों की मदद करना है। बात चाहे कोरोना महामारी की हो या फिर जरूरतमंदों व घायलों की मदद की रेडक्रॉस ने हमेशा ही मानवता की रक्षा के लिए तत्पर होकर काम किया है। उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस एक इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन है, जो महामारी, प्राकृतिक आपदा, युद्ध और इमरजेंसी में बिना किसी भेदभाव के लोगों की हेल्प करती है। इस संस्था के गठन का मकसद ही बुरे से बुरे हालात में भी मानवता की सेवा करना है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा

मतदाता सूची का किया ड्राफ्ट प्रकाशन : जिला निर्वाचन अधिकारी
11 मई तक दर्ज करवाए जा सकेंगे दावे एवं आपत्तियां, 30 मई को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन : डीसी
डीसी इमरान रजा ने दी जानकारी

रेवाड़ी, 08 मई (अभीतक) : हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने हरियाणा पंचायत राज निर्वाचन नियम 1994 के तहत पंचायती राज संस्थाओं के पंच, सरपंच व सदस्य पंचायत समिति के प्रस्तावित उप चुनाव के मद्देनजर सोमवार को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन संबंधित खंड के निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) द्वारा कर दिया गया है। मतदाता सूची आमजन के अवलोकनार्थ संबंधित कार्यालयों में उपलब्ध हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य चुनाव आयोग की ओर से 5 जनवरी 2023 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची अनुसार 1 जनवरी 2023 को अर्हता तिथि मानकर अपडेट मतदाता सूची तैयार की जा रही है। यदि किसी व्यक्ति को मतदाता सूची में कोई दावा या आपत्ति है तो वह गुरुवार, 11 मई 2023 सायं 4 बजे तक अपना दावा या आपत्ति जमा करा सकता है। इसके उपरांत प्राप्त होने वाले दावे एवं आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार 15 मई 2023 तक दावों एवं आपत्तियों का निपटारा जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार 19 मई 2023 तक जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) के निर्णय के विरुद्ध डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के समक्ष अपील दायर की जा सकती है। उन्होंने बताया कि गुरुवार 25 मई 2023 तक अपीलेट अथॉरिटी द्वारा दायर अपील का निपटारा करने उपरांत मंगलवार 30 मई 2023 तक मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन कर दिया जाएगा।
ये हैं खंडों के जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत)
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी इमरान रजा ने पंचायती राज संस्थाओं से संबंधित मतदाता सूची अपडेट करने के लिए हरियाणा राज्य निर्वाचन नियमावली 1994 एवं राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा की ओर से जारी अधिसूचना के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला रेवाड़ी के सातों खंडों के जिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किए हैं। उन्होंने खंड रेवाड़ी के लिए एसडीएम रेवाड़ी, खंड बावल के लिए एसडीएम बावल, खंड नाहड़ के लिए एसडीएम कोसली, खंड खोल के लिए सीटीएम रेवाड़ी, खंड धारूहेड़ा के लिए डीआरओ रेवाड़ी, खंड जाटूसाना के लिए जीएम हरियाणा रोडवेज रेवाड़ी तथा खंड डहीना के लिए तहसीलदार रेवाड़ी को जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) नियुक्त किया है, जिनकी निगरानी व देखरेख में हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 के अनुसार वोटर लिस्ट अपडेशन का कार्य किया जा रहा है।

बावल में आयोजित अंत्योदय मेले में योजनाओं बारे जानकारी प्राप्त करते लाभार्थी।

अंत्योदय के सपने को साकार कर रही हरियाणा सरकार : एडीसी
बावल में आयोजित अंत्योदय मेले में लाभार्थियों ने उठाया सरकार की योजनाओं का लाभ
नगर पालिका बावल व खंड बावल में हुआ अंत्योदय मेले का आयोजन

रेवाड़ी, 08 मई (अभीतक) : मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के ऑवरऑल इंचार्ज एवं एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने कहा कि आजादी अमृत काल में डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में चौथे चरण के तहत सोमवार को नगर पालिका बावल व खंड बावल में अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया। पात्र लाभार्थियों ने अंत्योदय मेले में बढ़चढकर भाग लेते हुए सरकार की जनकल्याणकारी एवं जन हितैषी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंत्योदय की भावना के साथ काम करते हुए प्रदेश में अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है। इसी श्रृंखला में हरियाणा सरकार ने एक सराहनीय पहल करते हुए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत एक लाख अस्सी हजार रुपए से कम आय वाले परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने का निर्णय लिया है। बावल में एसडीएम संजीव कुमार की देखरेख में अंत्योदय मेले का आयोजन हुआ।
एमएमएपीयूवाई लाभार्थियों को मिल रहा आयुष्मान भारत योजना का लाभ :
एडीसी पाटिल ने बताया कि सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का दायरा बढ़ाते हुए योजना का लाभ मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लाभार्थियों को देने का निर्णय लिया है, योजना के तहत अब 1 लाख 80 हजार रुपए तक प्रतिवर्ष आय वाले परिवार भी लाभपात्र होंगे। उन्होंने कहा कि जिला में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जोड़े गए नए लाभार्थी अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र-सीएससी पर जाकर सूची में नाम की जांच करवाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं।

अंत्योदय मेले में लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करते सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पार्टी कलाकार।

भजन मंडली ने अंत्योदय मेले में आमजन को किया सरकार की योजनाओं से रूबरू
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आमजन को सरकार द्वारा क्रियांवित की जा रही योजनाओं की जानकारी लोक गायन शैली में दी जा रही है। विभाग के भजन पार्टी कलाकार हरियाणवी कला एवं लोक संस्कृति को जीवित रखते हुए आमजन को भजनों व लोक गीतों माध्यम से सरकार की योजनाओं व नीतियों से रूबरू करा रहे हैं। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के भजन पार्टी सदस्य रामानंद, मदन लाल, सतबीर व कर्मबीर सिंह ने सोमवार को बावल में आयोजित अंत्योदय मेले में सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं बारे जागरूक करते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वïान किया।
खंड नाहड़ में तीन दिन लगेंगे अंत्योदय उत्थान मेले : एडीसी
अंत्योदय मेलों के ऑवर आल इंचार्ज एवं एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 9 से 11 मई को खंड नाहड़, 12 मई को खंड रेवाड़ी, 15 मई को नगर परिषद रेवाड़ी, 16 मई को डहीना खंड तथा 17 मई को खंड धारूहेड़ा व नगर पालिका धारूहेड़ा में अंत्योदय उत्थान मेलों का आयोजन किया जाएगा। पात्र व्यक्ति इन मेलों में पहुंचकर विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाते हुए अपने आर्थिक स्तर में सुधार कर सकते हैं।

प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते डीसी इमरान रजा।

प्रदूषण नियंत्रण के लिए हॉट स्पॉट को ग्रीन स्पॉट में बदलना अति आवश्यक : डीसी
डीसी इमरान रजा ने जिला में एनजीटी की अनुपालना में उठाए गए कदमों की समीक्षा
जिला में प्रदूषण नियंत्रण के लिए उठाए जाएं प्रभावी कदम : इमरान रजा

रेवाड़ी, 08 मई (अभीतक) : डीसी इमरान रजा ने कहा कि वायु व जल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए प्रदूषण से संबंधित हॉट स्पॉट को चिन्हित कर ग्रीन स्पॉट में बदला जाना अति आवश्यक है। इसके लिए संबंधित अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। स्वच्छता व सफाई के लिए संबंधित विभाग एनजीटी की गाईडलाइन के अनुरूप कार्य करें और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए प्रत्येक विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाएं। डीसी इमरान रजा सोमवार को प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। डीसी इमरान रजा ने संबंधित विभागों से एनजीटी के आदेशों पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिला में प्लास्टिक वेस्ट कलेक्शन सेंटर स्थापित किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि शहरी स्थानीय निकाय व एचएसआईआईडीसी मिलकर बीडब्ल्यूजी चिन्हित करें। नगर परिषद व नगर पालिका क्षेत्रों में सोलिड वेस्ट बारे उचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला में जल व वायु प्रदूषण न हो इसके लिए मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि शहरी निकाय द्वारा शहर में जगह-जगह ध्वनि प्रदूषण से संबंधित जागरूक करने वाले बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि एनजीटी के आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नेशनल हाइवे पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिला में प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। डीसी ने कहा कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के साथ-साथ सभी सार्वजनिक स्थानों पर सफाई व्यवस्था की ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है तभी पर्यावरण स्वच्छ और साफ रहेगा। उन्होंने कहा कि जिला में प्रवेश करते ही स्वच्छता का पैमाना नजर आना चाहिए। उन्होंने कहा कि वार्ड वाईज, मौहल्लों, स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों व लोकल केबल के माध्यम से स्वच्छता व सफाई का संदेश आम जन तक दिया जाए ताकि लोग गंदगी न फैलाएं व पानी की बर्बादी न करें, प्लास्टिक का प्रयोग न करें, वातावरण को प्रदूषित न करें। उन्होंने कहा कि सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर पूरा ध्यान दिया जाएं ताकि कचरे का निस्तारण सही जगह पर ठीक ढंग से हो सकें। उन्होंने बायोवेस्ट मैनेजमेंट को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विनोद बाल्यान, सीएमओ डा.सुरेंद्र यादव, पीडब्लूडी एक्सईएन आदित्यय देशवाल व डीएसपी अमित भाटिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सांसद आदर्श ग्राम योजना की बैठक की अध्यक्षता करते एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल।

ग्राम पंचायतों में किए जाने वाले विकास कार्यों में अवश्य लें ग्रामीणों के सुझाव : एडीसी
एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने ली सांसद आदर्श ग्राम योजना की बैठक

रेवाड़ी, 08 मई (अभीतक) : एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने कहा कि ग्राम पंचायत में किए जाने वाले विकास कार्यो में ग्रामीणों के सुझाव अवश्य लें ताकि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव के सर्वागींण विकास में सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू की गई सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने बताया कि जिला की ग्राम पंचायत भाड़ावास व खरखड़ा को सांसद राव इंद्रजीत सिंह व ग्राम पंचायत झाड़ौदा को सांसद डा. अरविंद शर्मा ने आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया हुआ है। उन्होंने आदर्श ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट बारे समीक्षा करते हुए विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। एडीसी पाटिल ने ग्राम पंचायत के विकास से संबंधित शिक्षा, चिकित्सा, पशु पालन, कृषि, सिंचाई, स्वच्छता, महिला एवं बाल विकास, बिजली व पेजयल आपूर्ति, पंचायतीराज सहित केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही लोक हित की नीतियों को प्रभावी ढ़ंग से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आदर्श ग्राम योजना के तहत शुरू किए विकास कार्योंं को तय समयसीमा में पूरा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियोंं के साथ मिलकर विकास कार्यों को गति दें। उन्होने कहा कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि उनकी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पंहुचे। विभाग अपने-अपने कार्यों की जानकारी भी ग्रामीणों को दें। सभी विभाग गांव के लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोडऩे के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाएं ताकि सरकार द्वारा लक्षित वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सही व पात्र व्यक्ति को मिल सके। उन्होंने विलेज डवलपमेंट प्लान निर्धारित समय सीमा में पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश भी दिए। बैठक में एसडीएम कोसली जयप्रकाश सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

हरियाणा रेडक्रॉस न केवल हरियाणा प्रदेश अपितु अन्य राज्यों में भी जरूरतमंद लोगों की कर रही है मदद : राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय
राज्यपाल ने विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत
वर्ष 2022-23 में जिला रेडक्रॉस शाखाओं के माध्यम से 10,73,85,235 रुपये की राशि के कृत्रिम अंग दिव्यांगजनों को किये गए वितरित
राज्यपाल ने राज्य की सभी जिला रेडक्रॉस एवं सेंट जोन शाखाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में पंचकूला को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उपायुक्त और जिला रेडक्रॉस शाखा की अध्यक्षा डॉ प्रियंका सोनी को किया सम्मानित

चंडीगढ़, 08 मई (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा रेडक्रॉस न केवल हरियाणा प्रदेश अपितु अन्य राज्यों में भी अपनी कल्याणकारी गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करके जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है। रेडक्रॉस शाखा तथा इसकी जिला शाखाओं द्वारा रेडक्रॉस के उद्देश्यों के आधार पर मानवता के उत्थान के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। श्री दत्तात्रेय आज राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला में भारतीय रेडक्रॉस समिति हरियाणा शाखा द्वारा विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित थे। इससे पूर्व श्री दत्तात्रेय ने सभी जिला रेडक्रॉस एवं सेंट जोन शाखाओं द्वारा अपने-अपने जिलों में चलाई जा रही गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके अलावा उन्होंने रेडक्रॉस द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में स्वच्छ पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये 213 आर ओ के एक वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने भारतीय रेडक्रॉस समिति की वर्ष 2023 की त्रैमासिक समाचार पत्रिका का विमोचन भी किया।
रेडक्रॉस मानव सभ्यता से जुड़े लोगों के दुखों को कम करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है
विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये श्री दत्तात्रेय ने कहा कि आज रैडक्रास आन्दोलन के जन्मदाता सर जीन हेनरी ड्यूना की जयन्ती है और इस उपलक्ष्य में हरियाणा रेडक्रॉस शाखा द्वारा प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। रेडक्रॉस का शुभारंभ 1863 में हुआ और तभी से ये समिति मानव सभ्यता से जुड़े लोगों के दुखों को कम करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष विश्व रेडक्रॉस दिवस का थीम है,
श्व1द्गह्म्4ह्लद्धद्बठ्ठद्द 2द्ग स्रश ष्शद्वद्गह्य द्घह्म्शद्व ह्लद्धद्ग द्धद्गड्डह्म्ह्ल यह इस बात को प्रदर्शित करता है कि हम जो कुछ भी करते है वह दिल से होता है। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान सेवा के क्षेत्र में हरियाणा राज्य रैडक्रास हमेशा अग्रणीय रही है और इसका मुख्य उद्देश्य है कि राज्य में कोई भी व्यक्ति जरुरत पडऩे पर खून की कमी महसूस न करें। वर्ष 2022-23 में 4568 स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों द्वारा 3,20,993 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इसी प्रकार दिव्यांगों की सेवा में हरियाणा रेडक्रॉस अग्रणी भूमिका निभा रहा है। दिव्यांग लोगों को निशुल्क उपकरणों का वितरण अल्मिको कानपुर के सहयोग तथा रेडक्रॉस द्वारा स्वयं के साधनों से किया जा रहा है। वर्ष 2022-23 में जिला रेडक्रॉस शाखाओं के माध्यम से 10,73,85,235 रुपये की राशि के कृत्रिम अंग दिव्यांगजनों को वितरित किये गये। जिला रेडक्रॉस शाखायें उन व्यक्तियों की भी सहायता करता है, जो गंभीर बीमारियों से पीडि़त है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा विद्यार्थियों में स्वास्थ्य सेवा और मित्रता की भावना को प्रबल करने के उद्देश्य से हरियाणा के स्कूलों, महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में जूनियर तथा युवा रेडक्रॉस समूह स्थापित किये गये।
राज्यपाल ने प्रदर्शनी में विजेता जिला रेडक्रॉस शाखाओं को किया सम्मानित
इस मौके पर उन्होंने जिला रेडक्रॉस एवं सेंट जोन शाखाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आये जिलों को सम्मानित किया। जिला पंचकूला प्रथम स्थान पर रहा। राज्यपाल ने उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस शाखा की अध्यक्षा डॉ प्रियंका सोनी को एक लाख रुपये का चेक पुरस्कार स्वरूप भेंट किया। फरीदाबाद दूसरे और भिवानी तीसरे स्थान पर रहा, जिन्हें क्रमश: 75 हजार और 50 हजार रुपये का चेक इनाम स्वरूप भेंट किया।
रेडक्रॉस ने कोविड काल में किया सराहनीय कार्य : ज्ञानचंद गुप्ता
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में संबोधित करते हुये कहा कि सैकड़ो वर्ष पूर्व शुरू हुई रेडक्रॉस समिति आज पूरे विश्व में मानवता की सेवा के काम बढ़चढक़र कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने मानवता और गरीब व पिछड़ों की सेवा का संदेश दिया था और रेडक्रॉस उसी संदेश को आगे बढ़ाते हुये गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा का कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि भारत ही नहीं विदेशों में भी किसी भी विपत्ति के समय रेडक्रॉस लोगों की सहायता करने में सबसे आगे रहती है। कोविड काल में भी इस समिति ने घर-घर जाकर दवाइयां और अनाज वितरित करने में सराहनीय योगदान दिया। इसके अलावा रेडक्रॉस द्वारा रक्तदान शिविरों के आयोजन और दिव्यांगों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराकर सराहनीय कार्य कर ही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिये सेवा भाव से अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे है। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह, राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रिचा सेतिया, हरियाणा शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवी नगर, हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो का बड़ा एक्शन
रेलवे का मंडल चिकित्सा अधिकारी 5,00,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफतार

चंडीगढ़, 08 मई (अभीतक) : हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भारतीय रेलवे, दिल्ली मंडल, के पानीपत में तैनात एक मंडल चिकित्सा अधिकारी को 5,00,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। एसीबी के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी हुए बताया कि आरोपी मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोहित कुंडू को नवीन की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता ने एसीबी से संपर्क कर दी शिकायत में आरोप लगाया है कि भारतीय रेलवे के उपरोक्त मंडल चिकित्सा अधिकारी ने शिकायतकर्ता के अस्पताल में मरीज को रेफर करने और मरीजों के बिल आगे उच्च अधिकारियों को भेजने के एवज में 15,00,000 रुपये की रिश्वत की डिमांड की थी। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने तथ्यों की जांच के बाद रेड करने के लिए टीम का गठन किया और आरोपी मंडल चिकित्सा अधिकारी को स्वतंत्र गवाह की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 5,00,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस संबंध में आरोपी मंडल चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ एसीबी थाना करनाल में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और इस मामले में आगे की जांच जारी है।

हरियाणा सिविल सचिवालय के 6 कर्मचारियों के पदौन्नति के आदेश जारी
चंडीगढ़, 08 मई (अभीतक) : हरियाणा सरकार ने हरियाणा सिविल सचिवालय के 6 कर्मचारियों के पदौन्नति एवं नियुक्ति के आदेश जारी किए किए हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अधीक्षक राजेश दहिया, पवन सिंह, दर्शन कुमार, विजय पाल, हरमेन्द्र सिंह, जगबीर सिंह को अण्डर सेकरेट्री पद पर पदौन्नत किया गया है।

हरियाणा के जिन पुलिस अधिकारियों/आईओ के पास एक साल से ज्यादा अवधि के एफआईआर जांच के मामले लंबित, लिया जाएगा स्पष्टीकरण- गृह मंत्री अनिल विज
अधिकारियों/आईओ का संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर होगी सख्त कार्यवाही- अनिल विज
राज्य में 3229 मामले एक साल से लंबित- विज

चंडीगढ़, 08 मई (अभीतक) : हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने आज पुलिस अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि जिन अधिकारियों/आईओ के पास एक साल से ज्यादा अवधि के एफआईआर जांच के मामले लंबित हैं उनका स्पष्टीकरण लिया जाए। इस बारे में जिन अधिकारियों/आईओ का संतोषजनक उत्तर नहीं मिलेगा, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। श्री विज आज यहां पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि राज्य में 3229 मामले एक साल से लंबित है। जिलावार ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि अंबाला में 77, भिवानी में 45, चरखी-दादरी में 13, फरीदाबाद में 140, फतेहाबाद में 54, जीआरपी अंबाला कैंट में एक, गुरूग्राम में 981, हांसी में 27, हिसार में 106, झज्जर में 132, जींद में 62, कैथल में 39, करनाल में 100, कुरूक्षेत्र में 94, महेन्द्रगढ में 38, नूंह में 165, पलवल में 292, पंचकूला में 114, पानीपत में 37, रेवाडी में 98, रोहतक में 151, सिरसा में 177, सोनीपत में 83 और यमुनानगर में 203 मामले एक साल से लंबित हैं। इसके अलावा, उन्होंने निर्देश दिए कि यदि किसी व्यक्ति पर 10 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है तो उनकी सूची भी तैयार करके उन्हें उपलब्ध करवाई जाए।
विदेश भेजने वाली एजेंसियों के लिए तैयार होंगे नियम- विज
श्री विज ने कहा कि राज्य में कबूतरबाजी के मामलों से निपटने के लिए एसआईटी का गठन किया गया हैं, जिस पर गृह मंत्री को अवगत कराया गया कि 17 अप्रैल को नवगठित एसआईटी को 332 लंबित मामले पिछली एसआईटी से मिलें थे जबकि 68 मामलें अब नए दर्ज किए गए हैं। बैठक में बताया गया कि एसआईटी में कबूतरबाजी के तहत अब तक 5 व्यक्तियों को गिरफतार करने में सफलता हासिल कर ली है। इसके अलावा, एसआईटी की कार्यप्रणाली को पुख्ता रखने के लिए प्रत्येक जिला में नोडल अधिकारियों को नियुक्त भी कर दिया गया है। बैठक में श्री विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कबूतरबाजी पर लगाम कसने के लिए विदेशों में भेजने वाली एजेंसियों हेतू 15 दिनों के भीतर नियमों को तैयार किया जाए। इससे गलत कार्य करने वाली एजेंसियों के झांसे में लोग नहीं फसेंगें।
हरियाणा प्रोपर्टी अटैच करने में कर रहा है लीड
गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए नारकोटिक्स ब्यूरों का गठन किया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि नशे की सप्लाई को रोकने के लिए नारकोटिक्स ब्यूरो डेड एंड तक कार्य करें और लक्ष्य निर्धारित कर नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों को पकडें। उन्होंने बताया कि नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों की प्रोपर्टी पर सबसे पहले अंबाला में बुलडोजर चलाया गया और इस अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा। बैठक में बताया गया कि 40 करोड रूपए की प्रोपर्टी अब तक जब्त की जा चुकी हैं। इसके अलावा, ऐसे अपराधियों को पकडने के लिए आधुनिक तकनीक व उपकरणों के उपयोग के निर्देश भी गृह मंत्री ने अधिकारियों को दिए। बैठक में बताया गया कि हरियाणा प्रोपर्टी एटैच करने में अब तक लीड कर रहा है।
राज्य के 29 साइबर पुलिस थानों में आईटी एक्सपर्ट रखे जाएंगे- विज
इसी प्रकार, साइबर अपराध को रोकने के लिए राज्य के 29 साइबर पुलिस थानों में आईटी एक्सपर्ट रखे जाएंगें। इसके अलावा, पुलिस कर्मचारियों को आईटी से संबंधित प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा। बैठक में बताया गया कि 764 मामले साइबर अपराध के दर्ज हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आर्टिफिशयल इंटलीजेंस इत्यादि तकनीक का उपयोग किया जाए।
एनएच और एसएच पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, 15 जून तक पुलिस थानों में लग जाएंगे सीसीटीवी कैमरे- विज
श्री विज ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के नेशनल हाइवे और राज्य हाइवे पर सीसीटीवी कैमरों को स्थापित करने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए। बैठक में बताया गया कि पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य लगभग 75 प्रतिशत हो चुका है तथा आगामी 15 जून, 2023 इसे पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा, लेन ड्राइविंग और यातायात संकेत बोर्ड भी लगाए जाने चाहिए। श्री विज ने फोरेसिंक प्रयोगशाला को अत्याधुनिक करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि फोरेसिंक से जुडे मामलों को जल्द से जल्द से निपटाया जा सकें
पुराने व किराए के भवनों में चल रहे पुलिस थानों हेतू नए भवनों का प्रस्ताव सरकार को भेजें- विज
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को टूटे-फूटे और पुराने भवनों और किराए के मकानों में चल रहे पुलिस थानों की विस्तृत जानकारी मुहैया करवाने के निर्देश दिए और कहा कि इन पुलिस थानों के लिए नए भवनों के निर्माण के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा जाए। इस पर, बैठक में बताया गया कि वर्तमान में 35 नए पुलिस थानों को बनाने के लिए एक प्रस्ताव सरकार को भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि शहरों के विस्तारीकरण के साथ-साथ पुलिस थानों की रिजोनिंग को किया जाना चाहिए, इस पर अधिकारियों ने बताया कि थानों की मैपिंग की जा रही है। इसके अलावा, अस्थाई पुलिस चौकियों को स्थाई करने, पब्लिक-पुलिस बैठक हर माह आयोजित करने, हरियाणा पुलिस नियम, पुलिस थानों में पुरानी जब्त गाडियों की नीलामी, अवैध हथियार, महिला अपराध इत्यादि के संबंध में भी उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।
पुलिस कर्मियों को बाहरी डयूटी के दौरान मिलेगा भोजन, प्रस्ताव भेजा जाएगा सरकार को- विज
इसके अलावा, उन्होंने पुलिस थानों में चौकीदार और कुक की तैनाती करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। वहीं, सडक पर डयूटी देने वाले पुलिस कर्मियों के भोजन की व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने निर्देश दिए, जिस पर बताया गया कि इस व्यवस्था के लिए लगभग चार करोड रूपए का एक प्रस्ताव तैयार किया गया है जो जल्द ही सरकार को भेजा जाएगा। इसी प्रकार, आम्र्स लाईसेंस को स्मार्ट कार्ड में तबदील करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देेश भी दिए गए। उन्होंने महिला अपराध मामलों में निगरानी सैल गठित करने और राज्य के पुलिस थानों की नियमित जांच के लिए मुख्यालय स्तर के अधिकारियों की डयूटी लगाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार, बैठक में बताया गया कि होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं की नियमित जांच के लिए लगातार अभियान चलाया जाना चाहिए क्योंकि ऐसे स्थानों में अनैतिक कार्य बढ रहे है।
विज ने की पुलिस कार्यप्रणाली की प्रशंसा
पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस ने बहुत ही सफलता के साथ आपरेशन मुस्कान को अंजाम दिया है, इससे साफ पता चलता है कि पुलिस सोशल पुलिसिंग का कार्य भी बाखूबी निभा रही है। इसी प्रकार से उन्होंंने कहा कि हुक्का बार का निरीक्षण करके पुलिस काफी हद तक नशे को रोकने का काम कर रही है और इस प्रकार के अभियान भविष्य मे जारी रहेंगें क्योंकि हर्बल हुक्का की आड मे युवाओंं को नशा परोसा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हुक्का बार की आड में असामाजिक तत्व को इकटठा होने का मौका मिलता है जिसका उदाहरण हाल ही दिल्ली में एक अवैध हुक्का बार में एक युवक की गोली मार कर हत्या की गई। श्री विज ने कहा कि पिछले दिनों पुलिस ने मेवात में लगभग 5000 पुलिस कर्मियों की सहायता से साइबर फ्राड में संलिप्त अपराधियों को पकडने में सफलता हासिल की हैं जिसके तहत 175 मामलें दर्ज किए गए, जोकि एक सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, पुलिस महानिदेशक श्री पी.के. अग्रवाल, गृह विभाग के सचिव श्री महावीर कौशिक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीमती ममता सिंह, अमिताभ ढिल्लों, पंचकूला के पुलिस आयुक्त संजय सिंह, अंबाला के आईजी सिवाश कविराज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

कौशल प्रशिक्षण योजनाओं की जानकारी के प्रसार के लिए विशेष अभियान शुरू करेगा हरियाणा- मुख्य सचिव
युवाओं को इलेक्ट्रिक व्हीकल, 5जी और मशीनिस्ट ट्रेनिंग देगा
हरियाणा कौशल विकास कार्यक्रमों में +2 ड्रॉपआउट छात्रों को शामिल करेगा

चंडीगढ़, 08 मई (अभीतक) : हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि प्रत्येक जिले के लिए एक व्यापक कौशल विकास योजना बनाने हेतु अतिरिक्त उपायुक्तों के नेतृत्व में जिला स्तरीय एजेंसी का पुनर्गठन और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इस पहल का प्राथमिक उद्देश्य लोगों को विभिन्न उद्योगों में आवश्यक विशिष्ट कौशल और स्थानीय उद्योग की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों को डिजाइन करना है। बैठक के दौरान हरियाणा कौशल विकास मिशन (एचएसडीएम) और इसकी कार्यान्वयन योजना पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्तों ने वर्चुअली रूप से भाग लिया। मुख्य सचिव ने इस अवसर पर विशेष रूप से नूंह जिले में +2 ड्रॉपआउट छात्रों को कौशल विकास कार्यक्रमों में शामिल करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी के प्रचार-प्रसार के लिए एक विशेष अभियान चलाने और विद्यार्थियों को उनमें नामांकन के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों की रोजगार क्षमता भी बढ़ेगी। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उम्मीदवारों को कौशल विकास प्रमाण पत्र वितरित करने के लिए समारोह आयोजित करें। इस पहल का उद्देश्य उम्मीदवारों द्वारा कौशल विकास कार्यक्रमों के सफल समापन को मान्यता देना और उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाने की दिशा में उनके प्रयासों को स्वीकार करना है। इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को सफल उद्योगपतियों और प्रेरक वक्ताओं को उम्मीदवारों को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करने का भी सुझाव दिया, जिससे उनमें आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प की भावना पैदा हो। उन्होंने कहा कि इससे व्यक्तियों को उद्योग संकेतकों से सीखने और विभिन्न उद्योगों में बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्राप्त करने का अवसर भी मिलेगा। श्री कौशल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वित्त वर्ष 2023-24 के अपने बजट भाषण में घोषणा की थी कि विदेशों में हरियाणवी युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने विदेश सहयोग विभाग, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय एवं युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग में हरियाणा ओवरसीज प्लेसमेंट सेल स्थापित किया है। मुख्य सचिव ने अतिरिक्त उपायुक्तों को समीक्षा बैठकों में जिला परिषद के महापौरों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को भी आमंत्रित करने का निर्देश दिया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कौशल विकास कार्यक्रम स्थानीय समुदायों की जरूरतों के अनुकूल हों। आगामी उद्योग विशिष्ट परियोजनाओं का खुलासा करते हुए अधिकारियों ने अवगत कराया कि जय भारत मारुति के सहयोग से इलेक्ट्रिक वाहन प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। रिलायंस स्वराज इंडस्ट्रीज के सहयोग से मशीनिस्ट प्रशिक्षण और एयरटेल के सहयोग से 5जी प्रशिक्षण जल्द ही शुरू होगा। बैठक में बताया गया कि हरियाणा कौशल विकास मिशन (एचएसडीएम) एक अभिसरण पोर्टल विकसित कर रहा है। यह पोर्टल एचएसडीएम और स्किल इंडिया पोर्टल के एकीकरण को सुनिश्चित करेगा। इसके अलावा, शैक्षिक संस्थानों में कौशल प्रमाणन के लिए पुरस्कृत निकाय के रूप में व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय परिषद की मान्यता देने के संबंध में संबंधित विभागों को पत्र जारी किए गए हैं। सभी उच्च शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को अप्रेंटिसशिप सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए कहा गया है। मिशन ने कौशल केंद्रों में प्रामाणिकता सुनिश्चित करने और नकल प्रमाणीकरण की संभावनाओं को दूर करने के लिए उम्मीदवारों की सक्रिय निगरानी सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष परियोजना ‘विशिष्ट क्लाउड-आधारित रिमोट मॉनिटरिंग सॉल्यूशन शुरू की है। उन्होंने बताया कि उद्योग भागीदारों की मदद से आईटीआई में प्रशिक्षण की दोहरी प्रणाली लागू की जा रही है। प्रशिक्षणार्थियों को एक वर्षीय आई0टी0आई0 पाठ्यक्रम में 3 से 6 माह तथा दो वर्षीय आई0टी0आई0 पाठ्यक्रम में 6 से 12 माह का ऑन द जॉब ट्रेनिंग (ओजेटी) प्रदान किया जा रहा है। वर्ष 2022-23 में 290 व्यापार इकाइयों के लिए प्रशिक्षण की दोहरी प्रणाली (डीएसटी) के तहत 62 सरकारी आईटीआई और 189 उद्योगों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए और 6835+डीएसटी सीटों की पेशकश की गई और प्रशिक्षुओं को डीएसटी व्यापार इकाइयों में नामांकित किया गया। जैक्वार फाउंडेशन, मानसेर के सहयोग से आईटीआई, पानीपत के परिसर में स्थापित एक प्लम्बर लैब स्थापित की जाएगी। सैमसंग इंडस्ट्रीज के सहयोग से आईटीआई, गुरुग्राम परिसर में एक रेफरी और एयर कंडीशनिंग लैब स्थापित की गई है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सहयोग से आईटीआई, गुरुग्राम में एक भू सूचना विज्ञान प्रयोगशाला स्थापित की गई है। इसके अलावा, मारुति सुजुकी लिमिटेड के सीएसआर फंड से जापान उन्मुख ऑटोमोबाइल क्षेत्र प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ऊंचा माजरा में जेआईएम-जीआईटीआई की स्थापना की गई है। वर्तमान में 20 इकाइयों में 432 प्रशिक्षु नामांकित हैं। दिव्यांगों और समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों के लिए एचएसडीएम ने ऑब्जर्वेशन होम, अंबाला में रहने वाले बच्चों (कानून के साथ संघर्ष में) को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया है। इसने दिव्यांग उम्मीदवारों के कौशल प्रशिक्षण के लिए डीसीएफ क्रिकेट फेडरेशन को भी सूचीबद्ध किया है। श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी ने पारंपरिक कला और शिल्प के लिए इन कारीगरों के माध्यम से शिल्पकारों, कारीगरों की क्षमता निर्माण और युवा पीढ़ी के प्रशिक्षण के लिए ‘गुरु शिष्य सम्मान योजनाÓ तैयार की है। उद्योग की जरूरतों के अनुरूप अनौपचारिक कार्यबल को प्रशिक्षण देने के लिए एचएसडीएम द्वारा विशेष परियोजनाएं डिजाइन और कार्यान्वित की जा रही हैं। बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, हरियाणा कौशल विकास मिशन के निदेशक श्री विवेक अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कारपोरेशन के गठन से एयरपोर्ट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में आएगी तेज़ी : दुष्यंत चौटाला
डिप्टी सीएम ने ”एचएडीसी की वेबसाइट लॉन्च की

चंडीगढ़, 08 मई (अभीतक) : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ”हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कारपोरेशन बनने से प्रदेश में सिविल एविएशन विभाग को एयरपोर्ट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को लागू करने और तेजी से पूरा करने में आसानी होगी। इससे हिसार में इंटीग्रेटेड एविएशन हब के साथ-साथ अन्य सभी हवाई पट्टियों के विकास कार्यों की निगरानी और निरीक्षण के कार्य शीघ्रता से पूरे होंगे। डिप्टी सीएम ने यह जानकारी आज यहाँ अपने कार्यालय में ”हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कारपोरेशन की वेबसाइट लॉन्च करने के बाद दी। श्री दुष्यंत चौटाला, जिनके पास सिविल एविएशन विभाग का प्रभार भी है, ने कहा कि इस वेबसाइट के शुरू होने से हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में सिविल एविएशन विभाग में किये जा रहे विकास कार्यों को दुनिया में कहीं से कोई भी व्यक्ति देख सकता है। उन्होंने राज्य में ”हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कारपोरेशन के गठन को सिविल एविएशन के क्षेत्र में अहम् बताते हुए कहा कि इसके गठन से हवाई अड्डे के संचालन के लिए उपकरणों और वस्तुओं की खरीद करने में आसानी होगी और काम में तेजी आएगी। जब भी आवश्यकता होगी तो हवाई अड्डों के विकास के लिए तकनीकी व्यवहार्यता रिपोर्ट की समीक्षा की जा सकेगी। यही नहीं अब विमानन गतिविधियों के लिए निविदा दस्तावेजों की तैयारी और प्रकाशन आसान होगा, उपयुक्त एजेंसियों के माध्यम से विकास कार्यों का गुणवत्ता नियंत्रण हो सकेगा। ”हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कारपोरेशन के गठन से हवाई अड्डों के बुनियादी ढांचे की मरम्मत, रखरखाव और उन्नयन में सहायता मिलेगी और राज्य में नागरिक उड्डयन क्षेत्र की संस्थागत क्षमता निर्माण भी होगा। इस अवसर पर सिविल एविएशन विभाग के एडवाइजर श्री शेखर विद्यार्थी, उपमुख्यमंत्री के ओएसडी श्री कमलेश भादू के अलावा सिविल एविएशन विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

पशुपालकों की सुविधा के लिए 200 एंबुलेंस खरीदने का लक्ष्य- जेपी दलाल
मुंहखुर और गलघोटू बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का कार्य 20 मई से शुरू

चंडीगढ़, 08 मई (अभीतक) : कृषि एवं किसान कल्याण तथा पशुपालन मंत्री श्री जेपी दलाल ने कहा कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशुपालकों को विभाग द्वारा 1.5 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं और आगे एक लाख क्रेडिट कार्ड जारी करने और पशुपालकों की सुविधा के लिए 200 एंबुलेंस खरीदने का लक्ष्य है। पशुपालन मंत्री श्री जेपी दलाल आज पशुपालन और मछली पालन विभाग के अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। कृषि मंत्री ने आगे कहा कि सरकारी पशु चिकित्सालय और पशु औषधालय की मैपिंग का कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने नये सरकारी पशु चिकित्सालय और पशु औषधालय खोलने और उनके अपग्रेडेशन कार्य का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजने के निर्देश दिए। साथ ही पुराने सरकारी पशु चिकित्सालयों और पशु औषधालयों की रिपेयर करने का कार्य भी शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पशुओं को मुंहखुर और गलघोटू बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का कार्य 20 मई से शुरू किया जाएगा। मंत्री ने हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे भेड़ और बकरियां पालकों के लिए नई स्कीम बनाएं ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके। मंत्री ने आगे बताया कि पशुपालकों की सुविधा के लिए राजकीय लाइवस्टॉक फॉर्म को पुन: स्थापित करने और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किया जायगा। पशुपालन मंत्री ने हरियाणा के 6 जिलों में बनी पॉलीक्लिनिकों को सुचारू रूप से चलाने के लिए मॉडर्न मशीनें खरीदने तथा पुरानी बंद पड़ी मशीनों को ठीक करके चालू करने के निर्देश दिए। सभी पॉलीक्लिनिकों में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से भरने के भी निर्देश दिए। उन्होंने लोहारू में वूल ग्रेडिंग सेंटर को अपग्रेड करने के आदेश दिए। भेड़ पालकों की सुविधा के लिए वूल को सोर्टिंग करने और ऑक्शन पर बेचने का कार्य शीघ्रता से किया जाए ताकि उनको समय पर सही लाभ मिल सके। इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव पशुपालन श्री अंकुर गुप्ता, पशुपालन विभाग के महानिदेशक श्री बीएस लोरा, हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के प्रबंध निदेशक एलसी रंगा और पशुपालन और मछली पालन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

शहरी स्थानीय निकायों में पिछड़ा वर्ग (ए) को मिलेगा आरक्षण
राज्य मंत्रिमंडल ने हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा दी गई रिपोर्ट को किया स्वीकार

चंडीगढ़, 08 मई (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में शहरी स्थानीय निकायों में पिछड़ा वर्ग (ए) के राजनीतिक आरक्षण अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए गठित हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को स्वीकृति प्रदान की गई। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) न्यायमूर्ति दर्शन सिंह की अध्यक्षता में गठित आयोग ने पिछड़े वर्गों के नागरिकों के राजनीतिक पिछड़ेपन का आकलन करने के लिए गहन जांच की। आयोग ने पाया कि पिछड़ा वर्ग ब्लॉक-ए (बीसी-ए) के लोगों को राजनीतिक सेटअप में पर्याप्त प्रतिनिधित्व न होने के कारण उन्हें शहरी स्थानीय निकायों में राजनीतिक आरक्षण प्रदान करने की आवश्यकता है।
निकायों में अनुशंसित आरक्षण
प्रत्येक नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका में पार्षद का पद नागरिकों के ब्लॉक-ए के पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षित होगा और इस प्रकार आरक्षित सीटों की संख्या उस क्षेत्र में सीटों की कुल संख्या के समान अनुपात में हो सकती है। शहरी स्थानीय क्षेत्र, उस शहरी स्थानीय क्षेत्र में कुल आबादी के नागरिकों के पिछड़े वर्ग ब्लॉक-ए की आबादी के आधे प्रतिशत के रूप में। यदि दशमलव मान 0.5 या अधिक है तो इसे अगले उच्च पूर्णांक तक पूर्णांकित किया जाएगा। बशर्ते कि यदि पिछड़े वर्ग (ए) की आबादी सभा क्षेत्र की कुल आबादी का दो प्रतिशत या अधिक है तो प्रत्येक निकाय में पिछड़े वर्ग (ए) से संबंधित कम से कम एक पार्षद होगा। नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पालिकाओं में महापौरों / अध्यक्षों के पदों की संख्या का आठ प्रतिशत नागरिकों के पिछड़े वर्ग ब्लॉक-ए के लिए आरक्षित होगा। दशमलव मान 0.5 या अधिक होने की स्थिति में इसे अगले उच्च पूर्णांक तक पूर्णांक बनाया जाएगा। आयोग ने कहा है कि शीर्ष न्यायालय के निर्देशानुसार आरक्षण किसी भी नगर निकायों में अनुसूचित जाति और बीसी (ए) के पक्ष में आरक्षित कुल सीटों के कुल 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा। आगे स्पष्ट किया गया है कि पिछड़े वर्ग (ए)के लिए इस प्रकार आरक्षित सीटों की संख्या को अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित सीटों की संख्या के साथ जोडऩे पर यदि उनकी कुल संख्या नगर निकायों की कुल सीटों के 50 प्रतिशत से अधिक हो जाती है तो पिछड़े वर्ग (ए) के लिए आरक्षित सीटों की संख्या को वहीं तक रखा जाएगा जिससे कि अनुसूचित जाति और बीसी (ए) का आरक्षण नगर पालिका, नगर परिषद व नगर निगम के सदस्य की कुल सीटों के 50 प्रतिशत से अधिक न हो।
उपरोक्त सिफारिशों की व्याख्या पर स्पष्टीकरण
उदाहरण के लिए शहरी स्थानीय क्षेत्र में, ए नागरिकों के ब्लॉक ए के पिछड़े वर्ग की आबादी उस शहरी स्थानीय क्षेत्र की कुल आबादी का 25 प्रतिशत है, तो 12.5 प्रतिशत सीटें पिछड़े वर्ग के ब्लॉक-ए नागरिकों के लिए आरक्षित होंगी। जहां किसी दिए गए शहरी स्थानीय क्षेत्र में अनुसूचित जाति की आबादी 50 प्रतिशत या उससे अधिक है, वहां के नागरिकों के पिछड़े वर्ग ब्लॉक-ए को उनकी आबादी के प्रतिशत के बावजूद कोई आरक्षण नहीं मिलेगा। जहां अनुसूचित जाति की जनसंख्या शहरी स्थानीय निकाय की जनसंख्या का 40 प्रतिशत है तथा शहरी स्थानीय क्षेत्र में 10 सीटें हैं तो अनुसूचित जाति के लिए 4 सीटें आरक्षित होंगी, शेष एक सीट पिछड़ा वर्ग ब्लॉक के लिए उपलब्ध होगी। पिछड़ा वर्ग ब्लॉक-ए के नागरिकों को नगर पालिका में एक सीट मिलेगी, भले ही उनके लिए उपलब्ध आरक्षण के प्रतिशत के अनुसार कोई सीट उपलब्ध न हो, बशर्ते कि संबंधित शहरी स्थानीय क्षेत्र में उनकी आबादी 2 प्रतिशत से कम न हो।

पुलिस चौकी प्रभारी व बिचैलिया 8,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
चंडीगढ़, 08 मई (अभीतक) : हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सूर्यनगर, हिसार में पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उप-निरीक्षक रविंदर और बिचैलिए आत्मजीत उर्फ मि_ू को 8000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगें हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने इसी मामले में पुलिस चौकी सूर्य नगर में तैनात एएसआई बलजिंदर सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। एसीबी के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि हिसार के सूर्य नगर निवासी कृष्ण कुमार की शिकायत पर आरोपी एएसआई रविंदर और दलाल आत्मजीत को गिरफ्तार किया गया है।
धोखाधड़ी के मामले में कॉल डिटेल निकालने के एवज में मांगी थी रिश्वत
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने एसीबी में दी शिकायत में आरोप लगाया कि एएसआई बलजिंदर सिंह धोखाधड़ी के एक मामले में कॉल डिटेल निकालने के एवज में बिचौलिए आत्मजीत के माध्यम से 50,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि एएसआई रविंदर पहले ही 10,000 रुपये ले चुका था। इसके अलावा, बिचौलिए की भूमिका निभा रहे आत्मजीत ने पुलिस अधिकारियों की ओर से फिर से 15,000 रुपए रिश्वत की मांग की।
एक अन्य एएसआई के खिलाफ भी मामला दर्ज
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने तथ्यों की जांच के बाद छापा मारने के लिए टीम का गठन किया और आरोपी एएसआई रविंद्र व बिचौलिए आत्मजीत को स्वतंत्र गवाह की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 8,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उनके पास से रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली। इस संबंध में तीनों आरोपियों के खिलाफ एसीबी थाना हिसार में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।

महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए बागवानी क्षेत्र में अनेक कोर्स किए शुरू
चंडीगढ़, 08 मई (अभीतक) : महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय, करनाल द्वारा विद्यार्थियों के लिए बागवानी क्षेत्र में विभिन्न कोर्स शुरू किए गए हैं। इन कोर्सों के बाद विद्यार्थी न केवल सरकारी नौकरी पा सकता है बल्कि अपना कारोबार कर दूसरों को रोजगार भी दे सकता है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा बच्चों के लिए कई कोर्स शुरू किए गए है, जिनमें लिखित प्रवेश परीक्षा के बाद दाखिला लिया जा सकता है। इन कोर्स में बीएससी ऑनर्स (बागवानी) चार साल का कार्यक्रम, एम.एससी फ्रूट साइंस, वेजिटेबल साइंस, फ्लोरीकल्चर दो साल का डिग्री प्रोग्राम शामिल है। इसके अलावा, पीएचडी फ्रूट साइंस, वेजिटेबल साइंस, फ्लोरीकल्चर तीन साल का डिग्री प्रोग्राम शामिल है। इसके अतिरिक्त, ग्रेड प्वाइंट के आधार पर स्कॉलरशिप, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए पुस्तक वजीफा, उत्कृष्ट अनुसंधान सुविधाएं एवं प्राध्यापक, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति, पुस्तकालय सुविधाएं, स्मार्ट क्लासरूम नवीनतम ऑडियो-वीडियो सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि स्नातक एवमं स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई के बाद छात्रों को विभिन्न राज्य और केंद्र सरकार में नियुक्त, नियोजित किया जा सकता है। नर्सरी, लैंड स्केप यूनिट्स, गोल्फ कोर्स, हॉर्टिकल्चर टूरिज्म, होटल्स, लॉन/पार्क प्राइवेट यूनिट्स, फ्लोरिस्ट, सीड प्रोडक्शन, बॉयोफर्टिलाइजर, एग्रो-केमिकल्स और फर्टिलाइजर (सेल्स एंड मैन्युफैक्चरिंग) पॉलीहाउस, नेट हाउस, ऑर्गेनिक खाद और खेती में निजी नौकरियों की संभावनाएं बहुत हैं।

समलैंगिक विवाह के विरोध में है समाज : गोभगत योगेश जाखड़
रेवाड़ी, 08 मई (अभीतक) : प्रमुख गौ भक्त योगेश जाखड़ व भारत विकास परिषद ने संयुक्त रूप से जिला उपायुक्त रेवाड़ी मोहम्मद इमरान रजा से मुलाकात की और विषय को गंभीरता से समझाया। सदियों से भारतीय संस्कृति और सभ्यता पर लगातार हुए हमले हैं लेकिन तमाम बाधाओं के बावजूद यह बची रही है। अब स्वतंत्र भारत अपनी सांस्कृतिक जड़ों पर पश्चिमी विचार दर्शनों और प्रथाओं के आरोपण का सामना कर रहा है जो इस राष्ट्र के लिए संभव नहीं है। भारत में विवाह के साथ-साथ परिवार प्रणाली स्वत: उत्पन्न हुई है। हमारी विनम्र राय में समान लिंग विवाह को वैध बनाना परिवार प्रणाली की जड़ पर प्रहार करना है जिससे समाज पर विनाशकारी प्रभाव पड़ेगा। समलैंगिक विवाह के अनेक नकारात्मक प्रभाव है। हितधारको के बीच बिना व्यापक चर्चा और विचार-विमर्श के और समाज के किसी भी वर्ग से कोई मुखर मांग किए बिना इस तरह की जल्दबाजी में न्यायिक हस्तक्षेप दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित है, महत्वपूर्ण सुधार करने के बजाए महत्वपूर्ण न्यायिक समय और बुनियादी ढांचे को ऐसे तुच्छ और काल्पनिक मुद्दों पर खर्च किया जा रहा है जो कि पूरी तरह से अनुचित है। हाल के दिनों में सर्वोच्च न्यायालय ने एक लिंग संवेदीकरण समिति भी नियुक्त की है और अपने विचारों को आगे बढ़ाने और इससे समाज से प्रसारित करने के लिए लिंग तटस्थ शौचालय बनाने का प्रावधान किया है। हम अनुरोध करते हैं कि इस मुद्दे पर सभी हित धारको के साथ व्यापक परामर्श करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं और यह सुनिश्चित करें कि संवैधानिक मशीनरी को दरकिनार करके और प्रचलित लोक व्यवस्था को नष्ट करके समलैंगिक विवाह को वैध नहीं किया जाए। भारत विकास परिषद से अतुल बत्रा ने विशेष सहयोग किया।

मणिपुर के हिंसाग्रस्त क्षेत्र से छात्रों को सकुशल वापिस लाने के लिए हरियाणा सरकार ने किए पुख्ता इंतजाम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं ले रहे स्थिति का जायजा
प्रदेश सरकार की ओर से दी जाएगी हर संभव मदद – मनोहर लाल

अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार 16 छात्र मणिपुर में विभिन्न संस्थानों में हैं, जिन्हें लाने के लिए की गई है व्यवस्था
चंडीगढ़, 08 मई (अभीतक) : हरियाणा सरकार द्वारा मणिपुर के हिंसाग्रस्त क्षेत्र से वहां पढ़ाई करने गए प्रदेश के छात्रों को वापिस लाने के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मणिपुर की हर स्थिति का अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि छात्रों को जल्द से जल्द लाने के लिए पूरी व्यवस्था करें। सरकार ने छात्रों की सूची तैयार कर ली है। अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार 16 छात्र मणिपुर में विभिन्न संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिनकी ईच्छानुसार उन्हें वापिस लाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है और 16 छात्रों के अलावा यदि कोई और छात्र की भी सूचना प्राप्त होती है तो उन्हें भी सकुशल वापिस लाया जाएगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी मणिपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों तथा मुख्य सचिव के साथ निरंतर संपर्क में हैं और हर स्थिति का अपडेट ले रहे हैं। मणिपुर के मुख्य सचिव ने बताया है कि वहां हरियाणा के सभी छात्र सुरक्षित हैं और उन्हें हर सुविधा प्रदान की जा रही है। किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है। प्रवक्ता ने बताया कि अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार हरियाणा के 5 छात्र एनआईटी, मणिपुर, 8 छात्र आईआईआईटी, मणिपुर और 3 छात्र एनएसयू, मणिपुर में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। छात्रों को वापिस हरियाणा लाने के लिए हर प्रकार की व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है। चूंकि, अन्य राज्य भी अपने राज्यों के छात्रों को मणिपुर से निकाल रहे हैं, इसलिए फ्लाइट्स की व्यस्तता व एयर ट्रैफिक के अनुसार हरियाणा सरकार कोलकाता से दिल्ली रूट पर भी विचार कर रही है। प्रवक्ता ने बताया कि जिस प्रकार सरकार ने यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए अथक प्रयास किए थे और नागरिकों की सकुशल वतन वापसी करवाई थी, उसी प्रकार मणिपुर के हिंसाग्रस्त क्षेत्र से भी छात्रों को सकुशल अपने घर लाया जाएगा।

पक्षी मित्र शिक्षक ने पक्षियों के लिए बांधे परिंडे
पन्ना-पवई, 08 मई (अभीतक) : सिमरिया गुलाब सिंह एवं आस पास परिक्षेत्र में पक्षी मित्र अभियान के तहत बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर क्षेत्र में अधिक से अधिक परिंडे लगाने का आह्वान किया। पक्षी मित्र अभियान के संयोजक एवं शिक्षक सतानंद पाठक ने बताया कि गर्मी में बेजुबान पक्षियों को पानी की तलाश इधर-उधर भटकना पड़ता है। कई पक्षी दाना- पानी के अभाव में दम तोड़ देते हैं। ऐसे में भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर नियमित पानी और दाना डालकर पुण्य कमाया जा सकता है। परिंडा लगाओ अभियान के तहत सिमरिया गुलाब सिंह में परिंडे बांधे गए और विद्यार्थीयों को परिंडे वितरित किये गए एवं घर, गली, मोहल्ले, सडक़, पेड़ो, सार्वजनिक स्थान पार्क, सरकारी कार्यालयों पर परिंडे बांधकर लोगों को अधिक से अधिक परिंडे लगाने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *