Haryana Abhitak News 20/06/24

समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं की सुनवाई करते हुए डीएमसी परवेश कादयान।

समाधान शिविर में 140 शिकायतों पर हुई सुनवाई, अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश
समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं का हो रहा समाधान, लोगों में शिविर को लेकर बढ़ रहा रुझान
झज्जर, 20 जून, अभीतक:- जिला प्रशासन समाधान शिविर के माध्यम से आमजन की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर में 140 शिकायतें दर्ज हुई हैं जिनके समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए गए। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के दिशा-निर्देशन में समाधान शिविर में डीएमसी परवेश कादयान द्वारा शिकायतों पर सुनवाई की गई। प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला व उपमंडल स्तर पर प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। झज्जर जिला में जिला स्तर पर लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर में हर रोज काफी संख्या में नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं। शिविर में समाज कल्याण, कृषि विभाग, बिजली निगम, जनस्वास्थ्य विभाग विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे व आमजन की समस्याओं की सुनवाई करते हुए उनका समाधान किया गया। जन समस्याओं का मौके पर ही समाधान संभव नहीं था, ऐसी शिकायतों पर इस संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निर्धारित समय में निराकरण करने के निर्देश दिए। डीसी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी के आदेश पर मुख्य सचिव के दिशा निर्देशन में आमजन की समस्याओं का त्वरित निदान करने के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन इन शिविरों में जिला प्रशासन, पुलिस, राजस्व, नगर निगम अथवा नगर परिषद, समाज कल्याण आदि जन कल्याण की योजनाएं लागू करने वाले विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहते हैं। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याएं सुनने के उपरांत समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन तत्परता से कार्यवाही कर रहा है। सरकारी विभागों से संबंधित जो भी समस्याएं संज्ञान में आती हैं, उनका हर हाल में समाधान करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा जिन समस्याओं का मौके पर समाधान संभव नहीं होता, उनके लिए निर्धारित समय अवधि में समाधान के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। सभी विभागों द्वारा समाधान शिविरों की शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है व यथाशीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।

बस स्टैंड कार्यालय में हैप्पी कार्ड एक्टिव करवाते हुए नागरिक।

फ्री रोडवेज यात्रा के लिए हैप्पी योजना के कार्ड वितरण का कार्य तेज
4902 हैप्पी कार्ड हुए वितरित, 17780 कार्ड वितरण के लिए तैयार
एक लाख से कम आय वालों को वर्ष में 1 हजार कि.मी की मुफ्त यात्रा की सुविधा
झज्जर, 20 जून, अभीतक:- हरियाणा रोडवेज की बसों में 1 हजार कि.मी की मुफ्त यात्रा की सुविधा के लिए 1 लाख रुपये कम आय वाले परिवारों के सदस्यों को हैप्पी कार्ड वितरण किया जा रहा है। रोडवेज डिपो द्वारा जिले में 4902 कार्ड का वितरण किया जा चुका है। इसके अलावा 17780 कार्ड वितरण के लिए तैयार होकर पहुंच चुके हैं। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही प्रदेश सरकार ने हैप्पी (हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना) योजना की शुरुआत की है जिसके तहत एक लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार के सदस्य हर साल हरियाणा रोडवेज की बसों में एक हजार किलोमीटर तक निरूशुल्क यात्रा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि लाभार्थी परिवार के सदस्यों को स्मार्ट कार्ड जारी किये जायेंगे जिसे दिखाकर वह यात्रा कर सकते हैं। कोई भी पात्र लाभार्थी सीएसी सेंटर पर जाकर या फिर स्वयं वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है। जिले में पात्र लाभार्थी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं व करीब पांच हजार कार्ड का वितरण किया जा चुका है। हैप्पी योजना देश के किसी भी राज्य की ओर से शुरू की गई अपनी तरह की पहली अनोखी योजना है, जहां आधुनिक तकनीक का उपयोग करके समाज के गरीब वर्ग के लोगों को मुफ्त यात्रा का लाभ दिया गया है। जीएम संजीव तिहाल ने बताया कि यह स्मार्ट कार्ड सीधे ई-टिकटिंग प्रणाली से कनेक्ट होंगे। योजना के लिए लाभार्थियों की पहचान परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) माध्यम से की जाएगी। हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया पारदर्शी, सरल और ऑनलाइन है। उन्होंने बताया कि कार्ड के लिए आवेदक को 50 रुपये वन टाइम एक्टिवेशन चार्ज के रूप में देने होंगे व बाकी खर्च सरकार वहन करेगी। लाभार्थियों को इस कार्ड को खरीदने के लिए केवल 50 रुपये की एकमुश्त लागत का भुगतान करना होगा और बाकी कार्ड की लागत लगभग 109 रुपये सरकार भरेगी। हैप्पी कार्ड का वार्षिक रखरखाव का शुल्क 79 रुपये भी सरकार की ओर से वहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि द्धह्म्ह्लह्म्ड्डठ्ठह्यश्चशह्म्ह्ल.द्दश1.द्बठ्ठ की वेबसाइट पर जाकर कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है।


जादूगर सम्राट शंकर के मैजिक शो का रंगारंग आगाज
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग की ओर से झज्जर में आगामी 23 जून तक रोजाना होंगे दो शो, प्रवेश पूरी तरह रहेगा निःशुल्क
मैजिक शो को लेकर पहले दिन दर्शकों में दिखा जबरदस्त उत्साह
पहले शो में बहुत से लोगों ने खड़े होकर देखे जादू के करतब
डीसीपी डा अर्पित जैन ने किया मैजिक शो का शुभारंभ
झज्जर, 20 जून, अभीतक:- आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में विश्व प्रसिद्ध जादूगर सम्राट शंकर का मैजिक शो आयोजित किया जा रहा है। गुरुवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ स्थानीय राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मैजिक शो का शुभारंभ हुआ। मैजिक शो के शुभारंभ अवसर पर डीसीपी डॉ अर्पित जैन ने कहा कि आधुनिक युग में विभिन्न मंचों पर मनोरंजन के साधन लोगों तक पहुंच रहे हैं, लेकिन परिवार संग मैजिक शो देखना एक अलग ही आनंद की अनुभूति देता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बच्चे अधिक से अधिक गैजेट्स का प्रयोग कर रहे हैं, जिनका उनके जीवन पर दुष्प्रभाव भी पड़ता है। ऐसे में यह जरूरी है कि बच्चों को इन गैजेट्स के दुष्प्रभावों से बचाने व जादुई कलाओं से जुड़ी हमारी समृद्ध संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए इस प्रकार के मनोरंजन आयोजनों से अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि जादू भारत की एक अद्भुत कला है, इसे जीवंत रखने के लिए हरेक व्यक्ति को रुचि के साथ इस विधा को देखना चाहिए। सरकार द्वारा भी जादू कला के उत्थान के लिए सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं और अब हरियाणा सरकार के सौजन्य से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर जादू के शो दिखाए जा रहे हैं। उन्होंने विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर व उनकी समस्त टीम को सराहनीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी। जादूगर शकंर ने कहा कि मैजिक शो में हाथ की सफाई और स्वस्थ मनोरंजन का बेहतरीन समागम होता है। उन्होंने बताया कि इस कला को अपनाने का उनका संकल्प दुनिया के अंदर अपनी अलग पहचान बनाना रहा है। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी जिलों में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रत्येक जिले में चार दिन यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शो के दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम, जल बचाओ अभियान, तिरंगे का सम्मान, पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर आधारित प्रस्तुतियां दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह शो सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग की ओर से करवाया जा रहा है। यह शो दिन में दो बार दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक तथा शाम सात बजे से आयोजित होंगे। कार्यक्रम को लेकर पहले दिन जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर डीआईपीआरओ कुलदीप सिंह बांगड़, जूनियर सम्राट शंकर जगदपाल सिंह, एआईपीआरओ झज्जर मनप्रीत सिंह, एआईपीआरओ बेरी डॉ अश्वनी कुमार, प्रबंधक राकेश कटियाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
झज्जर स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दीप प्रज्वलित कर मैजिक शो का शुभारंभ करते डीसीपी डॉ अर्पित जैन। साथ में हैं डीआईपीआरओ कुलदीप सिंह।

 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण
रोडवेज वर्कशॉप में जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही सभी खंडों में होंगे योग दिवस पर भव्य कार्यक्रम
नगर परिषद के चेयरमैन जिले सिंह सैनी होंगे जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
स्वयं और समाज के लिए योग थीम के साथ योग दिवस के साक्षी बनेंगे जिलावासी
झज्जर, 20 जून, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि गुरुवार 21 जून को जिला मुख्यालय के साथ ही खंड स्तर पर दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के भाषण का सीधा प्रसारण भी होगा। इसके साथ ही योग दिवस के दृष्टिगत निर्धारित योग प्रोटोकॉल के अनुसार सभी प्रतिभागी योग करेंगे। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि योग दिवस के अवसर पर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हिसार के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर रोडवेज वर्कशॉप में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में नगर परिषद के चेयरमैन जिले सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि जिला वासियों के साथ योगाभ्यास करेंगे। कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा नागरिकों की भागीदारी हो,इसके लिए पिछले कई दिनों से योगाभ्यास कार्यक्रमों के माध्यम से योग साधक कार्यक्रमों को तैयारी में जुटे हुए हैं। डीसी ने कहा कि दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पिछले कई दिनों से सरकार के दिशा निर्देशानुसार योग प्रोटोकॉल आधारित कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है,। दसवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार जिलावासी स्वयं और समाज के लिए योग थीम के साथ योग दिवस के साक्षी बनेगे।
माछरौली, बादली, बहादुरगढ़ सहित सभी खंडों में होंगे योग दिवस कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि 10 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सरकार के दिशा निर्देश अनुसार खंड स्तर पर भी मनाया जा जा रहा है। यह कार्यक्रम 21 जून शुक्रवार को खंड स्तर पर बेरी में नई अनाज मंडी,माछरौली व मातनहेल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, सालावास में आईटीआई, बादली में केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान देवरखाना, बहादुरगढ़ में डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में मनाया जायेगा। इसके उपरांत योग पर आधारित सेमिनार और शाम के समय संगोष्ठी भी होंगी।
कार्यक्रमो में प्रोटोकॉल आधारित होंगी योगासन से जुड़ी विधाएं
डीसी ने बताया कि योग दिवस पर जिला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में योग साधको को प्रोटोकॉल आधारित ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन व त्रिकोणासन, बैठकर करने वाले दंडासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, उत्तानमंडूक व वज्रासन, पेट के बल लेटकर किए वाले मकरासन, भुजंगासन, शलभासन तथा सेतुबंधासन, उत्तानपाद आसन, अर्ध हलासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, शीतली, भ्रामरी,पवनमुक्तासन व शवासन आदि योगासनों व प्राणायाम का अभ्यास योग सहायक द्वारा करवाया जाएगा। उन्होंने जिला वासियों से योग दिवस में सहभागी बनने के लिए प्रातरू छह बजे से शुरू होने वाले कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया है।

महिला थाने का निरीक्षण करते हुए महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल

महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने बहादुरगुढ़ महिला थाने का किया औचक निरीक्षण
थाने में व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के दिए निर्देश
बहादुरगढ़, 20 जून, अभीतक:- हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने गुरुवार को बहादुरगढ़ स्थित महिला थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान महिला थाने में मौजूद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को क्राइम अगेंस्ट वूमेन के मामलों में संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। महिला थाने में निरीक्षण के दौरान जो खामियां मिली उन्हें तुरंत एक्शन लेते हुए दुरस्त करने के निर्देश दिए। सोनिया अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा कि घरेलु हिंसा के मामलों में मध्यस्था करते हुए दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी गंभीरता के साथ करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि महिला थाने में बगैर किसी सूचना के औचक निरीक्षण करने पहुंची थी। इस दौरान थाने में कुछ स्टाफ सदस्य गैर हाजिर मिले जिनके खिलाफ एक्शन लेने के लिए पुलिस अधिकारियों को सूचित किया गया। उन्होंने कहा कि महिला थाने में शिकायतकर्ताओं के लिए निर्धारित सुविधाएँ सुनिश्चित की जाएं और किसी भी शिकायत पर सुनवाई में देरी ना की जाए। उपाध्यक्ष ने कहा कि महिला आयोग महिला अधिकारियों को लेकर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की
चण्डीगढ़, 20 जून, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से वीरवार को हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के प्रतिनिधीमंडल नें मुलाकात की। प्रतिनिधीमंडल ने मुलाकात कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और हरियाणा के राजनीतिक परिदर्शय पर अपनी बात राज्यपाल के समक्ष रखी। प्रतिनिधीमंडल के राज्यपाल से अलविदा लेते समय उठने पर राज्यपाल ने उनके ज्ञापन पर विचार करने का बात कही। प्रतिनिधिमंडल में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान, विधायक आफताब अहमद, विधायक भारत भूषण बतरा, विधायक गीता भुक्कल, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्र भारद्वाज पूर्व विधायक चैधरी लहरी सिंह शामिल थे।

शहर झज्जर में युवाओं को झज्जर पुलिस की टीम ने किया नशे के दुष्प्रभाव बारे जागरूक
झज्जर, 20 जून, अभीतक:- नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बृहस्पतिवार को थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम ने भगत सिंह चैक पर नौजवानों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया। इस दौरान थाना में तैनात उप निरीक्षक सागर ने बताया कि नशे से युवाओं में अपराधिक प्रवृत्ति उत्पन्न होती है और उनके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है नशेड़ी आदमी अपने परिवार में सबसे अलग थलग हो जाता है और कुछ समय के बाद नशेड़ी व्यक्ति को बीमारियां जकड़ लेती हैं इसलिए हमें नशे से दूर रहना चाहिए और किसी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए साथ ही हमें एक अच्छा नागरिक होने के नाते अपने साथियों को भी नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करना चाहिए और अगर आपका कोई साथी नशा करता है तो उसकी भी नशा छुडाने में हर संभव मदद करनी चाहिए ताकि हम एक नशा मुक्त समाज का निर्माण कर सकें। इस दौरान उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर आप लोगों को कहीं पर भी किसी प्रकार के नशे बेचने की सूचना मिलती है तो इसकी सूचना अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जरूर दें सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

अपना कार्य पूरी लगन और मेहनत से करने वाले पांच पुलिस कर्मचारियों को नगद इनाम देकर पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा ने किया सम्मानित
इससे पहले तीन गोताखोर सहित छः पुलिस कर्मचारियों को किया जा चुका है सम्मानित
बहादुरगढ़, 20 जून, अभीतक:- बृहस्पतिवार को पुलिस उपायुक्त कार्यालय बहादुरगढ़ में पुलिस उपायुक्त श्री मयंक मिश्रा द्वारा अपना कार्य पूरी मेहनत लगन और ईमानदारी से करने पर उनका हौसला अफजाई करते हुए बहादुरगढ़ जोन के थानों में तैनात पांच पुलिस कर्मचारियों को पुलिस उपायुक्त द्वारा अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया गया। जिस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त श्री मयंक मिश्रा ने बताया कि अपने कार्य को पूरी मेहनत लगन और ईमानदारी से करने वाले पांच पुलिस कर्मचारियों को आज नगद पुरस्कार देकर उनको सम्मानित किया गया है ताकि भविष्य में और भी कर्मचारी इनसे प्रेरणा लेकर अपने कार्य को पूरी लगन ईमानदारी से करें। पुलिस उपायुक्त द्वारा दो मुख्य सिपाही, एक सिपाही और दो महिला सिपाहियों को सम्मानित किया गया। इससे पहले भी पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ द्वारा अच्छा कार्य करने वाले 6 पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया जा चुका है।जिन में एक उप निरीक्षक, एक सहायक उप निरीक्षक और तीन गोताखोर सहित, चार मुख्य सिपाही शामिल थे।उन्होंने बताया कि भविष्य में ऐसे ही पुलिस कर्मचारियों के हौसला अफजाई के लिए उन्हें सम्मानित किया जाता रहेगा।

लोकसभा में भाजपा को कर दिया हाफ, विधानसभा में करेंगे साफ – दीपेंद्र हुड्डा
जनता ने देश का संविधान तो बचा लिया अब हरियाणा को बचाने की बारी है – दीपेंद्र हुड्डा
लोकसभा चुनाव में लोगों ने बदलाव का रास्ता साफ किया – दीपेंद्र हुड्डा
हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की अप्रत्याशित जीत से भाजपा सदमे में आ गयी – दीपेंद्र हुड्डा
अपने मतदाताओं को धोखा देकर बीजेपी सरकार बनवाने वाली जेजेपी का मत प्रतिशत नोटा से भी कम आया दृ दीपेन्द्र हुड्डा
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने जनरल दलबीर सिंह सुहाग के पिताजी रिटायर्ड सूबेदार रामफल सुहाग के निधन पर उनके गाँव बिसाहन पहुंचकर श्रद्धाजंलि अर्पित की
झज्जर, 20 जून, अभीतक:- सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज रोहतक लोकसभा क्षेत्र के बेरी और बहादुरगढ़ हलके में धन्यवादी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी को चुनौती दी कि लोकसभा में भाजपा को कर दिया हाफ, अब विधानसभा में करेंगे साफ। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस के पक्ष में भारी समर्थन देकर प्रदेश में बदलाव संकेत भी दे दिया और इसका रास्ता भी साफ कर दिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये जीत रोहतक लोकसभा के लोगों की मेहनत और आशीर्वाद की जीत है। नकारात्मक राजनीति पर सकारात्मक राजनीति की जीत हुई है। लोगों ने देश का संविधान तो बचा लिया अब हरियाणा को बचाने की बारी है। दीपेन्द्र हुड्डा ने विश्वास दिलाया कि 36 बिरादरी ने जो आशीर्वाद और विश्वास दिया है उसे जीवन की अंतिम सांस तक ठेस नहीं पहुंचने दूंगा। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने पूर्व थलसेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग जी के पिताजी रिटायर्ड सूबेदार रामफल सुहाग के निधन पर आज उनके पैतृक गाँव बिसाहन (झज्जर) स्थित निवास पर पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धाजंलि अर्पित की और शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में केवल रोहतक ही नहीं पूरे प्रदेश में हरियाणावासियों ने दिल खोलकर कांग्रेस पार्टी का साथ और समर्थन दिया। इंडिया गठबंधन को देश के सभी 28 प्रदेशों की तुलना में सबसे ज्यादा मत प्रतिशत 47.6ः हरियाणा मिला। यही नहीं, 2019 के मुकाबले मत प्रतिशत में अन्य सभी राज्यों की तुलना में सर्वाधिक 19.2 प्रतिशत बढ़ोतरी भी हरियाणा में हुई। सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के वोट प्रतिशत में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई और भाजपा के वोट प्रतिशत में रिकॉर्ड गिरावट आयी है। केवल लोकसभा क्षेत्रों में ही नहीं प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस का वोट जबरदस्त बढ़ा और भाजपा का वोट जबरदस्त घटा है। इस बार 87 हलकों में भाजपा को सबसे कम वोट बेरी हलके में मिली। हरियाणा में 1984 के बाद सबसे ज्यादा मत प्रतिशत कांग्रेस को इस लोकसभा चुनाव में मिला है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा की 90 में से 46 विधान सभा हलकों में कांग्रेस आगे रही। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को केवल 10 सीटों पर बढ़त मिली थी, जबकि बीजेपी को 79 पर बढ़त मिली। लेकिन विधान सभा चुनाव में कांग्रेस 10 से बढ़कर 31 पर आ गई और बीजेपी 79 से 40 सीटों पर रह गई। इस बार आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को कितनी भारी जीत मिलेगी इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने 400 पार के नारे से चुनाव की शुरुआत की और गरीबों का हक मारने के लिये संविधान पर चोट मारने की कोशिश की। लेकिन, जनता ने भाजपा के घमंड को तोड़ने और अपने वोट से देश के संविधान और प्रजातंत्र को बचाने का काम किया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पूरे देश की नजर रोहतक पर थी। रोहतक में उनके खिलाफ न केवल भाजपा के मौजूदा अध्यक्ष समेत तीनों पूर्व अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रचार किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा 4 प्रदेशों के मौजूदा मुख्यमंत्रियों – राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और हरियाणा में अल्पमत की सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने भी पूरी ताकत लगायी। लेकिन, रोहतक की 36 बिरादरी के आशीर्वाद के आगे सारे फेल हो गये। रोहतक की सभी 9 विधानसभाओं में बढ़त मिली। एससी समाज के शत प्रतिशत बूथों पर जीत मिली। उन्हें अहीर समाज, पंजाबी समाज, ब्राह्मण बाहुल्य, राजपूत बाहुल्य, गुर्जर बाहुल्य, पिछड़ा वर्ग बाहुल्य गांवों में भी जोरदार बढ़त मिली। कांग्रेस पार्टी की अप्रत्याशित जीत से भाजपा सदमे में आ गयी है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 2019 में भी लोग भाजपा सरकार नहीं चाहते थे, लेकिन जेजेपी ने अपने मतदाताओं से विश्वासघात कर बीजेपी की सरकार बनवाई और प्रदेश को जमकर लूटा। इस बार लोकसभा चुनाव में जेजेपी का मत प्रतिशत नोटा से भी कम आया। गठबंधन टूटने के बाद भाजपा ने कहा कि जेजेपी के घोटालों की जांच कराएंगे तो जेजेपी ने कहा कि बीजेपी के घोटालों के राज बताएंगे। इस सरकार ने गरीब के अधिकारों को छीनने, किसान-मजदूर, युवा, खिलाड़ी, कर्मचारी, व्यापारी समेत हर वर्ग को अपमानित करने का काम किया। नौजवानों के भविष्य को बचाने की लड़ाई लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि 10 साल की बीजेपी सरकार ने प्रदेश को विकास की पटरी से उतारकर बेरोजगारी में नंबर 1 पर पहुंचा दिया। ये सरकार पक्की सरकारी भर्तियों को कच्ची नौकरियों में बदलने वाली सरकार साबित हुई। आज हरियाणा में अपराध चरम पर है, बेरोजगार युवा पलायन को मजबूर हैं। बीजेपी सरकार ने गरीबों की सारी योजनाएं बंद कर दी। इस अवसर पर विधायक डॉ. रघुबीर सिंह कादयान, पूर्व मंत्री जगदीश यादव, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा, पूर्व विधायक वीरेंदर पाल, कुलबीर हुड्डा, मोहित चतर सिंह, श्रीओम अहलावत, डॉ. वीरेंदर अहलावत, अजय अहलावत, करमबीर मेहराणा, फोर्ड माजरा, आशीष दलाल, करमबीर मायणा, अमरजीत अहलावत, वीरेंदर दरोगा, देवेन्दर यादव, अजय अहलावत समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बादली हलके के तीन सडक मार्गों के सुधारीकरण प्रोजक्ट मंजूर – धनखड़
इन प्रोजेक्ट पर 490 लाख रूपये की धनराशि होगी खर्च
झज्जर, 20 जून, अभीतक:- भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि बादली हलके के तीन गांवों के सडक मार्गों के सुधारीकरण के प्रोजेक्ट को प्रशासनिक मंजूरी सरकार द्वारा दी गई है। इन तीनों प्रोजेक्ट पर पर 490 लाख रूपये से अधिक की धनराशि खर्च होगी। तीन सडक मार्गों की मंजूरी देने पर धनखड़ हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया है। धनखड़ ने बताया कि काफी दिनों से इन गांवों के ग्रामीणों की मांग थी कि इन सडक मार्गों के सुधारीकरण जरूरत है। ग्रामीणों की मांग पूरा करने के लिए हरियाणा सरकार के समक्ष मांग रखी गई और सरकार ने इन सडक मार्गो के सुधारीकरण के प्रोजेक्ट को मंजूर कर दिया है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर सुधारीकरण कार्य शुरू करवाया जाएगा। धनखड़ ने बताया कि झज्जर बादली रोड से उखलचना कोट सडक मार्ग, उलखचना कोट से सिंकदरपुर सडक मार्ग और झज्जर बादली रोड से सिंकदरपुर सडक मार्ग के सुधारीकरण की मंजूरी प्रदान कर दी गई है । धनखड़ ने कहा कि उनका प्रयास रहा है कि बादली हलके की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सरकार से मंजूरी कराकर लोगों को सुविधा दी जाए। उन्होंने बताया कि झज्जर कोसली मार्ग का सुधारीकरण कार्य हो रहा है। हलके के अन्य सडक मार्गों पर जहां भी सुधारीकरण की जरूरत है उनको पूरा कराया जाएगा।

धनखड़ ने की देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात
दोबारा देश का रक्षा मंत्री बनने पर धनखड़ ने दी राजनाथ सिंह को बधाई
झज्जर, 20 जून, अभीतक:- भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने नई दिल्ली में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उनको पुन रक्षा मंत्री बनाए जाने पर बधाई और सफल कार्यकाल की अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं में विभिन्न विषयों पर सार्थक विचार विमर्श किया। धनखड़ ने कहा कि राजनाथ सिंह को देश का पुन रक्षा मंत्री बनाए जाने पर रक्षा क्षेत्र में भारत निरंतर मजबूती की ओर अग्रसर होगा। धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी का संकल्प वर्ष 2047 तक विकसित भारत बने,इसके लिए जरूरी है कि देश का रक्षा तंत्र मजबूत हो। राजनाथ सिंह जी की पिछले कार्यकाल की छवि एक मजबूत रक्षा मंत्री के रूप में रही है। पूरे देश को उम्मीद है कि उनका दूसरा कार्यकाल बतौर रक्षा मंत्री भारत को रक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करने में सहायक होगा। धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश की सेनाओं को हर लिहाज मजबूत करने का बड़ा कार्य किया है। सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर किया है। स्वदेशी हथियारों के निर्माण में गुणवत्ता लाते हुए तेजी लाई गई है और हथियारों का निर्यात भी निरंतर बढ़ रहा है।

दो दिनों में किसानों को मोदी का डबल तोहफा – धनखड़
किसान हित में निर्णय लेने में मोदी सरकार अग्रणी बोले धनखड़
धनखड़ ने खरीफ फसलों के एमएसपी बढ़ाने पर पीएम मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री का धन्यवाद किया
झज्जर, 20 जून, अभीतक:- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार कार्यभार संभालते ही किसान हित में दो बड़े फैसले लिए हैं। पहली कलम का निर्णय पीएम किसान सम्मान निधि की 17 वीं किश्त की धनराशि किसानों के बैंक खातों में भेजने का और दूसरा बड़ा निर्णय आज खरीफ की फसल की बिजाई से पहले किसानों को एमएसपी का बढ़ा हुआ भाव देना ताकि किसान भाई भाव के अनुसार अपनी फसल की बिजाई कर सकें। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव किसान बंधु औमप्रकाश धनखड़ ने खरीफ की फसलो के एमएसपी की घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही। धनखड़ ने किसान हित में बड़े निर्णय लेने पर मोदी सरकार का धन्यवाद किया है। धनखड़ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अन्नदाताओं के हितों को प्राथमिकता देते हैं और आज की कैबिनेट में खरीफ सीजन के लिए 14 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कयि गया है। मोदी सरकार ने फसल लागत मूल्य का एमएसपी डेढ़ गुना दिया है। इस बार जो एमएसपी तय तय की गई है, उसमें यह आपको नजर आएगा। धान सामान्य का नया एमएसपी 2300 रुपये होगा, इसमें 170 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। धान ए ग्रेड 2320, कॉटन की एमएसपी में 501 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पहले इसकी एमएसपी 7121 थी, जिसे बढ़ाकर 7521 रुपये कयि गया है। मूंग का नया एमएसपी 8682 रुपये होगा, तूर दाल का 7550, मक्का 2225 रुपये, ज्वार 3371 रुपये, मूंगफली 6783 रुपये होगा। बाजरा 2625 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा। मूंगफली 6783 रुपए, सूरजमुखी 7280 रुपए, सोयाबीन (पीला) 4892, तिल 9267, रागी 4290 और राई की 8717 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीद होगी। धनखड़ ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के हितों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि नेफेड की बहुत अच्छी एप्प बनी है, जिसके माध्यम से किसानों को तलिहन बेचने में आसानी होगी। देश में दो लाख गोदाम बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। सरकार द्वारा इस मामले पर तेजी से काम शुरू किया जा रहा है। गोदाम बनने से किसान भाई अपने उत्पाद को बाजार में अच्छे भाव पर बेच सकेंगे।

नेहरू कॉलेज में शुरू होंगे दो नए कोर्स
एमए भूगोल और बीएससी गणित को मिली मंजूरी
झज्जर, 20 जून, अभीतक:- शहर के राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र से दो नए कोर्स शुरू करने के लिए सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है। इनमें एमए (भूगोल) और बीएससी (गणित) शामिल हैं। नेहरू कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि नेहरू कॉलेज में एमए (भूगोल) की 40 सीटें और बीएससी (गणित) की भी 40 सीटें दी गई हैं।
स्नातक कक्षाओं के आवेदन जारी
स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया जारी है और 25 जून तक उच्चतर शिक्षा विभाग के एडमिशन पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। एमए, एमएससी, एमकॉम आदि स्नातकोत्तर कक्षाओं में दाखिले का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है।
अब तक 1188 आवेदन
नेहरू कॉलेज में विभिन्न स्नातक कक्षाओं की 1160 सीटों पर दाखिले के लिए अब तक 1188 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें बीए की 480 सीटों के लिए 645, बीएससी फिजिकल साइंस की 300 सीटों के लिए 133, बीएससी लाइफ साइंस की 80 सीटों के लिए 72, बीकॉम की 140 सीटों के लिए 91, बीबीए की 80 सीटों के लिए 65 और बीसीए की 80 सीटों के लिए 182 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
पहली मेरिट लिस्ट 03 जुलाई को
दस्तावेजों की ऑनलाइन वेरिफिकेशन 28 जून तक होगी। विद्यार्थी यदि अपने ऑनलाइन फार्म में कोई संशोधन करना चाहें तो 26 जून तक कर सकते हैं, जिसके लिए उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। पहली प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 02 जुलाई को जारी होगी जबकि फाइनल मेरिट लिस्ट 03 जुलाई को आयेगी। इस लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम आएगा, वे 04 जुलाई से 08 जुलाई तक फीस भर सकेंगे।
दूसरी मेरिट लिस्ट 10 जुलाई को
दूसरी प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 09 जुलाई को जारी होगी जबकि फाइनल लिस्ट 10 जुलाई को आयेगी। इस लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम आएगा, वे 10 जुलाई से 12 जुलाई तक फीस भर सकेंगे।
ओपन काउंसलिंग 15 जुलाई से
पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट के बाद बची खाली सीटों को भरने के लिए ओपन काउंसलिंग 15 जुलाई से शुरू होगी जबकि नए आवेदनों के लिए एडमिशन पोर्टल 16 जुलाई से खुलेगा और 22 जुलाई तक 100 रुपए लेट फीस के साथ दाखिले होंगे। इसके बाद 24 जुलाई से 31 जुलाई तक 100 रूपये लेट फीस के अलावा 100 रूपये प्रतिदिन अतिरिक्त शुल्क लगेगा। कक्षाएं दूसरी मेरिट लिस्ट के दाखिले होने के बाद शुरू होंगी।

हरियाणा की 2 लोकसभा सीटों की ईवीएम होंगी चेक
चंडीगढ़, 20 जून, अभीतक:- हरियाणा की 2 लोकसभा सीटों पर चुनाव में म्टड में गड़बड़ी की शिकायत को भारतीय चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है। ईसीआई ने करनाल और फरीदाबाद लोकसभा सीट की ईवीएम चेक करवाने का फैसला लिया है। करनाल और फरीदाबाद की लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव की म्टड चेक करवाई जाएंगी। कांग्रेस उम्मीदवारों की ओर से चुनाव के दौरान गड़बड़ी की आशंका जताई गई थी। इसे लेकर आयोग में शिकायत भी की गई थी। करनाल से कांग्रेस के उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा की ओर से चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख म्टड की जांच करने की मांग की गई थी। वहीं, फरीदाबाद से कांग्रेस के उम्मीदवार महेंद्र प्रताप द्वारा भी गड़बड़ी की आशंका जताई गई थी।

 

एमपी साहब अधिकारी नही समझते आपको
क्या कल सीएम दौरे पर अधिकारियों की शिकायत करेंगे सांसद ? शांति नगर, दादरी गेट में लोगो का सूखा हलक
भिवानी, 20 जून, अभीतक:- सांसद चैधरी धर्मबीर सिंह की तरफ से आश्वासन दिया गया था कि अगले दो तीन दिन में पेयजल और बिजली आपूर्ति में सुधार होगा। यह आश्वासन एक सप्ताह बीतने को हो गया, कारगर सिद्ध नही हो पा रहा है। एक दिन छोड़कर एक दिन सप्लाई होती थी। अब वह भी नही हो पा रही है, क्योंकि जहाँ डाबर से पेयजल छोड़ा जाता है, वहां की मशीन खराब पड़ी है। अगर पेयजल सप्लाई में कोई प्रॉब्लम है भी तो पानी टैंक उपलब्ध कराने चाहिए लेकिन कोई न सुनने को तैयार, न बताने को तैयार। हालांकि बिजली में सुधार माना जा रहा है।

लोगो के भले के लिए बाबा श्रवणनाथ जी बैठे 51 दिन के तप पर, जयहिन्द ने भी साथ बैठकर किया तप
शुक्रवार 21 जून को गांव कन्हेली में होगा भंडारा’
रोहतक, 20 जून, अभीतक:- जिला रोहतक के गांव कन्हेली में योगी बाबा श्रवणनाथ जी सबके भले के लिए इतनी गर्मी में अग्नि के बीच बैठकर 51 दिन का तप कर रहे है, वहीं जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिन्द बाबा जी के पास पहुंचे उनका आशिवाद लिया और बाबा जी के साथ बैठ कर तप किया। जयहिन्द ने बताया कि शुक्रवार 21 जून को बाबा जी के 51 दिन का तप पूरा होगा इस अवसर पर गांव कन्हेली में आरटीओ ऑफिस के सामने एक भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जयहिन्द ने सभी से अपील की के वें भंडारे में पहुंचकर बाबा का, भोलेनाथ का व माता रानी का आशीर्वाद जरूर लें। जयहिन्द ने बताया इस 51 दिन के तप के बाद बाबा जी 12 साल की कठोर तपस्या करेंगे। हम कामना करते है की बाबा जी हम सब पर अपना आशीर्वाद ऐसे ही बनाए रखे।

जनकल्याण सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने मांगपत्र सौंप की जर्जरहाल चैक के सुधारीकरण की मांग
महाराजा अग्रसेन व नेकीराम शर्मा चैक के सुधारीकरण की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा मांगपत्र
युवा पीढी को राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करते है महापुरूषों के नाम से बने चैक रू दीपक अग्रवाल तौला
प. नेकीराम चोक व अग्रसेन चोक पर विभाग की ओर से हों बिजली का परमानेंट कनेक्शनरू दीपक तौला
भिवानी, 20 जून, अभीतक:- महापुरूषों के नाम से शहर में बने चैक व चैराहे युवा पीढी को समाज व राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करते है। लेकिन स्थानीय महाराजा अग्रसेन चैक व नेकीराम शर्मा चैक इन दिनों जर्जर हाल स्थिति में है। जिसकी तरफ प्रशासन को ध्यान दिए जाने की जरूरत है। महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा चैक व महाराजा अग्रसेन चैक के सुधारीकरण की मांग करते हुए जनकल्याण सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक अग्रवाल तौला ने वीरवार को एसडीएम को मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र सौंपते हुए दीपक अग्रवाल तौला ने बताया कि उक्त दोनों चैकों की लाईट बार-बार आंधी से कट जाती है। जिसकी वजह से पंडित नेकीराम शर्मा चैक पर लगी इलेक्ट्रिक घड़ी व लाईट तथा महाराजा अग्रसेन चैक पर लगी हाई मास्क लाईट काफी महीने से प्रॉपर कार्य नही कर रही है व लोहे के पोल पर मात्र 15 फिट पर नीचे हवा में घूम रही है। तौला ने बताया कि नेकीराम शर्मा चैक के चारों तरफ पिल्लर पत्थर लगे हुए है जो कि बार-बार ठीक करवाने के बावजूद भी किसी वाहन की टक्कर होने या अन्य कारण से टूट जाते है। ऐसे में वे मांग करते है पत्थर के पिल्लर की बजाए स्टील या लोहे के पिल्लर लगाए जाए। उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन चैक की लाईट काफी समय से नीचे लटकी हुई है, जिसके चलते कभी कभी दो चार लाईट जलने के बावजूद भी रोशनी दूर तक नहीं जा पाती। दीपक अग्रवाल तौला ने कहा कि ये दोनों चैक शहर की सुंदरता को चार चांद लगाने का काम करते है, लेकिन उक्त दोनों चैक इन दिनों जर्जहाल स्थिति में है, जिसे तुरंत प्रभाव से सुधारीकरण की जरूरत है। इस दौरान तौला ने मांग की कि इन दोनो चैराहों पर लगे कैमरों को चालू करवाया जाए, ताकि भविष्य में चैक को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकें व दोनो चोक पर विभाग की ओर से बिजली का परमानेंट कनेक्शन भी करवाया जाए। इस मौके पर भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक मामनचंद अग्रवाल, श्याम लाल गोटेवाला, महेंद्र, राजकुमार गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

छबील लगाकर पिलाया मीठा पानी जल जीरा
झज्जर, 20 जून, अभीतक:- पूर्व विधायक बनारसी दास मार्ग बेरी गेट स्थित जल जीरा एवं शरबत की छबील लगाकर जल सेवा की। जल सेवा बेरी गेट के युवाओं ने डॉ मंजीत सिंह के नेतृत्व में की गई। राहगीरों ने जल ग्रहण कर अपनी प्यास बुझाई। युवाओं ने आने जाने वाले सभी लोगों को रोक रोककर ठंडा व मीठा शरबत पिलाया। डॉ मंजीत ने कहा कि गर्मी के मौसम में छबील लगाना सबसे बड़ा पुण्य है। जयेष्ठ मास के मौसम में जल सेवा करने से बड़ा पुण्य कार्य और नही हो सकता। इससे पूर्व 17 जून को सब्जी पूड़ी का भंडारा लगाया था। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर बेरी गेट के युवाओं ने सेवा की।

 

डायमंड चैक पर दुकानदारों ने लगाई छबील
झज्जर, 20 जून, अभीतक:- स्थानीय दुकानदारों द्वारा शहर के डायमंड चैक पर छबील लगाई गई। जिसमें दुकानदारों द्वारा लोगों को ठंडा शरबत पिलाया गया। दुकानदारों के आपसी सहयोग से आयोजित छबील सुबह से दोपहर तक जारी रही। केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्य गुलशन मिगलानी ने बताया कि दुकानदारों के आपसी सहयोग से छबील का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बढ़ते तापमान के चलते गुरुवार को ठंडे पानी की छबील लगाने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने बताया कि चीनी, दो सो किलो दूध शरबत सहित अन्य सामग्री का इस्तेमाल किया गया। उसके पश्चात समाप्ति कर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए सभी गिलास उठाकर एक जगह एकत्रित कर स्वच्छता पर भी ध्यान दिया। इस अवसर पर व्यापारियों में इंद्र जुनेजा, विक्की चचरा, नीरज, पंकज, अमन, गुलशन, सोनू, बादल सैनी, जॉनी जनरल स्टोर दीपू, हिमांशु आदि जल सेवा की।

समाधान शिविर’ में जनसमस्याओं का किया जा रहा निवारण
डीसी ने कहा – रोजाना आने वाली शिकायतों पर लिया जा रहा है संज्ञान
रेवाड़ी, 20 जून, अभीतक:- हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से जिला में ‘समाधान शिविर’ लगाकर लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। हरियाणा सरकार ने जनता की शिकायतों के समाधान के लिए ‘समाधान शिविर’ के रूप में यह पहल की है। डीसी राहुल हुड्डा ने गुरुवार को लघु सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित सभागार में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ‘समाधान शिविर’ लगाकर आमजन की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। डीसी राहुल हुड्डा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों की समस्याओं का तत्परता से समाधान करते हुए उन्हें राहत पहुचाएं। आज शिविर में आम नागरिकों की प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, बिजली, पानी तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से संबंधित शिकायतों का निवारण किया गया।

10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज
योग – स्वयं और समाज के लिए थीम रहेगा कार्यक्रम का
राव तुलाराम स्टेडियम में मनाया जाएगा 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव होंगे चीफ गेस्ट
खंड स्तर पर भी आयोजित होंगे योग कार्यक्रम
रेवाड़ी, 20 जून, अभीतक:- 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत शुक्रवार, 21 जून को योग- स्वयं और समाज के लिए थीम पर जिला प्रशासन व आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। जिला स्तरीय आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हिसार से मुख्यमंत्री नायब सिंह के संबोधन का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि योग दिवस को गरिमामय ढंग से मनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। जिला मुख्यालय पर आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में युवाओं, बुजुर्गों व महिलाओं के साथ ही हर वर्ग की उल्लेखनीय भागीदारी रहेगी। स्वास्थ्य सुधार की दिशा में सभी योगासन करते हुए स्वयं और समाज के लिए योग थीम को चरितार्थ करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजन स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। साथ ही जिलावासी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का संदेश भी देखेंगे व सुनेंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार, 21 जून की सुबह निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप जिला स्तर से लेकर खंड स्तर तक 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य तरीके से आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार को सुबह 6 बजे से मनाया जाएगा, जिसमें कोसली के विधायक लक्षमण सिंह यादव मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने जिला के नागरिकों से बढ़-चढकर योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने व योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया। डीसी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सुबह 6 बजे कर्नल राव रामसिंह चैक से राव तुलाराम स्टेडियम तक मैराथन रेस को रवाना किया जाएगा। जिसमें सैकड़ों खिलाड़ी, युवा और वरिष्ठ नागरिक भाग लेंगे।
खंड स्तर पर आयोजित होंगे योग कार्यक्रम
जिला मुख्यालय के साथ ही खंड स्तर पर शुक्रवार को योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। खंड कोसली का कार्यक्रम राजीव गांधी खेल स्टेडियम कोसली में होगा, जिसमें एसडीएम उदय सिंह मुख्यातिथि होंगे। इसी तरह खंड बावल का कार्यक्रम पीएम श्री राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें डिविजनल कमिश्नर आर.सी. बिढ़ान मुख्य अतिथि होंगे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धारूहेड़ा में डीईटीसी लक्ष्मीनारायण, जाटूसाना में रेवाड़ी के सीटीएम लोकेश कुमार, खोल ब्लॉक के बीएल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बावल के एसडीएम मनोज कुमार मुख्य अतिथि होंगे। डहीना ब्लॉक का कार्यक्रम कंवाली गांव के खेल मैदान में आयोजित होगा, जिसमें जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान मुख्य अतिथि होंगे। रहेंगे।
श्री राहुल हुड्डा, डीसी रेवाड़ी।

हिसार एयरपोर्ट से बहुत जल्द मिलेगी उड़ान की सुविधा, पूरी दुनिया से होगा कनेक्ट – नायब सिंह
फ्लाइंग शुरू होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करेंगे एयरपोर्ट का उद्घाटन
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने गत 10 वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ
40000 करोड़ रूपए की लागत से 1350 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे का हुआ निर्माण
कांग्रेस का काम केवल झूठ बोलकर भ्रम फैलाना
चंडीगढ़, 20 जून, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने कहा कि हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से शीघ्र ही विभिन्न राज्यों के लिए उड़ान शुरू होगी और उसके बाद यह एयरपोर्ट पूरी दुनिया से कनेक्ट होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहाँ से फ्लाइंग शुरू होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री आज हिसार में लगभग 544 करोड रुपए की लागत से महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के विस्तारीकरण परियोजनाओं सहित अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करने उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों विशेषकर हिसार निवासियों को बधाई देते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन के नाम पर बने इस डॉमेस्टिक एयरपोर्ट में 339 करोड रुपए की 9 विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट संचालन के लिए एमओयू साइन किया गया है और जल्द ही हिसार से चंडीगढ़, जयपुर, अयोध्या, जम्मू, और अहमदाबाद सहित अन्य क्षेत्रों के लिए इस टर्मिनल से उड़ान की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इसकी शुरुआत के बाद से स्थानीय लोगों के अतिरिक्त पंजाब, राजस्थान और अन्य राज्यों के लोगों को भी लाभ मिलने लगेगा। यह हाई कनेक्टिविटी प्रदेश के विकास में उल्लेखनीय योगदान देने के साथ-साथ हिसार के विकास में भी मिल का पत्थर साबित होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने गत 10 वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। प्रधानमंत्री की उड़ान योजना के तहत हवाई चप्पल वाला भी हवाई जहाज में यात्रा कर सकता है और आज इस एयरपोर्ट पर विकास कार्यों की शुरुआत से यह कार्य पूरा होने जा रहा है। आने वाले वर्षों में हिसार एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2020 में हिसार एयरपोर्ट के रनवे निर्माण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यहां पर भूमि पूजन की शुरुआत की थी। 3000 मीटर लंबे रनवे का निर्माण कार्य पूरा किया गया है और इस रनवे के समानांतर टैक्सी वे का विस्तार भी किया जा रहा है। श्री नायब सिंह ने कहा कि 10 वर्षों में केंद्र और हरियाणा की डबल इंजन की सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में 40000 करोड़ रूपए से अधिक की लागत से 1350 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त रेलवे की विभिन्न प्रकार बड़ी परियोजनाओं के कार्य भी किए गए हैं जिसका लाभ प्रदेश के लोगों को आज मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब व्यक्ति की मजबूती के लिए बहुत से कार्य किए गए हैं ताकि वे समाज में सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने पर उन्होंने लोगों को बधाई भी दी। प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। हरियाणा भी इस संकल्प को मजबूती से आगे बढ़ाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी ने सर्वप्रथम पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20000 करोड रूपए की 17वीं किस्त जारी करने का काम किया। इसके साथ-साथ गरीब व्यक्तियों को तीन करोड़ नए मकान देने का भी संकल्प लिया है।
कांग्रेस केवल झूठ बोलकर भ्रम फैलाने का काम करती है
श्री नायब सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है, वे कभी राज्यपाल के पास जाते हैं और कभी असुरक्षा का माहौल पैदा करते हैं। उनके स्वयं के पास एमएलए नहीं है, ये केवल झूठ बोलकर भ्रम की स्थिति फैलाने का काम करते हैं। इनको आज इस बात से दिक्कत है कि विकास के काम किस प्रकार से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं ने पिछले दिनों चुनाव में भी झूठ बोलकर आम जनता को बरगलाने का काम किया। उन्होंने झूठ बोला कि अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए तो संविधान को खत्म कर देंगे, जबकि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह देश संविधान के अनुरूप चला है। प्रधानमंत्री ने सदैव संविधान का सम्मान किया है जबकि कांग्रेस ने संविधान का अपमान करने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने हैप्पी परियोजना शुरू कर हरियाणा सरकार ने एक लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवार के हर सदस्य को प्रति वर्ष 1 हजार किलोमीटर मुफ्त यात्रा का लाभ दिया है। उन्होंने कहा कि सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का भी शुभारंभ किया जा चुका है। इसके तहत 1,80,000 रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार मुफ्त में योजना का लाभ उठा पाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिजली के बिल का मासिक चार्ज हटाने का फैसला लिया है। अब जितने युनिट बिजली की खपत होगी, उतना ही बिल उपभोक्ता से लिया जाएगा।
7200 एकड़ में विकसित हो रहा है हिसार हवाई अड्डा – डॉ कमल गुप्ता
इस अवसर पर हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि हिसार के लोगों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। 9 वर्ष पहले हिसार एयरपोर्ट के विस्तार का शिल्यानास पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने किया था। आज मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के करकमलों से इसका उद्घाटन हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि हवाई चप्पल पहनने वाले लोग भी हवाई यात्रा करें। डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा हिसार से पहली फ्लाइट भगवान श्री राम को समर्पित होगी और अयोध्या को जाएगी। उन्होंने कहा कि यह हवाई अड्डा विश्व का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा। दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 5000 एकड़ में बना हुआ है, जबकि हिसार का हवाई अड्डा 7200 एकड़ में विकसित हो रहा है, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि हवाई जहाज चलाने वाली कंपनियों से पिछले दिनों समझौता ज्ञापन हो गया है। इसके अलावा हवाई अड्डा प्राधिकरण को लाइसेंस के लिए अर्जी दे दी गई है। इसकी आवश्यक फीस भी जमा करवा दी गई है। लगभग 1 महीने में सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएगी और उसके बाद यहां से फ्लाइट शुरू हो जाएगी। इस अवसर पर हरियाणा विधान सभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक विनोद भयाणा, पूर्व राज्य सभा सांसद जनरल डी पी वत्स, नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, पूर्व विधायक प्रोफेसर छत्तरपाल सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

हरियाणा में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा
राज्य स्तरीय समारोह के साथ-साथ जिला और उपमंडल स्तर पर कार्यक्रम होंगे आयोजित
हिसार में राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह होंगे मुख्य अतिथि
चंडीगढ़, 20 जून, अभीतक – हरियाणा में 21 जून को 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा और राज्य स्तरीय समारोह के साथ -साथ जिला स्तर और उपमंडल स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह हिसार में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. कमल गुप्ता तथा हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रणबीर गंगवा भी मौजूद रहेंगे। जिला पंचकूला में आयोजित होने वाले जिलास्तरीय समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, जिला यमुनानगर में आयोजित होने वाले जिलास्तरीय समारोह में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कंवर पाल, जिला फरीदाबाद में जिलास्तरीय समारोह में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री मूल चंद शर्मा, जिला सिरसा में जिलास्तरीय समारोह में ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह, जिला भिवानी में जिला स्तरीय समारोह में वित्त मंत्री श्री जे.पी. दलाल, जिला अंबाला में जिला स्तरीय समारोह में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल मुख्य अतिथि होंगे। इसी प्रकार, पलवल में जिलास्तरीय समारोह में शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा, जिला पानीपत में जिलास्तरीय समारोह में विकास एवं पंचायत राज्यमंत्री श्री महिपाल ढांडा, जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल में जिलास्तरीय समारोह में सिंचाई एवं जल संसाधन राज्यमंत्री डॉ अभय सिंह यादव, जिला कुरुक्षेत्र में थानेसर में जिलास्तरीय समारोह में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री सुभाष सुधा, जिला चरखी दादरी के जिलास्तरीय समारोह में सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण और अन्त्योदय (सेवा) विभाग के मंत्री श्री बिशम्बर सिंह, जिला गुरुग्राम में जिलास्तरीय समारोह में पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के राज्यमंत्री श्री संजय सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इनके अलावा, लोहारू में सांसद श्री धर्मबीर, टोहाना में राज्यसभा सांसद श्री सुभाष बराला, मडलौडा में राज्यसभा सांसद श्री कृष्ण पंवार मुख्य अतिथि होंगे। इनके अतिरिक्त, उपमंडल स्तर व जिलों में अन्य स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में विधायक, जिला परिषद के अध्यक्ष सहित जिला प्रशासन के अधिकारीगण बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

दिल्ली सरकार के हरियाणा पर कम पानी देने के आरोप निराधार और तथ्यों से परे – डॉ अभय सिंह यादव
पानी पर हम राजनीति नहीं करते, पानी को पानी की आवश्यकता के रूप में देखते हैं – डॉ अभय सिंह यादव
दिल्ली में पानी की कमी केवल दिल्ली के आंतरिक कुप्रबंधन का कारण- डॉ यादव
निर्धारित 719 क्यूसेक से अधिक 1050 क्यूसेक पानी दे रहे हैं- डॉ सिंह
मंत्री बोलेरू राजनीतिक मंचों पर भ्रामक आंकड़े पेश करने का काम कर रही दिल्ली सरकार
चंडीगढ़, 20 जून, अभीतक:- हरियाणा के सिंचाई एवं जल संसाधान राज्य डॉ अभय सिंह यादव ने दिल्ली सरकार के आरोपों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि हरियाणा दिल्ली को उसके हिस्से का पूरा पानी दे रहा है। दिल्ली में पानी की किल्लत केवल दिल्ली की आंतरिक खराब व्यवस्था के कारण है। हरियाणा पानी पर राजनीति नहीं करता क्योंकि हम पानी को पानी की आवश्यकता के रूप में देखते है। राष्ट्रीय राजधानी को पानी मिले यह सबकी जिम्मेवारी है और हम दिल्ली को पानी देने में कोई कमी नहीं कर रहे है। उन्होंने कहा कि निर्धारित 719 क्यूसेक से अधिक 1050 क्यूसेक पानी हरियाणा दे रहा है। हरियाणा के सिंचाई राज्य मंत्री डॉ अभय सिंह यादव ने दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में पत्रकारों को आकंड़ो के साथ हरियाणा द्वारा दिल्ली को दिए जा रहे जलापूर्ति की जानकारी दी। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री पंकज अग्रवाल, ईआईसी श्री वीरेन्द्र सिंह, अधीक्षक अभियंता वाईडब्ल्यूएस दिल्ली श्री तरूण अग्रवाल व एक्सईएन दिल्ली श्री मंजीत सिंह भी उपस्थित थे। पत्रकारवार्ता में सिंचाई राज्य मंत्री ने कहा कि पानी को लेकर दिल्ली सरकार राजनीतिक ड्रामेबाजी कर रही है। समय-समय पर अलग-अलग एजेंसियों की ओर से बार-बार वेरीफिकेशन हुई है। हरियाणा द्वारा दिया गया डाटा सही पाया गया है। एक भी एजेंसी यह नहीं कह सकती कि हरियाणा ने पानी कम दिया है। दिल्ली सरकार अपने कुप्रबंधन को ठीक करने की बजाय बार-बार हरियाणा पर आरोप लगा रही है। हरियाणा नियमित रूप से दिल्ली को पानी की पूर्ण अधिकृत हिस्सेदारी की आपूर्ति कर रहा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली द्वारा 13 जून, 2024 को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दायर याचिका का उत्तर देते हुए हरियाणा सरकार ने 23 मई से 12 जून, 2024 तक की अवधि के लिए दिल्ली संपर्क बिंदु, बवाना पर आपूर्ति किए गए पानी का डेटा प्रस्तुत किया है। जिसमें बताया गया कि हरियाणा मुनक हेड पर दिल्ली के लिए 1050 क्यूसेक पानी लगातार छोड़ रहा है और दिल्ली संपर्क बिंदु बवाना प्वाइंट पर यूवाईआरबी द्वारा तय 924 क्यूसेक से अधिक पानी दिया जा रहा है। डॉ अभय सिंह यादव ने कहा कि दिल्ली सरकार आधिकारिक बैठकों में तो यह स्वीकार करती है कि उन्हें पानी की पूरी आपूर्ति मिल रही है, लेकिन राजनीतिक मंच पर मीडिया में भ्रामक व काल्पनिक आंकड़े पेश करते हैं। वास्तव में, वे 613 एमजीडी (1141 क्यूसेक) की मांग कर रहे हैं, जो कि अपर यमुना रिवर बोर्ड (यूवाईआरबी) द्वारा अपनी रिपोर्ट में उल्लेखित आंकड़ों (मुनक में 1011 क्यूसेक और बवाना में 924 क्यूसेक) से अधिक है। यहां तक कि जल मंत्री, दिल्ली के डी.ओ. पत्र में भी यह स्वीकार किया गया है कि दिल्ली को 18 जून 2024 को 513 एमजीडी या 954 क्यूसेक पानी मिल रहा है, जो इस तथ्य की पुष्टि करता है कि हरियाणा ने हमेशा दिल्ली को पूरा पानी दिया है और दिल्ली में किसी भी प्रकार की पानी की कमी केवल दिल्ली के आंतरिक कुप्रबंधन के कारण है।
दिल्ली सरकार के आरोप गलत
सिंचाई एवं जल संसाधन राज्य मंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि दिल्ली सरकार पिछले कई वर्षों से हरियाणा से कम पानी मिलने के बारे में लगातार निराधार आरोप लगा रही है और हरियाणा ने हर बार ये साबित किया है कि दिल्ली द्वारा लगाए गए आरोप तथ्यों पर आधारित नहीं थे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में दिल्ली ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय (एससीआई) में रिट याचिका दायर की, जिसमें यही आरोप लगाया गया कि हरियाणा दिल्ली को कम पानी की आपूर्ति कर रहा है। एससीआई ने इस मामले की जांच जल शक्ति मंत्रालय से करवाई और भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में यह बताया कि हरियाणा नियमित रूप से दिल्ली को पूरा अधिकृत हिस्से की आपूर्ति कर रहा है। इसके बाद एससीआई ने दिल्ली सरकार को बार-बार एक ही राहत मांगने के लिए फटकार लगाई, जिसे पहले के मौकों पर अस्वीकार कर दिया गया था। हालांकि, दिल्ली सरकार ने 2018 में भी यूवाईआरबी से संपर्क किया और यूवाईआरबी ने पूरी जांच के बाद उस समय भी यह बताया कि हरियाणा दिल्ली को पूरा हिस्सा आपूर्ति कर रहा था।
बवाना में औसत प्रवाह लगभग 948 क्यूसेक था जो कि बोर्ड 52वीं बैठक में लिए गए निर्णय 924 क्यूसेक से अधिक
डॉ अभय सिंह यादव ने विस्तार से बताया कि इस वर्ष भी दिल्ली सरकार ने फिर से हरियाणा के ऊपर दिल्ली को कम पानी देने का आरोप लगाया। दिल्ली की जल मंत्री, जीएनसीटी ने 22 मई 2024 को हरियाणा के मुख्यमंत्री को एक डी.ओ. पत्र लिखा और बताया कि हरियाणा वजीराबाद में तालाब के स्तर को बनाए रखने के लिए पर्याप्त पानी नहीं छोड़ रहा है। हरियाणा द्वारा इस पत्र का औपचारिक तौर पर उत्तर भेजने से पहले ही दिल्ली ने 31 मई, 2024 को सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष एक रिट याचिका दायर कर दी, जिसमें प्रार्थना की गई कि हरियाणा को वजीराबाद बैराज में तत्काल और निरंतर पानी छोड़ने के निर्देश जारी किए जाएं। उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने 3 जून, 2024 को इस मामले की सुनवाई करते हुए यूवाईआरबी को 5 जून 2024 को एक आपात बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। तदनुसार, यूवाईआरबी की 62वीं (आपातकालीन) बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी भागीदार राज्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गई कि मई, 2024 के महीने के दौरान दिल्ली संपर्क बिंदु, बवाना में औसत प्रवाह लगभग 948 क्यूसेक था जो कि बोर्ड द्वारा अपनी 52वीं बैठक में लिए गए निर्णय 924 क्यूसेक से अधिक है। डॉ अभय सिंह यादव ने बताया कि यूवाईआरबी ने अपनी 52वीं बैठक में निर्णय लिया था कि दिल्ली को 924 क्यूसेक पानी की आपूर्ति के लिए, हरियाणा को दिल्ली के लिए मुनक में 1011 क्यूसेक पानी छोड़ना होगा। इसके विरुद्ध हरियाणा दिल्ली के लिए मुनक में नियमित रूप से 1050 क्यूसेक पानी छोड़ रहा है। इस याचिका पर सुनवाई के दौरान, यूवाईआरबी ने 9 जून 2024 को दिल्ली संपर्क बिंदु, बवाना में निर्वहन को मापा और पाया कि दिल्ली को उस समय 961 क्यूसेक पानी मिल रहा था। लेकिन, उसी दिन यानि 9 जून 2024 को दिल्ली की जल मंत्री, जीएनसीटी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को एक और डी.ओ. पत्र लिखा, जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि हरियाणा दिल्ली को कम पानी की आपूर्ति कर रहा है। सुनवाई के दौरान, हिमाचल प्रदेश के महाधिवक्ता ने प्रस्तुत किया कि 137 क्यूसेक के अधिशेषध्अतिरिक्त पानी की ष्उपलब्धताष् के बारे में पहले दिया गया बयान सही नहीं था और उन्हें उस बयान को वापस लेने की अनुमति दी जानी चाहिए। तदनुसार, सर्वोच्च न्यायालय ने 13 जून 2024 को रिट याचिका का निपटारा कर दिया और इस मुद्दे को यूवाईआरबी के विचारार्थ छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि 18 जून को केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) और यूवाईआरबी अधिकारियों की एक टीम ने संपर्क बिंदु बवाना में दिल्ली द्वारा प्राप्त पानी को मापा और रिपोर्ट दी कि दिल्ली को उस समय 978 क्यूसेक पानी मिल रहा था। इन तथ्यों से यह साबित होता है कि हरियाणा की ओर से लगातार दिल्ली को 924 क्यूसेक पानी की आवश्यकता से अधिक पानी मिल रहा है।
दिल्ली सरकार भी दे सवालों के जवाब
हरियाणा के सिंचाई मंत्री डॉ अभय सिंह यादव ने दिल्ली सरकार से भी सवाल पूछे है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार बताए कि हरियाणा लगातार दिल्ली के हिस्से का पूरा पानी दे रहा है या नहीं। उनका दूसरा सवाल 6 जून के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से संबंधित रहा और पूछा कि हिमाचल प्रदेश को 137 क्यूसेक अतिरिक्त पानी देने के आदेश हुए थे, फिर दिल्ली सरकार हिमाचलउ प्रदेश से पानी क्यों नही मांग रही और हरियाणा से पानी क्यों मांग रही है।
पंजाब में आप पार्टी की सरकार एसवाईएल का भी समाधान करवाएं
हरियाणा के सिंचाई राज्य मंत्री डॉ अभय यादव ने कहा कि हरियाणा को पंजाब से अपने हिस्से का पानी नहीं मिल रहा है क्योंकि पंजाब एसवाईएल से पानी नहीं दे रहा है। इसके अलावा, हांसी-बुटाना नहर के मुद्देक पर पंजाब सरकार ने स्टे लगवा रखा है। दिल्ली और पंजाब में आप पार्टी की सरकार है तो हरियाणा को पूरा पानी दिलाने के लिए इस मामले समाधान करवाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा को पंजाब और हिमाचल प्रदेश से पानी प्राप्त हो रहा है। हरियाणा को यमुना नदी व डब्ल्यू.जे.सी. नहर प्रणाली के माध्यम से पानी की प्राप्ति 10 से 15 प्रतिशत कम है। उन्होंने कहा कि हमारे अपने जल स्त्रोत सीमित है, हरियाणा खुद पानी की कमी से जूझ रहा है। हरियाणा प्रदेश की पानी की कमी की पूर्ति करने के लिए सीमित संसाधनों का बेहतर उपयोग करने के लिए कई योजनाएं धरातल पर लागू कर चुका है।
राजनीतिक ड्रामेबाजी व अनशन नहीं समस्या का समाधान
डॉ अभय यादव ने कहा कि दिल्ली सरकार अधिकारिक बैठकों में स्वीकार करती रही है कि उन्हें अपने हिस्से का पूरा पानी मिल रहा है। लेकिन राजनीतिक मंचों व मीडिया में भ्रामक आंकड़े पेश करती है जो निराधार और तथ्यहीन है। दिल्ली सरकार राजनीतिक ड्रामेबाजी की बजाय पानी वितरण को लेकर अपनी आंतरिक व्यवस्था सुधारें। डॉ अभय यादव ने कहा कि दिल्ली सरकार को तो पानी के मुददे पर ड्रामेबाजी करने का रूटीन हो गया है और हरियाणा पानी के मुददे पर हमेशा से ही फेयर हैडलिंग और डीलिंग करता आया हैं। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में सिंचाई राज्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली के पानी के हिस्से में हरियाणा क्षेत्र में कोइ अवैध लिफटींग नहीं हैं।

 

हिसार एयरपोर्ट से बहुत जल्द मिलेगी उड़ान की सुविधा, पूरी दुनिया से होगा कनेक्ट – नायब सिंह
फ्लाइंग शुरू होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करेंगे एयरपोर्ट का उद्घाटन
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने गत 10 वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ
40000 करोड़ रूपए की लागत से 1350 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे का हुआ निर्माण
कांग्रेस का काम केवल झूठ बोलकर भ्रम फैलाना
चंडीगढ़, 20 जून, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने कहा कि हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से शीघ्र ही विभिन्न राज्यों के लिए उड़ान शुरू होगी और उसके बाद यह एयरपोर्ट पूरी दुनिया से कनेक्ट होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहाँ से फ्लाइंग शुरू होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री आज हिसार में लगभग 544 करोड रुपए की लागत से महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के विस्तारीकरण परियोजनाओं सहित अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करने उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों विशेषकर हिसार निवासियों को बधाई देते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन के नाम पर बने इस डॉमेस्टिक एयरपोर्ट में 339 करोड रुपए की 9 विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट संचालन के लिए एमओयू साइन किया गया है और जल्द ही हिसार से चंडीगढ़, जयपुर, अयोध्या, जम्मू, और अहमदाबाद सहित अन्य क्षेत्रों के लिए इस टर्मिनल से उड़ान की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इसकी शुरुआत के बाद से स्थानीय लोगों के अतिरिक्त पंजाब, राजस्थान और अन्य राज्यों के लोगों को भी लाभ मिलने लगेगा। यह हाई कनेक्टिविटी प्रदेश के विकास में उल्लेखनीय योगदान देने के साथ-साथ हिसार के विकास में भी मिल का पत्थर साबित होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने गत 10 वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। प्रधानमंत्री की उड़ान योजना के तहत हवाई चप्पल वाला भी हवाई जहाज में यात्रा कर सकता है और आज इस एयरपोर्ट पर विकास कार्यों की शुरुआत से यह कार्य पूरा होने जा रहा है। आने वाले वर्षों में हिसार एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2020 में हिसार एयरपोर्ट के रनवे निर्माण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यहां पर भूमि पूजन की शुरुआत की थी। 3000 किलोमीटर लंबे रनवे का निर्माण कार्य पूरा किया गया है और इस रनवे के समानांतर टैक्सी वे का विस्तार भी किया जा रहा है। श्री नायब सिंह ने कहा कि 10 वर्षों में केंद्र और हरियाणा की डबल इंजन की सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में 40000 करोड़ रूपए से अधिक की लागत से 1350 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त रेलवे की विभिन्न प्रकार बड़ी परियोजनाओं के कार्य भी किए गए हैं जिसका लाभ प्रदेश के लोगों को आज मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब व्यक्ति की मजबूती के लिए बहुत से कार्य किए गए हैं ताकि वे समाज में सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने पर उन्होंने लोगों को बधाई भी दी। प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। हरियाणा भी इस संकल्प को मजबूती से आगे बढ़ाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी ने सर्वप्रथम पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20000 करोड रूपए की 17वीं किस्त जारी करने का काम किया। इसके साथ-साथ गरीब व्यक्तियों को तीन करोड़ नए मकान देने का भी संकल्प लिया है।
कांग्रेस केवल झूठ बोलकर भ्रम फैलाने का काम करती है
श्री नायब सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है, वे कभी राज्यपाल के पास जाते हैं और कभी असुरक्षा का माहौल पैदा करते हैं। उनके स्वयं के पास एमएलए नहीं है, ये केवल झूठ बोलकर भ्रम की स्थिति फैलाने का काम करते हैं। इनको आज इस बात से दिक्कत है कि विकास के काम किस प्रकार से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं ने पिछले दिनों चुनाव में भी झूठ बोलकर आम जनता को बरगलाने का काम किया। उन्होंने झूठ बोला कि अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए तो संविधान को खत्म कर देंगे, जबकि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह देश संविधान के अनुरूप चला है। प्रधानमंत्री ने सदैव संविधान का सम्मान किया है जबकि कांग्रेस ने संविधान का अपमान करने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने हैप्पी परियोजना शुरू कर हरियाणा सरकार ने एक लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवार के हर सदस्य को प्रति वर्ष 1 हजार किलोमीटर मुफ्त यात्रा का लाभ दिया है। उन्होंने कहा कि सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का भी शुभारंभ किया जा चुका है। इसके तहत 1,80,000 रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार मुफ्त में योजना का लाभ उठा पाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिजली के बिल का मासिक चार्ज हटाने का फैसला लिया है। अब जितने युनिट बिजली की खपत होगी, उतना ही बिल उपभोक्ता से लिया जाएगा।
7200 एकड़ में विकसित हो रहा है हिसार हवाई अड्डा – डॉ कमल गुप्ता
इस अवसर पर हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि हिसार के लोगों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। 9 वर्ष पहले हिसार एयरपोर्ट के विस्तार का शिल्यानास पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने किया था। आज मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के करकमलों से इसका उद्घाटन हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि हवाई चप्पल पहनने वाले लोग भी हवाई यात्रा करें। डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा हिसार से पहली फ्लाइट भगवान श्री राम को समर्पित होगी और अयोध्या को जाएगी। उन्होंने कहा कि यह हवाई अड्डा विश्व का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा। दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 5000 एकड़ में बना हुआ है, जबकि हिसार का हवाई अड्डा 7200 एकड़ में विकसित हो रहा है, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि हवाई जहाज चलाने वाली कंपनियों से पिछले दिनों समझौता ज्ञापन हो गया है। इसके अलावा हवाई अड्डा प्राधिकरण को लाइसेंस के लिए अर्जी दे दी गई है। इसकी आवश्यक फीस भी जमा करवा दी गई है। लगभग 1 महीने में सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएगी और उसके बाद यहां से फ्लाइट शुरू हो जाएगी। इस अवसर पर हरियाणा विधान सभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक विनोद भयाणा, पूर्व राज्य सभा सांसद जनरल डी पी वत्स, नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, पूर्व विधायक प्रोफेसर छत्तरपाल सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

 

मुख्यमंत्री ने हिसारवासियों को दिया विकासात्मक परियोजनाओं का तोहफा
339 करोड़ रुपये की लागत से हिसार हवाई अड्डे की विस्तारीकरण परियोजनाओं का किया उद्घाटन
अन्य परियोजनाओं सहित कुल 544 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की दी सौगात
चंडीगढ़, 20 जून, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने वीरवार को हिसार जिला में 339 करोड़ रुपये की लागत से महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे की विस्तारीकरण परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा कार्यालय व सम्मेलन हॉल, हवाई अड्डा परिसर में परिधि मार्ग, आपातकालीन मार्ग एवं मार्ग प्रकाश व्यवस्था, ईंधन कक्ष, हवाई यातायात नियंत्रक भवन, परिसर में 33 केवी सब स्टेशन, मौजूदा रनवे और टैक्सीवे के विस्तार व परिसर में टर्मिनल भवन के विस्तार का उद्घाटन शामिल है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने लगभग 27 सड़क परियोजनओं का भी शिलान्यास व उद्घाटन किया। उन्होंने मंडी आदमपुर से दडौली सडक पर 25 करोड़ की लागल से बनने वाली दो लेन रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया। इसी प्रकार, उन्होंने 14 करोड़ 39 लाख 57 हजार की लागत से अग्रोहा से आदमपुर सडक का सुदृढीकरण, सात करोड़ 62 लाख 74 हजार की लागत से आदमपुर से झांसल सडक के मरम्मत कार्य का शिलान्यास, हिसार से घुड़साल सडक का 25 करोड़ 84 लाख 44 हजार की लागत से नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने आदमपुर विधानसभा क्षेत्र की 19 सडकों के 24 करोड़ 75 लाख 58 हजार की लागत से चैड़ाकरण व नवीनीकरण कार्य, नलवा विधानसभा की 16 सडकों के 18 करोड़ 13 लाख 73 हजार की लागत से चैड़ाकरण व नवीनीकरण कार्य, बरवाला विधानसभा क्षेत्र की 12 सडकों के 25 करोड़ 98 लाख 43 हजार की लागत से नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने मिर्जापुर में 5 करोड़ 5 लाख 80 हजार की लागत से नवर्निमित सवंर्धित जल घर, तीन करोड़ 6 लाख 54 हजार की लागत से ढांणा खुर्द से बड़सी सडक का नवीनीकरण, चार करोड़ 26 लाख 12 हजार की लागत से रामायण से ढंडेरी सडक के नवीनीकरण तथा बवानी खेड़ा गढी से मेहंदा सडक के 5 करोड़ 29 लाख 71 हजार की लागत से हुए नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन किया। श्री नायब सिंह ने हांसी विधानसभा क्षेत्र की 19 सडकों के 27 करोड़ 76 लाख 14 हमार की लागत से होने वाले नवीनीकरण कार्य, नारनौंद विधानसभा क्षेत्र की 24 सडकों के 24 करोड़ 35 लाख 11 हजार की लागत से होने वाले नवीनीकरण कार्य तथा उकलाना विधानसभा की 7 सडकों के 25 करोड़ 34 लाख 63 हजार की लागत से होने वाली नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने गांव थुराना में द्वितीय स्वतंत्र जलघर निर्माण व मौजूदा संरचनाओं के नवीनीकरण तथा कच्चे पानी के प्रबंध इत्यादि कार्य का शिलान्यास किया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने उकलाना में 7 करोड़ 75 लाख की लागत से बनने वाले बिजली वितरण निगम के 33 केवी सब स्टेशन, खेदड़ में 5 करोड़ 53 लाख की लागत से बनने वाले 33 केवी सब स्टेशन, राजली में 9 करोड़ 24 लाख की लागत से बनने वाले 33 के वी सब स्टेशन, कालीरावण में 8 करोड़ 30 लाख की लागत से बनने वाले 33 के वी सब स्टेशन तथा मिर्जापुर में 8 करोड़ 10 लाख की लागत से बनने वाले बिजली वितरण निगम के 33 के वी सब स्टेशन का शिलाल्यास किया।

मुख्य सचिव ने किया तीन नए आपराधिक कानूनों पर ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन
वर्चुअल कोर्ट के महत्व को समझते हुए जेलों और न्यायालय परिसरों में स्थापित किए गए 149 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम
कानूनों पर संदेहों को दूर करने के लिए राज्य मुख्यालय पर हेल्पलाइन स्थापित करने की योजना
चंडीगढ़, 20 जून, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने आज राज्य के आई.ए.एस. और एच.सी.एस. अधिकारियों के लिए तीन नए आपराधिक कानूनों पर एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यह प्रशिक्षण हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा), गुरुग्राम द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकारियों को देशभर में 1 जुलाई 2024 से लागू किए जाने वाले इन कानूनों की जटिलताओं से परिचित कराना है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए, श्री प्रसाद ने कहा कि हरियाणा 1 जुलाई को इन कानूनों के लागू होने के बाद भी इस प्रशिक्षण प्रक्रिया को जारी रखेगा। सरकार की योजना इन कानूनों पर स्पष्टीकरण और संदेहों को दूर करने के लिए राज्य मुख्यालय पर एक हेल्पलाइन स्थापित करने की भी है। मुख्य सचिव ने हिपा को मंडल मुख्यालय स्तर पर अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस और अभियोजन विभाग के अधिकारियों के लिए भी हिपा गुरुग्राम और पंचकूला में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। उन्होंने नए आपराधिक कानूनों में रूप, सामग्री, प्रक्रियाओं और प्रौद्योगिकी की दृष्टि से महत्वपूर्ण बदलावों का उल्लेख करते हुए, उनके प्रभावी कार्यान्वयन के लिए तकनीकी सहायता की उपलब्धता पर भी जोर दिया। साथ ही, उन्होंने नए कानूनों के प्रभावी कार्यान्वयन में सिविल अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी बल दिया। किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक मजबूत आपराधिक न्याय प्रणाली के महत्व को रेखांकित करते हुए, उन्होंने कहा कि कोई भी अर्थव्यवस्था इसके बिना पनप नहीं सकती। श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने कहा कि हरियाणा 1 जुलाई, 2024 से इन कानूनों को लागू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए न्यायपालिका, पुलिस और अभियोजन विभाग के अधिकारियों को पिछले कई महीनों के दौराप व्यापक प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि लगभग 300 डेस्कटॉप की उपलब्धता के साथ ही राज्य की सभी जेलों में उचित और पर्याप्त तकनीकी बुनियादी ढांचा मौजूद है। वर्चुअल कोर्ट की कार्रवाई के महत्व को समझते करते हुए, जेलों और न्यायालय परिसरों में 149 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा, 178 सिस्टम और खरीदे जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रमुख हितधारकों को संवेदनशील बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों को शामिल करने के प्रयास किए गए हैं। इस अवसर पर विधि परामर्शी, हरियाणा श्रीमती ऋतु गर्ग, निगरानी और समन्वय की विशेष सचिव डॉ. प्रियंका सोनी, कार्मिक, प्रशिक्षण और संसदीय कार्य विभाग के विशेष सचिव श्री प्रभजोत सिंह, मानव संसाधन विभाग के विशेष सचिव श्री आदित्य दहिया और सचिवालय स्थापना के विशेष सचिव श्री सम्वर्तक सिंह खंगवाल भी मौजूद रहे।

चै. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज सामाजिक-आर्थिक मुद्दों पर शोध व सोशल आउटरीच पर विशेष ध्यान देगा
चंडीगढ़, 20 जून, अभीतक:- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक का चै. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज सामाजिक-आर्थिक मुद्दों पर शोध के साथ-साथ सोशल आउटरीच पर विशेष ध्यान देगा। समावेशी तथा संपोषणीय विकास, ग्रामीण विकास, सामुदायिक तथा सामाजिक उत्थान, सार्वजनिक स्वास्थ्य समेत महत्त्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक विकासोन्नमुख लक्ष्य केन्द्रित शोध योजनाओं पर कार्य किया जाएगा। आज इस आशय की घोषणा एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने चै. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज की प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए की। इस बैठक में सत्र 2024-2025 के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों, क्षमता संवर्धन कार्यक्रम आदि पर मंथन हुआ। सीआरएसईआई निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक ने बैठक में एजेंडा प्रस्तुत किया। उन्होंने भविष्य की गतिविधियों का ब्यौरा दिया। प्रो. सोनिया मलिक ने कहा कि संस्थान के तत्वावधान में ग्रासरूट स्तर पर फील्ड रिसर्च भी किया जाएगा। प्रबंधन मंडल के सदस्यों ने इस बैठक में महत्वपूर्ण इनपुट्स दिए। इस बैठक में केन्द्रीय विश्वविद्यालय की प्रो वाइस चांसलर प्रो. सुषमा यादव ऑनलाइन मोड से शामिल हुई।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत संचालित समेकित पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए आज प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया
चंडीगढ़, 20 जून, अभीतक:- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में सत्र 2024-25 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत संचालित बीए अंग्रेजी चार वर्षीय पाठ्यक्रम, बी. कॉमर्स चार वर्षीय पाठ्यक्रम तथा यूटीडी एवं सीपीएएस, गुरूग्राम में एलएलबी पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए आज प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.एस. मान तथा कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने प्रवेश परीक्षा केन्द्रों का दौरा किया और परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। आज प्रातरू 10 बजे से 11.15 बजे तक बीए अंग्रेजी चार वर्षीय, दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक एलएलबी आनर्स पंच वर्षीय (केवल यूटीडी व सीपीएएस-गुरूग्राम) तथा अपराह्न 3 बजे से शाम 4.15 बजे तक बी. कामर्स चार वर्षीय पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि 21 जून को बीएससी गणित चार वर्षीय की प्रवेश परीक्षा प्रातरू 10 बजे से 11.15 बजे तक, बीएससी सांख्यिकी चार वर्षीय की प्रवेश परीक्षा दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक तथा बीबीए चार वर्षीय, बीएचएमसीटी चार वर्षीय, बीटीटीएम चार वर्षीय व एमएचएमसीटी पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा अपराह्न 3 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 24 जून को बीसीए चार वर्षीय, बीएफए पेंटिंग चार वर्षीय, बीए इकोनॉमिक्स चार वर्षीय तथा बीए लोक प्रशासन चार वर्षीय पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके अलावा 25 जून को बीए संस्कृत चार वर्षीय, बीए इतिहास चार वर्षीय तथा बीएससी जेनेटिक्स चार वर्षीय पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह हिसार में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि होंगे
चंडीगढ़, 20 जून- हरियाणा में 21 जून को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह हिसार-प्प् में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. कमल गुप्ता तथा हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रणबीर गंगवा भी मौजूद रहेंगे। मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेशभर में योग दिवस समारोहों में शामिल होने वाले मुख्य अतिथियों के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला अंबाला में अंबाला- जिलास्तरीय समारोह में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री बनवारी लाल, अंबाला- में विधायक श्री अनिल विज, बराड़ा में स्थानीय एसडीएम, नारायणगढ़ में स्थानीय नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रिंकी वालिया, साहा में स्थानीय एसडीएम और शहजादपुर में अंबाला जिला परिषद अध्यक्ष श्री राजेश लाडी मुख्य अतिथि होंगे। इसी तरह, जिला भिवानी में जिलास्तरीय समारोह में वित्त मंत्री श्री जे.पी. दलाल, लोहारू में सांसद श्री धर्मबीर, बवानी खेड़ा में विधायक श्री घनश्याम सर्राफ, बहल में भिवानी जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनीता मलिक, कैरू में भिवानी के एसडीएम, सिवानी में डीईटीसी भिवानी और तोशाम में स्थानीय एसडीएम बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। मुख्य सचिव ने बताया कि जिला चरखी दादरी के जिलास्तरीय समारोह में सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण और अन्त्योदय (सेवा) विभाग के मंत्री श्री बिशम्बर सिंह, बाढड़ा में चरखी दादरी जिला परिषद अध्यक्ष श्री मंदीप, बौंद में चरखी दादरी के एसडीएम और झोझू में चरखी दादरी नगर परिषद अध्यक्ष श्री बक्शी राम सैनी मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि जिला फरीदाबाद में जिलास्तरीय समारोह में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री मूल चंद शर्मा और विधायक श्री नरेंद्र गुप्ता, बल्लभगढ़ में स्थानीय एसडीएम और तिगांव में विधायक श्री राजेश नागर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। जिला फतेहाबाद में जिलास्तरीय समारोह में विधायक श्री दूड़ा राम, भट्टू कलां में फतेहाबाद नगर परिषद चेयरमैन श्री राजेंद्र, भूना में स्थानीय नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्पणा पसरीजा, जाखल में तोशाम नगर परिषद के चेयरमैन श्री नरेश बंसल, नागपुर में फतेहाबाद जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुमन, रतिया में विधायक श्री लक्ष्मण नापा तथा टोहाना में राज्यसभा सांसद श्री सुभाष बराला मुख्य अतिथि रहेंगे। जिला गुरुग्राम में जिलास्तरीय समारोह में पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के राज्यमंत्री श्री संजय सिंह, फर्रुखनगर में पटौदी के एसडीएम, पटौदी में विधायक श्री सत्य प्रकाश जरावता और सोहना में विधायक श्री सुधीर सिंगला मुख्य अतिथि होंगे। जिला हिसार के आदमपुर में विधायक श्री भव्य बिश्नोई, अग्रोहा में हिसार के एडीसी, बरवाला में स्थानीय नगर पालिका चेयरमैन श्री रमेश सरदाना, हांसी- में विधायक श्री विनोद भ्याना, हांसी- में स्थानीय एसडीएम, हिसार- में हिसार के मंडल आयुक्त, नारनौंद में हिसार जिला परिषद चेयरमैन श्री सोनू दत्ता और उकलाना में स्थानीय नगर पालिका चेयरमैन श्री सुशील सिंगला बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। जिला झज्जर में झज्जर में स्थानीय नगर परिषद अध्यक्ष श्री जिले सिंह सैनी, बादली, बहादुरगढ़, बेरी और साल्हावास में स्थानीय एसडीएम तथा मातनहेल में डीईटीसी झज्जर मुख्य अतिथि होंगे। जिला जींद में जिलास्तरीय समारोह में विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा, अलेवा में जींद नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. अनुराधा, जुलाना में जींद जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री सतीश, नरवाना में कॉन्फेड चेयरमैन श्री करमवीर सैनी, पिल्लूखेड़ा में जींद के एसडीएम, सफीदों में स्थानीय नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनीता रानी बिट्टा, उचाना में लैंड मॉर्गेज बैंक के चेयरमैन श्री अमरपाल राणा तथा उझाना में गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री सवरन गर्ग मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। जिला कैथल में जिलास्तरीय समारोह में विधायक श्री लीला राम, ढांड में कैथल जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री करमबीर सिंह, गुहला में हैफेड चेयरमैन श्री कैलाश भगत, कलायत में विधायक श्रीमती कमलेश ढांडा, पूंडरी में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, हरियाणा, चंडीगढ़ के निदेशक श्री मुकेश अग्रवाल, राजौंद में विमुक्त जनजाति बोर्ड, हरियाणा के उपाध्यक्ष श्री जसवंत पठानिया और सीवन में कैथल नगर परिषद चेयरपर्सन सुश्री सुरभि गर्ग मुख्य अतिथि होंगे। जिला करनाल में जिलास्तरीय समारोह में विधायक श्री हरविंद्र कल्याण, असंध में स्वच्छ भारत मिशन अध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र, घरौंडा (भाग) करनाल की मेयर श्रीमती रेणु गुप्ता, इंद्री में विधायक श्री राम कुमार कश्यप, कुंजपुरा में करनाल जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती प्रवेश कुमारी, मुनक में समाज कल्याण बोर्ड, हरियाणा की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला बैरागी, नीलोखेड़ी में केश कला बोर्ड, हरियाणा के अध्यक्ष श्री यशपाल ठाकुर तथा निसिंग स्थित चिराओ में नीलोखेड़ी के एसडीएम मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे। जिला कुरुक्षेत्र में थानेसर में जिलास्तरीय समारोह में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री सुभाष सुधा, बाबैन में लाडवा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती साक्षी खुराना, इस्माइलाबाद में सरस्वती हेरिटेज बोर्ड, हरियाणा के उपाध्यक्ष श्री धूमल सिंह किरमच, लाडवा में डीएनटी बोर्ड, हरियाणा के अध्यक्ष श्री जय सिंह पाल, पेहोवा में विधायक श्री संदीप सिंह, पिपली में कुरुक्षेत्र जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती कवलजीत कौर और शाहबाद में पशुधन विकास बोर्ड, हरियाणा के अध्यक्ष श्री धर्मबीर मिर्जापुर मुख्य अतिथि होंगे। जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल में जिलास्तरीय समारोह में सिंचाई एवं जल संसाधन राज्यमंत्री श्री अभय सिंह यादव, अटेली नांगल में विधायक श्री सीता राम यादव, कनीना और महेंद्रगढ़ में स्थानीय एसडीएम, नांगल चैधरी में विधायक श्री ओम प्रकाश यादव, निजामपुर में नारनौल के एसडीएम, सतनाली में नांगल चैधरी के एसडीएम तथा सिहमा में एडीसी महेंद्रगढ़ मुख्य अतिथि होंगे। जिला मेवात में नूंह में जिलास्तरीय समारोह में हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक श्री जाकिर हुसैन, फिरोजपुर झिरका में स्थानीय एसडीएम, इंडरी में डीईटीसी मेवात, नगीना में एसडीएम नूंह, पिनगवां में एडीसी मेवात तथा पुन्हाना और तावड़ू में स्थानीय एसडीएम मुख्य अतिथि रहेंगे। जिला पलवल में पलवल में जिलास्तरीय समारोह में शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा और विधायक श्री दीपक मंगला, बडोली में एसडीएम पलवल, हसनपुर में एसडीएम हथीन, हथीन में विधायक श्री परवीन डागर, होडल में विधायक श्री जगदीश नायर तथा पृथला में एसडीएम होडल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। जिला पंचकूला में पंचकूला के जिलास्तरीय समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, बरवाला में एसडीएम कालका, मोरनी में शिवालिक विकास बोर्ड, हरियाणा के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश देवी नगर, पिंजौर में पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण और रायपुर रानी में एसडीएम पंचकूला मुख्य होंगे। जिला पानीपत में पानीपत के जिलास्तरीय समारोह में विकास एवं पंचायत राज्यमंत्री श्री महिपाल ढांडा, बापौली में एडीसी पानीपत, इसराना में एसडीएम पानीपत, मडलौडा में राज्यसभा सांसद श्री कृष्ण पंवार, समालखा में विधायक श्री प्रमोद विज तथा सनौली खुर्द में एसडीएम समालखा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। जिला रेवाड़ी में रेवाड़ी के जिलास्तरीय समारोह में विधायक श्री लक्ष्मण यादव, कोसली में एडीसी रेवाड़ी, बावल में गुरुग्राम के मंडलायुक्त, डहिना में एसडीएम कोसली, जाटूसाना में एसडीएम रेवाड़ी, खोल स्थित रेवाड़ी में एसडीएम बावल तथा नाहड़ में डीईटीसी रेवाड़ी मुख्य अतिथि होंगे। जिला रोहतक में रोहतक के जिलास्तरीय समारोह में मंडल आयुक्त रोहतक, कलानौर में कलानौर ब्लॉक समिति अध्यक्ष श्रीमती मोसम देवी, लाखन माजरा में लाखनमाजरा ब्लॉक समिति अध्यक्ष श्री वीरेंद्र, महम में महम नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती पंवार और सांपला में सांपला नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा इंदौरा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। जिला सिरसा में सिरसा के जिलास्तरीय समारोह में बिजली मंत्री श्री रणजीत चैटाला, बड़ागुढ़ा में एसडीएम ऐलनाबाद, डबवाली में एडीसी सिरसा, ऐलनाबाद में विधायक श्री गोपाल कांडा, नाथूसरी चोपटा में एसडीएम डबवाली, ओढ़ां में एसडीएम सिरसा तथा रानिया में स्थानीय एसडीएम मुख्य अतिथि होंगे। जिला सोनीपत में सोनीपत के जिलास्तरीय समारोह में विधायक श्रीमती निर्मल रानी, गन्नौर में एडीसी सोनीपत, गोहाना में स्थानीय एसडीएम, कथूरा में ब्लॉक समिति चेयरमैन, खरखौदा में सोनीपत जिला परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती मोनिका दहिया, मुंडलाना में गोहाना नगर परिषद चेयरमैन श्रीमती रजनी विरमानी, मुरथल में ब्लॉक समिति चेयरमैन तथा राई में एसडीएम गन्नौर मुख्य अतिथि रहेंगे। जिला यमुना नगर में यमुना नगर के जिलास्तरीय समारोह में कृषि तथा किसान कल्याण मंत्री श्री कंवर पाल, बिलासपुर तथा छछरौली में स्थानीय एसडीएम, जगाधरी में श्री विधायक श्री घनश्याम दास अरोड़ा, खिजराबाद में एसडीएम जगाधरी, मुस्तफाबाद में एडीसी यमुनानगर, रादौर में स्थानीय एसडीएम तथा साढौरा (भाग) में यमुनानगर जिला परिषद अध्यक्ष श्री रमेश चावला बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

लेन ड्राइविंग की उल्लंघना करने वालों के निरंतर किए जा रहे चालान
प्रदेश में पिछले वर्ष उल्लंघना करने वाले 2 लाख 29 हजार 383 वाहन चालकों के किए गए चालान
चंडीगढ़, 20 जून, अभीतक:- प्रदेश में सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से हरियाणा पुलिस द्वारा आमजन में लेन ड्राइविंग नियमों की पालना को लेकर जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान लोगों को गाड़ी सही लेन में चलाने संबंधी जानकारी दी जाती है और उल्लंघना करने वालों के नियमित चालान किए जा रहे हैं परिणामस्वरूप प्रदेश में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 177 सडक दुर्घटनाओं में कमी दर्ज की गई। पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जरूरी है कि लोग यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सडक दुर्घटनाओं का एक मुख्य कारण लेन ड्राइविंग की उल्लंघना भी है। यदि लोग अपना वाहन निर्धारित लेन में चलाएं तो सडक दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। लेन ड्राइविंग को लेकर जागरूकता लाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-44 (जिला अम्बाला से जिला सोनीपत) पर ट्रायल करने का निर्णय लिया गया जिसके परिणामस्वरूप इस राजमार्ग पर पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 81 दुर्घटनाओं में कमी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि गत वर्ष लेन ड्राइविंग उल्लंघना को लेकर प्रदेश में 2 लाख 29 हजार 383 वाहन चालकों के चालान किए गए। इसी प्रकार, इस वर्ष जनवरी-2024 से लेकर मई-2024 तक लेन ड्राइविंग के 1,56,674 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं। इसी प्रकार, हरियाणा पुलिस द्वारा लोगों को लेन ड्राइविंग के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से वर्ष-2023 में 2163 जागरूकता अभियान चलाए गए जिसमें 3,38,068 लोगों ने भागीदारी सुनिश्चित की। अभियान के तहत वर्ष-2024 में जनवरी माह से लेकर मई तक 843 जागरूकता अभियान चलाए गए जिसमें 1,27,628 लोगों ने भाग लिया। जागरूकता अभियान के तहत प्रदेश के विद्यालयों, गांवो, ढाबों, ट्रक यूनियनों तथा फैक्ट्री आदि में लोगों को लेन ड्राइविंग नियमों के बारे में जागरूक किया जाता है। इस दौरान उन्हें भारी व हल्के वाहनों के लिए निर्धारित नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है मॉनिटरिंग
पुलिस महानिरीक्षक, यातायात एवं राजमार्ग श्री हरदीप दून ने बताया कि लेन ड्राइविंग को लेकर किए जा रहे कार्यों को लेकर सभी पुलिस आयुक्तों तथा पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। इसके अलावा, पुलिस अधीक्षकों तथा उप पुलिस अधीक्षकों को लेन ड्राइविंग की पालना को लेकर चलाए जा रहे अभियान की मॉनिटरिंग करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि वे भारी वाहन चालकों को फास्ट लेन (दाहिनी लेन) का इस्तेमाल करने से रोके और वे निर्धारित लेन में ही वाहन चलाएं।
लेन ड्राइविंग की पालना अनिवार्य
सुरक्षित यात्रा के लिए लेन ड्राइविंग को लेकर दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लोग वाहन चलाते समय सही लेन का चुनाव करें और उचित सिग्नल देकर ही लेन बदले। लोग ओवरटेकिंग के लिए दाहिनी लेन का इस्तेमाल करे। अपनी लेन बदलने से पहले और ओवरटेक करते समय इंडिकेटर का प्रयोग अवश्य करें। यदि कोई व्यक्ति पहली बार लेन ड्राइविंग नियमों की उल्लंघना करते हुए पाया जाता है तो नियमानुसार उस पर 500 रुपये तथा दूसरी बार 1500 रुपये का जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है।
हरियाणा पुलिस की अपील
श्री दून ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे लेन ड्राइविंग की पालना सुनिश्चित करें। लेन ड्राइविंग से सडक दुर्घटनाओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रत्येक परिवार का सदस्य सुरक्षित रहें और किसी भी परिवार को सडक दुर्घटना की वजह से दुख की घड़ी का सामना ना करना पड़े, इसलिए लोग स्वयं भी लेन ड्राइविंग की पालना करें और अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ को दी एक और बड़ी सौगात
नगर निगम बल्लभगढ़ की नई इमारत का जल्द होगा निर्माण
सरकार ने मंजूर की 24 करोड़ 8 लाख रुपए की राशि
चंडीगढ़, 20 जून, अभीतक:- हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य और श्रम मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ के लिए एक और बड़ी सौगात देते हुए नगर निगम के नये भवन का तोहफा दिया है। नगर निगम, बल्लभगढ़ की नई इमारत का जल्द ही निर्माण होगा, इसके लिए सरकार ने 24 करोड़ 8 लाख रुपए की राशि की मंजूरी प्रदान कर दी है। श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि करीब 30 साल से नगर निगम का छोटा सा दफ्तर जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ था, जिससे अधिकारियों और आम जनता को काफी परेशानी आ रही थी। बहुत लंबे समय से नये भवन की मांग थी, अब एक भव्य कार्यालय बनकर तैयार होगा। पार्षदों और अधिकारियों के कार्यालय के साथ-साथ पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी। नगर निगम से संबंधित सभी अधिकारी व कर्मचारी एक कार्यालय में बैठेंगे, जिससे जनता के काम भी तेजी से हो सकेंगे।

वन राज्य मंत्री संजय सिंह भिवानी में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की करेंगे अध्यक्षता
चंडीगढ़, 20 जून, अभीतक:- हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव तथा खेल राज्य मंत्री श्री संजय सिंह आगामी 24 जून को भिवानी में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति भिवानी की बैठक 24 जून को प्रातः 11 बजे होगी। बैठक में राज्य मंत्री के समक्ष 12 परिवाद सुनवाई के लिए रखे जाएंगे। मंत्री श्री सिंह बैठक में रखे जाने वाले परिवादों के दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत इनका मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी विभागाध्यक्ष और परिवाद से संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे।

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ग्रामीण संवर्धन कार्यक्रम के तहत रोहतक जिले में 62.48 करोड़ रुपये की लागत की 4 परियोजनाओं को दी मंजूरी
चंडीगढ़, 20 जून, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने ग्रामीण संवर्धन कार्यक्रम के तहत रोहतक जिले में 62.48 करोड़ रुपये की लागत की चार प्रमुख परियोजनाओं के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृत परियोजनाओं के संबंध में सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वीकृत परियोजनाओं में 2.13 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से जेएलएन नहर से पम्पिंग के माध्यम से कच्चे पानी की व्यवस्था और नहर से कबूलपुर, जिला रोहतक के जलघरों तक डीआई पाइप बिछाना शामिल है। 6.33 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से गांव मदीना गिंधराण-प्प् में स्वतंत्र नहर आधारित जलघर उपलब्ध कराना, 14.24 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से गांव बहु अकबरपुर में मौजूदा जलघरों का जीर्णोद्धार तथा वितरण पाइप लाइन बिछाना, 12 गांवों को पानी की आपूर्ति करने वाले 13 मौजूदा जलघरों के लिए पम्पिंग प्रणाली के माध्यम से जेएलएन नहर से कच्चे पानी की व्यवस्था स्थापित करना शामिल है। इस परियोजना में 39.78 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से कच्चे पानी के पम्पिंग स्टेशन का निर्माण और डीआई पाइप बिछाना भी शामिल है। प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप जलापूर्ति सुविधा उपलब्ध कराने में अग्रणी है। पेयजल आपूर्ति योजनाएँ मुख्य रूप से ट्यूबवेलध्सतही स्रोतों और रैनी वेल्स पर आधारित हैं। निजी जल कनेक्शन की सुविधा के लिए गांवों में वितरण प्रणाली भी बिछाई गई है।

 

मुख्यमंत्री ने 3 एमडीआर सड़कों के सुधार को दी मंजूरी                                                                                                                  चंडीगढ़, 20 जून – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने 2 जिलों भिवानी और सिरसा में 3 एमडीआर (प्रमुख जिला सड़कों) की विशेष मरम्मत एवं सुधार के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। इस परियोजना पर 35 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। किसी जिले में उत्पादन और बाजार स्थानों को एक-दूसरे से या मुख्य राजमार्गों से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़कों को ‘प्रमुख जिला सड़कों के रूप में जाना जाता है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि परियोजना के तहत विशेष मरम्मत में भिवानी जिले में 7.54 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से कुल 19.43 किलोमीटर लंबाई वाली सड़क गांव जुई कलां से गांव कैरू तोशाम पर सुदृढ़ीकरण करना, तथा 23.30 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से कुल 24 किलोमीटर लम्बाई वाली सड़क गांव आदमपुर से गांव झोझू कलां होते हुए गांव कादमा-सतनाली सड़क का चैड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण करना है। इसी प्रकार , सिरसा जिला में 4.15 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से कुल 12.23 किलोमीटर की सड़क बनाई जाएगी। यह सड़क गांव लुदेसर-भादरा राजस्थान सीमा तक बनेगी। उन्होंने बताया कि यह मुख्यमंत्री की यह पहल प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है और निस्संदेह राज्य भर में सड़क नेटवर्क और कनेक्टिविटी में सुधार करके जनता को पर्याप्त लाभ पहुंचाएगी।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *