Haryana Abhitak News 19/07/24

एचडी विद्यालय बिरोहड़ के विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि लोगों को मतदान के लिए करेंगे प्रेरित
झज्जऱ, 20 जुलाई, अभीतक:- आने वाले समय में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए दैनिक समाचार पत्र समूह के सौजन्य से एक अनूठी पहल की गई जिसमें एचडी विद्यालय बिरोहड़ के विद्यार्थियों ने भी अपनी आहुति दी। विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे अपने अभिभावकों के साथ-साथ आस -पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। विद्यालय के उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल ने बताया कि आज एचडी स्कूल बिरोहड में एक विशेष ‘मतदाता जागरूकता अभियान’ का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य शिक्षकों और अभिभावकों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया और मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करना था। विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट ने अपने संबोधन में कहा, मतदान एक नागरिक का सबसे महत्वपूर्ण अधिकार और कर्तव्य है। एक सशक्त लोकतंत्र का निर्माण तभी संभव है जब हर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करे। इसलिए यह आवश्यक है कि हम सभी मतदाताओं को उनके अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करें।’ उन्होंने कहा कि सही जानकारी और जागरूकता के माध्यम से ही हम निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित कर सकते हैं। विद्यालय की प्राचार्या ने कहा, हमारा विद्यालय हमेशा से समाज में जागरूकता फैलाने के लिए तत्पर रहा है। आज का यह कार्यक्रम भी उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे मतदान अवश्य करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।‘

जिला परिषद चैयरमेन कप्तान सिंह बिरधाना ने गांव रामपुरा में नाला निर्माण का किया शिलान्यास किया
झज्जऱ, 20 जुलाई, अभीतक:- जिला परिषद चैयरमेन कप्तान सिंह बिरधाना द्वारा राज्य वित्त आयोग स्कीम के तह्त गांव रामपुरा में आर0सी0सी0 नाला निर्माण का शिलान्यास किया गया। उक्त कार्य 12 लाख रूपये की राशि से करवाया जाएगाा। जिसमें प्रधान, जिला परिषद्, झज्जर के अतिरिक्त वार्ड नं0 10 से जिला पार्षद श्री अमित भोलू भदानी, श्री बीरेन्द्र सिंह, सरपंच, रामपुरा, श्री युद्धवीर सिंह, उप मण्डल अधिकारी, झज्जर सिकन्दर, कनिष्ट अभियन्ता, श्री प्रमोद ठेकेदार व गांव के गणमान्य व्यक्ति मौके पर हाजिर रहे। प्रधान, जिला परिषद् द्धारा बताया गया कि नाले के निर्माण से गांव में जल भराव की समस्या को कम करना है, यह नाला ग्र्रामीण बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। यह परियोजना ग्रामीण विकास व हमारे नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का परिणाम है। इसके अतिरिक्त प्रधान, जिला परि’ाद्, झज्जर द्वारा यह भी बताया गया कि जिला परिषद् स्तर पर विभिन्न स्कीमों के तह्त लगभग 10 करोड़ के कार्य प्रगति पर है जो कि अगस्त माह के अन्दर-अन्दर र्पू.ा कर लिये जायेगें व जिला परि’ाद्, झज्जर सत्त विकास को बढ़ावा देने व ग्रामीण लोगों में जीवन की गुणवता में सुधार करने के लिए सदैव समर्पित है।

ओलंपिक में देश की निगाहें हरियाणा के खिलाड़ियों पर
देशवासियों व प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं
झज्जऱ, 20 जुलाई, अभीतक:- पिछले दो दशक से हरियाणा के खिलाड़ियों ने ओलंपिक, राष्ट्रमंडल, एशियाई खेलों के साथ-साथ विभिन्न अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया है। इससे हर हरियाणा वासी का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है। इस बार भी पेरिस ओलंपिक में पूरे देश की निगाहें हरियाणा -पंजाब के खिलाड़ियों पर लगी हुई है। ओलंपिक 2024 में 117 भारतीय खिलाड़ियों और एथलीटों में 24 खिलाड़ी छोटे से प्रदेश हरियाणा से हैं और 20 खिलाड़ी पंजाब से हैं। विश्वास है कि दोनों प्रदेशों के खिलाड़ी 143 करोड़ भारतीयों की आशा और अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। ओलंपिक के इतिहास में पेरिस का नाम भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत ने सन् 1900 में ही पेरिस ओलंपिक में पदार्पण किया था। ओलंपिक-1900 से लेकर टोक्यो ओलंपिक 2020 तक भारत ने अब तक 25 ओलंपिक में हिस्सा लिया है। अब तक आधिकारिक और अनाधिकारिक तौर पर कुल 1,218 भारतीय एथलीट हिस्सा ले चुके हैं। टोक्यो ओलंपिक- 2020 तक भारत ने 35 पदक जीते हैं। इनमें 10 स्वर्ण पदक, 9 रजत पदक और 16 कांस्य पदक शामिल हैं। अब फिर से 26 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक में भारत मजबूत दावेदारी के साथ तैयार है। खेल-जगत के लिहाज से ओलंपिक सबसे बड़ा खेल महाकुंभ है। इस महाकुंभ में हरियाणा के खिलाड़ियों ने अनेकों बार देश के तिरंगे को लहराकर हर भारतवासी का माथा ऊंचा किया है। ओलंपिक गेम्स में अब तक भारत द्वारा जीते गए कुल पदकों में सबसे ज्यादा 12 मेडल भारतीय हॉकी टीम के हैं। इनमें आठ गोल्ड, एक सिल्वर और तीन कांस्य पदक हैं। हॉकी के अतिरिक्त 23 पदक भारतीय खिलाड़ियों ने एकल प्रतिस्पर्धाओं में जीते हैं। हरियाणा के ओलंपिक पदक विजेता की सूची पर नजर डालें तो इनमें से सात पदक अकेले हरियाणा के खिलाड़ियों के नाम हैं। आजादी के 75 साल में ये हरियाणा के लिए बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि देश के अन्य किसी भी राज्य से इतने ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी नहीं निकले हैं। हरियाणा देश की जनसंख्या का केवल दो प्रतिशत है। जबकि खेलों में 20 प्रतिशत से भी अधिक भागीदारी है। खेलों के प्रति हरियाणा के युवाओं का उत्साह निरंतर बढ़ रहा है। युवाओं के जोश और जुनून के साथ साथ इसका श्रेय हरियाणा में लागू की गई खेल नीति को जाता है। इस खेल नीति के तहत वर्तमान में भी पदक लाने वाले युवाओं को करोड़ों करोड़ों के नगद इनाम दिए जाते हैं और साथ ही ष्पदक लाओ और पद पाओष् की नीति के तहत पदक विजेताओं को द्वितीय श्रेणी तक के पदों पर नियुक्त किया जाता है। अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले व पदक पाने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान भी किया गया है। इस नीति के तहत सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ियों को नौकरी दी गई है। प्रदेश के जिन खिलाड़ियों ने ओलंपिक में पदक जीते हैं उनमें 2008-बीजिंग ओलंपिक में विजेंद्र सिंह ने बॉक्सिंग में कांस्य पदक, सुशील कुमार ने कुश्ती में कांस्य पदक जीता। 2012-लंदन ओलंपिक में हरियाणा के तीन खिलाड़ियों सुशील कुमार ने कुश्ती में रजत पदक, कुश्ती में ही योगेश्वर दत्त ने कांस्य पदक, साइना नेहवाल ने बैडमिंटन में कांस्य पदक और शूटिंग में गगन नारंग ने भी कांस्य पदक जीते। इसी प्रकार टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक ,बजरंग पूनिया ने कुश्ती में और रवि कुमार ने भी कुश्ती में कांस्य पदक जीते। पिछले ओलंपिक की तरह इस बार भी पदकों की सबसे ज्यादा दावेदारी हरियाणा की रहने वाली है। क्योंकि पेरिस जाने वाले दल में सबसे ज्यादा हरियाणा के दो दर्जन खिलाड़ी शामिल हैं। कुश्ती और निशानेबाजी में हरियाणा के छह-छह खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इन दोनों खेलों में सबसे ज्यादा पदकों की आशा है। वहीं, रोइंग, ऑर्चरी, गोल्फ में एक-एक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पुरुष हॉकी टीम में भी राज्य के तीन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। एथलीटों की सूची में सबसे ऊपर नाम ओलंपिक गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा (गोल्डन ब्वॉय)का हैं। नीरज चोपड़ा की अगुवाई में गए भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन और बेहतर रहेगा, क्योंकि स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले स्टार खिलाड़ी उनके साथ हैं । इससे सभी एथलीटों ध्खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा होगा और वह सभी अपना बेहतर दे पाएंगे। कुश्ती में हरियाणा के छह खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें विनेश फोगाट, अमित पंघाल, अंशु मलिक, रितिका हुड्डा, निशा दहिया व अमन सहरावत शामिल हैं। निशानेबाजी में मनु भाकर व रिदम सांगवान तीन अलग-अलग वर्गों में हिस्सा ले रही हैं। इनके अलावा अनीश भानवाला, सरबजोत सिंह, रमिता जिंदल, रेजा ढिल्लों निशानेबाजी में अपना दमखम दिखाएंगे। बॉक्सिंग में हरियाणा के चार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें प्रीति पंवार, जैसमीन, अंमित पंघाल और निशांत देव शामिल हैं। इन खिलाड़ियों की तैयारियों को देखते हुए देश को उम्मीद है कि बॉक्सिंग में भी देश को पदक की दरगाह रहेगी । वहीं, रोइंग में ओलंपिक का पहला कोटा दिलाने वाले बलराज पंवार भी पदक के दावेदार हैं। इसके अलावा एथलेटिक्स में किरण पहल, गोल्फ में दीक्षा डागर, आर्चरी में भजन कौर और पुरुष हॉकी टीम में हरियाणा के तीन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर उत्साहवर्धन किया है। सभी खिलाड़ियों और एथलीटों से देश को पूरी उम्मीद है। इसी आशा और उम्मीद के साथ सभी खिलाड़ियों और एथलीटों को ढेर सारी शुभकामनाएं।


वाहनों पर डीजे व स्पीकर लगाने पर जिलाधीश ने लगाया प्रतिबंध
कावड़ यात्रा के दौरान वाहन पर डीजे बजाने, हॉकी, बैट व हथियार रखने पर प्रतिबंध
झज्जऱ, 20 जुलाई, अभीतक:- जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने आगामी शिवरात्रि पर कावडियों के मेले के मद्देनजर जिला में वाहनों पर डीजे लगाने व बजाने पर प्रतिबंध लगाया है। ध्वनि प्रदूषण बढने के मद्देनजर यह आदेश जारी किया गए हैं। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत जिलाधीश द्वारा पारित आदेशों के अनुसार दिनांक 19 जुलाई 2024 से लेकर 3 अगस्त 2024 तक जिला झज्जर क्षेत्र में कावडियों के वाहनों पर डीजे लगाने व बजाने पर तथा अपने साथ हॉकी, बैट व अस्र-शस्त्र इत्यादि रखने पर रखने पर पूर्णतरू प्रतिबंध रहेगा। तेज आवाज में कावडियों के वाहनों पर डीजे बजाने से ध्वनि प्रदूषण को बढ़ावा मिलता है। आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए सभी सहायक पुलिस आयुक्त, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, सचिव नगर परिषद व पालिका को अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। इन आदेशों की अवहेलना करने वालों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

सब्सिडी पर अवशेष प्रबंधन कृषि यंत्र लेने के लिए आवेदन शुरू, 50 प्रतिशत तक मिलेगा अनुदान
डीसी की अध्यक्षता में ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से होगा किसानों का चयन
झज्जऱ, 20 जुलाई, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि मशीनों पर प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए फसल अवशेष प्रबंधन हेतु कृषि यंत्रों के लिए आवेदन शुरु कर दिए हैं। अनुदान का लाभ लेने के इच्छुक किसान योजना का लाभ लेने के लिए ूूू.ंहतपींतलंदं.हवअ.पद पोर्टल पर 4 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत कृषि यंत्रों पर व्यक्तिगत किसानों को सुपर सीडर तथा बेलिंग यूनिट पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना में केवल वही किसान पात्र होंगे, जिन्होंने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रबी सीजन एवं खरीफ-2024 के दौरान पंजीकरण किया हुआ होगा। अनुदान हेतु आवेदन के लिए वैध आरसी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाते का विवरण जो एमएफएमबी में दर्ज हों, फसल अवशेष न जलाने की शपथ व किसान द्वारा पिछले तीन सालों में उसी मशीन पर किसी विभागीय अनुदान का लाभ ना लिया होना शामिल है। किसानों की वरीयता सूची ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी द्वारा उपायुक्त की अध्यक्षता में बनाई जाएगी। निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार चयनित किसानों को पोर्टल पर अपलोड किए गए दस्तावेजों की प्रति सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में जमा करवानी होगी। किसान अपनी पसंद के किसी भी निर्माताध्डीलर जिसकी वैध टैस्ट रिपोर्ट हो, उसे चुन सकता है। उन्होंने बताया कि किसान को ऑनलाइन मोडध्बैंकध्चेक द्वारा मशीन की पेमेंट करनी होगी, कैश अदायगी मान्य नहीं होगी। इसके अलावा जिन मशीनों की अनुदान राशि एक लाख से ऊपर होगी, उसकी 70 प्रतिशत अनुदान राशि भौतिक सत्यापन के बाद तथा 30 प्रतिशत अनुदान राशि 15 जनवरी के बाद रिवेरिफिकेशन के उपरान्त जारी करने का प्रावधान रखा गया है। निर्माता वैलिड टेस्ट रिपोर्ट के साथ विभाग पोर्टल पर रजिस्टर करवा सकते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए लघु सचिवालय की तीसरी मंजिल पर स्थित सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

झज्जर पुलिस का वॉन्टेडध्मोस्टवॉन्टेड दोषियों पर स्टीक प्रहार, बीते 6 माह में 14 मोस्टवॉन्टेड बदमाशों सहित 427 वांछित आरोपीध्दोषी गिरफ्तार
वांछितध्अति वांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए झज्जर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी – पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन
झज्जऱ, 20 जुलाई, अभीतक:- झज्जर पुलिस द्वारा विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित, अति वांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान लगातार जारी है। पुलिस आयुक्त श्री बी सतीश बालन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस द्वारा वांछित, अति वांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहा अभियान सफलतापूर्वक लगातार जारी है। वांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान झज्जर पुलिस के विभिन्न टीमों ने सतर्कता से कार्रवाई करते हुए वर्ष 2024 में अब तक 14 मोस्टवॉन्टेड इनामी बदमाशों सहित करीब 427 वांछित दोषियोंध्आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा पकड़े गए मोस्टवॉन्टेड दोषी न केवल जघन्य अपराध के आरोपी थे बल्कि ईनामी बदमाश भी थे। झज्जर पुलिस की विभिन्न पुलिस टीमों की गिरफ्त में आए मोस्टवांटेड दोषियों को पकड़ने के लिए लाखों रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुंजीत कपूर के आदेशानुसार व पुलिस आयुक्त श्री बी सतीश बालन के दिशा निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत झज्जर पुलिस की अलग-2 टीमों द्वारा वांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए स्टीक कार्रवाई करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। पुलिस द्वारा की गई धरपकड़ की कार्रवाई झज्जर जिला में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए एक अभियान का हिस्सा थी। एक जनवरी 2024 से शुरू हुई वांछित दोषियों की धरपकड़ की कार्रवाई के तहत झज्जर जिला में 14 मोस्ट वांटेड इनामी अपराधियों सहित 122 उद्घोषित अपराधियों तथा 291 बेल जंपर्स को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए मोस्ट वांटेड दोषियों में 1 लाख व इससे अधिक रुपए के पांच इनामी बदमाश पकड़े गए जो इस प्रकार से हैं अमन दहिया निवासी निलोठी जिला झज्जर, राहुल निवासी बेरी, जसवीर निवासी पेलपा जिला झज्जर, आशीष निवासी लक्ष्मी पार्क दिल्ली, सचिन निवासी शिवराम पार्क दिल्ली वही 5000 रूप के नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जो इस प्रकार से हैं। वीरपाल, सुखपाल व अमर सिंह निवासी विजय नांगला उत्तर प्रदेश,शमसुद्दीन निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश, अमन निवास खुगांई जिला झज्जर, दशरथ निवासी बटकुआ नीमच मध्य प्रदेश, आकाश निवासी फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश, रोहित निवासी पाकस्मा जिला रोहतक व रिजवान निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश शामिल हैं। इसी प्रकार से 122 पैरोल जंपर व बेल जंपर 291 दोषियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्त में आए अति वांछित अपराधियों में से कई लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस आयुक्त श्री बी सतीश बालन ने कहा कि अपराध व अपराधियों के खिलाफ पुलिस की रणनीति स्पष्ट है। शांति सद्भाव एवं कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। वांटेड तथा मोस्ट वांटेड की धरपकड़ के लिए झज्जर की पुलिस ने बेहतरीन कार्य किया है। वांछित, अति वांछित दोषियों को पकड़ने वाली पुलिस टीमों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने में हासिल किया गया अपेक्षित परिणाम, जिला पुलिस द्वारा की गई कड़ी मेहनत के कारण ही संभव हो पाया है। जिन्होंने बेहतरीन ड्यूटी का प्रदर्शन करते हुए वांछित,अति वांछित दोषियोंध्आरोपियों को सलाखों के पीछे डालकर उनके अंजाम तक पहुंचाया है। झज्जर पुलिस आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ कुख्यात व मोस्टवांटेड अपराधियों का पता लगाकर उन्हें अंजाम तक पंहुचाने के लिए लगातार प्रयासरत है। झज्जर की पुलिस द्वारा मोस्ट वांटेड बदमाशों, पीओ, बेल जंपर, पैरोल जंपर व अन्य दोषियोंध्आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत झज्जर पुलिस अपनों से बिछड़ो को उनके परिवार वालों के हवाले करके उनके चेहरों पर लोटा रही मुस्कान
बहादुरगढ़, 20 जुलाई, अभीतक:- ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के दिशा निर्देशन पर कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चैकी एमआईई की टीम द्वारा अलग-अलग मामलों में एक महिला और एक गुमशुदा बच्चों को ढूंढ कर उनके परिवार वालों के हवाले करके उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाने का किया सराहनीय कार्य। जिस संबंध में जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सज्जन कुमार ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि एक उत्तर प्रदेश निवासी महिला जो औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ में नौकरी करती थी। जो किसी निजी कारण से घर से चली गई। जिसे चैकी की पुलिस टीम द्वारा कॉफी खोजबीन के बाद सूरत गुजरात से कुशल बरामद किया गया। वही एक दूसरे मामले में एक 12 साल का लड़का अपने घर से चला गया जिस संबंध में बच्चों के पिता ने थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज करवाया था। जिस पर पुलिस टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में नाबालिक बच्चे को मुंबई से बरामद किया।दोनो अलग-अलग मामलों में गुमशुदा को सकुशल बरामद करके काउंसलिंग के बाद उनके परिजनों के हवाले किया। अपनों को सकुशल पाकार उन्होंने चैकी प्रभारी सज्जन कुमार व झज्जर पुलिस का आभार वक्त किया और झज्जर पुलिस के इस कार्य की सराहाना की।

अग्निवीरों के कल्याण के लिए हरियाणा सरकार द्वारा चलाई योजना पर प्रधानमंत्री ने दिखाई विशेष रूचि
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने की मुलाकात
गरीब को चिंता की जरूरत नहीं, प्रधानमंत्री श्री मोदी के विजन में गरीब कल्याण सर्वोपरि- मुख्यमंत्री
10 वर्षों से प्रदेश के विकास में आया बड़ा बदलाव- नायब सैनी
चंडीगढ, 20 जुलाई, अभीतक:- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री आवास पर मुलाकात कर हरियाणा में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से अग्निवीर व प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा गरीब कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरियाणा के अग्निवीरों को प्रदेश सरकार द्वारा बडा लाभ देने का फैसला किया गया है। अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों की भर्ती में 10 प्रतिशत होरीजेनटल आरक्षण का लाभ व आयु में 5 और 3 साल की नियामानुसार छूट, रोजगार के लिए 5 लाख तक ऋण बिना ब्याज देने सहित विभिन्न फैसले लिए गए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्निवीर योजना पर प्रधानमंत्री का फोकस है। हरियाणा की कोई इन्डस्ट्रीज अग्निवीर को नौकरी देती है तो उस संस्थान को 60 हजार रूपये की रिबेट देंगे। प्रधानमंत्री ने अग्निवीरों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई गई योजना के बारे में ध्यानपूर्वक सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब व्यक्ति को चिंता करने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री जिस तरह एक-एक योजना की बारीकी से फीडबैक ले रहे है उससे स्पष्ट है कि अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने हरियाणा में संचालित की जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली है। वहीं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी फीडबैक लिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात में आने वाले समय में होने वाले कार्यों व आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री का विजन देश को विकसित राष्र्र बनाने और गरीब व्यक्ति को खुशहाल और मजबूत बनाने का है, इसमें हरियाणा अपना योगदान देगा। हरियाणा में विकास कार्यो को गति देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाएगी।
10 वर्षो में आया है बड़ा बदलाव
पत्रकारवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने कहा कि 10 वर्षों के दौरान प्रदेश में बड़ा बदलाव आया है। तीव्र गति से कार्य करवाएं गए है। हर जिले में सडकों की मजबूती के लिए काम हुआ है, फॉरलेन रोड, ग्रीनफिल्ड व एक्सप्रेसवे बने है। हर क्षेत्र में हरियाण के विकास की पहचान बनी है।
मोदी को रोकने में नाकाम रहा विपक्ष, अलग-अलग है उनकी विचारधाराएं
मुख्यमंत्री ने पत्रकारवार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रोकना चाहता था, लेकिन वे उसमें नाकाम हो गए। श्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधान सेवक बने हैं। विपक्ष के लोगों की अलग-अलग विचारधाराएं है और उनके पास कोई मुद्दे नहीं है। विपक्ष केवल झूठ का सहारा लेता है और जनता उनके झूठ को समझ चुकी है।
जिला बनाने के लिए पैरामीटर जरूरी
डबवाली को जिला बनाने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इसके लिए कमेटी गठित कर रखी है जो भी मांग आई है उसे कमेटी के पास भेज दिया जाता है। कमेटी पैरामीटर के आधार पर फैसला लेगी चाहे जिला बनाने की मांग हो या फिर किसी क्षेत्र को खण्ड बनाने की मांग आए। डबवाली की मांग को भी कमेटी के पास भेजेंगें। इस अवसर पर प्रधान स्थानीय आयुक्त डॉ डी. सुरेश, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री राजीव जेटली भी मौजूद रहे।

 

कल पंचकुला में आम आदमी पार्टी का टाउनहॉल कार्यक्रम, प्रदेशभर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी होंगे शामिल’
’टाउनहॉल कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए झज्जर से आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता पहुंचेंगे पंचकूला’
जिला अध्यक्ष हरीश कुमार के नेतृत्व में पंचकूला पहुंचेंगे कार्यकर्ता और पदाधिकारी’
सुनीता केजरीवाल करेंगी ष्अरविंद केजरीवाल की गारंटीष् लॉन्च – हरीश कुमार’
झज्जऱ, 20 जुलाई, अभीतक:- पंचकूला में 20 जुलाई को आयोजित आम आदमी पार्टी के ष्टाउनहॉल कार्यक्रमष् में प्रदेशभर से कार्यकर्ता और पदाधिकरी शामिल होंगे। आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष हरीश के नेतृत्व में शनिवार को झज्जर से पंचकूला रवाना होंगे। हरीश कुमार ने बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकरी प्रदेशभर से अपने-अपने वहां से पंचकूला रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि पंचकूला में आयोजित टाउनहॉल कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल पहुंचेगी। इस दौरान आने वाले विधानसभा चुनाव के उपलक्ष्य में ष्अरविंद केजरीवाल की गारंटीष् को लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले वीरवार को आम आदमी पार्टी पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता कर ष्बदलेंगे हरियाणा का हाल, अब लाएंगे केजरीवालष् नारा लॉन्च कर चुके हैं। हरियाणा की जनता ने सभी पार्टियों को मौका दिया। लेकिन प्रदेश को लूटने के अलावा कुछ नहीं किया। बीजेपी के राज में हरियाणा अपराध प्रदेश बन गया है। इसलिए अब हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी का 400 सीट पार का सपना चूर हो चुका है। अब हरियाणा की जनता लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ करेगी। आम आदमी पार्टी हरियाणा का विधानसभा चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। उसी ताकत को और मजबूती देने के लिए सुनीता केजरीवाल पंचकूला आ रही हैं। आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों पर और हरियाणा की सभी 90 सीटों के हर बूथ अपनी टीम को मजबूत करने में लगी है।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान माछरौली में ई-कंटेंट की पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया
झज्जऱ, 20 जुलाई, अभीतक:- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान माछरौली में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तत्वाधान में शिक्षकों को नई तकनीक की तरफ अग्रसर करते हुए ई-कंटेंट की पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। डाइट प्रधानाचार्य श्री बी.पी. राणा, श्री मुकेश कुमार, समन्वयक डॉ जितेन्द्र कुमार देशवाल व डॉ निर्मल गुलिया और डाइट फैकल्टी श्री सुनील कुमार की अध्यक्षता मे तकनीक की नई बारीकियों को समझा। जिसके अंतर्गत शिक्षकों ने प्रौद्योगिकी के नये टूल्स जैसे कैनवा, प्लाइओ, प्रेजी, काइनमास्टर ओबीएस, क्वाइजीज, ई-कॉन्टेंट बनाना और साईबर सुरक्षा के बारे में सीखा, जिसका प्रयोग करके शिक्षक अपने पढ़ने पढ़ाने के तरीकों को और बेहतर बना सकते हैं। प्रशिक्षण को पूरा करने में मास्टर ट्रेनर्स श्री पवन कुमार, श्री संदीप कुमार, श्री सोमबीर बेनीवाल, श्री भूपेन्द्र सिंह, श्रीमती सीमा, श्रीमती हिमानी, श्री महेश कुमार, श्री बिजेन्द्र कुमार का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Orders

सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिलाभर में विशेष प्रचार अभियान जारी – डीआईपीआरओ
22 जुलाई को गांव गवालीसन,माजरा,सिलोठी,बेरी,माजरा आदि गांवों में दस्तक देंगी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रचार टीम
झज्जऱ, 20 जुलाई, अभीतक:- वर्तमान प्रदेश सरकार के सफलतम साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ के निर्देशानुसार विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है तथा वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लागू की गई जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं को विभागीय भजन पार्टी व सूचीबद्ध पार्टी के माध्यम से शैडयूल के अनुरूप जिला झज्जर के गांव-गांव व शहर-शहर में विशेष प्रचार अभियान के माध्यम से पहुंचाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। विभाग के भजन पार्टी लीडर व कलाकारों ने गांवों में पहुंचकर बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है और विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशभर में अंत्योदय की भावना से कार्य किया है ताकि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा सके। भजन पार्टी कलाकारों ने वर्तमान सरकार की उपलब्धियों को विकासात्मक भजनों एवं गीतों के माध्यम से ग्रामीणों के समक्ष रखा, जिसे ग्रामीणों द्वारा खूब सराहा गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी द्वारा शुक्रवार को गांव बाकरा, चिमनी, भिंडावास, बिलोचपुरा, चांदपुर, खेड़ा असदपुर, नंगला, कुतानी,अहरी और मातन गांवों में पहुंचकर आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया गया। दूसरी ओर डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ के मार्गदर्शन में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयार किए गए कार्यक्रमानुसार भजन पार्टी द्वारा जिला के सभी खण्डों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार की जनहितकारी नीतियों व विकासोन्मुखी योजनाओं को सोशल, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ पारंपरिक लोक गायन शैली भजन प्रचार मंडली के माध्यम से भी जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी द्वारा 22 जुलाई सोमवार को जिला के गांव बेरी, गवालीसन, खेड़ी होशदारपुर, माजरा, किलड़ौद, सिलोठी,डाबोदा खुर्द, जहादपुर, खखाणा,खुड्डड्ढन, मांडौठी में सरकार की नीतियों का प्रचार करते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किया गया यह विशेष प्रचार अभियान जिला में आगामी 31 जुलाई तक जारी रहेगा।
जिला के गांवों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते विभागीय भजन पार्टी कलाकार।

2605 25 PAGES (1)

उपमंडल स्तर पर आयोजित हो रहे समाधान शिविर, नागरिक उठाएं फायदा
एसडीएम व डीएसपी द्वारा उपमंडल स्तर पर की जा रही सुनवाई
बादली, 20 जुलाई, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर उपमंडल स्तर पर भी समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उपमंडल स्तर पर एसडीएम व डीएसपी द्वारा लघु सचिवालय में नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित व प्रभावी समाधान किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने नागरिकों की सुविधा के लिए उपमंडल व जिला स्तर पर समाधान शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इन शिविरों में नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आ रहे हैं। हरियाणा सरकार की ओर से समाधान प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य शिकायत निवारण प्रक्रिया को व्यवस्थित करना और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। ऐसे में शिविर में आने वाली शिकायतों की प्रतिदिन अपडेट रिपोर्ट प्रकोष्ठ के पोर्टल पर अपडेट की जा रही है। डीसी ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उपमंडल स्तर पर आयोजित हो रहे समाधान शिविर का फायदा उठाएं। नागरिक समाधान शिविर में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लिखित शिकायत लेकर आएं, उनकी शिकायतों पर तत्परता से संज्ञान लिया जाएगा।

लघु सचिवालय स्थित सभागार में शुक्रवार को अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

एक जुलाई 2024 तक 18 साल की उम्र पूरी करने वाले सभी युवा बनवाएं अपनी वोट – डीसी
27 और 28 जुलाई व 3 और 4 अगस्त को सभी बीएलओ बूथों पर उपस्थित होकर लोगों के दावे व आपत्ति करें प्राप्त
मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने ली अधिकारियों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक
झज्जऱ, 20 जुलाई, अभीतक:- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिन बूथों पर मतदाताओं की संख्या पंद्रह सौ से ज्यादा हो गई है,तो उन बूथों का पुनर्गठन या समायोजन किया जाना है। किसी बूथ की इमारत जर्जर हो चुकी है,उन बूथों का साथ लगते किसी सरकारी भवन में भवन परिवर्तन किया जाएगा। इसके साथ-साथ किसी एक ही भवन में स्थित बूथों के वोटों का सम्मिश्रण भी किया जाएगा। इस प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा,ताकि उन्हें मतदान करने में किसी प्रकार की असुविधा ना होने पाए। डीसी शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और निर्वाचक पंजीयक अधिकारियों की संयुक्त बैठक में बूथों के स्टेटस को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने फोटोयुुक्त मतदाता सूची को लेकर चलाए जा रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा करते हुए डोर टू डोर सर्वे कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए। डीसी ने बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव भी लिए। उन्होंने बताया कि आगामी 27 और 28 जुलाई व 3 और 4 अगस्त को विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत सभी बीएलओ अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात 20 अगस्त 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया एक जुलाई 2024 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले सभी युवा अपनी वोट अवश्य बनवाएं ताकि हम मिलकर एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करने में अपनी भूमिका अदा कर सके। इस दौरान निर्वाचन तहसीलदार सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु एक जुलाई 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक होगी वह फार्म नंबर 6 भरकर संबंधित बीएलओ या जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करवा सकता है। इसे अलावा एनआरआई मतदाता वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6ए, आधार से वोट कार्ड को लिंक करने के लिए फार्म 6बी, किसी मृतक मतदाता अथवा स्थाई तौर पर स्थानांतरित मतदाता द्वारा वोट कटवाने हेतु फार्म नंबर 7 तथा मतदाता पहचान पत्र में किसी प्रकार की शुद्धि हेतु फार्म नंबर 8 भर कर जमा करवा सकते हैं। ये सभी कार्य ऑनलाइन भी किए जा सकते हैं। इसके लिए अवजमते.मबप.हवअ.पद पोर्टल या वोटर हेल्प लाईन मोबाइल एप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का आहवान किया कि वे नागरिकों को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें।
मतदाता जागरूकता अभियान के चलते विद्यार्थियों को किया सम्मानित
इस बीच डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने गत लोकसभा चुनाव में आमजन को मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर चलाए गए अभियान में अपनी उल्लेखनीय भागीदारी के चलते विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के 25 विद्यार्थियों को सम्मानित किया। डीसी ने कहा कि बच्चे देश के भावी नागरिक हैं,स्कूली विद्यार्थियों ने चुनाव के समय अपने माता पिता,सगे संबंधियों और अभिभावकों को वोट डालने के प्रति जागरूक किया है,यह सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में अपनी आहुति डाली है,जिससे प्रभावित होकर अभिभावकों ने वोट डाला है, बच्चों का यह सराहनीय प्रयास है। उन्होनें विद्यार्थियों को आगामी विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जागरूकता अभियान में बढचढ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
बैठक में यह अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा, डीएमसी परवेश कादियान, एसडीएम बहादुरगढ़ परमजीत सिंह चहल, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, डीआरओ प्रमोद चहल, तहसीलदार मातनहेल शिखा रानी, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, नायब तहसीलदार झज्जर कीर्ति रानी, निर्वाचन कानूनगो सुनील डांगी व मनोज कुमार के अलावा इनेलो के पवन धनखड़,कांग्रेस पार्टी से विकास कुुमार,बसपा से सत्यप्रकाश सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

एम्स बाढ़सा व स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने काहड़ी गांव के ग्रामीणों को किया स्वस्थ्य जीवन के प्रति जागरूक
गांव में डोर टू डोर सर्वे व हेल्थ स्क्रिनिंग का कार्य पूरा, मरीजों का इलाज करवाएगा प्रशासन
झज्जऱ, 20 जुलाई, अभीतक:- जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के निर्देशों पर काहड़ी गांव में डोर टू डोर सर्वे व ग्रामीणों की हेल्थ स्क्रीनिंग का कार्य पूरा हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग व एम्स बाढ़सा के डाक्टरों व काउंसलरों की टीम ने ग्रामीणों को स्वस्थ्य दिनचर्या को लेकर जागरूक किया। गांव में 404 घरों में सर्वे किया गया। अगर किसी ग्रामीण में सैंपल टेस्टिंग के दौरान किसी तरह के लक्षण मिलते है तो जिला प्रशासन द्वारा उनका एम्स बाढ़सा में मुफ्त इलाज करवाया जाएगा। गौरतलब है कि काहड़ी गांव में ग्रामीणों ने गांव में कैंसर की बीमारी फैलने की आशंका जताई थी। जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की मांग पर त्वरित संज्ञान लिया था व डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों की टीम के साथ गांव का दौरा किया था। इस दौरान ग्रामीणों से गांव की स्थिति को लेकर विस्तार से चर्चा की थी। डीसी के आदेशों पर शुरु हुए डोर टू डोर सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। जिला प्रशासन के कार्य के प्रति ग्रामीण खुश है। प्रशासन के त्वरित एक्शन लेने से ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास का भाव पैदा हुआ है।
ग्रामीणों को किया हेल्थ को लेकर किया जागरूक
एम्स बाढ़सा व स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने ग्रामीणों को स्वस्थ्य जीवन को लेकर जागरूक किया और कैंसर जैसी बीमारी से बचाव के उपाय बताए। ग्रामीणों को तंबाकू उत्पादों व शराब का सेवन ना करने के प्रति जागरूक किया। जीवन में स्वच्छता अपनाने को लेकर जागरूक किया। ग्रामीणों को नियमित रूप से हेल्थ चेकअप करवाने के लिए कहा ताकि किसी भी बीमारी के लक्षणों की समय रहते पहचान को सके। गर्मी के मौसम में सनस्क्रीन लगाने की सलाह दी गई। अगर परिवार में किसी प्रकार की पीढ़ी दर पीढ़ी बीमारी ़चली आ रही है तो इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों से सलाह लेते हुए इलाज करवाने के लिए भी जागरूक किया गया।

Orders

ऑफिसर कालोनी के हनुमान मंदिर में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर भंडारा 22 को
मंदिर के सेवक अनिल कपूर ने दी जानकारी
झज्जऱ, 20 जुलाई, अभीतक:- गुरूग्राम रोड स्थित आफिसर्ज कॉलोनी के हनुमान मंदिर में 22 जुलाई को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ भंडारे का आयोजन होगा। यह जानकारी मंदिर के सेवक अनिल कपूर ने दी। अनिल कपूर ने सभी भक्तजनों से अपील करते हुए कहा है कि वे इस अवसर पर आकर भंडारा ले और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए। उन्होंने कार्यक्रम बारे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि गुरूजी पूर्णिमा को लेकर 22 जुलाई को हवन सुबह 7 बजे, कन्या पूजन व ब्रह्मभोज 11 बजे तथा दोपहर 12 बजे भंडारे का आयोजन होगा।

हरियाणा के युवाओं का तेजी से बढ़ रहा भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रति रूझान – विक्रम कादियान
झज्जऱ, 20 जुलाई, अभीतक:- शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का मैदान, हरियाणा के युवाओं का कोई सानी नहीं है। हरियाणा के युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अपना लोहा मनवा रहे है। यहां के युवाओं का भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रति रूझान अब तेजी से बढ़ रहा है। फिलहाल ही घोषित हुए यूपीएससी की ईपीएफओ की परीक्षा में हरियाणा के युवाओं ने देश मे सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं झज्जर की होनहार बेटी ने भी सफलता हासिल की। यह बात भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस बेरी में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत हरियाणा के युवाओं की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कही। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और उनके जल्द समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करते हुए जल्द समाधान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में बिना पर्ची खर्ची से योग्यता के आधार पर नौकरी देकर हरियाणा के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिला है। आज युवा शक्ति पढ़ाई,खेल व अन्य रचनात्मक गतिविधियों में जुटी हुई है। हरियाणा के नीरज चोपड़ा व बजरंग पूनिया आदि ने ओलंपिक खेलों में हरियाणा के खेल महारत का परिचय दिया था। अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सूर्य अरोड़ा, उदित कादयान,शिवांश राठी, पूजा व दीप्ति रोहिल्ला आदि 61 युवाओं ने उल्लेखनीय रैंक हासिल किया था। इसी प्रकार एचसीएस की परीक्षा में अभिषेक खटकड़, शिवानी पांचाल, जितेश जिंदल आदि 113 युवाओं ने उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की, जो कि अपनी मेहनत व प्रतिभा के बलबूते पर समाज सेवा का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश सम्मान समारोह आयोजित करके उनके जन सेवा के जज्बे को सलाम किया है। इससे आगे बढ़ाकर उन्हें गीता भेंट कर निस्वार्थ भाव से काम करने की प्रेरणा दी है। इससे अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। इतना ही नहीं विश्वविद्यालय, महाविद्यालय व स्कूल स्तर पर पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को सम्मानित किया जा रहा है। इससे हरियाणा के युवा प्रशासक बनाकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में समर्पित योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का माहौल हरियाणा की भाजपा सरकार ने तैयार किया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमन्त्री नायब सिंह सैनी व पूर्व सीएम एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। इस दौरान राकेश सरपंच बाघपुर, नरेंद्र सरपंच वजीरपुर, नान्हे सरपंच दहकोरा, सुनील सरपंच पहाड़ीपुर, सुरेंद्र सरपंच बाकरा, राज सिंह, रणबीर, दलबीर वजीरपुर, आशा राम, सत्यप्रकाश, राजू , दयानंद बरहाणा, कृष्ण, रिंकू, सतीश दूबलधन, अनूप, रणबीर चिमनी, जय सिंह, सुरेश, रविंद्र दुल्हेड़ा, अनिल चिमनी, रविंद्र कौशिक बीडीसी मेंबर, जोगिंद्र, जनरल, राज सिंह, बलजीत, दयानंद मास्टर, राहुल, वेद प्रकाश, जय भगवान फौजी, रविंद्र मलिक, राजेश पहाड़ीपुर, सकिम सिंह मांगावास, गजे सिंह, राजेश, सुखबीर पहाड़ीपुर सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

शहीद मंगल पांडे की जयंती पर विशाल रेखाचित्र बनाकर नमन किया
झज्जऱ, 20 जुलाई, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर अमर शहीद मंगल पांडे की जयंती पर उनका एक विशाल रेखाचित्र बनाकर नमन किया। अंग्रेजों के खिलाफ सन 1857 में पहली आवाज अमर शहीद मंगल पांडे जी ने आवाज उठाई थी। पंडित मंगल पांडे ने मेरठ की छावनी से अंग्रेजों को अपने निर्णयों के प्रति सोचने के लिए मजबूर कर दिया था। मंगल पांडे एक सिपाही के तौर पर 34 वीं बंगाल नेटिव इन्फेंट्री में तैनात थे। परंतु हिन्दू नियमों को ताक पर रखकर अंग्रेजों का सिपाही ही रहना उनको नापसन्द गुजरा। उनकी एक आवाज ने सोय हुए भारत को जागने के लिए मजबूर कर दिया था। इस चैपाल रंगोली में भूतपूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, रमेश कौशिक, मास्टर वेदप्रकाश शर्मा, अमीर सिंह, नरेंद्र शर्मा, बेदु कौशिक, लावण्या वत्स, आकाश, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा ने मौजूद रहकर अमर शहीद मंगल पांडे जी को शत-शत नमन किया।

 

रेवाड़ी जिला न्यायिक परिसर में तृतीय तल पर नवनिर्मित कोर्ट रूम का उद्घाटन करते हरियाणा एवं पंजाब उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं रेवाड़ी सेशन डिवीजन के एडमिनिस्ट्रेटिव जस्टिस राजेश भारद्वाज, साथ हैं जिला एवं सत्र न्यायाधीश जी.एस. वधवा, डीसी राहुल हुड्डा व अन्य।
हरियाणा एवं पंजाब उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं रेवाड़ी सेशन डिविजन के एडमिनिस्ट्रेटिव जस्टिस राजेश भारद्वाज ने कोर्ट रूम के उद्घाटन उपरांत जज को पदग्रहण कराया।
कैप्शन रू बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन हरियाणा एवं पंजाब उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं रेवाड़ी सेशन डिविजन के एडमिनिस्ट्रेटिव जस्टिस राजेश भारद्वाज, सेशन जज जी.एस.वधवा, डीसी राहुल हुड्डा व बार एसोसिएशन प्रधान विश्वामित्र यादव।
बाल भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुभारंभ करते हरियाणा एवं पंजाब उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं रेवाड़ी सेशन डिविजन के एडमिनिस्ट्रेटिव जस्टिस राजेश भारद्वाज।
बाल भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को सम्मान करते हरियाणा एवं पंजाब उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं रेवाड़ी सेशन डिविजन के एडमिनिस्ट्रेटिव जस्टिस राजेश भारद्वाज।

केस का जल्द निदान कर परिवादियों को राहत पहुंचाना न्यायपालिका की सर्वोच्च प्राथमिकता – जस्टिस राजेश भारद्वाज
हरियाणा एवं पंजाब उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं रेवाड़ी सेशन डिविजन के एडमिनिस्ट्रेटिव जज जस्टिस राजेश भारद्वाज ने नवनिर्मित 3 कोर्ट रूम का किया उद्घाटन
5.27 करोड़ रुपए की लागत से तृतीय तल पर नवनिर्मित 3 कोर्ट रूम का हुआ उद्घाटन
जस्टिस भारद्वाज बोले- सामाजिक जागरूकता की दिशा में रेवाड़ी के बढ़ते कदमों को देखकर जी सा आ गया..
रेवाड़ी, 20 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा एवं पंजाब उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं रेवाड़ी सेशन डिवीजन के एडमिनिस्ट्रेटिव जज जस्टिस राजेश भारद्वाज ने शुक्रवार को न्यायिक परिसर रेवाड़ी के मौजूदा भवन में 5.27 करोड़ रुपए की लागत से तृतीय तल पर नवनिर्मित 3 कोर्ट रूप का उद्घाटन किया। जस्टिस राजेश भारद्वाज ने कोर्ट रूम का अवलोकन करने के साथ ही नए कोर्ट परिसर में संबंधित जज को कुर्सी पर बैठाकर कोर्ट कार्य का विधिवत रूप से शुभारंभ भी करवाया। रेवाड़ी पहुंचने पर जस्टिस भारद्वाज का पुष्प गुच्छ के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंद्र सिंह वधवा व डीसी राहुल हुड्डा ने स्वागत किया। कोर्ट परिसर में जस्टिस ञ्जाारद्वाज ने पौधरोपण किया और बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में पहुंचकर अधिवञ्चताओं से सीधा संवाद भी किया।
न्यायपालिका सभी को हक और अधिकार दिलाने के लिए संकल्पित – जस्टिस भारद्वाज
नवनिर्मित कोर्ट रूम के शुभारंभ के उपलक्ष्य में बाल भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जस्टिस राजेश भारद्वाज ने कहा कि न्यायिक सिस्टम पर अधिवञ्चताओं व वादी-परिवादियों की अपेक्षाएं होती हैं और इस सिस्टम केा दुरूस्त बनाए रखने में न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े हर शख्स का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि न्याय प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए निर्धारित नियमानुसार सबको त्वरित न्याय दिलवाते हुए केस को जल्द से जल्द से जल्द फैसला करवाकर परिवादियों को राहत पहुंचाना न्यायपालिका की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि न्याय में देरी फरियादी को न्याय से वंचित करने के समान है। न्यायपालिका सभी को उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए संकल्पित है। देश के हर नागरिक को समान रूप से न्याय मांगने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि आपसी सुलह समझौते के आधार पर समाप्त हो सकने वाले मामलों के लिए लोक अदालतों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है।
लोक अदालतों के माध्यम से लंबित मामलों का होता है निदान
जस्टिस राजेश भारद्वाज ने कहा कि समुचित विकास तब तक संभव नहीं है जब तक कि सबको समान रूप से न्याय न मिले। उन्होंने कहा कि आमजन के अधिकारों को प्रोटेञ्चट करने के लिए कानून सबके लिए समान बनाया गया है। ऐसे में सबको न्याय मिले यह सुनिश्चित करने में न्याय प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों को अपना दायित्व निभाना है। उन्होंने कहा कि कानून की निगाह में कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है। कानून का उल्लंघन करने वाला व्यक्ति सजा का पात्र होता है। उन्होंने लोक अदालत के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही लोगों को कानूनी जानकारी और सहायता दिए जाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी दी। आर्थिक मजबूरी के कारण कोई भी व्यक्ति न्याय पाने से वंचित न रहे यह न्यायपालिका का मुख्य उद्देश्य है और जरूरतमंद को एडीआर सेंटर के माध्यम से सहयोग करने में भी न्यायपालिका अपना दायित्व निभा रही है।
विकासात्मक पहलू के साथ सामाजिक संदेश सुनकर जी सा आ गया…
बाल भवन परिसर में नन्हे विद्यार्थियों द्वारा सारगर्भित व सार्थक संदेश के साथ प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर जस्टिस राजेश भारद्वाज काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि आज रेवाड़ी में आधारभूत ढांचागत विकास की दिशा में जहां उन्हें न्यायिक परिसर में नए कोर्ट रूम के उद्घाटन का अवसर मिला है वहीं मनोहारी सामाजिक समरसता का संदेश देती सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देखकर जी सा आ गया..। हरियाणवी लोक शैली में उन्होंने अपने संदेश में युवा वर्ग को नशे से दूर रहने के साथ ही संस्कारवान बनते हुए राष्ट्रहित में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में शाकुंतलम संगीत एवं नाट्य संस्थान के कलाकारों तथा विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां दी गई।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर जस्टिस राजेश भारद्वाज की धर्मपत्नी पूनम भारद्वाज, जिला एवं सत्र न्यायाधीश की धर्मपत्नी जेसमिन वधवा, बार एसोसिएशन के प्रधान विश्वामित्र यादव, उपभोञ्चता फोरम के चेयरमैन संजय कुमार खंडूजा, अतिरिञ्चत जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार जैन, डा.सुनीता ग्रोवर, वीरेंद्र पाल, लोकेश गुप्ता, पीयूष शर्मा, एसीजेएम प्रदीप चैधरी, सीजेएम मेनका सिंह, डालसा सचिव अमित वर्मा, जेएमआईसी जोगेंद्री, सिविल जज अशोक कुमार, आकाश चोपड़ा, मिताली अग्रवाल, विश्वास ,खटक, आदित्य सैनी, बेनिका सहित जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम रेवाड़ी विकास यादव, लोक निर्माण विभाग के एसई विकास कुमार, एञ्चसईएन आदित्य देशवाल, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार के साथ ही रेवाड़ी के अधिवक्तागण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार के लिए 15 सितंबर तक करें आवेदन – डीसी
गणतंत्र दिवस पर की जाएगी पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री की घोषणा
रेवाड़ी, 20 जुलाई, अभीतक:- डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों नामतरू पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री के लिए गृह मंत्रालय की ओर से ऑनलाइन नामांकन करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2024 है। नामांकन अथवा अनुशंसा केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल अवार्ड.जीओवी.इन पर ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। नामांकन करने वाले व्यक्ति एक व्याख्यात्मक प्रशस्ति-पत्र (अधिकतम 800 शब्द) भी जिसमें अनुसंशित व्यक्ति की संबंधित क्षेत्रध्विषय में विशिष्ट और अन्य उपलब्धियोंध्सेवाओं का स्पष्ट उल्लेख हो, प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बताया कि महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग लोगों तथा समाज की निस्वार्थ सेवा करने वाले लोगों में से उन प्रतिभावान व्यक्तियों की पहचान हेतु मिलकर प्रयास किये जाये, जिनकी उत्कृष्टता और उपलद्ब्रिधयां वास्तव में सक्वमान की हकदार हैं। डीसी ने बताया कि कि पद्म पुरस्कार, अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री, देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं। वर्ष 1954 में स्थापित इन पुरस्कारों की घोषणा हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। यह पुरस्कार कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक कार्य, नागरिक सेवाओं, व्यापार और उद्योग जैसे सभी क्षेत्रोंध्विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्द्धियों, सेवाओं के लिए उत्कृष्ट-कार्य को मान्यता प्रदान करने के लिए प्रदान किए जाते हैं। जाति, व्यवसाय, पद या लैंगिक भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। डॉञ्चटर और वैज्ञानिकों को छोडकर सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं। इस संबंध में और अधिक विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट एमएचए.जीओवी.इन और पद्म पुरस्कार पोर्टल पदमा अवार्ड.जीओवी.इन पर पुरस्कार और पदक शीर्षक के तहत व कानून और नियम वेबसाइट पर पदमा अवार्ड.ओवी.इनध्अबाउट अवार्ड.एएसपीएक्स पर उपलब्ध कराई गई है।

जन समस्याओं का त्वरित समाधान कर रहा जिला प्रशासन -सीटीएम
सीटीएम लोकेश कुमार ने समाधान शिविर में सुनी नागरिकों की शिकायतें
रेवाड़ी, 20 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार लघु सचिवालय में शुक्रवार को डीसी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन में समाधान शिविर का आयोजन नियमित कार्यदिवस पर किया जा रहा है। इस समाधान शिविर में शुक्रवार को सीटीएम लोकेश ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान करवाया। समाधान शिविर में सीटीएम लोकेश ने लोगों की परिवार पहचान पत्र, पेंशन सहित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशनों आदि से संबंधित मामलों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसी के चलते जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर सुबह 9 से 11 बजे तक प्रत्येक कार्यदिवस पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिला प्रशासन द्वारा जन समस्याओं को त्वरित समाधान कराया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी शिकायते इन समाधान शिविरों के माध्यम से निपटवाएं। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते है, इसलिए समस्याओं का त्वरित समाधान होता है।
रेवाड़ी में समाधान शिविर के दौरान जन समस्याएं सुनते सीटीएम लोकेश।

पार्टी कलाकार ग्रामीणों को भजनों व गीतों के माध्यम से सरकार की योजनाओं व नीतियों से कर रहे जागरूक
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी पर्यावरण संरक्षण व नशे से दूर रहने का भी दे रही जागरूकता संदेश
रेवाड़ी, 20 जुलाई, अभीतक:- सूचना जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा की ओर से चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत विभागीय व सूचीबद्ध भजन पार्टी ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणों को भजन व गीतों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों के प्रति जागरूक कर रही हैं। शुक्रवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी द्वारा तिहाड़ा, मीरपुर, मुमताजपुर, लाला, खालेटा व मालाहेड़ा में सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का प्रचार करते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि शनिवार, 20 जुलाई को शाहपुरा, बुढपुर, श्याम नगर, मोहदीनपुर, ढाणी जरावत व कसौला में ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। विभाग की ओर से सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किया गया यह विशेष प्रचार अभियान जिला में आगामी 31 जुलाई तक जारी रहेगा। सरकार के निर्देशानुसार पहली जुलाई से आरंभ हुए इस प्रचार अभियान के तहत रेवाड़ी जिले के सभी गांवों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रभावी रूप से दी जा रही है। इसके साथ-साथ ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने व नशे से दूर रहने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। हरियाणा सरकार के साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है जो 31 जुलाई तक जारी रहेगा।

कल पंचकुला में आम आदमी पार्टी का टाउनहॉल कार्यक्रम, प्रदेशभर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी होंगे शामिल’
टाउनहॉल कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रेवाड़ी से आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता पहुंचेंगे पंचकूला’
जिला अध्यक्ष मदन सिंह के नेतृत्व में पंचकूला पहुंचेंगे कार्यकर्ता और पदाधिकारी’
सुनीता केजरीवाल करेंगी ष्अरविंद केजरीवाल की गारंटीष् लॉन्च – मदन सिंह’
रेवाड़ी, 20 जुलाई, अभीतक:- पंचकूला में 20 जुलाई को आयोजित आम आदमी पार्टी के ष्टाउनहॉल कार्यक्रमष् में प्रदेशभर से कार्यकर्ता और पदाधिकरी शामिल होंगे। आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष मदन सिंह के नेतृत्व में शनिवार को रेवाड़ी से पंचकूला रवाना होंगे। मदन सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकरी प्रदेशभर से अपने-अपने वहां से पंचकूला रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि पंचकूला में आयोजित टाउनहॉल कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल पहुंचेगी। इस दौरान आने वाले विधानसभा चुनाव के उपलक्ष्य में अरविंद केजरीवाल की गारंटी को लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले वीरवार को आम आदमी पार्टी पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता कर बदलेंगे हरियाणा का हाल, अब लाएंगे केजरीवाल नारा लॉन्च कर चुके हैं। हरियाणा की जनता ने सभी पार्टियों को मौका दिया। लेकिन प्रदेश को लूटने के अलावा कुछ नहीं किया। बीजेपी के राज में हरियाणा अपराध प्रदेश बन गया है। इसलिए अब हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी का 400 सीट पार का सपना चूर हो चुका है। अब हरियाणा की जनता लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ करेगी। आम आदमी पार्टी हरियाणा का विधानसभा चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। उसी ताकत को और मजबूती देने के लिए सुनीता केजरीवाल पंचकूला आ रही हैं। आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों पर और

हरियाणा की सभी 90 सीटों के हर बूथ अपनी टीम को मजबूत करने में लगी है
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फिर किसान हितैषी होने का दिया परिचय
कर्ज में डूबे किसान को तत्काल पहुंचाई आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री की ओर से उनकी धर्मपत्नी सुमन सैनी ने किसान पुत्री को दिया 1 लाख रुपये का चैक
चंडीगढ़, 20 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा में गरीब व जरूरमंदों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने वाले मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने एक बार फिर अपने सरल स्वभाव का परिचय देते हुए कर्ज में डूबे एक गरीब किसान को तत्काल मदद पहुंचाई है। मुख्यमंत्री की ओर से उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी ने आज मुख्यमंत्री के स्वैच्छिक कोष से किसान पुत्री सुश्री स्वाती को आर्थिक सहायता के रूप में 1 लाख रुपये का चैक भेंट किया। उल्लेखनीय है कि जिला अंबाला के गांव खानपुर राजपुतान के रहने वाले किसान श्री कृष्ण कुमार की भारी बारिश के कारण फसल खराब हो गई थी, जिससे उनकी आय का एकमात्र साधन खेती खराब होने से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा था। श्री कृष्ण कुमार ने खेती के लिए ऋण लिया हुआ था और फसल खराब होने से उन पर कर्ज का बोझ और बढ़ गया। इस बोझ के कारण उन्हें अपने परिवार का पालन-पोषण करने में भी कठिनाई आ रही थी, इसलिए उनके परिवार ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के समक्ष मदद की गुहार लगाई थी। मुख्यमंत्री ने किसान की मदद करने का आश्वासन दिया था और आज मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पर पहुंची किसान श्री कृष्ण कुमार की पुत्री सुश्री स्वाति ने 1 लाख रुपये का चैक प्राप्त किया। स्वाति ने इस मदद के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

श्री गुरु साहिबान द्वारा सद्भाव और भाईचारे के दिखाए मार्ग पर चलना ही गुरुओं के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा का प्रतीक -मुख्यमंत्री
गुरु साहिबान की शिक्षाओं को नई पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार कृत संकल्प
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से सिख समाज के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात
महापुरुषों की जयंतियां सरकारी तौर पर मनाने के लिए संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार-प्रसार योजना चलाने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य
चंडीगढ़, 20 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने न केवल सिख गुरुओं की, बल्कि समाज के अन्य महापुरुषों की जयंतियां सरकारी तौर पर मनाने के लिए संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार-प्रसार योजना आरंभ की है। इस प्रकार की योजना चलाने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। मुख्यमंत्री आज अपने निवास संत कबीर कुटीर पर आए सिख समाज के लोगों को संबोधित कर रहे थे। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हम अपने गुरु साहिबान की शिक्षाओं को नई पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्प हैं। उनकी स्मृतियों को सहेजने के लिए जितना काम किया जाए, कम है। हमारे गुरु साहिबान ने सद्भाव, सहनशीलता, भाईचारे और आपसी प्रेम का जो रास्ता दिखलाया है, हम उसे अपने जीवन में उतारें। यही मानव कल्याण का मूल मंत्र है और गुरुओं के प्रति यही हमारी सच्ची श्रद्धा है।
सिख कौम की कुर्बानियों तथा वीरता पर सभी भारतवासियों को गर्व
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख कौम बहादुर है, जिसने धर्म की रक्षा के लिए सिर कटा दिये, लेकिन झुके नहीं। इस कौम की कुर्बानियों तथा वीरता पर सभी भारतवासियों को गर्व है। उन्होंने कहा कि इस कौम के वीर सूरमाओं ने महान गुरुओं के आदर्शों व सिद्धान्तों पर चलते हुए जहां देश के स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़चढ़ कर भाग लिया, वहीं आजादी के बाद भारत माता की रक्षा के लिए बड़ी-बड़ी कुर्बानियां दी हैं। देश के विकास में सिख कौम का योगदान स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है। उन्होंने कहा कि सिख समाज की सेवा भावना विश्व विख्यात है। जहां भी मानवता पर संकट आता है, वहां पर रक्षा और सेवा के लिए पहुंच जाते हैं। कोरोना जैसी महामारी में भी गुरु घरों के दरवाजे मानवमात्र के लिए खोल कर रखे गए और अपने घरों से निकलकर जगह-जगह लंगर लगाकर सेवा की। उन्होंने कहा कि जब मुगल शासक औरंगजेब ने श्री गुरु तेग बहादुर सिंह को केस काटने के लिए कहा था, तब श्री तेग बहादुर ने कहा था कि केस नहीं कटेंगे सिर कट जाएगा। ऐसी बहादुर कौम के बीच आज अपने आप को पाकर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार गुरु ग्रंथ साहिब की शिक्षाओं को पूरे विश्व में प्रचारित व प्रसारित करने का कार्य किया है। हमारे महान सिख गुरुओं ने जो हमें सबसे बड़ी धरोहर बख्शी है, वह है प्रेम, समता और भाईचारे का संदेश। गुरु नानक देव जी ने यही संदेश दिया था, ष्अव्वल अल्लाह नूर उपाया, कुदरत के सब बंदे। एक नूर ते सब जग उपज्या, कौन भले कौ मंदे।
दसों सिख गुरुओं के पवित्र चरण हरियाणा में पड़ना सौभाग्य की बात
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बैसाखी के दिन 13 अप्रैल, 1699 को श्खालसा पंथश् की स्थापना हुई। इस पंथ की स्थापना देश और धर्म की रक्षा के लिए तथा जनता को जोर-ज्यादतियों और शोषण से बचाने के लिए की गई थी। इस पंथ की स्थापना मानवता, विश्व बंधुत्व, आपसी भाइचारे और उदारता के सिद्धांतों पर की गई थी। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर 1966 को हरियाणा पंजाब से अलग हुआ, परंतु गुरुओं की शिक्षा को अलग नहीं होने दिया। सिख धर्म के 10 गुरुओं के हरि की धरती हरियाणा में पवित्र चरण पड़े हैं, जो हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। जहां-जहां गुरु साहिबान जी के चरण पड़े, वहां पर गुरुघर स्थापित हैं, जो सदियों से उनकी शिक्षाओं का प्रकाश फैला रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी ने अपनी चरण धूलि से सिरसा, कराह (कुरुक्षेत्र), पिहोवा, कुरुक्षेत्र, कपाल मोचन, करनाल, पानीपत, पिंजौर आदि स्थानों को पवित्र किया था। श्री गुरु नानक देव जी ने अपना जन्म दिन कपालमोचन में ठहर कर मनाया था। धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में भी समय-समय पर आठ गुरुओं का आगमन हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दशम पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह के शहीदी दिवस को हर वर्ष श्वीर बाल दिवसश् के रूप में मनाने का निर्णय लिया, ताकि उनकी वीरता से युवा प्रेरित होते रहें। उन्होंने कहा कि लोगों की आस्था को देखते हुए श्री हजूर साहिब गुरुद्वारा, श्री ननकाना साहिब, श्री हेमकुण्ड साहिब और श्री पटना साहिब जाने वाले प्रदेश के तीर्थ यात्रियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से श्स्वर्ण जयंती गुरु दर्शन यात्रा योजनाश् शुरू की गई है। इस अवसर पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को 18 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा, जिस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को भेजकर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। सदस्यों ने मुख्यमंत्री को सरोपा भेंट कर उनको सम्मानित किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद श्री कृष्ण लाल पंवार, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बाबा भूपिंद्र सिंह, पूर्व विधायक श्री बख्शीश सिंह विर्क, श्री मनजिंदर सिंह सिरसा, श्री बलजीत सिंह दादूवाल और श्री कवलजीत सिंह अजराना सहित बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग उपस्थित थे।

 

किसानों के हित में हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला
ट्रांसफार्मर के चोरीध्खराब होने की स्थिति में अब किसानों से नहीं लिया जाएगा शुल्क
पहले किसानों को ट्रांसफार्मर के खराबध्चोरी होने पर उसकी कीमत का 20 प्रतिशत राशि देनी पड़ती थी
चंडीगढ़, 20 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने किसानों के हित में एक और बड़ा निर्णय लेते हुए ट्रांसफार्मर के चोरीध्खराब होने की स्थिति में उनसे शुल्क न लेने का निर्णय लिया है। यह दिशा-निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। हरियाणा विद्युत नियामक आयोग (एचईआरसी) के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार 15 जनवरी, 2024 को अधिसूचित एचईआरसी विद्युत आपूर्ति संहिता विनियमन, 2014 में संशोधन किया गया है। संशोधन के अनुसार, अब उपभोक्ताओं से ट्रांसफार्मर के चोरी या प्राकृतिक आपदाओं से खराब होने की स्थिति में बदलने या मरम्मत करवाने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। जबकि पहले उपभोक्ताओं द्वारा ट्रांसफार्मर के वारंटी में खराबध्चोरी होने पर उसकी कीमत का 20 प्रतिशत तथा वारंटी खत्म होने पर बदलने की स्थिति में ट्रांसफार्मर की कीमत का 10 प्रतिशत शुल्क जमा करवाया जाता था। ट्रांसफार्मर बदलने या मरम्मत करने की एवज में किसानों पर अनावश्यक वित्तीय बोझ पड़ता था, इसे देखते हुए ही सरकार ने किसानों को राहत पहुंचाने के लिए मौजूदा प्रावधानों को संशोधित किया है, ताकि किसानों पर अतिरिक्त लागत का बोझ न पड़े। इस कदम से प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

भूजल व्यवस्था सुधार एवं सुदृढीकरण का काम अंतिम चरण में
सरकार ने विभिन्न गांवों के लिए जल भंडार किए मंजूर
टेंडर की मंजूरी के तुरंत बाद शुरू होगा काम
चंडीगढ़, 20 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के सिंचाई व जल संसाधन मंत्री डॉ अभय सिंह यादव ने कहा कि जल्द ही महेंद्रगढ़ जिला में भूजल सुधार कार्यक्रम के परिणाम दिखाई देंगे। उन्होंने आज यहाँ बताया कि यह योजना अब अपने अंतिम चरण में है। भूजल सुधारीकरण की इस योजना का खाका उन्होंने हथिनी कुण्ड से लेकर नारनौल तक पश्चिमी यमुना नहर के साथ यात्रा करके तैयार किया था। इसके बाद उन्होंने अपनी एक विस्तृत रिपोर्ट में हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री को मूल रूप से यह प्रस्ताव दिया था कि महेंद्रगढ़ जिले की जल व्यवस्था में सुधार करने के लिए इस जिले के बीचों-बीच बहने वाली कृष्णावती एवं दोहान नदियों को पुनर्जीवित करना न केवल आवश्यक है अपितु यह इस जिले की जल व्यवस्था के पुनर्जन्म जैसा होगा। सिंचाई विभाग द्वारा नदियों को नहर से जोड़ने का काम प्रारंभ हुआ और इसके तहत दोहान और कृष्णावती नदियों को दर्जनों जगह पर नहर से जोड़ा गया। परंतु सीमावर्ती क्षेत्रों में नदी के अंतिम छोर अभी इससे दूर थे। इसी कमी को पूरा करने के लिए अब कृष्णावती नदी को नारनौल ब्रांच मुख्य नहर से जोड़ने के लिए राता कला एवं मानपुरा गांव के पास 50 क्यूसेक क्षमता की दो बड़ी पाइप लाइन सरकार द्वारा मंजूर की गई है जिनके द्वारा वर्षा ऋतु में उपलब्ध होने वाला पानी नदियों में छोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि इन सभी परियोजनाओं का टेंडर प्राप्त हो चुका है तथा बाजरे की कटाई के तुरंत बाद इस पर काम प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि हाल ही में सरकार द्वारा मंजूर किए गए विभिन्न गांवों के जल भंडार का टेंडर भी प्राप्त हो चुका है तथा उसे मंजूरी के लिए मुख्यालय भेज दिया गया है। टेंडर की मंजूरी के तुरंत बाद इन पर काम प्रारंभ हो जाएगा। इनमें मुख्य रूप से भूंगारका, सिरोही बहाली, बनिहाड़ी, गोठड़ी, ढाणी बिशना, गोद एवं बलाह कलां गाँव सम्मलित हैं। इसके अलावा कमानियां एवं नांगल काठा गांवों में जल भंडार निर्माण की स्वीकृति उपरांत टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि चार एकड़ क्षेत्र में बनने वाला प्रत्येक टैंक रबी की फसल में लगभग 300 एकड़ जमीन की सिंचाई करेगा। जल भंडार की यह योजना बिना किसी भेदभाव के सरकार की “सबका साथ सबका विकास” की नीति को धरातल पर लागू करने वाली है।

 

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फिर किसान हितैषी होने का दिया परिचय
कर्ज में डूबे किसान को तत्काल पहुंचाई आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री की ओर से उनकी धर्मपत्नी सुमन सैनी ने किसान पुत्री को दिया 1 लाख रुपये का चैक
चंडीगढ़, 20 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा में गरीब व जरूरमंदों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने वाले मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने एक बार फिर अपने सरल स्वभाव का परिचय देते हुए कर्ज में डूबे एक गरीब किसान को तत्काल मदद पहुंचाई है। मुख्यमंत्री की ओर से उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी ने आज मुख्यमंत्री के स्वैच्छिक कोष से किसान पुत्री सुश्री स्वाती को आर्थिक सहायता के रूप में 1 लाख रुपये का चैक भेंट किया। उल्लेखनीय है कि जिला अंबाला के गांव खानपुर राजपुतान के रहने वाले किसान श्री कृष्ण कुमार की भारी बारिश के कारण फसल खराब हो गई थी, जिससे उनकी आय का एकमात्र साधन खेती खराब होने से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा था। श्री कृष्ण कुमार ने खेती के लिए ऋण लिया हुआ था और फसल खराब होने से उन पर कर्ज का बोझ और बढ़ गया। इस बोझ के कारण उन्हें अपने परिवार का पालन-पोषण करने में भी कठिनाई आ रही थी, इसलिए उनके परिवार ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के समक्ष मदद की गुहार लगाई थी। मुख्यमंत्री ने किसान की मदद करने का आश्वासन दिया था और आज मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पर पहुंची किसान श्री कृष्ण कुमार की पुत्री सुश्री स्वाति ने 1 लाख रुपये का चैक प्राप्त किया। स्वाति ने इस मदद के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

 

01 जनवरी, 2022 से 31 दिसंबर, 2023 के दौरान आवेदन करने वाले किसानों को हरियाणा सरकार ने लिया ट्यूबवेल कनेक्शन देने का निर्णय
चंडीगढ़, 20 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने 27 जून, 2024 को लिए गए निर्णय के अनुसार राज्य में ऐसे सभी किसानों को टयूबवैल कनेक्शन जारी किए जाने हैं जिन्होंने 01 जनवरी, 2022 से 31 दिसंबर, 2023 तक आवेदन किया हुआ है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. साकेत कुमार ने बताया कि उन्होंने 11 जुलाई, 2024 को ऐसे सभी पात्र आवेदकों को मांग पत्र जारी करने के दिशा निर्देश पारित कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि पहले की तरह 10 बीएचपी तक के ट्यूबवेल कनेक्शन हरेडा द्वारा सोलर मोड पर तथा 10 बीएचपी से ऊपर और 35 बीएचपी तक के ट्यूबवेल कनेक्शन बिजली विभाग द्वारा जारी किए जाएंगे। भूमिगत जल स्तर को ध्यान में रखते हुए ऐसे गांव जहां पर जल स्तर 100 फुट से नीचे चला गया है, वहां पर ट्यूबवेल कनेक्शन पाने के लिए पात्र आवेदक को माईक्रोइरिगेशन सिस्टम लगवाना अनिवार्य रहेगा। हालांकि जहां जल स्तर 100 फुट तक उपलब्ध है, वहां पर पात्र आवेदक किसान के पास माईक्रोइरिगेशन सिस्टम अथवा भूमिगत पाईपलाईन में से किसी भी एक को लगवाने का विकल्प रहेगा। इसके अतिरिक्त ट्यूबवेल कनेक्शन पाने के लिए पात्र आवेदक द्वारा थ्री स्टार एनर्जी एफिशिएंट मोटर पंप सेट लगाने की शर्त भी जारी रहेगी।

उद्योग मंत्री ने चरखी दादरी में की जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता
ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर उद्योग मंत्री ने एमवीओ को किया सस्पेंड
ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने के दिए सख्त निर्देश
उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनाने के दिए निर्देश, हर सप्ताह ओवरलोड के मामले की समीक्षा करेगी कमेटी
चंडीगढ़, 20 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज जिला चरखी दादरी में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में शिकायतों की सुनवाई के दौरान लोगों द्वारा की गई शिकायत पर जिला के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के एमवीओ को अपने काम को सही तरीके से न करने और जरूरी बैठकों को अनदेखा करने के कारण निलंबित कर दिया। बैठक के दौरान ओवरलोड को लेकर रखी गई शिकायत में बताया गया कि दादरी से हर रोज हजारों की संख्या में ट्रक निकलते हैं और ज्यादातर ओवरलोड होते हैं, जिनके कारण सड़कों को नुकसान होता है और साथ ही दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। इन दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है। इसके बावजूद क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। इस पर मंत्री ने एमवीओ को अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने और जरूरी बैठकों में उपस्थित नहीं होने के चलते निलंबित करने के आदेश दिए और कहा कि केवल चालान करना ओवरलोड समस्या का समाधान नहीं है। अधिकारी ओवरलोड पर सिरे से प्रतिबंध लगाएं।
ओवरलोडिंग रोकने के लिए सरकार के नियमों का सख्ती से करें पालन
श्री मूलचंद शर्मा ने सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण को कहा कि चरखी दादरी जिला पर विशेष ध्यान दें और साथ लगते जिलों में बात करके वहां भी सख्ताई करवाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार के नियमों के अनुसार अगर किसी वाहन का तीन बार ओवरलोडिंग का चालान कर दिया जाता है तो उसका पंजीकरण रिन्यू नहीं हो सकता है। ऐसे ही दो बार ओवरलोड का चालान होने वाले ड्राइवर का लाइसेंस रद्द हो सकता है। सरकार के इन नियमों की जिला में पालना सुनिश्चित की जाए। किसी भी सूरत में ओवरलोड न होने दें।
उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनाने के दिए निर्देश, हर सप्ताह ओवरलोड के मामले की समीक्षा करेगी कमेटी
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि आज बैठक में कुल 14 शिकायतें रखी गई थी, जिनमें से 9 का मौके पर समाधान कर दिया गया है। बाकी को अगली बैठक के लिए लंबित रखा गया है और इनके समाधान के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ओवरलोड को लेकर सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं। नागरिकों की जान माल की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं जोकि हर सप्ताह ओवरलोड के मामले की समीक्षा करेगी। श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि दादरी क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने की अपार संभावना है और इसके लिए उचित जमीन उपलब्ध होने पर कार्यवाही शुरू की जाएगी। सभी औपचारिकताएं पूरी करके दादरी क्षेत्र में विकास को गति दी जाएगी। बैठक में विधायक श्री सोमबीर सांगवान, नगर परिषद के चेयरमैन श्री बक्शीराम सैनी, उपायुक्त मनदीप कौर सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।

कावड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू होगी और 2 अगस्त तक चलेगी
कावड़ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
चंडीगढ़, 20 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने शिवरात्रि के अवसर पर कांवड़ियों की सुरक्षित यात्रा एवं सद्भाव बनाने के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए है। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शिवरात्रि के अवसर पर हरियाणा के अनेक श्रद्धालु हरिद्वार से कांवड़ लेकर आते हैं। अधिकतर श्रद्धालु यमुनानगर के रास्ते से कावड़ लेकर आते हैं। शिव भक्तोंध्कांवडियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध करने के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य मार्गों तथा अन्य मार्गों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई हैं तथा कावड़ यात्रा के दौरान पुलिस विभाग पूरी तरह से सतर्क रहेगा और किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था एवं शांति भंग नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई से 2 अगस्त 2024 तक चलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से सतर्क है। जिला यमुनानगर में भी कावड़ यात्रियों को लेकर अधिकारियों ने बैठक तैयारियों की समीक्षा की। प्रवक्ता ने आगे बताया कि कावड़ यात्री अक्सर कावड़ यात्रा के दौरान भांग आदि का नशा करते है और मौज-मस्ती में शोर भी मचाते हैं। इसके लिए पुलिस विभाग को विशेष ध्यान रखने और यातायात को बाधित न होने देने बारे निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि पूरे जिला में कावड़ यात्रा के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए जाएंगे व उनके साथ संबंधित थाना प्रबंधक भी रहेंगे। उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर कांवड़ यात्रा को डाइवर्ट भी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा कावडियों के लिए जगह-जगह जो शिविर लगाए जाएंगे उनकी अनुमति अपने-अपने उपमंडल के क्षेत्र में उपमंडल अधिकारी (नागरिक) जगाधरी, बिलासपुर, रादौर से ली जा सकेगी तथा सभी शिविर सडक मार्ग से 200 फूट की दूरी पर हरिद्वार-सहारनपुर की तरफ से आते हुए बाई ओर तथा पीछे हटकर लगाए जाएंगे तथा शिविरों का पंजीकरण समय से पूर्व संबंधित उपमंडल अधिकारी(नागरकि)के कार्यालय से करवाया जाए। उन्होंने बताया कि कावडियों के शिविर अन्य समुदाय के धार्मिक स्थानों से उचित दूरी पर लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त, पार्किंग व्यवस्था भी सडक से दूर रखी जाए ताकि यातायात व्यवस्था में कोई व्यावधान पैदा न हो और कावड़ यात्रा सुचारू रूप से चलती रहे। उन्होंने बताया कि कावड़ शिविरों के आयोजक कावड़ शिविरों में सीसीटीवी कैमरे, पुरूषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की उचित व्यवस्था करवाई जाए, जिन रास्तों पर कावडियों का आगमन अधिक रहता है उन रास्तों से यातायात को डाइवर्ट किया जाएगा।

इग्नू ने खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता प्रबंधन में बीएससी पाठ्यक्रम लांच किया
31 जुलाई, 2024 तक ले सकते है इग्नू में दाखिला
चंडीगढ़, 20 जुलाई, अभीतक:- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने मुक्त और दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) में खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता प्रबंधन के क्षेत्र में अपनी तरह के पहले स्नातक डिग्री कार्यक्रम की शुरूआत की है। खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता प्रबंधन में स्नातक डिग्री कार्यक्रम खाद्य प्रसंस्करण और खाद्य सुरक्षा क्षेत्रों के विभिन्न हितधारकों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। इग्नू के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य प्रसंस्करण एक उभरता हुआ क्षेत्र है। बदलती जीवनशैली, खानपान की आदतें, शहरीकरण आदि के कारण प्रसंस्कृत और खाने के लिए तैयार खाद्य उत्पादों की मांग बढ़ रही है और यह उद्योग तेजी से बढ़ रहा है। खाद्य उत्पादन के बदलते वैश्विक पैटर्न, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, तकनीकी नवाचार और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ने खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता पेशेवरों की भारी मांग सृजित करना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता प्रबंधन के क्षेत्र में मानव संसाधन उत्पन्न करना, खाद्य विज्ञान, खाद्य प्रसंस्करण और खाद्य सुरक्षा जैसे बहु-विषयक क्षेत्रों में ज्ञान और कौशल बढ़ाना है। इस कार्यक्रम को करने के बाद खाद्य उद्योगध्आतिथ्य संस्थानों में खाद्य सुरक्षा टीम लीडरध्पर्यवेक्षकध्प्रबंधक, गुणवत्ता नियंत्रण विभाग में तकनीकी अधिकारी, नियामक निकायों, खाद्य सुरक्षा विभाग आदि में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, निरीक्षक, प्रमाणन और निरीक्षण निकायों में खाद्य सुरक्षा लेखा परीक्षक, प्रशिक्षणध्परामर्श निकायों में स्व-रोजगार स्थापित किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में दाखिला लेने के लिए विज्ञानध्कृषि विषयों के साथ 10़2 होना अनिवार्य है। दाखिले के लिए 6000 रुपये प्रति वर्ष प्लस पंजीकरणध्विकास शुल्क देना होगा। दाखिला इग्नू की वेबसाइट ूूूण्पहदवनण्ंबण्पद पर 31 जुलाई, 2024 ले सकतें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *