Haryana Abhitak News 20/07/24

एल. ए. स्कूल ने पौधारोपण कार्यक्रम के तहत बाबा गोपाल दास आश्रम देवालय में त्रिवेणी लगाकर दिया प्रकृति में निवेश का सन्देश
झज्जऱ, 20 जुलाई, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में पौधा रोपण कार्यक्रम के तहत भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया के नेतृत्व में बाबा गोपाल दास आश्रम देवालय में एक त्रिवेणी लगाकर दिया सन्देश आओ करें प्रकृति में निवेश। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान व स्कूल मैनेजर के.एम.डागर ने संयुक्त रूप से बताया कि स्कूल के बच्चों को साथ में लेकर झज्जर के सार्वजनिक स्थानों पर त्रिवेणी लगाई जाएंगी जिसमें बरगद, पीपल व नीम के पेड़ शामिल रहेंगे। इस त्रिवेणी के माध्यम से ही प्रकृति में निवेश होगा व हमारा वातावरण शुद्ध रहेगा। स्कूल एचओडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत,पुष्पा यादव के साथ पूरा स्टॉफ इस अवसर पर मौजूद रहा।

पारदर्शी तरीके से युवाओं को मिल रही सरकारी नौकरियारू नीलम अहलावत
सफलता पाने के लिए विद्यार्थी लक्ष्य को निर्धारित करके आगे बढे – नीलम अहलावत
झज्जऱ, 20 जुलाई, अभीतक:- दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक की चेयरपर्सन, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एसोशिएशन हरियाणा की प्रधान एवं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या नीलम अहलावत नें कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरियां मिल रहीं हैं और प्रदेश में एक ऐसा वातावरण तैयार हुआ है। जिसमें गरीब परिवार के बच्चे भी अब एच.सी.एस ऑफिसर व पुलिस विभाग में इंसपैक्टर के पदों पर नियुक्त हो रहे हैं प्रदेश में बदले इस वातावरण से युवाओं में एक आस जगी है अब उन्हे मेहनत के बल पर सरकारी नौकरियां मिल सकती हैं जिसके लिए वे कड़ी मेहनत के साथ-साथ कोचिंग सैंटरों में भी ट्रैंनिंग ले रहे हैं और यह विश्वास जगा है कि अब लाईन में खड़े अंतिम व्यक्ति को भी जीवन में आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। उन्होंनें शिक्षा नीति को लेकर कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षा की आधारभूत संरचना को मजबूत करने के साथ-साथ स्कूलों में भी बड़ा बदलाव करने का काम किया है उन्होनें कहा कि सरकारी स्कूलों में अच्छे शिक्षक होते है क्योकि वे कई टैस्ट पास करके अध्यापक बनते हैं। सरकार द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार किया जा रहा है। केन्द्र द्वारा नई शिक्षा नीति बनाई गई है। हरियाणा सरकार भी नई शिक्षा नीति के अनुरुप प्रदेश में अमूलचूर परिवर्तन कर रही है। उन्होनें विद्यार्थियों से आवाहन किया कि वे अपने लक्ष्य को निर्धारित करके आगे बढ़े सफलता उनके कदम चूमेगी।

एडवोकेट बलबीर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता।

मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार बनेगी भाजपा की सरकार – एडवोकेट बलबीर सिंह
एडवोकेट बलबीर सिंह बोले, मुख्यमंत्री नायब सैनी कल्याणकारी नीतियों के माध्यम से समाज के सभी वर्गों की कर रहे है भलाई
एडवोकेट बलबीर सिंह बोले, मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा हरियाणा के सभी 90 विधानसभा क्षेत्र में कराए जा रहे है विकास कार्य
बहादुरगढ़़, 20 जुलाई, अभीतक:- वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट बलबीर सिंह ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सत्ता को सेवा मानकर सबका साथ- सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए सर्व समाज की भलाई करने की नीति की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनना तय है। आने वाले विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में होंगे और वे ही हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाएंगे। एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में दिन प्रतिदिन हरियाणा प्रगति की ओर अग्रसर है। रोजाना प्रदेश के तीव्र विकास के लिए काम करने की घोषणाएं की जा रही हैं, बल्कि उन घोषणाओं को क्रियान्वित करने का काम भी किया जा रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि जब से नायब सैनी मुख्यमंत्री पद पर विराजमान हुए हैं तभी से उन्होंने अनेक योजनाएं हरियाणा के लोगों के लिए लागू की है। वहीं सरपंचों का भी मान बढ़ाया है। बीसी वर्ग के उत्थान के लिए कई निर्णय लिए गए है। नायब सरकार में सामान्य, पिछड़ा वर्ग व एससी वर्ग के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है। एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि जिस तरह देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों व नेतृत्व में अटूट आस्था जताते हुए एनडीए को तीसरी बार पूर्ण बहुमत दिया उसी प्रकार हरियाणा प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए पूर्ण बहुमत से हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश के सभी 90 हलको में विकास कार्य नायब सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के करवाए जा रहे है। हर क्षेत्र के लिए सीएम नायब सैनी ने घोषणाएं की है और इन घोषणाओं को पूरा करने के अधिकारियों को कड़े निर्देश भी दिए गए हैं। एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्ष पूरी तरह से बौखला चुका है और आए दिन भाजपा व सरकार के खिलाफ झूठी बयानबाजी कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है मगर हरियाणा प्रदेश की जनता ने अभी से संकल्प ले लिया है कि अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को तीसरी बार हरियाणा की सेवा करने का अवसर प्रदान करना है।


समसपुर माजरा में विशाल तालाब निर्माण से कई गांवों को जलभराव और सूखे से मिलेगी राहत
तालाब की 6.36 करोड़ लीटर पानी स्टोरेज की क्षमता, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के कदम को सराहा
ग्रामीण बोले – जल निकासी व सूखा दोनों समस्याओं का हुआ समाधान
झज्जऱ, 20 जुलाई, अभीतक:- जिले के कई गांवों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने व सूखा ग्रस्त गांवों में किसानों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए समस्तपुर माजरा गांव में विशाल तालाब का निर्माण करवाया जा रहा है। इस तालाब के बनने के बाद सुड्डन, सरौला व समस्तपुर माजरा सहित कई गांवों को लाभ होगा। वहीं, दूसरी तरफ पानी की कमी से जूझ रहे जाहिदपुर माइनर की तरफ के गांवों में इस तालाब से पानी को मिलने से किसानों को फायदा होगा व फसलों को पानी मिलने से फसलों का उत्पादन बढ़ेगा। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 53वीं सूखा व बाढ़ नियंत्रण विषय पर आयोजित मीटिंग में इस प्रोजेक्ट की मंजूरी प्रदान की थी। जिसके बाद 8.67 करोड़ रुपये की लागत से जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों पर सिंचाई विभाग द्वारा समस्तपुर माजरा की पंचायती जमीन पर 12 एकड़ जमीन में बरसाती पानी के संचयन (स्टोरेज) के लिए तालाब का निर्माण किया गया। प्रोजेक्ट अपने अंतिम चरण में है, तालाब का निर्माण हो चुका है व पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर है। इस प्रोजेक्ट से कई गांवों की दो प्रमुख समस्याओं का समाधान होगा। इस नवनिर्मित तालाब का प्रमुख उद्देश्य समस्तपुर माजरा व आसापास के गांवों के बारिश के पानी को संग्रहित करना है ताकि गांव में जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। इस क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी ना होने से किसानों की फसल को नुकसान होता है व ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब यह पानी इस तालाब में एकत्र होगा और गांव में जल भराव की समस्या नहीं रहेगी। दूसरी ओर, इस तालाब का पानी किसानों के लिए सिंचाई के रूप में उपयोग में लाया जाएगा। इससे किसानों को खेती के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा, जिससे उनकी फसलें बेहतर होंगी और उत्पादन बढ़ेगा। क्षेत्र के किसानों ने जिला प्रशासन की द्वारा तालाब का निर्माण कार्य तेजी से करवाने के लिए सराहना की है।
टूरिज्म की संभावना को तलाश रहा प्रशासन
इस तालाब चारों तरफ सौ फीट का बांध बनाया जा रहा है। इसके निर्माण से बाद यहां पेड़-पौधे लगाकर सुंदरीकरण का प्रोजेक्ट प्रस्तावित है। जिला प्रशासन द्वारा यहां पर्यटन की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है जिससे की पंचायत की आय के स्रोत पैदा हो। इस बारे में जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मंथन किया जा रहा है।

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों पर सुनवाई करते हुए।

डीसी ने सुनी समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें, त्वरित समाधान के निर्देश
शिविर में गंदे पानी की निकासी, अतिक्रमण, सड़क निर्माण, घरेलू हिंसा, पेंशन, इंतकाल आदि से जुड़ी समस्याओं का किया निदान
24 घंटे के अंदर 29 में से 21 समस्याओं का जिला प्रशासन ने किया समाधान
अब सोमवार 22 जुलाई को लगेगा समाधान शिविर
झज्जऱ, 20 जुलाई, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने शुक्रवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों पर सुनवाई करते हुए अधिकारियों को अविलम्ब समाधान करने के निर्देश दिए। शिविर में 43 शिकायतें दर्ज हुई जिन पर सुनवाई करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान की गई। विभिन्न विभागों के अधिकारी शिविर में मौजूद रहे। शिविर में ग्रामीण पेयजल, सड़क निर्माण, अतिक्रमण, पेंशन, परिवार पहचान पत्र आदि से संबंधित समस्याएं लेकर पहुंचे। जिनका जिला उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त ने गंभीरता के साथ निदान किया। सोमवार को समाधान शिविर लगाया जाएगा। माच्छरौली निवासी मनीष ने गली में अतिक्रमण की शिकायत की, जिस पर एडीसी ने संबंधित अधिकारियों को एक्शन लेने के निर्देश दिए। झज्जर निवासी मुकेश ने अपनी कैंसर पीड़ित पति की पेंशन बनाने की प्रार्थना समाधान शिविर में की। जिस पर सुनवाई करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन बनाने के निर्देश दिए। पहाड़ीपुर गांव के ग्रामीणों ने शिविर में छुछकवास-माजरा सड़क मार्ग पर अतिक्रमण व सड़क की खराब हालात को लेकर शिकायत की। डीसी ने लोक निर्माण व पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। झज्जर निवासी नरेश ने इंतकाल दर्ज करने में देरी करने की शिकायत दी। इस मामले में डीआरओ को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बेनी निवासी रामरत्ती ने शिकायत दी कि उसकी बेटी के बेटे के सिर पर माँ पिता का साया नहीं है ऐसे में उसकी पढ़ाई लिखाई के लिए किसी योजना के तहत आर्थिक मदद दिलाई जाए। इस मामले में जिला समाज कल्याण अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बहादुरगढ़ निवासी राममेहर ने शिविर में शिकायत दी कि उसने प्लाट का ब्याना दिया था लेकिन अब पार्टी द्वारा प्लाट की रजिस्ट्री नहीं करवाई जा रही है। इस मामले में पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रामपुरा गांव में ग्रामीणों ने गंदे पानी की निकासी की मांग की। इस मामले में पंचायत विभाग के अधिकारी को गांव में गंदे पानी की निकासी के प्रबंध जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए गए। इनके अलावा भी जिला प्रशासन के समक्ष समाधान शिविर में अनेक शिकायतें आई जिनके त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
24 घंटे में किया 29 में से 21 शिकायतों का समाधान
जिला प्रशासन ने गुरुवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में दर्ज हुई 29 शिकायतों में से 21 समाधान कर दिया है। विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं का 24 घंटे से भी कम समय अवधि में जिला प्रशासन द्वारा किया गया। अन्य शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभागों द्वारा कार्रवाई का जा रही है। डीसी द्वारा सभी शिकायतों को निर्धारित समय अवधि में समाधान करते हुए नागरिकों को राहत देने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

गांव जहाजगढ़ स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को एक पेड़ मा के नाम कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को पौधे वितरित करते डीईओ।
स्कूली बच्चों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते डीईओ।

विद्यार्थी अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाएं – डीईओ
गांव जहाजगढ़ स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आयोजित
बेरी, 20 जुलाई, अभीतक:- नजदीकी गांव जहाजगढ़ स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय जहाजगढ़ से शनिवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान की विधिवत शुरुआत की गई। इस अवसर पर डीईओ राजेश खन्ना ने स्कूली विद्यार्थियों को पौधे वितरित करते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित किया। इस बीच डीईओ राजेश खन्ना ने स्कूल परिसर में शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ त्रिवेणी भी लगाई और स्कूल के सभी बच्चों को पौधे वितरित करते हुए संरक्षण का आह्वान किया। साथ ही सभी बच्चों से अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के फ्लैगशिप कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम को घर घर पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा जो अभियान आज जहाजगढ़ से शुरू किया गया है, अब झज्जर जिला के हर क्लस्टर पर अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और इसमें निजी स्कूलों को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों को पेड़ों की महता बताते हुए कहा कि पहले अपने प्रदेश हरियाणा को हरा भरा हरियाणा कहते थे ठीक वैसे ही हमारी धरा को हरा भरा करने की जिम्मेवारी अब हमारे युवाओं के ऊपर है। उन्होंने कहा पौधे को ना सिर्फ लगाना है बल्कि पौधे से पेड़ बनने तक उनका संरक्षण भी करना है। शिक्षा विभाग के असिस्टेंट मैनेजर (एमआईएस) रविंद्र कौशिक ने कहा कि अगर आप पेड़ों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ जाएंगे तो आपको पेड़ घर के सदस्य की तरह ही लगने लगेगा। पेड़ हमे निस्वार्थ भावना से सेवा प्रेरणा का प्रकृति द्वारा दिया गया अमूल्य स्त्रोत्र है। इस मौके पर जहाजगढ़ कलस्टर के स्कूल मुखिया राजबाला जाखड़, मनोज भाटिया, भगवत शर्मा, बबली देवी, भीम सिंह यादव, सुनीता कुमारी और असिस्टेंट मैनेजर (एमआईएस) रविंद्र कौशिक सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

28वें महावीर अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित, 30 जुलाई तक करें अप्लाई
विजेता को मिलेगा 10 लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह
झज्जऱ, 20 जुलाई, अभीतक:- भगवान महावीर फाउंडेशन द्वारा 28वें महावीर अवार्ड के लिए चार क्षेत्रों क्रमशः अहिंसा और शाकाहार, शिक्षा, दवा व समुदाय और सामाजिक सेवा में आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित की गई है। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने शनिवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन द्वारा चार क्षेत्रों क्रमशरू अहिंसा और शाकाहार, शिक्षा, दवा व समुदाय और सामाजिक सेवा में पुरस्कार महावीर दिए जाने हैं, जिनमें प्रत्येक क्षेत्र में विजेता को 10 लाख रुपए, एक प्रशस्ति पत्र और एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। डीसी ने बताया कि इस अवार्ड के लिए गरीब तबके व समाज के लिए सेवाएं देने वाले संस्थान और लोग आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत अहिंसा और शाकाहार, शिक्षा, दवा व समुदाय और सामाजिक सेवा के अवार्ड दिए जाएंगे। प्रत्येक अवार्ड में 10 लाख रुपये, एक प्रशस्ति पत्र व एक स्मृति चिह्न दिया जाएगा। इसके लिए नागरिक 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। है। अवार्ड के लिए निर्धारित आवेदन पत्र को भरकर डाक द्वारा भगवान महावीर फाउंडेशन, सियाट हाउस, 961, पूनमल्ली हाई रोड, पुरासावाल्कम, चेन्नई, तमिलनाडु-600084 अथवा ई-मेल दवउपदंजपवदे.इउंिूंतके/हउंपस.बवउ के माध्यम से भिजवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए भगवान महावीर फाउंडेशन की वेबसाइट इउंिूंतके.वतहध् पर लॉगिन कर सकते हैं।

 

सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयासरत – डीसी
ई-रिक्शा के लिए महिलाओं को तीन लाख तक ऋण सुविधा
झज्जऱ, 20 जुलाई, अभीतक:- प्रदेश सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अनेक सराहनीय कदम उठा रही है। सरकार ने महिलाओं की आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार लाने के लिए मातृशक्ति उद्यमिता योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत महिलाओं को तीन लाख रुपये तक का लोन दिलवाने की व्यवस्था की गई। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी। डीसी ने बताया कि इस योजना के तहत महिलाओं को फ्री प्रशिक्षण देते हुए उनके ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे। प्रशिक्षण उपरांत बैंक के द्वारा आसान किस्तों में ब्याज पर छूट के साथ त्रण उपलब्ध कराया जाएगा। इस राशि से वह यातायात वाहन जैसे ऑटो रिक्शा या फिर ई-रिक्शा खरीद सकती है। यह योजना महिला विकास निगम की तरफ से चलाई जा रही है। योजना के तहत वर्ष 2024-25 में तीस केस का लक्ष्य रखा गया है। डीसी ने कहा कि महिलाओं के जीवन में तरक्की के रास्ते खोलने की दिशा में यह महत्वपूर्ण स्कीम है जिसका फायदा उठाते हुए महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं। योजना का लाभ लेने की इच्छुक महिला पुराना बस अड्डा स्थित महिला विकास निगम कार्यालय में संपर्क कर सकती हैं।

राज्यपाल से पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन ने राजभवन में की मुलाकात
आमिर का जीवन पूरे विश्व के लिए प्रेरणा है: बंडारू दत्तात्रेय
चंडीगढ़़, 20 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन ने शनिवार को राजभवन में मुलाकात की। उनके साथ आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेज, राजपुरा, चंडीगढ़ के चेयरमैन डॉ. अंशु कटारिया भी थे। राज्यपाल हरियाणा ने आमिर को भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ती व शाल देकर सम्मानित किया और कहा कि आमिर का जीवन सभी के लिए एक सच्ची प्रेरणा है। तमाम मुश्किलों के बावजूद उसने हिम्मत नहीं हारी और अपने सपने को साकार किया। मुझे खुशी है कि सचिन तेंदुलकर और अन्य क्रिकेटरों ने आमिर की सराहना की है। आमिर ने राज्यपाल को बताया कि यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। आमिर ने बताया कि बचपन में हादसे के दौरान आरा मशीन में अपने दोनों हाथ गवा दिए। बचपन से उनका सपना क्रिकेटर बनने का था। हासदे के बाद एक पल के लिए उन्हें लगा कि अब वह अपना सपना पूरा नहीं कर पाएगा। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और सभी चुनौतियों का सामना करते हुए आज वे एक सफल पैरा क्रिकेटर बने है और जम्मू-कश्मीर पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान भी है। उनका मानना है कि किसी भी छात्र को खेल या शिक्षा के दौरान किसी भी चुनौती के सामने हार नहीं माननी चाहिए और डट कर उसका मुकाबला करना चाहिए निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी। इस दौरान राज्यपाल ने पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन को सफलता के लिए हार्दिक बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।


6 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने वाले अधिकारियों से राज्यपाल ने वार्तालाप की
राज्यपाल ने दूरभाष पर बात कर स्वास्थ्य अधिकारियों का बढ़ाया हौंसला
चंडीगढ़ 20 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने तेलंगाना स्वास्थ्य अधिकारियों के कार्य से प्रभावित होकर दूरभाष के माध्यम से उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुलुगु के जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (डीएमएचओ) अल्लेम अप्पैया 11 आदिवासी परिवारों को दवाइयां, मच्छरदानी और अन्य सामान पहुंचाने के लिए वाजे-डू मंडल के एक सुदूर गांव में 16 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर पहुंचे। अप्पैया ने राज्यपाल को दूरभाष पर बताया कि उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान तेज बहाव वाली नदी पार की, पहाड़ियां व कई चट्टाने चढ़ी और पांच घंटे से अधिक समय तक 16 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने के बाद वे सुदूर गांव में पहुंचे। अप्पैया ने राज्यपाल को बताया कि उन्होंने यह कठिन यात्रा इसलिए की क्योंकि वे गुथी कोया जनजाति के परिवारों को जरूरी सामान पहुंचाना चाहते थे, साथ ही उन्हें मैदानी इलाकों में जाने के लिए कहना चाहते थे। उनके रहन-सहन की स्थितियों और रोजमर्रा की परेशानियों को समझने के लिए अप्पैया ने 16 जुलाई को पेनुगोलू गांव के थांडा में रात बिताई, जिससे उन्हें पता चला कि परिवारों के लिए वहां रहना खतरनाक है। अगर उन्हें चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं तो उन्हें चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवा पाना भी बेहद मुश्किल होगा। इस मानसून के मौसम में थांडा (गांव से भी छोटी बस्ती) में 39 लोग रहते हैं, जिनमें दो साल से कम उम्र के बच्चे भी शामिल हैं, जो वहां रहना पसंद करते हैं। राज्यपाल श्री दत्तात्रेय को समाचार पत्र के माध्यम से स्वास्थ्य अधिकारी (डीएमएचओ) अल्लेम अप्पैया के साहसी कार्यों के बारे में जानकारी मिलने पर उन्होंने दूरभाष के माध्यम से उनसे बातचीत के दौरान के उनके कर्त्तव्य के प्रति उनकी निष्ठा की सराहना करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

बीकानेर मंडल के एनडब्ल्युआरईयू मंडल अध्यक्ष कामरेड शशि प्रकाश लोहन व पदाधिकारियों का रेवाडी में किया स्वागत
रेवाडी़, 20 जुलाई, अभीतक:- शनिवार प्रातः चुरू सेक्शन का दौरा करने आये बीकानेर मंडल के एनडब्ल्युआरईयू के मंडल अध्यक्ष कामरेड शशि प्रकाश लोहन, मंडल मंत्री कामरेड प्रमोद यादव, लालगढ़ शाखा सचिव कामरेड गणेश वशिष्ठ, कामरेड अंसार अहमद, कामरेड शिवानन्द बेनीवाल और चुरू शाखा के अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारियों का रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर सहायक मंडल मंत्री बीकानेर का. देवेन्द्र सिंह यादव, शाखा सचिव बीकानेर यतेन्द्र यादव, नेक वर्धन सहित अनेक प्रतिनिधित्व ने सभी पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। रेवाडी स्टेशन पहुंचे एनडब्ल्युआरईयू पदाधिकारियों ने लोको लॉबी में बीकानेर मंडल के रनिंग कर्मचारियों हेतु लोको पायलट, ट्रेन मेनेजर की स्टाफ की कमी संबंधी तथा रेल आवास की समस्याओं को सुना और उनको अतीशीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया और इन मांगो का प्रशासन से वार्ता करके पूरा करवाया जायेगा। मंडल मंत्री व अध्यक्ष सडक मार्ग से रेवाड़ी, नांगल मूंदी, डहीना-जैनाबाद, कनीना खास, गुढा कैमला, बोजवास, महेंद्रगढ़, सतनाली, लोहारू, रामपुरा, बेरी, सादुलपुर तथा चुरू तक रेल लाइन के साथ पडने वाले सभी स्टेशनों व गेटों पर समस्त कर्मचारियों से समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा की। इस मौके पर ट्रेन मेनेजर अनिल कुमार वरुण, सुभाष चन्द कंसारा, हरीश चैधरी, सतीश यादव, योगेश कुमार, नमोनारायण मीना, भूपेन्द्र, महेंद्र गुर्जर, हरिराम सैनी, रामचंद्र मीना, धर्मसिंह बैरवा, दिनेश कुमार मीणा, मुरारी लाल यादव, मुकेश पोसवाल, नरेन्द्र स्वामी, सीटीआई गुलशन कुमार, सीबीएस मनीष, लोको पायलट विजय कुमार सहित अनेक रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

लड़ाई झगड़े के दो अलग-अलग मामलों में चोट मारने के मामले में एक नाबालिक से सात आरोपी काबू
झज्जऱ, 20 जुलाई, अभीतक:- थाना बेरी के क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में चोट मारने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना बेरी की पुलिस टीम ने एक नाबालिक सहित सात आरोपियों को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बेरी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि संदीप निवासी जताई जिला भिवानी ने शिकायत देते हुए बताया कि उसने एमपी माजरा में मंदिर की जमीन को एक साल के लिए ठेके पर ले रखा है। 16 जुलाई 2024 को काला व उसका लड़का व 4-5 अन्य व्यक्ति वहां पर आए और उसकी लाठी डंडों व कस्सी से पिटाई कि जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात उप निरीक्षक जयकरण की पुलिस टीम द्वारा एक नाबालिक सहित तीन आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विकास, सोनू निवासी बाघपुर के तौर पर की गई। वहीं दूसरे मामले में मनोज निवासी सिलानी के साथ मारपीट करने के मामले में चार आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजीव, संजय, संजीत व सुनील निवासी शेरिया के तौर पर की गई।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना बेरी में अपराधिक मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

ऑनलाइन ट्रेंडिंग में मुनाफा कमाने का लालच देकर लाखों रुपए का साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जऱ, 20 जुलाई, अभीतक:- साइबर थाना झज्जर की पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को लालच देकर उसके साथ धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबर सेल झज्जर निरीक्षक अजय मलिक ने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर श्री लोगेश कुमार द्वारा साइबर फ्रॉड करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए थे। जिन दिए गए दिशा निर्देशों की पालन करते हुए थाना की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जिस संबंध में उन्होंने बताया कि थाना साइबर सैल झज्जर की पुलिस टीम द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों, कर्मचारी व आमजन को साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक किया जाता रहा है परंतु फिर भी थोड़े से पैसों के लालच में आकर लोग साइबर फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं। ऐसे हि एक मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बीते दिनों सतीश निवासी माजरा डी जो फरुखनगर वेयरहाउस में नौकरी करता है। उसके पास 16 जनवरी 2024 को व्हाट्सएप पर दो नंबरों से ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के बारे में मैसेज आया। जिसके बाद उसके पास एक लिंक आया जिसमें उसका रजिस्ट्रेशन करवाया गया और उसको ऑनलाइन 40 प्रतिशत मुनाफा दिखाया गया और उन पैसों को अपने खाते में डलवाने के लिए उन्होंने एडवांस पैसे अपने खाते में डलवाने के लिए कहा। जिस पर वह साइबर ठागो की बातों में आ गया और उसने उनके बताए गए अलग-अलग खातों में करीब 17 लाख 50000 डाल दिए। इसके बाद उसे उस रजिस्ट्रेशन से बाहर कर दिया गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर सैल झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज करके कार्यवाही सहायक उप निरीक्षक मंदीप कुमार द्वारा अमल में लाई गई। जिस पर उसने कड़ी मेहनत से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को भठिंडा से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान मंजीत निवासी भठिंडा के तौर पर की गई। प्राथमिक जांच में आरोपी ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश करके अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक ने बताया कि अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना प्रबंधक अजय मलिक ने आमजन से अपील करते हुए कहां की अगर आपके साथ किसी प्रकार का साइबर फ्रॉड होता है तो आप तुरंत इसकी सूचना साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।

 

हरियाणा स्कूल लैक्चर एसोसिएशन ने जिला प्रधान जितेंद्र के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा को विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
कैथल, 20 जुलाई, अभीतक:- आज हरियाणा स्कूल लैक्चर एसोसिएशन हसला कैथल द्वारा जिला प्रधान जितेंद्र करोडा व पूर्व जिला प्रधान ईशवर ढांडा के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा को संगठन की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रधानाचार्य पद पर प्रमोशन करने बारे शिक्षा मंत्री ने कहा कि मैंने मंच पर घोषणा की है कि अगस्त में प्रमोशन लिस्ट जारी कर दी जाएगी और ट्रांसफर करने बारे शिक्षा मंत्री ने मना किया कहा कि अभी टीचर की कोई ट्रांसफर नहीं होगी। निदेशालय स्तर पर पैंडिंग ए सी पी व मैडिकल बिलो से संबंधित केसो का जल्दी निपटारा किया जाएगा। संगठन ने मांग कि बुढ़ापा पेंशन को कर्मचारियों की इनकम में न जोडा जाए। क्योंकि यह एक सम्मान भत्ता है। मौके पर कैथल विधायक श्री लीला राम भी उपस्थित थे। आज इस अवसर पर कपुर सिंह, सुरेश राविश, सुरेश राणा, राजेंद्र गर्ग, सुभाष शास्त्री, सतीश मौन, प्रवीन मलिक, जितेंद्र पुरी, राम सिंह, टेक चंद, राजकुमार पाई, राजेंद्र भटु, राजपाल राविश, विजय चावला, ओमप्रकाश चावला, बलराज संधु आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।

हरियाणा में अब विवाह पंजीकरण करवाना हुआ आसान रू डीसी
ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सचिव सहित बीडीपीओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और सीटीएम को दी विवाह पंजीकरण की शक्तियां
शहरों में ईओ-सचिव एमसी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार को विवाह रजिस्ट्रार के रूप में किया नामित
रेवाड़ी, 20 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने प्रदेश में विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया का सरलीकरण करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में सिटी मजिस्ट्रेट (सीटीएम), तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खंड विकास पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) सहित ग्राम सचिव को मैरिज रजिस्ट्रार के रूप में नामित किया है। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बारे प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब विवाह पंजीकरण करवाने वाले लोग लोकल स्तर पर अपनी सुविधा अनुसार ग्राम सचिव से लेकर बीडीपीओ, नायब तहसीलदार, तहसीलदार और सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मैरिज रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इससे पहले ग्रामीण स्तर पर केवल तहसीलदार के पास ही मैरिज रजिस्ट्रेशन का अधिकार था। इसी प्रकार, शहरी क्षेत्रों के लिए संयुक्त आयुक्त, कार्यकारी अधिकारी, सचिव नगर समिति, तहसीलदार, नायब तहसीलदार नामित रजिस्ट्रार होंगे। नागरिक अब अपने विवाह को घर के नजदीक उक्त अधिकारियों के माध्यम से सरकारी कार्यालय में पंजीकृत करवा सकते हैं। मैरिज रजिस्ट्रार की संख्या बढने और घर से कम दूरी के कारण अब विवाह पंजीकरण करवाने वालों के लिए सुविधा के साथ-साथ समय की भी बचत होगी। बता दें कि हरियाणा सरकार ने दिसंबर 2020 में सुशासन पहल के तहत विवाह पंजीकरण पोर्टल ेींकप.मकपेीं.हवअ.पद लांच किया था। डीसी ने बताया कि वर्तमान में एडीसी-सह-डीसीआरआईओएस (अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी) के पास परिवार पहचान पत्र डेटाबेस (पीपीपी-डीबी) में डेटा निर्माण और अपडेट से संबंधित जिम्मेदारियां दी गई हैं। विवाह पोर्टल को परिवार पहचान पत्र डेटा बेस के साथ जोड़ा गया है। विवाह पंजीकरण के लिए एडीसी सह डीसीआरआईओ पीपीपी-डीबी को जिला रजिस्ट्रार के रूप में भी नामित किया गया है। उक्त अधिकारी को ही प्रथम अपीलकर्ता प्राधिकारी की भी जिम्मेदारी दी गई है। इस प्रक्रिया से जिला स्तर पर विवाह पंजीकरण व परिवार पहचान पत्र में तालमेल बन पाएगा, जिससे नागरिक को फैमिली आईडी के साथ-साथ विवाह पंजीकरण संबंधित शिकायतों का एक ही स्थान पर समाधान हो पाएगा।

सब्सिडी पर अवशेष प्रबंधन कृषि यंत्र लेने के लिए आवेदन शुरू, 50 प्रतिशत तक मिलेगा अनुदान
डीसी की अध्यक्षता में ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से होगा किसानों का चयन
रेवाड़ी, 20 जुलाई, अभीतक:- डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि मशीनों पर प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए फसल अवशेष प्रबंधन हेतु कृषि यंत्रों के लिए आवेदन शुरु कर दिए हैं। अनुदान का लाभ लेने के इच्छुक किसान योजना का लाभ लेने के लिए ूूू.ंहतपींतलंदं.हवअ.पद पोर्टल पर 4 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत कृषि यंत्रों पर व्यक्तिगत किसानों को सुपर सीडर तथा बेलिंग यूनिट पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। डीसी ने बताया कि इस योजना में केवल वही किसान पात्र होंगे, जिन्होंने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रबी सीजन एवं खरीफ-2024 के दौरान पंजीकरण किया हुआ होगा। अनुदान हेतु आवेदन के लिए वैध आरसी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाते का विवरण जो एमएफएमबी में दर्ज हों, फसल अवशेष न जलाने की शपथ व किसान द्वारा पिछले तीन सालों में उसी मशीन पर किसी विभागीय अनुदान का लाभ ना लिया होना शामिल है। किसानों की वरीयता सूची ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी द्वारा उपायुक्त की अध्यक्षता में बनाई जाएगी। निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार चयनित किसानों को पोर्टल पर अपलोड किए गए दस्तावेजों की प्रति सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में जमा करवानी होगी। किसान अपनी पसंद के किसी भी निर्माताध्डीलर जिसकी वैध टेस्ट रिपोर्ट हो, उसे चुन सकता है। डीसी ने बताया कि किसान को ऑनलाइन मोडध्बैंकध्चेक द्वारा मशीन की पेमेंट करनी होगी, कैश अदायगी मान्य नहीं होगी। इसके अलावा जिन मशीनों की अनुदान राशि एक लाख से ऊपर होगी, उसकी 70 प्रतिशत अनुदान राशि भौतिक सत्यापन के बाद तथा 30 प्रतिशत अनुदान राशि 15 जनवरी के बाद रिवेरिफिकेशन के उपरान्त जारी करने का प्रावधान रखा गया है। निर्माता वैलिड टेस्ट रिपोर्ट के साथ विभाग पोर्टल पर रजिस्टर करवा सकते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए लघु सचिवालय की तीसरी मंजिल पर स्थित सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

विशेष प्रचार अभियान
गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों की जानकारी दे रही भजन पार्टियां
सरकार के साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग चला रहा है विशेष प्रचार अभियान
रेवाड़ी, 20 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार के सफलतम साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा महानिदेशक मंदीप बराड़ के निर्देशानुसार विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत महीने भर चलने वाला यह अभियान सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में व डीसी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन व जिला प्रशासन के सहयोग से चलाया जा रहा है। इस विशेष प्रचार अभियान के दौरान रेवाड़ी जिला के गांवों और शहरों के वार्डों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विशेष प्रचार अभियान के दौरान भजन पार्टियों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे कार्यक्रमों की प्रभावी रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है और रिपोर्ट ली जा रही है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी ने एलबीपी दीपक कुमार के नेतृत्व में खंड बावल के गांव सुलखा तथा सूचीबद्ध भजन पार्टी संदीप कुमार एंड पार्टी, हरिशचंद्र एंड पार्टी, श्यामलाल एंड पार्टी, देशराज एंड पार्टी व राज सिंह एंड पार्टी ने शाहपुरा, बुढपुर, श्याम नगर, मोहदीनपुर, ढाणी जरावत व कसौला गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया। भजन पार्टी द्वारा हरियाणवी लोक शैली में ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियों से भी अवगत कराया गया। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि जिलाभर में विशेष प्रचार अभियान में विभागीय नियमित व सूचीबद्ध भजन पार्टी ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए दस्तक दे रही हैं। भजन पार्टियां अपनी गीत व संगीतमयी मनोरंजक प्रस्तुतियों के माध्यम से सरकार की योजनाएं, नीतियों और उपलब्धियों के बारे में आमजन को जागरूक करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विशेष प्रचार अभियान को उद्देश्य आमजन को सरकार की विकासात्मक नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों के साथ-साथ लोकप्रिय योजनाओं बारे लोक गायन शैली के माध्यम से जागरूक करना है। प्रचार अभियान के लिए प्रचार टीम की ड्यूटी लगाई गई है जो जिले के समूचे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के बारे में प्रचार कर रही हैं। उन्होंने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी द्वारा सोमवार 22 जुलाई को गांव नांगल तेजू, मांढईया कलां, सुरहैली, नैनसुखपुरा, खोल व बोलनी में, मंगलवार 23 जुलाई को नांगल उगरा, जाटूवास, टूमना, बिहारीपुर, मंदौला, व खटावली में, बुधवार 24 जुलाई को गांव रानौली, सहारनवास, छव्वा, हालूहेड़ा, निमोठ व सांपली में, गुरूवार 25 जुलाई को प्राणपुरा, भाड़ावास, झाड़ौदा, बेरली खुर्द, लुहाना व लोहाणा में, शुक्रवार 26 जुलाई को टीकला, नैचाना, भुरथला, बालधन कलां, धवाना व निगानियावास में, शनिवार 27 जुलाई को खुर्रमपुर, पदैयावास, कान्हड़वास, बेरली कलां, सीहा व गढ़ी अलावलपुर में, सोमवार 29 जुलाई को रूध, बिठवाना, लूला अहीर, दड़ौली, प्राणपुरा व फ दनी में, मंगलवार 30 जुलाई को बनीपुर, करनावास, रतनथल, गुडियानी, बुड़ौली व भटसाना में तथा बुधवार 31 जुलाई को सुठाना, जाडरा, मंदड़ा, ढ़ोकिया, बलवाड़ी व पीथनवास में पहुंचकर आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया जाएगा।

महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती राज्य स्तरीय समारोह में उत्साह व उल्लास के साथ हिसार पहुुचे रेवाड़ी के नागरिक
रेवाड़ी, 20 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार की ओर से शनिवार को जिला हिसार में आयोजित किए गए महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के राज्य स्तरीय समारोह में रेवाड़ी जिला से नागरिक बड़ी संख्या में उत्साह व उल्लास के साथ शामिल हुए। राज्य स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह थे। शनिवार को जिला रेवाड़ी के नागरिक हरियाणा राज्य परिवहन की बस में हिसार पहुंचे। नागरिकों की सुविधा के लिए सरकार व जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं की हुई थी। समाज के लोगों ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा संत महापुरुषों की शिक्षा व विचारों को घर-घर पहुंचाने के लिए राज्य स्तर पर संत महात्माओं की जयंतियों का आयोजन कराया जा रहा है, जिससे आने वाली पीढ़ी को संतो-महात्माओं के जीवन के बारे में ज्ञान मिलेगा। हरियाणा सरकार ने महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती का आयोजन करवाकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है, जिससे समाज का मान-सम्मान बढ़ा है।

गांव नांगल शहबाजपुर का संदीप कुमार बना एचसीएस अधिकारी, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया सम्मानित
यूपीएससी में आया रैंक वन, एचसीएस में लाया 44वीं रैंक
रेवाड़ी, 20 जुलाई, अभीतक:- रेवाड़ी जिला के गांव नांगल शहबाजपुर में एक किसान परिवार का बेटा संदीप कुमार पुत्र दिनेश कुमार सैनी ने एचसीएस में 44वीं एआईआर रैंक हासिल कर अपने गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। संदीप कुमार की इस उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने संदीप कुमार को शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया है।
संदीप कुमार ने अपनी सफलता श्रेय अपनी माता-पिता एवं परिवारजनों के साथ-साथ अपने गुरु मास्टर लालचंद को दिया जिनके मार्गदर्शन में अपनी स्कूली शिक्षा गांव के ही सैनी स्कूल से प्राप्त की। बाद में आईआईटी रोपड़ से बीटैक की डिग्री हासिल की। मास्टर लालचन्द सैनी ने बताया कि संदीप कुमार ने सीडीएस-2020 में पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल किया था। संदीप अपने कॉलेज में लगातार चार बार बेस्ट एथलीट रहा। अब एससीएस में संदीप को एक्साइज एंड टैक्सेसन अधिकारी का पद मिला । संदीप कुमार ने अपने प्रथम प्रयास में ही एचसीएस की परीक्षा पास की। संदीप अपने गांव का पहला बेटा है जो एचसीएस अधिकारी बना है। संदीप कुमार की माता सरोज देवी गृहिणी है तथा पिता दिनेश कुमार सेना से सेवानिवृति लेकर खेती-बाड़ी करता है। तीन बहन-भाइयों में संदीप सबसे बड़ा है। एक छोटी बहन जेआरएफ क्वालीफाई करके पीएचडी कर रही है जबकि दूसरी बहन नीशू आईआईटी दिल्ली से मैथ से एमएससी कर रही है। इन्होंने स्कूली शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र से पूरी करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए अलग-अलग स्थान चुने।
ताऊ मास्टर लालचन्द को बताया प्रेरणा स्त्रोत
संदीप कुमार ने ने अपनी उपलब्धि के लिए अपने ताऊ व गुरु मास्टर लालचंद सैनी को प्रेरणा स्त्रोत बताया। बता दें कि मास्टर लालचंद सैनी प्राचार्य पद से सेवानिवृत है तथा उन्होंने अपने शिक्षणकाल में अलग-अलग स्थानों पर रहते शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने का हर संभव प्रयास किया तथा अपने घर पर भी छात्र-छात्राओं को रखकर न केवल निरूशुल्क ट्यूशन पढ़ायाव भोजन खिलाया बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उनका मार्गदर्शन भी किया जिसके चलते बावल क्षेत्र में वह अपनी एक अलग पहचान रखते हैं। संदीप कुमार ने बताया कि उनके ताऊ ने उन्हें हमेशा अनुशासन में रहते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए लगातार प्रयास करने का जो मंत्र दिया था उसकी की बदौलत आज वह यह उपलब्धि हासिल कर पाया है। संदीप कुमार ने बताया कि उसका अगला टारगेट आईएएस है जिसका प्री पहले क्लीयर कर चुका है। आगे भी वह अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार प्रयास करता रहेगा। संदीप कुमार ने सभी युवाओं को भी लक्ष्य प्राप्ति के लिए अनुशासन व लगातार परिश्रम करने की प्रेरणा दी। संदीप कुमार की इस उपलब्ध पर गांव व क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी है।

 

हरियाणा में कचरे के निस्तारण की दिशा में अहम कदम, राज्य में स्थापित होंगे वेस्ट-टू-चारकोल के दो प्लांट’
गुरुग्राम और फरीदाबाद में लगेंगे हरित कोयला प्लांट, 500-500 करोड़ रुपये की आएगी लागत’
एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड व हरियाणा सरकार के मध्य हुआ एमओयू’
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रहे मौजूद’
वेस्ट-टू-ग्रीन कोल प्लांट स्थापित होने से न केवल कचरे की समस्या का स्थायी समाधान होगा, बल्कि ऊर्जा उत्पादन में भी वृद्धि होगी- नायब सिंह सैनी’
गुरुग्राम, 20 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा में कचरे के निस्तारण की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाते हुए केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में कचरे से चारकोल बनाने वाले प्लांट स्थापित किए जाएंगे, जिन्हें ग्रीन कोल प्लांट भी कहा जाता है। यह परियोजना अपनी तरह की पहली हरित परियोजना होगी जिसे हरियाणा के फरीदाबाद और गुरुग्राम में स्थापित किया जाएगा।
इसके लिए आज चंडीगढ़ में केंद्रीय बिजली मंत्री श्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री श्री सुभाष सुधा की उपस्थिति में एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (एनवीवीएनएल) तथा नगर निगम, गुरुग्राम और फरीदाबाद के मध्य समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। नगर निगम फरीदाबाद की आयुक्त श्रीमती ए मोना श्रीनिवास तथा नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त श्री नरहरि सिंह बांगड़ और एनवीवीएनएल की ओर से सीईओ श्रीमती रेनू नारंग ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज का दिन हरियाणा के लिए बड़ा महत्वपूर्ण दिन है, जब ग्रीन चारकोल बनाने के लिए प्लांट हेतु एमओयू हुआ है। समझौते के अनुसार, एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (एनवीवीएन), एनटीपीसी लिमिटेड की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत गुरुग्राम और फरीदाबाद में वेस्ट टू चारकोल प्लांट स्थापित करेगी।
गुरुग्राम और फरीदाबाद में लगेंगे हरित कोयला प्लांट, 500-500 करोड़ रुपये की आएगी लागत’
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम के बंधवाड़ी में तथा फरीदाबाद के मोठूका में लगभग 500 -500 करोड़ रुपए की लागत से हरित कोयला प्लांट स्थापित किए जाएंगे। इन दोनों प्लांटों में गुरुग्राम और फरीदाबाद शहरों में एकत्रित 1500- 1500 टन प्रति दिन (टीपीडी) कचरे को चारकोल में बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि इन दोनों प्लांटों के लिए गुरुग्राम और फरीदाबाद नगर निगमों द्वारा 20-20 एकड़ जमीन दी जाएगी और एनटीपीसी द्वारा जल्द ही जमीनों का कब्जा लेकर प्लांट स्थापित करने का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा, जिनके लगभग 30 माह में पूरा होने की संभावना है। ये दोनों प्लांट पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित होंगे।
गुरुग्राम और फरीदाबाद शहरों में कचरे के ढेर से मिलेगी मुक्ति’
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा इन संयंत्रों के स्थापित होने से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को मूर्तरूप देने में बड़ी मदद मिलेगी, जिससे गुरुग्राम और फरीदाबाद शहर कचरा मुक्त बनेंगे। भविष्य में शहरों में कचरे के ढेर से भी मुक्ति मिलेगी। गुरुग्राम व फरीदाबाद में वेस्ट-टू-ग्रीन कोल प्लांट स्थापित करने से न केवल कचरे की समस्या का स्थायी समाधान होगा, बल्कि ऊर्जा उत्पादन में भी वृद्धि होगी। इस टोरिफाइड चारकोल का उपयोग बिजली उत्पादन संयंत्रों में किया जाएगा, जिससे खनिज कोयले के उपयोग में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि हमारा यह प्रयास शहरी स्वच्छता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने और गुरुग्राम और फरीदाबाद में पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा।
गुरुग्राम और फरीदाबाद में संयंत्रों के स्थापित होने से कचरा प्रबंधन को मिलेगी मजबूती- विकास गुप्ता
इससे पहले, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री विकास गुप्ता ने परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ते शहरीकरण के दौर में लगातार कचरे का सृजन भी बढ़ता जा रहा है, जिससे शहरों में कचरे का निस्तारण एक बड़ी चुनौती बन रही है। इसी समस्या के समाधान हेतु मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में हमने इस दिशा में एनवीवीएन के साथ पहल की है। गुरुग्राम और फरीदाबाद में इन संयंत्रों के स्थापित होने से कचरे प्रबंधन को मजबूती मिलेगी।
हरियाणा में स्थापित होने वाले ये दोनों प्लांट भारत में सबसे बड़े होंगे- सीईओ रेनू नारंग
एनवीवीएनएल की सीईओ श्रीमती रेनू नारंग ने वेस्ट-टू-चारकोल प्लांट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में वाराणसी में एनटीपीसी द्वारा 600 टन प्रतिदिन कचरे से वेस्ट-टू-चारकोल बनाने का प्लांट संचालित किया जा रहा है। हालांकि, हरियाणा में स्थापित होने वाले ये दोनों प्लांट भारत में सबसे बड़े होंगे, जहां प्रतिदिन 1500-1500 टन कचरे से चारकोल बनाया जाएगा। इनकी सफलता के बाद अन्य शहरों में भी इस तकनीक को स्थापित करने का विचार है। उल्लेखनीय है कि इस पहल का उद्देश्य कुशल अपशिष्ट प्रबंधन रणनीतियों को लागू करना है, जिसमें बेहतर संग्रह, रीसाइक्लिंग और निपटान के तरीके शामिल हैं। इस साझेदारी का केंद्र ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में शामिल हितधारकों के बीच ज्ञान का आदान-प्रदान करना व अधिकारियों और पेशेवरों को विशेषज्ञता और उपकरणों के साथ सशक्त बनाकर स्थानीय निवासियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ शहरी वातावरण बनाना है। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, हरियाणा पॉवर जेनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री मोहम्मद शाइन, नगर निगम फरीदाबाद की आयुक्त श्रीमती ए मोना श्रीनिवास, नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त श्री नरहरि सिंह बांगड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

झज्जर के गांव मातनहेल में बुजुर्ग महिला की गला घोटकर हत्या’
महिला के बेटे पर ही लगा हत्या करने का आरोप
घटना के बाद से आरोपी फरार, पुलिस ने किया मामला दर्ज
आरोपी की पत्नी ने ही कराया अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने मैडिकल बोर्ड से कराया मृतका के शव का पोस्टमार्टम
मातनहेल के अपने घर में अकेली रहती थी मृतका कृष्णा
पुलिस कर रही है सभी पहलुओं को लेकर जांच
एयरफोर्स ने आरोपी को पहले ही कर रखा है भगोड़ा घोषित

हरियाणा के लिए केजरीवाल की 5 गारंटियों का ऐलान महिलाओं को 1000 रुपए
बकाया बिल माफ, फ्री इलाज के साथ और क्या-क्या? जानिए
चंडीगढ, 20 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की 5 गारंटियों का ऐलान कर दिया है। ये सभी 5 गारंटियां केजरीवाल की गारंटी नाम से हरियाणा की जनता के सामने लाई गईं हैं। अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पंचकूला से इन गारंटियों का ऐलान किया। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पार्टी राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पार्टी के संगठन महासचिव संदीप पाठक और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता समेत आप के अन्य नेता मौजूद रहे। ज्ञात रहे कि आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल इस समय शराब घोटाले के मामले में जेल में हैं। इसलिए वह उपस्थित नहीं रह सके।
हरियाणा के लिए केजरीवाल की 5 गारंटियों में क्या-क्या?
1- केजरीवाल की पहली गारंटी’
केजरीवाल की पहली गारंटी मुफ्त और 24 घंटे बिजली देने की है। इस गारंटी में कहा गया है कि, दिल्ली और पंजाब की तरह पुराने घरेलू बकाया बिल माफ किए जाएंगे। साथ ही हरियाणा में पावर कट बंद होंगे। दिल्ली-पंजाब की तरह हरियाणा में 24 घंटे बिजली का इंतजाम किया जाएगा।
2- केजरीवाल की दूसरी गारंटी’
केजरीवाल की दूसरी गारंटी सबको अच्छा और फ्री इलाज देने की है। इस गारंटी में कहा गया है कि, दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा के हर गांव और शहरों के हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। साथ ही सभी सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प किया जाएगा। साथ ही और नए सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे। गारंटी में कहा गया है कि, हर हरियाणवी का पूरा इलाज मुफ्त में होगा। चाहें उसकी बीमारी बड़ी हो या छोटी। सभी टेस्ट फ्री होंगे। दवाइयां फ्री में मिलेंगी। इससे लोगों के काफी पैसे बचेंगे और उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी।
3- केजरीवाल की तीसरी गारंटी
केजरीवाल की तीसरी गारंटी में अच्छी, बेहतरीन और फ्री शिक्षा देने की बात कही गई है। इस गारंटी में कहा गया है कि, दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा में शिक्षा माफियाओं का खात्मा किया जाएगा। सरकारी स्कूल इतने अच्छे बनाए जाएंगे कि हरियाणा के लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूलों में भर्ती करवाएंगे। इसके साथ ही प्राइवेट स्कूलों की गुंडा गर्दी बंद की जाएगी। उन्हें नाजायज फीस बढ़ाने से रोका जाएगा।
4- केजरीवाल की चैथी गारंटी
केजरीवाल की चैथी गारंटी में सभी माताओं-बहनों को हर महीने 1000 रुपए देने की बात कही गई है। इस गारंटी में कहा गया है कि, हरियाणा की सभी माताओं और बहनों को हर महीने 1000 रुपए दिये जाएंगे।
5- केजरीवाल की पांचवीं गारंटी
केजरीवाल की पांचवीं गारंटी में श्हर युवा को रोजगारश् देने की बात कही गई है। इस गारंटी में कहा गया है कि, हर बेरोजगार युवा के लिए रोजगार का इंतजाम करेंगे। पंजाब में मात्र 2 साल में 45000 सरकारी नौकरियां और 3 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोजगार, दिल्ली में 2.5 लाख सरकारी नौकरियों और 12 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोजगार का इंतजाम किया।
हरियाणा में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी
लोकसभा चुनाव-2024 संपन्न होने के बाद अब हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। चुनावी मैदान में कूदने वालीं सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 18 जुलाई को हरियाणा में अकेले पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने नारा दिया है- बदलेंगे हरियाणा का हाल-अब लाएंगे केजरीवाल
हरियाणा में लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाई थी
लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन हुआ था। आम आदमी पार्टी ने केवल कुरूक्षेत्र लोकसभा से चुनाव लड़ा था जबकि राज्य की बाकी सभी 9 सीट पर कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था। वहीं परिणाम आने पर हरियाणा में कांग्रेस 5 लोकसभा सीट जीतने में कामयाब रही। वहीं आम आदमी पार्टी कुरूक्षेत्र लोक सभा सीट करीब 30,000 के अंतर से हार गई। वहीं बीजेपी को बाकी पांच सीटें मिली थीं। इस बार बीजेपी को बड़ा झटका लगा था। 2019 में सभी 10 लोकसभा सीट जातने वाली बीजेपी को 2024 में केवल 5 सीट पर ही संतोष करना पड़ा। वहीं 2019 लोकसभा चुनाव में हरियाणा में 0 होने वाली कांग्रेस 5 सीटों पर आ गई।

अभय सिंह चैटाला ने विभिन्न गांवों में साधा ग्रामीणों से संपर्क, जानी समस्याएं
गुलाबी सुंडी किसानों की नरमा की फसल बर्बाद कर रही है, बीजेपी सरकार नहीं दे रही ध्यान अभय चैटाला
आगामी विधानसभा चुनावों में इनेलो बसपा गठबंधन ही सत्तासीन होगा
सिरसा, 20 जुलाई, अभीतक:- इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चैटाला ने शनिवार को अपने हलके में चार दिवसीय जनसंपर्क अभियान आरंभ किया। इसी कड़ी में वे हलके के गांव माखोसरानी, शक्कमंदौरी, रूपाणा जाटाण, रूपाणा बिश्रोइयां, चाहरवाला, जोगीवाला, रामपुरा बगडिया, कागदाना, शाहपुरिया व दड़बा कलां पहुंचे और ग्रामीणों से मिले। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि इनेलो पूरी तरह से चुनावी मोड पर आ गई है। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद उनका अपना परिवार है और यहां के लोग उनके पारिवारिक सदस्य हैं। उन्होंने भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा ने सदैव ऐलनाबाद से विकास के मामले में भेदभाव किया है जिससे यहां के लोगों को आधारभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही। उन्होंने कहा कि वे अपने हलकावासियों की समस्याएं सुनकर उन्हें हरियाणा विधानसभा में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री झूठी घोषणाएं करके प्रदेशवासियों को गुमराह कर रहे हैं। वे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल की घोषणाओं को ही बदलकर प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे भाषणों में नहीं बल्कि काम में भरोसा रखते हैं। इनेलो नेता अभय सिंह चैटाला ने कहा कि क्षेत्र में गुलाबी सुंडी के कारण किसानों की नरमा की फसल बर्बाद हो रही है लेकिन बीजेपी सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही। सरकारी अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके प्राइवेट कंपनियाँ किसानों को नकली बीज बेच रहे हैं। फसल बीमा कंपनियाँ जानबूझकर फसल का बीमा नहीं कर रही हैं। वे इसके लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे ताकि वे वैज्ञानिकों को इस गुलाबी सुंडी से छुटकारा दिलाने के लिए शोध करने को कहें और नकली बीज बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई करे। इनेलो विधायक अभय सिंह चैटाला ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस पर भरोसा नहीं करती, इसलिए आगामी विधानसभा चुनावों में इनेलो बसपा गठबंधन ही सत्तासीन होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 25 सितंबर को इनेलो राज्य स्तर पर विशाल रैली आयोजित कर भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने का निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, वरिष्ठ नेता विनोद बेनीवाल, प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा, हीरालाल, नरेश सिहाग, संतोष माचरा, दयाराम शक्करमंदौरी, जयनारायण सहारण, भल्लाराम कासनिया, जगदीश सहारण सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

हिसार – राज्य स्तरीय दक्ष प्रजापति जयंती समारोह’
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी का संबोधन
महाराजा दक्ष प्रजापति महाराज को नमन – मुख्यमंत्री
दक्ष प्रजापति के अनुयायियों से मिलकर खुशी हुई मुख्यमंत्री
जनता के सम्मान को बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं – मुख्यमंत्री
राखी गढ़ी की खुदाई से सांस्कृतिक धरोहर मिली – मुख्यमंत्री
मिट्टी के बर्तन बनाने की कला अमूल्य है – मुख्यमंत्री
हमें यह कला दक्ष प्रजापति से मिली है- मुख्यमंत्री
विज्ञान के युग में मिट्टी के बर्तनों की मांग कम हुई – मुख्यमंत्री
आज हम चाक की पूजा करते हैं – मुख्यमंत्री
हस्तशिल्प कलाकारों के उत्थान के लिए कई योजना चलाई जा रही है – मुख्यमंत्री
व्ठब् समाज को उसका हक मिला – मुख्यमंत्री
व्ठब् समाज के लिए क्रीमी लेयर बढ़ाने का फायदा मिला – मुख्यमंत्री
पंचायती राज संस्थाओं में व्ठब् समाज को जगह मिली – मुख्यमंत्री
कांग्रेस पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सदा निशान पिछले समाज के हक को दबाया जाता था मुख्यमंत्री
अब पिछड़े समाज के हकों को मजबूती से उठाते हैं – मुख्यमंत्री
कांग्रेस का काम सिर्फ विरोध करना है- मुख्यमंत्री
विपक्ष ने ओबीसी समाज का इस्तेमाल किया – मुख्यमंत्री
विपक्ष ने वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया – मुख्यमंत्री
क्या कांग्रेस ओबीसी आगे बढ़ाने का काम करेगी ?- मुख्यमंत्री
कांग्रेस अपने समय में किए गए कामों का हिसाब दे – मुख्यमंत्री
कांग्रेस के अंदर बापू-बेटा ही रह गए- मुख्यमंत्री
पहले युवाओं का शोषण होता था- मुख्यमंत्री
बिना पर्ची-खर्ची के प्रदेश में नौकरियां दी – मुख्यमंत्री
महिलाएं भी अपना रोजगार शुरू कर सकती है – मुख्यमंत्री
हमारी सरकार ने गरीबों के लिए योजनाएं बनाई – मुख्यमंत्री
सरकार की योजनाओं का लोगों को लाभ मिला – मुख्यमंत्री
कांग्रेस ने 24 घंटे बिजली नहीं दी- मुख्यमंत्री
हमारी सरकार ने सभी वर्गों का ख्याल रखा – मुख्यमंत्री
पीएम मोदी ने कलाकारों को प्रोत्साहित किया – मुख्यमंत्री
विश्वकर्मा योजना से कार्यक्रम को लाभ मिला – मुख्यमंत्री

 

डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम से सामुदायिक केंद्र बनाने की घोषणा’
कुम्हार धर्मशाला में 21 लाख की लागत है शेड बनाने की घोषणा’
हरियाणा मिट्टी कला बोर्ड के लिए बजट बढ़ाने पर विचार करेंगे- मुख्यमंत्री’
हिसार, 20 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज (20 जुलाई) हिसार में हैं। वे यहां महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती पर आर्य नगर स्थित गुरु दक्ष आईटीआई में चल रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, भाजपा नेता रामबिलास शर्मा, हांसी विधायक विनोद भयाना भी मंच पर मौजूद हैं। कार्यक्रम में प्रदेश भर से महिलाएं और पुरुष पहुंचे हुए हैं। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार पहली बार गुरु दक्ष जयंती मना रही है। बीजेपी की सरकार में ही पिछड़ा वर्ग के हित के काम किए गए हैं। पिछड़ा वर्ग की कई मांगों को सरकार ने पूरा किया है। कांग्रेस सरकार में पिछड़ा वर्ग का शोषण होता था। सरकारी नौकरी नहीं मिलती थी। मौजूदा सरकार में कोई भी पद खाली नहीं छोड़ा गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *