पेरिस ओलम्पिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाडियों को अपनी शुभकामनायें भेंट की
झज्जऱ, 25 जुलाई, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने एक रंगोली कला के माध्यम से 26 जुलाई से शुरू होने जा रहे पेरिस ओलम्पिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाडियों को अपनी शुभकामनायें भेंट की। इस रंगोली कला में कक्षा ग्यारहवीं के छात्र सक्षम, योगेश, हर्ष, प्रिंस ने अपना बखूबी साथ दिया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया की इस रंगोली के द्वारा भारतीय खिलाडियों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनायें भेंट की। स्कूल मैनेंजर के. एम. डागर ने बताया की सीनियर क्लासिज के बच्चों ने इस रंगोली के साथ खड़े होकर अपने अध्यापकों साथ लेकर मानव श्रखला बनाई जिसका उदेश्य करगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय शूरवीरों को अपना नमन करना जिन्होंने भारत माता की रक्षा अपने प्राण न्योछावर कर दिए। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया ने ओलम्पिक खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा पदक की शुभकामनायें भेंट की व करगिल वार के बलिदानियों को अपना सेल्यूट किया। इस अवसर पर स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव के साथ सभी अध्यापक गण मौजूद रहे।
एल. ए. स्कूल में बच्चों ने पारम्परिक डांस कर सभी को प्रभावित किया
झज्जऱ, 25 जुलाई, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में सीबीएससी के द्वारा एक सप्ताह के कार्यक्रमों का चैथा दिन रहा रोमांचक। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान के बताया की स्कूल के सभी बच्चों को तीन वर्ग में विभाजित कर के तीनों वर्गो में अलग- अलग एक्टिवीटी आयोजित करवाई जा रही हैं। स्कूल मैंनेजर के. एम. डागर ने बताया की आज प्राइमरी विंग व मिडल विंग बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन किया गया। जिसमें बच्चों ने पारम्परिक डांस कर सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम संचालन में एक्टिविटी इंचार्ज भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा,म्यूजिक टीचर जितेंद्र, निकिता अरोड़ा व डीपीई अमित लोहचब, संजीत सांगवान, कम्प्यूटर टीचर अजय जाखड़ ने अहम भूमिका निभाई। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया ने बताया की बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम बहुत जरूरी हैं। स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव ने कार्यक्रमों में मुख्य निरक्षक की भूमिका अदा की।
हरियाणा में भूकंप के एक घंटे के अंदर 2 बार हलके झटके महसूस किए गए झज्जऱ, 25 जुलाई, अभीतक:- वीरवार को दक्षिण हरियाणा में भूकंप के एक घंटे के अंदर 2 बार हलके झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोगों घरों से बाहर आए गए। नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर के अनुसार इसका केंद्र फरीदाबाद में ही जमीन के अंदर 5 किलोमीटर गहराई में रहा। पहली बार भूंकप सुबह 10ः54 बजे और दूसरी बार 11ः43 बजे आया। रिक्टर स्केल पर दोनों बार भूकंप की तीव्रता 2.4 रही।
क्या है हरियाणा में बार-बार भूकंप का कारण है?
उत्तराखंड के देहरादून से लेकर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले तक जमीन के नीचे एक फॉल्ट लाइन है। जिसमें अनगिनत दरारें होने की वजह से इसमें गतिविधियां चल रही हैं। इसमें जब प्लेट मूवमेंट होती है तो इसके आपस में टकराने से कंपन पैदा होता है। जिससे भूकंप के झटके महसूस होते है।
भूकंप से बचने के लिए क्या करें?
नई तरह का आब्सेसिव कंपल्सिव डिसआर्डर के लक्षण, बचाव व उपाय
झज्जऱ, 25 जुलाई, अभीतक:- डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार तिवारी जो कि एक मनोवैज्ञानिक और भौतिक विज्ञानी भी हैं। इनका मानना है कि छोटे बच्चों में ओ.सी.डी. व्यापक रूप ले चुकी है। अगर आपके बच्चों में निम्नलिखित लक्षण हैं तो कृृपया हो जाएँ सावधान! हो सकता है कि, इस पड़ाव पर इस बीमारी के उपाय के लिए आपको किसी मनोवैज्ञानिक की सलाह की आवश्यकता भी पड़े।
1. यदि आपका बच्चा बिना किसी कारण बार-बार मोबाइल फोन देखने की जिद करता है, और फोन ले लेने पर हाथ पैर पटकना, चिल्लाना और बदतमीजी से बात करता है तो तुरंत सावधान हो जाएँ यह ओ.सी.डी. का प्रमुख लक्षण है।
2. अगर आपका बच्चा खाना खाते वक्त या सोने से पहले मोबाइल पर वीडियो देखने की जिद करता है और मोबाइल ले लेने से खाना छोड़ देता है तो यह भी इस बीमारी का प्रमुख लक्षण है।
अब यह वयस्कों में भी देखने को मिल रहा है कि नियमित अंतराल में मोबाइल फोन को बार बार देखना बिना किसी कारण के पाया जा रहा है। आज का युवा बिना किसी नोटिफिकेशन के बार बार मोबाइल को चैक करता है। और लघु फिल्में, रील्स इत्यादि देखने के बाद हमारा मस्तिष्क एक डोपामाइन नामक कैमिकल का रिसाव करता है। मनोवैज्ञानिक इस कैमिकल को आनंद देने वाला कैमिकल भी कहते हैं, तो यही कैमिकल जिम्मेदार है आपके बच्चों में ओ.सी.डी. लाने का यह बीमारी बहुत तेजी से ना केवल बच्चों में बल्कि युवाओं में भी बढ़ रही है। अपने बच्चों को इस बीमारी से बचाएँ तथा आवश्यकता पड़ने पर किसी मनोवैज्ञानिक की सलाह लेने से संकोच ना करें।
ई-रिक्शा की बैटरी चोरी के मामले में दो आरोपी काबू आरोपियों से चुराई गई पांच ई रिक्शा बैटरी बरामद
बहादुरगढ़, 25 जुलाई, अभीतक:- बहादुरगढ़ क्षेत्र से ई रिक्शा की बैटरी चोरी के मामले में थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक हरेश कुमार ने बताया कि विनोद निवासी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि उसने 20 जुलाई 2024 की रात को अपनी ई-रिक्शा राज सिंह के मकान बादली रोड शंकर गार्डन के सामने खड़ी की थी। जो सुबह देखा तो उसकी ई रिक्शा की चार बैटरी व दूसरी ई रिक्शा की एक बैटरी व चार्ज नहीं मिला जिसे कोई नाम ना पता मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज कियागया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही सुभाष कुमार की पुलिस टीम द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपियों की पहचान यश निवासी सेक्टर 2 बहादुरगढ़ व रोहित निवासी राम कृष्ण नगर नाहरा नाहरी रोड बहादुरगढ़ के तौर पर की गई पकड़े गए आरोपियों से चुराई गई पांच ई रिक्शा बैटरी बरामद करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
अवैध हथियार के साथ एक आरोपी काबु
बहादुरगढ़, 25 जुलाई, अभीतक:- सीआईए टू बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने थाना आसौदा के एरिया से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक टीम थाना आसौदा के एरिया में मौजूद थी। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा आईपीएस ने जिला में अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही नीरज कुमार की पुलिस टीम ने गाँव जाखौदा के नजदीक से एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौके पर तलाशी ली गई तो उससे एक अवैध हथियार व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहित निवासी जाखौदा जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत थाना आसौदा में आपराधिक मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी काबू, चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद
झज्जऱ, 25 जुलाई, अभीतक:- थाना शहर झज्जर के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना शहर झज्जर प्रबंधक निरीक्षक बलदेव ने बताया कि दिनेश निवासी भिंड़ावास ने शिकायत देते हुए बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल को नया बस स्टैंड झज्जर कैंटीन के पास खड़ी करके अपनी बेटी का पेपर गुड़गांव दिलवाने के लिए चला गया। जब वह वापिस आया तो वहां पर उसकी मोटरसाइकिल नहीं मिली। जिसको कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना शहर झज्जर में अपराधिक मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर श्री लोगेश कुमार आईपीएस द्वारा जिला में वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही विजेंद्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान शेर सिंह निवासी भदानी जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद की गई।पकड़े गए आरोपी खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह का शहरी निकाय कार्यक्रम में सम्बोधन’
वार्ड का पार्षद चुनाव के बाद एक कमेटी का होगा गठन, कमेटी का चेयरमैन वार्ड का पार्षद ही होगा
कमेटी को होगा वार्ड के अंदर होने वाले विकास कार्यों का बजट तैयार करने का अधिकार
सचिव की गैरमौजूदगी में चेयरमैन किसी भी स्नातक से ले सकते हैं काम
इस कार्य के लिए प्रति बैठक 1 हजार रूपए देने का किया गया प्रावधान
हर तीन महीने में पार्षद को बतौर चेयरमैन भत्ता भी दिया जाएगा
नगर पालिका के पार्षद को प्रति बैठक मिलेगा 1600 रुपए भत्ता
नगर परिषद के पार्षद को प्रति बैठक का मिलेगा 2400 रुपए भत्ता
नगर निगम के पार्षद को प्रति बैठक का मिलेगा 3000 रुपए मानदेय
वार्ड में होने वाले 15 अगस्त, 26 जनवरी के कार्यक्रम में नगर निगम पार्षद को 30 हजार रूपए खर्च करने की अनुमति
इसी प्रकार नगर परिषद् के पार्षद को 20 हजार और नगर पालिका के पार्षद को 10 हजार रूपए खर्च करने की अनुमति
पालिकाओं के पार्षदों को मिलेगा आयुष्मान भारत चिरायु योजना का लाभ
पालिका के पार्षदों को वार्ड में चल रहे कार्यों पर निगरानी का भी अधिकार
उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति पाने वाले महेंद्र सिंह को पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन ने स्टार लगाकर दी शुभकामनाएं
झज्जर, 25 जुलाई, अभीतक:- स्थापना शाखा में तैनात सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह 342 झज्जर को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति मिलने पर पुलिस आयुक्त श्री बी सतीश बालन ने महेंद्र सिंह के कंधों पर स्टार लगाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पदोन्नति के बाद आपकी जिम्मेदारी भी बढ़ गई हैं इसलिए आपको और अधिक मेहनत लगन व सच्ची निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने की आवश्यकता है अन्य पुलिस अधिकारियों के लिए अपने आप को एक रोल मॉडल स्थापित करना है। उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति पाने वाले महेंद्र सिंह जो 22 दिसंबर 2004 को पुलिस विभाग विज्ञान संकाय में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। करीब 14 साल पुलिस उपायुक्त कार्यालय झज्जर में तैनात रहे हैं। पुलिस विभाग में मेहनत से कार्य करते हुए स्थापना शाखा के लिपिक पद की परीक्षा उत्तीकरण करने के बाद 2010 से स्थापना शाखा में कार्य कर रहे हैं।जो वर्तमान पुलिस आयुक्त कार्यालय की स्थापना शाखा में तैनात हैं।
दुकान से नगदी चोरी करने के मामले में दुसरा आरोपी काबू, आरोपी से 415800 रुपए बरामद
बहादुरगढ़, 25 जुलाई, अभीतक:- थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ एरिया से नगदी चोरी करने के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देती हुई एंटी व्हीकल थेफ्ट प्रभारी निरीक्षक जमील अहमद ने बताया कि जितेंद्र निवासी विकास नगर लाइनपार बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि उसने सब्जी मंडी में किराए पर दुकान कर रखी है 19 जुलाई 2024 को दुकान के आगे बने टीन सेट के नीचे काउंटर में पैसे रखकर घर चला गया। जब उसने घर से वापस आकर देखा तो काउंटर का गला खुला हुआ मिला और उसमें पैसे नहीं थे जिसको कोई नाम मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा आईपीएस ने उपरोक्त मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट में तैनात सहायक उप निरीक्षक प्रवीण कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। पकड़े गए आरोपी की पहचान विकास निवासी जयपुर राजस्थान के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से चुराये गये पैसो में से 370000 बरामद किए गए पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी कि निशान देही पर 45800 रुपए बरामद किए गए। आरोपी का हिरासत रिमांड खत्म होने पर अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस उपायुक्त द्वारा बनाई गई विशेष टीम ने 17 गुमशुदा को ढूंढ कर उनके परिजनों के हवाले करके उनके चेहरे पर लौटाई मुस्कान
पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए पुलिस उपायुक्त श्री मयंक मिश्रा ने उन्हें पुरस्कार देकर किया सम्मानित
बहादुरगढ़, 25 जुलाई, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर सतीश बालन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान लगातार जारी हैस झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीम ऑपरेशन मुस्कान के तहत परिवार से बिछड़े लोगों को तलाश करके उनके परिवार से मिलवाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का सराहनीय कार्य कर रही है। इसी कड़ी में बहादुरगढ़ पुलिस उपायुक्त श्री मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में गुमशुदा बच्चों को ढूंढ कर उनके परिजनों के हवाले करने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई थी। जिस टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए इस माह के बीते दिनों में करीब 17 बिछड़ो को पंजाब, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश से ढूंढ कर लाई जो किसी कारण से अपनों से बिछड गये थे। पुलिस उपायुक्त श्री मयंक मिश्रा ने बताया कि अपनों से बिछड़ने का गम क्या होता है यह उनके परिजन ही जानते हैं। बिछड़ो को मिलाने का जो यह कार्य है पुलिस टीम द्वारा किया गया है वह काफी सराहनीय है। पुलिस टीम ने न दिन देखा न रात लगातार कोशिश करते हुए अलग-अलग राज्यों में जाकर बच्चों, वयस्कों को ढूंढ कर लाई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस उपायुक्त के इस सराहनीय कार्य से जहां कर्मचारियों में उत्साह वर्धन बढ़ेगा। वही पुलिस उपायुक्त के इस सराहनीय कार्य की बिछड़ो के परिजनों ने भी दिल कि गहराइयों से प्रशंसा की। टीम में मौजूद कर्मचारी उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, मुख्य सिपाही सुरेंद्र, मुख्य सिपाही रविंद्र, मुख्य सिपाही सुमित व महिला मुख्य सिपाही पूनम शामिल थे। जिनको पुलिस उपायुक्त ने पुलिस उपायुक्त कार्यालय बहादुरगढ़ में बुलाकर सम्मानित किया।
प्रचार अभियान के तहत गांव में प्रचार करते हुए भजन पार्टी के सदस्य।
विशेष प्रचार अभियान के तहत गांवों व वार्डों में दस्तक दे रही जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टियां
जिले के आधे से ज्यादा गांव कवर, 31 जुलाई तक चलेगा अभियान
झज्जऱ, 25 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार के सफलतम साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर जिले में विशेष प्रचार अभियान जारी है। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा महानिदेशक मंदीप बराड़ के निर्देशानुसार विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत महीने भर चलने वाला यह अभियान सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में व डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन व जिला प्रशासन के सहयोग से चलाया जा रहा है। इस विशेष प्रचार अभियान के दौरान जिला के गांवों और शहरों के वार्डों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि विशेष प्रचार अभियान के दौरान भजन पार्टियों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे कार्यक्रमों की प्रभावी रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है और रिपोर्ट ली जा रही है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी द्वारा गुरुवार को सुरया, कलोई, छब्बील, धौड़, तलाब, रणखंडा, गुढा, रामपुरा, कोट, सिकंदरपुर, सिलानी कैसो, कबलाना में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों का प्रचार किया गया। उन्होंने बताया कि जिलाभर में विशेष प्रचार अभियान में विभागीय नियमित व सूचीबद्ध भजन पार्टी ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए दस्तक दे रही हैं। भजन पार्टियां अपनी गीत व संगीतमयी मनोरंजक प्रस्तुतियों के माध्यम से सरकार की योजनाएं, नीतियों और उपलब्धियों के बारे में आमजन को जागरूक करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विशेष प्रचार अभियान को उद्देश्य आमजन को सरकार की विकासात्मक नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों के साथ-साथ लोकप्रिय योजनाओं बारे लोक गायन शैली के माध्यम से जागरूक करना है। प्रचार अभियान के लिए प्रचार टीम की ड्यूटी लगाई गई है जो जिले के समूचे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के बारे में प्रचार कर रही हैं।
जिले के गांवों स्पेशल स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाते हुए ग्रामीण।
बहादुरगढ़ उपमंडल में स्वच्छता अभियान चलता एसडीएम परमजीत सिंह चहल व ग्रामीण।
स्वच्छता की ओर कदम…
ग्रामीण इलाकों में जन भागीदारी के साथ विशेष अभियान का शानदार आगाज
ग्रामीण क्षेत्रों में 15 अगस्त तक चलेगा विशेष अभियान
झज्जऱ, 25 जुलाई, अभीतक:- ग्रामीण आंचल में स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के लिए जिले के गांवों में गुरुवार से एक विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत हुई। विभिन्न गांवों में ग्रामीणों ने अधिकारियों के साथ मिलकर पूरे जोश से स्वच्छता अभियान चलाते हुए गलियों में सफाई की। बेरी, बहादुरगढ़, बादली व झज्जर उप मंडल के सभी गांवों में आगामी 15 अगस्त तक स्वच्छता अभियान चलेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता का स्तर बढ़ाना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है। स्वच्छता अभियान को लेकर गजब की जन भागीदारी दिखी और ग्रामीणों ने पूरे जोश के साथ सफाई अभियान चलाया। जिला परिषद डिप्टी सीईओ ने बताया कि उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में स्पेशल स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को झज्जर में ब्लॉक समिति चेयरपर्सन जगदीप, बहादुरगढ़ में एसडीएम परमजीत सिंह, बादली में ब्लॉक समिति चेयरपर्सन निर्मला देवी, बेरी में बीडीपीओ राजाराम, साल्हावास में ब्लॉक समिति चेयरपर्सन मुनीष देवी, माच्छरौली में एसईसीबीओ ओमप्रकाश ने स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथियों ने स्वयं गलियों में सफाई करते हुए अभियान को सफल बनाने का संदेश दिया। डिप्टी सीईओ ने बताया कि ग्रामीण इस अभियान का स्वागत कर रहे हैं और इसमें बढ़-चढकर हिस्सा ले रहे हैं। करीब 20 दिनों तक चलने वाले अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर पूरी प्लानिंग के साथ रणनीति तैयार की गई है। उपायुक्त द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक करने व स्वच्छता का स्तर बढ़ाने में यह अभियान कारगर साबित होगा। इस अभियान के तहत गांवों में युवाओं, महिलाओं सहित सभी वर्गों को अभियान से जोड़ते हुए उन्हें सामान्य दिनचर्या में स्वच्छता की गतिविधियों से जोड़ना है। 26 से 30 जुलाई तक ग्राम पंचायतों के सहयोग से गांवों में सफाई अभियान चलाकर डंपिंग प्वाईंट से कूड़े के ढेर हटाना, सरकारी कार्यालयों की साफ -सफाई, धार्मिक स्थलों पर एकत्रित होकर सफाई अभियान, गलियों,नालियों,तालाबों और अमृत सरोवरों की सफाई का कार्य किया जाएगा।
18 वर्ष पूरी कर चुके युवा वोट अवश्य बनवाएं और लोकतंत्र को मजबूत करे – एसडीएम
बहादुरगढ़, 25 जुलाई, अभीतक:-एसडीएम एवं निर्वाचन पंजीयन अधिकारी बहादुरगढ़ परमजीत चहल ने कहा कि 1 जुलाई को अर्हता तिथि मानते हुए 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवक व युवतियां से वोट बनवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव से पहले अपना वोट अवश्य बनवाएं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेकर देश-प्रदेश के विकास में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि संशोधित मतदाता सूची की तैयारियां को लेकर 27 व 28 जुलाई तथा 3 व 4 अगस्त विशेष तिथियां निर्धारित की गई हैं। इन दिनों में बी.एल.ओ विशेष रूप से पोलिंग स्टेशनों पर उपस्थित रहेंगे और वोट बनाने का कार्य करेंगे। राजनीतिक पार्टियों के बूथ लेवल एजेंट भी इन तिथियों पर बी0एल0ओ0 के साथ संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में नाम शामिल करने की प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाया है। स्कूल, कॉलेज व शिक्षण संस्थानों के मुख्यियां को निर्देश दिया गया है कि संस्थानों में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके छात्र-छात्राओं को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि 25 जुलाई को ड्राफ्ट मतदाता सूचियों का प्रकाशन होगा और 9 अगस्त तक दावे व आपत्तियां दी जा सकती हैं। अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन 20 अगस्त, 2024 को होगा। वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप व चुनाव आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भी नागरिक अपना वोट बनवा सकते हैं। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन नंबर-1950 पर कॉल करके भी वोट बनवाने बारे जानकारी हासिल की जा सकती है।
एसडीएम परमजीत चहल ।
समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए एडीसी सलोनी शर्मा।
समाधान शिविर में एडीसी ने सुनी नागरिकों की फरियाद, त्वरित समाधान के दिए निर्देश
समाधान शिविरों से आमजन का प्रशासन के प्रति बढ़ा विश्वास – एडीसी
झज्जऱ, 25 जुलाई, अभीतक:- समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए प्रशासन द्वारा उनका समाधान किया जा रहा है। गुरुवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में एडीसी सलोनी शर्मा ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। शिविर में कुल 35 शिकायतें दर्ज हुई।
एडीसी ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं के समाधान करने को लेकर प्रत्येक कार्य दिवस पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर कारगर सिद्ध हो रहे हैं। समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का समाधान होने से उनमें सरकार व जिला प्रशासन के प्रति विश्वास बढा है। नागरिक सरकार की इस मुहिम से बेहद प्रसन्न नजर आ रहे हैं। समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उनके निवारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान 35 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। उन्होंने अन्य समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आमजन की शिकायतों को जल्द से जल्द दूर करें। आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान राज्य सरकार व प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। समाधान शिविर में दादनपुर निवासी विजय पाल नाले पर अवैध कब्जा किये जाने की शिकायत दी। इस शिकायत पर डीडीपीओ एक्शन लेने के निर्देश दिए। एमपी माजरा निवासी सुरेश ने लाल डोरे के तहत जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत दी। सुंदरहेटी निवासी हरिचंद ने राशन डिपो धारक की अनियमितता की शिकायत दी। इस मामले में डीएफएससी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इनके अलावा भी पंचायत, राजस्व, पीपीपी, पुलिस आदि विभागों से संबंधित शिकायतें समाधान शिविर में पहुंची जिनका निर्धारित समय अवधि में समाधान करने के निर्देश दिए।
रेवाड़ी: रेवाड़ी विजिलेंस ने 30 हजार की रिश्वत लेते हुए एएसआई त्रिदेव व ईएसआई मनोज को किया गिरफ्तार
दोनों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार
एक केस की सिलसिले में मांगी थी रिश्वत
दोनों है रामपुरा थाना में तैनात
राष्ट्रीय चेयरमैन राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड श्री सुनील सिंघी से मंडी में आढ़त (कमीशन) ढाई प्रतिशत करवाने के लिए वार्तालाप करते हुए चेयरमैन बालकिशन अग्रवाल 25-7-24 अन्य व्यापारिक विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई उद्योग भवन दिल्ली
रोहतक में दिन दहाड़े लूट लिया बैंक, हथियारों के बल पर डोभ गांव में अंजाम दी गई वारदात।
बैंक में शाम करीब 5 बजे अंजाम दी गई वारदात। मास्क लगाकर बैंक में घुसे 4 लुटेरे।
काउंटर से करीब साढ़े 6 लाख रुपए लूटकर हुए फरार। सीसीटीवी में कैद हुई लूट की पूरी वारदात।
रोहतक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी। घटनास्थल पर लाए गए स्निफर डॉग।
किसान डीजल पंपों को छोड़ सौर ऊर्जा आधारित पंपों का करें उपयोग – डीसी
सौर ऊर्जा को अपनाएं, पर्यावरण संरक्षण की तरफ कदम बढ़ाएं
सोलर पंप पर 75 प्रतिशत अनुदान, 3 से 10 एचपी तक के पंप
झज्जऱ, 25 जुलाई, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि सोलर पंप लगाने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा प्रदेश के ऐसे किसानों, जो डीजल पंप से खेतों की सिंचाई कर रहे हैं उन्हें 3 एचपी से 10 एचपी तक के सौर ऊर्जा पंप 75 प्रतिशत अनुदान के साथ पंप लगवा सकते हैं। इच्छुक आवेदनकर्ता 25 जुलाई तक ेंतंसींतलंदं.हवअ.पद पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा इस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि उपायुक्त के दिशा-निर्देशन में सोलर ऊर्जा से जुड़े योजनाओं को जिले में प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे प्रदेश सरकार की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि डीजल पंप से सिंचाई करने पर किसान को आर्थिक रूप से भारी पड़ता है तथा इससे पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। ऐसे में किसानों से आह्वान है कि वह सौर ऊर्जा की तरफ कदम बढ़ाते हुए आर्थिक रूप फायदे में रहते हुए पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनें।
सामूहिक सिंचाई सिस्टम पर 75 प्रतिशत तक अनुदान
एडीसी ने बताया कि गौशालाओं, वाटर यूजर एसोसिएशन, सामूहिक सिंचाई सिस्टम को भी 75 प्रतिशत अनुदान पर सौर ऊर्जा पंप दिए जांएगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के लक्षित लाभार्थियों का चयन परिवार की वार्षिक आय व लैंड होल्डिंग के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसान अपने खेत के आकार, पानी के लेवल और पानी की जरूरत के अनुसार टाईप और पंप का चयन कर सकते हैं। किसान को अपने खेत में केवल बोर करवा कर देना होगा बाकी पम्प स्थापना का कार्य फर्म द्वारा किया जाएगा।
नियम एवं शर्तें
एडीसी ने बताया कि ये सिस्टम केवल उन्ही किसानों को दिए जाएंगे, जो किसान सूक्ष्म सिंचाई जैसे टपका सिंचाई अथवा फव्वारा सिंचाई योजना के तहत सिंचाई करते हों और अपने खेत में जमीनी पाइप लाइन दबाकर सिंचाई करते हों। डार्क जोन के लिए नोटिफाईड क्षेत्र में नए ट्यूबवेल पर सोलर पम्प नहीं दिया जा सकता यदि किसान के पास पहले से ट्यूबवेल है और डीजल इंजन से सिंचाई कर रहा है तो वह इस योजना का लाभ ले सकता है। जिन किसानों को पहले अनुदान पर सौर ऊर्जा पंप दिए जा चुके हैं वे इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगे। उन्होने बताया कि एक किसान को केवल एक ही पंप दिया जाएगा।
लोगो से की अपील राज्यसभा समर्थन के लिए नही तो अपनी समस्या के लिए अपने विधायक को करें फोन – जयहिन्द
ैलस पर क्यों चुप है सभी नेता – जयहिंद
हरियाणा के लिए बने अलग राजधानी,अलग हाईकोर्ट – जयहिंद
सीईटी क्वालीफाई सभी युवाओं को मिले पेपर में बैठने का मौका-जयहिंद
राज्यसभा उम्मीदवारी के लिए जयहिंद ने मांगा जनता से समर्थन, 7027 822 822 पर कॉल कर वोट करें
अबकी बार फिर नशे के खिलाफ और भाईचारे के साथ लायेंगे कावड़- जयहिंद
कावड़ियों के डीजे पर सरकार न लगाये रोक, चालान हुआ तो हम भरेंगे- जयहिंद
झज्जऱ, 25 जुलाई, अभीतक:- जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिन्द वीरवार को झज्जर में घी और लंगोट लेकर प्रेस वार्ता करने पहुँचें। पत्रकारों से बातचीत में बताया की प्रदेश में आगामी राज्यसभा चुनाव होने जा रहा है और वे इस चुनाव में हिस्सा लेंगे । इसके साथ ही जयहिन्द ने हरियाणा के सभी विधायकों के फोन नंबर जारी किए और जनता से अपील करी के सभी अपनेदृअपने विधायक से बात करें और जयहिन्द के लिए समर्थन मांगे या ना मांगे लेकिन उन्हे फोन करके अपनी समस्या जरूर बताएं। नवीन जयहिंद ने मोबाइल नंबर 7027-822-822 जारी करते हुए जनता से अपील की, जनता इस नंबर पर कॉल करके वोट जरुर डालें। जयहिन्द ने बताया की सरपंच, हरियाणा पुलिस, आशा वर्कर्स, दलित, बाहरी भर्ती, खेल कोटा, पहरावर, फैमिली आईडी ये जो मुद्दे हमने उठाए थे और जिन भी लोगो को इन मुद्दों के उठने से लाभ हुआ है वे लोग अपने – अपने विधायकों को फोन जरूर करें। नवीन जयहिन्द ने हरियाणा में होने वाले राज्यसभा के चुनावी मैदान में पक्ष व विपक्ष के लिए पहले नंबर की छुट्टी बोल रखी है। जयहिन्द का कहना है की अगर पक्ष या विपक्ष के पास कोई संघर्षशील व योग्य उम्मीदवार है जिसने 21 साल सरकारों से लड़ाई लड़ी हो, तो उसे हमारे सामने लाए। उन्होंने चार इंजन सरकार से लड़ाई लड़ी है। अगर है ऐसा कोई पहलवान तो पार्टियाँ मैदान में उतारे। महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने तो मंगलवार को अपने फेसबुक व ट्विटर एक्स पर पोस्ट डालकर नवीन जयहिंद का समर्थन किया। और कहा की यह समर्थन जयहिंद का नही बल्कि जयहिंद के संघर्षों का समर्थन है। इस पर जयहिंद ने बलराज कुंडू का धन्यवाद किया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते है की दुष्यंत चैटाला उम्मीदवार उतारे और दुष्यंत चैटाला कहते है की भूपेंद्र सिंह हुड्डा उम्मीदवार उतारेंगे। इस पर जयहिन्द का कहना है की अगर वें ईडीदृसीडी या सीबीआई से डर रहे है तो उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है, ईडी, सीडी, सीबीआई को हमारे तम्बू में भेज दें। जयहिन्द ने कहा दुष्यंत चैटाला सिर्फ अपना व अपनी माता का समर्थन हमे दें बाकी विधायकों की चिंता न करें साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी अपने 28 विधायकों की चिंता ना करें, हमे समर्थन दें। क्योंकि हारेगा तो जयहिन्द हारेगा इसमें किसी पार्टी का नाम कहीं नहीं आएगा। और अगर जयहिन्द जीतेगा तो जीत विपक्ष की होगी। जयहिन्द का कहना है की प्रदेश में जब राज्यसभा चुनाव होता है तो उसमे सिर्फ विधायक ही वोट डाल सकते है लेकिन राज्यसभा चुनाव में डस्ब् की तरह वोटिंग होनी चाहिए जिसमे टीचर, डॉक्टर, सरपंच, पार्षद वोट डाल सके। जयहिन्द ने बताया की हम अपने जिगर के दम पर पिछले 21 सालों से सरकारों से लड़े है जिसमे 4 इंजन वाली सरकारें भी रही है। हमने जनता के ऐसे ऐसे मुद्दे उठाए है जिनका समाधान सरकार को करना पड़ा। प्रदेश के ढाई लाख बुजुर्गो, विधवाओं व विकलांगो की पेंशन बनवाई, जब सीईटी का पेपर नही लिया जा रहा था तो हमने बेरोजगारो की बारात निकाली, सालों से सरकार के कब्जे में पड़ी पहरावर की जमीन से कब्जा छुड़वाया, जब खिलाड़ियों का खेल कोटा खत्म किया गया तो हमने सोटा उठाकर कोटा बहाल करवाया, जब सिंहपुरा गांव में दलितों के घर गिराए जा रहे थे तो हमने बुलडोजर के सामने खड़े होकर घर गिरने से बचाए, जब सरपंचों पर लाठियां बरसाई जा रही थी तो उनके साथ लाठियां खाने वाले हम थे, जब ओल्ड पैंशन स्कीम कों लेकर कर्मचारियों पर लाठियां बरसाई जा रही थी तो उनके साथ लाठियां खाने वाले हम थे, जब एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया था तो उसे लागू करवाने के लिए हम सड़को पर उतरे, जब आशा वर्कर्स व कर्मचारी धरनों पर बैठे थे तो हम उनके साथ खड़े थे, हरियाणा पुलिस की आवाज कोई नही उठा रहा था तो हमने उठाई और भत्ते भी बढ़े।
जयहिंद ने कहा कि सीईटी क्वालीफाई करे और सीईटी क्वालीफाई बेरोजगारों को 10 हजार रुपए रोजगार भत्ता मिले। रही बात केसों की तो गौ माता के लिए, गृह मंत्री अमित शाह से सवाल पूछने के लिए, किसानों की आवाज उठाने को लेकर, भर्तियों में भ्रष्टाचार का विरोध करने को लेकर हम पर एक दर्जन केस दर्ज है।
नेम प्लेट लगवाने की बजाय खाद्य सुरक्षा मानक हों
सतीश मेहरा, पूर्व उपनिदेशक हरियाणा राजभवन
नेम प्लेट लगवाने की बजाय खाद्य सुरक्षा मानक हों, जो मानव जीवन से जुड़े हैं। अपना व्यवसाय और परिवार की रोजी-रोटी के लिए चलाई जा रही खाने पीने की दुकानों, रेहड़ी -फड़ी और खोमचों पर नाम पट्टिका लगाने की बजाय खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर ध्यान जाना स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा कदम है। किसी भी तीर्थ स्थल या तीर्थ यात्राओं पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता महत्वपूर्ण है ना की दुकान पर नेम प्लेट लगना। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए गत मंगलवार को पेश हुए बजट में विशेष ध्यान किया गया है। सरकार का यह कदम काबिले तारीफ है। देश में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को मद्देनजर रखते हुए केंद्रीय बजट में 100 नए स्ट्रीट फूड हब, फूड टेस्टिंग लैब बनाने की बात कही गई है। देश में जितनी ज्यादा से ज्यादा खाद्य प्ररीक्षण प्रयोगशालाएं आमजन की पहुंच पर होगी, उतनी ही लोगों में जागरूकता आएगी और खाद्य पदार्थों में मिलावट की संभावना भी कम होगी। वर्तमान में देश में केवल मात्र 206 फूड टेस्टिंग लैब हैं इन सभी लैब को एन ए बी एल नाम की एक संस्था मान्यता देती है। मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक देश में लगभग तीन लाख 3.3 लाख करोड़ का व्यवसाय है।हमारे देश की अधिकतर जनसंख्या स्ट्रीट फूड का ही इस्तेमाल करती है। अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर हमारा देश खाद्य सुरक्षा मानकों में अभी काफी पीछे है। खाद्य सुरक्षा एवं मानकों में सुधार लाने के लिए ही केंद्र सरकार द्वारा ये कदम उठाए गए हैं साथ ही स्ट्रीट फूड का व्यवसाय बढ़ाने के मकसद से बजट में अधिक जोर दिया गया है। देश में खाद्य मानकों पर नियंत्रण रखने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 बनाया गया। इस अधिनियम के तहत खाद्य सुरक्षा और मानकों में से समझौता करने वाले उत्पादकों व कंपनियां के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही का भी प्रावधान है। जिला स्तर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीमें भी गठित हैं जो विभिन्न उत्पादक इकाइयों पर नियंत्रण रखती हैं। खाद्य सुरक्षा और मानकों बारे जागरूकता अभियान भी चलाती हैं। अब बात खाद्य पदार्थों की दुकानों रेहड़ियों और खोमचों पर नेम प्लेट लगाने जैसे ज्वलंत मुद्दे की है। भारतीय संविधान सभी धर्मों के लोगों को अपने धर्म अनुसार धार्मिक आस्था और पवित्रता बनाए रखने का अधिकार देता है।धार्मिक आस्था की पवित्रता हर धर्म के अनुयायी व श्रद्धालुओं की आस्था और पवित्रता बनी रहनी चाहिए। इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। हिंदू मास श्रावण की शुरुआत हो चुकी है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार यह महीना देवी देवताओं और तीज – त्योहारों का महीना माना जाता है। इस महीने की शुरुआत में हरिद्वार से पवित्र कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है, जिसे श्रद्धालु बहुत ही आस्था के साथ पूरी भी करते हैं। इसी दौरान यात्रा के चलते उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खाद्य वस्तुओं के बारे में फरमान जारी किया गया कि कावड़ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाली खाने पीने की दुकानों, रेहड़ी- फड़ियों व खोमचों पर नेम प्लेट लगाई जाए। इसका मकसद क्या था यह तो सरकार जाने लेकिन आम जनता ने इस फरमान को सांप्रदायिकता से जोड़कर समझा है। इसी को मुद्दा बनाकर मामला सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंचा। सर्वोच्च न्यायालय ने भी सरकार के निर्णय पर अंतरिम रोक लगाई है और कल यानी 26 जुलाई को सरकार से जवाब भी मांगा है सरकार के इसी जवाब के आधार पर मामले की सुनवाई की जाएगी। एनजीओ एसोसिएशन ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स ने उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। गत सोमवार को जस्टिस हृषिकेश रॉय और जस्टिस एसवीएन भट्टी की पीठ ने इस पर सुनवाई की। मामले पर सुनवाई के दौरान एनजीओ की ओर से पेश वकील ने कहा कि यूपी सरकार के इस फैसले का कोई वैधानिक अधिकार नहीं है। सड़क किनारे चाय की दुकान या ठेला लगाने वाले दुकानदारों को इस तरह की नेम प्लेट लगाने के आदेश देने से कुछ फायदा नहीं होगा। अधिवक्ता ने कहा कि कावड़ यात्रा दशकों से हो रही है। सभी धर्मों के लोग हिंदू ,मुस्लिम, सिख सिख, ईसाई और बौद्ध कावड़ियों की मदद करते हैं। यह यात्रा हजारों किलोमीटर की होती है। इस बड़े रूट पर बड़ी तादाद में चाय की दुकानें, ठेले और फलों की दुकानें हैं। यह आदेश तो इन दुकानदारों के लिए आर्थिक तंगी लेकर आएगा। यहां जम्मू कश्मीर के क्षीर भवानी मंदिर का जिक्र करना होगा कि जम्मू-कश्मीर का वो खास मंदिर, जहां से हजारों मुस्लिमों की रोजी रोटी चलती है। क्षीर भवानी मंदिर में माता राघेन्या देवी के दर्शन करने हजारों लोग पहुंचते हैं। इस मंदिर से हजारों मुस्लिमों की रोजी-रोटी जुड़ी हुई है। मंदिर परिसर में 95 प्रतिशत दुकानें मुस्लिमों की है। एक तो यहां 37 साल से इस मंदिर पर दीया बेच रहा है। पूजा सामग्री की करीब 700 दुकानें हैं। देश के विभिन्न बड़े मंदिरों में भी मुस्लिम समुदाय के अनेकों लोग प्रसाद सामग्री व अन्य प्रकार की सामग्री का व्यवसाय करते हैं। इतना ही नहीं दुनिया के सभी सबसे बड़े इस्लामिक देश संयुक्त अरब अमीरात दुबई में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में सबसे बड़े मंदिर की आधारशिला रखी जो बनकर तैयार हो गया है और उसका उद्घाटन दुबई के शेख द्वारा किया गया है इस मंदिर में सभी धर्मों के लोगों के लिए पूजा स्थल भी है। बहरीन में भी बड़े मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। जब दुनिया के इस्लामिक देशों की धरती पर हिंदू मंदिरों की स्थापना हो सकती है और वहां सभी धर्म के लोग अपने व्यवसाय में लगे हैं तो फिर व्यवसाय में सांप्रदायिकता लाना शोभा नहीं देता । केंद्र सरकार ने इससे ऊपर उठकर देश में तथा विभिन्न स्थलों और मेलों आदि में खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता पर को मद्देनजर रखते हुए खाद्य गुणवत्ता सुधार के कदम उठाए हैं। निस्संदेह केंद्रीय बजट में उठाया गया यह कदम सरकार का एक क्रांतिकारी कदम है।
विधानसभा चुनावों को लेकर इनेलो-बसपा गठबंधन 1 अगस्त से सभी 10 लोकसभा में करेगा बैठकें
बैठकों में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद और इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चैटाला भाग लेंगे’
हरियाणा प्रदेश में जनहितैषी इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनेगी
झज्जऱ, 25 जुलाई, अभीतक:- इनेलो-बसपा गठबंधन की संयुक्त बैठकें 1 अगस्त से शुरू होंगी। यह बैठकें सभी दस की दस लोकसभा क्षेत्रों में की जाएंगी। इन बैठकों में इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चैटाला और बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद भाग लेंगे। साथ ही इनेलो और बसपा के प्रदेशाध्यक्ष समेत लोकसभा के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभा की कार्यकारिणी के सदस्य जिसमें जिला प्रधान, हलका प्रधान और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
1 अगस्त 2024 को अंबाला लोकसभा क्षेत्र के जगाधरी में
2 अगस्त को कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के थानेसर में
3 अगस्त 2024 को करनाल लोकसभा क्षेत्र के असन्ध में
6 अगस्त को सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के गोहाना में
7 अगस्त को रोहतक लोकसभा क्षेत्र के झज्जर में
8 अगस्त को गुरूग्राम लोकसभा क्षेत्र के सोहना में
10 अगस्त को फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के पृथला में’
11 अगस्त को भिवानी लोकसभा क्षेत्र के चरखीदादरी में’
12 अगस्त को हिसार लोकसभा क्षेत्र के बरवाला में’
13 अगस्त को सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सिरसा शहर में’
1 अगस्त 2024 से 13 अगस्त 2024 तक हरियाणा की सभी दसों लोकसभा में बैठकें होंगी।’
स्नातकोत्तर कक्षाओं के आवेदन की प्रकिया पूरी
30 जुलाई को आएगी पहली मेरिट लिस्ट
स्नातक कक्षाओं की ओपन काउंसलिंग भी 30 जुलाई तक
झज्जऱ, 25 जुलाई, अभीतक:- विभिन्न कॉलेजों की एमए, एमएससी, एमकॉम आदि स्नातकोत्तर कक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया पूरी हो गई है। उधर स्नातक कक्षाओं की खाली सीटों को भरने के लिए ओपन काउंसलिंग 30 जुलाई तक चलेगी। मीडिया प्रभारी डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर की विभिन्न स्नातकोत्तर कक्षाओं की 370 सीटों के लिए वीरवार शाम तक 496 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें एमए अंग्रेजी के 71, एमए हिंदी के 65, एमए मनोविज्ञान के 47, एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार के 26, एमए भूगोल के 69, एमकॉम के 74, एमएससी कंप्यूटर विज्ञान के 74 और एमएससी गणित के 70 आवेदन प्राप्त हुए हैं। नेहरू कॉलेज में एमए अंग्रेजी की 30, एमए हिंदी की 30, एमए मनोविज्ञान की 40, एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार की 30, एमए भूगोल की 40, एमकॉम की 120, एमएससी कंप्यूटर विज्ञान की 40 और एमएससी गणित की 40 सीटें हैं। दस्तावेजों की ऑनलाइन वेरिफिकेशन 27 जुलाई तक होगी। मेरिट लिस्ट 30 जुलाई को जारी की जाएगी। जिन विद्यार्थियों का नाम इस लिस्ट में आएगा, वे 02 अगस्त तक फीस भर सकेंगे। खाली सीटों को भरने के लिए 06 अगस्त को दोबारा एडमिशन पोर्टल खुलेगा और 07 अगस्त से ओपन काउंसलिंग भी शुरू होगी। उधर बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए और बीसीए आदि स्नातक कक्षाओं की खाली सीटों को भरने के लिए ओपन काउंसलिंग चल रही है। नए आवेदन भी 30 जुलाई तक किए जा सकते हैं। नेहरू कॉलेज में स्नातक कक्षाओं की 1200 सीटों में से 582 भर चुकी हैं जबकि 618 खाली हैं। इनमें बीए की 151, बीएससी फिजिकल साइंस की 256, बीएससी लाइफ साइंस की 39, बीएससी गणित की 23, बीकॉम की 103, बीसीए की 04 और बीबीए की 42 सीटें खाली हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ऑफिसर एसोसिएशन (सयुक्त प्रथम व द्वितीय श्रेणी) के बने प्रधान राजेंद्र कुमार जोगपाल
महासचिव विजेंद्र सिंह- अधीक्षक सर्व समिति चुने व कार्यकारिणी का हुआ गठन
भिवानी, 25 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी मुख्यालय लाइब्रेरी में आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधीक्षकध् सहायक सचिव अधिकारी स्तर अधिकारियों के एक बैठक की गई। बैठक में कार्यालय के 70 अधिकारी से अधिक उपस्थित हुए जिसमें अधीक्षक व सहायक सचिव स्तर अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में करके सर्व समिति से ऑफिसर एसोशियेशन करके पुर्नगठन किया गया। बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा, ऑफिसर एशोसियेशन सर्वसम्मति से सलाहकार के रूप में श्री हरीश कुमार चावला- सहायक सचिव, श्री कुलदीप सिंह रेडू- सहायक सचिव को सलाहकार के रूप में चुनाव किया गए। इस सलाहकार मंडल द्वारा व अधीक्षक व सहायक सचिव स्तर अधिकारी की उपस्थिति में निम्न को सर्व समिति से संगठन के पदाधिकारी के रूप में चुने गए। जिसमें श्री राजेंद्र कुमार जोगपाल- सहायक सचिव – प्रधान, श्री सत्यनारायण शर्मा- सहायक सचिव- वरिष्ठ उप प्रधान, श्री बहादुर सिंह वर्मा- अधीक्षक -उपप्रधान, श्री अनिल रोहिल्ला अधीक्षक -उपप्रधान श्री विजेंद्र सिंह -अधीक्षक -महासचिव, श्रीमती संतोष कुमारी भड़- अधीक्षक -सचिव श्रीमती राकेश कुमारी अधीक्षक -संयुक्त सचिव श्री चंद्रेश रहेजा- अधीक्षक- कैशियर श्री सोमदत्त -अधीक्षक संगठन सचिव, श्री कुरडा राम- अधीक्षक- संगठन सचिव, श्री के पी निगम- अधीक्षक- प्रेस सचिव श्री राकेश राय -अधीक्षक-ऑडिटर, श्री पवनजीत -अधीक्षक कार्यकारिणी सदस्य, श्री हरिराम -अधीक्षक -कार्यकारिणी सदस्य श्री राजेश जांगड़ा- अधीक्षक- कार्यकारिणी सदस्य, श्रीमती राजबाला- अधीक्षक- कार्यकारिणी सदस्य, श्री राजेश गुप्ता- अधीक्षक कार्यकारिणी सदस्य सहित कार्यकारिणी सदस्यो चुनाव किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के निर्वाचित प्रधान राजेंद्र कुमार जोगपाल – सहायक सचिव ने बताया कि बोर्ड के अध्यक्ष से अधिकारियों की समस्याओं के निदान बारे में मिला जाऐगा। सभी अधिकारियों की समस्या और समाधान के लिए प्रशासन से संवाद स्थापित करने के लिए और सस्था के लिए सही और उचित रचनात्मक सकारात्मक पूर्ण रूप से संस्था हित मे काम किया जाएगा।
पंजाबी धर्मशाला में सति भाई सांई दास सेवा दल का वार्षिक सम्मेलन 28 जुलाई को
झज्जऱ, 25 जुलाई, अभीतक:- सति भाई सांई दास सेवा दल झज्जर का 23 वां भव्य वार्षिक सम्मेलन 28 जुलाई को मेन बाजार स्थित पंजाबी धर्मशाला के शहीद मदन लाल ढींगरा हाल में आयोजित किया जाएगा। कलानौर गद्दी के महंत रामसुखदास के सानिध्य में होने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत सुंदरकांड पाठ से होगा। जिसमें बहादुरगढ़ के महावीर मन्दिर की मंडली संगीतमयी सुंदरकांड का पाठ करेगी। भजन व संत्सग के उपरांत भण्डारे का प्रसाद आरम्भ किया जाएगा। सति माई साई दास सेवा दल झज्जर के प्रवक्ता ने बताया कि सामाजिक व धार्मिक संगठन सत्संग कार्यक्रम के साथ बाला जी एक्शन अस्पताल दिल्ली के सहयोग से चिकित्सा शिविर में चिकित्सको द्वारा बी पी शूगर, ई सी जी, व बी एम डी के निःशुल्क टेस्ट किए जाएंगे। आयोजित कार्यक्रम में मुख्यतिथि श्री मति अंशुल गर्ग उपाध्यक्ष नगर परिषद झज्जर कैम्प का एवं प्रमुख समाजसेवी मानव कोल्ड स्टोर के कमल बिट्टू गिरोत्रा रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करेंगे। सिविल अस्पताल एवं जिला रेडक्रोस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से पुनीत सम्मेलन में पंहुचकर कार्यक्रम का लाभ प्राप्त करें। सती भाई सेवादल के सदस्य, कार्यकर्ता एवं सामाजिक एवं धार्मिक लोग कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर विशाल रेखाचित्र के माध्यम से अमर शहीद सैनिकों को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की
झज्जऱ, 25 जुलाई, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर एक विशाल रेखाचित्र के माध्यम से अमर शहीद सैनिकों को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के लिये एक महत्वपूर्ण दिवस है। इसे हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है। कारगिल युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई को उसका अंत हुआ। इसमें भारत की विजय हुई। इस दिन कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के सम्मान हेतु मनाया जाता है। 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद भी कई सैन्य संघर्ष होता रहा। दोनों देशों द्वारा परमाणु परीक्षण के कारण तनाव और बढ़ गया था। स्थिति को शांत करने के लिए दोनों देशों ने फरवरी 1999 में लाहौर में घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए। जिसमें कश्मीर मुद्दे को द्विपक्षीय वार्ता द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से हल करने का वादा किया गया था। लेकिन पाकिस्तान ने अपने सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों को छिपाकर नियंत्रण रेखा के पार भेजने लगा और इस घुसपैठ का नाम ष्ऑपरेशन बद्रष् रखा था। इसका मुख्य उद्देश्य कश्मीर और लद्दाख के बीच की कड़ी को तोड़ना और भारतीय सेना को सियाचिन ग्लेशियर से हटाना था। पाकिस्तान यह भी मानता है कि इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के तनाव से कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने में मदद मिलेगी। प्रारम्भ में इसे घुसपैठ मान लिया था और दावा किया गया कि इन्हें कुछ ही दिनों में बाहर कर दिया जाएगा। लेकिन नियंत्रण रेखा में खोज के बाद और इन घुसपैठियों के नियोजित रणनीति में अंतर का पता चलने के बाद भारतीय सेना को अहसास हो गया कि हमले की योजना बहुत बड़े पैमाने पर किया गया है। इसके बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन विजय नाम से 2,00,000 सैनिकों को भेजा। यह युद्ध आधिकारिक रूप से 26 जुलाई 1999 को समाप्त हुआ। इस युद्ध के दौरान 550 सैनिकों ने अपने जीवन का बलिदान दिया और 1400 के करीब घायल हुए थे। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, रमेश कौशिक, धर्मदास शर्मा, अमित शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा,अलीशा शर्मा आदि ने मौजूद रहकर श्रद्धांजलि दी।
हरियाणा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर प्रदेश का किया एक समान विकास – डा. बनवारी लाल
लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कालका विधानसभा के लोगों को दी विकास कार्यों की सौगात
लगभग 80 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से 30 सडको व चार नए ट्यूब्वैलों का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
रेवाड़ी, 25 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडके) एवं जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कालका विधानसभा के लोगों को विकास कार्यों की सौगात देते हुए दोनों विभागों की लगभग 80 करोड़ 92 लाख रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसमें लगभग 80 करोड़ रुपये की लागत से 30 सडकों का उद्घाटन एवं शिलान्यास और 91.86 लाख रुपये की लागत से चार नए ट्यूब्वैल का शिलान्यास शामिल रहे। कालका स्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डा. बनवारी लाल ने 53.47 करोड़ रुपये की लागत से 71.24 किलोमीटर लंबी 11 सडको का उद्घाटन और 26.02 करोड़ रुपये की लागत से 47.63 किलोमीटर लंबी 19 सडको का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने जिन चार नए ट्यूब्वैलो का शिलान्यास किया, उनमें गांव पत्तन में 22.92 लाख रुपये की लागत, गांव गणेशपुर भोरिया में 22.96 लाख रुपये की लागत, गांव नाला जबरोट में 22.92 लाख रुपये की लागत और गांव दमदमा में 23.06 लाख रुपये की लागत से ट्यूब्वैल शामिल है। इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा भी उपस्थित रहीं। पीडब्ल्यूडी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि आज का दिन कालका विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए खुशी का दिन है जब उन्हें एक साथ लगभग 81 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं की शुरुआत से कालका विधानसभा के लोगों को जहां बेहतर रोड कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी वहीं स्वच्छ पेयजल की भी आपूर्ति भी होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार ने अपने अब तक के लगभग 10 वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य करते हुए क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर समान विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह जन सेवा की भावना से कार्य करते हुए लोगों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं की शुरुआत कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में प्रतिदिन प्रातरू 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है ताकि आमजन को आ रही समस्याओं का तुरंत समाधान हो और वे बिना किसी कठिनाई के सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सके।
लोगों को मिल रही बेहतर कनेक्टिविटी, यातायात हुआ सुगम – डा. बनवारी लाल
पीडब्ल्यूडी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश में जल संरक्षण और उसके सदुपयोग को बढ़ावा देने के लिए जल जीवन मिशन की शुरुआत की, जिसे हरियाणा में भी लागू किया गया। उन्होंने बताया कि हर घर नल से जल योजना के तहत प्रदेश में हर घर में नल से जल की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। हरियाणा इस योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य को तय समय से पूर्व हासिल करने वाला देश का पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 10 वर्षों में प्रदेश में सडको का जाल बिछा है। नए नैशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, बाईपास और फ्लाई ओवर का निर्माण हुआ है, जिससे लोगों को बेहतर कनैक्टिविटी मिली और यातायात सुगम हुआ है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश के विकास के लिए पानी, बिजली, स्वास्थ्य और बेहतर कनेक्टिविटी जैसी मूलभूत आवश्यकताएं जरूरी है। यह प्रदेश के सुदृढ़ इन्फ्रास्ट्रक्चर का ही परिणाम है कि आज विदेशी कंपनियां भी हरियाणा में निवेश करने की इच्छुक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सुशासन के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार ने प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का कार्य किया है। आज लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से सीधे उनके बैंक खातों में मिल रहा है, जिससे न केवल भ्रष्टचार पर अंकुश लगा है बल्कि लोगों को कार्यालयों के चक्कर काटने से भी निजात मिली है। इसका सबसे अधिक लाभ गरीब लोगों को मिला है।
कालका की पूर्व विधायिका एवं राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा ने कालका विधानसभा क्षेत्र के लोगों को विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देने के लिए हरियाणा के लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडकें) और जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न सडक परियोजनाओं की शुरूआत से विशेषकर कालका, पिंजौर और रायपुररानी के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी वहीं नए ट्यूब्वलों के निर्माण से गांव पत्तल, गणेशपुर भोरिया, नाला जबरोट और दमदमा को निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने कालका विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकास परियोजनाएं लागू की हैं। हाल ही मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने एशिया की पहली आधुनिक सेब, फल और सब्जी मंडी पिंजौर के प्रथम चरण का उद्घाटन किया है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में टूरिज्म को बढावा देने के लिए विभिन्न साहसिक गतिविधियां शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि आज कालका, पिंजौर, मोरनी और रायपुररानी में पानी की कोई समस्या नहीं है। इसके अलावा एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नई सडकंे और पुलों का निर्माण किया गया है।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडकें) के मुख्य अभियंता एनके तौमर, अधीक्षक अभियंता संदीप गोयल, कार्यकारी अभियंता आशीष चैहान और जगविन्द्र रंगा, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता और निदेशक राजीव बातिस, अधीक्षक अभियंता टीआर पंवार, कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, बीडीपीओ विनय कुमार , जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग की जिला सलाहकार आरजू चैधरी, बीआरसी नरेंद्र मोदगिल, बीडीसी चेयरमैन सतबीर सिंह, विनोद चुग, मंडलाध्यक्ष पिंजौर नराता राम, पवन धीमान, राजेश कालिया, कमल शर्मा, सुखबीर, जमना दास, गगन चैहान, मीना, हरविंद्र, संतोष सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
भारत निर्वाचन आयोग ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन अभियान शेड्यूल में किया बदलाव – डीसी
विशेष अभियान के तहत अब 3, 4, 10 व 11 अगस्त को बूथ पर बैठेंगे बीएलओ
रेवाड़ी, 25 जुलाई, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन अभियान में बदलाव किया है। उन्होंने बताया कि जिला में एक जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए शुक्रवार 2 अगस्त से फोटोयुक्त मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन अभियान चलाया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अभियान चलाकर आगामी शनिवार 3 अगस्त, रविवार 4 अगस्त, शनिवार 10 अगस्त व रविवार 11 अगस्त को पोलिंग स्टेशन पर नए वोट बनवाने का कार्य किया जाएगा। जहां संबंधित बीएलओ पोलिंग स्टेशन पर नए वोट बनाने के लिए फार्म नंबर-6 भरवाने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पात्र व्यक्तियों को वोट बनवाने का अवसर दिया जा रहा है, जिसके तहत एक जुलाई 2024 को क्वालीफाई तिथि मानकर सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा नई वोट बनाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति वोट बनवाने से वंचित न रहे।
2 अगस्त को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन, अंतिम प्रकाशन 27 अगस्त को – जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार 2 अगस्त मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन किया जाएगा तथा शुक्रवार 2 अगस्त से 16 शुक्रवार अगस्त तक दावे एवं आपत्तियां दर्ज करवाई जा सकेंगी। जबकि सोमवार 26 अगस्त तक दावे एवं आपत्तियों का निपटारा करने उपरांत मंगलवार 27 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्टड्ढ किया कि इस बार नई पहल शुरू करते हुए परिवार पहचान पत्र के डाटा का बूथ स्तर के डाटा से मिलान किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस अभियान के तहत बीएलओ का सहयोग करते हुए सही जानकारी उपलब्ध करवाकर उनका सहयोग करते हुए सत्यापन का कार्य करवाएं। उन्होंने बताया कि त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने के दौरान 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति जिसका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वह अपना फार्म भरकर संबंधित बीएलओ को दे सकते हैं ताकि उनका नाम भी मतदाता सूची में शामिल किया जा सके
नए राशन डिपो के लिए 8 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन – डीसी
शैक्षणिक योग्यता 12वीं, 21 वर्ष से 45 वर्ष तक होनी चाहिए आवेदक की आयु
रेवाड़ी, 25 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा में नए राशन डिपो का लाइसेंस लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 8 अगस्त तक जारी रहेगी। इच्छुक व्यक्ति लाइसेंस के लिए 8 अगस्त, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हरियाणा द्वारा पीडीएस कंट्रोल ऑर्डर 2022 के तहत नए राशन डिपो के लाइसेंस जारी किए जाने है। इच्छुक व्यक्ति अंत्योदय सरल पोर्टल को माध्यम से नए डिपो के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। संबंधित वार्ड या गांव का कोई भी आवेदक जिसकी आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष तक है तथा आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वी पास होने के साथ-साथ कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है, आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि उचित मूल्य की सरकारी दुकान का लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया, सेवा का अधिकार अधिनियम, 2014 के तहत तय की गई समयावधि जो कि 30 दिन है, के तहत ही पूर्ण की जायेगी जिसके लिए सभी जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक को पूर्व में निर्देश जारी किए हुए हैं। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता नए राशन डिपो के लिए आवेदन अंत्योदय सरल पोर्टल पर दिखाए गए रिक्त स्थान के लिए आवेदन 8 अगस्त, 2024 सायं 5 बजे तक भर सकता है। इस बारे में अधिक जानकारी जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक के कार्यालय में संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
डेंगू से बचाव के लिए सतर्कता व जागरूकता जरूरी – डीसी
एंटी डेंगू माह के रूप में मनाया जा रहा जुलाई का महीना
रेवाड़ी, 25 जुलाई, अभीतक:- डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि सरकार की ओर से जुलाई माह एंटी डेंगू माह के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस माह के दौरान जिले के विद्यालयों सहित विभिन्न जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को डेंगू से बचाव बारे सचेत व जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव लिए सतर्कता व जागरूकता बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि डेंगू की रोकथाम एवं गतिविधि में जन समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। डीसी ने बताया कि इस दौरान मच्छर प्रजनन स्थलों को चिह्नित कर तथा मच्छर प्रजनन रोकने के उपाय के बारे में आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। पानी की टंकी तथा घरों के अंदर साफ पानी जमा करने के बर्तनों को ढक कर रखने, दिन में मच्छरों के काटने से बचाव को लेकर व्यक्तिगत सुरक्षा उपाय को अपनाने, विद्यालय में डेंगू पर आधारित कुछ विशेष गतिविधि जैसे क्विज, ड्रॉइंग कंपटीशन इत्यादि गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
डेंगू के लक्षण एवं बचाव के उपाय
डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होता है, जिससे बचाव जरूरी है। उन्होंने बताया कि यह मच्छर दिन में काटता और स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द हो तो सतर्क हो जाएं। त्वचा पर लाल धब्बे या चकत्ते का निशान, नाक-मसूड़ों से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना और काला पखाना होना डेंगू के लक्षण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल सदर अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को पहले डेंगू हो चुका है तो उसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे व्यक्ति दोबारा डेंगू बुखार की आशंका होने पर सरकारी अस्पताल या फिर डॉक्टर से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि सभी तरह का बुखार डेंगू नहीं होता है। बुखार होने पर बिना समय गंवाए डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर जांच के बाद जैसा परामर्श दें उसके अनुसार अपना इलाज करवाएं। डेंगू होने की स्थिति में सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
हर रविवार को मनाएं ड्राई डे – राहुल हुड्डा
डीसी राहुल हुड्डा ने आमजन से आह्वान किया कि वे प्रत्येक रविवार को अपने घर में ड्राई डे के तौर पर मनाएं व सभी पानी के बर्तनों, कूलर, टंकी, फ्रिज ट्रे, गमले इत्यादि को खाली करके सुखाएं ताकि मच्छर के अंडे व लार्वा मर जाए। उन्होंने बताया कि अकस्मात तेज बुखार का होना, अचानक तेज सिर दर्द होना, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना, आंखों के पीछे दर्द होना, जो कि आंखों को घुमाने से बढ़ता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि डेंगू रोकने के लिए घरों के आस-पास गड्ढे को मिट्टी से भरवा दें, पूरी बाजू के वस्त्र पहने, मच्छर रोधी दवा या क्रीम का उपयोग करें। कीटनाशक दवाई से उपचारित मच्छरदानी का उपयोग करें, छतों पर रखी पानी की टंकियों को ढक्कन लगाकर बंद रखें, बुखार आने पर डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। इनमें से कोई भी लक्षण होने पर तुरन्त अपने नजदीकी चिकित्सा केन्द्र में खून की जांच करवाएं। चिकित्सक की सलाह से ही दवाई खाएं, स्वयं दवा न खाएं।
क्यों रही गर्भ मै मार मन्नै-मां देखन दे संसार मन्नै…’
आमजन को सामाजिक कुरीतियों के प्रति भी जागरूक कर रहे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकार
जिला में सूचना व जन संपर्क विभाग का विशेष प्रचार अभियान प्रभावी रूप से जारी
रेवाड़ी, 25 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के भजन पार्टी कलाकार विभाग के महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ व डीसी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन में सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ नागरिकों को सामाजिक कुरीतियों के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं। हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं सहित महिला सशक्तिकरण से संबंधित महिला कल्याणकारी नीतियों सहित अन्य जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए सूचना, जन संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग की ओर से चलाया जा रहा विशेष अभियान रेवाड़ी जिला में प्रभावी रूप से अपने उद्देश्य की सार्थकता को सिद्ध कर रहा है। विभाग के पार्टी कलाकारों ने आमजन को कन्या भ्रूण हत्या रोकने व महिलाओं को सशक्त करने बारे भजनों व लोकगीतों के माध्यम से जागरूक व प्रेरित किया। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के प्रचार अमले के कलाकारों ने कार्यक्रम में ‘क्यों रही गर्भ मै मार मन्नै-मां देखन दे संसार मन्नै…’ जैसे संदेशात्मक व मर्मस्पर्शी लोक गीतों व भजनों के माध्यम से आमजन से समाज में फैली कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त करने का आह्वान किया। कलाकारों ने इस मौके पर आमजन को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला उद्यमिता योजना, सुकन्या समृद्धि योजना सहित महिला सशक्तिकरण से संबंधित अनेक योजनाओं बारे लोक गायन शैली में जागरूक किया। भजन पार्टी लीडर दीपक कुमार, श्यामल लाल, राजसिंह, देशराज, संदीप कुमार, हरीशचंद्र आदि ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से कन्या भ्रूण हत्या करने व करवाने वालों को पकड़वाने पर एक लाख रुपए का इनाम दिया जाता है।
जिला में 31 तक जारी रहेगा विशेष प्रचार अभियान – डीआईपीआरओ
डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार 26 जुलाई को टीकला, नैचाना, भुरथला, बालधन कलां, धवाना व निगानियावास में, शनिवार 27 जुलाई को खुर्रमपुर, पदैयावास, कान्हड़वास, बेरली कलां, सीहा व गढ़ी अलावलपुर में, सोमवार 29 जुलाई को रूध, बिठवाना, लूला अहीर, दड़ौली, प्राणपुरा व फदनी में, मंगलवार 30 जुलाई को बनीपुर, करनावास, रतनथल, गुडियानी, बुड़ौली व भटसाना में तथा बुधवार 31 जुलाई को सुठाना, जाडरा, मूंदड़ा, ढ़ोकिया, बलवाड़ी व पीथनवास में पहुंचकर आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया जाएगा।
विद्यालयों में विद्यार्थी लेंगे ‘मैं कूड़ा नहीं फैलाऊंगा…’ का प्रण
एसडीएम विकास यादव ने विशेष स्वच्छता अभियान के तहत ली अधिकारियों की बैठक
15 अगस्त तक चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता टीम पढ़ाएगी स्वच्छता का पाठ – एसडीएम
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाएं अधिक से अधिक पेड़-पौधे – एसडीएम
रेवाड़ी, 25 जुलाई, अभीतक:- एसडीएम रेवाड़ी विकास यादव ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायतों में डीसी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जो 15 अगस्त तक जारी रहेगा। उन्होंने अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता टीम नागरिकों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाएगी। एसडीएम विकास यादव ने निर्देश दिए सरपंच ग्राम पंचायतों में जनस्वास्थ्य विभाग की पाइप लाइन के बारे में जानकारी दें ताकि उन्हें ठीक करवाया जा सके। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में वाटर वर्क्स की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय संचालकों को प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को हैंड वॉश प्रक्रिया के बारे में हाथ कैसे धोएं, कब-कब धोएं बारे जानकारी देने के साथ-साथ विद्यालयों में शौचालयों सहित विद्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने व हाथ धोने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा बैठक में ग्राम पंचायतों में स्वच्छता बारे चर्चा की जाए। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को विद्यालयों में हैंड वॉश शॉप वितरित करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पीएचसी व सीएचसी में भी सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पीएचसी-सीएचसी में व ग्राम पंचायतों में बायोमेडिकल वेस्ट बैग का प्रयोग करें। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में सामुदायिक सोक पिट के लिए जगह चिन्हित की जाए। उन्होंने स्वच्छता मुहिम को सफल बनाने के लिए खंड स्तर पर स्वच्छता रैली निकालने, स्वच्छता शपथ दिलवाने, स्वच्छता बारे स्लोगन व वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से स्लोगन लिखवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी का सहारा लिया जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में स्वच्छता से संबंधित पोस्टर चिपकवाएं। उन्होंने डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाएं।
उपमंडल स्तर पर देशभक्ति व राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस – एसडीएम
एसडीएम मनोज कुमार ने उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के मद्देनजर ली अधिकारियों की बैठक
बावल, 25 जुलाई, अभीतक:-एसडीएम बावल मनोज कुमार ने बावल में 15 अगस्त को मनाए जाने वाले उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्य व गरिमामयी ढंग से देशभक्ति व राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ मनाने के लिए गुरूवार को अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश के राष्ट्रीय पर्व में गरिमामयी उत्कृष्ट व बेहतरीन कार्यक्रमों का चयन किया जाए। उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम देशभक्ति व राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत होने के साथ-साथ प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद हों। एसडीएम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य गतिविधियों की तैयारियों पर विशेष ध्यान दें ताकि दर्शक समारोह के दौरान मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले सकें। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, साज-सज्जा, स्वागत गेट, आसपास की सड़कों की मरम्मत, स्टेज प्रबंधन, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। बैठक में बीडीपीओ व विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रतियोगिता में भागीदारी की अंतिम तिथि 29 जुलाई
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से किया जा रहा है प्रतियोगिता का आयोजन
प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता को मिलेंगे 5100, 3100 व 2100 रुपए
रेवाड़ी, 25 जुलाई, अभीतक:- महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा द्वारा शुरू की गई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 29 जुलाई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग शालू यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में गायन, रेडियो जिंगल, गीत, रैप और विडियो बनाकर 24 जुलाई तक अपनी प्रविष्टियां अपने जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग को भेजें या ूबकतंकपव2024/हउंपस.बवउ पर ईमेल करें। उन्होंने बताया कि सभी प्रविष्टियां मौलिक और हरियाणवी भाषा में होनी चाहिए। प्रत्येक प्रविष्टि की अवधि एक मिनट होनी चाहिए। यह सुनिश्चित करें कि आपकी प्रविष्टि स्पष्ट, उच्च गुणवत्ता वाली और थीम के अनुरूप हो। प्रत्येक प्रतिभागी प्रति श्रेणी एक प्रविष्टि जमा करवा सकता है। अपनी प्रविष्टि में अपना नाम, सम्पर्क जानकारी और जिला शामिल करे। प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं, विशेष रूप से महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रस्तुति के लिए विषय इस प्रकार से होंगे जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या, महिला मुद्दे, महिला हेल्पलाइन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना, महिला अधिकार, महिला के कानूनी अधिकार, छेड़छाड़, पीछा करना, साइबर अपराध, महिलाओं को सशक्तिकरण, लिंग भेदभाव, घरेलू हिंसा और महिला शिक्षा आदि पर आधारित होने चाहिए। शालू यादव ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो भी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे उनमें प्रत्येक जिला से प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष तीन प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जाएगा जो क्रमशरू प्रथम पुरस्कार 5100 रूपए, द्वितीय पुरस्कार 3100 रूपए व तृतीय पुरस्कार के रूप में 2100 रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिल प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा उनके द्वारा प्रस्तुत कि गई प्रविष्टियों को दूसरे लोगों को प्रेरित करने के लिए प्रदर्शित भी किया जाएगा।
समाधान शिविर: आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से किया जा रहा निवारण
एसडीएम विकास यादव ने समाधान शिविर में सुनी समस्याएं, समाधान के दिए निर्देश
रेवाड़ी, 25 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से रेवाड़ी लघु सचिवालय स्थित सभागार में डीसी राहुल हुड्डा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आम जनता की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। गुरूवार को एसडीएम विकास यादव ने समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान करते हुए लोगों को राहत पहुंचाई। एसडीएम ने कहा कि जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान में समाधान शिविर कारगर साबित हो रहें हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से समाधान प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य शिकायत निवारण प्रक्रिया को व्यवस्थित करना और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत का शिकायतकर्ता की पीपीपी आईडी, संबंधित विभाग और शिकायत के विवरण के साथ दस्तावेजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने जिला के नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लिखित शिकायत लेकर आएं उनकी शिकायतों पर तत्परता से संज्ञान लिया जाएगा।
स्पेन और हरियाणा राज्य के विश्वविद्यालयों के बीच होंगे एमओयू – बंडारू दत्तात्रेय
कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने स्पेन यात्रा के अनुभव राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय किए सांझा
चंडीगढ़, 25 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने भारतीय विश्वविद्यालय संघ (ए.आई.यू) की ओर से आयोजित स्पेन दौरे पर गए प्रतिनिधिमंडल में शामिल कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा को उनके दौरे की सफलता के लिए बधाई दी और आशा प्रकट की कि आने वाले समय में स्पेन और हरियाणा राज्य के विश्वविद्यालयों के बीच जो एमओयू होंगे उससे स्पेन के विद्यार्थी भी हरियाणा में आकर यहां की शिक्षा पद्धति एवं संस्कृति से रूबरू होंगे। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने गुरुवार को हरियाणा के राज्यपाल एवम् कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बड़ारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय को बताया कि स्पेन में लगभग 80 विश्वविद्यालय हैं जिनमें से 45 सरकारी एवं बाकी गैर सरकारी विश्वविद्यालय हैं। इन विश्वविद्यालयों की वर्ल्ड रैंकिंग बहुत अच्छी है। दौरे के दौरान एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (ए.आई.यू) के क्रू जो कि स्पेन यूनिवर्सिटीज के रेक्टर (भारतीय विश्वविद्यालयों के कुलपति पद के समकक्ष) की एक एसोसिएशन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। कुलपति प्रो. सोमनाथ ने बताया कि इस पूरे दौरे को एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (ए.आई.यू) ने स्पेनिश सर्विसेज फॉर द इंटरनेशनलाइज ऑफ एजुकेशन (एस.ई.पी.आई.ई) और स्पेन में भारतीय राजदूत की मदद से संपन्न किया गया। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने जानना चाहा कि वहां कितने भारतीय विद्यार्थी पढ़ रहे हैं और उनके शैक्षणिक कार्यक्रम किस भाषा में चलते हैं जिसमे कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि काफी संख्या में भारतीय विद्यार्थी स्पेन के विश्वविद्यालयों के विभिन्न कोर्सेज में दाखिला लेते हैं। कुलपति प्रो. सोमनाथ ने बताया कि वहां दाखिला लेना काफी कठिन है और अधिकतर शैक्षणिक कार्यक्रम जिसमे इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट भी शामिल हैं, वह स्पेनिश भाषा में पढ़ाए जाते हैं। स्पेन में वहां के एक विश्वविद्यालय के अधिकारी ने बताया कि भारतीय छात्र वहां पर लगभग 3 महीने में स्पेनिश भाषा को बोलना, लिखना और समझना सीख जाते हैं। अभी वहां के विश्वविद्यालयों ने भी अपने लगभग 40 प्रतिशत पाठ्यक्रमों को अंग्रेजी भाषा में पढ़ाना शुरू कर दिया है।