भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा ने किया एडवोकेट राजकुमार कटारिया के कार्यालय का शुभारंभ
बोले जिलाध्यक्ष भाजपा में हर छोटे से छोटे कार्यकर्ता को मिल रहा पूरा सम्मान
कार्यालय उद्घाटन के बाद पत्रकारों से भी रूबरू हुए राजकुमार कटारिया
झज्जऱ, 28 जुलाई, अभीतक:- पुराना तहसील रोड स्थित जलघर के सामने भाजपा कार्यकर्ता एडवोकेट राजकुमार कटारिया द्वारा कार्यालय खोला गया है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए रिबन काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। उन्होंने भाजपा सभी वर्गों की हितैषी है। वह अपने छोटे से छोटे कार्यकर्ता का भी पूरा-पूरा ख्याल रखती है, उनके सम्मान में कोई भी लापरवाही सहन नहीं की जाती। इसी प्रकार जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए उनकी पार्टी कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जिले के रुके हुए विकास को आगे बढ़ाने को लेकर उन्होंने पिछले दिनों सीएम नायब सिंह से भी चर्चा की थी जिस पर उन्होंने शीघ्र ही सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता प्यारेलाल कटारिया ने की। इस मौके पर उनके साथ नगर परिषद के चेयरमैन जिले सिंह सैनी, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना, जिला महामंत्री रत्न सागर, जिला महामंत्री एडवोकेट रामफल सैनी, महिला जिलाध्यक्षा सोमवती जाखड़, झज्जर मंडलाध्यक्ष केशव सिंघल, झज्जर ग्रामीण मंडलाध्यक्ष राजीव दहिया, साल्हावास मंडलाध्यक्ष दयाकिशन, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ईश्वर शर्मा, पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष प्रतिनिध उमेश नंदवानी, मनोज जांगड़ा, पार्षद किशोर सैनी, पार्षद कमल सैनी, पार्षद प्रतिनिधि जयसिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता बलजीत यादव, पूर्व पार्षद मुकेश नागपाल, जिला कोषाध्यक्ष हरिप्रकाश यादव सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा नेता भी मौजूद रहे। हर समय किया जनता के बीच रहने का कार्य रू कार्यालय उद्घाीटन अवसर पर एडवोकेट राजकुमार कटारिया ने प्रेसवार्ता को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से जनता के सवालों का जवाब देने के उद्देश्य से ही उन्होंने प्रेसवार्ता बुलाई है। आचार संहिता हटने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक के बाद एक विभिन्न जन कल्याणकारी फैसले लिए हैं। ऐसे निर्णयों से वे न केवल जनता के दिलों में अपनी जगह बना रहे हैं बल्कि कार्यकर्ताओं का भी मनोबल बढ़ा रहे हैं। जनता का यदि कोई सवाल हुआ तो उसका जवाब मीडिया के माध्यम से दिया जाएगा। कांग्रेस छोड़ कर भाजपा पार्टी ज्वाइंन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने एक सामान्य कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी ज्वाइन की है। वे पिछले चालीस वर्षों से राजनीति क्षेत्र में है। चाहे चुनाव का समय हो या ना हों, उन्होंने हर समय जनता के बीच बने रहने का कार्य किया है। पार्टी के जो भी आदेश होंगे वे उनकी पालना करेंगे। पार्टी द्वारा चुनाव मैदान में उतारे गए हर उम्मीदवार का जी-जान से साथ देंगे। गीता भुक्कल को चुनौती देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी वर्तमान विधायक गीता भुक्कल अपना चिन्ह देकर चुनाव मैदान में उतारती है तो वे निश्चित रूप से हारेंगी। क्योंकि वे अपने दस वर्षों के कार्यकाल में झज्जर विधानसभा क्षेत्र में कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं कर पाई। जिसके चलते क्षेत्र के लोगों में रोष है। जब वे कांग्रेस पार्टी के समर्थक थे तब भी उन्होंने ग्राउंड रिपोर्ट भेज कर उनके ढुलमुल रवैए की बात आला नेताओं तक पहुंचाई थी।
एल. ए. स्कूल में सीबीएससी के कार्यक्रमों के अंतिम दिन बच्चों ने वॉलिंटियर बनकर देश के सच्चे सेवक बनने का संकल्प लिया
झज्जऱ, 28 जुलाई, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में सीबीएससी के द्वारा एक सप्ताह के कार्यक्रमों के अंतिम दिन बच्चों ने वॉलिंटियर बनकर देश के सच्चे सेवक बनने का संकल्प लिया। शिक्षा सप्ताह के दौरान एल ए स्कूल में अनेकों रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। 2ि2 जुलाई से 28 जुलाई तक स्कूल में सीबीएससी की दिशा निर्देश में यह कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान के बताया की स्कूल के सभी बच्चों को तीन वर्ग में विभाजित कर के तीनों वर्गो में अलग- अलग एक्टिवीटी आयोजित करवाई गई। स्कूल मैंनेजर के.एम. डागर ने बताया की आज बच्चों के स्वछता अभियान के तहत एक एलए स्कूल से केम्पनिंग शुरू की व झज्जर के शहीदी पार्क में साफ सफाई कर उस केम्पनिंग को समाप्त किया। जिसमें बच्चों ने शहीदी पार्क की साफ सफाई कर आम जन मानस को स्वछता का संदेश दिया। कार्यक्रम संचालन में एक्टिविटी इंचार्ज भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा,म्यूजिक टीचर जितेंद्र व डीपीई अमित लोहचब, कम्प्यूटर टीचर अजय जाखड़, हिंदी प्राध्यापिका सुदेश, साइंस टीचर हिना शर्मा व प्राइमरी विंग से सरिता ने अहम भूमिका निभाई। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया ने बताया की बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम बहुत जरूरी हैं। स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव ने कार्यक्रमों में मुख्य संचालक की भूमिका अदा की।
ओमेक्स स्थित निवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम सुनते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट बलबीर सिंह।
वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट बलबीर सिंह ने सुना पीएम का मन की बात कार्यक्रम
एडवोकेट बलबीर सिंह बोले,तीसरे कार्यकाल में भारत विश्व में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा
बहादुरगढ़़, 28 जुलाई, अभीतक:- वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट बलबीर सिंह ने रविवार को ओमेक्स स्थित निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम सुना। एडवोकेट बलबीर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 112वें संस्करण को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुनने के बाद इसे प्रेरणादायी बताया। मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में पूरे देश में निस्वार्थ भाव से समाज हित व जनहित में सेवा कार्य कर रहे लोगों से प्रधानमंत्री देश की जनता को रूबरू कराते है और मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से उनके द्वारा किए जा रहे कार्य की भी लोगों को जानकारी मिलती है जो समाज में अन्य लोगों को भी जनहित और समाज हित के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है। एडवोकेट बलबीर सिंह ने मन की बात कार्यक्रम सुनने के उपरांत कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के अंतर्गत इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड 2024 के विजेताओं से फोन पर बात की ओर भारत का सम्मान विश्व में बढ़ाने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बात में रोहतक का जिक्र कर हरियाणा का सम्मान किया। उन्होंने खादी व हैंडलूम उद्योग का जिक्र किया। पीएम मोदी ने बताया कि पिछले वर्ष खादी का कारोबार डेढ़ लाख करोड़ हुआ व खादी की 4 गुना बिक्री हुई। खादी व हैंडलूम उद्योग से महिलाएं ज्यादा जुड़ी है। पीएम मोदी ने देश की जनता से खादी की खरीदारी करने का भी आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि ड्रग्स से दूर रहने के लिए सरकार द्वारा मानस नाम से हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। कोई भी नागरिक ड्रग्स की लत छुड़ाने व सूचना देने के लिए नेशनल नारकोटिक्स मानस हेल्पलाइन 1933 पर सम्पर्क कर सकते है। जंगल वाले एरिया में कुल्हाड़ी बंद पंचायत अभियान लोगों ने चलाया है जिसके तहत लोग जंगल मे अब पेड़ नही काटेंगे। पीएम ने स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत हर घर पर तिरंगा लगाने का आह्वान देश की जनता से किया।एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम भाजपा कार्यकर्ताओं व हर भारतवासी के लिए प्रेरणादायक है। हर माह होने वाले मन की बात कार्यक्रम से सभी को नई ऊर्जा मिलती है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने देशवासियों को मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र हित, शिक्षा, चिकित्सा, ज्ञान ,विज्ञान, पौधरोपण, रक्तदान, पर्यावरण सहित सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों से रूबरू कराकर अन्य लोगों को भी देश हित, समाज हित व जनहित में सेवा कार्य करने को प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम देशवासियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं में देशहित ,जनहित व समाज सेवा करने हेतु नई ऊर्जा का संचार करता है। एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो बार के कार्यकाल में भारत विश्व पटल पर एक मजबूत व आर्थिक रूप से समृद्ध राष्ट्र के रूप में स्थापित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत पूरे विश्व में नए कीर्तिमान स्थापित करने का काम करेगा।
झज्जर की बेटी मनु ने जीता देश के लिए पहला मेडल
पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर के कांस्य पदक जीतने से जिले में खुशी की लहर
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी परिवार व जिला वासियों को बधाई, बोले दृ जिला वासियों के लिए गर्व के पलॉ
झज्जऱ, 28 जुलाई, अभीतक:- जिला के गोरिया गांव निवासी युवा शूटर मनु भाकर ने रविवार को पेरिस ओलंपिक में देश के लिए पहला मेडल जीता। पूरे झज्जर जिले में खुशी का माहौल है। महिला श्रेणी की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता के फाइल में शानदार प्रदर्शन करते हुए मनु भाकर ने कांस्य पदक देश के नाम किया। मनु भाकर की फाइनल मैच पर जिला वासियों ने नजरे टिका रखी थी व जैसे ही मैच का परिणाम जारी हुआ तो जिलेवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने मनु भाकर की बेहतरीन उपलब्धि पर उनके परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शूटिंग में 12 वर्ष बाद भारत ने मेडल जीता है यह बेहद ही खुशी की बात है। डीसी ने जिला प्रशासन की तरफ से जिला वासियों को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि मनु भाकर की इस उपलब्धि से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा व जिला झज्जर का नाम रौशन हुआ है। जिला उपायुक्त ने मनु भाकर के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अपनी मेहनत के दम पर वह भविष्य में इसी प्रकार से देश का नाम रौशन करती रहेगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में जन भागीदारी के साथ आगे बढ़ रहा विशेष स्वच्छता अभियान
अभियान के पांचवे दिन सफाई अभियान के साथ ग्रामीणों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
जिलेभर के गांवों में 15 अगस्त तक चलेगा विशेष अभियान
झज्जऱ, 28 जुलाई, अभीतक:- जिलाभर के गांवों में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के कुशल मार्गदर्शन और एडीसी सलोनी शर्मा के निर्देशानुसार आमजन को विशेष स्वच्छता अभियान से जोड़कर स्वच्छता गतिविधियों को ग्रामीणों के सहयोग से आगे बढ़ाया जा रहा है। ग्रामीण आंचल में स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के लिए ग्रामीण, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, स्वयं सेवी संगठन अधिकारियों के साथ मिलकर पूरे जोश से स्वच्छता अभियान में भाग ले रहे हैं। एडीसी एवं जिला परिषद की सीईओ सलोनी शर्मा ने बताया कि ग्रामीण आंचल ने स्वच्छता की के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिले में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न ब्लॉक में अधिकारियों के नेतृत्व में अभियान प्रभावी रूप से जारी है। रविवार को बीडीपीओ युद्धवीर सिंह के नेतृत्व में गांव खुंगाई में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई गई, साथ ही ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने गांव में सफाई अभियान चलाकर प्रत्येक ग्रामीण को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। वहीं मातनहेल और बेरी खंड में बीडीपीओ राजाराम के मार्गदर्शन में स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियां चलाई गई। जिला के सभी सात खंडों क्रमशः झज्जर, बेरी, बहादुरगढ़, बादली, मातनहेल, साल्हावास, माछरौली के सभी गांवों में 15 अगस्त तक स्वच्छता अभियान चलेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता का स्तर बढ़ाना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है। स्वच्छता अभियान को लेकर गजब की जन भागीदारी देखने को मिल रही है और यह अभियान जनभागीदारी के साथ निरन्तर आगे बढ़ रहा है। एडीसी ने बताया कि ग्रामीण इस अभियान का स्वागत कर रहे हैं और इसमें बढ़-चढकर हिस्सा ले रहे हैं। करीब 20 दिनों तक चलने वाले अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक करने व स्वच्छता का स्तर बढ़ाने में यह अभियान कारगर साबित होगा। इस अभियान के तहत गांवों में युवाओं, महिलाओं सहित सभी वर्गों को अभियान से जोड़ते हुए उन्हें सामान्य दिनचर्या में स्वच्छता की गतिविधियों से जोड़ना है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सहयोग से गांवों में सफाई अभियान चलाकर डंपिंग प्वाइंट से कूड़े के ढेर हटाना, सरकारी कार्यालयों की साफ -सफाई, धार्मिक स्थलों पर एकत्रित होकर सफाई अभियान, गलियों, नालियों, तालाबों और अमृत सरोवरों की सफाई का कार्य किया जाएगा। उन्होंने जिला वासियों से इस अभियान में भाग लेते हुए अपने गांव व गांव के सार्वजनिक स्थलों की सफाई करते हुए पौधरोपण का आह्वान किया है।
28वें महावीर अवार्ड के लिए 30 जुलाई तक करें आवेदन
विजेता को मिलेगा 10 लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह
गरीब तबके व समाज के लिए सेवाएं देने वाले संस्थान और लोग कर सकते हैं आवेदन
झज्जऱ, 28 जुलाई, अभीतक:- भगवान महावीर फाउंडेशन द्वारा 28वें महावीर अवार्ड के लिए चार क्षेत्रों क्रमशरू अहिंसा और शाकाहार, शिक्षा, दवा व समुदाय और सामाजिक सेवा में आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित की गई है। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह बताया कि फाउंडेशन द्वारा चार क्षेत्रों क्रमशरू अहिंसा और शाकाहार, शिक्षा, दवा व समुदाय और सामाजिक सेवा में पुरस्कार महावीर दिए जाने हैं, जिनमें प्रत्येक क्षेत्र में विजेता को 10 लाख रुपए, एक प्रशस्ति पत्र और एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। डीसी ने बताया कि इस अवार्ड के लिए गरीब तबके व समाज के लिए सेवाएं देने वाले संस्थान और लोग आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत अहिंसा और शाकाहार, शिक्षा, दवा व समुदाय और सामाजिक सेवा के अवार्ड दिए जाएंगे। प्रत्येक अवार्ड में 10 लाख रुपये, एक प्रशस्ति पत्र व एक स्मृति चिह्न दिया जाएगा। इसके लिए नागरिक 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। है। अवार्ड के लिए निर्धारित आवेदन पत्र को भरकर डाक द्वारा भगवान महावीर फाउंडेशन, सियाट हाउस, 961, पूनमल्ली हाई रोड, पुरासावाल्कम, चेन्नई, तमिलनाडु-600084 अथवा ई-मेल दवउपदंजपवदे.इउंिूंतके/हउंपस.बवउ के माध्यम से भिजवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए भगवान महावीर फाउंडेशन की वेबसाइट इउंिूंतके.वतहध् पर लॉगिन कर सकते हैं।
पेड – पौधे हमारे जीवन का आधार – कप्तान बिरधाना
झज्जऱ, 28 जुलाई, अभीतक:- रविवार को डॉ बी आर अंबेडकर समाज सुधार समिति जहाजगढ़ द्वारा डॉ बी आर अंबेडकर भवन प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता समिति प्रधान वेद प्रकाश फौजी ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद झज्जर के अध्यक्ष कप्तान सिंह बिरधाना ने शिरकत की। अध्यक्ष कप्तान सिंह बिरधाना ने डॉ बी आर अंबेडकर भवन प्रांगण में कदम्ब के पौधे लगाकर हरियाली महिम का शुभारंभ किया। कप्तान सिंह ने कहा कि हमें आज अधिक से अधिक बहुत पेड लगाने की आवश्यकता है ताकि प्रकृति का संतुलन बना रहे और प्रदूषण की समस्या से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि पेड – पौधे हमारे जीवन का आधार हंै, जो हमें ऑक्सीजन ही नहीं देते हैं बल्कि हमें विभिन्न प्रकार के फल व औषधी पेड पौधों से ही मिलती हैं और लकड़ी की पूर्ति भी पौधे ही करते हैं। इस अवसर पर खजांची लीलू राम, राम किशन, मास्टर अजीत, मास्टर देवेंद्र, राकेश, विक्रम, राजकुमार व अन्य समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार बंसल
सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लोक अदालत आज से – सीजेएम
आगामी तीन अगस्त तक चलेगी स्पेशल लोक अदालत
विशेष अदालत में आपसी सहमति से विवाद सुलझाने का अवसर
झज्जऱ, 28 जुलाई, अभीतक:- सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार बंसल ने बताया कि सोमवार 29 जुलाई से तीन अगस्त तक सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष लोक अदालत आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय में लंबे समय से चलने वाले केस से संबंधित पार्टियां आपसी सहमति के साथ यदि विशेष लोक अदालत के सामने रखना चाहती है तो वे स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में जमीनी विवाद, मोटर व्हीकल से जुड़े मामले, घरेलू हिंसा, नौकरी से संबंधित मामले सहित कई अन्य प्रकार के मामलों में सुलह के लिए आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में आयोजित होने वाली लोक अदालत में जो व्यक्ति अपने मामलों को इस प्रक्रिया के तहत रखना चाहते हैं वह 01251-252013 पर संपर्क करते हुए मार्गदर्शन हासिल कर सकते हैं व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में ऑनलाइन या हाइब्रिड मोड के माध्यम से प्री-कंसिलीएटॉरी बैठकें आयोजित की जाएगी जिसमें पार्टियों के मध्य सुलह की संभावनाओं को परखते हुए ऐसे मामलों पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, झज्जर।
निर्वाचन आयोग ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन अभियान शेड्यूल में किया बदलाव – डीसी
अब 3, 4, 10 व 11 अगस्त को विशेष अभियान में बूथ पर बैठेंगे बीएलओ
एक जुलाई 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा अवश्य बनवाए वोट
झज्जऱ, 28 जुलाई, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन अभियान में बदलाव किया है। उन्होंने बताया कि जिला में एक जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए शुक्रवार 2 अगस्त से फोटोयुक्त मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन अभियान चलाया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अभियान चलाकर आगामी शनिवार 3 अगस्त, रविवार 4 अगस्त, शनिवार 10 अगस्त व रविवार 11 अगस्त को पोलिंग स्टेशन पर नए वोट बनवाने का कार्य किया जाएगा। जहां संबंधित बीएलओ पोलिंग स्टेशन पर नए वोट बनाने के लिए फार्म नंबर-6 भरवाने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पात्र व्यक्तियों को वोट बनवाने का अवसर दिया जा रहा है, जिसके तहत एक जुलाई 2024 को क्वालीफाई तिथि मानकर सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा नई वोट बनाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति वोट बनवाने से वंचित न रहे।
2 अगस्त को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन, अंतिम प्रकाशन 27 अगस्त को
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार 2 अगस्त मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन किया जाएगा तथा शुक्रवार 2 अगस्त से 16 शुक्रवार अगस्त तक दावे एवं आपत्तियां दर्ज करवाई जा सकेंगी। जबकि सोमवार 26 अगस्त तक दावे एवं आपत्तियों का निपटारा करने उपरांत मंगलवार 27 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्टड्ढ किया कि इस बार नई पहल शुरू करते हुए परिवार पहचान पत्र के डाटा का बूथ स्तर के डाटा से मिलान किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस अभियान के तहत बीएलओ का सहयोग करते हुए सही जानकारी उपलब्ध करवाकर उनका सहयोग करते हुए सत्यापन का कार्य करवाएं। उन्होंने बताया कि त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने के दौरान 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति जिसका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वह अपना फार्म भरकर संबंधित बीएलओ को दे सकते हैं ताकि उनका नाम भी मतदाता सूची में शामिल किया जा सके। उन्होंने पहली जुलाई 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं से वोट बनवाने का आह्वान किया है।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
सरकारी विभागों में शिकायतों का बोझ कम कर रहे समाधान शिविर – डीसी
सोमवार 29 जुलाई को जिला मुख्यालय के अलावा उपमंडल स्तर पर लगेंगे समाधान शिविर
झज्जऱ, 28 जुलाई, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आमजन की विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 से 11 बजे तक आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। इन समाधान शिविरों के माध्यम से आमजन को उनकी विभिन्न प्रकार की समस्याएं का त्वरित व प्रभावी समाधान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर प्रतिदिन समीक्षा के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार 29 जुलाई को भी पहले की भांति जिलामुख्यालय के अलावा उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन होगा। जिसमें जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। समाधान शिविर में रोजाना हो रही समीक्षा से स्पष्ट है कि विभागों में शिकायतों का बोझ कम हो रहा है। इन समाधान शिविरों में जनता की फरियाद पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनते हुए उनका मौके पर समाधान करवाने की दिशा में प्रशासन सजग है। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों में जनता की समस्याओं की सुनवाई से राज्य सरकार व जिला प्रशासन की कार्यशैली के प्रति भी लोगों के विश्वास में बढ़ोतरी हुई है। समाधान शिविरों में पहुंचने वाले नागरिकों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है।
बहादुरगढ़ के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़।
भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर करेगा बजट – धनखड़
बजटीय प्रावधानों से अन्नदाता,युवा, गरीब और महिला वर्ग के जीवन स्तर में होगा निरंतर सुधार
किसान बंधु औमप्रकाश धनखड़ ने बजट में प्राकृतिक खेती, ढांचागत विकास, कौशल विकास, रोजगारपरक, ग्रामीण और शहरी विकास, प्रदूषण मुक्त माहौल को बढ़ावा देने
बताया
भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने बहादुरगढ़ में किया पत्रकार सम्मेलन को संबोधित
बहादुरगढ़, 28 जुलाई, अभीतक:- भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने रविवार को बहादुरगढ़ के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय बजट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि मोदी -3 सरकार का बजट भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थ व्यवस्था बनाने की ओर अग्रसर करेगा। उन्होंने कहा कि हर भारतीय की सोच है कि भारत वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनकर उभरे। मौजूदा बजट में कृषि उत्पादकता,रोजगार एवं कौशल विकास, समावेशी मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक न्याय, विनिर्माण सेवाएं, शहरी विकास, उर्जा सुरक्षा, आधारभूत संरचना, नवाचार, अनुसंधान एवं विकास और अगली पीढ़ी के सुधार पर फोकस किया गया है। राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने जनकल्याणकारी बजट पेश किए जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का धन्यवाद करते हुए कहा कि किसानों-ग्रामीणों, गरीब वर्ग, युवाओं, महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों के जीवन स्तर में निरंतर सुधार करेगा। उन्होंने कहा कि यह बजट ग्रामीण विकास और कृषि क्षेत्र की प्रगति में नए आयामों को स्थापित करेगा। यह समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण का बजट है, विशेषकर किसान, गरीब, महिलाएं, युवा और मध्यम वर्ग के कल्याण पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है। किसान की दृष्टि से अगर देखें तो इसमें सभी पक्षों पर ध्यान दिया गया है, उत्पादन बढाना, क्योंकि लाभ तभी होगा, जब उत्पादन बढ़ेगा,उसके लिए फल-सब्जी और अनाज की 109 नई वैरायटी जारी की जाएगी, जो जलवायु अनुकूल होगी और ग्लोबल वार्मिंग के मौजूदा खतरे में चाहे ज्यादा तापमान हो या कम पानी हो, अच्छा उत्पादन देगी। धनखड़ ने कहा कि न केवल उत्पादन बढ़ाने की बात है, अपितु इस बजट में लागत घटाने के प्रयत्न भी किया गया है। किसान के समर्थ अनुसार क्रेडिट कार्ड हो या सस्ता ऋण हो, उनके कारण किसानों की लागत घटेगी। किसान बंधु धनखड़ ने कहा कि प्राकृतिक खेती के मिशन में किसानों को प्रशिक्षित करने और प्राकृतिक खेती में केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल की कमी पर फोकस होगा। प्राकृतिक खेती होने से लोग बीमारियों से बचेंगे और धरती का स्वास्थ्य भी सुधरेगा। उत्पादन के ठीक दाम देने के लिए एमएसपी पर खरीदी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि कृषि में डिजिटल इंफ्रा तैयार करने की बात कही गई है, जिससे किसान कई परेशानियों से बचेंगे। विशेषकर दलहन-तिलहन का उत्पादन बढ़े और किसानों को भी ठीक दाम मिले, इसलिए उड़द, मसूर, तूर (अरहर) जो किसान पैदा करेंगे, वह पूरी एमएसपी पर खरीद होगी, उसके लिए समृद्धि पोर्टल भी लांच किया गया है। हमारा देश दलहन और तिलहन के उत्पादन में आत्मनिर्भर बने, इस बात का प्रयत्न किया जाएगा। धनखड़ ने कहा कि कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों में देखें तो 1.52 लाख करोड़ रु. का प्रावधान किया गया है, वहीं फर्टिलाइजर सब्सिडी 1.64 लाख करोड़ रु. से भी ज्यादा है, वो अलग से है। कृषि और किसानों के लिए काफी राशि रखी गई है। धनखड़ ने कहा कि बजट में गरीबों के और मकान बनाने का फैसला किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों के 2 करोड़ घर बनेंगे, गरीबों के लिए बजट नवजीवन है। साथ ही, महिला सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन के माध्यम से अनेक नए काम प्रारंभ करके महिला सशक्तिकरण करना व गरीब बहनों को लखपति बनाने का अभियान हाथ में लिया गया है प्रधानमंत्री जी का जो तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का संकल्प है, वो इस बजट के माध्यम से साकार होगा। धनखड़ ने कहा कि इस बजट में ग्रामीण युवाओं के कौशल विकास पर भी ध्यान दिया गया है। दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी और जो युवा प्रशिक्षित होंगे, उन्हें रोजगार से जोड़ने का काम किया जाएगा। धनखड़ ने कहा कि ग्रामीण विकास की दृष्टि से भी देखें तो ग्रामीण विकास सेक्टर हेतु कुल 2.66 लाख करोड़ रु. का प्रावधान किया गया है। धनखड़ ने देश के कुल 48 लाख करोड़ के बजट में 11 लाख करोड़ से अधिक धनराशि पूंजीगत व्यय पर खर्च होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा रेलवे प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए लगभग 2400 करोड़ रूपये की धनराशि का बजटीय प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजपाल शर्मा, युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी, पूर्व विधायक नरेश कौशिक, महामंत्री रतन सागर, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मवीर वर्मा, दिनेश कौशिक, सतपाल राठी, कर्मवीर राठी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मनु भाकर ने बढ़ाया जिला और देश का गौरव – धनखड़
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने जिला झज्जर की प्रतिभाशाली बेटी शूटर मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक में देश के पहला पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने मनु भाकर के परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि मनू बेटी अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर विश्व पटल पर देश का नाम रोशन किया है। हर भारतवासी का गौरव बढ़ाने का बड़ा काम किया है। धनखड़ ने कहा कि ओलंपिक में इस बार देश का बड़ा दल गया है और उम्मीद है कि बाकि खिलाड़ी भी देश का नाम रोशन करेंगे। सभी को सफलता की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं।
गौमाता की सेवा करने से ही समाज का उत्थान संभव – प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा’
भारतीय किसान संघ प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने वकीलों, पुलिस कर्मचारियों को भेंट की गौ एवं गोवंश संरक्षण हेतु कानून पुस्तक’
पूरे देश के अलग-अलग राज्यों के कानून को एक ही पुस्तक मे संकलित किया गया रू प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा’
बहादुरगढ़़, 28 जुलाई, अभीतक:- भारतीय किसान संघ प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन के वकीलों, पुलिसकर्मियों और गौसेवकों को गौ एवं गोवंश संरक्षण हेतु कानून पुस्तक भेंट की। पूरे देश के अलग-अलग राज्यों के कानून को एक ही पुस्तक मे संकलित किया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा समेत सभी राज्यों मे जो गौ तस्कर है, उन पर कार्यवाही के लिए कानूनन अलग-अलग नियम है, उन नियमों के अनुसार गौ तस्करो पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। भारतीय किसान संघ प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने कहा कि राष्ट्रीय गौधन महासंघ के प्रेरणा स्रोत दत्तोपंत ठेंगड़ी के विचारों से प्रेरित होकर राष्ट्रीय गौधन महासंघ के संयोजक विजय खुराना ने इस पुस्तक का उल्लेख किया है। उन्होंने कहा कि अगर गाय विलुप्त हो जाती है तो ब्रह्माण्ड का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा इसीलिए कहा गया है कि गौ हत्या तस्करी की घटनाये सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है, इन सभी बातो को देखते हुए वकीलों, पुलिस कर्मियों और गौसेवकों को पुस्तक भेंट की। भारतीय किसान संघ प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने कहा कि गौ माता की पूजा करने से ही सम्पूर्ण देवी देवताओं की स्वयं ही पूजन हो जाता है। प्राचीनकाल से आर्थिक, आयुर्वेदिक, वैज्ञानिक या आध्यात्मिक दृष्टिकोण से समृद्ध व वैभवशाली भारत की संस्कृति, अर्थव्यवस्था एवं जीवन का केंद्र-बिंदु गाय व गौवंश ही रहा है। मगर देश में अब गऊमाता का सम्मान न होने के कारण ही देश उन्नति में पिछड़ रहा है, इसलिए फिर से एक बार गायों को संरक्षण देने के साथ साथ गऊमाता की सेवा कार्य करने में आमजन सहित युवाओं को विशेष रूप से आगे आना होगा।
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर किया गया पौधारोपण
पन्ना-पवई, 28 जुलाई, अभीतक:- शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर पौधारोपण करते हुए पर्यावरण प्रेमी शिक्षक सतानंद पाठक ने बताया कि विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस हर साल 28 जुलाई को पूरे विश्व में मनाया जाता है। यह प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा और संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है। पृथ्वी पर जीवन के लिए पानी, हवा, मिट्टी, खनिज, पेड़, जानवर, भोजन आदि हमारी मूलभूत आवश्यकताएं है इसलिए यह आवश्यक है कि हम अपनी प्रकृति को स्वच्छ और स्वस्थ रखें। प्रकृति के इन्ही संसाधनों और उसके संरक्षण के संदर्भ में जागरूकता पैदा करने के लिए आज के दिन विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया जाता है। आज एक पौधा अवश्य लगाएँ।
संदेश यात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुई सुनीता रंगा
रेवाड़ी 28 जुलाई, अभीतक:- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा की अगुवाई में अंबाला से शुरू हुई कांग्रेस की संदेश यात्रा-2 कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था। अंबाला शहर की सड़कों पर कुमारी सैलजा के साथ कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ पड़ा। वहीं, बावल से कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश महासचिव सुनीता रंगा ने भी बावल विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा में शिरकत की। सुनीता रंगा ने बताया कि अंबाला शहर के अग्रसेन चैक से शुरू हुई इस यात्रा के जरिए राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव कुमारी सैलजा ने कार्यकर्ताओं के साथ कारोबारियों व आम जनता को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी का संदेश दिया। इस दौरान सैलजा ने सत्ताधारी दल भाजपा की खूब बखिया उधेड़ी। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों से भाजपा केंद्र व राज्य की सत्ता में काबिज है। इन लोकसभा चुनावों में जनता ने भाजपा को उसकी औकात दिखा दी। 400 पार के प्रोपेगेंडा को जनता ने फेल कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा 400 पार तो नहीं हुई उल्टा 240 सीटों पर आकर अटक गई। अब उसे बैसाखियों के सहारे सरकार चलानी पड़ रही है। पर यह सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य में भी बेशक भाजपा को 2014 में पूर्ण बहुमत मिला था लेकिन 2019 में जनता ने भाजपा सरकार को नकार दिया। यह अलग बात है कि जजपा के साथ गठजोड़ कर भाजपा फिर सत्ता में आ गई। उन्होंने कहा कि इस बार ऐसा नहीं होगा। राज्य की हवा बदल चुकी है। मुश्किल हालात में भाजपा को अपना मुख्यमंत्री बदलना पडा। इससे साफ नजर आ रहा है कि डेढ-दो महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की राज्य से विदाई हो जाएगी।
झज्जर की बेटी मनु भाकर ने बढ़ाया पूरे देश का मान – विक्रम कादियान पेरिस ओलंपिक में जीता कांस्य पदक, पूरे जिले में खुशी की लहर
झज्जऱ, 28 जुलाई, अभीतक:- क्षेत्र के गांव गोरिया की होनहार बेटी मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में पिस्टल शूटिंग में कांस्य पदक जीतकर गांव, जिले, राज्य व पूरे देश का नाम रोशन किया है। अपनी होनहार बेटी की इस उपलब्धि पर पूरे जिले में खुशी का माहौल है और लोग मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार कर रहे है। यह बात भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने पेरिस ओलंपिक में मन्नु भाकर के कांस्य पदक जीतने के बाद युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मन्नु भाकर ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बन गई है। यह झज्जर जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने ओलंपिक खेलों में इतिहास रच दिया है। हरियाणा के झज्जर के गोरिया गांव में पली बढी मन्नु भाकर ने भारतवर्ष का मान सम्मान बढ़ाया है। इस युवा और प्रतिभाशाली शूटर ने अपनी कड़ी मेहनत,समर्पण और दृढ संकल्प से न केवल देश का नाम रोशन किया है बल्कि भारत को एक मजबूत ओलंपिक पदक दावेदार के रूप में स्थापित किया है। कम उम्र की शूटर मन्नु भाकर ने साबित कर दिया है कि उम्र नहीं बल्कि सपनों को साकार करने के लिए जुनून की जरूरत होती है। आज ओलंपिक पोडियम पर तिरंगा फहरा करके पूरे भारत को गौरवान्वित किया है। इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उनके पिता रामकिशन भाकर,माता सुमेधा भाकर व कोच सतपाल राणा ने भी कठोर साधना व तपस्या की है। उनके त्याग व तपस्या को हम नमन करते हैं। उन्होंने मन्नु भाकर को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पूर्व मंत्री ग्रोवर बोले, रोहतक को संभालेगा कार्यकर्ता रूपी परिवार
हरियाणा में लगातार तीसरी बार बनाएंगे भाजपा सरकार
रोहतक, 28 जुलाई, अभीतक:- भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने चुनाव नहीं लड़ने के फैसले को लेकर कैंप ऑफिस में जुटे हजारों कार्यकर्ता।
बीती देर रात्रि जींद विधायक सहित हजारों कार्यकर्ता पहुंचे थे ग्रोवर आवास।
कार्यकर्ताओं ने आदेशित किया, चुनाव हम लड़ेंगे, आप पार्टी संभालो।
कार्यकर्ताओं ने प्रदेश यात्रा को दी हरी झंडी।
कार्यकर्ता बोले, चुनावी चेहरा मनीष ग्रोवर ही होंगे।
पूर्व मंत्री ग्रोवर ने कार्यकर्ताओं के जनादेश को किया सम्मानित।
पूर्व मंत्री बोले, रोहतक को संभालेगा कार्यकर्ता रूपी परिवार
हरियाणा में लगातार तीसरी बार बनाएंगे भाजपा सरकार।
आपको बता दें कि बीते दिन पूर्व मंत्री ग्रोवर ने पत्रकार वार्ता में चुनाव नही लड़ने की इच्छा जाहिर की थी।
नए भिवानी डीसी ने कई विभागों का जायजा लेकर कार्यशैली जांची
हैलो: संजय, मैं महावीर कौशिक डीसी भिवानी बोल रहा हूं, आपकी बिजली की शिकायत दुरुस्त हुई या नहीं..
भिवानी, 28 जुलाई, अभीतक:- डीसी महावीर कौशिक ने रविवार को शहर में निरीक्षण के दौरान बिजली निगम कार्यालय में पहुंचकर लिया शिकायतों को दूर करने का बारीकी से जायजा। डीसी ने शहर में सफाई व्यवस्था, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और बरसाती पानी की निकासी के लिए स्थापित पम्पिंग हाऊस का किया निरीक्षण।
रविवार एकाएक…
हैलो, आप नया बाजार से संजय बोल रहे हैं, मैं महावीर कौशिक डीसी भिवानी, बोल रहा हूं। आपने जो बिजली निगम में शिकायत दर्ज करवाई थी, वो ठीक हुई या नहीं, जवाब आता है, नही सर, कर्मचारी ये कह कर चले कि हमारे पास इतना टाईम नहीं है। ओके, अभी आपके घर बिजली निगम के कर्मचारी आएंगे और आपके घर की बिजली आपूर्ति सुचारू करेंगे। जब नव नियुक्त डीसी महावीर कौशिक शहर में बरसाती व सीवरेज की निकासी, सफाई व्यवस्था के निरीक्षण करने के दौरान बीटीएम क्षेत्र में बिजली निगम कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने वहां शिकायत केंद्र पर कर्मचारियों से बात की और कम्पलेंट रजिस्टर चैक किया। इस दौरान उन्होंने रजिस्टर में दर्ज शिकायतों से संबंधित व्यक्तियों से बात की और उनकी शिकायतों के बारे मेें जाना। डीसी श्री कौशिक ने नया बाजार निवासी संजय से उनकी शिकायत के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उनकी शिकायत दूर नहीं की गई है। इसी प्रकार से डीसी ने हनुमान ढाणी निवासी जयदीप से बात की तो उन्होंने बताया कि उनकी शिकायत दूर कर दी गई। डीसी ने बिजली निगम अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शिकायत को तुरंत प्रभाव से दूर करने वालों और फोन नहीं सुनने वाले लाईनमैन के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सामान्य अस्पताल और ईएसआई में मरीजों से बात कर ली उपचार की जानकारी
इसी प्रकार से डीसी ने चै. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल में निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड में दाखिल शहर निवासी सुमन, देवसर निवासी ओमपाल व अन्य मरीजों से बात की और यहां पर दिए जा रहे उपचार के बारे में जानकारी ली। मरीजों ने डीसी को बताया कि उनका सही उपचार उपचार मिल रहा है। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने स्टाफ सदस्यों के बारे में और ओपीडी के बारे में तथा जिला में चिकित्सा सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान डॉ. मनीष श्योराण व डॉ. दिव्यकिर्ती आहुजा भी मौजूद रहे। इसी प्रकार से डीसी ने ईएसआई अस्पताल में भी निरीक्षण किया और उन्होंने यहां पर दाखिल जीबीटीएल कर्मचारी विनोद, जितेंद्र, अमर सिंह और आदित्य से उनका हालचाल जाना और उपचार की जानकारी ली, जो संतोषजनक मिली।
शहर में पानी निकासी और सफाई व्यवस्था का लिया जायजा
डीसी महावीर कौशिक ने शहर में निरीक्षण के दौरान कोर्ट परिसर के सामने और सब्जी मंडी के पास स्थापित पंप हाउस का जायजा लिया। उन्होंने ढाणा रोड़ पर बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया और और संबंधित अधिकारियों से पंप हाउस, देवसर चुंगी के पास और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि बरसात के मौसम के चलते सभी मशीनरी सुचारू हालत में हो। जरूरत के अनुरूप शहर में पानी की निकासी के लिए अतिरिक्त पंप सेट लगाएं जाएं और उन पर डीजल का पर्याप्त प्रबंध हो। डीसी ने बड़ चैक, मिनी बाईपास पर, सरकुलर रोड, सामान्य अस्पताल के पीछे कृष्णा कालोनी मोड़ पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में कूड़े का उठान नियमित रूप से हो ताकि बरसात में कचरा नालियों में न जाए। उन्होंने नालों की सफाई के भी निर्देश दिए। डीसी ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए उनके अधीन आने वाले नालों की सफाई व्यवस्था भी दुरूस्त रखी जाए। निरीक्षण के दौरान जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता सुनील रंगा, नगर परिषद ईओ राजाराम, बिजली निगम कार्यकारी अभियंता संजय रंगा, सफाई निरीक्षक विकास देसवाल के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
एक महिला की हत्या के मामले में उसका बेटा गिरफ्तार
झज्जऱ, 28 जुलाई, अभीतक:- थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चैकी मातनहेल की टीम ने गांव मातनहेल में अपनी ही मा की हत्या करने के मामले में आरोपी बेटे को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपी प्रवीण की पत्नी ने शिकायत देते हुए बताया कि उसका पति एयरफोर्स में नौकरी करता है जनवरी 2024 में वह अपनी सास और अपने बच्चे के साथ अपने पति के पास जम्मू कश्मीर चली गए थी। परंतु उसका पति उनके साथ लड़ाई झगड़ा करता रहता था। जिस कारण वह अपने बेटे को लेकर वहां से अपने मायके आ गई। इसके बाद आरोपी प्रवीण अपनी मां के साथ भी लड़ाई झगड़ा करने लगा। जिस के बाद उसकी सास भी वहां से अपने गांव मातनहेल आ गई। 20 जून को उसे सूचना मिली कि उसकी सास कि हत्या हो गई है। जिस सूचना पर वह अपने घर आई तो उसकी सांस मृतक अवस्था में मिली। जिसकी हत्या की आशंका उसने अपने पति पर जताई जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास में हत्या का मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल मे लाई गई। मामले को देखते हुए पुलिस उपायुक्त झज्जर श्री लोगेश कुमार द्वारा उपरोक्त मामले में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश देते हुए मामले कि गहनता से जाच करने, उपरोक्त मामले के सही कारणों का पता लगाने के दिशा निर्देश दिए गए थे। जिन दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चैकी की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले के मुख्य आरोपी मृतक महिला के लड़के प्रवीण निवासी मातनहेल को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। प्राथमिक जांच में सामने आया कि पारिवारिक मनमुटाव की रंजिश को मन में रखते हुए। आरोपी ने उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया था। जिसे चैकी की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी को अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया
ट्रैक्टर चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 28 जुलाई, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के दिशा निर्देशन पर कार्रवाई करते हुए।थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया से ट्रैक्टर चोरी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ प्रबंधक निरीक्षक सदानंद ने मामले की जानकारी देते हुए बताया हरिओम निवासी लड़रावण ने शिकायत देते हुए बताया कि वह खेती-बाड़ी का कार्य करता है जिसके लिए उसने एक ट्रैक्टर ले रखा है जिस पर बबलू निवासी उत्तर प्रदेश ड्राइवरी करता है। जिसे ट्रैक्टर का ड्राइवर चोरी करके ले गया है। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए मुख्य सिपाही राजेश कुमार की पुलिस टीम द्वारा ट्रैक्टर में लगे जीपीएस की लोकेशन के आधार पर आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बबलू निवासी अब्दुलागंज जिला बदायू उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई आरोपी से चोरी सुधा ट्रैक्टर बरामद किया गया, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मादक एवं नशीले पदार्थों के साथ अलग-अलग स्थानों से दो आरोपी काबु
बहादुरगढ़, 28 जुलाई, अभीतक:- झज्जर पुलिस की दो अलग-अलग टीमों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को नशीले पदार्थों के साथ काबु किया गया। जिला में नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने तथा नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे।पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए पुलिस की दो टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को नशीले पदार्थों के साथ काबू किया गया है। एंटीनारकोटिक सैल में तैनात सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हुड्डा नहर बहादुरगढ़ के नजदीक से काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास नशीला पदार्थ होने के संदेह होने पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 2 ग्राम 56 मिलीग्राम नशीला पदार्थ में स्मैक बरामद हुआ। नशीले पदार्थ स्मैक के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान अनिल निवासी उत्तर प्रदेश हाल पंजाबी मोहल्ला बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। वहीं एक अन्य मामले में सीआईए वन बहादुरगढ़ मे तैनात सहायक उप निरीक्षक तेनसिंह कि पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से एक व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियम अनुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौके पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार तलाशी ली गई तो उपरोक्त व्यक्ति के कब्जे से नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक का वजन करने पर 4 ग्राम पाया गया। मादक एवं नशीले पदार्थ के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान साहिल निवासी शांति मंदिर बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। मादक पदार्थ चरस के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नशीले पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। अलग-अलग स्थानों से नशीले पदार्थों के साथ पकड़े गए उपरोक्त दोनो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेशानुसार आरोपी अनिल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया व दूसरे मामले के आरोपी साहिल को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
पांच हजार का इनामी हत्या के मामले का उद्घोषित आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 28 जुलाई, अभीतक:- सीआईए टु बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा वर्ष 2006 में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में कोर्ट से उद्घोषित पांच हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए टु बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा पुराने मामलों के वांछित उद्घोषित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे जिन दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए। सीआईए टु बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी। जिसको सूचना पर कार्रवाई करते हुए विजयपाल निवासी जाखौदा जिला झज्जर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी के संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी विजयपाल ने 2006 में एक व्यक्ति की क्रेन के धंधे की रंजिश को मन में रखते हुए गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस मामले में आरोपी को माननीय अदालत के द्वारा अपराधी घोषित करते हुए सजा सुनाई थी। और उसे रोहतक जेल में बंद रखने के आदेश दिए थे। इसके बाद आरोपी द्वारा जेल से कुछ दिन की पैरोल मिलने पर अपने घर आया था परंतु आरोपी वापिस नहीं गया। जिसकी शिकायत जेल सुपरिंटेंडेंट के द्वारा की गई थी जिस पर थाना सदर बहादुरगढ़ में आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद माननीय अदालत द्वारा आरोपी को फरवरी 2016 में उद्घोषित आरोपी घोषित किया गया। जिस पर पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज द्वारा 5000 का इनाम घोषित किया गया था।जिसकी तलाश झज्जर पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए टु में तैनात सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले के आरोपी को काफी खोजबीन के बाद बालौर चैक के नजदीक से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
झज्जर के पुलिस कमिश्नर सतीश बालन ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर को दी शुभकामनाएं
झज्जऱ, 28 जुलाई, अभीतक:- झज्जर के पुलिस कमिश्नर सतीश बालन ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली खिड़की मनु भाकर को झज्जर पुलिस की तरफ से शुभकामनाएं दी है और मनु भाकर के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर सतीश बालन ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में झज्जर जिले के गांव गोरिया की बेटी मनु भाकर ने देश को पहला मेडल दिलाया है। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल गेम में कास्य पदक जीतकर देश व हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है। पुलिस कमिश्नर ने जिले के सभी युवाओं से अपील की और कहा जिले के युवा देश का भविष्य है और देश का भविष्य नशे और अपराध की तरफ ना जाए यह हम सब की सामाजिक जिम्मेदारी है। झज्जर पुलिस भी लगातार जिले भर में विशेष अभियान चलाकर युवाओं को नशे और अपराध के प्रति जागरूक कर रही है। अगर जिले के युवा खेल और पढ़ाई की तरफ अपना ध्यान केंद्रित करेंगे तो आने वाले समय में वह भी मनु भाकर की तरह झज्जर जिले का नाम देश और प्रदेश में रोशन करेंगे।
प्रधान सचिव खुल्लर के आश्वाशन से लिपिकीय वर्ग ने स्थगित किया मुख्यमंत्री आवास घेराव
झज्जऱ, 28 जुलाई, अभीतक:- क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के आह्वान पर लिपिकीय कर्मचारियों द्वारा 28 जुलाई को पंचकुला कूच कर, मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के आवास घेराव करने के राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन को 05 अगस्त तक एसोसिएशन द्वारा स्थगित कर दिया गया है। राज्य प्रधान श्री बलजीत जुन ने मीडिया में बात करते हुए बताया कि कल शाम 27 जुलाई को 05 बजे चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री हरियाणा के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर जी ने एसोसिएशन को आपातकालीन बैठक के लिए बुलाया गया था,जिसमें बैठक में क्लेरिकल एसोसिएशन की तरफ पूर्व प्रधान एवं संरक्षक विक्रांत तंवर,राज्य प्रधान बलजीत जुन, राज्य महासचिव सतीश कुमार ढाका, राज्य उप महासचिव विकास छौकर,राज्य कोषाध्यक्ष उपेंद्र नैन शामिल हुए, लंबी देर की वार्ता में मुख्य प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री हरियाणा राजेश खुल्लर ने बताया कि सोमवार को अलग अलग 16 यूनियनों की मांगो पर सरकार चर्चा की करेगी जिसमें लिपिक वर्गीय कर्मचारीयों के 35400 के वेतनमान की मांग भी शामिल है,श्री राजेश खुल्लर ने क्लेरिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल को प्रपोजल दिया गया कि आप मेरे कार्यालय के साथ आपकी एसोसिएशन के 02 सदस्यों को अटैच कर दो,वह आपकी मांगो के संबंध में हमारे साथ काम करेंगे और वित अधिकारियों के साथ बैठक के बाद आपको सरकार की तरफ से फाइनल प्रपोजल भी जल्द दे दिया जाएगा। श्री राजेश खुल्लर ने क्लेरिकल एसोसिएशन से अनुरोध किया कि आप 28 जुलाई के राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री आवास घेराव करने का जो आपका प्रोग्राम है उसे 05 अगस्त तक स्थगित कर दें, क्योंकि 05 अगस्त को हरियाणा मुख्यमंत्री मंडल की कैबिनेट की बैठक होनी है जिसमें आपकी मांग पूरा करने के लिए अंतिम रूप दे दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि फिर भी यदि आपको सरकार का प्रस्ताव पसंद नहीं आता है तो आप अपनी सभी गतिविधियों के लिए स्वतंत्र हो। क्लेरिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल को श्री राजेश खुल्लर के साथ हुई इस आपातकालीन बैठक में लिपिक वर्गीय कर्मचारीयों की मांगो को पूरा करने के लिए 05 अगस्त तक इंजतार करने के मिले आश्वाशन बाद, राज्य कमेटी और सभी जिलों के प्रधानों से गूगल मिट पर आपातकालीन मीटिंग का आयोजन किया गया,जिसमें सभी जिला प्रधानों के साथ ऑनलाइन बैठक करने के बाद एसोसिशन ने यह फैसला लिया कि उपरोक्त सरकार से मिले आश्वाशन, प्रशासनिक और राजनीतिक परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए हमें 28 जुलाई को पंचकुला में होने वाले राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन और सीएम आवास घेराव प्रदर्शन को स्थगित किया जाता हैं। इसके अलावा राज्य महासचिव सतीश कुमार ढाका ने कहा कि एसोसिएशन की राज्य कमेटी और जिला कमेटियों द्वारा 28 जुलाई के राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन की पूरी तैयारी कर ली गई थी हजारों की संख्या में हरियाणा प्रदेश में कार्यरत लिपिकीय कर्मचारी पंचकुला पहुंचने वाले थे, महासचिव ने कहा कि हम सरकार से बहुत बार धोखा खा चुके हैं यह 05 अगस्त तक का अंतिम मौका हम सरकार को लिपिक वर्गीय कर्मचारीयों की सभी मांगों पूरी करने के साथ- साथ लागू करने के लिए दे रहें यदि इसके बाद भी सरकार ने लिपिक वर्ग को झूठे आश्वाशन देकर फिर से ठगने का काम दिया तो आगामी समय में पूरा का पूरा लिपिक वर्ग पंचकुला कूच करने या हड़ताल करने को तैयार रहेगा जिसकी समस्त जिम्मेवारी हरियाणा सरकार कि होगी और लिपिक वर्ग नही चाहता कि वो हड़ताल पर जाये और आम जन मानस के काम मे कोई बाधा उत्पन्न हो लेकिन लिपिक वर्ग को ऐसा करने के लिये सरकार द्वारा बाध्य किया जा रहा है राज्य प्रधान बलजीत जून द्वारा लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को अनुरोध किया कि आप सभी अपनी तैयारियों को बिल्कुल भी कम ना करे और आगामी किसी भी परिस्थिति मे आंदोलन के लिये तैयार रहने बारे अपील की क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी की तरफ से 2 सदस्य उप महासचिव विकास छौकर,राज्य कोषाध्यक्ष उपेन्द्र नैन को मुख्य प्रधान सचिव के कार्यालय के साथ अटैच किया गया है ताकि ये लिपिक वर्गीय कर्मचारीयों की मांगो के संबंध में ऊंच अधिकारियों के साथ काम करने में सहयोग कर सके।
एनएचएम कर्मचारियों द्वारा बनाई गई रणनीति से सरकार के खिलाफ गति पकड़ेगा विरोध’ – संदीप कुमार जांगड़ा’
हड़ताल के तीसरे दिन एनएचएम कर्मचारियों ने बनाई आगे की रणनीति’
एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ लगाए नारे किया विरोध’
एनएचएम कर्मचारियों ने दरी पर एकता दिखाते हुए तीसरे दिन भी रोष प्रदर्शन कर कोशा सरकार को’
एनएचएम कर्मचारियों ने दिया तीसरे दिन भी एकता का दिया परिचय कहा नहीं हटेंगे पीछे’
’जिले भर से सभी एनएचएम कर्मचारियों को एकजुट करने के लिए शुरू कर दिया गया है अभियान – जिला प्रधान ’हड़ताल में जिले भर के एनएचएम कर्मचारी दे रहे अपनी शतप्रतिशत उपस्थिति’
झज्जऱ, 28 जुलाई, अभीतक:-एनएचएम कर्मचारियों का एक ही नारा नियमितीकरणष्’ स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एनएचएम कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर लंबे समय से प्रयास करते हुए सरकार के साथ वार्ता का इंतजार करते रहे और सरकार का विरोध करते हुए आगे बढ़ते रहे,इसीलिए एनएचएम कर्मचारियों ने हड़ताल के दूसरे दिन भी जिले भर से सभी एनएचएम कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी आवाज बुलंद की गई और आगे की रणनीति तैयार कर जो साथी हड़ताल से वंचित है उनको भी हड़ताल में आने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। एनएचएम कर्मचारी संघ के जिला प्रवक्ता संदीप कुमार जांगड़ा ने बताया कि हरियाणा भर में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एनएचएम कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर लगातार एनएचएम कर्मचारी सरकार से गुहार लगाते रहे हैं लेकिन सरकार एनएचएम कर्मचारियों के साथ भेदभाव करने का कार्य कर रही है जो की बिल्कुल गलत है एनएचएम कर्मचारियों के साथ हो रहा भेदभाव सरकार को महंगा पड़ सकता है।इसलिए सरकार तुरंत प्रभाव से एनएचएम कर्मचारियों की मांगे पूरी करें और इन पर विचार करें। एनएचएम कर्मचारियों कार्य करने के क्षेत्र में पहले स्थान पर नाम लिया जाता है लेकिन जब मांगों की बात आती है तो 25 – 30 सालों से भी ज्यादा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के साथ भेदभाव होता रहा है ये भेदभाव सहन नहीं होगा इसलिए राज्य के यहां पर अपनी मांगों को मनवाने के लिए चार दिवसीय हड़ताल का निर्णय लेते हुए आज तीसरे दिन जिला झज्जर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एनएचएम कर्मचारियों ने जिला आशा कोर्डिनेटर सतपाल शर्मा की अध्यक्षता में तीसरे दिन भी सरकार के प्रति विरोध जताया एवं नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन गया एवं आगे की रणनीति तैयार की गई है ताकि सरकार हमारी मांगे पूरी करे। हड़ताल के तीसरे दिन अध्यक्षता करते हुए जिला आशा कोर्डिनेटर सतपाल शर्मा ने बताया कि सरकार के साथ प्रशासन एनएचएम कर्मचारियों पर दबाव बनाने की ओर अग्रसर है लेकिन हड़ताल में सभी एनएचएम कर्मचारियों एकता दिखाते हुए आगे आ रहे हैं। लेकिन पीछे नहीं हटेंगे बल्कि आगे बढ़ते रहेगें। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत समस्त एनएचएम कर्मचारियों की एक ही मांग है नियमितीकरण जो कि हमारा हक है इस हक एनएचएम कर्मचारी लेकर रहेंगे इसी को लेकर एनएचएम कर्मचारियों ने हड़ताल का रुख अपनाना पड़ा। एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान अरुण वर्मा ने हड़ताल में उपस्थित एनएचएम कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में कार्यरत एनएचएम कर्मचारियों का सांझा मोर्चा रंग लाएगा और कर्मचारियों की मांगे पूरी करवाने के लिए अडिग रहेगा, एनएचएम कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है जिससे कि सरकार की नाकामी साफ-साफ दिखाई दे रही है। सरकार हमारी जायज मांगों पर विचार कर उनका पूरा करें इसीलिए आगे की रणनीति तैयार की गई है।
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत गांव गुभाणा के मंदिर प्रांगण में पहुंचे, डीटीसी बस माजरी व गुभाना तक चलाने का दिया आश्वासन
झज्जऱ, 28 जुलाई, अभीतक:- दिल्ली के परिवहन मंत्री श्री कैलाश गहलोत रविवार को गांव गुभाणा के बस स्टैंड स्थित मंदिर प्रांगण में पहुंचे। माजरी व गुभाना दोनों गावों की तरफ से लंबे समय से एक बात उठाई जा रही थी की बाक्करगढ़ बार्डर तक आने वाली डीटीसी की बसों को माजरी व गुभाना गांव तक भेजा जाए ताकि दोनों गांव को सुविधा मिल सके ग्रामीणों की इस मांग को आम आदमी पार्टी के नेता मास्टर रणवीर गुलिया बादली ने मंत्री जी तक पहुंचाया। उन्होंने माजरी के सरंपच धर्मबीर जी, गुभाना के सरपंच प्रतिनिधि श्री मोंटी गुभाना को साथ लेकर मंत्री जी को दोनों गावों की समस्या बताई। इसके उपरान्त श्री कैलाश गहलोत जी रविवार को ग्रामीणो से रूबुरु होने को गुभाना गांव में पहुंचे। परिवहन मंत्री जी ने ग्रामीणों के सामने डीटीसी विभाग के आला अधिकारियों से बात कर जल्दी से जल्दी बाक्करगढ बार्डर तक जाने वाली डीटीसी बस को गुभाना माजरी गांव तक भेजने का आदेश दिया। इस अवसर पर दोनों गांव के ग्रामीणों ने कैलाश गहलोत का पगड़ी व फूलमालाओं से स्वागत किया और बस की हामी भरने पर उनका दिल की गहराईयों से धन्यवाद किया। इस अवसर पर मा० रणवीर गुलिया बादली, वार्ड 6 से पार्षद अंकुर गुभाना, माजरी से सरंपच धर्मवीर गुभाना से सुमीत गुभाणा, मोंटी सरपंच प्रतिनिधि गुभाना, मंदिप, विनोद गुभाना, रविन्द्र माजरी अजित, हैपी बुपनिया आदि मौजूद रहे।
जिला में 2 अगस्त से होगी द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन अभियान की शुरूआत – डीसी
विशेष अभियान के तहत 3, 4, 10 व 11 अगस्त को बूथ पर बैठकर वोट बनाएंगे बीएलओ
रेवाड़ी, 28 जुलाई, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन अभियान के तहत जिला में एक जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए शुक्रवार 2 अगस्त से फोटोयुक्त मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन अभियान शुरू होगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अभियान चलाकर शनिवार 3 अगस्त, रविवार 4 अगस्त, शनिवार 10 अगस्त व रविवार 11 अगस्त को पोलिंग स्टेशन पर नए वोट बनवाने का कार्य किया जाएगा। जहां संबंधित बीएलओ पोलिंग स्टेशन पर नए वोट बनाने के लिए फार्म नंबर-6 भरवाने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पात्र व्यक्तियों को वोट बनवाने का अवसर दिया जा रहा है, जिसके तहत एक जुलाई 2024 को क्वालीफाई तिथि मानकर सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा नई वोट बनाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति वोट बनवाने से वंचित न रहे।
27 अगस्त को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन – जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार 2 अगस्त मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन किया जाएगा तथा शुक्रवार 2 अगस्त से 16 शुक्रवार अगस्त तक दावे एवं आपत्तियां दर्ज करवाई जा सकेंगी। जबकि सोमवार 26 अगस्त तक दावे एवं आपत्तियों का निपटारा करने उपरांत मंगलवार 27 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्टड्ढ किया कि इस बार नई पहल शुरू करते हुए परिवार पहचान पत्र के डाटा का बूथ स्तर के डाटा से मिलान किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस अभियान के तहत बीएलओ का सहयोग करते हुए सही जानकारी उपलब्ध करवाकर उनका सहयोग करते हुए सत्यापन का कार्य करवाएं। उन्होंने बताया कि त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने के दौरान 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति जिसका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वह अपना फार्म भरकर संबंधित बीएलओ को दे सकते हैं ताकि उनका नाम भी मतदाता सूची में शामिल किया जा सके
पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक करें नामांकन – डीसी
चयनित बच्चों को राष्ट्रपति द्वारा किया जाएगा पुरस्कृत
रेवाड़ी, 28 जुलाई, अभीतक:- डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बहादुरी, खेलकूद, सोशल साइंस, विज्ञान एवं तकनीक पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे जिनकी आयु 31 जुलाई को 5 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक हो, को वर्ष 2025 के जनवरी माह में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवार्ड की घोषणा 26 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी। डीसी ने बताया कि बाल पुरस्कार को दो श्रेणियों नामतः बाल वीरता पुरस्कार व बाल उत्कृष्टता पुरस्कार में विभाजित किया गया है। दोनों श्रेणियों में कुल 25 बच्चों का चयन किया जाएगा। दोनों ही पुरस्कारों में एक-एक लाख रुपए की राशि एवं एक मैडल सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदनों की छंटनी की जाएगी उसके उपरांत फाइनल नामों का सिलेक्शन नेशनल कमेटी द्वारा किया जाएगा। डीसी ने बताया कि राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए राज्य सरकार, केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन, जिला कलेक्टरध्जिला मजिस्ट्रेट, पंचायती राज संस्थाएं। सभी केंद्रीय और राज्य स्कूल बोर्ड, केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय संगठन, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग और राष्ट्रीय जन सहयोग और बाल विकास संस्थान, सामाजिक न्याय मंत्रालय, विकलांग विभाग, शिक्षा मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा के सभी राज्य विभाग, युवा मामले मंत्रालय, खेल विभाग, भारतीय खेल प्राधिकरण, संस्कृति मंत्रालय, विज्ञान मंत्रालय और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और वन मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और प्रेस सूचना ब्यूरो सहित राष्ट्रीय चयन समिति नॉमिनेट कर सकती हैं। पुरस्कार से जुड़ी अन्य जानकारी अवाड्र्सडॉटजीओवीडॉटइन पर देखी जा सकती हैं।
आज गांव रूध, बिठवाना, लूला अहीर, दड़ौली, प्राणपुरा व फदनी में दस्तक देंगी भजन पार्टी’
विशेष प्रचार अभियान के माध्यम से आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं से किया जा रहा जागरूक
रेवाड़ी, 28 जुलाई, अभीतक:- सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चलाया जा रहा विशेष प्रचार अभियान अंतिम चरण में है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लागू की गई जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं को विभागीय भजन पार्टी व सूचीबद्ध पार्टी के माध्यम से गांव-गांव व शहर-शहर में विशेष प्रचार अभियान के माध्यम से पहुंचाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। यह विशेष प्रचार अभियान जिला में बुधवार 31 जुलाई तक जारी रहेगा।
सोमवार को रूध, बिठवाना, लूला अहीर, दड़ौली, प्राणपुरा व फदनी में दस्तक देंगी भजन पार्टी – डीआईपीआरओ
डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि भजन पार्टी द्वारा सोमवार 29 जुलाई को रूध, बिठवाना, लूला अहीर, दड़ौली, प्राणपुरा व फदनी में, मंगलवार 30 जुलाई को बनीपुर, करनावास, रतनथल, गुडियानी, बुड़ौली व भटसाना में तथा बुधवार 31 जुलाई को विशेष प्रचार अभियान के अंतिम दिन सुठाना, जाडरा, मूंदड़ा, ढ़ोकिया, बलवाड़ी व पीथनवास में पहुंचकर आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया जाएगा।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रतियोगिता में भागीदारी की अंतिम तिथि आज
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से किया जा रहा है प्रतियोगिता का आयोजन
प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता को मिलेंगे 5100, 3100 व 2100 रुपए
रेवाड़ी, 28 जुलाई, अभीतक:- महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा द्वारा शुरू की गई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि सोमवार 29 जुलाई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग शालू यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में गायन, रेडियो जिंगल, गीत, रैप और विडियो बनाकर सोमवार 29 जुलाई तक अपनी प्रविष्टियां अपने जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग को भेजें या ूबकतंकपव2024/हउंपस.बवउ पर ईमेल करें। उन्होंने बताया कि सभी प्रविष्टियां मौलिक और हरियाणवी भाषा में होनी चाहिए। प्रत्येक प्रविष्टि की अवधि एक मिनट होनी चाहिए। यह सुनिश्चित करें कि आपकी प्रविष्टि स्पष्ट, उच्च गुणवत्ता वाली और थीम के अनुरूप हो। प्रत्येक प्रतिभागी प्रति श्रेणी एक प्रविष्टि जमा करवा सकता है। प्रविष्टि में अपना नाम, सम्पर्क जानकारी और जिला का विवरण दें। प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं, विशेष रूप से महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रस्तुति के लिए चयनित विषय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या, महिला मुद्दे, महिला हेल्पलाइन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना, महिला अधिकार, महिला के कानूनी अधिकार, छेड़छाड़, पीछा करना, साइबर अपराध, महिलाओं को सशक्तिकरण, लिंग भेदभाव, घरेलू हिंसा और महिला शिक्षा आदि पर आधारित होने चाहिए। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो भी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे उनमें प्रत्येक जिला से प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष तीन प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जाएगा जो क्रमशरू प्रथम पुरस्कार 5100 रूपए, द्वितीय पुरस्कार 3100 रूपए व तृतीय पुरस्कार 2100 रुपए है। उन्होंने कहा कि जिन प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा उनके द्वारा प्रस्तुत कि गई प्रविष्टियों को दूसरे लोगों को प्रेरित करने के लिए प्रदर्शित भी किया जाएगा।