एनसीआर को विश्वसनीय एवं प्रमाणित डेली न्यूज पोर्टल एवं यू-ट्यूब चैनल
हरियाणा अभीतक
समाचारों एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
8168180916, 9050000818
मेल: manmohankhandelwal7@gmail.com
Website : www.jhajjarabhitaklive.com
प्रतिदिन रात्रि में ही पढें दिनभर के समाचार, कल का इंतजार नहीं
6 वर्षों से आपकी सेवा में विश्वसनीय एवं प्रमाणित नियमित न्यूज
झज्जर, रोहतक, रेवाडी व गुरूग्राम जिलों के हजारों नियमित पाठक
प्रतिदिन न्यूज पोर्टल व यू-ट्यूब चैनल का लिंक 430 से ज्यादा वाट्सएप्प ग्रुपों लिंक शेयर
… तो इंतजार किस बात का आप भी अभी जुडें
इंडो अमेरिकन स्कूल में किया ऑनलाइन हिंदी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
बादली, 14 सितम्बर, अभीतक:- इंडो अमेरिकन स्कूल में 14 सितंबर को द्वितीय शनिवार का अवकाश होने के कारण हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन हिंदी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता तीन ग्रुप में करवाई गई। जूनियर वर्ग में कक्षा पहली से दिव्या, तामसी, मयंक प्रथम, लव्या, रियांश द्वितीय, गुंजन, अक्ष, और शौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठी से दिव्या प्रथम, कक्षा आठवीं से सुनिधि द्वितीय, दीपांशु और परी तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में कक्षा दसवीं से मुस्कान व जन्नत प्रथम, शिवम व वंशिका द्वितीय व कक्षा नौवीं से नियति और कक्षा ग्यारहवीं से कार्तिक तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान ने कहा कि हिंदी प्रत्येक भारतवासी की शान है, हमारी संस्कृति की पहचान है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत हिंदी भाषा का विकास होगा। उन्होंने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दीं और सभी को हिंदी भाषा का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया।
एल. ए. स्कूल में राष्ट्रीय भाषा हिंदी दिवस पर सुलेख व श्रुतलेख प्रतियोगिता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
झज्जर, 14 सितम्बर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में राष्ट्रीय भाषा हिंदी दिवस पर एक साप्ताहिक कार्यक्रमों को लेकर सुलेख व श्रुतलेख प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिंदी सुलेख व श्रुतलेख प्रतियोगिता में कक्षा फर्स्ट से व नौवीं के बच्चों ने भाग लिया। विजेता बच्चों को स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर व स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। हिंदी प्राध्यापिका सुदेश व पूनम गुलिया ने हिंदी दिवस के एक सप्ताह के कार्यक्रमों को लेकर बच्चों को बताया। साथ में हिंदी के महत्व को समझाने के लिए बच्चों को हिंदी साप्ताहिक कार्यक्रमों भाग लेने को लेकर बच्चों को प्रेरित किया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया,अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने हिंदी भाषा के सही ज्ञान प्राप्त करने को लेकर बच्चों को जागरूक किया। इस अवसर पर स्कूल एचओडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव के साथ हिंदी अध्यापिका रीतू, प्रीति शर्मा आदि उपस्थित रहे।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने छोड़ा पार्टी का दामन
झज्जर, 14 सितम्बर, अभीतक:- शनिवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया। विक्रम कादियान ने बताया कि पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है। जिससे आहत होकर उन्होंने यह फैसला लिया है। पिछले दस वर्षो से उन्होंने पार्टी के लिए पूरी लग्न और निष्ठा के साथ कार्य किया। लेकिन पार्टी ने पूरी विधानसभाको ही अनदेखा किया। उन्होंने कहा कि रविवार को शाम चार बजे चुल्यान पाना बेरी वाटिका जाट धर्मशाला में सहयोगियों के साथ बैठक कर आगामी रणनीति बनाई जाएगी।
भारतीय सिनेमा और पत्रकारिता की प्रमुख भाषा हिंदी – डॉ. महिपाल
झज्जर, 14 सितम्बर, अभीतक:- संस्कारम् विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट में संचालित हिंदी विभाग द्वारा हिन्दी-दिवस के उपलक्ष्य में प्रसार व्याख्यान और कविता पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संस्कारम् विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. महिपाल जी ने शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्राध्यापक और विद्यार्थियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है।इस भाषा की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इस भाषा की लिपि पूर्णतया वैज्ञानिक है क्योंकि यह जैसी बोली जाती है वैसी ही लिखी जाती है। हमें हिन्दी भाषा के शब्दों का उच्चारण करते हुए शुद्धता पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि अशुद्ध उच्चारण करने से शब्द का अर्थ ही बदल जाता है। हिन्दी भाषा से सरसता एवं पूर्णता की अनुभूति होती है। वर्तमान समय में भारतीय सिनेमा एवं पत्रकारिता में प्रयोग की जाने वाली सबसे प्रमुख भाषा है। संस्कारम् विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर डॉ. मनीष जिंदल ने बताया कि हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने के लिए नई शिक्षा नीति के अनुसार इंजीनियरिंग के साथ- साथ अनेक पाठ्यक्रमों की पढ़ाई भी अब हिंदी माध्यम से करने का विकल्प दिया गया है।यह प्रयास न केवल हिंदी भाषी विद्यार्थियों के अध्ययन अध्यापन के लिए सशक्त माध्यम बनेगा बल्कि हिन्दी के प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान समय में हिन्दी भाषा का प्रयोग अन्य देशों में भी दिन प्रतिदिन पहले की अपेक्षा बढ़ रहा है। पांचवी कक्षा तक के छात्रों को उनकी मातृभाषा एवम् स्थानीय भाषा में ही पठन-पाठन का निर्णय सराहनीय है क्योंकि इससे विद्यार्थियों की पढ़ने में रुचि बनी रहेगी। इसी के साथ सरकारी एवम् निजी कार्यालयों में समस्त निर्देशों को भी हिन्दी भाषा में प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया है जो कि भारत सरकार का इस क्षेत्र में सराहनीय कदम है। विश्वविद्यालय की शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रोफेसर दिव्या तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए न केवल नीतियों में बल्कि व्यवहार में भी अधिक से अधिक प्रयोग होना चाहिए जो इसके उत्थान के लिए परम आवश्यक है। भारत सरकार द्वारा उठाए गए ये सभी सार्थक कदम इसके विकास में संजीवनी का काम करेंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो. सुभाष चन्द्र गुप्ता ने किया तथा समस्त अतिथियों का धन्यवाद एवम् आभार डॉ.सविता शर्मा ने ज्ञापित किया। विद्यार्थियों ने भाषण एवं कविता पाठ प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम स्थान वैशाली ने द्वितीय स्थान खुशी ने और तृतीय स्थान शीतल ने प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. लक्षिता, डॉ. अनिल, डॉ.दिलबाग, डॉ. अमिता सहित सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।
स्वीप अभियान का ईसीआई द्वारा शेयर किया गया फोटो।
जिले के स्वीप अभियान की हो रही सराहना, ईसीआई ने ट्विटर पर शेयर की जिले के स्वीप अभियान की तस्वीर
ऑनलाइन चुनाव क्विज को लेकर जबरदस्त क्रेज, लोग दे रहे चुनाव से जुड़े रोचक प्रश्नों का जवाब
झज्जर, 14 सितम्बर, अभीतक:- मतदाता जागरूकता के लिए चलाए जा रहे स्वीप अभियान के तहत अनेक रोचक व अनूठी गतिविधियां जिला प्रशासन द्वारा आयोजित करवाई जा रही है। स्वीप गतिविधियों में जनता की काफी भागीदारी देखने को मिल रही है। चुनाव आयोग द्वारा भी जिले की स्वीप गतिविधियों को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन व एडीसी सलोनी शर्मा के दिशा-निर्देशन में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। डीसी ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में स्वीप गतिविधियों का बेहद अहम रोल है। जिले में कई बड़े कदम उठाए गए हैं जिनके द्वारा लोगों को वोट का महत्व बताते हुए मतदान के प्रति अवेयर किया जा रहा है। एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि शिक्षण संस्थाओं के अलावा अन्य निजी संस्थाओं को भी स्वीप अभियान से जोड़ा गया है ताकि समाज के प्रत्येक वर्ग तक स्वीप अभियान को पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि स्वीप अभियान के तहत एक रोचक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता की भी शुरुआत की गई है जिसमें युवाओं का काफी रुझान देखने को मिल रहा है। करीब 500 युवा क्विज में हिस्सा लेते हुए चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सवालों का जवाब दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टर, स्लोगन, मेहंदी, भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया शिक्षण संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है।
झज्जर शहर में ऑटो रिक्शा पर मतदाता जागरूकता के लिए पोस्टर लगाते हुए पुलिस कर्मी
शहर की सड़कों पर दौड़ते ऑटो रिक्शा देंगे मतदान का संदेश
ऑटो रिक्शा पर लगाए मतदान का महत्व बताते पोस्टर
झज्जर, 14 सितम्बर, अभीतक:- जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप अभियान के तहत जिला प्रशासन ने अनूठी पहल की है। ट्रैफिक पुलिस ने शहर की सडकों पर दौड़ते आटो रिक्शा पर मतदान का संदेश देने वाले पोस्टर लगाए हैं। जिन पर मतदान की महत्ता को उजागर करने वाले संदेश लिखे गए हैं। ष्जागरूक देश की एक ही पहचान, शत प्रतिशत हो मतदानष् जैसे संदेश वाले इन पोस्टरों का उद्देश्य लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना और अधिक से अधिक लोगों को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आटो रिक्शा शहर की सडकों पर घूमते हैं ऐसे में जन-जन तक मतदान का संदेश पहुंचाने का यह एक अच्छा माध्यम हैं। यह एक प्रभावी तरीका है जिससे जनता के बीच मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सकती है। आटो चालकों ने भी इस पहल को सकारात्मक रूप में लिया है और इसे लोकतंत्र के प्रति अपनी जि मेदारी समझते हुए इस अभियान में सहयोग दे रहे हैं।
विधानसभा चुनाव रू 2024 चुनाव पर्व देश का गर्व
दिल्ली- हरियाणा की सीमा पर अवांछित गतिविधियों की रोकथाम को लेकर हुआ मंथन
जिला प्रशासन और दिल्ली प्रशासन के अधिकारियों की बहादुरगढ़ में हुई संयुक्त बैठक
बहादुरगढ़, 14 सितम्बर, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा आम चुनाव-2024 को लेकर शनिवार को बहादुरगढ़ स्थित गौरैया पर्यटक काम्पलैक्स में इंटर स्टेट कॉर्डिनेशन कमेटी की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अहम विषयों पर चर्चा हुई। मीटिंग में साउथ-वेस्ट दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट लक्ष्य सिंह भी मौजूद रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला के दो विधान सभा क्षेत्र नामतरू बहादुरगढ़ और बादली की सीमा दिल्ली राज्य से लगती है। इसलिए चुनाव के दौरान अवांछित गतिविधियों की रोकथाम के लिए दोनों प्रदेशों के अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। जरूरी सूचनाओं का त्वरित आदान -प्रदान करें। सुरक्षा की दृष्टि से सीमाओं पर बनाए नाकों पर निगरानी बढ़ाने की जरूरत है। साउथ-वेस्ट दिल्ली के डीएम ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि दिल्ली नागरिक व पुलिस प्रशासन द्वारा हर संभव झज्जर प्रशासन की मदद करेगा। चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गैर कानूनी गतिविधियां न हो इसे लेकर बेहतर प्लानिंग व सामंजस्य के साथ कार्य करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। सीमावर्ती चेक पोस्टों पर लगातार वाहनों की चेकिंग करने, चेक पोस्टों पर सीसीटीवी के माध्यम से सतत निगरानी रखने, सीमावर्ती थाना प्रभारियों और चैकी प्रभारियों के आपसी समन्वय स्थापित करने पर चर्चा की गई। मीटिंग में एडीसी सलोनी शर्मा, एडीएम वेस्ट विनय जिंदल, एडीएम नर्थ-वेस्ट सुधाकर, डीसीपी बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा, एसीपी बादली शुभम सिंह, डीआरओ प्रमोद चहल, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, डीटीसी (एक्साइज) अनिरुद्ध, डीटीसी (एसटी) आदित्येंद्र, एआरओ बादली अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इंटर स्टेट कॉर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह।
टाटा गाड़ी में अवैध देसी शराब कि 50 पेटिया भरकर ले जाते एक आरोपी काबू
झज्जर, 14 सितम्बर, अभीतक:- विधानसभा चुनाव के मध्य नजर अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की टीम ने एक टाटा गाड़ी में अवैध शराब भरकर ले जाते हुए एक आरोपी को थाना सदर झज्जर के एरिया से काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। जिस संबंध में जानकारी देते हुए आपरेशन सैल झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक सुंदरपाल ने बताया की पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन द्वारा अवैध शराब कि तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एक आरोपी को टाटा गाडी में अवैध देशी शराब ले जाते हुए काबू किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि विक्रम निवासी भट्टी गेट झज्जर शराब का अवैध धंधा करता हैं। जो कुछ समय में अपनी गाड़ी में अवैध शराब भरकर कोसली की तरफ जाएंगा। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आपरेशन सैल झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही जोगिंदर की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए झज्जर कोसली रोड सुरहेती पर नाकाबंदी करके आने जाने वाले वाहनों पर निगरानी रखने लगे जो मिली सूचना के अनुसार कुछ समय के बाद उपरोक्त गाड़ी आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम ने रुकवा कर चेक किया तो ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विक्रम निवासी भट्टी गेट झज्जर जिला झज्जर बताया। गाड़ी की तलाश ली गई तो उसमें अवैध देसी शराब की 30 पेटिया अध्धा व 20 पेटिया बोतल देशी शराब की बरामद हुई। अवैध शराब के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल मे लाई जा रही है।
राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, 24602 लंबित मामलों किया निपटारा
झज्जऱ, 14 सितम्बर, अभीतक:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में एवं श्री अजय तेवतिया जिला एवं सत्र न्यायधीश के मार्गदर्शन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सौजन्य से झज्जर व बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन फिजिकल तरीके से किया गया। इस लोक अदालत में झज्जर व बहादुरगढ़ की सभी रेवेनुए व न्यायिक अदालतों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त पी एल ऐ (पी यू एस) में भी लोक अदालत का आयोजन 10 सितंबर को किया गया। पी एल ऐ (पीयूएस) कोर्ट ने 263 लंबित मामलों निपटारा किया। और ट्रैफिक चालान के मामले चालान ब्रांच ने लंबित 10278 मामलों का निपटारा किया। और रेवेन्यू कोर्ट अधिकारियों ने लंबित 8564 मामलों का निपटारा किया। प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट न्यायाधीश भावना जैन, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज राणा, सिविल जज सीनियर डिवीजन श्री विनय शर्मा, सिविल जज जूनियर डिवीजन जितेश शर्मा, सिविल जज सीनियर डिवीजन सोनिया सौकन्द की बेंच ने मामलों का निपटारा किया। ’लोक अदालत में कुल 36566 मामले रखे गए जिसमे से 24602 मामलो का निपटारा हुआ व कुल सेटलमेंट राशि 29334100 रुपये रही’। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया ने कहा कि लोक अदालत का लाभ अधिक से अधिक लोगो को उठाना चाहिए क्योंकि लोक अदालत में मामले का निपटारा आपसी सहमति से होता है जिससे समय व धन की बचत होती है व आपसी सौहार्द भी बना रहता है। व पीठासीन अधिकारियों लोक अदालत में कार्यरत सभी कर्मचारियों व विद्वान अधिवक्ताओं का लोक अदालत को सुचारू रूप से चलाने एवं सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों जिला प्रशाशन, पुलिस विभाग, बिजली विभाग आदि के कार्य की सराहना की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल ने लोक अदालत के सफल आयोजन पर सभी का धन्यवाद किया।
एशिया सब जूनियर बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल जीत लौटे नितिन कुमार का किया सम्मान
झज्जऱ, 14 सितम्बर, अभीतक:- झज्जर के रेवाडी रोड कालोनी निवासी राजेश स्वामी के सुपुत्र नितिन कुमार ने हाल ही में अबू धाबी दुबई में हुए एशिया सब जूनियर बॉक्सिंग इवेंट में सिल्वर मेडल जीत कर हरियाणा का नाम रोशन किया है। आज झज्जर के स्वामी दयानंद खेल स्टेडियम झज्जर से नितिन कुमार को सम्मान समारोह स्थल तक काफिले के साथ पैतृक गांव ढाकला के लिये रवाना हुआ। गांव ढाकला पहुंचने पर गांव वासियो ने भव्य स्वागत व सम्मानित किया। नितिन कुमार ने इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करके अपने गांव, ओबीसी समाज, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। इस मौके पर होनहार, प्रतिभाशाली खिलाड़ी नितिन कुमार को आशिर्वाद एवं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और सम्मान किया। इस मौके पर पांचाल समाज प्रमुख राजबीर सिंह डांगी व अन्य प्रमुख लोग शामिल रहे।
झज्जर पुलिस ने बीते 20 दिन के दौरान बहादुरगढ़ क्षेत्र से अवैध नशीले पदार्थों व अवैध हथियारो के मामले में 13 आरोपियों को किया काबू
बहादुरगढ़, 14 सितम्बर, अभीतक:- झज्जर के पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के दिशा निर्देश अनुसार जिले में अवैध नशे की बिक्री में तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमें जिले भर में काम कर रही हैं। झज्जर के बहादुरगढ़ एरिया में पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों की खरीद फिरौत करने वालों पर लगातार सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। जिस संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा ने बताया कि बीते 20 दिनों के दौरान नशीले पदार्थों व अवैध शराब के धंधों में लिप्त आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। शहर बहादुरगढ़ एरिया में नशीले पदार्थों के मामले में कई अपराधिक मामले भी दर्ज किए गए हैं। जिनमें आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से अवैध देसी शराब, अंग्रेजी शराब व नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं।
जो इस प्रकार से हैं
1. मामले में 110 पेटी अवैध देसी शराब बरामद
2. 112 पेटी अवैध देसी शराब 17 पेटी अंग्रेजी शराब 6 पेटी बियर बरामद
3. 356 अवैध देशी शराब के पव्वे व अंग्रेजी शराब के 38 को पव्वे बरामद
4. 2400 बोतल अंग्रेजी शराब की व अंग्रेजी शराब के 1080 पव्वे बरामद
5. अवैध देसी शराब के 200 पव्वे बरामद
6. अवैध देसी शराब के 900 और अंग्रेजी शराब के 192 पव्वे बरामद
7. नशीले पदार्थ गंज 264 ग्राम बरामद हुआ
8. नशीला पदार्थ 402 ग्राम बरामद हुआ
9. नशीला पदार्थ स्मैक 3.15 ग्राम बरामद हुआ
10. नशीला पदार्थ स्मैक 3.035 ग्राम बरामद हुआ
11. एक देशी पिस्तौल
12. एक देशी पिस्तौल
13. एक देशी पिस्तौल व दो जिंदा रोंद
पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको अपने एरिया में कहीं भी नशीला पदार्थ बिकने की सूचना मिलती है तो आप उसकी सूचना तुरंत नजदीकी थाने में दे सकते हैं आपकी सूचना को गुप्त रखा जाएगा और उसे पर पुलिस विभाग द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि आमजन के सहयोग से ही हम झज्जर को नशा मुक्त बना सकते हैं।
टाटा ऐस गाड़ी में अवैध शराब भर कर ले जा रहे दो आरोपियों को किया काबू, अवैध देसी शराब की 66 पेटी व 22 पेटी अवैध वियर बरामद
बहादुरगढ़, 14 सितम्बर, अभीतक:- हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो झज्जर की एक टीम द्वारा दो आरोपियों को टाटा ऐस(छोटा हाथी) में अवैध शराब भरकर ले जाते हुए दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की। हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो थाना प्रबंधक निरीक्षक धर्मेंद्र ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो एडीजीपी डॉ ए. एस. चावला के दिशा निर्देश अनुसार व एसपी ताहिर हुसैन के मार्गदर्शन में जिला झज्जर में अवैध शराब की बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए थाना में तैनात मुख्य सिपाही राजकरण की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी की दीपक व योगेश अवैध शराब का धंधा करते हैं। जो अपनी गाड़ी टाटा ऐस छोटा हाथी मे गांव नाहरा नाहरी से बहादुरगढ़ की तरफ जाएंगे जिन्होंने अपनी गाड़ी में अवैध शराब भरी हुई है। जिस गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना की पुलिस टीम ने आबकारी निरीक्षक के साथ गांव बामनोली से निकलकर कान्होदा की तरफ नाकाबंदी की और आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखने लगे। मिली सूचना के अनुसार कुछ समय के बाद उपरोक्त गाड़ी आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम ने रोक कर उसकी जांच की तो टाटा ऐस गाड़ी को दीपक निवासी दिल्ली चल रहा था और उसके साथ में योगेश निवासी लड़रावन जिला झज्जर बैठा हुआ था। इसके बाद गाड़ी की जांच की गई तो उसमें अवैध शराब भरी हुई थी। जिसकी गिनती की गई तो अवैध देशी शराब की 66 पेटिया व बियर की 22 पेटिया बरामद हुई। अवैध शराब के साथ पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत थाना हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो झज्जर में अपराधिक मामला दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 14 सितम्बर, अभीतक:- बीते दिनों सिदीपुर लोवा गांव में एक व्यक्ति को जान से मारने की नीयत से उस पर गोली चलाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर बहादुरगढ़ उप निरीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि आशीष निवासी सिदीपुर लोवा ने शिकायत देते हुए बताया कि वह एयरफोर्स में तैनात है। अब वह घर छुट्टी आया हुआ था। 25 अगस्त 2024 की शाम को वह अपने बच्चों के साथ टहलने के लिए गया हुआ था। वहां पर मेरे गांव का विक्रम आ गया और उसने मेरे साथ गाली गलौज करते हुए अपनी जेब से पिस्तौल निकाल कर मेरे माथे पर लगा दी जब मैंने बचाव किया तो उसने मुझ गोली मार दी जब मैंने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने मुझे अस्पताल पहुंचाया है। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान विक्रम निवासी सिदीपुर लोवा कला के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
नाकों पर तैनात पैरामिलिट्री फोर्स व झज्जर पुलिस के जवानों को एसीपी अनिरुद्ध चैहान ने ड्यूटी बारे दिए निर्देश
झज्जर, 14 सितम्बर, अभीतक:- चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान किया जा चुका है जिसके तहत 5 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होगा। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए झज्जर के पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के दिशा निर्देश अनुसार पुलिस प्रशासन द्वारा अपनी तैयारी की जा रही हैं। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए झज्जर जिले में पैरामिलिट्री फोर्स की तीन कंपनियां आ चुकी हैं जिनमें से एक कंपनी को झज्जर मे नियुक्त किया गया है। शनिवार को एसीपी अनिरुद्ध चैहान ने नाको पर तैनात पैरामिलिट्री फोर्स व हरियाणा पुलिस के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान आपके नाके से गुजरते वाले प्रत्येक संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहनता से जांच करनी है, ताकि चुनाव को प्रभावित करने के लिए किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि ना की जा सके, विधानसभा चुनाव के चलते शराब की तस्करी व नशीले पदार्थों की सप्लाई को लेकर भी उन्होंने जवानों को पूरी तरह से मुस्तैदी से कार्रवाई करने के अलावा दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों की पूर्ण जांच कर दस्तावेजों को चेक करने बारे में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें तथा कोई भी वस्तु अथवा व्यक्ति संदेह प्रद होने पर उसकी पूर्ण तलाशी ली जाए।
कविता पाठ प्रतियोगिता में एमए पत्रकारिता की छात्रा नीलम प्रथम
मैं हिंदी हूं याद करो !
झज्जर, 14 सितम्बर, अभीतक:- राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में हिंदी एवं संस्कृत साहित्य परिषद के तत्वावधान में शनिवार को हिन्दी दिवस के अवसर पर कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका आयोजन प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह के मार्गदर्शन में हुआ। हिन्दी के प्रचार- प्रसार पर जोर देते हुए डॉ. दलबीर ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपनी मातृ भाषा पर गर्व करना चाहिए क्योंकि मनुष्य अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति मातृ भाषा में ही स्पष्ट रूप में कर पाता है और सुख दुरूख की अनुभूति में मातृ भाषा का प्रयोग करना स्वाभाविक होता है। कार्यक्रम का संयोजन हिन्दी प्राध्यापक शिवशंकर ने किया । प्रतियोगिता में एमए (पत्रकारिता एवं जनसंचार) प्रथम वर्ष की छात्रा नीलम ने पहला स्थान प्राप्त किया। बीए प्रथम वर्ष का छात्र लक्ष्य दूसरे स्थान पर रहा। एमए (पत्रकारिता एवं जनसंचार) प्रथम वर्ष की छात्रा वर्षा तथा बीए तृतीय वर्ष की छात्रा निशा ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का निर्णय जनसंचार एवं पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डॉ. अमित भारद्वाज, वाणिज्य प्राध्यापक श्रीकृष्ण दूहन और हिंदी प्राध्यापक शिवशंकर किया। मंच संचालन हिंदी प्रवक्ता सुदेश कुमारी ने किया। इस अवसर पर देवेन्द्र कुमार, लिपिक ने भी अपनी कविता श्हिंदी की व्यथाश् की सुन्दर प्रस्तुति दी रू
कभी कन्हैया की रसना थी,
कभी पंत की मैं रचना थी,
आज बस सबकी आह बची हूँ,
कभी निराला की कविता थी,
मैं हिन्दी हूँ याद करो!
प्राचार्य ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। डॉ. सुरजीत, मोनू कुमारी और कृष्ण कुमार ने कार्यक्रम के संचालन में सक्रिय सहयोग दिया।
विधानसभा चुनाव के दौरान सभी टीम गंभीरता से करें कार्य – पर्यवेक्षक
72-बावल, 73-कोसली व 74-रेवाड़ी के सामान्य, पुलिस व खर्च पर्यवेक्षकों ने ली विभिन्न टीम की बैठक
टीम आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली गतिविधियों पर रखें पैनी नजर
रेवाड़ी, 14 सितम्बर, अभीतक:- भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 15वें हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर रेवाड़ी जिला की विधानसभा 72-बावल व 74-रेवाड़ी के लिए नियुक्त सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक के. सुदर्शन चक्रवर्ती, 73-कोसली विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रशांथ कुमार तथा कानून व्यवस्था के मद्देनजर 72-बावल, 73-कोसली व 74-रेवाड़ी के लिए नियुक्त पुलिस पर्यवेक्षक राहुल कटाके सहित खर्च पर्यवेक्षक मदन मोहन मीणा ने स्वतंत्र, पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए चुनाव प्रक्रिया के मद्देनजर गठित एसएसटी, वीएसटी व एफएसटी टीम सहित अन्य टीम के सदस्यों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी अभिषेक मीणा ने विस्तार से जिला प्रशासन की ओर से की जा रही गतिविधियों से अवगत कराया। एसपी गौरव राजपुरोहित ने कानून व्यवस्था को लेकर किए गए प्रबंधों के बारे में जानकारी दी।
स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाना ही भारत निर्वाचन आयोग का लक्ष्य – के. सुदर्शन चक्रवर्ती
सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक के. सुदर्शन चक्रवर्ती ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाना ही भारत निर्वाचन आयोग का एकमात्र लक्ष्य है। विधानसभा चुनाव के दौरान ये सुनिश्चित होना चाहिए कि किसी मतदाता को प्रलोभन तो नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने की प्रक्रिया में नियुक्त अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि जिला में आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर इस संबंध में कोई शिकायत आती है तो उसका निपटारा तय समय अवधि में किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए लगाए जाने वाले पोस्टर और बैनर इत्यादि की पूर्व अनुमति अवश्य ली जानी चाहिए। चुनाव पर्यवेक्षकों ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि पर्यवेक्षकों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए जा चुके हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान अगर आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कोई शिकायत हो तो इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। बैठक में डीसी मीणा ने अवगत कराया कि जिला के तीनों विस क्षेत्रों के लिए पोस्टल बैलेट हेतु कुल 4 सुविधा केंद्र बनाए गए हैं जोकि मतदान दिवस से तीन दिन पूर्व संबंधित ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारी के लिए वोट कास्ट करने में उपयोग होंगे। उन्होंने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि 25 सितंबर तक फार्म 12 जमा कराएं तथा उसके उपरांत बैलेट पेपर जारी होगा। उन्होंने बताया कि बावल, कोसली व रेवाड़ी में 86 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।
मतदान केंन्द्रों की वेबकास्टिंग की हो पुख्ता व्यवस्था रू पर्यवेक्षक
पर्यवेक्षकों ने कहा कि मतदान केन्द्रों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग की भी पुख्ता व्यवस्था हो। मतदान के संबंध में शिकायतों के निराकरण हेतु सी-विजिल एप का व्यापक प्रचार-प्रसार हो। इसके साथ ही प्राप्त शिकायत का निराकरण 100 मिनट में करें। जिलों में अधिक से अधिक आदर्श मतदान केन्द्र बनाने के विशेष प्रयास किये जाएं। एसएसटी, वीएसटी व एफएसटी व अन्य टीम विधानसभा आम चुनाव के दौरान गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि एसएसटी टीम सभी नाके एक्टिव करना सुनिश्चित करें। सभी टीम इंचार्ज पुलिस के साथ साइट विजिट करें। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सबसे जरूरी है कि अपनी ड्यूटी भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुरूप करें और ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें और आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना के लिए अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी निगरानी करें। पर्यवेक्षकों ने निर्देश दिए कि एसएसटी, एफएसटी व वीएसटी से जुड़े सभी अधिकारी विधानसभा आम चुनाव-2024 की चुनावी प्रक्रिया के दौरान पुलिस विभाग की टीमों के साथ बेहतर तालमेल करके अपना कार्य करें। अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखें ताकि कोई भी कोई भी व्यक्ति आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न कर सके। प्रशिक्षण के दौरान सी-विजिल इनवेस्टिगेटर एप (सी विजिल) और इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम एप (ईएसएमएस) की कार्यप्रणाली के बारे में अच्छी तरह जानकारी ले लें। उन्होंने नोडल अधिकारियों को भी बैठक लेकर विधानसभा आम चुनाव के दौरान गंभीरता व तत्परता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने के निर्देश दिए। पर्यवेक्षकों ने कहा कि फ्लाईंग स्क्वायड टीम द्वारा एप और कंट्रोल रूम के माध्यम से मिली सूचना और शिकायत पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। वहीं स्टेटिक सर्विलेंस टीम निर्धारित नाकों पर वाहनों की चेकिंग करें ताकि अवैध धन, शराब आदि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए उपयोग न हो। उन्होंने कहा कि छोटी गाडियों सहित बडी गाडियों की भी चेकिंग की जाए तथा चेकिंग के दौरान वीडियोग्राफी अवश्य की जाए। नाकों पर की गई चेकिंग की रिपोर्ट प्रतिदिन जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में भेजनी सुनिश्चित करें। इसके अलावा वीडियो सर्विलांस टीम उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले चुनाव प्रचार प्रसार वीडियोग्राफी करना सुनिश्चित करें ताकि उम्मीदवारों के चुनाव खर्च में चुनाव प्रक्रिया के प्रचार प्रसार गतिविधियों को शामिल किया जा सके।
भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन की अवहेलना की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करें टीम
पर्यवेक्षकों ने कहा कि चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने चुनावी खर्च के लिए लिमिट तय की है अगर लगता है प्रत्याशी चुनाव में लिमिट क्रॉस करके खर्च कर रहा है व ब्यौरा सही नहीं दे रहा इस पर विशेष निगरानी रखें। वीडियोग्राफी करते वक्त क्यू सीट जरूर बनाएं। प्रतिदिन अपने कार्य का ब्यौरा तैयार रखें। सभी गतिविधियों की सही तरीके से मॉनटरिंग करें। उन्होंने कहा कि संबंधित टीम भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन की अवहेलना की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करें व इसकी सूचना संबंधित सैल को समय पर दे। उन्होंने कहा कि जब भी टीम के सदस्य किसी भी संदिग्ध की जांच करते है तो उसकी वीडियोग्राफी जरूर करवाएं तथा संदिग्ध गतिविधियों की सही ढंग से जांच करें। रैली व जनसभाओं में प्रत्याशियों ने कितनी कुर्सियां डाली हैं उसका विवरण अकाउंटिंग टीम इसका ब्यौरा अपनी रिपोर्ट में जरूर दर्ज करें। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ पर ईसीआई की गाइड लाइन अनुसार मतदाताओं के लिए शौचालय, रैंप, पेयजल, बिजली सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
सभी टीम ईमानदारी से निभाएं अपनी ड्यूटी – डीसी
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने पर्यवेक्षकों का बताया कि जिला में हरियाणा विधानसभा आम चुनाव को निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक व्यवस्थाएं व प्रबंध सहित सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। सभी टीम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाएं। उन्होंने कहा कि अंतर्राज्यीय एवं अंतर जिला नाकों पर 24 घंटे निगरानी हो रही है। सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। अवैध धन, मदिरा, अन्य मादक पदार्थों व अवैध हथियारों सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसटी, एफएसटी व वीएसटी पूरी तरह मुस्तैदी और सतर्कता के साथ काम करें। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के अतिरिक्त प्रबंध सुनिश्चित करें। साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से मतदाताओं को भरोसा दिलाया जाए कि वे स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर अपना वोट दे सकें। एसपी गौरव राजपुरोहित ने बताया कि जिला में 9 अंतरराज्यीय नाके लगाए गए हैं। बेरिकेट्स लगाए हुए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि टीम फील्ड में रहे और अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करवाते हुए चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के चलते शराब की तस्करी नशीले पदार्थों की सप्लाई को लेकर भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है, इसके अलावा दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों की पूर्ण जांच कर दस्तावेजों को चेक किया जा रहा है। थाना प्रबंधकों, चैकी प्रभारियों को विशेष दिशा निर्देश भी दिए गए हैं कि व चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें तथा किसी भी वस्तु अथवा व्यक्ति पर संदेह होने पर उसकी पूरी तलाशी ली जाए।
यह रहे मौजूद
बैठक में स्वीप नोडल अधिकारी एवं एडीसी अनुपमा अंजलि, आरओ एवं एसडीएम बावल उदय सिंह, आरओ एवं एसडीएम कोसली विजय कुमार यादव, आरओ एवं एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, सीईओ जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विकास यादव व सीटीएम प्रीति रावत सहित विभिन्न टीम के सदस्य व नोडल अधिकारी मौजूद रहे।
राजनीतिक दल व प्रत्याशी एमसीएमसी कमेटी की अनुमति के उपरांत ही कर सकते हैं विज्ञापनों का प्रसारण – चुनाव पर्यवेक्षक
73-कोसली विस क्षेत्र के चुनाव पर्यवेक्षक प्रशांथ कुमार ने एमसीएमसी रूम का किया अवलोकन
पेड न्यूज पर है एमसीएमसी की पैनी नजर, नियमों की अवहेलना पर होगी नियमानुसार सख्त कार्रवाई
मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी सजगता से निभाएं जिम्मेवारी – पर्यवेक्षक
रेवाड़ी, 14 सितम्बर, अभीतक:- भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 15वें हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर रेवाड़ी जिला की विधानसभा 73-कोसली के लिए नियुक्त बिहार कैडर के सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक प्रशांथ कुमार ने शनिवार को लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर कमरा नंबर 311 डीआईपीआरओ कार्यालय में स्थापित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग-एमसीएमसी रूम का निरीक्षण करते हुए एमसीएमसी कमेटी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने एमसीएमसी टीम की कार्यशैली भी देखी। उन्होंने कहा कि मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर पेड न्यूज व विज्ञापन पर पैनी नजर रखें और प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित होने वाली प्रचार सामग्री पर संज्ञान निरंतर लें।
उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों को चुनावी विज्ञापनों के प्रकाशन एवं प्रसारण के लिए लेना होगा प्रमाण पत्र – पर्यवेक्षक
पर्यवेक्षक प्रशांथ कुमार ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर उम्मीदवार व राजनीतिक दल के चुनाव प्रचार से संबंधित सामग्री के प्रसारण से पूर्व एमसीएमसी कमेटी से प्रमाण पत्र लेना होगा वहीं प्रिंट मीडिया में मतदान से पहले व मतदान के दिन प्रकाशित होने वाले विज्ञापन का भी प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है। प्रचार सामग्री का प्रमाण पत्र लेने के लिए 48 घंटे पहले एमसीएमसी के पास प्रमाण पत्र के लिए निर्धारित फार्म में आवेदन करना होगा। एमसीएमसी कमेटी का कार्य पेड न्यूज पर कार्रवाई करना व मीडिया माध्यमों पर चुनावी विज्ञापनों के प्रकाशन व प्रसारण से पूर्व प्रमाण पत्र प्रदान करना है। चुनाव पर्यवेक्षक प्रशांथ कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवार व राजनीतिक दल विज्ञापन का प्रसारण एमसीएमसी कमेटी की अनुमति व प्रमाण पत्र के बिना नहीं कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर जारी किए जाने वाले सभी राजनीतिक विज्ञापनों को संबंधित एमसीएमसी से पूर्व प्रमाणन की आवश्यकता होगी। सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, टीवी चैनल, केबल नेटवर्क, रेडियो सहित निजी एफएम चैनल, सिनेमा हॉल, सार्वजनिक स्थानों पर ऑडियो-विजुअल डिस्प्ले, फोन पर वॉयस मैसेज, बल्क एसएमएस और सोशल मीडिया व इंटरनेट वेबसाइटों में राजनीतिक विज्ञापन पूर्व प्रमाणन के दायरे में आएंगे।
सी-विजिल एप पर आदर्श आचार संहिता से संबंधित मामलों का प्राथमिकता से करवाएं समाधान – पर्यवेक्षक
पर्यवेक्षक प्रशांथ कुमार ने विधानसभा आम चुनाव के दौरान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए जिला स्तर पर लघु सचिवालय में स्थापित शिकायत मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम व कॉल सेंटर का भी निरीक्षण किया और संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला में विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित की जाए और सी-विजिल अथवा 1950 पर आने वाली शिकायतों अथवा समस्याओं का निराकरण निर्धारित समयावधि में करना सुनिश्चित करें। सी-विजिल एप (सिटीजन विजिल) पर आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए 100 मिनट के अंदर-अंदर उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें।
नाकों पर संदिग्ध वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच की जाए सुनिश्चित – डीसी
रेवाड़ी में 20 जगहों पर नाकाबंदी, डीसी- एसपी ने लिया नाकों का जायजा
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
रेवाड़ी, 14 सितम्बर, अभीतक:- हरियाणा विधनसभा आम चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को संपन्न कराने के लिए जिला रेवाड़ी में पर्याप्त सडकों पर नाकाबंदी की गई है। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के साथ मिलकर जिला रेवाड़ी में लगाए गए विभिन्न नाकों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान थाना प्रभारी व टीम के सदस्य भी मौजूद रहे। डीसी अभिषेक मीणा ने नाकों की चेकिंग करते हुए संबंधित टीम को पूरी सतर्कता व चैकसी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रलोभन देकर वोट हासिल करने तथा पैसे, शराब या अन्य किसी भी वस्तु के चुनाव में गैर कानूनी इस्तेमाल करने वाले पर पैनी नजर बनाए रखें। चुनाव की आड़ में शराब बेचने वालों पर पैनी नजर रख जाए। असामाजिक तत्वों की लगातार निगरानी करें। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं तथा जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
जिला में लगाए गए हैं कुल 20 नाकें, 9 इंटरस्टेट नाकें शामिल – एसपी
पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित, आईपीएस ने कहा कि जिला रेवाड़ी, राजस्थान सीमा से सटा होने के चलते जिला में 9 इंटरस्टेट नाका सहित कुल 20 नाके लगाए गए हैं। जिला पुलिस के जवानों द्वारा नाकों पर लगातार निगरानी रखते हुए संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहनता से जांच करने के बाद ही वाहनों को आगे जाने दिया जा रहा है, ताकि चुनाव को प्रभावित करने के लिए किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को अंजाम न दिया जा सके।
मतदान केंद्रों पर सभी उचित प्रबंध किए जाए सुनिश्चित – एसडीएम
विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा
रेवाड़ी, 14 सितम्बर, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह ने रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए पोलिंग बूथ पर पहुंचकर आवश्यक व्यवस्थाएं व प्रबंधें की जांच की और संबंधित अधिकारी व विद्यालय के प्राचार्य को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं व पोलिंग पार्टी की सुविधा के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारियों से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पोलिंग बूथों पर सभी न्यूनतम सुविधाओं की जानकारी हासिल की तथा निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पोलिंग बूथ पर सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाए। लोकसभा चुनाव की तुलना में विधानसभा चुनाव में पोलिंग बूथ की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में बढ़े हुए बूथ के हिसाब से अतिरिक्त व्यवस्थाएं व प्रबंध समयानुसार कर ली जाए। उन्होंने पोलिंग बूथ पर बेहतर साफ-सफाई तथा मूलभूत सुविधाओं, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, समुचित लाइट आदि की व्यवस्था करने सहित दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला में मतदाता जागरूकता गतिविधियां प्रभावी रूप से जारी
सूचना, लोक संपर्क व भाषा विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक
रेवाड़ी, 14 सितम्बर, अभीतक:- जिला में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं भागीदारी (स्वीप) के तहत डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियां प्रभावी रूप से जारी हैं। स्वीप कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं एडीसी अनुपमा अंजलि ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन का विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर फोकस है और उन क्षेत्रों की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जहां पर गत लोकसभा चुनाव के दौरान वोट प्रतिशत कम रहा था। उन्होंने कहा कि मतदान करने के प्रति मतदाताओं को, खासकर युवा मतदाता व जो पहली बार मतदान करेंगे, उन्हें विभिन्न मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है ताकि उनको अपने वोट की अहमियत का पता चल सके। सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन-स्वीप के माध्यम से जिला प्रशासन का लक्ष्य प्रत्येक मतदाता तक पहुंचते हुए नागरिकों की जिम्मेदारी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के महत्व को सुदृढ़ करना है।
लोक गीतों व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक
जिला में विधानसभा आम चुनाव के तहत मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों के तहत सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के लोक कलाकारों ने मतदाताओं को लोक गीतों के माध्यम से मतदाताओं के बीच जागरूकता की अलख जगाई जा रही है। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनावास की छात्राओं किन, स्वीटी, संजना, एकता, कोमल, निशिका, वंदना, चंचल, रिया ने सतीश मस्तान के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देते हुए मदताताओं को बढ़चढकर मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है।