कांग्रेस सरकार बनने पर हरियाणा में बदमाशों को नहीं रहने देंगे – हुड्डा
विकासित और सुरक्षित हरियाणा बनाना कांग्रेस का मकसद – हुड्डा
भाजपा ने साजिश रचकर वोट काटुओं को खड़ा किया, इनसे सावधान रहकर वोट करें – हुड्डा
बहादुरगढ़ के आसौदा में आशीर्वाद सभा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भरी हुंकार
पूरे हरियाणा में रक्तदान शिविर लगाकर, हवन करके और केक काटकर समर्थकों ने मनाया हुड्डा का जन्मदिन
बहादुरगढ़, 15 सितम्बर, अभीतक:- पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को आसौदा गांव में चुनावी सभा को संबोधित करते बदमाशों को सीधी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर को प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। इससे पहले या तो बदमाशी छोड़ दो या फिर हरियाणा छोड़ दो। क्योंकि विकसित और सुरक्षित हरियाणा बनाना ही कांग्रेस सरकार का मकसद है। हुड्डा ने यहां लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र जून के लिए वोट की अपील की। आशीर्वाद सभा में हुड्डा को उनके जन्मदिन पर फूलों की विशाल माला पहनाकर उपस्थित जनसमूह ने बधाई दी। इसके अलावा भी प्रदेश भर में कई जगह रक्तदान शिविर लगाकर, हवन करके और केक काटकर समर्थकों ने उनका जन्मदिन मनाया गया। आसौदा की सभा में उमड़े भारी जनसमूह को हुड्डा ने बताया कि 2005 तक कांग्रेस सरकार बनने से पहले भी जेल से गैंग चलते थे। लेकिन कांग्रेस ने अपराध का सफाया किया और 10 साल प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज चलाया। इसके चलते प्रदेश ने खूब तरक्की की और हरियाणा विकास के मामले में देश का नंबर वन राज्य बना। लेकिन भाजपा ने 10 साल में हरियाणा को अपराधियों की शरणस्थली बना दिया। हरियाणा अपराध में देश का नंबर वन राज्य बन गया। रोज व्यपारियों से फिरौती मांगी जाती है और उनपर फायरिंग होती है। अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं कि हर रोज 45 महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं हो रही हैं। रोज 3-4 हत्या, 5 बलात्कार, 13 किडनैपिंग की वारदातें होती हैं। कोई भी व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती। लेकिन अब खौफ के इस साम्राज्य का खात्मा होने जा रहा है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर फिर से कानून व्यवस्था का राज स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर 2 लाख खाली पड़े पदों पक्की भर्तियां होंगी, कर्मचारियों को ओपीएस, बुजुर्गों को 6000 पेंशन, 300 युनिट मुफ्त बिजली और 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। कांग्रेस ने पहले भी विकास करवाया था और भविष्य में भी विकास की राजनीति करेगी। लोग जब बीजेपी और कांग्रेस के 10 साल को तोलकर देखेंगे तो पाएंगे कि कांग्रेस ने 82 किलोमीटर मेट्रो, 250 किलोमीटर रेल लाइन, 5 बिजली प्लांट, 12 सरकारी यूनिवर्सिटी, नेशन कैंसर इंस्टीट्यूट, एम्स, 6 मेडिकल कॉलेज जैसे ढेरों बड़े-बड़े काम करवाए। वहीं, भाजपा ने एक भी ऐसा काम नहीं करवाया और जनता को भ्रष्टाचार के पोर्टलों के उलझाकर रख दिया। कांग्रेस सरकार आने पर जनता को गैर जरूरी पोर्टलों से मुक्ति दिलाई जाएगी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने साजिश के तहत पूरे प्रदेश में वोट काटुओं को खड़ा किया है। आप इन वोट काटुओं से सावधान रहकर बहादुरगढ़ में भारी बहुमत से राजेंद्र जून को जिताने का काम करना और प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने में भागीदारी सुनिश्चित करें। आप मेरी पगड़ी की लाज रखना और आपकी पगड़ी की इज्जत मैं कभी कम नहीं होने दूंगा। कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र जून ने कहा कि मेरा परिवार 1963 से कांग्रेस और हुड्डा परिवार से जुड़ा हूं। चै. रणबीर सिंह के प्रयासों से 1963 में बहादुरगढ़ में दो बड़ी फैक्ट्रियों का उद्घाटन हुआ। इसके बाद हुड्डा सरकार में बहादुरगढ़ इंडस्ट्रियल और फुटवियर हब बनकर उभरा। हजारों फैक्ट्रियां लगीं और लाखों लोगों को रोजगार मिला। इसके अलावा मेट्रो, बाईपास, 300 बेड का अस्पताल, 80 कॉलोनियों को वैध कर सुविधाएं देना, सीवर व पेयजल परियोजनाएं और आईटीआई जैसे ढेरों काम कांग्रेस राज में बहादुरगढ़ में हुए। बहादुरगढ़ के खेड़ी जसौर में वैश्विक परमाणु ऊर्जा भागीदारी केंद्र (जीसीएनईपी) का निर्माण करवाया। वहीं, भाजपा सरकार ने 10 साल में बहादुरगढ़ को बर्बाद कर दिया। इसलिए अब बीजेपी को सत्ता से बाहर करके फिर से बहादुरगढ़ को विकास की पटरी पर लाने का समय आ गया है।
थारा भला थारा बेटा ही करेगा– धनखड़
चैधर का नारा देने वालों की नजर हमारी बेशकीमती जमीन पर’
कमल का बटन दबाकर जमीन लुटेरा और भर्ती रोको गैंग को जवाब दे दो – बोले धनखड़’
झज्जर, 15 सितम्बर, अभीतक:- किसान बंधु औम प्रकाश धनखड़ ने रविवार को हलके के मुनीमपुर, चांदपुर, दादनपुर, अमादलपुर और अहरी गांवों में लोगों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि थारा भला थारे लाडले बेटे और भाई औम प्रकाश धनखड़ ने किया है और आगे भी करेगा। चैधर का नारा देने वालों ने काम रोहतक में किए और हमारे इलाके की बेशकीमती जमीन कोडियों के भाव लुटवाई। धनखड़ ने कहा कि पांच अक्टूबर को कमल का बटन दबाकर जमीन लुटेरा गैंग और भर्ती रोको गैंग को करारा जवाब दे दो। धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस राज में सत्ता में बैठे लोगों ने हमारे भोले भाले किसानों को बहकाया। याद है क्या बोलते थे।आपके यहां फिल्म सिटी बना रहे हैं आपके बच्चे फिल्मी हीरो बनेंगे। आपके यहां विदेशी तर्ज पर एसईजेड ला रहे हैं, दस हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। कहां बनी फिल्म सिटी और कहां बना एसईजेड। धनखड़ ने कहा कि झूठ ज्यादा देर तक नही टिकता। कांग्रेस राज में लोगों ने रोहतक में विकास होते देखा और हमारे इलाके ने जमीन के लुटेरों को झेला। हमारे सेवाकाल में किसी भी किसान भाई की एक इंच जमीन नहीं ली गई और खूब विकास कार्य हुए। आपके गांव मुनिमपुर में इजरायल की तर्ज पर फूल और बीज उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया। फूल की खेती से इलाके के किसानो की आय बढ़ रही है। धनखड़ ने कहा हम दिल्ली और गुड़गांव से सटे हुए हैं। जमीन और महंगी होंगी। मेरा एक ही अनुरोध है कि अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए जमीन बचाकर रखो। ये किसानों के हितैषी होने का ढोंग करते हैं और मौका मिलते ही जमीन लूटने में लग जाते हैं। गांवों में पहुंचने पर गौरत्न औमप्रकाश धनखड़ का जोरदार स्वागत किया। संत समाज और क्षेत्र की सरदारी ने धनखड़ को विजय श्री का आशीर्वाद दिया।
दिनभर चला पंचायतों का दौर, किसी का समर्थन तो किसी हुआ विरोध
झज्जर, 15 सितम्बर, अभीतक:- विधानसभा चुनाव – 2024 के लिए नामांकन की प्रक्रिया 12 सितंबर को संपन्न हो चुकी है और सोमवार को नाम वापसी की आखिरी तिथि होने के बाद शेष बचे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलाॅट हो जाएंगे। लेकिन विभिन्न क्षेत्रीय व राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को एकाएक गति दे दी है। रविवार को समर्थकों व जनता की नब्ज टटोलने के लिए गांव मातनहेल, डीघल, बेरी, खरर, बुपनिया में अलग-अलग प्रत्याशियों द्वारा अपने समर्थकों की पंचायतें आयोजित की। इन पंचायत में कुछ निर्णय भी हुए और कुछ निर्णय उम्मीदवारों पर ही समर्थकों ने छोड दिए। आपसी विचार मंथन के बाद निर्णय से कई उम्मीदवारों को तो बड़ी स्पोट मिली, तो कुछ उम्मीदवारों के समीकरण बिगड़ने शुरू हो गए हैं। डीघल गांव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में कूदे अमित अहलावत डीघल ने अहलावत खाप के प्रतिनिधियों व गांव की एक पंचायत बुलाई। इस पंचायत में एक सूर में सभी ने अमित अहलावत के साथ चुनाव मैदान में कूदने के फैसला का स्वागत किया और कहा कि यह समय बदलाव का है, अमित डीघल बेरी विधानसभा क्षेत्र में बदलाव लाएगा और जीत हासिल करेगा। डीघल के ग्रामीणों के अमित अहलावत के साथ खड़े हो जाने से कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के समीकरण बिगड़ने शुरू हो गए हैं। सायंकाल बेरी विधानसभा क्षेत्र गांव खरऱ में भी अमित अहलावत के समर्थन में एक पंचायत हुई। जिसमें उन्हें अच्छा समर्थन हासिल हुआ है। बेरी की जाट धर्मशाला वाटिका में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष, 2014 व 2019 में बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ चुके विक्रम कादयान ने समर्थकों की एक सभा बुलाई। इस सभा में सैंकडों की संख्या में लोग शामिल हुए और विक्रम कादयान व उनके यमर्थकों ने भाजपा द्वारा विक्रम कादयान का टिकट काटे जाने और बाहरी उम्मीदवार को टिकट देने पर रोश व्यक्त किया। बाहरी उम्मीदवार को टिकट दिलाने में भूमिका निभाने वाले भाजपा के एक राष्ट्रीय नेता को लेकर मंथन हुआ। बहुत से लोगों ने अपने विचार सभा में रखे और फैसला लेने का अधिकार विक्रम को सौंप दिया गया। विक्रम कादयान ने कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप वे एक दो रोज में कोई बड़ा फैसला लेंगे। उल्लेखनीय की एक दिन पहले ही विक्रम कादयान ने भारतीय जनता पार्टी के सभी दायित्वों व सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था। आज गांव मातनहेल में भी जेजेपी उम्मीदवार नसीब सोनू मातनहेल ने एक पंचायत बुलाई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे। नसीब मातनहेल ने बताया कि पूरे गांव के लोग इस पंचायत में शामिल रहे और पूरे गांव ने गर्मजोशी के साथ उनका सम्मान किया और पूर्ण समर्थन दिया है। जेजेपी उम्मीदवार नसीब ने बताया कि गांव के लोग उनके साथ हल्के में वोट मांगने के लिए भी जाएंगे। उधर गांव बुपनिया में भी आज दिन भर गहमा गहमी रही। बादली क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप वत्स का बुपनिया गांव में जोरदार स्वागत हुआ और पुष्प वर्षा के साथ ग्रामीणों ने उनका सम्मान व स्वागत किया। कुलदीप को बुपनिया के ग्रामीणों ने भरपूर समर्थन देने और पहले से ज्यादा मतों से जीता कर भेजने का भरोसा भी दिलाया। गांव बुपनिया से आम आदमी पार्टी द्वारा बादली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारे गए मास्टर हैप्पी लोहचब का भी स्वागत किया है। हैप्पी लोहचब ने गांव बुपनिया में जहां जनसंपर्क अभियान चलाया, वहीं सायंकाल एक पंचायत का आयोजन किया गया। इस पंचायत में हैप्पी को सबका पूर्ण समर्थन मिला और कहा कि पहली बार किसी राष्ट्रीय दल ने गांव के किसी व्यक्ति को टिकट देकर उम्मीदवार बनाया है, जो गांव के लिए गौरव व गर्व की बात है। गांव भी हैप्पी को चुनाव में विजयी बनाने के लिए जी जान से लडाई लडेगा।
चुनाव ड्यूटी में लगे 18 रिटर्निंग अधिकारी अयोग्य रू चुनाव आयोग पहुंची शिकायत, इनकी सर्विस 5 साल से कमय हिसार एसडीएम भी इसी बैच के
झज्जर, 15 सितम्बर, अभीतक:- हरियाणा विधानसभा चुनाव में ड्यूटी कर रहे 18 रिटर्निंग ऑफिसर एचसीएस ऑफिसर की योग्यता पर सवाल उठ गए हैं। इसकी वजह उनकी 5 साल से कम एचसीएस सर्विस का होना बताया जा रहा है। इसकी शिकायत भारतीय चुनाव आयोग तक पहुंच गई है। इस मामले की शिकायत प्रशासनिक मामलों के जानकार एडवोकेट हेमंत कुमार ने की है। दरअसल, 2020 के पास आउट एचसीएस को रिटर्निंग ऑफिसर की जिम्मेदारी दी गई है। जिन एचसीएस ऑफिसर की चुनाव ड्यूटी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। उनमें मोहित कुमार नारनौंद, हरबीर सिंह हिसार, ज्योति इसराना, अमित कुमार- सेकेंड सोनीपत, मयंक भारद्वाज बल्लभगढ़, जय प्रकाश रादौर, रवींद्र मलिक बेरी, प्रतीक हुड्डा टोहाना, अमित मान बड़खल, अमित समालखा), रमित यादव नांगल चैधरी अमित कुमार- तृतीय कनीना, अजय सिंह कैथल, राजेश कुमार सोनी घरौंडा, अमन कुमार पेहोवा, गौरव चैहान पंचकूला, नसीब कुमार लाडवा और विजय कुमार यादव कोसली के नाम शामिल हैं। इनकी तैनाती को लेकर आयोग में शिकायत भी भेजी गई है।’
कांग्रेस प्रत्याशी विधायक कुलदीप वत्स का बुपनिया गांव में हुआ भव्य स्वागत
पूरा गांव उमड़ा उनके स्वागत कार्यक्रम में
झज्जर, 15 सितम्बर, अभीतक:- बुपनिया गांव में कांग्रेस प्रत्याशी एवं निर्वतमान विधायक कुलदीप वत्स ने गांव में जनसम्र्पक अभियान चलाया। गांव बुपनिया में पहुंचने से पूर्व ही गांव के ग्रामीण उनके स्वागत में गांव के प्रवेश द्वार पर खड़े पाए गए। उन्हें पुष्प वर्षा व ढोल नगाड़ों के साथ गांव में ले जाया गया। रास्ते में जगह-जगह ग्रामीणों ने कुलदीप पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया और पगड़ी बांधकर सम्मान किया गया। ग्रामीणों ने गदा भेट कर उन्हें गांव से जीता कर भेजने का आश्वासन दिया। कांग्रेस प्रत्याशी विधायक कुलदीप ने कहा कि प्रदेश में चैधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में अगली कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। हल्के में विकास के कार्य तभी हो पाएंगे, जब सरकार में साझेदारी होगी। कांग्रेस का प्रत्याशी हल्के से जीत हासिल कर जाएगा। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के सहयोग व आशीर्वाद से क्षेत्र में विकास के कार्य कराए जाएंगे। सभी को एकजुट होकर मतदान करना है।
सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट फरीदाबाद में धूमधाम से मनाएगा दशहरा पर्व – राजेश भाटिया
बांस काटकर विधिवत रुप से हुई पुतलों को बनाने की शुरूआत
फरीदाबाद, 15 सितम्बर, अभीतक:- सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर-एक में दशहरा पर्व बनाने के लिए पुतलों का बांस काटकर विधिवत रुप से शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मंदिर के मुख्य अतिथि विजय प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि रेणुका विजय प्रताप सिंह व प्रधान राजेश भाटिया द्वारा पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात पास काट कर विधिवत रूप से रावण के पुतले बनाने की शुरूआत की गई। इस अवसर पर प्रधान राजेश भाटिया ने आए हुए सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि फरीदाबाद शहर में इस बार दशहरा बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण इस कार्य को लेकर पूरी तत्परता से जुटे हुए है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षो से कुछ राजनेताओं ने राजनीति द्वेष के चलते दशहरा मनाने पर रोक लगा रखी थी, लेकिन अब ऐसे राजनेताओं को जनता ने उनकी जगह दिखला दी है इसलिए सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर इस बार दशहरा पर्व धूमधाम से मनाएगा। उन्होंने बताया कि आज रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण आदि के पुतलों को बनाने की शुरूआत हो गई है, दूरदराज से कारीगर इन पुतलों को तैयार करेंगे। उन्होंने बताया कि इस पूरे कार्य में मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य अपना पूरा सहयोग कर रहे है। प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि जब पंजाबी परिवार की बेटी(रेणुका खुल्लर) का विवाह गुर्जर परिवार (महेंद्र प्रताप के परिवार) में हो गया है तो क्या पंजाबी और क्या गुर्जर एवं केसा भेदभाव हम सब एक है। अंत में प्रधान ने दशहरा कार्यक्रमों के बारे में विवरण देते हुए कहा की 10 अक्टूबर 2024 को लंका दहन किया जाएगा 12 अक्टूबर 2024 को दशहरे का कार्यक्रम होगा और 13 अक्टूबर 2024 को भारत मिलाप का कार्यक्रम किया जाएगा इन सभी कार्यक्रमों में फरीदाबादवासी सादर आमंत्रित हैं। कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह ने पूरी बिरादरी को आश्वासन दिया की दशहरा पर्व हमेशा से सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर एक फरीदाबाद ने मनाया है और आगे भी यही मंदिर मानता रहेगा। इस कार्यक्रम में विवेक प्रताप सिंह व उनकी धर्मपत्नी दीप्ति, जगदीश भाटिया, विजय चंदीला, भानु प्रताप, बिट्टू बजरंगी व टीम, नंदराम पाहिल, आई एस जैन, बंसीलाल कुकरेजा, तेजेंद्र खरबंदा, दर्शन भाटिया, रवि नागपाल, विपिन भाटिया, वेद भाटिया, नरेश भाटिया, अब्दुल सत्तार, इंद्र चावला, धीरज भाटिया, बबल भाटिया, गौरव तनेजा, संजीव ग्रोवर, बलजीत सिंह सचदेवा, वेद भाटिया मामा, चन्नू आजाद, कुलवंत सिंह, अल्केश कुमार, भगत जी, अशोक भाटिया, आनंदकांत भाटिया, रवि भाटिया, अनिल भाटिया, राकेश मेहंदीरता, प्रदीप मुनियाल, मोनिका भाटिया, तपस्या मेहरा, सतीश कपूर, हरीश भाटिया, हैप्पी सिंह, विरेंद्र सिंह, बसंत खत्री, गौरव कपूर, शमी भाटिया, किशन खन्ना, सनी चावला, दिनेश भाटिया, हरीश भाटिया, इशांत कथुरिया, सरदार बिट्टू सिंह, रवि कपूर, अनीश पाल, सरदार शेर सिंह, राकेश भाटिया, सरदार परविंदर सिंह, कवलनैन भाटिया, हरीश ग्रोवर, मनीष चड्ढा, मोहनलाल अरोड़ा, कालू चैधरी, अक्षय नोनिहाल, बलजीत भाटिया, विनोद पांडे, पंकज भाटिया, सरदार मनीष जीत सिंह, हरीश अरोड़ा व बिरादरी की तमाम सरदारी उपस्थित रहे।
विशाल रंगोली के माध्यम से उंगली पर तिलक लगाने के लिए लोगों को किया प्रेरित
झज्जर, 15 सितम्बर, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर विशाल रंगोली के माध्यम से उंगली पर तिलक लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। लोकतंत्र के त्यौहार की शुरुआत हो चुकी है। इस त्यौहार को सफल बनाने के लिए हमें मतदान करने के लिए जागरूक होना होगा। लोकतंत्र की जड़े तभी मजबूत हो सकती हैं जब मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता हो। इस अवसर पर ग्रामीणों ने मिलकर एक आवाज में कहा कि मेरा वोट मेरा अधिकार, ओर हम इस अधिकार का प्रयोग मतदान करके पूरा करेंगे।
वैदिक मंत्रों व ओमनाद से गुंजायमान हुआ डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल
झज्जर, 15 सितम्बर, अभीतक:- हवन के यजमान एएसपी श्री शुभम सिंह प्च्ै की अध्यक्षता तथा मार्गदर्शन में आज दिनांक 15.09.2024 को पुलिस लाइन झज्जर स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल परिसर में वैदिक हवन व सत्संग का आयोजन कराया गया। सामूहिक मंत्रोच्चार से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा। यज्ञाहुति की सुविधा हेतु अनेक हवन कुण्ड तैयार किए गए। वैदिक मंत्रों का अनुवाद करते हुए आर्य समाज के प्रबुद्ध आचार्यों ने कार्यक्रम को अधिक जीवंत व रोचक बना दिया। इस अवसर पर यजमान प्च्ै शुभम सिंह ने विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता व उनके सुखद भविष्य की कामना की साथ ही कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए कि स्वामी दयानन्द सरस्वती के पदचिह्नों पर चलकर देश को नई ऊर्जा प्रदान करें। विद्यालय की व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में संस्कृति व संस्कारों की प्रतिष्ठा करते हैं क्योंकि आज का समाज अपनी ही संस्कृति से धीरे धीरे दूर होता जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार तिवारी ने शहर व आसपास के क्षेत्र से पधारे सभी विधार्थी उनके अभिभावक व आर्य समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को विद्यालय में पधारने पर आभार व्यक्त किया तथा किशोर किशोरियों को शैक्षिक सफलता के साथ साथ चरित्र निर्माण पर बल देने की प्रेरणा दी।
ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी काबू
झज्जर, 15 सितम्बर, अभीतक:- थाना साइबर झज्जर की पुलिस टीम ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबर झज्जर निरिक्षक अजय ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया कि उसके पास 6 अगस्त 2024 को टेलीग्राम पर एक मैसेज आया। मैसेज के माध्यम से टास्क पूरा करने के लिए कहा और मैंने उसके कहे अनुसार टास्क पूरा करता रहा। जिस लिंक के माध्यम से मेरे साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई। जिस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस उपायुक्त श्री लोगेश कुमार ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त झज्जर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना साइबर झज्जर में तैनात महिला मुख्य सिपाही मनीषा की पुलिस टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में सुभाष निवासी गुडा जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार करके अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पैरा ओलंपिक में सिल्वर मेडल विजेता योगेश कथुनिया का बहादुरगढ़ में जोरदार स्वागत
प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार ने पुष्प माला पहनाकर विजेता खिलाड़ी का किया स्वागत
मूल रूप से बहादुरगढ़ के रहने वाले हैं सिल्वर मेडल विजेता योगेश कथुनिया
बहादुरगढ, 15 सितम्बर, अभीतक:- पेरिस पैरालंपिक 2024 में डिस्कस थ्रो (चक्का फेंक) स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतने वाले योगेश कथुनिया का रविवार को अपने गृह क्षेत्र में पहुंचने पर प्रशासन द्वारा बहादुरगढ में जोरदार स्वागत किया गया। नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार ने बहादुरगढ स्थित हनुमान मंदिर के समीप फूल माला पहनाकर सिल्वर मेडल विजेता का स्वागत किया। नायब तहसीलदार ने योगेश कथुनिया का स्वागत करते हुए कहा कि आपने अपने झज्जर जिले का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है, ये बेहद बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि योगेश ने लगातार दूसरी बार पैरालंपिक में मेडल जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन किया है,जोकि अपने आप में गर्व और गौरव की बात है। उन्होंने इस शानदार उपलब्धि के लिए योगेश के पिता ज्ञान चंद,माता मीना देवी,भाई राजेंद्र चैहान,बहन पूजा रानी सहित समस्त परिवार के सदस्यों को भी बधाई और शुभकामनाएं दीं। नायब तहसीलदार ने कहा कि प्रत्येक बहादुरगढवासी के लिए बेहद खुशी की बात है कि जिला झज्जर के खिलाड़ी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि योगेश कथुनिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मेडल अपने नाम किया है। उन्होंने योगेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे अपनी मेहनत के दम पर भविष्य में इसी प्रकार से देश का नाम रौशन करेंगे। इस दौरान योगेश कथुनिया ने कहा कि देश के लिए मेडल जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है और मेडल जीतने के बाद बेहद अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि अब उनका अगला लक्ष्य मेडल का रंग बदलना है,जिसके लिए वे निरंतर अभ्यास करेंगे। इस दौरान बहादुरगढ शहर में जगह जगह सिल्वर मेडल विजेता खिलाड़ी का स्वागत किया गया।
बहादुरगढ में रविवार को पैरालंपिक में सिल्वर मेडल विजेता योगेश कथुनिया का स्वागत करते नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, झज्जर।
वोटर आईडी कार्ड का डिजिटल वर्जन डाउनलोड करना सरल – डीसी
भारत चुनाव आयोग ने वोटर्स को दी हुई है ई-ईपीआईसी डाउनलोड करने की ऑनलाइन सुविधा
झज्जर, 15 सितम्बर, अभीतक:- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने डिजिटल मतदाता पहचान पत्र या इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड यानी ई-ईपीआईसी की सुविधा शुरु की हुई है। मतदाता की वोटर आईडी कहीं गुम हो गई है या फिर वह वोटर कार्ड की डिजिटल कॉपी सहेज कर रखना चाहता है तो वोटर हेल्पलाइन एप या फिर चुनाव आयोग की वेबसाइट वोटस.ईसीआई.जीओवी.इन से अपना वोटर कार्ड आसानी से मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकता है। खास बात यह है कि डिजिटल वोटर कार्ड ई-ईपीआईसी को डिजीलॉकर में अपलोड किया जा सकता है। इसके अलावा इसे प्रिंट भी करवाया जा सकता है। डीसी ने बताया कि ई-ईपीआईसी वोटर कार्ड ओरिजिनल वोटर आईडी कार्ड का एक नॉन-एडिटेबल पीडीएफ वर्जन है। वोटर आईडी के पीडीएफ वर्जन को भी आइडेंटिटी के साथ एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस डिजिटल आईडी प्रूफ को आसानी से एक्सेस करने के लिए मोबाइल फोन या डिजिलॉकर में स्टोर करके रखा जा सकता है। जिला के वोटर राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल ईसीआई.जीओवी.इन पर विजिट करयह कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नए यूजर को पहले इस पोर्टल में अपना नाम रजिस्टर करना होगा। अब ई-ईपीआईसी डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद ई-ईपीआईसी नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर को दर्ज करें। अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसके बाद ई-ईपीआईसी डाउनलोड का विकल्प सामने होगा।
महिला एवं बाल विकास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शत प्रतिशत मतदान की शपथ लेती महिलाएं।
स्वीप अभियान के अंतर्गत आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों में बढ़ चढकर भागीदारी कर रही महिलाएं
सूचना एवं जनसंपर्क, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिलाभर में चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान
झज्जर, 15 सितम्बर, अभीतक:- हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान को लेकर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन और एडीसी सलोनी शर्मा के निर्देशानुसार जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्वीप गतिविधियों को निरंतर बढ़ावा दिया जा रहा है। सूचना एवं जनसंपर्क, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास,स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जारी है। स्वीप गतिविधियों के लिए एडीसी सलोनी शर्मा बतौर नोडल अधिकारी कार्य करते हुए गतिविधियों के सफल आयोजन की मॉनिटरिंग कर रही हैं। प्रतिदिन महिला एवं बाल विकास, शिक्षा और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीमों द्वारा झज्जर, बेरी, बहादुरगढ़, बादली विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की स्वीप गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को पांच अक्टूबर को विधान सभा आम चुनाव के दिन बढ़चढकर मतदान करने के लिए जागरूक व प्रेरित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि स्वीप गतिविधियों के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रचार टीम द्वारा गांव-गांव जाकर ग्रामीण मतदाताओं को लोकगीतों, भजनों व आम बोलचाल की भाषा में पांच अक्टूबर को मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डालने के लिए प्रेरित व जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न विभागों की ओर से डोर-टू-डोर संपर्क करते हुए, मुनादी करवाकर, मतदाता जागरूकता शपथ दिलाकर, व्याख्यान, रंगोली, नुक्कड़ नाटक व लोकगीतों के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की प्रचार टीम के कलाकार चुनाव का पर्व-प्रदेश का गर्व थीम के साथ पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर ‘एक वोट से होती जीत-हार, वोट न हो कोई बेकार…’ व ‘वोटर लिस्ट में नाम लिखवाएं-वोटर कार्ड सभी बनवाएं…‘ जैसे जागरूकता स्लोगन के अलावा ‘लोकतंत्र का नाम करो, सब मिलकर मतदान करो, सब लोगों से यही पुकार, डालो मत और चुनो सरकार…’ जैसे जागरूकता गीतों व भजनों के माध्यम से स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) गतिविधियों के माध्यम से जिला के मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित कर रहे हैं।
जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर प्रशासन का पूरा फोकस – डीसी
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से विधानसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला के चार विधानसभा क्षेत्रों बेरी,बादली, बहादुरगढ़ और झज्जर में स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) गतिविधियां प्रभावी रूप से जारी हैं। मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित करने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दे रहे हैं। जिला प्रशासन का जिलाभर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर पूरा फोकस है, जिसके लिए विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढकर भागीदारी करने के लिए जिला में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
जिला झज्जर में आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदान के प्रति जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेती महिलाएं।
जिले में सभी पोलिंग स्टेशनों की होगी वेबकास्टिंग – डीसी
जिलाभर के सभी 807 मतदान केंद्रों पर पांच अक्टूबर को होगी वोटिंग
झज्जर, 15 सितम्बर, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जिले में विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां चल रही हैं,भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होने बताया कि चारों विधानसभा क्षेत्रों नामतरू झज्जर,बेरी,बादली और बहादुरगढ़ के सभी 807 मतदान केंद्रों पर पांच अक्टूबर को वेबकास्टिंग होगी। वेब कास्टिंग को लेकर कैमरों की स्थापना का कार्य चुनाव आयोग के तय दिशानिर्देशों के अनुसार किया जाएगा। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन पारदर्शी, स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। चुनाव आयोग के शेड्यूल के अनुसार तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सभी पोलिंग स्टेशनों पर वेबकास्टिंग होगी व इसका कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा जहां से पूरे जिले की वेबकास्टिंग पर टीम नजर रखेगी।
महिला पर की गई अभद्र टिप्पणी कांग्रेस सांसद जयप्रकाश की गंदी सोच दर्शाती है: सुनैना चैटाला
कांग्रेस की महिला विरोधी मानसिकता के साथ साथ दलित विरोधी मानसिकता भी सामने आ रही है
कांग्रेस के नेता और उनके कार्यकर्ताओं में आज इतना घमंड है तो अगर सरकार आ गई तो महिलाओं और दलितों का तो जीना ही दूभर कर देंगे
चंडीगढ़, 15 सितम्बर, अभीतक:- इनेलो की महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव सुनैना चैटाला ने हिसार से कांग्रेस के सांसद जय प्रकाश द्वारा महिलाओं पर पहले लोकसभा के चुनावों के दौरान और अब विधानसभा के चुनाव में की गई अभद्र टिपण्णी पर कड़ा रोष वयक्त करते हुए कहा कि सांसद जय प्रकाश महिला विरोधी और पुरूष प्रधान मानसिकता से ग्रस्त हैं। उन्हें लगता है कि महिलाएं उनके पैर की जूती हैं। लगातार महिलाओं के बारे में सांसद जयप्रकाश द्वारा की जा रही अभद्र और घटिया टिप्पणी उनकी गंदी सोच को दर्शाता है। सुनैना चैटाला ने कहा कि सांसद जयप्रकाश तुरंत महिलाओं पर की गई घटिया टिप्पणी के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे नही तो महिलाओं के मान सम्मान के लिए सांसद जयप्रकाश पर मानहानी का केस करेंगी। सुनैना चैटाला ने कहा कि अब तो पिछले दो तीन दिनों में कांग्रेस की महिला विरोधी मानसिकता के साथ साथ दलित विरोधी मानसिकता भी सामने आ रही है। कांग्रेस के नेता ही नहीं बल्कि उनके कार्यकर्ता भी कांग्रेस की कद्दावर दलित नेता के बारे में अश्लील भाषा का प्रयोग कर रहे हैं और दलितों को धिक्कार रहे हैं जिनकी विडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। कांग्रेस के नेता और उनके कार्यकर्ताओं में आज इतना घमंड है तो अगर सरकार आ गई तो महिलाओं और दलितों का तो जीना ही दूभर कर देंगे। यह बात अब प्रदेश की जनता को समझ आ गई है और इसका बदला महिलाएं और दलित समाज इन विधानसभा चुनावों में वोट की चोट लगा कर देगा और सत्ता का सपना पाल रहे कांग्रेस नेताओं को हरा कर उनके घर पर बैठा देंगे।