हरियाणा में भाजपा बनाएगी हर जाति का अलग कल्याण बोर्ड – धनखड़
हर मां, बहिन, बेटी को प्रति माह मिलेंगे 2100 रूपये बतौर सम्मान राशि
बादली क्षेत्र को खेलों का हब बनाया जाएगा, हर जिले ओलंपिक नर्सरी
झज्जर, 20 सितम्बर, अभीतक:- भाजपा संकल्प पत्र समिति प्रमुख एव बादली से उम्मीदवार औमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर में पत्रकारों सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि संकल्प पत्र में जो भी वादे किए गए हैं उन सभी वादों को पूरा किया जाएगा। भाजपा जो कहती है वो पूरा करती है। हमने राम मंदिर बनाया, कश्मीर से 370 हटाई। धनखड़ ने कहा बादली हलके को संकल्प पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी मिली थी। आपका लाडला बेटा- भाई सभी उम्मीदों पर खरा उतरा है। हरियाणा में भाजपा हर जाति का अलग कल्याण बोर्ड बनाएगी ताकि सभी उनका उचित हक मिल सके। धनखड़ ने कहा कि बजट के आंकलन के अनुरूप संकल्प पत्र में घोषणा की गई है। प्रदेश की 18 से 60 साल की सभी बहनों को 21सौ रुपए प्रतिमाह देंगे।ग्रामीण क्षेत्र से कॉलेज जाने वाली बेटियों को स्कूटर देंगे। हर जिले में ओलंपिक नर्सरी बनाएंगे, जिसमें हर फैसिलिटी होगी। पिछड़े वर्ग के उद्यमियों को 25 लाख रूपये तक लोन की गारंटी सरकार देगी। हर अग्निवीर को सरकारी नौकरी देने का संकल्प भाजपा ने लिया है। धनखड़ ने इस उपरांत गाँव खेड़ी सुल्तान,ढाणी अहिराण, ढाणी सैनियान, घाटोली, भठेडा, काहडी, अमादलपुर में पहुंचे और पांच अक्टूबर को ईवीएम पर कमल का बटन दबाकर फिर से भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया। गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने औम प्रकाश धनखड़ का जोरदार स्वागत किया और क्षेत्र की सरदारी ने धनखड़ को विजय श्री का आशीर्वाद दिया।
झज्जर में बनेगा इंटरनेशनल स्तर का स्टेडियम बनेगा
हर जिले में ओलम्पिक खेल नरसरी बनेगी
प्रत्येक जिले के हिसाब से अलग मास्टर प्लान बनेगा
प्रत्येक वर्ग की बजाय प्रत्येक जाति का अलग बोर्ड बनेगा
25 लाख तक के स्वरोजगार के लिए सरकार गारंटी देगी
वन्दे भारत ट्रेन झज्जर और बहादुरगढ़ में स्टेशन बनेंगे
जो राहुल जाति गणना की बात करता है वो तो बीजेपी लागु कर रही है
10 दिन में कर्जा माफ की राजस्थान की घोषणा का क्या हुआ
10 ओधोगिक शहरों का निर्माण होगा
बादली का चुनाव महत्वपूर्ण है लोगों का प्यार और उत्साह मिल रहा है जिससे अभिभूत हूँ और आभारी हूँ
बुपनिया, तुम्बाहेड़ी का उदाहरण देते हुए भारत को सबसे अच्छा लोकतान्त्रिक बताया।
’ओमप्रकाश धनखड़
एल. ए. सी. में एनएसएस वॉलिंटियरों के द्वारा एक सप्ताह के कार्यक्रमों की शुरुआत हुई झज्जर, 20 सितम्बर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में एनएसएस वॉलिंटियरों के द्वारा एक सप्ताह के कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। बच्चों ने वॉलिंटियर बनकर देश के सच्चे सेवक बनने का संकल्प लिया। एल. ए. स्कूल की एनएसएस यूनिट के द्वारा अनेकों रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्कूल में एनएसएस यूनिट की दिशा निर्देश में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान के बताया की स्कूल के सभी एनएसएस वालंटियर को तीन वर्ग में विभाजित कर के तीनों वर्गो में अलग- अलग एक्टिवीटी आयोजित करवाई जाएगी। स्कूल मैंनेजर के.एम. डागर ने बताया की आज वॉलिंटियरों ने स्वछता अभियान के तहत एक एलए स्कूल से केम्पनिंग शुरू की। साफ सफाई कर उस केम्पनिंग को समाप्त किया। जिसमें वॉलिंटियरो ने स्कूल प्रांगण को स्वच्छ कर आम जन मानस को स्वछता का संदेश दिया। कार्यक्रम संचालन में एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर व एक्टिविटी इंचार्ज भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा, म्यूजिक टीचर जितेंद्र व डीपीई अमित लोहचब, कम्प्यूटर टीचर अजय जाखड़ ने अहम भूमिका निभाई। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया ने बताया की बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम बहुत जरूरी हैं। स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव ने कार्यक्रमों में मुख्य संचालक की भूमिका अदा की।
दुष्यंत चैटाला से बहस करते दिखे कबड्डी प्लेयर पर हमला
दिग्विजय ने कहा- शराब पीकर गालियां दे रहा था
पुलिस बोली-गांव के युवकों में झगड़ा
रोहतक के बोहर गैंगस्टर प्लोटरा के छोटे भाई समेत तीन की गोलियां मारकर हत्या
रोहतक में ठेके पर ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन की मौत, दो घायल, तीन बाइक पर सवार होकर आए थे 8-9 हमलावर
गुरुवार देर रात तीन युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
लारैंस गैंग के गुंडे कुख्यात राहुल बाबा के गुर्गों पर शक, करीबन 20 राउंड फायरिंग हुई
बुड़ौली स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का दृश्य
बुड़ौली स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रेवाड़ी, 20 सितम्बर, अभीतक:- आगामी 5 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को केंद्र में रखकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में चलाई जा रही मतदाता जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत जिले के गांव बुड़ौली स्थित शहीद भूप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य उमेद सिंह की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता के लिए पेंटिंग, स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अध्यक्ष संबोधन में प्राचार्य ने शिक्षकों, अभिभावकों सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदाता एवं मतदान निर्णायक भूमिका निभाता है, इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा मतदान करके अपने दायित्व का निर्वाह करना होगा। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से अलंकृत विद्यालय के मौलिक मुख्याध्यापक सत्यपाल सिंह ने बताया कि विद्यालय तथा स्कूल प्रबंधन समिति की देखरेख में गांव में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक विजय सिंह, महेश शास्त्री तथा अनीता देवी ने विभिन्न प्रभार संभाले।
गांव बिरधाना’
चुनाव प्रचार अभियान
आज कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती गीता भुक्कल विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा ने झज्जर हल्का के गांव ’बिरधाना’ के सामुदायिक केंद्र में ’चुनाव प्रचार अभियान’ के दौरान आने वाली ’5 अक्टूबर’ को अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की।
गांव गुढा’
कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती गीता भुक्कल विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा ने झज्जर हल्का के गांव ’गुढा’ की सामान्य चैपाल में ’चुनाव प्रचार अभियान’ के दौरान आने वाली ’5 अक्टूबर’ को अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की।
गांव जोन्धी’
कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती गीता भुक्कल, विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा ने झज्जर हल्का के गांव जोन्धी में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान आने वाली 5 अक्टूबर को अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की।
गांव रामपुरा
आज दिनांक 20.09.24 को ’कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती गीता भुक्कल जी’ विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा ने झज्जर हल्का के गांव ’रामपुरा’ की सामान्य चैपाल में ’चुनाव प्रचार अभियान’ के दौरान आने वाली ’5 अक्टूबर’ को अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की।
गांव गिरावड’
कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती गीता भुक्कल, विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा ने झज्जर हल्का के गांव ’गिरावड़’ की सामान्य चैपाल में ’चुनाव प्रचार अभियान’ के दौरान आने वाली ’5 अक्टूबर’ को अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की।
गांव सुर्खपुर’
कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती गीता भुक्कल, विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा ने झज्जर हल्का के गांव ’सुर्खपुर’ की डागर चैपाल में ’चुनाव प्रचार अभियान’ के दौरान आने वाली ’5 अक्टूबर’ को अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की।
गांव खेड़ी आसरा’
कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती गीता भुक्कल, विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा ने झज्जर हल्का के गांव ’खेड़ी आसरा’ के आर्य समाज मंदिर के पास चुनाव प्रचार अभियान’ के दौरान आने वाली 5 अक्टूबर’ को अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नाटक की प्रस्तुति देते स्कूली बच्चे
टक के माध्यम से बच्चों ने बताया कि शासन व्यवस्था में मतदान का अधिकार सबसे अहम है और यह देश के भविष्य से जुड़ा है
रेवाड़ी, 20 सितम्बर, अभीतक:- शासन व्यवस्था में मतदान का अधिकार सबसे अहम है और यह सीधे देश के भविष्य से जुड़ा है। विधान सभा आम चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनावास के विद्यार्थियों ने रतनथल, नाहड, कोसली, लूखी तथा अन्य प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया। सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के उपनिदेशक सुरेंद्र ने बताया कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के तहत बच्चे नाटक के जरिए आमजन को वोट डालने के लिए प्रेरित व जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सतीश मस्तान के निर्देशन में करवाए जा रहे यह नाटक काफी प्रभावशाली सिद्ध हो रहे हैं और बाल कलाकार किशन, संजना, स्वीटी, एकता, कोमल, वंदना, निशिका, रिया, चंचल की प्रस्तुति लोगों पर जबर्दस्त अपील कर रही है। आमजन अधिक से अधिक मतदान करने का संकल्प ले रहा है। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने विशेष रूप से उन स्थानों पर ऐसे अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं, जहां पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत काफी कम रहा था। अभियान के दौरान ये बच्चे लोगों को बता रहे हैं कि लोकतंत्र के महापर्व में मतदान का क्या महत्व है। वे बता रहे हैं कि स्वस्थ लोकतंत्र में मतदान प्रक्रिया सीधे उनके भविष्य से जुड़ी है।
मकान से चोरी करने के मामले में एक आरोपी काबु
झज्जर, 20 सितम्बर, अभीतक:- मकान के अंदर से चोरी करने के मामले में एक आरोपी को थाना माछरौली की पुलिस टीम ने काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए थाना माछरौली प्रबंधक उप निरीक्षक अनिल पूनिया ने बताया कि नरेंद्र निवासी अहरी जिला झज्जर हाल दिल्ली ने शिकायत देते बताया कि 19 अक्टूबर 2024 को मेरे पड़ोसी पवन ने बताया कि तेरे घर के अंदर चोरी के लिए एक आदमी घुस रहा है। जिसने घर के पीछे एक गैस सिलेंडर फेंक दिया है। जब मैंने वहां पर आकर देखा तो मैंन गेट का शीशा टूटा हुआ था। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना माछरौली में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर गहनता से कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार आईपीएस ने आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना माछरौली में तैनात सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार की पुलिस टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान टोनी निवासी अहरी जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
नाकाबंदी के दौरान एक अवैध हथियार,दो मैगजीन व चार जिंदा रोंद के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 20 सितम्बर, अभीतक:- विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए झज्जर के पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने जिले में शांति, कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ अवैध नशा तस्करों की धर पकड़ के लिए जिले में पैरामिलिट्री फोर्स व स्थानीय पुलिस के नाके लगाए गए हैं। जिन पर तैनात जवानों को पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा द्वारा समय-समय पर अपनी ड्युटियों के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं। बहादुरगढ़ शहर में इंटर स्टेट नाकों सहित कुल 15 नाके लगाए गए हैं। जिन पर तैनात जवानों द्वारा संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की दुरुस्त चेकिंग की जा रही है ताकि किसी प्रकार से अवैध शराब,अवैध हथियार, ड्रग्स आदि की तस्करी ना हो सके। वीरवार को ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन बहादुरगढ़ पर लगे नाके पर तैनात जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि सचिन निवासी नौरंगाबाद जिला चरखी दादरी प20 गाड़ी में अवैध हथियार लिए हुए हैं। जो किसान चैक की तरफ से आएगा और दिल्ली की तरफ जाएगा। जिस गुप्त सूचना पर नाको पर तैनात जवानों ने अपनी निगरानी और बढ़ा दी। कुछ समय के बाद मिली सूचना के अनुसार उपरोक्त गाड़ी आती दिखाई दी। जिसे नाके पर तैनात टीम ने रुकवा कर चेक किया तो गाड़ी को उपरोक्त निवासी सचिन चला रहा था। जिसकी गाड़ी की चेकिंग की गई तो गाड़ी की डिग्गी में एक पिट्टू बैग मिला। जिसको चेक करने पर उसमें एक देसी पिस्तौल, चार जिंदा रोंद व दो मैगजीन बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में शस्त्र अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने उपरोक्त व्यक्ति को काबू करके अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मकान से आभूषण चोरी करने के मामले में एक आरोपी काबु
झज्जर, 20 सितम्बर, अभीतक:- थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चैकी शहर बेरी के एरिया से मकान से आभूषण चोरी करने के मामले में एक आरोपी को पुलिस चैकी शहर बेरी की टीम ने काबू किया । मामले की जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी उप निरीक्षक सतबीर ने बताया कि बेरी निवासी एक महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि फरवरी 2024 में अपने आभूषणों को अलमारी के अंदर रखा था। दिनांक 12 सितंबर 2024 को उपरोक्त आभूषण को मेंने देखा तो वह नहीं मिले। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर श्री लोगेश कुमार आईपीएस द्वारा उपरोक्त मामले में आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चैकी में तैनात मुख्य सिपाही विजय कुमार की पुलिस टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान आकाश निवासी बेरी जिला झज्जर के तौर पर की गई ।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया।
जिले के स्वीप अभियान की हो रही सराहना, ईसीआई ने ट्विटर पर शेयर की मनु भाकर की वीडियो
झज्जर, 20 सितम्बर, अभीतक:- जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए चलाए जा रहे स्वीप अभियान की लगातार सराहना हो रही है। चुनाव आयोग द्वारा जिला आइकन बनाई गई ओलंपिक मनु भाकर का वोटिंग अपील करते हुए वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसके अलावा कम्युनिकेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया(चंडीगढ़) व मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी जिला की स्वीप गतिविधियों को शेयर किया जा रहा है। जिला स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप अभियान की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि ओलंपियन मनु भाकर को जिला आइकॉन बनाया गया है जो मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करेंगी। मनु भाकर द्वारा 5 अक्तूबर को अधिक से अधिक मतदान की अपील करते हुए वीडियो को जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था, जिसे चुनाव आयोग के स्वीप पेज पर शेयर करते हुए मतदाता जागरूकता बढ़ाने के जिला के प्रयासों की सराहना की गई है। एडीसी ने बताया कि स्वीप के तहत अनेक रोचक व अनूठी गतिविधियां जिला प्रशासन द्वारा आयोजित करवाई जा रही है। स्वीप गतिविधियों में जनता की काफी भागीदारी देखने को मिल रही है। चुनाव आयोग द्वारा भी जिले की स्वीप गतिविधियों को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया गया है।
झज्जर स्थित राजकीय नेहरू पीजी कालेज में शुक्रवार को पोलिंग पार्टियों की दूसरे चरण की रिहर्सल को संबोधित करते जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह।
पोलिंग पार्टियों को ईवीएम की जानकारी देते एसडीएम रविंद्र मलिक।
चुनाव का पर्व-प्रदेश का गर्व
राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज में पोलिंग पार्टियों के दूसरे राउंड का प्रशिक्षण शुरु
त्रुटि मुक्त चुनाव प्रक्रिया के लिए ईवीएम प्रशिक्षण बेहद जरूरी रू जिला निर्वाचन अधिकारी
झज्जर, 20 सितम्बर, अभीतक:- विधानसभा आम चुनाव 2024 के चलते पोलिंग पार्टियों की दो दिवसीय सेकेंड ट्रेनिंग स्थानीय नेहरू पीजी कॉलेज के सभागार में शुक्रवार से प्रारंभ हुई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन बहादुरगढ़ और बादली विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। शनिवार को झज्जर व बेरी विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टाफ की ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक दीपक रंजन दास भी उपस्थित थे। जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने पोलिंग स्टाफ के सदस्यों को संबंधित करते हुए कहा कि चुनाव सभी पीठासीन अधिकारी हैंडबुक ऑफ पीओ को ध्यानपूर्वक पढ़े व उसके अनुसार ही मतदान की दिन पूरी प्रक्रिया नियमानुसार करें। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग बेहद महत्वपूर्ण पार्ट है। पोलिंग डे वाले दिन पोलिंग बूथ को सही ये चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार व्यवस्थित। उन्होंने कहा कि हैंडबुक ऑफ पीओ में मतदान के दिन किस परिस्थिति में क्या कदम उठाए ये स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है। यह हैंडबुक बेहद जरूरी दस्तावेज है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी हैंडबुक की सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध है। जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में ट्रेनर द्वारा ईवीएम हैंडलिंग के बारे में भी बारीकी से जानकारी दी गई। स्वयं डीसी ने ईवीएम को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रणाली समझने और त्रुटि मुक्त चुनाव प्रक्रिया के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए ईवीएम की हैंडलिंग का प्रशिक्षण बहुत जरूरी है, चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए ईसीआई के नियमानुसार अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। इस दौरान एसडीएम रविंद्र मलिक ने पोलिंग पार्टियों को ईवीएम की विस्तार सेे जानकारी दी। रिहर्सल में सेक्टर ऑफिसर भी मौजूद रहे। इस अवसर पर बहादुरगढ़ नायब तहसीलदार रविंद्र शर्मा, नायब तहसीलदार इलेक्शन सुरेंद्र कुमार, इलेक्शन कानूनगो मनीष शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
जिले के स्वीप अभियान की हो रही सराहना, ईसीआई ने ट्विटर पर शेयर की मनु भाकर की वीडियो
ऑनलाइन चुनाव क्विज को लेकर जबरदस्त क्रेज, लोग दे रहे चुनाव से जुड़े रोचक प्रश्नों का जवाब
झज्जर, 20 सितम्बर, अभीतक:- जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए चलाए जा रहे स्वीप अभियान की लगातार सराहना हो रही है। चुनाव आयोग द्वारा जिला आइकन बनाई गई ओलंपिक मनु भाकर का वोटिंग अपील करते हुए वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसके अलावा कम्युनिकेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया (चंडीगढ़) व मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी जिला की स्वीप गतिविधियों को शेयर किया जा रहा है। जिला स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप अभियान की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि ओलंपियन मनु भाकर को जिला आइकॉन बनाया गया है जो मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करेंगी। मनु भाकर द्वारा 5 अक्तूबर को अधिक से अधिक मतदान की अपील करते हुए वीडियो को जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था, जिसे चुनाव आयोग के स्वीप पेज पर शेयर करते हुए मतदाता जागरूकता बढ़ाने के जिला के प्रयासों की सराहना की गई है। एडीसी ने बताया कि स्वीप के तहत अनेक रोचक व अनूठी गतिविधियां जिला प्रशासन द्वारा आयोजित करवाई जा रही है। स्वीप गतिविधियों में जनता की काफी भागीदारी देखने को मिल रही है। चुनाव आयोग द्वारा भी जिले की स्वीप गतिविधियों को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया गया है।
स्वीप अभियान के तहत शपथ लेते हुए ग्रामीण महिलाएं।
गीत, रंगोली और शपथ के जरिए महिलाएं चला रही मतदाता जागरूकता अभियान
ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने उठाई जागरूकता की मशाल, जिले के स्वीप अभियान की चहुंओर शान
झज्जर, 20 सितम्बर, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन पर जिला में स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। जिले में मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप (सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) अभियान जोरों पर है। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत महिलाएं उत्साहपूर्वक मतदाता जागरूकता में योगदान दे रही हैं। वे गीत गाते हुए और शपथ लेते हुए नागरिकों को मतदान का महत्व समझा रही हैं। इसके अलावा, रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन कर मतदान को लेकर रचनात्मक संदेश दिए जा रहे हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं ने स्थानीय समुदाय स्तर पर जागरूकता फैलाने का बड़ा कदम उठाया है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं की भागीदारी से न केवल मतदाता जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि आने वाले चुनावों में मतदान प्रतिशत में भी निश्चित रूप से सुधार होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में इन गतिविधियों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर योग्य मतदाता अपना वोट जरूर डाले और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। आगामी दिनों में इस अभियान के तहत और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सके और ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास जारी रहेंगे।
पांच अक्टूबर को मतदान के दिन रहेगा पेड हॉलिडे – जिला निर्वाचन अधिकारी
झज्जर, 20 सितम्बर, अभीतक:- भारत निर्वाचन आयोग की ओर से शनिवार 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर राज्य सरकार के अधीनस्थ सभी विभागों के कार्यालयों, बोर्ड, कॉर्पोरेशन और शिक्षण संस्थानों में पेड होली डे रहेगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सभी फैक्ट्रियों, प्राइवेट व्यवसायिक संस्थानों, दुकानों आदि में भी इस दिन कर्मचारियों के लिए पेड होली डे रहेगा ताकि कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी कर सकें। उन्होंने पात्र मतदाताओं से पांच अक्टूबर को होने वाले चुनाव में बढ़ चढ़ कर मतदान का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दिन जिला की सीमा से लगते दिल्ली में स्थित उद्योगों को भी वहां कार्यरत जिला झज्जर के कर्मचारियों,जिनका जिला की मतदाता सूची में पंजीकृत हैं,को भी सह वेतन अवकाश देने के निर्देश दिए हैं।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एफएसटी व एसएसटी टीम सक्रिय, नाकों और दूसरे स्थानों पर की जा रही चेकिंग – रिटर्निंग अधिकारी
आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन सजग
67 बेरी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रविंद्र मलिक ने गांव डीघल में लगे नाके का किया निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देश
बेरी, 20 सितम्बर, अभीतक:- हरियाणा विधानसभा आम चुनाव की प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए एसएसटी टीम द्वारा नाकाबंदी कर अवैध शराब व अवैध नकदी के आवागमन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। एसएसटी टीमों द्वारा नाके लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की सतर्कता से चेकिंग की जा रही है। शुक्रवार को एसडीएम रविंद्र मलिक ने एसीपी अनिल कुमार के साथ गांव डीघल में लगे नाके का निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत 67 बेरी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रविंद्र मलिक ने बताया कि बेरी निर्वाचन क्षेत्र में वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सख्त है। विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब की सप्लाई, धनबल के प्रयोग सहित अन्य अवांछनीय गतिविधियों पर नजर रखते हुए एसएसटी सहित अन्य पुलिस प्रशासन की टीम सजगता से अपना दायित्व निभा रही हैं और प्रशासन द्वारा पुलिस विभाग के साथ मिलकर सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके लिए चेकिंग बैरियर भी लगाए गए हैं जहां पर 24 घंटे जांच व निगरानी रखी जा रही है। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 50 हजार रुपये से अधिक राशि मिलने पर संबंधित व्यक्ति को बताना होगा कि राशि कहां से आई है? इस राशि को कहां लेकर जा रहे हैं। यदि पैसा लेकर जाना जरूरी है, तो नगद राशि के बैंक स्टेटमेंट या जहां से आपको नगद रुपये मिले हैं उसकी जानकारी देनी होगी। उन्होंने बताया कि पचास हजार से अधिक राशि की निकासी पर क्यू आर कोड लगी रसीद देना जरूरी है। राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों को वीवीटी टीम द्वारा कवर किया जा रहा है और आदर्श आचार संहिता की दृढ़ता से पालन सुनिश्चित करने के लिए पारखी नजर रखी जा रही है।
गांव डीघल में नाके का निरीक्षण कर जानकारी लेते रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक और एसीपी अनिल कुमार।
उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बाल देखरेख संस्थान आस्था कुंज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा
बच्चों से सुविधाओं बारे ली प्रतिक्रिया, सीएमओ को नियमित स्वास्थ्य जांच के दिए निर्देश
अधिकारियों को बच्चों के अभिभावकों से मिलाने की दिशा में हर संभव प्रयास करने की हिदायत दी
रेवाड़ी, 20 सितम्बर, अभीतक:- उपायुक्त अभिषेक मीणा ने शुक्रवार को बाल देखरेख संस्थान आस्था कुंज (चिल्ड्रन होम) का निरीक्षण किया और वहां रह रहे बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आस्था कुंज में रह रहे बच्चों से भी सुविधाओं के बारे में प्रतिक्रिया ली। उपायुक्त ने बच्चों से कहा कि यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो उन्हें अवगत करवाएं। निरीक्षण के दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका यादव ने उपायुक्त को अवगत करवाते हुए बताया कि आस्था कुंज में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। बच्चों के मनोरजन एवं बौद्धिक विकास के लिए यहा पर कंप्यूटर व टीवी के अतिरिक्त अन्य खेल सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि आस्था कुंज के चिल्ड्रन होम में अभी 20 बच्चे, स्पेशल एडॉप्शन एजेंसी में दो बच्चे तथा बावल स्थित ओपन शेल्टर होम में 25 बच्चे रह रहे हैं। उपयुक्त अभिषेक मीणा ने सीएमओ सुरेंद्र यादव को हिदायत देते हुए कहा कि वह यह सुनिश्चित करें कि आस्था कुंज में रह रहे बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच हों। उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि वह संस्थान में रह रहे भटके हुए बच्चों को उनके अभिभावकों से मिलाने की दिशा में हर संभव प्रयास करें। इस बारे में संस्थान के संचालको ने अवगत करवाया कि अभी तक कई सारे बच्चों को उनके अभिभावकों से मिलाने में सफलता मिली है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक ऐसे बच्चों को उसके अभिभावकों से मिलवाया गया ह।ै जो दस दिन पहले भटक कर रेवाड़ी में आया था। उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराएं, ताकि वे किसी प्रकार की कमी महसूस न करे तथा इनकी शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष बल दें। बच्चों को घर जैसा वातावरण उपलब्ध करवाएं। उन्होंने बाल गृह की साफ-सफाई व्यवस्था का भी पूरा जायजा लिया। इस मौके पर बच्चों के लिए चल रही लाईब्रेरी, रसोई, कमरों, प्ले रूम इत्यादि का अवलोकन किया गया। निरीक्षण उपरांत उपायुक्त अभिषेक मीणा ने आस्था कुंज परिसर में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर सीएमओ सुरेंद्र यादव, जेजे बोर्ड सदस्य अर्चना, सीडब्ल्यूसी सदस्य अमरजीत, डीसीडब्ल्यू वीरेंद्र यादव, डीपीओ शालू यादव आदि उपस्थित थे।
आस्था कुंज परिसर का निरीक्षण करते उपायुक्त अभिषेक मीणा
लगातार बढ़ता भाजपा का कुनबा, ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष सहित बड़े ब्राह्मण नेता भाजपा में शामिल’
रोहतक, 20 सितम्बर, अभीतक:- बड़ी प्रचलित कहावत है कि सब उगते हुए सूर्य को ही प्रणाम करते हैं, डूबते सूरज की ओर कोई नहीं देखता। हरियाणा विधानसभा चुनावों के चढ़ते सियासी पारे के बीच एक बार फिर इस कहावत का उदाहरण चरितार्थ होता दिख रहा है। केन्द्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर की उपस्थिति में हरियाणा ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा बड़ौता ने अलग-अलग जिलों के करीब 50 से अधिक ब्राह्मण नेताओं के साथ गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। इसे चुनावों से पहले भाजपा के लिए एक बड़ी कूटनीतिक विजय के रूप में देखा जा रहा है।
50 से अधिक ब्राह्मण नेताओं ने जताया भाजपा पर विश्वास
ब्राह्मण महासभा हरियाणा में ब्राह्मण समाज का सबसे शीर्ष संगठन है जो राजनैतिक क्षेत्र में लगातार अपनी सक्रियता दर्ज कराता रहा है। गुरुवार को ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा के साथ अलग-अलग जिलों के कई अन्य ब्राह्मण नेता भी भाजपा में शामिल हो गए। कैथल से सर्व ब्राह्मण सभा के महासचिव विजय शर्मा, युवा सभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित ईश्वर शर्मा, रोहतक से ललित कौशिक, ओमकार पराशर, कपिल कौशिक, करनाल से जिला अध्यक्ष सुशील गौतम, चरखी दादरी से प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित अजय कौशिक, हिसार से ब्राह्मण सभा संरक्षक राजकुमार भारद्वाज, फतेहाबाद से डॉ राकेश शर्मा और भिवानी से सिलक राम सहित 50 से अधिक ब्राह्मण समाज के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी में अपनी आस्था प्रकट हुए सदस्यता प्राप्त की, और आगामी विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया।
लगातार ‘फ्रंट फुट’ पर खेल रही भाजपा’
हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा लगातार फ्रंट-फुट पर खेल रही है। प्रदेश में पहले ही दूसरे दलों के कई नेता भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं, जिनमें पूर्व मंत्री देवेन्द्र बबली, संजय कबलान, रामकुमार गौतम और अनूप धानक जैसे बड़े नाम शामिल हैं। वहीं शक्ति रानी शर्मा और सुनील सांगवान जैसे नेताओं ने भी भाजपा में विश्वास जाहिर करते हुए पहले ही सदस्यता ग्रहण कर ली है।
नेताओं व कार्यकर्ताओं को भाजपा में सुरक्षित दिख रहा भविष्य’
हरियाणा विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद से ही एक के बाद एक कई दिग्गज नेताओं के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो अभी तक नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भी अनवरत चल रहा है। राजनैतिक विशेषज्ञों की मानें तो हरियाणा विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा की मजबूत स्थिति इसका बड़ा कारण है। प्रत्येक नेता और कार्यकर्ता अपने राजनैतिक भविष्य के लिए एक सुरक्षित, मजबूत और विश्वसनीय आधार की अपेक्षा करता है, और हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ऐसा ही एक आधार बनकर उभरी है। बिना खर्ची-पर्ची की नौकरी, बेहतर सड़कें और इन्फ्रस्ट्रक्चर और महिलाओं के लिए की गई योजनाओं के कारण भारतीय जनता पार्टी हरियाणा चुनाव से पहले काफी मजबूत स्थिति में है, और चुनाव परिणामों के अपने पक्ष में आने को लेकर काफी हद तक आश्वस्त है। इसी सुरक्षित भविष्य को देखते हुए सूबे के बड़े नेताओं के लगातार पार्टी में शामिल होने की खबरें आ रही हैं, और भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस जहां एक ओर अपने नेताओं के विवादित बयानों के कारण दलित समाज और सिख समुदाय के विरोध का सामना कर रही है, वहीं दूसरी ओर भाजपा लगातार अलग-अलग समुदायों का समर्थन प्राप्त करती जा रही है। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा की भाजपा की इस फ्रंट-फुट की रणनीति का कांग्रेस कैसा तोड़ निकाल पाती है।