Haryana Abhitak News 21/09/24

         

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने झज्जर की 3 विधानसभाओं में 8 जनसभाएं कर मांगे वोट
पूर्व मंत्री कांता देवी भाजपा छोड़ कांग्रेस में हुईं शामिल
झज्जर से 2019 में भाजपा के प्रत्याशी रहे डॉ. राकेश ने भी थामा कांग्रेस का हाथ
झज्जर में कांग्रेस लाई एम्स, नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट, मेट्रो और फुटवियर पार्क, भाजपा ने किया सौतेला बर्ताव – हुड्डा
बाढ़सा में कांग्रेस द्वारा मंजूर करवाए राष्ट्रीय स्तर के 10 मेडिकल संस्थान भाजपा ने करवाए रद्द – हुड्डा
झज्जर, 21 सितम्बर, अभीतक:- पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शनिवार को बादली, झज्जर और बहादुरगढ़ विधानसभाओं में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। उन्होंने ताबड़तोड़ 8 जनसभाएं की और भारी जनसैलाब व जनता के उत्साह को देखकर कांग्रेस की बड़ी जीत का दावा किया। झज्जर के मातनहेल में आयोजित जनसभा में भाजपा छोड़कर पूर्व मंत्री कांता देवी कांग्रेस में शामिल हुईं। इनके अलावा झज्जर से भाजपा के टिकट पर पिछला चुनाव लड़ चुके डॉ. राकेश ने भी आज कांग्रेस ज्वाइन कर ली। साथ ही रविदास सभा के प्रधान श्यामलाल गोटवाल, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र कौशिक, झज्जर भाजपा के एससी मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष विनय कुमार, पूर्व सरपंच लीलाहेड़ी मुकेश यादव, कुलदीप कुमार, प्रवीन, भरपूर, जसमेर कबलाना, रणधीर नंबरदार और भूरा पहलवान आदि भी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी का पार्टी में स्वागत किया और चुनाव के मौके पर कांग्रेस को मजबूती देने के लिए आभार जताया। हुड्डा ने सभी को कांग्रेस में पूरा मान-सम्मान देने का भरोसा दिलाया। जनसभाओं को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान झज्जर के बाढ़सा में एम्स, नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट, देवरखाना में केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक अनुसंधान संस्थान, जसौर खेड़ी में वैश्विक परमाणु ऊर्जा भागीदारी केंद्र, बहादुरगढ़ तक मेट्रो लाइन, इंडस्ट्रियल फुटवियर पार्क, दो थर्मल पावर प्लांट जैसे कई बड़े काम हुए। लेकिन भाजपा ने झज्जर के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया। कोई नई परियोजना लाना तो दूर, बीजेपी सरकार ने बाढ़सा में कांग्रेस द्वारा मंजूर करवाए गए राष्ट्रीय स्तर के 10 मेडिकल संस्थान भी रद्द करवा दिए। भाजपा की इस जनविरोधी मानसिकता का जवाब झज्जर की जनता 5 अक्तूबर को देगी और कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताकर झज्जर के विकास को गति देने का काम करेगी। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश के सरकारी विभागों में आज दो लाख पद खाली पड़े हैं। कांग्रेस सरकार बनने पर इन पदों को पक्की भर्तियां करके भरा जाएगा। इसके अलावा बुजुर्गों को 6000 रुपए पेंशन, 300 यूनिट फ्री बिजली, 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, महिलाओं को 2000 रुपए महीना सम्मान राशि और 25 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की योजना का लाभ दिया जाएगा। साथ ही किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाएगी और ओबीसी में क्रीमी लेयर की लिमिट 6 से बढ़ाकर 10 लाख की जाएगी। ताकि पिछड़ा वर्ग के लोगों को आरक्षण का पूरा लाभ मिल सके। झज्जर से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि भाजपा के राज में आज हर वर्ग दुखी है। क्योंकि इस सरकार ने कर्मचारी, सरपंच, बेरोजगार, छात्र, आंगनबाड़ी वर्कर्स समेत हर वर्ग पर लाठियां बरसाईं हैं। क्योंकि बीजेपी सरकार का लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं है। कांग्रेस सरकार में ही लोकतंत्र और 36 बिरादरी के हित सुरक्षित हैं। बादली में आयोजित जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप वत्स ने कहा कि बीजेपी सरकार महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वाले संदीप सिंह जैसे मंत्रियों और बृजभूषण जैसे लोगों को संरक्षण देती है। हरियाणा की बेटियां बीजेपी नेताओं के तमाम कुकर्मों को देख रही हैं और उनका फैसला जनता की अदालत में वोट के जरिए करेंगी। वत्स ने ईंट भट्ठों जैसे स्थानीय कारोबारियों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार कारोबारियों पर छापे डलवाकर गैरकानूनी तरीके से परेशान किया गया। कांग्रेस सरकार आने पर किसी भी वर्ग को डरने की जरूरत नहीं होगी और कोई अधिकारी स्थानीय कारोबारियों को नाजायज रूप से परेशान नहीं कर पाएगा।

एमबीबीएस में चयन होने पर जेएस स्कूल की छात्रा कनुज सम्मानित
झज्जर, 21 सितम्बर, अभीतक:- हाल ही में पूरे भारत में मेडिकल कॉलेज में प्रवेश हेतु नीट काउंसलिंग जारी है। इस दौरान छात्रा कनुज का एमबीबीएस में दाखिला होने पर गांव भदानी में पूरा दिन खुशी का माहौल रहा। इस उपलक्ष्य में जेएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संस्था निदेशक जोगेंदर देशवाल प्राचार्या कृष्णा देवी स्टाफ सदस्यों तथा समस्त ग्राम वासियों ने छात्रा कनुज को फूल मालाओं के साथ पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। निदेशक महोदय ने बताया कि कनुज शुरू से ही विद्यालय की होनहार छात्रा रही है जिसने गत वर्ष बारहवीं बोर्ड परीक्षा में विज्ञान संकाय में पूरे हरियाणा में टॉप कर गांव भदानी व झज्जर जिले का मान बढ़ाया। छात्रा कनुज ने बताया कि उसका लक्ष्य डॉक्टर बनकर ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है । प्राचार्या कृष्णा देवी ने बताया कि उनके विद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने खेल शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया है। इस दौरान सभी विद्यार्थी स्टाफ सदस्यों व ग्राम वासियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटौदा में विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया                                                                                                                                                                                                                                            झज्जर, 21 सितम्बर, अभीतक:- शनिवार को विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटौदा में विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके की। विद्यार्थियों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जैसे नृत्य कविताएं भाषण और स्लोगन विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। स्टाफ के सदस्यों ने इस खुशी के अवसर पर भाषण द्वारा व अन्य कार्यक्रम द्वारा अपनी खुशी का इजहार किया !कुछ अध्यापकों ने इस अवसर पर सामूहिक नृत्य भी किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थियों ने भरपेट भोजन किया।अंत में प्रबंधक श्री बलवंत सिंह बच्चों ने वी. के. स्कूल की उपलब्धियों के बारे में बच्चों को अवगत कराया और बताया की वी. के. स्कूल का सफर बड़ा ही शानदार रहा है। वी. के. स्कूल की शुरुआत 150 बच्चों से आज 850 के करीब बच्चों की संख्या पहुंचना स्टाफ के सदस्यों की मेहनत और लगन से ही संभव हो पाया है। अपनी कर्मठता व शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण ही अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि हमारे स्कूल में से पढ़े विद्यार्थी आज उच्च पदों पर अच्छी अच्छी नौकरियों में कार्यरत है प्रबंधक ने सभी बच्चों व स्टाफ के सदस्यों का धन्यवाद किया।

संस्कारम स्कूल बना एनडीए का सिरमौर,जिले के सर्वाधिक एनडीए एग्जाम क्वालीफायर्स करंट 12जी बैच के
झज्जर, 21 सितम्बर, अभीतक:- संस्कारम स्कूल, खातिवासरू यूपीएससी द्वारा आयोजित की गई राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एन डीए) की लिखित परीक्षा में झज्जर जिले के संस्कारम स्कूल के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया है। इस सफलता के साथ संस्कारम स्कूल जिले का नंबर 1 स्कूल बन गया है जिसके सर्वाधिक 15 विद्यार्थियों ने एनडीए की प्रवेश परीक्षा पास की है जिनमें 3 लड़कियां भी शामिल हैं। शिक्षको व बच्चों के निरंतर प्रयासों के कारण ही यह सफलता प्राप्त हुई हैं। यह विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ-साथ स्कूल में उन्हें प्राप्त शिक्षा की गुणवत्ता का प्रमाण है। ज्ञात हो कि इस विद्यालय से पहले भी 13 विद्यार्थी एनडीए की परीक्षा में पास कर चुके हैं व उन्नति के पथ पर निरंतर अग्रसर है। परीक्षा पास करने वाले छात्रों में कक्षा बारहवीं में पढने वाला दिनेश गाँव भापडोदा, जीवेश गाँव भापडोदा, कौशल गाँव दादनपुर, लक्ष्य गाँव सिलाना, जय कुमार गाँव मारोत, साहिल कादयान गाँव सिवाना, शुभम कौशिक गाँव दुबलधन, शुभम यादव गाँव खेड़ी खुम्मार, समीर गाँव झज्जर, सीतांशु गाँव सूरजगढ़, अनुज गाँव मुंडसा व सचिन झज्जर शामिल है। इसके अलावा 3 छात्राएं साक्षी अहलावत गाँव बरहाना, मुस्कान गाँव कोयलपुर व अंशु गाँव डीघल भी शामिल हैं। इन सभी छात्र छात्राओं ने एनडीए प्रवेश परीक्षा में क्वालीफाई कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, जो स्कूल के लिए बड़े ही गौरव की बात है। संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ महिपाल ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय में एनडीए की लिखित परीक्षा व एसएसबी की विशेष तैयारी करवाई जाती है। स्कूल का लक्ष्य छात्रों को एनडीए, नीट, आईआईटी जेईई जैसी अनोको प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते संस्कारम समूह के चेयरमैन ने स्कूल की तरफ से एस एस बी की तैयारी स्कूल में ही करवाने का तोहफा भी दिया।

एल. ए. स्कूल के छात्र निखिल वत्स ने एन.डी.ए. टेस्ट क्वालीफाई कर नया कीर्तिमान स्थापित किया
झज्जर, 21 सितम्बर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर के छात्र निखिल वत्स ने किया एनडीए टेस्ट क्वालीफाई’ एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर के छात्र निखिल वत्स ने एन.डी.ए. (नेशनल डिफेंस अकेडमी) टेस्ट क्वालीफाई कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। आज स्कूल प्रांगण में पहुँचने पर निखिल वत्स का जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर ने बताया कि छात्र निखिल वत्स छबिली गाँव का रहने वाला है। एल. ए. स्कूल के भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने मंच संचालन करते हुए निखिल वत्स के बारे में सभी बच्चों को विस्तार से बताया। उन्होनें कहा कि निखिल वत्स प्रतिदिन 15 घण्टे से भी ज्यादा समय पढाई करने वाला विद्यार्थी हैं। निखिल वत्स ने अपनी इस कड़ी मेहनत के आधार पर पहले ही प्रयास में इस कठिन परीक्षा को पास किया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि निखिल वत्स एक होनहार विद्यार्थी है। इस विद्यार्थी ने अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए आज एनडीए टेस्ट क्वालीफाई करके एक इतिहास रचकर अपने स्कूल व झज्जर जिले का नाम रोशन किया है। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने बेटे निखिल वत्स को शुभकामनाएं भेंट कर इस सफलता पर अपनी खुशी को इजहार करते हुए आने वाले समय में अन्य बच्चों को निखिल वत्स से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। इस अवसर पर स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पुष्पा यादव, स्कूल डीपीई अमित लोहचब व संजीत सांगवान के साथ सभी अध्यापक मौजूद रहे।

जिला कारागार प्रांगण में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया पौधारोपण 
झज्जर, 21 सितम्बर, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से पर्यावरण संरक्षण के संबंध में चलाए जा रहे पौधारोपण एवं पौधा वितरण अभियान की श्रृंखला में श्री अजय तेवतिया, जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल की उपस्थित में आज जिला कारागार झज्जर के प्रांगण में श्री अजय तेवतिया जिला सत्र न्यायाधीश द्वारा पोधारोपण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं सीजेएम के द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुजाना में पौधारोपण व पौधा वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सम्माननीय सत्र न्यायाधीश ने पर्यावरण संरक्षण के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पेड़ पौधे प्रकृति की सुकुमार, सुंदर सुखदायक संताने मानी जाती है। इसके माध्यम से प्रकृति अपने अन्य पुत्रों मनुष्यों तथा अन्य जीवों पर अपनी ममता के खजाने न्योछावर कर अनंत उपकार किया करती है। स्वयं पेड़ पौधे भी अपने प्रकृति मां की तरह से सभी जीव जंतुओं का उपकार करते हैं। पेड़-पौधे और वनस्पतियां हमें फल फूल और औषधीय एवं अनंत विश्राम तो प्रदान करते ही हैं। लेकिन उनमें प्राण वायु ऑक्सीजन का भी अक्षय भंडार है जिसके बिना प्राणी के लिए एक पल भी जिवित रह पाना असम्भव है। पेड़ पौधे वर्षा का कारण बनकर पर्यावरण की रक्षा करते हैं। आजकल नगरों महानगरों कस्बो और देहातों तक में छोटे बड़े उद्योग धंधों की बाढ़ सी आ गई ह।ै जिसके कारण धुआं तरह-तरह की विषैली गैसें आदि उनसे निकल कर पर्यावरण में भर जाते हैं पेड़ पौधे उन विषैली गैसों से पर्यावरण को दूषित होने से बचाते हैं। सीजेएम श्री विशाल ने बताया कि पौधारोपण अभियान कई पर्यावरणीय मुद्दों जैसे वनों की कटाई मिट्टी का कटाव अर्थ शुष्क क्षेत्रों में मरुस्थलीकरण, ग्लोबल वार्मिंग से नीपटता है और इस प्रकार पर्यावरण की सुंदरता और संतुलन को बढ़ाता है। पेड़ हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं। जिसके प्रणाम स्वरूप ऑक्सीजन की आपूर्ति में वृद्धि होती है। आज हम सबको कंधे से कंधा मिलाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए आना होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल ने स्कूल के 520 विद्यार्थियों को पौधे वितरित कर आह्वान किया कि इन पौधों की देखरेख अपने परिवार का सदस्य मानते हुए करनी है। अवसर पर सेशन ऑफिस से सुपरीटेंडेंट श्री जशमेर सिंह, जेल अधीक्षक श्री सेवा सिंह, जेल उप अधीक्षक श्री अमित कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पैरा लीगल वॉलिंटियर कर्मजीत छिल्लर, स्कूल स्टाफ आदि मौजूद रहा।

हरियाणा पुलिस ने शुरू की ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा जो महिलाओं को 112 से जोड़कर उनकी यात्रा को सुरक्षित बनाएगी – बी सतीश बालन
झज्जर, 21 सितम्बर, अभीतक:- हरियाणा पुलिस द्वारा ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा शुरू की गई है। यह सेवा महिलाओं को हरियाणा 112 से जोड़कर उनकी यात्रा को सुरक्षित करने में सक्षम है।झज्जर पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने ट्रिप मॉनिटरिंग मुहिम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जब भी महिला घर से बाहर निकलती है तो वह इस सेवाकलाप उठा सकती हैं। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को डायल 112 पर कॉल कर अपनी यात्रा का विवरण बताना है। इसके उपरांत 112 टीम द्वारा महिला के फोन पर व्हाट्सएप मैसेज भेजा जाएगा, जिस पर उसे अपनी लोकेशन शेयर करनी होगी। हरियाणा पुलिस महिला की यात्रा शुरू होने से उसे सुरक्षित अपने गंतव्य पर पहुंचने तक उसकी यात्रा को मॉनिटर करेगी। अगर इस यात्रा के दौरान उसे किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा संबधी परेशानी होती है तो उसे तुरंत पुलिस मदद दी जाएगी। इस सेवा का लाभ साथ लगते दिल्ली और चंडीगढ़ में भी उठाया जा सकता है। पुलिस कमिश्नर ने बताया है कि सफर करते समय या मार्केट जाते समय युवतियां व महिलाएं ऑटो या ट्रांसपोर्ट के अन्य साधन में बैठते ही अपने घर पर अपने परिचितों से मोबाइल कॉल पर बात करती हैं और उन्हें अपनी यात्रा के बारे में बताती थी परंतु अब महिलाओं की यात्रा को पुलिस भी मॉनिटर करेगी ताकि इस दौरान इनके साथ किसी भी प्रकार का कोई अपराध घटित न हो। उन्होंने महिलाओं से अपील की है कि वे अपनी यात्रा के दौरान पुलिस द्वारा दी जा रही ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा का प्रयोग करें। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जिले में महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। महिला सुरक्षा के चलते संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया हैं। साथ ही ऐसे रूट भी चिन्हित किए है जहां पर लगातार पुलिस की गश्त और महिला पुलिस कर्मियों द्वारा निगरानी की जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस की दुर्गा शक्ति की टीम महिलाओं और छात्राओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति लगातार जागरूक कर रही है। साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी निगरानी जारी है। पुलिस ने सेफ सिटी कैंपेन के तहत शहर में चलने वालो ऑटो रिक्शा पर यूनिक आईडी स्टीकर भी लगाए है, जो प्रकिया जारी है। उन्होंने कहा है कि किसी भी आपात स्थिति में महिलाएं डायल 112 पर काल करें, पुलिस आपकी सहायता के लिए जल्द से जल्द पहुंचेगी। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस बहुत ही संवेदनशील है इसलिए किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना पुलिस को बिना किसी देरी व बेझिझक दें। झज्जर पुलिस द्वारा आपकी हर संभव सहायता की जाएगी।

चुनाव का पर्व- प्रदेश का गर्व
पोलिंग पाार्टियों का निष्पक्ष होने के साथ-साथ निष्पक्ष दिखाई देना भी जरूरी – कैप्टन शक्ति सिंह
मतदान प्रक्रिया में किसी स्तर पर लापरवाही न बरतें पोलिंग पार्टियां रू जिला निर्वाचन अधिकारी
मतदान करवाने के लिए रवाना होने से पहले अपने बूथ का जरूरी सामान अच्छी तरह देखकर लेना जरूरी
झज्जर स्थित राजकीय नेहरू पीजी कालेज परिसर में पोलिंग पार्टियों की दूसरे चरण की रिहर्सल में जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने दिए जरूरी निर्देश
झज्जर, 21 सितम्बर, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान पोलिंग पार्टियों का निष्पक्ष होने के साथ-साथ निष्पक्ष दिखाई देना भी जरूरी है। पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी पोलिंग पार्टियां भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही ना बरतें। उन्होंने कहा कि मतदान करवाने के लिए रवाना होने से पहले अपने बूथ के हिसाब से ईवीएम के साथ-साथ अन्य जरूरी सामान अच्छी तरह चेक करके साथ लेकर जाएं। जरा सी असावधानी बहुत बड़ी समस्या बन सकती है। सभी पोलिंग पार्टियां अपने निजी वाहन बजाय उनके लिए निर्धारित वाहनों में ही सवार होकर जाएंगी। विधानसभा चुनाव का निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी व पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह शनिवार को झज्जर स्थित राजकीय नेहरू पीजी महाविद्यालय में पोलिंग पार्टियों के दूसरे चरण के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जरूरी निर्देश दे रहे थे। इस अवसर पर झज्जर और बादली विधानसभा के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक मुक्तानंद अग्रवाल(आईएएस ) भी उपस्थित थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश देेते हुए कहा कि मतदान केंद्र पर चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने की सबसे अधिक जिम्मेदारी पोलिंग पार्टी की होती है। ऐसे में पोलिंग स्टाफ भारतीय निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का अच्छी प्रकार से अध्ययन अवश्य करें। किसी विषय को लेकर संशय भी हो तो आपस में बातचीत कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करें। डीसी ने कहा कि चुनाव की निष्पक्षता के लिए पोलिंग स्टाफ को मतदान केंद्र पर ऐसा कोई भी आचरण नहीं करना चाहिए जिससे उनकी मतदान की निष्पक्षता पर संदेश पैदा हो। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों का सामान लेकर रवाना होने के बाद सबसे जरूरी कार्य अपने-अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर उसको भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुरूप स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को टीम भावना से ही संपन्न करवाया जा सकता है। इसलिए चुनाव कर्मी अपने सैक्टर ऑफिसर, सुरक्षा कर्मी, पोलिंग ऑफिसर आदि से बेहतर समन्वय रखें।
प्रशिक्षण शिविर में डीसी ने ये दिए जरूरी सावधानी बरतने के निर्देश
सभी पोलिंग पार्टी अपने निजी वाहन की बजाय उनके लिए निर्धारित वाहनों सेें ही अपने पोलिंग बूथ पर जाएंगी।
– पोलिंग पार्टियां रवाना होने से पहले अपने बूथ के हिसाब से ही अपनी ईवीएम, वोटर लिस्ट, ईसीआई की हैंडबुक-पीओ डायरी, फार्म, लिफाफे और अन्य जरूरी सामान अच्छी तरह जांच लें।
– ईवीएम केवल पोलिंग पार्टिर्यों के निर्धारित वाहन, पोलिंग बूथ और स्ट्रांग रूम में ही नजर आनी चाहिए, इसके अलावा और कहीं भी नहीं रखी जा सकती।
– अपने पोलिंग बूथ पर जाते ही सबसे पहले अपने बूथ को अच्छी तरह चैक करें और निर्धारित कमरे में ही पोलिंग बूथ स्थापित करें।
– पोलिंग बूथ वाले कमरे में आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना का कोई चित्र या चुनाव चिन्ह ना हो।
– मतदान प्रक्रिया की सीसीटीवी कैमरों से वेबकास्टिंग की जाएगी, ऐसे में मतदान की गोयनीयता भंग नही होनी चाहिए।
– ईवीएम मशीन की बैटरी अवश्य चैक करें, ताकि पता चले कि वह किसी कारणवश डैड तो नही है।
– पोलिंग पार्टियां निष्पक्ष रहने के साथ-साथ निष्पक्ष दिखाई भी दें, इसके लिए अपने सगे संबंधी या अन्य किसी से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष किसी भी तरह के सेवाभाव लेने से दूरी बनाएं।
-पोलिंग बूथ पर स्टाफ सदस्य पोलिंग एजेंट सहित अपनी-अपनी घडियों को मिलान करें ताकि मतदान शुरु व संपन्न करने के दौरान पोलिंग एजेंट के साथ किसी प्रकार का विवाद न बने।
-मतदान प्रक्रिया के दौरान प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी प्रत्याशी या राजनीतिक दल के प्रति अपने विचार या विचारधारा प्रकट ना करें।
– मॉक पोल, मतदान शुरु व संपन्न निर्धारित समय पर करें।
– एक प्रत्याशी का केवल एक एजेंट ही पोलिंग बूथ के अंदर रह सकता है।
-बूथ के अंदर पोलिंग एजेंट की जेब या पेन पर किसी पार्टी या चुनाव चिन्ह नहीं होना चाहिए।
– चाय या दोपहर का भोजन लेने के दौरान भी मतदान बंद नहीं होना चाहिए, इसके लिए पोलिंग पार्टी में शामिल सदस्य एक साथ भोजन ना करें।
– मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी तरह का विवाद ना बनने दें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला की चारों विधानसभाओं बेरी, बहादुरगढ़, झज्जर और बादली में कुल 807 पोलिंग बूथ हैं। सभी विधानसभाओं में पोलिंग बूथों पर बिजली, पानी, रैंप व शौचालय आदि मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं। दिव्यांगजन व 85 साल से अधिक आयु के मतदाताओं की पहचान कर ली गई है और उनके पोलिंग बूथ या मतदान केंद्र पर वोट करने के बारे में भी पूछा जा चुका है, उनकी सुविधा के अनुरूप उनके लिए मतदान की व्यवस्था कर दी जाएगी। पीठासीन अधिकारी व उनकी टीम यह ध्यान रखें कि बूथ पर जाने के बाद किसी निजी भवन में भोजन या विश्राम ना करें। वे अपने बूथ पर ही रहेंगे। बूथ पर मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा तथा मॉक पोल 5.30 बजे करवाया जाएगा। मॉक पोल के समय यदि पोलिंग एजेंट नहीं आए हैं तो 15 मिनट इंतजार कर सकते हैं। मतदान केंद्र के अंदर कोई वोटर अपनी आईडी को मोबाइल फोन में दिखाना चाहे तो यह मान्य नहीं होगा। बूथ में कोई भी नागरिक मोबाइल फोन लेकर नहीं जा सकता।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में झज्जर के एसडीएम रविंद्र यादव और बेरी के एसडीएम रविंद्र मलिक ने भी पोलिंग स्टाफ को सिखाई मतदान प्रक्रिया की बारीकियां
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रातरूकालीन सत्र में झज्जर के एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव ने झज्जर विधानसभा क्षेत्र और सांयकालीन सत्र में बेरी के एसडीएम रविंद्र मलिक ने बेरी विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टाफ को प्रशिक्षण के दौरान समस्त मतदान प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से बताया गया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट, बैलेट यूनिट व मॉक पोल की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने पोलिंग अधिकारियों को मतदान के दिन की व्यवस्थाएं जैसे पोलिंग स्टाफ की बैठने, वोटिंग कंपार्टमेंट व कंट्रोल यूनिट का स्थान निर्धारण, पोलिंग अधिकारी व सहायक पोलिंग अधिकारी के कार्य, पोलिंग एजेंट की नियुक्ति, टेंडर वोट, मतदान के दौरान गोपनीयता बनाए रखने व निष्पक्ष कार्यशैली की विस्तृत जानकारी दी। इस प्रशिक्षण शिविर में दिशा-निर्देशों के साथ-साथ ईवीएम मशीनों के संचालन के बारे में भी जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में यह अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर एडीसी एवं स्वीप अभियान की जिला नोडल अधिकारी सलोनी शर्मा, बादली विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सतीश यादव, डीआरओ प्रमोद चहल, डीआईपीआरओ सुरेंद्र सिंह, तहसीलदार बहादुरगढ़ जगदीश विश्नोई, तहसीलदार मातनहेल जयवीर सिंह, नायब तहसीलदार बेरी ऋतु रानी, नायब तहसीलदार झज्जर कीर्ति रानी, प्राचार्य डॉ दलबीर सिंह निर्वाचन कानूनगो सुनील डांगी इत्यादि मौजूद रहे।
झज्जर स्थित राजकीय नेहरू पीजी कालेज में आयोजित रिहर्सल को संबोधित करते जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह।

बेरी विस के गांव में शनिवार को पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते सामान्य पर्यवेक्षक दीपक रंजन दास।

दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए होगी रैंप सुविधा – सामान्य पर्यवेक्षक
सामान्य पर्यवेक्षक दीपक रंजन दास (आईएएस) ने किया बेरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण
बेरी और बहादुरगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक दीपक रंजन दास ने गांव रोहद,छारा, खरमान, खरहर,मातन आदि गांवों में मतदान केंद्रों का किया बारीकी से निरीक्षण
बेरी, 21 सितम्बर, अभीतक:- बहादुरगढ़ और बेरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक दीपक रंजन दास (आईएएस) ने शनिवार को 67 बेरी विधानसभा क्षेत्र के गांव रोहद,छारा, खरमान, खरहर,दुल्हेड़ा,भापडोदा और मातन में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षक ने ग्रामीणों से बातचीत की। इस दौरान उनके साथ तहसीलदार जगदीश बिश्नोई भी मौजूद रहे। सामान्य पर्यवेक्षक ने शनिवार को बेरी विधानसभा क्षेत्र के गांव रोहद में बनाए गए पोलिंग बूथों का भी जायजा लिया। उन्होंने पुलिस द्वारा लगाए गए नाकों के संदर्भ में सुरक्षा संबंधी तैयारियों बारे चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बूथ पर सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं होनी चाहिए। बूथ पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो, जहां रैंप नहीं बने हैं वहां पर तुरंत प्रभाव से रैंप बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए बुजुर्गों और दिव्यांगों की सहायता के लिए संबंधित बीएलओ की देखरेख में वॉलिंटियर मौजूद रहने चाहिये।
सामान्य पर्यवेक्षक दीपक रंजन दास (आईएएस) ने कहा कि मतदान केंद्रों पर सुविधाओं की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए रैंप सुविधा, महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, पेयजल, टेबल व कुर्सियां आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मतदाता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए और मतदान केंद्रों में जहां कहीं भी कमी नजर आए, उसे शीघ्रता से दूर कर उसकी रिपोर्ट निर्वाचन कार्यालय भेजी जाए।
चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी सजग व सतर्क होकर करें कार्य
उन्होंने कहा कि दिव्यांग वोटरों की सुविधा के लिए व्हीलचेयर एवं वॉलिंटियर्स की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। चुनाव प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण व जिमेदारी का कार्य है, इसलिए संबंधित अधिकारी व कर्मचारी अपनी चुनाव ड्यूटी का निर्वहन पूरी तरह से सजग व सतर्क रहते हुए करें। उन्होंने कहा कि समय रहते सभी आवश्यक प्रबंधों को पूरा करें, ताकि मौके पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने ग्रामीणों से निर्भय होकर मतदान का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी चुनाव करवाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है, इसलिए चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के लिए सभी अधिकारी आपसी तालमेल व गंभीरता से अपना दायित्व निभाएं।

बादली स्थित एक औद्योगिक इकाई में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के चलते मतदान की शपथ लेते कर्मचारी। झज्जर में महिला एवं बाल विकास के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं।

वोटर जागरूकता के लिए एमएसएमई ने औद्योगिक इकाइयों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
हरियाणा में पांच अक्टूबर को होगा मतदान, स्वीप अभियान की गतिविधियां जारी
झज्जर, 21 सितम्बर, अभीतक:- विधानसभा आम चुनाव को लेकर जिलेभर में डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता गतिविधियां जारी हैं। इसी कड़ी में शनिवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के माध्यम से बादली,झज्जर,बहादुरगढ़ स्थित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप अभियान की जिला नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा जिलेभर की शिक्षण संस्थाओं, स्वास्थ्य संस्थान, महिला एवं बाल विकास विभाग,सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, एमएसएमई द्वारा अनेक गतिविधियों का आयोजन करते हुए आमजन को मतदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। एडीसी ने बताया कि आगामी पांच अक्टूबर को होने वाले चुनाव में बढ़ चढ़ कर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेना जरूरी है। लोकतंत्र में वोट का अहम योगदान है, ऐसे में श्रमिकों के अलावा प्रत्येक पात्र व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह मतदान के दिन किसी भी संस्थान में काम करने वाला व्यक्ति वोट डालने से वंचित ना रहे, इसके लिए बाकायदा सह वेतन अवकाश घोषित किया गया है, ऐसे में फैक्ट्रियों और अन्य निजी संस्थानों में काम करने वाले कामगर अपना वोट अवश्य डालें और लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बने। उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों के लोगों तक जागरूकता अभियान के तहत मतदान का संदेश दिया जा रहा है। इसके अलावा जिले में अनेक गतिविधियां निरंतर जारी है जिसके द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने पात्र मतदाताओं का आह्वान किया कि वे पांच अक्टूबर शनिवार को अपना वोट अवश्य डालें।

पांच अक्टूबर, लोकतंत्र के प्रति कर्तव्य निभाने का दिन – जिला निर्वाचन अधिकारी
झज्जर, 21 सितम्बर, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कैप्टन शक्ति ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2024 के चलते 5 अक्टूबर को मतदान होगा। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस छुट्टी नहीं, लोकतंत्र के प्रति कर्तव्य निभाने का दिन है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम व अपना मतदान केंद्र चेक करना बेहद आसान है। इस प्रक्रिया को घर बैठे आसानी से किया जा सकता है। चुनाव आयोग ने कई ऑनलाइन सर्विस लॉन्च की हैं जिनके जरिये मतदाता सूची में नाम व पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1950 पर फोन करके भी मतदाता पोलिंग बूथ व मतदाता सूची के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की वेबसाइट ूूूण्अवजमतेण्मबपण्हवअण्पद पर जाकर इस संबंध में पूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आयोग ने ई-ईपीआईसी की सुविधा शुरु कर रखी है। मतदाता घर बैठे ही चुनाव आयोग की वेबसाइट ूूूण्अवजमतेण्मबपण्हवअण्पद से अपना फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पोलिंग बूथ पर मतदाता वोटर कार्ड के अलावा अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर भी वोट डाल सकते हैं। इनमें आधार कार्ड, मनरेगा कार्ड, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र, श्रम मंत्रालय का स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन आदि शामिल हैं। उन्होंने मतदाताओं से पांच अक्टूबर को बढ़ चढ़ कर मतदान का आह्वान किया।

मतदाता जागरूकता के लिए कार्यक्रम की प्रस्तुति देते बाल कलाकार

स्वीप अभियान के तहत रेवाड़ी शहर, कोसली व नाहर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
स्कूली बच्चों द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति किया जा रहा है प्रोत्साहित
रेवाड़ी, 21 सितम्बर, अभीतक:- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार जिला में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप अभियान के तहत निरंतर जागरूकता गतिविधियां की जा रही हैं। विभिन्न विभागों, संस्थाओं तथा स्कूल व कॉलेजों द्वारा मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप नोडल अधिकारी अनुपमा अंजलि के दिशा निर्देशों पर सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग तथा स्वीप टीमों द्वारा रेवाड़ी बस स्टैंड, न्यू एरा पब्लिक स्कूल गुज्जरवास, कोसली के विभिन्न स्थानों व नाहर राजकीय महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर लोगों को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए, देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरीमा को अक्षुण रखते हुए, निर्भिक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवाई गई। चुनाव का पर्व हम सभी का गर्व है जिसमें हम सब की भागीदारी अवश्य होनी चाहिए। सतीश मस्तान के निर्देशन में बच्चे नाटक के द्वारा लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित व जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। करनावास स्कूल के बच्चे किशन, संजना, स्वीटी, एकता, कोमल, वंदना, निशिका, रिया, चंचल, मानवी रागिनी, पूनम, बरखा, शिवानी अपनी प्रस्तुतियों से मतदान करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अनिल कुमार, कोसली सरपंच रामकिशन, सरपंच नाहर महेंद्र सिंह, राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य, प्रवक्ता डॉ ज्योत्सना, सुधीर तथा पूनम सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा

मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी से लेनी होगी बल्क एसएमएस की अनुमति
रेवाड़ी, 21 सितम्बर, अभीतक:- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने कहा है कि विधानसभा आम चुनाव में प्रचार के दौरान प्रत्याशी द्वारा भेजे गए बल्क एसएमएस का खर्च उसके चुनावी खर्च में जुड़ेगा। उन्होंने कहा कि बल्क एसएमएस, ऑडियो तथा वीडियो मैसेज के लिए एमसीएमसी कमेटी से अनुमति लेना जरूरी है। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सोशल मीडिया के संबंध में व्यापक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। चुनाव प्रचार के दौरान मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों को भी हिदायत दी गई है कि ऐसे बल्क एसएमएस की जानकारी मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी के संज्ञान में अवश्य लाएं। जिला में एमसीएमसी कमेटी प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विज्ञापन की निगरानी कर रही है। चुनाव प्रचार के दौरान आपत्तिजनक एसएमएस भेजने वालों पर साइबर सेल की कड़ी नजर है। किसी उम्मीदवार पर व्यक्तिगत आक्षेप, किसी जाति, धर्म पर गलत टिप्पणी की गई तो ऐसे एसएमएस भेजने वाले का पता लगाकर उसके खिलाफ नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा

अधिकारी सी-विजिल एप पर आने वाली शिकायतों का निर्धारित समयावधि में करें समाधान – जिला निर्वाचन अधिकारी
रेवाड़ी, 21 सितम्बर, अभीतक:- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आचार संहिता की पालना प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों तथा आदर्श चुनाव आचार संहिता की अवहेलना किसी भी रूप से न हो। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सी-विजिल एप पर आदर्श चुनाव आचार संहिता से संबंधित आने वाली शिकायतों का निपटान निर्धारित समयावधि में किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने रेवाड़ी, कोसली तथा बावल विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि हैं वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता की दृढ़ता व सख्ती से पालना करवाना सुनिश्चित करें और इस प्रकार का कोई मामला संज्ञान में आए तो उस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सी-विजिल एप पर आने वाली शिकायत का 100 मिनट के अंदर समाधान करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना को लेकर गठित कमेटियों के अधिकारी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में नियमित रूप से निरीक्षण करें और जहां पर किसी प्रकार की शिकायत मिलती है, उसे तुरंत प्रभाव से दूर करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *