Haryana Abhitak News 29/10/24

एल. ए. स्कूल में धनतेरस के अवसर पर किया गया हवन कार्यक्रम का आयोजन
झज्जर, 29 अक्तूबर, अभीतक:- एल. ए. स्कूल झज्जर में धनतेरस के शुभ अवसर पर पंडित के नेतृत्व में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने मुख्य हवन यजमान की भूमिका निभाई। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह धनतेरस के अवसर पर हवन कार्यक्रम पर हवन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया की आज के हवन कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सुख-शांति व भाईचारे की भावना को बढ़ाना साथ ही स्कूल प्रांगण के शुद्धिकरण के लिए रहा। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने आगे बताते हुए कहा की स्कूल ने अपने सभी बच्चों को व स्कूल स्टॉफ मेंबर को दीपावली व धनतेरस को शुभकामनायें भेंट की। इस हवन कार्यक्रम में एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव, योजित गुलिया, भविष्य दहिया व समस्त अध्यापकों ने अपनी आदि ने अपनी पूर्ण आहुति प्रदान की।

विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटोदा में दिवाली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
झज्जर, 29 अक्तूबर, अभीतक:- मंगलवार को विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटोदा में दिवाली का पावन त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने मां लक्ष्मी व मां सरस्वती जी के चरणों में दीप प्रज्वलित पुष्प अर्पित करके किया। इस उपलक्ष में अनेक प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें दीप बनाओ, रंगोली बनाओ, रूम सजावट प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता कराई गई। कक्षा सजावट प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा प्रथम स्थान पर रही छठी कक्षा द्वितीय स्थान पर रही आठवीं कक्षा तीसरे स्थान पर रही। रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में कक्षा छठी प्रथम स्थान पर रही, कक्षा दसवीं की छात्राएं दूसरे स्थान पर रही व नौवीं कक्षा की छात्राएं तृतीय स्थान पर रहीइन प्रतियोगिताओं में जो भी विद्यार्थी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही उनको प्रबंधक ने उचित उपहार देकर सम्मानित किया। सभी अध्यापकों को कंबल मिठाई देकर दीपावली के पावन अवसर की बधाइयां दी। सभी अध्यापकों का मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया। अंत में प्रबंधक महोदय जी ने बच्चों को दीपावली के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी महोदय जी ने बच्चों को बताया कि दिवाली एक हिंदू त्योहार है जिसे बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। दीपावली का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मनाया जाता है। आमतौर पर दिवाली अक्टूबर या नवंबर में आता है। इस दिन श्री राम लंकापति रावण को हराने के बाद अपनी नगरी अयोध्या लौटे थे। भगवान राम की अयोध्या वापसी अच्छाई की जीत का प्रतीक है। दीपावली पांच दिवसीय त्यौहार है। दिवाली त्यौहार के दौरान, घरों को साफ किया जाता है और घर के हर कोने को दीपक, फूलों और रंगीन रंगोलियों से सजाया जाता है। लोग उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं और नए कपड़े पहनते हैं। दिवाली की रात शाम को लोग धन और समृद्धि के देवी-देवता, लक्ष्मी माता और भगवान गणेश की विशेष पूजा करते है। अंत में प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने बच्चों व अध्यापको को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

एचडी स्कूल बिरोहड़ में दीपावली व हरियाणा दिवस का भव्य आयोजन किया गया
झज्जर, 29 अक्तूबर, अभीतक:- एचडी स्कूल बिरोहड़ में दीपावली और हरियाणा दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर विद्यालय को रंग-बिरंगी सजावट और सांस्कृतिक गतिविधियों से सजाया। कार्यक्रम में दीपावली की खुशी और हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का अनूठा संगम देखने को मिला। विद्यालय के छात्रों ने रंगोली, दीया सजावट और रूम डेकोरेशन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं के तहत बच्चों ने विभिन्न रंगों और आकृतियों का उपयोग कर खूबसूरत रंगोलियां बनाईं, जिनमें त्योहार की खुशी और उत्सव का माहौल झलकता था। छात्रों ने अपने बनाए दीयों से भी स्कूल को रोशन किया। साथ ही, कक्षाओं को दीयों और रंग-बिरंगे कागजों से सजाकर एक सुंदर दृश्य प्रस्तुत किया गया। दीपावली के इस मौके पर स्कूल की ओर से सभी को मिठाइयाँ वितरित की गईं और ‘ग्रीन दीपावली’ मनाने और पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। बच्चों द्वारा घर से लाए गए बाजरे की रोटी, सरसों का साग और चुरमा का स्टाफ ने बच्चों के साथ बैठकर दोपहर के भोजन का खुब आनंद उठाया। हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में रसोई घर, कुँआ, चैपाल, चक्की, बैल गाड़ी, तबेला, ऊखल-मूसल, मनियारी, बनिया, वैद्य और हल आदि के माध्यम से हरियाणवी झांकी भी निकाली गई। इस झांकी में हरियाणवी संस्कृति, परंपराओं और ग्रामीण जीवन की झलक को प्रदर्शित किया गया। बच्चों ने हरियाणवी वेशभूषा धारण कर लोक नृत्य जैसे ‘मैं हरियाणे की छोरी’, ‘इसा ऐंडी म्हारा हरियाणा’ आदि की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। इन प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया और हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत कर दिया। विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट ने हरियाणा दिवस और दीपावली के इस खास मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ये पर्व हमारी संस्कृति और विरासत के प्रतीक हैं। उन्होंने बच्चों को हरियाणवी संस्कृति के गौरव को बनाए रखने और अपनी जड़ों से जुड़े रहने का आग्रह किया। साथ ही दीपावली के मौके पर समाज में प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का संदेश फैलाने की प्रेरणा दी। अंत में विद्यालय की ओर से प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अध्यापकों ने भी बच्चों की मेहनत की सराहना की और इस आयोजन को बेहद सफल बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी को दीपावली और हरियाणा दिवस की बधाई दी और इस आयोजन को सफल बनाने में सभी की भूमिका की सराहना की। एचडी स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से सभी स्टाफ को मिठाई बांटकर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।

जिले में सडक दुर्घटनाओं में आई कमी, और सुधार के प्रयास जारी-डीसी
धुंध के दौरान दुर्घटनाओं से बचाव के लिए कड़े प्रबंध, डीसी का अधिकारियों को निर्देश
डीसी का आदेश- सडक सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जीरो टॉलरेंस
धुंध के चलते बेसहारा पशुओं के सींगों पर लगाए रिफ्लेक्टर पेंट, ट्रॉलियों के पीछे रिफ्लेक्टर टेप
झज्जर, 29 अक्तूबर, अभीतक:- सडक सुरक्षा की मासिक मीटिंग को संबोधित करते हुए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। बीते महीनों की तुलना में जिले में सडक दुर्घटनाओं में कमी आई है और इस स्थिति को और बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में सडक सुरक्षा की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए अधिकारियों को सडक सुरक्षा को लेकर अहम दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी धुंध के समय में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रबंध करें। धुंध के मौसम में सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बेसहारा पशुओं के सींगों पर रिफ्लेक्ट करने वाला लाल रंग लगाया जाए। इसके अलावा ट्रैक्टर आदि वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को वाहन दुर्घटना रोकने से संबंधित मामलों में बिना देरी के एक्शन टेकन रिपोर्ट भेजे के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की ब्लाइंड कर्व पर ट्रिमिंग का कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए। डीसी ने कहा कि केएमपी हाईवे पर रुकने के लिए निर्धारित स्थानों के अलावा अन्य स्थान पर अवैध तरीके से वाहन रुकने पर चालान काटे जाए व बार-बार नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। मीटिंग में पुलिस अधिकारियों को ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। शहरों के सभी प्रवेश व निकासी प्वाइंट पर रोड मार्किंग सेफ्टी डिवाइस जैसे रोड स्टैंड्स, कैट्स आई बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से सडक पर वाहनों को न खड़े रहने दिया जाए चूकि दुर्घटनाओं का सबब ऐसे अवैध तरीके से खड़े हुए वाहन बनते हैं। इस अवसर पर एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, एसडीएम बहादुरगढ़ परमजीत सिंह, एसडीएम बादली सतीश यादव, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, डीडीपीओ निशा तंवर, एसीपी धर्मवीर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मीटिंग में मौजूद रहे।
सडक दुर्घटनाओं पर रोक लगाने में आमजन का सहयोग जरूरी
डीसी ने मोटर वाहन नियम के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के साथ ही सडक सुरक्षा संबंधित कार्यक्रमों पर संतोष जाहिर किया। साथ ही सडक दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की मुहिम में आमजन को सहभागी बनाने के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने सडक सुरक्षा एजेंडे में शामिल बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला की सीमा के भीतर से गुजरने वाले राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर अवैध कटों को तुरंत बंद कराया जाए।
यातायात नियम तोडने पर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाए – डीसी
डीसी ने कहा कि यातायात पुलिस को जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। कोई भी वाहन चालक सडक सुरक्षा व स्वयं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करता है तो तत्काल चालान करें। हमारा प्रयास होना चाहिए कि जिला की सडकों पर किसी भी व्यक्ति की सडक दुर्घटना में जान न जाए। बगैर हेलमेट व सीट बेल्ट वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए।

 

समाधान शिविरों में 17 शिकायतों पर हुई सुनवाई, अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश
समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं का हो रहा समाधान, लोगों में शिविर को लेकर बढ़ रहा रुझान
झज्जर, 29 अक्तूबर, अभीतक:- जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन नगर परिषद व ब्लॉक स्तर पर आयोजित समाधान शिविर के माध्यम से आमजन की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। मंगलवार को आयोजित समाधान शिविर में 17 शिकायतें दर्ज हुई हैं जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही समाधान कर दिया गया व अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए गए। डीसी ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर नगर परिषद झज्जर व बहादुरगढ़, नगर पालिका बेरी और जिले के सभी सातों ब्लॉक स्तर पर प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर में हर रोज काफी संख्या में नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं। मंगलवार को स्थानीय निकाय द्वारा आयोजित समाधान शिविरों में 14 व ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित शिविरों में 3 शिकायतें दर्ज हुई। जिन समस्याओं का मौके पर ही समाधान संभव नहीं था, ऐसी शिकायतों पर इस संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निर्धारित समय में निराकरण करने के निर्देश दिए। डीसी ने बताया कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री नायब सैनी के आदेश पर मुख्य सचिव के दिशा निर्देशन में आमजन की समस्याओं का त्वरित निदान करने के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याएं सुनने के उपरांत समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन तत्परता से कार्यवाही कर रहा है।

 

राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित
इच्छुक महिलाएं 27 दिसंबर तक कर सकेंगी आवेदन
झज्जर, 29 अक्तूबर, अभीतक:- महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं के लिए राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पुरस्कारों के लिए महिलाएं 27 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकती हैं। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि पुरस्कार देने का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को पहचानध्मान्यता देना है, ताकि वे भारतीय महिलाओं की भावी पीढ़ी के लिए रोल मॉडल बन सकें। यह भारतीय समाज में और उनके संबंधित क्षेत्रों में महिलाओं की बहुमुखी भूमिका को स्वीकार करने और प्रोत्साहित करने के लिए समाज की मानसिकता को बदलने में भी एक लंबा सफर तय करेगा। उपायुक्त ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हरियाणा राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार में इन्दिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार, कल्पना चावला शौर्य व बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार, लाइफ-टाइम अचीवर्स अवार्ड के लिए निर्धारित राशि व प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। इसी प्रकार से एएनएमध्नर्सध्महिला एमपीडब्ल्यू, महिला खिलाड़ी, सरकारी कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला उद्यमी तथा साक्षर महिला समूह को निर्धारित राशि के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। पुरस्कार प्राप्त करने हेतु आवेदन करने के लिये योग्यताएं व शर्ते महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डब्ल्यूसीडीएचआरवाई डॉट जीओवी डॉट आईएन से डाउनलोड की जा सकती है। वहीं अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी,महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस में संपर्क किया जा सकता है।

 

फसल अवशेष प्रबंधन पर किसान को प्रति एकड़ मिलेंगे एक हजार रूपए – डीसी
वायु प्रदूषण होता है खेत में आग लगाने से
अनुदान पर यंत्र दिए जा रहे हैं किसानों को
झज्जर, 29 अक्तूबर, अभीतक:- धान उत्पादक किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए हरियाणा सरकार एक हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि किसान धान की कटाई के बाद अपने खेत में आग ना लगाएं। आग लगाने से वायु प्रदूषण होता है और मिट्टी के पोषक तत्व भी नष्ट हो जाते हैं। उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन योजना एसबी-82, 2024-25 के तहत अवशेषों को मशीनों की सहायता से मिट्टी में मिलाने पर किसानों को प्रति एकड़ एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि धान अवशेषों को मिट्टी में मिलाने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढेगी तथा वातावरण को स्वच्छ रखने में सहायता मिलेगी। जिला के किसान हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, रिवर्सेबल एमबी प्लॉव व जीरो टिल सीड ड्रील की सहायता से धान अवशेषों को मिट्टी में मिलाकर प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक किसान को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उपायुक्त ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए किसान को विभागीय पोर्टल एग्रीहरियाणा.जीओवी.इन पर आवेदन करना होगा। ग्राम स्तरीय कमेटी (वीएलसी) से सत्यापन होने के बाद पात्र किसानों को प्रोत्साहन राशि का लाभ दे दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग से किसान अनुदान पर रोटावेटर, एमबी प्लाव, सुपर सीडर, हैप्पी सीडर आदि आधुनिक कृषि यंत्रों की खरीद कर सकते हैं।

 

प्रदूषण नियंत्रण व सफाई व्यवस्था में सहयोग करें आमजनरू एसडीएम
दीपावली के त्यौहार पर बाजारों में लग रही है रौनक
अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें नागरिक
बेरी, 29 अक्तूबर, अभीतक:- दीपावली के त्यौहार के अवसर पर आम नागरिक अपनी स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान रखते हुए कम से कम पटाखों का प्रयोग करें। प्रदूषण नियंत्रण में बेरी उपमंडल वासियों को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। एसडीएम ने कहा कि बेरी क्षेत्र के बाजारों में दीपावली त्यौहार की रौनक अब दिखाई देने लगी है। अधिक तादाद में लोग खरीदारी के लिए मार्केट में पहुंच रहे हैं। फायर बिग्रेड की गाडयिों को भी अलर्ट पर रखा गया है। आम नागरिकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि वे बाजार से मिठाई खरीदते समय उसकी गुणवत्ता को जरूर परख लें। इसी प्रकार यातायात व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करते हुए संभव हो तो फोर व्हीलर की बजाय टू व्हीलर या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें। एसडीएम ने कहा कि दीपावली के अवसर पर बच्चों को ग्रीन पटाखे लाकर दें। इनके बजाने का समय भी प्रशासन ने दीपावली की रात को दस बजे तक का निर्धारित किया हुआ है। जिसकी पालना की जानी चाहिए। बेरी शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए निर्धारित स्थान पर ही कूड़े का निपटान किया जाए। नगरपालिका द्वारा अपनी पूरी टीम सफाई व्यवस्था के काम में लगाई हुई हैं, उनका हम सबको सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुकानदार भी सडकों पर अतिक्रमण ना करें। इससे वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी होती है। दीपावली पर्व पर धर्मनगरी बेरी की शांति व सुरक्षा व्यवस्था को नागरिक सौहार्द भाव से कायम रखें।

 

जिला की मंडियों में बाजरा खरीद कार्य सुचारू रूप से जारी – डीसी
अब तक जिला की मंडियों में 34 हजार 136 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद दर्ज
मंडियों से 95 प्रतिशत बाजरे का हुआ उठान
झज्जर, 29 अक्तूबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जिला में हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से झज्जर और हैफेड द्वारा बादली,बहादुरगढ़, बेरी,ढाकला,माजरा डी, मातनहेल, पाटोदा अनाज मंडियों में समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरा की खरीद जारी है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में किसानों से 34136 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है,जबकि 36 हजार 369 मीट्रिक टन की आवक दर्ज की गई है। अब तक 95 प्रतिशत बाजरे का उठान हो चुका है। 12 हजार 721 किसानों से बाजरा खरीदा गया है। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। जहां राजस्व विभाग के पटवारी, कृषि विभाग का कर्मचारी, मार्केटिंग बोर्ड का कर्मचारी तथा उनके सहयोगी बैठकर किसानों की शिकायतों का निवारण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक हरियाणा वेयरहाउस कारपोरेशन की ओर से झज्जर मंडी में 13 हजार 362, हैफेड द्वारा बादली मंडी में 686,बहादुरगढ़ में 184,बेरी मंडी में 1621 मीट्रिक टन, ढाकला मंडी में 5059,मातनहेल में 13225 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है,जबकि 36 हजार 369 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है। वहीं 32 हजार 320 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है।

आयुर्वेद दिवस के उपल्क्ष्य में आयोजित शिविर में चिकित्सा पद्धति की जानकारी लेते हुए नागरिक।

आयुर्वेद दिवस पर विशाल आयुष चिकित्सा शिविर आयोजित, 499 रोगियों का हुआ निशुल्क उपचार
झज्जर, 29 अक्तूबर, अभीतक:- उपयुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष में एक विशाल आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन आयुष विभाग झज्जर की ओर से शिव मंदिर गांव बिरधाना में किया गया। डॉ अशोक कुमार कार्यकारी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया की इस वर्ष की थीम है वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद के चेयरपर्सन कप्तान बिरधाना एवं मण्डल अध्यक्ष राजीव दहिया द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि शिविर में रोगियों की निशुल्क जांच की गई तथा रोगियों को आयुर्वेदिक औषधियां तथा होम्योपैथिक औषधीय निशुल्क वितरित की गई। कैंप में रोगियों को जागरूक किया गया कि योग एवं प्राणायाम द्वारा स्वास्थ्य प्राप्त करने हेतु योगाभ्यास बीमारी अनुसार तथा सामान्य योग्य अभ्यास हमें प्रतिदिन स्वस्थ रहने में सहायता करता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से आयुर्वेद के विषय पर विचार व्यक्त किए गए। इस अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र डॉक्टर प्रमोद डॉक्टर बरखा द्वारा रोगियों की आयुर्वेदिक चिकित्सा की गई तथा डॉक्टर मनीषा द्वारा रोगियों की होम्योपैथिक चिकित्सा की गई। योग विशेषज्ञ बलदेव तथा अन्य योग सहायक के द्वारा रोगियों को उपयोग एवं प्राणायाम के विषय में जानकारी दी गई तथा अभ्यास करवाया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा बताया गया की आयुर्वेद इस संसार की प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति है तथा इसमें रोगों के इलाज के साथ-साथ रोगों से बचाव के लिए भी विशेष रूप से दिनचर्या रितु चर्चा आदि का विस्तृत वर्णन किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा उच्च स्तर पर ऑल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद नेशनल इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेद आदि अनेक संस्थाओं को विकसित किया जा रहा है, जिससे लोगों को रोगों के इलाज के लिए आयुर्वेद की चिकित्सा उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर 499 रोगियों का परीक्षण कर उन्हें चिकित्सा प्रदान की गई।
आयुष चिकित्सा शिविर में हिस्सा लेते हुए जिला परिषद चेयरपर्सन कप्तान सिंह बिरधाना।

दीपावली के पावन त्यौहार को मध्य नजर रखते हुए पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक,
बैठक में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बहादुरगढ़, 29 अक्तूबर, अभीतक:- दिपावली पर्व के मद्देनजर पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा ने सुरक्षा की दृष्टि से बहादुरगढ़ जोन के सभी एसीपी, थाना प्रभारियों, सीआईए व नारकोटिक्स सेल यूनिट प्रभारियों की बैठक लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से किए गए सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि दिपावली के पर्व पर लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना पुलिस का परम दायित्व है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि दीपावली के पर्व पर सुरक्षा की दृष्टि से अपने- अपने क्षेत्रों में पीसीआर व राईडर ड्यूटियों की गश्त बढ़ाई जाए। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि त्योहारी सीजन के चलते लोग शॉपिंग व अन्य सामान की खरीदारी करने के लिए शहर में आते है जिसके चलते बाजारों में काफी भीड़ हो रही है। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि भीड़ के मद्देनजर जिला पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए बहादुरगढ़ शहर के मुख्य मार्गों व बाजारों में जिला पुलिस द्वारा 12नाके लगाए गए है। उन्होंने कहा कि बाजारों तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। पुलिस उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से भीड़ भाड़ वाले बाजारों में नियमित रूप से गश्त करें, तथा संदिग्ध व असामाजिक किस्म के लोगों पर कड़ी निगरानी रखें। भीड़-भाड़ वाले उन बाजारों में जहां महिलाओं का ज्यादा आना-जाना रहता है वहां पर महिला थाना पुलिस की विशेष टीमें गश्त पर रहेगी। पुलिस उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिया है कि पीसीआर, राईडर तथा पैदल गश्त भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में लागातार गश्त करें तथा आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति व वाहनों पर नजर रखें। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों व चैक चैराहों पर भी सिविल वदी में भी पुलिस टीमों की नियुक्ति की जाए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि अपने सूचना तंत्र को मजबूत कर संदिग्ध व असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रखें तथा सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने व पिलाने बालों तथा हुगदड़ बाजी कर शांति भंग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने कहा है कि भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, तथा नगर परिषद के साथ तालमेल कर अतिक्रमण के खिलाफ भी मुहिम चलाई जा रही है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जहां जिला के अंदर दिवाली के पर्व के मध्य नजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं वहीं साथ लगती दिल्ली पर स्थापित नाकों पर तैनात पुलिस जवानों को पूरी तरह से अलर्ट किया गया है तथा वहां से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन व व्यक्ति को बारीकी से चेक किया जा रहा है। पुलिस उपायुक्त ने कहा है कि यातायात नियमों की उलंघना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी सड़क पर पार्किंग की गई गाड़ियों को उठाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा क्रेन लगाई गई है। आमजन से अपील की गई है कि अपने वाहनों को सही ढंग से निश्चित की गई पार्किंग में पार्क करें और त्योहारी समय में ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि कुछ आपराधिक किस्म के व्यक्ति त्योहारों पर भीड़ भाड़ के समय ही घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते है, इसलिए अपने थाना क्षेत्रों में आने वाले सभी नाके अलर्ट करें, ताकि किसी प्रकार की आपराधिक घटना की पुनरावृति न होने पाए। पुलिस उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अवैध शराब तस्करों पर कड़ी निगरानी रखें, तथा पार्को, ढाबों व अवैध चिकन कार्नरों आदि सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें।

 

जिला युवा महोत्सव 18-19 नवंबर को
महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए 5 नवंबर तक करें आवेदन
झज्जर, 29 अक्तूबर, अभीतक:-युवा मामले एवं कौशल विभाग हरियाणा तथा नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से जिला युवा महोत्सव 18 व 19 नवंबर को मनाया जा रहा है। यह जानकारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झज्जर एट गुढ़ा तथा नोडल अधिकारी जीतपाल ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि इसमें 15 से 29 आयु वर्ग का कोई भी युवा भाग ले सकता है। इसके लिए युवा अपना आवेदन आईटीआई झज्जर एट गुढ़ा में 5 नवंबर तक कर सकते हैं। आवेदक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ीजजचेरूध्ध्पजपींतलंदं.हवअ.पदध्ेपजमेध्कमंिनसजध्पिसमेध्2024-10ध्क्ल्थ्ः20त्महपेजतंजपवदः20थ्वतउः202024.चक िलिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ दसवीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, फैमिली आईडी, फोटो व बैंक खाता की प्रति लाना अनिवार्य हैं। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में लोक गीत ग्रुप, लोक गीत एकल, ग्रुप डांस हरियाणवी व एकल, फाक सांग ग्रुप व एकल, पोस्टर मेकिंग, कहानी लेखन, पोयट्री, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, साइंस प्रोजेक्ट व मॉडल आदि शामिल हैं। प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 2100 रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा। द्वितीय को 1500 व तृतीय को 1100 रुपये व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रथम आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन 5 नवंबर तक राजकीय आईटीआई झज्जर एट गुढ़ा में व्यक्तिगत रूप से जमा करवा सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए संस्थान में संपर्क कर सकते हैं।

न फॉर यूनिटी की तैयारी को लेकर मीटिंग लेते हुए एसडीएम रविंद्र यादव।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी में दौड़ेंगे झज्जर वासी,
रन फॉर यूनिटी को स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव दिखाएंगी हरी झंडी
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस
झज्जर, 29 अक्तूबर, अभीतक:- उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस (गुरुवार 31 अक्टूबर) राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह 7 बजे महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी दौड़ को प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव हरी झंडी दिखाते हुए रवाना करेंगी। रन फॉर यूनिटी शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई वापिस स्टेडियम में समापन संपन्न होगी। डीसी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के लिए जिला वासी मैराथन में दौड़ेंगे। उन्होंने नागरिकों से मैराथन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। इसके अलावा स्कूली छात्र, विभिन्न खेलों के खिलाड़ी व युवा भी मैराथन में हिस्सा लेंगे। देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में गुरुवार 31 अक्टूबर को जिला स्तरीय रन फॉर यूनिटी दौड़ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के आदर्शों को स्मरण करते हुए इस आयोजन का उद्देश्य समाज में एकता, अखंडता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में इस आयोजन में भाग लेकर सरदार पटेल के सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करें और स्वस्थ जीवनशैली की ओर कदम बढ़ाएं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रन फॉर यूनिटी दौड़ होगी, जो स्थानीय महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम से सुबह 7 बजे शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों आंबेडकर चैक, पुरानी तहसील से होते हुए वापिस स्टेडियम में संपन्न होगी। कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव ने मंगलवार को मीटिंग आयोजित करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के दिशा-निर्देशन में रन फॉर यूनिटी की तैयारी की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि रन फॉर यूनिटी में जिले के सभी आयु वर्गों के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे, जिसके लिए जिला प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं। उन्होंने बताया कि मैराथन के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह स्टेडियम में ही आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिले के विशिष्ट अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया है।

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में रन फॉर यूनिटी 31 अक्तूबर को
राव तुलाराम स्टेडियम से सुबह 7 बजे शुरू होगी रन फॉर यूनिटी
रेवाड़ी, 29 अक्तूबर, अभीतक:- लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में 31 अक्तूबर को रेवाड़ी शहर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। रन फॉर यूनिटी में शामिल होने वाले प्रतिभागी दौड़ लगाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश देंगे। इस संबंध में जिलाधिकारियों की बैठक लेने उपरांत जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास यादव ने बताया कि हर साल की तरह ही इस बार भी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। स्थानीय राव तुलाराम स्टेडियम से 31 अक्तूबर को सुबह 7 बजे रन फॉर यूनिटी आरंभ होगी, जो पं बीड़ी शर्मा, कर्नल महासिंह चैक, रेजांगला पार्क आदि स्थलों से होकर गुजरेगी। रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम को लेकर जिला पुलिस द्वारा यातायात प्रबंधन किया जाएगा ताकि वाहनों से किसी प्रकार की जाम की स्थिति न बनें। सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा रन फॉर यूनिटी के दौरान एम्बुलेंस की व्यवस्था व चिकित्सा स्टाफ का प्रबंध किया जाएगा। जिला खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा रन फॉर यूनिटी में अधिक से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह तथा सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

 

हरियाणा कैडर के 1992 बैच के दो आईपीएस ओपी सिंह और अजय सिंघल बने डीजीपी, 1998 बैच के विकास अरोड़ा, सौरभ सिंह, हरदीप सिंह दून, राजेंद्र कुमार एडीजीपी रैंक में हुए प्रमोट,प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की हरियाणा सरकार की तारीफ
हरियाणा में नई सरकार बनते ही 26000 युवाओं को नौकरी का उपहार मिला- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हरियाणा में हमारी सरकार की पहचान बिना पर्ची बिना खर्ची के नौकरी देने की
हरियाणा के युवाओं में भेदभाव रहित नौकरी मिलने पर उत्सव का माहौल
हरियाणा में 26000 नौकरी पाने वाले युवाओं को भी मेरी तरफ से बधाई।

 

हरियाणा सरकार एमएसपी पर अनाज का एक -एक दाना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध – श्याम सिंह राणा
कृषि मंत्री ने सुरजेवाला पर गुमराह करने का लगाया आरोप
श्याम सिंह राणा ने अधिकारियों से लिया सुचारू खरीद का फीडबैक
चंडीगढ़, 29 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने राज्य सरकार की किसानों के हित में उठाए गए कदमों के लिए प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि किसानों से उनकी धान का एक -एक दाना न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदा जाएगा। उन्होंने कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला पर मीडिया में ष्गुमराह करने वाले बयानष् देने का आरोप लगाते हुए कहा कि धान की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है, और किसान सरकार की खरीद प्रणाली से पूरी तरह संतुष्ट हैं। श्री श्याम सिंह राणा ने आज यहां जारी बयान में बताया कि प्रदेश सरकार ने अब तक 47.05 लाख मीट्रिक टन धान एमएसपी पर खरीदा है और करोड़ों रुपये की भुगतान राशि बिना किसी देरी के किसानों के खातों में हस्तांतरित कर दी गई है।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण के आंकड़ों में कोई गड़बड़ नहीं – कृषि मंत्री
कृषि मंत्री ने कांग्रेसी नेता द्वारा दिए गए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण में आने वाले अंतर के बयान को भ्रामक बताते हुए स्पष्ट किया कि खरीफ विपणन सत्र 2023-24 के लिए 4,14,239 किसानों ने पंजीकरण कराया है, जो पिछले साल के 3,60,282 से अधिक है। इस साल फसल क्षेत्र भी बढ़कर 28,77,562 एकड़ हो गया है, जो पिछले वर्ष 27,30,745 एकड़ था। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वर्ष राज्य का धान उत्पादन पिछले साल के 58-59 लाख मीट्रिक टन के आंकड़े को पार कर सकता है। श्री श्याम सिंह राणा ने आगे यह भी कहा, ष्हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि खरीद और उठान प्रक्रिया समय परहो, ताकि किसानों को किसी तरह की दिक्कत न हो।
सुरजेवाला पर निशाना, राजस्थान पर ध्यान देने की नसीहत – राणा
श्री श्याम सिंह राणा ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर निशाना साधते हुए कहा कि वह किसानों को गुमराह कर रहे हैं। प्रदेश सरकार पर झूठे आरोप लगाने के बजाय सुरजेवाला को राजस्थान के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए, जहां से उनको राज्यसभा में भेजा गया है। कृषि मंत्री ने सुरजेवाला को सार्वजनिक रूप से गलत बयानबाजी देने से बचने की सलाह दी। उन्होंने अधिकारियों से धान खरीद की सुचारू खरीद का फीडबैक लेने के बाद पुनः दोहराया कि धान की खरीद के डेटा को नियमित रूप से अपडेट किया जा रहा है और उठान प्रक्रिया भी सुचारू रूप से हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्राथमिक लक्ष्य किसानों का कल्याण सुनिश्चित करना और खरीद प्रक्रिया को निर्बाध रखना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसान राज्य सरकार की कार्यप्रणाली से पूरी तरह खुश हैं, और सरकार का पूरा प्रयास है कि किसानों की उपज का एक -एक दाना एमएसपी पर खरीदा जाए।

 

आईएएस श्री विकास गुप्ता को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ – साथ सिटिजन रिसोर्सिज इन्फॉर्मेशन डिपार्टमेंट का आयुक्त एवं सचिव के पद पर नियुक्त किया                                                                      चंडीगढ़ , 29 अक्टूबर – हरियाणा सरकार ने आईएएस श्री विकास गुप्ता को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ – साथ सिटिजन रिसोर्सिज इन्फॉर्मेशन डिपार्टमेंट का आयुक्त एवं सचिव के पद पर नियुक्त किया है। श्री वी. उमाशंकर को इस चार्ज से रिलीव किया गया है। इसी प्रकार, आईएएस श्री जे. गणेशन को भी उनके वर्तमान कार्यभार के साथ ही हरियाणा परिवार पहचान अथोरिटी का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त किया गया है। श्री विकास गुप्ता को उक्त चार्ज से रिलीव किया गया है।

 

पीएचडी पाठ्यक्रम में रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र अभ्यर्थी 30 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं                                                                                                                                                                      चंडीगढ़ , 29 अक्टूबर- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा एमडीयू-सीपीएएस, गुरूग्राम में अक्टूबर 2024 (ब्लबसम) में पीएचडी पाठ्यक्रम में रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र अभ्यर्थी 30 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि एमडीयू के पीएचडी ऑर्डिनेंस 2023-24 के तहत पात्र अभ्यर्थी 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ मैट्रिक से पीएचडी कोर्स वर्क के सर्टिफिकेट्स तथा पीएचडी प्रोग्राम के एडमिशन फॉर्म की फीस रिसिप्ट समेत स्वयं सत्यापित फोटोकॉपीज, डीसी आरएसी, डीआरसी तथा पीजीबीओएस के मिनट्स की फोटाकॉपी सभी सदस्यों से हस्ताक्षर समेत पीएचडी रजिस्ट्रेशन फार्म की एप्लीकेशन साथ साथ लगानी अनिवार्य हैं। विस्तृत जानकारी संबंधित विभागीय कार्यालय या विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

एमडीयू में आज रहेगा गैर शिक्षक कर्मियों का अवकाश
चंडीगढ़, 29 अक्तूबर, अभीतक:- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में 30 अक्टूबर को गैर शिक्षक कर्मियों का अवकाश रहेगा। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने छोटी दीपावली के उपलक्ष्य में 30 अक्टूबर को गैर शिक्षक कर्मियों के लिए अवकाश की घोषणा की है। इस अवकाश की एवज में गैर शिक्षक कर्मी विश्वविद्यालय की आवश्यकतानुसार किसी अन्य अवकाश पर कार्य करेंगे।

 

अब तक 46,62,244 मीट्रिक टन धान मंडियों में पहुंचा, 44,59,363 मीट्रिक टन की हो चुकी खरीद
कुरुक्षेत्र, करनाल और कैथल में सर्वाधिक आवक और उठान
बाजरे की कुल आवक की लगभग 98 प्रतिशत खरीदारी
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में फसल खरीद सुचारू रूप से जारी
चंडीगढ़, 29 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा में धान और बाजरा की फसलों की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है और किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है। अब तक धान व बाजरा किसानों को 9439 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जा चुकी है। इनमें धान के लिए 8545 करोड़ रुपये तथा बाजरा के लिए 894 करोड़ रुपये की राशि शामिल है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस खरीद सीजन के दौरान मंडियों में धान व बाजरे की खरीद सुचारू रूप से जारी है। अब तक विभिन्न मंडियों में 46,62,244 मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है। कुल आवक में से 44,59,364 मीट्रिक टन धान की खरीद एजेंसियों द्वारा एमएसपी पर की जा चुकी है। मंडियों से धान का निरंतर उठान भी सुनिश्चित किया जा रहा है। वहीं, अब तक विभिन्न मंडियों में 4,38,516 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है। 4,27,364 मीट्रिक टन बाजरा एमएसपी पर खरीदा जा चुका है, जोकि कुल आवक का लगभग 98 प्रतिशत है। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी न आए तथा उन्हें मंडियों में प्रवेश के लिए अनावश्यक इंतजार न करना पड़े, इसके लिए विभाग ने ऑनलाइन गेट पास की सुविधा उपलब्ध करवाई है। सरकार सामान्य धान के लिए 2,300 रुपये प्रति क्विंटल तथा ग्रेड-ए धान के लिए 2,320 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है। सभी वरिष्ठ अधिकारी पूरी खरीद प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कुरुक्षेत्र, करनाल और कैथल में सर्वाधिक क्रमशः 9,57,007य 8,05,360 और 7,79,382 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। इन तीनों मंडियों में ही अब तक सर्वाधिक क्रमशः 8,83,705य 7,15,380 और 7,46,714 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ है। अंबाला जिले में 5,32,418 मीट्रिक टन आवक में से 4,98,584 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। यमुनानगर जिले की मंडियों में 5,26,388 मीट्रिक टन में से 5,01,041 मीट्रिक टन और फतेहाबाद जिले में 4,95,771 मीट्रिक टन में से 4,51,311 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसके अलावा, जींद जिले की मंडियों में 1,79,879 मीट्रिक टन में से 1,65,950 मीट्रिक टन, सिरसा जिले में 1,56,291 मीट्रिक टन में से 1,30,206 मीट्रिक टन तथा पंचकूला जिले में 83,855 मीट्रिक टन में से 73,146 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।
मंडियों में बाजरे की कुल आवक की लगभग 98 प्रतिशत खरीदारी
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि महेंद्रगढ़ जिले की विभिन्न मंडियों में 1,08,380 मीट्रिक टन बाजरा आ चुका है, जिसमें से 1,07,446 मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है,। इसी प्रकार, रेवाड़ी जिले की विभिन्न मंडियों में 95,934 मीट्रिक टन बाजरा आ चुका है, जिसमें से 95,009 मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है। प्रदेश की मंडियों में बाजरे की कुल आवक की लगभग 98 प्रतिशत खरीदारी की जा चुकी है।

 

हरियाणा के मुख्य सचिव ने सिविल सचिवालय में डॉ. बी.आर. अंबेडकर सम्मेलन हॉल का किया उद्घाटन
डॉ. अंबेडकर और महात्मा गांधी के सिद्धांतों से मार्गदर्शन लेकर सिविल सेवकों को ईमानदारी व सेवाभाव के साथ अपने कर्तव्यों का करना चाहिए निर्वहन – डॉ टीवीएसएन प्रसाद
चंडीगढ़, 29 अक्तूबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. टीवीएसएन प्रसाद ने आज हरियाणा सिविल सचिवालय में डॉ. बी.आर. अंबेडकर सम्मेलन हॉल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह नवनिर्मित हॉल भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बी.आर. अंबेडकर के प्रति एक श्रद्धांजलि है। इस मौके पर उपस्थितजन को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि यह कॉन्फ्रेंस हॉल हरियाणा सिविल सचिवालय कर्मचारियों के लिए कार्यस्थल के माहौल को बेहतर बनाने और उत्कृष्टता, समावेशिता व समर्पित सार्वजनिक सेवा की संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सिविल सेवकों को ईमानदारी व सेवाभाव के साथ अपने कर्तव्यों का करना चाहिए निर्वहन
डॉ. टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि डॉ. बी.आर. अंबेडकर ने समानता, शासन और आत्मनिर्भरता पर सदैव जोर दिया और उनके इस विजन के लिए हम आज उनके ऋणी हैं। सिविल सेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी सरकार का चेहरा होते हैं, इसलिए अधिकारियों को समर्पण भाव के साथ सभी नागरिकों की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर और महात्मा गांधी के सिद्धांतों से हमें मार्गदर्शन लेना चाहिए और ईमानदारी, सेवा व प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। मुख्य सचिव ने सीआईएसएफ कर्मियों के लिए रनिंग ट्रैक को अपग्रेड करने तथा सीआईएसएफ बल में महिलाओं के लिए क्रेच सुविधा की स्थापना की भी घोषणा की। सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट श्री नितिन कुमार ने महिला छात्रावास और मेस की स्थापना सहित सीआईएसएफ कर्मियों के लिए आवश्यक सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मुख्य सचिव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्य सचिव द्वारा सीआईएसएफ में रनिंग ट्रैक को अपग्रेड करने तथा महिलाओं के लिए क्रेच सुविधा स्थापित करने की घोषणा का भी स्वागत किया। सचिवालय स्थापना के विशेष सचिव श्री संवर्तक सिंह खांगवाल ने भी डॉ. बी.आर. अंबेडकर हॉल का निर्माण समय पर पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद दिया। कर्मचारियों की ओर से श्री सत्यवान सरोहा ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर कॉन्फ्रेंस हॉल की स्थापना के लिए मुख्य सचिव की प्रतिबद्धता के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

दीपावली पर्व पर जिला खादय आपूर्ति विभाग का शिकंजा
जिलाभर मेें तीन दर्जन दुकानों पर की छापेमारी
मिठाई व दूध की बिक्री वाली दुकानों पर की गई सैम्पलिंग
बेरी में 8 दुकानों के भरे गए सैम्पल, लैब में भेजने की कार्यवाहीं
सैम्पल फैल आने पर सम्बंधित अधिकारी ने दिए कार्यवाहीं के संकेत
जिले में अब तक सालभर में आरोपितों से वसूला जा चुका है 23 लाख का जुर्माना
अधिकारी बोले, फूड़ शेफ्टी एक्ट में केवल एक ही धारा ऐसी जिसमें है सजा का प्रावधान
कहा सैम्पलिंग की कार्यवाही या फिर छापेमारी को दुकानदार मानते है फोबिया
कार्यवाहीं से दुकानदारों में मचता है हड़कम्प,दुकानें छोड़ भाग जाते हैं दुकानदार
सरकार व विभाग की मंशा,लोगों के स्वास्थ्य के साथ न हो खिलवाड़

फरीदाबाद ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में नई बिल्डिंग की शुरुआत’
500 अतिरिक्त बेड की बिल्डिंग का पीएम ने किया शिलान्यास
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने किया शिलान्यास
धनतेरस पर देशवासियों को बड़ी सौगात
12850 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
स्वास्थ्य परियोजनाओं का शुभ आरंभ और शिलान्यास
आयुष्मान भारत योजना का भी हुआ विस्तार

’31 अक्टूबर को बनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस’
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस
हर जिले में रन पर यूनिट का होगा आयोजन
रन फॉर यूनिटी को लेकर मंत्रियों की लगी ड्यूटी
कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम में मौजूद रहेंगे
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत रेवाड़ी में मौजूद रहेंगे

चंडीगढ़ हाई पावर प्रदेश कमेटी की बैठक खत्म’
मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक
दिल्लीरू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों को आयुष्मान वया वंदना कार्ड सौंपा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज पूरा देश धनतेरस और भगवान धन्वन्तरि की जयंती का पर्व मना रहा है। मैं आप सबको धनतेरस और भगवान धन्वन्तरि की जयंती की बधाई देता हूं। आज के दिन बहुत बड़ी संख्या में लोग अपने घर के लिए कुछ न कुछ नया खरीदते हैं। मैं विशेष रूप से देश के व्यापारी लोग को भी शुमकामनाएं देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, चुनाव के समय मैंने गारंटी दी थी कि तीसरे कार्यकाल में 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाया जाएगा। आज धनवंतरी जयंती के दिन ये गारंटी पूरी हो रही है। अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के देश के हर बुजुर्ग को अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलेगा। ऐसे बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया जाएगा। ये योजना मील का पत्थर साबित होगी। घर के बुजुर्ग के पास आयुष्मान वय वंदना कार्ड होगा, तो परिवार के खर्चे भी कम होंगे, उनकी चिंता भी कम होगी।

कृषि मौसम विज्ञान विभाग चैधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
झज्जर, 29 अक्तूबर, अभीतक:- मौसम पूर्वानुमान हरियाणा राज्य में आमतौर पर मौसम 3 नवंबर तक खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान हल्की गति से उत्तर और उत्तर पश्चिमी खुश्क हवाएं चलने की संभावना से राज्य में रात्रि तापमान में हल्की गिरावट संभावित।
डॉ मदन खीचड़
विभागाध्यक्ष
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चैधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार

त्यौहारी सीजन में खाद्य पदार्थों की क्वालिटी को लेकर प्रशासन अलर्ट’
बेरी मार्केट में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने लिए सैंपल, अभी तक 40 सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे’
बेरी, 29 अक्तूबर, अभीतक:- जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि त्यौहारों के सीजन में मार्केट में बिकने वाली मिठाईयों व खाद्य पदार्थों की क्वालिटी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत त्योहारी सीजन में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने मंगलवार को बेरी में दस्तक देकर चार दुकानों से मिठाइयों के 8 सैंपल लिए। उन्हें जांच के लिए लैब भेजा दिया है। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद विभाग की तरफ से आगामी कार्रवाई की जाएगी। जिले में अभी तक 40 सैंपल लिए जा चुके हैं जिन्हें लैब में जांच के लिए भेजा गया है। मंगलवार को बेरी मेन बाजार में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन ने साफ चेताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट सहन नहीं की जाएगी। लोगों की सेहत से खिलवाड़ न हो इसके चलते खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम लगातार सैंपलिंग की कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को बेरी में जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी डॉ.राजेश वर्मा के नेतृत्व में मिठाई की दुकानों पर मिठाईयों के सैंपल लिए। दुकानों से खोया से बने पदार्थ,बूंदी लड्डू व गुलाब जामुन के सैंपल लिए गए। सभी सैंपल को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। विभाग की टीम ने मिठाई बनाने वाले स्थान पर सफाई का भी जायजा लिया। साथ ही गुणवत्ता को लेकर चेतावनी दी गई।
बेरी मार्केट में मंगलवार को सैंपल लेते हुए खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम।

 

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने धनतेरस के पावन अवसर पर दी शुभकामनाएं
चंडीगढ़, हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मंगलवार को धनतेरस के पावन अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी तथा आशा व्यक्त की कि यह पावन दिन हर घर में समृद्धि, स्वास्थ्य और खुशियाँ लेकर आए। श्री दत्तात्रेय ने दिवाली के त्यौहार के पहले दिन मनाए जाने वाले धनतेरस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अनूठा त्यौहार सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है, जो धन, खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक है। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि धनतेरस का त्यौहार न केवल आर्थिक विकास को बढ़ावा देता है, बल्कि एकजुटता और दान की भावना को भी मजबूत करता है। उन्होंने लोगों से पारंपरिक मूल्यों का सम्मान करने और जिम्मेदारी से जश्न मनाने, आपस में खुशी साझा करके धनतेरस के सार को अपनाने का आग्रह किया। प्रदेश और देश दिवाली के त्यौहार की तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने सभी को प्रकाश के इस पर्व पर पर्यावरण स्थिरता और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी नागरिकों के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की, जो अवसरों और सद्भाव से भरा हो।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *