वही विद्यार्थी जीवन में जीतेंगे जो हार के डर से नहीं डरेंगे – रजत फौगाट
झज्जर, 13 नवम्बर, अभीतक:- 20वीं वार्षिक खेल कुद प्रतियागिता का आयोजन एचडी स्कूल बिरोहड़ के सबसे नन्हें बालकों कक्षा नर्सरी, केजी से दूसरी तक के बच्चों की विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं करवाकर तीन दिवसीय खेलों का शुभारंभ किया। छोटे-छोटे सभी बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। विद्यालय के छोटे-छोटे बालकों ने दौड़, लेमन रेस, टग आॅफ वार, आओ बेलेंस बनाएं, रिंग रेस, बुक बेलेंसिंग आदि स्पर्धाओं में सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सभी विजेताओं को रजत फौगाट ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया व बधाई दी। रजत फौगाट ने कहा स्कूली जीवन में विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सेदारी करके ही आप में से कुछ खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। उन्होंनें कहा कि प्रत्येक बच्चे को कोई ना कोई खेल जरुर खेलना चाहिए। खेलों से शारीरिक व मानसिक दोनों ही विकास संभव है। कक्षा प्रथम लड़कियों में 50 मीटर रेस में गीता, भाविका, दीपिका ने प्रथम, अविका, जान्वी, वन्या, अन्वी ने द्वितीय व ध्रुविका, अवनी व प्रणामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। केजी मीकी फ्राॅग रेस में यक्षित, राकेश कुमार, पूरव, निश्चय, नव्या, जीवेश, भविष्य,, अंशिका, रुद्रा, सार्वी, केजी जेरी से रिंग रेस में याशिका, ध्रुव, तनिशा, नीयति, भव्य, ट्विंकल, आवी, नव्या व दीक्षित, केजी टैडी से रिंग जम्प में पुरवांश, हर्षिता, तनिषा, चीराग, सैना, आयुश, हिशांत, जीतेन, भाविका व विर आदि ने जोर शोर से हिस्सा लिया। फ्राॅग रेस में केजी जेरी से हार्दिक, नन्सी, चिराया, केजी टेडी से दीव्यांश, विवेक, टीनु, केजी बनी से मिश्ती, दिव्या, आदित्य व केजी मिकी से यक्षित, पूरव व जिवेश आदि ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर बाजी मारी। रिंग रेस मे नर्सरी से भाविक, हितांश, चितांश आदिदेव ने प्रथम, निकेत, प्रियांशी, कुनाल, आयुष ने द्वितीय, नैनिका, मान्वी, जिया, तेजस, छवि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा प्रथम से 50 मीटर रेस में समर, जिवेश, रोनित, आलोक ने प्रथम, ध्रुव, हर्षवर्धन, धीरव व पुनीत ने द्वितीय, माहिर, रीत्विर, गर्वित, पुष्कर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा दूसरी से लेमन रेस में जियान, दिपांशु, भविष्य, रक्षित ने प्रथम, भव्य, दक्ष, निकुंज व वंश ने द्वीतीय व शौर्य, हनी, पर्व, प्रशांत व मुकुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन बच्चों ने अपने-अपने वर्ग व सेक्शन में बाजी मारी। कोच अमनदीप ने बताया कि यह खेल अगले तीन दिन तक चलेंगे व बड़े बच्चों के बीच में कड़ी स्पर्धाएं देखने को मिलेंगी। सभी बच्चे खुश व प्रफुल्लित दिखाई दिए। प्राइमरी विभाग से कविता जांगड़ा, पूजा शर्मा की समस्त टीम मीनु शर्मा, आशा वत्स, कविता, सरिता, सोनु, सतेन्द्रा, नीरज, सैफाली, योगिता, मुकेश रोहिला, वीना प्रीति, रश्मिी, पूनम, ज्योति, सुनीता, निशा आदि की बच्चों के खेल के आयोजन में प्रशंसनीय व सराहनीय भूमिका रही। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्या नमिता दास, उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल, सरोज डीपीई, अमनदीप कोच, सुंजीत पीटीआई आदि समस्त स्टाफ मौजुद रहा।
एल. ए. स्कूल में मेडिकल हैल्थ कैम्प का किया गया आयोजन
झज्जर, 13 नवम्बर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में मेडिकल हैल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। इस हैल्थ कैम्प में कक्षा प्री-नर्सरी से पाँचवी कक्षा के बच्चों की आँखें, दांत व कान चैक किए गए। जिसमें बच्चों को आंखों,दांतों व कानों से सम्बंधित जानकारियां प्रदान की गई। इस हैल्थ कैम्प में वर्ल्ड मेडिकल साइंस एंड रिसर्च एंड हॉस्पिटल के डॉक्टरों का योगदान रहा। स्कूल प्रांगण में पहुँचने पर डॉ वी.के. गोविला, डॉ चंद्र मोहन, दीपक जागलान, डॉ श्रुति अहलावत, डॉ स्वीटी, डॉ पूजा, सलोनी, अनिल, संदीप कुमार का स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया व स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने उनका भव्य स्वागत किया। डॉक्टरों की टीम ने बच्चों को नियमित टूथ-ब्रश को सही तरीके से इस्तेमाल करने के बारे में जागरूक किया। साथ ही सभी बच्चों को डॉक्टरों की टीम ने अपनी आँखों की रक्षा हेतु अनेकों सुझाव दिए। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने दांतों की व आखों की सही रक्षा करनी चाहिए। प्रकृति ने हमें ये नायब चीजें सौंप रखी हैं। हमें बचपन से ही सही आदतों को अपनाकर अपने शरीर की आने वाली पीड़ाओं से रक्षा कर सकते हैं। हैल्थ केम्प के समापन पर सभी बच्चों ने डॉक्टरों की टीम का आभार प्रकट कर उनके द्वारा प्रदान किए सुझावों को जीवन में अपनाने का विश्वास दिखलाया। स्कूल संचालक मंडल व स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव की तरफ से सीनियर डॉक्टर व उनकी टीम को मोमेंटो व एप्रिशियशन सर्टिफिकेट प्रदान कर उनका आभार प्रकट किया।
तुलसी विवाह के कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा
बहादुरगढ, 13 नवम्बर, अभीतक:- आज तुलसी विवाह के पावन अवसर पर सैन समाज द्वारा आयोजित तुलसी विवाह के कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा ने विशेष अतिथि के रूप् में भाग लिया। कार्यक्रम में चैयरपर्सन श्रीमती सरोज राठी, जिला मंत्री नरेश भारद्वाज, जिला प्रवक्ता भीम सिंह प्रणामी और रमेश राठी ने बतौर अतिथि शिरकत की और धूमधाम के साथ तुलसी विवाह उत्सव मनाया गया। पूजन व कन्यादान किया और भंडारे का शुभारंभ किया। शोभा यात्रा के साथ बड़ी धूमधाम से इस पावन पर्व को मनाया गया।
न्यायमूर्ति सूर्यकांत सर्वोच्च न्यायालय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के अध्यक्ष के रूप में नामित
रेवाड़ी, 13 नवम्बर, अभीतक:- राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (नालसा) द्वारा तत्काल प्रभाव से भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति सूर्यकांत को सर्वोच्च न्यायालय विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में नामित करने की घोषणा की गई है। भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना द्वारा यह नामांकन किया गया है। आधिकारिक राजपत्र में इसकी अधिसूचना प्रकाशित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट कानूनी सेवा समिति सभी की, विशेष रूप से समाज के वंचितों एवं हाशिए पर रहने वालों की न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई नालसा के कार्यकारी अध्यक्ष नामित
रेवाड़ी, 13 नवम्बर, अभीतक:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) द्वारा भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई को नालसा के नए कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है। यह नामांकन भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा कानूनी सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 की धारा 3 की उप-धारा (2) के खंड (बी) द्वारा प्रदत्त शक्तियों के तहत प्रभावी की गई है और इसकी एक अधिसूचना मंत्रालय द्वारा प्रकाशित की जा चुकी है। भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना इसके पिछले कार्यकारी अध्यक्ष थे। कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में, माननीय न्यायमूर्ति बी.आर. गवई पूरे भारत में सभी नागरिकों विशेष रूप से समाज के हाशिए पर रहने वाले और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों को सुलभ और मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने के नालसा के मिशन का नेतृत्व करेंगे।
दुर्गा शक्ति की टीम ने युवाओं को साइबर क्राइम, यातायात नियम व नशे को लेकर किया जागरूक
बहादुरगढ़, 13 नवम्बर, अभीतक:- झज्जर पुलिस द्वारा आमजन को साइबर अपराध से बचाव यातायात नियमों का पालन तथा नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है। साइबर क्राइम, यातायात के नियम व नशे के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के दिशा निर्देशानुसार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बुधवार को दुर्गा शक्ति टीम प्रभारी निरीक्षक सुनीता ने बहादुरगढ़ शहर के पुराना बस स्टैंड के पास आमजन को साइबर अपराध से सुरक्षा, यातायात के नियमों का पालन व नशे के दुष्प्रभाव बारे जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। इस दौरान इंस्पेक्टर सुनीता कुमारी ने बताया कि आप लोग बहुत मेहनत से पैसे कमाते हैं। जरा सी लापरवाही के कारण अक्सर लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं। इसलिए हमें किसी भी सूरत में बैंक खातों से संबंधित कोई भी जानकारी व पासवर्ड या ओटीपी किसी के साथ भी शेयर नहीं करनी चाहिए। किसी के पास किसी भी प्रकार का कोई अज्ञात मैसेज आता है तो उस पर क्लिक नहीं करना है। अगर फिर भी किसी के साथ साइबर क्राइम की घटना घट जाती है तो तुरंत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करके हम सड़क दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि नशा एक भयानक बीमारी है हम सभी को इससे दूर रहना चाहिए।क्योंकि युवा नशा करके अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो जाते है। हमें अपने समाज को नशे व साइबर क्राइम से बचाना है।
रोड दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात के नियमों का पालन करना बहुत है जरूरीरू-ट्रैफिक प्रबंधक इंस्पेक्टर विकास कुमार
बहादुरगढ़, 13 नवम्बर, अभीतक:- ट्रैफिक थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर विकास कुमार ने आमजन को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया की अगर आप सुरक्षित रहना चाहते हैं तो सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन जरूर करें। नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटना की संभावना भी कम होगी और सही-सलामत आप अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं।मोटरसाइकिल चलाते वक्त हमेशा हेलमेट जरूर पहनें।सुरक्षित यात्रा के लिए पुलिस प्रशासन ने शहर के प्रमुख मार्गो पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चला रखा है। वाहन चेकिंग का मुख्य उद्देश्य है कि दोपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनें। मार्गों पर वाहनों की गति को नियंत्रण में रखें। कभी ओवरटेक न करें। आंकड़े बताते हैं कि ज्यादातर दुर्घटनाएं तेज और अनियंत्रित रफ्तार के कारण ही होती हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन भी रोड एक्सीडेंट का एक बड़ा कारण है। यातायात के निर्देशों का पालन करने से खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरे भी। वाहनों को कभी भी गलत दिशा में ना चलाएं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा चैक-चैराहों पर यातायात पुलिस व होमगार्ड के जवानों को लगाया गया है, ताकि यातायात नियमों का पालन कराया जा सके। जो नियमों का पालन नहीं करते हैं, ऐसे लोगों पर कानूनी शिकंजा कसा जाता है। जो लोग यातायात नियमों को तोड़ते हुए पाए जाते हैं, उन पर जुर्माना लगाया जाता है। यह अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग मोटरसाइकिल पर पूरे परिवार को ही बिठा लेते हैं। चार-चार बच्चों को एक साथ बिठा लेते हैं। यह उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। खुद व परिवार की सुरक्षा के साथ औरों की सुरक्षा का भी ख्याल रखना जरूरी है। किसी भी दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत भर नहीं होती, पूरा परिवार उजड़ जाता है।
ट्रैफिक प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि रोड एक्सीडेंट से बचने के लिए निम्नलिखित बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
1.वाहन चलाते वक्त हेलमेट का करें उपयोग
2.शराब पीकर कभी भी वाहन नहीं चलाए
3. वाहन नियंत्रित स्पीड में चलाएं।
4.निर्धारित साइड में ही वाहन चलाएं।
5- कभी भी वाहन को ओवरटेक न करें।
6- यातायात नियमों का पालन करें।
7- चैराहे और दो मुहान पर सपीड कम रखें।
8-वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग नहीं करें।
सुरक्षित यात्रा करने के लिए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। नियमों को नहीं तोड़ें। ओवरटेक कभी नहीं करें। ओवरटेक और लहरिया कट वाहन चलाने पर जुर्माना का प्रावधान है।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा माननीय न्यायमूर्ति सूर्यकांत को सर्वोच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया
झज्जर, 13 नवम्बर, अभीतक:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति सूर्यकांत को तत्काल प्रभाव से सर्वोच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति (एससीएलएससी) के अध्यक्ष के रूप में नामित करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह नामांकन भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना द्वारा किया गया है। इस आशय की एक अधिसूचना 12 नवंबर, 2024 को नालसा द्वारा आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित की गई थी। यह पद पहले माननीय न्यायमूर्ति बी.आर. गवई के पास था, जिन्हें हाल ही में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है। सर्वोच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति सभी के लिए न्याय तक पहुँच सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, विशेष रूप से समाज के हाशिए पर पड़े और वंचित वर्गों के लिए, जिन्हें देश के सर्वोच्च न्यायालय तक पहुँचने में वित्तीय या सामाजिक बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया।
सीआईए वन बहादुरगढ़ की टीम ने जानलेवा हमला करने के मामले में तीन आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपियों से तीन अवैध देशी पिस्तौल, वारदात में प्रयोग गाड़ी व मोटरसाइकिल बरामद
बहादुरगढ़, 13 नवम्बर, अभीतक:- आपसी लड़ाई झगड़े की रंजिश को मन में रखते हुए बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के मामले में सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि फतेह सिंह निवासी जटिया मोहल्ला बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि 8 नवंबर 2024 की रात को वह अपने परिवार सहित अपने मकान पर सोया हुआ था तभी मुझे मकान के बाहर से पुकारने की आवाज आई तो मैं और मेरी पत्नी पढियो से नीचे उतरकर गली में आए तो मैंने देखा कि वहां पर साहिल, जतिन, विपिन और उसके अन्य साथी खड़े हुए थे जिनमे से साहिल के हाथ में पिस्टल था मैंने साहिल को पूछा कि क्या बात है तभी साहिल के दोस्तों के कहने पर साहिल ने मुझे जान से मारने की नीयत से मेरी तरफ गोली चला दी जो मुझे नहीं लगी और हम भाग कर अपने कमरे में चले गए। इसके बाद आरोपियों ने हमें जान से मारने की धमकी देते हुए फायर किए और मौके से फरार हो गए। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए।सीआईए वन बहादुरगढ़ मे तैनात उप निरीक्षक पवन कुमार कि पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जतिन, विपिन व साहिल निवासी बोम्बे वाली गली बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड कर लिया गया।
पुलिस रिमांड के दौरान ये स्वीकारी वारदातें
1.आरोपी साहिल से वारदात में प्रयोग दो देशी पिस्तौल व एक गाड़ी बरामद की गई
2. आप विपिन से वारदात में प्रयोग एक देशी पिस्तौल बरामद किया गया
3. आरोपी जतिन से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की गई
प्राथमिक जांच में सामने आया कि कुछ दिन पहले ही फतेह सिंह के भतीजे व साहिल के बीच किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी। जिस बात की मन में रंजिश रखते हुए साहिल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उपरोक्त इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी साहिल पर पहले भी अवैध हथियार रखने व नशीले पदार्थो के संबंध में कई अपराधिक मामले पर हैं।पकड़े गए तीनों आरोपियों का पुलिस रिमांड खत्म होने पर उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
राजस्थान से विधायक बाबा बालकनाथ ने उपायुक्त अभिषेक मीणा से मुलाकात की
भिवाड़ी व धारूहेड़ा क्षेत्र में दूषित पानी की समस्या के स्थाई समाधान पर हुई चर्चा
रेवाड़ी, 13 नवम्बर, अभीतक:- भिवाड़ी तथा धारूहेड़ा क्षेत्र में दूषित पानी की समस्या के स्थाई समाधान को लेकर बुधवार को राजस्थान के तिजारा से विधायक बाबा बालकनाथ ने उपायुक्त अभिषेक मीणा के साथ चर्चा की। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे, जिनके साथ दूषित पानी की समस्या के समाधान की दिशा में तैयार प्रस्तावों पर विस्तारपूर्वक बातचीत की गई। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बाबा बालक नाथ को धारूहेड़ा में राजस्थान से आ रहे पानी की समस्या और मसानी बैराज में राजस्थान से आए पानी की समस्या को लेकर समाधान की दिशा में विकल्पों को रखा। क्षेत्र में 2 एकड़ में बूस्टिंग स्टेशन बनाकर पानी निकालने तथा मसानी बैराज के पानी को ट्रीट करके झील का रूप देने सहित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। विधायक बाबा बालकनाथ ने कहा कि भिवाड़ी क्षेत्र के बरसाती पानी को पंपिंग सेट से साबी नदी में डालकर धारूहेड़ा आने से रोकने की कार्ययोजना है। इसके अलावा ड्रेनेज के इस्तेमाल से पानी को निकालना भी प्राथमिकता पर है। बैठक में एचएसवीपी, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सिंचाई, एचएसआईआईडीसी आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
इंडियन नेशनल लोकदल राष्ट्रीयध्राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग 16 नवंबर 2024 को 11 बजे जाट भवन, सेक्टर 27, मध्य मार्ग, चंडीगढ़ में होगी। इस मीटिंग में राष्ट्रीय, राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी, पूर्व सांसद, विधायक व पूर्व विधायक, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, जिला व कार्यकारी जिला प्रधान, हल्का व शहरी प्रधान एवं विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी शामिल होंगे।
इंडियन नेशनल लोकदल, प्रदेश कार्यालय चंडीगढ़।
वायु गुणवत्ता को लेकर उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली
रेवाड़ी, 13 नवम्बर, अभीतक:- उपायुक्त अभिषेक मीणा ने प्रदूषण नियंत्रण को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और प्रदूषण रोकने को लेकर उनके द्वारा किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा की। इससे पूर्व हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फसल अवशेष प्रबंधन और ग्रेडड रिस्पांस एक्शन प्लान के प्रावधानों को लेकर जिलों की कार्य योजना की समीक्षा की गई। इसके उपरांत अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि वायु गुणवत्ता सूचकांक और डस्ट मॉनिटर की नियमित रूप से निगरानी की जाए। शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से साफ सफाई और सड़कों पर धूल को उड़ाने से रोकने के लिए अतिरिक्त प्रबंध किए जाए। ग्रेप प्रावधानों के अनुरूप आमजन से भी यह आह्वान किया गया है कि वह निजी वाहनों के स्थान पर सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। इसके अलावा आवासीय, औद्योगिक तथा व्यावसायिक इकाइयों में जनरेटर का सीमित उपयोग किया जाए और कचरा प्रबंधन के उचित उपाय किए जाएं। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त अनुपमा अंजलि सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रौढ शिक्षा कार्यक्रम के तहत लगाए गए अनुदेशको को बकाया राशि का किया जाएगा भुगतान, 27 नवंबर 2024 तक जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में जमा करवाने होंगे जरूरी दस्तावेज
रेवाड़ी, 13 नवम्बर, अभीतक:- 1 सितंबर 1985 से 28 फरवरी 1990 तक प्रौढ शिक्षा कार्यक्रम के तहत प्रौढ लोगों को पढाने हेतू अनुदेशक लगाए गए थे। अब आरएफएलपी योजना में कनीना प्रोजेक्ट के तहत लगे उन अनुदेशकों को एरियर के तौर पर उनकी बकाया राशि का भुगतान किया जाना है। जिला शिक्षा अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए उक्त अवधि के दौरान कार्यरत अनुदेशको से अनुरोध किया है कि वे दिनांक 14 नवंबर से 27 नवंबर 2024 तक अपने जरूरी दस्तावेज जिला शिक्षा अधिकारी रेवाडी कार्यालय मे जमा करवाये। 27 नवंबर के उपरांत दस्तावेज स्वीकार नही किए जाएगें। उन्होंने बताया कि अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र की स्वयं सत्यापित प्रति अथवा कार्यग्रहण रिपोर्ट की स्वयं सत्यापित प्रति अथवा कार्यमुक्ति रिपोर्ट की स्वयं सत्यापित प्रति अथवा अनुदेशकों के वेतन भुगतान ध् कार्यमुक्ति से संबधित किसी याचिका में बतौर याचिका कर्ता का प्रमाण अथवा प्रौढ शिक्षा की योजना के तहत पूर्व में अनुदेशक कार्यरत होने ध् रहने का प्रमाण जमा करवाना होगा। इसके अलावा राजपत्रित अधिकारी व स्वयं द्वारा सत्यापित दसवी प्रमाण पत्र की फोटोप्रति तथा वेतन भुगतान से संबधित दस्तावेज भी देने होंगे। अनुदेशकों को नोटरी पब्लिक द्वारा सत्यापित शपथ पत्र भी देना होगा, जिसमें यह लिखा होना चाहिए कि दर्शाई गई अवधि में उन्होंने किसी भी राज्य सरकार, केन्द्र सरकार, सैमी शासकिय, नॉन शासकीय संस्थान में सेवा नही की है तथा उक्त स्कीम का बकाया प्राप्त नही किया है। दर्शाई गई अवधि के दौरान बकाया भुगतान प्राप्त नहीं किया है तथा दर्शाई गई अवधि का बकाया भुगतान होने के बाद पुनः क्लेम नही करेंगे। उक्त दर्शाई गई अवधि का बकाया भूगतान से गलती से ज्यादा बकाया प्राप्त करने पर वापिस जमा करवा देंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि किसी परिस्थिति में दसवी पास अनुदेशकों का देहान्त हो चूका है तो उस अनुदेशक का मृत्यु प्रमाण पत्र तथा कानूनी वारिस प्रमाण पत्र जमा करवाकर सरकारी नियमानुसार क्लेम किया जा सकता है। प्रार्थियों को बैंक पास बुक तथा आधार कार्ड एवं पैन कार्ड की स्वयं सत्यापित प्रति भी जमा करवानी होगी।
Haryana Contractual Employees Vidheyak 2024
हरियाणा में महिला कर्मचारियों की सरकार ने कर दी मौज
15वीं विधानसभा के प्रथम सत्र में मिली ये सारी सौगातें
चंडीगढ, 13 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज 15वीं विधानसभा के प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिला कर्मचारियों को सुविधा प्रदान करने के लिए जल्द ही ग्रुप-सी और ग्रुप-डी की महिला कर्मचारियों को उनके पसंदीदा जिलों में तैनात करने की नीति लागू की जाएगी, जिससे वे घर के नजदीक काम कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 750 रुपये और सहायिकाओं के मानदेय में 400 रुपये मासिक की बढ़ोतरी की गई है। दस वर्ष का अनुभव रखने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 14,750 रुपये, दस वर्ष से कम अनुभव वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 13,250 रुपये और सहायिका को 7,900 रुपये मानदेय दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2015 में पानीपत की ऐतिहासिक धरा से शुरू किए गए बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान ने प्रदेश में जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अभियान के फलस्वरूप प्रदेश में लिंगानुपात वर्ष 2014 के 871 से सुधरकर 900 से अधिक हो गया है।
सीईटी पास करने वाले जिन युवाओं को एक साल में नौकरी नहीं मिलती, उन्हें अगले दो साल तक मिलेगा 9000 रुपये प्रतिमाह मानदेय
राज्यपाल ने कहा कि सी.ई.टी. की परीक्षा पास करने वाले सभी युवा, जिनको एक साल में नौकरी नहीं मिलेगी, उन्हें अगले 2 सालों तक 9,000 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर युवा को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने के लिए जरूरी माहौल बनाने का काम निरंतर कर रही है। बीते 10 वर्षों में ऐसी हर रुकावट को हटाया गया है, जिसके कारण युवाओं को संघर्ष करना पड़ता था। सरकार ने ग्रुप-सी व डी की भर्तियों में इंटरव्यू को खत्म किया है। साथ ही योग्यता के आधार पर भर्ती अभियान चलाकर बिना खर्ची-बिना पर्ची के 1.70 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देकर उनका मनोबल बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने ने हाल ही में 26,000 युवाओं को सरकारी नौकरी देकर चुनावों से पूर्व किए अपने वादे पर खरा उतरने का काम किया है। सरकार ने आउटसोर्सिंग पॉलिसी सहित एच.के.आर.एन. के तहत कार्यरत लगभग 1,20,000 अनुबंधित कर्मचारियों की सेवाओं को सेवानिवृत्ति की तिथि तक सुरक्षित रखने की गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए संकल्पबद्ध है। इसके अलावा, 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर दिए जाएंगे तथा नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना के माध्यम से मासिक स्टाइफंड की सहायता भी दी जाएगी। इतना ही नहीं, विदेशों में रोजगार पाने के इच्छुक युवाओं को सरकार उचित मार्गदर्शन और मदद प्रदान करेगी। डंकी रूट की समस्या को पूरी तरह समाप्त किया जाएगा।
राज्य के शीर्ष 5 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों को हरियाणा प्रौद्योगिकी संस्थान बनाया जाएगा
राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। प्रदेश में ए.आई. और आधुनिक स्किल्स का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। राज्य के शीर्ष 5 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों को हरियाणा प्रौद्योगिकी संस्थान बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा भू-स्थानिक ज्ञान और अंतरिक्ष प्रोद्योगिकी में अग्रणी होने के लिए तैयार है। इसका आधार एआई, मशीन लर्निंग और जैनरेटिव एआई में हुई भारत की उल्लेखनीय प्रगति है। नागरिक संसाधन सूचना विभाग के तहत हरियाणा अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र के माध्यम से प्रदेश सरकार सामाजिक रूप से प्रभावशाली और समावेशी शासन के लिए जियो एआई का उपयोग करके समुदाय-केन्द्रित पहलों को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक सशक्त कार्य समूह के माध्यम से और उद्योग भागीदारों के समर्थन से अपने स्वयं के उपग्रहों को डिजाइन करने और बनाने के लिए एक साहसिक दृष्टिकोण की दिशा में काम कर रही है। नागरिक सहभागिता के प्रति हरसैक की प्रतिद्धता के साथ, हरियाणा टिकाऊ एवं समुदाय दृ केन्द्रित निर्णय लेने के लिए तैयार है, जो अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और नवाचार में हमें अग्रणी रखेंगे। राज्यपाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा है कि शिक्षा देश व प्रदेश की वर्तमान जरूरतों को पूरा करने वाली होनी चाहिए। इसी उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अगले साल तक पूरी तरह लागू करने का लक्ष्य रखा हुआ है। अब युवाओं को भारतीय भाषाओं में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का विकल्प मिला है।
प्रत्येक जिले में विभिन्न ओलम्पिक खेलों के लिए खेल नर्सरियां की जाएंगी स्थापित
श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अर्जित उपलब्धियों को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक जिले में विभिन्न ओलम्पिक खेलों के लिए खेल नर्सरियां स्थापित की जाएंगी। हर ग्राम पंचायत को 25 लाख रुपये तक की खेल प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने के नये अवसर मिल रहे हैं। हमारे युवा खेल जगत में बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इन उपलब्धियों को और आगे ले जाने के राज्य सरकार खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को ग्राम स्तर तक ले जाने के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रभावी प्रयासों का ही परिणाम है कि प्रदेश के युवा खिलाड़ी वैश्विक मंचों पर रिकार्ड संख्या में मैडल जीत रहे हैं। हमें गर्व है कि कुछ ही दिन पहले पेरिस ओलम्पिक, 2024 में देश को मिले कुल छः पदकों में से चार पदक हमारे खिलाड़ियों ने जीते हैं। इसके अतिरिक्त, कांस्य पदक विजेता हॉकी की टीम में भी हरियाणा के तीन खिलाड़ी शामिल थे। इसी प्रकार पैरालम्पिक में देश को मिले 29 पदकों में से 8 हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते हैं।
युवा महोत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की मीटिंग को संबोधित करते डीसी प्रदीप दहिया।
दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव 18 से – डीसी
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने जिला युवा महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए पंजीकरण 16 नवंबर तक
झज्जर, 13 नवम्बर, अभीतक:- उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बुधवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित उपायुक्त कार्यालय में युवा महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि युवा मामले एवं कौशल विभाग हरियाणा तथा नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से 18 व 19 नवंबर को 31 वें जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। युवा महोत्सव का थीम इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी साइंस पर आधारित होगा। बैठक में आईटीआई गुढ़ा के प्राचार्य जीतपाल ने तैयारियों की जानकारी दी। उपायुक्त ने बताया कि राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज स्थित सभागार और राजकीय बहुतकनीकी संस्थान परिसर में महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान हरियाणवी संस्कृति पर आधारित ग्रुप लोक गीत, लोक गीत एकल, ग्रुप डांस हरियाणवी व एकल, फॉक सांग ग्रुप व एकल, पोस्टर मेकिंग, कहानी लेखन, पोयट्री, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, साइंस प्रोजेक्ट व मॉडल को शामिल किया गया है। उन्होंने सभी कॉलेजों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक संस्थाओं व स्कूलों के 15 से 29 आयु वर्ग में शामिल होने वाले ज्यादा से ज्यादा युवाओं को भागीदारी करवाने के निर्देश दिए। डी सी ने कहा कि इस दो दिवसीय युवा महोत्सव का उद्देश्य जिले के युवाओं को अपनी कला, संस्कृति और प्रतिभा को मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करना है। प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को नकद राशि व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रथम आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे। जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा।
युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए पंजीकरण जरूरी
डीसी ने बताया कि युवा महोत्सव में 15 से 29 आयु वर्ग का कोई भी युवा भाग ले सकता है। इसके लिए युवा अपना आवेदन आईटीआई झज्जर एट गुढ़ा में 16 नवंबर तक कर सकते हैं। आवेदन के लिए प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ दसवीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, फैमिली आईडी, फोटो व बैंक खाता की प्रति लाना अनिवार्य हैं। आवेदक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ीजजचेरूध्ध्पजपींतलंदं.हवअ.पदध्ेपजमेध्कमंिनसजध्पिसमेध्ू®ूल-अ®ध्क्ल्थ्ःू®त्महपेजतंजपवदःू®थ्वतउःू®ू®ूल.चक ि लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर झज्जर के एसडीएम रविंद्र यादव, कॉलेज प्राचार्य डॉ दलबीर हुड्डा,डीआरओ प्रमोद चहल, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार, जिला युवा अधिकारी बृजेंद्र सिंह, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्राचार्य दिगपाल सिंह, एनएसएस के प्रतिनिधि, जिला के विभिन्न ब्लॉक के युवा संयोजक पवन कुमार, भारत भूषण, धर्मनिवास सहित कमेटी के विभिन्न सदस्य उपस्थित रहे।
प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।
जिला की मंडियों में 36 हजार 567 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद दर्ज – डीसी
झज्जर, 13 नवम्बर, अभीतक:- जिला में हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से झज्जर और हैफेड द्वारा बादली, बहादुरगढ़, बेरी, ढाकला, माजरा डी, मातनहेल, पाटोदा अनाज मंडियों में समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरा की खरीद जारी है। अब तक 13 हजार 831 किसानों से 36 हजार 567 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है,जिसके चलते 99 फीसदी बाजरा उपज का उठान भी हो चुका है। डीसी प्रदीप दहिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंडियों में बाजरा उपज की खरीद सुगमता के साथ हो सके,इसके लिए किसानों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। जहां राजस्व विभाग के पटवारी, कृषि विभाग का कर्मचारी, मार्केटिंग बोर्ड का कर्मचारी तथा उनके सहयोगी बैठकर किसानों की शिकायतों का निवारण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक हरियाणा वेयरहाउस कारपोरेशन की ओर से झज्जर मंडी में 14 हजार 325, हैफेड द्वारा बादली मंडी में 686, बहादुरगढ़ में 193, बेरी मंडी में 1975 मीट्रिक टन, ढाकला मंडी में 5329, मातनहेल में 14 हजार 60 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है, जबकि 38 हजार 356 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है। वहीं 36 हजार 136 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है।
प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।
निराश्रित बच्चों को दी जा रही है प्रति माह 1850 रुपये की वित्तीय सहायता – डीसी
निराश्रित बच्चों के लिए पेंशन योजना, 1850 रुपये प्रति माह तक का लाभ
झज्जर, 13 नवम्बर, अभीतक:- उपायुक्त प्रदीप दहिया ने जानकारी दी कि हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग द्वारा निराश्रित बच्चों के लिए वित्तीय सहायता योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत पात्र बच्चों को प्रति माह 1850 रुपये की पेंशन दी जा रही है, जो कि एक परिवार में अधिकतम दो बच्चों तक सीमित है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास बेसहारा होने का प्रमाण पत्र, बच्चों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, और हरियाणा में 5 वर्ष या उससे अधिक की अवधि का निवास प्रमाण (जैसे फोटोयुक्त वोटर कार्ड, राशन कार्ड) की स्वयं सत्यापित प्रति व परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है। यदि किसी आवेदक के पास उपरोक्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं, तो वह हरियाणा में 5 वर्षों से अधिक की अवधि की रिहायश का हलफनामा अन्य प्रमाण के साथ दे सकता है। जो निराश्रित 21 वर्ष तक की आयु के हैं और किसी कारणवश माता-पिता की सहायता या देखभाल से वंचित हो गए हैं। इस योजना के तहत वे बच्चे पात्र माने जाएंगे, जिनके माता-पिता की मृत्यु हो गई हो, वे पिता के घर से पिछले दो वर्षों से अनुपस्थित हों, माता-पिता को एक वर्ष से अधिक की लंबी सजा हुई हो, या माता-पिता मानसिक या शारीरिक रूप से अक्षम हों। साथ ही, बच्चों के माता-पिता या अभिभावक की कुल वार्षिक आय दो लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन बच्चों के माता-पिता या अभिभावक किसी अन्य सरकारी योजना के तहत पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, वे इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे। योजना का लाभ लेने के इच्छुक व्यक्ति अपने नजदीकी अंत्योदय सरल केंद्र, अटल सेवा केंद्र या सीएससी केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।
जिला के लिंगानुपात में अभूतपूर्व सुधार, प्रशासन के जागरूकता प्रयासों का असर
लैंगिक समानता की ओर बढ़ते जिले के कदम, अक्टूबर में जिले का लिंगानुपात 1070
बेटियों को लेकर बदल रही समाज की सोच, बेटी-बचाओ, बेटी- पढ़ाओ अभियान का असर
झज्जर, 13 नवम्बर, अभीतक:- जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि जिले में लिंगानुपात में ऐतिहासिक सुधार दर्ज हुआ है। बीते अक्टूबर माह में जिले का लिंगानुपात 1070 तक पहुँच गया, जो पिछले दस वर्षों में सबसे बेहतर आंकड़ा है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि जिले के प्रशासन और जागरूकता अभियानों के सतत प्रयासों का परिणाम है, जो पूरी तरह से समाज में बेटियों की संख्या बढ़ाने और लैंगिक समानता के प्रति जागरूकता लाने पर केंद्रित रहे हैं। डीसी ने कहा कि जिले में लिंगानुपात में सुधार के अच्छे संकेत मिले हैं, जो प्रशासनिक प्रयासों और जन जागरूकता अभियानों की कामयाबी को दर्शाता है। जिले का अक्टूबर महीने का लिंगानुपात 1070 रहा, जो पिछले एक दशक में किसी भी माह का सबसे उच्चतम स्तर है। इसके अलावा इसी वर्ष फरवरी महीने में भी जिले में लिंगानुपात 1066 रहा। इस वर्ष जनवरी से अक्टूबर महीने तक का समग्र लिंगानुपात 909 है व बीते वर्षों से जिले के लिंगानुपात में लगातार सुधार हो रहा है। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे अभियानों को प्राथमिकता दी जा है एवं महिला एवं बाल विकास की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। जिला उपायुक्त ने इस उपलब्धि पर जिले की जनता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, और स्वास्थ्य कर्मचारियों की प्रशंसा की है, जिन्होंने इस लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा हमारे समुदाय में बदलाव के प्रति सकारात्मक संकेत है और समाज के बदलते नजरिए को भी दर्शाता है।
बॉक्सरू
इन गांवों में गूंजी बेटियों की सर्वाधिक किलकारियां
जिले के गांव देवरखाना, बीड़ सुनार वाला, बिलोचपुरा, फतेहपुरी, सफीपुर में लिंगानुपात की स्थिति अक्तूबर महीने में सबसे बेहतर रही। डीसी ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग को कम लिंगानुपात वाले गांवों में विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
लडका -लडकी की लिंग जांच करवाने वाले की सूचना देने वाले को दिया जाता है एक लाख रुपए का इनाम – डॉ संदीप दलाल
पीएनडीटी प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डॉ संदीप दलाल ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति गर्भ में लडका -लडकी की लिंग जांच करवाने वाले की सूचना देता है तो सूचना की पुष्टि होने उपरांत सरकार की तरफ से सूचना देने वाले को एक लाख रुपए का इनाम दिया जाता है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि अगर ऐसी सूचना किसी व्यक्ति के पास है तो वह सीएमओ कार्यालय या फिर मोबाइल नंबर 7836922780 पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाती है ।
डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने संभाला कार्यभार
झज्जर, 13 नवम्बर, अभीतक:- हाल ही में राज्य सरकार द्वारा जारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारियों के स्थानांतरण आदेशों के तहत डीआईपीआरओ झज्जर के रूप में सतीश कुमार ने कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले सतीश कुमार जिला महेंद्रगढ़ में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। कार्यभार संभालने उपरांत डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं ,कार्यक्रमों, नीतियों आदि को प्रचार के विभिन्न माध्यमों द्वारा जन जन तक पंहुचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
जिला कारागार में हास्य कवि सम्मेलन 18 नवंबर को
झज्जर, 13 नवम्बर, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला कारागार में सोमवार 18 नवंबर को दोपहर एक बजे से तीन बजे तक हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विशाल ने बुधवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि हास्य कवि सम्मेलन में हास्य कवि मास्टर महेंद्र, अशोक बरोदा, विकास, यश, कीर्ति और आलोक भांडोरिया अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे।
बागवानी योजनाओं का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी
गांव माछरोली में बागवानी जागरूकता शिविर आयोजित
झज्जर, 13 नवम्बर, अभीतक:- रेवाड़ी मार्ग पर स्थित गांव माछरोली में बुधवार को बागवानी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें आसपास के गांवों के किसानों ने भाग लिया। खंड बागवानी सलाहकार प्रदीप कुमार ने किसानों को विभागीय योजनाओं कें बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा की इस जागरूकता कैंप का मुख्य उद्देश्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी देना है ताकि किसान ज्यादा से ज्यादा विभागीय स्कीमों का लाभ ले सकें। उन्होंने बताया की बागवानी स्कीमों का लाभ लेने के लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के अन्तर्गत 40 हजार प्रति एकड़ फलों की खेती और 30 हजार प्रति एकड़ सब्जियों की खेती पर बीमे का प्रावधान है। इसके लिए किसान को फलों की खेती पर एक हजार प्रति एकड़ एवं सब्जियों व मसालों पर 750 प्रति एकड़ प्रीमियम का भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि मशरूम की खेती पर 85 प्रतिशत तक अनुदान राशि एवं मधुमक्खी पालन पर भी 85 प्रतिशत अनुदान राशि किसानों को दी जा रही है। बागवानी मशीनीकरण पर 40 प्रतिशत तक अनुदान राशि विभाग द्वारा किसानों को दी जा रही है। उन्होंने किसानों से बागवानी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
गांव माछरोली में आयोजित बागवानी जागरूकता शिविर में योजनाओं की जानकारी देते विशेषज्ञ।
पानीपत में बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 13 नवम्बर, अभीतक:- पानीपत स्थित उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के कांफ्रेंस हाल में 14 नवंबर गुरुवार को 11 बजे से 1 बजे तक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन चीफ इंजीनियर, जोनल सीजीआरएफ रोहतक करेंगे। बैठक में विशेष तौर पर झज्जर जिला के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी जाएंगी। प्रवक्ता ने बताया कि यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर, अधीक्षण अभियंताध् कार्यकारी अभियंता और उपमंडल अभियंता की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन सीजीआरएफ रोहतक के समक्ष अपनी बात रख सकता है। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।
बाबा आजाद नाथ की याद में भंडारे का 15 नवंबर को होगा आयोजन
भिवानी, 13 नवम्बर, अभीतक:- महंत बाबा श्रीयो नाथ के परम शिष्य बाबा आजाद नाथ की याद में निकटवर्ती कारौर गांव में उनकी तपोभूमि पर पर 15 नवंबर कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। महंत आजाद नाथ के परिवार के सदस्य श्री भगवान ने बताया कि बाबा आजाद नाथ एक सिद्ध संत थे उनकी याद में गांव कारौर की तरफ से प्रतिवर्ष उनकी तपो भूमि पर कार्तिक मास की पूर्णिमा को भजनों और भंडारे का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी 15 नवंबर शुक्रवार को उनकी तपोभूम भूमि पर विशाल भंडारे और भजनों का आयोजन किया जा रहा है। मेले में गांव के आसपास के सभी गांव के लोग पहुंचते हैं और बाबा आजाद नाथ को नमन करते हैं। आप सभी से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भंडारा ग्रहण कर बाबा का आशीर्वाद लें।
77वें वार्षिक निरंकारी संत समागम की तैयारियां पहुंवी अंतिम चरण में
भिवानी, 13 नवम्बर, अभीतक:- सांस्कृतिक और अध्यात्मिक आनंद के दिव्य स्वरूप 77वें वार्षिक निरंकारी संत समागम का भव्य आयोजन 16 से 18 नवम्बर को संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल, समालखा हरियाणा में सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित की पावन छत्रछाया में होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण पर हैं। इस सम्बंध में भरत राम मीडिया सहायक भिवानी जोन ने संत निरंकारी मण्डल के सचिव श्री जोगिंदर सुखीजा के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि निःसंदेह इस दिव्य संत समागम में सभी संतों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्ञान, प्रेम और भक्ति का अनुपम संगम दृश्यमान होगा। इस पावन अवसर की तैयारियां पूर्ण समर्पण एवं सजगता के साथ श्रद्धालु भक्तों द्वारा निभाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि विश्वभर के समस्त श्रद्धालुओं को प्रति वर्ष इस भक्ति उत्सव की उत्सुकतापूर्वक प्रतीक्षा रहती है जिसमें विभिन्न संस्कृतियों एवं सभयताओं का अद्भुत संगम अपनी बहुरंगी छठा द्वारा अनेकता में एकता का अनुपम चित्रण करते हुए विश्वबंधुत्व की साकार भावना को दर्शाता है। दिव्यता के इस अनुपम आयोजन में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त सम्मलित होकर सतगुरु के दिव्य दर्शन और अमूल्य प्रवचनों का लाभ प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि समागम व्यवस्था के अंतर्गत प्रतिवर्ष निर्मित भव्य गेट की संरचना मुम्बई की गोपी एंड पार्टी टीम द्वारा निभाई जाती है जो उनकी कला और निष्ठा को जीवंत रुप में प्रदर्शित करती है। सम्पूर्ण समागम परिसर को चार भागों में वितरित किया गया है जिसमें ए, बी, सी एवं डी ग्राउंड में। जिसके अंतर्गत ए भाग प्रायरू मुख्य सत्संग स्थल, निरंकारी प्रदर्शनी तथा संत निरंकारी मंडल के प्रशासकीय विभागों के कार्यालयों, निरंकारी प्रकाशन, कैंटीन, सेवादल रैली स्थल एवं पार्किंग इत्यादि में वितरित किया गया है। अन्य तीनों भागों में श्रद्धालु भक्तों के लिए रिहायशी टैंट की व्यवस्था की गई हैं भिवानी व चरखी दादरी के निरंकारी श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए डी ग्राउंड में टैंट संख्या 597 व 598 निर्धारित किया गया है।जिनमें पानी, बिजली, सीवरेज इत्यादि जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। समागम में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। समागम परिसर के सभी मैदानों में लंगर बनाने एवं वितरण का भी उचित प्रबंधक किया गया है जिसमें निरंकारी सेवादल दिन-रात अपना योगदान दे रहे हैं। श्रीबलदेव राज नागपाल जी ने बताया कि समागम संबंधित सारी प्रबंधक व्यवस्था सतगुरु के आशीर्वाद द्वारा आयोजित की जा रही हैं क्योंकि सतगुरु माता जी की सदैव यही इच्छा रहती है कि संत समागम में सम्मलित होने वाले प्रत्येक श्रद्धालु भक्त को किसी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो। निरूसंदेह सतगुरु की दिव्य शिक्षाओं का ही यह सुंदर परिणाम है कि इस पावन संत समागम में हर ओर केवल प्रेम, सद्भाव और एकत्व का ही दिव्य संदेश प्रदर्शित हो रहा है। मानवता के इस महा समागम में सभी भाई-बहन आमंत्रित हैं।
चंडीगढ़ – हरियाणा विधानसभा की कार्रवाई जारी
सदन में कांग्रेस विधायक श्रीमती गीता भुक्कल का बयान
गीता भुक्कल ने सरकार पर साधा निशाना
60 प्रतिशत लोगों ने भाजपा सरकार को नकारा – गीता भुक्कल
हमारे युवाओं को हरियाणा में पक्की नौकरी नहीं मिली – गीता भुक्कल
प्रदेश में किसानों को डीएपी नहीं मिल रही – गीता भुक्कल
हमारे क्षेत्र में किसानों को मुआवजा नहीं मिला गीता भुक्कल
सरकार ने घोषणा पत्र तो बनाया उस पर काम नहीं किया – गीता भुक्कल
युवाओं को सरकार नौकरियां क्यों नहीं दे रही – गीता भुक्कल
युवाओं को सरकार पक्की नौकरी नहीं दे रही – गीता भुक्कल
2 लाख नौकरियां खाली होने के बावजूद नहीं दी जा रही नौकरी – गीता भुक्कल
युवाओं को हरियाणा में पक्की नौकरी नहीं दी जा रही – गीता भुक्कल
हरियाणा के गांव के गांव खाली हो गए – गीता भुक्कल
महिलाओं को 2100 रूपये कब मिलेंगे ? – गीता भुक्कल
टॉपर बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही – गीता भुक्कल
सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है – गीता भुक्कल
सैनिक स्कूलों को खोलने की बातचीत हुई थी पर सरकार ने कुछ नहीं किया – गीता भुक्कल
सरकार ने विपक्ष के क्षेत्र के साथ भेदभाव किया – गीता भुक्कल
हमारे क्षेत्र में भी ध्यान दिया जाए – गीता भुक्कल
दूसरे दिन भी जारी रहा स्कूली बसों का जांच अभियान
रेवाड़ी, 13 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लगातार दूसरे दिन भी स्कूल बसों की जांच की। सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत नियमों की अनुपालना और प्रबंधों के संदर्भ में स्कूली वाहनों की जांच की जा रही है। डीसीपीओ दीपिका यादव ने बताया कि जांच अभियान के दौरान 84 चालान किए गए। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य गणेश कुमार एवं सुमन राणा की अगुवाई में स्कूली बसों की जांच की गई। सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के क्रियान्वयन को लेकर इस अभियान को निरंतर जारी रखा जाएगा।
हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
अदालत ने हिमाचल प्रदेश सरकार में नियुक्त 6 मुख्य संसदीय सचिवों को हटाने का फैसला सुनाया। संसदीय सचिवों की नियुक्ति को लेकर कानून को रद्द करने के भी हाईकोर्ट के आदेश। सूक्खु सरकार में संजय अवस्थी, सुंदर सिंह ठाकुर, मोहनलाल ब्राक्टा, आशीष बुटेल, किशोरी लाल और राम कुमार थे मुख्य संसदीय सचिव।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में की घोषणा
सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी नौकरी में अनुसूचित जाति के आरक्षण के वर्गीकरण को लेकर फैसला दिया था
जिसको हमारी कैबिनेट ने पास करने का कार्य पहले ही कर दिया था
सरकारी नौकरी में अनुसूचित जाति के आरक्षण में वर्गीकरण का वो फैसला आज से लागू हो जाएगा
शाम 5 बजे से मुख्य सचिव की वेबसाइट पर वो आदेश देखा जा सकेगा
घर बैठें भाजपा के बागी व भीतरघाती – प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली
चंडीगढ, 13 नवम्बर, अभीतक:- भाजपा अब उन नेताओं को संगठन या सरकार में कोई पद नहीं देगी, जिन्होंने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के लिए भीतरघात का काम किया या फिर बागी होकर चुनाव लड़ा। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने नूंह में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान स्पष्ट कर दिया कि पार्टी ने प्रत्याशियों से ऐसे नेताओं व कार्यकर्ताओं का फीडबैक लेकर सूचीबद्ध कर लिया है। ऐसे बागी और भीतरघाती नेताओं को पार्टी न तो वापस सदस्य बनाएगी और न ही सरकार व संगठन में कोई पद देगी। ये नेता अभी एक साल तक सरकार व पार्टी के हित में जहां हैं, वहीं से काम करें। बड़ौली के इस संदेश से भाजपा के उन बागी नेताओं के अरमान धरे रह गए हैं जो निगम या बोर्ड के चेयरमैन बनने की जुगत बैठा रहे थे।बागी और भीतरघात नेताओं को पहले के पदों से भी हटाया जाएगा। ताकि नए समर्पित कार्यकर्ताओं को ये पद मिल सकें।
चाय की दुकान से पैसे चोरी करने के मामले में एक आरोपी काबू
झज्जर, 13 नवम्बर, अभीतक:- थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम ने चाय की दुकान से पैसे चोरी करने के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक बलदेव ने बताया कि दीपक निवासी एमपी माजरा ने शिकायत देते हुए बताया कि मैंने दीपक टी स्टाल के नाम से छिक्कार चैक पर दुकान कर रखी है। दिनांक 6 नवंबर 2024 को अपने गेहूं बेचकर 80 हजार रुपए लेकर आया था और रुपए मैंने दुकान के अंदर बैग में रख दिए और काम करने लगा। मेरी दुकान पर एक अनजान व्यक्ति आया और पैसे का बैग चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना शहर झज्जर में अपराधी मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर श्री लोगेश कुमार आईपीएस द्वारा उपरोक्त मामले की छानबीन करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त की दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात महिला मुख्य सिपाही कविता की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मुकेश निवासी भानगढ़ भिवानी के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से 35000 रूपये बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया अदालत के आदेश अनुसार आरोपी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान इनेलो विधायक दल के नेता अदित्य देवीलाल और अर्जुन चैटाला गरजे
डीएपी कालाबाजारी, लचर स्वास्थ्य सेवा और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर बीजेपी को घेरा
गांव के अंदर किसान जो है वो कर्जे में नहीं डूबा, वो सरकार के कागजों में डूबा हुआ है – अदित्य देवीलाल
कहा – जिन बच्चों को स्कूल और कॉलेज में शिक्षा के लिए जाना चाहिए था वो बच्चे अपनी पढ़ाई छोडकर और जिन बुजुर्गों को घर पर आराम करना चाहिए वो बुजुर्ग भी लाइन में लगे हुए हैं
चंडीगढ़, 13 नवम्बर, अभीतक:- विधानसभा सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सदन में इनेलो विधायक दल के नेता अदित्य देवीलाल ने धान खरीद में नमी के नाम पर हो रही लूट, डीएपी खाद की किल्लत और खाद की कालाबजारी, लचर स्वास्थ्य एवं चिक्तिसा सेवाएं, मैडिकल कॉलेज न बनने, गिरते लिंगानुपात, 67 प्रतिशत लोग बीपीएल में आने, सरकारी नौकरियों में खेल आरक्षण, खिलाडियों की बुरी स्थिती, पोर्टल के कारण परेशान जनता और बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार पर खुल कर बोले। आदित्य देवीलाल ने कहा कि पहली दफा विधायक के रूप में जब वे खुद के गांव चैटाला की अनाज मंडी में धान की खरीद का जायजा लेने पहुंचे तो यह देख कर हैरान रह गए कि सरकारी एजेंसियों द्वारा धान में नमी के नाम पर 5 से 7 प्रतिशत के बड़े अंतर पर किसानों को सरेआम लूटा जा रहा है। जब मंडी से बाहर आए तो देखा कि किसान के साथ साथ हमारी बहन बेटी और बुजुर्ग डीएपी खाद के लिए लाइन में लगे हुए हंै। जिन बच्चों को स्कूल और कॉलेज में शिक्षा के लिए जाना चाहिए था वो बच्चे अपनी पढ़ाई छोडकर और जिन बुजुर्गों को घर पर आराम करना चाहिए वो बुजुर्ग भी लाइन में लगे हुए हैं। अभिभाषण में स्वास्थ्य सेवाओं का जिक्र किया गया कि बहुत अच्छे मैडिकल कॉलेज खोले हैं। फ्री इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाएं लेकर आए हैं। लेकिन सिरसा के मेडिकल कॉलेज का तीन बार उद्घाटन किया गया और तीन बार लड्डू खाने के बाद भी जिला के लोगों को विश्वास नहीं है कि वो कॉलेज खुलेगा या नहीं खुलेगा। जितने भी सरकारी चिकित्सालय हैं उनमें डॉक्टरों की कमी है। जब भी कोई महिला सरकारी अस्पताल में बच्चे की डिलिवरी के लिए जाती है तब उसे यह कह कर लोटा दिया जाता है कि उसमें खून की कमी हैं जिसके कारण उस गरीब को मजबूरन प्राइवेट अस्पताल में जाना पड़ता है। आज हरियाणा जो पूरे देश में अग्रणी राज्य था उसके 67 प्रतिशत लोग बीपीएल की श्रेणी में आ गए हैं। 2005 के बाद जबसे कांग्रेस और बीजेपी की सरकार बनी है केवल आंकड़ों से खेला गया। आंकड़ा दिया जा रहा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का लेकिन लिंग अनुपात लगातार घटता जा रहा है। अदित्य ने कहा कि मैंने पहली बार देखा कि सडक बन गई और सडक के बीच में पेड़ खड़े हैं। और जब पूछा जाए तो कहते हैं कि इसके लिए प्रमिशन लेनी पड़ेगी। खेलों में खिलाडियों के लिए स्वर्गीय चै. देवीलाल और चै. ओम प्रकाश चैटाला की सरकार में सबसे पहले खिलाडियों को प्रोत्साहन देने के लिए 3 प्रतिशत आरक्षण देने और ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर 1 करोड़ की राशि देने का ऐलान किया गया जिसकी बादौलत हरियाणा के खिलाड़ी अंतरर्राष्ट्रीय खेलों में पदक लाने लगे जिसका एक अच्छा संदेश पूरे देश में गया लेकिन धीरे धीरे उस खेल नीति में कटौती की गई और आज खिलाडियों के उपर इतना दबाव है कि उन्हें अपनी बात रखने के लिए भी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रर्दशन करना पड़ता है। गांव के अंदर किसान जो है वो कर्जे में नहीं डूबा, वो सरकार के कागजों में डूबा हुआ है। पोर्टल शुरू कर दिए गए जिससे पूरे हरियाणा के लोग परेशान हैं। सब चीजों के अंदर देखें तो कहीं न कहीं बहुत बड़ी खामियां हैं जिसको दुरूस्त किए जाने की आवश्यकता है। पूरे अभिभाषण में सिर्फ सरकार का बखान किया गया। पिछले पांच सालों में हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार हुआ है।
जैसे किसानों पर पराली जलाने पर 2 साल का बैन लगाया गया है वैसे ही प्रदूषण फैलाने पर उद्योगों पर भी 2 साल का बैन लगाया जाए – अर्जुन चैटाला
इनेलो पार्टी ने जब मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री बने थे तब कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की एक चार्जशीट सौंपी थी, उस चार्जशीट पर भी बीजेपी सरकार को कार्रवाई करके एक मिसाल कायम करनी चाहिए। अर्जुन चैटाला ने अपने संबोधन पर कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण की चर्चा में कई विरोधाभास बातें कही गई हैं सबसे पहले पारा 6 माननीय राज्यपाल महोदय ने एंटी करप्शन पॉलिसी का जिक्र किया और पारा 8 में नीति, नीयत, निष्ठा और निर्णय के बारे में जिक्र किया। लेकिन क्या भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाने के लिए पुरानी जो सरकारें थी उनके कार्यकाल में किए गए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है? इनेलो पार्टी ने जब मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री बने थे तब कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की एक चार्जशीट सौंपी थी। उस चार्जशीट पर भी बीजेपी सरकार को कार्रवाई करके एक मिसाल कायम करनी चाहिए। अर्जुन चैटाला ने कहा कि अशोक अरोड़ा भी उनकी बात से जरूर सहमत होंगे क्योंकि उस चार्जशीट को बनाने वाले भी अशोक अरोड़ा ही थे जिसमें कांग्रेस के भ्रष्टाचार का पूरा ब्यौरा दिया गया था। जब कार्रवाई करनी है तो पिछले बीस साल में जितना भ्रष्टाचार हुआ हुआ है उन सभी पर कार्रवाई की जानी चाहिए। यह सीएजी की रिपोर्ट में भी खुलासा किया गया था कि कांग्रेस के समय स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी कंपनी को जो जमीन अलॉट की गई थी उस पर रास्ता भी नहीं था। रातों रात रास्ता बनाया गया जिससे उसके दाम बेतहाशा बढ़ गए और हरियाणा सरकार को 44 करोड़ का नुकसान हुआ था। अर्जुन चैटाला ने रानियां हलके में पीने के पानी का अहम मुद्दा उठाते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में पीने के पानी की बहुत कमी है और 38 से ज्यादा गांव हैं जहां पीने का पानी नहीं है और वहां ट्यूबवेल के माध्यम से पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है और ट्यूबवेल का पानी लगभग जहरीला हो चुका है जिसकी वजह से कैंसर के केस भी बहुत बढ़ गए हैं। इसका सबसे बड़ा कारण औद्योगिक प्रदूषण है। जैसे सरकार ने किसानों पर पराली जलाने पर 2 साल का बैन लगाया गया है वैसे ही औद्योगिक प्रदूषण फैलाने पर उद्योगों पर भी 2 साल का बैन लगाया जाना चाहिए। उन्होंने मांग की कि रानियां हलके में नहरी पानी का प्रबंध किया जाए।
एक दशक पहले के हरियाणा और आज के हरियाणा में अन्तर दर्पण की तरह है साफ – राज्यपाल
चंडीगढ, 13 नवम्बर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने 15वीं विधानसभा के प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि एक दशक पहले के हरियाणा और आज के हरियाणा में अन्तर दर्पण की तरह साफ है। प्रदेश के नॉन-स्टॉप विकास के लिए अब अनुकूल वातावरण है। इसका अधिक से अधिक लाभ जनता को मिले, यह सभी सदस्यों का दायित्व है। उन्होंने सदस्यों का आह्वान किया कि विकसित हरियाणा-विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सदन के समय के पल-पल का सदुपयोग करते हुए जनहित को प्राथमिकता दें। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को15वीं विधानसभा के प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए विश्वास जताया कि यह सदन जनकल्याण के निर्णयों का नवीन अध्याय लिखेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि लोगों ने किसी सरकार पर लगातार तीसरी बार भरोसा जताया है। हरियाणा की यह विधानसभा कैसे निर्णय लेती है, क्या नीतियां बनाती है, इस पर पूरे प्रदेश की निगाहें रहेंगी। इस अनुकूल समय का अधिक से अधिक लाभ प्रदेश और इसकी जनता को मिले, यह दायित्व सदस्यों का है। राज्यपाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूलमंत्र को स्मरण करते हुए कहा कि हमारा हर फैसला इस बात पर निर्भर होना चाहिए कि उसका प्रभाव समाज के सबसे गरीब और कमजोर व्यक्ति पर क्या पडेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों ने हाल ही में सम्पन्न चुनाव प्रक्रिया में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और सदस्यों को अपने अधिकारों का पैरोकार बनाकर विधानसभा रूपी राज्य की इस सर्वोच्च पंचायत में भेजा है। विधायक के रूप में आप सभी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से करेंगे। राज्यपाल ने कहा कि 15वीं विधानसभा के 90 सदस्यों में से 40 सदस्य ऐसे हैं, जो पहली बार चुनकर आए हैं। 14वीं विधानसभा में नवरत्न रूपी 9 महिला सदस्य ही चुनकर आई थीं। यह खुशी की बात है कि इस बार यह संख्या करीब डेढ़ गुणा बढ़कर 13 हो गई है। उन्होंने कहा कि यह सदन पौने तीन करोड़ प्रदेशवासियों की आशाओं का ध्वजावाहक है। अब प्रत्येक विधायक की यह जिम्मेदारी है कि वह जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे। राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार को इन चुनावों में ऐतिहासिक और निर्णायक जनादेश मिला है। यह जनादेश सरकार की मौजूदा नीतियों और कार्यक्रमों में प्रदेशवासियों के अटूट विश्वास और निष्ठा की अभिव्यक्ति है। यह जनादेश दर्शाता है कि लोग भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी शासन तथा सर्वसमावेशी विकास के पक्षधर हैं। यह जनादेश इस बात का प्रमाण है कि आमजन ने सरकार की नीतियों को पसंद किया है और उस पर अपनी सहमति व स्वीकृति की मुहर लगाई है। इन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनावों के लिये राज्य के जागरूक मतदाता, भारत निर्वाचन आयोग और चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। राज्यपाल ने कहा कि 2024 का चुनाव नीति, नीयत, निष्ठा और निर्णयों पर विश्वास का चुनाव रहा है। राज्य सरकार ने 10 वर्षों से सेवा, सुरक्षा, सुशासन, सहयोग और अंत्योदय उत्थान का जो मिशन चलाया है, यह उस पर समर्थन की मुहर है। यह जनादेश है कि हरियाणा को विकसित बनाने का काम नॉन-स्टॉप चलता रहे और हम अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करें। राज्य के विकास से देश का विकास, इसी भावना के साथ सरकार आगे बढ़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि गत 10 वर्षों में राज्य सरकार ने क्षेत्रवाद और परिवारवाद की संकीर्ण सोच से ऊपर उठकर काम किया है। साथ ही, सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन और स्वाभिमान पर बल देकर प्रदेश के विकास को नई ऊर्जा और नई गति दी है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय का अन्त्योदय दर्शन न केवल सरकार का मार्गदर्शन कर रहा है, बल्कि हरियाणा एक-हरियाणवी एक का मूल मंत्र हर काम में झलक रहा है। राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा को देश का एक जीवंत, गतिशील और उदयमान राज्य बनाना प्रदेश सरकार की परिकल्पना है। यह परिकल्पना ऐसे हरियाणा की है, जहां खेतों में भरपूर पैदावार हो, औद्योगिक विकास का पहिया निरंतर गतिशील रहे, युवाओं के लिए रोजगार के भरपूर अवसर हों, बहन-बेटियां सुरक्षित, सशक्त और स्वावलम्बी हों। एक ऐसा हरियाणा, जहां किसान को उसकी फसल का पूरा दाम मिले, हर हाथ को काम मिले, व्यापारी का कारोबार फले-फूले, जरूरतमंदों को तरक्की का पूरा लाभ मिले और कोई भी अपने को उपेक्षित अनुभव न करे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास’ के मूलमंत्र पर चलते हुए प्रदेश में हर वर्ग को आगे बढ़ने के समान अवसर प्रदान किये हैं। प्रधानमंत्री ने गरीब, युवा, महिला व किसान को विकसित भारत के चार स्तम्भ माना है और वर्तमान राज्य सरकार ने इन स्तंभों को मजबूत करने की दिशा में अपनी नीतियां बनाई हैं। जब सरकार इस इच्छा शक्ति के साथ काम करे कि सरकारी योजना से एक भी पात्र व्यक्ति छूटे नहीं, तो खजाने से निकले हर पैसे का सदुपयोग जनहित में होता है। राज्यपाल ने कहा कि एक दशक पहले के हरियाणा और आज के हरियाणा में अन्तर दर्पण की तरह साफ है। प्रति व्यक्ति आय का विषय हो या फिर उद्योगों का विकास, सामाजिक सुरक्षा और जन-कल्याण की बात हो या फिर कृषि में नवाचार की पहल, आज हर मामले में राष्ट्रीय फलक पर हरियाणा की दमदार उपस्थिति नजर आती है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी के मणिकांचन संयोग से आज हमारा कृषि प्रधान प्रदेश पूरे वेग से प्रगति पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस परिकल्पना को धरातल पर उतारने के लिए रणनीति बनाई हुई है। आगामी पांच वर्षों में प्रदेश के हर वर्ग और हर क्षेत्र की बेहतरी के लिए काम करना राज्य सरकार की प्राथमिकता रहेगी। राज्यपाल ने कहा कि किसानों के सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए वर्तमान राज्य सरकार अत्याधुनिक 500 सी.एम. पैक्स स्थापित करेगी, जो किसानों को प्रशिक्षण, विपणन और वित्तीय सेवाओं के लिए वन स्टॉप सेंटर्स का कार्य करेंगे। इसके अलावा, कृषक समूहों और पैक्स को अनाज भण्डारण के लिए गोदाम बनाने हेतु एक करोड़ रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा। सरकार किसान उत्पाद संघ-एफपीओ और पैक्स जैसे सहकारी संगठनों का एक बड़ा नेटवर्क बना रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा कृषि प्रधान राज्य है, इसलिए किसान कल्याण सरकार की नीतियों के केन्द्र में है। किसानों के हितों में निर्णय लेते हुए सरकार ने कुछ दिन पहले ही अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे आबियाने को जड़ से खत्म किया है। इसके अलावा, हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जहां न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 24 फसलों की खरीद की जाती है। इस साल मानसून देरी से आने के कारण किसान को खरीफ फसलों की बिजाई के लिए अतिरिक्त संसाधन जुटाने पड़े। इससे फसल की लागत बढ़ी। इसमें राहत के लिए राज्य सरकार ने सभी खरीफ फसलों के लिए हर किसान को 2000 रुपये प्रति एकड़ बोनस दिया है। ऐसा हरियाणा के इतिहास में पहली बार हुआ है। राज्यपाल ने कहा कि रबी सीजन-2023-24 में फसलों को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के लिए भी 49,000 किसानों को 133.75 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मुआवजे के रूप में जारी की गई है। इसकी अलावा, सरकार ने किसानों को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए ई-खरीद पोर्टल के माध्यम से 12 लाख किसानों के खातों में एम.एस.पी. पर फसल खरीद के 1 लाख 24 हजार करोड़ रुपये डाले हैं। राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की वर्तमान जरूरतों को देखते हुए प्रदेश की कृषि व्यवस्था में बदलाव कर रही है। हमारा किसान ज्यादा से ज्यादा आत्मनिर्भर हो और उसकी आमदनी बढ़े, इस सोच के साथ नीतियां बनाई जा रही हैं व अनेक निर्णय लिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज नकली खाद, बीज व कीटनाशक कृषि क्षेत्र के लिए बड़ी चुनौती बन गये हैं। राज्य सरकार इन पर रोक लगाने के लिए कड़ा कानून बनाएगी और किसानों को शत-प्रतिशत मुआवजा देना भी सुनिश्चित करेगी। राज्यपाल ने कहा कि सिंचाई जल की कमी को देखते हुए कम पानी में उगने वाली फसलों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार धान की जगह अन्य फसल बोने या खेत खाली रखने पर भी किसानों को 10 हजार रुपये प्रति एकड़ की राशि देगी। उन्होंने कहा कि पानी की कमी आज एक विश्वव्यापी समस्या बन चुकी है। इसलिए सरकार पानी की एक-एक बूंद का इष्टतम उपयोग करने तथा वितरण में होने वाली पानी की बर्बादी को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए नहरों के बुनियादी ढांचे में सुधार जारी रखा जाएगा। सूक्ष्म सिंचाई, 19716 तालाबों के जीर्णोद्धार, गन्दे पानी के उपचार एवं प्रबंधन की नीतियां जारी रखी जाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रावी-ब्यास नदियों के पानी का अपना वैध भाग प्राप्त करने और सतलुज-यमुना लिंक नहर को पूरा करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। इन मामलों में निरंतर ठोस पैरवी की जा रही है। राज्यपाल ने कहा कि सी.ई.टी. की परीक्षा पास करने वाले सभी युवा, जिनको एक साल में नौकरी नहीं मिलेगी, उन्हें अगले 2 सालों तक 9,000 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर युवा को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने के लिए जरूरी माहौल बनाने का काम निरंतर कर रही है। बीते 10 वर्षों में ऐसी हर रुकावट को हटाया गया है, जिसके कारण युवाओं को संघर्ष करना पड़ता था। सरकार ने ग्रुप-सी व डी की भर्तियों में इंटरव्यू को खत्म किया है। साथ ही योग्यता के आधार पर भर्ती अभियान चलाकर बिना खर्ची-बिना पर्ची के 1.70 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देकर उनका मनोबल बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने ने हाल ही में 26,000 युवाओं को सरकारी नौकरी देकर चुनावों से पूर्व किए अपने वादे पर खरा उतरने का काम किया है। सरकार ने आउटसोर्सिंग पॉलिसी सहित एच.के.आर.एन. के तहत कार्यरत लगभग 1,20,000 अनुबंधित कर्मचारियों की सेवाओं को सेवानिवृत्ति की तिथि तक सुरक्षित रखने की गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए संकल्पबद्ध है। इसके अलावा, 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर दिए जाएंगे तथा नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना के माध्यम से मासिक स्टाइफंड की सहायता भी दी जाएगी। इतना ही नहीं, विदेशों में रोजगार पाने के इच्छुक युवाओं को सरकार उचित मार्गदर्शन और मदद प्रदान करेगी। डंकी रूट की समस्या को पूरी तरह समाप्त किया जाएगा। राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। प्रदेश में ए.आई. और आधुनिक स्किल्स का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। राज्य के शीर्ष 5 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों को हरियाणा प्रौद्योगिकी संस्थान बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा भू-स्थानिक ज्ञान और अंतरिक्ष प्रोद्योगिकी में अग्रणी होने के लिए तैयार है। इसका आधार एआई, मशीन लर्निंग और जैनरेटिव एआई में हुई भारत की उल्लेखनीय प्रगति है। नागरिक संसाधन सूचना विभाग के तहत हरियाणा अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र के माध्यम से प्रदेश सरकार सामाजिक रूप से प्रभावशाली और समावेशी शासन के लिए जियो एआई का उपयोग करके समुदाय- केन्द्रित पहलों को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक सशक्त कार्य समूह के माध्यम से और उद्योग भागीदारों के समर्थन से अपने स्वयं के उपग्रहों को डिजाइन करने और बनाने के लिए एक साहसिक दृष्टिकोण की दिशा में काम कर रही है। नागरिक सहभागिता के प्रति हरसैक की प्रतिद्धता के साथ, हरियाणा टिकाऊ एवं समुदाय दृ केन्द्रित निर्णय लेने के लिए तैयार है, जो अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और नवाचार में हमें अग्रणी रखेंगे। राज्यपाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा है कि शिक्षा देश व प्रदेश की वर्तमान जरूरतों को पूरा करने वाली होनी चाहिए। इसी उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अगले साल तक पूरी तरह लागू करने का लक्ष्य रखा हुआ है। अब युवाओं को भारतीय भाषाओं में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का विकल्प मिला है। राज्यपाल ने कहा कि समाज की प्रगति उसके सदस्यों के स्वास्थ्य पर निर्भर करती है। इसलिए राज्य सरकार हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने का काम कर रही है। इसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गों पर हर 60 किलोमीटर पर एक ट्रॉमा सेंटर स्थापित किया जाएगा। 100 बिस्तर वाले सिविल अस्पतालों को 200 बिस्तर तथा 200 बिस्तर वाले सिविल अस्पतालों को 300 बिस्तर वाले अस्पतालों में अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या भी बढ़ाकर 3500 करेगी, वहीं हर जिले के सिविल अस्पताल में आई.सी.यू का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य अपने सभी नागरिकों, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है को चिरायु आयुष्मान दृ भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये वार्षिक तक की मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान कर रहा है। साथ ही, चिरायु योजना के विस्तार के अंतर्गत राज्य के सभी परिवार जिनकी वार्षिक आय 1.80 रुपये से 3 लाख तक है, उन्हें 1500 रुपये के वार्षिक अंशदान पर इस योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। अब चिरायु योजना के तहत मुफ्त इलाज की सीमा को बढ़ाकर 10 लाख रुपये वार्षिक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में हर परिवार के 70 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों को 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। वर्तमान राज्य सरकार ने 18 अक्तूबर, 2024 से प्रदेश के सभी किडनी के रोगों से पीड़ितों को मुफ्त डायलिसिस की सेवाएं प्रदान की हैं। इस समय डायलिसिस की सुविधा 20 जिला अस्पतालों तथा करनाल, नूंह व रोहतक के मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध है।
पंचकूला में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश को पुलिस ने किया
गिरफ्तार
चंडीगढ, 13 नवम्बर, अभीतक:- पंचकूला के मौली गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश को गोली लगी और एक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। वहीं दो बदमाश फरार बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज द्वारा बताया गया कि कुछ दिनों से पंचकूला और उसके आसपास के क्षेत्र में फॉर्च्यूनर गाड़ियों की चोरियां हो रही थी जिसको लेकर पुलिस को जानकारी मिली कि बदमाशों द्वारा एक गाड़ी को चोरी किया गया है। जिसको लेकर तुरंत पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मौली गांव में नाका लगाया गया और जैसे ही बदमाश नाके के पास पहुंचे तो पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की गई। परंतु बदमाशों द्वारा पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई। इसके बाद बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। इसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए जवाबी फायरिंग की गई। जिसमें एक बदमाश को गोली लगी और एक को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया जबकि 2 आरोपी तुरंत गाड़ी छोड़कर फरार हो गए हैं। जिनकी तलाश अभी पुलिस द्वारा की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक का नाम मनोज बताया जा रहा है और एक का नाम राकेश बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वह इससे पहले किस-किस घटना में शामिल रहे हैं और उनके दो फरार साथियों की तलाश की जा रही है।