Haryana Abhitak News 16/05/23

लघु सचिवालय परिसर में मंगलवार को मेधावी छात्रा कनुज को शानदार उपलब्धि के लिए मिठाई खिलाकर बधाई देते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

होनहार छात्रा कनुज की उपलब्धि पर हर जिलावासी को गर्व : डीसी कैप्टन सिंह
दस जमा दो के विज्ञान संकाय में प्रदेश में प्रथम स्थान पाने वाली कनुज को डीसी ने मिठाई खिलाकर दी बधाई
झज्जर, 16 मई (अभीतक) : हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित दस जमा दो कक्षा के परीक्षा परिणाम (विज्ञान संकाय) में प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करने पर छात्रा कनुज को डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डीसी ने दूसरे विद्यार्थियों को भी होनहार छात्रा कनुज की सफलता से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि नजदीकी गांव जहांगीरपुर के एक निजी स्कूल की छात्रा कनुज पुत्री जोगेंद्र सिंह ने साइंस संकाय में प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। गांव व जिले का प्रदेश में नाम रोशन किया है। कनुज की इस उपलब्धि की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। डीसी ने कहा कि इस बार दस जमा दो कक्षा में जिला झज्जर का परीक्षा परिणाम 81.41 प्रतिशत रहा है,जिसमें कनुज के अलावा गांव शेखुपुर की रश्मि पुत्री पवन कुमार और माजरा दूबलधन गांव की रीना पुत्री सोमबीर ने संयुक्त रूप से दूसरा और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी की छात्रा खुशी पुत्री विजेन्द्र सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए शिक्षण संस्थाओं का नाम रोशन किया है, यह पूरे जिलावासियों के लिए खास तोहफे से कम नही है। उन्होंने परीक्षा में दूसरे सफल छात्र-छात्राओं को सराहनीय परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी। डीसी ने कहा की सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, जीवन में लक्ष्य निर्धारित करते हुए विद्यार्थियों को पढ़ाई करनी चाहिए, सफलता अवश्य मिलेगी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी शानदार परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी हैं।

झज्जर शहर की सीवरेज व्यवस्था का होगा कायाकल्प : डॉ बनवारी लाल
जनस्वास्थ्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को सीवरेज लाइन के लिए एस्टीमेट तैयार करने को कहा
गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति दुरस्त रखने के अधिकारियों को दिए आदेश
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने झज्जर में की विभागीय कार्यों की समीक्षा

झज्जर, 16 मई (अभीतक) : झज्जर शहर की सीवरेज व्यवस्था कई दशक पुरानी है और शहरी क्षेत्र का लगारतार विस्तार हो रहा है। बढ़ती जरूरतों के मद्देनजर शहर की सीवरेज व्यवस्था को नए सिरे से बनाने की जरूरत है। इसके लिए विभाग जल्द से जल्द शहर की सीवरेज व्यवस्था के कायाकल्प हेतु एस्टीमेट तैयार करे ताकि इस समस्या का स्थायी समाधान हो। सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री हरियाणा सरकार डॉ बनवारी लाल ने झज्जर में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारीयों की बैठक लेते के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति की कमी नही होनी चाहिए। आगामी दो महिने अतिरिक्त कार्य करने की जरूरत है। वरिष्ठ विभागीय अधिकारी निरन्तर पेयजल आपूर्ति की निगरानी रखें और जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी संपर्क में रहें। डॉ बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर तरीके से मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्प है। सरकार बिना किसी भेदभाव के प्रदेशभर में विकास कार्यों को मूर्त रूप दे रही है। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के माध्यम से प्रपोजल बनाकर जो ग्राम पंचायत वाटर टेंक बनाने के लिए जमीन देंगी, वहां नए वाटर स्टोरेज टैंक बनाएं जाएंगे, ताकि नहर बंद होने की स्थिति में सम्बन्धित गाँव में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था बाधित न हो। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सीवरेज या पेयजल पाइप लाइन डालने बाद सडक़ या गली को ठीक करने की जिम्मेदारी जनस्वास्थ्य विभाग की है। संबंधित ठेकेदार को इस कार्य के लिए पेमेंट की जाती है। इस बात पर अधिकारी विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर विभाग के मुख्य अभियन्ता देवेन्द्र दहिया व प्रदीप पुनिया ने विकास कार्यों की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला जनस्वास्थ्य विभाग को सिंचाई विभाग व बिजली विभाग के साथ समन्वय बनाते हुए निर्बाध रूप से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है। गर्मी के मौसम में विशेष ध्यान रखा जाएगा। परिमंडल झज्जर के अधीक्षक अभियंता अमित श्योकंद ने जिले भर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं की रिपोर्ट साँझा की और जल जीवन मिशन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना, अमृत -1 व 2 आदि सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत चल रही विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में भाजपाजिला अध्यक्ष विक्रम कादियान, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना, नप चेयरमैन जिले सिंह सैनी सहित पार्षदों ने भी जलआपूर्ति सहित अन्य विषय रखे। जिनका कैबिनेट मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान डॉ राकेश कुमार, पूर्व मंत्री कांता देवी,पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चौहान, केशव सिंघल सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे। प्र्रशासन की ओर से पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन, एसडीएम रविंद्र कुमार और विभागीय अधिकारी कार्यकारी अभियंता रुपेश्चन्द्र, अश्वनी सांगवान, अशोक यादव व जिला कन्सल्टेंट श्याम अहलावत के अलावा अनेक उपमंडल व कनिष्ट अभियंता उपस्थित रहे।

लघु सचिवालय स्थित डीसी कार्यालय में मंगलवार को वीसी के माध्यम से अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

मिशन मोड में अमृत सरोवरों का काम करवाएं अधिकारी : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने अमृत सरोवर मिशन को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार के सचिव शैलेश कुमार सिंह ने वीसी के माध्यम से की अमृत सरोवर मिशन कार्यक्रम की समीक्षा

झज्जर, 16 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि तालाब और जलाशयों के पुनरुद्धार के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर शुरू की गई महत्वकांक्षी अमृत सरोवर मिशन के तहत सम्बन्धित अधिकारी मिशन मोड में सरोवरों का कार्य पूरा कराना सुनिश्चित करें। आगामी 10 जून तक सभी चिंहित तालाबों का भौतिक सत्यापन किया जाए,ताकि निर्धारित समयावधि में कार्य पूरा हो सके। आजादी अमृत महोत्सव में अमृत सरोवर मिशन निश्चित तौर पर अपनी विरासत को संजोने का एक कारगर मिशन है। डीसी मंगलवार को अमृत सरोवर मिशन के तहत आयोजित भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव शैलेश कुमार सिंह की वीडियो कांफ्रेंसिंग उपरान्त संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने वीसी के माध्यम से ही संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने कहा कि अमृत सरोवर योजना के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर हो चुके तालाबों का जीर्णोद्धार कर इन्हें पुनर्जीवित किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन पुराने तालाबों की स्थिति ठीक नहीं है। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अमृत सरोवर मिशन के तहत मनरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक कार्य करवाएं। प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा तालाब एवं दूषित जल संसाधन प्राधिकरण का गठन किया गया है जिसके अंतर्गत नियमानुसार तालाबों को अमृत सरोवर मिशन में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि बीडीपीओ और एसडीओ पंचायतीराज तालाबों का नियमित निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जल संरक्षण की दिशा में अनेक महत्वाकांक्षी निर्णय ले रही हैं ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए जल का संरक्षण किया जा सके। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता सतीश जनावा,सुनील कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे

बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 16 मई (अभीतक) : बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में 17 मई बुधवार को उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अधीक्षक अभियंता यशबीर सिंह ने मंगलवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि बैठक बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी। बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता और उपमंडल अभियंता की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन अधीक्षक अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है। एसई इंजीनियर यशबीर सिंह ने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।

ग्रामीण विद्यालय छारा की छात्रा ईशा ने दसवीं कक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लहराया सफलता का परचम
झज्जर, 16 मई (अभीतक) : ग्रामीण वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छारा झज्जर की दसवीं कक्षा की छात्रा ईशा ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दसवीं कक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना परचम लहराया। छारा गांव के किसान महेंद्र सिंह की पोती ईशा सुपुत्री अशोक कुमार ने दसवीं कक्षा में 491 (98.2) प्रतिशत अंक प्राप्त कर झज्जर जिले में तृतीय स्थान हासिल किया। ईशा के पिता भारतीय सेना में कार्यरत हैं। ईशा के दादा ने बताया कि उनकी पोती का सपना डॉक्टर बनने का है जिसके लिए वह पूरी लगन के साथ अपनी पढ़ाई का कार्य कर रही है।ईशा पूरे गांव में प्रथम स्थान पर हैं।

कर्नाटक से शुरू हुआ भाजपा का पतन : ओमप्रकाश चौटाला
परिवर्तन यात्रा से चली प्रदेश में बदलाव की लहर

झज्जर, 16 मई (अभीतक) : इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने भाजपा पर एक बार फिर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक से भाजपा के पतन की शुरुआत हो चुकी है और हरियाणा में भी निकट भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा। चौ. ओमप्रकाश चौटाला मंगलवार को झज्जर के पार्टी कार्यालय में इनेलो कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने की, जबकि मंच संचालक पैक्स के चेयरमैन रामनिवास सैनी ने किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के हर गांव में भाजपा सरकार का जमकर विरोध हो रहा है, क्योंकि भाजपा की कुनीतियों से प्रदेश की जनता दुखी व परेशान हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रजातांत्रिक प्रणाली में जनता के सहयोग समर्थन से ही सरकारें बनती है, इसलिए सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वह जनता की मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम करे। उन्होंने कहा कि हमारी सोच चौ. देवी लाल के दिखाए रास्ते पर चलने की है। चौ. देवीलाल ने लोगों के लिए संघर्ष किया ताकि उनकी मूलभूत जरूरतों रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा-स्वास्थ्य की सुविधा का बंदोबस्त सरकार करें। उन्होंने कहा कि बतौर मुख्यमंत्री मैं प्रदेश के हर गांव में जाया करता था। लोगों के दुख-तकलीफ का तुरंत निपटान किया जाता था। जबकि आज प्रदेश के हालात खराब हो चुके हैं। विकास के नाम पर एक नई ईंट तक नहीं लगी। स्कूलों में शिक्षक नहीं है। अस्पतालों में डॉक्टर, दवाइयां नहीं हैं। जनता पर नाजायज टैक्स पर टैक्स लगाए जा रहे हैं। देश का पैसा अंबानी, अडानी जैसे पूंजीपतियों की जेबों में जा रहा है। चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि बुजुर्गों की पेंशन काटी जा रही है और परिवार पहचान पत्र के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा किसी से द्वेष नहीं, हमारा किसी से विरोध नहीं, ना ही हमारा कोई राजनीतिक स्वार्थ है। हम तो चौ. देवी लाल का स्वप्न साकार करने के लिए जनता के हित की लड़ाई लड़ रहे हैं। लोगों का आपस में जोडऩे के लिए गांव-गांव परिवर्तन रैली निकाल रहे हैं। परिवर्तन यात्रा के जरिए लोगों का झुकाव इनेलो की तरफ बढ़ता जा रहा है। इस लड़ाई के सुखद परिणाम निकलेंगे। आने वाले दिनों में इनेलो की सरकार बनेगी। अतीत में हमने अच्छे काम किए हैं, भविष्य में और अच्छा काम करेंगे। इनेलो शासन आने पर बुजुर्गों की काटी गई पेंशन का पैसा ब्याज सहित दिया जाएगा। महिलाओं को सम्मान के लिए अलग से पेंशन की व्यवस्था की जाएगी। बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। बच्चों की पढ़ाई की कोई फीस नहीं लगेगी, ना ही कोई किताबों का खर्चा होगा। युवाओं को उनकी योग्यता के हिसाब से अच्छा पद दिया जाएगा। महिलाओं को घर खर्च के लिए 1100 रुपए व एक रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा वहीं बेरोजगारों को 21 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा और 7500 रुपए बुढ़ापा पेंशन देने का काम इनेलो करेगी। वहीं इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर इनेलो की नीतियों का प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इनेलो ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमें सभी वर्गों के हित सुरक्षित है। इनेलो सरकार में बिना भेदभाव के सभी वर्गों के कार्य किए जाते हैं। भविष्य में इनेलो की सरकार बनने के बाद प्रदेश की जनता का समान रूप से विकास किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व पार्षद धर्मबीर ने भाजपा को अलविदा कहते हुए सैकड़ों साथियों के साथ इनेलो का दामन थामा, वहीं रेणु प्रजापत डीघल ने भी सैकड़ों साथियों के साथ जेजेपी छोडक़र इनेलो में आस्था जताई। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में बादली से पूर्व विधायक नरेश शर्मा, जिलाध्यक्ष जयभगवान पहलवान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जबकि बेरी हलकाध्यक्ष बलराज खरहर, बादली हलकाध्यक्ष रमेश, कार्यालय सचिव पवन धनखड़ एससी सेल के जिलाध्यक्ष मास्टर सुखबीर सरोहा, महिला सेल की जिला अध्यक्ष नीलम ढिल्लो, रामशरण बंबलूयिा, संजय सुहाग, अनिल गुलिया, अमित गुलिया, चिकित्सा सेल के अध्यक्ष डॉ. रवींद्र मलिक, महेंद्र आसोदा, राजबीर परनाला, प्रदीप सिन्हा, अलीशेर खान, राज सिंह वर्मा, नाजिम खान, ईश्वर छिल्लर व प्रमोद कोशिक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रशंसनीय ड्यूटी करने पर सत्यवान को प्रशंसा पत्र देकर उत्साहवर्धन करते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन

सडक़ पर मिले 75000 रुपए लौटा कर ईमानदारी का परिचय देने वाले उपनिरीक्षक सत्यवान को एसपी डॉ अर्पित जैन ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित
झज्जर, 16 मई (अभीतक) : अपराध जांच शाखा प्रथम बहादुरगढ़ में तैनात उप निरीक्षक सत्यवान ने ईमानदारी का परिचय देते हुए सेवा, सुरक्षा व सहयोग के स्लोगन को चरितार्थ किया है। इमानदारी से सराहनीय ड्यूटी करने पर पुलिस अधीक्षक महोदय झज्जर डॉ अर्पित जैन ने उप निरीक्षक सत्यवान का उत्साहवर्धन करते हुए इनाम सहित प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया है। गौरतलब है कि बीते शनिवार को बहादुरगढ़ शहर में गश्त पर तैनात उपनिरीक्षक सत्यवान को सडक़ पर पड़े करीब 75000 रुपए लावारिस हालत में मिले। लावारिस हालत में मिले रुपयों के संबंध में उन्होंने आसपास के दुकानदारों से रुपयों के बारे में पूछताछ की। लेकिन उसके बारे में कोई पता नहीं चला। जिसके पश्चात उन्होंने दुकानदारों को अपना मोबाइल नंबर दिया ताकि जिसके रुपए गिरे हैं वह उन तक पहुंच सके। जिसके पश्चात पोस्ट ऑफिस में कार्यरत विजय निवासी बहादुरगढ़ ने सत्यवान से संपर्क किया और अपने पैसे सडक़ पर गिरने बारे हकीकत बयान की। उप निरीक्षक सत्यवान ने ईमानदारी का परिचय देते हुए सडक़ पर मिली 75 हजार की राशि उसके मालिक विजय को सुरक्षित वापिस कर दी। अपने खोए हुए पैसे सुरक्षित पाकर विजय ने झज्जर पुलिस का धन्यवाद करते हुए आभार जताया। शनिवार की सुबह विजय घर से पैसा जमा कराने के लिए पोस्ट आफिस जा रहे था। पैसे उसकी बाइक की डिग्गी में रखे थे। जब वह पोस्ट आफिस पहुंचा तो पैसे नहीं मिले। वह परेशान होकर फिर घर वापस गया तो पता लगा कि पैसे रास्ते में ही गिर गए। बादली रोड पर परिचितों से पता किया तो उसे मालूम हुआ कि सडक़ पर सीआइए प्रथम में तैनात सत्यवान को पैसे मिले हैं। जिसके बाद उन्होंने पैसों के बारे में पूछा और पूरी ईमानदारी के साथ उनके पैसे लौटा दिए गए। लावारिस हालत में मिले पैसों को इमानदारी से वापस लौटा कर पुलिस विभाग की छवि को निखारने का काम करने वाले उप निरीक्षक सत्यवान को एसपी डॉ अर्पित जैन ने सराहनीय ड्यूटी करने पर शाबाशी दी। एसपी डॉ अर्पित जैन ने उप निरीक्षक सत्यवान को अपने कार्यालय झज्जर बुलाकर इनाम व प्रशंसा पत्र देते हुए उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर एसपी डॉ अर्पित जैन ने कहा कि निष्ठा पूर्वक व इमानदारी से श्रेष्ठ ड्यूटी करने वाले झज्जर पुलिस के प्रत्येक जवान को उचित इनाम व प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

अवैध हथियारों के साथ अलग-अलग स्थानों से दो आरोपी काबू, आरोपियों से 03 देशी पिस्तौल व 09 जिंदा कारतूस बरामद
बहादुरगढ़, 16 मई (अभीतक) : आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए झज्जर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध असलाह पकडऩे के लिए विशेष अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमों ने दो आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 03 देशी पिस्तौल तथा 09 जिंदा कारतूस बरामद हुए। सीआईए वन बहादुरगढ़ की अलग-अलग टीमों द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से अवैध हथियार के साथ काबू किया गया। सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि विशेष रुप से नाजायज असलाह पकडऩे तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ करने के दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को अवैध हथियार के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। जिला में अवैध असलाह रखने वाले दोषियों को पकडऩे के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के निर्देशों की पालना करते हुए दो आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से काबू किया गया। सहायक उपनिरीक्षक तेनसिंह की पुलिस टीम थाना आसौदा के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को जाखोदा बाईपास से काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली तो उसके कब्जे से दो देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए युवक की पहचान सचिन निवासी रोहद के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आया आरोपी वर्ष 2017 में थाना सदर बहादुरगढ़ में दर्ज मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में वांछित आरोपी है। जिसे अदालत द्वारा अप्रैल 2023 में उदघोषित आरोपी घोषित किया गया है। वही सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही धर्मेंद्र की पुलिस टीम थाना बादली के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को बुपनिया रोड बादली बाईपास से काबू किया। पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी के दौरान उससे एक देशी पिस्तौल व 07 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान रोहित उर्फ बाबा निवासी बादली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बादली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। अलग-अलग स्थानों से अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

प्रजापति समाज का प्रतिनिधि मंडल भाजपा संगठन मंत्री रविन्द्र राजू से मिला
झज्जर, 16 मई (अभीतक) : प्रजापति समाज का एक प्रतिनिधि मंडल भाजपा संगठन मंत्री श्री रविन्द्र राजू से मिला और आगामी जुलाई में आयोजित होने वाले विशाल दक्ष प्रजापति जयंती का संगठन मंत्री श्री रविन्द्र राजू को कार्सक्रम में शामिल होने का न्यौता दिया। संगठन मंत्री ने मेहनती प्रजापति समाज को पूरा समय दिया और विश्वास दिलाया की जयंती ज़ोर-शोरं से मनाई जाएगी। इस मौक़े पर प्रदेश मंत्री श्री पवन सैनी, जिला प्रभारी श्री जी एल शर्मा, जिला अध्यक्ष श्री रवि बतान, मुख्यमंत्री के पोलटिकल सेक्रेटरी रहे पूर्व मंत्री श्री कृष्ण बेदी उपस्थित रहे। प्रजापति समाज से धर्मशाला प्रधान श्री दर्शन लाड़वा, बीपीएचओ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सतीश सरोहा सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

मंडियों से उपज उठान कार्य जल्द पूरा करें अधिकारी : डीसी
मंडियों में एक लाख 28 हजार 442 मीट्रिक टन गेहूं और 23 हजार 89 मीट्रिक टन सरसों का हुआ उठान
एक लाख 41 हजार 695 मीट्रिक टन गेहूं और 33 हजार 494 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज

झज्जर, 16 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर गेहूं और सरसों के उठान कार्यों में तेजी लाई जा रही है,जिससे खरीदी गई उपज को जरूरत अनुसार भंडारण किया जा सके। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले की मंडियों से एक लाख 28 हजार 442 मीट्रिक टन गेहूं और 23 हजार 89 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है। वहीं मंडियों में एक लाख 41 हजार 695 मीट्रिक टन गेहूं व 33 हजार 494 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। डीसी ने बताया कि गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया के तहत झज्जर अनाज मंडी में 27961 मीट्रिक टन, बादली में 6159 मीट्रिक टन, ढाकला में 8217 मीट्रिक टन, बेरी में 40 हजार 988 मीट्रिक टन, मातनहेल में 10388 मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 18 हजार 770 मीट्रिक टन, छारा में 12811 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 754 मीट्रिक टन, आसौदा में 6611 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 9035 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिले में अब तक कुल 33 हजार 494 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। उन्होंने दोहराया कि उपज का उठान कार्य प्रतिदिन चल रहा है। उन्होंने कहा कि निर्धारित खरीद प्रक्रिया निर्बाध रूप से चल रही है।उन्होंने खरीद एजेसिंयों को सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जारी समय सीमा मेंं किसानों की फसल का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

बलराज फौगाट को एजुकेशन एक्सीलैंस अवार्ड 2023 से करनाल में नवाजा गया
शिक्षा के क्षेत्र में लगातार श्रेष्ठ कार्य करने पर मिले अवार्ड पर एच.डी परिवार के प्रत्येक सदस्य का हक – बलराज फौगाट

झज्जर, 16 मई (अभीतक) : चरखी दादरी के निकट बिरोहड़ गाँव में स्थित शिक्षण संस्था एच डी ग्रुप ऑफ स्कूल्स की शिक्षण इकाई एच डी स्कूल बिरोहड की सफलताओं के इतिहास में आज का दिन ऐतिहासिक रहा। आज संस्था का प्रत्येक सदस्य गर्व के साथ प्रफुल्लित हो रहा था। क्यों न हो ? अवसर ही ऐसा था। विद्यालय के निदेशक बलराज फौगाट को उनकी उत्कृष्ट व्यक्तिगत उपलब्धियों और राष्ट्र के लिए विशिष्ट सेवाओं के प्रतिफल के रूप में प्रतिष्ठित कैनन कम्पनी द्वारा एजूकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से नवाजा गया। फिल्म अभिनेता गुलशन ग्रोवर एवं कॉमोडियन प्रताप फौजदार भी मौजुद रहे। बलराज फौगाट ने संबंधित संस्था के निदेशक राकेश सचदेवा, नरेन्द्र अरोड़ा व उनकी टीम का विशेष तौर पर धन्यवाद व्यक्त करते हुए बताया कि इस अवार्ड के लिए हरियाणा की कुछ चुनिंदा शिक्षण संस्थाओं को चुना गया था, जिनमें एच.डी शिक्षण संस्था का नाम शामिल रहा। कल खास उपलब्धि का श्रेय अपने सहयोगी साथियों रमेश गुलिया, बलजीत नेहरा, सुरेन्द्र फौगाट, विद्यालय के मेहनती अध्यापकों, होनहार छात्रों, परिश्रमी सदस्यों एवं अभिभावकों को देते हुए कहा कि आप सबके सहयोग का यह मधुर फल है जिसका स्वाद आपकी संस्था चख रही है। एक्सीलेंस अवार्ड पर एच.डी परिवार का हक है। विद्यालय पहुँचने पर अध्यापकों व बच्चों ने अपने निर्देशक को फूल माला पहना कर स्वागत किया और मिठाइयाँ बाँटकर खुशी मनाई। सभी ने प्रण लिया कि वे और बेहतर करने का प्रयास करेंगे। प्राचार्या नमिता दास व उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल ने बताया कि हमारे स्कूल ने सीबीएसई मैट्रीक परीक्षा परिणाम में झज्जर व चरखी दादरी जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हम प्रयास करेंगे कि आने वाले समय में राज्य भर में प्रथम स्थान प्राप्त करें। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन चरखी दादरी के प्रधान सुरेश सांगवान व विभिन्न संस्थाओं सेे सोमवीर जाखड़, वन्दना शर्मा, सुभाष जैन, बी.एन. वर्मा, प्रीतम फौगाट, डॉ एम.के. जैन, विक्रम फौगाट, क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारियों, झज्जर स्कूल की एसोशिएशन की तरफ से श्री रमेश रोहिला, जितेन्द्र लाठर, गोल्डन वैैली स्कूल, एल.ए स्कूल केे निर्देशक जगपाल गुलिया व जयदेव दहिया, सोमबीर कोडाण, प्रवीन गर्ग, अमित गहलावत, सुभाष दाकाला, पैरामाउंट स्कूल के निदेशक इन्द्रजीत फौगाट, बी.एम संस्था के निदेशक अमरजीत फौगाट, खंड शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र सिवाच, संस्कारम स्कूल दादरी के निदेशक महीपाल यादव, अजीत सिंह और विभिन्न संस्थाओं के गणमान्य लोगों ने बलराज फौगाट को अवार्ड मिलने पर बधाई दी।

कालानी नगर विद्यालय में मेहता मैमोरियल द्वारा नि:शुल्क जूते पाकर खिले नन्हे- मुन्ने बच्चों के चेहरे
जोधपुर, 16 मई (अभीतक) : जोधपुर क्षेत्र की लोडता हरिदासोता ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी में बालक – बालिकाओं को नि:शुल्क जूते वितरित किए गए। संस्था प्रधान शैताना राम विश्नोई ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 1-5 तक नन्हें मुन्ने बालक – बालिकाओं को एमएल मेहता मेमोरियल फ़ाउंडेशन के तहत डॉक्टर रश्मि जैन द्वारा भेजे गए 72 जोड़ी जूतों का वितरण किया गया। नन्हें मुन्ने बच्चों के चेहरे शूज़ पाकर ख़ुशी से खिल उठे साथ ही मारवाड़ की भीषण गर्मी एवं तपन से बच्चों को राहत मिलेगी। बिश्नोई ने बताया कि एम एल मेहता मेमोरियल फ़ाउंडेशन द्वारा समय – समय पर देश प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के उपहार प्रदान किये जाते हैं। विद्यालय परिवार का हमेशा प्रयास रहता है कि ज़रूरतमंद बच्चों को अधिक से अधिक लाभान्वित करवाए, जिससे बच्चों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया हो सके। प्रधानाध्यापक बिश्नोई एवं समस्त विद्यालय परिवार ने इस मानव सेवा भावना की अनूठी पहल को अन्य व्यक्तियों के लिए प्रेरणादायक बताते हुए एमएल मेहता मेमोरियल फ़ाउंडेशन, महेंद्र मेहता, पंकज जैन और डॉक्टर रश्मि जैन की संवेदनशीलता का आभार जताया। इस मौके पर अध्यापक रूघ सिंह भाटी, चेनाराम बाज्या, मुकेश कुमार, सीताराम, अजयराज सिंह, सोमारी देवी, चंपा देवी सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

महर्षि वेद व्यास सम्मान से अलंकृत साहित्यकार डॉ. जय भगवान शर्मा की पुस्तकों का किया अकादमी उपाध्यक्ष ने विमोचन
डॉ. शर्मा ने कहा- सरकार दे रही है साहित्यकारों को पूरा मान-सम्मान

झज्जर, 16 मई (अभीतक) : हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष डॉ. कुलदीप चन्द अग्निहोत्री द्वारा झज्जर निवासी वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जयभगवान शर्मा की प्राचीन पहाड़े ज्ञान के अखाडे व स्वच्छता तथा अन्य प्रेरक स्लोगन पुस्तकों का विमोचन अकादमी कार्यालय में किया गया। हरियाणा में नई शिक्षा नीति की मूलभूत चुनौतियों को दूर करने के उद्देश्य से अपने लेखक के माध्यम से हरियाणा प्रदेश के महर्षि वेद व्यास सम्मान से अलंकृत झज्जर निवासी सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जयभगवान शर्मा ने हाल ही में दो पुस्तकों की रचना की। प्राचीन पहाड़े ज्ञान के अखाड़े तथा स्वच्छता तथा अन्य प्रेरक स्लोगन। डॉ. शर्मा साहित्य एवं संस्कृति के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारी लेखन के लिए चर्चित रहे हैं। उनके बहुआयामी लेखन पर देश के तीन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शोध कार्य भी जारी है। इन्होंने अपनी शोधपरक कृति ‘प्राचीन पहाड़े ज्ञान के अखाड़े में करीब छह दशक पुरानी लुप्तप्राय संस्कृति को बड़े रोचक प्रारूप में कलमबद्ध किया है। दूसरी पुस्तक स्वच्छता तथा अन्य प्रेरक स्लोगन में नारा विधा को साधारण रूप से सहज बोधगम्य करने के लिए एक सशक्त मौलिक प्रविधि का प्रणयन किया है। डॉ. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर व एसीएस सीएम डॉ. अमित कुमार अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में साहित्यकारों को पूरा मान हरियाणा सरकार दे रही है। विमोचन समारोह में प्रेम चन्द शर्मा, नरेश कुमार हरित, मुकेश लता, प्रदीप शर्मा, संजीता कुमारी, दिनेश कुमार व दीदार सिंह भी मौजूद रहे।

क्रांतिकारी हरिगोपाल चौदह वर्ष की आयु में शहीद हुए थे : डा. अमरदीप
झज्जर, 16 मई (अभीतक) : आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत प्राचार्य डा. रणवीर सिंह आर्य के निर्देशन में राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के सयुंक्त तत्वावधान में महान स्वतंत्रता एवं क्रांतिकारी हरिगोपाल की 93 वीं शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक एवम इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अमरदीप ने कहा कि महान क्रांतिकारी हरिगोपाल मात्र चौदह वर्ष की आयु में शहीद हुए थे। अविभाजित बंगाल के छत्तग्राम के धोरला गाँव के प्राणकृष्ण बाल के पुत्र हरिगोपाल बॉल का जन्म 1916 में हुआ था। प्रारम्भ से ही वे क्रांतिकारियों के साथ रहते थे। हरिगोपाल तब छत्तग्राम म्युनिसिपल स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था। अपने साहसी स्वभाव के लिए जाने जाने वाले, उन्हें उनके पड़ोसियों और खेलने वालों द्वारा टाइगर (बोलचाल की बोली में टेग्रा) कहा जाता था। लोकनाथ बॉल के छोटे भाई, मास्टरदा सूर्य सेन के करीबी अनुयायी, हरिगोपाल एक उत्साही के रूप में क्रांतिकारी गुप्त समूह से जुड़े थे और इसके शारीरिक व्यायाम कार्यक्रम में भी भाग लिया और लाठी और चाकू के अभ्यास की अनिवार्यता सीखी। चटगांव शस्त्रागार लूटपाट परिघटना में 18 अप्रैल 1930 के दिन, हरिगोपाल अपने भाई लोकनाथ और अंबिका चक्रवर्ती के नेतृत्व वाली मंडली में सहायक सेना शस्त्रागार पर छापा मारने के लिए साथ गया था। सरकारी हथियारों की लूटपाट के बाद हरिगोपाल व् अन्य क्रांतिकारियों ने हथियारों को सुरक्षित स्थान पर छुपा दिया था। चार दिन बाद जलालाबाद की पहाडिय़ों की ढलानों पर जब क्रान्तिकारी थकान और भूख से बेहाल थे, दोपहर में पहाड़ी से नीचे ब्रिटिश सेना की ओर से गोलियों की बौछार शुरू हो गई। रक्षा की अग्रिम पंक्ति पर तैनात, हरिगोपाल और अन्य क्रांतिकारियों ने करारा जवाब दिया और इसी दौरान एक एक गोली हरिगोपाल के सीने में लगी और तत्पश्चात वे वही शहीद हो गये। चटगांव के क्रांतिकारियों और ब्रिटिश हुकूमत के बीच होने वाले इस जलालाबाद युद्ध के पहले शहीद हरिगोपाल थे। मात्र 14 साल की आयु में शहादत पाने वाले हरिगोपाल तब नौंवी कक्षा के छात्र थे और उस उम्र में उनकी देशभक्ति की भावना को आज भी हमें प्रेरणा देती है। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर जितेन्द्र, पवन कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

हरियाणा विज्ञान रत्न एवं हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कारों हेतु आवेदन आमंत्रित
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई

झज्जर, 16 मई (अभीतक) : हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा विभाग के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निदेशालय द्वारा वर्ष 2023 के लिए हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार तथा हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कारों के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले वैज्ञानिकों से 31 जुलाई 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत पांच लाख रुपए का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी दी जाएगी। हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 वर्ष से अधिक की आयु वाले प्रख्यात वैज्ञानिकों को जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 वर्ष से कम की आयु वाले प्रख्यात वैज्ञानिकों को दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पुरुस्कार से जुड़े दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी dst.highereduhry.ac.in/ पर देखी जा सकती हैं।

जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक 19 को
झज्जर, 16 मई (अभीतक) : जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक शुक्रवार 19 मई को संवाद भवन मे सुबह 11 बजे होगी। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औमप्रकाश यादव करेेंगे। यह जानकारी सीटीएम परवेश कादियान ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में सभी विभागाध्यक्ष निर्धारित समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

बाल किशोर मनोविज्ञान की समझ बढ़ाएं अभिभावक : अनिल मलिक
बहादुरगढ़ स्थित बीएसएम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित
बहादुरगढ़, 16 मई (अभीतक) : शहर की ओमेक्स सिटी स्थित बीएसएम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की राज्यस्तरीय परियोजना बाल सलाह, परामर्श एवं कल्याण केंद्रों के अंतर्गत जिले का सांतवा मनोवैज्ञानिक परामर्श केंद्र स्थापित किया गया। इस अवसर पर मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने कहा कि बच्चों की रूचि को समझते हुए उचित मार्गदर्शन करके बच्चों को विभिन्न समस्याओं से बचाया जा सकता है । ऐसे में माता-पिता व शिक्षक बाल किशोर मनोविज्ञान की समझ बढ़ाएं तथा मनोवैज्ञानिक परामर्श के महत्व को समझें। उन्होंने कहा कि बाल सुरक्षा यानी बच्चों व किशोरों को सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक असुरक्षा और संकट से बचाना तथा बुनियादी अस्तित्व की जरूरतों की प्रतिपूर्ति करना है । उन्होंने कहा कि सकारात्मक बने रहने के साथ-साथ खुद को सही से समझने के लिए स्वयं से बात करना भी एक जरिया है, इससे अंतर्मन में चल रही चीजों को सही से जाना जा सकता है। उन्होंने कहा कि किशोर बच्चों को खुद को भटकने से रोकना होगा, उसके लिए स्व-जागरूकता व माता-पिता से खुलकर मन की बातें साझा करना जरूरी है। उसके लिए खुद पर विश्वास कायम रखें, एकाग्रचितता बढ़ाए, शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक तथा स्व-नियंत्रण की कला विकसित करें। परामर्शदाता नीरज कुमार ने कहा कि घरेलू मैत्रिक वातावरण, सामाजिक परिस्थितियों की समझ, खुलकर बातचीत के अवसर बाल सुरक्षा की ओर सशक्त कदम हो सकते हैं। संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक व प्राचार्य मोहिंदर सिंह ने कहा कि मनोवैज्ञानिक परामर्श सेवाएं विशेष तौर पर बढ़ती हुई उम्र के किशोरों के लिए जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि परिषद की मनोवैज्ञानिक परामर्श सेवाएं किशोरों के लिए नतीजागत साबित होंगी। इस मौके पर परिषद की कार्यक्रम अधिकारी रितु, राज्य बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य नीरज कुमार, स्कूल निदेशिका कुसुम लाठर, अध्यापक वैभव कुमार व सरिता कादियान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

एम्स निर्माण प्रक्रिया में जिला प्रशासन बढ़ा रहा है उल्लेखनीय कदम : डीसी
प्रदेश सरकार से केंद्र सरकार को हस्तांतरित की गई एम्स से संबंधित 23 एकड़ भूमि
अब तक लगभग 173 एकड़ जमीन हरियाणा सरकार से केंद्र सरकार को हस्तांतरित की जा चुकी है
डीसी इमरान रजा ने कहा- स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बिंदू बनेगा रेवाड़ी जिला

रेवाड़ी, 16 मई (अभीतक) : मंगलवार का दिन रेवाड़ी जिला ही नहीं बल्कि पूरे दक्षिण हरियाणा के लिए मंगलकारी सिद्ध हुआ। रेवाड़ी जिला प्रशासन ने माजरा भालखी में होने वाले एम्स निर्माण प्रक्रिया में एक और उल्लेखनीय कदम बढ़ाते हुए केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में मंगलवार को 23 एकड़ 6 कैनाल, 10 मरला जमीन को हरियाणा सरकार से केंद्र सरकार को हस्तांतरित किया गया। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान के लिए जमीन के हस्तांतरण प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है और आने वाले समय में रेवाड़ी जिला स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बिंदू बनने जा रहा है। डीसी इमरान रजा ने कहा कि अब जिला के गांव माजरा भालखी क्षेत्रवासियों का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का सपना साकार होता नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 173 एकड़ जमीन हरियाणा सरकार से केंद्र सरकार को हस्तांतरित की जा चुकी है तथा शेष लगभग 27 एकड़ जमीन का हस्तांतरण भी जल्द कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल के सराहनीय प्रयास से रेवाड़ी जिला को एम्स की सौगात मिलने जा रही है, जिसका सीधा फायदा रेवाड़ी के साथ ही साथ लगते प्रदेशों के लोगों को भी मिलेगा। डीसी ने एम्स निर्माण प्रक्रिया के मद्देनजर चल रही कार्यवाही पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि माजरा भालखी क्षेत्र पूरे जिला ही नहीं बल्कि दक्षिणी हरियाणा के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बिंदू बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां चल रही हैं और निर्माण कार्य को लेकर जो भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हैं उन्हें प्रदत्त करते हुए प्रक्रिया अमल में लाई जा रही हैं उनमें प्रशासन सक्रिय रूप से सहयोगी बन रहा है। डीसी इमरान रजा के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, डीआरओ राकेश कुमार, नायब तहसीलदार निशा ने मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अवर सचिव अजय कुमार के नेतृत्व में एएसओ नीतीश वशिष्ठ, डा.नरेश शर्मा को माजरा एम्स निर्माण कमेटी से जगदीश यादव, नंबरदार इंद्रजीत आदि की संयुक्त मौजूदगी में गांव माजरा भालखी में बनने वाले एम्स के लिए प्रस्तावित जमीन का पट्टानामा पंजीकृत कराकर सौंपा गया और राजस्व संबंधी आवश्यक कार्यवाही पूरी की गई।
रेवाड़ी जिला के माजरा भालखी में एम्स निर्माण को लेकर राजस्व संबंधित दस्तावेज केंद्रीय टीम को सौंपे गए।

रेवाड़ी शहर में चलाए गए स्वच्छता अभियान में स्वयं झाडू लगाकर आमजन को स्वच्छता का संदेश देते हरियाणा स्टेट लेवल टास्क फोर्स के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र व अन्य।

देश-प्रदेश को स्वच्छता में नंबर वन बनाने का सपना जन भागीदारी से होगा साकार : सुभाष चंद्र
हरियाणा स्टेट लेवल टास्क फोर्स के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने ली जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक
वाइस चेयरमैन ने किया आह्वïान-प्रत्येक माह की 2 तारीख को चलाएं विशेष सफाई अभियान

रेवाड़ी, 16 मई (अभीतक) : हरियाणा स्टेट लेवल टास्क फोर्स के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा राज्य को स्वच्छता के मामले में देश-प्रदेश को अग्रणी बनाने का जो सपना देखा वह हम सबकी जन भागीदारी से साकार होगा है। वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्यों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से राज्य व जिला स्तर पर टास्क फोर्स कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक सामाजिक अभियान है। स्वच्छता अभियान को प्रभावशाली व असरदार बनाने के लिए टास्क फोर्स कमेटी के सभी सदस्यों को इसमें सहयोग व श्रमदान करना चाहिए। प्रत्येक माह की 2 तारीख को विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई की जाए और आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया जाए। जिला में चलाए जाने वाले स्वच्छता अभियान में जन-जन को भागीदार बनाया जाए।
हरियाणा को स्वच्छता के मामले में नंबर वन बनाकर प्रस्तुत करनी है मिसाल : वाइस चेयरमैन
वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र्र ने कहा कि जिला में स्वच्छताग्राही तथा ब्रांड एंबेसडर बनाकर उनको जिम्मेदारी सौंपी जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में खिलाडिय़ों का भी सहयोग ले ताकि अन्य नागरिक उनका अनुसरण करें। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में हरियाणा राज्य के गांव का स्वच्छता के बारे में जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिला में भी इसी तरह लोगों को अपने-अपने गांव में हर रोज 2 घंटे श्रमदान करने के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि हमें हरियाणा को स्वच्छता के मामले में नंबर वन बनाकर एक मिसाल प्रस्तुत करनी है। ऐसे में हमें जिलों में कई ऐसे मॉडल गांव बनाने चाहिए जो अन्य गांवों के लिए प्रेरणा के स्रोत बने। इस अवसर पर प्रियंका यादव को रेवाड़ी शहर में स्वच्छता में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
स्वच्छता अभियान केंद्र सरकार की सबसे तेज और क्रांतिकारी पहल : सुभाष चंद्र
बैठक से पहले वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने शहर में चलाए गए स्वच्छता अभियान में स्वयं झाडू लगाकर सभी को अपने आस-पास, गांव, गली, मोहल्ले को स्वच्छ व साफ- सुथरा रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान केंद्र सरकार की सबसे तेज और क्रांतिकारी पहल है और जिसका उद्देश्य भारत के सभी शहरों, ग्रामीण इलाकों की गलियों, सडक़ों को साफ-सुथरा कर बुनियादी स्वच्छता तक पहुंच सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि साफ, स्वस्थ और स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए हम सबको स्वच्छता ही सेवा के संकल्प में भागीदार बनना होगा। उन्होंने लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वच्छता योजनाओं से आमजन को अवगत कराया। इस अवसर पर एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, डीडीपीओ एचपी बंसल, सदस्य स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा डा. आरके जांगड़ा, जिला स्तरीय टास्क फोर्स सदस्य श्रीकृष्ण बिदलान, डा. सत्यनारायण यादव, केप्टन लालाराम, रेखा रानी, एडवोकेट कैलाश चंद, विजय सिंह, राजा राम, सुरेंद्र माडिया, रवि यादव, सत्यवीर यादव, ब्रांड एंबेसडर स्वच्छता अभियान नगर परिषद प्रियंका यादव सहित संबंधित अधिकारी व जिला स्तरीय टास्क फोर्स के अन्य सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।
रेवाड़ी में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक लेते हरियाणा स्टेट लेवल टास्क फोर्स के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र।

खंड डहीना में आयोजित अंत्योदय उत्थान मेले में योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर लाभ लेते लाभार्थी।

अंतिम व्यक्ति के कल्याण की सोच के साथ आगे बढ़ रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल : एडीसी
डहीना खंड में अंत्योदय उत्थान मेला लगाकर लाभपात्रों को किया गया लाभांवित

रेवाड़ी, 16 मई (अभीतक) : मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के ऑवरऑल इंचार्ज एवं एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंतिम व्यक्ति के कल्याण की सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हरियाणा सरकार की ओर से अंत्योदय उत्थान मेलों के माध्यम से समाज के जरूरतमंद वर्ग को सरकारी योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को खंड डहीना में खंड स्तरीय अंत्योदय उत्थान मेले का आयोजन कर पात्र व्यक्तियों को लाभांवित किया गया। एडीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंत्योदय की भावना के साथ काम करते हुए प्रदेश में अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है। इसी श्रृंखला में हरियाणा सरकार ने एक सराहनीय पहल करते हुए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत एक लाख अस्सी हजार रुपए से कम आय वाले परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने का निर्णय लिया है। पात्र लाभार्थियों ने अंत्योदय उत्थान मेले में बढ़चढकर भाग लेते हुए सरकार की जनकल्याणकारी एवं जन हितैषी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि अंत्योदय उत्थान मेले अंत्योदय परिवारों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में सरकार द्वारा उठाया गया सराहनीय कदम है।
भजन मंडली ने अंत्योदय मेले में आमजन को किया सरकार की योजनाओं से रूबरू
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आमजन को सरकार द्वारा क्रियांवित की जा रही योजनाओं की जानकारी लोक गायन शैली में दी जा रही है। विभाग के भजन पार्टी कलाकार हरियाणवी कला एवं लोक संस्कृति को जीवित रखते हुए आमजन को भजनों व लोक गीतों माध्यम से सरकार की योजनाओं व नीतियों से रूबरू करा रहे हैं। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के भजन पार्टी सदस्य रामानंद, मदन लाल, सतबीर व कर्मबीर सिंह ने रेवाड़ी खंड में आयोजित अंत्योदय मेले में सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं बारे जागरूक करते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वïान किया।
आज नगर पालिका व खंड धारूहेड़ा में लगेगा मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान मेला : एडीसी
अंत्योदय मेलों के ऑवर आल इंचार्ज एवं एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत बुधवार 17 मई को खंड धारूहेड़ा व नगर पालिका धारूहेड़ा में अंत्योदय उत्थान मेलों का आयोजन किया जाएगा। पात्र व्यक्ति इन मेलों में पहुंचकर विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाते हुए अपने आर्थिक स्तर में सुधार कर सकते हैं।

सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित, 15 सितंबर अंतिम तिथि : डीसी
पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार : डीसी

रेवाड़ी, 16 मई (अभीतक) : आजादी अमृत काल में गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों नामत: पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री के लिए गृह मंत्रालय की ओर से ऑनलाइन नामांकन करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2023 है। नामांकन अथवा अनुशंसा केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल अवार्ड.जीओवी.इन पर ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। नामांकन करने वाले व्यक्ति एक व्याख्यात्मक प्रशस्ति-पत्र (अधिकतम 800 शब्द) भी जिसमें अनुसंशित व्यक्ति की संबंधित क्षेत्र/ विषय में विशिष्ट और अनन्य उपलब्धियों/सेवाओं का स्पष्ट उल्लेख हो, प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बताया कि महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग लोगों तथा समाज की निस्वार्थ सेवा करने वाले लोगों में से उन प्रतिभावान व्यक्तियों की पहचान हेतु मिलकर प्रयास किये जाये, जिनकी उत्कृष्टता और उपलब्धियां वास्तव में सम्मान की हकदार हैं। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि पद्म पुरस्कार, अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री, देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं। वर्ष 1954 में स्थापित इन पुरस्कारों की घोषणा हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। यह पुरस्कार कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक कार्य, नागरिक सेवाओं, व्यापार और उद्योग जैसे सभी क्षेत्रों/ विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/ सेवाओं के लिए उत्कृष्ट-कार्य को मान्यता प्रदान करने के लिए प्रदान किए जाते हैं। जाति, व्यवसाय, पद या लैंगिक भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को छोडकऱ सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं। इस संबंध में और अधिक विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट एमएचए.जीओवी.इन और पद्म पुरस्कार पोर्टल पदमा अवाड.र्जीओवी.इन पर पुरस्कार और पदक शीर्षक के तहत व कानून और नियम वेबसाइट पर पदमा अवाड.र्जीओवी.इन/अबाउट अवाड.र्एएसपीएक्स पर उपलब्ध कराई गई है।

साहित्यकार डा. जय भगवान शर्मा की पुस्तकों का विमोचन करते हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष डा. कुलदीप चन्द अग्निहोत्री।

महर्षि वेद व्यास सम्मान से अलंकृत साहित्यकार डा. जय भगवान शर्मा की पुस्तकों का अकादमी उपाध्यक्ष ने किया विमोचन
डा. शर्मा ने कहा-सरकार दे रही है साहित्यकारों को पूरा मान-सम्मान
बाबू बालमुकुंद गुप्त पत्रकारिता एवं साहित्य संरक्षण परिषद ने दी डा.शर्मा को बधाई

रेवाड़ी, 16 मई (अभीतक) : हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष डा. कुलदीप चन्द अग्निहोत्री द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार डा. जयभगवान शर्मा की प्राचीन पहाड़े ज्ञान के अखाड़े व स्वच्छता तथा अन्य प्रेरक स्लोगन पुस्तकों का विमोचन पंचकूला स्थित अकादमी कार्यालय में किया गया। बाबू बालमुकुंद गुप्त पत्रकारिता एवं साहित्य संरक्षण परिषद के संस्थापक महासचिव साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा ने उक्त कृतियों के विमोचन पर डॉ शर्मा को बधाई दी है। उन्होंने कहा यह कृतियां नई शिक्षा नीति की जरूरतों के साथ बेहद प्रेरक विरासत को सहेजने ही हैं। उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नई शिक्षा नीति की मूलभूत चुनौतियों को दूर करने के उद्देश्य से अपने लेखक के माध्यम से हरियाणा प्रदेश के महर्षि वेद व्यास सम्मान से अलंकृत झज्जर निवासी सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी व वरिष्ठ साहित्यकार डा. जयभगवान शर्मा ने हाल ही में दो पुस्तकों की रचना की। प्राचीन पहाड़े ज्ञान के अखाड़े तथा स्वच्छता तथा अन्य प्रेरक स्लोगन। डा. शर्मा साहित्य एवं संस्कृति के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारी लेखन के लिए चर्चित रहे हैं। उनके बहुआयामी लेखन पर देश के तीन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शोध कार्य भी जारी है। इन्होंने अपनी शोधपरक कृति प्राचीन पहाड़े ज्ञान के अखाड़े में करीब छह दशक पुरानी लुप्तप्राय संस्कृति को बड़े रोचक प्रारूप में कलमबद्ध किया है। दूसरी पुस्तक स्वच्छता तथा अन्य प्रेरक स्लोगन में नारा विधा को साधारण रूप से सहज बोधगम्य करने के लिए एक सशक्त मौलिक प्रविधि का प्रणयन किया है। उनके सुपुत्र रेवाड़ी डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने उनकी इस रचनाधर्मिता पर खुशी जाहिर करते हुए इसे शिक्षा जगत की समृद्ध परंपरा का संरक्षण बताया है। उक्त विमोचन के बाद डा. शर्मा ने कहा कि अकादमी अध्यक्ष मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर व एपीएस सीएम डा. अमित कुमार अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में साहित्यकारों को पूरा मान हरियाणा सरकार दे रही है। विमोचन समारोह में प्रेम चन्द शर्मा, नरेश कुमार हरित, मुकेश लता, प्रदीप शर्मा, संजीता कुमारी, दिनेश कुमार व दीदार सिंह भी मौजूद रहे।

डीसी इमरान रजा

डेंगू से बचाव के लिए सावधानी व सतर्कता बरतें जिलावासी : डीसी
डीसी इमरान रजा ने राष्टï्रीय डेंगू दिवस पर जिलावासियों को किया जागरूक

रेवाड़ी, 16 मई (अभीतक) : डीसी इमरान रजा ने राष्टï्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जिलावासियों से डेंगू से बचाव के लिए सावधानी व सतर्कता बरतने का आह्वïान किया है। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में जगज-जगह पानी खड़ा होने से मच्छर पनपने लगते है जिससे डेंगू सहित अनेक बीमारियां पनपती हैं। इन बीमरियों से बचाव व रोकथाम के लिए जरूरी है कि बरसात के मौसम में अपने घर के आस-पास पानी जमा न होने दें। उन्होंने बताया कि मच्छर ठहरे (एकत्रित) हुए पानी मे अंडे देते हैं, जिससे डेंगू की बीमारी फैलाने वाले मच्छरों की बढ़ोतरी तेजी से होती है। इसलिए पानी में काला तेल व टेमिफोस की दवाई का छिडक़ाव करें, जिससे मच्छर का लारवा खत्म हो सके और जानलेवा बीमारी फैलाने वाले मच्छरों की उत्पत्ति पर पूर्ण रूप से रोक लग सके। डीसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे सप्ताह में एक दिन ड्राइ डे (शुष्क दिवस) के रूप मे मनाएं। इस दौरान घर के सभी कूलर व टंकियों को अच्छी तरह से साफ-सफाई करें, फ्रिज ट्रे का पानी जो बिजली जाने के बाद फ्रिज की बर्फ के पिघलने से ट्रे में एकत्रित होता है उसे जरूर साफ करें। घर मे प्रयोग किए जा रहे एसी के पानी को एकत्रित न होने दें। क्योंकि एसी के साफ एकत्रित पानी में भी डेंगू फैलाने वाले मच्छर पैदा होते हैं, जिस पानी को निकालना संभव न हो उसमें काला तेल या डीजल डाल सकते हैं, जिससे मच्छरों की उत्पत्ति न हो पाए। उन्होंने बताया कि रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए, जिससे मच्छर के काटने से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।
डेंगू से जुड़ी जरूर जानकारी :

  1. डेंगू का संक्रमण मुख्य रूप से एडीज एजिप्टी प्रजाति के मादा मच्छरों के काटने से फैलता है।
  2. डेंगू के लक्षण आमतौर पर 2-7 दिन तक रहते हैं।
  3. इस बीमारी में बुखार के कारण प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगते हैं।
  4. डेंगू से संक्रमित मरीज जितना संभव हो उतना आराम करें और खूब पानी पीएं।

पीएचसी साल्हावास में बच्चों को डेंगू से बचने की दी जानकारी
झज्जर, 16 मई (अभीतक) : मंगलवार को विद्यालय में डेंगू दिवस मनाया गया जिसमें पीएचसी साल्हावास से श्री रामपाल एमपीएचडब्ल्यू ने डेंगू से बचने के लिए बच्चों को विस्तार से जानकारी दी। इसी कड़ी में विद्यालय के प्राचार्य श्री कमल सिंह ने डेंगू से बचने के लिए विशेष जानकारी दी। पानी के बर्तनों कूलर, फूलदान, हौदी आदि को सुखाकर खाली करें तथा सुखाकर ही पानी भरे सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। इस अवसर पर विद्यालय संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा का परिणाम 65.43 फीसदी रहा
भिवानी, 16 मई (अभीतक) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की फरवरी / मार्च 2023 में संचालित हुई सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा का परिणाम 65.43 फीसदी रहा है तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 52.13 फीसदी रहा है। शिक्षामंत्री, हरियाणा सरकार ने बोर्ड की सीनियर सैकेण्डरी एवं सैकेण्डरी की वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी। आप सभी अपनी लगन से जीवन में हर इम्तिहान में यूं ही विजय प्राप्त करते रहें, ऐसा मेरा आशीर्वाद है। उन्होंने परीक्षाओं के सफल संचालन एंव कम समय में बेहतर परिणाम के लिए बोर्ड के अधिकारियों / कर्मचारियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस परीक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव एवं बोर्ड सचिव श्री कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने संयुक्त रूप से आज यहाँ बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए की। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 69.81 प्रतिशत कामयाब छात्राओं की तुलना में 61.41 प्रतिशत ही छात्र सफलता प्राप्त कर सके हैं। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 8.40 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशत्ता दर्ज कर बढ़त हासिल की है। बोर्ड अध्यक्ष व सचिव ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में छात्र हिमेश, न्यू सन राईज सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, भुना, फतेहाबाद व वर्षा, संत बाबा घोघर पब्लिक स्कूल, सिकन्दरपुर माजरा, सोनीपत तथा सोनू, एनजेएम हाई स्कूल, बुसान, भिवानी ने 498 अंक अर्जित करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्रा सिमरन, शान्ति महक पब्लिक स्कूल, बनावली, फतेहाबाद, दिपेश शर्मा, शान्ति पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, रेलवे रोड, पलवल व मानही, टैगोर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, नारनौद, हिसार इन तीनों विद्यार्थियों ने 497 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है। तृतीय स्थान छात्रा शिवानी शर्मा, राजकीय कन्या हाई स्कूल, कावी, पानीपत, स्वीटी कुमारी, न्यू हैवन मॉडल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, तिरखा कालोनी, फरीदाबाद, याशी, आदर्श सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, बसाना, रोहतक, मोन्टी, बाबा उदल देव पब्लिक स्कूल, मदनहेड़ी, हिसार, तमन्ना, आशादीप आदर्श हाई स्कूल, करहंस, पानीपत, दिपांशी, गीता विद्या मन्दिर हाई स्कूल, उचाना मंडी, जीन्द, रिया, शान्ति पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, रेलवे रोड, पलवल व ज्योति रानी, आनंद पब्लिक स्कूल, निगदू करनाल ने 496 अंक अर्जित करके पाया है। डॉ. यादव ने बताया कि परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम आज सायं से बोर्ड की वेबसाईट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं। अध्यक्ष ने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 2,86,425 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 1,87,401 उत्तीर्ण हुए, जिसमें से 37,342 परीक्षार्थियों के कम्पार्टमेंट आयी है तथा 61,682 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहें। इस परीक्षा में 1,49,439 छात्र बैठे थे, जिनमें 91,772 पास हुए तथा 1,36,986 प्रविष्ठ छात्राओं में से 95,629 पास हुई।

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर गांव गोरिया में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया
झज्जर, 16 मई (अभीतक) : स्वस्छ भारत स्वस्थ समुदाय अभियान के तहत विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर गांव गोरिया में शहीद भगत सिंह युवा मंच, इंडेप्थ विजन फाउंडेशन, सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया तथा स्वास्थ्य विभाग झज्जर के द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी सीएमओ झज्जर डॉ मनोज सैनी मुख्यातिथि व डा. मनीषा जिला प्रोग्राम अधिकारी, डा. हेमंत नोडल अधिकारी, डा. नरेंद्र, डा. विवेक, आयुष विभाग से डा. मनोज विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। संस्था शहीद भगत सिंह युवा मंच से विक्रम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। शिविर में 301 मरीजों के स्वस्थ की जांच हुई तथा सभी मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी दी गई। डिप्टी सीएमओ डा. मनोज ने निरोगी योजना के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत हरियाणा के लोगों का मुफ्त में चेकअप किया जाएगा।आयु के अनुरूप 25 चीजों का परीक्षण किया जाएगा। स्वास्थ्य जांच में संपूर्ण सामान्य शारीरिक जांच, शारीरिक माप ऊंचाई वजन पल्स बीपी, दांतो और आंखों की जांच को सम्मिलित किया गया है। सेवा ट्रस्ट यू के इंडिया की तरफ से पूनम देशवाल ने सभी को संस्था की को स्पॉन्सर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ से इम्यूनिटी बूस्टर किट भेंट की। इस अवसर पर पूनम देशवाल, विक्रम, सर्वेश मनोज, चेतन, अजय, अनिल, विनोद, पिंकी आदि मौजूद रहे।

परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार का मंगलवार को 75वां दिन
अब तक 11 जिले, 38 विधान सभा, 800 से ज्यादा गांव और 1600 कि.मी. का सफर तय कर लिया है
आज प्रदेश की जनता की एक ही आवाज है कि 2024 में इनेलो की एकतरफा सरकार बनेगी
मुख्यमंत्री लोगों को सरेआम अपमानित कर रहे हैं और बदतमीजी से पेश आ रहे हैं : अभय सिंह चौटाला
जब महिला सरपंच ने मुख्यमंत्री से कहा कि आपके मंत्री ने मेरे पति को सरेआम पिटवाया जिसकी जांच होनी चाहिए तो बजाय उस महिला की बात सुनने के उसे धक्के देकर मंच से नीचे उतरवा दिया, मुख्यमंत्री में जरा सी भी गैरत बची है तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए
कांग्रेस में नेताओं के आपस में जुत्ते बज रहे हैं, उनमें गुटबाजी भयंकर रूप से हावी है, लोगों ने दस साल का कांग्रेस का राज देख लिया था इसलिए उन्हें सत्ता से बाहर किया था अब लोग कांग्रेस से भी बुरी तरह से परेशान हैं
इनेलो की सरकार बनने पर ताऊ देवी लाल की शुरू की गई 100 रूपए बुढापा पेंशन को 7500 रूपए करेंगे, जब तक किसी युवा को नौकरी नहीं मिलती उसे 21000 रूपए रोजगार भत्ता देंगे, हर घर में एक गैस सिलेंडर देंगे और साथ में महिलाओं को 1100 रूपए महीना रसोई खर्च देंगे
भाजपा सरकार ने जितने भी कार्ड बनाए हैं चाहे वो पीपीपी हो या फैमिली आईडी हो सभी को खत्म करेंगे

भिवानी, झज्जर, 16 मई (अभीतक) : इनेलो की ”परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वारÓÓ मंगलवार को 75वें दिन में प्रवेश कर गई। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अब तक 11 जिले, 38 विधान सभा, 800 से ज्यादा गांव और 1600 कि.मी. का सफर तय कर लिया है। इस दौरान लाखों लोगों से मिले हैं और उनसे उनकी समस्याएं और मन की बात जानी है। लोगों में भाजपा गठबंधन सरकार के प्रति भयंकर गुस्सा है। मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम के बाद तो लोगों में यह गुस्सा और बढ़ा है। इनेलो नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री जिस तरह से लोगों को सरेआम अपमानित कर रहे हैं, बदतमीजी से पेश आ रहे हैं और उनकी भाषा ऐसी है जैसे कोई गुंडा अपनी बात अहंकार के साथ कह रहा है। हैरानी की बात है कि जहां मुख्यमंत्री सरपंचों और सम्मानित लोगों का सरेआम अपमान कर रहे हैं वहीं सारी मर्यादाओं को लांघ कर महिलाओं को भी अपमानित कर रहे हैं। सिरसा में एक महिला सरपंच को मंच पर बुला कर कहते हैं कि सिर्फ एक मांग बताओ। गांव के अंदर अगर 10 समस्याएं हैं तो एक समस्या बताने से कैसे काम चलेगा। जब महिला सरपंच ने मुख्यमंत्री से कहा कि आपके मंत्री ने मेरे पति को सरेआम पिटवाया जिसकी जांच होनी चाहिए तो बजाय उस महिला की बात सुनने के उसे धक्के दे कर मंच से नीचे उतरवा दिया। इससे पहले एक महिला कोच के साथ भाजपा के मंत्री ने बदतमीजी की थी, मुख्यमंत्री ने बजाय महिला कोच को न्याय दिलवाने के छोटी सोच के साथ मंत्री का बचाव किया। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री में जरा सी भी गैरत बची है तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज लोग पानी के लिए हाहाकार कर रहे हैं, बिजली के लिए परेशान हैं, स्कूलों में मास्टर नहीं हैं, अस्पतालों में डाक्टर नहीं हैं, बच्चों के लिए खेल के लिए स्टेडियम नहीं हैं, सडक़ों का इतना बुरा हाल है कि एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए गाड़ी से जाना तो दूर चलना दूभर है। मुख्यमंत्री के स्वयं के गांव के हालात बद से बदतर हैं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश के कितने बुरे हालात होंगे। कांग्रेस में नेताओं के आपस में जुत्ते बज रहे हैं, उनमे गुटबाजी भयंकर रूप से हावी है। लोगों ने दस साल का कांग्रेस का राज देख लिया था इसलिए उन्हें सत्ता से बाहर किया था। अब लोग कांग्रेस से भी बुरी तरह से परेशान हैं। प्रदेश की जनता अब इनेलो की सत्ता बनाना चाहते हैं और सत्ता में आते ही हम ताऊ देवी लाल की शुरू की गई 100 रूपए बुढापा पेंशन को 7500 रूपए करेंगे। आज का युवा सबसे ज्यादा परेशान है, उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है। युवा जब नौकरी के लिए फार्म भरते हैं और पेपर देने जाते हैं तो पेपर लीक होने के कारण मायूस हो जाते हैं। इसलिए सत्ता में आते ही भाजपा द्वारा लागू की गई प्रणाली को पूरी तरह से खत्म करेंगे और युवाओं को योग्यता के अनुसार नौकरी देंगे। जब तक किसी युवा को नौकरी नहीं मिलती उसे 21000 रूपए रोजगार भत्ता देंगे। हर घर में एक गैस सिलेंडर देंगे और साथ में महिलाओं को 1100 रूपए महीना रसोई खर्च देंगे। भाजपा सरकार ने जितने भी कार्ड बनाए हैं चाहे वो पीपीपी हो या फैमिली आईडी हो सभी को खत्म करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार लूट- खसूट की सरकार है जो प्रदेश की जनता को बुरी तरह से लूटने में लगी है। प्रदेश का हर वर्ग भाजपा गठबंधन की सरकार से बेहद दुखी है। पदयात्रा का जब 25 सितंबर को समापन करेंगे तब कितना बड़ा हुजूम उमड़ेगा यह पूरी दुनिया देखेगी। उसी दिन यह स्पष्ट हो जाएगा कि 2024 में इनेलो की एकतरफा सरकार बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *