एल. ए. स्कूल में विश्व हिंदी दिवस बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया
झज्जर, 10 जनवरी, अभीतक:- एल. ए. स्कूल के तत्वावधान में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने एक रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से विश्व हिंदी दिवस पर शुभकामना संदेश दिया। स्कूल प्रबन्धक के. एम. डागर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। हमें हिंदी को अंतरराष्ट्रीय भाषा बनाने के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभी बच्चों व अभिभावकों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं भेंट कर मातृभाषा को सम्मान के साथ अपनाने के लिए प्रेरित किया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने मुकेश शर्मा व बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि हिंदी दिवस को सार्थक रूप से मनाकर इस दिन को यादगार बनाया है। हमें हिंदी भाषा का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल एचओडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव के साथ सभी अध्यापक वर्ग मौजूद रहा।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में एजेंडों पर चर्चा करते हुए समिति के अध्यक्ष लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा व सभागार में उपस्थित समिति के सदस्य।
लघु सचिवालय सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित
रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने की विकास कार्यों की समीक्षा
झज्जर, 10 जनवरी, अभीतक:- लघु सचिवालय स्थित सभागार में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने की। इस दौरान कमेटी सदस्य विधायक बेरी डॉ रघुवीर सिंह, विधायक झज्जर गीता भुक्कल, विधायक बादली कुलदीप वत्स, विधायक बहादुरगढ़ राजेश जून, सदस्य सचिव डीसी प्रदीप दहिया के अलावा दिशा कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे। मीटिंग में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जिला में चलाई जा रही विभिन्न विकास परियोजनाओं, लोक हितैषी नीतियों सहित अन्य ढांचागत विकास व मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी विकास परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के साथ समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा एजेंडे में शामिल विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में संबंधित अधिकारियों ने अपनी प्रेजेंटेशन दी। बैठक में जिला प्रशासन की तरफ से डीसीपी लोगेश कुमार पी, एडीसी सलोनी शर्मा, सीईओ जिला परिषद राजेश कुमार, सीटीएम परवेश कादयान, एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, एसडीएम बहादुरगढ़ नसीब कुमार, एसडीएम बादली सतीश कुमार, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
समाधान शिविर में शुक्रवार को नागरिकों की समस्याओं को सुनते अधिकारी।
जनसमस्याओं के त्वरित समाधान का आधार बने समाधान शिविर – डीसी
आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन कृतसंकल्प
उपमंडल स्तर पर बेरी, बहादुरगढ़ और बादली में भी प्रतिदिन लग रहे समाधान शिविर
झज्जर, 10 जनवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि समाधान शिविर की शुरुआत प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की पहल पर की गई है। ये शिविर जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे हैं। जन सरोकार को समर्पित ऐसे आयोजन आमजन और प्रशासन के बीच संवाद को सुदृढ़ करते हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाने में मददगार हैं।
उपायुक्त प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में शुक्रवार को आयोजित शिविर में सीटीएम परवेश कादियान ने नागरिकों की शिकायतों पर सुनवाई की। इस दौरान महिला विकास निगम की पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चैहान भी उपस्थित रहीं। सीटीएम ने उपस्थित नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि लंबित शिकायतों का समाधान शीघ्र किया जाए। शिविर में प्रमुख रूप से जलापूर्ति, स्वच्छता, बिजली, सडक मरम्मत और अन्य जनसेवा से जुड़ी समस्याएं दर्ज हुई। उन्होंने कहा कि प्रशासन आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्णतरू प्रतिबद्ध है और जिले में पूरी गंभीरता के साथ समाधान शिविरों का आयोजन जिला व उपमंडल स्तर पर किया जा रहा है। डीसी ने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को इन शिविरों के माध्यम से प्रशासन के समक्ष रखें ताकि उनका शीघ्र और प्रभावी समाधान किया जा सके। डीसी ने बताया कि समाधान शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर शिकायतों का निपटारा सुनिश्चित कर रहे हैं। प्रशासन की द्वारा आयोजित समाधान शिविर को नागरिकों द्वारा भी सराहा जा रहा है। नागरिकों का कहना है कि इन शिविरों के माध्यम से उनकी समस्याओं को सीधे अधिकारियों तक पहुंचाने का अवसर मिलता है और यथाशीघ्र समाधान भी सुनिश्चित हो रहा है। उन्होंने बताया कि उपमंडल स्तर पर बेरी, बहादुरगढ़ और बादली में भी प्रत्येक कार्य दिवस समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए महिला।
खेल के मैदान में गूंजी महिला सशक्तिकरण की गूंज, खेल स्पर्धाओं में महिलाओं ने दिखाया हुनर
गांव तलाव के खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
झज्जर, 10 जनवरी, अभीतक:- जिले के गांव तलाव स्थित खेल स्टेडियम में महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी उर्मिल सिवाच ने दीप प्रज्वलित करके किया। प्रतियोगिता का आयोजन विभाग द्वारा निर्धारित छह प्रकार की खेल स्पर्धाओं को शामिल किया गया। मुख्य अतिथि ने समाज में बेटियों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, समाज के विकास में महिलाएं एक कड़ी हैं। उन्होंने महिलाओं से खेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि 30 वर्ष से कम आयु वर्ग की महिलाओंध्लड़कियों तथा 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं ने भाग लिया। विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान पर आने वाली महिला प्रतिभागी को 4100, द्वितीय स्थान पर 3100 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को 2100 सौ रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की। इस आयोजन में तलाव के सरपंच अनिल कुमार ने विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। खेल प्रतियोगिता में काफी संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे जिन्होंने खेल स्पर्धाओं में हिस्सा ले रही महिलाओं का हौसला बढ़ाया।
प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।
प्रदूषण स्तर बढ़ने पर जिले में ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू
प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रैप तीन के नियमों की सख्ती से पालना जरूरी – डीसी
वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए विभाग – डीसी
झज्जर, 10 जनवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्र वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के तीसरे चरण को जिले में लागू कर दिया है। यह कदम वायु गुणवत्ता को सुधारने और प्रदूषण के दुष्प्रभावों को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है। उन्होंने कहा कि बढ़ता हुआ वायु प्रदूषण हम सबके लिए चिंता का विषय है, जिसका हमारे स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है। वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर ग्रैप नियमों की सख्ती से पालना करना बेहद जरूरी है। डीसी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्र वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से झज्जर सहित एनसीआर क्षेत्र में लागू किए गए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) थ्री के तहत संबंधित विभागों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। डीसी ने कहा कि जिला झज्जर में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर 350 के पार होने से ग्रैप- तीन की पाबंदी लागू हो गई हैं, जिसके लिए हमें प्रदूषण नियंत्रण उपायों को पूरी गंभीरता से अपनाना होगा। उन्होंने कहा सभी जिलावासी वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने वाले उपायों में सक्रिय रूप से भागीदार बनें। डीसी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, शहरी निकायों, एचएसआईआईडीसी सहित अन्य संबंधित विभागाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए कि वे जिला में बढ़ते प्रदूषण स्तर को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाएं। सभी विभाग जिला में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक को नियंत्रित रखने लिए जमीनी स्तर पर मिलकर काम करें।
कांग्रेस सरकार के दौरान मंजूरशुदा प्रोजेक्ट भी अब तक पूरे नहीं हुए – दीपेन्द्र हुड्डा
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने विकास कार्यों की धीमी गति पर जताई सख्त नाराजगी, तय समय पर कार्य पूरा करने की दी हिदायत
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक में विभागवार की गयी योजनाओं की समीक्षा
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने मंजूरशुदा छुछकवास, सुबाना, मातन, छारा नॉर्थ और बरहाई बाईपास, बीएसएफ, सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर, आईआईटी दिल्ली का एक्सटेंशन सेंटर, एनएच-334-बी पर झज्जर के आगे सेक्शन पर फोरलेन का काम जल्द पूरा कराने को कहा
दीपेन्द्र हुड्डा ने जिले से संबंधित अनेक जनसमस्याओं को प्रशासन के सामने रखा और अगली दिशा मीटिंग तक जवाब मांगा
दीपेन्द्र हुड्डा ने कारगिल में शहीद प्रकाश सहरावत के गांव जगरतपुर में शहीद द्वार सांसद निधि से बनवाने की घोषणा की और प्राईमरी स्कूल को शहीद के नाम पर करने की मांग उपायुक्त को सौंपी
दीपेन्द्र हुड्डा ने पोरबंदर में हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद मनोज यादव के मुंडाहेड़ा स्थित निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की व परिवारजनों से मिलकर ढांढस बंधाया
झज्जर, 10 जनवरी, अभीतक:- आज सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ष्दिशाष् की बैठक में विभागवार की गयी योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में जिले के सभी विधायक व आलाधिकारी मौजूद रहे। इसमें सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उनके विभागों की योजनाओं और चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी लेने के साथ ही लंबित चल रहे कार्यों को जल्द पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए गए। दिशा कमेटी की बैठक के दौरान सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय मंजूरशुदा परियोजनाओं के अब तक धरातल पर न आने को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों के सामने मंजूरशुदा छुछकवास, सुबाना, मातन, छारा नॉर्थ और बरहाई बाईपास का काम समयबद्ध ढंग से जल्द पूरा कराने को कहा। इसके अलावा बीएसएफ का ग्रुप सेंटर, सीआरपीएफ का ग्रुप सेंटर, आईआईटी दिल्ली का एक्सटेंशन सेंटर, एनएच -334 बी झज्जर-दादरी-बाढडा-लोहारु राजस्थान बॉर्डर पर झज्जर के आगे वाले सेक्शन पर फोरलेन का काम जल्द से जल्द पूरा कराने को कहा। दीपेन्द्र हुड्डा ने जम्मू-कटरा एक्स्प्रेसवे पर कट दिए जाने संबंधित जिले से संबंधित अनेक जनसमस्याओं को भी प्रशासन के सामने रखा और अगली दिशा मीटिंग तक जवाब मांगा। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कानून-व्यवस्था की बदहाली समेत विकास कार्यों की धीमी गति पर सख्त नाराजगी जताते हुए तय समय पर विकास कार्यों को पूरा करने की हिदायत दी। इस दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने 20 दिसंबर 1999 को कारगिल युद्ध के दौरान शहीद प्रकाश सहरावत के गांव जगरतपुर में शहीद द्वार बनवाने की शहीद के परिवारजनों की मांग को अपनी सांसद निधि से पूरा कराने की घोषणा की तथा गांव के प्राईमरी स्कूल का नाम शहीद प्रकाश सहरावत के नाम पर किये जाने की मांग को उपायुक्त झज्जर से पूरा कराने को कहा। बैठक के बाद दीपेन्द्र हुड्डा ने गुजरात के पोरबंदर में हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद भारतीय कोस्ट गार्ड के वीर जवान मनोज यादव के मुंडाहेड़ा स्थित निवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की व परिवारजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (एमजीएनआरईजीएस), दीन दयाल अंत्योदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी के लिए आवास – शहरी, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम,सड़क सुरक्षा,डिजिटल इंडिया भूमि रिकॉर्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम (डीआईएलआरएमपी,दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन-राष्ट्रीय रूर्बन मिशन, अटल शहरी कायाकल्प एवं परिवर्तन मिशन (अमृत), उज्ज्वल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना (उदय), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा अभियान, एकीकृत बाल विकास योजना, मध्याह्न भोजन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डिजिटल इंडिया – सार्वजनिक इंटरनेट एक्सेस कार्यक्रम – प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामान्य सेवा केंद्र उपलब्ध कराना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, आयुष की गतिविधियाँ, पोक्सो अधिनियम, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, बुनियादी ढांचे से संबंधित कार्यक्रम जैसे दूरसंचार, रेलवे, राजमार्ग आदि की समीक्षा की। बैठक में प्रमुख रूप से बेरी विधायक डॉ. रघुबीर सिंह कादियान, झज्जर विधायक गीता भुक्कल, बादली विधायक कुलदीप वत्स, बहादुरगढ़ विधायक राजेश जून समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
कंपनी की महिला कर्मचारियों को निरीक्षक सुनीता ने ट्रिप मॉनिटरिंग और साइबर क्राइम के बारे में किया जागरूक
बहादुरगढ़, 10 जनवरी, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के कुशल नेतृत्व में झज्जर पुलिस द्वारा महिला को सुरक्षा प्रदान करने के लिए समय-समय पर जागरूकता के कार्यक्रम करके उन्हें हरियाणा पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी दी जाती है ताकि महिलाएं किसी भी तरह की मुसीबत आने पर तुरंत पुलिस सहायता ले सके। इसके साथ साथ ही उन्हें साइबर फ्रॉड के बारे में भी जागरूक किया जाता है।इस अभियान के तहत शुक्रवार को दुर्गा शक्ति झज्जर की प्रभारी निरीक्षक सुनीता ने अपनी टीम के साथ बहादुरगढ़ क्षेत्र में बनी एक कंपनी की कर्मचारियों को जागरूक करते हुए कहा कि झज्जर पुलिस महिलाओं की सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर रहती है।अगर आपके साथ किसी प्रकार की कोई गलत हरकत होती है तो तुरन्त आप पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर पर बता सकती है। पुलिस द्वारा आपको जल्द से जल्द हर संभव सहायता पहुंचाई जाएगी।इस दौरान उन्होंने महिलाओं कर्मचारियों को ट्रिप मॉनिटरिंग मुहिम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जब भी आप घर से बाहर निकलती है तो इस सेवा का लाभ उठा सकती हैं। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को डायल 112 पर कॉल कर अपनी यात्रा का विवरण बताना है। इसके उपरांत 112 टीम द्वारा महिला के फोन पर व्हाट्सएप मैसेज भेजा जाएगा, जिस पर उसे अपनी लोकेशन शेयर करनी होगी। हरियाणा पुलिस महिला की यात्रा शुरू होने से उसे सुरक्षित अपने गंतव्य पर पहुंचने तक उसकी यात्रा को मॉनिटर करेगी। अगर इस यात्रा के दौरान उसे किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा संबधी परेशानी होती है तो उसे तुरंत पुलिस मदद दी जाएगी।वहीं उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन वित्तीय ठगी से बचाव, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्रॉड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी। फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में सभी को जागरूक रहने के लिए कहा गया। सिम कार्ड के माध्यम से, एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, बायोमैट्रिक, क्यूआर कोड स्कैन, सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती, फर्जी कॉल, अनजान व्हाट्सएप वीडियो कॉल, ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप, सोशल मीडिया पर रुपयों की मांग करने वालों से, गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च करने बारे, यूपीआई संबंधी फ्राड के प्रति एवं साइबर ठगी होने पर साइबर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 बारे भी जागरूक किया गया। इस दौरान दुर्गा शक्ति की टीम ने महिलाओं को ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा के संबंध में पम्पलेट भी दिये गये।
भूमि के मामले में होगी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज
भिवानी, 10 जनवरी, अभीतक:- जिला राजस्व अधिकारी एवं संयुक्त सब रजिस्ट्रार भिवानी ने राजस्थान राज्य के बीकानेर जिला की तहसील उदासर के अंतर्गत आने वाले विराटनगर की निवासी जय देवी पत्नी शांति प्रकाश उर्फ शांति दास के खिलाफ भूमि से संबंधित एक मामले में एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की है। जिला राजस्व अधिकारी ने इस संबंध में अपने पत्र क्रमांक 1950 दिनांक 8 जनवरी 2025 के तहत सिविल लाइन पुलिस स्टेशन के थाना प्रबंधक को पत्र लिखा है। इस पत्र में दोनों पक्षों के बयान दिए गए हैं और थाना प्रबंधक से आग्रह किया गया है कि इस मामले को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने भूगोल विभाग में जियोगैलेरिया का किया उद्घाटन
रोहतक, 10 जनवरी, अभीतक:- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज भूगोल विभाग में जियोगैलेरिया का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा तथा कुलपति के सलाहकार प्रो. ए.के. राजन की गरिमामयी उपस्थिति रही। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अत्याधुनिक जियो गैलरी का शुभारंभ करते हुए कहा कि जियोगैलेरिया विद्यार्थियों को सर्वेक्षण और मापन विषय को गहनता से जानने और नवीनतम भौगोलिक उपकरणों और प्रौद्योगिकियों के साथ व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने जियोगैलेरिया की स्थापना के लिए भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो. महताब सिंह और उनकी पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर भूगोल विभाग में आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के संकलन- कॉसमॉस वाल्यूम 2 का विमोचन भी किया। भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो. महताब सिंह ने जियोगैलेरिया बारे ब्रीफिंग दी। उन्होंने बताया कि जियोगैलेरिया विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को भूगोल के विभिन्न पहलुओं से रूबरू करवाएगा। जियो गैलरी शैक्षणिक ज्ञान और वास्तविक दुनिया के भौगोलिक अनुप्रयोगों के बीच की खाई को पाटने में अहम होगी, ऐसा उनका कहना था। उन्होंने इतिहास में भूगोल की महत्ता को पीपीटी द्वारा रेखांकित किया और कार्टोग्राफिक उपकरणों की विकास यात्रा को प्रस्तुत किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह समेत अन्य गणमान्य लोगों ने जियोगैलेरिया का अवलोकन किया और भूगोल विभाग के इस प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, कुलपति के सलाहकार प्रो. ए.के. राजन, डीन, सोशल साइंसेज प्रो. सेवा सिंह दहिया, डीन, फिजिकल साइंसेज प्रो. एस.सी. मलिक, भूगोल विभाग के प्राध्यापक प्रो. बीनू सांगवान, प्रो. प्रमोद भारद्वाज, प्रो. सचिन्द्र, प्रो. रेणु आर्या, प्रो. केवी चमार, डा. प्रदीप सिंह, दृश्य कला विभाग के अध्यक्ष डा. संजय कुमार सीसीपीसी उप निदेशक डा. अरूण हुड्डा, पीआरओ पंकज नैन, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रो. महताब सिंह ने बताया कि जियोगैलेरिया में समय के साथ विभिन्न कार्टोग्राफिक उपकरण विकसित होने की प्रगति यात्रा को दिखाया गया है। इस जियो गैलरी में पुराने जमाने के उपकरणध्दस्तावेज- विंड, वेन, प्रिज्मीय कम्पास, टोपोग्राफिक शीट, पूर्व आधुनिक उपकरण- पेडोमीटर, आइडोग्राफ, प्लैनीमीटर, थियोडोलाइट और आधुनिक समय के उपकरण- टोटल स्टेशन, डिफरेंशियल ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम, ड्रोन इत्यादि को प्रभावी एवं रोचक ढंग से दर्शाया गया है। इस अत्याधुनिक जियोगैलेरिया की स्थापना में चीफ क्रिएटिव डायरेक्टर प्रो. महताब सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर शोधार्थी दीपक मोडा, प्रोजेक्ट टेक्निकल एडवाइजर डा. अरूण कुमार, प्रोजेक्ट डिजाइनर रेणु व प्रिंस, प्रोजेक्ट डाटा एनालिस्ट अमनदीप वशिष्ठ व पूजा सिन्धु, प्रोजेक्ट एसिस्टेंट्स चेतना, मधु, साक्षी, कोमल, कीर्ति व मानसी का अहम योगदान रहा।
अरविंद केजरीवाल के बयान पर सीएम का पलटवार’
अरविंद केजरीवाल झूठ बोलता है अपना उल्लू सीधा करता है
केजरीवाल ने संकल्प लिया था मैं प्रदेश के दिल्ली के प्रदेश के लोगों की सेवा करूंगा वह प्रदेश के लोग तो छूट गए अपनी सेवा कर ली
दिल्ली के लोगों को भी मालूम है अपने उसमें लगा हुआ है और अब उसको लगने लगा है दिल्ली के लोग मुझे घास नहीं डालेंगे
अब केजरीवाल कभी कांग्रेस की तरफ देखत है जिसको गालियां देता था उसकी तरफ देख रहा है मैं शायद कांग्रेस साथ मिलकर दोबारा फिर सत्ता के अंदर आ जाऊं लेकिन जिस प्रकार का उनका शासनकाल रहा है जो लोगों को प्रताड़ित किया झूठे वादे करके लोगों का वोट लेने को काम किया
इंडी गठबंधन के चर्चा पर सीएम नायब सिह सैनी बोले
इंडी गठबंधन के अंदर अगर उनके चेहरों को देखेंगे कोई भी है उन सब के चेहरे भ्रष्टाचार के अंदर फंसे हुए हैं
उसके ऊपर कहीं ना कहीं दाग है फिर इनको शर्म तो इस बात की आती नहीं किसके साथ समझौता करना है किसके साथ नहीं करना क्योंकि सारे एक ही परिवार के लोग है
ममता से समझौता करें चाहे कांग्रेस से समझौता करें चाहे अखिलेश यादव से कर ले किसी से भी कर ले उसमें कोई शर्म की बात नहीं है क्योंकि यह अपने आप को बचाने के लिए समझौते कर रहे हैं
सीएम ने मीडिया से की अपील
मीडिया आज बहुत ही महत्वपूर्ण है
आज गम्भीर मुद्दे पर चर्चा हुई है आपराधिक गतिविधियों को लेकर के जो इस प्रकार के लोग हैं उनकी कभी भी फोटो मत दिखाइए
अपराधियों की फोटो देखकर युवा पीढ़ी प्रभावित होती है इसलिए उनकी फोटो ना दिखाई जाए
केक व मिठाई खिलाकर बच्चों के साथ मनाया संस्था प्रधान बिश्नोई का जन्म दिन
बच्चों की खुशी ही हमारी खुशी- बिश्नोई
जोधपुर, 10 जनवरी, अभीतक:- चामू क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोड़ता हरिदासोता स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी संस्था प्रधान शैताना राम विश्नोई ने अपना जन्म दिवस एक विशेष यादगार के रूप में मनाया। अध्यापक सीता राम ने बताया कि हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी एक नवाचारी पहल के साथ स्टाफ साथियों एवं विद्यार्थियों की गरिमामय उपस्थिति में मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य बिश्नोई का जन्मदिन मनाया गया। बिश्नोई ने केक व मिठाई खिलाकर समस्त बच्चों का मुंह मीठा करवाते हुए बताया कि बच्चे ईश्वर का रूप है, इनकी खुशी ही हमारी खुशी है, समय- समय पर ऐसे आयोजन से बच्चों के मन में स्टाफ, विद्यालय एवं पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती है। आईदान राम ने बताया कि जन्मदिन को इस प्रकार परम्परा बनाकर बच्चों के साथ मनाना एक नवाचारी पहल एवं समाज के लिए सकारात्मक संदेश है और इससे हमको सुकून मिलता है। इस उपलक्ष्य में विद्यालय परिवार ने बिश्नोई के दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं एवं जन्मदिन की बधाईयां दी। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक प्रियंका कविया, चेना राम बाज्या, मुकेश कुमार, सीता राम, आईदान राम चैधरी, अजयराज सिंह, अशोक कुमार, सोमारी, चंपा देवी सहित विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
अधिकारी आमजन की शिकायतों पर सुनवाई में तेजी लाएं – विज
चंडीगढ, 10 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अधिकारी आमजन की शिकायतों पर सुनवाई में तेजी लाएं और समय पर कार्रवाई करके उन्हें राहत पहुंचाएं। कोई भी शिकायत लंबे समय तक लंबित न रहे यदि लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अधिकारी आमजन की शिकायतों पर सुनवाई में तेजी लाएं और समय पर कार्रवाई करके उन्हें राहत पहुंचाएं। कोई भी शिकायत लंबे समय तक लंबित न रहे यदि लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सरकार के लिए जनता के हित सर्वोपरि हैं। सभी को मूलभूत सेवाएं प्रदान करना सरकार व प्रशासन का दायित्व है। सभी विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं तेजी से पूरा किया जाए। हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज शुक्रवार को आरकेएसडी कॉलेज के हाल में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। बैठक में कुल 13 मामले रखे गए, जिनमें पांच पुराने तथा आठ नए मामलों पर सुनवाई की गई। गांव किठाना निवासी पवन कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि 16 सितंबर 2024 को स्कूल बस से उतरने के बाद एक वाहन चालक ने उसके आठ साल के बेटे को गांव किठाना में टक्कर मार दी। बाद में इलाज के दौरान उसके बेटे की मौत हो गई थी। उसने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, क्योंकि बस संचालन में हेल्पर न होने सहित कई तरह की लापरवाही थी। जिस पर मंत्री ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के साथ-साथ मामले की जांच में लापरवाही बरतने पर जांच अधिकारी एएसआई सुखदेव को निलंबित करने के आदेश जारी किए। साथ ही बीमा कंपनी से उचित मुआवजा दिलाये जाने के लिए भी पुलिस को आदेश जारी किए। पिछली बैठक मे सीवन निवासी मुकेश कुमार की गली निर्माण के दौरान घर में आई दरारों पर मुआवजे की मांग के मामले में मंत्री श्री अनिल विज ने एसडीएम कैथल की अगुवाई में कमेटी का गठन कर कार्रवाई के आदेश दिए थे। इस पर एसडीएम कैथल अजय सिंह ने बताया कि जांच में सरपंच, पंचायत में ग्राम सचिव, पंचायत राज विभाग से जेई की लापरवाही पाई गई है। जिस पर मंत्री ने सरपंच के खिलाफ डीसी कैथल को कार्रवाई के आदेश जारी किए। वहीं जेई व ग्राम सचिव के खिलाफ चार्जशीट करने के आदेश जारी किए। साथ ही पीड़ित के मकान नुकसान का आंकलन कुरुक्षेत्र इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम से करवाए जाने के आदेश भी जारी किए। बैठक में जमीन विवाद, चोरी, दुष्कर्म, दूषित पेयजल आपूर्ति, ट्रांसफार्मर हटाने, चैपाल निर्माण और वेतन न मिलने जैसी शिकायतों पर चर्चा हुई। कई मामलों में मौके पर ही समाधान किया गया। कुछ मामलों में संबंधित अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए। इस अवसर पर डीसी प्रीति, एडीसी दीपक बाबू लाल करवा, सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों को प्रदान किया है सुरक्षा कवच प्रदान – राव नरबीर सिंह
चंडीगढ, 10 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने अग्निवीरों को सुरक्षा कवच प्रदान किया है। केंद्र सरकार द्वारा 15 जुलाई 2022 से आरंभ की गई अग्निपथ नामक योजना के तहत सेना के तीनों अंगों थल, जल व वायु सेना में अग्निवीरों की भर्ती की गई है, जिसमें 25 प्रतिशत अग्निवीरों की सेवाएं नियमित की जाएंगी। अग्निवीरों का पहला बैच जुलाई 2026 में पूरा होना है, जबकि हरियाणा मंत्रिमंडल ने इससे पहले ही हरियाणा अग्निवीर नीति 2024 क्रियान्वित कर अग्निवीरों को सुरक्षा कवच प्रदान कर दिया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा से वर्ष 2022-23 के दौरान 1830 तथा 2023-24 के दौरान लगभग 2215 युपा अग्निवीर के रूप में थल, जल व वायु सेना में भर्ती हुए थे। मंत्री राव नरबीर सिंह ने बताया कि अग्निवीरों को पुलिस, खनन गार्ड, जेल वार्डन तथा एसपीओ की भर्ती में 10 प्रतिशत होर्टिजेनटल आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा ग्रुप सी की सीधी भर्ती में 5 प्रतिशत तथा ग्रुप में 1 प्रतिशत आरक्षण दिया जएगा। उन्होंने बताया कि अग्निवीर के पहले बैच के युवाओं को 5 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा उनको संयुक्त पात्रता परीक्षा से भी छूट प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो अग्निवीर स्वरोजगार या उद्यमशीलता को अपनाना चाहते हैं उन्हें भी 5 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध करवाया जाएगा। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से की जाने वाली नियुक्तियों में भी अग्निवीरों को वरीयता दी जाएगी। इसका अलावा जो उद्योग अग्निवीरों को 30 हजार रुपये से अधिक मासिक वेतनमान पर सेवाओं में रखते हैं तो उन उद्योगों को सरकार 60 हजार रुपये वार्षिक सब्सिडी भी उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने बताया कि जो अग्निवीर प्राइवेट सुरक्षा कर्मी के रूप में सेवाएं देना चाहते हैं उन्हें गन लाइसेंस प्रदान करने में प्राथमिकता दी जाएगी।
हरियाणा के कैथल में मनरेगा कथित घोटाले में बड़ी कार्रवाई, सीएम ने 4 अफसरों को किया कार्यभार मुक्त
चंडीगढ, 10 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कैथल में मनरेगा से संबंधित प्रकाशित खबरों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एबीपीओ, सीवन सहित 4 जूनियर इंजीनियरों को तुरंत प्रभाव से उनके वर्तमान कार्यभार से मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कैथल में मनरेगा से संबंधित प्रकाशित खबरों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एबीपीओ, सीवन सहित 4 जूनियर इंजीनियरों को तुरंत प्रभाव से उनके वर्तमान कार्यभार से मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उच्चाधिकारियों को इस मामले की जांच कर अनिमियतताएं पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ अखबारों में जिला कैथल में मनरेगा से संबंधित खबरें प्रकाशित हुई, जिनमें भ्रष्टाचार का मामला उठाया गया है। इस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए एबीपीओ, सीवन और सरस्वती हेरिटेज डिवीजन-3 के चार जूनियर इंजीनियर्स को तुरंत प्रभाव से उनके वर्तमान कार्यभार से मुक्त कर उन्हें अपने-अपने निदेशालयध्मुख्यालय पर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक को आदेश दिए गए हैं कि संबंधित मामले की जांच की जाए और कोई भी अनिमियतताएं पाई जाती हैं तो कानून, नियमानुसार उपयुक्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव के माध्यम से इस मामले की एक्शन टेकन रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर प्रस्तुत की जाए।
जनता को बिना बाधा के सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ देने की दिशा में गंभीरता से कार्य करें अधिकारी – डीसी
रेवाड़ी, 10 जनवरी, अभीतक:- उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा है कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा करने तथा जनता को बिना बाधा के सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ देने की दिशा में सभी विभागाध्यक्ष पूरी गंभीरता व जवाब देही से कार्य करें। शुक्रवार को विभिन्न विभागों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने यह बात कही। इस अवसर पर उपायुक्त ने स्वामित्व योजना, प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, स्पेशल गिरदावरी के कार्यों, अमृत सरोवर योजना, स्वच्छता अभियान, मुख्यमंत्री द्वारा जिले के लिए की गई घोषणाओं, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, स्वनिधि योजना, आवास योजना, ई ऑफिस, समाधान शिविर, गांव में लाइब्रेरी, स्किल डेवलपमेंट मिशन, हैप्पी कार्ड डिस्ट्रीब्यूशन, सीएम विंडो तथा जन संवाद पोर्टल पर लंबित मामलों, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से जुड़े मामलों तथा मुख्यमंत्री अंतोदय परिवार उत्थान योजना जैसे विषयों पर विभाग अनुसार प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं व कार्यों को तय की गई समय अवधि में निपटाना सुनिश्चित करें। कार्यों में ढिलाई या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे पूर्व लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर के दौरान जिला वासियों की समस्याओं को भी सुना गया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के निवारण की दिशा में जरूरी कदम उठाने के लिए कहा गया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, उदय सिंह तथा सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य विभागों से अधिकारी उपस्थित थे।
सफाई कर्मचारियों की आर्थिक सामाजिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव लाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता – अंजना पंवार
रेवाड़ी, 10 जनवरी, अभीतक:- राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने कहा है कि सफाई कर्मियों की आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव के लिए वर्तमान केंद्र सरकार ने कई अनूठी पहल की है। सरकार का ध्येय है कि समाज की अंतिम पंक्ति में बैठने वाले सफाई कर्मचारी सम्मान से रहें। इसलिए हम सभी का भी दायित्व बनता है कि सफाई कर्मचारियों के प्रति सम्मानपूर्वक व्यवहार रखते हुए उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएं। स्वच्छ भारत बनाने के निर्धारित लक्ष्यों को इनके सहयोग के बिना पूरा नही किया जा सकता। वे शुक्रवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि सफाई कमर्चारियों के आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक उत्थान व उनके पुनर्वास के लिए संबंधित विभाग सभी जरूरी कदम उठाएं। उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने अधिकारियों से नगर परिषद, नगर पालिकाओं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई कर्मचारियों के हितों के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत सीवरेज सफाई का मैनुअल कार्य पूरी तरह बंद है। इसलिए निर्देशों की अवहेलना कतई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित एजेंसी अथवा निकाय द्वारा सभी सफाई कर्मचारियों को उनके आईकार्ड उपलब्ध कराए जाएं। जिसमें उनका ब्लड ग्रुप व पीएफ नंबर स्पष्ट रूप से अंकित हो। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाए। उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद सडक सफाई कर्मचारियों के सम्मान में उनके साथ बैठकर भोजन किया। सफाई कर्मचारियों ने कोरोना काल में अपनी जान पर खेल कर सफाई व्यवस्था बनाए रखी। इस अवसर पर उपायुक्त अभिषेक मीणा ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना हेतु अधिकारियों को हिदायत दी और कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की सफलता में स्वच्छता के सिपाहियों की सबसे अहम भूमिका है, इसलिए उनके लिए निर्धारित नियमों की पालना के साथ-साथ उनकी सभी मूलभूत जरूरतों का भी ध्यान रखा जाए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त अनुपमा अंजलि, एसडीएम सुरेंद्र सिंह सहित अन्य विभागों से अधिकारी उपस्थित थे।
हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर मौसम में शनिवार को सुबह से बदलाव देखने को मिलेगा – प्रोफेसर डॉ चंद्रमोहन वर्तमान परिदृश्य में हरियाणा के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में दिन के तापमान में गिरावट और कोहरा और शीत दिवस जबकि पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में रात्रि तापमान में गिरावट और शीतलहर की स्तिथि देखने को मिल रही है। यानी हरियाणा एनसीआर दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में कल अलसुबह शनिवार को मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिलेगा। सम्पूर्ण इलाके पर हल्की से मध्यम बारिशध् बूंदा-बांदी और तेज गति से हवाएं चलने गर्ज चमक के साथ एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा इस मौसम प्रणाली का असर हरियाणा के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों उसके बाद मध्य और पूर्वी हिस्सों पर देखने को मिलेगा 11-12 जनवरी को असर रहेगा।12 जनवरी के बाद एक बार फिर से ठंड का ट्रिपल अटैक कोहरा कोल्ड वेब कोल्ड डे देखने को मिलेगा और आने वाले दिनों में ठंड का सिलसिला जारी रहेगा। प्रोफेसर डॉ चंद्र मोहन नोडल अधिकारी पर्यावरण क्लब राजकीय महाविद्यालय नारनौल
अवैध इमीग्रेशन पर सख्ती से काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार कानून बनाएगी – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
चंडीगढ, 10 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अवैध इमीग्रेशन पर सख्ती से काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार कानून बनाएगी। आगामी बजट सत्र में इस सम्बन्ध में नया कानून पेश किया जायेगा। साथ ही, अपराध रोकथाम में अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जल्द ही एक ओआरपी पॉलिसी लाई जाएगी। इस पालिसी में जहाँ अच्छे काम को प्रोत्साहन होगा वही अपराध रोकने में ढिलाई तो सख्त कार्रवाई का प्रावधान भी होगा। मुख्यमंत्री ने आज यह जानकारी पंचकूला में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध और कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में आयोजित राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अपराध की दर में उल्लेखनीय कमी आई है। उन्होंने कहा कि साल 2024 में पिछले वर्ष की तुलना में क्राईम अगेंस्ट वूमेन के आंकड़ों में भी कमी आई है और हरियाणा प्रदेश ने साइबर क्राइम के मामलों में भी अच्छा काम किया है। मुख्यमंत्री से कहा कि अपराध व अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए गए हैं। अच्छा काम करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा और कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता के प्रति संवेदनशील बने और उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निदान करना सुनिश्चित करें।
क्राइम पर शिकंजा कसने के लिए हरियाणा पुलिस को फ्री हैंड – मुख्यमंत्री’
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए हरियाणा पुलिस को फ्री हैंड दिया है। साथ ही यह लक्ष्य भी दिया गया है कि नशा मुक्ति अभियान को आगे बढ़ाते हुए साल 2025 के अंत तक 70 प्रतिशत गांव को नशा मुक्त किया जाये। इसके अतिरिक्त नशे के काले कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
विदेश में बैठे अपराध में शामिल लोगों पर पुलिस करेगी प्रहार
उन्होंने कहा कि विदेश में रहकर एक्सटॉर्शन कॉल सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधियों और यहाँ उनकी मदद करने वालों के खिलाफ मुहिम चला कर ऐसे लोगों पर कड़ा प्रहार करने के निर्देश भी पुलिस को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिन संसाधनों की आवश्यकता पुलिस को होगी, प्रदेश सरकार उपलब्ध करवाएगी।
नूह जिले में हरियाणा पुलिस की बटालियन होगी स्थापित
उन्होंने कहा कि नूह जिले में कानून व्यवस्था को मजबूती देने के लिए हरियाणा पुलिस की एक बटालियन स्थापित की जाएगी। इसके लिए संबंधित अधिकारी को जमीन की पहचान करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा 112 सेवा को और अधिक सक्षम बनाने और रिस्पांस टाइम को और कम करने के लिए भी कदम उठाये जायेंगे। फिलहाल 112 का रिस्पांस टाइम लगभग 6ः30 मिनट है इसे और कम किया जाएगा ताकि अपराधी भाग ना सके।
पुलिस आधुनिकीकरण पर खर्च होंगे 300 करोड़
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने चुनाव संकल्प पत्र में पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए 300 करोड़ रुपए की योजनाओं को लागू करने का वायदा किया था। इसके लिए पुलिस विभाग को आदेश दिए हैं कि एक विस्तृत प्रस्ताव बनाकर जल्द ही राज्य सरकार को भेजें। पुलिस साइबर क्राइम पर पूर्ण रूप से नियंत्रित करने के लिए अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को लगातार बढ़ा रही है ताकि इस पर पूर्णता अंकुश लगाकर साइबर जालसाजों पर अंकुश लगाया जा सके।
रोहिंग्या और बांग्लादेश से आये लोगों को करेंगे चिन्हित
रोहिंग्या को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि रोहिंग्या या बांग्लादेश से आये लोगों को चिन्हित करके उनकी लिस्ट बनाई जाएगी। उसके बाद उनको लेकर उचित निर्णय लिया जायेगा। विदेश से क्राइम का नेटवर्क चलने वालों को लेकर पूछे गए अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने बताया कि क्योंकि यह इंटरनेशनल मामला है तो समय समय पर हमारे पुलिस विभाग के अधिकारी एनआईए के साथ बातचीत करते हैं। कुछ केसों में सफलता भी मिली है। जो अपराधी बाहर से बैठ कर इस प्रकार का गैर कानूनी सिस्टम चलाते हैं और जिनके गुर्गे यहां बैठे हैं, उन्हें समाप्त करने के लिए पुलिस कठोर कदम उठाएगी। श्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि तीन नए आपराधिक कानून को गति से आगे बढ़ाया जा रहा है और जल्द ही 28 फरवरी तक यह कार्य पूर्ण कर लिए जायेगा। इंटरस्टेट क्राइम कोऑर्डिनेशन कमेटी मीटिंग के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कमेटी की कई बैठक आयोजित हो चुकी है। आज की बैठक में कहा है की समय समय पर एक बड़ी बैठक भी आयोजित होनी चाहिए जिसमे राज्यों के मुख्यमंत्री भी आएं ताकि चर्चा करके नशे के कारोबार को पूर्ण रूप से खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ जहाँ से चलता है, जहाँ पहुँचता हैं और बीच में जहाँ रुकता है वह सब कुछ चिन्हित करके पुलिस दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे ताकि युवाओं को इस प्रवृति से बचाया जा सके।
हरियाणा प्रदेश नशा तस्करों की कमर तोड़ने में बने नंबर वन’
इससे पहले मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ प्रदेश में अपराध और कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर विस्तार से समीक्षा करते हुए और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी पुलिस अधीक्षकों से आग्रह करते हुए कहा कि नशे को अपने-अपने जिलों में जड़ से खत्म करें ताकि युवाओं को इससे बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि नशे के काले कारोबार में संलिप्त चाहे कोई कितना भी बड़ा व्यक्ति हो, बचना नहीं चाहिए। उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई पुलिस द्वारा अमल में लाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश नशा तस्करों की कमर तोड़ने में नंबर एक होना चाहिए। जनता में पुलिस की छवि मित्रता की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गो तस्करी के मामलों को रोकने के लिए पुलिस सख्ती से कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में क्राइम, लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति, नए आपराधिक कानून, साइबर क्राइम, शिकायतों का निपटान, सीसीटीवी सर्विलेंस, रोड और ट्रैफिक सेफ्टी सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ विवेक जोशी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग डॉ सुमिता मिश्रा, पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर सहित अन्य डीजीपी, एडीजीपी, जिला पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित थे।