एल. ए. स्कूल में लोहड़ी व मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया
झज्जर, 12 जनवरी, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में लोहड़ी व मकर संक्रांति का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी स्टॉफ सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने अध्यापको को साथ में लेकर एक विशाल रंगोली बनाई। प्रातः कालीन अध्यापकों की सभा में स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने सभी स्कूल सदस्यों, बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई प्रदान की। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने मकर संक्रांति के पर्व को मनाने की विधि व इतिहास के बारे मैं सभी को बताया। स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर ने सभी जनमानस को अपने हाथों से मूंगफली व रेवड़ियां वितरित कर इस पर्व की सार्थकता को सिद्ध किया।
मैक्स हॉस्पिटल द्वारका ने झज्जर में गाइनोक्लोजिकल कैंसर के लिए विशेष ओपीडी सेवा शुरू की
झज्जर, 12 जनवरी, अभीतक:- मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, द्वारका ने आज झज्जर स्थित आशा किरण द क्रिटिकेयर हॉस्पिटल के साथ साझेदारी में गाइनोक्लोजिकल कैंसर के लिए अपनी विशेष ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इन ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारका के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. संजीव कुमार और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग की कंसल्टेंट डॉ. सरिता कुमारी की उपस्थिति में किया गया। डॉ. सरिता कुमारी हर महीने के पहले मंगलवार को सुबह 11ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक ओपीडी में परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगी। यह सेवाएं मरीजों को व्यापक और उन्नत कैंसर देखभाल प्रदान करेंगी। गाइनोक्लोजिकल कैंसर के जल्द निदान और उपचार के महत्व पर चर्चा करते हुए, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारका के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग की डॉ. सरिता कुमारी ने कहा, “गाइनोक्लोजिकल कैंसर महिलाओं में सबसे सामान्य कैंसर में से एक है और यह एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है। झज्जर में इन ओपीडी सेवाओं की शुरुआत से, लोगों को जल्द निदान और हस्तक्षेप के महत्व के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। निचले पेट में दर्द, सूजन, कब्ज, असामान्य रक्तस्राव, बार-बार पेशाब की आवश्यकता जैसे लक्षणों को अनदेखा नहीं करना चाहिए। कैंसर का जल्द पता लगाने और निदान से उपचार में सफलता की संभावना अधिक होती है। ऑनकोलॉजी के क्षेत्र में हालिया प्रगति के साथ, कम से कम इनवेसिव प्रक्रियाएं मरीजों को कई लाभ प्रदान करती हैं, जैसे पोस्ट-ऑपरेटिव दर्द में कमी, अस्पताल में कम रुकने का समय, तेजी से ठीक होना और कम जटिलताएं। नवीनतम उपचार विकल्पों पर जोर देते हुए, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारका के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. संजीव कुमार ने कहा, “लेप्रोस्कोपिक और रोबोटिक सर्जरी न्यूनतम इनवेसिव प्रक्रियाओं के साथ सटीक ट्यूमर हटाने में सक्षम बनाती है और स्वस्थ ऊतकों को संरक्षित करती है। इन उन्नत तकनीकों के साथ, साइटोरेडक्टिव सर्जरी और हाइपेक जैसी प्रक्रियाएं जटिल और उन्नत गाइनोक्लोजिकल कैंसर के लिए आशा की किरण प्रदान करती हैं। यहां तक कि युवा महिलाओं में गाइनो कैंसर के मामलों में भी प्रशिक्षित गाइनऑंको-सर्जन द्वारा प्रजनन क्षमता संरक्षण के विकल्प उपलब्ध हैं। कैंसर के लिए नवीनतम तकनीक और उन्नत उपचार विकल्प उपलब्ध होने के साथ, यह महत्वपूर्ण है कि सभी प्रकार के कैंसर और सभी चरण अब नई तकनीक और कैंसर विशेषज्ञों की मदद से उपचार योग्य हैं। मैक्स हॉस्पिटल द्वारका में विशेष रूप से गाइनोक्लोजिकल कैंसर के लिए समर्पित सेवाओं के साथ, मरीजों को सर्वोत्तम देखभाल और प्रगतिशील उपचार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
हरियाणा सरकार के आम बजट 2025 को लेकर ऑनलाइन सुझाव आमंत्रित
कोई भी व्यक्ति बजट को लेकर दे सकते हैं अपने सुझाव झज्जर, 12 जनवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा आम बजट 2025 को लेकर ऑनलाइन सुझाव मांगे हैं। कोई भी नागरिक ऑनलाइन माध्यम से हरियाणा सरकार के आम बजट को लेकर अपने सुझाव दे सकता है। उन्होंने बताया कि विधानसभा का बजट सत्र फरवरी में प्रस्तावित है। प्रदेश सरकार द्वारा बजट में आमजन की भागीदारी को बढ़ाने के लिए इस बार नई पहल शुरू की है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति बजट को लेकर वित्त विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपने सुझाव दे सकेगा। डीसी ने बताया कि सुझाव के लिए बाकायदा क्षेत्रवार जरूरतों के अनुसार आर्थिक, इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं सामाजिक तीन प्रमुख श्रेणियां बनाई गई हैं। इनके तहत सामाजिक कल्याण, पुलिस, स्कूल एजुकेशन, हायर एजुकेशन, तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य, मेडिकल हेल्थ एवं रिसर्च, महिला एवं बाल विकास आदि विषयों पर नागरिक द्वारा सुझाव दिए जा सकेंगे।
ऐसे दिए जा सकते सुझाव
हरियाणा सरकार के आम बजट 2025 को लेकर सुझाव देने के लिए वित्त विभाग की साइट ीजजचेरूध्ध्पिदीतल.हवअ.पदध् पर लिंक उपलब्ध करवाया गया है। इसके अलावा सीधे ीजजचेरूध्ध्इंउेींतलंदं.दपब.पदध्इे.ंेच यूआरएल पर जाना भी सुझाव दिया जा सकता है। निर्धारित कॉलम में अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपके मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा। ओटीपी सत्यापन होने पर आपको आर्थिक क्षेत्र की तीन श्रेणियों में से किसी एक का चयन कर सब कैटेगरी भी चुननी होगी। इसके बाद आप निर्धारित बॉक्स में 100 शब्दों के अंदर अपने सुझाव दर्ज कर सकते हैं।
प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत 35 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ उठाएं
खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना या विस्तार के लिए आवेदन कर सकते हैं इच्छुक उद्यमी
झज्जर, 12 जनवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों के विकास को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की एक विशेष पहल, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के तहत उद्यमियों को 35 तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के तहत इच्छुक उद्यमी अपने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की स्थापना या विस्तार के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म उद्यमों को प्रोत्साहित करना और उनके आर्थिक विकास में सहायक बनना है। योजना क लाभ लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। व्यक्ति, गैर-सरकारी संगठन, सहकारी समितियां, साझेदारी फर्म, और प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। उद्यमी को प्रमाण पत्र और पंजीकरण की आवश्यकता होगी। अन्य योजनाओं के लाभार्थी भी पीएफएफ मी योजना के लिए पात्र हैं। उन्होंने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के लिए ऋण पूर्ति पर 35 प्रतिशत पूंजीगत सब्सिडी प्रदान की जाएगी। अधिकतम सब्सिडी सीमा 10 लाख रुपये तक है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 1200 से अधिक इकाइयों को मंजूरी दी जा चुकी है। इच्छुक उद्यमी योजना की विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए ईमेल चउउिम.ींतलंदं/हउंपस.बवउ पर संपर्क कर सकते हैं।
प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।
समाधान शिविर: प्रशासन और जनता के बीच मजबूत संवाद का प्रतीक – डीसी
जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविरों का लाभ उठाएं नागरिक
जिला मुख्यालय के साथ ही बेरी, बादली और बहादुरगढ़ उपमंडल में आज लगेंगे समाधान शिविर
झज्जर, 12 जनवरी, अभीतक:- प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशन में जन सेवा को समर्पित समाधान शिविर का जिले में प्रत्येक कार्य दिवस पर आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए उन्हें राहत प्रदान की जा रही है। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि यह शिविर न केवल शिकायतों के प्रभावी समाधान का माध्यम है, बल्कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और सहभागिता को बढ़ावा देने का एक प्रभावी प्रयास है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के अलावा उपमंडल स्तर बहादुरगढ़, बेरी और बादली स्थित लघु सचिवालयों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सम्बन्धित एसडीएम द्वारा आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाता है। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि समाधान शिविर न केवल समस्याओं के निवारण का माध्यम है, बल्कि यह प्रशासन और जनता के बीच मजबूत संवाद का प्रतीक भी है। झज्जर जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को उसकी समस्या का समाधान सरल और सुलभ तरीके से मिले। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में नागरिकों की भागीदारी ने इसे सफल बनाया है। उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि वे समाधान शिविर के आयोजनों का लाभ उठाएं। प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशन में आयोजित हो रहे समाधान शिविर का यह प्रयास जिले में सकारात्मक बदलाव और प्रशासनिक कुशलता का एक बेहतरीन उदाहरण है।
त्रिवेणी संगम में स्नान करने से खत्म हो जाते है मनुष्य के सभी पाप – डाॅ राजेश भाटिया
महाकुंभ में जाने की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
फरीदाबाद, 12 जनवरी, अभीतक:- महाकुंभ 2025 मेले की तैयारियों को लेकर सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 के प्रांगण में, मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में भाटिया सेवक समाज व श्री शक्ति सेवा दल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई और स्वयंसेवकों की जिम्मेवारियां लगाई गई। सर्वसम्मति से महाकुंभ 2025 मेले के सेवा शिविर के लिए सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 के बैनर तले स्वयंसेवकों को भेजा जा रहा है प्रधान राजेश भाटिया (9810027151) के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया। जिसमें कप्तान अजय शर्मा-9717087274, सचिन भाटिया-9891847747, राधेश्याम भाटिया-9310579302, अनिल गांधी- 9818745551, परसोद लाल माटा-9899183723, भगवान दास कपूर-9818595240 नियुक्त किए गए और 19 जनवरी 2025 को मंदिर के प्रांगण में दोपहर 12 बजे पूर्ण गणवेश में रिहर्सल का समय निश्चित किया गया है इस मौके पर प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर -1 से बस द्वारा प्रयागराज महाकुंभ 2025 मेले में जाना निश्चित किया गया। उन्होंने बताया कि सभी संस्थाएं एकजुट होकर 25 जनवरी 2025 को महाकुंभ मेले प्रयागराज उत्तप्रदेश के लिए प्र्रस्थान करेगी। राजेश भाटिया ने कहा कि महाकुंभ हर 12 साल में एक बार लगता है, इस दौरान दुनिया भर के करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु गंगा जमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम तट पर स्नान करती है, ऐसा माना जाता है कि महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम पर स्नान मात्र करने से व्यक्ति के सभी पाप खत्म हो जाते हैं और उसको मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जाने वाले जत्थे में शामिल सदस्यों में खासा उत्साह है। इस मौके पर परसोद लाल माटा, दिनेश शर्मा, रवि भाटिया, भगवान दास कपूर, नंदलाल कपूर, मदन आहूजा, राजेश भाटिया, सुरजीत, बिशन दास, महेंद्र कुमार भाटिया, जगदीश गेरा, भीमसेन, जीवन दास, सुखबीर, सुधीर भाटिया, राधेश्याम भाटिया, अनिल कुमार, सुधीर भाटिया, प्रीतम सिंह, रामनारायण भाटिया, सुशील कुमार कुकरेजा, संजय आहूजा, योगेश कुमार भाटिया, इंदर राज, जितेंद्र सिंह, राधेश्याम, सुरेंद्र सिंह, राजीव भाटिया, सुरेंद्र कुमार भाटिया, सुशील भाटिया, जनक सिंह भाटिया, राजेश कुमार झाम, सतपाल सिंह, पुरनचंद, मोक्षित भाटिया, अनिल चावला, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, अनिल अरोड़ा, आशीष अरोड़ा, गौरव गुलाटी, चिमनलाल भाटिया, रविंद्र गुलाटी, लक्ष्मण सिंह, पवन सिंह, रामस्वरूप भाटिया, अशोक गुलाटी, प्रेम शर्मा, मनोज शर्मा, हरिंदर भाटिया, अनुज नागपाल, संजय कुमार, हरीश कुमार, शंकर कुर्मी, गगन अरोड़ा, गुरजिंदर सिंह, दीपक शर्मा, देवेंद्र अरोड़ा, तिलक राज मेहंदीरता, जितेश भाटिया, खेम बजाज व अमर बजाज मौजूद रहे।
बकरी चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 12 जनवरी, अभीतक:- गांव दुजाना के एरिया से बकरी चोरी करने के मामले में थाना दुजाना की पुलिस टीम ने दो आरोपियों प्रोडक्शन वांरट पर लेकर गिरफ्तार किया। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक दुजाना उप निरीक्षक अंकित ने बताया कि कुलदीप निवासी दुजाना ने शिकायत देते हुए बताया कि मैने प्याज मंडी जलघर के सामने बकरिया का बाडा बना रखा है। 24 अगस्त 2024 को मैंने अपने परिवार के साथ साइड मे खडी ट्राली मे सो गया था, जब सुबह उठकर देखा तो हमारी 31 बकरिया बाडे मे नहीं मिली। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना दुजाना में चोरी का उपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार द्वारा अपराधिक मामले पर गहनता से कार्रवाई करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे पुलिस उपायुक्त के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना दुजाना की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान गोपी और सागर निवासी मंगोलपुरी दिल्ली के तौर पर की गई। हैं। आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक नाबालिक सहित दो आरोपी काबु, चुराई गई तीन मोटरसाइकिल बरामद
बादली, 12 जनवरी, अभीतक:- मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक नाबालिक सहित दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना बादली प्रबंधक निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि थाना की पुलिस टीम फतेहपुरी सोंधी रोड पर मौजूद थी और आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी इसी दौरान उन्होंने एक मोटरसाइकिल पर दो नोंजवान लड़के आते दिखाई दिए जिन को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल मोड कर वापिस जाने की कोशिश की जिन्हें पुलिस टीम ने काबू करके उनसे मोटरसाइकिल के संबंध में पूछा तो पता चला कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है। जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बादली में चोरी का उपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन आईपीएस द्वारा अपराधी गतिविधियों में शामिल आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना बादली की पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक नाबालिक सहित दो आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान नवीन निवासी फतेहपुरी के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर चोरी की दो अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 12 जनवरी, अभीतक:- थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के मामले में सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि रमेश निवासी डाकखाने वाली गली झज्जर रोड बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 8 नवंबर 2024 को मैं अपने घर की गेट पर खड़ा था तभी दोनों जवान लड़के आए जिनका नाम चिंटू व जतिन था। जिन्होंने आते ही मेरे साथ गाली गलौज करने लगे और दोनों लड़कों ने जान से मारने की नीयत से मेरे ऊपर दो फायर किए जिससे मैं बाल बाल बच गया और अपने घर के अंदर भाग कर जान बचाई। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ मे अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से छानबीन करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान कपिल निवासी सुभाष नगर लाइनपार बहादुरगढ़ हाल प्रेम नगर 28 फुटा रोड नजदीक ढांसा स्टैंड नजफगढ़ दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
किसान हितों से सरकार को कोई लेना देना नहीं – दीपेन्द्र हुड्डा
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने गाँव साल्हावास, मातनहेल में गौशालाओं के वार्षिकोत्सव में शिरकत की
दीपेन्द्र हुड्डा ने पोरबंदर में हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद मनोज यादव के मुंडाहेड़ा स्थित निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की व परिवारजनों से मिलकर ढांढस बंधाया
झज्जर, 12 जनवरी, अभीतक:- सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि किसानहितों से सरकार को कोई लेना देना नहीं है, ये पूरी तरह किसानविरोधी सरकार है। किसान फिर से आंदोलन कर रहे हैं जो सरकार की गलत नीति व नीयत को दर्शाता है। वे आज झज्जर में आयोजित कई सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। दीपेन्द्र हुड्डा ने सबसे पहले गुजरात के पोरबंदर में हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में शहीद हुए भारतीय कोस्ट गार्ड के वीर जवान मनोज यादव के मुंडाहेड़ा स्थित उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। उन्होंने गाँव साल्हावास में दानवीर बल्ला जाखड़ 36 खाप गौशाला, गाँव मातनहेल में दादा मथुरापुरी गौशाला के वार्षिकोत्सव में शिरकत की। उन्होंने गाँव झँसवा में पदक विजेता खिलाड़ी यश वत्स के सम्मान में आयोजित समारोह में पहुँचकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान विधायक गीता भुक्कल मौजूद रहीं। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में लोगों ने लगभग बराबर का मत प्रतिशत देकर टक्कर का मजबूत विपक्ष चुना है। दीपेन्द्र हुड्डा ने चुनाव में साथ देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि लोगों ने मजबूत विपक्ष के रूप में हमारी जो जिम्मेदारी लगाई है उसके तहत सकारात्मक भूमिका निभाते हुए हर वर्ग की आवाज उठायेंगे और हर वर्ग की लड़ाई लड़ेंगे। सच्चाई और ईमानदारी की हार नहीं हो सकती इस भावना से काम करेंगे। प्रतिपक्ष जनता की उम्मीदों व आकांक्षाओं को पूरा करने में पूर्ण सहयोग देगा और साथ ही जनसमस्याओं को उजागर करने की अपनी जिम्मेदारी पूरी मजबूती से निभाएगा।
धारुहेडा एग्रो फार्म पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डाॅ साकेत कुमार ने किया दौरा
रेवाड़ी, 12 जनवरी, अभीतक:- धारुहेडा एग्रो फार्म पर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के अतिरिक्त प्रधान सचिव डाॅ साकेत कुमार व उनकी पत्नी श्रीमती डाॅ आभा का आना हुआ। दो दिन पहले चैधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार में हमारे द्वारा मुख्यमंत्री के समकक्ष रखे गये सुझावों से प्रभावित हो करके डाॅ साकेत कुमार का यहां अगमन हुआ। सचिव डाॅ साकेत कुमार ने बताया कि सुझावों की मीटिंग के बाद काफी चर्चा अधिकारियों व राजनैतिक लोगों ने कीे जो कि उन्हें यहां तक खिच लाई। डाॅक्टर साकेत अभी प्रदेश में कृषि व किसान कल्याण के सभी विभागों को देख रहे हैं। इनके अगमन क्षेत्र के लिए बड़े संकेत दे रहा है। जिसकी चर्चा जिले के राजनैतिक गलियारों में भी हो रही ह।ै फार्म पर डायरेक्टर संजय यादव व अन्य किसानों ने सचिव डाॅ साकेत कुमार का फुल भेट करके स्वागत किया और प्राकृतिक खेती के साथ-साथ देशी वैराइटियों पर चर्चा की। मार्केटिंग से सम्बन्धित समस्याएं व उनके निवारण के लिए अनुरोध किया। कृषि रत्न अवार्डी किसान यशपाल खोला, कंवाली प्रधान क्लब रेवाडी ने फार्म पर हो रही प्राकृतिक कृषि पद्धति से सभी फसलें व प्राकृतिक इन्पुट लैब के साथ साथ अपने प्राकृतिक उत्पादन के बारे जानकारी सांझा की। मार्केटिंग व क्लब के माध्यम से प्राकृतिक खेती का विस्तार करने के बारे पूरी रूपरेखाएं साझा की। किस तरह से हम क्षेत्र मे किसानों को गुरुकुल कुरूक्षेत्र व कृषि महाविद्यालय बावल व अन्य कृषि संस्थानों के सहयोग से प्राकृतिक कृषि पद्धति से काम करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और इसे एक बडी मुहिम का रुप देने जा रहे हैं। जो किसानों के साथ साथ आम जन के लिए भी फायदेमंद रहेगी। वही जिला बागवानी अधिकारी मनदिप यादव ने सचिव को क्षेत्र के किसानों व फार्म व क्लब की विभिन्न कृषि सम्बन्धी प्रक्रियाओं के बारे जानकारी दी। वही सचिव ने पूर्णतया आश्वस्त किया कि इस मुहिम को आगे बढाए सरकार आप के सदैव साथ रहेगी। लोगों की धरातल पर किये जाए रहे सार्थक प्रयास प्रदेश व देश के बड़े प्लेटफार्म पर चर्चा के विषय बने हुए हैं। जल्द इस क्षेत्र मे बड़े उपहार किसानों को मिलेंगे। इस प्रोग्राम में एचडीओ रेवाडी डां रूपसिह व क्लब मार्गदर्शन कमेटी मैंबर मास्टर बीरसिह, धारुहेडा ब्लाक उपाध्यक्ष धीरज कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, एग्री स्डुडेन्ट शुभम यादव धारुहेडा, नितेश व धारुहेडा एग्रो फार्म की पूरी टीम मौजूद रही
समाज में सद्भाव व भाईचारा बेहद जरूरी – राव नरबीर सिंह
यादव कल्याण सभा का वार्षिक उत्सव संपन्न
प्रतिभा प्रोत्साहन व सम्मान समारोह रहा मुख्य आकर्षण
रेवाड़ी, 12 जनवरी, अभीतक:- समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में सद्भाव एवं भाईचारा बेहद जरूरी है। ये विचार उद्योग,वाणिज्य, वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज यहां गढ़ी बोलनी स्थित श्री कृष्ण भवन में व्यक्त किए। वे यहां यादव कल्याण सभा के 11वें वार्षिक उत्सव के अंतर्गत आयोजित प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। समारोह की अध्यक्षता रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मणसिंह यादव ने की। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी यादव, भगत फूलसिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर की पूर्व कुलपति प्रो. सुषमा यादव तथा जाने माने उद्योगपति मदन मोहन यादव (दाधिया) ने समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। सभा के प्रधान रामबीर यादव ने स्वागताध्यक्ष की भूमिका निभाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया तथा यादव गौरव सम्मान प्रदान किए। अध्यक्षीय संबोधन में रेवाड़ी विधायक श्री यादव ने सामाजिक जागरुकता का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथियों ने भी प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह के अलावा सभा के विभिन्न प्रकल्पों को सराहा। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए करीब एक दर्जन महानुभावों को यादव गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया, समाजसेवी मदन मोहन यादव (दानवीरता), कृषि वैज्ञानिक डॉ धर्मबीर यादव (कृषि शोध), डॉ. बीना यादव (महिला सशक्तिकरण), अभिनेता विजय भाटोटिया (कला एवं संस्कृति), प्रगतिशील किसान सुनील यादव (कार्बनिक खेती), समाजसेविका सुशीला यादव (समाज सेवा), अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आर्यन यादव, कनिका यादव व सतीश यादव (खेल), साप्ताहिक निशुल्क मेडिकल टीम, डॉ दीपक यादव व डॉ. कविता यादव के नाम उल्लेखनीय हैं। इनके अलावा आईएएस, असिस्टेंट प्रोफेसर, एनडीए, सीडीएस, पीएचडी, नेट, जेआरएफ, एमडी, एमएस, डीएम, आईआईएम, आईआईटी एमबीबीएस की परीक्षा क्वालीफाई करने वाले तथा 10वीं व 12वीं के प्रतिभाशाली दो सौ से ज्यादा छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से अलंकृत किया गया। संगीत प्राध्यापिका संजीता यादव के निर्देशन में मनोहरी सांस्कृतिक प्रस्तुति से प्रारंभ हुए इस समारोह में कमांडेंट आरके यादव के संपादन में प्रकाशित सभा की स्मारिका का लोकार्पण किया गया। सभा के मुख्य संरक्षक स्वामी लालदास महाराज ने आशीर्वचन, सभा अध्यक्ष रामबीर यादव ने शाब्दिक अभिनंदन, महासचिव प्रोफेसर सतीश कुमार यादव ने वार्षिक रिपोर्ट, संरक्षक प्रोफेसर आरएस यादव ने मांगपत्र तथा जसवंत सिंह यादव ने आभार ज्ञापित किया। साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया के संचालन में आयोजित समारोह में संरक्षक प्रो. यशपाल यादव, डॉ आरके यादव, गोकलराम यादव,डॉ. आईएस खैरवाल, जगत सिंह यादव, प्रो. एलएस यादव, दलीप सिंह यादव,दुलीचंद यादव ने मेहमानों को सभा की ओर से प्रतीक चिह्न भेंट किए। इस अवसर पर अनिल यादव, समय सिंह यादव, भूपेंद्र यादव, डॉ रामौतार एकलव्य, शशि भूषण यादव, अमर सिंह यादव, मुकेश राव, विनोद यादव, समय सिंह, रामसिंह, भूपेंद्र यादव आदि ने विभिन्न प्रभार संभाले। समारोह सभा के आजीवन सदस्यों, दानदाताओं तथा कार्यकारिणी के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर प्रदेशभर की यादव सभाओं के प्रतिनिधियों के अलावा स्थानीय संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें कर्नल रणबीर यादव, नरेश यादव, शशि यादव, संगीता यादव, विवेक राव,अन्नू यादव, कर्नल राजेंद्र यादव, कर्नल अमन यादव, कंवर सिंह, बिमला यादव, कृष्ण मोहन,रविंद्र यादव, दिनेश यादव, अमर सिंह,लाल सिंह आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।
अंत्योदय उत्थान के ध्येय के साथ सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धरू कैबिनेट मंत्री राव नरबीर
रेवाड़ी, 12 जनवरी, अभीतक:- उद्योग, वाणिज्य, पर्यावरण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व व पार्टी की नीतियों के चलते प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। सरकार द्वारा अगले पांच सालों में सभी वर्गों विशेष कर अंतिम पायदान पर खड़े वंचितों की मांगो को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंत्योदय उत्थान के ध्येय के साथ सरकार वंचितों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। वे रविवार को सैनी सभा के पूर्व प्रधान शशि भूषण सैनी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे थे। कैबिनट मंत्री ने इस मौके पर नागरिकों की समस्याओं को भी सुना। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शपथ लेने उपरांत 25 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी देने का कार्य किया। भाजपा सरकार पहले दिन से ही काबिलियत के आधार पर नौकरी देने के पक्ष में रही है। इस नीति का सबसे अधिक लाभ गरीब और वंचित वर्ग के काबिल युवाओं को मिला है। इस नीति के चलते दक्षिण हरियाणा से बड़ी तादाद में युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी मिली है। इसके अलावा पंचायत तथा शहरी स्थानीय निकायों के चुनावों में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण, क्रीमीलेयर आय सीमा में बढ़ोतरी करके सरकार ने पिछड़ा वर्ग को कई सौगात दी है।उन्होंने कहा कि जिन युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं मिलती उनके कौशल का विकास करके उन्हें निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, पूर्व चेयरमैन डॉ अरविंद यादव, सैनी सभा प्रधान नवीन सैनी, पूर्व प्रधान रोशन लाल व अनिल सैनी, खुशीराम ठेकेदार, सूर्यकांत, नगर परिषद के उपप्रधान श्याम चुघ, नगर पार्षद सुरेश व दीपक सैनी, पूर्व पार्षद मनीष चराया सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
स्वामी विवेकानंद जी का रेखाचित्र बनाकर किया नमन
झज्जर, 12 जनवरी, अभीतक:- रविवार को स्वामी विवेकानन्द की जयंती के शुभअवसर पर गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने स्वामी विवेकानंद जी का रेखाचित्र बनाकर उनको शत-शत नमन किया। स्वामी विवेकानन्द जी सदा युवाओं के लिए प्ररेणास्त्रोत रहें हैं। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा था कि उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक तुमें, तुम्हारी मंजिल न मिल जाए। इस चैपाल रंगोली में गाँव के गणमान्य व्यक्ति एकत्रित हुए।
भगवान श्री राम जी की अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा की मनाई पहली वर्षगाँठ
झज्जर, 12 जनवरी, अभीतक:- गाँव भदाना में भगवान श्री राम जी की अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा की पहली वर्षगाँठ, स्व. बलबीर शर्मा की आत्मा की शांति व गाँव में अमन शांति के लिए आज गाँव भदाना में लिपिक अमित शर्मा, गोपाल शर्मा, आचार्य धर्मेंद्र शर्मा, भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा, पूर्व हेड मास्टर वेदप्रकाश शर्मा, धर्मदास शर्मा, डॉ योगेश शर्मा, के नेतृत्व में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किशनदत शर्मा, सहजराम शर्मा, प्रोफेसर नीरज शर्मा, देवेंद्र शर्मा, सैनिक अनिल शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, रजकराम शर्मा, शुभ शर्मा, पारस शर्मा, केशव शर्मा, प्रिंस शर्मा आदि ने मौजूद रहकर भगवान श्री राम व भगवान हनुमान जी की वंदना की।
गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई
झज्जर, 12 जनवरी, अभीतक:- गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर ग्रामीण एवं समिति सदस्यों ने नमन किया। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ था। भारत में उनके जन्मदिन को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वामी जी की बुद्धिमानी और हाजिर जवाबी की पूरी दुनिया कायल थी। उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया। स्वामी विवेकानंद वेदांत के विख्यात प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे। उनका वास्तविक नाम नरेंद्र नाथ दत्त था। उन्होंने अमेरिका शिथित शिकागो में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया था। भारत का वेदांत अमेरिका और यूरोप के हर एक देश में स्वामी विवेकानंद के कारण ही पहुंचा। उन्होंने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी, जो आज भी अपना काम कर रहा है। यह रामकृष्ण परमहंस के सुयोग्य शिष्य थे, प्रमुख रूप से उनके भाषण की शुरुआत मेरे अमेरिकी भाई और बहनों के साथ करने के लिए जाना जाता है। उनके संबोधन के इस प्रथम वाक्य ने सबका दिल जीत लिया था। विवेकानंद बड़े ही संपन्न दृष्टा थे, उन्होंने एक नए समाज की कल्पना की थी। ऐसे समाज जिसमें धर्म एवं जाति के आधार पर मनुष्य मनुष्य में कोई भेदभाव नहीं रहे। इस अवसर पर सुबेदार मेजर सुरेश कुमार, जयभगवान प्रधान, पहलवान रामकुमार, फुल कुमार, रमन, सोनू, राकेश, कपिल ने पुष्प अर्पित किये।
बारिश के बाद कालाणी नगर विद्यालय के बच्चों ने बनाए बालू मिट्टी के घरौंदे
जोधपुर, 12 जनवरी, अभीतक:- चामू क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी में बच्चों ने क्षेत्र में हुई बरसात के बाद मिट्टी के घरौंदे बनाकर आनंद उठाया। संस्था प्रधान शैताना राम बिश्नोई ने बताया की मध्याह्न इंटरवेल में बरसात के बाद बच्चों ने विद्यालय परिसर में प्रकृति की गोद में गीली बालू मिट्टी से घरौंदे बनाकर अपने मन की कलाओं को उकेरा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बरसात के बाद बादलों की आवाजाही से सूरज देवता की आंखमिचैली के बीच कभी धूप कभी छांव में नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने अंदाज में लुत्फ उठाया। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक प्रियंका कविया, मुकेश कुमार, सीता राम, अजयराज सिंह, अशोक कुमार, सोमारी, चंपा देवी सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे और बाल कलाओं को बारीकी से देखा।
कई दिनों से पाईप लाईन लीकेज की समस्या झेल रहे भग्गनपुरी चैक के व्यापारियों को मिली निजात
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ को लिखित में शिकायत देने के बाद विभाग ने लिया संज्ञान,हुआ समाधान
भग्गनपुरी चैक पर स्थित मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को हो रही थी परेशानी, मिली निजात – दीपक अग्रवाल तौला
भिवानी, 12 जनवरी, अभीतक:- स्थानीय भग्गनपुरी चैक पर पिछले कई दिनों से क्षेत्रवासी पेयजल लाईन लीकेज के चलते परेशानी झेलने पर मजबूर थे। यही नहीं यहां पर व्यापारी बंधुओं द्वारा आपसी सहयोग से एक मंदिर भी बनवाया हुआ है तथा पेयजल लाईन लीकेज के चलते यहां पर हमेशा पानी बहता रहता है, जिसके चलते मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को कीचड़,गंदगी के बीच से गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है। क्षेत्र की बदहाल स्थिति से परेशान यहां के व्यापारियों ने भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जनकल्याण सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक अग्रवाल तौला को लिखित में शिकायत दी तथा इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करवाए जाने की गुहार लगाई। व्यापारियों की शिकायत पर तौला ने मौके पर पहुंचकर लीकेज पाईप लाइन का अवलोकन कर मौके पर ही संबंधित जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से समस्या के निवारण करने को कहा। जिसके बाद शुक्रवार को विभाग के कर्मचारियों द्वारा समस्या के निवारण हेतु खुदाई का कार्य शुरू किया गया तथा इस समस्या का स्थाई समाधान किए जाने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर दीपक अग्रवाल तौला ने कहा कि भग्गनपुरी चैक पर पाईपलाईन लीकेज की समस्या विक्राल रूप ले चुकी थी, जिसके चलते यहां पर हर समय पानी खड़ा रहता था। जो कि चैक की सौंदर्यता को दाग लगाने के साथ-साथ बीमारी का कारण भी बन रहा था। सबसे अधिक परेशानी तो मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को हो रही थी, लेकिन अब इस समस्या का स्थायी समाधान करवा दिया गया है। तौला ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य प्रत्येक व्यापारी की छोटी से छोटी समस्या का समाधान करवाना है, जिसके लिए भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। उन्होंने व्यापारियों से आह्वान किया कि यदि उन्हे व्यापार संबंधी किसी प्रकार की परेशानी है तो वे लिखित में माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह दस बजे से बारह बजे तक समाधान शिविर लगाए जा रहे है। इन समाधान शिविरों में तत्परता से हर समस्या का समाधान किया जाता है। तौला ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार आमजन की भलाई के लिए शिविर में आने वाली प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए यथा शीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जाता है व समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहते है। इस अवसर पर भारत अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, श्यामलाल गोटे वाला, विजय कुमार, सुभाष जिंदल, सुभाष जैन, रोहताश, पवन कुमार, रवि सर्राफ, अंकुर मित्तल, धारामल प्रेम चंद, पवन अंचल, कृष्णा क्लॉथ स्टोर सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री करेंगे स्वतंत्रता सेनानी एवं संविधान निर्माण सभा के सदस्य पंडित श्रीराम शर्मा की प्रतिमा का अनावरण
झज्जर, 12 जनवरी, अभीतक:- महान स्वतंत्रता सेनानी एवं संविधान निर्माण सभा के सदस्य पंडित श्रीराम शर्मा जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा व श्री मोहन लाल बडौली प्रदेश अध्यक्ष भाजपा 15 जनवरी को पुरानी जेल के पास समय 11 बजे के समारोह में शामिल होंगे। जिसके लिए निमंत्रण देने के लिए भिवानी बार, खरक व कलिंगा आदि गांव का दौरा किया। एडवोकेट सतीश कौशिक ने बताया कि लोगों में समारोह में आने के लिए लोगों में भारी जोश है। एडवोकेट सतीश कौशिक ने भाजपा की सदस्यता अभियान के लिए भी लोगों को प्रेरित किया और ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनने के लिए कहा। उनके साथ डॉ सुरेश नांदल, ऋषि राम भारद्वाज, एडवोकेट बलबीर शर्मा, एडवोकेट नवीन शर्मा भिवानी, एडवोकेट युधिष्ठिर वत्स, एडवोकेट विनोद शर्मा, एडवोकेट कुलदीप शर्मा भिवानी, संजय शर्मा चैयरमैन खरक, गोपाल शर्मा खरक, दिनेश कौशिक कलिंगा संतलाल कलिंगा, पवन कौशिक बलमबा आदि साथ थे।
सिंचाई एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रुति चैधरी उदयपुर में चिंतन शिविर में शामिल हुई। इस दौरान सभी राज्यों के महिला एवं बाल विकास मंत्री के साथ-साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा, भारत सरकार की माननीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी और राजस्थान की माननीय उपमुख्यमंत्री श्रीमती दीया कुमारी जी भी शामिल हुए।
अवैध इमीग्रेशन पर सख्ती से काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार कानून बनाएगी – मुख्यमंत्री
चंडीगढ, 12 जनवरी, अभीतक:- मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अवैध इमीग्रेशन पर सख्ती से काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार कानून बनाएगी। आगामी बजट सत्र में इस सम्बन्ध में नया कानून पेश किया जायेगा। साथ ही, अपराध रोकथाम में अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जल्द ही एक ओआरपी पॉलिसी लाई जाएगी। इस पॉलिसी में जहाँ अच्छे काम को प्रोत्साहन होगा वहीं अपराध रोकने में ढिलाई पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान भी होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अपराध की दर में उल्लेखनीय कमी आई है। साल 2024 में पिछले वर्ष की तुलना में क्राईम अगेंस्ट वूमेन के आंकड़ों में भी कमी आई है और हरियाणा प्रदेश ने साइबर क्राइम के मामलों में भी अच्छा काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए हरियाणा पुलिस को फ्री हैंड दिया है। साथ ही यह लक्ष्य भी दिया गया है कि नशा मुक्ति अभियान को आगे बढ़ाते हुए साल 2025 के अंत तक 70 प्रतिशत गांव को नशा मुक्त किया जाये।
श्री अजय तेवतिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैंन जिला एवं सत्र न्यायाधीश झज्जर
8 मार्च को होगी इस साल की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत – चेयरमैन
झज्जर, 12 जनवरी, अभीतक:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चैयरमेन जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया के मार्गदर्शन में झज्जर व उपमंडल बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार 08 मार्च को किया जाएगा। इस विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया ने आह्वान किया राष्ट्रीय लोक अदालत को एक उत्सव की तरह मनाना चाहिए और इसमें अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करवाने के लिए सभी को बढ़ चढकर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए विभिन्न बैंकों, सरकारी विभागों इत्यादि के उच्च अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया गया जिसमें आम जनता को अधिकतम छूट एवं वाहन बिजली विभाग, सिंचाई विभाग व पंचायती राज, जिससे आम जनता को लोन रिकवरी केस में अधिकतम छूट वाहन दुर्घटना मुआवजा में अधिकतम मुआवजा आपसी सहमति के आधार पर दिया जा सके। छोटे अपराधों में ट्रैफिक चालान व फैक्ट्री इत्यादि मामलों के निपटारे में रियायत एवं नरमी बरती जाएगी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन फिजिकल तरीके से किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन श्री अजय तेवतिया ने लोगो से लोक अदालत का लाभ उठाने का आह्वान किया हैं।
युवा दिवस पर विधायक लक्ष्मण यादव ने जिले के आठ गांवों में किया इनडोर जिम का उदघाटन
रेवाड़ी, 12 जनवरी, अभीतक:- युवाओं को शारीरिक व मानसिक स्वास्थय के प्रति जागरूक करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में फिटनेस की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने युवा दिवस के उपलक्ष में जिले को आठ इनडोर जिम की सौगात दी है। रविवार को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री नायव सिंह सैनी द्वारा वर्चुअली तथा रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में अपने कर कमलों द्वारा इन इनडोर जिम का उद्घाटन किया। ये जिम क्रमशः भांडोर, चित इंगरा, गोलियांकी, खोल, मनेडी, पुंसिका, नया गांव व मालपुरा में बनाए गए हैं। सभी जिम अत्याधुनिक मशीनों व उपकरणों से सुसज्जित हैं। इन सभी जिम के लिए बिल्डिंग के पुननिर्माण तथा उपकरणों एवं मशीनों की खरीद पर लगभग 1.50 करोड़ रुपय की लागत आई है। इस अवसर पर मालपुरा गांव में आयोजित कार्यक्रम में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के लिए शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक तथा मानसिक रूप से फिट रहना भी बेहद जरूरी है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न गांव में जिम तथा खेलकूद की गतिविधियों के लिए आधारभूत जरूरतों को पूरा किया जा रहा है ताकि युवा वर्ग का भटकाव ना हो। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग भारत देश की वास्तविक शक्ति है जो विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने में सबसे अहम साबित होगी। उन्होंने युवाओं से भी आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों में भी प्रतिभागिता करें। शारीरिक रूप से स्वस्थ और बेहतर शिक्षित युवा ही राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दे सकता है। इस अवसर पर पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियन्ता नरेन्द्र गुलिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मुख्यमंत्री ने युवाओं से हरियाणा से नशे की बुराई को खत्म करने का आह्वान किया
नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में राष्ट्रीय युवा दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया
राज्य के हर ब्लॉक में आईटीआई खोली जाएगी, अंतर युवा क्लब खेलों को वार्षिक खेल कैलेंडर में शामिल किया जाएगा – सीएम
चंडीगढ़,, 12 जनवरी, अभीतक:-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती को प्रदेश के युवाओं को समर्पित किया तथा उनके उत्थान के लिए अनेक पहलों की घोषणा की। ग्रामीण युवाओं के लिए एक साथ 250 व्यायामशालाओं का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने आठ अधिसूचित खेलों के लिए निःशुल्क उपकरण प्रदान करने तथा राज्य के वार्षिक खेल कैलेंडर में अंतर युवा क्लब खेलों को शामिल करने की घोषणा की। उन्होंने राज्य के प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम एक आईटीआई खोलने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने युवाओं को विभिन्न देशों की भाषाओं में पारंगत बनाने के लिए विशेष नीति बनाने तथा संबंधित एजेंसी से इनका प्रमाणीकरण कराने का खर्च वहन करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय ‘युवा दिवस’ समारोह में युवाओं को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए मशहूर गायक नवीन पुनिया द्वारा गाया गया गीत जारी किया। उन्होंने आईटीआई प्रशिक्षुओं को नौकरी के ऑफर लेटर भी दिए। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं और एनएसएस के स्वयंसेवकों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद को नमन करते हुए युवाओं से राज्य से नशे की सामाजिक बुराई को खत्म करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विवेकानंद जी ने भारत में पुनर्जागरण का बिगुल फूंका था। उन्होंने देशवासियों में स्वाभिमान, गौरव और आध्यात्मिक जागृति की अलख जगाई। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद को कुश्ती का भी शौक था। उन्हें पढ़ने का बहुत शौक था और वे इतने ध्यान और एकाग्रता से पढ़ते थे कि एक बार किताब पढ़ लेने के बाद उसे कभी नहीं भूलते थे। मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद के बचपन से लेकर रामकृष्ण परमहंस आश्रम में आगमन और विश्व धर्म संसद में दिए गए उनके प्रभावशाली भाषण का विस्तार से उल्लेख किया और कहा कि हमारे संविधान और संस्थाओं के भविष्य की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है। भविष्य में आपको संविधान की मूल भावना के अनुरूप देश चलाना है।
युवाओं के सपने पूरे करने के लिए उठाए गए विभिन्न कदम – मुख्यमंत्री
युवाओं के हित में राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार का तीसरा कार्यकाल है। पिछले दो कार्यकालों के 10 वर्षों में हमने युवाओं को हर तरह की सुविधा देने का पूरा प्रयास किया है। आपको 21वीं सदी की आधुनिक शिक्षा देने के लिए हम राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर रहे हैं। युवाओं को अपना हुनर निखारने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना लागू की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में देश का पहला श्री विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय भी खोला गया है। उन्होंने कहा कि पहले एचसीएस जैसी नौकरियां सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के रिश्तेदारों को दी जाती थीं, जबकि हमारी सरकार ने योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरी दी है। कई गरीब परिवारों के प्रतिभाशाली युवाओं को एचसीएस की नौकरी मिली है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में हमने बिना पर्ची-खर्ची के 1.71 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी है और तीसरे कार्यकाल में 2 लाख युवाओं को योग्यता के आधार पर स्थाई सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य है।
कुशल युवा तैयार करने पर ध्यान केन्द्रित करना
उन्होंने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से युवाओं को न केवल रोजगार मिला है, बल्कि उनकी नौकरी की सुरक्षा भी सुनिश्चित हुई है। ‘नल जल मित्र’ कार्यक्रम के तहत हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड द्वारा 6,000 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। वे ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति में मदद कर रहे हैं। हमारी सरकार ने ‘ड्रोन दीदी योजना’, ‘ठेकेदार सक्षम युवा योजना’ और ‘आईटी सक्षम युवा योजना’ जैसी योजनाएं शुरू की हैं, जिससे लगभग 25,000 युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं। श्री नायब सिंह सैनी ने युवाओं को गधा मार्ग से विदेश भेजने पर चिंता व्यक्त की तथा अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को इस गलत प्रथा से बचाएं। उन्होंने कहा कि विदेश में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं की मदद के लिए विदेश सहयोग विभाग बनाया गया है।
एनआरआई निवासियों के लिए ‘ग्लोबल हरियाणवी’ पोर्टल बनाया गया
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो हरियाणावासी दूसरे देशों में बसे हैं, लेकिन उनके परिवार यहां हैं, उनके लिए ‘ग्लोबल हरियाणवी’ पोर्टल बनाया गया है। वे अपनी जमीन, संपत्ति, परिवार में किसी तरह के विवाद या राज्य में निवेश के अवसरों से जुड़ी समस्याओं को पोर्टल पर साझा करके मदद प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि निजी क्षेत्र में युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने ‘दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली’ के तहत लगभग 258 उद्योगों के साथ साझेदारी करके व्यावहारिक प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक राज्य का प्रत्येक युवा कौशलयुक्त एवं आर्थिक रूप से समृद्ध हो। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विद्यालयों में एनएसक्यूएफ, महाविद्यालयों में ‘पहल योजना’, विश्वविद्यालयों में इन्क्यूबेशन सेंटर तथा तकनीकी संस्थानों में आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षण के लिए उद्योगों के साथ एमओयू जैसे प्रभावी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने युवाओं से राजनीति में भाग लेने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के युवाओं से आह्वान किया है कि वे सक्रिय राजनीति में आगे आएं, क्योंकि आने वाला समय युवाओं का है। इस अवसर पर युवाओं के लिए कई घोषणाएं करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ‘हरियाणा खेल उन्नयन योजना, 2024-25’ के तहत निःशुल्क खेल उपकरण उपलब्ध कराती है और अब इस योजना में युवा क्लबों को भी शामिल किया जाएगा। भविष्य में ‘इंटर यूथ क्लब गेम्स’ को राज्य के वार्षिक खेल कैलेंडर में शामिल किया जाएगा। खेल विभाग हर साल इन खेलों का आयोजन करेगा।
8 अधिसूचित खेलों के लिए निःशुल्क उपकरण दिए जाएंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि 8 अधिसूचित खेलों के लिए निःशुल्क उपकरण दिए जाएंगे। इन खेलों में वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, मुक्केबाजी, कुश्ती, जूडो और क्रिकेट शामिल हैं। खेल विभाग हर साल युवा क्लबों के लिए दो साहसिक खेल शिविर आयोजित करेगा। श्री नायब सिंह सैनी ने यह भी घोषणा की कि हरियाणा के हर ब्लॉक में कम से कम एक आईटीआई खोली जाएगी। राज्य के 142 ब्लॉक में से 26 ब्लॉक ऐसे हैं जहां कोई आईटीआई नहीं है। इनमें से 6 ब्लॉक में नई सरकारी आईटीआई खोलने का प्रस्ताव पहले ही स्वीकृत हो चुका है और भवनों का निर्माण प्रक्रियाधीन है। शेष 20 ब्लॉक में भी आईटीआई खोली जाएंगी जिन पर 400 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को विदेशी भाषाएं सिखाने और संबंधित एजेंसी से उनका प्रमाणन करवाने का खर्च सरकार उठाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार हारट्रोन एडवांस्ड स्किल सेंटर परियोजना शुरू कर रही है। इसके तहत पहले साल में 87 एडवांस्ड स्किल सेंटर खोले जाएंगे। ये सेंटर एनएसक्यूएफ मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। इससे युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कौशल में प्रशिक्षित होने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहले हारट्रोन के कौशल केंद्र मुख्य रूप से जिला स्तर पर खोले जाते थे, लेकिन अब इन्हें उपमंडलों और ग्रामीण विकास खंडों में भी खोला जाएगा। इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी और ब्लॉक चेन जैसी उभरती हुई तकनीकों में उन्नत प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
युवाओं को अपनी ऊर्जा नवाचार में लगानी चाहिए – गौरव गौतम
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने संबोधन में खेल, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि आज का दिन युवाओं में साहस और ऊर्जा भरने का दिन है। उन्होंने विवेकानंद जी द्वारा कहे गए शब्दों को दोहराया जिसमें उन्होंने कहा था, “मुझे 100 युवा दीजिए, मैं भारत का भाग्य बदल सकता हूँ”। उन्होंने कहा कि यदि विवेकानंद जी आज जीवित होते तो वे युवाओं को डिजिटलीकरण के इस युग में इंटरनेट को केवल मनोरंजन का साधन बनाने के बजाय अपनी ऊर्जा का उपयोग नवाचार में करने के लिए प्रेरित करते। हरियाणा को खेलों का महाशक्ति और पदकों की खान बताते हुए श्री गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा हर क्षेत्र में प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इससे पहले, उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया तथा युवाओं के हित में शुरू की गई विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री के.एम. पांडुरंग तथा अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वर्षा खंगवाल भी उपस्थित थीं। कार्यक्रम के अंत में युवाओं ने मुख्यमंत्री के साथ संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया।
वकालत केवल एक पेशा नहीं, बल्कि जनसेवा का माध्यम है – नायब सिंह सैनी
वकील नए कानूनों के बारे में आम जनता को जागरूक करने में करें योगदान
नई तकनीकों को अपनाकर न्याय प्रक्रिया को तेज व पारदर्शी बनाने में भी दें योगदान
मुख्यमंत्री ने बार कौंसिल के 1145 नये वकीलों को शपथ दिलवाई, लाइसेंस किए प्रदान
चण्डीगढ़, 12 जनवरी, अभीतक:-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वकालत केवल एक पेशा नहीं, बल्कि यह जनसेवा का माध्यम है और वकील देश की न्यायप्रणाली में योगदान देकर समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। वकालत का क्षेत्र केवल कानून के ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि अच्छी सोच वाले वकील समाज के कमजोर और वंचित वर्गों को न्याय दिलाने में अपनी भूमिका निभाते है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने यह बात चण्डीगढ़ स्थित लॉ भवन में हरियाणा एवं पंजाब बार कौसिंल द्वारा आयोजित नये वकीलों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कही। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 1145 नये वकीलों को शपथ दिलवाई और उन्हें लाइसेंस प्रदान किए।
आजाद भारत ने 7 दशक के बाद गुलामी के समय के 3 अवांछित कानूनों से पाई मुक्ति
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रवादी विजन का परिणाम है कि आजाद भारत ने 7 दशक के बाद गुलामी के समय बनाए गए और वर्तमान में अवांछित 3 कानूनों से मुक्ति पाई है। उन्होंने सभी नये वकीलों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे नए कानूनों के बारे में आम जनता को जागरूक करने में भी सहयोग करें। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 3 नए आपराधिक कानून बनाने के अलावा लगभग 1600 ऐसे कानूनों को समाप्त किया है जिनकी वर्तमान में कोई व्यवहार्यता नहीं है। हरियाणा में भी 175 अनावश्यक कानूनों की पहचान की है, इनमें से 28 को निरस्त किया जा चुका है।
नए कानूनों को लागू करने के लिए प्रशिक्षण, इन्फ्रास्ट्रक्चर, व तकनीक के विकास, जन-जागरूकता पर किया निरंतर काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा बनाए गए तीनों नए कानूनों को लागू करने के लिए प्रशिक्षण, इन्फ्रास्ट्रक्चर, व तकनीक के विकास, जन-जागरूकता आदि के लिए निरंतर काम किया जा रहा है और नये आपराधिक कानूनों को कारगर ढंग से लागू करने के लिए आवश्यक अधिसूचनाएं जारी कर दी हैं। इन नए कानूनों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के लिए लगभग 300 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। साथ ही , 43 हजार से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों को 3 नये कानूनों के बारे में प्रशिक्षण दिया है। इनमें लगभग 10 हजार अनुसंधान अधिकारी भी शामिल हैं। प्रदेश की सभी 97 प्रयोगशालाओं के विशेषज्ञों को भी प्रशिक्षण दिया गया है। प्रदेश के सभी 555 न्यायिक अधिकारियों को भी तीन नए आपराधिक कानूनों के लिए प्रशिक्षित किया जा चुका है और सभी 2,167 जेल अधिकारियों व कर्मचारियों व सभी 741 लोक अभियोजकों को भी प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
सरकार वकीलों व न्यायपालिका के लिए हर संभव दे रही योगदान
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार वकीलों और न्यायपालिका को आवश्यकता अनुसार हर संभव योगदान दे रही है। सरकार वकीलों के लिए आधुनिक सुविधाएं, तकनीकी संसाधन और प्रशिक्षण कार्यक्रम सुनिश्चित कर रही है, ताकि सभी अपने कार्य को और अधिक प्रभावी ढंग से कर सकें। उन्होंने कहा कि वकीलों और न्यायपालिका के बीच तालमेल, पारदर्शिता और नैतिकता का होना जरूरी है। कानून का शासन किसी भी लोकतांत्रिक देश की नींव है।
नई तकनीकों का उपयोग वकीलों के लिए अवसरों के नए द्वार खोल रहा
मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजीटल युग में कानून के क्षेत्र में भी बदलाव हो रहे हैं। नई तकनीकों का उपयोग वकीलों के लिए भी अवसरों के नए द्वार खोल रहा है। सभी वकील नई तकनीकों को अपनाएं और न्याय प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने नए वकीलों से कहा कि सभी को अपने नैतिक मूल्यों को हमेशा सर्वोपरि रखना चाहिए। वकालत न केवल आपकी योग्यता का प्रमाण होगी बल्कि आपके नैतिक मूल्यों का भी परिचायक होगी। इसलिए हमेशा सत्य और न्याय के पक्ष में खड़े रहें और अपने पेशे का उपयोग केवल व्यक्तिगत सफलता के लिए नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र के निर्माण के लिए भी करें।
बार कौंसिल ने ऐसे वकील देश को प्रदान किए जिन्होंने उच्च पदों को सुशोभित किया
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बार कौंसिल ने पिछले 63 सालों में नई मंजिलें तय की हैं। यह बार कौंसिल देश की बहुत पुरानी बार कौंसिल में से एक है। इस कौंसिल ने ऐसे वकील देश को प्रदान किए हैं जिन्होंने आगे चलकर पंजाब व हरियाणा राज्यों में ही नहीं, बल्कि देशभर के उच्च न्यायालयों और भारत के उच्चतम न्यायालय में भी उच्च पदों को सुशोभित किया है। इस कौंसिल ने उच्चतम न्यायालय के कई न्यायाधीश, देश के कानून व रेल मंत्री, पंजाब व हरियाणा के एडवोकेट जनरल, एडिशनल सालिसिटर जनरल आदि प्रदान किए हैं। वर्तमान में इस बार कौंसिल के अंतर्गत हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ की विभिन्न 150 बार एसोसिएशन आती हैं। कौंसिल के पास 1 लाख 52 हजार से अधिक सदस्य पंजीकृत हैं। इस अवसर पर हरियाणा के एडवोकेट जनरल श्री परविंद्र सिंह चैहान, हरियाणा एवं पंजाब बार कौसिंल के अध्यक्ष डॉ. विजेंद्र सिंह अहलावत, उपाध्यक्ष चेतन शर्मा सहित बार के अन्य पदाधिकारीगण और नए वकील उपस्थित थे।
स्वामी विवेकानंद जी की 163वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में सीम नायब सैनी ने किया इंडोर जिम का उद्घाटन
आज मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पंचकूला सेक्टर-5 के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय युवा दिवस व स्वामी विवेकानंद जी की 163वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में उपस्थित युवा शक्ति को संबोधित कर, इस शुभ अवसर की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर गांव के युवा साथियों के लिए 250 इंडोर जिम का उद्घाटन किया। ये जिम युवाओं के स्वास्थ्य के लिए संजीवनी साबित होगी। साथ ही आईटीआई के ट्रेनीज को ऑफर लेटर प्रदान किया और छैै वॉलंटियर्स को सम्मानित किया। नशा मुक्ति अभियान के तहत आज साइकिल रैली को भी रवाना किया। जिसमें युवा साथी पूरे प्रदेश में जाकर हरियाणा के परिवारजनों को नशे के खिलाफ जागरूक करेंगे। युवा केवल उम्र से नहीं बल्कि संकल्प, साहस और समर्पण से होता है। आपके बीच आकर मैं अपने आप को युवा और अपने अंदर उल्लास, उमंग, उत्साह महसूस कर रहा हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है आप सभी युवा साथी स्वामी विवेकानंद व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को साकार रूप देंगे। समारोह में उपस्थित युवाओं को स्वामी जी की जयंती पर नशे से दूर रहने और प्रदेश से नशे को समाप्त करने की शपथ दिलवाई। समारोह में टीम हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गोतम उपस्थित रहे।
भिवानी स्टेशन पर वॉशिंग लाइन पर गाड़ियों की अधिकता, लिंक रेक की विलंबता के कारण रेल यातायात प्रभावित’
रेलसेवाएं आंशिक रद्द, रद्द,रीशड्यूल रहेगी
भिवानी, 12 जनवरी, अभीतक:-उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार भिवानी स्टेशन पर वॉशिंग लाइन पर गाड़ियों की अधिकताध् लिंक रेक की विलंबता के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।
आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)’
1. गाडी संख्या 54782, रेवाड़ी-बठिंडा रेलसेवा जो दिनांक 13.01.25 को रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रेवाड़ी के स्थान पर अपने निर्धारित समय पर भिवानी से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा रेवाड़ी-भिवानी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
’रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)’
1. गाडी संख्या 54787, भिवानी-रेवाड़ी रेलसेवा दिनांक 13.01.25 को रद्द रहेगी।
रीशड्यूल रेलसेवाएं’ (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1.गाडी संख्या 14795, भिवानी-कालका रेलसेवा दिनांक 13.01.25 को भिवानी स्टेशन से अपने निर्धारित समय 04.20 बजे से 02 घंटे देरी अर्थात 06.20 बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 14118, भिवानी-प्रयागराज रेलसेवा दिनांक 12.01.25 को भिवानी स्टेशन से अपने निर्धारित समय 19.35 बजे से 07 घंटे 15 मिनट देरी से दिनांक 13.01.25 को 02.20 बजे प्रस्थान करेगी।
आज युवाओं के प्रेरणा श्रोत स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस पर विश्व का सबसे बड़ा विद्यार्थी संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बहादुरगढ़ में रक्त दान शिविर लगा रहा है।
दिन – 12 जनवरी, रविवार
स्थान – ब्रह्म समाज सेवा समिति, गौरी शंकर मंदिर, सेक्टर 2, बहादुरगढ़
तीसरी क्लास की बच्ची की स्कूल में हार्ट अटैक से मौत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
गुजरात के अहमदाबाद के थलतेज में मौजूद कक्षा 3 में पढ़ने वाली 8 साल की बच्ची, गार्गी तुषार रणपारा की स्कूल में मौत हो गई। लड़की को अचानक सीने में दर्द उठा। लड़की लॉबी की कुर्सी पर बैठ गई फिर अचानक गिर पड़ी। स्कूल स्टाफ द्वारा लड़की को तुरंत जाइडस अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने जानकारी दी कि हार्ट बीट थम जाने की वजह से बच्ची की मौत हो गई। आशंका है कि बच्ची की कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई है।
पति-पत्नी के विवाद में शादी का सामान बेचने वाले व्यापारियों को समन
झज्जर, 12 जनवरी, अभीतक:- शहर के चार व्यापारियों को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट से समन जारी हुए हैं। कोर्ट में व्यापारियों को पेश होकर 17 साल पहले शादी के लिए बेचे गए सामान की तस्दीक करने के लिए कहा गया है। समन मिलने से व्यापारी उलझन में हैं। एक परिवार ने अपनी बेटी की शादी के लिए 17 साल पहले स्थानीय दुकानदारों से सामान लिया था। इस दौरान पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। शादी में दिए गए सामान की लिस्ट परिवार की तरफ से कोर्ट में दी गई है। इस पर कोर्ट ने सामान की पुष्टि करने के लिए स्थानीय दुकानदारों को समन जारी किए हैं।
हरियाणा सरकार के आम बजट 2025 को लेकर ऑनलाइन सुझाव आमंत्रित
कोई भी व्यक्ति बजट को लेकर दे सकते हैं अपने सुझाव
चंड़ीगढ़, 12 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा सरकार के आम बजट 2025 को लेकर सुझाव देने के लिए वित्त विभाग की साइट ीजजचेरूध्ध्पिदीतल.हवअ.पदध् पर लिंक उपलब्ध करवाया गया है। इसके अलावा सीधे ीजजचेरूध्ध्इंउेींतलंदं.दपब.पदध्इे.ंेच यूआरएल पर जाना भी सुझाव दिया जा सकता है। निर्धारित कॉलम में अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपके मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा। ओटीपी सत्यापन होने पर आपको आर्थिक क्षेत्र की तीन श्रेणियों में से किसी एक का चयन कर सब कैटेगरी भी चुननी होगी। इसके बाद आप निर्धारित बॉक्स में 100 शब्दों के अंदर अपने सुझाव दर्ज कर सकते हैं।
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांढा की बडी घोषणा एक अप्रैल से किसी भी स्कूल में नहीं रहेगी शिक्षकों की कमी
शिक्षा मंत्री आज कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत ‘भारतीय शिक्षा, संस्कृति, मूल्य एवं आपके सुझाव’ विषय पर आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे
भारत को विश्व गुरु बनाना शिक्षकों के हाथ में है – महिपाल ढांडा
चंडीगढ़, 12 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाना शिक्षकों के हाथ में है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को जन-जन तक पहुंचाने में शिक्षकों को अग्रणी भूमिका निभानी होगी। शिक्षकों के माध्यम से ही प्रदेश में शिक्षा जगत में नई क्रांति की शुरूआत होगी। इस क्रांति की शुरूआत आज स्वामी विवेकानंद जयंती पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व हरियाणा के तीन अन्य जिलों से की गई है। शिक्षा मंत्री आज कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत ‘भारतीय शिक्षा, संस्कृति, मूल्य एवं आपके सुझाव’ विषय पर आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे। शिक्षा मंत्री ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य होगा। प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को 2025 में लागू करने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले समाज के हर वर्ग से सुझाव मांगे गए हैं ताकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में किसी भी प्रकार की खामी को दूर किया जा सके। इस शिक्षा नीति को लागू करने में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा, इसलिए शिक्षकों से सुझाव लेने की पहल की गई है। श्री महिपाल ढांडा ने कहा कि जब भावी पीढ़ी को देश की संस्कृति और मूल्यों को जानने और आत्मसात करने का अवसर मिलेगा तो देश निश्चित रूप से 2047 तक विश्वगुरु बन जाएगा और दुनिया में सबसे बड़ी शक्ति के रूप में उभरेगा। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में लागू की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अन्य विश्वविद्यालय और कॉलेज भी अनुसरण कर रहे हैं। अब इस राष्ट्रीय शिक्षा नीति की कमियों को दूर करने के लिए सुझाव मांगे गए हैं। इन सुझावों को लागू किया जाएगा और इसमें बदलाव करके राष्ट्रीय शिक्षा नीति को समग्र रूप से 2025 में पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि 1 अप्रैल से हरियाणा के किसी भी स्कूल में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी। प्रदेश के हर स्कूल में शिक्षकों का रेशनेलाइजेशन करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं। इतना ही नहीं, प्रदेश के सभी स्कूलों में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा और अप्रैल माह से पहले स्कूलों की सभी कमियों को दूर करने का भी प्रयास किया जाएगा। इससे पहले, हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री महिपाल ढांडा, श्री भारत भूषण भारती, हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव श्री पंकज अग्रवाल, हरियाणा उच्चतर शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. सुरेन्द्र गक्खड़ तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने विश्वविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा श्रीमद्भगवद्गीता सदन में दीप प्रज्वलित कर सेमिनार का विधिवत उद्घाटन किया।