झज्जर में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में अत्याधुनिक एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सुश्री आरती सिंह राव।
झज्जर में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करते हुए हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव।
झज्जर में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव।
एचएमपीवी वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग सजग – स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव
स्वास्थ्य मंत्री ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के सशक्तिकरण कार्यक्रम में की भागीदारी एपीसीपीएल व पावर ग्रिड से सीएसआर के तहत जिले को मिली दो अत्याधुनिक एंबुलेंस व अन्य सुविधाएं
झज्जर, 14 जनवरी, अभीतक:- स्वास्थ्य विभाग एचएमपीवी वायरस को लेकर पूरी तरह से सजग है। फिलहाल प्रदेश वासियों को आशंकित होने की जरूरत नहीं है। पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य एवं मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च और आयुष मंत्री ने आरती सिंह राव ने मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में आयोजित स्वास्थ्य सेवाओं के सशक्तिकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि लक्षण प्रतीत होते ही तुरंत अपना चेकअप अवश्य करवाएं और वायरस से बचाव के लिए अपने आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने सिविल अस्पताल झज्जर में स्थापित हुए जन औषधि केंद्र,बहादुरगढ़ सिविल अस्पताल में डेंटल इम्प्लांट सेंटर एवं लैब, ओटी सुदृढ़ीकरण के अलावा सिविल अस्पताल झज्जर में डिजिटल एक्स-रे सिस्टम एवं ब्लड बैंक, ओटी एवं लैब के सुदृढ़ीकरण का शुभारंभ किया। इसके अलावा एडवांस लाइफ स्पोर्ट सुविधाओं से लैस एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कुल पांच एंबूलेस में दो जिला झज्जर, दो जिला नूह व एक जिला गुरुग्राम को मिली हैं। स्वास्थ्य मंत्री सुश्री राव ने कहा कि स्टेट सीएसआर ट्रस्ट के सहयोग से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि सीएसआर के तहत एपीसीपीएल तथा पवार ग्रिड इंडिया द्वारा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए जो सहयोग मिला है इसकी सभी को तारीफ करनी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने एवं चिकित्सा अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक सुनिश्चित करने के लिए आयुष्मान भारत योजना को विस्तार दिया गया है। अब 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक सालाना चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। टीबी होने पर मिलने वाली राशि 500 रुपये से बढ़ाकर 1 हजार रुपये कर दी गई है। इसके अलावा डायलिसिस की निशुल्क सुविधा प्रदेश के नागरिक अस्पतालों में प्रदान की जा रही है।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला परिषद चेयरपर्सन कप्तान सिंह बिरधाना, भाजपा मंडल अध्यक्ष केशव सिंघल, सुनीता चैहान सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। जिला प्रशासन की तरफ से डीसी प्रदीप दहिया, डीसीपी लोगेश कुमार पी, एडीसी सलोनी शर्मा, एसडीएम रविंद्र यादव, सीएमओ ब्रह्मदीप सिंह सहित एपीसीपीएल के सीईओ गंपा ब्रह्मा, पावर ग्रिड के एग्जिक्यूटिव सीईओ जसबीर सिंह, स्टेट सीएसआर ट्रस्ट के सीईओ गौरव सिंह उपस्थित रहे।
झज्जर स्थित लघु सचिवालय में आयोजित अधिकारियों की बैठक में जरूरी दिशा निर्देश देते डीसी प्रदीप दहिया।
झज्जर शहर का सीवरेज, ड्रेनेज, बिजली सिस्टम सहित आधारभूत ढांचा होगा मजबूत – डीसी
नगर परिषद द्वारा तैयार प्रोजेक्ट की डीपीआर को आगे बढ़ाएं अधिकारी
झज्जर, 14 जनवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि झज्जर शहरी क्षेत्र के ढांचागत विकास के सुधारीकरण व सौंदर्यीकरण के लिए विभागीय अधिकारी अपनी जिम्मेवारी गंभीरता से निभाएं। डीसी मंगलवार को झज्जर शहरी क्षेत्र से जुड़े बिजली, पेयजल, सीवरेज व ड्रेनेज संबंधी विकास कार्यों को लेकर जरूरी निर्देश दे रहे थे। उन्होंने बिना अनुमति के रोड कट करने पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर नगर परिषद झज्जर के चेयरपर्सन जिले सिंह सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
डीसी ने कहा कि नगर परिषद द्वारा शहर के विकास को लेकर डीपीआर बनाई गई है,जिसे आगे बढाते हुए गति प्रदान करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सडकों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए संबंधित विभाग पूरी सजगता से समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग तथा संबंधित अधिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित करते हुए सडक किनारे बने नालों की सफाई, लीेकेज पाइप लाइन की मरम्मत,सीवरेज,डे्रेनेज सुधारीकरण,तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य प्रभावी रूप से करने के साथ ही सीवरेज प्रणाली दुरूस्त करने के आदेश दिए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी कारणवश जलजमाव के कारण खराब हुई सडक के सुधारीकरण हेतु कदम उठाए जाएं और क्षेत्र में जहां कहीं भी सडक की हालत खराब है उसे दुरुस्त करने में संबंधित विभाग सक्रियता से कार्य करें। अनाधिकृत व अवैध कटों को तुरन्त प्रभाव से बंद किया जाए,ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो सके। डीसी ने बिजली निगम के अधिकारियों से शहरी क्षेत्र में बिजली से जुड़े कार्यों की जानकारी ली और कहा कि अगर कहीं बिजली पोल टूटा हुआ है उसे तुरन्त बदला जाए,साथ ही जरूरत अनुसार बिजली के तार बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने जल निकासी के प्रबंधों को स्थाई रूप से व्यवस्थित करने के आदेश दिए। कहा कि उक्त क्षेत्र में यदि नालों के ऊपर किसी ने अतिक्रमण किया हुआ है तो उन्हें तुरंत प्रभाव से हटाते हुए नालों की सफाई की जाए और पानी निकासी के व्यापक प्रबंध सही तरीके से हो। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा विभागीय स्तर पर बिजली,पेयजल,सीवरेज प्रणाली के स्थाई समाधान को लेकर सजगता के साथ कार्यो को आगे बढ़ाया जा रहा है,ऐसे में शहरवासी भी झज्जर के सौंदर्यीकरण में अपनी आहुति डालें।
यह अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर डीएमसी परवेश कादियान,जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक्सईएन अश्विनी सांगवान,बिजली विभाग के एक्सईएन प्रदीप कुमार,एसडीओ सौरभ, डीआईपीआरओ सतीश कुमार,लोक निर्माण विभाग के एसडीओ देसवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 17 जनवरी को
झज्जर, 14 जनवरी, अभीतक:- सहायक कृषि अभियंता राजीव चावला ने बताया कि कृषि विभाग हरियाणा द्वारा आरकेवीवाई स्कीम अंतर्गत 2024-25 के दौरान फसल अवशेष प्रबंधन के लिए सुपर सीडर, बेलर यूनिट इत्यादि कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए 4 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, योग्य पाए गए किसानों ने 30 सितंबर तक मशीनों के खरीद बिल पोर्टल पर अपलोड किए थे। निदेशालय के निर्देशानुसार 30 नवंबर को डीसी प्रदीप दहिया के निर्देश अनुरूप गठित कमेटी द्वारा जिन मशीनों का भौतिक सत्यापन किया गया था। उन मशीनों का पुनरू भौतिक सत्यापन 17 जनवरी को प्रातरू नौ बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। इसलिए किसान अपना आधार कार्ड के साथ डावला रोड,रेलवे रोड झज्जर पर निर्धारित तिथि 17 जनवरी को प्रातरू नौ बजे मशीन लेकर आएं,ताकि मशीनों का पुनः भौतिक सत्यापन किया जा सके और अनुदान राशि की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।
प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।
समाधान शिविर से जनता व प्रशासन के बीच सुगम हुआ संवाद: डीसी
शिविर का ध्येय जनता व प्रशासन के बीच विश्वास बढ़ाना
झज्जर, 14 जनवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित करवाये जा रहे समाधान शिविर आमजन और प्रशासन के बीच की दूरी को खत्म कर सुगम संवाद का बेहतर जरिया बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में प्रत्येक कार्य दिवस जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डीसी ने कहा कि समाधान शिविर का मकसद केवल समस्याओं के निपटाने तक सीमित नहीं है, बल्कि सरकारी योजनाओं को समुचित ढंग से लागू करना भी है। सरकार योजनाओं का लाभ लेने में जो परेशानियां आती हैं उनका समाधान शिविर में समाधान करते हुए पात्र नागरिकों को योजना का लाभ दिया जाता है। उन्होंने कहा कि शिविर आयोजन का मुख्य लक्ष्य जनता का प्रशासन में विश्वास बढ़ाना है। अधिकारियों को निर्देश देते हुए डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन के लिए हर शिकायत महत्वपूर्ण है, और इसे त्वरित और प्रभावी ढंग से हल करना संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी है।
समाधान शिविर का महत्व
समाधान शिविर एक ऐसा मंच है, जहां जिले के लोग अपनी रोजमर्रा की समस्याओं को लेकर सीधे प्रशासन से संवाद कर सकते हैं। शिविर में डीसी, एडीसी, सीटीएम, एसडीएम, डीआरओ, डीडीपीओ के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं, जो मौके पर ही शिकायतों का निपटारा करते हैं। चाहे वह बिजली, पानी, शिक्षा, या राजस्व संबंधी हो, हर समस्या का समाधान त्वरित गति से किया जा रहा है।
समाधान शिविर की विशेषताएं
हर विभाग की सहभागिता, सभी विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहते हैं। सीधे संवाद की सुविधा, जनता और अधिकारियों के बीच सीधा संवाद होता है। तत्काल समाधान, अधिकतर मामलों का निपटारा तत्काल किया जाता है। पारदर्शिता और जवाबदेही, हर शिकायत की ऑनलाइन ट्रैकिंग और फॉलो-अप।
गुड गवर्नेंस का अद्भुत उदाहरण
डीसी ने कहा कि समाधान शिविर न केवल समस्याओं को हल करने का माध्यम है, बल्कि यह सुशासन का अद्भुत उदाहरण है। गुड गवर्नेंस का असली अर्थ तभी है, जब नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो और योजनाओं का प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभ मिले। उपायुक्त ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी शिकायतों के समाधान के लिए इन शिविरों का फायदा उठाएं।
डी-प्लान के विकास कार्यों को लेकर एडीसी ने ली अधिकारियों की मीटिंग
विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता पर फोकस करें, स्वयं करूंगी रिव्यू – एडीसी
झज्जर, 14 जनवरी, अभीतक:-एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि जिला प्लान (डी-प्लान) के तहत सभी कार्य निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार पूरे होने चाहिए। जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य जनहित के कार्यों को निर्धारित समय अनुसार सुचारू रूप से संपन्न करना है। विकास कार्य में क्वालिटी नियमानुसार रखी जाए, निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। एडीसी मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में जिला प्लान के तहत विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा कर रही थी। एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला प्लान स्कीम के तहत प्रस्तावित कार्यों की फिजिबिलिटी चेक करते हुए यथाशीघ्र रिपोर्ट करें, ताकि अविलंब कार्य शुरू कराया जा सके। एडीसी ने कहा कि डी-प्लान के तहत कार्यों की प्रक्रिया निर्धारित नियमों को पूरा करते हुए तुरंत प्रभाव से पूरा किया जाए। उन्होंने यह स्पष्ट भी किया कि सभी कार्य तय गाइडलाइन के साथ होने चाहिए। मीटिंग में शहरी स्थानीय निकाय व ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
बोर्ड अवश्य लगवाएं
एडीसी ने कहा कि कोई भी निर्माण कार्य शुरू होता है तो कंस्ट्रक्शन साइट पर बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाया जाए। जिस पर लागत व पूरा होने की समय अवधि आदि जरूरी जानकारी अंकित होनी चाहिए।
अधिकारी रिव्यू करें
एडीसी ने कहा कि अधिकारी स्वयं अपने प्रोजेक्ट्स व निर्माण कार्यों का रिव्यू समय-समय पर करते रहें। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी कुछ स्थानों पर जाकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगी। किसी भी स्तर पर कोताही स्वीकार्य नहीं होगी अधिकारी गंभीरता से कार्य करें।
डी-प्लान की मीटिंग में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए एडीसी।
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष बड़ौली पर लगे आरोप राजनीति से प्रेरित – ब्राह्मण महासभा महासचिव
झज्जर, 14 जनवरी, अभीतक:- झज्जर ब्राह्मण महासभा के महासचिव पंडित संत सुरहेती ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मोहन बड़ौली पर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया। शिकायतकर्ता ने घटना को जून महीने की बताया है और उजागर अभी किया जा रहा है। अगर यह सच होता तो सिकायत करता मेडिकल जाँच के लिए मना नहीं करती। यह एक राजनीतिक षडयंत्र है जिसके तहत श्री मोहनलाल बड़ौली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष द्वारा न बन सके। संत शर्मा ने निष्पक्ष जाँच की माँग की है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है इसी लिए यह राजनीति से प्रेरित षड्यंत्र है। झज्जर ब्राह्मण महासभा श्री मोहन बड़ौली के साथ है।
डीसी प्रदीप दहिया को चिमनी गांव के इतिहास से जुड़ी किताब भेंट करते हुए ग्रामीण।
चिमनी गांव के ग्रामीणों ने डीसी से मुलाकात कर गांव के इतिहास से करवाया वाकिफ
ग्रमीणों ने गांव के इतिहास से जुड़ी पुस्तक भी डीसी को भेंट की
झज्जर, 14 जनवरी, अभीतक:- जिला के चिमनी गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त प्रदीप दहिया से मुलाकात कर अपने गांव के गौरवशाली इतिहास की जानकारी दी। इस अवसर पर ग्रामीणों ने गांव के इतिहास पर लिखी एक पुस्तक भी डीसी को भेंट की। यह पुस्तक गांव की परंपरा, संस्कृति और वीरता की कहानी को दर्शाती है। ग्रामीणों ने डीसी को बताया कि चिमनी गांव का इतिहास काफी पुराना और गौरवशाली है। बड़ी संख्या में गांव के युवा भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात हैं। साथ ही, गांव में सेना से सेवानिवृत्त काफी पूर्व सैनिक (एक्स सर्विसमैन) भी हैं, जो आज भी गांव की युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने चिमनी गांव के इतिहास और वीरता की सराहना की। डीसी ने ग्रामीणों से कहा कि इतिहास और परंपराओं को संरक्षित रखते इसे आने वाली पीढियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनाएं। ग्रामीणों ने गांव के विकास व स्वच्छता से जुड़ी कुछ मांगें भी डीसी के समक्ष रखी। डीसी ने ग्रामीणों को नियमानुसार कार्य करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने डीसी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके प्रोत्साहन से गांव की सांस्कृतिक धरोहर को और मजबूती मिलेगी। इस मौके पर रिटायर्ड सूबेदार मेजर रघुबीर सिंह, सरपंच नीरज, सूबेदार सुखीराम, प्रिंसिपल जगदीश सांगवान, नफे सिंह कादयान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
मकर संक्रांति पर बेटियों के सम्मान में जिला प्रशासन का अभिनव प्रयास
जिले में महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी माताओं को किया सम्मानित
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ थीम पर महिला एवं बाल विकास विभाग जिले में मनाई मकर संक्रांति
झज्जर, 14 जनवरी, अभीतक:- महिला एवं बाल विकास विभाग ने मकर संक्रांति के अवसर पर लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद चेयरपर्सन कप्तान सिंह बिरधाना ने शिरकत की। महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में दूसरी व तीसरी बेटी को जन्म देते हुए बेटियों के महत्व को समाज के समक्ष स्थापित करने वाली जिले की 21 माताओं को सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि अपना संबोधन देते हुए जिला परिषद चेयरपर्सन कप्तान सिंह बिरधाना ने कहा कि बेटियां समाज का अभिन्न हिस्सा हैं। उनकी शिक्षा, सम्मान और अधिकारों की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। यह कार्यक्रम न केवल बेटियों को सशक्त बनाने का संदेश देता है, बल्कि समाज में उनकी भूमिका को भी रेखांकित करता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी उर्मिल सिवाच ने कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, आपकी बेटी-हमारी बेटी, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सहित महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा पीएनडीटी एक्ट के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रदेश सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास को लेकर संचालित योजनाओं के माध्यम से महिलाओं और बेटियों के अधिकारों और कल्याण को सुनिश्चित किया जा रहा है।
सम्मान समारोह, मातृत्व का गौरव बढ़ाया
जिले में दूसरी और तीसरी बेटी को जन्म देने वाली माताओं को मंच से विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। उन्हें सम्मान पत्र और प्रतीकात्मक उपहार देकर उनके साहस और समाज में बदलाव लाने की भूमिका को सराहा गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज में बेटियों के महत्व को और अधिक मजबूती से स्थापित किया जा सके। मकर संक्रांति पर बेटियों के सम्मान और सशक्तिकरण का यह प्रयास, समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक कदम है।
झज्जर स्थित संवाद भवन में मकर संक्रांति पर्व पर आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का रिबन काटकर शुभारंभ करते जिला परिषद चेयरपर्सन कप्तान सिंह बिरधाना।
झज्जर स्थित संवाद भवन में मकर संक्रांति पर्व पर आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम में महिलाओं को सम्मानित करते जिला परिषद चेयरपर्सन कप्तान सिंह बिरधाना।
झज्जर स्थित संवाद भवन में मकर संक्रांति पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते जिला परिषद चेयरपर्सन कप्तान सिंह बिरधाना।
सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करने के मामले में एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 14 जनवरी, अभीतक:- थाना लाईनपार बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना लाईनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक सुरेश ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशानिर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए थाना में तैनात उप निरीक्षक जितेंद्र की पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई वाली करते हुए एक आरोपी को पावर हाउस चैक लाइनपार बहादुरगढ़ के नजदीक से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 2200 रुपए की नगदी बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान सद्दाम निवासी मधुबनी बिहार के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना लाईनपार बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
एक देशी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी काबु
बहादुरगढ़, 14 जनवरी, अभीतक:- स्पेशल स्टॉफ झज्जर की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा के एरिया से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए स्पेशल स्टॉफ झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक रिशिपाल ने बताया कि स्पेशल स्टॉफ झज्जर की एक पुलिस टीम ने थाना आसौदा के एरिया से एक अवैध हथियार व एक जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर श्री बी सतीश बालन द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकड़ने के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति केएमपी फ्लाईओवर के नीचे अवैध हथियार लिए हुए खड़ा हैं। जिस सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उपरोक्त स्थान से संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को काबू किया। पकड़े गए व्यक्ति की मौके पर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से एक अवैध हथियार व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान जोगेंद्र निवासी कुलासी के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत पुलिस उपायुक्त दीपक सहारन ने किया बादली गांव का दौरा’
बहादुरगढ, 14 जनवरी, अभीतक:- मंगलवार को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय झज्जर श्री दीपक सहारन आईपीएस ने ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत बादली की सैनी धर्मशाला में पहुंचे जहां पर बादली थाना क्षेत्र के गांव के सरपंचों और गण मान्य व्यक्तियों द्वारा पुलिस उपायुक्त दीपक सहारन का पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। इस दौरान पुलिस उपायुक्त ने मौजूदा लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली व जल्द ही उनका समाधान करने का आश्वासन भी दिया। नशा और अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील’ रू-पुलिस उपायुक्त दीपक सहारन ने गांव के लोगों से रूबरू होते हुए कहां की नशा समाज के लिए गंभीर समस्या है। इसे मिटाने के लिए जन आंदोलन की आवश्यकता है जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने गांव, मोहल्ला तथा वार्ड की जिम्मेदारी लेगा और ना ही स्वयं नशा करेगा और ना ही अपने क्षेत्र में नशे को बिकने देगा तभी हम अपने क्षेत्र से नशे को दूर भगाने में कामयाब होंगे। युवा नशे की चपेट में आकर अपराध की तरफ बढ़ रहा है इसलिए माता-पिता को भी अपने बच्चों की दैनिक गतिविधि पर ध्यान रखना चाहिए और उन्हें शिक्षा खेल-कूद तथा सामाजिक हित की गतिविधियों में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।उन्होंने कहा कि झज्जर पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ की खरीद फिरौत करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर आपके आसपास में कोई व्यक्ति नशा करता है तो आप उसे सिविल अस्पताल के एडिशन सेंटर में काउंसलिंग करवा कर दवाई दिला सकते हो। नशा हंसते खेलते परिवार को तबाह कर देता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नशे की खरीद फिरौत कर रहा है तो इसकी सूचना पुलिस को दें आपके द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाएगी और आपकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर’ रू-पुलिस उपायुक्त ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर झज्जर पुलिस पूरी तरह से गंभीर है। स्कूल,कॉलेज और शैक्षणिक संस्थाओं के अलावा बस स्टैंड, बाजार आदि में अगर आपको कोई व्यक्ति आवारा गर्दी करता हुआ दिखाई दे या आम जन को परेशान करता है तो इसकी सूचना भी तुरंत पुलिस को दें ताकि ऐसे शरारती तत्वों पर पुलिस अपनी कार्रवाई करेंगी और ऐसे शरारती तत्व को सबक सिखागी।इस दौरान पुलिस उपायुक्त दीपक सहारन ने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे नशे के साथ-साथ अपराध से भी दूर रहे और गांव में आपसी गुटबाजी से बचें और नशा और अपराध मुक्त समाज की स्थापना करें। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबंध बनाना व जमीन स्तर पर समस्याओं का समाधान करना है।
ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी काबू
झज्जर, 14 जनवरी, अभीतक:- थाना साइबर झज्जर की पुलिस टीम ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबर झज्जर निरिक्षक अजय ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया कि मेरे पास 25 नवंबर 2023 को टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब के लिए एक लिंक मैसेज आया। मैसेज के माध्यम से टास्क पूरा करने के लिए कहा और मैंने उसके कहे अनुसार टास्क पूरा करता रहा। जिस लिंक के माध्यम से मेरे साथ करीब 15 लाख रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई। जिस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि दर्ज मामले पर कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस उपायुक्त झज्जर श्री लोगेश कुमार ने उपरोक्त मामले में कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त झज्जर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना साइबर झज्जर की पुलिस टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान रवि निवासी धरोली बक्सर बिहार के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
कर्मचारियों मुख्य मांगे
1. एनएचएम कर्मचारियों की 25 वर्षों से दी रही सेवाओं को ध्यान में रखते हुए व 2013-14 के वित वर्ष में दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए उनके लिए एक पॉलिसी बनाकर उन्हें नियमित किया जाए व जब तक नियमितीकरण की पालिसी बने तब तक उन्हें सेवा सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा, आर्थिक सुरक्षा, एक्सग्रेसिया तथा अपील और सजा हरियाणा सिविल सर्विस रूल अनुसार प्रदान की जाए।
2. एनएचएम के सेवा नियम हरियाणा सरकार की पहल तथा एनएचएम गवरनिंग बॉडी की अनुमोदना उपरांत वित्त विभाग से अनुमति लेते हुए कर्मचारियों पर लागू किए गए हैं। 2 नवंबर 2021 को मुख्यमंत्री महोदय द्वारा भी एनएचएम के लिए 7वे वेतन आयोग का लाभ देने की सैधांतिक मंजूरी दे दी गई थी, परन्तु बड़े खेद के साथ लिखना पड़ रहा है कि अभी तब एनएचएम को 7वें वेतन आयोग का लाभ नहीं दिया गया। अतः अनुरोध है कि एनएचएम को यह लाभ शीर्घ से शीघ्र दिया जाए। 3. एनएचएम कर्मचारियों द्वारा एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा व स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा के नेतृत्व में 2017 से 2022 तक की हड़तालों को ड्यूटी पीरियड मानते हुए उनका वेतन जारी करने का निर्देश देवें।
4. सेवा नियमों में रह गई त्रुटियों व वेतन विसंगतियों को ठीक करने के लिए संघ के साथ वार्ता करके उन्हें दूर किया जाए जिससे एनएचएम में कार्यरत एएनएम, स्टाफ नर्स, कम्प्यूटर प्राफेशनल, डीएसी, काउंसलर, च्ींतउंबपेजए ठ।ब्, ैज्ैए ैज्स्ै व अन्य बहुत सी कटैगिरियों को होने वाले वित्तीय नुकसान को समाप्त किया जा सके।
5. वित विभाग द्वारा नर्सिंगऑफिसर का ग्रेड पेय 4200 से 4600 तथा एएनएम का ग्रेड पेय 2400 से 4200 किया गया है परन्तु एनएचएम में नर्सिंग ऑफिसर व एएनएम को अभी भी पुराने ग्रेड पेय के अनुसार वेतन दिया जा रहा है, अतः महोदय से अनुरोध है कि एनएचएम में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर व एएनएम को संशोधित वेतनमान दिया जाए।
6. आयुश्मान भारत योजना के तहत सीएचओ कैडर की एसओपी को लागू किया जाए व साथ ही ठवदक प्रथा को समाप्त किया जाए।
7. एनएचएम में कार्यरत जिन-जिन कर्मचारियों पर ड्रेस कोड लागू किया गया है उन्हें वर्दी भत्ता, धुलाई भत्ता दिया जाए।
8. एनएचएम कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर समयाविधि में बढ़ी हुई सीएल, ईएल व सीसीएल प्रदान की जाए।
9. नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर सभी एनएचएम कर्मचारियों को फी कैशलैश मेडिकल सुविधा दी जाए।
10. मुख्यालय द्वारा जो एच्छिक स्थानान्त्रण का पत्र वापस ले लिया गया गया है उसे कर्मचारी हित में दोबारा जारी किया जाए ।
चंडीगढ़ – हरियाणा सरकार ने मांगी जानकारी’
ग्रुप सी और डी कर्मचारियों की मांगी जानकारी
आउटसोर्सिंग पार्ट- 2 के तहत नियुक्त कर्मचारियों की जानकारी मांगी
मुख्य सचिव ने अधिकारियों से मांगी जानकारी
कितने कर्मचारी हटाए गए हैं ? -मुख्य सचिव
कितने जॉब सिक्योरिटी एक्ट के तहत कर होते हैं।
चंडीगढ़ – टीजीटी शिक्षकों को लेकर सरकार सख्त
कार्यभार ग्रहण नहीं कर रहे शिक्षकों पर सरकार सख्त
कार्यभार ग्रहण करने के लिए आज तक का समय दिया गया
ज्वाइन नहीं करने पर नियुक्तियां की जाएगी रद्द
मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने शिक्षकों की रिपोर्ट की तलब।
समाधान शिविर में प्रशासनिक कुशलता से निपटाई जा रही जन शिकायते
रेवाड़ी, 14 जनवरी, अभीतक:- जन सेवा को समर्पित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए उन्हें राहत प्रदान की जा रही है। मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा कि यह शिविर न केवल शिकायतों के प्रभावी समाधान का माध्यम है, बल्कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और सहभागिता को बढ़ावा देने का एक सकारात्मक प्रयास है। शिविर में उन्होंने आमजन की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिविर में प्रॉपर्टी आईडी, पीपीपी, आपसी विवाद, सम्मान भत्ता पेंशन, बिजली, पानी और अन्य जनकल्याण योजनाओं से संबंधित शिकायतें नागरिकों द्वारा रखी गईं। कई मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया, जिनका समाधान तुरंत संभव नहीं था, उनके लिए समय सीमा तय करते हुए अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा कि समाधान शिविर न केवल समस्याओं के निवारण का माध्यम है, बल्कि यह प्रशासन और जनता के बीच मजबूत संवाद का प्रतीक भी है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को उसकी समस्या का समाधान सरल और सुलभ तरीके से मिले। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में नागरिकों की भागीदारी ने इसे सफल बनाया है। उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि वे प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित होने वाले समाधान शिविर का लाभ उठाएं।
राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का आज अंतिम दिन
भारत के पारंपरिक जल निकाय थीम पर आधारित है पेंटिंग प्रतियोगिता
रेवाड़ी, 14 जनवरी, अभीतक:- जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 15 जनवरी यानि बुधवार अंतिम दिन है। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता का थीम भारत के पारंपरिक जल निकाय है। इसमें युवा कलाकारों को उनकी कला के माध्यम से पानी के संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रत्येक राज्यध्केंद्र शासित प्रदेश से दो पेंटिंग्स को पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 15 जनवरी तक माईजीओवी पोर्टल पर आवेदन कर भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ीजजचेरूध्ध्पददवअंजमपदकपं.उलहवअ.पदध्दंजपवदंस-समअमस-चंपदजपदह-बवउचमजपजपवदध् पर विजिट करें। इस प्रतियोगिता में देश का कोई भी विद्यार्थी भाग ले सकता है। उन्होंने विशेष रूप से सभी शिक्षण संस्थानों से आह्वान किया है कि वे अपने विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी इसमें अपना हुनर दिखा सकें। उन्होंने कहा कि हम जल संरक्षण के महत्वपूर्ण मुद्दे पर जागरूकता पैदा करने में युवाओं की रचनात्मकता और उत्साह का उपयोग कर सकते हैं और यह पहल समाज में सतत जल प्रबंधन और संरक्षण के संदेश को बढ़ाएगी।
आंखों की निःशुल्क जांच के लिए शिविर 16 जनवरी को
रेवाड़ी, 14 जनवरी, अभीतक:- प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण की जिला इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 16 जनवरी गुरुवार को वाहन चालकों की आँखों का निःशुल्क जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी-कम-सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जांच शिविर सेक्टर 18 के पासिंग ग्राउंड में सुबह 10 से 12 बजे तक लगाया जाएगा। शिविर में सिविल अस्पताल से एक टीम वाहन चालकों के आंखों की जांच करेगी। शिविर में कोई भी नागरिक अपनी आंखों की निःशुल्क जांच करवा सकता है।