Haryana Abhitak News 15/01/25

बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर के बिजली उपभोक्ताओं की बिजली शिकायतों की होगी सुनवाई
झज्जर, 15 जनवरी, अभीतक:- उपभोक्ता निवारण फोरम यूएचबीवीएन रोहतक द्वारा मुख्य अभियंता प्रवर्तन परिमंडल यूएचबीवीएन रोहतक के कॉन्फ्रेंस हॉल में 16 जनवरी ( गुरुवार) को 11 बजे से 1 बजे तक क्षेत्र के उपभोक्ताओं की विभिन्न बिजली संबंधी समस्याएं सुनी जाएंगी। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यूएचबीवीएन, चौथी मंजिल, राजीव गांधी सदन में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना जाएगा। मीटिंग की अध्यक्षता चीफ इंजीनियर, जोनल सीजीआरएफ रोहतक द्वारा की जाएगी। झज्जर के बिजली उपभोक्ताओं की भी समस्याओं का समाधान फोरम की बैठक में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच द्वारा रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में एक लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर,अधीक्षण अभियंता/ कार्यकारी अभियंता और उपमंडल अभियंता की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन सीजीआरएफ रोहतक के समक्ष अपनी बात रख सकता है। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।

लघु सचिवालय सभागार में आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते उपायुक्त प्रदीप दहिया।

चिन्हित अपराध योजना की समीक्षा बैठक में डीसी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
डीसी बोलेः चिन्हित अपराध में ठोस साक्ष्यों और मजबूत पैरवी से अपराधियों को सजा दिलाए
समाज में सकारात्मक संदेश के लिए चिन्हित अपराधों पर तेजी से हो कार्रवाई
झज्जर, 15 जनवरी, अभीतक:- चिन्हित अपराधों के मामलों में अपराधियों को सजा दिलाने के लिए संबंधित विभाग आपसी समन्वय और गहनता से कार्य करें। लघु सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उपायुक्त प्रदीप दहिया ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन मामलों में न्यायालय के समक्ष मजबूत पैरवी और ठोस साक्ष्य पेश किए जाने चाहिए ताकि पीड़ित को जल्द न्याय मिल सके और अपराधियों को सजा। बैठक में डीसीपी दीपक सहारण व एडीसी सलोनी शर्मा भी मौजूद रही। डीसी ने कहा कि चिन्हित अपराधियों को कानून के अनुसार जल्द सजा दिलाने से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और अपराध की प्रवृत्ति को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि चिन्हित अपराधों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए और पुलिस विभाग गहनता से जांच कर रिपोर्ट तैयार करे। न्यायवादी विभाग के साथ समन्वय बनाकर मामले की मजबूती से पैरवी सुनिश्चित करें। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोर्ट में जाने से पहले मामलों की गहन जांच करते हुए ठोस साक्ष्य जुटाएं। जिला न्यायवादी को निर्देशित किया गया कि केस की पैरवी से पहले साक्ष्यों और कानूनी पहलुओं का पूरी तरह अध्ययन करें।
चिन्हित अपराधों की श्रेणियां
बैठक में पॉक्सो, जेजे एक्ट, एनडीपीएस (कमर्शियल), एमटीपी और पीसी-पीएनडीटी एक्ट सहित अन्य अति गंभीर श्रेणियों के मामलों पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि ये मामले चिन्हित अपराधों की श्रेणी में आते हैं, जिनमें पीड़िता को जल्द न्याय दिलाने और अपराधियों को सजा दिलाने के लिए विशेष रूप से चिन्हित किया जाता है है।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में डीसीपी दीपक सहारण, एडीसी सलोनी शर्मा, एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, एसडीएम बहादुरगढ़ नसीब कुमार, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, एसडीएम बादली सतीश यादव सहित संबंधित स्वास्थ्य व जिला न्यायवादी अधिकारी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर मीटिंग में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए डीसी प्रदीप दहिया।

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत जिले में इस साल 3171 मकान बनाने का लक्ष्य
पात्र परिवारों की फिजिक्ल वेरिफिकेशन का कार्य तेजी से करे विभाग – डीसी
गरीब परिवारों के अपने पक्के घर का सपना पूरा कर रही है प्रधानमंत्री आवास योजना
झज्जर, 15 जनवरी, अभीतक:- प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण ने जिले के गरीब परिवारों को अपने पक्के मकान का सपना साकार करने का एक मजबूत आधार दिया है। इस योजना के तहत जिले में इस साल 3171 मकान बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने योजना को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर पात्र लाभार्थियों के वेरिफिकेशन कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि पात्र लाभार्थियों को जल्द से जल्द सरकारी योजना (पीएमएवाई) का लाभ देते हुए उनके जीवन में सार्थक बदलाव लाया जाए। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में पात्र गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में कोई भी पात्र परिवार इस योजना के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि सर्वे का कार्य पूरी निष्पक्षता के साथ नियमानुसार तय समय में पूरा किया जाए तथा पूरे जिले में लाभार्थियों के वेरिफिकेशन कार्य को शीघ्रता से संपन्न करते हुए योजनाबद्ध तरीके से मकान निर्माण कार्य संपन्न किया जाए। डीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण जिले में गरीब परिवारों की जिंदगी में स्थिरता और खुशियों का आधार बन रही है। यह योजना सरकार की वंचित वर्ग के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को तीन किस्तों में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। पहली किस्त में 45 हजार रुपये, दूसरी किस्त में 60 हजार रुपये और तीसरी किस्त में 33 हजार रुपये जारी किए जाते हैं।
567 परिवारों को पहले ही मिल चुका है लाभ
बीते वर्ष के दौरान जिले में 567 गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को जिले में प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। योजना के लाभार्थियों के जीवन में काफी सकारात्मक परिवर्तन आए हैं। नए वर्ष के दौरान प्राप्त हुए लक्ष्य को विभाग द्वारा जल्द पूरा करने लिए रणनीति तैयार करने के डीसी ने निर्देश दिए हैं।
लाभार्थी को कई लाभ मिलते हैं
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को इस योजना के साथ 90 दिनों की मनरेगा मजदूरी प्रदान की जाती है। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12 हजार रूपये की अतिरिक्त राशि भी प्रदान की जाती है।

जिला स्तरीय स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) प्रबंधन समिति की बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए डीसी प्रदीप दहिया.

ग्रामीण स्वच्छता की दिशा में बड़ा कदम, स्वच्छ होगा ग्रामीण आंचल…
जिले के गांवों में बनेंगे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शेड, जिला स्वच्छता प्रबंधन समिति की बैठक में डीसी ने दी मंजूरी
प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन के लिए सभी ब्लॉक में लगेंगी मशीनें, 3 ब्लॉक में मशीन पहुंची
शेड निर्माण और प्लास्टिक प्रबंधन मशीनों से होगा कचरा मुक्त होगा ग्रामीण क्षेत्र
झज्जर, 15 जनवरी, अभीतक:- जिले के ग्रामीण आंचल को स्वच्छ बनाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है। गांवों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु शैड का निर्माण कार्य को लेकर डीसी प्रदीप दहिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) प्रबंधन समिति की बैठक में बुधवार को मंजूरी प्रदान की गई। गांवों में शैड निर्माण के कार्य में 256.86 लाख रुपये लागत आएगी। डीसी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) को लेकर संबंधित अधिकारियों को अहम मीटिंग लेते हुए आवश्यक ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ बनाने के लिए अहम दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता मिशन चलाया जा रहा है जिससे में व्यापक रणनीति के तहत जिले में कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले की ग्राम पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ग्राम पंचायतों में शैड का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके अलावा जिले के सभी ब्लॉक में प्लास्टिक प्रबंधन हेतु मशीनें स्थापित की जा रही हैं। वर्तमान में तीन ब्लॉक बहादुरगढ़, झज्जर व मातनहेल में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन मशीनें पहुंच चुकी हैं व उन्हें स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है। इन दोनों मशीनों के जरिये प्लास्टिक वेस्ट को कचरे से अलग करते हुए निस्तारण किया जाएगा। इसके अलावा जिले में 250 ग्राम पंचायतों में से 207 में शेड बनाने के पूर्व में मंजूरी प्रदान की जा चुकी है व बुधवार को आयोजित मीटिंग में बाकी 43 ग्राम पंचायतों में भी शेड के निर्माण की प्रबंधन समिति द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है। डीसी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में शैड निर्माण परियोजना ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ावा देने और पंचायतों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने के लिए अहम है। डीसी ने अधिकारियों को निर्माण कार्य समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह पहल ग्रामीण स्वच्छता के लिए एक नया अध्याय जोड़ने का काम करेगी। मीटिंग में सीटीएम परवेश कादयान, सीईओ जिला परिषद राजेश कुमार, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ निशा तंवर, जिला कार्यक्रम अधिकारी उर्मिल सिवाच सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
सरकार और प्रशासन की प्रतिबद्धता
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिले में चल रहे इन प्रयासों से ग्रामीणों को बेहतर और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध होगा। यह योजना न केवल ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ बनाने में मदद करेगी, बल्कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देगी।

कृषि यंत्रों के पुनः भौतिक सत्यापन की नई तारीख जल्द घोषित होगी
झज्जर, 15 जनवरी, अभीतक:- कृषि विभाग, हरियाणा द्वारा आरकेवीवाई योजना के तहत अनुदान पर दिए गए कृषि यंत्रों का 17 जनवरी को प्रस्तावित पुनः भौतिक सत्यापन स्थगित कर दिया गया है। सहायक कृषि अभियंता राजीव चावला ने बताया कि जिले में 182 किसानों के कृषि यंत्रों का सत्यापन किया जाना था। नई तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा।

आमजन और प्रशासन के बीच संवाद स्थापित करने में समाधान शिविर सहायक -डीसी
समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का हुआ ऑन द स्पॉट समाधान
झज्जर, 15 जनवरी, अभीतक:- आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी कार्य दिवस समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा तुरन्त समाधान करते हुए नागरिकों को राहत दी गई। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य हर व्यक्ति को न्याय दिलाना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिकायतों को गंभीरता से लें और पात्र व्यक्तियों को राहत देने में कोई कसर न छोड़ें। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर जैसी पहले आमजन और प्रशासन के बीच मजबूत संवाद स्थापित करने में सहायक हैं। समाधान शिविर में भाग लेने वाले नागरिकों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और इसे जनहित में एक प्रभावी कदम बताया। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। समाधान शिविर में ज्यादातर शिकायतें सामाजिक पेंशन, भूमि रिकॉर्ड, बिजली-पानी की आपूर्ति और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित रही।
समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए डीआरओ प्रमोद चहल।

सरकारी नौकरी के बदले दुष्कर्म मामले की उच्चस्तरीय जांच हो – दीपेंद्र हुड्डा
भारतीय जनता पार्टी को देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए – दीपेन्द्र हुड्डा
चाल, चरित्र, चेहरे की बात करने वाली बीजेपी का असली चेहरा उजागर – दीपेन्द्र हुड्डा
बेटी बचाओ नारे की असलियत एक बार फिर दिखायी दे रही – दीपेन्द्र हुड्डा
बीजेपी झूठ, दुष्प्रचार और भ्रामक प्रचार से जनता को बहकाने में विश्वास करती है – दीपेन्द्र हुड्डा
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने दिल्ली की रिठाला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत मिश्रा के पक्ष में चुनाव प्रचार कर वोट अपील की
झज्जर, 15 जनवरी, अभीतक:- सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज बादली हलके में आयोजित कई सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ गैंगरेप के गंभीर आरोपों में एफआईआर दर्ज होने से चाल, चरित्र, चेहरे की बात करने वाली भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि ये सरकारी नौकरी के बदले दुष्कर्म प्रकरण है। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और भारतीय जनता पार्टी को देश की महिलाओं से माफी माँगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस घटना से साबित होता है कि न भाजपा की चाल ठीक है न चरित्र ठीक है न ही चेहरा ठीक है। क्योंकि, जिस व्यक्ति के खिलाफ गैंगरेप के गंभीर आरोपों में एफआईआर दर्ज हुई है वो हरियाणा में भाजपा का प्रमुख चेहरा है और जब चेहरा ऐसा है तो चाल चरित्र कैसा होगा इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ नारे की असलियत एक बार फिर दिखायी दे रही है। ऐसा लगता है कि भाजपा नेताओं से ही बेटियों को बचाओ। उन्होंने मांग करी कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि ये मामला किस-किस के संज्ञान में था, कौन-कौन साथ था और कौन-कौन बचाने में शामिल था। इससे पहले दीपेन्द्र हुड्डा आज दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मुख्यालय के नये भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने उत्तर पश्चिम दिल्ली की रिठाला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत मिश्रा के नामांकन कार्यक्रम में पहुँच कर अपना समर्थन दिया। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार अपने काम के आधार पर नहीं बल्कि झूठ, दुष्प्रचार, भ्रामक प्रचार की बुनियाद पर बनी है। ठश्रच् झूठ, दुष्प्रचार और भ्रामक प्रचार से जनता को बहकाने में विश्वास करती हैं और उसकी इसी विचारधारा के खिलाफ हमारी लड़ाई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधान सभा चुनाव में बीजेपी ने साम, दाम, दंड भेद हर प्रकार के हथकंडे अपनाए लेकिन प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को बराबर का मत प्रतिशत देकर प्रदेश के इतिहास में सबसे बड़े व मजबूत विपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। विधान सभा में 37 विधायक तो लोकसभा में भी कांग्रेस के 5 सांसद हैं जो बीजेपी के बराबर हैं। हम पूरी मजबूती से सच्चाई व ईमानदारी से लोगों के हक की लड़ाई लड़ेंगे।

अंगदान करने व वैश्विक भाईचारे का संदेश देने के उद्देश्य से 14 देशों की यात्रा पर निकले महेश
उपायुक्त अभिषेक मीणा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रेवाड़ी, 15 जनवरी, अभीतक:- उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बुधवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय से साइकिलिस्ट महेश की अंतर्राष्ट्रीय साईकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उन्हें यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। लोगों को अंगदान करने व वैश्विक भाईचारा के प्रति जागरूकता का संदेश देने के उद्देश्य से आरंभ की गई यह यात्रा 14 देश से होकर निकलेगी। भारत के अलावा यह यात्रा नेपाल, भूटान, लॉस, वियतनाम, कंबोडिया, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया, फिलिपींस, ताइवान, चीन, हांगकांग तक लगभग 14 हजार किलोमीटर की रहेगी द्य यात्रा में 6 से 7 महीने का समय लगेगा। इसमें मुख्य रूप से डिफेंस फोर्सेस के अलावा रोटरी इंटरनेशनल, रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली मंथन सहयोग कर रही है। साथ में लिंगल विंडो जर्मन कंपनी, नहाता फाउंडेशन, केंद्रीय विद्यालय संगठन, ट्रांस इंटरनेशनल, अगल इंटरनेशनल करियर आदि भी सहयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर असिस्टेंट कमांडेंट रवीश, प्रिंसिपल बीर सिंह, महेश के पिता ओमप्रकाश, माता सुमित्रा देवी, रजनी, सुरेंद्र ,विशाल सैनी, कुणाल प्रजापत, प्रमोद कुमार, विशाल जैन, अमित नाहटा, सुनील जोगी आदि उपस्थित रहे।

जन समस्याओं व शिकायतों को गंभीरता से न लेने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई – उपायुक्त
रेवाड़ी, 15 जनवरी, अभीतक:- उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा है कि समाधान शिविर में नागरिकों द्वारा रखी जाने वाली शिकायतों व समस्याओं को गंभीरता से न लेने वाले विभागों के अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में लोगों की शिकायतें सुनते हुए उन्होंने कहा कि शिकायतों का निर्धारित समय में निवारण प्रत्येक विभाग की प्राथमिकता होनी चाहिए। हर शिकायत पर तुरंत कार्यवाही कर समय से एक्शन टेकन रिपोर्ट भी जमा करवाना सुनिश्चित किया जाए। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों व समस्याओं के निवारण को लेकर मुख्यालय द्वारा समीक्षा की जाती है, इसलिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारी भी सतर्क रहे और गंभीरता से शिकायतों व समस्याओं का निवारण करें। शिकायतों को लंबित रखने और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जा सकती है। उन्होंने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि शिकायतों का निवारण समय पर करके एक्शन टेकेन रिपोर्ट समय पर ही फाइल करें। एक्शन टेकन रिपोर्ट देते समय पूरी सावधानी बरती जाए। कुछ विभागों की ओर से त्रुटि पूर्ण एटीआर दी जा रही है, जो की गंभीर लापरवाही है। इसके साथ ही उन्होंने शिकायतों को रिओपन करने के संदर्भ में भी कड़ी हिदायत दी। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

गांव धारण में बाजरा उत्सव का आयोजन
रेवाड़ी, 15 जनवरी, अभीतक:- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से खाद्य एवं पोषण सुरक्षा स्कीम के तहत बुधवार को गांव धारण में बाजरा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बावल विधानसभा के विधायक डॉ कृष्ण कुमार रहे। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए विभिन्न स्कीम चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आज बाजरा के उत्कृष्ट पोषण और स्वस्थ भोजन के महत्व को बताना बेहद जरूरी है। पोषण विशेषज्ञ और अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ बाजरा खाने की सलाह देते हैं। यह एक प्राचीन सुपरफूड है, जिसने हाल ही में पूरे विश्व का ध्यान आकर्षित किया है। बाजरे की अनुकूलता और खेती में आसानी के कारण इसमें रुचि फिर से जागृत हो रही है। पूरे भारत में बाजरे की विभिन्न किस्में मिल सकती हैं, जिनमें मोती बाजरा और ज्वार बाजरा शामिल हैं। बाजरे के स्वास्थ्य लाभ इन सभी किस्मों में पाए जा सकते हैं, चाहे वे दिखने में कैसी भी हों।मधुमेह से प्रभावित लोग कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स (जीआई) वाले भोजन खाकर अपने रक्त शर्करा के स्तर को बेहतर ढंग से नियंत्रित कर सकते हैं। बाजरे में प्रचुर मात्रा में फाइबर पाया जाता है। प्रीबायोटिक के रूप में, बाजरे का अघुलनशील फाइबर आपकी आंतों में स्वस्थ सूक्ष्मजीवों को बढ़ावा देता है। आपको नियमित रखने और कोलन कैंसर की संभावना को कम करने में मदद करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ दीपक यादव, उप मंडल कृषि अधिकारी ने की। उन्होंने बताया कि बाजार रेवाड़ी जिले की खरीफ की मुख्य फसल है, जो लगभग 76440 हेक्टेयर क्षेत्र में होती है। बारानी क्षेत्र में इसका समन्वित कृषि एवं पशुधन में बड़ा महत्व है। उन्होंने किसानों को विभाग की विभिन्न स्कीम की जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र से आए डॉ बलवीर ने किसानों को बाजरा में आने वाले हानिकारक कीड़े जैसे सफेद लट, बालों वाली सुंडी व बीमारियों की नियंत्रण एवं सावधानियों के बारे में बताया। डॉक्टर सत्यजीत ने किसानों को बाजरा की उन्नत खेती, एकीकृत पोषण प्रबंधन की जानकारी दी तथा तत्वों की कमी के लक्षणों के बारे में बताया। खंड अधिकारी डॉ मनोज ने मिट्टी एवं जल की जांच कराने की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर धारण गांव के सरपंच राजेश तंवर, राजगढ़ सरपंच राकेश चैहान, बेरवाल से ब्लॉक समिति मेंबर हरि सिंह, योगेश व 400 से अधिक किसानों ने भाग लिया।

हरियाणा में स्कूल कल से खुलेंगे, आगे नहीं बढी छुट्टियां
हरियाणा में सरकारी और निजी स्कूल कल समय पर खुल जाएंगे। स्कूलों की छुट्टियों को आगे बढ़ाने के शिक्षा विभाग की तरफ से कोई आदेश नहीं जारी किये गए हैं। प्रदेश में ज्यादातर इलाकों में धूप निकलने के बाद स्कूलों की छुट्टियों का आगे नहीं बढाया गया है। आज शाम तक स्कूलों की छुट्टियों को आगे बढने के लिए बच्चे इंतजार में थे, लेकिन देर शाम तक शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों की छुट्टियों को आगे बढ़ाने को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किये गए हैं। ऐसे में अब सरकारी और निजी स्कूल कल समयानुसार खुल जाएंगे। आपको बता दें कि हरियाणा में शिक्षा विभाग की तरफ से एक जनवरी से अवकाश घोषित किये गए थे। वहीं 15 दिन की छुट्टियों के बाद 16 जनवरी को तय समय के हिसाब से स्कूल खुलने के आदेश जारी किये गए थे।

परिवहन मंत्री का बड़ा एक्शन, विभाग से इंस्पेक्टर की हुई छुट्टी
आईपीएस के इंस्पेक्टर हटाए, कॉन्स्टेबल व एएसआई को भी मूल कैडर में भेजने की तैयारी
चंडीगढ, 15 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा का परिवहन विभाग के रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी में तैनात पुलिस कर्मचारियों को अपने मूल कैडर में भेजने के आदेश किए गए हैं। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सीजी रजनी कंथन की ओर से आदेश जारी किए गए। आदेश में कहा गया है कि कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर समेत जितने भी पुलिस कर्मचारी डेपुटेशन पर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिस समेत विभिन्न कार्यालयों में काम कर रहे हैं, वह अपने मूल कैडर में जाकर कार्यभार संभालें।

 

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत जिले के सात गांवों में जरूरतमंदों को दिए जाएंगे 100 गज के प्लॉट
योजना के पारदर्शिता से क्रियान्वयन हेतु उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक
योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों के 2380 लोगों ने दिए आवेदन
रेवाड़ी, 15 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने गरीब और बेसहारा लोगों को आवास सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का क्रियान्वयन किया है। योजना के तहत रेवाड़ी जिले के विभिन्न खंडों के सात गांवो को चयनित किया गया है। इस संबंध में बुधवार को उपायुक्त अभिषेक मीणा ने जिला विकास एवं पंचायत विभाग के तहत जिला स्तरीय कमेटी की समीक्षात्मक बैठक ली। उपायुक्त ने बताया कि रेवाड़ी जिले के सात गांवों के लिए विधवा, अनुसूचित जाति तथा अन्य वर्ग से 2380 नागरिकों ने आवेदन किया है, जिनका मौके पर जाकर सर्वेक्षण कर लिया गया है। जल्द ही आवेदनकर्ताओं का अंतिम सत्यापन किया जाएगा, जिसके उपरांत आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। रेवाड़ी जिले के इन सात गांवों में से गांव डोहकी से कुल 178, गोकलगढ़ से 626, गोठड़ा टप्पा डहिना से 313, नंदरामपुर बास से 654, रतनथल से 160, प्राणपुरा से 224 तथा शेखपुर से 225 आवेदनकर्ताओं ने अपने आवेदन दिए हैं। बैठक में उपायुक्त ने सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह सत्यापन के कार्य को पूर्ण पारदर्शिता के साथ करें, ताकि वास्तविक जरूरतमंदों को योजना का लाभ दिया जा सके। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने राज्य के गरीब परिवारों का अपने घर का सपना साकार करने के लिए एक बड़ी पहल की है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सरकार जमीन से वंचित सभी योग्य प्रार्थियों को 100 वर्ग गज के प्लॉट देगी। इसी तरह मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत भी विभिन्न जिलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए फ्लैट्स का आवंटन किया जाएगा। योजना के क्रियान्वयन से गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार होगा और वे अपना घर बनाकर सुरक्षित व सम्मानित जीवन जी सकेंगे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि, जिला राजस्व अधिकारी प्रदीप देशवाल, जिला परिषद के डिप्टी सीईओ अंकित चैहान तथा एलडीएम राजीव रंजन सहित विभिन्न खंडों के विकास एवं पंचायत अधिकारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

अंगदान करने व वैश्विक भाईचारे का संदेश देने के उद्देश्य से 14 देशों की यात्रा पर निकले महेश
उपायुक्त अभिषेक मीणा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रेवाड़ी, 15 जनवरी, अभीतक:- उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बुधवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय से साइकिलिस्ट महेश की अंतर्राष्ट्रीय साईकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उन्हें यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। लोगों को अंगदान करने व वैश्विक भाईचारा के प्रति जागरूकता का संदेश देने के उद्देश्य से आरंभ की गई यह यात्रा 14 देश से होकर निकलेगी। भारत के अलावा यह यात्रा नेपाल, भूटान, लॉस, वियतनाम, कंबोडिया, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया, फिलिपींस, ताइवान, चीन, हांगकांग तक लगभग 14 हजार किलोमीटर की रहेगी द्य यात्रा में 6 से 7 महीने का समय लगेगा। इसमें मुख्य रूप से डिफेंस फोर्सेस के अलावा रोटरी इंटरनेशनल, रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली मंथन सहयोग कर रही है। साथ में लिंगल विंडो जर्मन कंपनी, नहाता फाउंडेशन, केंद्रीय विद्यालय संगठन, ट्रांस इंटरनेशनल, अगल इंटरनेशनल करियर आदि भी सहयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर असिस्टेंट कमांडेंट रवीश, प्रिंसिपल बीर सिंह, महेश के पिता ओमप्रकाश, माता सुमित्रा देवी, रजनी, सुरेंद्र ,विशाल सैनी, कुणाल प्रजापत, प्रमोद कुमार, विशाल जैन, अमित नाहटा, सुनील जोगी आदि उपस्थित रहे।

हरियाणा के सभी पात्र परिवारों को जल्द ही मिलेंगे 100-100 गज के प्लाट, मकान बनाने के लिए पैसे भी मिलेंगे
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने हाउसिंग फॉर आल विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश’
बुनियादी सुविधाओं के लिए 100 करोड़ रूपए की राशि की पहले ही स्वीकृत’
हाउसिंग बोर्ड के प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़े – मुख्यमंत्री’
नई दिल्ली, 15 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि श्मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजनाश् और श्प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजनाश् के तहत प्रदेश सरकार सभी गरीब परिवारों को जल्द ही आशियाना उपलब्ध कराएगी। इसके लिए हाउसिंग फॉर आल विभाग द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किये जा चुके हैं। प्रदेश के पात्र लोगों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट आबंटन की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से पूर्ण की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज चंडीगढ़ में आयोजित की गई हाउसिंग फॉर आल विभाग की समीक्षा बैठक में यह जानकारी प्रदान की गई। योजना के तहत 100-100 वर्ग गज के प्लॉट शहरों की तर्ज पर सभी बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित विकसित कॉलोनियों में दिए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा 100 करोड़ रूपए की राशि की स्वीकृति पहले ही प्रदान की जा चुकी है।
पेमेंट के लिए लोन की भी हो व्यवस्था’
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र परिवारों को फ्लैट या प्लाट आबंटन के लिए दी जाने वाली राशि को बैंकों के माध्यम से फाइनेंस करवाए जाने की सुविधा भी हो ताकि एकमुश्त भुगतान की व्यवस्था न होने की स्थिति में भी कोई पात्र परिवार योजना के लाभ से वंचित न रहे। बैठक में बताया गया कि योजनाओं के तहत प्रदेश में ऐसे सभी पात्र परिवारों को चिन्हित किया जा चुका है, जिनके पास अपने स्वयं के घर, घर बनाने के लिए जमीन अथवा फ्लैट नहीं है और जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 5 लाख से अधिक लोगों ने 100 वर्ग गज के प्लॉट के लिए आवेदन किया है और सभी पात्र लाभार्थियों को जल्द ही विभिन्न चरणों में प्लॉट मिलेंगे। इसकी प्रकार, योजना के तहत महाग्राम पंचायतों में 50 वर्ग गज के प्लाट आबंटित किये जायेगे। इसी प्रकार, राज्य सरकार द्वारा ’मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना’ के तहत शहरों में रहने वाले वाले लगभग 2.89 लाख से अधिक ऐसे परिवारों द्वारा घर के लिए आवेदन किया गया था, जिनके पास अपना घर नहीं है और जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है। इसमें प्लाट के लिए लगभग 1.51 लाख तथा फ्लैट के लिए 1.38 लाख लोगों ने आवेदन किया है। इसमें से 15256 को गत वर्ष प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर जारी किये जा चुके हैं।
’हाउसिंग बोर्ड के प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़े – मुख्यमंत्री’
बैठक में जानकारी दी गई कि हाउसिंग बोर्ड हरियाणा ने लगभग 80,000 आवंटियों के डेटा के प्रबंधन के लिए प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर को सफलतापूर्वक डिजाइन और विकसित किया है। इससे पहले, संपत्तियों के सभी रिकॉर्ड भौतिक बहीखातों में एस्टेट मैनेजरों द्वारा मैन्युअल रूप से बनाए रखे जाते थे। आवंटियों को अपने ईएमआई भुगतान करने के बाद इन बहीखातों में अपने विवरण को अपडेट करने के लिए संबंधित एस्टेट मैनेजर के कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे। इसके अलावा, प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल को जमाबंदी पोर्टल के साथ एकीकृत किया गया है, जिससे हाउसिंग बोर्ड हरियाणा के तहत संपत्तियों के निर्बाध पंजीकरण की सुविधा मिलती है। यह एकीकरण संपत्ति रिकॉर्ड में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड के प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम को परिवार पहचान पत्र के साथ भी लिंक किया जाए ताकि भविष्य में योजनाओं का और बेहतर क्रियान्वयन हो। बैठक में मुख्य सचिव डॉ विवेक जोशी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण गुप्ता, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार, हाउसिंग फॉर आल विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाईन, महानिदेशक श्री जे गणेशन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक श्री चंद्रशेखर खरे सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

आईपीओ के नाम पर साइबर ठगी करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
आईपीओ पर छूट देकर अधिक रिटर्न देने के नाम पर की थी साइबर ठगी
झज्जर, 15 जनवरी, अभीतक:- थाना साइबर सेल झज्जर की पुलिस टीम ने बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति को आईपीओ पर छूट देकर अधिक रिटर्न देने का लालच देकर उसके साथ साइबर फ्रॉड करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबर झज्जर निरीक्षक अजय ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया कि 28 जुलाई 2024 की सुबह मैंने युटुब, फेसबुक पर एक प्रोफाइल देखी थी और उस में दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से कुछ स्टॉक की सिफारिश के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज किया था। इसके बाद एक पुरुष और एक महिला ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताते हुए मेरे पास वीडियो भेजी और मुझे एक ग्रुप में जोड़ दिया। इसके बाद एक महिला ने मेरे पास एक एप का लिंक भेजा जिसको मैंने अपने फोन में डाउनलोड कर लिया। और उन्होंने मुझे विश्वास में लेते हुए एक महीने की अवधि के दौरान मुझे कोटा से अधिक रिटर्न देने का दावा करते हुए मेरे साथ साइबर ठगों ने लाखों रुपए का साइबर फ्रॉड किया है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही विकास कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपियों की पहचान साहिल और ओमप्रकाश निवासी महार कला जयपुर राजस्थान के तौर पर की गई। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत की आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने गांव पाटोदा में खेल के दौरान युवाओं से किया नशे से दूर रहने का आह्वान’
विजेता खिलाड़ियों व प्रो कबड्डी में खेलने वाले खिलाड़ियो को ट्रॉफी देकर किया सम्मानित’
झज्जर, 15 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन और डीजीपी हरियाणा शत्रुजीत कपूर आईपीएस के मार्गदर्शन में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की मुहिम के तहत गांव पाटोदा में मौजूदा व्यक्तियों और खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने और खेल कूद में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार द्वारा जागरूक किया गया।गांव पाटोदा में बाबा पंजाबी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में हर वर्ष मकर संक्रांति पर खेलकूद प्रतियोगिता का दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें बुधवार को पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। जिनका वहां पहुंचने पर गांव के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार और एसीपी दिनेश कुमार को पगड़ी बांधकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने प्रो कबड्डी में खेलने वाले खिलाड़ियों और उनके कोच को ट्रॉफी और इनाम देकर उनका हौसला अफजाई करते हुए सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि आप भविष्य में देश का नाम रोशन करोगे और युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनोगे। पुलिस उपायुक्त ने भारी संख्या में एकत्रित हुए गांव के लोगों, नौजवानों और मौजूद खिलाड़ियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नशा कोई भी हो वह परिवार को बर्बाद कर देता है। समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे है । शराब ,चरस,गुटखा,सिगरेट, बीड़ी , खैनी का चलन बढ़ रहा है। पहले युवा नशा शोक के कारण करता है और बाद मे धीरे धीरे वह अन्य नशे हेरोईन ,अफीम , पोस्त आदी जानलेवा नशे लेना शुरु कर देता है। इसके बाद में नशे की लत पड़ने पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है नशे की बुरी लत से हमारे स्वास्थ्य के साथ साथ धन की हानि होती है। नशे से हजारों लाखों घर बर्बाद हो चुके है। नौजवान बच्चे शौक शौक में नशे की बुरी लत को पाल लेते हैं। बाद में नशे की पूर्ति के लिए क्राइम का सहारा लेते हैं जिसमें नौजवान चोरी, स्नैचिंग, लूट तथा अवैध हथियार के साथ वारदातों को अंजाम देते हैं जिसके कारण उनकी हंसती खेलती जिंदगी बर्बाद हो जाती है। हमें नशे से शुरुआत में ही लड़ना चाहिए जिससे कि हम अपनी स्वास्थ्य व धन के साथ अपने परिवार की खुशियों को बचा सके।उन्होने खिलाड़ियो का उत्साह बढ़ाते हुए, नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया और खेल रहे युवाओ व आमजन को नशे के खिलाफ भी एक कमेटी बनाने के लिए प्रेरित किया और अपील करते हुए कहा कि युवा देश की शान है। युवाओ को नशे से दूर रहकर समाजहित व देशहित में कार्य करने चाहिए वंही युवाओ को खेलो में रुचि लेकर गांव स्तर पर स्टेडियम या खेल मैदान कब्बडी, क्रिकेट,बालीवाल जैसी खेलें खेलनी चाहिए। ओर नशे जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए गांव स्तर पर कमेटियां बनाकर प्रशासन का सहयोग करना चाहिए नशा मुक्त समाज हम सब के मिलकर कार्य करने से ही बनेगा। उन्होने कहा कि अगर उनके क्षेत्र में कोई नशा तस्करी, नशा बेचने संबंध में कार्य करता है तो पुलिस को सूचना दे। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। इस दौरान कमेटी के प्रधान नरेंद्र कौशिक, रामवतार यादव यादव सभा प्रधान झज्जर, पवन यादव, भंवर सिंह चैहान, जसवंत भगत जी, सतपाल पहलवान कोका, सुभाष खोला शमशेर सिंह एक्स सरपंच आदि गणमान्य व्यक्तियों सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। जिन्होंने पुलिस प्रशासन का नशे को समाज से दूर करने की इस मुहिम में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।

शहीद मेंजर अमीत देशवाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुरहेती में शहीद मेजर अमित देशवाल का 41वां जन्म दिवस मनाया गया
झज्जर, 15 जनवरी, अभीतक:- बुधवार को शहीद मेंजर अमीत देशवाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुरहेती में शहीद मेजर अमित देशवाल का 41वां जन्म दिवस मनाया गया। जन्मदिन का शुभारंभ वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ श्री तनु माल शास्त्री प्रवक्ता संस्कृत द्वारा किया गया। इस अवसर पर शाहिद की मूर्ति को माल्या अर्पण किया गया। शहीद परिवार की तरफ से शहीद अमित के पिताजी ऋषि राम देशवाल उनके भाई शमशेर देशवाल शहीद अमित के भाई अंकित ने ग्राम पंचायत सुरेहती के प्रधान श्री बलवान सिंह सरपंच ने पुष्प अर्पित किए। श्री सोमबीर बेनीवाल प्रवक्ता गणित ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए रागिनी को खुशी, वर्षा व विशाखा देसवाल ने प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर शहीद परिवार की तरफ से विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा उपलब्धियां को भी सम्मानित किया गया। प्रिया देसवाल कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान संकाय निबंध लेखन में राज्य में प्रथम रही। वही कल्चरल सांस्कृतिक उत्सव प्रोग्राम में 10 छात्राओं ने राज्य स्तर पर भाग लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *