Haryana Abhitak News 16/01/25

पत्रकार वार्ता के दौरान जिले के विकास से जुड़े मुद्दों पर जानकारी देते हुए डीसी प्रदीप दहिया व साथ में मौजूद प्रशासनिक अधिकारी।

झज्जर के चहुंमुखी विकास को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध: डीसी
पत्रकार वार्ता में डीसी ने साझा की जिले के विकास की योजनाएं
डीसी ने पत्रकारों को दी जिले की प्रगति और योजनाओं की जानकारी
प्रेस वार्ता में डीसी ने बताई जिले के विकास की प्राथमिकताएं और योजनाएं
झज्जर, 16 जनवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में कार्यरत प्रदेश सरकार के दिशा- निर्देशानुसार जिले में जनसमस्याओं के त्वरित समाधान की व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए नागरिकों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। जिले के विकास से जुड़ी परियोजनाओं पर जिला प्रशासन पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है। डीसी प्रदीप दहिया ने गुरुवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पत्रकारों के समक्ष जिले के विकास से जुड़ी अहम जानकारी साझा करते हुए ये बात कही। प्रेस वार्ता में एडीसी सलोनी शर्मा, डीसीपी लोगेश कुमार पी, सीटीएम परवेश कादयान, एसडीएम रविंद्र यादव, डीआरओ प्रमोद चहल व डीडीपीओ निशा तंवर भी मौजूद रही। डीसी ने कहा कि प्रदेश सरकार समाधान शिविर, जन संवाद पोर्टल व सीएम विंडो की शिकायतों को लेकर बेहद गंभीर है। जिला प्रशासन द्वारा इन पोर्टल पर आने वाले शिकायतों का तय समय में निपटारा किया जा रहा है। इसके अलावा जिले में नियमित रूप से प्रत्येक कार्य दिवस समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है व लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।डीसी ने बताया कि जिला वासियों के लिए मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के विभागों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। किसी भी स्तर पर लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। डीसी ने कहा कि जिला में सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को जनता के साथ बेहतर ढंग से संवाद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला के ग्रामीण व शहरी विकास से जुड़ी योजनाओं पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकता के साथ कार्य किया जा रहा है। सीएम- अनाउंसमेंट के कार्यों की फिजिबिलिटी को चेक करवाते हुए अविलंब रिपोर्ट संबंधित विभागों द्वारा भेजी जा रही है ताकि जिन कार्यों में फिजिबिलिटी है वहां यथाशीघ्र कार्य शुरु करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि सीएम- अनाउंसमेंट के कार्यों की प्रक्रिया को तेजी से पूरा कराया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार व सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मनप्रीत सिंह भी उपस्थित रहे।
गांवों में लाइब्रेरी खोलने के लिए प्रक्रिया जारी
डीसी ने बताया कि प्रदेश सरकार प्रत्येक गांव में लाइब्रेरी खोलने की योजना तैयार कर रही है। सरकार के निर्देशों पर जिला स्तर पर इसके लिए प्रारंभिक जरूरी कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक गांव में लाइब्रेरी खोलने से युवाओं को सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए संसाधन मिलेंगे व समाज के अन्य वर्गों को भी इसका लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सरकार का मानना है कि लाइब्रेरी से कोचिंग फीस वहन ना करने वाले परिवारों के युवाओं को भी पढ़ने के लिए किताबें आदि संसाधन गांव में भी उपलब्ध होंगे जिससे समाज को फायदा होगा।
फुटवियर पार्क के लिए तलाशी जा रही है जमीन
डीसी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जिले में एक और फुटवियर पार्क स्थापित करने की मांग पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के लिए जिला प्रशासन द्वारा जमीन तलाशी जा रही है। फुटवियर पार्क बनने से रोजगार के नए अवसर खुलेंगे व क्षेत्र के विकास को नए आयाम मिलेंगे।
मेंटेनेंस कार्यो के एडवांस टेंडर करने के निर्देश
डीसी ने बताया कि डेवलपमेंट विभागों खास तौर पर शहरी स्थानीय निकाय व ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को मेंटेनेंस कार्यों के एडवांस टेंडर करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जनता को मूलभूत सुविधाओं को प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि जैसे सफाई के टेंडर की अवधि पूरी होने से पहले ही नगर परिषद को एडवांस में टेंडर करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि शहर में सफाई व्यवस्था प्रभावित ना हो।
मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पर अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाएं किसान
डीसी ने कहा कि मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल किसानों के लिए शुरू किया गया है। इसका किसानों को काफी लाभ है। उन्होंने किसानों से इस पोर्टल पर अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद ही किसान अनाज मंडी में अपनी फसल को बेच सकता है। इसके अलावा प्राकृतिक आपदा आने पर होने वाले नुकसान के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल पर वही किसान मुआवजे के लिए आवेदन कर सकता है जिसका रजिस्ट्रेशन मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज है।
ग्रामीण आवास योजना का जल्द पूरा होगा सर्वे
डीसी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि जिले में प्रत्येक जरूरतमंद को छत देने के लिए प्रशासन पूरी संवेदनशीलता व गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है। नए वर्ष के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में (पीएमजेवाईःजी) के तहत 3171 मकानों का टारगेट प्राप्त हुआ है जिसका जल्द सर्वे पूरा कर दिया जाएगा और पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार तीन किस्तों में राशि आवंटित की जाएगी।
ई-ऑफिस को लेकर जिला प्रशासन गंभीर
डीसी ने कहा कि जिले में ई-ऑफिस प्रणाली को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए कार्य किया जा रहा है। ई-ऑफिस प्रणाली से जहां कागज का इस्तेमाल कम होगा जिससे पर्यावरण संरक्षण होगा व इसके अलावा फाइलों की यथास्थिति का पता चलेगा। यह काफी बेहतर प्रणाली है जिसे जिले में लागू करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है।
नई कालोनियों में सुविधाएं देने की प्रक्रिया जारी
डीसी ने बताया कि जिले में सरकार की नीति के तहत वैध की गई कॉलोनियों में नियमानुसार सुविधाएं देने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि इन कॉलोनियों में गली निर्माण व अन्य सुविधाएं देने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नागरिकों को सरकारी योजनाओं के नियमानुसार लाभ देने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।
जिले के विकास के लिए नई संभावनाओं पर काम जारी
डीसी ने बताया कि जिले के चहुंमुखी विकास के लिए जिला प्रशासन गंभीरता से कार्य करते हुए नई संभावनाओं पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में ओर बेहतर सुविधाएं जिले में स्थापित करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा सामंजस्य के साथ नई संभावनाओं को तलाशा जा रहा है।
खिलाड़ियों को मिलेंगी सुविधाएं
डीसी ने बताया कि जिले के खिलाफ लगातार अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रहे हैं। खिलाड़ियो को सुविधाओं देने के लिए खेल विभाग द्वारा जिले में सुविधाएं दी जा रही हैं। इन सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को खेल सुविधाओं का समुचित लाभ मिले। झज्जर में स्थापित स्टेडियम में सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशन में कार्य करते हुए जिले में एक और बड़ा स्टेडियम बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर विचार किया जा रहा है।
जिले में अपराधों में आई कमी: डीसीपी
पत्रकार वार्ता के दौरान डीसीपी लोगेश कुमार पी ने बताया कि जिले में अपराध में कमी आई है। वर्ष 2023 की तुलना में बीते वर्ष महिला विरुद्ध अपराध व जघन्य अपराधों में कमी आई है। जिला प्रशासन कानून व्यवस्था (लॉ एंड ऑर्डर) को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार के दिशा- निर्देशानुसार लगातार कार्य कर रही है। डायल 112 की सर्विस जिले में कार्य कर रही है व रिस्पांस टाइम भी काफी बेहतर है। जिले में सभी थानों में शिकायतकर्ताओं को रसीद दी जा रही है व फरियादियों से फीडबैक भी लिया जा रहा है।

गोरिया पाइपलाइन लिंक ड्रेन परियोजना को लेकर डीसी ने की अधिकारियों के साथ बैठक
गोरिया जलभराव की समस्या का होगा स्थायी समाधान, 9.71 करोड़ की लागत से परियोजना तैयार
झज्जर, 16 जनवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि जिले के गोरिया गांव में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए परियोजना तैयार कर ली गई है। इस परियोजना पर 9.71 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से गोरिया गांव में जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान होगा। डीसी ने गुरुवार को इस परियोजना को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण मीटिंग लेते हुए प्रोजेक्ट को मंजूर करवाने और कार्य जल्द शुरु करवाने के संबंध में अहम दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि गोरिया गांव में जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता योजना तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के लिए सरकार द्वारा 923 लाख रुपये की सैद्धांतिक स्वीकृति पहले ही प्रदान की जा चुकी है। इस परियोजना के तहत 10 किलोमीटर तक भूमिगत एचडीपीई पाइप लाइन, आरसीसी सप वेल, पंप हाउस, सौर ऊर्जा से संचालित 11 ट्यूबवेल, और अन्य संरचनाओं के निर्माण करवाया जाएगा। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परियोजना की मंजूरी मिलते ही काम शीघ्र प्रारंभ किया जाए और इसे तय समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि गोरिया गांव के जलभराव की समस्या लंबे समय से क्षेत्रवासियों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है, जिसे इस परियोजना के माध्यम से प्रभावी रूप से हल किया जाएगा।
नई तकनीकों का होगा इस्तेमाल
बैठक में बताया गया कि परियोजना में आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। पाइपलाइन में 140 एमएम व्यास की एचडीपीई पाइप का उपयोग किया जाएगा, ताकि परियोजना की गुणवत्ता और कार्यक्षमता सुनिश्चित की जा सके। डीसी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि परियोजना से जुड़े सभी कार्य पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल जलभराव की समस्या को हल करेगी, बल्कि झज्जर जिले के जल पुनर्भरण और पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होगी। परियोजना के तहत दो तालाब बनाए जाएंगे, जिनमें से एक 4 एकड़ का झामरी गांव की पंचायती भूमि पर और दूसरा 6 एकड़ का ढलनवास गांव की पंचायती भूमि पर बनाया जाएगा। इन तालाबों का उद्देश्य क्षेत्र के जल स्तर को नियंत्रित करना है। डीसी ने निर्देश दिया कि तालाबों की खुदाई और मिट्टी की उचित उपयोगिता सुनिश्चित की जाए। बैठक में सिंचाई, कृषि, एन टी पी सी के अधिकारी मौजूद रहे।

प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।

जिले में सामूहिक संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम आज (17 जनवरी को)
झज्जर, 16 जनवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि संविधान के प्रति सम्मान प्रकट करने और उसके मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 17 जनवरी शुक्रवार को जिले में सामूहिक संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न स्तरों पर किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित होगा जहां जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन करेंगे। इसके अलावा यह आयोजन जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, सरकारी कार्यालयों, ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं, एवं अन्य संस्थानों में भी किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा। डीसी ने बताया कि यह आयोजन को संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित सालभर चलने वाले समारोहों की श्रृंखला का हिस्सा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य संविधान के रचयिताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करना और संविधान में निहित मूल्यों का प्रचार-प्रसार करना है। इस अवसर पर सभी संबंधित संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि वे आयोजन की पूर्व तैयारी सुनिश्चित करें और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सक्रिय रूप से योगदान दें।

सड़क सुरक्षा की मीटिंग अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए एसडीएम रविंद्र यादव।

सड़क सुरक्षा पर विशेष फोकस, एसडीएम ने दिए अहम निर्देश                                                                                                                                                                                                                                एसडीएम की बैठक में सड़क सुरक्षा पर चर्चा, सड़क सुरक्षा गतिविधियों की रूपरेखा तैयार
बेसहारा पशुओं पर रिफ्लेक्टर कॉलर, सड़कों पर कैट व ट्रैफिक साइन लगाने के निर्देश
झज्जर, 16 जनवरी, अभीतक:- जिले में सड़क सुरक्षा माह के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम और सुरक्षा उपायों का आयोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में एसडीएम रविंद्र यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को एसडीएम कार्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक चर्चा और योजनाओं का खाका तैयार किया गया। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाने पर जोर दिया गया। एसडीएम ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों की एक संगठित योजना तैयार की गई है। इसके तहत जिले की सड़कों पर यातायात चिन्हों की मरम्मत और नए चिन्ह लगाने के निर्देश दिए गए हैं। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी ट्रैफिक चिन्ह स्पष्ट रूप से सड़कों पर नजर आएं, ताकि वाहन चालकों को धुंध के समय में कोई परेशानी न हो। एसडीएम धुंध के मौसम में सड़कों पर बेसहारा पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पशुओं पर रिफ्लेक्टर वाली कॉलर लगाने का निर्णय लिया गया है। इससे रात के समय भी वाहन चालक पशुओं को देख सकें और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा। शैक्षणिक संस्थानों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी और उन्हें सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा, स्कूल बस चालकों और रोडवेज के ड्राइवरों का स्वास्थ्य परीक्षण करने का भी निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग इन परीक्षणों के साथ-साथ प्राथमिक चिकित्सा (फर्स्ट एड) प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित करेगा, ताकि किसी दुर्घटना की स्थिति में तुरंत मदद की जा सके। एसडीएम ने बैठक में कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक सरकारी प्रयास नहीं है, बल्कि इसमें हर नागरिक की सहभागिता जरूरी है। प्रशासन का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को न्यूनतम करना और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है। मीटिंग में एक्सईएन (बीएंडआर) सुमित कुमार, टीआई आरटीओ बहादुरगढ़ राकेश कुमार, टीएम रोजवेड दीपक कुमार, एमई नगर परिषद नवीन देशवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर धारा 163 लागू
झज्जर, 16 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के मद्देनजर जिलाधीश ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में धारा 163 लागू की है। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार जिले में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर स्थापित होने वाले पोलिंग स्टेशनों की सीमा में निर्धारित संख्या से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने, विस्फोटक सामग्री आदि गतिविधियां प्रतिबंधित की गई है। जिले में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव हेतु मतदान की 19 जनवरी को होगा व मतों की गिनती भी उसी दिन होगी। आदेशों की अवहेलना करने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

ग्राम पंचायतों की कार्यक्षमता बढ़ाने पर कार्यशाला आयोजित
झज्जर, 16 जनवरी, अभीतक:- सीईओ जिला परिषद राजेश कुमार ने बताया कि डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में कार्य करते हुए जिले के सभी ग्राम सचिवों और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के लिए एक लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य पंचायतों को डिजिटल और प्रशासनिक स्तर पर सशक्त करना और सरकारी योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना रहा। कार्यशाला में ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर प्रशिक्षण दिया गया, जहां ग्राम सचिवों को ऑनलाइन बजट और योजना तैयार करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनवाने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई। परियोजना अधिकारी लेखराज सिंह ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। मनरेगा से जुड़े कार्यों की जानकारी ग्राम सचिवों को दी गई। इसके तहत, पंचायत स्तर और खंड कार्यालय स्तर पर किए जाने वाले प्रमुख कार्यों की पहचान और उन्हें लागू करने के तरीके पर प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण खंड परियोजना अधिकारी सुमित कुमार द्वारा दिया गया।

मोटर चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों से चोरी कि गई 13 मोटर बरामद
बहादुरगढ़, 16 जनवरी, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर श्री बी सतीश बालन के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट झज्जर की पुलिस टीम ने खेतों में लगी पानी की सोलर मोटर और अन्य मोटर चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट प्रभारी निरीक्षक जमील अहमद खान ने बताया कि नरेश निवासी लडरावन जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि मैंने खेतों में सोलर सिस्टम लगवा रखा है 29 नवंबर 2024 की शाम को मैं अपनी सोलर मोटर बंद करके घर आ गया जो अगली सुबह जाकर देखा तो मेरे खेत में सोलर मोटर नहीं मिली। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में चोरी का उपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जितेंद्र निवासी धौरा उत्तर प्रदेश हाल किराएदार सोलधा जिला झज्जर और संतोष निवासी मोलनापुर उत्तर प्रदेश हाल किराएदार जटवाड़ा मोहल्ला बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। आरोपी से चोरी में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण हथौड़ी, प्लास, पेचकस, चाबी एवं रस्सी और वारदात में प्रयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल बरामद की गई। दूसरे आरोपी संतोष जिसने कबाड़ी की दुकान कर रखी है जो चोरी के समान को खरीद कर उसे तोड़कर बेचता है। आरोपियों से चुराई गई 13 मोटर बरामद की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि ज्यादातर पानी की मोटर उन्होंने बादली क्षेत्र से चुराई गई है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


लाठी डंडों से जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
साल्हावास, 16 जनवरी, अभीतक:- थाना सालावास के अंतर्गत पुलिस चैकी झाडली के एरिया में तीन भाइयों पर 8-10 व्यक्तियों द्वारा लाठी डंडों से हमला करने के मामले में चैकी की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी उप निरीक्षक संयम सिंह ने बताया कि पवन निवासी बहू जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि मैं और मेरे दो भाई 18 नवंबर 2024 को अपने खेतों में काम कर रहे थे तभी हमारा पड़ोसी बजरंग निवासी नयागांव खेतों के रास्ते को कल्टीवेटर से बहाने लगा जो इस बात को लेकर हमारी कहासुनी हो गई और बजरंग का लड़का वहां पर आ गया और उन्होंने मेरे भाई हवा सिंह के साथ लड़ाई झगड़ा किया बीच बचाव करने के बाद हम अपने खेत में चले गए कुछ समय के बाद जब हम तीनों भाई अपने खेत से अपने घर ट्रैक्टर पर जा रहे थे तभी रास्ते में गांव बहू की तरफ से दो गाड़ियां आई जिसमें 8 से 10 लड़के बैठे हुए थे जिन्होंने एक गाड़ी हमारे ट्रैक्टर के पीछे और एक गाड़ी ट्रैक्टर के आगे लगा दी। गाड़ी में बैठे लड़कों ने अपने हाथ में लकड़ी के डंडे और हॉकी ले रखी थी। जिन्होंने अपने हाथ में लिए हुए डंडों से हमारे ऊपर हमला कर दिया और हम तीनों ट्रैक्टर से नीचे गिर गए शोर मचाने पर खेतों में काम करने वाले लोगों को आता देख यह सभी लड़के गाड़ी में बैठकर मौके से फरार हो गए। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए चैकी मैं तैनात उप निरीक्षक राजेश कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान योगेश निवासी चरखी दादरी के तौर पर की गई। ’पकड़े गए आरोपी पर जिला चरखी दादरी में लड़ाई झगड़ा, लूटपाट, जानलेवा हमला करने सहित आधा दर्जन के करीब मामले दर्ज हैं।’ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेशानुसार आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहनलाल बङोली को लेकर राजनीतिक द्वेष से उनकी साफ और बेदाग छवी को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। उनके खिलाफ झुठा मुकद्दमा दर्ज करवा कर उनके राजनीतिक व सामाजिक जीवन को कलंकित करने का यह कुत्सित प्रयास किया है। हम सब कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है, हम अपने अध्यक्ष के साथ खङे हों।
मेरा अध्यक्ष, मेरा स्वाभिमान – राजकुमार कटारिया (सोनीपत)

प्रशासनिक सचिव अपने-अपने अधीन विभागों में औचक निरीक्षण करें – मुख्यमंत्री
चंडीगढ, 16 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सभी प्रशासनिक सचिव अपने-अपने अधीन विभागों में औचक निरीक्षण करें ताकि जनहित के कार्यों में किसी प्रकार का कोई विलम्ब न हो। उन्होंने कहा कि विभागों में पर्सनल हियरिंग से सम्बंधित सभी लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटान करना सुनिश्चित करें। साथ ही, अधिकारी अपने-अपने विभाग की 5 साल की लघु, मध्यम और दीर्घकालीन योजनाओं का टाइमलाइन तय करते हुए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी ई-ऑफिस कार्यप्रणाली को पूर्ण रूप से अपनाते उसे सीएम डैशबोर्ड के साथ लिंक करना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी सरकारी कार्यालय के रिकॉर्ड का रखरखाव करने के लिए भी उचित प्रबंध करना सुनिश्चित करें।

मोटर चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार आरोपी से चुराई गई मोटर बरामद
बहादुरगढ़, 16 जनवरी, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए एमआईई चैकी की पुलिस टीम ने औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ के एरिया में बनी एक नेल पॉलिश की कंपनी से मोटर चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी एमआईई उप निरीक्षक सज्जन कुमार ने बताया कि अमन निवासी पश्चिम विहार दिल्ली ने शिकायत देते हुए बताया कि मैंने औद्योगिक क्षेत्र पार्ट वन बहादुरगढ़ में नैल पॉलिश की कंपनी खोल रखी है जिसको मैं 13 जनवरी 2025 की शाम को बंद करके चला गया था अगली सुबह मैंने आकर देखा कि मेरी कंपनी मे मोटर नहीं मिली जिसे कोई व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में चोरी का आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए चैकी मे तैनात सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपी की पहचान अजीत निवासी चंदू पहाड़ी पोस्ट कछुआ जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश हाल किराएदार छोटू राम नगर बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से चुराई गई मोटर बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पतंग व चाइनीज डोर में उलझा पक्षी, चाइनीज डोर आमजन की परेशानी का बनी सबब

पतंगबाजी के शौकीनों से अपील: चाइनीज डोर का इस्तेमाल कर आमजन के जीवन को न डाले संकट में
सूती डोर से ज्यादा तेज होता है चाइनीज डोर
चाइनीज डोर आमजन के साथ-साथ पशु-पक्षियों को कर रही परेशान
स्वदेशी सूती धागे से बनी डोर का करें इस्तेमाल
झज्जर, 16 जनवरी, अभीतक:- मकर संक्राति पर पतंग उड़ाने का चलन है।क्षेत्र में बसंत पंचमी तक पतंग का दौर जारी रहता हैं। ठंड के दिनों में छतों पर पंतगबाजी आम बात है। मकर संक्रांति के अवसर पर झज्जर में जोरदार पतंगबाजी देखने को मिली। शहर भर में ये काटा का शोर गूंजता रहा। पतंगबाजी की परंपरा को आनंद और उत्साह से जोड़ा जाता है, लेकिन झज्जर जिले में चाइना के मांझे ने इसे खतरनाक बना दिया है।
हर्षोल्लास की यह पतंगबाजी चाइनीज डोर के कारण लोगों के साथ-साथ पशु-पक्षियों को परेशान कर रही हैं। मकर संक्रांति के दिन कई हिस्सों में पतंगबाजी की होड़ सी मचती रही। सुबह से ही लोग अपने-अपने घरों की छतों पर पतंग उड़ाना शुरू किया यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। पतंगबाज पेंच लड़ाने में धागे की मजबूती के लिए चाइनीज डोर का उपयोग करते हैं। यह देसी डोर से ज्यादा तेज होता है और दूसरा यह आसानी से दिखाई नहीं देता है। कुछ साल पहले तक सूती धागे से बनी डोर का इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन अब चाइनीज डोर का इस्तेमाल किया जाता है। जिसके कारण लोग घायल हो रहे हैं। बिजली की तारों में उलझे और खंभों में लटकी डोर लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। इनकी चपेट में आने से लोग घायल हो रहे हैं। सबसे अधिक दिक्कत बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को हो रही है। यही नहीं, राहगीर व दो पहिया वाहन चालक भी फंसकर चोटिल हो रहे हैं। आलम यह है कि मुख्य सड़क से लेकर चैक-चैराहों व मोहल्लों में बिजली के खंभों में यह मांझे उलझे और लटके हुए हैं। अभी हाल ही में एक दुपहिया वाहन चालक चाइनीज डोर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके अलावा परिंदे भी इस डोर की चपेट में आ रहे हैं। दिल्ली गेट समेत कई इलाकों में उलझी डोर लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। पतंगबाजी के शौकीन इन बातों का खयाल नहीं रखते हैं। दिल्ली गेट निवासी सोमबीर ने बताया कि सुबह जब वह ऑफिस के लिए निकले तो मांझा उनकी बाइक के आगे वाले पहिए पर उलझ गया, जिससे वह गिरते-गिरते बचे हैं। उन्होंने बताया कि रात के समय उलझी हुई डोर जोकि दिखते नहीं है। ऐसे में कोई बड़ी घटना घट सकती है। लोगों ने पतंगबाजी के शौकीनों से अपील की है कि चाइनीज मांझे का इस्तेमाल कर आमजन के जीवन को संकट में नहीं डाले।
घायल पक्षियों की सेवा कर उनका इलाज करवाया
कुछ दिन पूर्व सर्वभद्र ग्रुप के सदस्यों ने झज्जर में चाइनीज डोर के दुष्ट प्रभावों के बारे में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान में ग्रुप के सदस्यों ने चार घायल पक्षियों का रेस्क्यू किया, जो चाइनीज डोर के कारण घायल हुए थे। ग्रुप के अध्यक्ष अजीत कुमार, मुकुल खटीक, साहिल, लक्ष्य और हेमंत वर्मा सहित सदस्यों ने उन पक्षियों की सेवा कर और उनका इलाज करवाया।


विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी बाबा का सतरंगी फाल्गुनी लक्खी मेला
350 सीसीटीवी कैमरे, 10 नए ब्लाक, 40 फीट मैदान में बैरिकेडिंग खाटूश्यामजी मेले के नियमों में इस बार होगा बदलाव
प्रशासन ने बैठक ली और कई अहम फैसलों पर की चर्चा
सीकर, 16 जनवरी, अभीतक:- राजस्थान के सीकर जिले में हर साल विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी बाबा का सतरंगी फाल्गुनी लक्खी मेला लगता है। जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। वहीं इस मेले की भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी अपनी तरफ से इसकी पहले से ही तैयारियों में लग जाता है। इस बार भी बुधवार के दिन मेले को लेकर मजिस्ट्रेट कार्यालय में उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर और तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत ने तैयारी व्यवस्थाओं को लेकर बैठक ली और उपखंड स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में वीआईपी दर्शन के लिए भीड़, बैरिकेडिंग पाइंट पर होने वाले हादसों को कैसे रोंके और ट्रैफिक को देखते हुए मेले में आने वाले वाहनों को मंडा ग्राम में ही रोका जाए। इसके बाद मंडा से खाटूश्यामजी तक सड़क मार्ग पर अलग से पैदल मार्ग बनाए जाने पर चर्चा हुई।
350 सीसीटीवी कैमरे और दूर होगी बसों की पार्किंग’
इसके साथ ही उपखंड अधिकारी सामोर और तहसीलदार राजावत ने कहा बसों के लिए अलग से प्रवेश मार्ग होना चाहिए। जिनके लिए पार्किंग सांवलपुरा में सुनिश्चित की जाए। मेले में अधिकारी और कर्मचारियों का ड्रेस कोड़ में होना चाहिए। पानी की समस्या को लेकर दो अतिरिक्त ट्यूबवेल बनाने की बात हुई है। साथ ही कंट्रोल रूम स्थापित करने, मेले के दौरान प्रत्येक विभाग की टेबल पर एक कर्मचारी होना उपस्थित सुनिश्चित करें। अधिकारियों ने आगे बताया कि चारण मेला ग्राउंड में पानी का छिड़काव करने और खोया पाया विभाग में बड़ी एल ईडी लगाने, मेले के दौरान 350 सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी बैठक में बात हुई है।
श्रद्धालुओं की भीड़ के लिए बनेंगे अस्थाई गेट
इसके साथ दांता रोड़ धूड मंडी से लेकर गोल्डन वाटर पार्क तक स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाया जाएगा और 5 बड़े बैलून लगाए जाएंगे। साथ ही रास्ते की सभी नालियों की साफ सफाई और रथयात्रा मार्ग की नालियों के मरम्मत होगी। चारण मेला मैदान में 10 ब्लाक बनाए जाएंगे और 40 फीट मैदान में बैरिकेडिंग मजबूत करने और श्रद्धालुओं के निशान सेन्टर खुले में बनाने। साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा अस्थाई गेट लगाए जाएंगे। सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर मेला अवधि एक माह करने सहित अनेक बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इलाके के सभी प्रशासनिक अधिकारी बैठक में रहे मौजूद
इस दौरान बैठक में प्रशासन अधिकारी मौजूद रहे जिसमें थानाधिकारी राजाराम लेघा, गिरदावर मुखराम और पटवारी रोहिताश सैपट, विद्युत विभाग के एईएन अश्विनी कुमार, बीसीएमएचओ डॉ. नितेश कुमार शर्मा, श्री श्याम मंदिर कमेटी से भानु प्रकाश सरोज, विकास शर्मा, जलदाय विभाग के जेईएन दीपेंद्र सिंह मीणा, नगर पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक विरेन्द्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता अजय मीणा, पुलिस आसूचना अधिकारी देवीलाल, उपखंड अधिकारी रीडर अशोक कुमार स्वामी, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन विजयपाल ओला, जेईएन राकेश कुमार सहित अनेक अधिकारी शामिल थे.

 

समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त ने जनसमस्याएं सुनी, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश
रेवाड़ी, 16 जनवरी, अभीतक:- अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने गुरुवार को समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें व समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को शिविर में रखी गई शिकायतों का त्वरित निपटारा करने के सख्त निर्देश दिए। समाधान शिविर में अधिकतर मामलों का मौके पर निपटारा कर दिया गया। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का हर संभव प्रयास रहता है कि समाधान शिविर में प्राप्त हो रही प्रत्येक शिकायत का मौके पर समाधान किया जाए। सभी विभागों के उच्चाधिकारियों को जिला प्रशासन द्वारा सख्त निर्देश जारी किए गए है कि वे समाधान शिविर में उपस्थित रहकर शिकायतों का मौके पर निपटारा करें। नागरिकों की प्रत्येक शिकायत के निदान के लिए प्रति कार्य दिवस सुबह 10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय तथा उपमंडल स्तर पर निरंतर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। समाधान शिविरों में एक छत के नीचे सभी विभागों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई कर संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा मौके पर निपटान किया जाता है। इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत, डिप्टी सीईओ अंकित चैहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


जिला सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत वाहन चालकों के लिए नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित
रेवाड़ी, 16 जनवरी, अभीतक:- जिला सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत उपायुक्त अभिषेक मीणा द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना में गुरुवार को सेक्टर 18 के पासिंग ग्राउंड में वाहन चालकों, उनके सहायकों और क्लीनरों के लिए निरूशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में वाहन चलाने वालों की दृष्टि के लिए तय मापदंड के तहत जांच की गई। एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने स्वयं भी अपनी आंखों की जांच करवाई और वाहन चालकों को नियमित रूप से आंखों की जांच कराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सड़कों पर दुर्घटनाओं की संख्या कम करने के उद्देश्य से ड्राइवरों की आंखों की जांच करने की पहल की गई है। आंखों की रोशनी सड़क सुरक्षा के लिए बेहद अहम बिंदु है। ड्राइवर के लिए देखने और दूरी मापने की क्षमता महत्वपूर्ण है। वाणिज्यिक ड्राइवरों को अपनी तरफ ऑटो, टैक्सी और पैदल चलने वालों को देखने के लिए उचित ऊर्ध्वाधर परिधीय दृष्टि की आवश्यकता होती है। इसलिए वाहन चालकों को नियमित नेत्र परीक्षण करवाना चाहिए।

भारतीय जनता पार्टी के आंतरिक संगठन चुनाव के लिए कोर कमेटी के नेताओं की हुई बैठक
झज्जर, 16 जनवरी, अभीतक:- वीरवार को झज्जर के पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के आंतरिक संगठन चुनाव के संदर्भ में जिला चुनाव अधिकारी पूर्व मंत्री श्री विश्मबर बाल्मिकी द्वारा झज्जर कोर कमेटी के नेताओं के साथ बैठक की। जिसमंे मंडल अध्यक्ष के पद के प्रस्तावित पैनल पर विस्तार से चर्चा की गई और जिला चुनाव अधिकारी द्वारा अपनी संतुति के साथ रिपोर्ट तैयार करके प्रदेश कार्यालय में स्वीकृति के लिए भेजा गया। उक्त मीटिंग में जिला अध्यक्ष श्री राजपाल जांगड़ा, नगर परिषद चेयरमैन श्री जिले सिंह सैनी, जिला परिषद चेयरमैन श्री कप्तान बिरधाना, जिला प्रभारी राजकुमार कटारिया, महामंत्री श्री रामफल सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, दिनेश कौशिक, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुनीता चैहान, राजेश आर्य उपस्थित रहे।


मोहित आत्महत्या प्रकरण का पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने अंतरिम आदेश किया पारित
3 दिन में कैलाश शर्मा अपने पुत्र का करें अंतिम संस्कार
हरियाणा सरकार को दिया निर्देश आईपीएस स्तर का अधिकारी करें शिकायतकर्ता के आरोपी की जांच
महेंद्रगढ़, 16 जनवरी, अभीतक:- लगभग एक माह से भी अधिक समय से मोहित शर्मा पुत्र कैलाश चंद शर्मा वाशी बाघोत के आत्महत्या के प्रकरण में चला आ रहा विवाद में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने वीरवार को आदेश पारित कर दिया। बाघोत निवासी कैलाश चंद शर्मा द्वारा अपने अधिवक्ता के माध्यम से पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में गुहार लगाई गई थी कि उनके पुत्र मोहित शर्मा की आत्महत्या के बाद से लगभग एक महीना 10 दिन से भी अधिक समय से उसका शव सिविल अस्पताल कनीना के शव ग्रह में रखा हुआ है। उसके पुत्र का शव उनके हवाले करके शिकायत में पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा सहित वर्णित व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। जिस पर माननीय पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय के नोटिस पर हरियाणा सरकार की तरफ से पेश हुए अधिवक्ता ने कहा कि शिकायतकर्ता स्वयं ही अपने पुत्र का शव नहीं ले रहा और विभिन्न पुलिस अधिकारियों के बार-बार शिकायतकर्ता से मिलने के बाद भी शिकायतकर्ता पुलिस के सामने गवाह व सबूत पेश नहीं कर रहा।जिस पर माननीय उच्च न्यायालय ने याचिका में अंतरिम निर्देश पारित किया कि याचीकर्ता को निर्देश दिया कि तीन दिन के अंदर अंदर अपने पुत्र का शव लेकर उसका अंतिम संस्कार करें तथा हरियाणा सरकार को भी निर्देश दिया कि शिकायतकर्ता के आरोपी की जांच आईपीएस स्तर के अधिकारी से करवाएं। ताकि शिकायतकर्ता को जांच को लेकर कोई शक ना रहे। याचिका को 20 मई तक के लिए स्थगित कर दिया। उल्लेखनीय है कि बाघोत निवासी कैलाश शर्मा के पुत्र मोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2024 को आत्महत्या कर ली थी। कैलाश शर्मा ने उनके पुत्र की आत्महत्या के पीछे पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा सहित आठ लोगों पर उनके पुत्र को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था तथा प्रशासन से मांग की थी कि वह जब तक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं करते हुए उनके पुत्र का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

हरियाणा के वरिष्ठ नागरिक सरकारी खर्च पर कर सकेंगे महाकुंभ तीर्थ के दर्शन
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ का विस्तार करते हुए की घोषणा’
सिटिजन चार्टर को गंभीरता से लागू करें अधिकारीरू नायब सिंह सैनी’
आढ़तिया कमीशन 46 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 55 रुपये प्रति क्विंटल किया, सरकार ने 309 करोड़ रूपए किये जारी
चंडीगढ़, 16 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा शुरु की गई श्मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत अब गरीब परिवार के बुजुर्गों को सरकारी खर्चे पर प्रयागराज स्थित महाकुंभ तीर्थ के दर्शन करवाए जायेंगे। योजना के तहत सरकार द्वारा प्रत्येक जिले से पात्र वरिष्ठ नागरिकों को महाकुम्भ तीर्थ दर्शन के लिए भेजा जायेगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वर्तमान सरकार के 100 दिन की उपलब्धियों को लेकर आज यहां बुलाई गई प्रशासनिक सचिवों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह घोषणा की। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा श्मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहतश् 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के पात्र बुजुर्गो को अयोध्या में रामलला के दर्शन करवाए गए। इस योजना में श्री माता वैष्णो देवी और शिरडी साई तीर्थ को भी शामिल किया गया है। अब योजना का दायरा बढ़ाते हुए बुजुर्गो को अयोध्या, माता वैष्णो देवी तथा शिरड़ी के अतिरिक्त प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ तीर्थ के भी दर्शन भी करवाए जायेंगे। उन्होंने कहा की कि वर्तमान सरकार के 100 दिन के कार्यकाल में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों के विकास के लिए कई अहम कदम उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने पहले 100 दिनों और अगले पांच वर्षों के जनहित के एजेंडे को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की।
सिटिजन चार्टर को गंभीरता से लागू करें अधिकारी – नायब सिंह सैनी’
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने विभागों में सिटिजन चार्टर पर विशेष फोकस करते हुए इसे गंभीरता से लागू करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी सीएम अनाउंसमेंट पोर्टल को निरंतर अपडेट करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जन संवाद के माध्यम से आये सभी काम या आवेदन को अधिकारी गंभीरता से लेकर उनका समाधान सुनिश्चित करें।
सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों में करें औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रशासनिक सचिव अपने-अपने अधीन विभागों में औचक निरीक्षण करें ताकि जनहित के कार्यों में किसी प्रकार का कोई विलम्ब न हो। उन्होंने कहा कि विभागों में पर्सनल हियरिंग से सम्बंधित सभी लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटान करना सुनिश्चित करें। साथ ही, अधिकारी अपने-अपने विभाग की 5 साल की लघु, मध्यम और दीर्घकालीन योजनाओं का टाइमलाइन तय करते हुए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी ई-ऑफिस कार्यप्रणाली को पूर्ण रूप से अपनाते उसे सीएम डैशबोर्ड के साथ लिंक करना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी सरकारी कार्यालय के रिकॉर्ड का रखरखाव करने के लिए भी उचित प्रबंध करना सुनिश्चित करें।
आढ़तिया कमीशन 46 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 55 रुपये प्रति क्विंटल किया, सरकार ने 309 करोड़ रूपए किये जारी
बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश सरकार द्वारा आढ़तिया कमीशन 46 रुपये प्रति क्विंटल को बढ़ाकर 55 रुपये प्रति क्विंटल किया गया था। जिसके तहत अब तक 309 करोड़ से अधिक की राशि आढ़तियों को जारी की जा चुकी है। इसके अलावा, बैठक में अन्य विभागों की जनकल्याणकारी निर्णयों और योजनाओं की भी जानकारी दी गई। नायब सिंह सैनी ने कहा कि सभी अधिकारी संकल्प पत्र अनुसार अपने सम्बंधित विभाग में जनहित की योजनाओं की रचना करते हुए जल्द से जल्द इनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। बैठक में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री के एम पांडुरंग ने सरकार के 100 दिनों से संबंधित उपलब्धियां की विस्तृत रिपोर्ट पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की। इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ विवेक जोशी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के प्रशासनिक सचिव व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

महिला सरपंचों को उनके संबंधित गांवों का ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा – मुख्यमंत्री
चंडीगढ, 16 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज घोषणा करते हुए कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत राज्य की सभी महिला सरपंचों को उनके संबंधित गांवों का ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पानीपत से शुरू किए गए अभियान में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि लिंगानुपात में सुधार के लिए अभियान के तहत वर्तमान राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की पूरे देश में सराहना हो रही है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज यहां महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी भी उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले पांच वर्षों में राज्य में 10,000 आंगनवाड़ी केन्द्रों को सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्रों के रूप में विकसित किया जाएगा। 563 आंगनवाड़ी केन्द्रों को सक्षम आंगनवाड़ी केन्द्रों में अपग्रेड करने के लिए भारत सरकार से 563 लाख रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ है। विभाग ने 2307 आंगनवाड़ी केन्द्रों को अपग्रेड करने का एक अन्य प्रस्ताव भी भारत सरकार को भेजा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *