Haryana Abhitak News 21/01/25

मीटिंग में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए एसडीएम एवं आरटीए रविंद्र यादव।

जिले में स्कूल वाहनों का विशेष चेकिंग अभियान शुरु, नियमों की अवहेलना पर होगी कड़ी कार्रवाई
स्कूली बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकताः एसडीएम
जिले में 45 दिनों तक चलेगा विशेष चेकिंग अभियान, सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की पालना होगी सुनिश्चित
झज्जऱ, 21 जनवरी, अभीतक:- जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत नियमों की अनदेखी करने वाले स्कूल वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। आगामी 45 दिनों तक पूरे जिले में स्कूल वाहनों की फिटनेस जांचने के लिए एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत स्कूल वाहनों की जांच की जाएगी और नियमों की अवहेलना करने वाले स्कूल वाहनों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। यह कदम बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सड़क सुरक्षा मानकों का पालन कराने के उद्देश्य से उठाया गया है। एसडीएम एवं आरटीए रविंद्र यादव ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई और अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अभियान के दौरान फिटनेस मानकों पर खरे न उतरने वाले और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत स्कूल वाहनों की तकनीकी फिटनेस, वैध दस्तावेजों, ड्राइवरों के लाइसेंस, फर्स्ट एड किट, अग्निशमन उपकरण और ओवरलोडिंग की स्थिति की सघन जांच की जाएगी। इसके अलावा, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि वाहन चालक सुरक्षित और अनुशासित ढंग से वाहन चला रहे हैं। एसडीएम ने कहा कि सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के अंतर्गत सभी आवश्यक हिदायतों को लेकर जीरो टॉलरेंस के तहत अनुपालना सुनिश्चित होनी चाहिए। स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस सिस्टम व रूट चार्ट होने चाहिए। इसी प्रकार बस में सिटिंग से ज्यादा बच्चे नहीं बैठने चाहिए। एक अटैंडेंट व गर्ल्स चाइल्ड होने पर महिला अटैंडेंट जरूर होनी चाहिए। बस में स्पीड नियंत्रक, सीट बेल्ट होनी चाहिए। बस पर स्कूल प्रशासन या मालिक का नंबर, पुलिस कंट्रोल नंबर, चाइल्ड हेल्पलाइन का नंबर लिखे होने चाहिए। वाहन का पंजीकरण, बीमा, प्रदूषण, फिटनेस व परमिट सर्टिफिकेट जरूर होने चाहिएं। बस ड्राइवर के पास बस चलाने का कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए। बस ड्राइवर को नशे की हालत में या किसी नशीले पदार्थ के प्रभाव में वाहन चलाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। स्कूल प्रबंधन को समय-समय पर ड्राइवरध्कंडक्टरध्अटेंडेंट के आचरण के बारे में फीडबैक लेना चाहिए। स्कूल प्रबंधन को किसी भी संदेह के मामले में ड्राइवरों का तुरंत मेडिकल टेस्ट करवाना चाहिए। वाहन के बाहर स्कूल वाहन जरूर लिखा होना चाहिए।
जनभागीदारी का आह्वान
अतिरिक्त उपायुक्त ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से भी अपील की कि वे बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए केवल नियमों का पालन करने वाले वाहनों का ही उपयोग करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं, बल्कि बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।

बेरी स्थित मिनी सचिवालय में मंगलवार को सड़क सुरक्षा और सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर अधिकारियों की बैठक में जरूरी दिशा निर्देश देते एसडीएम रविंद्र मलिक।

ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करें चालक – एसडीएम
स्कूल वाहनों की जांच का चलाया जाएगा अभियान’
नियमित रूप से स्कूल बसों पर निगरानी रखें ट्रैफिक पुलिस’
सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी और सड़क सुरक्षा को लेकर एसडीएम रविंद्र मलिक ने अधिकारियों की बैठक में दिए जरूरी दिशा निर्देश’
बेरी, 21 जनवरी, अभीतक:- एसडीएम रविंद्र मलिक की अध्यक्षता में मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान एसीपी अनिल कुमार भी उपस्थित रहे। एसडीएम रविन्द्र मलिक ने कहा कि बसों के सुरक्षित आवागमन के लिए यह जरूरी है कि बस चालक यातायात नियमों का ठीक ढंग से पालन करें और बस की कंडीशन ठीक रहनी चाहिए तथा बसों की नियमित जांच होनी चाहिए। एसडीएम ने कहा कि सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की अवहेलना पर संबंधित स्कूल संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस भी लगातार स्कूल बसों पर निगरानी रखें। यह सुनिश्चित करें कि सभी स्कूल बसों के चालक ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करें। उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि वे अगर उपमंडल में कहीं भी किसी चालक द्वारा बरती गई लापरवाही को देखते हैं, तो तुरंत प्रभाव से संबंधित स्कूल के प्रबंधक तथा उपमंडल प्रशासन को सूचित करें। एसडीएम रविंद्र मलिक ने कहा कि स्कूल प्रबंधन यह सुनिश्चित करे कि बसों में उतने ही बच्चे बैठाएं जाएं, जितनी सीट हों। स्कूल वाहन पॉलिसी के अनुसार बसों की नियमित रूप से जांच की जाए। बसों में सभी पैरामीटर पूरे होने चाहिए। इन दिनों सुबह के समय धुंध का मौसम रहता है। इस मौसम में स्कूल बसों की गति धीमी रखनी चाहिए तथा बसों पर पीली लाइटें लगी हों। बसों में फर्स्ट एड की किट, सीसीटीवी कैमरा, प्रशिक्षित चालक-परिचालक, बसों पर हेल्पलाइन नंबर आदि अंकित होनी चाहिए।
इस मौके पर एसएमओ डॉ सुभाष चंद्र, बीईओ अशोक कादियान, नगरपालिका सचिव ललित गोयल, पशु पालन विभाग के एसडीओ डॉ ऋषिपाल, एएसआर बिजेंद्र नांदल, पुलिस उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, एसईपीओ सत्यवान अहलावत, परिवहन विभाग से एसएस सोमबीर सिंह व जगदीप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए पांच आरोपी काबू
1 लाख 17 हजार से ज्यादा कि नगदी बरामद
बहादुरगढ़, 21 जनवरी, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के कुशल नेतृत्व व पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा द्वारा शहर बहादुरगढ़ में सट्टा खाई वाली, नशे की खरीद फिरोत और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिन दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ कि पुलिस टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए पांच आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए अपराध शाखा बहादुरगढ़ टु प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के संबंध में दिए गए दिशानिर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टु बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही नीरज कुमार की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दयानंद नगर वाली गली में एक मकान के सामने पांच लड़के सरेआम जुआ खेल रहे हैं। जिस सूचना पर अपराध शाखा दो की टीम उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर पांच लड़के गली में स्ट्रीट लाइट की रोशनी में बैठकर ताश के पत्तों पर पैसे लगाकर खेल रहे थे। जो पुलिस पार्टी को देखकर ताश व पैसे छोड़कर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम ने मौके पर ही काबू कर लिया और उनसे ताश पत्ते और 1,17,300 की नगदी बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अवतार, प्रवीण निवासी खरखोदा, संतलाल व मनोज निवासी दयानंद नगर बहादुरगढ़ और प्रमोद निवासी पिरोजपुर बागर सोनीपत के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

मेट्रो स्टेशन के नीचे एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में दो नाबालिक सहित चार आरोपी गिरफ्तार
वारदात में प्रयोग चाकू और मोटरसाइकिल बरामद
आपसी लड़ाई झगड़ा कि रंजिश में की गई थी मंजीत की हत्या’
बहादुरगढ़, 21 जनवरी, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर श्री बी सतीश बालन के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने बीती दिनों एक व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या करने के मामले में दो नाबालिक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बहादुरगढ़ हरेश कुमार ने बताया कि दलीप निवासी जटिया मौहल्ला बहादुरगढ ने शिकायत देते हुए बताया कि मेरा लडका मंजीत आटो चलाने का काम करता है।जो आज सुबह समय करीब चार बजे घर से निकला था। मुझे कुछ समय बाद करीब 6 बजे मेरे चचेरा भाई ने बताया कि मंजीत सिटी मेट्रो स्टेशन के निचे लहु लुहान अवस्था में पड़ा हुआ है। इस सुचना पर मै अपने परिवार सहित सिटी मेट्रो स्टेशन बहादुरगढ़ के निचे पहुंचा। जहां पर मैने देखा की मेरा लड़का मंजीत लहु लुहान अवस्था में पुराने बस स्टेण्ड के सामने सिटी मेट्रो के नीचे पडा हुआ है। जिसकी छाती के नीचे बायी तरफ गहरी चोट का निशान है। फिर मैं अपने लड़के मंजीत को इलाज के लिए सिविल अस्पताल बहादुरगढ लेकर आया यहां पर डॉक्टर ने मेरे लड़के को मरत घोषित कर दिया। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने दो नाबालिक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आदित्य निवासी किला मोहल्ला बहादुरगढ़ और समीर निवासी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए नाबालिक आरोपियों से वारदात में प्रयोग चाकू बरामद किया गया वहीं अन्य दो आरोपियों से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद किया गया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपियों की किसी बात को लेकर आपस में कहां सुनी हुई थी इसी कहासुनी कि रंजिश को मन में रखते हुए आरोपियों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नाबालिक आरोपियों को बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया गया वहीं आदित्य और समीर को अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके न्याय हिरासत में भेज दिया गया।

झज्जर पुलिस की दुर्गा शक्ति टीम ने एनसीसी विद्यार्थियों को साइबर क्राइम और डायल 112 के बारे में दी जानकारी
झज्जर, 21 जनवरी, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस की दुर्गा शक्ति टीम ने गवर्नमेंट कॉलेज दुजाना में एनसीसी के विद्यार्थियों को मॉनिटरिंग सुविधा,महिला विरुद्ध अपराध, साइबर अपराध संबंध में जागरुक किया है। दुर्गाशक्ति टीम की प्रभारी निरीक्षक सुनीता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में प्रदेश में महिलाओं कों सुरक्षित सफर के लिए हरियाणा पुलिस ने ट्रिप मॉनिटरिंग सुविधा शुरू की है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग काफी एक्टिव है।रात में कैब, ऑटो में सफर करने वाली महिलाएं डायल 112 पर फोनकर ट्रिप मॉनिटरिंग की सूविधा ले सकती है। उन्होंने बताया कि सुविधा लेने के लिए महिला को सबसे पहले 112 पर फोन करना होगा और वेब आधारित फॉर्म के माध्यम से अपनी यात्रा का पंजीकरण करवाना होगा। सभी जानकारी देने के बाद महिला का ट्रि शुरू होगा। हरियाणा पुलिस के जवान जीपीएस से महिला को मॉनिटर करेंग। हर एक आधे और एक घंटे में कंट्रोल रूम से फोन कर महिला की कुशलता के बारे में भी पूछी जाएगी। उन्होंने बताया कि एक पढ़ी-लिखीनारी अपने अधिकारों को जानती है और वह किसी भी प्रकार के शोषण के विरुद्ध अपनी आवाज उठाने में समर्थ होती है इसलिए आवश्यक है कि प्रत्येक को अपने अधिकारों का ज्ञान होना चाहिए ताकि वह अपने हक के लिए आवाज उठा सकें।पुलिस जागरूकता टीम ने बताया कि वह किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना 112 पर दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम होने पर उसकी सूचना आप तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें ताकि समय रहते पुलिस विभाग द्वारा आपकी हर संभव सहायता हो सके।

गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली सीमा पर पुलिस द्वारा विशेष नाके लगाकर की जाएगी प्रत्येक वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की जांच
पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के दिशा निर्देश अनुसार दिल्ली सीमा पर 13 विशेष नाके लगाकर भारी वाहनों के लिए किया जाएगा रूट डायवर्ट
बहादुरगढ़, 21 जनवरी, अभीतक:- आगामी गणतंत्र दिवस समारोह व रिहर्सल को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली सीमा पर प्रत्येक वाहन तथा संदिग्ध व्यक्ति पर कड़ी निगाह रखने के लिए झज्जर पुलिस ने दिल्ली बॉर्डर के साथ झज्जर जिला की सीमाओं पर विभिन्न स्थानों पर 13 विशेष नाके लगाए जाएंगे। राजधानी दिल्ली से सटी झज्जर जिले की सीमा पर विशेष नाके लगाकर कड़ी चैकसी रखी जाएगी। झज्जर जिला से दिल्ली की तरफ जाने वाले सभी मार्गों पर विशेष नाकाबंदी करके प्रत्येक व्यक्ति तथा वाहन की गहनता से जांच की जाएगी। पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के दिशा निर्देश अनुसार दिल्ली सीमा के साथ लगते सभी मार्गों पर विशेष नाकाबंदी करके भारी कमर्शियल वाहनो को 22 जनवरी की रात 10 बजे से 23 जनवरी को बाद दोपहर दो बजे तक झज्जर से दिल्ली की तरफ जाने से रोक दिया जाएगा। भारी कमर्शियल वाहनों को दिल्ली में प्रवेश को रोककर वैकल्पिक मार्गों की तरफ मोडा जाएगा। पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन द्वारा आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्वक संपन्न करने के मद्देनजर कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। दिल्ली सीमा के साथ लगाए गए 13 विशेष नाकों पर तैनात कर्मचारियों को सख्त दिशानिर्देश किए गए हैं कि बॉर्डर पर आने वाले प्रत्येक वाहन तथा व्यक्ति की गहनता से जांच की जाए।
दिल्ली सीमा के साथ-2 लगाए गए विशेष नाके निम्न प्रकार से हैं
1. कानोन्दा कुलासी टी पॉइंट कुतुबगढ़ पंजाब खोड़ रोड दिल्ली
2. कानोन्दा से जोंती रोड दिल्ली
3. जरदकपुर से कैर मुंडेला दिल्ली
4. बादली से ढांसा बॉर्डर दिल्ली
5. बालोर मोड से झाड़ोदा कैर मुंडेला दिल्ली
6 परनाला से निजामपुर दिल्ली
7. गुभाना से बाकरगढ़ दिल्ली
8. देवरखाना लोहट से गालिबपुर दिल्ली
9. बहादुरगढ़ से नजफगढ़ रोड झाड़ौदा बॉर्डर दिल्ली
10 बहादुरगढ़ से टिकरी बॉर्डर
विशेष रूप से लगाए गए रूट डायवर्ट नाके –
1. केएमपी फ्लाईओवर के नीचे रोहतक दिल्ली रोड़
2. जाखोड़ा मोड (किसान चैक) बाईपास बहादुरगढ़
3. झज्जर बहादुरगढ़ रोड बाईपास बहादुरगढ़ फ्लाईओवर के नीचे
आगामी गणतंत्र दिवस समारोह व रिहर्सल के मध्येनजर झज्जर, बहादुरगढ़ व बादली की तरफ से दिल्ली को जाने वाले भारी वाहनों को रोककर उनके मार्ग को परिवर्तित किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर द्वारा आगामी 22 जनवरी 2025 को रात 10 बजे से 23 जनवरी 2025 को दोपहर 2 बजे तक तथा 25 जनवरी 2025 को रात 10 बजे से 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम के समापन तक दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहनों के मार्ग को बदलने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने व आमजन की सुविधा के मध्येनजर भारी कमर्शियल वाहनों के लिए मार्ग में परिवर्तन किया गया है। सांपला रोहतक की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को जाखौदा बाईपास किसान चैक से वापिस केएमपी की तरफ मोड़ दिया जाएगा। इसी प्रकार से रूट डायवर्ट के लिए लगाए गए विशेष नाकों से भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की तरफ मोड़ दिया जाएगा। सभी भारी वाहन चालको से आमजन की सुविधा व यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिये स्थानीय पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई है।

बीईओ कार्यालय झज्जर में मासिक बीपीआईयू बैठक आयोजित
झज्जऱ, 21 जनवरी, अभीतक:- बीईओ कार्यालय झज्जर में मासिक बीपीआईयू (ब्लॉक प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन यूनिट) बैठक का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी श्री रुपिंदर नांदल की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में सभी क्लस्टर प्रमुखों, खंड निपुण समन्वयक प्रदीप कुमार, सभी एबीआरसी और बीआरपी ने भाग लिया। बैठक में डॉ. सुदर्शन पूनिया, जिला समन्वयक, निपुण हरियाणा ने विभिन्न रिपोर्टें प्रस्तुत कीं। इनमें निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई।
1. सभी हितधारकों द्वारा किए गए विद्यालय दौरे – इन दौरों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें विभिन्न पहलुओं जैसे छात्रों की शैक्षणिक प्रगति, शिक्षकों के शिक्षण कौशल और स्कूल के समग्र विकास का विश्लेषण किया गया। डॉ पूनिया ने कहा कि सभी हितधारक गुणवत्तापूर्वक विजिट करने पर ध्यान दें।
2. पीटीएम संवाद डेटा – निपुण हरियाणा के तहत आयोजित पीटीएम (पेरेंट्स टीचर मीटिंग) संवाद के आंकड़ों पर चर्चा की गई। यह डेटा अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद बढ़ाने और छात्रों के विकास में अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उपयोगी साबित हो रहा है।जिन विद्यालयों में अभिभावकों की उपस्थिति कम रही उन पर विशेष ध्यान देकर अगली बार उपस्थिति बढ़ाने पर ध्यान देने का आह्वान किया।
3. मेगा मॉनिटरिंग के निष्कर्ष – जिले में हुए मेगा मॉनिटरिंग अभियान के परिणामों को भी बैठक में प्रस्तुत किया गया। इसके तहत स्कूलों की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की गई और उनके सुधार के लिए सुझाव दिए गए। खंड शिक्षा अधिकारी श्री नांदल ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी प्रतिभागियों से कहा कि वे निपुण हरियाणा के सभी कार्यक्रमों और पहलों को पूरी निष्ठा के साथ लागू करें। उन्होंने क्लस्टर प्रमुखों को निर्देश दिया कि वे अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों का एमआईएस (मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम) डेटा अपडेट करवाएं। इसके साथ ही, सभी स्कूलों में 100ः एपीएआर आईडी बनाने और यूडाईज के कार्य को समय पर पूरा करने का भी आदेश दिया। बैठक के दौरान प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और निपुण हरियाणा के तहत शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी से अपेक्षा की कि वे न केवल शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करें बल्कि छात्रों की समग्र प्रगति के लिए भी ठोस प्रयास करें। बैठक का समापन सकारात्मक ऊर्जा और टीमवर्क के साथ किया गया। सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने-अपने स्तर पर निपुण हरियाणा के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।

दिल्ली की जनता ने भाजपा के पक्ष में मन बना लिया – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
चंडीगढ़, 21 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा के पक्ष में मन बना लिया है और आगामी 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने झूठ व सब्जबाग दिखाकर केवल अपने सपनों को पूरा करने वाली आप सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने का निर्णय ले लिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचकूला में आयोजित बजट 2025-26 के लिए महिलाओं के साथ छठा पूर्व बजट परामर्श के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे। नायब सिंह सैनी ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब हितेषी हैं और उन्होंने ठाना है कि जहां भी झुग्गी है वहां पक्का मकान हो। इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा गरीबों को पक्के मकान बनाकर दिए जा रहे हैं। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में हरियाणा को खेलों की धरती, जवानों की धरती और किसानों की धरती बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हाल ही में राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु द्वारा हरियाणा के कई खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद अवार्ड, भीम अवार्ड, द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया है। उन्होने कहा कि हरियाणा के युवा आज पूरी दुनिया में हर क्षेत्र में झंडे गाड़ रहे हैं। राज्य की खेल नीति के चलते हरियाणा के खिलाड़ी निरंतर मेडल ला रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा के पक्ष में मन बना लिया है और आगामी 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने झूठ व सब्जबाग दिखाकर केवल अपने सपनों को पूरा करने वाली आप सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने का निर्णय ले लिया है।

प्रधानमंत्री गरीब हितेषी हैं, उन्होंने ठाना है कि जहां भी झुग्गी है वहां पक्का मकान हो – मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 21 जनवरी, अभीतक:- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचकूला में आयोजित बजट 2025-26 के लिए महिलाओं के साथ छठा पूर्व बजट परामर्श के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे। नायब सिंह सैनी ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब हितेषी हैं और उन्होंने ठाना है कि जहां भी झुग्गी है वहां पक्का मकान हो। इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा गरीबों को पक्के मकान बनाकर दिए जा रहे हैं। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में हरियाणा को खेलों की धरती, जवानों की धरती और किसानों की धरती बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हाल ही में राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु द्वारा हरियाणा के कई खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद अवार्ड, भीम अवार्ड, द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया है। उन्होने कहा कि हरियाणा के युवा आज पूरी दुनिया में हर क्षेत्र में झंडे गाड़ रहे हैं। राज्य की खेल नीति के चलते हरियाणा के खिलाड़ी निरंतर मेडल ला रहे हैं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पंचकूला में बजट से पूर्व महिला प्रतिनिधियों के साथ की चर्चा, किया बड़ा ऐलान
चंडीगढ़, 21 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और वर्तमान हरियाणा सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य कर रही है। सरकार का प्रयास है कि देश के विकास में महिलाओं की अहम भागीदारी होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि माता- बहनों द्वारा दिए गए सुझाव आगामी बजट में महिलाओं को सशक्त और मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचकूला में आयोजित पूर्व बजट परामर्श बैठक में महिलाओं को संबोधित कर रहे थे।
महिलाओं ने दिए सुझाव
बजट परामर्श में विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली 35 महिलाओं ने भाग लिया और मुख्यमंत्री को अपने सुझाव दिए। सुझाव देने वाली महिलाओं में आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह, ड्रोन दीदी, लखपति दीदी, एनजीओ, प्रगतिशील महिला किसान और महिला उद्यमी शामिल थी। इसके अलावा स्वामी विवेकानंद जयंती पर नई दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम विकसित भारत यंग लीडर्स में भाग लेने वाली हरियाणा की युवतियों ने भी बजट परामर्श में अपने सुझाव दिए।
महिलाओं के लिए आरक्षण का किया प्रावधान
सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और उन्हें नेतृत्व के अवसर प्रदान करने के लिए 2029 के लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का भी प्रयास है कि महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर बनें। इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कदम उठाए गए।
अब इन शहरों में होगी प्री बजट चर्चा
नायब सिंह सैनी ने कहा कि एक समावेशी बजट की परिकल्पना को साकार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों से सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं, ताकि प्राप्त बेहतरीन सुझावों को राज्य सरकार के बजट में शामिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि पहली बार राज्य सरकार ने एक व्यवस्था आरंभ की है, जिसमें प्रदेश का कोई भी व्यक्ति घर बैठकर भी ऑनलाइन माध्यम से बजट संबंधी सुझाव दे सकता है। इसके लिए एक समर्पित पोर्टल तैयार किया गया है। नायब सिंह सैनी ने कहा कि बजट पूर्व परामर्श में आज महिलाओं द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों को आगामी बजट में समाहित किया जाएगा। अब तक प्रदेशभर में विभिन्न वर्गो के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बजट पूर्व परामर्श में हजारों सुझाव प्राप्त हुए है। उन्होने कहा कि शीघ्र ही वे फरीदाबाद में उद्योगपतियों तथा पानीपत में टेक्सटाइल इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों के साथ भी प्री बजट चर्चा कर सुझाव लेंगे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री गुरुग्राम व हिसार में विभिन्न हितधारकों के साथ बजट पूर्व चर्चा कर चुके हैं।
इन शहरों में शीघ्र खुलेंगे सांझा बाजार
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज महिलाएं शिक्षा, खेती, उद्यमिता, स्वयं सहायता समूह, खेलों सहित सभी क्षेत्रों में न केवल अग्रणी भूमिका निभा रही है, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बन रही है। सरकार भी महिलाओं को पूर्ण सहयोग व सहायता दे रही है। चाहे ड्रोन दीदी योजना शुरू करने की बात हो या सांझा बाजार खोलने की। पिछले वर्ष सुझाव आया था कि कामकाजी महिलाओं के लिए ऐसे बाजार की आवश्यकता है जहां वे अपने उत्पाद बेच कर आमदनी कमा सके और आत्मनिर्भर भी बन सके। महिलाओं के हित में निर्णय लेते हुए राज्य सरकार में वर्ष 2024-25 के बजट में सांझा बाजार नाम से योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत एक सांझा बाजार करनाल में शुरू हो चुका है। यमुनानगर तथा फतेहाबाद में भी सांझा बाजार शीघ्र ही शुरू होने वाले है। इसी प्रकार प्रदेश की मंडियों में अटल कैंटीन खोली गई है जिन्हे हमारी बहन- बेटियां सफलतापूर्वक संचालित कर रही है।
गांवों में खुलेंगी महिला चैपाल
उन्होंने कहा कि बेटियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में कोई समस्या ना आए इसके लिए वर्तमान राज्य सरकार ने एक रोडमैप तैयार किया है, जिसके अंतर्गत हर 20 किलोमीटर पर महिला कॉलेज स्थापित किया गया है। इसके अलावा छात्राओं को लाने-ले जाने के लिए पिंक बस सुविधा भी शुरू की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा की महिलाओं के लिए भी प्रदेश के गांवों में महिला चैपाल खोलने की योजना है। कुछ गांवों में महिला चैपाल खोली जा चुकी है और अन्य गांवों में भी महिला चैपाल शीघ्र खोली जाएंगी।
बजट अभिभाषण अवश्य सुनें महिलाएं
मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने बताया कि राज्य बजट के लिए विभिन्न हितधारकों के सुझाव आमंत्रित करने के लिए 6 वर्ष पहले पूर्व बजट परामर्श कार्यक्रम शुरू किया गया था। तब से विभिन्न वर्गों से प्राप्त लगभग 400 सुझावों को बजट में शामिल किया गया है। खुल्लर ने प्री बजट परामर्श में सुझाव देने वाली महिलाओं से आग्रह किया कि जिस दिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वित मंत्री के रूप में फरवरी माह में बजट प्रस्तुत करेंगे उस दिन वे उनका अभिभाषण अवश्य सुनें। उस दिन उन्हें अवश्य ही आज की बैठक के अनुभव ताजा होगें। इस मौके पर यमुनानगर की महिला प्रगतिशील किसान गुरप्रीत कौर में मुख्यमंत्री को स्वयं तैयार किया गया हल्दी का अचार भेंट किया। मुख्यमंत्री ने गुरप्रीत कौर को 500 रुपए देकर प्रोत्साहित किया। नायब सैनी ने महिला प्रगतिशील किसान से हल्दी के अचार की सेल के बारे में भी जानकारी हासिल की। गुरप्रीत कौर ने बताया की उन्होंने कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव और बिलासपुर में कपालमोचन मेले के दौरान अपना स्टॉल लगाया था।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुंडरू, महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी कुमार, मुख्यमंत्री के ओएसडी राज नेहरू, मीडिया सचिव प्रवीन अत्रे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और महिला प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कॉलोनियों को समापन प्रमाणपत्र (कंप्लीशन सर्टिफिकेट) लेने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया – मुख्यमंत्री
चडीगढ़, 21 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के शहर और कस्बों में वर्षों पहले बसी कॉलोनी वासियों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री के फैसले के बाद सरकार ने अब शहर और कस्बों में वर्षों पहली बसी कॉलोनियों को समापन प्रमाणपत्र (कंप्लीशन सर्टिफिकेट) लेने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। यह राहत उन्हें मिलेगी जिन्हें पहले आंशिक समापन प्रमाण पत्र मिला हुआ है। हरियाणा सरकार ने कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने और विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए 50 साल पुराने नियमों में बदलाव किया है। विधि और विधायी विभाग की ओर से इसे लेकर हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास और विनियमन (संशोधन) विधेयक की नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है। यह विधेयक नगरीय क्षेत्रों के विकास और उनके नियमन से संबंधित है। इसके तहत राज्य के नगरीय क्षेत्रों में उचित योजना और विकास को सुनिश्चित किया जाएगा।
नए सिरे से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं
यह विधेयक शहरी क्षेत्रों में भूमि उपयोग, भवन निर्माण और बुनियादी ढांचे के विकास में सुधार लाने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास और विनियमन अधिनियम-1975 में संशोधन किया गया है। कॉलोनियों के लिए कंप्लीशन सर्टिफिकेट प्रदान करने में तेजी लाने और पहले से बसी परियोजनाओं को समापन प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए सरकार ने यह संशोधन किया है। जहां प्लॉटेड कॉलोनियों के अलावा अन्य कॉलोनियों के मामले में सभी बिल्डिंग ब्लॉकों के लिए ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा चुका है। ऐसी कॉलोनियों के मामले में पूरे क्षेत्र के लिए आंशिक पूर्णता प्रमाणपत्र जारी किया जा चुका है, उन्हें अब नए सिरे से कंप्लीशन सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। जहां प्लाटेड कॉलोनियों के मामले में पूरे क्षेत्र के लिए आंशिक पूर्णता प्रमाणपत्र जारी किया जा चुका है, उन्हें अब नए सिरे से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है।

जिलाधीश, प्रदीप दहिया, आईएएस

प्रदूषण का कारण बने प्लास्टिक वेस्ट की अनाधिकृत डंपिंग के खिलाफ जिले में धारा 163 लागू
जिले में अनाधिकृत स्थानों पर प्लास्टिक वेस्ट डंप करने पर जिलाधीश ने लगाई धारा 163
अनाधिकृत स्थान पर प्लास्टिक वेस्ट डंप करने पर होगी कार्रवाई
झज्जऱ, 21 जनवरी, अभीतक:- जिलाधीश प्रदीप दहिया ने जिले में बढ़ते प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ कड़ा संज्ञान लेते हुए जिले में धारा 163 लागू कर दी है। जिलाधीश ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत तहत आदेश जारी करते हुए धारा 163 के तहत जिले की सीमा में अनाधिकृत स्थानों पर अवैध तरीके से प्लास्टिक वेस्ट को डंप करने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है।जिलाधीश द्वारा पारित आदेशों में स्पष्ट लिखा है कि अगर कोई व्यक्ति आदेश की अवेलना करते हुए प्लास्टिक वेस्ट को कहीं भी अनाधिकृत स्थान पर डंप करते हुए मिलता है तो उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आदेशों के अनुसार झज्जर जिला के बहादुरगढ़ क्षेत्र में पीवीसी मार्केट की कुछ इकाइयों द्वारा अनाधिकृत व सार्वजनिक स्थलों पर प्लास्टिक वेस्ट को डाला जा रहा है। इस प्रकार से खुल स्थान पर प्लास्टिक वेस्ट डंप करने से पर्यावरण को नुकसान होने के साथ ही यह मानव जीवन के लिए अत्यंत नुकसानदायक है। इसे मद्देनजर रखते हुए जिलाधीश ने प्लास्टिक वेस्ट को अनाधिकृत स्थान पर डंप करने पर धारा 163 को लागू करते हुए पाबंदी लगा दी है। अगर कोई आदेशों का उल्लंघन करता है तो ऐसे में जिला पुलिस प्रशासन, आरटीए सचिव व नगर परिषद ईओ बहादुरगढ़ को आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। प्लास्टिक वेस्ट वायु व जल प्रदूषण का कारण भी बनता है और पर्यावरण को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचाता है। संबंधित अधिकारियों को आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम
25 जनवरी को मनाया जाएगा 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
मतदाता जागरूकता गतिविधियों में शामिल छात्रों को किया जाएगा सम्मानित
झज्जऱ, 21 जनवरी, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में मतदाता जागरूकता के तहत जिले के शिक्षण संस्थानों क्विज, पेंटिंग, गायन, निबंध लेखन आदि गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रदीप दहिया कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। मतदाता दिवस मतदान केंद्र से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन जिला में विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा व मतदाता शपथ दिलाई जाएगी। चुनाव आयोग द्वारा इस बार मतदाता जागरूकता हेतु वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम थीम के तहत जागरूकता गतिविधियों का आयोजन करवाया जा रहा है।

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित मीटिंग में दिशा-निर्देश देते हुए सीईओ जिला परिषद राजेश कुमार।

गणतंत्र दिवस पर निकाली जाएंगी विभागीय झांकियां, तैयारियों को लेकर हुई बैठक
गणतंत्र दिवस पर झांकियों में प्रदर्शित होगी जिले की प्रगति और सरकारी योजनाएं
झज्जऱ, 21 जनवरी, अभीतक:- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा अपनी योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित करती हुई आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी। इसे लेकर आज जिला मुख्यालय पर कॉन्फ्रेंस रूम में सीईओ जिला परिषद राजेश कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। सीईओ ने बताया कि रोडवेज वर्कशाप प्रांगण में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में तैयारियां की जा रही हैं। मंगलवार को आयोजित बैठक में झांकियों की थीम, तैयारियों और कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली जाने वाली झांकियां जिले की प्रगति और सरकारी योजनाओं के लाभ को दर्शाएंगी। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला सशक्तिकरण, डिजिटल इंडिया और पर्यावरण संरक्षण जैसी योजनाओं पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
जिला वासी अधिक से अधिक करें गणतंत्र दिवस में भागीदारी
जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सभी जिलावासियों को सपरिवार भागीदारी करने का आह्वान दिया है। यह आयोजन न केवल राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व नागरिकों में देशभक्ति और जागरूकता का भी संचार करते हैं।

समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए अधिकारी।

समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का हुआ समाधान
समाधान शिविर प्रदेश सरकार की अच्छी पहल: डीसी
झज्जऱ, 21 जनवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के आदेशानुसार जिले में जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित जिला स्तरीय समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। पहल पर आयोजित इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और जन सुविधाओं से संबंधित शिकायतों और मांगों को गंभीरता से सुना। समाधान शिविर में डीसी प्रदीप दहिया के निर्दशानुसार डीडीपीओ निशा तंवर ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। शिविर में भूमि विवाद, पेंशन संबंधित समस्याएं, बिजली- पानी की समस्याएं, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र और अन्य प्रशासनिक मामलों से जुड़ी शिकायतों का समाधान किया गया। समाधान शिविर में अधिकारियों ने अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया, जबकि कुछ मामलों में समयबद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया।

एम्स रेवाड़ी में जल्द ओपीडी आरम्भ करने तथा कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए उपायुक्त अभिषेक मीणा ने परिसर का निरीक्षण किया
रेवाड़ी, 21 जनवरी, अभीतक:- रेवाड़ी में निर्माणाधीन देश के 22वें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में जल्द से जल्द ओपीडी आरंभ करने तथा निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर उपायुक्त अभिषेक मीणा ने मंगलवार को एम्स परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अस्पताल सेवाओं को आरंभ करने के लिए मूलभूत जरूरत या अन्य किसी समस्या के संबंध में उन्हें अवगत करवाए ताकि उस पर आगामी कार्रवाई की जा सके। सड़क मार्ग के बीच से गुजर रही रेलवे लाईन पर ओवर ब्रिज या अंडर ब्रिज बनवाने सहित सभी विकल्पों पर चर्चा की गई। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने निर्देश देते हुए कहा कि एम्स में आईपीडी, ओपीडी तथा इमरजेंसी सेवाएं आरंभ करना सरकार की प्राथमिकता है। सभी आवश्यक कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मैनपावर और रिसोर्सेस में बढ़ोत्तरी कर निर्माण कार्य को तेज गति से पूरा किया जाए। उन्होंने इस मामले में निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की है। उपायुक्त ने संस्थान में बिजली-पानी, ड्रेनेज जैसी मूलभूत सुविधाओं के अलावा सड़क मार्ग और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के विषय पर भी चर्चा की। उन्होंने एम्स परिसर में कई स्थानों पर खड़े बिजली के खंभों को भी जल्द से जल्द हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहले चरण में अस्पताल भवन और आवासीय भवनों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। गौरतलब है किप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एम्स रेवाड़ी की आधारशिला 16 फरवरी 2024 को रखी गयी थी। कुल 203 एकड़ क्षेत्र में निर्माणाधीन इस एम्स में 703 विस्तरों वाले अस्पताल भवन के साथ ही 100 सीटों के मेडिकल काॅलेज और 60 सीटों वाले नर्सिंग काॅलेज का भी निर्माण होना है। इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सीजेएम अमित वर्मा ने किया वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण
रेवाड़ी, 21 जनवरी, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा ने वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण कर वन स्टॉप केंद्र के कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान सखी केंद्र में इंचार्ज ललिता कालरा मौजूद थीं जिन्होंने बताया कि वन स्टॉप सेंटर में काउंसलिंग की जाती है तथा पीड़ित की हर संभव मदद की जाती है।इस दौरान उन्होंने उपस्थित स्टाफ से मुलाकात की तथा उनके अपने कार्य को जिम्मेदारी से करने को कहा। इस निरीक्षण में सी जे एम अमित वर्मा ने बताया कि कानूनी सहायता और उनकी सेवाओं के बारे में सभी को जागरूक किया जाए ताकि कानून की सहायता का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिए कार्यरत है। विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क कानूनी सेवाओं की पेशकश करना व साथ में उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने का प्रयास करता है। उन्होंने बताया कि लीगल एड द्वारा सीनियर सिटीजन, महिलाएं, बच्चो, अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों व तीन लाख से कम वार्षिक आय वाले सभी व्यक्तियों को निःशुल्क में कानूनी सहायता दी जाती है और कोई भी व्यक्ति कानूनी सहायता के लिए उप मंडल विधिक सेवा समिति बावल, कोसली या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के कार्यालय एडीआर सेंटर में संपर्क कर सकता है। इस मौके पर उन्होंने नालसा हेल्पलाइन 15100 के बारे में भी बताया।

आमजन को बिना बाधा के सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए गंभीरता से कार्य करें अधिकारी -विधायक लक्ष्मण यादव
रेवाड़ी, 21 जनवरी, अभीतक:- रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए गंभीरता से कार्य करें। बिना किसी ठोस कारण के नागरिकों के चक्कर न कटवाए और कार्यों को लंबित ना रखें। वे मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय सभागार में उपायुक्त अभिषेक मीणा के साथ समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने हंसराज, ओमप्रकाश सहित अन्य नागरिकों की समस्या का मौके पर ही समाधान किया। मौके पर ही कई लोगों की पेंशन बनाने की प्रक्रिया की गई। हर चंद्रपुर के साथ लोगों का ग्रामीण आवास योजना के तहत पंजीकरण करने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा मनेठी तहसील के अंतर्गत बास दूदा गांव के बड़ी संख्या में इंतकाल लंबित होने की शिकायत पर उन्होंने तहसीलदार को तुरंत प्रभाव से सभी इंतकाल पूर्ण करने की हिदायत थी। साथ ही बस अड्डे के सामने जल भराव की समस्या का स्थाई रूप से समाधान करने के निर्देश भी दिए गए। विधायक लक्ष्मण यादव ने समाधान शिविर में पब्लिक डीलिंग से जुड़े सभी विभागों के अध्यक्षों को उपस्थित रहने के निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्या का समाधान करना ही उनका प्रथम कर्तव्य है। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि अभी तक समाधान शिविर में 1000 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी है और यह शिविर निरंतर चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि अधिकतर शिकायतों का निपटारा मौके पर ही कर दिया जाता है। कुछ शिकायत ऐसी होती है, जिनमें तय प्रक्रियाओं के चलते थोड़ा विलंब होता है, लेकिन उनकी भी निरंतर रूप से निगरानी की जाती है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य विभागों से अधिकारी उपस्थित थे।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी एवं सेंट जॉन एम्बुलेंस एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित
रेवाड़ी, 21 जनवरी, अभीतक:- जिला रेडक्रॉस सोसायटी एवं सेंट जॉन एम्बुलेंस एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक उपायुक्त एवं अध्यक्ष अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त अभिषेक मीणा ने रेड क्रॉस सचिव को निर्देश दिए कि वे दिव्यांगजनों के लिए कैंप लगाने से पहले खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को सूचना दें और संबंधित क्षेत्र में कैंप आयोजित करने संबंधी मुनादी अवश्य करवाए ताकि अधिक से अधिक नागरिक लाभान्वित हो सके। रेडक्रॉस सचिव महेश गुप्ता ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण देने के लिए प्रधानमंत्री दिव्यांग केंद्र की स्थापना की हुई है। केंद्र में पोलियो से ग्रस्त, दुर्घटनाओं में हाथ-पैर खो देने वाले व्यक्तियों को कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरण दिए जाते हैं। इसके लिए केंद्र द्वारा नई दिल्ली तथा एलिमको कानपुर के सहयोग से जिला स्तर पर प्रतिवर्ष कैंप आयोजित किए जाते हैं। वयोश्री योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ जनों तथा दिव्यांग जनों की जांच करके उनकी जरूरत अनुसार उन्हें उपकरण वितरित किए जाते हैं। वर्ष 2023-24 में भी लगभग एक करोड़ 20 लाख रुपए की कीमत के 1528 कृत्रिम अंग व उपकरण दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क वितरित किए गए, इनमें ट्राई साइकिल्स, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल्स, हियरिंग एड, व्हीलचेयर, वाकिंग स्टिक, क्लिपर, बैटरी, स्मार्टकेन, स्मार्टफोन, रोलेटर, सीपी चेयर इत्यादि शामिल है। इसके अतिरिक्त रेडक्रॉस सोसायटी ने हाल ही में ब्लॉक स्तर पर आयोजित शिविर के माध्यम से 474 दिव्यांग जनों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें 91 लाख 16 हजार 356 रुपए की राशि के उपकरण जल्द ही वितरित किए जाएंगे। बैठक में बताया गया कि एलिमको, नई दिल्ली द्वारा रेड क्रॉस भवन में प्रधानमंत्री दिव्य आशा केंद्र खोलने का प्रस्ताव दिया गया है। इससे जिले में दिव्यांग जनों को जल्द सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने में मदद मिलेगी। रेड क्रॉस सचिव ने बताया कि समिति द्वारा रक्तदान शिविर भी निरंतर आयोजित किया जा रहे हैं। 2023-24 में विभिन्न शिक्षण संस्थानों, कॉलेज, रोटरी क्लब, लायंस क्लब एवं अन्य एनजीओ के सहयोग से 82 रक्तदान शिविर आयोजित कर 4272 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। 1 अप्रैल 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक 59 रक्तदान शिविर आयोजित कर 2932 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। बैठक के दौरान फिजियोथैरेपी सेंटर की स्थापना, कम्युनिटी हॉल में स्थापित किए गए बैडमिंटन सेंटर, हैरिस एवं पंचायत फंड से मिलने वाले शेयर, सेवानिवृत कर्मचारियों के लाभ, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा द्वारा बनाए गए नियम, शहरी परिवार कल्याण केंद्र तथा दिव्यांग पुनर्वास प्रोजेक्ट, दुकानों के ट्रांसफर, पार्किंग व्यवस्था, फर्स्ट एड ट्रेनिंग, जेनेरिक मेडिकल स्टोर की स्थापना, कर्मचारियों की नियुक्ति के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिए की रेडक्रॉस की दुकानों का किराया न देने वालों के विरुद्ध नियम अनुसार और तय प्रक्रिया उपरांत नोटिस दिए जाएं और किराए की रिकवरी की जाए। बैठक में एसडीएम सुरेंद्र सिंह, उदय सिंह, विजय यादव, सीटीएम प्रीति रावत, सदस्य मनोज गोयल सहित अन्य विभागों से अधिकारी उपस्थित थे।

ब्रेकिंग न्यूज
हरियाणा और यूपी के 4 बदमाशों का उत्तरप्रदेश के शामली में एनकाउंटर, चारों की मौत
रात 2 बजे एसटीएफ ने दिया कार्रवाई को अंजाम
एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार को 3 गोलियां लगी, गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती
मृतकों में सोनीपत निवासी मंजीत, करनाल निवासी सतीश, सहारनपुर निवासी अरशद, एक की पहचान होना बाकी
दोनों पक्षों में 40 मिनट तक चली गोलियां

सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और किसानों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक गांव में एक सोलर पावर हाउस बनाने की तैयारी – ऊर्जा मंत्री अनिल विज
चंडीगढ, 21 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा सरकार अब प्रदेश के हर गांव में एक सोलर पावर हाउस बनाने की तैयारी में है। हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और किसानों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से उन्होंने अपने विभाग के अधिकारियों को सुझाव दिया है कि राज्य के प्रत्येक गांव में एक सोलर पावर हाउस बनाया जाए, ताकि वहां पर जो भी टयूबवेल हैं, उनकी सप्लाई उस सोलर पावर हाउस से की जाए और किसानों के सभी ट्यूबवेल संचालित हो सकें। इससे किसानों को कोई एतराज भी नहीं होगा। अनिल विज आज जयपुर में केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय मंत्रालय द्वारा विभिन्न राज्यों के ऊर्जाध् बिजली, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों की एक क्षेत्रीय कार्यशाला कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल, केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी सहित अन्य राज्यों के ऊर्जा और बिजली मंत्री भी उपस्थित थे। विज ने बताया कि ये सुझाव उनके द्वारा किसानों की जरूरतें जैसे जहां पर पानी गहरा है और 10 किलो वाट की मोटर नहीं चलती, उसे मद्देनजर रखते हुए दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से किसानों के लिए कुसुम योजना भी चालू की गई है और हरियाणा ने अपने टारगेट को हिट किया है, बल्कि हम टारगेट के पास पहुंच चुके हैं ताकि हरियाणा का हर किसान अपने ट्यूबवेल को सोलर एनर्जी से चलाए।
हरियाणा सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना को आगे बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से 50 हजार रुपए अतिरिक्त देने का निर्णय किया है – विज
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूर्य घर योजना चलाई है। इसके तहत हर घर के ऊपर सोलर पैनल को लगाकर लोगों को सस्ती बिजली मुहैया कराई जा सके। इसमें सरकार सब्सिडी भी दे रही है। केंद्र सरकार 60 हजार रुपये दे रही है तथा हरियाणा सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना को आगे बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से 50 हजार रुपए देने का अपनी ओर से निर्णय किया हुआ है यानि 1,10,000 रुपए सब्सिडी के तौर पर दिए जाते हैं। लोगों को मुफ्त की रेवड़ियां बांटने की बजाय लोगों को संबल बनाना चाहिए, ताकि उनको किसी के आगे हाथ पसारने की जरूरत न पड़े। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रहे हैं। विज ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर ऊर्जा योजना को हरियाणा में तेजी से लागू कर रहे हैं ताकि इसका पूरा लाभ हम हर व्यक्ति तक पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सोलर ऊर्जा को लगाकर हर व्यक्ति देश के निर्माण में बहुत अधिक सहयोग दे सकता है।
पर्यावरण को बचाने की जितनी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता होनी चाहिए अभी उतनी नहीं मिली – विज
उन्होंने कहा कि मनुष्य भी अग्नि, जल, वायु, धरती और आकाश पांच तत्वों से मिलकर बना है। इसमें जो अग्नि तत्व है वो सूर्य है। जबकि बाकी स्त्रोतों का मानव जाति ने काफी दोहन कर लिया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रयासों के बावजूद पर्यावरण को बचाने का जो काम होना चाहिए था और जितनी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता होनी चाहिए अभी उतनी नहीं मिली है। जबकि यूएनओ के तहत कई प्रकार के प्रतिबंध भी लगाए जाते हैं। मनुष्य जीवन के लिए इस धरती को पर्यावरण रहित और शुद्ध रखना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि ऊर्जा के बिना भी आदमी नहीं रह सकता, कारखाने नहीं चल सकते, गाडिया नहीं चल सकती, बसे नहीं चल सकती, कारें नहीं चल सकती, ये भी उतनी ही आवश्यक है। इसलिए अब भारत ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सोलर एनर्जी की ओर बढ़ना आरम्भ कर दिया है तथा इसको बहुत ही अच्छे ढंग से बढ़ाया जा सकता है। उत्तर क्षेत्र के लिए आयोजित इस कार्यशाला के केन्द्र बिन्दु में पीएमसूर्य घररू मुफ्त बिजली योजना, नवीनीकरण ऊर्जा के अधिकतम इस्तेमाल, पीएम कुसुम योजना के सफल क्रियान्वयन व पवन चक्की विद्युत संयंत्रों के पुनरुद्धार पर चर्चा भी की गई। इस अवसर पर हरियाणा बिजली निगमों को रूफटॉप सोलर के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने व निर्धारित लक्ष्यों से अधिक क्षमता स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। जिसके तहत उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को वर्ष 2019-20, 2020-21, व 2021-22 के लिए क्रमशः 9.77 करोड़, 10.52 करोड़ व 11.89 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021-22, 2022-23 व 2023-24 के लिए क्रमशः 11.16 करोड़, 8.01 करोड़, 13.92 करोड़, 9.58 करोड़ व 14.58 करोड़ की राशि प्रदान की गई। श्री विज ने केन्द्रीय मंत्री को आश्वस्त किया कि हरियाणा भविष्य में भी इसी उत्साह से नवीनीकरण ऊर्जा को बढ़ावा देने का कार्य करता रहेगा। इस मौके पर हरियाणा के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के महानिदेशक एस नारायणन तथा ऊर्जा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी व नवीन नवीकरणीय विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हरियाणवी संगीत के ह्रदय सम्राट दिलेर खरकिया ओर केहर सिंह खरकिया का 26 को कुंड में होगा भव्य स्वागत’
खोल कुंड, 21 जनवरी, अभीतक:- रागिनी प्रेमियों के दिलो पर राज करने वाले महान लोक गायक श्री राजेंद्र खरकिया के सुपुत्रो ओर हरियाणवी संगीत के बादशाह ओर लाखो युवाओं के दिलों की धड़कन दिलेर खरकिया ओर केहर सिंह खरकिया का आगामी 26 जनवरी को कुंड के ओल्ड अशोका होटल पर भव्य स्वागत होगा। उनके कुंड आगमन को लेकर युवाओं में जोश ओर उत्साह है। राजनितिक ओर सामाजिक संगठनों के लोग ओर पंचायत जन प्रतिनिधि दिलेर खरकिया का जोरदार स्वागत करेंगे।

दिल्ली- कुलदीप बिश्नोई और भव्य बिश्नोई ने की मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात’
दिल्ली हरियाणा भवन में कई शिष्टाचार मुलाकात।
विकास कार्यों को लेकर मुलाकात की। मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त किया।

 

दिल्ली के चुनावी दंगल में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी’
दिल्ली राजेंद्र नगर विधानसभा में मुख्यमंत्री कर रहे हैं चुनाव प्रचार
भाजपा प्रत्याशी के लिए मुख्यमंत्री कर रहे हैं वोट की अपील
राजेंद्र नगर विधानसभा पहुंचने पर लोगों ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत
दिल्ली की जनता का दिल से आभार – मुख्यमंत्री
बीजेपी को अपना आशीर्वाद देने का काम करें – मुख्यमंत्री
यहां कमल खिलेगा तो हर समस्या का समाधान होगा – मुख्यमंत्री
5 फरवरी को आपको दिल्ली के भाग्य का फैसला करना है – मुख्यमंत्री
’अरविंद केजरीवाल पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साधा निशाना’
वह व्यक्ति केवल झूठ बोलने का ही काम करता है – मुख्यमंत्री
क्या आप लोगों के किए गए वादे पूरे हुए? – मुख्यमंत्री
दिल्ली को पेरिस बनाने का वादा करता था – मुख्यमंत्री
दिल्ली पेरिस नहीं, उसने अपना घर पेरिस बना दिया – मुख्यमंत्री
मैं दिल्ली की लोगों की भावना की बात कर रहा हूं – मुख्यमंत्री
ऐसे व्यक्ति को दिल्ली की सत्ता में नहीं रहना चाहिए- मुख्यमंत्री
कथित शराब घोटाले को लेकर भी मुख्यमंत्री नायब सैनी ने केजरीवाल पर कसा तंज’
मोदी जी केजरीवाल के खिलाफ नहीं है – मुख्यमंत्री
केजरीवाल के कारनामे उसके खिलाफ हैं – मुख्यमंत्री
जितनी योजनाएं मोदी जी लेकर एक भी इन्होंने दिल्ली में लागू नहीं की – मुख्यमंत्री
हरियाणा में आम जनता को कोई दिक्कत नहीं है – मुख्यमंत्री
दिल्ली के लोगों का आयुष्मान के लाभ से वंचित रखा – मुख्यमंत्री
दिल्ली के क्या हालत कर दिए केजरीवाल ने – मुख्यमंत्री
इसने एक बोतल पर एक बोतल फ्री दिल्ली वालों को दिए – मुख्यमंत्री
केजरीवाल यमुना को स्वच्छ करने के वादे करता था – मुख्यमंत्री
दिल्ली के लोगों ने बीजेपी को सत्ता में लाने का मन बना लिया है – मुख्यमंत्री
केजरीवाल तिहाड़ जेल से छुट्टी पर आया है – मुख्यमंत्री
चुनाव के बाद केजरीवाल तिहाड़ वापिस चला जाएगा – मुख्यमंत्री
हरियाणा से संबंधित कोई भी काम हो तो मेरे पास आना – मुख्यमंत्री
मोदी जी ने जो वादा किया वह पूरा किया – मुख्यमंत्री
केजरीवाल ने कोई काम नहीं किया है – मुख्यमंत्री
इन्होंने भ्रष्टाचार करके गरीबों के अरमानों को कुचलना का काम किया – मुख्यमंत्री
सभी समस्याओं का होगा समाधान- मुख्यमंत्री
राजेंद्र नगर में तीव्र गति से विकास करेंगे – मुख्यमंत्री

केजरीवाल ने दिल्ली को नहीं अपना घर जरूर पेरिस बनाया – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली की राजेंद्र नगर, पटेल नगर और शालीमार बाग विधानसभा सीटों पर किया भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित’
शराब घोटाले को लेकर केजरीवाल पर कसा तंज, एक बोतल के साथ एक फ्री कर दिल्ली में दिया नशे को बढ़ावा, गरीब आदमियों के अरमानों को कुचलने का किया काम’
केजरीवाल तो तिहाड़ से छुट्टी पर आया, आठ फरवरी को चला जाएगा वापस’
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का दावा, आठ फरवरी को दिल्ली में खिलेगा कमल और मोदी जी की एक एक योजना को दिल्ली में किया जाएगा लागू’
यमुना को करेंगे साफ, नल से मिलेगा स्वच्छ जल, आयुष्मान योजना से मिलेगा पांच लाख तक का निशुल्क इलाज, युवाओं को अच्छी शिक्षा और एक एक समस्या का होगा समाधान
नायब सिंह सैनी की सभाओं से दिल्ली में बढ़ा भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश’
नई दिल्ली, 21 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर सीधा निशाना निशाना साधते हुए कहा कि जो दिल्ली को पेरिस बनाने की बात करते थे दिल्ली की बजाए अपना घर जरूर पेरिस बना दिया। दिल्ली में आज आप नहीं आपदा की सरकार है और आपदा को हटाकर दिल्ली से बाहर करने का समय अब आ चुका है। उन्होंने यह बात मंगलवार को दिल्ली के राजेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी उमंग बजाज के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। इसके उपरांत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पटेल नगर से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार आनंद और शालीमार बाग से प्रत्याशी रेखा गुप्ता के समर्थन में हैदरपुर के सैनी भवन में जनसभा को सम्बोधित किया। श्री नायब सिंह सैनी ने चुनावी सभाओं में अपने सम्बोधन से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि मैं आपके पड़ोस हरियाणा से आया हू. हमने हरियाणा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की एक एक योजना को धरातल पर उतरा है। अगली पांच तारीख को जब कमल के फूल पर मतदान करेंगे तो दिल्ली में भी खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा युवाओं को अच्छी शिक्षा, नल से स्वच्छ जल, यमुना में साफ पानी और अच्छी योजनाओं का लाभ आपको मिलेगा। उन्होंने दिल्ली के जनमानस से आगामी चुनाव में भाजपा को आशीर्वाद देने की अपील की। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह व्यक्ति केवल झूठ बोलने का ही काम करता है। उन्होंने जनसभाओं में पहुंचे लोगों से सीधा संवाद करते हुए भी पुछा कि क्या आप लोगों के किए गए वादे पूरे हुए ? जनसभा में पहुंचे लोगों ने हाथ खडे कर केजरीवाल के झूठ की पोल खोली। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं दिल्ली की लोगों की भावना की बात कर रहा हूं कि ऐसे व्यक्ति को दिल्ली की सत्ता में नहीं रहना चाहिए। उन्होंने शराब घोटाले को लेकर भी केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल के कारनामे उसके खिलाफ हैं। मोदी जी ने जितनी योजनाएं मोदी जी लेकर एक भी इन्होंने दिल्ली में लागू नहीं की। दिल्ली के लोगों का आयुष्मान के लाभ से वंचित रखा। इस आपदा सरकार ने दिल्ली की क्या हालत कर दी है। इसने एक बोतल पर एक बोतल फ्री दिल्ली में नशे को बढ़ावा दिया और गरीब आदमियों के अरमानों पर आघात किया। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने बीजेपी को सत्ता में लाने का मन बना लिया है। केजरीवाल तो तिहाड़ जेल से छुट्टी पर आया है और चुनाव के बाद तिहाड़ वापिस चला जाएगा। उन्होंने जनसभाओं में उमड़े लोगों को हरियाणा आने का न्यौता भी दिया और कहा कि हरियाणा से संबंधित कोई भी काम हो तो मेरे पास सीधे आना। उन्होंने कहा कि अगली आठ तारीख को जब दिल्ली में कमल खिलेगा और मोदी जी के एक एक वायदे को पूरा किया जाएगा।

दिल्ली की जनता आप पार्टी द्वारा किए गए भ्रष्टाचार से हैं परेशान – प्रो.रामबिलास शर्मा
हरियाणा भवन दिल्ली में हुई एक आवश्यक बैठक
महेंद्रगढ़, 21 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा भवन दिल्ली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में दिल्ली चुनाव को लेकर एक आवश्यक बैठक हुई। इस बैठक में हरियाणा के अनेक मंत्री व पूर्व मंत्री, विधायक एवं पूर्व विधायक मौजूद रहे। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने बताया कि दिल्ली में प्रस्तावित पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं पार्टी ने उनकी भी ड्यूटी लगाई हैं। वे उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पवन शर्मा, आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र से अनिल गौड, बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से नारायण दत्त, नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से प्रवेश वर्मा एवं सुरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से ज्ञान समीर के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। साथ हीं हरियाणा के अनेक मंत्री एवं पूर्व मंत्री भी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। प्रो. शर्मा ने दावा किया है कि दिल्ली की जनता आप पार्टी की सरकार द्वारा अपने शासनकाल में किए गए भ्रष्टाचार से परेशान है तथा आने वाली आठ फरवरी को भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करके हरियाणा की तरह ही दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनाने के लिए लालियत हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली-हरियाणा से सटा राजधानी क्षेत्र हैं, जिसमें हरियाणा प्रदेश की अनेक रिश्तेदारियां, कर्मचारी एवं व्यापारी वर्ग के लोग रहते हैं। वे भली-भांति समझते हैं कि केंद्र में भाजपा सरकार है और दिल्ली में भी भाजपा सरकार बनने से हर क्षेत्र में विकास उन्नति और खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने शासन काल में केवल झूठ बोलने का काम किया। दिल्ली को पेरिस बनाने का चुनाव से पहले वायदा किया था आज दिल्ली को कूड़े के ढेर में बदलने का काम आप पार्टी ने किया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की जनता के लिए अनेक योजनाएं जनता को देना चाहा लेकिन आप सरकार ने केंद्र सरकार की एक भी योजना को दिल्ली में लागू नहीं किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *