सत्यवान कुंडू उर्फ मनिया बने हरियाणा फूड एंड ड्रग वर्कर्स फेडरेशन चैयरमेन
झज्जऱ, 22 जनवरी, अभीतक:- झज्जर के सत्यवान कुंडू उर्फ मनिया को हरियाणा फूड एंड ड्रग वर्कर्स फेडरेशन का चैयरमेन नियुक्त किया गया है। सत्यवान कुंडू उर्फ मनिया बीजेआईएमसी के वाईस चैयरमेन भी हैं। अब उन्हें फूड एंड ड्रिंक्स वर्कर्स फेडरेशन हरियाणा राज्य का चैयरमेन बनाया गया है। झज्जर के गुड़गांव रोड स्थित श्री कृष्णा यादव भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान फूड एंड ड्रिंक वर्कर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विश्वप्रियो रॉय चैधरी, श्री अर्नब चटर्जी अध्यक्ष बीजेएमसी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष खाद्य एवं पेय श्रमिक महासंघ ने सत्यवान को चैयरमेन हरियाणा नियुक्त किया है और सम्मानित भी किया। श्री अर्नब चटर्जी अध्यक्ष बीजेएमसी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष खाद्य एवं पेय श्रमिक महासंघ ने बताया कि बीजेआईएमसी भारतीय जनता पार्टी का संगठन है और देश के सभी 29 राज्यों में इकाइयों का गठन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सत्यवान कुंडू उर्फ मनिया को अब फूड एंड ड्रिंक वर्कर्स फेडरेशन का हरियाणा प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जबकि सत्यवान कुंडू पहले बीजेएमसी हरियाणा के उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए थे। उनके सम्मान में झज्जर में आयोजित हुए कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेएमसी श्री अर्नब चटर्जी राष्ट्रीय अध्यक्ष खाद्य एवं पेय श्रमिक महासंघ, फौजी अंग्रेज सिंह वारवाल, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर सत्यवान कुंडू मनिया ने कहा कि संगठन द्वारा उन्हें फूड एंड ड्रिंक वर्कर्स फेडरेशन का हरियाणा प्रदेश चैयरमेन नियुक्त किया गया है। जिसके लिए वे संगठन के आभारी हैं और संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी सौंप गई है, उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। अर्शदीप बुके पंजाब बीजेएमसी कोषाध्यक्ष, सरपंच जयभगवान, शिल्ली किलोई, रामबीर सिलाना, लाखा भाई लगरपुर, संजय प्रजापत माछरोली, संजय ठाकुर, सुनील ठाकुर, प्रदीप कुंडू, प्रदीप ठाकुर, ओमप्रकाश छपार, मोनू पंडित झज्जर आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया शुरू, कार्यकर्ताओं से नागेंद्र शर्मा ने जानी राय
झज्जऱ, 22 जनवरी, अभीतक:- भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव का क्रम इन दिनों जारी है। बुथ व मंडल अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब जिला अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी कड़ी में बुधवार को झज्जर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला अध्यक्ष चुनाव के लिए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व मंडल अध्यक्षों का पक्ष द्वारा जाना गया। कार्यकर्ताओं की राय जानने के लिए प्रदेश सह चुनाव संयोजक श्री नागेंद्र शर्मा झज्जर पहुंचे। श्री नागेंद्र शर्मा का झज्जर पहुंचने पर जिला अध्यक्ष राज्यपाल जांगड़ा, जिला महामंत्री रामफल सैनी, रतन सागर, जिला परिषद अध्यक्ष कप्तान बिरधाना, संजय कबलाना, चेयरपर्सन कोऑपरेटिव बैंक नीलम अहलावत, अतर सिंह यादव, पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चैहान, दिनेश कौशिक, आनंद सागर, नरेश कौशिक, दिनेश सेखावत, सोमवती जाखड सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर एक बैठक में नागेंद्र शर्मा ने जिला अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया के संबंध में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। बैठक के बाद उन्होंने करीब चार घंटे तक एक-एक कार्यकर्ता को अलग से बुलाकर उनकी राय जानी और प्रत्येक कार्यकर्ता से अध्यक्ष पद के लिए अनुसूचित जाति, ओबीसी, महिला व सामान्य वर्ग से उनकी पंसद के नाम जिला अध्यक्ष पद के लिए मांगे। इस बैठक में पूर्व जिला अध्यक्षों, विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी, मंडल अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्षों के अलावा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से जिला अध्यक्ष के लिए पक्ष जाना गया। नागेंद्र शर्मा ने बताया कि कार्यकर्ताओं की जो राय उन्हें मिली है, उसे कोर कमेटी व पार्टी हाई कमान के समक्ष रखा जाएगा। जिसके बाद पार्टी जिला अध्यक्ष का फैसला होगा।
इंडो अमेरिकन स्कूल में किया गया सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन झज्जऱ, 22 जनवरी, अभीतक:- झज्जर के दिल्ली गेट पर स्थित इंडो अमेरिकन स्कूल में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयुष योग सहायक श्रीमती हेमलता ने विद्यार्थियों को योग करवाया और योग से होने वाले लाभों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने प्रणामासन, हस्त उत्तानासन, अश्व संचालनासन आदि के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सूर्य नमस्कार की 12 स्थितियां सूर्य नमस्कार योगासनों में सर्वश्रेष्ठ हैं। इस अवसर पर स्कूल निदेशक बिजेंद्र काद्यान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अकेला अभ्यास ही आपको संपूर्ण योग व्यायाम का लाभ पहुंचाने में समर्थ है।इसके निरंतर अभ्यास से आपका शरीर निरोग और स्वस्थ होकर तेजस्वी हो जाता है। सूर्य नमस्कार बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी के लिए उपयोगी बताया गया है। उन्होंने कहा कि यदि आप प्रतिदिन सूर्य नमस्कार को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लोगे तो आप स्वस्थ रहोगे और पढ़ाई में आपका मन लगेगा। सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी।
एल. ए. स्कूल में आयुष मंत्रालय व हरियाणा योग आयोग की तरफ से सूर्य नमस्कार करवाया गया
झज्जऱ, 22 जनवरी, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में आयुष मंत्रालय व हरियाणा योग आयोग की तरफ से सूर्य नमस्कार करवाया गया। योग सहायक गौतम व आशीष के नेतृत्व में बच्चों ने योग क्रिया करवाई। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि आयुष विभाग झज्जर व हरियाणा योग आयोग की तरफ से सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में सूर्य नमस्कार क्रियाएं करवाई जा रही हैं। इसी के अंतर्गत आज एल. ए. स्कूल में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम करवाया गया। स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर ने इस कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि हमें इस तनावग्रस्त समय में बच्चों के लिए इस तरह के योग कार्यक्रम आयोजित करवाते रहने चाहिए। आज के इस मेडिटेशन कार्यक्रम में 200 से अधिक बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। स्कूल संचालक संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने बताया कि सूर्य नमस्कार व यौगिक क्रियाएँ हमेशा मानव जीवन के लिए बेहतर होती हैं। मैनेजमेंट सदस्यों ने मिलकर आयुष योग सहायक गौतम व आशीष को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर स्कूल डीपीई अमित लोहचब संजीत सांगवान व एचओडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव आदि मौजूद रहे। मंच संचालन का कार्य भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने किया।
गांव सिलानी में बुधवार को निर्माणाधीन जिला स्तरीय खेल स्टेडियम का निरीक्षण करते डीसी प्रदीप दहिया।
सरकार का झज्जर जिला में खेल सुविधाएं बढ़ाने पर विशेष फोकस – डीसी
डीसी प्रदीप दहिया ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ किया सिलानी में निर्माणाधीन जिला स्तरीय खेल स्टेडियम का निरीक्षण
झज्जऱ, 22 जनवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बुधवार को गांव सिलानी में निर्माणाधीन जिला स्तरीय खेल स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लगभग 18 एकड़ भूमि पर निर्माणाधीन इस खेल स्टेडियम में खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेेंगी। डीसी ने कहा कि झज्जर के युवा खेलों के प्रति समर्पित हैं और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर जिला , प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। डीसी ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के उददेश्य से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गांवों में योग एवं व्यायामशाला और खेल स्टेडियमों का निर्माण करा रही है,ताकि युवा पीढ़ी को खेलों से जोड़ा जाए। खिलाडियों को विशेष सुविधाएं देकर उन्हें बेहतरीन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस निर्माणाधीन जिला स्तरीय खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य को जल्द पूरा किया जाए, ताकि खिलाडियों को नया परिसर मुहैया करवाया जा सके। सरकार और प्रशासन की सोच है कि खेल स्टेडियम में सभी जरूरी सुुविधाएं मिले। डीसी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ स्टेडियम में बहुउद्देशीय हाल के अलावा विभिन्न खेल विधाओं के लिए बनाई गई साईट प्लान का भी अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। डीसी ने खेल विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से स्टेडियम निर्माण को लेकर अब तक हुई प्रगति की रिपोर्ट भी ली। उन्होंने कहा कि जिला झज्जर के खिलाड़ी आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग अलग खेल विधाओं में सराहनीय प्रदर्शन कर देश और विदेश में जिले का नाम रोशन कर रहे हैं,ऐसे में खेल सुविधाएं प्रदान करना सरकार और प्रशासन का दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के निर्माण में प्रयोग होने वाली निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सुमित कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सडक सुरक्षा के मद्देनजर वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाते हुए टीम।
राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के तहत जिले में जागरूकता अभियान तेज
ट्रक ड्राइवरों और छात्रों को किया ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक
बहादुरगढ़, 22 जनवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के अंतर्गत बहादुरगढ़ ट्रांसपोर्ट यूनियन में वाहन चालकों को सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान, ड्राइवरों को सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व और यातायात नियमों के पालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप भी लगवाए गए, ताकि रात के समय सडक पर चलने वाले वाहन अधिक सुरक्षित हो सकें। इसके अलावा सडक सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, परनाला में छात्रों को सडक सुरक्षा के नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया। विद्यालय के छात्रों को यातायात सुरक्षा के महत्व, सडक पार करने के नियम, हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व के बारे में बताया गया। इस अवसर पर छात्रों को सडक सुरक्षा से संबंधित पोस्टर्स और ब्रोशर भी वितरित किए गए। एसडीएम एवं आरटीए रविंद्र यादव ने बताया कि सडक सुरक्षा की जागरूकता के लिए यह पहल न केवल चालकों के लिए, बल्कि सडक पर चलने वाले सभी नागरिकों के लिए आवश्यक है। प्रशासन का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाते हुए सडक दुर्घटनाओं को कम करना और सभी को सुरक्षित सडक यातायात की सुविधा प्रदान करना है।
राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के तहत छात्रों को जागरूक करते हुए टीम।
रोहतक में आज सुनी जाएंगी झज्जर जिले के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं
झज्जऱ, 22 जनवरी, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा उपभोक्ता संतुष्टि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। प्रवक्ता ने बताया कि जिला झज्जर के उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान को लेकर गुरूवार 23 जनवरी को रोहतक स्थित मुख्य अभियंता राजीव गांधी विद्युत भवन कांफ्रेंस हॉल प्रातरू 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक निवारण मंच की बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन जोनल सी.जी.आर.एफ. रोहतक करेंगे। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं का आह्वान किया कि वे समस्याओं के समाधान के लिए 23 जनवरी को होने वाली बैठक में भाग लेकर बिजली संबधी समस्याओं का समाधान करवाएं।
डीसी प्रदीप दहिया से मुलाकात के दौरान किक बॉक्सिंग खिलाड़ी मधु कुमारी व साथ में मौजूद कोच यशवंत सिंह और साथ में मौजूद डीआईपीआरओ सतीश कुमार।
किक बॉक्सिंग खिलाड़ी मधु कुमारी ने डीसी से की मुलाकात, वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी
डीसी ने मधु कुमारी को दी शुभकामनाएं मधु बोली- देश का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर चमकाना ही लक्ष्य
झज्जऱ, 22 जनवरी, अभीतक:- अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग खिलाड़ी मधु कुमारी ने अपने कोच जसवंत सिंह के साथ जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया से मुलाकात की। इस दौरान कोच ने मधु कुमारी की उपलब्धियों और आगामी प्रतियोगिताओं के बारे में डीसी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मधु कुमारी ने उज्बेकिस्तान में आयोजित किक बॉक्सिंग के वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता है। डीसी ने मधु कुमारी को उनकी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियों के लिए बधाई दी और भविष्य की प्रतियोगिताओं में सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। किक बॉक्सिंग की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मधु कुमारी जिले के देवरखाना गांव की रहने वाली हैं। मधु कुमारी ने बताया कि वह मार्च में इटली में आयोजित होने वाले किक बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसके साथ ही, वह फरवरी में इंडियन ओपन इंटरनेशनल कप और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भी भाग लेंगी। कोच जसवंत सिंह ने बताया कि मधु का रैंक तीन है और वह अपने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जिले और देश का नाम रोशन कर रही हैं। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि जिले के खिलाड़ी लगातार देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि जिला प्रशासन खिलाडियों को हरसंभव सहायता और सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कॉटन कल्टीवेशन स्कीम के अन्तर्गत ड्रा 29 जनवरी को
झज्जऱ, 22 जनवरी, अभीतक:- प्रमोशन फॉर कॉटन कल्टीवेशन स्कीम के अन्तर्गत सूक्ष्म सिंचाई सहित पक्का वाटर टैंक 2024-25 के तहत 29 जनवरी को डीसी प्रदीप दहिया की अध्यक्षता में आवेदित किसानों का ड्रा निकाला जाएगा। यह जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के डीडीए डॉ जितेंद्र अहलावत ने बुधवार को यहाँ दी। उन्होंने ड्रा की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा गत वर्ष 28 नवम्बर से 12 दिसम्बर 2024 तक पोर्टल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये गये थे, जिसके तहत जिला झज्जर से 14 किसानों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसलिए इसका ड्रा निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत 29 जनवरी को सायं 3 बजे उपायुक्त प्रदीप दहिया की अध्यक्षता में लघु सचिवालय प्रथम तल पर स्थित सभागार में ड्रा निकला जायेगा। सभी आवेदित किसानों से निवेदन है कि वे निश्चित समय व स्थान पर पहुँच कर इस प्रक्रिया में भाग लेना सुनिश्चित करें। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक कृषि व सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी झज्जर से सम्पर्क किया जा सकता है।
स्कूल वाहनों की जांच करते हुए आरटीए द्वारा गठित टीम। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सिलानी में मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह
सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत जिले में स्कूल वाहनों की फिटनेस जांच शुरू
सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत स्कूल वाहनों की सुरक्षा होगी सुनिश्चित – एसडीएम
झज्जऱ, 22 जनवरी, अभीतक:- राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत जिले में सडक सुरक्षा को लेकर व्यापक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत स्कूल वाहनों की फिटनेस जांच हेतु 45 दिनों तक चलने वाले विशेष अभियान शुरू किया गया। अभियान के तहत बुधवार को जिला परिवहन अधिकारी की टीम ने स्कूल वाहनों की फिटनेस की जांच की। आरटीए एवं एसडीएम रविंद्र यादव ने बताया कि डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में राष्ट्रीय सडक सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी अभियान के तहत जिले के सभी स्कूल वाहनों की सुरक्षा मानकों की गहन जांच की जा रही है। आरटीए द्वारा गठित टीम द्वारा जिले में स्कूल वाहनों की चेकिंग की जा रही है। जांच के दौरान, कई वाहनों में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के मानकों की अनदेखी पाई जाने पर ऐसे वाहनों को नोटिस जारी कर उन्हें तय समय सीमा में आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। एसडीएम रविंद्र यादव ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि सडक सुरक्षा हर नागरिक का अधिकार है, और यह सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है कि बच्चों को लाने-ले जाने वाले वाहन सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के सभी नियमों का पालन करें। अभियान के दौरान वाहन चालकों और स्कूल प्रबंधन को सडक सुरक्षा के नियमों और पॉलिसी की जानकारी भी दी गई। इसके अंतर्गत विशेष रूप से वाहनों की फिटनेस, सीट बेल्ट, प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स, अग्निशामक उपकरण, गति सीमा और जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम जैसे पहलुओं पर ध्यान दिया गया।
सिलानी में छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
झज्जऱ, 22 जनवरी, अभीतक:- बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वरिष्ठ कन्या माध्यमिक विद्यालय सिलानी में मासिक धर्म स्वच्छता पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बेटियों के स्वास्थ्य, स्वच्छता और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इसमें कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं को मासिक धर्म से संबंधित स्वच्छता को लेकर जागरूकता किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन विद्यालय प्रबंधन और महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से किया गया। इसमें प्रमुख रूप से आशा वर्कर्स, एएनएम, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ता, और विद्यालय के शिक्षक व स्टाफ ने हिस्सा लिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी उर्मिल सिवाच ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें इसे सुरक्षित और स्वस्थ तरीके से प्रबंधित करने के सुझाव दिए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों में मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना, आत्मसम्मान का निर्माण करना, तथा आधिकारिक समाजीकरण के लिए लड़कियों को सशक्त बनाना। ग्रामीण क्षेत्रों में किशोरियों की उच्च गुणवत्ता वाले सैनिटरी नैपकिन तक पहुंच और उनके उपयोग को बढ़ाना। पर्यावरण अनुकूल तरीके से सैनिटरी नैपकिन का सुरक्षित निपटान सुनिश्चित करना रहा।
यातायात पुलिस ने केएमपी पर फ्लेक्स बोर्ड लगाकर चालकों को किया यातायात के नियमों बारे जागरूक
बहादुरगढ़, 22 जनवरी, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर श्री बी सतीश बालन के कुशल नेतृत्व में झज्जर पुलिस द्वारा रोड एक्सीडेंट के मामलों को कम करने के लिए लगातार वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को केएमपी ट्रैफिक प्रबंधक निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि आज हमारी टीम द्वारा केएमपी एक्सप्रेस पर 60 से अधिक फ्लेक्स बोर्ड लगाकर वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने और नशे में वाहन न चलाने के बारे में भी जागरूक किया गया है। उन्होंने बताया कि सर्दी का मौसम होने के कारण एक्सीडेंट होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है इसलिए धुंध और कोहरे में अगर आप कहीं बाहर जाते हो तो आपको अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता है। आपका जीवन बहुत अनमोल है आप इसे थोड़ी सी लापरवाही के कारण बर्बाद ना करें। वाहन को एक गतिसीमा और अपनी लैन में ही चलाएं।भारी वाहन हमेशा बाई लैन में ही चले। अपनी जिंदगी के साथ-साथ दूसरे की जिंदगी का भी ध्यान रखें। वाहन चलाते समय एक बात का हमेशा ध्यान रखें की आपके परिवार वाले आपका घर पर इंतजार कर रहे हैं।
एक प्रवासी मजदूर की चोट मारकर हत्या करने के मामले में एक नाबालिक काबू
बहादुरगढ़, 22 जनवरी, अभीतक:- थाना शहर बहादुरगढ़ के अंतर्गत आने वाली पुलिस चैकी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने एक प्रवासी मजदूर की चोट मार कर हत्या करने के मामले में एक नाबालिक को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ उप निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया की बलबीर शास्त्री नगर नजफगढ रोड बहादुरगढ ने शिकायत देते हुए बताया कि मैने बैंक कालोनी बहादुरगढ मे अपने प्लाट मे किराए के लिए 11 कमरे बना रखे हैं।जिन सभी मे किराएदार रहते हैं। सुबह-सुबह मेरे किराएदार के लडके ने फोन पर बताया कि हमारे पडोसी किराएदार सचिन निवासी नवा गाँव, डुमरिया जिला चंपारन बिहार को मुंह व सिर मे काफी चोटें लगी हुई हैं। जो अपने कमरे मे घायल अवस्था मे पडा है। सूचना पाकर मै मौके पर पहुँचा और अन्य लोगों की सहायता से उसे ई रिक्शा मे लेकर सिविल हस्पताल बहादुरगढ पहुँचा जहाँ पर डाक्टर साहब ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। जिस सूचना पर आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में हत्या का आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले पर तत्परता से कार्रवाई करने के पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ में मयंक मिश्रा द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चैकी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में एक नाबालिक को काबू किया गया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आपसी कहांसुनी की रंजिश को मन में रखते हुए आरोपी ने मृतक सचिन की चोट मार कर हत्या की है और हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। उपरोक्त मामले में वारदात में प्रयोग पत्थर को बरामद किया गया है। नाबालिक को काउंसलिंग के बाद बाल सुधार करें फरीदाबाद भेज दिया गया।
सीएम विंडो की शिकायतों की समीक्षा बैठक लेते हुए डीसी प्रदीप दहिया।
सीएम विंडो की शिकायतों समीक्षा बैठक आयोजित
सीएम विंडो की शिकायतों का त्वरित एक्शन लेते हुए समाधान सुनिश्चित करें विभाग – सीटीएम
झज्जऱ, 22 जनवरी, अभीतक:- जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में सीटीएम परवेश कादयान ने लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा बैठक आयोजित की। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सीटीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायतों का समाधान त्वरित और प्रभावी तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतें आमजन की समस्याओं को हल करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम हैं, इसलिए इन्हें प्राथमिकता के साथ निपटाना चाहिए। बैठक में सीटीएम ने विभागीय अधिकारियों से लंबित शिकायतों की जानकारी ली और उनके समाधान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक शिकायतकर्ता की समस्या को गंभीरता से लिया जाए और समयबद्ध तरीके से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सीटीएम ने कहा कि सीएम विंडो प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजना है, जिसका उद्देश्य जनता की शिकायतों का शीघ्र समाधान करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता को नियमानुसार शिकायत की स्थिति से अवगत कराया जाए, ताकि जनता का प्रशासन पर विश्वास बढ़े। बैठक के दौरान सीटीएम ने स्पष्ट किया कि किसी भी विभाग द्वारा शिकायतों को लंबित रखने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि शिकायतों का समाधान गुणवत्तापूर्ण हो और नागरिकों को राहत प्रदान करे। बैठक में डीडीपीओ निशा तंवर, बीडीपीओ राजाराम व उमेद सिंह, एक्सईएन नगर परिषद मनदीप, डीपीओ उर्मिल सिवाच सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
समाधान शिविर के दौरान नागरिकों की शिकायतों को सुनते हुए डीआरओ प्रमोद चहल।
प्रशासन और जनता के बीच संवाद का सशक्त माध्यम बने समाधान शिविर
जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित हो रहे समाधान शिविर, नागरिकों को मिल रहा लाभ
शिविर की सफलता का आधार प्रशासनिक पारदर्शिता और तत्परतारू डीसी
झज्जऱ, 22 जनवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि जिले में नागरिकों की समस्याओं को सुनने और उनका त्वरित निदान करने के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित हो रहे शिविर प्रशासन और आमजन के बीच संवाद का एक प्रभावी मंच साबित हो रहे हैं, जहां नागरिकों को अपनी समस्याएं सीधे अधिकारियों के समक्ष रखने का अवसर मिलता है। डीसी प्रदीप दहिया का दिशा-निर्देशन में बुधवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों को डीआरओ प्रमोद चहल ने सुनी। शिविर के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने लोगों की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना। हर समस्या को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। समाधान शिविर में 9 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें से ज्यादातर मामले बिजली, पानी, पेंशन, राजस्व और शहरी विकास से जुड़े थे।
समाधान शिविर का उद्देश्य
डीसी ने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य प्रशासन को आम जनता के करीब लाना और सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करना है। इस शिविर के माध्यम से जनता को शिकायतों के समाधान के लिए विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ते, बल्कि प्रशासन स्वयं उनके पास पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करता है।
शिविर की सफलता का आधार, पारदर्शिता और तत्परता
शिविर के महत्व पर चर्चा करते हुए उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि समाधान शिविर जनता और प्रशासन के बीच की दूरी को कम करने का अहम प्रयास है। यह न केवल समस्याओं का समाधान करने में मदद करता है, बल्कि पारदर्शिता और भरोसे को भी मजबूत करता है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान तय समय सीमा के भीतर सुनिश्चित करें।
जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 20 युवा हुए शार्ट लिस्ट
झज्जऱ, 22 जनवरी, अभीतक:- जिला रोजगार कार्यालय द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। निजी कंपनियों ने प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लिया व युवाओं को रोजगार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी डॉ नीलम बलहारा ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में झज्जर जिला के 45 प्रार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान उपस्थित सभी प्रार्थियों को कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा कम्पनी की सुविधाओं व कार्य प्रणाली की जानकारी देते हुए प्रार्थियों की सहमति उपरांत उनका साक्षात्कार लिया गया। प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान दोनों निजी कंपनियों द्वारा 20 प्रार्थियों को शार्ट लिस्ट किया गया। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से विभाग द्वारा निजी क्षेत्र के नियोजकों के सहयोग से इस प्रकार के आयोजन लगातार किए जा रहे हैं ताकि बेरोजगार युवा लाभान्वित हो सके।
डीसी प्रदीप दहिया।
फसल नुकसान के लिए क्षति पूर्ति पोर्टल 1 फरवरी तक खुला – डीसी
भारी बरसात व बरसाती जलभराव के कारण फसलों के नुकसान की रिपोर्ट दर्ज करें किसान
झज्जऱ, 22 जनवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में हाल ही में बरसाती जल भराव की वजह से खराब हुई फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने जिला झज्जर के लिए क्षति पूर्ति पोर्टल खोल दिया है। एक फरवरी तक जिला भर में जिस भी किसान की फसल को नुकसान हुआ है, ऐसे किसान क्षति पूर्ति पोर्टल पर स्वयं या फिर सीएससी सेंटर पर जाकर अपनी फसल के नुकसान का स्वयं आकलन कर पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं। डीसी ने बताया कि रबी फसलों में बरसात के कारण जलभराव से हुए नुकसान के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पोर्टल खोलने के लिए सरकार से अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि जो किसान को 26 दिसंबर 2024 के बाद भारी बरसाती या बरसाती पानी के भराव के कारण प्रभावित हुआ हैं वह जल्द से जल्द अपनी फसलों के नुकसान की रिपोर्ट पोर्टल पर दर्ज कर दें। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि पोर्टल पर दर्ज फसलों के नुकसान की दर्ज रिपोर्ट की तस्दीक करें। सरकार द्वारा क्षति पूर्ति पोर्टल पर दर्ज रिपोर्ट और तस्दीक के आधार पर फसलों के नुकसान का निर्धारित नीति के तहत जल्द ही मुआवजा किसानों के बैंक खातों पहुंचा दिया जाएगा। इसलिए सभी प्रभावित किसान जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट क्षति पूर्ति पोर्टल दर्ज करें।
एक्स सर्विसमैन व वीर नारी सम्मेलन में उपस्थित सेना के वरिष्ठ अधिकारी ईएसएम व वीर नारियों से चर्चा करते हुए।
एक्स सर्विसमैन एवं वीर नारी सम्मेलन का हुआ आयोजन
सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से मुखातिब हुए जिले के एक्स सर्विसमैन व वीर नारियां
ब्रिगेडियर ए.एस राठौर बतौर मुख्य अतिथि हुए सम्मेलन में शामिल
झज्जऱ, 22 जनवरी, अभीतक:- लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में एक्स सर्विसमैन एवं वीर नारी सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सेना के वरिष्ठ अधिकारियों व एक्स सर्विसमैन व वीर नारियों ने भाग लिया। ब्रिगेडियर ए.एस. राठौर (कमांडर 57 आर्मड ब्रिगेड) सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान ईएसएम व वीर नारियों से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा हुई। सम्मेलन में एक्स सर्विसमैन व वीर नारियों द्वारा उनसे संबंधित विभिन्न विषयों को रखा गया। इस दौरान कर्नल गौरव सिंधवानी (कमांडिंग ऑफिसर 22 मेक इन्फेंट्री), मेजर शम्मी मिश्रा, सूबेदार सी.डी. रेड्डी और उनकी टीम विशेष रूप से उपस्थित रहे। ब्रिगेडियर एस.एस राठौर द्वारा मौजूद ईएसएम और वीर नारियों से उनकी पेंशन संबंधित समस्याओं, नागरिक प्रशासन की परेशानियों और दस्तावेजी कार्यवाही से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। सैन्य अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि एक्स सर्विसमैन और वीर नारियों का कल्याण व सम्मान सेना की प्राथमिकता है। इस दौरान वीर नारियों को सम्मानित भी किया गया।
शिक्षा व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण और देश निर्माण में करती है सहयोग – बंडारू दत्तात्रेय
हरियाणा सरकार इसी वर्ष 2025 से लागू कर रही है नई शिक्षा नीति – राज्यपाल
राज्यपाल आज ब्रह्मर्षि विश्वात्मा बावरा जी महाराज की अन्तर्राष्ट्रीय जयंती महोत्सव ब्रह्मर्षि आश्रम विराट नगर में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे
राज्यपाल ने अध्यात्म विषय पर आधारित डॉ. मनीषा द्वारा लिखी गई पुस्तक का किया विमोचन
चंडीगढ़, 22 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होती है, जो देश निर्माण में सहयोग करती है। इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देशभर में नई शिक्षा नीति लागू करने का फैसला लिया है और हरियाणा प्रदेश सरकार इसी वर्ष 2025 से इस शिक्षा नीति को लागू करने जा रही है। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय आज ब्रह्मर्षि विश्वात्मा बावरा जी महाराज की अन्तर्राष्ट्रीय जयंती महोत्सव ब्रह्मर्षि आश्रम विराट नगर में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि भारत देश का आधार नैतिक मूल्यों से है। नई शिक्षा नीति में नैतिक मूल्यों से युक्त शिक्षा शामिल की गई है। स्वास्थ्य नीति निर्माण के साथ इसको आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बहुत अधिक संख्या में साधु-संत और महात्मा मौजूद हैं। इन संत-महात्माओं ने देश की संस्कृति की रक्षा करते हुए आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करने से भी देश की उन्नति होगी। राज्यपाल ने कहा कि ब्रह्मर्षि विश्वात्मा बावरा जी महाराज आधुनिक युग की उन विशिष्ट विभुतियों में से एक थे, जिन्होंने तप, योग और अध्यात्म को ही जीवन का लक्ष्य मान कर मानवता की सेवा का प्रण लिया। उन्होंने लगातार 50 वर्षों तक देश विदेश के 150 विश्वविद्यालयों में ब्रह्मविद्या का प्रचार-प्रसार किया। इसके साथ-साथ उन्होंने वैदिक सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का भी प्रचार-प्रसार किया। उन्होंने बताया कि ब्रह्मर्षि विश्वात्मा बावरा द्वारा विभिन्न विषयों पर 85 ग्रंथ प्रकाशित किए। आज धर्म, संस्कृति और योग प्रचार के क्षेत्र में ब्रह्मर्षि जी का नाम न केवल देश और प्रदेश में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़े आदर, सम्मान व श्रद्धा के साथ लिया जाता है। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व भारतीय सनातन संस्कृति में आस्था की डुबकी लगा रहा है। प्रयागराज में तेरह जनवरी से दुनिया के कोने-कोने से आकर पवित्र स्नान कर रहे है। आज विश्व भारत की ओर देख रहा है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ आस्था, विश्वास, और एकता का प्रतीक है। यह साधु-संतों, गुरुओं, और श्रद्धालुओं के मिलन का केंद्र है। यह लोगों को आत्म शुद्धि का अवसर प्रदान करता है। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं में 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले स्कूल के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और अध्यात्म विषय पर आधारित डॉ. मनीषा द्वारा लिखी गई पुस्तक का विमोचन किया गया। इससे पहले स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय ब्रह्मर्षि मिशन अध्यक्ष स्वामी कृष्णकांत महाराज, स्वामी डॉ. दिनेश्वरानंद महाराज, स्वामी चैतन्य ज्योति, स्वामी डॉ. मनीषा, अमेरिका स्वामी चिदघानन्द महाराज, नगर निगम पंचकूला मेयर कुलभूषण गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम कालका राजेश पुनिया सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का मौके पर किया गया समाधान
रेवाड़ी, 22 जनवरी, अभीतक:- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की शिकायतों व समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक स्थानीय लघु सचिवालय सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बुधवार को नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव पदेयावास के भागमत की शिकायत पर राशन कार्ड में सदस्य को शामिल करने की शिकायत का समाधान करते हुए मौके पर ही जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से बिजली बिल से संबंधित एक अन्य समस्या का भी तुरंत समाधान किया गया। जिला स्तरीय समाधान शिविर में आई शिकायतों का अधिकांश का मौके पर ही निदान कर दिया गया और शेष पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश सम्बंधित विभाग को दिए गए। समाधान शिविर में मुख्य रूप से प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन पंजीकरण, नो ड्यूज सर्टिफिकेट, बिजली-सिंचाई स्वास्थ्य, समाज कल्याण पेंशन तथा राशन कार्ड की समस्याएं रखी जा रही है। मुख्यालय के अलावा कोसली तथा बावल में उपमंडल स्तर पर भी समाधान शिविर का आयोजन हो रहा है। नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए शिविरों का फायदा उठा अपनी समस्याओं का निदान करवा रहे हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में होनहार बालिकाओं को किया गया सम्मानित
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 साल पूरे होने पर किया गया आयोजन
उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की सफलता को लेकर अधिकारियों को दी गंभीरता से कार्य करने की हिदायत
रेवाड़ी, 22 जनवरी, अभीतक:- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के दस साल पूर्ण होने पर मनाए जा रहे राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्थानीय बाल भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त अभिषेक मीणा ने शिक्षा, खेल एवं कला क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली लड़कियों व महिलाओं को सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2015 मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पानीपत की धरती से आरंभ किया गया था, जिसका उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकते हुए लिंगानुपात में सुधार करना, लड़कियों की शिक्षा पर जोर देना, पोषण जरूरतों को पूरा करना, लड़कियों एवं महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना और स्कूल ड्रॉप आउट रोकने जैसे विभिन्न बिंदुओं पर काम करना था। इनमें से बहुत से विषयों पर आशा के अनुरूप सफलता मिली है, लेकिन अभी भी बहुत सा काम करना बाकी है। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग व अन्य हित धारकों से आह्वान किया है कि वे अपने सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए कन्या भ्रूण हत्या को रोकने की दिशा में ठोस कदम उठाएं। इस काम में आंगनबाड़ी, आशा वर्कर सहित अन्य संबंधित विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, लड़कियों को प्रोत्साहित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि हमारे देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली ने कहा कि उपायुक्त अभिषेक मीणा पुरी गंभीरता से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान और जिले की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार निरंतर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को गति प्रदान कर रहे हैं और लड़कियों व महिलाओं के लिए कई अनोखी योजनाओं को लागू किया गया है। महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम चलाए गए हैं। पंचायत व शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में महिलाओं को प्रतिनिधित्व प्रदान करने के लिए उन्हें आरक्षण दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान दुर्गा शक्ति से सुनीता व मनीषा ने डायल 112 ऐप की जानकारी देते हुए लड़कियों को सेल्फ डिफेंस के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी और यह भी बताया कि यात्रा करते समय किस प्रकार की सावधानी बरतनी चाहिए। इसी प्रकार से विभिन्न माध्यमों से हो रहे साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय भी बताए गए। इस अवसर पर सीएमओ सुरेंद्र यादव, डीपीओ शालू यादव, डीपीओ दीपिका यादव, सुशासन विभाग के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु पालीवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज (23 जनवरी)
रेवाड़ी, झज्जऱ, 22 जनवरी, अभीतक:- सैनिक स्कूल में छठी और नौंवी कक्षा में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की बुधवार 23 जनवरी को अंतिम तिथि है। अभी तक आवेदन से वंचित रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्मÛंउे.दजं.ंब.पदध्।प्ैैम्म्ध् पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि यह परीक्षा एनटीए द्वारा पूरे भारत में स्थित सैनिक स्कूल के लिए आयोजित की जाएगी। इनमें सैनिक स्कूल रेवाड़ी व सैनिक स्कूल कुंजपुरा भी शामिल है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। छठी और नौंवी कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म 23 जनवरी, 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा ओएमआर आधरित आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कक्षा छह में दाखिले के लिए उम्मीदवार (लड़का व लड़की) का जन्म एक अप्रैल 2013 से 31 मार्च 2015 के बीच हुआ होना चाहिए तथा कक्षा नौ में दाखिले के लिए उम्मीदवार (लड़का व लड़की) का जन्म एक अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2012 के बीच हुआ होना चाहिए। इसके लिए विद्यार्थियों को ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स प्रवेश परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर विजिट करना होगा।
सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाई भगवान श्री रामलला की प्रथम वर्षगांठ-डॉ राजेश भाटिया
फरीदाबाद, 22 जनवरी, अभीतक:- सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 में भगवान श्री रामलल्ला की प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस शुभावसर व शादी 11वीं वर्षगांठ पर अमित नरुला एवं अर्चना नरुला द्वारा हवन यज्ञ किया गया। जिसमें सभी ने आहुति डाली। इस मौके पर मंदिर के प्रधान डॉ राजेश भाटिया ने कहा कि, आज का दिन हर भारतवासी के लिए खास है क्योंकि आज से एक साल पहले अयोध्या में भगवान श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी और इस दिन को दीपावली के रुप में मनाया गया। उन्होंने कहा कि आज पूरा एक वर्ष पूर्ण होने पर हम फिर से इस दिन को पूरी श्रद्धा के साथ मना रहे है क्योंकि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने सदैव धर्म पर चलने का मार्ग चुना और धर्म पर चलकर ही उन्होंने अधर्मी रावण का नाश किया। इस दौरान ढोल नगाडों की थाप पर लोगो ने नृत्य किया और भजन गए और जय श्रीराम-जय श्रीराम के गगनचुंबी नारे लगाए। मंदिर द्वारा संचालित पवन पुत्र सेवा दल के ध्रुव शर्मा ने भी हवन में अपना योगदान दिया और कहा कि अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर हर वर्ष इस दिन दूसरी दिवाली मनाई जानी चाहिए और इसे अति हर्ष और उल्लास के साथ बनाया जाना चाहिए। इसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मंदिर के चैयरमेन बंसीलाल कुकरेजा, प्रेम बब्बर, रिंकल भाटिया, गगन अरोड़ा, भरत कपूर, आशीष अरोड़ा, अमर बजाज डॉ अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, रजनी बजाज, रेखा जोहरा, प्रवेश भाटिया, अनु भटिया, व पवन पुत्र सेवादल से आर्यन खत्री, निखिल ढींगरा, भव्य मलिक, लिवांश खत्री, ईशान अरोड़ा, प्रणव ग्रोवर, अवनीश शर्मा, साहिल भाटिया, आनंद यादव, हर्षिल खत्री, कार्तिक कपूर, जय खत्री, साहिल भाटिया, माधव आहूजा, मनीष कपूर, ओम भाटिया, चंदन बहल, राहुल यादव, भावेश चुग, पून्ज अदलखा, मानव रहेजा, वंश खट्टर, सुजल मनोचा, भाविक गुलाटी, गौरव गुलाटी, परिन अरोड़ा, संदीप यादव, हार्दिक अरोड़ा, राज ऋषभ, करण आहूजा, मुकुल कपूर व अनमोल गुलाटी शामिल रहे।
भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया शुरू, कार्यकर्ताओं से नागेंद्र शर्मा ने जानी राय
झज्जऱ, 22 जनवरी, अभीतक:- भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव का क्रम इन दिनों जारी है। बुथ व मंडल अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब जिला अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी कड़ी में बुधवार को झज्जर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला अध्यक्ष चुनाव के लिए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व मंडल अध्यक्षों का पक्ष द्वारा जाना गया। कार्यकर्ताओं की राय जानने के लिए प्रदेश सह चुनाव संयोजक श्री नागेंद्र शर्मा झज्जर पहुंचे। श्री नागेंद्र शर्मा का झज्जर पहुंचने पर जिला अध्यक्ष राज्यपाल जांगड़ा, जिला महामंत्री रामफल सैनी, रतन सागर, जिला परिषद अध्यक्ष कप्तान बिरधाना, संजय कबलाना, चेयरपर्सन कोऑपरेटिव बैंक नीलम अहलावत, अतर सिंह यादव, पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चैहान, दिनेश कौशिक, आनंद सागर, नरेश कौशिक, दिनेश सेखावत, सोमवती जाखड सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर एक बैठक में नागेंद्र शर्मा ने जिला अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया के संबंध में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। बैठक के बाद उन्होंने करीब चार घंटे तक एक-एक कार्यकर्ता को अलग से बुलाकर उनकी राय जानी और प्रत्येक कार्यकर्ता से अध्यक्ष पद के लिए अनुसूचित जाति, ओबीसी, महिला व सामान्य वर्ग से उनकी पंसद के नाम जिला अध्यक्ष पद के लिए मांगे। इस बैठक में पूर्व जिला अध्यक्षों, विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी, मंडल अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्षों के अलावा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से जिला अध्यक्ष के लिए पक्ष जाना गया। नागेंद्र शर्मा ने बताया कि कार्यकर्ताओं की जो राय उन्हें मिली है, उसे कोर कमेटी व पार्टी हाई कमान के समक्ष रखा जाएगा। जिसके बाद पार्टी जिला अध्यक्ष का फैसला होगा।
हरियाणा के भिवानी जिले में बुधवार को राज्यसभा सांसद किरण चैधरी ने कई बड़े बयान दिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की स्थिति उत्तर प्रदेश जैसी हो चुकी है। आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 10 साल के शासन में ।।च् ने दिल्ली की जनता से किए गए वादे पूरे नहीं किए और अब लोग इस सरकार से तंग आ चुके हैं।
हरियाणा के पानीपत शहर में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के कहने पर सुसाइड कर लिया। परिजनों का आरोप है कि युवती का जीजा लगातार युवती पर दबाव डाल रहा था कि वह युवक के खिलाफ रेप केस दर्ज कराए। इसके बाद युवती ने भी प्रेमी से कहा था कि वह मर जाए, नहीं तो उसके और परिवार के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाना होगा।
अवैध रूप से भ्रूण लिंग की जांच करते हुए डॉक्टर और दलाल को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद, 22 जनवरी, अभीतक:- फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने अवैध रूप से भ्रूण लिंग की जांच करते हुए डॉक्टर और दलाल को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने ग्राहक बनकर अस्पताल में दबिश की और 30 हजार रुपए में सौदा पक्का किया। जिसके बाद पूरा मामला उजागर हो गया। आरोपियों में डॉटर सुंदरपाल चैहान और योगेश नामक युवक शामिल है। डॉ सुंदरपाल बल्लभगढ़ भगत सिंह कॉलोनी में चैहान क्लिनिक चलाता है। दूसरा आरोपी योगेश मोहना रोड रेनड्यू अस्पताल में काम करता है।
स्कूल की छुट्टी के बाद स्टाफ बिना जांच किए पहली कक्षा के बच्चे को क्लासरूम में बंद कर चला गया घर
जींद़, 22 जनवरी, अभीतक:- जींद में स्कूल की छुट्टी के बाद स्टाफ बिना जांच किए पहली कक्षा के बच्चे को क्लासरूम में बंद कर घर चला गया। स्कूल के बाहर बच्चे का चाचा लेने के लिए आया हुआ था। करीब 2 घंटे बाद बच्चे का चाचा उसे ढूंढते हुए स्कूल के अंदर गया। बच्चा कमरे के अंदर बंद मिला। इसके बाद बच्चे को बाहर निकाला गया। घटना सोमवार को नरवाना के एसडी कन्या स्कूल की है। जब परिवार के लोगों ने स्कूल स्टाफ से बात की तो उन्होंने कहा कि बच्चा गलती से अंदर रह गया। चाचा ने बच्चे के कमरे में बंद होने की वीडियो भी बनाई। जिसके बाद मामले की शिकायत शहर थाना पुलिस और ैक्ड को दी गई है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को मिडिल क्लास के लिए मेनिफेस्टो जारी किया। एक्स पर शेयर एक वीडियो में उन्होंने कहा कि केंद्र में एक के बाद एक सरकारें आईं, लेकिन किसी ने मिडिल क्लास के लिए कुछ नहीं किया। सभी ने मिडिल क्लास को डराकर दबाकर रखा। केजरीवाल ने कहा कि मिडिल क्लास टैक्स टेररिज्म का शिकार हो गया है। जब सरकार को जरूरत पड़ती है, तो टैक्स का हथियार चला देती है। बदले में मिडिल क्लास को कुछ नहीं मिलता है। मिडिल क्लास सरकार का एटीएम बनकर रह गया है। आज पहली बार एक पार्टी मिडिल क्लास के लिए मेनिफेस्टो जारी कर रही है।
इस वीडियो में केजरीवाल ने कहा कि वे और आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर संसद तक मिडिल क्लास की आवाज उठाएंगे। बजट सत्र में हमारे सांसद मिडिल क्लास के लिए सात मांग करेंगे। इन मांगों में इनकम टैक्स की छूट 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने और शिक्षा-स्वास्थ्य का बजट बढ़ाने की मांगें शामिल हैं।
राज्यसभा सांसद व पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चैधरी का भरी सभा में एसडीएम ने नहीं उठाया फोन
सीधे उपमंडल कार्यालय पहुंचकर मांगा स्पष्टीकरण
भिवानी, 22 जनवरी, अभीतक:- गांव जगरामबास मे ग्रामीण जनसभा के दौरान राज्यसभा सांसद किरण चैधरी ने गलियों में गंदे पानी के भराव को लेकर एसडीएम को फोन से बात करवाने का आदेश दिया लेकिन उनके पीए व समर्थकों का बार बार फोन न उठाने पर वह जनता के बीच से सीधे बाढड़ा उपमंडल कार्यालय पहुंच गई और एसडीएम सुरेश कुमार से जवाब मांगा। एसडीएम ने बताया कि वह कोर्ट में बिजी थेतो चैधरी ने वकीलों व आमजन फरियादियों के बारे में पूछा तो एसडीएम बोले की वह तो चले गए। जिस पर किरण चैधरी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने कहा कि इस तरह की अफसरशाही कार्य शैली सहन नहीं की जाएगी। वह जनता के सेवक हैं और पंचायत प्रतिनिधियों की ना सुनना, उनका फोन ना उठाना, कार्यालय में काम करने की बजाय झूठे आशवासन देना किसी सूरत में सहन नहीं होगा। बडा बजट आवंटित करने के बाद भी ग्रामीण विकास की योजनाएं सबसे कम संचालित होने के बाद भी यह हालात। किरण चैधरी व एसडीएम सुरेश कुमार के बीच आठ मिनट तक यह नसीहत भरी वार्तालाप चला और उसके बाद सांसद भिवानी के लिए रवाना हो गई। किरण चैधरी के सख्त तेवरों के आगे अधिकारियों कर्मचारियों ने चुप्पी साधे रखी।
एंटी करप्शन ब्यूरो की हिसार टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया
भिवानी, 22 जनवरी, अभीतक:- भिवानी में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की हिसार टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। डीटीपी कार्यालय भिवानी में तैनात पटवारी मुकेश कुमार को 30,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। हरियाणा में एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते पटवारी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, भिवानी में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हिसार की ।ब्ठ टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। क्ज्च् कार्यालय भिवानी में तैनात पटवारी मुकेश कुमार को 30,000 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ है। जानकारी अनुसार, मामले में हिसार के तिगड़ाना निवासी शिकायतकर्ता कपिल ने एसीबी को बताया कि पटवारी मुकेश कुमार ने उसके दोस्त दीपक के पिता भीष्म और उनके परिवार की जमीन बेचने के लिए आवश्यक छव्ब् जारी करने के एवज में 30,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के आधार पर एसीबी की हिसार टीम ने जाल बिछाया और आरोपी पटवारी को डीटीपी कार्यालय भिवानी में ही रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। जानकारी अनुसार, पूरी कार्रवाई गवाहों की मौजूदगी में पारदर्शी तरीके से की गई। आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और बिजली लागत को कम करने के लिए 290 सरकारी भवनों पर रूफटॉप सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाएंगे
चंडीगढ, 22 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और बिजली लागत को कम करने के लिए 290 सरकारी भवनों पर रूफटॉप सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाएंगे। इस परियोजना पर लगभग 36 करोड़ रुपये की लागत आएगी। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज यहां हुई उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी) में इस संबंध में मंजूरी प्रदान की गई है। उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी), विभागीय उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (डीएचपीपीसी) तथा हाई पॉवर्ड वर्क्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) की बैठक में कुल 804 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट तथा विभिन्न वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी गई। बैठक में विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोसिएशन के बाद दरें तय करके लगभग 30 करोड़ रुपये से अधिक की बचत की गई है। बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल, श्री रणबीर गंगवा और श्रीमती श्रुति चैधरी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को तीव्र गति से क्रियान्वित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य घरों की छत पर 2 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाकर लोगों को सस्ती बिजली मुहैया कराना है। जितनी उपभोक्ता की आवश्यकता होगी, वो उतनी बिजली उपयोग करेगा तथा शेष बिजली ग्रिड को बेचेगा। इस योजना के तहत केंद्र सरकार 60 हजार रुपये तथा हरियाणा सरकार अपनी तरफ से 50 हजार रुपए की सब्सिडी दे रही है। इसलिए अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं।
बंधवाड़ी लैंडफिल साइट से लेगसी वेस्ट का पूर्ण रूप से होगा निस्तारण
बैठक में गुरुग्राम जिला में बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर लिगेसी वेस्ट के पूर्ण रूप से निस्तारण करने के लिए एजेंसी को फाइनल किया गया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी 4 माह में बंधवाड़ी से कचरे का पूरी तरह से निस्तारण होना चाहिए। ऐसा न होने पर संबंधित एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में सभी शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कहीं पर भी कचरे के ढेर नहीं दिखाई दिए जाने चाहिएं। बैठक में सीवरेज की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सुपर सकर मशीनों की खरीद को भी मंजूरी दी गई। इस पर लगभग 13 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि सीवरेज सफाई हेतु एडवांस तकनीक का भी अध्ययन किया जाए।
इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार से नहीं होगा समझौता
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार से समझौता नहीं किया जाएगा। हर कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। क्वॉलिटी एश्योरेंस अथॉरिटी को भी इसमें जोड़ा जाए ताकि वो प्रोजेक्ट्स की क्वॉलिटी जांच कर सके। प्रत्येक कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सढौरा की सीएचसी को 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में किया जाएगा अपग्रेड
बैठक में यमुनानगर जिले के साढौरा में सीएचसी को 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में अपग्रेड करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। इस पर लगभग साढ़े 12 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा, 39 करोड़ रुपये की लागत से गुरुग्राम सेक्टर-99 से 115 तक मास्टर सीवर लाइन आदि के निर्माण कार्य को भी मंजूरी दी गई।
जलापूर्ति और सीवरेज प्रणाली परियोजनाओं को मिली मंजूरी
बैठक में थानेसर टाउन में आवासीय कॉलोनियों के लिए 12.50 एमएलडी क्षमता के एसटीपी के निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। इस पर लगभग 16 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा, महेंद्रगढ़ जिले में शाहबाजपुर डिस्ट्रीब्यूटरी पर 8 नए पंप की खरीद को भी स्वीकृति प्रदान की गई। इस पर लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इससे 20 गांवों को सिंचाई व्यवस्था के लिए बड़ा फायदा मिलेगा। साथ ही, 41 करोड़ रुपये की लागत से आरडी 115000 से 169813 तक भाखड़ा मेन ब्रांच का पुनर्वासध्पुनर्निर्माण तथा लगभग 146 करोड़ रुपये की लागत से हथिनीकुंड बैराज के डाउनस्ट्रीम में डायाफ्राम दीवार के निर्माण कार्य को मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एजेंडों को भी स्वीकृति प्रदान की गई। इनमें 33 केवी के नए सब स्टेशन बनाने, ट्रांसमिशन लाइनों को जोड़ने सहित विभिन्न कार्य शामिल हैं। इन पर लगभग 391 करोड़ रुपये की लागत आएगी। बैठक में फील्ड ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों विशेषकर महिला कर्मियों की सुविधा के लिए 7 मोबाइल टॉयलेट वैन, एंटी करप्शन ब्यूरो के लिए 35 वाहनों तथा इकोनॉमिकल एवं स्टेटिस्टिकल अफेयर्स विभाग के लिए 22 वाहनों की खरीद को भी मंजूरी प्रदान की गई। इन पर लगभग 6.33 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
झज्जर
सड़क हादसे में कार चालक सेना के जवान की मौत
सड़क पर खड़ी गाड़ी के साथ टकरा जाने से हुआ हादसा
छुट्टी काटकर अपनी डयूटी पर जाने वाला था मृतक जवान विनोद
मृतक के चाचा की शिकायत पर आरोपी गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज
ढांसा-बॉर्डर पर अपनी कार में सीएनजी भरवाने के लिए घर से निकला था मृतक विनोद
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया नागरिक अस्पताल
आरोपी चालक की गिरफ्तारी का पुलिस द्वारा किया जा रहा है प्रयास
फरीदाबाद केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का बयान’
दिल्ली में बनेगी बीजेपी की सरकार- कृष्णपाल गुर्जर
अरविंद केजरीवाल को बताया बहानेबाज
जिले में बिजली की केवल एक अंडरग्राउंड की जाएगी -कृष्णपाल गुर्जर
फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद हाईवे की मंजूरी मिली – कृष्णपाल गुर्जर
भिवानी – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के 10 वर्ष पूरे’
विधायक घनश्याम सर्राफ ने किया बेटियों को किया सम्मानित
’सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बोले विधायक घनश्याम सर्राफ’
भाजपा शासन में नहीं रुकेगा काम – घनश्याम सर्राफ
कांग्रेस को देना चाहिए हिसाब – घनश्याम सर्राफ
मुख्यमंत्री सैनी के नेतृत्व में तेजी से विकास – विधायक घनश्याम सर्राफ