भाजपा ने जीता दिल्ली का दिल तो जनता ने खिला दिया कमल
27 सालों के लंबे इंतजार के बाद देश की राजधानी में लहराया परचम
झज्जर, 08 फरवरी, अभीतक:- भाजपा 27 साल का इंतजार खत्म या फिर ये कहें कि भाजपा ने दिल्ली वासियों का दिल जीत लिया है। काफी लंबे संघर्ष के बाद दिल्ली में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की है। भाजपा की संगठन नीति के सामने केजरीवाल की रेवड़ियों को नकार कर देश को विकसित करने के लिए भाजपा को दिल्ली की कमान सौंपी है। 27 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनने पर झज्जर में कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है। शनिवार को दोपहर दिल्ली में भाजपा का कमल खिलाने पर जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा के नेतृत्व में अंबेडकर चैक झज्जर पर कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ नृत्य किया और ढ़ोल की थाप पर जमकर थिरके। बीजेपी की दिल्ली में प्रचंड बहुमत की खुशी में जलेबीयां भी बांटी गई।
दिल्ली देश का दिल
भाजपा के संगठन की ताकत आज दिल्ली चुनाव के नतीजों के साथ पूरे देश में साबित हो गई है। जैसे देश की राजधानी को भारत देश का दिल कहा जाता है वहीं भाजपा केंद्र में सरकार पाकर भी कम खुश थी लेकिन देश का दिल जीतने के साथ ही भाजपा संगठन का कद पूरे में सर्वश्रेष्ठ हो गया है। भाजपा का दिल्ली पर शासन होना पार्टी के हर कार्यकर्ता के लिए बड़े गर्व की बात है। जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा ने भाजपा की दिल्ली जीत पर बोलते हुए कहा कि देश की जनता जान चुकी है। दिल्ली में लंबे अंतराल के बाद सुशासन कायम होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली विकास के मामले में पीछे जा चुकी थी और अब विकास का पहिया तेजी से दिल्ली में घूमेगा। नगर परिषद अध्यक्ष जिले सिंह सैनी ने भी दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं व दिल्ली वासियों को बधाई दी है। दिल्ली में अब विकास का नया अध्याय लिखा जाएगा। जिला महामंत्री रामफल सैनी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को पूरी तरह से नकार दिया है और जनता अब भाजपा की नीतियों में पूर्ण आस्था रखती है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, नगर परिषद अध्यक्ष जिले सिंह सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश गोयल, जिला परिषद अध्यक्ष कप्तान बिरधाना, जिला महामंत्री रामफल सैनी, प्यारेलाल कटारिया, सह जिला शहर मीडिया प्रभारी मनमोहन खंडेलवाल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सोमवती जाखड़, राजरानी, रविंद्र सुहाग, प्रमोद बंसल, मंडल अध्यक्ष संदीप चैहान, केशव सिंघल, रघुवीर सैनी, भगवत दयाल मिश्रा, एडवोकेट दया किशन जांगड़ा, राज काबलाना, रघुबीर सैनी, प्रमोद बंसल, डॉ हरी सैनी, भगवत दयाल मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दिल्ली में बीजेपी 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही
दिल्ली, 08 फरवरी, अभीतक:- चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक बीजेपी 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही। वहीं आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर जीत मिली। दिल्ली के लगातार तीसरे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुला। 1998 से लेकर 2013 तक दिल्ली में कांग्रेस की सरकार रही है। लेकिन 2013 में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को नतीजे आ गए। दिल्ली में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है। चैंकाने वाली बात ये है कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए हैं। इसके अलावा मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन से बड़े नेता भी हार गए हैं। कालकाजी से आतिशी मार्लेना ने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को हराकर जीत हासिल की। राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान हुआ था। विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं। इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने जीत हासिल की है. केजरीवाल की हार में कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित की भी भूमिका रही है। अगर आप और कांग्रेस में गठबंधन होता तो शायद नतीजे कुछ और हो सकते थे। प्रवेश वर्मा को 30 हजार 88 वोट मिले और 4089 वोटों से जीत मिली। वहीं अरविंद केजरीवाल को 25999 वोट मिले हैं और 4089 वोटों से हार मिली। कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित को 4568 वोट मिले। अगर आप और कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तरह गठबंधन के साथ विधानसभा चुनाव में उतरती तो नई दिल्ली सीट पर नतीजे कुछ और होते। इसके बाद 2015 में आम आदमी पार्टी 67 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही। 2020 में भी आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 सीटों पर जीत मिली। दिल्ली में कांग्रेस की 1998 से 2013 तक सरकार रही है। लेकिन 2015, 2020 और 2025 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली में कांग्रेस पार्टी का खाता भी नहीं खुला। बीजेपी को दिल्ली में 27 साल बाद बहुमत मिला है। वहीं बीते चुनाव में 62 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी के हिस्से इस बार 22 सीटें ही आईं।
इंडो अमेरिकन स्कूल में किया विदाई अभिनंदन समारोह का आयोजन
झज्जर, 08 फरवरी, अभीतक:- शनिवार को इंडो अमेरिकन स्कूल में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए शानदार फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान के कर -कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। कक्षा 12वीं की छात्राओं ने सभी अध्यापक -अध्यापिकाओं का तिलक कर सम्मान किया। 11वीं कक्षा के समस्त छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा अपने सीनियर को भावभीनी विदाई दी। विद्यार्थियों के लिए अनेक मनोरंजक गेम भी आयोजित किए गए। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने शानदार डांस प्रस्तुति से माहौल को खुशनुमा बना दिया। 12वीं के छात्र छात्राओं ने अपने अनुभवों को जूनियर साथियों के साथ साझा करते हुए उन्हें लक्ष्य के प्रति अधिक रहने की सलाह दी। उन्होंने विद्यालय में बिताए अपने सुनहरे लम्हों को याद करते हुए सबको भावुक कर दिया। कार्यक्रम में हास्य-व्यंग्य, नृत्य, संगीत आदि को सुंदर तरीके से प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान ने विद्यार्थियों को सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि एक लक्ष्य निर्धारित करो और उसे अपने जीवन का सार बना लो। उसी के बारे में सोचो और उसी के स्वप्न देखो। मिस्टर फेयरवेल आदित्य को एवं दिव्यांशी को मिस फेयरवेल का खिताब प्रदान किया गया। विजेताओं को सैशे पहना कर सम्मानित किया गया तथा उनको उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया गया।
एल. ए. स्कूल में माता-पिता के लिए फन एक्टिवी हर्षउल्लास के साथ मनाई गईं
झज्जर, 08 फरवरी, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में माता-पिता के लिए फन एक्टिवी बड़े हर्षउल्लास के साथ मनाई गईं। कक्षा तीसरी से बाहरवी के बच्चों के अभिभावकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। डीपीई अमित लोहचब, संजीत सांगवान के नेतृत्व में फन व रिकेरियशन खेलों का आयोजन करवाया गया। जिसमें पेरेंट्स ने ट्रेक एन्ड फिल्ड एक्टिवी में 100 मीटर,200 मीटर रेस, म्यूजिकल चेयर,मटका रेस, रिंग रेस, टग ऑफ वार में पार्टिसिपेट किया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभी बच्चों व उनके अभिभावकों के कार्य व उनके विभिन्न एक्टिविटी की दिल खोलकर प्रशंसा की। मिडल विंग एचओडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव के नेतृत्व में कक्षा तीसरी से बाहरवी पेरेंट्स के लिए फन गेम का आयोजन करवाया। बच्चों व उनके अभिभावकों की ऑवर ऑल परफॉर्मेंस के आधार पर संस्था प्रबन्धक के.एम. डागर ने विजेता बच्चों व अभिभावकों को सम्मानित किया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने सभी बच्चों को विजेता बनने पर शुभकामनाएं भेंट की। इस कार्यक्रम में स्टेज संचालन का कार्य भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा, पूजा मल्हान, प्रियंका यादव ने किया।
श्री दुर्गा मंदिर में मूर्ति स्थापना समारोह कार्यक्रम में पूजा अर्चना करते पंडित
श्री दुर्गा मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर पूजा अर्चना शुरू
झज्जर, 08 फरवरी, अभीतक:- श्री दुर्गा मन्दिर में 10 फरवरी को श्री लक्ष्मी नारायण की मूर्ति स्थापना की जाएगी। मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूजा-अर्चना का क्रम शुरू हो गया है। मंदिर को रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया। श्री दुर्गा मन्दिर समिति के प्रधान इंद्र सेन जुनेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री लक्ष्मी नारायण जी की मूर्ति प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर 10 फरवरी तक प्रतिदिन पूजा अर्चना की जाएगी। शनिवार को विद्वान पंडितों द्वारा पूजा अर्चना आरंभ की गई। जुनेजा ने बताया कि रविवार 9 फरवरी प्रातः 9 बजे मूर्ति पूजन एवं सायं 4 बजे श्री लक्ष्मी-नारायण मूर्ति की नगर परिक्रमा एवं रात्रि 9 से 12 बजे तक भजन कीर्तन एवं प्रसाद वितरण तथा सोमवार 10 फरवरी सुबह 9 बजे हवन के उपरांत दोपहर 1रू00 बजे से भंडारा शुरू किया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से आव्हान किया कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर श्री लक्ष्मी नारायण भगवान का आशीर्वाद और भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें। मूर्ति स्थापना समारोह में पूजन कर रहे श्री दुर्गा मंदिर के पुजारी मीनू शर्मा और विद्वान पंडितों ने बताया कि मूर्तियों में मंत्रों की शक्ति से जब प्राण प्रतिष्ठा होती है तो उनमें देवत्व का प्रवेश होता है जो विधिवत पूजा से फलदायी होती हैं। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म में देव उपासना के लिए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में विशेष पूजा की जाती है। मूर्ति को स्थापित करने से पहले सर्वतोभद्र, षोडश मातृका एवं नवग्रह पीठ स्थापित कर गणेश पूजन एवं कलश स्थापना के साथ विधिवत पूजन किया जाता है। मंदिर में अधिष्ठित आह्वाहित देवताओं के पूजन के बाद पहले दिन देव प्रतिमाओं का जलधिवास कराया जाता है। जिसके तहत मूर्तियों को जल से भरे हुए विशाल पात्रों में शयन कराया जाता है। दूसरे दिन गेहूं धान आदि अन्न के भंडार में ढ़ककर अन्नाधिवास होता है। फलाधिवास, घृत में आवास, शय्याधिवास का क्रम पूरा करने के बाद नेत्र उद्घाटन के लिए मंत्र पाठ करने के बाद अभिषेक पूर्वक षोडशोपचार पूजन संपन्न कर देव प्रतिमाओं को यथा स्थान प्रतिष्ठित कर दिया जाता है।
पीएम मोदी ने जीता दिल्ली के दिलवालों का दिल – धनखड़
लोकसभा में चुनाव में पूर्णांक, अब दो तिहाई से ज्यादा सीटों पर दिल्लीवालों ने खिलाया कमल
धनखड़ ने बवाना, रोहिणी और नजफगढ़ में किया था प्रचार, मिली बंपर विजय
भाजपा राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ ने दिल्ली की जनता जनार्दन का किया धन्यवाद
झज्जर, 08 फरवरी, अभीतक:- भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ ने दिल्ली में भाजपा को प्रचण्ड बहुमत मिलने पर दिल्ली की जनता जनार्दन का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के दिलवालों ने खुलकर मोदी जी का साथ दिया है। धनखड़ ने कहा कि उन्होंने बवाना, नजफगढ़ और रोहिणी में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया था, उसी दौरान अनुभव हुआ था कि दिल्ली की जनता ने मोदी जिनके साथ चलने का मन बना लिया है और आम आदमी पार्टी को चलता करने का निर्णय ले लिया था। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने कहा कि आप दा को दिल्ली से विदा कर दिया है और देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस का दिल्ली में लगातार तीसरी बार खाता भी ना खुलना बड़ी बात है। धनखड़ ने कहा कि एक परिवार को आगे बढ़ाने के चक्कर में कांग्रेस का ऐसा पतन होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। कांग्रेस का ग्राफ स दूसरे राज्यों में भी गिरेगा। लोकसभा चुनाव में दिल्ली के प्रभारी रहे एवं राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने कहा कि दिल्ली चुनाव में पार्टी संगठन ने बेहतर तरीके से काम किया। इस एतिहासिक विजयश्री के लिए पार्टी का शीर्ष नेतृत्व और सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। धनखड़ ने कहा कि रोहिणी से बिजेंद्र गुप्ता, नजफगढ़ से नीलम पहलवान और बवाना से रवींद्र इंद्रराज की उम्मीद के मुताबिक बड़े अंतर से जीत हुई है।
राज्यसभा सांसद किरण चैधरी ने राज्यसभा में भिवानी हवाई पट्टी को कंटेनर टर्मिनल के रूप में विकसित करने की उठाई मांग
भिवानी हवाई पट्टी को कंटेनर टर्मिनल के रूप में विकसित करने लिए डीपीआर तैयार करवाई जाए और सरकार द्वारा बजट एलॉट किया जाए – किरण चैधरी
कंटेनर टर्मिनल से हरियाणा की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी, युवाओं को रोजगार मिलेगा तथा भारत को वैश्विक व्यापार लीडर के रूप में स्थापित करेगा – किरण चैधरी
भिवानी, 08 फरवरी, अभीतक:-राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चैधरी ने आज राज्यसभा में भिवानी हवाई पट्टी को कंटेनर टर्मिनल के रूप में विकसित करने की मांग उठाई है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि भिवानी हवाई पट्टी को अत्याधुनिक कार्गो टर्मिनल में बदलने के लिए एक विस्तृत डीपीआर तैयार करवाई जाए और उसके निर्माण के लिए सरकार द्वारा बजट एलॉट किया जाए। इससे हरियाणा की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी, युवाओं को रोजगार मिलेगा तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में और बाधाओं को कम करते हुए भारत को वैश्विक व्यापार लीडर के रूप में स्थापित करेगा। इस बुनियादी ढांचे के विकास की तत्काल आवश्यकता है जिसमें हरियाणा के विकास पुरुष पूर्व मुख्यमंत्री चैधरी बंशीलाल ने इसका निर्माण करवाया था। उन्होंने कहा कि हरियाणा, विशेष रूप से दिल्ली से निकटता के कारण भिवानी हवाई पट्टी जिसका स्वर्गीय चैधरी बंसीलाल में 1968-75 में निर्माण करवाया था अब उसे कंटेनर टर्मिनल और कार्गो टर्मिनल में तबदिल किया जाए। इसके निर्माण होने के पश्चात राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में के हवाई अड्डे का भी दबाव कम हो जाएगा। इससे हरियाणा और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए हवाई कार्गो बुनियादी ढांचे की यह अनुपस्थिति औद्योगिक विकास, व्यापार और आर्थिक विकास में बाधा डालती है। भिवानी अपनी बेहतरीन सड़क कनेक्टिविटी के कारण इस तरह की परियोजना के लिए एक आदर्श स्थान के रूप से स्थित है। यह एनएच-9, एनएच-148बी और एनएच-709ए सहित कई राष्ट्रीय राजमार्ग इस क्षेत्र से होकर गुजरते हैं। जो इसे दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और गुजरात से जोड़ते हैं। भिवानी को कंटेनर और कार्गो संचालन के लिए एक आदर्श केंद्र बनाती है। यहां एक कंटेनर टर्मिनल विकसित करने से माल ढुलाई में आसानी होगी, औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखलाओं में वृद्धि होगी और निर्यात में सुविधा होगी, खासकर हरियाणा के संपन्न ऑटोमोबाईल, कपड़ा और कृषि उद्योगों के लिए हितकारी होगी। इसके अलावा दिल्ली में भीड़भाड़ को कम करने में मदद करेगी, जो वर्तमान में कार्गो और लॉजिस्टिक्स यातायात का भारी बोझ वहन करती है। भिवानी में कार्गो हब स्थापित करने से परिवहन लागत कम होगी, दक्षता में सुधार होगा और वेयरहाउसिंग, लॉजिस्टिक्स और सहायक उद्योगों में बड़े निवेश आकर्षित होंगे।
पुलिस व बिजली टीम के साथ मारपीट करने व सरकारी गाड़ी पर पेट्रोल डालने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया
महेन्द्रगढ़, 08 फरवरी, अभीतक:- चैकिंग करने गई बिजली टीम के साथ गाली गलोच करने, मारपीट करने और बिजली विभाग टीम की हेल्प करने गई पुलिस टीम के साथ मारपीट करने, महिला पुलिसकर्मियों व सरकार गाड़ी पर पेट्रोल डालने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम ने दो आरोपितों राहुल व रतनलाल वासी मौहल्ला भूप कॉलोनी नारनौल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बिजली विभाग के उप मंडल अधिकारी की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिनके तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। बिजली विभाग के उप मंडल अधिकारी मौहम्मद अजरुद्दीन ने थाना शहर नारनौल में दी शिकायत में बताया कि बिजली विभाग टीम, विजिलेंस टीम के साथ आज दिनांक 07.02.2025 को सुबह बिजली चोरी पकडने के लिए नारनौल शहर मे चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान टीम रत्नलाल वासी भूप कालोनी नारनौल के घर गुप्त सूत्रों से मिली बिजली चोरी की जानकारी पर इनके घर चैकिंग करने पहुंचे। जहां पर रतनलाल, राहुल व रत्नलाल की पत्नी ने चैक करने नही दिया। टीम ने हालात को देखते हुए विभाग की टीम ने डायल 112 पर पुलिस हैल्प के लिए फोन किया। इस दौरान पुलिस टीम पहुंचने के बाद आरोपितों ने पुलिस टीम के साथ भी मारपीट शुरु कर दी और महिला पुलिसकर्मियों व सरकारी गाड़ी पर पेट्रोल छिडक दिया। इसमे विभाग के कर्मचारी सचिन फोरमैन को भी चोट आई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं 109(1), 115, 121(1), 126, 132, 221, 3(5), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई।
खेजड़ी के महत्व को किसानों से रूबरू करवाना होगा – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
एचएयू में कृषि विशेषज्ञों तथा प्रशासनिक अधिकारियों से किया मंथन
चंडीगढ़, 08 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि खेजड़ी के पेड़ की महत्वत्ता से किसानों को जागरूक करना होगा। इसके लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के साथ साथ यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट को भी अहम भूमिका अदा करनी होगी। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शनिवार को हिसार पहुंचे थे। चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में पहुंचने पर हिसार प्रशासन की तरफ से महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का अतिरिक्त उपायुक्त सी.जयाश्रद्धा ने स्वागत किया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। एचएयू में हुई बैठक में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने खेजड़ी यानी जांटी पेड़ के बारे में कई पहलुओं पर चर्चा की। बैठक में नलवा विधायक रणधीर पनिहार, चैधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो बीआर काम्बोज, गुरु जम्भेश्वर साइंस एवं टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के वीसी नरसी राम बिश्नोई, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के अलावा यूनिवर्सिटी के अलग अलग डिपार्टमेंट के डीन भी मौजूद थे। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने इस दौरान कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि खेजड़ी यानि जांटी महत्वशाली है। इसके गुणों के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए। किसान इसके प्रति तभी आकर्षित होंगे, जब इसके बारे में उन्हें पता लगेगा। किसानों को इस संबंध में प्रोत्साहित भी करें। क्योंकि जब उनमें इस पौधे की महत्व को लेकर जागरूकता आएगी तब वो इस दिशा में कार्य भी करेंगे। ऐसे में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट इसके लिए समाजसेवियों और यूनिवर्सिटी को साथ लेकर काम करें। किसानों को इसके प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रबंधन को इस पेड़ को लेकर रिसर्च शुरू करने के निर्देश भी दिए। इसके तहत वैल्यू एडिशन की दिशा में काम करने के साथ साथ इस प्रजाति को लेकर ऐसा काम करने के निर्देश दिए कि जिसके इस प्रजाति के पेड़ को पूरा बड़ा होने में पहले की तुलनात्मक कम वक्त लगे। खेजड़ी पौधे के उत्पादन के सम्बंध में काम करने को लेकर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि इस विषय को लेकर शॉर्टकट में नहीं बल्कि जड़ में जाने की जरूरत है। इसके तहत सबसे पहला काम इस पौधे के बारे में किसानों को जागरूक करना होगा। किसानों को बताना होगा कि इस पौधे के पेड़ बनने के बाद कैसे वो आमदनी हासिल कर सकते हैं। लैब के विषय पर अपनी बात रखते हुए महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि लैब बन जाएगी। उन्होंने इस दौरान बैठक में मौजूद तमाम पदाधिकारियों को तीन मुख्य बिंदुओं पर फोकस करने की बात कही, जिसमें पहला काम लोगों तथा किसानों को इस विषय के बारे में जागरूक करना, दूसरा शोध शुरू करना और तीसरा रूपरेखा बनाकर भविष्य की योजना पर काम करना। विधानसभा के सेंशन के बाद वो इस विषय पर एक खास बैठक करेंगे। बैठक में सामाजिक लोगों के अलावा, यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक, अधिकारी तथा एग्रीकल्चर और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के मंत्रियों को भी शामिल करेंगे। महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के समक्ष बैठक में चैधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो बीआर काम्बोज, गुरु जम्भेश्वर साइंस एवं टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के वीसी नरसी राम बिश्नोई, वन मंडल अधिकारी रोहताश बिरथल तथा नलवा के विधायक रणधीर पनिहार ने खेजड़ी के महत्व को बताया। एचएयू वीसी प्रो. बी.आर. काम्बोज ने कहा कि खेजड़ी को रेगिस्तान का राजा भी कहा जाता है, पारंपरिक कृषि वानिकी प्रणालियों में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। हरियाणा में मुख्य रूप से सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और चरखी दादरी जिलों में पाया जाता है। एचएयू के वानिकी विभाग ने विभिन्न कृषि वानिकी मॉडलों पर परीक्षण किए हैं जिसमें पाया गया कि खेजड़ी के साथ जो फसल बोई जाती है उस फसल की उत्पादकता सामान्य से अधिक होती है। यह मिट्टी की उर्वरता क्षमता को बढाता है। इस वृक्ष की फलियाँ स्थानीय रूप से सांगरी के रूप में जानी जाती हैं, जिसमें पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते है। खेजड़ी का प्रयोग हेल्थ के क्षेत्र में भी प्राचीन समय में किया जाता रहा है। जीजेयू के वीसी प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने महामहिम के समक्ष चिपको आन्दोलन व अन्य विषयों पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस पौधे की गांव झुम्पा में नर्सरी है, लेकिन वातावरण को फायदा पहुंचाने वाले इस पौधे की उपलब्धता तमाम डिमांड वाले क्षेत्र में होनी चाहिए। बैठक के दौरान अनुसंधान निदेशक डॉ. राजबीर गर्ग ने खेजड़ी की वैल्यू एडिशन के विकल्पों पर भी सुझाव दिए। इस मौके परनलवा विधायक रणधीर पनिहार, वन मंडल अधिकारी रोहतास बीरथल, ओएसडी डॉ अतुल ढींगड़ा, जीजेयू रजिस्ट्रार डॉ. पवन कुमार, एग्रीकल्चर कॉलेज के डीन डॉ. एसके पाहुजा, एसवीसी कपिल अरोड़ा, डॉ संदीप आर्य व डॉ उर्वशी नांदल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
हरियाणा की संस्कृति और सभ्यता विस्तृत रू राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
38वें एआईयू इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ वेस्ट जॉन यूथ फेस्टिवल कार्यक्रम का किया शुभारंभ
चंडीगढ़, 08 फरवरी, अभीतक:- शिक्षा जीवन को आगे बढ़ाने का आधार बनती है। शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व्यक्ति के व्यक्तित्व के विकास के लिए जरूरी है। यह बात महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी में आयोजित 38वें एआईयू इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ वेस्ट जॉन यूथ फेस्टिवल कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने मंच से कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा भी की। पांच दिवसीय युवा महोत्सव में उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के 23 यूनिवर्सिटी भाग ले रही हैं। महोत्सव में राजस्थान की 6, हरियाणा की 15 एवं दिल्ली की 2 यूनिवर्सिटी भाग ले रही हैं। कार्यक्रम में 931 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जिनमें महिला प्रतिभागियों की संख्या 467 और पुरुष प्रतिभागियों की संख्या 464 है। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य मात्र डिग्रियां प्राप्त करना ही नहीं है, बल्कि युवाओं को संस्कारवान, विचारवान एवं बहुमुखी प्रतिभा का धनी बनाना भी है। उच्च शिक्षा का एक मंतव्य यह भी है कि देश के युवाओं के व्यक्तित्व के बहिर्मुखी विकास के लिए अनुकूल अवसर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएं। आज के कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति देने वालों की मेहनत नजर आ रही है। उन्होंने कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कलाकार बनना इतना आसान नहीं होता। कलाकार के हृदय में प्रेम, करूणा और दूसरों के लिए विचार होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद स्टूडेंट्स और कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा की संस्कृति और सभ्यता विस्तृत है। इसे सीखकर अपने-अपने राज्यों में जाएं। नई शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि देश में नई शिक्षा नीति आई है, जिसके जरिये शिक्षा के साथ साथ न्यू टेक्नोलॉजी के बारे में भी बताया जाएगा। इसमें थ्रीडी पेंटिंग, आर्टिफिशियल इंटलीजेंसी जैसे विषय शामिल हैं। महामहिम ने कुंभ मेले का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर करोड़ो लोग आ रहे हैं। मेले के माध्यम से भी हमारी संस्कृति, भावना को देश ही नहीं बल्कि दुनिया को बताया जाता है। भारत की परंपरा और संस्कृति को हमें नहीं भूलना चाहिए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत ऊर्जा एवं उत्साह से परिपूर्ण युवाओं का युवा देश है। आज देश का युवा वर्ग अपनी प्रतिभा, कौशल एवं उपलब्धियों का परचम सम्पूर्ण विश्व में फहरा रहा है। इस दिशा में युवा महोत्सव का आयोजन हर वर्ष किया जाना अति सराहनीय है, जिसमें प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को अपनी संस्कृति एवं कला के समुचित संगम को प्रदर्शित करने एवं नए विचारों, नए सपनों और नए लक्ष्यों के साथ अपनी पहचान बनाने का स्वर्णिम अवसर मिलता है। 38वें इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ-वेस्ट जॉन यूथ फेस्टिवल जैसे कार्यक्रम का ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्वविद्यालय हिसार में आयोजित होना बड़ी बात है। महोत्सव के हिसार में आयोजित होने से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को भी अपनी प्रतिभा और कौशल को प्रदर्शित करने व प्रतिभा को आगे बढ़ाने का उचित मंच मिला है। इस मौके पर नलवा विधायक रणधीर पनिहार, अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्घा, बरवाला एसडीएम डॉ वेदप्रकाश बेनीवाल, ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी से डॉ पुनीत गोयल, डॉ पूनम गोयल, डॉ एन. पी. कौशिक, डॉ आर. एस. छिल्लर, मार्क फैजी, ममता अग्रवाल, डॉ ओविओ, राह सिंथिया अमारा मौजूद थे।
धोखाधड़ी से दोस्त का क्रेडिट कार्ड उपयोग करने के मामले में एक आरोपी काबू
झज्जर, 08 फरवरी, अभीतक:- थाना लाइनपार बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने क्रेडिट कार्ड से साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि अजय निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि मेरे पास एसबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है 13 जुलाई 2024 को मैं अपने घर पर मौजूद था तभी मुझे मेरे मोबाइल नंबर पर मेरे क्रेडिट कार्ड से 80098 रुपए की राशि काटने का मैसेज आया जो मैंने ना किसी को इस संबंध में कोई ओटीपी दिया था और ना ही मैंने शॉपिंग की और ना ही मेरे द्वारा इसका किसी प्रकार से उपयोग किया गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया दर्ज मामले पर गहनता से कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस उपियुक्त मयंक मिश्रा द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपी की पहचान अभिषेक निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी पहले से ही शिकायतकर्ता को जानता है और दोनों मित्र भी हैं। अभिषेक ने शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से एक मोबाइल फोन खरीदा था जिसे पुलिस ने खरीदे गए मोबाइल फोन को अपने कब्जे में ले लिया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल मिलाई जा रही है।
पति-पत्नी को नशीली पदार्थ गांजा के साथ किया काबू, 24 किलो 20 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद
बहादुरगढ़, 08 फरवरी, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर श्री बी सतीश बालन के कुशल नेतृत्व में सीआईए टु बहादुरगढ़ की पुलिस द्वारा नशीली पदार्थ की खरीद फिरौत करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पति-पत्नी को नशीले पदार्थ गांजा के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। जिस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए टु बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि हमारी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक नौजवान लड़का और उसकी पत्नी जिनके साथ एक बच्चा है जो नशीला पदार्थ लिए हुए नया बस स्टैंड के सामने सेक्टर 9 ए पार्क के पास खड़े हैं। जिस सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए सीआईए टु बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार की पुलिस टीम उपरोक्त स्थान पर पहुंचतु तो वहां पर मिली सूचना के अनुसार उपरोक्त पुरुष और महिला दिखाई दिए जिन्हें शक कि बिनाह पर काबू कियागया। पकड़े गए आरोपी के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए महिला मुख्य सिपाही व सहायक उप निरीक्षक द्वारा उपरोक्त की तलाशी ली गई तो महिला के ट्रॉली बैग से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ जिसका वजन करने पर 12 किलो 100 ग्राम पाया गया वहीं आरोपी कृष्णा मुरारी निवासी बिहार हाल किराएदार छतरपुर दिल्ली के ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई तो उसे 11 किलो 920 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। नशीले पदार्थ के साथ पकड़े गए दोनों पति-पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार दोनों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया, अदालत के आदेश अनुसार महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं आरोपी कृष्ण को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
बिछडों को अपनों से मिलाकर चेहरे पर मुस्कान बिखेरती झज्जर पुलिस
बहादुरगढ़, 08 फरवरी, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ बिछडो को उनके परिजनों से मिलवाने का भी काम कर रही है। शनिवार को थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक छोटा बच्चा जो बोलने में असमर्थ है बस स्टैंड के पास लावारिस हालत में घूम रहा है। जिस सूचना पर थाना में तैनात उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर उस बच्चों को अपने साथ लेकर थाना में पहुंचे और जब उससे उसका नाम पता पूछा तो पता चला कि बच्चा बोलने में असमर्थ है।इसके बाद पुलिस की टीम ने बच्चों को अपने साथ लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर उसके माता-पिता की तलाश की काफी तलाश के बाद पुलिस की टीम द्वारा बच्चों के माता-पिता के बारे में पता चला। बच्चों के माता-पिता उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने बच्चों को सही सलामत उसके परिजनों के हवाले कर दिया।अपने बच्चे को सकुशल पाकर बच्चे के परिजनों ने पुलिस की संवेदनशीलता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
धोखाधड़ी से दोस्त का क्रेडिट कार्ड उपयोग करने के मामले में एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 08 फरवरी, अभीतक:- थाना लाइनपार बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने क्रेडिट कार्ड से साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि अजय निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि मेरे पास एसबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है 13 जुलाई 2024 को मैं अपने घर पर मौजूद था तभी मुझे मेरे मोबाइल नंबर पर मेरे क्रेडिट कार्ड से 80098 रुपए की राशि काटने का मैसेज आया जो मैंने ना किसी को इस संबंध में कोई ओटीपी दिया था और ना ही मैंने शॉपिंग की और ना ही मेरे द्वारा इसका किसी प्रकार से उपयोग किया गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया दर्ज मामले पर गहनता से कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस उपियुक्त मयंक मिश्रा द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपी की पहचान अभिषेक निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी पहले से ही शिकायतकर्ता को जानता है और दोनों मित्र भी हैं। अभिषेक ने शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से एक मोबाइल फोन खरीदा था जिसे पुलिस ने खरीदे गए मोबाइल फोन को अपने कब्जे में ले लिया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल मिलाई जा रही है।
दिल्ली विधानसभा: 70 सीट
किस विधानसभा क्षेत्र से किस पार्टी का कौन जीता’
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। तो आइए जानते हैं दिल्ली की 70 सीटों पर कहां किसकी जीत हुई है ?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की है। वहीं आप के कई दिग्गज नेताओं की हार हो गई है। इस लिस्ट में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, अवध ओझा, सौरभ भारद्वाज और संदीप दीक्षित का नाम शामिल है। वहीं कालकाजी की ब्ड आतिशी ने कालकाजी से जीत हासिल कर ली है।
कहां से कौन जीता
1 आदर्श नगर राज कुमार भाटिया बीजेपी
2 अंबेडकर नगर डॉ. अजय दत्त आप
3 बाबरपुर गोपाल राय आप
4 बदरपुर राम सिंह नेताजी आप
5 बादली अहिर दीपक चैधरी बीजेपी
6 बल्लीमारान इमरान हुसैन आप
7 बवाना (एससी) रवींद्र इंद्र सिंह बीजेपी
8 बिजवासन कैलाश गहलौत बीजेपी
9 बुराड़ी संजीव झा आप
10 चांदनी चैक पुरदीप सिंह आप
11 छतरपुर करतार सिंह तंवर बीजेपी
12 दिल्ली कैंट वीरेंद्र सिंह कादियान आप
13 देवली (एससी) प्रेम चैहान आप
14 द्वारका प्रद्युम्न सिंह राजपूत बीजेपी
15 गांधीनगर अरविंदर सिंह लवली बीजेपी
16 घोंडा अजय महावर बीजेपी
17 गोकुलपुर (एससी) सुरेंद्र कुमार आप
18 ग्रेटर कैलाश शिखा रॉय बीजेपी
19 हरि नगर श्याम शर्मा बीजेपी
20 जनकपुरी आशीष सूद बीजेपी
21 जंगपुरा तारविंदर सिंह मारवाह बीजेपी
22 कालकाजी आतिशी मार्लेना आप
23 करावल नगर कपिल मिश्रा बीजेपी
24 करोलबाग (एससी) विशेष रवि आप
25 कस्तूरबा नगर नीरज भसोया बीजेपी
26 किरारी अनिल झा आप
27 कोंडली (एससी) कुलदीप कुमार आप
28 कृष्णा नगर डॉ. अनिल गोयल बीजेपी
29 लक्ष्मी नगर अभय वर्मा बीजेपी
30 मादीपुर (एससी) कैलाश गंगवाल बीजेपी
31 मालवीय नगर सतीश उपाध्याय बीजेपी
32 मंगोलपुरी (एससी) राज कुमार चैहान बीजेपी
33 मटिया महल अली मो. इकबाल आप
34 मटियाला संदीप सेहरावत बीजेपी
35 महरौली गजेंद्र सिंह यादव बीजेपी
36 मॉडल टाउन अशोक गोयल बीजेपी
37 मोती नगर हरीश खुराना बीजेपी
38 मुंडका गजेंद्र द्राल बीजेपी
39 मुस्तफाबाद मोहन सिंह बिष्ट बीजेपी
40 नजफगढ़ नीलम पहलवान बीजेपी
41 नांगलोई जाट मनोज कुमार शौकीन बीजेपी
42 नरेला राज करण खतरी बीजेपी
43 नई दिल्ली प्रवेश वर्मा बीजेपी
44 ओखला अमानतुल्ला खान आप
45 पालम कुलदीप सोलंकी बीजेपी
46 पटेल नगर (एससी) प्रवेश रत्न आप
47 पटपड़गंज रवींद्र सिंह नेगी बीजेपी
48 आरके पुरम अनिल कुमार शर्मा बीजेपी
49 राजिंदर नगर उमंग बजाज बीजेपी
50 राजौरी गार्डन मनजिंदर सिंह सिरसा बीजेपी
51 रिठाला कुलवंत राणा बीजेपी
52 रोहिणी वीजेंदर गुप्ता बीजेपी
53 रोहतास नगर जीतेंद्र महाजन बीजेपी
54 सदर बाजार सोम दत्त आप
55 संगम विहार चंदन कुमार चैधरी बीजेपी
56 सीलमपुर चैधरी जुबैर अहमद आप
57 सीमापुरी (एससी) वीर सिंह ढिंगन आप
58 शाहदरा संजय गोयल बीजेपी
59 शकूर बस्ती करनाल सिंह बीजेपी
60 शालीमार बाग रेखा गुप्ता बीजेपी
61 सुल्तानपुर माजरा (एससी) मुकेश कुमार अहलावत आप
62 तिलक नगर जरनैल सिंह आप
63 तिमारपुर सुरिंदर पाल सिंह आप
64 त्रिनगर तिलक राम गुप्ता बीजेपी
65 त्रिलोकपुरी (एससी) रवि कांत बीजेपी
66 तुगलकाबाद सही राम आप
67 उत्तम नगर पवन शर्मा बीजेपी
68 विकासपुरी पंकज कुमार सिंह बीजेपी
69 विश्वास नगर ओम प्रकाश शर्मा बीजेपी
70 वजीरपुर पूनम शर्मा बीजेपी
जींद में कोर्ट ने मुजरिम को सुनाई आखिरी सांस तक कैद की सजा
जींद में रिश्तों का हुआ था कत्ल
चाचा ने अपनी ही भतीजी को था बनाया शिकार
जींद के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ हुआ था रेप
उस समय लड़की की उम्र 17 साल थी
इस मामले में 21 लोगों की गवाही हुई
गौरतलब है कि युवती अपनी बुआ के घर गई हुई थी उस समय उसे पेट में दर्द हुआ
तो बुआ उसे अस्पताल लेकर गई थी, डॉक्टर ने जब अल्ट्रासाउंड किया तो युवती 5 महीने की गर्भवती निकली
डॉक्टरों ने उसी समय पुलिस बुलाई
मामला तभी से विचाराधीन था
रेवाड़ी
बेटियों को बढ़ावा: 45 वर्षों से नहीं हुआ घर में बेटी का जन्म
बेटियों को बढ़ावा देने के लिए हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन
पुत्रवधू को ही माना बेटी
गांव में पहली बार उतरा हेलीकॉप्टर
देखने वालों की लगी भारी भीड
चिराहड़ा गांव में हेलीकॉप्टर से पहुंची दुल्हन
भिवानी के गांव तिगड़ाना गई थी बारात
दूल्हे का पिता वीरेंद्र सिंह ने बेटियों को बढ़ावा देने के लिए लिया था फैसला
पीएम मोदी के दोस्त ट्रम्प ने भारतीयों को बेडियां लगाकर किया देश का अपमान – अशोक बुवानीवाला
अबकी बार ट्रम्प सरकार के नारे लगाने वाले प्रधानमंत्री मोदी देश से माफी मांगे
गुरुग्राम, 08 फरवरी, अभीतक:- कांग्रेस उद्योग सैल के प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता अशोक बुवानीवाला ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में जाकर अबकी बार ट्रम्प सरकार के नारे लगवाते थे। उसी ट्रम्प ने भारत के लोगों को बेडियां, हथकडियां लगाकर भारत का अपमान करने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए। अमेरिका के समक्ष इस बात की आपत्ति जतानी चाहिए। अशोक बुवानीवाला ने कहा कि यह अफसोस और शर्म की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मूक रहकर यह अपमान देखते रहे। उन्होंने पूरे देश को शर्मिंदा करते रहे। भाजपा राज में भारत सरकार की विदेश नीति ने देश को बस शर्मशार करने का काम किया है। भारत वसुधैव कुटुंबकम् को मानता है तो अपना स्वाभिमान उससे भी यादा महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री और भाजपा सरकार इसे और ठेस न पहुंचाए। उन्होंने कहा कि अमेरिका में जाकर भारतीयों के बीच बड़ी बातें करने वाले प्रधानमंत्री अपने देश के नागरिकों को अमेरिका से सुरक्षित तरीके से नहीं ला सके। सरकार देश में रोजगार देने के दावे करती है और लोग बेरोजगारी से तंग आकर दूसरे देशों में रोजगार के लिए जाते हैं। वे इतना अधिक कर्ज लेकर विदेशों में जाते हैं। ऐसे में सरकार के रोजगार देने के दावे फेल ही नजर आते हैं। बुवानीवाला ने कहा कि भाजपा सरकार इवेंट मैनेजमेंट की सरकार है। लोकतंत्र वाले भारत देश में तंत्र से काम करती है। किसी भी विषय पर भाजपा इवेंट करके झूठी वाहवाही लूटने का काम करती है। नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांटने वाली भाजपा की सरकार को अमेरिका की घटना पर चुप्पी साध ली है। देश के विदेश मंत्री संसद में कहते हैं कि भारतीयों को हथकड़ी, बेडियां लगाकर भारत भेजना गलत नहीं है। भारत की ऐसी स्थिति देश केइतिहास में पहले कभी नहीं हुई। भारत की सरकार भारत में ही बयान देकर अपना बचाव करने का काम कर रही है। अमेरिका से एक शब्द भी नहीं कहा गया है। भारत में बिजनेस कर रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से कुछ भी बात नहीं की गई। उन्होंने कहा सरकार पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई है।
एक करोड़ बीमा हड़पने के लिए जिंदा युवक को दिखाया मृत
सोनीपत़, 08 फरवरी, अभीतक:- सोनीपत में एजेंट ने एक करोड़ का बीमा हड़पने के लिए जिंदा युवक को मरा दिखा दिया। जानकारी के मुताबिक, उसने कहा कि युवक की बुखार से अस्पताल में मौत हुई। मिली जानकारी के अनुसार, इसके बाद उसका अंतिम संस्कार भी सोनीपत के श्मशान घाट में किया गया और उसने इसके बाद स्प्ब् से क्लेम मांग लिया। युवक को दिल्ली कैंट का निवासी और अपना भाई बताया। जानकारी अनुसार इस फ्रॉड का का खुलासा युवक का ओरिजनल आधार कार्ड इस्तेमाल करने से हुआ, जिससे वह पकड़ा गया। जब इसकी वेरिफिकेशन हुई तो कंपनी प्रतिनिधि को दिल्ली कैंट में मरने वाले युवक के बारे में कुछ पता नहीं चला। इसके बाद आधार कार्ड नंबर से युवक का एड्रेस निकलवा प्रतिनिधि सोनीपत पहुंचा तो युवक जिंदा मिला। जिसके बाद युवक ने भी पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी अनुसार प्रवीन सोनीपत के ठरू गांव के रहने वाला है। उसके पिता मजदूरी करते हैं। मां का पहले निधन हो चुका है। उसकी अभी शादी नहीं हुई। प्रवीन सोनीपत में एक बिजली की दुकान में काम करता है। वहीं फ्रॉड करने वाला धर्मबीर सोनीपत के मयूर विहार का रहने वाला है। कुछ समय पहले धर्मबीर ने अपनी बेटी की शादी ठरू गांव में प्रवीन के पड़ोस में की थी। धर्मबीर ने प्रवीन के नाम पर एक करोड़ का बीमा हड़पने की साजिश एक साल पहले शुरू की। उसने प्रवीन का ओरिजनल आधार कार्ड इस्तेमाल किया। फिर उसके नाम पर सोनीपत में दिल्ली रोड पर एक बैंक में खाता खुलवाया। इसके बाद उसके नाम पर एक करोड़ की पॉलिसी करा दी। भ्ंतलंदं छमूे जिसकी मासिक किस्त 60 हजार थी। करीब 10 महीने तक धर्मबीर ने ही प्रवीन के नाम वाले बीमा पॉलिसी की 6 लाख की किस्तें भरीं। जानकारी े अनुसार 10 महीने किस्तें भरने के बाद धर्मबीर ने उसकी मौत की साजिश रचनी शुरू की। उसने सबसे पहले प्रवीन को निजी अस्पताल में भर्ती दिखाया। जानकारी के मुताबिक, इसके बाद वहां से कागजात तैयार कराए कि प्रवीन की बुखार से मौत हो गई है। इसके बाद उसने स्प्ब् को एप्लिकेशन दी। जिसमें उसने कहा कि वह और उसकी पत्नी आर्मी में जॉब करते हैं। उसे फोन पर अपने भाई प्रवीन की मौत की सूचना मिली। 10 अक्टूबर 2024 को उसने सोनीपत के इंडस्ट्री एरिया स्थित श्मशान घाट में अपने भाई प्रवीन का अंतिम संस्कार किया। इसके लिए उसने सबूत के तौर पर पर्ची भी लगाई। जिसमें उसने दावा किया कि संस्कार के लिए उसने 200 रुपए की पर्ची भी कटाई। इसके बाद उसने डेथ सर्टिफिकेट और दूसरे दस्तावेज भी लगा दिए। जिसके आधार पर एक करोड़ का क्लेम मांग लिया। जानकारी अनुसार इस मामले में जब इंडस्ट्री एरिया के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कराने वाले सोनीपत के गांव लहराडा के बलवीर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 10 अक्टूबर 2024 को तो किसी का संस्कार ही नहीं हुआ। उस दिन यहां कोई शव भी नहीं आया था। उन्हें पर्ची दिखाई गई तो उन्होंने इसे फर्जी करार दे दिया। जब धर्मबीर ने एलआईसी से क्लेम मांगा तो तय प्रक्रिया के हिसाब से प्रवीन की मौत की वैरिफिकेशन के लिए प्रतिनिधि को भेजा गया। धर्मबीर ने क्लेम एप्लिकेशन में दिल्ली कैंट का एड्रेस दिया था। जब प्रतिनिधि वहां पहुंचा तो पता चला कि एप्लिकेशन में बताए पते पर कोई प्रवीन नाम का व्यक्ति नहीं रहता। इसके बाद उन्होंने प्रवीन के आधार कार्ड के नंबर से उसका एड्रेस निकलवाया। जो सोनीपत के ठरू गांव का निकला। जब वह यहां पहुंचा तो प्रवीन ने कहा कि मैं तो जिंदा हूं। मैंने कोई पॉलिसी भी नहीं कराई। इसके बाद स्प्ब् प्रतिनिधि ने सारे फर्जी डॉक्यूमेंट्स उसे दिए और क्लेम का केस भी खारिज कर दिया। प्रवीन ने अब ये सारे डॉक्यूमेंट समेत पुलिस को शिकायत कर दी। प्रवीन को यह भी समझ नहीं आ रहा कि धर्मबीर के पास उसका ओरिजनल आधार कार्ड कैसे पहुंचा? डीसीपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि समाधान शिविर में यह शिकायत मिली थी। मामले को लेकर एसीपी क्राइम को जांच सौंपी गई है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 5वीं लिस्ट जारी
चंडीगढ, 08 फरवरी, अभीतक:- प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष चैधरी उदयभान ने अंबाला से सांसद वरुण चैधरी और अन्य नेताओं की नाराजगी के बाद जारी लिस्ट में नॉर्थ जोन के 8 जिलों में कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए हैं। अंबाला में वीरेंद्र दीक्षित, यमुनानगर में पूर्व विधायक प्रदीप चैधरी, प्रदीप बिंद्रा, कुरुक्षेत्र से सुषमा कश्यप, जींद से नरेंद्र खरब, फतेहाबाद से धीरज गाबा, हिसार से एडवोकेट योगेश सिहाग तो वहीं करनाल से 8 लोगों को इस लिस्ट में जगह मिली है। करनाल में राजेश चैधरी की जगह संजू कंबोज, शेर प्रताप शेरी की जगह एनपीएस चैहान, राजेंद्र नंबरदार, अखिलेश गौतम, पदम गुप्ता, रामफल कामापुर, पंकज पूनिया और ओमप्रकाश सलूजा का नाम शामिल हैं। पानीपत में दीपक खटखड़ को शामिल किया गया है।
सरकार ने दिया सिरसा जिले के किसानों को बड़ा तोहफा
सिरसा़, 08 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने सिरसा जिले के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम सैनी ने जिले के गांव अबूबशहर में अनाज, किन्नू, फल और सब्जी की खरीद एवं बिक्री के लिए सब मार्केट यार्ड स्थापित करने को अपनी स्वीकृति दे दी है। मार्केट स्थापित होने से जहां किसानों को फसल का उंचा भाव मिलेगा, तो खरीद करने वाले व्यापारियों को भी एक ही जगह पर अच्छी किस्म के फल खासकर किन्नू मिलने का फायदा होगा। अबूबशहर में किन्नू का वैक्सिंग केंद्र व अनाज का खरीद केंद्र था और यहां पर 30 से ज्यादा व्यापारियों ने लाइसेंस लिए थे। ये लाइसेंस धारक गेहूं एवं धान की खरीद का काम करते हैं। यहीं पर बनें वैक्सिंग केंद्र में साथ लगते इलाकों में किन्नू उत्पादक किसान अपनी किन्नू की उपज को वैक्स करवाने आते हैं।
मार्केटिंग बोर्ड के राजस्व में होगा इजाफा
अबूबशहर में सब मार्केट यार्ड के स्थापित होने से यहां लाइसेंस धारकों की संख्या आंकड़ा बढ़ेगा तो वहीं दूसरी ओर मार्केटिंग बोर्ड को राजस्व में वृद्धि का लाभ मिलेगा। साल 2023-24 में अबूबशहर के खरीद केंद्र से राज्य सरकार को फीस के रूप में 1.37 करोड़ रुपये से ज्यादा इनकम हुई थी। जबकि चाल वित्त वर्ष में दिसंबर 2024 तक लगभग 1.64 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया जा चुका है।
किसानों को मिलेगा अच्छा भाव
अबूबशहर में सब मार्केट यार्ड के स्थापित होने से जहां किसानों को किन्नू की फसल का अच्छा भाव मिलेगा, तो वहीं दूसरी ओर व्यापारियों को ताजा किन्नू खरीद कर आगे भेजना आसान हो जाएगा। इस यार्ड के स्थापित होने से आसपास के क्षेत्र में विकास रफ्तार पकड़ेगा। साथ ही, कई लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।