Haryana Abhitak News 14/04/25

हिसार पहुंचने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़।

 

मोदी जी ने किया हरि की धरा हरियाणा से उड़ान भरने का सपना साकार – धनखड़
भाजपा ने दिया हरियाणा को पहला नागरिक हवाई अड्डा रू बोले धनखड़
हिसार आगमन पर पीएम मोदी का धनखड़ ने किया स्वागत
झज्जर, 14 अप्रैल, अभीतक:- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हरि की धरा हरियाणा से हरियाणवासियों के उड़ान भरने के सपनों को साकार करने ऐतिहासिक कार्य किया है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने हिसार में नव निर्मित महाराजा अग्रसेन नागरिक हवाई अड्डे से महर्षि बाल्मिकी हवाई अड्डा अयोध्या तक शुभारंभ फ्लाइट की उड़ान पर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आज हर हरियाणवी गर्व और गौरव की अनुभूति से आनंदित हुआ है। धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस ने छह दशक राज किया लेकिन हरियाणा को नागरिक हवाई अड्डा भी नहीं दिया। मोदी जी ने हरियाणा को पहला नागरिक हवाई देने ऐतिहासिक कार्य किया है। मोदी जी ने पिछले 11 वर्षों में देशभर में हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी कर दी है। मोदी के कुशल नेतृत्व में देश ने हवाई सेवाओं में उल्लेखनीय प्रगति की है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती के दिन हिसार आगमन पर पीएम मोदी का अभिनंदन किया। धनखड़ ने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हरियाणा आते हैं अनेक विकास परियोजनाओं की सौगात देकर जाते हैं। आज भी हिसार एयर पोर्ट से हवाई सेवा के शुभारंभ के साथ एयरपोर्ट के विस्तारीकरण प्रोजेक्ट (टर्मिनल नंबर 2) की आधारशिला रखी और दीनबंधु छोटूराम पावर प्लांट यमुनानगर में तीसरी इकाई यानी 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट का शिलान्यास किया। विकास के लिए पावर की जरूरत होती हैं। प्लांट चालू होने पर हरियाणा को 800 मेगावाट अतिरिक्त पावर उपलब्ध होगी। पीएम ने रेवाड़ी बाईपास का शुभारंभ और यमुनानगर में बायोगैस प्लांट की आधारशिला रखी। दस हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट आज हरियाणा को मिले है जो विकसित हरियाणा और विकसित भारत की नींव को मजबूत करेंगे। राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने कहा कि मोदी और नायब सरकार की नीति और नीयत में लोगों का निरंतर भरोसा बढ़ा है। इसलिए केंद्र और हरियाणा में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है। उन्होंने झज्जर जिला से पीएम मोदी का अभिनन्दन करने के लिए हिसार पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया।

मादक पदार्थ चरस के मामले में सप्लायर सहित दो आरोपी काबू, 251 ग्राम चरस बरामद
झज्जर, 14 अप्रैल, अभीतक:- नशा विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टु बहादुरगढ़ की टीम द्वारा दो आरोपियों को मादक पदार्थ चरस के साथ काबू किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टु बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक रविंद्र ने बताया कि सीआईए टु बहादुरगढ़ की एक टीम थाना साल्हावास के एरिया में मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि अरविंद निवासी लडायण जिला झज्जर मादक पदार्थ की तस्करी का अवैध धंधा करता है। जो नशिला पदार्थ बेचने की फिराक में लडायण से नीलाहेडी नहर के पास चरस सप्लाई करने की फिराक में खड़ा है। जिस सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए सीआईए टु बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने उपरोक्त स्थान से एक व्यक्ति को काबू करके मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से नशीला पदार्थ चरस बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 251 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ चरस के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास में मामला दर्ज किया। इसके बाद झज्जर पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के दूसरे आरोपी सप्लायर को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए सप्लायर की पहचान मोहित निवासी मुंडाहेड़ा के तौर पर की गई पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें अदालत में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बीते तीन माह के दौरान अवैध हथियारों के साथ 40 आरोपी काबू, आरोपियों से 25 अवैध हथियार सहित 44 कारतूस बरामद
सट्टा खाई वाली के मामले में 29 आरोपी काबू, आरोपी से 177790 रूपये बरामद
झज्जर, 14 अप्रैल, अभीतक:- आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से झज्जर पुलिस द्वारा अवैध असलाह रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस आयुक्त झज्जर श्री बी सतीश बालन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा पिछले 03 माह के दौरान जिला के अलग-अलग स्थानों पर शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 28 मामले दर्ज करके 40 आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार करके बड़ी कामयाबी हासिल की गई। पुलिस आयुक्त के कुशल नेतृत्व में चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत अवैध हथियार रखने वालों तथा नाजायज हथियार खरीदने ध् बेचने के अवैध धंधे व आपराधिक गतिविधियों में लिप्त दोषियों के खिलाफ कारवाई करने के लिए जिला के सभी थाना प्रबन्धकों, चैकी प्रभारियों, एंटी नारकोटिक सेल, अपराध जांच शाखा झज्जर व स्पेशल स्टाफ झज्जर के प्रभारियों को विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा चिन्हित संदिग्ध व सार्वजनिक स्थानो पर लगातार निगरानी रखते हुए औचक कार्यवाही भी अमल में लाई गई। विभिन्न टीमों द्वारा अलग अलग स्थानों पर असामाजिक, शरारती तत्वों तथा संदिग्ध वाहनों पर विशेष नजर रखते हुए चैकिंग की गई। पीसीआर, राइडर्स की तैनाती तथा चिन्हित स्थानों पर विशेष नाकाबंदी करके कड़ी नजर रखी गई। इस अभियान के तहत 01 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक जिला के अलग-अलग स्थानों पर तैनात पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा अवैध हथियार 23 देशी पिस्टल,, एक रिवाल्वर, 44 जिंदा कारतूस व दो मैगजीन के साथ 40 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई। अवैध असलाह के साथ पिछले तीन माह के दौरान शस्त्र अधिनियम के तहत 28 मुकदमे दर्ज करके 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वही सट्टा खाई वाली के मामले में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा जुआ अधिनियम के तहत आपराधिक मामले दर्ज करके 29 आरोपियों को काबू किया गया। जिनसे 177790 रूपये की बरामदगी हुई।

गुभाना गाँव के लोकहित पुस्तकालय में मनाई बाबा साहेब की जयंती
झज्जर, 14 अप्रैल, अभीतक:- गुभाना गाँव के लोकहित पुस्तकालय में समिति सदस्यों ने सविधान निर्माता की जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम का आयोजन गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में किया गया। समिति के सदस्यों ने सविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करके नमन किया। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचार और आदर्श करोड़ों लोगों को लगातार प्रेरणा देते हैं। उन्होंने हमारे राष्ट्र में समाज के उत्थान के लिए जो भी सपने देखे हैं, उनका हमें पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। बाबा साहेब के कारण ही आज सर्व समाज की हालत सुधरी है। आज महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं। आज हम शपथ लेते हैं कि बाबा साहेब के दिखाएं रास्ते पर चलकर अपने समाज गांव व देश की सेवा करेंगे। इस अवसर पर सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, जय भगवान प्रधान, पहलवान रामकुमार, नीटू, राहुल, दीपक, समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने पुष्प अर्पित किए।

अधिकारी नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर तुरंत प्रभाव से करें कार्रवाई – किरण चैधरी
हल्का तोशाम से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान राज्यसभा सांसद किरण चैधरी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
भिवानी, 14 अप्रैल, अभीतक:- वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं राज्यसभा सांसद किरण चैधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लें। निर्माण संबंधी विकास कार्यों के तुरंत प्रभाव से एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय भेजें। विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने फसल खरीद से संबंधित विभागों के अधिकारियों को मंडियों से सरसों के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसान को मंडियों में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। राज्यसभा सांसद श्रीमती चैधरी सोमवार को शहर में विजय नगर स्थित अपने निवास स्थान पर तोशाम विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहीं थी। उन्होंने कहा कि हल्का तोशाम में उनके अलावा सिंचाई तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चैधरी के दौरे होते हैं, जिनमें जन लोग अपनी समस्याएं रखते हैं। इस पर उनके द्वारा मौके पर मौजूद अधिकारियों को उचित एवं ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाते हैं। उन्होंने लोगों की समस्याओं पर संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, काढ़ा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशुपालन विभाग, मछली पालन विभाग आदि सभी जनता से जुड़े विभागों के अधिकारियों से एक-एक कर कार्रवाई रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अभियान के दौरान नागरिक उनके समक्ष बिजली, पानी, सड़क निर्माण, सड़कों की मरम्मत, समुचित जलापूर्ति, नहरी पानी, स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित समस्याएं रखते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों का दायित्व है कि वे जनता की समस्याओं को गंभीरता से लें और उन पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण से संबंधित कार्यों के एस्टीमेट तुरंत प्रभाव से बनाकर मुख्यालय भेजे जाएं। विकास कार्यों में धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लचर कार्य प्रणाली किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान अधिकारियों के पास में कार्रवाई का सही जवाब होना चाहिए। इस दौरान तोशाम के एसडीएम डॉ अश्वीर नैन, सिविल सर्जन डॉक्टर रघुबीर शांडिल्य, बिजली निगम के एससी विजेंद्र लांबा के अलावा हरि सिंह सांगवान, अमर सिंह हालूवासिया, प्रदीप गोलागढ़, मीनू अग्रवाल, प्रदीप कौशिक और दिलबाग नीमडी सहित अनेक गणमान्य नागरिक और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

विकसित भारत-विकसित हरियाणा समारोह बना हरियाणा के विकास का साक्षी
हरियाणावासियों को मिली 10 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुनानगर में दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट की तीसरी इकाई का किया शिलान्यास
यमुनानगर में गोबर-धन संयंत्र का शिलान्यास और रेवाड़ी बाईपास का भी किया उद्घाटन
नई दिल्ली, 14 अप्रैल, अभीतक:- संविधान शिल्पी बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट, यमुनानगर में लगभग 8469 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 800 मेगावाट की तीसरी इकाई का शिलान्यास किया। इसके अलावा, यमुनानगर में 90 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाले गोबर-धन संयंत्र का शिलान्यास और लगभग 1069 करोड़ रुपये से निर्मित रेवाड़ी बाइपास का भी उद्घाटन किया। समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल, केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्री अनिल विज, श्री कृष्ण लाल पंवार और श्री श्याम सिंह राणा भी मौजूद रहे। ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हरियाणा पावर जनरेशन कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीजीसीएल) को दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट, यमुनानगर में 800 मेगावाट की तीसरी इकाई स्थापित करने की अनुमति दी गई। यह परियोजना यमुनानगर में दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्रोजेक्ट में 2×300 मेगावॉट इकाइयों वाले मौजूदा संयंत्र का विस्तार है। इस तीसरी इकाई के निर्माण के लिए 233 एकड़ भूमि का उपयोग किया जाएगा। इस परियोजना को पूरा करने के लिए 52 महीने की समय सीमा तय की गई है, जबकि वाणिज्यिक संचालन 48 महीनों के अंदर यानि मार्च, 2029 तक शुरू हो जाएगा। इस इकाई से हरियाणा की घरेलू ऊर्जा उत्पादन क्षमता 3,382 मेगावॉट तक बढ़ जाएगी।
रेवाड़ी बाईपास का उद्घाटन
रेवाड़ी बाईपास परियोजना को भारतमाला परियोजना के अंतर्गत हाइब्रिड एन्युइटी मोड पर लगभग 1069 करोड़ रुपये से विकसित किया गया है। यह चार लेन का बाईपास रेवाड़ी शहर के चारों ओर बनाया गया है, ताकि शहर की ट्रैफिक भीड़ को कम किया जा सके। यह बाईपास कुल 14.4 किलोमीटर लंबा है। यह एन.एच.-352 जंक्शन से शुरू होकर नारनौल की दिशा में एन.एच.-11 से जुड़ता है। यह परियोजना रेवाड़ी शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने और नारनौल से बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे यात्री और माल ढुलाई दोनों के लिए सफर और भी सुविधाजनक और समयबद्ध होगा। बाईपास, रिंग रोड और अन्य अवसंरचना विकास के माध्यम से मौजूदा और प्रस्तावित दोनों कॉरिडोरों की दक्षता बढ़ेगी, जिससे माल परिवहन व यातायात की सुगमता बढ़ेगी। वहीं, नारनौल से दिल्ली तक यात्रा भी सुगम होगी।
यमुनानगर में गोबर-धन संयंत्र का का शिलान्यास
नगर निगम यमुनानगर जगाधरी द्वारा बी.पी.सी.एल. के सहयोग से यमुनानगर के मुकारबपुर में 90 करोड़ रुपये की लागत से गोबर-धन संयंत्र स्थापित किया जाएगा। इस संयंत्र की कम्प्रेस्ड बायोगैस उत्पादन की वार्षिक क्षमता 2,600 मीट्रिक टन होगी। परियोजना मई 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है। सी.बी.जी. संयंत्र में कृषि अवशेष, मवेशियों के गोबर और नगरपालिका के ठोस कचरे जैसे अपशिष्टध्बायोमास स्रोतों का उपयोग बायो-गैस बनाने के लिए किया जाएगा। इस प्लांट में सालाना 45,000 मीट्रिक टन ठोस अपशिष्ट का वैज्ञानिक ढंग से निपटान किया जाएगा। साथ ही 36,000 मीट्रिक टन गाय के गोबर का उपयोग किया जाएगा। सी.बी.जी. बायोगैस का शुद्ध रूप है और सीएनजी का विकल्प है। इस प्लांट में बनी 2,600 मीट्रिक टन सी.बी.जी. से इतनी ही सीएनजी की बचत होगी। इस प्लांट में सालाना लगभग 10,000 मीट्रिक टन बायो-खाद का उत्पादन होगा। इस प्लांट से सालाना कार्बनडायऑक्साइड उत्सर्जन में 7,700 मीट्रिक टन की कमी आएगी। इससे कूड़े की खुले में डंपिंग और मीथेन गैस उत्सर्जन से छुटकारा मिलेगा और वायु प्रदूषण में कमी आएगी। समारोह में सांसद श्री नवीन जिंदल, श्रीमती रेखा शर्मा, श्री रामचंद्र जांगड़ा और श्री कार्तिकेय शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

हमें जातीय भेद को निर्मूल करके सबको समान मानना होगा – प्रान्त संगठन मंत्री विहिप’
रेवाडी, 14 अप्रैल, अभीतक:- विहिप सामाजिक समरसता कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद जिला रेवाड़ी के अंतर्गत सामाजिक समरसता आयाम जिला रेवाड़ी के तत्वावधान में डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134वी जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक समरसता कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ श्री गणेशी लाल धर्मशाला, सेक्टर 3, रेवाडी में किया गया। जिसमें बाबा साहेब के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता माता रमाबाई सामाजिक उत्थान संस्था के प्रधान सेवानिवृत्त कार्यकारी अभियंता विद्युत विभाग श्री बुधराम पंवार जी ने की। मुख्यवक्ता विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री श्री राधेश्याम जी रहे। सर्वसमाज की गण्यमान्य विभूतियों ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लिया।अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में श्री बुधराम पंवार ने कहा सामाजिक समरसता शब्द का अर्थ है समाज के सभी वर्ग सभी जाति सभी धर्म के लोग एक साथ एक रस के समान हो जाएं और बिना किसी भेदभाव के आपस में मिलजुल कर रहें। सामाजिक समरसता लाने के उद्देश्य से ही भारत सरकार के द्वारा समरसता एक्सप्रेस नाम से रेल चलाया गया था किंतु मैंने आज तक किसी भी व्यक्ति को समरसता एक्सप्रेस कहते नहीं सुना हर कोई समरसत्ता एक्सप्रेस ही कहता है। अब बड़ी अजीब बात है कि लोगों को यह भी समझ में नहीं आता कि समरसत्ता निरर्थक और समरसता अलग अर्थ देने वाला पद है। मुख्यवक्ता श्रीमान राधेश्याम जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज समाज में जातियों के बीच तनाव पैदा करने की कोशिश की जा रही है, ताकि समरस और सुरक्षित समाज की अपेक्षा कभी पूरी न हो। जब तक आचरण और व्यवहार में जीवन के उच्चतम मूल्य प्रकट नहीं होंगे, तब तक समाज में समरसता दृष्टिगोचर नहीं हो सकती। जब समानता का भाव स्थापित होगा, तभी आपसी दूरी कम होगी। जातिगत भेदभाव के कारण ही समाज में समरसता का अभाव हुआ और दूरियां बढ़ती गई। समाज में हम छोटी से छोटी जरूरत के लिए परस्पर निर्भर हैं, फिर भी समाज इस भेदभाव को त्यागता नहीं है। अतः हमें जातीय भेद को निर्मूल करके सबको समान मानना होगा। कोई व्यक्ति ऊंचा नीचा नहीं होता। हम सभी समान हैं। समाज के सर्वांगीण उत्थान हेतु सभी वर्ग के लोगों का योगदान आवश्यक है। श्रीराम इस पूरक भाव को जानते हैं, इसीलिए केवट, भील, कोल, किरात, शबरी, वानर आदि से भेंट प्रसंग में उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति के जीवन और उसके कर्म के प्रति सम्मान का आदर्श प्रस्तुत किया है। माता रमा बाई सामाजिक उत्थान संस्था से आये श्री राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि अम्बेडकर जयंती सामाजिक समरसता का महत्व इस बात पर जोर देती है कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने समाज में सभी के लिए समानता और न्याय स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके विचारों ने लोगों को भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने और एक ऐसा समाज बनाने के लिए प्रेरित किया जहाँ सभी को समान अवसर और सम्मान मिले। अखिल भारतीय मानव कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष श्री श्योकरण मेहरा ने बताया कि अम्बेडकर जयंती पर सामाजिक समरसता, समानता और न्याय का महत्व है। डॉ. अम्बेडकर ने भारतीय संविधान में समानता, न्याय, और बंधुत्व को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे मानते थे कि हर व्यक्ति को समान अवसर मिलने चाहिए और किसी भी तरह के भेदभाव के बिना समाज में सम्मान से रहने का अधिकार होना चाहिए। डॉ. अम्बेडकर ने दलितों और अन्य वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए आवाज उठाई। उन्होंने उनके लिए शिक्षा, रोजगार और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष किया। डॉ. अम्बेडकर ने सामाजिक सुधारों के लिए भी आवाज उठाई, जैसे कि जाति व्यवस्था के खिलाफ और छूआछूत के खिलाफ। वे मानते थे कि एक स्वस्थ और न्यायपूर्ण समाज के लिए सामाजिक सुधार आवश्यक हैं। महाराणा प्रताप जयंती समिति के अध्यक्ष श्री नरेश चैहान ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माता थे। उन्होंने संविधान में समानता, न्याय, और बंधुत्व के सिद्धांतों को शामिल किया, जो एक समावेशी और न्यायपूर्ण समाज के लिए आवश्यक हैं।अम्बेडकर जयंती युवाओं को डॉ. अम्बेडकर के विचारों से प्रेरित करती है। वे उन्हें समानता, न्याय, और सामाजिक सुधार के लिए संघर्ष करने के लिए प्रेरित करती है। हमें भेदभाव के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और समाज में समानता और न्याय स्थापित करने के लिए काम करना चाहिए। हमें समाज में सुधार के लिए प्रयास करना चाहिए, जैसे कि जाति व्यवस्था के खिलाफ और छूआछूत के खिलाफ।हमें सभी लोगों को सम्मान देना चाहिए, चाहे वे किसी भी जाति, धर्म, या लिंग के हों। हमें सभी को समान अवसर प्रदान करने के लिए काम करना चाहिए, चाहे वे किसी भी जाति, धर्म, या लिंग के हों। हमें डॉ. अम्बेडकर के विचारों का पालन करना चाहिए और एक ऐसा समाज बनाने के लिए काम करना चाहिए जहाँ सभी को सम्मान और न्याय मिले। जिला अध्यक्ष श्री राधेश्याम मित्तल ने सभी गण्यमान्य का आभार जताते हुए निष्कर्ष में कहा कि अम्बेडकर जयंती सामाजिक समरसता का महत्व इस बात पर जोर देती है कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने समाज में सभी के लिए समानता और न्याय स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके विचारों ने लोगों को भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने और एक ऐसा समाज बनाने के लिए प्रेरित किया जहाँ सभी को समान अवसर और सम्मान मिले। विहिप जिला सामाजिक समरसता आयाम प्रमुख पवन भारद्वाज की योजना अनुसार कार्यक्रम हुआ। आशीष कुमार विहिप जिला धर्म प्रसार प्रमुख इस कार्यक्रम के संयोजक रहे। इस आयोजन में अजित सिंह जिला अध्यक्ष हरियाणा चमार महासभा, विजय सिंह, नरेश कुमार एससी मोर्चा, श्योकरण मेहरा, सुरेंदर चंपड़िया खटीक समाज, संजय बडगुजर, रोहताश बाल्मीकि नगर पार्षद, राकेश कुमार आरएसकेएमएच, जगमाल सिंह, ईश्वर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, फूल सिंह महासचिव माता रमाबाई सामाजिक उत्थान संस्था रेवाडी, रूपचंद पुनिया, प्रताप सिंह, ओमप्रकाश नाहरवाल, पृथ्वी सिंह, कमल सिंह, भगत सिंह सामरिया, मोहन लाल व संजय गेरा पंजाबी समाज, राजकुमार जलवा एडवोकेट, गजराज सिंह चैहान, नरेश चैहान राजपूत समाज, श्याम सुंदर, यशपाल आरडब्ल्यूए सेक्टर 3, लगभग सभी जाति बिरादरी, राष्टीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिन्दू परिषद के अनेकों कार्यकर्ताओ की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इनेलो ने पार्टी मुख्यालय चंडीगढ़ समेत सभी 90 विधानसभा हलकों में बड़ी धूमधाम से मनाई डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती
संगठन विस्तार करते हुए इनेलो पार्टी ने राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी), राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राज्य कार्यकारिणी में की नई नियुक्तियां
चंडीगढ़, 14 अप्रैल, अभीतक:- सोमवार को इनेलो ने पार्टी मुख्यालय चंडीगढ़ समेत सभी 90 विधानसभा हलकों में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला ने बाबा साहेब की मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो पार्टी ने राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी), राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राज्य कार्यकारिणी में नई नियुक्तियां की। राजनीतिक मामलों की समिति(पीएसी) में इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरएस चैधरी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह बडशामी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव प्रकाश भारती, नीति और कार्यक्रम समिति के चेयरमैन एमएस मलिक, राज्य संगठन सचिव अदित्य देवीलाल, महिला सेल की राज्य प्रभारी सुनैना चैटाला, युवा विंग के राष्ट्रीय प्रभारी करण चैटाला, इनेलो छात्र विंग के राष्ट्रीय प्रभारी अर्जुन चैटाला, राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेद लोहान, राज्य प्रधान महासचिव प्रताप सिंह, महिला विंग की राज्य संयोजक तनुजा कश्यप, पूर्व विधायक दिलबाग सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता अश्विनी दत्ता और अमन केसरी को सदस्य नियुक्त किया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए धर्मबीर पाढा और बलराज नगूरा को राष्ट्रीय सचिव, भूपेंद्र दरियापुर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। पवन बेनीवाल, विनोद अहलावत और भूपेंद्र सिंह जैलदार को राज्य कार्यकारिणी में सदस्य बनाया गया। रामेश्वर दास को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक और सूरज धानक को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का राज्य प्रधान महासचिव नियुक्त किया गया। हरियाणा में पार्टी के डिजिटल सशक्तिकरण और संगठन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जोडने के लिए एडवोकेट रविकांत शर्मा को राज्य सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।

मुकेश शर्मा सुरहेती श्री परशुराम भवन के लिए रूपये 151000 रूपये दान स्वरूप श्री ब्राह्मण महासभा को दिये
झज्जर, 14 अप्रैल, अभीतक:- सोमवार कोे श्री ब्राह्मण महासभा झज्जर में श्री मुकेश शर्मा गांव सुरहेती अपने भाई चारे के साथ ब्राह्मण धर्मशाला में स्वयं पहुंच कर श्री परशुराम भवन के लिए रूपये 151000 रूपये (एक लाख इक्यावन हजार रुपए) दान स्वरूप श्री ब्राह्मण महासभा झज्जर में दान दिया गया। इस मौके पर श्री राज प्रधान, श्री ब्राह्मण महासभा झज्जर श्री सन्त सुरहेती महासचिव, श्री कुलदीप शर्मा वरिष्ठ उपप्रधान डावला, श्री धर्मवीर गुढा कार्यालय सचिव, श्री जयपाल प्रधान खुंगाई, राजेन्द्र कोट, योगेश शर्मा खेड़ी, रमेश खेड़ी, ओमप्रकाश गिजारोद, धर्मराज सुरहेती, श्री निवास सुरहेती, सोनू शर्मा, संजय शर्मा सुरहेती आदि मौजूद रहे।

रेवाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में डीसी अभिषेक मीणा, एनएचएआई के तकनीकी सदस्य आलोक दीपांकर, क्षेत्रीय अधिकारी मोहम्मद सैफी व अन्य अधिकारीगण।

नेशनल हाई-वे बाईपास का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया शुभारंभ
बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर जयंती के पावन अवसर पर जिला को मिला उपहार-डीसी अभिषेक मीणा
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह यमुनानगर में रहे मौजूद
प्रधानमंत्री ने कहा- रेवाड़ी शहर में अब यातायात और सुगम होगा                                                                                                                                                                                                                                                                                   रेवाड़ी, 14 अप्रैल, अभीतक:-यमुनानगर में आयोजित हुई जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल मोड से रेवाड़ी के 14.40 कि.मी. लंबे तथा 1069 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए एनएच-11 फोर लेन बाईपास का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंच पर प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित अनेक सांसद एवं मंत्री उपस्थित रहे। डीसी अभिषेक मीणा की मौजूदगी में इस सारे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा नेशनल हाई-वे बाईपास के समीप लगाए गए विशाल पांडाल में किया गया। समारोह में एनएचएआई के तकनीकी सदस्य आलोक दीपांकर, क्षेत्रीय अधिकारी मोहम्मद सैफी, परियोजना क्रियान्वयन निदेशक योगेश मित्तल, जिला परिषद के चेयरमैन मनोज यादव, एसडीएम सुरेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य अधिकारी व भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। रेवाड़ी के एनएच-11 फोरलेन बाईपास का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बाईपास के शुरू होने से रेवाड़ी शहर में बाजार, चैराहों, रेलवे फाटक आदि पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी। वाहनों के आवागमन में सुगमता आएगी और दिल्ली व नारनौल के बीच की दूरी तय करने में वाहन चालकों को पहले की अपेक्षा 45 मिनट से एक घंटे तक का कम समय लगेगा। डीसी अभिषेक मीणा ने बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर जयंती के पावन अवसर पर जिला को यह बड़ी सौगात मिलने की खुशी जताई। उन्होंने कहा कि हर्ष का विषय है कि आज इस बाईपास का विधिवत रूप से शुभारंभ प्रधानमंत्री के कर-कमलों से हुआ है। इस बाईपास के निर्माण से दिल्ली, नारनौल का ट्रैफिक अब शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। इसी प्रकार झज्जर, कोसली की ओर से आने वाले वाहन चालक भी सीधे नारनौल या दिल्ली की ओर जा सकते हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तकनीकी सदस्य आलोक दीपांकर ने कहा कि गुरुग्राम-पटौदी हाई-वे भी दिसंबर, 2025 तक बन जाने की संभावना है। करीब 46.11 किलोमीटर लंबे इस हाई-वे के निर्माण पर 900 करोड़ रूपए की लागत आएगी। कार्यक्रम में एनएचएआई के साइट इंजीनियर मोहित शर्मा, उप प्रबंधक प्रकाश तिवारी, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सतेंद्र श्योराण व स्थानीय नेता हिमांशु पालीवाल, धीरज यादव आदि उपस्थित रहे।
यमुनानगर रैली का रेवाड़ी में ऑनलाइन प्रसारण दिखाते हुए।


पहले ही प्रयास में यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए में सफलता
हासिल कर आर्यन पंवार भारतीय वायु सेवा में बना ऑफिसर
झज्जर, 14 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के झज्जर जिले के गांव खांचरोली से आर्यन पंवार सुपुत्र श्री अशोक पंवार ने पहले ही प्रयास में 12वीं की पढ़ाई करते-करते यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। जिससे उनकी बचपन से भारतीय वायु सेवा में फाइटर पायलट बनकर देश सेवा करने की इच्छा पूरी हुई है। एनडीए की लिखित परीक्षा सितंबर 2024 में दी थी। एसएसबी इंटरव्यू जनवरी 2025 में वाराणसी में हुआ, मेडिकल मार्च 2025 में दिल्ली में हुआ था। एनडीए की परीक्षा लगभग 8 लाख बच्चों ने दी थी। जिसमें आर्यन की ऑल इंडिया रैंक 365 है। जिससे न सिर्फ समस्त क्षेत्रवासियो बल्कि कंपनी के भी सभी अधिकारियों में भी खुशी की लहर है। आर्यन पंवार जिले के खाचरोली गांव के एक बहुत साधारण परिवार से आते हैं। जिनके पिताजी अशोक पंवार देश की एक बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी मैसेर्स एसोसिएटेड रोड कैरियर लिमिटेड में वरिष्ठ प्रबंधक के तौर पर लंबे समय से कार्यरत है। जिसका रजिस्टर्ड ऑफिस कोलकाता में स्थित है और माता जी इंश्योरेंस एवं इन्वेस्टमेंट के क्षेत्र में सेल्फ एंप्लॉयड हैं। आर्यन के मन में देश सेवा की इच्छा बचपन से ही थी। क्योंकि उनके चाचा सूबेदार सुरेंद्र सिंह पंवार आर्मी में कार्यरत है और मौसी गवर्नमेंट टीचर है। आर्यन के दादा मांगेराम जो तीन भाई हैं। जिनमें से दो भाई गांव में ही है और एक भाई राजस्थान पुलिस में इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत हुए हैं। आर्यन शुरुआत से ही पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी एक्टिव रहा है। उनकी पढ़ाई शुरू से ही पिताजी की सर्विस के कारण अलग-अलग स्थानों पर बाहर ही हुई है दो इस प्रकार है।
1-4 th संस्कार इंटरनेशनल स्कूल इलाहाबाद
5-8 th Delhi Public School- जमशेदपुर- झारखंड
9-12 th DAV Public school  झारसुगुडा- ओड़िशा

Achievement

National Medal in Karate 2023

Student of the Year Award 24 &25

Head Boy of DAV school 24&25

95-4 % in CBSE 10th class

Best shooter & Anchor in Pre RDC camp

Best Cadet award in NCC 23&24

अपनी सफलता का श्रेय आर्यन ने अपने परिजनों के साथ-साथ अपने सभी गुरुओं को भी दिया है जिन्होंने समय समय पर सही गाइडलाइन प्रदान की है। अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर अनुशासन आत्मविश्वास और इच्छा शक्ति से की गई मेहनत से सफलता निश्चित है -आर्यन पंवार

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक हिसार रैली के सफल आयोजन पर कार्यकर्ताओं व अधिकारियों को जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना ने जताया आभार
झज्जर, 14 अप्रैल, अभीतक:- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आयोजित हिसार रैली और हिसार- अयोध्या हवाई सेवा के शुभारंभ जैसे ऐतिहासिक कार्यक्रम के सफल आयोजन के पश्चात झज्जर जिला परिषद के चेयरमैन एवं भाजपा विधायक प्रत्याशी कप्तान बिरधाना ने झज्जर जिले के समर्पित पार्टी कार्यकर्ताओं, मंडल अध्यक्षों, पदाधिकारियों और सरकारी अधिकारियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जिस उत्साह, अनुशासन और समर्पण के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की तैयारियों में भाग लिया, वह भारतीय जनता पार्टी के मजबूत संगठनात्मक ढांचे और कार्यकर्ता-आधारित संस्कृति का प्रतीक है। जिले से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रैली में भाग लेकर प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन किया और हरियाणा की आवाज को राष्ट्रीय मंच पर मजबूती से प्रस्तुत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा हिसार-अयोध्या उड़ान सेवा को हरी झंडी दिखाना हरियाणा के विकास और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इस उड़ान से प्रदेश के लोगों को प्रभु श्रीराम के पावन नगरी अयोध्या पहुंचने में सहजता होगी और सामाजिक-सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूती मिलेगी। कप्तान बिरधाना ने कहा कि इस आयोजन की सफलता सिर्फ सरकार या पार्टी नेतृत्व की नहीं, बल्कि जिले के हर कार्यकर्ता, पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों की सामूहिक मेहनत और निष्ठा का परिणाम है। उन्होंने सभी का पुनः हृदय से धन्यवाद करते हुए आशा जताई कि ऐसे ही संगठित प्रयासों से झज्जर और हरियाणा विकास की नई ऊंचाइयों को छूएंगे।

डॉ. अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता थे – सतीश छिकारा
बहादुरगढ, 14 अप्रैल, अभीतक:- शहर के ट्रिपल सी मेट्रोप्लेक्स में भारतीय किसान संघ कार्यालय पर भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। भारतीय किसान संघ प्रदेशाध्यक्ष सतीश छिकारा का 60 वां जन्मदिन और बाबा साहेब की 135 वी जयंती किसानों, कार्यकर्ताओ ने धूम धाम से मनाई। भारतीय किसान संघ प्रदेशाध्यक्ष सतीश छिकारा व किसानों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की। किसान नेता सतीश छिकारा ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपने जीवन में सदा ही सर्वसमाज व विशेष रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के अधिकारों को लेकर कभी कोई समझौता नहीं किया। बाबा साहेब ने शक्तिशाली व देश के सभी नागरिकों के लिए सम्मान अधिकार प्रदान करने वाले संविधान की रचना की जिसके लिए बाबा साहेब को सदा सम्मान से याद किया जाएगा। किसान नेता सतीश छिकारा ने कहा कि डॉ. अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता थे। अंबेडकर समाज के कमजोर, मजदूर, महिलाओं आदि को शिक्षा के जरिए सशक्त बनाया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने भारत की आजादी की लड़ाई में ना सिर्फ एक अहम भूमिका निभाई बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए संविधान निर्माण की भी जिम्मेदारी उठाई। भारतीय किसान संघ प्रदेशाध्यक्ष सतीश छिकारा ने कहा कि बाबा साहेब ने देश से जाति प्रथा और समाज में कुव्यवस्था को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी। उनका मानना था कि सभी जाति के लोगों को एक जैसा अधिकार मिलना चाहिए ताकि आगे चलकर किसी भी प्रकार का भेदभाव ना हो। इस दौरान सतीश छिकारा ने भारत रतन डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर संखोल गांव में आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया। इस अवसर पर कवल सिंह, बलराज रंगा, पवन कलसन, रणधीर तवर, सुशील तवर, नरेश रंगा, राकेश, महेंद्र अहलावत, कामरेड सतीश, रमेश रंगा, लखमीचंद जांगड़ा, प्रेम तवर, संजय कलसन , विजय दिनोदियां, रमेश बराही, सुरेंद्र मास्टर, महताब छिकारा, हवा सिंह, कर्मवीर सिंह, मुख्तयार सिंह आदि मौजूद रहें।

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर को अर्पित की श्रद्धांजलि
प्रत्येक नागरिक से 2047 तक समावेशी विकसित भारत बनाने के लिए उनके आदर्शों को कायम रखने का आह्वान किया
चंडीगढ़, 14 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को भारत रत्न डॉ. बी.आर. अंबेडकर को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माता तथा सामाजिक न्याय, समानता और मानवीय गरिमा के लिए अथक योद्धा के रूप में याद किया। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि डॉ. अंबेडकर ने हाशिए पर पड़े और शोषितों के अधिकारों की वकालत करके न्यायपूर्ण और समावेशी भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि एक दूरदर्शी समाज सुधारक, बाबासाहेब ने अपना जीवन अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और समाज के अन्य कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उनके काम ने एक ऐसे भारत की नींव रखी, जो जाति, पंथ या पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना हर नागरिक को सशक्त बनाने की आकांक्षा रखता है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि शिक्षा और रोजगार में भेदभाव के खिलाफ कानूनी सुरक्षा और समानता के मौलिक अधिकार की स्थापना जैसे संवैधानिक प्रावधानों के माध्यम से, डॉ. अंबेडकर ने सुनिश्चित किया कि न्याय और निष्पक्षता के आदर्श हमारे लोकतांत्रिक ढांचे की आधारशिला बनें। राज्यपाल ने हरियाणा और देश के लोगों से डॉ. अंबेडकर द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करने और दैनिक जीवन में उनकी शिक्षाओं को अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जैसा कि हम अपनी स्वतंत्रता की शताब्दी की ओर बढ़ रहे हैं, आइए हम 2047 तक बाबासाहेब के मूल्यों के आधार पर एक सच्चे समावेशी और विकसित भारत के निर्माण की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करें। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि डॉ. अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके विचारों को कार्य रूप में लागू किया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रगति और समृद्धि का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

आम आदमी पार्टी की रेवाड़ी इकाई के कार्यकर्ताओ ने बाबा साहिब डॉ भीम राव आंबेडकर का 134 वां जन्म दिन मनाया
रेवाडी, 14 अप्रैल, अभीतक:- आम आदमी पार्टी की रेवाड़ी इकाई के कार्यकर्ताओ ने आज भारत के सविधान निर्माता और भारत रतन से सम्मानित बाबा साहिब डॉ भीम राव आंबेडकर का 134 वां जन्म दिन पर जिला अध्यक्ष मदन सिंह की अध्यक्षता में इनकी मूर्ति पर फूल माला चढाई। इस अवसर सभी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहिब को नमन किये और बाबा साहिब अमर रहे के जोर नार से नारे लगायें। सभी कार्येकर्ताओ ने बाबा साहिब की विचार धाराओ को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष एक्स सर्विसमैन कमांडेंट संतोष यादव, मिडिया प्रभारी मनोज अन्ना, नरेश चैधरी, सुभाष अग्रवाल, महेन्दर सिंह, कपिल उर्फ चैटाला, अन्य पदाधिकारी व कार्येकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *