Haryana Abhitak News 20/04/25

 

आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए फील्ड में निगरानी टीमें
फसल अवशेष जलाने पर दर्ज होगी कानूनी कार्यवाही, जिले में लागू है धारा 163 – डीसी
डीसी का आमजन से सहयोग का आह्वान, गेहूं के फानों में आग ना लगाएं
कहीं पर भी आग लगने की घटना की सूचना तुरंत 112 पर दें
झज्जर, 20 अप्रैल, अभीतक:- जिला प्रशासन ने गेहूं की कटाई के बाद खेतों में फसल अवशेष (फाने) जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए पूरी गंभीरता है। जिले में फसल अवशेषों को आग लगाना भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत प्रतिबंधित है और ऐसे मामलों में सूचना मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए कानूनी कार्यवाही अमल में लाएगा। फसल अवशेष जलाने से आग अनियंत्रण हो जाती है और साथ लगते खेत में खड़ी पकी हुई फसल आग की चपेट में आ जाती है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान होता है। डीसी ने संबंधित एसडीएम और विभागीय अधिकारियों को फील्ड में निरंतर निगरानी रखने के कड़े आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा को हर आगजनी की घटना की जवाबदेही तय होगी। इसलिए अधिकारी सजग और सतर्क होकर कार्य करें। आगजनी से फसलों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने स्पष्ट किया है कि खेतों में फसल अवशेष जलाना न केवल पर्यावरण और जन स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है, बल्कि यह एक दंडनीय अपराध भी है। इस पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निगरानी व नियंत्रण की व्यापक व्यवस्था की गई है। डीसी ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि वे इस विषय पर प्रशासन का सहयोग करें और कहीं भी फसल अवशेष या गेहूं के फाने जलते हुए देखें तो तुरंत डायल 112 या संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उपायुक्त ने कहा कि फसल अवशेष जलाना वायु प्रदूषण का प्रमुख कारण बनता है, जिससे श्वसन संबंधी बीमारियां फैलने की आशंका रहती है। साथ ही इससे खेत की उर्वरता को भारी नुकसान पहुंचता है, मिट्टी की जैविक गुणवत्ता नष्ट होती है। किसान फसल अवशेष (गेहूं के फानों) में आग ना लगाएं इससे आग आगे बढ़ जाती जिससे अन्य किसानों के खेतों में नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है।
112 पर करें सूचना, तत्काल होगी कार्रवाई
डीसी दहिया ने आमजन और किसानों से अपील की कि यदि कहीं भी फसल अवशेष जलाने की घटना नजर आती है तो तुरंत डायल 112 या जिला प्रशासन के अधिकारियों को सूचित करें ताकि समय रहते राहत और बचाव कार्य किया जा सके और पर्यावरण को नुकसान से बचाया जा सके।
टीमों द्वारा की जा रही है कड़ी निगरानी
डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा गांव व ब्लॉक स्तर पर निगरानी टीमें गठित की गई हैं, जो नियमित रूप से फील्ड में सक्रिय हैं। किसानों, नंबरदारों व पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूक किया जा रहा है कि वे अवशेष जलाने की बजाय वैज्ञानिक तरीकों यंत्रों के माध्यम से फसल अवशेष प्रबंधन करें। इससे किसानों की अतिरिक्त आय भी बढ़ेगी। किसानों से विशेष रूप से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर एक-दूसरे को भी जागरूक करें।
सख्त कार्रवाई का प्रावधान
फसलों के अवशेष जलाने के मामलों में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, वायु (प्रदूषण नियंत्रण) अधिनियम, और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है। जिले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत भी फसल अवशेष जलाना प्रतिबंधित है। साथ ही, आरोपी की सब्सिडी और सरकारी योजनाओं का लाभ भी रोका जा सकता है।

रविवार को जिला जींद के गांव पलवां में आयोजित धन्ना भगत की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए रवाना होते जिलावासी। झज्जर में भाजपा जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि और महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सोमवती जाखड़ के नेतृत्व में भाग लेने जाते जिलावासी।

भगत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती समारोह में जिला वासियों ने लिया बढ़चढ़ कर भाग
सीएम श्री नायब सिंह सैनी का भाषण सुनने सैकड़ों की संख्या में गांव पलवां पहुंचे जिलावासी
झज्जर, 20 अप्रैल, अभीतक:- भगत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को जींद जिले में उचाना के गांव पलवां में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में झज्जर जिला से सैकड़ों की संख्या में जिलावासी में पूरे जोश और उत्साह के साथ रवाना हुए। जयंती समारोह में झज्जर जिले से उल्लेखनीय भागीदारी रही। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि रहे। राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन संत महापुरुष सम्मान एवं विचार-प्रसार योजना के तहत किया गया था। रविवार की सुबह भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री ओमप्रकाश धनखड़ के आह्वान पर जिला अध्यक्ष विकास बाल्मिकी की अगुवाई में झज्जर विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, बेरी विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि भाजपा नेता संजय कबलाना, बहादुरगढ़ क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी रहे दिनेश कौशिक सेवामूर्ति के नेतृत्व में जोश व उत्साह के साथ रवाना हुए। महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सोमवती जाखड़ के नेतृत्व में महिलाएं भी जयकारों के साथ कार्यक्रम में भाग लेने गांव पलवां पहुँची। जिला झज्जर के कोने कोने से विभिन्न गांवों के प्रतिनिधियों की अगुवाई में रवाना हुए लोगों ने भगत शिरोमणि धन्ना भगत के जयंती समारोह में पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का स्वागत किया और राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ का अभिनंदन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने कहा कि वर्ष 2014 में जब हरियाणा प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तभी से हरियाणा सरकार ने यह एक बड़ा ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि समाज को एक अच्छी दिशा देने वाले सभी महापुरुषों, गुरुओं, संतों की जयंती हर वर्ष हरियाणा सरकार की ओर से राज्य स्तर पर मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि शिरोमणि धन्ना भगत एक महान संत, भक्त और समाज सुधारक थे, जिन्होंने भक्ति आंदोलन के माध्यम से समाज को एक नई दिशा दी। वे 15वीं शताब्दी के प्रसिद्ध भक्तों में से एक थे और संत रविदास, कबीर, नामदेव आदि के समकालीन माने जाते हैं।
शिरोमणि धन्ना भगत ने समाज को आत्मनिर्भरता का दिया संदेश
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि धन्ना भगत ने कर्म और मेहनत को महत्व दिया, जिससे समाज को श्रम की गरिमा और आत्मनिर्भरता का पाठ मिला। धन्ना भगत ने अंधविश्वास और पाखंड के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने बताया कि ईश्वर को प्राप्त करने के लिए बाहरी आडंबरों की आवश्यकता नहीं, बल्कि सच्चे मन और भक्ति की जरूरत है। भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सोमवती जाखड़ ने कहा कि उन्होंने कहा कि संत महात्मा किसी जाति विशेष के ना होकर सर्व समाज के होते हैं। संतो के बताए मार्ग पर चलकर प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। संत महात्माओ ने अपने जप और तप के जरिए समाज को नई दिशा देने का काम किया। शिरोमणी धन्ना भगत की जयंती के कार्यक्रम में जिला के नागरिकों ने बढ़ चढकर पूरे जोश व उत्साह के साथ हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय समारोह में झज्जर जिले की उल्लेखनीय भागीदारी रही।

प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।

जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर आज आयोजित होंगे समाधान शिविर
समाधान शिविर शिकायतों के त्वरित समाधान का सशक्त माध्यम – डीसी
झज्जर, 20 अप्रैल, अभीतक:- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन झज्जर द्वारा नागरिकों की शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के उद्देश्य से समाधान शिविर प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को कार्य दिवसों में नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज (सोमवार, 21 अप्रैल को) सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि जिला स्तरीय समाधान शिविर लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हाल तथा उपमंडल स्तरीय समाधान शिविर संबंधित उपमंडल बहादुरगढ़, बादली व बेरी लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में आयोजित होंगे। डीसी ने बताया कि समाधान शिविर के माध्यम से आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। इन शिविरों में सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित होते हैं ताकि लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। डीसी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं को लेकर समाधान शिविर में पहुंचे और इस मंच का लाभ लें।

प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।

किसानों की उपज का निर्धारित समय में भुगतान करें खरीद एजेंसियां – डीसी
डीसी प्रदीप दहिया ने खरीद की गई उपज की लिफ्टिंग प्रक्रिया में तेजी लाने के दिए निर्देश
जिले में एक लाख 13507 एमटी गेहूं और 30365.46 एमटी सरसों की खरीद दर्ज
वीसी के माध्यम से डीसी प्रदीप दहिया ने खरीद से जुड़े अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
झज्जर, 20 अप्रैल, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि जिले में रबी सीजन की सरसों खरीद प्रक्रिया जारी है। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार खरीद एजेंसियों द्वारा निर्धारित मानदंडों के तहत सरसों की खरीद की जा रही है। जिला की मंडियों में एक लाख 13507 एमटी गेहूं की खरीद की गई है और अब तक 162297 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है। 57 हजार 159 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है। वहीं 30365.46 एमटी सरसों खरीद की जा चुकी है, जबकि 32 750 मीट्रिक टन सरसों की आवक दर्ज की गई है। वहीं 24 हजार 985 मीट्रिक टन सरसों का उठान हो चुका है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने वीसी के माध्यम से खरीद कार्य से जुड़े अधिकारियों व एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि वे किसानों को तय समय सीमा में भुगतान सुनिश्चित करें और खरीदी गई सरसों की लिफ्टिंग में तेजी लाएं, ताकि मंडियों में जगह की समस्या न हो। उन्होंने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि स्टोरेज को लेकर बेहतर प्लानिंग के साथ कार्य करें जिससे लिफ्टिंग के कार्य में किसी प्रकार की देरी ना हो। उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को अनाज मंडियों में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाए, जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

अग्निपथ योजना तथा रेगुलर एंट्री के तहत 25 अप्रैल तक खुला रहेगा पोर्टल
झज्जर, 20 अप्रैल, अभीतक:- अग्निपथ योजना तथा रेगुलर एंट्री के तहत ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल 25 अप्रैल तक खुला रहेगा। सेना भर्ती कार्यालय रोहतक के निदेशक ने बताया कि रोहतक, झज्जर, सोनीपत और पानीपत जिलो के युवक अग्निवीर जनरल डयूटी,अग्निवीर क्लर्क व स्टोर कीपर तकनीकी,अग्निवीर तकनीकी,अग्निवीर ट्रेड्समैन दसवीं पास व अग्निवीर ट्रेड्समैन आठवीं पास के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पहले 10 अप्रैल तक थी जिसे अब 25 अप्रैल तक आगे बढ़ा दिया गया है। युवतियां अग्निवीर(महिला सेना पुलिस)के लिए आवेदन कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि रेगुलर एंट्री के तहत उम्मीदवार सैनिक नर्सिंग सहायक और सिपाही फार्मा, आरटी जेसीओ, हविलदार (एसएसी) और हविलदार (एजुकेशन) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बार एक उम्मीदवार दो अग्निवीर कैटगरी तथा एक रेगुलर एंट्री कैटेगरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बशर्ते वह अन्य सभी शर्तें पूरी करता हो तथा हर कैटेगरी के लिए अलग अलग आवेदन करने की आवश्यकता होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभ्यार्थी आवेदन करने से पूर्व नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझ लें।

प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।

जल संरक्षण वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत – डीसी
गर्मी में जरूरत के अनुरूप पानी का इस्तेमाल करें नागरिक
झज्जर, 20 अप्रैल, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने जिलावासियों से जल संरक्षण का आह्वान करते हुए पानी का जरूरत अनुसार उपयोग करने पर बल दिया है। उन्होंने आम जन से जल बचाने की अपील करते हुए कहा कि जल है तो कल है, इसलिए अगली पीढ़ी के लिए पानी की एक-एक बूंद बचाना बेहद जरूरी है।
पानी की एक-एक बूंद कीमती है
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है, अत्यधिक गर्मी के चलते पानी की खपत बढ़ना स्वाभाविक है। इसके साथ ही कुछ लोग पेयजल से अपने वाहनों को धोते हैं और पेयजल से ही पशुओं को नहलाते हैं। इससे न केवल पानी की बर्बादी होती है बल्कि गलियों में कीचड़ का आलम बनता है। डीसी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पानी जरूरत के अनुरूप ही प्रयोग करें। उन्होंने कहा है कि नलों पर टोंटियां लगाकर रखें और उनको खुला न छोड़ें। नलों को खुला छोड़ने से पानी व्यर्थ बहता है। इसके अलावा नालियों का गंदा पानी भी खुले नलों से होकर वापस साफ पानी में चला जाता है, जिससे साफ पानी भी गंदा हो जाता है। उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी के रिसोर्स और टैंकों की सफाई का विशेष ध्यान रखें। पानी की क्लोरिनेशन समय पर की जाए। डीसी ने शिक्षण संस्थानों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों को गर्मी के मौसम में फैलने वाली विभिन्न बीमारियों, उनके लक्षण और बचाव के बारे में बताएं। शिक्षा संस्थानों में पानी की टंकियों को समय-समय पर साफ करवाएं।


गौ दान के लिए सभी दिन शुभ – मनोज
झज्जर, 20 अप्रैल, अभीतक:- समाजसेवी संस्था श्री श्याम सेवा प्रचार मण्डल झज्जर रजि रू द्वारा गौ सेवा में चूरी दान की। श्री श्याम सेवा प्रचार मण्डल के प्रधान मनोज कुमार ने बताया कि गुरुग्राम रोड़ स्थित गोकुल धाम गौ सेवा परिसर में वैशाख मास के अवसर पर मंडल के सदस्यों ने घायल गायों के लिए चार क्विंटल काला नमक व 1.5 क्विंटल चूरी की सेवा की। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में दान को सर्वोपरि माना जाता है। वैशाख मास में गऊ शाला में दान का बड़ा महत्व है। गाय को हरा चारा व चूरी खिलाना एक धार्मिक और आध्यात्मिक कार्य माना जाता है। इससे पुण्य प्राप्त होता है और व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती हैं। उन्होंने आसपास के लोगों को गौशालाओं में हरा चारा, चूरी, दवा व अन्य जरूरी सामान दान करने के लिए प्रेरित किया। गौ दान के लिए सभी दिन शुभ है। मंडल की उपप्रधान मीनाक्षी वर्मा ने कहा कि गाय भगवान कृष्ण को बहुत प्रिय है। गाय को पृथ्वी का प्रतीक माना जाता है। गौ माता में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। इस मौके पर प्रधान मनोज कुमार, उप प्रधान मीनाक्षी वर्मा, सचिव काले गुर्जर, हेमंत नंदा, सह सचिव, सदस्य जोगेंद्र ठाकरान, संदीप पटवारी, मोहन सरोहा, प्रवीण कुमार, नवीन सहित मीडिया सलाहकार रोहित कटारिया मौजूद रहे।
चूरी व हरे चारे का महत्व
हरा चारा, चूरी गायों के लिए एक महत्वपूर्ण आहार है। इसमें विटामिन और प्रोटीन भरपूर मात्रा में होते हैं। हरा चारा गायों को स्वस्थ और मजबूत बनाता है, और इससे दूध उत्पादन में भी वृद्धि होती है। शास्त्रों में किसी जरूरतमंद की मदद करने से न सिर्फ उसका भरण-पोषण होता है बल्कि आपके पुण्य कर्मों की संख्या भी बढ़ती है। इसी तरह जानवरों को खाना खिलाना भी बहुत अच्छा माना जाता है। वेदों और पुराणों में बताया गया है कि जानवरों को खाना खिलाने से न सिर्फ हमारे पाप दूर होते हैं बल्कि ग्रह दोष भी ठीक होते हैं।

चक्रवर्ती सम्राट अशोक के जन्मोत्सव पर विशाल रेखाचित्र बनाकर दी श्रद्धांजलि
झज्जर, 20 अप्रैल, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर चक्रवर्ती सम्राट अशोक के जन्मोत्सव पर उनका एक विशाल रेखाचित्र बनाकर उनको श्रद्धांजलि प्रदान की। मुकेश शर्मा ने बताया कि अशोक एक ऐसे सम्राट थे जन्होंनें युद्ध का त्याग किया। अपनी जीवन शैली से वह महान शासकों की श्रेणी में सदा अग्रणीय रहे। भारत मे कई महान शासक हुये जिनमे से एक थे सम्राट अशोक। सम्राट अशोक का जन्म 304 ईसा पूर्व पटना के पाटलीपुत्र मे हुआ था तथा 72 वर्ष की आयु पूर्ण करने के पश्चात इनकी मृत्यु 232 ईसा पूर्व मे पटलिपुत्र मे ही हुई। सम्राट अशोक सम्राट बिन्दुसार के तथा माता सुभाद्रंगी के पुत्र थे तथा सम्राट अशोक सम्राट चन्द्रगुप्त मोर्य के पौत्र थे, उन्हे मौर्य साम्राज्य का तीसरा शासक माना जाता था। सम्राट अशोक की माता चंपक नगर के एक बहुत ही गरीब परिवार की बेटी थी। सम्राट अशोक को एक सफल और कुशल सम्राट बनाने मे आचार्य चाणक्य का बहुत बड़ा हाथ हैद्य आचार्य चाणक्य ने उन्हें एक सफल और कुशल सम्राट के सभी गुण सिखाये। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर महान सम्राट अशोक को अपनी श्रद्धांजलि प्रदान की।

झज्जर में हुई अनोखी शादी
झज्जर, 20 अप्रैल, अभीतक:- रविवार 20 अप्रैल को नवीन जयहिन्द झज्जर पहुंचे जहां उन्हें अनोखी शादी देखने को मिली। झज्जर में श्री श्याम जन कल्याण सेवा संस्था द्वारा अनाथ, वृद्ध, नेत्रहीन, असहाय लोगों के लिए रहना खाना व उचित शिक्षा दी जाती है वो भी निशुल्क। रविवार को संस्था द्वारा नेत्रहीन बच्चों की शादी करवाई गई, ये बच्चे इसी संस्था में निःशुल्क पढ़कर आज सरकारी नौकरी पर कार्यरत है। जयहिन्द ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और इस नेक काम के लिए रीतू, जयवीर भम्भेवा, ज्योति खत्री व श्री श्याम जन कल्याण सेवा संस्था की पूरी टीम का धन्यवाद किया। जयहिन्द ने जनता से अपील की के सभी लोगों को अपनी इच्छानुसार तनदृमनदृधन से इनकी मदद करनी चाहिए क्योंकि इस संस्था से 7 नेत्रहीन बच्चे निःशुल्क पढ़कर सरकारी नौकरी प्राप्त कर चुके है और बहुत से रक्तदान शिविर जैसे अनेकों ऐसे काम कर चुके है साथ ही विकलांग बच्चों, लोगों व जिन्हें लोग घर से निकाल देते है उन्हें यहां रखा जाता है व निःशुल्क उनका ख्याल रखा जाता है। जयहिन्द का कहना है कि वैसे तो हम बहुत सी शादियों में जाते है लेकिन यह हमारा सौभाग्य है कि आज हमें इस तरह की शादी में आने का मौका मिला।

 

ब्राह्मण धर्मशाला में सुबह 11ः30 बजे राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा समाज बंधुओं के साथ करेंगे बैठक
झज्जर, 20 अप्रैल, अभीतक:- सोमवार 21 अप्रैल को झज्जर ब्राह्मण धर्मशाला में सुबह 11ः30 पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा समाज बंधुओं के साथ बैठक करेंगे और 27 अप्रैल को पंचकूला में आयोजित होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम का निमंत्रण दंेगे। इस सम्बंध में श्री ब्राह्मण महासभा झज्जर महासचिव सन्त शर्मा सुरेहती व मनीष शर्मा नंबरदार पूर्व चेयरमैन ने बताया कि निमंत्रण देने के लिए लिए पहुंच रहे राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा के विचार सुनने समाज बंधु अवश्य पहुंचे।

श्री श्याम सेवा प्रचार मण्डल झज्जर (रजिस्टर्ड) शनिवार मासिक संकीर्तन द्वारा बाबा के आशीर्वाद से रविवार को श्री श्याम सेवा प्रचार मण्डल झज्जर (रजिस्टर्ड) के प्रधान, श्री मनोज कुमार, उप प्रधान, श्रीमती मीनाक्षी वर्मा, सचिव श्री काले गुर्जर, श्री हेमंत नंदा, सह सचिव, सदस्य श्री जोगेंद्र ठाकरान, संदीप पटवारी, मोहन सरोहा, प्रवीण कुमार, नवीन एवं रोहित कटारिया, मीडिया सलाहकार द्वारा गोकुल धाम गौ सेवा धर्मार्थ, फरुखनगर रोड पर अपने हाथों से घायल, गायों, सांडों के लिए 4 क्विंटल, काला नमक एवं 1.5 क्विंटल चूरी की सेवा दी गई। बाबा ऐसे ही इस मण्डल पर अपनी कृपा का हाथ बनाए रखे एवं अपनी सेवा में लगाए रखें।

बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर विहिप प्रदर्शन कर देगा ज्ञापन
झज्जर, 20 अप्रैल, अभीतक:- विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री राजकुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में संपूर्ण बंगाल को जिस प्रकार हिंसा की आग में जलाया जा रहा है, हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, राष्ट्र विरोधी और हिंदू विरोधी तत्वों को निर्बाध रूप से अपने षडयंत्रों को क्रियान्वित करने की खुली छूट दी जा रही है, उससे स्पष्टरूप से लगता है कि बंगाल की स्थिति अत्यधिक चिंताजनक है। इसको लेकर विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल रेवाड़ी के द्वारा हिन्दू समाज के सहयोग से 21 अप्रैल को प्रातः 11 बजे राजीव चैक, निकट सचिवालय रेवाड़ी पर प्रदर्शन करने के बाद जिला मुख्यालय पर उपायुक्त महोदय के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देगा। उन्होंने स्थानीय हिन्दू समाज के लोगों से अपील की है कि बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे घोर अत्याचार के खिलाफ आवाज को बुलंद करने के लिए इस प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लें।

महाराणा प्रताप राजपूत सभा झज्जर इकाई की विशेष बैठक का आयोजन महाराणा प्रताप भवन में किया गया
झज्जर, 20 अप्रैल, अभीतक:- रविवार को महाराणा प्रताप राजपूत सभा झज्जर इकाई की विशेष बैठक का आयोजन महाराणा प्रताप भवन सेक्टर 6 प्लॉट नंबर 1 में किया गया। जिसमें 17 गांव की राजपूत सरदारी ने भाग लिया और सभा की अध्यक्षता सरजीत सिंह ने की। इस सभा में सभी उपस्थित राजपूत सरदारी के समक्ष सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि श्री सतपाल चैहान कोका कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे और वर्तमान राजपूत सभा का पुनर्गठन किया जाएगा। इसके साथ ऑडिट कार्य भी शीघ्र करवा लिया जाएगा। सभी सदस्यों का पहुंचने पर राजपूत सभा द्वारा धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर सरपंच भंवर सिंह न्योला, सरजीत सिंह प्रधान, श्री सुरेश लुहारी, श्री राजकुमार तंवर, करणी सेना श्री मैनपाल चैहान, श्री सतपाल पहलवान कोका, श्री सोनू गोड, श्री जितेंद्र सिंह परमार, श्री निर्मल सिंह एडवोकेट, श्री दुष्यंत चैहान, श्री जय भगवान सरपंच, विष्णु चैहान कुलाना, तेजपाल सिंह बाबरा, मास्टर प्रदीप सिंह बाबरा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बाल विवाह मुक्त जिला बनाने में सहयोग करें – छिल्लर’
झज्जर, 20 अप्रैल, अभीतक:- अक्षय तृतीय पर्व के मौके पर होने वाली शादियों पर प्रशासन की विशेष नजर है। इस मौके पर बाल विवाह भी होने की संभावना रहती है। ऐसे में प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि जिले में कोई बाल विवाह न हो। एम डी डी ऑफ इंडिया संस्था के जिला संयोजक कर्मजीत छिल्लर ने यहां जारी प्रैस विज्ञप्ति में समाज के सभी वर्गों से अपील की है कि बाल विवाह जैसी कुरीति को मिटाने में आगे आएं। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अनुसार 18 साल से कम उम्र की लड़की और 21 साल से कम लड़के को नाबालिग माना जाता है। 18 साल से कम उम्र की लड़की और 21 साल से कम उम्र के लड़के का विवाह करना संज्ञेय और गैर जमानती अपराध है। इसके अलावा बाल विवाह की कोई कानूनी मान्यता नहीं है। कर्मजीत छिल्लर ने आगे कहा कि ऐसा कोई भी व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है, उसको बढ़ावा देता है या उस में सहायता करता है, उसको दो साल तक की कड़ी सजा और एक लाख रूपये तक का जुर्माना हो सकता है। बाल विवाह से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में कमी आती है। साथ ही बाल विवाह से बच्चों के उत्पीड़न व शोषण को बढ़ावा मिलता है। बाल विवाह भी एक तरह की हिंसा है जिसे समाज में जागरूकता व हस्तक्षेप से रोका जा सकता है। छिल्लर ने बताया कि जिले में बाल विवाह रोकने के लिए सघन अभियान चलाया गया है। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झज्जर के आदेशानुसार से यह अभियान चलाया जा रहा है। जिले में कई स्थानों पर बाल विवाह के मुद्दे पर कई जागरूकता कार्यक्रम किये गये हैं। माननीय श्री विशाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर का इस अभियान में विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा है। कर्मजीत छिल्लर ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि झज्जर जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने में सहयोग करें। अगर किसी को भी अपने आसपास बाल विवाह के बारे में पता चले तो तुरन्त संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी, 181, व डायल 112 में सूचित करें। इसके साथ-साथ सभी बैंकेट हॉल के मालिक, धार्मिक संस्थान, हलवाइयों, प्रिंटर व पंडितों से भी अनुरोध है कि वो शादी से पहले शादी होने वाले जोड़े की आयु की पड़ताल जरूर करें।

भक्त शिरोमणि धन्ना ने अपनी शक्ति से भगवान श्री कृष्ण जी को प्रकट किया था। भगवान श्री कृष्ण ने जहां कर्म का संदेश दिया, हम उस धरा पर उनकी जयंती मना रहे हैं। संत धन्ना भगत की जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में इतनी गर्मी में और लावणी के समय में आए प्रदेश के परिवारजनों का आभार और सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। समारोह में मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहनलाल बडोली सहित टीम हरियाणा के सदस्य, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं स्थानीय नेता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक, राज्यसभा सांसद श्री सुभाष बराला को सफल कार्यक्रम की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

लोकसभा सांसद चैधरी धर्मबीर सिंह ने भिवानी में जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन समारोह में की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत
भिवानी, 20 अप्रैल, अभीतक:- लोकसभा सांसद एवं वरिष्ठ जननेता श्री चैधरी धर्मबीर सिंह ने आज भीम स्टेडियम भिवानी में आयोजित भिवानी जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। यह प्रतियोगिता बैडमिंटन वेलफेयर एसोसिएशन भिवानी द्वारा कर्मयोगी स्वर्गीय श्री जानी राम कुकरेजा की स्मृति में आयोजित की गई थी। समारोह के दौरान श्री चैधरी धर्मबीर सिंह ने अपने संबोधन में युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूती प्रदान करते हैं। इस अवसर पर भिवानी के अनेक प्रबुद्धजन, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का वातावरण उत्साहपूर्ण एवं प्रेरणादायी रहा।

बिजली का ट्रांसफॉर्म लगाने को लेकर हुई कहासुनी में जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 20 अप्रैल, अभीतक:- गांव आसण्डा में बिजली का ट्रांसफॉर्म लगाने को लेकर हुई कहासुनी में एक व्यक्ति को पिस्तौल का बठ व उस पर फायर करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चैकी मांडोठी प्रभारी उप निरीक्षक जय भगवान ने बताया कि सत्यवान निवासी आसंडा ने शिकायत देते हुए बताया कि 19 अप्रैल 2025 को हमारे गांव का सरपंच, बिजली विभाग के कर्मचारियो के साथ हमारे मकान की दीवार के पास ट्रांसफॉर्म लगवाने लगा जिस कारण वहां पर काफी गांव वासी इकट्ठा हो गए जो मकान की दीवार के पास ट्रांसफॉर्म लगाने को लेकर मेरी बहस संदीप के साथ हो गई। इसी दौरान संदीप ने अपने लाइसेंसी पिस्तौल से मेरे सिर में बट मारा और मुझे जान से मारने की नीयत से मेरे ऊपर गोली चला दी। जिस सूचना पर आरोपी के खिलाफ थाना आसौदा में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा द्वारा उपरोक्त मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने और मामले की गहनता से छानबीन करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चैकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक राजीव कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपी से वारदात में प्रयोग लाइसेंसी पिस्तौल जिसमें चार जिंदा रौंद और एक खाली खोल था बरामद किया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

युवा फर्जी ट्रैवलिंग एजेंसियों से रहे सावधान, सरकार द्वारा मानवता प्राप्त एजेंट से ही करें संपर्क – पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन
झज्जर, 20 अप्रैल, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के कुशल नेतृत्व में झज्जर पुलिस द्वारा जहां साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है वही आमजन को भी साइबर ठगो द्वारा अपनाए जाने वाले नए-नए तरीकों के बारे में भी झज्जर पुलिस द्वारा उन्हें जागरूक किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर द्वारा भी समय-समय पर साइबर एडवाइजरी जारी की गई है। वीजा लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। अक्टूबर 2024 को बहादुरगढ़ निवासी एक महिला ने शिकायत थी कि उसका वीजा लगवाने के लिए किसी अनजान व्यक्ति ने उसके साथ 20 लाख रुपए से ज्यादा की साइबर ठगी कि है। उसने बताया कि वह एक घरेलू महिला है उसने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट देखी जिसने मुझे बिना एलएमआई ए की आवश्यकता के बिना मुझे वर्क परमिट पर कनाडा भेजने का वादा किया। इसके बाद मैंने उससे व्हाट्सएप पर बातचीत की जिसने मुझे मेरी सारी डिटेल मांगी और मेरा आवेदन जमा करवाने के नाम पर मेरे साथ 20 लाख से ज्यादा रुपए की साइबर फ्रॉड किया। जिस मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने मनीष निवासी बहेरा जिला सीधी मध्य प्रदेश के तौर पर की गई पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्याय हिरासत में भी दिया गया
पुलिस कमिश्नर का जिला वासियों को संदेश
पुलिस कमिश्नर श्री बी सतीश बालन ने युवाओं को जो विदेश जाने के इच्छुक हैं उनको फर्जी ट्रैवल एजेंटों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि विदेश जाने के इच्छुक लोग जागरूकता के अभाव में अक्सर फर्जी ट्रैवल एजेन्टों का शिकार बनकर लाखों रुपये गंवा बैठते हैं।लोगों को ऐसे फर्जी ट्रैवल एजेंटों से सावधान रहने की जरूरत है। विदेश जाने के लिए वीजा लगवाने से पूर्व एजेंट के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंट की ही सेवाएं ले और भ्रामक विज्ञापनों से बचकर रहे। थोड़ी सी सावधानी आपको ठगी का शिकार होने से बचा सकती है।


हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने हिसार तहसील के नायब तहसीलदार द्वारा समयबद्ध सेवा प्रदान न किए जाने पर कड़ी कार्रवाई की                                                                                        हिसार, 20 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने एक महत्वपूर्ण आदेश में, हिसार तहसील के नायब तहसीलदार द्वारा समयबद्ध सेवा प्रदान न किए जाने पर कड़ी कार्रवाई की है। यह मामला हिसार के गांव बीड़ में भूमि हस्तांतरण एवं म्युटेशन प्रक्रिया में हुई देरी से संबंधित है। आयोग के प्रवक्ता ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हिसार निवासी श्रीमती सुमेधा जिंदल द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर सुनवाई करते हुए आयोग ने पाया कि नायब तहसीलदार श्री नवदीप द्वारा दी गई जानकारी तथ्यों के विपरीत थी। उन्होंने यह कहा था कि दि हिसार एनिमल हसबैंड्री को-ऑपरेटिव हाउस बिल्डिंग सोसायटी लिमिटेड के नाम भूमि के हस्तांतरण की प्रक्रिया जून 2024 से शुरू होकर अक्टूबर 2024 में पूर्ण हुई, जबकि उस अवधि में वास्तव में केवल कुछ ही विक्रय विलेख हुए थे। इसके अतिरिक्त, हरियाणा सरकार की अधिसूचना दिनांक 16 मार्च 2021 के अनुसार, विक्रय विलेख पंजीकरण के दिन ही म्युटेशन प्रक्रिया स्वतः आरंभ हो जानी चाहिए थी। जबकि इस मामले में पंजीकरण और म्युटेशन एंट्री के बीच अत्यधिक विलंब हुआ, और म्युटेशन की प्रविष्टि 23 दिसंबर 2024 को तब की गई जब आयोग ने 17 दिसंबर 2024 को इस पर संज्ञान लिया। इतना ही नहीं, आयोग ने पाया कि जिन विलेखों का पंजीकरण शिकायतकर्ता के बाद हुआ था, उनका म्युटेशन पहले दर्ज कर लिया गया। यह स्पष्ट रूप से भेदभाव और सेवा में देरी को दर्शाता है। राज्य सेवा आयोग ने नायब तहसीलदार श्री नवदीप को सेवा में लापरवाही और शिकायतकर्ता को उत्पीड़ित करने का दोषी पाया है। हरियाणा राइट टू सर्विस एक्ट, 2014 की धारा 17(1) (एच) के तहत 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही, शिकायतकर्ता को 5 हजार रुपये का मुआवजा भी प्रदान करने के आदेश दिए गए हैं। आयोग द्वारा उपायुक्त, हिसार को निर्देश दिया गया है कि अप्रैल 2025 के वेतन से यह राशि काटकर राज्य कोष में जमा कराई जाए तथा मुआवजा शिकायतकर्ता को प्रदान किया जाए।

भिवानी में हरियाणा के शिशु रोग चिकित्सकों ने साझी कॉन्फ्रेंस की
भिवानी, 20 अप्रैल, अभीतक:- रविवार को शहर भिवानी में पूरे हरियाणा प्रदेश के शिशु रोग चिकित्सक, एक दिन की कॉन्फ्रेंस के लिए एकत्रित हुए। डॉ राज महता, सचिव आई ए पी, हरियाणा ने बताया कि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जी डी गोयंका स्कूल के ऑडिटोरियम में चलने वाले इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिशु रोग चिकित्सकों का इस क्षेत्र में होने वाले आधुनिक विकास के बारे में ज्ञानवर्धन करना था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भिवानी के विधायक श्री घनश्याम सर्राफ थे। पूरे हरियाणा से आए डाक्टर बंधुओं ने प्रशंसा करते हुए बताया कि इस प्रकार के आयोजन से सभी को अपना ज्ञान बढ़ाने का अवसर मिलता है। हरियाणा आई ए पी की ओर से डॉ पवन महता, प्रधान, आई ए पी हरियाणा ने इस समारोह की अगुआई की। डॉ बिमल जैन तथा डॉ जी एस गर्ग जिन्हें इस साल हमारी आई ए पी हरियाणा ने खो दिया, उनकी याद में दो मिनट के मौन रखा गया। आई ए पी भिवानी से डॉ भूपेंद्र भारद्वाज, डॉ सुभाष अग्रवाल, डॉ नरेश गर्ग, डॉ साधना आनंद, डॉ अशोक (दादरी), डॉ ईश्वर दास गुप्ता, डॉ मुकेश पंवार, डॉ संदीप लाठर, डॉ आयुष अग्रवाल, डॉ अंकित सिंगला (दादरी), डॉ अंकित खत्री, डॉ ओजस्विनी, डॉ राज महता, डॉ भूमिका अरोरा (हिसार) , डॉ अनु (टी आई टी कॉलेज) ने आयोजन किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *