Haryana Abhitak News 25/04/25

 

गांव साल्हावास में शुक्रवार को दिवंगत अग्निवीर नवीन जाखड़ के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा।

साल्हावास में बलिदानी अग्निवीर नवीन जाखड़ की सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने पुष्प चक्र अर्पित कर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
झज्जर, 25 अप्रैल, अभीतक:- जम्मु कश्मीर के बारामुला क्षेत्र में बलिदान हुए अग्निवीर नवीन जाखड़ की शुक्रवार की शाम को उनके पैतृक गांव साल्हावास में सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने शहीद सैनिक के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। सेना और हरियाणा पुलिस के जवानों ने शस्त्र झुकाकर दिवंगत नवीन जाखड़ को अंतिम सलामी दी। बलिदानी नवीन जाखड़ के पार्थिव शरीर को उसके भाई लोकेश जाखड़ ने मुखाग्नि दी। लोकेश व नवीन जाखड़ दिसंबर 2023 में एक साथ ही अग्निवीर के रूप में सेना में शामिल हुए थे। शुक्रवार की सायं सेना के जवान दिवंगत नवीन जाखड़ के पार्थिव शरीर को जैसे ही साल्हावास गांव लेकर पहुंचे तो हर कोई अपने लाडले सपूत के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ पड़ा। गौरतलब है कि गांव साल्हावास निवासी नवीन जाखड़ डेढ़ वर्ष पूर्व अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्निवीर भर्ती हुए थे,वतर्मान में कश्मीर के बारामुला में तैनात थे। शुक्रवार की सायं बलिदानी नवीन जाखड़ के पार्थिव शरीर को काफिले के साथ गांव साल्हावास लाया गया, तो माहौल गमगीन हो गया और हर किसी की आंखें नम हो गई। जब तक सूरज चांद रहेगा नवीन जाखड़ तेरा नाम रहेगा, भारत माता की जय जैसे गगनभेदी नारों के बीच उनका अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों ने नम आंखों से अपने साहसी व होनहार बेटे को अश्रुपूर्ण विदाई दी। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि नवीन जाखड़ एक साहसी अग्निवीर थे और अपना दायित्व निभाते हुए अपनी जान की बाजी लगा दी। ऐसे वीर शहीदों का नाम कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने दिवंगत नवीन जाखड़ के परिजनों को ढांढस बंधाया और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, विधायक गीता भुक्कल, जिला परिषद के चेयर मैन कप्तान सिंह बिरधाना, जिला परिषद पार्षद प्रतिनिधि वीरभान, ब्लाॅक समिति चैयरमैन प्रतिनिधि हुक्मचंद, सरपंच रामकिशन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, अनिल मातनहेल व जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम रविंद्र यादव, नायब तहसीलदार अरविंद, नायब सूबेदार केएस मान, कैप्टन आकाश सहित दिवंगत नवीन जाखड़ की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में ग्रामीण व गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लेकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी।

अग्निपथ योजना में भर्ती सैनिकों की शहादत में फर्क न करे सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
अग्निवीर की शहादत पर उनके परिजनों को नियमित सैनिक की शहादत वाला सम्मान और सुविधाएं मिले – दीपेन्द्र हुड्डा
सभी अग्निवीरों को नियमित सैनिक का दर्जा एवं नियमित सैनिक की तरह सारे लाभ, सुविधाएं दी जाएँ – दीपेन्द्र हुड्डा
सरकार शहीद के परिवारजनों को पूरा सम्मान दे, यह भी सुनिश्चित करे कि किसी भी शहीद के परिजन अभाव में जीवन व्यतीत न करें – दीपेन्द्र हुड्डा
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शहीद नवीन जाखड़ के अंतिम संस्कार में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार से मिलकर दुःख साझा किया
झज्जर, 25 अप्रैल, अभीतक:- सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज जम्मू-कश्मीर के बारामूला में शहीद हुए गांव साल्हावास के जाँबाज अग्निवीर सैनिक नवीन जाखड़ के अंतिम संस्कार में शामिल होकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने परिवारजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि शहीद नवीन जखड़ ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किये हैं उनका बलिदान देश याद रखेगा। दुःख की इस घड़ी में हम सभी शहीद के परिवारजनों के साथ हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि शहीदों और शहीद के परिवार का सम्मान सबसे ऊपर है। सरकार न केवल शहीद के परिवारजनों को पूरा सम्मान दे अपितु यह सुनिश्चित करे कि किसी भी शहीद के परिजन अभाव में अपना जीवन व्यतीत न करें। इसके लिए जरूरी है कि सरकार अग्निपथ स्कीम के जरिए भर्ती सैनिकों की शहादत में फर्क न करे। अग्निवीर की शहादत पर उनके परिजनों को नियमित सैनिक की शहादत वाला सम्मान और सुविधाएं मिले। सभी अग्निवीरों को नियमित सैनिक का दर्जा एवं नियमित सैनिक की तरह सारे लाभ, सुविधाएं दी जाए और आगे से अग्निवीर सैनिकों की नयी भर्ती करने की बजाय नियमित सैनिकों के रूप में ही फौज में नयी भर्ती हो, इसी में राष्ट्र का भला है। ऐसा होने पर सेना को और मजबूती मिलेगी। इस दौरान विधायक गीता भुक्कल भी मौजूद रहीं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की धरती जय जवान, जय किसान की धरती है, जहां देश प्रेम के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने की परंपरा रही है। शहीद नवीन जाखड़ की शहादत पर हम सभी को गर्व है। उन्होंने आगे कहा कि अग्निपथ योजना में अग्निवीरों को दिये जाने वाली सुविधाओं और अर्हता में गंभीर विसंगतियाँ हैं। इस योजना द्वारा शहीद के बलिदान में भी भेदभाव हो रहा है। चिंता का विषय है कि एक अग्निवीर सैनिक व एक नियमित सैनिक की शहादत होने पर शहीद के परिवार को मिलने वाली अनुग्रह राशि में भारी अंतर है और अग्निवीर शहीद को सरकार शहीद का दर्जा भी नहीं दे रही है। शहादत होने पर उनके परिवार को पेंशन या सैन्य सेवा से जुड़ी कोई और सुविधा भी नहीं मिल रही है। अग्निवीर सैनिक को ड्यूटी के दौरान ग्रेच्युटी व अन्य सैन्य सुविधाएं और पूर्व सैनिक का दर्जा व पूर्व सैनिक को मिलने वाली सुविधाएं मिलने का भी कोई प्रावधान नहीं ळें जबकि नियमित सैनिक की शहादत होने पर शहीद का दर्जा, उनके परिवार को नौकरी में शहीद द्वारा बिताए वर्षों के हिसाब से ग्रैच्युटी, बचे हुए सेवा कार्यकाल से लेकर उस रैंक की रिटायरमेंट उम्र तक मिलता है, पारिवारिक पेंशन, आर्मी बेनेवोलेन्ट फंड और बची हुई छुट्टियों के एवज में पैसा, मेडिकल फैसिलिटी, सीएसडी फैसिलिटी, सभी तरह के मिलिट्री बेनेफिट जो सरकार कभी भी अनाउंस करेगी, वह मिलता है। शहीद के बच्चों के लिए आरक्षित वैकेंसी (शिक्षा व सरकारी नौकरी में), साथ ही बच्चों को सभी प्रकार की छात्रवृत्ति का भी लाभ मिलता है। उल्लेखनीय है कि किसान परिवार के अग्निवीर सैनिक नवीन जाखड़ और उनके बड़े भाई लोकेश जाखड़ भी अग्निवीर योजना के तहत भर्ती हुए थे और लोकेश अभी भी जम्मू-कश्मीर के बारामूला के पास ही तैनात हैं।

झज्जर लघु सचिवालय में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त प्रदीप दहिया।

 

सामाजिक व धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ प्रशासन करेगा सख्त कार्यवाही – डीसी प्रदीप दहिया
धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ डीसी व डीसीपी ने दी बैठक
सोशल मीडिया पर झूठी पोस्ट व शेयर करने पर होगी कार्यवाही
झज्जर, 25 अप्रैल, अभीतक:- उपायुक्त (डीसी) प्रदीप दहिया ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों सहित गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी घटना की सभी ने कड़ी निंदा करते हुए अपने जिले में सामाजिक और धार्मिक सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया गया। डी सी ने बैठक में सभी से अपने जिले में शांतिपूर्ण माहौल में बनाने रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसी को अवांछित गतिविधि और गैर कानूनी कार्य करने की छूट नहीं दी जा सकती। आरोपी से प्रशासन पूरी सख्ती के साथ निपेटगा। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह सजग और सतर्क है। जिले में माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण है। बैठक में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है। डीसी ने कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अफवाह फैलाने वाले संदेश या सौहार्द बिगाड़ने वाली सामग्री भेजने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। ऐसे मामलों में व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाएगी। डीसी ने सभी प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने समुदायों में शांति और भाईचारे का संदेश फैलाएं और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। प्रशासन ने नागरिकों से भी सोशल मीडिया पर सत्यापित जानकारी ही साझा करने का आग्रह किया है। बैठक में धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, व्यापार मंडल सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने पहलगांव में हुई आतंकी घटना में मृतकों के प्रति भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। डीसीपी लोगेश कुमार पी ने कहा कि अवांछित गतिविधि का पत्ता चलते ही तत्काल पुलिस को सूचित करें। डायल 112 का उपयोग करें,अपने नजदीक के पुलिस थाना या चैकी में सूचना दें। पुलिस त्वरित कार्यवाही करेगी। बैठक में एसडीएम रविंद्र यादव, सीटीएम रविंद्र मलिक, डीआरओ प्रमोद चहल, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, चेयरमैन नप बेरी देवेंद्र प्रधान, सुनीता चैहान, अंजू चेयरपर्सन ब्लॉक बेरी, हरिप्रकाश यादव, राकेश अरोड़ा व्यापार मंडल, हसन अली, मोहम्मद नाजिम सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

प्रदीप दहिया,डीसी झज्जर।

जिले में गेहूं व सरसों की खरीद सुचारू रूप जारी
जिले में एक लाख 48 हजार 954 एमटी गेहूं और -1 हजार 498 एमटी सरसों की खरीद दर्ज
झज्जर, 25 अप्रैल, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि जिले में रबी सीजन की सरसों व गेहूं खरीद के उपरांत उठान भी बेहद जरूरी है। इसके लिए संबंधित अधिकारी तय समय में खरीदी गई उपज का उठान सुनिश्चित करें। डीसी ने बताया कि जिला की मंडियों में एक लाख 48 हजार 954 एमटी गेहूं की खरीद की गई है और अब तक 1 लाख 86 हजार 892 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है। 94 हजार 6-8 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है। इसी प्रकार -1 हजार 498 एमटी सरसों खरीद की जा चुकी है, जबकि -4 हजार 168 मीट्रिक टन सरसों की आवक दर्ज की गई है। वहीं 28 हजार 574 मीट्रिक टन सरसों का उठान हो चुका है।
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने खरीद कार्य से जुड़े अधिकारियों व एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि वे किसानों को तय समय सीमा में भुगतान के साथ ही खरीदी गई उपज की लिफ्टिंग में तेजी लाएं, ताकि मंडियों में जगह की समस्या न हो। उन्होंने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि स्टोरेज को लेकर बेहतर प्लानिंग के साथ कार्य करें जिससे लिफ्टिंग के कार्य में किसी प्रकार की देरी ना हो। उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को अनाज मंडियों में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाए, जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

वीसी के उपरांत अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीटीएम रविंद्र मलिक।

समाधान शिविर की शिकायतों की मुख्यमंत्री कार्यालय ने की साप्ताहिक समीक्षा
शिकायतकर्ता की संतुष्टि सर्वोपरि, लंबित मामलों के समाधान में न हो देरी
झज्जर, 25 अप्रैल, अभीतक:- मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जिला स्तर पर आयोजित समाधान शिविरों में प्राप्त शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा के तहत सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीटीएम रविंद्र मलिक जिला प्रशासन की तरफ से वर्चुअल माध्यम से मीटिंग शामिल हुए। वीसी के उपरांत सीटीएम रविंद्र मलिक ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविरों के तहत प्राप्त पुरानी शिकायतों का समाधान किसी भी स्थिति में लंबित न रहे। उन्होंने मीटिंग में मौजूद सभी अधिकारियों से कहा कि हर समस्या का स्थायी और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए और शिकायतकर्ता की पूर्ण संतुष्टि को प्राथमिकता दी जाए।
मल्टी-लेवल मॉनिटरिंग, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
सीटीएम ने बताया कि समाधान शिविरों की शिकायतों की राज्य स्तर पर विभिन्न स्तरों पर नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि शिकायतों के समाधान में किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई स्वीकार्य नहीं की जाएगी। यदि किसी शिकायत का समाधान अधूरा या असंतोषजनक पाया गया, तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी।
समाधान शिविर: सरकार की प्राथमिकता में शामिल
सीटीएम ने कहा कि डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में जिले में सप्ताह में दो दिन (सोमवार व गुरुवार) को सुबह 10 से 12 बजे तक प्रभावी तरीके से समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविरों के माध्यम से नागरिकों को प्रशासन से सीधे संवाद का अवसर मिलता है और यह जन शिकायत निवारण तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रभावी पहल है।

 

जिले में पीएमएवाई-जी 2.0 सर्वे के पांच दिन शेष, अब तक 8877 आवेदन हुए जमा
ग्राम सचिव जरूरतमंद परिवारों के घर-घर जाकर कर रहे सर्वे
जरूरतमंदों को पक्के मकान का सपना होगा साकार
आवास प्लस एप से स्वयं भी कर सकते हैं आवेदन – सीईओ
झज्जर, 25 अप्रैल, अभीतक:- प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) 2.0 के तहत जरूरतमंद परिवारों को पक्के मकान का लाभ दिलाने के लिए जिले में व्यापक स्तर पर सर्वेक्षण जारी है। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम -0 अप्रैल है व जिले में योजना के लक्षित लाभार्थियों के आवेदन के लिए डोर टू डोर सर्वे का कार्य जारी है। जिले में अब तक सातों ब्लॉकों से 8877 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि यह योजना उन ग्रामीण परिवारों के लिए वरदान साबित होगी, जिनके पास स्वयं का पक्का मकान नहीं है या जो जर्जर एवं कच्चे मकानों में रहने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले का कोई भी पात्र परिवार इस योजना के लाभ से वंचित न रहे। सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट ने बताया कि डीसी प्रदीप दहिया के निर्देशानुसार योजना के तहत सर्वे का कार्य मिशन मोड में चल रहा है। गांव-गांव जाकर ग्राम सचिवों की टीम पात्र परिवारों की पहचान कर रही है और उनका आवेदन कर रही है। जिनके पक्के मकान नहीं हैं या मकान अत्यधिक जर्जर स्थिति में हैं, ऐसे परिवारों को प्राथमिकता दी जा रही है। सरकारी सर्वेयर इन परिवारों के घरों का निरीक्षण कर पात्रता तय करेंगे।
स्वयं भी कर सकते हैं आवेदन
ग्राम सचिव घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं और वहीं से मोबाइल एप के जरिये आवेदन कर रहे हैं। यदि कोई ग्रामीण स्वयं आवेदन करना चाहता है, तो वह ष्आवास प्लसष् एप का उपयोग कर सकता है। जिले में कुल 8877 आवेदन जमा हुए हैं जिनमें से -265 आवेदन आवास प्लस एप के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित ग्राम सचिव से संपर्क किया जा सकता है। योजना के तहत पक्के मकान के निर्माण के लिए कुल 1.-8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में दी जाती है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी है।

एल. ए. स्कूल झज्जर में वर्ल्ड मलेरिया डे के शुभावसर पर हेल्थ डिपार्टमेंट ने जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया
झज्जर, 25 अप्रैल, अभीतक:- एल. ए. सी. सै स्कूल झज्जर में वर्ल्ड मलेरिया डे के शुभावसर पर हेल्थ डिपार्टमेंट नें जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन करवाया। मुख्य अतिथि के तौर पर डिप्टी सिविल सर्जन डॉ निहारिका, अशोक कुमार हेल्थ इंस्पेक्टर, एमपीएचडब्लू धीरज कुमार, कृष्ण कुमार, सावन कुमार का भव्य स्वागत किया गया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान सभी बच्चों के इस दिन की सार्थकता के बारे में बताया। इस अवसर पर सातवीं कक्षा के बच्चोँ नें पेंटिंग कॉम्पटीशन में भाग लिया। साथ ही बच्चोँ नें मलेरिया को लेकर क्विज में भाग लेकर प्रश्नों के सही उत्तर दिए। स्कूल प्रबंधक के.एम.एम.डागर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 25 अप्रैल को पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि हमें स्वच्छता को अपनाकर हमें डेंगू व मलेरिया को हराना है। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया व जयदेव दहिया व अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने अपने इर्द-गिर्द सफाई अभियान चलाकर गंदगी मुक्त भारत का सपना बुनना चाहिए। हमें अपने समाज को जागरूक करके मच्छरों को पनपने से रोकना होगा। स्कूल मैनजमेंट सदस्यों ने भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व प्रियंका यादव नें मंच संचालन किया। इस अवसर पर एचओडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव ने बच्चों को स्वच्छता का संकल्प दिलवाया।

झज्जर पुलिस की टीम ने त्रिवेणी मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहादुरगढ़ के विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव और यातायात के नियमों के बारे में किया जागरूक
बहादुरगढ़, 25 अप्रैल, अभीतक:- पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में नशा मुक्त झज्जर और सड़क सुरक्षा सैल की टीम ने विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव और यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान नशा मुक्ति झज्जर की टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक राखी ने विद्यार्थियों को पढ़ लिखकर एक अच्छा नागरिक बनने और अपने माता-पिता की उम्मीद पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करने बारे में समझाया उन्होंने कहा कि आप पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी बढ़ चढ़कर भाग ले। नशे जैसी लत से दूर रहे नशा एक भयानक बीमारी है जो हंसते खेलते पूरे परिवार को ही बर्बाद कर देती है। इसलिए अच्छे व्यक्तियों को ही अपना दोस्त बनाएं और हर बात अपने माता-पिता के साथ जरूर शेयर करें। आप अभी बहुत छोटे हो इसलिए आपको कोई भी बहका सकता है। अगर आप सारी बातें अपने माता-पिता के साथ शेयर करते हो तो वह आपको दलदल भरी राह पर नहीं जाने देंगे। इसलिए नशे जैसी बीमारी से दूर रहें हर बात को अपने माता-पिता के साथ शेयर करें और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे। इस दौरान सड़क सुरक्षा सेल प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने भी विद्यार्थियों को समझाया कि वे जब तक बालिग ना हो जाए तब तक वाहन न चलाएं।वरना इसका खामियाजा आपको और आपके परिवार वालों को भुगतना पड़ सकता है।

मोबाइल फोन छीनने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार आरोपी से छिना गया मोबाइल फोन बरामद
बहादुरगढ़, 25 अप्रैल, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के दिशा निर्देशन में कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने मोबाइल फोन छीनने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक हरेश कुमार ने बताया कि रिंकू निवास जटवाड़ा मोहल्ला बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि 23 फरवरी 2025 को वह दुकान से घर जा रहा था तभी बस स्टैंड के नजदीक से दो लड़के मेरा मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गए जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया दर्ज मामले पर उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार की पुलिस टीम ने गहनता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपी की पहचान सुनील निवासी कानौंदा के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही से छिना गया मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

दो अवैध हथियार व दो जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 25 अप्रैल, अभीतक:- स्पेशल स्टाफ झज्जर की टीम ने थाना दुजाना के एरिया से दो अवैध हथियार व दो जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक ऋषिपाल ने बताया कि पुलिस की पुलिस आयुक्त झज्जर राजश्री सिंह द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में खड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर की पुलिस टीम थाना दुजाना के एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि प्रिंस अवैध हथियार लिए हुए झज्जर रोहतक रोड बीरधाना मोड के पास खड़ा है। स्पेशल स्टॉफ झज्जर में तैनात उप निरीक्षक राजेश कुमार की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्ति को संदेह के आधार पर काबू करके उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से दो अवैध हथियार व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रिंस निवासी बादली जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना दुजाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।


मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी काबू, आरोपी से 185 ग्राम गांजा बरामद
झज्जर, 25 अप्रैल, अभीतक:- नशा विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को काबू किया। एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर की एक टीम ने थाना साल्हावास के एरिया से मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी उप निरीक्षक योमेश ने बताया कि एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर की एक टीम थाना साल्हावास के एरिया में मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली की रोशन निवासी पिलाना जिला रोहतक मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है। वह गांव खोरड़ा बहु रोड पर बने होटल के पास मादक पदार्थ बेचने की फिराक में खडा है।इस गुप्त सूचना के आधार पर एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर में तैनात उप निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने खोरडा बहु रोड पर बने होटल के पास पहुंची तो वहा पर एक व्यक्ति खडा दिखाई दिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियम अनुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पकड़े गए उपरोक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 185 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान रोशन निवासी पिलाना जिला रोहतक के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना साल्हावास में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

कालाणी नगर विद्यालय से पदोन्नति उपरांत स्थानांतरण होने पर व्याख्याता बिश्नोई का अभिनंदन किया
जोधपुर, 25 अप्रैल, अभीतक:- चामू क्षेत्र की लोड़ता हरिदासोता ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी में पदस्थापित व्याख्याता शैताना राम बिश्नोई का स्थानांतरण होने पर बहूमान किया गया। प्रधानाचार्य आसेफा सुल्ताना ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में कार्यरत गौरव नौ सैनिक, व्याख्याता शैताना राम बिश्नोई का पदोन्नति उपरांत काउंसलिंग में पदस्थापना स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री मंगलसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिलाकोर के लिए कार्यमुक्त होने पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, विद्यालय स्टाफ, ग्रामवासियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों द्वारा बहुमान किया गया। व्याख्याता बिश्नोई ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि इस विद्यालय में 4 वर्ष के कार्यकाल का यह सुनहरा सफरनामा सदैव यादगार बना रहेगा। अध्यापक मुकेश कुमार ने बताया कि बिश्नोई के प्रबंधन कौशल, सेंस ऑफ ह्यूमर, विद्यालय विकास एवं विद्यार्थियों के हितार्थ किए गए अनुकरणीय कार्य सदैव अमिट रहेंगे। इस अवसर पर ठाडिया पीईईओ शिव प्रताप बिश्नोई, आहरण वितरण अधिकारी सुभाषचंद्र बिश्नोई, व्याख्याता गिरधारी सिंह, गोपाल सिंह लेगा, समाजसेवी शिवलाल, बीरबल राम, सुखराम, बुधा राम, खमा राम, अध्यापक मुकेश कुमार, सीताराम, अजयराज सिंह, अशोक कुमार, देवी शर्मा, सोमारी देवी, अभिभाकगण, ग्रामवासियों सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

30 वां शनिवार मासिक श्री श्याम संकीर्तन आज
झज्जर झज्जर, 25 अप्रैल, अभीतक:- सनातन धर्म प्राईमरी स्कूल के पास प्राचीन खाटू श्याम मंदिर में श्री श्याम शनिवार मासिक संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम के सदस्य पंडित गुलशन शर्मा ने बताया कि 26 अप्रैल सायं सात बजे से श्री श्याम सेवा प्रचार मंडल के भजन गायकों द्वारा खाटू श्याम के भजनों से गुणगान किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ संगीतमयी हनुमान चालीसा के पाठ से किया जाएगा। श्याम सेवा मंडल द्वारा 30 वें आयोजित शनिवार मासिक संकीर्तन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंहुचकर बाबा आशीर्वाद और भजनों का आनन्द ले।

सामाजिक संगठनों ने अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या, बांग्लादेशी और पाकिस्तानी मुसलमानों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की
स्वर्ण जयंती पार्क में जन सैलाब ने इकट्ठा होकर इस्लामिक आतंकवादियों का पुतला जलाकर प्रकट किया रोष
रेवाडी, 25 अप्रैल, अभीतक:- समस्त हिन्दू समाज एवं रेवाड़ी के विभिन्न संगठनों ने रेवाड़ी (हरियाणा) में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या, बांग्लादेशी और पाकिस्तानी मुसलमानों को चिन्हित कर उन पर उपयुक्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर महाराणा प्रताप चैक के निकट स्वर्ण जयंती पार्क में बहुत बड़ी संख्या में आए जन सैलाब ने इकट्ठा होकर इस्लामिक आतंकवादियों का पुतला जलाकर रोष प्रकट किया। आक्रोशित विशाल जन समूह ने पहलगाम में इन आतंकवादियों द्वारा बर्बरता पूर्वक मारे गए निर्दोष हिन्दू सैलानियों को श्रद्धांजलि देते हुए इनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए सम्पूर्ण राष्ट्र को एकजुटता में रहकर इनका सामना करने का आह्वान किया। सर्व समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नाम ज्ञापन देते हुए कहा कि हरियाणा में रोहिंग्या, बांग्लादेशी व पाकिस्तानी मुसलमानों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करने का आदेश दिया था। लेकिन बावजूद इसके रेवाड़ी में प्रशासनिक स्तर पर अभी तक गम्भीरता से कोई कार्यवाही नहीं की गई है। मुख्यमंत्री से उपयुक्त व ठोस कार्यवाही को अमल में लाकर रेवाड़ी वासियों को रोहिंग्याओ, बांग्लादेशियों व पाकिस्तानी मुसलमानों से मुक्ति दिलाई जाने के साथ साथ हिन्दू समाज की निम्न मांगे पूरी करने का आह्वान किया।
1. रेवाड़ी में लगभग एक लाख बाहरी मुसलमान रह रहे हैं जिनमें से अधिकांश के पास कोई आईडी प्रूफ नहीं है कुछ के पास है भी तो वो फर्जी है। अतः सभी की बायोमेट्रिक जांच की जाए।
2. सबसे ज्यादा बांग्लादेशी या तो कबाड़े का काम करते हैं या ईट भट्टों पर काम करते हैं। अतः आपसे निवेदन है कि सबसे पहले इन कबाड़ियों और ईट भट्ठा मजदूरों की जांच की जानी चाहिए। यदि कोई भट्ठा मालिक इनको संरक्षण देता मिले तो उस भट्ठे का लाइसेंस रद्द किया जाए।
3. प्रायः यह देखने को मिला है कि अधिकांश मुसलमान हिन्दू नाम बदलकर हिन्दू आई डी के साथ रहते हैं। ऐसा करने वालों को भी कानूनी रूप से सजा दी जाए ।4. जो हिन्दू किराए के लालच में इन घुसपैठियों को मकान किराए पर देता है उसको भी चेतावनी दी जाए यदि फिर भी ना माने तो उपयुक्त कार्यवाही अमल में लायी जावे। यदि कोई सरकारी कर्मचारी ऐसा करता पाया जाए तो उसको नौकरी से निकाला जाए और सजा भी हो।
5. मकान मालिक अपने यहां किराए पर रखने वाले हर बाहरी व्यक्ति की पुलिस वेरिफिकेशन स्वयं पुलिस चैकी जाकर करवाए। ऐसा ना करने पर उस पर भी कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए।
6. प्रायः यह देखने को मिला है कि फेरी वाले सामान बेचने के लिए बिना नम्बर की ठपाम और बिना आईडी के आते हैं उन पर भी उपयुक्त कानूनी कार्यवाही हो।
7. जिला प्रशासन कुछ नंबर सार्वजनिक करे जिससे आम जनता रोहिंग्याओं के बारे में प्रशासन को सूचित कर सके।
8. यदि जिला प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो 15 दिन बाद हिन्दू समाज मजबूर होकर इस दिशा में किसी भी प्रकार का कदम उठाता है तो इसके लिए शासन और प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।
आगे लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री हमें आपसे आशा ही नहीं अपितु पूरी उम्मीद है कि आप रेवाड़ी जिला ही नहीं अपितु समस्त हरियाणा को रोहिंग्याओ से मुक्ति दिलाने में आवश्यक कदम उठाने हेतु प्रशासन को आदेशित कर शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही अमल में लाएंगे। इसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल, हिन्दू युवा वाहिनी, गौ रक्षा दल, हिन्दू जागरण मंच, गो क्रांति गोशाला, गौ उपचारशाला बावल, पतंजलि समिति, आर्य समाज, शिव सेना, परशुराम शिक्षा समिति, भारत रक्षा मंच, पूर्व सैनिक समिति, श्री राम सेना वाहिनी व अन्य संघठनो व आमजन से गणमान्य लोग की भारी संख्या में उपस्थित रहे।

श्री श्याम सेवा प्रचार मण्डल झज्जर रजिस्टर्ड शनिवार मासिक संकीर्तन वाले द्वारा बाबा के आशीर्वाद से 30 वाँ मासिक संकीर्तन कल दिनांक 26.04.2025 शनिवार प्राचीन श्री खाटू श्याम मंदिर चैपटा बाजार झज्जर में होगा। जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित है। सभी बाबा के प्रेमी अवश्य पधारें।

रेणुका नांदल, एसडीएम बेरी।

फसल अवशेष जलाना कानूनन अपराध – एसडीएम रेणुका नांदल
अधिकारियों को निर्देश: फील्ड में रहें सक्रिय, खेतों में आग लगने की सूचना मिलते ही त्वरित एक्शन लें
बेरी, 25 अप्रैल, अभीतक:- एसडीएम रेणुका नांदल ने गेहूं की कटाई के बाद खेतों में फसल अवशेष जलाने की रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, फायर ब्रिगेड तथा अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड में लगातार सतर्कता बनाए रखें और किसानों को फसल अवशेष न जलाने के लिए जागरूक करें। एसडीएम नांदल ने कहा कि खेतों में गेहूं की फसल के फाने (अवशेष) जलाना न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत यह दंडनीय अपराध भी है। यदि किसी खेत में आग लगने की सूचना मिलती है तो तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य करें और दोषी व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। एसडीएम ने बताया कि फसल अवशेष जलाने की घटनाओं पर नियंत्रण रखने के लिए गांव व ब्लॉक स्तर पर निगरानी टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें खेतों पर निगरानी रख रही हैं और पंचायत प्रतिनिधियों, नंबरदारों तथा किसानों के माध्यम से जन-जागरूकता का कार्य भी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कई बार एक खेत में लगाई गई आग आस-पास के खेतों तक फैल जाती है और खड़ी फसल को भी नुकसान पहुंचाती है। ऐसी स्थिति में किसान को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ती है, जिसे रोका जाना बेहद जरूरी है।
फसल अवशेष प्रबंधन अपनाएं किसान
एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि किसान अवशेष प्रबंधन के लिए आधुनिक यंत्रों का उपयोग करें। इससे न केवल आगजनी की घटनाएं रुकेंगी बल्कि मिट्टी की उर्वरता भी बनी रहेगी और जैविक गुणवत्ता को नुकसान नहीं होगा।
112 पर दें सूचना, होगी त्वरित कार्रवाई
एसडीएम ने बेरी क्षेत्रवासियों से अपील की कि यदि किसी क्षेत्र में फसल अवशेष जलते हुए देखें तो तत्काल डायल 112 पर सूचना दें या नजदीकी प्रशासनिक अधिकारी को सूचित करें, ताकि समय रहते स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके और पर्यावरण को हानि से बचाया जा सके।


आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर लोगों की हत्याएं कर किया मानवता को शर्मसार – राजेश भाटिया
पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को शहर के व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि
फरीदाबाद, 25 अप्रैल, अभीतक:- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 28 हिन्दुओं की नृशंस हत्या को लेकर फरीदाबाद के व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। तिकोना पार्क स्थित व्यापार मंडल के कार्यालय पर प्रधान राजेश भाटिया की अध्यक्षता में व्यापारियों की एक बैठक हुई, जिसमें इस आतंकी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई। इस दौरान राजेश भाटिया सहित अन्य व्यापारियों ने दो मिनट का मौन रखकर व कैंडल इत्यादि जलाकर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर जिस प्रकार से लोगों की हत्याएं की है, उसने मानवता को शर्मसार करने का काम किया है, ऐसे आतंकियों के खिलाफ सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि इस प्रकार के हमले का दुस्साहस करने से पूर्व आतंकी दस बार सोचे। भाटिया ने आगे कहा कि सोमवार को सभी व्यापारी मिलकर डीसी साहब को ज्ञापन देगे। वहीं जवाहर कालोनी मार्किट के प्रधान नीरज भाटिया, लोहामंडी नेहरू ग्राउंड के प्रधान सीपी कालरा, एन.एच.-5 मार्किट के प्रधान तिलक भाटिया, ओल्ड फरीदाबाद मार्किट प्रधान नीरज मिगलानी आदि ने भी संयुक्त रुप से इस घटना की निंदा की और सरकार से मांग की कि आतंकियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए इन्हें मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। चावला कालोनी बल्लभगढ़ मार्किट प्रधान जितेंद्र भारद्वाज, सराय मार्किट प्रधान सुशील गोयल, पर्वतीया कालोनी मार्किट प्रधान राममेहर, न्यू प्रेस कालोनी मार्किट प्रधान सुनील तंवर, हार्डवेयर एसो. के प्रधान मनीष अदलक्खा, महासचिव बंसीलाल कुकरेजा, फरीदाबाद इलेक्ट्रिकल एसो. प्रधान डीसी शर्मा, हरीश भाटिया, तिकोना पार्क मार्किट प्रधान विक्की रतड़ा, बल्लभगढ़ के प्रधान बिट्टू पंजाबी, राजकुमार चैधरी, आई.एस. जैन, आर के मल्होत्रा, वासदेव अरोड़ा, सेक्टर-7 मार्किट के प्रधान राकेश विरमानी आदि ने कहा कि पहले पुलवामा और अब पहलगाम जैसे जख्म हिन्दुस्तान ने बहुत सहन कर लिए है, लेकिन अब सरकार को इनका मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए और पाकिस्तान से सभी रिश्ते खत्म करके कार्यवाही करनी चाहिए। वहीं व्यापारियों ने सरकार से इस हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के आश्रितों को उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग रखी। इस सभा में दविंदर डंग, भरत कपूर, चुन्नीलाल खत्री, जेपी शर्मा, अमित नरूला, सचिन भाटिया, बंसीलाल कुकरेजा, गिरीश अदलखा, अमरजीत सिंह भाटिया, संदीप भाटिया, शैलेश मुंद्रा, मनीष अदलखा, आई एस जैन, मनोज भाटिया, डी सी शर्मा, नीरज, तुषार खत्री, रितेश समानी, सुशील शर्मा, गौरव बेहती, सुमित खंडेलवाल, नीरज मिगलानी, वासुदेव अरोड़ा, हरीश भाटिया, इकबाल सिंह दलाल, विशाल भाटिया, वीके सैनी, रमेश मक्कड़, मोहनलाल, अमित, सोनू गुप्ता, सुनील गोयल, रामनाथ, रवि नागपाल, संजय भाटिया, रिंकल भाटिया, अमर बजाज, हरीश सेठी, अमनदीप सिंह, जितेन्द्र मौजूद रहे।

रेवाड़ी में सीएम विंडो, समाधान प्रकोष्ठ, जनसंवाद आदि पोर्टल के मद्देनजर विभागाध्यक्षों की समीक्षात्मक बैठक लेते डीसी अभिषेक मीणा।

जन समस्याओं के समाधान पर गंभीरता दिखाएं विभागाध्यक्ष – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने की सीएम विंडो, जनसंवाद, समाधान शिविर, एसएमजीटी व सीपीग्राम पर आने वाली शिकायतों के समाधान की समीक्षा
आमजन से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता से निदान सुनिश्चित करें अधिकारी
रेवाडी, 25 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा सरकार जनसेवा की भावना अनुरूप सरकारी योजनाओं को लागू कर रही है और इन योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी रूप से करते हुए लोगों को लाभ पहुंचाने में अधिकारी-कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी सजगता से निभाएं। यह निर्देश डीसी अभिषेक मीणा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में सीएम विंडो, जनसंवाद, समाधान शिविर, एसएमजीटी व सीपीग्राम पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के समाधान की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में डीसी अभिषेक मीणा ने सभी विभागों की उनसे संबंधित पोर्टल पर आई शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट देखी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी अभिषेक मीणा ने अधिकारियों को कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आमजन से जुड़ी योजनाओं व सेवारत पोर्टल की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं, ऐसे में सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग से संबंधित शिकायतों को उक्त पोर्टल पर समाधान सुनिश्चित करने में सक्रियता बरतें। उन्होंने सीएम विंडो की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन विभागों की शिकायतें लंबित हैं उनका शीघ्र समाधान करें। अधिकारी निर्धारित समय में ही शिकायतों का निवारण करें ताकि आमजन को सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम विंडो पर पेंडिंग शिकायतों को दो दिन में अंडरटेक करें अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि सीएम विंडो पोर्टल को लेकर हर सप्ताह समीक्षा भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि एसएमजीटी व सीपीग्राम पर आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करें ताकि अधिक समय तक शिकायतें पोर्टल पर न रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्य समय सीमा में होने चाहिए ताकि जिला का स्कोर अच्छा रहे। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि सरकार की ओर से लगाए जा रहे समाधान शिविर आमजन की शिकायतों के समाधान का सशक्त माध्यम बन रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में प्राप्त प्रत्येक शिकायत को अधिकारी अच्छे से जांच करके उस शिकायत का समाधान करें और इसकी रिपोर्ट भी भिजवाएं। उन्होंने कहा कि लंबित शिकायतों को जल्द से जल्द समाधान करके पूर्ण एटीआर के साथ पोर्टल पर भी अपडेट करें। डीसी ने कहा कि अंत्योदय व सरल केंद्र के माध्यम से प्रदान की जा रही योजनाएं व सेवाएं तय समय में देने के लिए अधिकारी खुद विभागीय पोर्टल का अवलोकन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी समाधान शिविर में आई हर शिकायत को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द उनका निवारण करें। लंबित शिकायत का तय समय सीमा से पूर्व समाधान करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एडीसी अनुपमा अंजलि, डीएमसी राहुल मोदी, एसडीएम बावल उदय सिह व सीटीएम प्रीति रावत सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

डीसी अभिषेक मीणा संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए।

बाल विवाह रोकने के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक
डीसी ने दिए निर्देश, बाल विवाह के आयोजन पर होगी कानूनी कार्यवाही
रेवाडी, 25 अप्रैल, अभीतक:- महिला बाल विकास मंत्रालय द्वारा 15 दिन सक्रियता के तहत एक अहम कदम उठाते हुए बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरूआत की गई है। यह पहल देश में बाल विवाह की सामाजिक कुरीति को समाप्त करने तथा किशोरियों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए की गई है। डीसी अभिषेक मीणा ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए बताया कि 30 अप्रैल अक्षय तृतीया पर होने वाले सामूहिक विवाह, जिसमें बाल विवाह होने की संभावना होती है, उसके रोकथाम के लिये विशेष जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य देश भर में बाल विवाह की कुप्रथा को समाप्त करना युवा लडिकयों को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है। इसमें सभी सरकारी स्कूल और कॉलेज में विद्यार्थियों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अक्षय तृतीया जैसे अवसरों पर संभावित बाल विवाह की घटनाओं को रोकने के लिए एक सशक्त, समन्वित और बहुस्तरीय योजना बनाई है। इसमें न केवल सरकारी तंत्र बल्कि समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है, ताकि बाल विवाह को रोका जा सकें। उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया के अवसर पर 30 अप्रैल को विवाह करवाने वाले पुजारी, पाठी, गांव के पंच, सरपंच, नंबरदार व शहरों में नगर पार्षदों एवं सामुदायिक केन्द्र, सार्वजनिक भवन, बैंकट हाल, मैरिज पैलेस, धर्मशाला इत्यादि के मालिकध्प्रभारियों कार्ड प्रिंटिंग, फोटोग्राफर, बैंड बाजा व टेंट हाउस के संचालकों सहित जिला की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए है कि वे अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले विवाह समारोह के संबंध में पहले से दूल्हा व दुल्हन के आयु प्रमाण पत्रों की जांच कर लें व आयु प्रमाण पत्रों की एक प्रति अपने पास भी रखे। अपने क्षेत्र में बाल विवाह का आयोजन न होने दें। ऐसा पाए जाने पर इसकी सूचना प्रशासन को दें और बाल विवाह रोकना सुनिश्चित करें। अभिषेक मीणा ने बताया कि विवाह के लिए लडकी की शादी की उम्र 18 वर्ष व लडके की शादी की उम्र 21 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व विवाह करना कानून्न अपराध है। नियम के तहत बाल विवाह के आयोजन में भागीदार सभी लोगों पर कानूनी कार्यवाही किए जाने का भी प्रावधान है, जिसके तहत 2 साल की जेल व एक लाख रुपये तक के जुर्माने का भी प्रावधान हैै। उन्होंने कहा कि झूठी शिकायत करने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाल विवाह के आयोजन के संबंध में सूचना समय रहते नजदीक के पुलिस थाना, चैकी में, आंगनवाड़ी वर्कर, डब्ल्यू सीडीपीओ, बाल संरक्षण अधिकारी, डीपीओ, महिला एवं बाल विकास, एसडीएम, बीडीपीओ, तहसीलदार, सीटीएम, पुलिस अधीक्षक व बाल विवाह निषेध अधिकारी व पुलिस कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, तथा महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर दी जा सकती है।

पहलगाम आतंकी हमले के चलते हरियाणा में सुरक्षा अलर्ट
हरियाणा के मुख्य सचिव ने डीसी, एसपी को दिए सख्त निगरानी के निर्देश
चंडीगढ, 25 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने प्रदेश में शांति, सद्भाव और भाईचारा बनाए रखने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रखना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री रस्तोगी ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परस्पर सौहार्द और सामाजिक एकता को भंग करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। बैठक के दौरान गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से कई निर्देश जारी किए। उन्होंने जिला प्रशासन से गश्त बढ़ाने, स्थानीय खुफिया जानकारी जुटाने के तंत्र को दुरुस्त करने और संभावित संवेदनशील क्षेत्रों पर निरंतर निगरानी बनाए रखने का आह्वान किया। डॉ. मिश्रा ने विशेष रूप से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की निगरानी पर बल देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि गलत सूचना फैलाने वाले या सांप्रदायिक माहौल को खराब करने का प्रयास करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश से सख्ती से निपटा जाएगा। डॉ. मिश्रा ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों की पूर्ण सुरक्षा और सहायता सुनिश्चित की जाए। जिला प्रशासन शैक्षणिक संस्थानों के निकट संपर्क में रहे ताकि छात्रों में सुरक्षा सम्बन्धी किसी भी चिंता को दूर किया जा सके। डॉ. सुमिता मिश्रा ने ये भी निर्देश दिए कि नियमित रूप से कानून और व्यवस्था का आकलन किया जाए और किसी भी स्थिति का मुकाबला करने के लिए आकस्मिक योजना तैयार रखी जाए।
छोटे बच्चों के माता पिता के लिए बड़ी खुशखबरी! अब इस उम्र में बच्चों को मिलेगा पहली कक्षा में एडमिशन
पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने बैठक के दौरान सभी जिला पुलिस प्रमुखों को संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने और उन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आपसी समझ को बढ़ाने और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए जिला स्तर पर शांति समितियों को फिर से सक्रिय करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ये समितियां समुदायों के बीच संवाद को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और संवेदनशील समय में तनाव को कम करने के लिए एक सेतु का काम कर सकती हैं। एडीजीपी, सीआईडी श्री सौरभ सिंह, गृह विभाग की सचिव श्रीमती गीता भारती और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद हरियाणा में सुरक्षा अलर्ट
चंडीगढ, 25 अप्रैल, अभीतक:- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हरियाणा में हर तरफ सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पाकिस्तानियों को हरियाणा से निकालने के आदेश के बाद ब्ड सैनी ने अधिकारियों की हाईलेवल मीटिंग बुलाई। जानकारी के मुताबिक, मीटिंग में ब्ड ने सिक्योरिटी को लेकर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के लिए पुलिस और ब्प्क् को प्लानिंग बनाने को कहा। मिली जानकारी के अनुसार, माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और शांत भंग करने वालों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला स्तर पर गश्त बढ़ाने, सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने वालों पर नजर और संवेदनशील क्षेत्रों पर निगरानी बनाए रखने को कहा। जानकारी के मुताबिक, साथ ही राज्य की यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में पढ़ रहे कश्मीरी स्टूडेंट्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश दिए। मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी ने शुक्रवार की दोपहर में इमरजेंसी मीटिंग की। जिसमें किसी भी तरह के दंगे रोकने और लॉ एंड ऑर्डर बनाने को लेकर चर्चा की गई। इसमें 6 जिलों को संवेदनशील और नूंह को अति संवेदनशील मानते हुए अलर्ट रहने को कहा गया। जानकारी के मुताबिक, इस मीटिंग में होम सेक्रेटरी डॉ सुमिता मिश्रा, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर मौजूद रहे। इसके अलावा सभी डिविजनल कमिश्नर, आईजीपी, एडीजीपी,े प्रदेश के डिप्टी कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस मीटिंग में जुड़े। मिली जानकारी के अनुसार, पहलगाम हमले के बाद कानून व्यवस्था अहम मीटिंग में हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने प्रदेश में शांति, सद्भाव और भाईचारा बनाए रखने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रखना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जानकारी के मुताबिक, डीसी और एसपी शांति भंग करने वालों से सख्ती से निपटें वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए रस्तोगी ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परस्पर सौहार्द और सामाजिक एकता को भंग करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। मिली जानकारी के अनुसार, हर छोटी घटना पर अधिकारी खुद नजर रखें संवेदनशील जिलों में गृह विभाग की ओर से पुलिस आयुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। स्थिति बिगड़ने पर सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। खबरों की माने तो, पुलिस अधिकारियों को कहा गया है कि वे हर छोटी घटना पर नजर रखें। किसी भी समुदाय या वर्ग विशेष की भीड़ कहीं इकट्ठी नहीं हो पाए, इस तरह के प्रबंध करने को कहा है। जानकारी के मुताबिक, पहलगाम में हुई आतंकी वारदात के बाद हरियाणा में सरकार के अलर्ट होने की वजह है। दरअसल यहां के 6 जिले ऐसे हैं, जहां दंगे भड़कने की संभावना हमेशा बनी रहती है। पहलगाम में हुई हिंसा को लेकर लोगों में गुस्सा भी है। जानकारी के अनुसार, इन जिलों में गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, झज्जर, यमुनानगर और जींद शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *