



प्राचीन खाटू श्याम मंदिर में भजन प्रस्तुत करते भजन गायक
शनिवार मासिक संकीर्तन मंडली द्वारा श्री श्याम संकीर्तन आयोजित
दुनिया में देव हजारों है बजरंगबली का क्या कहना..
मेरे सिर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ..भजन पर श्रद्धालु भाव विभोर
झज्जर, 27 अप्रैल, अभीतक:- सनातन धर्म प्राईमरी स्कूल के पास प्राचीन खाटू श्याम मन्दिर में 30 वां श्री श्याम मासिक संकीर्तन का आयोजन किया गया। श्याम बाबा का मनमोहक फूलों से श्रृंगार किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा खाटू श्याम के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। श्रद्धालु कार्यक्रम के बीच -बीच में खाटू श्याम के जयकारें लगाते रहे। मंदिर के पुजारी विनय तिवारी ने कहा कि जो भक्त बाबा के दर्शन करने आता है बाबा खाटू श्याम उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं। श्याम बाबा की महिमा अपरम्पार है। समिति के अंकुर गोयल ने बताया कि शनिवार श्री श्याम मासिक संकीर्तन मंडली द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सुरेंद्र बुद्धिराजा, हेमन्त नन्दा, रोहित कटारिया, गौरव साउंड, गौरव म्यूजिकल ग्रुप के गौरव कौशिक, मोहित वर्मा, मीनाक्षी वर्मा सहित स्थानीय गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। विधिवत पूजन कर श्री हनुमान चालीसा पाठ, गणेश वंदना, दुनिया देव हजारों है बजरंग बली का क्या कहना भजन के साथ रोहित कटारिया ने संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। इस दौरान गौरव कौशिक ने अपने साथी कलाकारों के साथ मंगल भवन अमंगल हारी द्रवहु सुदशरथ अजर बिहारी, राम सिया राम सिया राम जय जय राम..होइहैं सोई जो राम रचि राखा, को करि तर्क बढ़ावे शाखा, राम सिया राम सिया राम, जय जय राम..धीरज धर्म मित्र अरु नारी, आपद काल परखिए चारी। राम सिया राम..जय जय राम का संकीर्तन कर माहौल भक्तिमय बना दिया। आयोजित कार्यक्रम में सुरेंद्र बुद्धिराजा ने दुनिया चले ना श्री राम के बिना राम जी चले ना हनुमान के बिना..हारा हूं बाबा पर तुझ पे भरोसा है..मेरे सिर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ..मीनाक्षी वर्मा ने दर दर भटकने वाले बाबा से दिल लगा ले..हेमन्त नन्दा ने भक्तों के घर भी सांवरे आते रहा करों..चिंटू सक्सेना ने तुझें मेरे बाबा पे भरोसा जो होगा, जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा..आदि भजन सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजरी लगाई और भजनों का आनंद लिया। आरती के बाद खाटू श्याम को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर कृष्ण सक्सेना, श्री जागड़ा, अंकुर, चिंटू सक्सेना, सुशील, संजय खुराना, सतीश, धीरज भारद्वाज, रवि गेरा सहित काफी संख्या में पुरुष एवं महिला श्रद्धालु मौजूद रहे।

स्पेशल टास्क फोर्स हरियाणा ने एक सफल ऑपरेशन के बाद भगोड़े गैंगस्टर कुणाल जून को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया
बहादुरगढ, 27 अप्रैल, अभीतक:- संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) हरियाणा ने कुख्यात भगोड़े कुणाल जून को सफलतापूर्वक हिरासत में लिया और कई महीनों तक कई देशों में एक जटिल अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन के बाद उसे भारत वापस लाया, जिसमें इंटरपोल और विदेशी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ घनिष्ठ सहयोग शामिल था। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एसटीएफ हरियाणा ने एक गहन अंतरराष्ट्रीय खोज शुरू की, जिसके परिणामस्वरूप आज तड़के जून को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, नई दिल्ली में लाया गया।
भगोड़े का परिचय कुणाल जून
हरियाणा का मूल निवासी कुणाल जून का एक लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसमें संगठित अपराध, जबरन वसूली, हत्या का प्रयास, आपराधिक धमकी और शस्त्र अधिनियम के तहत उल्लंघन जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। वह हरियाणा और आसपास के राज्यों में सक्रिय कुख्यात आपराधिक गिरोह राहुल बाबा गिरोह का प्रमुख सदस्य है। उसके खिलाफ 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन मामलों में अभियोजन से बचने के लिए वह भारत से भाग गया और अवैध रूप से अमेरिका जाने का इरादा रखता था। उसे सभी मामलों में गिरफ्तारी के लिए वांछित घोषित किया गया था क्योंकि वह भारत से भाग गया था। जून अभियोजन से बचने के लिए भारत से भाग गया और दूर से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। वर्षों तक गिरफ्तारी से बचने की उसकी क्षमता ने उसे कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए उच्च प्राथमिकता वाला लक्ष्य बना दिया। घटनाओं की समयरेखा – महाद्वीपों के पार पीछा
सितंबर 2024: एसटीएफ हरियाणा को भगोड़े गैंगस्टर कुणाल जून के दुबई, यूएई में मौजूद होने के बारे में विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली। इस इनपुट पर तेजी से कार्रवाई करते हुए, एसटीएफ ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय शुरू किया। कुणाल जून धोखाधड़ी से प्राप्त पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था। इस सूचना के बाद, इस संबंध में पुलिस स्टेशन सदर बहादुरगढ़ में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बाद के घटनाक्रमों से पता चला कि जून गिरफ्तारी से बचने के लिए दुबई से अजरबैजान और बाद में कजाकिस्तान गया था।
अक्टूबर 2024: एसटीएफ हरियाणा के अनुरोध के आधार पर इंटरपोल नई दिल्ली ने कुणाल जून के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया। एक बार जब यह पुष्टि हो गई कि कुणाल जून कजाकिस्तान में प्रवेश कर चुका है, तो इंटरपोल चैनलों के माध्यम से कजाकिस्तान के अधिकारियों को कुणाल जून की गिरफ्तारी के लिए एक अनंतिम अनुरोध भेजा गया।
नवंबर 2024: जून को मोल्दोवा के रास्ते यूक्रेन भागने की कोशिश करते हुए अल्माटी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कजाकिस्तान पुलिस ने रोका। इंटरपोल नोटिस के समय पर प्रसार और मजबूत अंतरराष्ट्रीय सहयोग से उसका पकड़ा जाना संभव हो सका।
जून के धोखाधड़ी से हासिल किए गए भारतीय पासपोर्ट को भारतीय अधिकारियों ने उसे आगे अंतरराष्ट्रीय गतिशीलता से वंचित करने के लिए पहले ही रद्द कर दिया था।
हिरासत में लिए जाने के तुरंत बाद कजाकिस्तान सरकार को राजनयिक चैनलों के माध्यम से गिरफ्तारी का एक अनंतिम अनुरोध भी प्रस्तुत किया गया था, जिसके बाद प्रत्यर्पण की कार्यवाही चल रही थी।
यह अंतर्राष्ट्रीय खोज और प्रत्यर्पण अभियान एसटीएफ हरियाणा की परिचालन गहराई, कानूनी तैयारियों और पेशेवर कठोरता को रेखांकित करता है।
दिल्ली हवाई अड्डे पर ऑपरेशन
एसटीएफ हरियाणा द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर, डीएसपी नरेश कुमार, इंस्पेक्टर राकेश और पीएसआई मनोज की एक समर्पित टीम इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची और आव्रजन अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया। जून को लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) और रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर आव्रजन चैकी पर रोका गया। आव्रजन औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, उसे औपचारिक रूप से हिरासत में ले लिया गया और सुरक्षित अनुरक्षण के तहत लाया गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा और उसकी आपराधिक गतिविधियों के विवरण की जांच के लिए उसका पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाएगा।
एसटीएफ हरियाणा की भूमिका
यह सफल अंतर्राष्ट्रीय ऑपरेशन श्री वसीम अकरम, आईपीएस, एसपी एसटीएफ हरियाणा के नेतृत्व और श्री सिमरदीप सिंह, आईजी एसटीएफ हरियाणा के कुशल पर्यवेक्षण में एसटीएफ हरियाणा के अथक प्रयास और रणनीतिक प्रयासों को दर्शाता है। एसटीएफ टीम ने सावधानीपूर्वक योजना, लगातार खुफिया जानकारी एकत्र करने, इंटरपोल और अन्य एजेंसियों के साथ अंतरराष्ट्रीय समन्वय और कानूनी और कूटनीतिक प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का प्रदर्शन किया। एसटीएफ हरियाणा द्वारा खुफिया जानकारी आधारित संचालन और अंतरराष्ट्रीय कानूनी समन्वय पर जोर देने से संगठित अपराध के खिलाफ लड़ाई मजबूत हुई है और वैश्विक मंच पर हरियाणा पुलिस की क्षमताओं की प्रभावशीलता का पता चला है। एसटीएफ हरियाणा यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है कि भगोड़े, चाहे वे कितने भी दूर भागें, उनका पीछा किया जाएगा और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।



भगवान परशुराम ने शास्त्र और शस्त्र की शिक्षा दी – बिप्लब कुमार देब’
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 36 बिरादरी के मुख्यमंत्री हैं – बिप्लब कुमार देब’
भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर पंचकूला में राज्य स्तरीय सम्मेलन पंचकूला, 27 अप्रैल, अभीतक:- त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद बिप्लब कुमार देब ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा राजनीतिक तर्जुबा कहता है कि अभी सीएम सैनी की पारी शुरू हुई है, यह कहां तक जाएगी जन-जन को मालूम है। श्री देब ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 36 बिरादरी के मुख्यमंत्री है और यह उन्होंने अपनी कार्यशैली से सिद्ध कर दिया है। बिप्लब कुमार देब रविवार को पंचकूला में भगवान परशुराम जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस सम्मेलन में यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा सहित अनेक नेताओं ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कार्यक्रम के आयोजक सांसद कार्तिकेय शर्मा का भी आभार जताया। बिप्लब कुमार देब ने कहा कि भगवान परशुराम ने शास्त्र और शस्त्र की जो शिक्षा दी उस पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देश को विकास की राह पर आगे बढ़ा रहे हैं। हमारा दुर्भाग्य है कि भारत का पहला प्रधानमंत्री ब्राह्मण था और उन्होंने भारत की जमीन को चीन के नाम कर दिया। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी भगवान परशुराम की शिक्षाओं को आगे बढ़ा रहे हैं। हरियाणा के पूर्व प्रभारी एवं सांसद बिप्लब कुमार देब ने कहा कि आप लोग भाग्यवान हैं कि आप जन्म से ब्राह्मण हैं, विद्वान हैं, किंतु हम आपके कर्म के साथ काम करने की हिम्मत रखने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा कि मैने दो-ढाई साल में हरियाणा को अच्छी तरह से देखा है। यहां के लोगों के दिल में जो होता है वही सामने होता है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सैनी नया हरियाणा बनाने के संकल्प को पूरा करेंगे। बिप्लब कुमार देब ने आगे बोलते हुए कहा कि भारत पहले किसी देश पर आक्रमण नहीं करता, लेकिन बाद में वह उसे छोड़ता भी नहीं है। दुश्मन की मुंडी काटने की हिम्मत जनता रखती है। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि हम एक सिर के बदले पांच सिर काटकर लाने की हिम्मत भारत रखता है। बिप्लब कुमार देब ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने धारा – 370 को खत्म किया। भगवान परशुराम ने जो मार्ग दिखाया उस पर चलते हुए अमित शाह जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। श्री देब ने कहा कि आज भगवान परशुराम के दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। बिप्लब कुमार देब ने कहा कि हमारा जन्म किसी भी समाज में हो, लेकिन हमारी सोच देश हित में होनी चाहिए। पहलगाम में आतंकियों ने आम लोगों की निर्मम हत्या की है उन आततायियों को पीएम मोदी सबक कैसे सिखाते हैं पाकिस्तान याद रखेगा। उन्होंने कहा कि देश की 140 करोड़ आबादी है, अलग-अलग रहन-सहन और भाषा है, लेकिन हमारी सोच एक है। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि आप लोगों के अंदर जो ब्रह्मत्व की शक्ति है उसे जलाएं और खुद जलकर अंधेरा दूर करें।
भगवान परशुराम चिंरजीवी हैं और आज भी हमारे बीच हैं – सुरेंद्र नागर
हरियाणा भाजपा के सहप्रभारी सुरेंद्र नागर ने भी सम्मेलन को संबोधित किया और भगवान परशुराम को नमन किया। श्री नागर ने भगवान परशुराम के बारे में बोलते हुए कहा कि विष्णु भगवान के छठे अवतार भगवान परशुराम को माना जाता है। परशुराम के बारे में कहा जाता है कि वे चिरंजीवी हैं और आज भी हमारे बीच हैं और सतयुग तक रहेंगे। श्री नागर ने सीएम सैनी के बारे में बोलते हुए कहा कि नायब सिंह सैनी ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके आवास के दरवाजे जनता के लिए 24 घंटे खुले रहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि आप सभी लोगों का और भगवान परशुराम का आशीर्वाद मुख्यमंत्री के साथ है और आगे भी रहेगा। श्री नागर ने सम्मेलन के आयोजन पर सांसद कार्तिकेय शर्मा, विनोद शर्मा और शक्ति रानी शर्मा का भी आभार जताया।
पूर्व मंत्री विनोद शर्मा ने सीएम सैनी के सामने ब्राह्मण कल्याण बोर्ड बनाने की मांग रखी’
भगवान परशुराम जयंती पर आयोजित सम्मेलन में पूर्व मंत्री विनोद शर्मा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से ब्राह्मण कल्याण बोर्ड गठित करने की मांग की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये देने की घोषणा भी की। विनोद शर्मा ने पहलगाम में हुए हमले पर बोलते हुए कहा कि पहलगाम में हुआ हमला टूरिस्टों पर नहीं, बल्कि साजिश के तहत धर्म पर हमला था। दूसरे देश के कुछ लोगों ने भारत पर बुरी नजर डाली है। यह हमारे लिए कोई संकट नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री मोदी है तब तक कोई संकट देश को छू नहीं सकता। दुश्मन की बुरी नजर का जवाब देश को देना है। उन्होंने पीएम मोदी द्वारा बिहार में दिए भाषण पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने हमें आश्वस्त कर दिया है कि दुश्मन दुनिया के किसी भी कौने में छिप जाए उसे ढूंढकर ऐसी सजा दी जाएगी जिसकी कल्पना दुश्मनों ने नहीं की होगी। विनोद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की रक्षा के लिए देश पर न्यौछावर है। पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करने की जिम्मेदारी हमारे उपर भी है। धर्म की रक्षा राजा का फर्ज होता है और राजा अपना धर्म निभा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा देश मजबूत है, हमारी लीडरशिप मजबूत है।

राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ के कंप्यूटर लैब से चोरी करने के मामले में एक और कबाड्डी आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 27 अप्रैल, अभीतक:- थाना शहर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चैकी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ के एरिया से राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ की कंप्यूटर लैब से चोरी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ उप निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय की प्रधानाचार्य ने शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 19 अप्रैल 2025 को कंप्यूटर लैब की जांच करने के बाद पता चला कि कंप्यूटर लैब से सामान चोरी हुआ है यह सारा सामान किसी नाम पता ना मालूम व्यक्ति ने चोरी किया है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा आईपीएस द्वारा उपरोक्त मामले की गहनता से छानबीन करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चैकी में तैनात मुख्य सिपाही सचिन कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में एक और कबाड्डी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान फिरोज निवासी दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से 21800 रुपए की नगदी बरामद करके आगामी कार्रवाई अमल मे लाई जा रही है।

मादक पदार्थ सुल्फा के साथ तीन आरोपी काबू, आरोपी से 352ग्राम सुल्फा बरामद
झज्जर, 27 अप्रैल, अभीतक:- नशा विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ सुल्फा के साथ तीन आरोपियों को काबू किया।सीआईए झज्जर की एक टीम ने थाना साल्हावास के एरिया से मादक पदार्थ सुल्फा के साथ तीन आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर प्रभारी निरीक्षक विवेक मलिक ने बताया कि सीआईए झज्जर की एक टीम थाना साल्हावास के एरिया में मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली की मंजीत निवासी रोहतक सुमित निवासी बेरी और आशीष निवासी रिटोली मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करते है।जो सासरौली से सेहलंगा रोड पर गाड़ी में बैठे हुए हैं और सुल्फा बेचने की फिराक में है।इस गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने उपरोक्त स्थान पर पहुंची और गाड़ी सहित तीन व्यक्तियों को काबू किया। पकड़े गए व्यक्तियों के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियम अनुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पकड़े गए उपरोक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ सुल्फा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 352 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ सुल्फा के साथ पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ में उपरोक्त के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना साल्हावास में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

नये भारत में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुंहतोड़ जवाब देने की ताकत – आरती राव
मोदी जी का संकल्प आतंकवाद को जड़ मूल से खत्म करने का रहा है
जैसे को तैसा वाला जवाब देना भारत को भली भांति आता है
देश के गद्दरों को पनाह देने वाले के ठिकानों को किया जा रहा नेस्तनाबूत
रेवाड़ी, 27 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि दुश्मनों को समझ लेना चाहिए कि अब हमारा देश पहले वाला देश नहीं है। भारत अब हर मोर्चे पर आतंकवाद और देशद्रोहियों से निपटने में सक्षम है। ये नए भारत की ताकत ही है कि दुश्मन अपनी कायराना हरकत के बाद आज थर-थर कांपने को मजबूर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को अपने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देना भली भांति आता है। पीएम नरेंद्र मोदी का आतंकवाद को जड़ मूल से मिटा देना का संकल्प है। देश के गद्दारों को जैसे को तैसे वाला जवाब दिया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि देश के गद्दारों और आतंकियों को पनाह देने वालों के ठिकानों को भी जमींदोज कर दिया जाएगा। आतंकवाद को मानवता पर सबसे बड़ा हमला बताते हुए आरती राव ने कहा कि मोदी सरकार इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी ताकत और इच्छाशक्ति का प्रदर्शन किया है। आज भारत सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं देता, बल्कि दुश्मन को मुँह तोड़ जवाब भी देता है। जो भी देश की अखंडता और संप्रभुता पर आंख उठाएगा, उसे कठोरतम कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। जनता से आह्वान करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ष्हर देशवासी प्रहरी है। हर आँख चैकन्नी रहे। जो भी देशद्रोही गतिविधि नजर आए, उसे कानून के हवाले करें। नया भारत अब न किसी से डरता है, न किसी को छोड़ता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि नया भारत शांति, एकता और विकास के रास्ते पर तेजी से अग्रसर है, और इसमें बाधा डालने की किसी भी कोशिश को नाकाम किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में ऐतिहासिक सुधार किए हैं और विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में हरियाणा के हर नागरिक को उच्च गुणवत्ता और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।


घर के बाहर मिलेगा घर जैसा सुख, हरियाणा सरकार ने प्रदेश में लागू की हरियाणा होम स्टे योजना – डीसी
योजना के तहत गृह स्वामी अतिरिक्त जगह पूर्ण बोर्डिंग के साथ पर्यटकों को दे सकते हैं निश्चित दरों पर
हरियाणा सरकार की योजना गृहस्वामी के लिए भी होगी लाभकारी’
हरियाणा होम स्टे योजना के तहत एडीसी होंगे जिला स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष’
डीसी अभिषेक मीणा ने आमजन से किया योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान’
रेवाड़ी, 27 अप्रैल, अभीतक:-घर के बाहर घर जैसा सुख। इसी धारणा के साथ हरियाणा की पर्यटन नीति आगे बढ़ रही है। हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश में हरियाणा होम स्टे योजना लागू की गई है, जिसके तहत आमजन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस योजना के तहत हरियाणा के विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोग पर्यटकों को अपने यहां ठहरा सकते हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि होम स्टे का अर्थ है कि पर्यटकों को अपने घर में रहने के लिए उचित मूल्य पर व्यावसायिक आधार पर कमरे उपलब्ध कराना। जिन घर के मालिकों व परिवारों के घर में अतिरिक्त जगह है और अतिरिक्त जगह मेहमानों को किराए पर देने के लिए भी उपलब्ध है, वे इन कमरों को पूर्ण बोर्डिंग के साथ पर्यटकों को निश्चित दरों पर दे सकते हैं। इस प्रकार, पर्यटकों को रहने और खाने के लिए स्वच्छ और किफायती स्थान मिलता है, साथ ही स्थानीय रीति-रिवाजों, व्यंजनों आदि का अतिरिक्त अनुभव मिलता है। घरेलू भोजन और घरेलू माहौल की पेशकश उन लोगों के लिए भी एक आकर्षण है जो लंबे समय तक रहना चाहते हैं और जो होटलों के वाणिज्यिक वातावरण की तुलना में ऐसे घरेलू वातावरण में अधिक सहज हैं। योजना से घर के मालिक-परिवार को अपनी आय बढ़ाने और अपने अप्रयुक्त संसाधनों को आर्थिक रूप से लाभकारी उपयोग में लाने में मदद मिलेगी। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे रजिस्ट्रेशन करवाकर सरकार की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
हरियाणा होम स्टे योजना का लक्ष्य और उद्देश्य
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि यह योजना पर्यटन अर्थव्यवस्था को कई लाभ प्रदान करती है। जैसे रोजगार, बहुमूल्य विदेशी मुद्रा, पारंपरिक कला, शिल्प और कौशल का प्रदर्शन आदि। होम स्टे योजना का उद्देश्य अधिक आवासध्कमरे उपलब्ध कराकर बाजार का विस्तार करना है और साथ ही पर्यटकों को ऐसे आवास की पेशकश की कीमत को कम करना है। यह योजना बड़ी संख्या में ऐसे लोगों तक पर्यटन के लाभों के विकेंद्रीकरण को भी बढ़ावा देगी जिनके पास उपयोग के लिए संपत्ति उपलब्ध है और ऐसी संपत्ति को पर्यटक आवास के रूप में पेश करने के लिए बहुत कम निवेश की आवश्यकता होती है। इस योजना का उद्देश्य सामान्य विज्ञापन या विपणन मंच के साथ-साथ आतिथ्य में बुनियादी प्रशिक्षण प्रदान करना भी है। पर्यटकों के दृष्टिकोण से, यह योजना प्रतिस्पर्धी मूल्य-बिंदुओं पर विभिन्न स्थानों पर आवास के बहुत सारे विकल्प प्रदान करेगी। जो ग्राहक लंबे समय तक रुकना चाहते हैं, उन्हें भी ऐसी योजना से लाभ होगा। गृहस्वामीध्परिवार स्वामी को घर का बना खाना, रहने की सुविधाएं प्रदान करनी होती हैं तथा आगंतुक को कृषि पद्धतियां जैसे फूलों की खेती, कटाई, मधुमक्खी पालन, डेयरी आदि दिखाना होता है तथा विभिन्न सहभागी गतिविधियों के माध्यम से उस गांव की जीवन शैली से परिचित कराना होता है। आगंतुक को स्थानीय सामुदायिक जीवन का अनुभव प्राप्त होता है। इस योजना के तहत, जिले के प्रत्येक खंड में एक होम स्टे इकाई खोलने, पंजीकृत करने का लक्ष्य रखा गया है तथा अनुमान है कि इससे प्रत्येक होम स्टे इकाई में कम से कम पांच व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा तथा यह हरियाणा राज्य के 75 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र को कवर करेगी। हरियाणा पर्यटन विभाग की ओर से व्यापक प्रचार-प्रसार करके एक वर्ष के भीतर हरियाणा में कम से कम 200 होम स्टे इकाइयों को पंजीकृत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
योजना की पात्रता की शर्तें
1. कोई भी गृहस्वामीध्परिवार स्वामी योजना के अंतर्गत एक ही स्थान पर अधिकतम पांच पूर्ण स्वामित्व वाले आवासध्कमरे पंजीकृत करा सकता है। सभी कमरे एक ही घर में होने चाहिए। सभी पंजीकृत कमरे किराए पर देने के लिए उपलब्ध होने चाहिए।
2. परिवार के कम से कम एक सदस्य को उसी घर में शारीरिक रूप से रहना चाहिए।
3. केवल वे होम स्टे इकाइयां पात्र होंगी जहां इकाई का गृहस्वामी या परिवार स्वामी शारीरिक रूप से उसी इकाई में रह रहा हो। अतिथिध्पर्यटक के ठहरने के समय परिवार के कम से कम एक सदस्य को उसी घर में शारीरिक रूप से रहना चाहिए।
4. योजना के अंतर्गत सभी लाभ पात्र आवेदकों पर लागू होते हैं। किसी भी उल्लंघन के परिणामस्वरूप स्वतरू ही पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा, लाभ से इनकार कर दिया जाएगा और सब्सिडी की वसूली की जाएगी।
5. घर तक उचित पहुंच होनी चाहिए।
6. इस योजना के प्रावधान के अंतर्गत सभी विधिवत पंजीकृत होम स्टे इकाइयां नीचे परिकल्पित छूट का लाभ लेने के लिए पात्र होंगी।
7. केवल वे होम स्टे इकाइयां ही इन छूटों का लाभ उठाने के लिए पात्र होंगी जो इस योजना के तहत पर्यटन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशोंध्दिशानिर्देशों का पालन करेंगी।
8. होम स्टे इकाई के पास प्राथमिक चिकित्सा किट होनी चाहिए।
9. होम स्टे इकाई के पास अग्निशामक यंत्र होना चाहिए।
प्रोत्साहन और छूट
एडीसी एवं जिला स्तरीय कमेटी अध्यक्ष अनुपमा अंजली ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि होम स्टे योजना के तहत चयनित घर होम स्टे के लिए प्रस्तावित कमरों के नवीनीकरण या जीर्णोद्धार के लिए किसी भी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक से ऋण प्राप्त कर सकता है। ब्याज सब्सिडी अधिकतम तीन वर्षों की अवधि के लिए प्रतिपूर्ति की जाएगी, बशर्ते कि घर का मालिक बैंक की किसी भी किस्त का भुगतान न करे। इस प्रकार, पर्यटन विभाग आवेदक द्वारा बैंक को भुगतान की गई ब्याज राशि का 100 प्रतिशत प्रतिपूर्ति करेगा, जो कि ऋण अवधि के अधिकतम 3 वर्ष तक होगी। अधिकतम ऋण राशि प्रति कमरा 3.00 लाख रुपये होगी, जो कि अधिकतम 15.00 लाख रुपये प्रति इकाई होगी। विभाग मालिक को मुद्रा योजना के तहत बैंकों से ऋण प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करेगा। कोई भी घर का मालिक इस योजना के तहत केवल एक घर (अधिकतम 5 कमरे) पंजीकृत कर सकता है। योजना के तहत पंजीकरण से पहले लिया गया कोई भी ऋण किसी भी सब्सिडी के लिए पात्र नहीं होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में पंजीकृत होम स्टे इकाइयों को स्थानीय करों से छूट दी जाएगी। बिजली और पानी के लिए घरेलू दरें ली जाएंगी।
योजना के तहत निरीक्षण
जिला में इस योजना के अंतर्गत आने वाले आवेदनों का एडीसी की अध्यक्षता में गठित अधिकारियों की समिति द्वारा भौतिक निरीक्षण किया जाएगा। कमेटी में अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) अध्यक्ष, उप मंडल अधिकारी (एसडीएम), खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) व जिले के निकटवर्ती आईएचएम प्राचार्य सदस्य हैं। एडीसी जिला स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष के रूप में ऐसे मामलों को मंजूरी देने के लिए पूरी तरह सक्षम होंगे और ऐसी मंजूरी के बाद सूची को पर्यटन निदेशक कार्यालय को ईमेल के माध्यम से जवनतपेउ/ीतलण्दपबण्पद पर भेजेंगे।

नीमड़ीवाली में वुमेन कबड्डी लीग फेडरेशन द्वारा कबड्डी चयन ट्रायल प्रतियोगिता के लिए आयोजित किया जाएगा कैंप – डॉ. भूपेंद्र सिंह
भिवानी, 27 अप्रैल, अभीतक:- भिवानी के गांव नीमड़ीवाली में वुमेन कबड्डी लीग फेडरेशन द्वारा कबड्डी चयन ट्रायल प्रतियोगिता के लिए कैंप आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर डब्ल्यूकेएल के पदाधिकारियों ने रविवार को भिवानी में मीडिया को जानकारी दी। वुमेन कबड्डी लीग फेडरेशन के लीग एडवाइजर डॉ. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पुरुषों के लिए जैसे प्रो कबड्डी लीग होती है, उसी प्रकार लड़कियों को सशक्त करने के लिए डब्ल्यूकेएल करवा रहे हैं। ताकि ग्रामीण अंचल में खेल को बढ़ावा दिया जा सके और जिन बच्चियों व बेटियों को मौका नहीं मिल पाता, उन्हें यह मौका दिया जाए। इसके लिए रीजन वाइज ट्रायल किए जाएंगे। जिसके बाद पूरे देश से ट्रायल ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि भिवानी जिले के गांव नीमड़ीवाली में 28 अप्रैल से ट्रायल कैंप शुरू हो रहा है। इस दौरान ट्रायल भी होगी और कैंप भी आयोजित किया जाएगा। लगभग 500 से अधिक बच्चियां इस कैंप में भाग लेंगी। यह कैंप 12 दिनों तक चलेगा। इस कैंप के बाद खिलाड़ियों की ऑक्शन होगी। कुल 8 टीमें रहेंगी। जो कुल 59 मैच खेलेंगे। यह नेशनल लेवल की प्रतियोगिता होगी, जिसमें सीनियर कैटेगरी के बच्चे भाग लेंगे। इस दौरान सोशल वर्कर योगेश कांतीवाल आदि मौजूद रहे। डॉ. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिसके लिए बच्चों ने ऑनलाइन आवेदन भी किए हुए हैं। वहीं ड्ब्ल्यूकेएल के मैच दिल्ली में आयोजित करवाए जाएंगे। खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म देने के लिए ॅज्ञस् काम करेगा। यह महिला कबड्डी खिलाड़ियों के चयन ट्रायल प्रतियोगिता के लिए कैंप आयोजित किया जा रहा है।

आम नागरिक हीट वेव से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी करे अनुपालना’
गर्मी व हीट वेव से बचाव के लिए एहतियात बरतें जिलावासी- डीसी’
रेवाड़ी, 27 अप्रैल, अभीतक:- गर्मी के मौसम में हवा के गर्म थपेड़ों और बढ़े हुए तापमान से लू (हीट वेव) लगने का खतरा बढ़ जाता है, खासकर धूप में घूमने वालों, खिलाडियों, बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को लू लगने का डर ज्यादा रहता है। लू लगने पर उसके इलाज से बेहतर है, हम लू से बचे रहें यानी बचाव इलाज से बेहतर है। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जनहित में लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिसका सभी पालन करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा बनाए रखें। हीट वेव से बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय’
डीसी अभिषेक मीणा ने आमजन से आह्वान किया कि प्रशासन की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना करें और हीट वेव से बचे रहें। उन्होंने बताया कि हीट वेव से बचाव के लिए स्थानीय मौसम संबंधी खबरों के लिए रेडियो सुनें, टीवी देखें, समाचार पत्र पढ़ें। गर्मी में हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनें, अपना सिर ढककर रखें, कपड़े, हैट अथवा छतरी का उपयोग करें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं-भले ही प्यास न लगी हो, ओआरएस (ओरल रीहाइड्रेशन सॉल्यूशन), घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का मांड) नींबू पानी, छाछ आदि का सेवन कर तरोताजा रहें। पार्किंग के समय बच्चों को वाहनों में छोडकर न जाएं, उन्हें लू लगने का खतरा हो सकता है, नंगे पांव बाहर न जाएं, गर्मी से राहत के लिए हाथ का पंखा अपने पास रखें, काम के बीच में थोड़ा-थोड़ा विश्राम लें, खेत खलिहान में काम कर रहे हैं तो समय-समय पर पेड़ या छाया में ही आसरा लें। गर्मी के मौसम में जंक फूड का सेवन ना करें। ताजे फल, सलाद तथा घर में बना खाना खाएं। खासतौर से दोपहर 12 बजे से सायं 3 बजे के बीच धूप में सीधे ना जाएं। यदि बच्चे को ढककर आए, उल्टी, घबराहट अथवा तेज सिरदर्द हो, सीने में दर्द हो अथवा सांस लेने में कठिनाई हो तो चिकित्सक को दिखाएं। अभिषेक मीणा ने बताया कि बढ़ती गर्मी में वृद्ध एवं कमजोर व्यक्तियों की खास देखभाल करें, तेज गर्मी, खासतौर से जब वे अकेले हों तो कम से कम दिन में दो बार उनकी जांच करें। ध्यान रहे कि उनके पास फोन हो, यदि वे गर्मी से बेचैनी महसूस कर रहे हों तो उन्हें ठंडक देने का प्रयास करें, उनके शरीर को गीला रखें, उन्हें नहलाएं अथवा उनकी गर्दन तथा बगलों में गीला तौलिया रखें,उनके शरीर को ठंडक देने के साथ साथ डॉक्टर अथवा एम्बुलेंस को बुलाएं, उन्हें अपने पास हमेशा पानी की बोतल रखने के लिए कहें।


जिला व उपमंडल स्तर पर आज आयोजित होंगे समाधान शिविर
समाधान शिविर के मंच का फायदा उठाएं नागरिकः डीसी
रेवाड़ी, 27 अप्रैल, अभीतक:- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन रेवाड़ी द्वारा नागरिकों की शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के उद्देश्य से समाधान शिविर प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को कार्य दिवसों में नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज (सोमवार, 28 अप्रैल को) सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला स्तरीय समाधान शिविर लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में तथा उपमंडल स्तरीय समाधान शिविर संबंधित उपमंडल बावल व कोसली में स्थित एसडीएम कार्यालय में आयोजित होंगे। डीसी ने बताया कि समाधान शिविर के माध्यम से आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। इन शिविरों में सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित होते हैं ताकि लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। डीसी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं को लेकर समाधान शिविर में पहुँचें और इस मंच का लाभ लें।

राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन में छाया भ्रष्ट जीएसटी अधिकारियों का मुद्दा – भानु प्रकाश ईमानदार सरकार को बदनाम करने वाले अधिकारियों पर लगेगी नकेल – बाबूराम गुप्ता
शहर में लगाए जाएंगे सीसी कैमरे ताकि अपराधी घटना पर लगे रोेक –
विधायक घनश्याम सर्राफ
भिवानी, 27 अप्रैल, अभीतक:- स्थानीय हांसी रोड स्थित गार्डन में आज राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बाबूलाल गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, मुकुंद मिश्रा वरिष्ठ महामंत्री भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, राम अवतार वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व हरियाणा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय लक्ष्मी गुप्ता पहुंचे। कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि के तौर पर विधायक घनश्याम सर्राफ उपस्थित रहे। नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष भानु प्रकाश ने बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन में सीजीएसटी अधिकारियों के भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया। उन्होंने कहा कि आए दिन भिवानी में सीएसटी अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार के अनेक मामले सामने आए हैं जो आज व्यापारी सम्मेलन में उठाए गए। ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाते हुए बताया मुख्य एंटी विजन टीम सीजीएसटी जिसका ऑफिस रोहतक में विद्यमान है। उनके कुछ अधिकारी हमारे भिवानी के व्यापारी एवं उद्योगपतियों को मनमाने ढंग से परेशान कर रहे हैं। यह अधिकारी 10 -12 के समूह में आते हैं। व्यापारियों पर दबाव बनाते हैं। भय का माहौल तथा स्टॉक वगैरा की चेक करने की धमकी देते हैं, परेशान करते हैं। इसके अलावा व्यापारियों को कोई भी पहले सूचना व नोटिस नहीं देते तथा जो संबंधित अधिकारी भिवानी में हैं। उनके द्वारा भी व्यापारियों को कोई नोटिस व सूचना नहीं दी जाती। यह टीम प्रतिष्ठान में घुसकर भय का वातावरण बनाकर टैक्स भी जमा करवाती है और अनडयु राशि के डिमांड करती है, हमें जो गुप्त सूचना मिली है। उसके अनुसार उन्होंने काफी मात्रा में धन इकट्ठा कर लिया है। इनकी फोन कॉल की डिटेल चेक करवाई जाए। उनकी व उनके परिवार की संपत्ति की जांच करवाई जाए। इससे ईमानदार सरकार की भी बदनामी हो रही है। जल्द से जल्द कार्रवाई करवा कर बदनामी से बचा जा सके। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बाबू लाल गुप्ता ने कहा कि सरकार को बदनाम करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों की नकल कसी जाएगी और उन पर उचित कार्रवाई जाएगी। विधायक घनश्याम सर्राफ ने शहर में सीसी कैमरे लगाने की घोषणा की। वरिष्ठ महामंत्री मुकुंद मिश्रा, राम अवतार, हरियाणा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय लक्ष्मी गुप्ता ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि व्यापार मंडल व्यापारियों की हर लड़ाई को जोर-शोर से लड़ेगा। व्यापारियों को किसी भी चीज से घबराने में डरने की कोई आवश्यकता नहीं। सम्मेलन में व्यापारियों ने विभिन्न समस्याएं रखी। हरियाणा में व्यापारी कल्याण बोर्ड का पुनर्गठन हो, व्यापारी राहत कोष की स्थापना हो, व्यापारियों को पेंशन की योजना लागू करें और व्यापारी को टैक्स कलेक्टर का दर्जा प्रदान करें।
एनसीआर के चलते उधोगो को डीजल जरनेटर पर रोक लगाने से उधोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। समय पर कंपनियों में माल के ऑर्डर पूरे न होने पर कंपनी उन्हें ब्लेक लिस्ट में डाल रही हैं। ऐसी समस्या को सरकार प्राथमिकता के आधार पर हल कर, उधोगप्तियो ओर व्यापारियों को 1987 कि तर्ज पर गैस रहित जर्नेट्रो पर सब्सिडी देने और डीजल जर्नेट्रो को उचित दाम पर बिकवाने या गैस कंपनी से कम कीमत पर गैस कीट लगवाने की व्यवस्था करे। पोलयूशन विभाग की मन मानी के चलते आज हरियाणा में फरीदाबाद, पानीपत, गुड़गावा, रोहतक में सरकार औधोगिक क्षेत्रों में सीटीपी प्लांट लगा कर इंडस्ट्री को सीधे उससे जोड़ने की पालिसी बनाए। जिससे व्यक्तिगत तौर पर उधोगों को अपने सीटीपी प्लांट न लगाने पड़े, जिन पर लाखो रूपये खर्च हो जाते हैं और ऊपर से पॉल्यूशन बोर्ड का अलग से डर बना रहता है। हरियाणा के समस्त उद्योगिक सेक्टरों में छोटे और मध्यम आकार के उद्योगों के लिए छोटे प्लाट की व्यवस्था कर।े जिससे गली मोहल्लों में लगे छोटे-छोटे उद्योगों को औद्योगिक परिसर में स्थापित कर एक बहुत बड़ी समस्या से निजात दिला सके।
हरियाणा का व्यापारी, निम्नलिखित मांगों को संज्ञान में लाना चाहता है।
1- व्यापारियों की जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करें सरकार।
2- शहरों तथा मुख्य बाजारों में सरकार अपने खर्चे पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की व्यवस्था करें।
3- हरियाणा के शहरों में मुख्य बाजारों में पुलिस गस्त की व्यवस्था बढ़ाई जाए।
4- जीएसटी के लागू होने के बाद हरियाणा में मार्केट फीस जो की लगी हुई है इसे पूर्ण रूप से समाप्त किया जाए या अधिकतम एक प्रतिशत मार्केट फीस रखी जाए।
5- व्यापारियों को टैक्स कलेक्टर का दर्जा दिया जाए।
6- व्यापारियों की क्षतिपूर्ति योजना हेतु जिला स्तर पर कैंप लगाए जाए।
7- व्यापारियों की पेंशन योजना लागू की जाए व्यापारियों को पेंशन योजना हेतु सरकार जीएसटी का 2ः भाग व्यापारी पेंशन योजना के लिए फिक्स किया जाए।
8- किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर व्यापारिक क्रेडिट कार्ड जारी किया जाए।
9- व्यापारियों के आर्म लाइसेंस सरल तरीके से दिए जाएं ।
10- भामाशाह जयंती 29 जून को राष्ट्रीय सत्र पर व्यापारी दिवस घोषित किया जाए।
11- सभी सरकारी कार्यालय में जहां पर व्यापारियों का लेनदेन या आवागमन रहता है वहां पर व्यापारियों को बैठने के लिए अलग से कक्ष की स्थापना की जाए।
12- जिला स्तर पर व्यापारी भवन बनाने हेतु सरकारी दाम पर हरियाणा व्यापार मंडल को जमीन उपलब्ध कराई जाए।
15- शहरों में पर्याप्त स्थान पर पार्किंग स्थल बनाए जाएं जिससे जो जाम की स्थिति बनी हुई है उसे समाप्त किया जा सके।
16- व्यापारियों के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटने पर उचित मुआवजे की व्यवस्था बिना विलंब अर्थात समय बद्ध होनी चाहिए।
17- व्यापारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन मेडिकल सुविधा का प्रावधान भी किया जाए।
18- व्यापारी राहत कोष की स्थापना हो।जो भी टैक्स हम व्यापारियों द्वारा सरकारी खजाने में जमा करवाया जाता है इस का मात्र 2ः इस कोष में जमा किया जाए ,जिस को आप की ही सहमति से व्यापारियों के कल्याण के लिए खर्च किया जाए।
19- एमएसएमई नए भुगतान नियम को बिना विलंब किए समाप्त किया जाए ,लघु कुटीर उद्योगों को बचाया जाए।
20 सरकारी योजनाओं के कारण विस्थापित होने वाले व्यापारियों को व्यवासायिक प्रतिपूर्ति राशि देने, मुआवजा व उचित विस्थापन करने के लिए व्यवस्था बनाई जा सकें।
इस अवसर पर शैलेंद्र जैन, देवेंद्र गुप्ता, अजय गोयल, गिरधारी लाल महता, नंदकिशोर अग्रवाल, प्रेम घमीजा, अतुल रोहिल्ला, राकेश गौड़, राजकुमार यादव, राकेश कुमार अरोड़ा झज्जर, विक्की मेहता तोशाम, भानाराम, राजकुमार सुखीजा, सुनील तंवर, प्रदीप सोनी, प्रवीण नारंग, संजय सिंगला, मनोज सोनी, आशीष, अंचल, रमेश जुनेजा, हंसराज चानना, विजय लालावासिया, हरीश हलवासिया सहित अनेक यूनियन के पदाधिकारी सहित अनेक गणमान्य व्यापारी उपस्थित रहेे।


भविष्य में विधान परिषद व विधान मंडलों मंे होने जा रहे आरक्षण के लिए महिलाओं को नेतृत्व करने के लिये तैयार किया जा रहा हैं -सुशीला सराफ
अग्रवाल वैश्य समाज की महिला अध्यक्षा का सम्मान समारोह आयोजित
11 मई को प्रदेश स्तरीय बैठक कैथल मे होगी
नारनौल, 27 अप्रैल, अभीतक:- महिलाओं को सामाजिक व राजनैतिक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। महिलाओं को घर के चूल्हे-चैके तक सीमित नहीं होना चाहिए। ये बात आज ने स्थानीय अग्रवाल सभा मे जिला स्तरीय सम्मान समारोह मे अग्रवाल वैश्य समाज की महिला अध्यक्ष सुशीला सराफ कही। प्रदेश महिला अध्यक्षा सुशीला सर्राफ का फूल माला व पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुशीला सर्राफ ने अपने संबोधन में कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में उन्नति कर रही हैं। पुरानी कुरीतियों का विरोध करते हुए श्रीमती सराफ ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज नारी शक्ति की सामाजिक व राजनीतिक क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के नेतृत्व व मार्गदर्शन में महिला सशक्तिकरण का संकल्प कार्य रूप में परिणित किया जा रहा है। हरियाणा में महिला सशक्तिकरण के लिये कई नवाचार हुए और अनेक शिविरों व सम्मेलनों के माध्यम से समाज की महिलाओं मे आत्म शक्ति पैदा की जा रही है। महिलाओं सशक्तिकरण के लिए भविष्य में विधान परिषद व विधान मंडलो मे होने जा रहे आरक्षण के लिए महिलाओं को नेतृत्व करने के लिये तैयार किया जा रहा हैं ताकि आरक्षण में वैश्य समाज की महिलाओं को भी लाभ मिल सके। श्रीमती सराफ ने नारी सम्मान पर जोर देते हुए कहा कि जहॉ सम्मान होगा अपराध अपने-आप कम हो जायेंगे और नारी स्वयमेव सुरक्षित हो जाएगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संदीप नूनीवाला ने कहा की सुशीला सर्राफ फतेहाबाद से चलकर नारनौल महिलाओं को उत्साह व जागृति देने के लिए पहुंची है। हमें उनके बताएं मार्ग पर चलना चाहिए। श्रीमती सराफ ने कहा की 11 मई को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कैथल मे होगी। नूनीवाला ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज युवाओं व महिलाओं को राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में आगे लाने के लिए एक आंदोलन चलाए हुए हैं जिसमें हमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। अग्रवाल वैश्य समाज की जिला महिला अध्यक्ष पूनम गोयल ने भी प्रदेश अध्यक्षा का स्वागत करते हुऐ कहा कि प्रदेश भर महिलाओं को एक सुत्र मे बांधने का प्रयत्न सुशीला सराफ कर रही है हम उनके प्रयासों की सराहना करते है और समाज को सशक्त बनाने के लिए उनका पूरा सहयोग करेंगे। इस अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश युवा महामंत्री रवि गर्ग उर्फ मोनू भाटा, जिला महासचिव जगमोहन गर्ग, जिला उपाध्यक्ष सीताराम सर्राफ, तुलसी गोयल, मोहित जिंदल, राजकुमार चैधरी एडवोकेट, जिला कोषाध्यक्ष संजय गोयल, उमेश मित्तल, पुरानचंद सिंघल,जिला युवा अध्यक्ष चिराग गर्ग, धर्मेंद्र सिंघल, कार्तिक अग्रवाल, निखिल जैन, संजय मित्तल, जिला महिला उपाध्यक्ष मधु गोयल, रचना अग्रवाल, नीता गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष रितु गोयल, सुनीता गोयल, नीरू गर्ग, रेनू गोयल, पूजा जैन, रेखा सिंघल आदि उपस्थित थी।
श्मशान घाट में दाह संस्कार की तैयारी के दौरान चिता से शव उठाकर ले गई पुलिस
भिवानी, 27 अप्रैल, अभीतक:- भिवानी के गांव कुड़ल के श्मशान घाट में दाह संस्कार की तैयारी के दौरान पुलिस शव को चिता से उठाकर ले आई। हत्या की सूचना पर जुई कलां थाना पुलिस पहुंची थी। उस समय मृतक के दोह संस्कार की तैयारी चल रही थी। 2 बच्चों के पिता की रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हुई थी। इधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। जुई कलां पुलिस थाना के जांच अधिकारी एसआई सुरेश कुमार ने बताया कि गांव कुड़ल निवासी करीब 52 वर्षीय लीलू की हत्या करने की सूचना मिली थी। जिसका दाह संस्कार किया जा रहा था। इस सूचना पर पुलिस टीम गांव कुड़ल के श्मशान घाट में पहुंची। जहां पर परिवार व ग्रामीण लीलू के दाह संस्कार की तैयारी चल रही थी। इसके बाद पुलिस ने सभी को समझाया और चिता से शव को जिला अस्पताल में लाया गया। जहां पर मृतक लीलू के बेटे मनीष के बयान दर्ज किए गए हैं। 24 को हुआ था भर्ती एसआई सुरेश कुमार ने बताया कि मनीष कुमार के बयान पर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता लगेगा। मनीष ने बयानों में बताया कि उसके पिता शराब पीने के आदी थे। 24 अप्रैल को शराब का अधिक नशा होने के कारण मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण खुद को ही चोट पहुंचा ली। जिसके कारण 24 अप्रैल को उन्हें भिवानी के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। रोहतक पीजीआई में 26 अप्रैल को दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि रोहतक पीजीआई में मौत होने के बाद लीलू के शव को गांव में लाया गया। जहां शव को दाह संस्कार के लिए गांव के श्मशान घाट में लेकर जाया गया। जहां दाह संस्कार व मुखाग्नि देने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी कि लीलू की हत्या हुई है। इस सूचना पर पुलिस भी गांव कुड़ल के श्मशान घाट में पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस शव को चिता से उठाकर जिला अस्पताल में ले आई।

सांसद पुत्र मोहित ने गांवों का दौरा कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से करवाया अवगत
भिवानी, 27 अप्रैल, अभीतक:- भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चै. धर्मबीर सिंह के सुपुत्र मोहित चैधरी ने रविवार को गांव ढ़ाणा लाडनपुर, ढ़ाणा नरसान, धिराना कला, खुर्द, नवा, राजगढ़, ढ़ाणी जंगा, नंदगांव, रूपगढ़, खरकड़ी राजपुरा आदि गांवों का दौरा किया तथा ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के साथ ही उन्हंे भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से भी अवगत करवाया। यह जानकारी सांसद चै. धर्मबीर सिंह के मीडिया प्रभारी प्रविंद्र मांढ़ी ने दी। इस मौके पर मोहित चैधरी ने कहा कि प्रत्येक जन की समस्याओं का प्राथमिकता के तौर पर समाधान करवाना भाजपा सरकार का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि उनके पिता सांसद धर्मबीर सिंह के निर्देशानुसार वे विभिन्न गांवों का दौरा कर रहे है, ताकि आमजन के समक्ष आने वाली प्रत्येक छोटी से छोटी समस्या उन तक पहुंचाई जा सकें तथा उनका समाधान कर आमजन का जीवन सरल बनाया जा सकें। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मोहित ने कहा कि आज भाजपा शासनकाल में देश व प्रदेश का बिना भेदभाव के चहुमुखी विकास हो रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार की नीतियों एवं कार्ययोजनाओं ने प्रदेश से भ्रष्टाचार, अपराध, भाई-भतीजावाद पर पूर्ण रूप से अंकुश लगा दिया है, जिसके चलते रोजगार के क्षेत्र में योग्य युवाओं को आगे आने का मौका मिला है तथा वे बिना पर्ची-बना खर्ची के रोजगार की राह पर अग्रसर होकर प्रदेश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है, जिसका पूरा श्रेय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को जाता है। मोहित ने कहा कि प्रदेश के हर गांव, शहर, मोहल्ला व ढाणियों में विकास के निर्माण कार्य स्पष्ट दिखाई दे रहें है। प्रदेश सरकार द्वारा दिल खोलकर धन उपलब्ध करवाया जा है, ताकि प्रदेश का समान विकास हो सकें। कार्यक्रम में सभी संबंधित गांवों के सरंपंचों सहित लैंड मोर्गेज बैंक के निदेशक रामकिशन हालुवासिया सहित अनेक वरिष्ठ नेता, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और सम्मानित प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
रिटायर्ड कर्नल अमरजीत सिंह पर सीबीआई की टीम ने दर्ज कराई एफआईआर
चरखी दादरी, 27 अप्रैल, अभीतक:- चरखी दादरी में जिले के चांदवास निवासी रिटायर्ड कर्नल अमरजीत सिंह पर सीबीआई की टीम ने एफआईआर दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार, अमरजीत को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। उसके फार्म हाउस पर तलाशी लेने पर दर्जनों बोतलें शराब की मिली है। जानकारी के मुताबिक, जिसके चलते सीबीआई टीम ने वहां से मिली शराब बाढड़ा पुलिस थाना के सुपुर्द कर शिकायत दी। बाढड़ा थाना पुलिस ने चंडीगढ़ ब्ठप् एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर नरेश कुमार की शिकायत पर संबंधित धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, ब्यूरो के इंस्पेक्टर नरेश कुमार की अगुआई में सात सदस्यीय टीम सर्च वारंट लेकर शनिवार को चरखी दादरी जिले के गांव चांदवास पहुंची। जहां टीम ने रिश्वत लेते हुए 23 अप्रैल को रंगे हाथ पकड़े गए रिटायर्ड कर्नल के फार्म हाउस पर तलाशी अभियान चलाया। टीम ने वहां से शराब की 84 बोतल सील बंद, 2 बीयर कैन व 4 शराब की खुली बोतलें बरामद की। टीम ने ये शराब बाढड़ा थाना पुलिस को सौंप दी और शिकायत दी। जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की है। ईसीएचएस पैनल में रखने के लिए चरखी दादरी जिले के चांदवास निवासी रिटायर्ड कर्नल अमरजीत सिंह ने राजस्थान के राजगढ़ स्थित मेहता मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल संचालक से 25 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी और बाद में साढ़े 22 लाख रुपए में डील फाइनल हुई। जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने ब्ठप् एसीबी को इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद आरोपी को 23 अप्रैल की रात को ब्ठप् टीम ने साढ़े 22 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। टीम ने इस दौरान हिसार निवासी उसके साथी रमेश को भी दिल्ली से गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार, टीम दोनों को लेकर बाढड़ा पुलिस थाना पहुंची थी और 24 अप्रैल को दोनों को अपने साथ लेकर चंडीगढ़ लौट गई थी। 26 अप्रैल को ब्ठप् एसीबी टीम इंस्पेक्टर नरेश की अगुआई में सर्च वारंट लेकर आरोपी के फार्म हाउस पहुंची और करीब साढ़े 6 घंटे सर्च अभियान चलाया। जहां शराब की बोतलें मिली।


रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नशा मुक्ति अभियान को लेकर सरकार पर निशाना साधा
चंडीगढ, 27 अप्रैल, अभीतक:- कैथल के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नशा मुक्ति अभियान को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि उड़ता हरियाणा एक कड़वी सच्चाई बन चुका है। नशा माफिया का चैतरफा नेटवर्क हरियाणा के युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी साइकिल पर फोटो खिंचवा रहे हैं, जिससे लोग अब यह कहने को मजबूर हो रहे हैं कि अपने बेटे-बेटी को नशे से बचाओ। सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में चिट्टा यानि हेरोइन का सेवन भी बड़ी चिंता का विषय है। प्रदेश के युवाओं में ट्रामाडोल, ब्यूप्रेनॉरफिन और कोडीन की बढ़ती लत खतरे की घंटी बजा रही है।
आंकड़े किए प्रस्तुत
कुछ वर्षों के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि साल 2022 में हरियाणा पुलिस ने 24,000 किलोग्राम ड्रग्स और नशीले पदार्थ जब्त किए। 2023 दिसंबर तक हरियाणा पुलिस ने 39,486 किलोग्राम ड्रग्स और नशीले पदार्थ जब्त किए। इसमें 590 किलो चरस, 4,950 किलो गांजा, 34 किलो हेरोइन, 310 किलो अफीम, 33,602 किलो चूरा पोस्त शामिल हैं। 2024 में 24,803 किलो ड्रग्स और नशीले पदार्थ पकड़े। इनमें हेरोइन, चरस, गांजा, अफीम, अफीम प्लांट, भुक्की, नशीले ड्रग्स की बॉटल, नशीले कैप्सूल, नशीली गोलियां व इंजेक्शन शामिल हैं।
धरातल पर हो काम
असली माफिया तो खुले आम खेल रहा है। 11 साल से केंद्र व प्रदेश में ठश्रच् की सरकार है। पंजाब के बॉर्डर पर 50 किलोमीटर तक भारत सरकार का शासन चलता है, तो ड्रग्स का ये धंधा कैसे चल रहा है?साइकिल चलाकर और फोटो खिंचवा कर ये बंद नहीं होगा। इसके लिए धरातल पर काम करने की जरूरत है।
