Haryana Abhitak News 10/05/25

 

जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी -निमाणा में मदर डे बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया
झज्जर, 10 मई, अभीतक:- जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी -निमाणा के प्रांगण में मदर डे बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। नन्हे- मुन्ने बच्चों ने डांस के माध्यम से अपनी माताओं के प्रति अपना स्नेह व्यक्त किया । इस अवसर पर स्कूल में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग, मातृशक्ति पर कविताएं व मदर हैंड प्रिंट्स प्रमुख रही। बच्चों ने इन सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्कूल निर्देशिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया ने मातृशक्ति की महिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को बताया कि संसार में जितनी भी महान विभूतियां हुई हैं उन्हें महान बनाने में मां की प्रेरणा महत्वपूर्ण रही है। यह दिन माताओं के अधिकारों और कल्याण के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद करता है उन्होंने कहा कि मां महानता ,त्याग और प्रेम की मूर्त होती है।

झज्जर के एल. ए. स्कूल में सेलिब्रेशन किया गया मदर्स-डे
झज्जर, 10 मई, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल, दिल्ली-बहादुरगढ़ रोड़, सेक्टर-9 झज्जर में मदर्स-डे सेलिब्रेशन किया गया। इस अवसर पर कक्षा छठी से कक्षा आठवीं तक के बच्चों की माताओं ने भाग लिया। सबसे पहले माताओं ने बॉल गेम में पार्टिसिपेट किया इस प्रतियोगिता में मिसिज ज्योति नें फर्स्ट पोजीसन प्राप्त की। इसके बाद सभी मदर्स नें का म्यूजिकल चेयर कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें मिसिज स्वीटी नें फर्स्ट पोजीसन प्राप्त की। बिंदी पेस्टिंग गेम में पुष्पा, सीमा, भारती, कुसुम नें संयुक्त रूप से फर्स्ट पोजीसन प्राप्त की। कक्षा सातवीं से छात्रा उर्वसी ने सुंदर गीत प्रस्तुत किया। स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर,स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभी माताओं का अपने स्कूल में पहुँचने पर स्वागत किया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने इस बेहतरीन आयोजन के लिए सभी मदर्स का आभार जताया व उनकों पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। आर्ट एन्ड क्राफ्ट इंचार्ज रितिका ने अपने रचनात्मक कार्य से सभी को प्रभावित किया। संगीत प्राध्यापक जितेंद्र ने अपनी संगीत प्रस्तुति के आधार पर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव नें कार्यक्रम में सभी एक्टिवीटी को एरेंज किया। रितिका मैम ने सेल्फी पॉइंट बनाकर सभी को प्रभावित किया। भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व प्रियंका यादव ने समाराहों में स्टेज संचालन का कार्य किया। इस अवसर पर डीपीई अमित लोहचब व संजीत सांगवान के साथ सभी टीचर मौजूद रहे।

झज्जर पुलिस ने 30 लाख रुपए की लूट की वारदात का किया बड़ा खुलासा
शिकायतकर्ता ही निकला 30 लाख की लूट का मास्टरमाइंड,आरोपी से 30 लाख रुपए की बरामदगी’
झज्जर, 10 मई, अभीतक:- बीती रात करीब दस बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि झज्जर सांपला रोड गांव आसण्डा के एरिया में अंकित पुत्र कर्मवीर निवासी छारा की गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर उसके साथ लूटपाट की गई है।जिस सूचना पर झज्जर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चंद मिनट में ही मौके पर पहुंची।इस दौरान पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह व पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर, घटनास्थल का जायजा लिया और उपरोक्त वारदात में शामिल आरोपियों कि धरपकड़ के लिए मौके पर ही कई टीमों का गठन करते हुए उपरोक्त वारदात में हर पहलू से कार्रवाई करने के कड़े दिशा निर्देश दिए थे। पुलिस आयुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए झज्जर पुलिस की टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में झज्जर पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह ने बताया कि बीती रात करीब दस बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि अंकित पुत्र कर्मवीर निवासी छारा जो फाइनेंसर का काम करता है। रात को नोएडा से (झिलमिल मेट्रो स्टेशन) से 30 लाख रुपए लेकर चला था जो यह पैसे उसने अपने दोस्त अशोक निवासी बिरधाना को देने थे। परंतु अंकित को फाइनेंस के काम में काफी नुकसान हो गया था इसी कारण से उसके मन में लोभ लालच आ गया और उसके शैतानी दिमाग में एक योजना आई और उसने उस योजना के तहत पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी सूचना पुलिस को दी कि उसके साथ लूट हो गई है। जिस सूचना पर पुलिस आयुक्त सहित अन्य उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस द्वारा जब अंकित से गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपी अंकित बार-बार अपनी बातो को बदल रहा था। जिस पर पुलिस को शक हुआ तो पुलिस टीम ने उसे सख्ती से पूछताछ की तो सामने आया कि यह एक सोची समझी साजिश थी जिसमें आरोपी ने यह पैसे अपने रिश्तेदार (बुआ के लड़के) को दे दिए और खुद को बचाने के लिए उसने गाड़ी का एक शिशा भी तोड़ दिया। ताकि पुलिस को लगे कि अंकित के साथ यह वारदात हुई है। थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चैकी मांडोठी की टीम ने उपरोक्त मामले में आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है जिससे 30 लाख रुपए की रिकवरी की जा चुकी है। आज आरोपी अंकित को अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

परचून के गोदाम से चोरी करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से सामान बरामद
बहादुरगढ़, 10 मई, अभीतक:- थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया से परचून के गोदाम का ताला तोड़कर चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ प्रबंधक निरीक्षक कृष्णकांत ने बताया कि महेश निवासी बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 3 मई 2025 को अपनी दुकान व गोदाम का ताला लगाकर घर चला गया था। अगली सुबह आकर देखा तो गोदाम का ताला टूटा हो मिला मैंने सामान चेक किया तो गोदाम से लक्ष्मी तेल के 9 पीस 5 किलोग्राम, 1 किलोग्राम 300 पीस चीनी, चार कट्टे मैदा के 50 किलोग्राम के कम मिले। जिनको कोई नाम पता है ना मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर श्रीमती डॉक्टर राजश्री सिंह ने उपरोक्त मामले को गहनता से छानबीन करने तथा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही हरीश कुमार की पुलिस टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमन, शिवम व सुजीत तीनों निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से दो बंद कट्टे चीनी एक-एक किलो के 25 पैकेट, एक खुले हुए कट्टे में से एक-एक किलो के 20 पैकेट चीनी, एक बंद कट्टा चना 30 किलोग्राम, एक बंद कट्टा चावल 30 किलोग्राम व एक खुला कट्टा चावल 20 किलोग्राम बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत की आदेश अनुसार तीनों आरोपियों को न्यायिक की हिरासत में भेज दिया गया।
यादा मात्रा में कैश लेकर चलते हैं तो पुलिस कंट्रोल रूम को दें सूचना
झज्जर पुलिस की आमजन से अपील अगर कभी भी इतनी ज्यादा मात्रा में कैश लेकर चलते हैं तो पुलिस कंट्रोल रूम झज्जर 01251254212 व 7056667275, 76 नंबरों पर सूचना देकर। पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

लघु सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

घबराएं नहीं, प्रशासन की तैयारियों में सहयोगी बनें आमजन – डीसी
अफवाहों से बचें, केवल सही सूचनाओं पर करें विश्वास: बोले डीसी
झज्जर, 10 मई, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में सरकार के दिशा निर्देशानुसार जिला प्रशासन पूरी सजगता और सतर्कता के आपदा प्रबंधन की तैयारियां कर रहा है। सभी विभाग मिशन मोड में आपसी समन्वय बनाते हुए सभी तैयारियों को बेहतर तरीके से पूरा करें। उन्होंने कहा कि इस समय लोगों तक सही सूचना पहुंचाना भी सुनिश्चित हो ताकि किसी प्रकार की अफवाह न फैल पाए। बैठक से पहले वीसी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीसीपी लोगेश कुमार पी, डीसीपी जसलीन कौर सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे।
24 घंटे 24Û7 कंट्रोल रूम सक्रिय
डीसी ने जानकारी दी कि जिला स्तर पर कंट्रोल रूम (दूरभाषरू 01251-254270) स्थापित किया जा चुका है जो चैबीसों घंटे सक्रिय रहेगा। इसके अतिरिक्त डायल 112 पर आगजनी की घटना,चिकित्सा सुविधा के लिए मदद लें। नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) के तहत वॉलंटियर्स की भर्ती प्रक्रिया आरंभ की जा रही है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर राहत एवं बचाव कार्यों में प्रशासन को सहयोग मिल सके। जिला प्रशासन द्वारा आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए जरूरी वॉलंटियर्स को ट्रेनिंग भी रविवार से शुरू की जा रही है।
भवनों में हो निकासी योजना
उपायुक्त ने आपदा प्रबंधन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि सभी सरकारी और निजी बड़ी इमारतों में आपात स्थिति के लिए ष्निकासी योजनाष् तैयार की जाए। इसे चस्पा भी किया जाए।बहादुरगढ़, बादली और बेरी के एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि वे अपने उपमंडल में स्थित महत्वपूर्ण भवनों में इस योजना की समीक्षा करें और सुनिश्चित करें कि सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खास तौर से जिला के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित भवनों में निकासी योजना बनाने और चस्पा करने की जरूरत है।
आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत सख्ती से निगरानी के निर्देश
डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत आने वाली वस्तुओं की जमाखोरी या कालाबाजारी न हो। अवैध भंडारण पर तुरंत कार्रवाई की जाए। साथ ही जिले में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति व परिवहन सामान्य रूप से जारी रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
अफवाहों से बचें, सिर्फ सरकारी सूचना पर करें भरोसा
उपायुक्त ने जिलेवासियों से किसी भी अपुष्ट सूचना को साझा ना करने की अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया मैसेज, फोटो या वीडियो को बिना जांचे-परखे आगे न बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि केवल भारत सरकार, हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई आधिकारिक सूचनाएं ही सत्य और भरोसेमंद हैं। अफवाहें फैलाने से जनता में भ्रम की स्थिति पैदा होती है, सुरक्षा व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है। मीटिंग में एसडीएम बादली सतीश यादव, एसडीएम बहादुरगढ़ नसीब कुमार, एसडीएम बेरी रेणुका नांदल, एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, सीटीएम रवींद्र मलिक, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ निशा तंवर, डीईओ राजेश कुमार, डीआईओ अमित बंसल, डीआईपीआरओ सतीश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

फर्जी खबरों से रहें सावधान, पीआईबी फैक्ट चेक से करें पुष्टि
सतर्क रहें, जागरूक नागरिक बनें, देश की सुरक्षा में निभाएं अपनी भूमिका
सोशल मीडिया पर फर्जी व भ्रामक खबरों से सतर्क रहेः डीसी
झज्जर, 10 मई, अभीतक:- सोशल मीडिया पर वर्तमान परिस्थितियों के संदर्भ में झूठी खबरों और भ्रामक प्रचार की आशंका के चलते प्रशासन ने नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी संदिग्ध पोस्ट या मैसेज को साझा करने से पहले उसकी प्रामाणिकता जांचें और अफवाहों से बचें। यदि कोई संदिग्ध या भ्रामक पोस्ट दिखाई दे तो पीआईबी फैक्ट चैक से तुरंत संपर्क करें। पीआईबी के व्हाट्सएप नंबर ़91 8799711259 पर उस संदिग्ध सूचना के बारे में प्रमाणिकता जांची ज सकती है व इसके अलावा पीआईबी के ईमेल ेवबपंसउमकपं/चपइण्हवअण्पद पर वह संदिग्ध सूचना भेजी जा सकती है। जिसके बाद पीआईबी के फैक्ट चैकर द्वारा उक्त सूचना की प्रमाणिकता को जांचा जाता है। जिला प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देशों में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी संदिग्ध सामग्री पर तुरंत विश्वास न करें। भारतीय सेना या देश से जुड़ी किसी भी संवेदनशील सूचना को साझा करने से पहले उसकी पुष्टि अवश्य करें। देश की सुरक्षा और एकता के लिए सतर्क और जागरूक नागरिक बनें।

डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

जिले में एक लाख 98 हजार 152 एमटी गेहूं की आवक दर्ज, बीते वर्ष से आवक अधिक
मंडियों में 98.72 प्रतिशत सरसों और 94 प्रतिशत गेहूं उपज का उठान
झज्जर, 10 मई, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि जिले में रबी सीजन की सरसों व गेहूं खरीद एजेंसियों द्वारा खरीद का कार्य जारी है। अनाज मंडियों में खरीदी गई फसलों के उठान का कार्य अधिकारियों की निगरानी में जारी है। उन्होंने बताया कि जिले में बीते वर्ष की तुलना गेहूं की आवक अधिक दर्ज की गई है। इस वर्ष अभी तक जिले की अनाज मंडियों व परचेज सेंटरों पर गेहूं की एक लाख 98 हजार 152 मीट्रिक टन आवक दर्ज की गई है, जबकि बीते वर्ष जिले में गेहूं की आवक एक लाख 96 हजार 19 मीट्रिक टन गेहूं की आवक दर्ज की गई थी। डीसी ने बताया कि जिला की मंडियों में एक लाख 86 हजार 777 एमटी गेहूं की खरीद की गई है जिसमें से 94 प्रतिशत खरीदी गई गेहूं का उठान हो चुका है। इसी प्रकार 33 हजार 876 एमटी सरसों खरीद की जा चुकी है, जबकि 35 हजार 94 मीट्रिक टन सरसों की आवक दर्ज की गई है। वहीं 98.72 प्रतिशत सरसों का उठान हो चुका है। उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को अनाज मंडियों में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाए, जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिले में कृषि क्षेत्र से संबंधित योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है जिसका किसानों को लाभ मिल रहा है। जिले में गेहूं की पैदावार बीते वर्ष की तुलना में अधिक रही है। यह कृषि सेक्टर के लिए अच्छी खबर है।

जिलाधीश स्विप्निल रविंद्र पाटिल।

नागरिक सुरक्षा के मद्देनजर जिले में ड्रोन, ग्लाइडर उड़ाने और आतिशबाजी व पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध
जिलाधीश स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जारी किए आदेश
झज्जर, 10 मई, अभीतक:- जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और वर्तमान सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधीश स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत झज्जर जिले में ड्रोन, ग्लाइडर, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, चाइनीज माइक्रो लाइट्स, पतंगबाजी व आतिशबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं। जिलाधीश द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिले में किसी भी प्रकार का ड्रोन, ग्लाइडरध्अनमैन्ड एयरक्राफ्ट सिस्टम, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, पावर ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून, पतंग उड़ाना, चीनी माइक्रो लाइट्स और किसी भी तरह की आतिशबाजी (फायरवर्क्स व फायरक्रैकर्स) पर प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध सभी प्रकार के आयोजनों व समारोहों पर भी लागू होगा। केवल पुलिस विभाग या सीआईडी द्वारा नागरिक सुरक्षा के उद्देश्य से प्रयोग किए जाने वाले ड्रोन को इस प्रतिबंध से छूट रहेगी। आदेशों के अनुसार यह निर्णय हाल ही में घटित पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा संबंधी स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। यह प्रतिबंध आमजन की सुरक्षा और जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से लगाया गया है। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

रेणुका नांदल, एसडीएम बेरी।

राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा की स्थिति से निपटने के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी’
बेरी, 10 मई, अभीतक:- राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा की स्थिति से निपटने के लिए उपमंडल प्रशासन द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं। एसडीएम रेणुका नांदल ने यह जानकारी शनिवार को यहां दी। एसडीएम ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा आपदा की स्थिति में आमजन की सुविधा के लिए- 01251-296977,01251-296950और 01251-297683 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड के समीप माता भीमेश्वरी देवी के बाहरी मंदिर परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है । कंट्रोल रूम पर नागरिक किसी भी आपातकालीन स्थिति में इन नम्बरों पर संपर्क कर जानकारी दर्ज करा सकते हैं।

रेणुका नांदल, एसडीएम बेरी।

आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी ना करें दुकानदार – एसडीएम रेणुका नांदल
बेरी सहित आसपास गांवों के बाजारों में आवश्यक वस्तुओं की सुचारू रूप से आपूर्ति के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग को निगरानी रखने के दिए निर्देश’
उपमंडल बेरी में आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और भंडारण पर पूरी तरह प्रतिबंध’
बेरी, 10 मई, अभीतक:- उपमंडल मजिस्ट्रेट रेणुका नांदल ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के चलते आपातकालीन स्थिति को देखते हुए बेरी उपमण्डल के बाजार व आसपास के गांवों में दुकानों पर चावल, गेहूं, दालें, चीनी, खाद्य तेल, सब्जियां, दूध उत्पाद, दवाओ के अलावा पेट्रोल और डीजल सहित आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और भंडारण पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि जिलाधीश स्वप्निल रविन्द्र पाटिल द्वारा आदेश जारी करते हुए बेरी उपमंडल सहित जिलाभर में आवश्यक वस्तुओं और खाद्य पदार्थों की जमाखोरी और भंडारण को प्रतिबंधित करने के लिए आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत आदेश पारित किए गये हैं। बेरी उपमंडल क्षेत्र में इन आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए।,इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी सजगता से कार्य करें। एसडीएम ने खाद्य एवं आपूर्ति और सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निगरानी रखने और बाजार में आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति और उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उपमंडल मजिस्ट्रेट ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति उपरोक्त आदेशों के उल्लंघन का दोषी पाया जाता है, तो वह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 223 के तहत दंड का भागीदार होगा। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि बाजारों, गोदामों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों की नियमित जांच की जाए और सभी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता, मूल्य और भंडारण की जानकारी एकत्र की जाए। इसके साथ ही आमजन से भी अपील की गई कि यदि उन्हें अवैध भंडारण या कालाबाजारी की कोई सूचना मिले, तो वे तुरंत बेरी उपमंडल प्रशासन को सूचित करें।
रेणुका नांदल,उपमंडल मजिस्ट्रेट बेरी।


हरियाणा में आपातकालीन तैयारियों को लेकर राज्य नागरिक सलाहकार समिति की बैठक
मुख्य सचिव ने दिए विभागों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश
गलत सूचनाओं के प्रसार पर नकेल कसने पर जोर
चंडीगढ़, 10 मई, अभीतक:- आपातकाल, खास तौर पर हमले या आपदा के दौरान जान- माल की सुरक्षा और आवश्यक सेवाओं के लिए नागरिक सुरक्षा तंत्र को मजबूत और समन्वित बनाने के उद्देश्य से, राज्य नागरिक सलाहकार एवं कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक आज यहां मुख्य सचिव और समिति के अध्यक्ष श्री अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में हुई। मुख्य सचिव ने सभी प्रशासनिक सचिवों को निर्देश दिए कि वे इस समय छुट्टी पर गए अधिकारियों और कर्मचारियों को तुरंत वापस बुलाएं। साथ ही, आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए अग्रिम और आकस्मिक योजनाएं भी तैयार रखें। उन्होंने कहा कि विभाग कम समय में आवश्यक उपाय लागू करने के लिए खुद को तैयार रखें। आपात स्थितियों के दौरान समन्वय बढ़ाने के लिए उप-सचिव (सचिवालय स्थापना) की देखरेख में राज्य सचिवालय में एक युद्ध आपातकालीन शाखा स्थापित की जाएगी। गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, जो समिति की उपाध्यक्ष भी हैं, ने सोशल मीडिया पर चल रही फर्जी खबरों और गलत सूचनाओं के दृष्टिगत सख्त प्रवर्तन उपायों की आवश्यकता जताई। उन्होंने संबंधित विभागों को तत्काल और निरंतर कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी सामग्री की प्रभावी रूप से निगरानी की जानी चाहिए और गलत सूचना फैलाने वाले सभी खातों को ट्रैक और बंद किया जाना चाहिए। बैठक के दौरान बताया गया कि प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है और स्टॉकिस्टों को निर्देश दिए गए हैं कि वे केंद्र और राज्य सरकार के पोर्टलों पर वास्तविक समय के आधार पर अपनी सूची अपलोड करें। डॉ. मिश्रा ने सभी प्रशासनिक सचिवों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि उनके विभाग आपातकालीन प्रतिक्रिया से जुड़ी तमाम आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह तैयार हों। उन्होंने निर्देश दिए कि हर विभाग उप-सचिव या समकक्ष स्तर का एक ड्यूटी अधिकारी नामित करे। यह अधिकारी विभाग की प्रतिक्रिया के समन्वय तथा राज्य और केंद्र सरकारों से सभी तरह के संचार के लिए जिम्मेदार होगा। विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने नामित अधिकारियों का संपर्क विवरण आज शाम तक मुख्य सचिव कार्यालय में जमा करवाएं। बैठक में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, सिंचाई और जल संसाधन, ऊर्जा, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें), खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले तथा उच्च शिक्षा विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों ने भाग लिया। उद्योग और स्कूल शिक्षा विभागों के प्रधान सचिव के अलावा विकास और पंचायत, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, शहरी स्थानीय निकाय तथा सूचना, जनसंपर्क और भाषा विभाग के आयुक्त और सचिव भी बैठक में मौजूद थे। पुलिस महानिदेशक, एडीजीपी सीआईडी, महानिदेशक, अग्निशमन सेवाएं और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के कमांडेंट सहित वरिष्ठ सुरक्षा और आपातकालीन अधिकारी भी शामिल हुए। नागरिक संसाधन सूचना विभाग, सिविल मिलिट्री लाइजन कॉन्फ्रेंस (पश्चिमी कमान, चंडीमंदिर), राजकीय रेलवे पुलिस (अंबाला), होमगार्ड के कमांडेंट जनरल और निदेशक, सिविल डिफेंस, हरियाणा के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

 

एसजीटीयू के श्आई-शाइन 2025: एआईश् समिट में जुटे देश-दुनिया के दिग्गज
राष्ट्र निर्माण व सतत विकास के लिए एआई पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
19 राज्यों से भागीदारी, कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संस्थानों की प्रभावशाली प्रस्तुति
गुरुग्राम, 10 मई, अभीतक:- अनुसंधान, नवाचार व सनातन संस्कृति को समर्पित देश की विख्यात एसजीटी यूनिवर्सिटी ने राष्ट्र निर्माण में समग्र नवाचार की भूमिका पर ग्लोबल समिट का प्रभावशाली आयोजन
आई-शाइन-2025: एआई नाम से किया। दो दिवसीय वैश्विक सम्मेलन में विश्वभर के प्रतिष्ठित शोधकर्ता, नीति-निर्माता और उद्योग जगत के विशेषज्ञ शामिल हुए। सम्मेलन का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण और सतत विकास में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की भूमिका पर विचार करना था। सतत विकास के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग: 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना थीम के तहत सम्मेलन में भारत की दीर्घकालिक विकास यात्रा को एआई नवाचार से जोड़ने पर बल दिया गया। पहले दिन सम्मेलन का शुभारंभ एसजीटी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. हेमंत वर्मा के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने एआई की शक्ति को शिक्षा, नवाचार और समावेशी विकास के लिए एक परिवर्तनकारी उपकरण बताया। साथ ही उन्होंने नैतिक उपयोग और अंतर्विषयक सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रो. मोहम्मद अफशर आलम, कुलपति, जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय पहले दिन के मुख्य अतिथि रहे। सुनील शर्मा, मैनेजिंग डायरेक्टर सेल्स (भारत एवं सार्क), सोफोस गेस्ट आफ आनर के रूप में सम्मेलन में शामिल हुए। प्रथम दिवस के प्रमुख वक्ताओं में डॉ. हरि प्रसाद देवकोटा (कुमामोटो विश्वविद्यालय, जापान) ने वैश्विक स्वास्थ्य और विज्ञान संचार में एआई की उभरती भूमिका पर प्रकाश डाला। डॉ. मानक गुप्ता (टेनेसी टेक विश्वविद्यालय, अमेरिका) ने श्अच्छा, बुरा और कुरूप दृ समाज पर एआई के प्रभावश् पर व्याख्यान दिया। स्टेनोम के डायरेक्टर डॉ. श्रीनिवास के व्याख्यान का विषय था जीनोमिक्स, बायोइन्फॉर्मेटिक्स और एआई का फसल अनुसंधान में एकीकरण डॉ. विकास कन्नौजिया ने भारत के पहले एआई आधारित कृत्रिम हार्ट असिस्ट डिवाइस का विस्तार से परिचय दिया और इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया। ग्लोबल समिट के दूसरे दिन की शुरुआत प्रो. कोरी ग्लिकमैन (इन्फोसिस, अमेरिका) के प्रेरणादायक संबोधन से हुई, जिन्होंने सस्टेनेबिलिटी में एआई की भूमिका” पर प्रकाश डाला। इनके अतिरिक्त प्रमुख वक्ता रहे डॉ. वकार एम. नकवी (एडी विवम एजुकेशन एंड रिसर्च, दोहा,कतर) जिन्होंने हेल्थकेयर में एआई के एकीकरण और उसकी वैश्विक संभावनाओं पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी। डॉ. खालिद रजा (जामिया मिलिया इस्लामिया), किशन श्रीवास्तव (एसडीएलसी कॉर्प, दुबई) और शिवम द्विवेदी (इंजीनियरिंग आर्किटेक्ट, कोड एंड थ्योरी, न्यूयॉर्क) ने विविध क्षेत्रों और इंडस्ट्रीज में एआई के बढ़ते विस्तात और महत्व पर सारगर्भित जानकारी दी। सम्मेलन के समापन सत्र में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रखर वक्ता इंद्रेश कुमार रहे। केपीएमजी के पार्टनर एवं सीआईओ डॉ. हरनाथ बाबू ने विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मेलन की शोभा बढ़ाई। सम्मेलन में भारत के 19 राज्यों और कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संस्थानों की भागीदारी रही, जिनमें राष्ट्रीय संस्थानः एम्स दिल्ली, केजीएमयू लखनऊ, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, एमिटी यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, भारती विद्यापीठ, डीएवी कॉलेज, डीबीएस कॉलेज आदि प्रमुख थे। अन्य भागीदार अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ नेब्रास्का (अमेरिका), हार्वर्ड मेडिकल स्कूल (अमेरिका), बीएएम (जर्मनी), यूएफएमएस (ब्राजील), यूएसडीए (अमेरिका) और यूजेएम (फ्रांस) शामिल रहे। आई-शाइन 2025: एआई का उद्देश्य शिक्षा, उद्योग और सरकार के बीच समन्वय को बढ़ावा देना था, ताकि एआई आधारित समाधान स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, प्रशासन और शहरी विकास जैसे क्षेत्रों में राष्ट्रीय और वैश्विक चुनौतियों का उत्तर बन सकें। एसजीटी विश्वविद्यालय नवाचार और शोध उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्ध है और इस प्रकार की पहलों के माध्यम से वह विकसित भारत 2047 के लक्ष्य में सार्थक योगदान कर रहा है।

सीजफायर के चलते जिला में 11 मई रात को ब्लैकआउट रिहर्सल नहीं होगी – डीसी’
भिवानी, 10 मई, अभीतक:- भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज फायर के हुए निर्णय के चलते 11 मई को जिला में रात 9रू00 बजे से 9रू30 बजे तक नागरिकों की जागरूकता के लिए की जाने वाली ब्लैक आउट की रिहर्सल रद्द कर दी गई है। डीसी महावीर कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीजफायर का निर्णय हुआ है। इस निर्णय को देखते हुए 11 में जिला में नागरिकों की जागरूकता के लिए की जाने वाली ब्लैक आउट रिहर्सल रद्द कर दी गई है।

रेवाड़ी में जिलाधिकारियों की बैठक लेते डीसी अभिषेक मीणा, साथ हैं एसपी हेमेंद्र मीणा व एडीसी अनुपमा अंजलि।

संदिग्ध वस्तु अथवा आसमान से कोई अन्य उपकरण गिरता दिखे तो करें प्रशासन को सूचित – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा- सुरक्षा की दृष्टि से ऐसी वस्तुओं के पास न जाएं नागरिक
डीसी व एसपी ने ली संबंधित अधिकारियों की बैठक
रेवाड़ी, 10 मई, अभीतक:- राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा की स्थिति में कोई भी व्यक्ति भारत सरकार के नियमों की अनदेखी न करें। आपको कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु अथवा आसमान से कोई अन्य उपकरण गिरते हुए दिखता है तो उसके पास न जाकर, प्रशासन को इस बारे तुरंत सूचित करें। सुरक्षा की दृष्टि से आपकी सजगता किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोक सकती है। यह बात जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी अभिषेक मीणा ने कही। डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र मीणा ने शनिवार को लघु सचिवालय सभागार में संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए आपदा प्रबंधन से जुड़े पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि इन दिनों भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के कारण लोगों की सजगता से ही सुरक्षात्मक चक्र को मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से कोई सामाजिक व सांप्रदायिक भावनाओं को भडकाने की कोई कोशिश न करें और सभी मिलकर भाईचारा कायम रखते हुए सौंहादर्यपूर्ण शांति बनाए रखें। उन्होंने कहा कि इन दिनों तनाव की स्थिति में यदि किसी भी क्षेत्र में कोई आसमान से उपकरण गिरते हुए अथवा कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई देती है तो उसके पास बिल्कुल भी न जाएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्थिति पर सतत निगरानी रखे हुए है और आमजन से सहयोग की अपेक्षा है। बैठक से पूर्व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्त को आपातकालीन स्थिति से निपटने व जिला प्रशासन की तैयारियों बारे जानकारी भी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में एम्बुलेंस व्यवस्था के साथ-साथ दवाईयों, बैड की व्यवस्था सुव्यवस्थित हो। उन्होंने कहा कि आईएमए के डॉक्टरों के साथ भी तालमेल बनाकर रखे तथा उन्हें जरूरत के समय सेवाओं देने के लिए तैयार रखे। साथ ही फायर ब्रिगेड की गाडियों का समायोजन पूरे जिले में क्षेत्र अनुसार रखने के आदेश डीसी ने फायर अधिकारियों को दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को एनडीआरएफ, एनएसजी तथा एसडीआरएफ के अधिकारियों के साथ भी संपर्क में रहें। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के सभी उपकरण सही व एक्टिव रखें। उन्होंने बैठक में पुलिस के साथ-साथ होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र, रेडक्रॉस वालंटियर की सूची तैयार करने को कहा है ताकि जरूरत के समय उनकी सेवाएं ली जा सकें। डीसी ने बताया कि नागरिकों की जागरूकता के लिए जिला के सभी गांवों और शहरी क्षेत्र में सायरन स्थापित किए हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने की डीसी ने की अपील
डीसी अभिषेक मीणा ने जिलावासियों से अपील की है कि वे किसी भी आपातकालीन स्थिति या जरूरत के समय बजने वाले सायरन या ब्लैक आउट के दौरान हिदायतों की पालना करें और सरकार तथा प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और स्वयं भी सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से किसी प्रकार की भ्रामक बातें न फैलाएं। यह राष्ट्र की सुरक्षा का मामला है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई राष्ट्रीय सुरक्षा नियमों की अनदेखी करता है तो उक्त व्यक्ति पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत निर्धारित नियमों अनुसार कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वे राष्ट्र की सुरक्षा में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति से संबंधित विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिला में पीने के पानी के सभी प्रमुख चैनल्स जैसे नहर व जलाशय आदि की विशेष निगरानी रखी जाए, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि वहां किसी अनाधिकृत व्यक्ति की मौजूदगी ना हो। डीसी ने कहा कि प्रशासन जनता के हित में सभी आवश्यक कदम उठा रहा है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस अवसर पर एडीसी अनुपमा अंजलि, डीएमसी राहुल मोदी, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, एसडीएम बावल उदय सिंह, एसडीएम कोसली विजय कुमार, सीटीएम प्रीति रावत, डीआरओ प्रदीप देशवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।


सुरक्षा की दृष्टि से मानव रहित हवाई वाहन (ड्रोन) उड़ाने व आतिशबाजी पर 7 जुलाई तक रहेगा पूर्णतया प्रतिबंध – जिलाधीश
भारत नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत जिलाधीश अभिषेक मीणा ने दिए आदेश
रेवाड़ी, 10 मई, अभीतक:- जिलाधीश अभिषेक मीणा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के कारण वर्तमान स्थिति तथा आम जनता की सुरक्षा के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जिला में आगामी 7 जुलाई तक मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) जैसे ड्रोन और कम उड़ान वाली वस्तुओं आदि के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से सुरक्षा कारणों के तहत जारी किए हैं। जिलाधीश अभिषेक मीणा ने बताया कि मौजूदा हालात के मद्देनजर शादी, खुशी के मौके तथा धार्मिक उत्सवों के दौरान आम जनता द्वारा आतिशबाजी तथा पटाखे आदि खूब फोड़े जाते हैं, ऐसे में पटाखों से होने वाले शोर से आम जनता में दहशत फैलती है, जिससे वास्तविक बम, ड्रोन तथा मिसाइल हमले का भय पैदा होता है तथा कानून-व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। जिसके मद्देनजर जिलाधीश ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला रेवाड़ी के अधिकार क्षेत्र में विवाह, धार्मिक उत्सव, समारोह और किसी भी प्रकार की गतिविधियों के दौरान आम जनता द्वारा ड्रोन, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, ग्लाइडरध्पावर ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून, पतंगबाजी और चीनी माइक्रो लाइट के उपयोग और किसी भी प्रकार की आतिशबाजी और पटाखे आदि फोड़ने पर आगामी 7 जुलाई तक प्रतिबंध लगाया है। यदि कोई व्यक्ति उपरोक्त आदेशों के उल्लंघन का दोषी पाया जाता है, तो वह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 223 के तहत दंड का भागी होगा।

पेट्रोल और डीजल सहित आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और भंडारण पर प्रतिबंध-जिलाधीश
बाजार में आवश्यक वस्तुओं की सुचारू रूप से होगी आपूर्ति, निगरानी रखने के दिए निर्देशरू अभिषेक मीणा
रेवाड़ी, 10 मई, अभीतक:- जिलाधीश अभिषेक मीणा ने आपातकालीन स्थिति को देखते हुए जिला रेवाड़ी में चावल, गेहूं, दालें, चीनी, खाद्य तेल, सब्जियां, दूध उत्पाद, दवाएं, पेट्रोल और डीजल सहित आवश्यक वस्तुओं, खाद्य पदार्थों की जमाखोरी और भंडारण पर प्रतिबंध लगाया है। जिलाधीश ने अपने आदेश में कहा कि उपरोक्त आवश्यक वस्तुओं और खाद्य पदार्थों की जमाखोरी और भंडारण को प्रतिबंधित करने के लिए आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत आदेश पारित किए गए हैं। अभिषेक मीणा ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (डीएफएससी) और सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निगरानी रखने और बाजार में आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति और उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। जिलाधीश ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति उपरोक्त आदेशों के उल्लंघन का दोषी पाया जाता है, तो वह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 223 के तहत दंड का भागी होगा। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि बाजारों, गोदामों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों की नियमित जांच की जाए और सभी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता, मूल्य और भंडारण की जानकारी एकत्र की जाए। इसके साथ ही आमजन से भी अपील की गई कि यदि उन्हें अवैध भंडारण या कालाबाजारी की कोई सूचना मिले, तो वे तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

डीसी की अपील- झूठी, भ्रामक व अपुष्ट जानकारी से बचें, जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों की करे पालना
अपने आसपास संदिग्ध लोगों पर रखें नजर तत्काल जिला प्रशासन व पुलिस को करें सूचित
रेवाड़ी, 10 मई, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि किसी भी झूठी, भ्रामक व अपुष्ट जानकारी से बचें। सिर्फ और सिर्फ जिला प्रशासन द्वारा जारी सूचनाओं पर ही विश्वास करें। सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से बचें, इन्हें कहीं शेयर न करें। इसके साथ-साथ जिला प्रशासन रेवाड़ी द्वारा आधिकारिक तौर पर जारी निर्देशों की अनुपालना करें। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि जिला प्रशासन, रेवाड़ी से जुड़ी कोई भी एडवाइजरी व जानकारी डीआईपीआरओ रेवाड़ी के माध्यम से मीडिया में जारी करवाई जा रही है। इसके अतिरिक्त आमजन सीधे डीआईपीआरओ रेवाड़ी के इंस्टाग्राम, एक्स और फेसबुक पेज के माध्यम से भी दिशा निर्देश व जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील की है कि किसी तरह की अफवाह न खुद फैलाएं व न किसी अफवाह का हिस्सा बनें, क्योंकि ऐसी अफवाहों से भय का माहौल पैदा होता है, ऐसा करने से बचें।
आसपास की गतिविधियों व किसी संदिग्ध व्यक्ति पर रखें नजर
डीसी अभिषेक मीणा ने आमजन से अपील की है कि अपने घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठान व जहां आप काम करते हैं वहां आसपास की गतिविधियों पर नजर रखें। कोई संदिग्ध व्यक्ति या किसी व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन रेवाड़ी व पुलिस को दें। इसके अतिरिक्त डायल-112 नंबर पर भी इस संबंध में सूचना दे सकते हैं। आमजन पुलिस व जिला प्रशासन के निर्देशों की अनुपालना करें व उनका सहयोग करे।
फैक्ट वैरिफाई करने के बाद ही न्यूज प्रकाशित करें मीडिया
डीसी ने सभी मीडियाकर्मियों से अपील की है कि फैक्ट वैरिफाई करने के बाद ही किसी खबर को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया में प्रकाशित व ब्राडकॉस्ट करें। किसी अपुष्ट तथ्य को न तो सोशल मीडिया पेज पर डालें और न ही उसे सोशल मीडिया में शेयर करें। जिला स्तर पर सभी की मॉनिटरिंग की जा रही है। तथ्यहीन न्यूज को कतई न फैलाए, जिससे कोई असामान्य स्थिति पैदा हो। राष्टड्ढ्रीय सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने पर कानूनी कार्रवाई करने का भी प्रावधान है।

किसान आसानी से ट्यूबवेल कनेक्शन का बढवा सकते हैं लोड
चंडीगढ, 10 मई, अभीतक:- प्रदेश के किसान आसानी से ट्यूबवेल कनेक्शन का लोड बढ़वा सकते हैं। इसके लिए नायब सिंह सैनी सरकार ने किसानों के लिए स्वैच्छिक लोड घोषणा योजना की शुरुआत की है। जानकारी के मुताबिक, किसानों को बिजली लोड बढ़वाने के लिए 100 रुपये प्रति किलोवाट के रेट से जमा करवाने होंगे, जबकि 1500 रुपये बीएचपी यानी की ब्रेक हार्स पावर का सर्विस कनेक्शन पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। जानकारी अनुसार उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की इस योजना का लाभ हरियाणा के किसान 31 जुलाई 2025 तक उठा सकेंगे। आवेदकों के ट्यूबवेल कनेक्शन लोड बढ़ाने के लिए मौजूदा उपकरणों, ट्रांसफार्मर, सर्विस केबल आदि सामान को बिजली निगम अपने खर्चे पर ही बदलेगा।

 


कई जिलों में रविवार से होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी
हिसार, 10 मई, अभीतक:- हरियाणा में रविवार से झमाझम बारिश होगी। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। आइए जानते हैं कि कल प्रदेश का मौसम कैसा रहने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि कल यानी रविवार को हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़, पंचकुला, अंबाला में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है इसके अलावा यमुनानगर, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी में भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की मानें, तो कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा महेंद्रगढ़, रेवाडी, झज्जर, गुरूग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत पानीपत, जींद और चरखी दादरी में बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके अलावा यमुनानगर, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार और भिवानी में भी बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर आंधी, बिजली और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है। इनमें चंडीगढ़, पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार और भिवानी शामिल है।

इन जिलों से खत्म हुआ ब्लैकआउट, हटाई गई सभी पाबंदियां
चंडीगढ, 10 मई, अभीतक:- भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए राजी हो गए हैं। जिसके बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने लगी है। इसी बीच खबर आ रही है कि हरियाणा के पांच जिलों से ब्लैकडाउन कैंसिल कर दिया गया है। खबरों की मानें, तो हिसार, पानीपत, यमुनानगर, पंचकूला, करनाल और हिसार से ब्लैकआउट के आदेश को खत्म कर दिया गया है। अब रात के समय कोई ब्लैकआउट नहीं होगा, लोग अपने घरों से पहले की तरह घूम सकेंगे। इसके अलावा जो पाबंदियां लगाई गई थी, वो सब भी हटा दी गई है।

प्रॉपर्टी डीलर से मांगे 2 करोड़ रुपये व्हाट्सअप पर भेजी पिस्तौल लहराते हुए वीडियो
चरखी दादरी, 10 मई, अभीतक:- चरखी दादरी निवासी एक प्रॉपर्टी डीलर से फोन पर दो करोड़ रूपये की फिरौती मांगे जाने की खबर है। फिरौती नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई है। आरोपी ने व्हाट्सएप पर पिस्तौल लहराते की एक वीडियो भी डाली है। पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, शहर के वार्ड 10 निवासी प्रवीन ने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। उसके पास अनजान नंबर से कॉल आई। उसने जब कॉल उठाई तो सामने वाले व्यक्ति ने खुद को बड़ा बदमाश बताया और दो करोड़ रूपये की फिरौती मांगी। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने खुद वह जेल में बंद बताते हुए कहा कि वहीं से कॉल कर रहा है। अगर फिरौती के रूपये नहीं दिए गए तो परिवार सहित जान से हाथ धोना पड़ेगा। आरोपी ने उसके व्हाट्सएप पर पिस्तौल लहराते हुए एक वीडियो डाली है। प्रवीन ने बताया कि उस कॉल के बाद पूरा परिवार सहमा हुआ है। घर से निकलने में भी डर लग रहा है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। फिलहाल, सिटी पुलिस ने मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है। सिटी थाना प्रभारी सन्नी ने बताया कि प्रवीन ने फिरौती मांगने की शिकायता दी है। जिसपर पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *