

आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग ने जारी किए नंबर
झज्जर, 11 मई, अभीतक:- जिला में राष्ट्रीय सुरक्षा आपदा के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग द्वारा आमजन की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। नागरिक आपातकालीन स्थिति में दमकल के लिए इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि किसी भी प्रकार की आपात कालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन सतर्क है। अग्निशमन विभाग द्वारा जिला में आगजनी से जुड़ी घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही के लिए फॉयर स्टेशन झज्जर के लिए 01251-257213, फायर स्टेशन एचएसआईआईडीसी सेक्टर 17 बहादुरगढ़ के लिए 01276-298101, फायर स्टेशन इंद्रा मार्किट बहादुरगढ़ के लिए 01276-230500 और फायर स्टेशन एमआईई पार्ट-1 बहादुरगढ़ के दूरभाष नंबर 01276-268669 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

गांव खरहर में रविवार को नवनिर्मित सड़क का उदघाटन करते सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनते सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा। सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा का स्वागत करते ग्रामीण। रक्तदान शिविर में रक्तदाता को बैज लगाकर उत्साहवर्धन करते हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा।
भाईचारा मजबूत होगा तो समाज करेगा तरक्की: डॉ अरविंद शर्मा
कैबिनेट मंत्री बोले, आपस में एक-दूसरे की सहायता करें, विकास कार्यो में करें भागीदारी
पाकिस्तान को हो गया भारत की ताकत का अहसास, सेना ने पाकिस्तान को दिया मुंह तोड़ जवाब
युद्व की स्थिति को लेकर बोले, कैबिनेट मंत्री, सुरक्षित हाथों में है देश की कमान, प्रधानमंत्री पर देशवासियों को पूरा भरोसा
सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान की कायराना हरकत, सेना नहीं करेगी बर्दाश्त
कैबिनेट मंत्री ने गांव खरहर में कई कार्यक्रमों में की शिरकत, कहा, विकास के मामले में नंबर एक की तरफ बढ़ रहा है हरियाणा
बहादुरगढ़, 11 मई, अभीतक:- प्रदेश के सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि आपस में भाईचारा मजबूत होगा तो समाज तरक्की करेगा और आगे बढेगा, एक-दूसरे की मदद करें और विकास कार्यो में भागीदारी निभाएं। उन्होंने है कि आज श्री नायब सिंह सैनी जी की सरकार प्रदेश को विकास के मामले में एक नंबर की तरफ बढ़ रही है। सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए है, जिन्हें देश के अन्य प्रदेश भी अनुसरण कर रहे हैं। रविवार को सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा गांव खरहर पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने सांसद कार्यकाल के दौरान सांसद निधि से दिए गए 65 लाख रुपए से पीडब्ल्यूडी रोड से दादी सती मन्दिर तक नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण किया। उन्होंने दादी सती मन्दिर में आयोजित भंडारे में भागीदारी की व रक्तदान शिविर में युवाओं का उत्साहवर्धन किया।ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की सरकार पूरे प्रदेश में समान भाव के साथ विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को लेकर जन-जन में प्रदेश सरकार के प्रति भरोसा है। आज बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाती है, ताकि हर नागरिक को इनका पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर अपने भाईचारे को मजबूत करना चाहिए, ताकि प्रदेश और समाज तरक्की कर सके। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को हमें मिलकर हर पात्र व जरूरतमंद तक पहुंचाना है, ताकि उनका उत्थान सुनिश्चित हो सके। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव स्थिति को लेकर कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान को भारत की ताकत का अहसास हो गया है और पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान कायराना हरकत कर रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, सेना पूरी तरह से जवाब देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि हमारा देश आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुरक्षित हाथों में है। पूरी दुनिया ने देखा कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने किस प्रकार आतंकवाद व आतंकियों के खात्मे के लिए कड़े कदम उठाते हुए उनके ठिकाने नेस्तनाबूद कर दिए। उन्होंने कहा कि भारत ने केवल आतंकी ठिकानों व सीमित ठिकानों को लक्ष्य बनाकर पाकिस्तान को बड़ी हानि पहुंचाई हैं, वहीं पाकिस्तान ने हमारे रिहायशी इलाकों को लक्ष्य बनाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकी घटनाओं की पुनरावृत्ति न होना सुनिश्चित करेगा। इस अवसर पर काला प्रधान, बलराज, श्रवण, मुकुल कौशिक,पंडित रामकरण, सुनील शर्मा, राजीव शर्मा, चांद मोखरा, सुरेश शर्मा, महेंद्र पंडित आदि उपस्थित रहे।


संसद का विशेष सत्र बुलाए सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
सरकार संसद में पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका द्वारा युद्ध विराम की घोषणा समेत सारे पहलुओं पर बिंदुवार अपनी बात रखे – दीपेन्द्र हुड्डा
संसद के माध्यम से पूरी दुनिया में आतंकवाद के खिलाफ एक संयुक्त संदेश जाए और देशवासी सेना के पराक्रम व शौर्य का आभार व्यक्त कर सकें – दीपेन्द्र हुड्डा
पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पोषित करने वाले देश घोषित हो चुका – दीपेन्द्र हुड्डा
पाकिस्तान किसी भी भरोसे या विश्वास लायक देश नहीं – दीपेन्द्र हुड्डा
झज्जर, 11 मई, अभीतक:- सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज झज्जर में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पोषित करने वाले देश घोषित हो चुका है। पाकिस्तान किसी भी भरोसे या विश्वास लायक देश नहीं है। पहलगाम की आतंकी घटना के बाद विपक्ष ने अपना पूर्ण समर्थन देश की फौज और देश की सरकार को दिया। अब युद्धविराम के बाद सरकार से आग्रह है कि सर्वदलीय बैठक भी बुलाई जाए जिसमें प्रधानमंत्री जी स्वयं भी मौजूद रहें। इसके साथ ही संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए ताकि उसमें एक स्वर में सभी देशवासी हमारी सेना के पराक्रम व शौर्य का आभार व्यक्त कर सकें और इसके माध्यम से पूरी दुनिया में आतंकवाद के खिलाफ एक संयुक्त संदेश जाए। उन्होंने आगे कहा कि संसद के विशेष सत्र में सरकार पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका द्वारा युद्ध विराम की घोषणा समेत सारे पहलुओं पर बिंदुवार अपनी बात रखे। आतंक को जड़ से समाप्त करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं और आगे किस तरह के कदम उठाए जाएंगे। इसे भी देश के सामने रखे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ एक शब्द नहीं कहा। जबकि अमेरिका ने युद्धविराम की घोषणा करते हुए दोनों देशों को एक समान तौल दिया और दोनों के साथ व्यापार बढ़ाने की बात कही। पाकिस्तान स्पष्ट रूप से आतंकवाद का पोषक है और भारत लंबे समय से आतंकवाद के विरुद्ध लड़ रहा है। ऐसे में दोनों देश दोनों बराबर कैसे हो सकते है। इस दौरान उन्होंने गाँव शेखूपुर जट्ट में दादा भैया व माता मंदिर का शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने झज्जर से पूर्व विधायक रहे हरिराम वाल्मीकि के निधन उनके निवास पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर अपनी शोक संवेदनाएँ व्यक्त की और शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाया। इस दौरान विधायक गीता भुक्कल, पूर्व विधायक राजेन्द्र जून भी मौजूद रहे।

चाकू मारकर हत्या करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 11 मई, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने चाकू मार कर एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ उप निरीक्षक पवन वीर ने बताया की अभिमन्यु निवासी झज्जर रोड छोटू राम पार्क बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि 6 मई 2025 की रात को मेरा भाई मनोज खून से लथपथ होकर घर आ गया और कहने लगा कि सागर ने आकर हमारे साथ लड़ाई झगड़ा किया और साहिल को चाकू मारे हैं जो सब्जी मंडी में गिरा हुआ है। इसके बाद हम दोनो का उपचार के लिए अस्पताल में ले गए जहां से उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। जहां साहिल को मृत घोषित कर दिया। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा द्वारा उपरोक्त मामले में आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले के आरोपी सागर निवासी छोटू राम पार्क सेक्टर 6 बहादुरगढ़ को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी ने पुरानी रंजिश के कारण इस वारदात की घटना को अंजाम दिया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।


संवाद भवन में सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स को प्रशिक्षण देते एसडीआरएफ के सदस्य।
आपदा प्रबंधन में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की अहम भूमिका – डीसी
सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को दिया गया आपदा में मदद का प्रशिक्षण
रेडक्रॉस, एनसीसी कैडेट्स व एक्स-सर्विसमैन प्रशिक्षण लेकर बने मास्टर ट्रेनर
सीपीआर, स्ट्रेचर ऑपरेशन व रेस्क्यू तकनीक का मिला व्यावहारिक ज्ञान
डीसी स्वप्निल पाटिल बोले- ज्यादा से ज्यादा जिलावासियों को देंगे प्रशिक्षण
झज्जर, 11 मई, अभीतक:- जिला प्रशासन झज्जर द्वारा आपदा प्रबंधन की तैयारियों को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल की अध्यक्षता में रविवार को लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स (नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों) का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एसडीआरएफ) के भोंडसी केंद्र से आए विशेषज्ञों की देखरेख में संपन्न हुआ। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स किसी भी आपदा के समय स्थानीय प्रशासन के फ्रंट लाइन सहयोगी होते हैं और प्रशिक्षित टीम का हिस्सा बनने से उनका योगदान और अधिक प्रभावी हो जाता है। एसडीआरएफ के ईएचसी रवि कुमार और अनिल कुमार ने जिलाभर से आए पूर्व सैनिक,एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस वॉलेंटियर्स (स्वयंसेवकों) को आपातकालीन स्थितियों में राहत और बचाव कार्यों की तकनीकी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में रेडक्रॉस सोसायटी से जुड़े वालंटियर्स, जिले के भूतपूर्व सैनिक और सभी कॉलेजों के एनसीसी कैडेट्स ने सक्रिय भागीदारी की।ट्रेनिंग उपरांत ये जिलाभर में लोगों को नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण देंगे। इस अवसर पर एसडीएम बादली सतीश यादव, एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, सीटीएम रविंद्र मलिक, डीआरओ प्रमोद चहल, डीआईपीआरओ सतीश कुमार ,नोडल अधिकारी जीतपाल,रेड क्रॉस सचिव देवेंद्र चहल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
आपदा के समय लोगों की जान बचाने की तकनीकें सिखाई गईं
प्रशिक्षण सत्र में प्रतिभागियों को आपदा की स्थिति में नागरिकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने, प्राथमिक चिकित्सा देने। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आपात परिस्थिति के समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, इन सब बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही फर्स्ट एड, स्ट्रेचर इस्तेमाल, सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) और रेस्क्यू उपकरणों के उपयोग पर भी अभ्यास करवाया उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल के निर्देशानुसार इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को जिले के सभी कॉलेजों, निजी व सरकारी शिक्षण संस्थानों में आयोजित करवाया जाएगा ताकि सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स तैयार हो और किसी भी आपदा के समय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
प्रशिक्षण में शामिल रही ये विशेष तकनीकें
सिविल डिफेंस (नागरिक सुरक्षा) के इस अभ्यास में प्रतिभागियों को आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए व्यावहारिक तकनीकी ज्ञान दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान निम्नलिखित मुख्य बिंदुओं पर विशेष अभ्यास कराया गया। (हृदय पुनर्जीवन प्रक्रिया) व प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण, स्ट्रेचर संचालन और घायल व्यक्ति की सुरक्षित निकासी के अभ्यास, आपातकालीन अलर्ट प्रणाली की कार्यप्रणाली, रेस्क्यू ऑपरेशन में उपयोगी रस्सी तकनीक, संकट की स्थिति में नागरिकों के साथ संवाद बनाए रखने की विधियां आदि।

डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल
जिले में एक लाख 98 हजार 299 एमटी गेहूं की आवक दर्ज, बीते वर्ष से आवक अधिक
मंडियों में 98.72 प्रतिशत सरसों और 95 प्रतिशत गेहूं उपज का उठान
झज्जर, 11 मई, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि जिले में रबी सीजन की सरसों व गेहूं खरीद एजेंसियों द्वारा खरीद का कार्य जारी है। अनाज मंडियों में खरीदी गई फसलों के उठान का कार्य अधिकारियों की निगरानी में जारी है। उन्होंने बताया कि जिले में बीते वर्ष की तुलना गेहूं की आवक अधिक दर्ज की गई है। इस वर्ष अभी तक जिले की अनाज मंडियों व परचेज सेंटरों पर गेहूं की एक लाख 98 हजार 299 मीट्रिक टन आवक दर्ज हो चुकी है, जबकि बीते वर्ष जिले में गेहूं की आवक एक लाख 96 हजार 19 मीट्रिक टन गेहूं की आवक दर्ज की गई थी। गेहूं की खरीद प्रक्रिया से 33103 किसान लाभान्वित हुए हैं। डीसी ने बताया कि जिला की मंडियों में एक लाख 86 हजार 777 एमटी गेहूं की खरीद की गई है जिसमें से 95 प्रतिशत खरीदी गई गेहूं का उठान हो चुका है। इसी प्रकार 33 हजार 876 एमटी सरसों खरीद की जा चुकी है, जबकि 35 हजार 94 मीट्रिक टन सरसों की आवक दर्ज की गई है। वहीं 98.72 प्रतिशत सरसों का उठान हो चुका है। सरसों की खरीद प्रक्रिया से 15646 किसान लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को अनाज मंडियों में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाए, जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिले में कृषि क्षेत्र से संबंधित योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है जिसका किसानों को लाभ मिल रहा है। जिले में गेहूं की पैदावार बीते वर्ष की तुलना में अधिक रही है। यह कृषि सेक्टर के लिए अच्छी खबर है।
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।


भट्टी गेट चैगान माता के भण्डारे में लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण
झज्जर, 11 मई, अभीतक:- शहीद रमेश कुमार राजकीय माडल संस्कृति स्कूल स्थित भट्टी गेट में चैगान माता मंदिर में रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में आसपास क्षेत्र के लोगों ने चैगान माता के भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। युवा समाज समिति सदस्य अनिल सैनी ने बताया कि सुबह 9 बजे हवन के बाद भण्डारा शुरू किया गया। शनिवार रात्रि सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें गायक कलाकारों ने माता के भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया। चैगान माता के भव्य भवन को रंग बिरंगे फूलों और गुब्बारों से सजाया गया। जो कि आकर्षण का केंद्र रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने चैगान माता के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की। मोहल्ला वासियों के सहयोग से तीसरे सत्संग एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। युवा समाज समिति के सदस्यों ने सभी का आभार व्यक्त किया।
चैगान माता के भण्डारे में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु

वर्ल्ड मदर्स डे के अवसर पर एक रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से सभी को माँ स्वरूप पूजन की शुभकामनाएं भेंट की झज्जर, 11 मई, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर वर्ल्ड मदर्स डे के अवसर पर एक रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से सभी को माँ स्वरूप पूजन की शुभकामनाएं भेंट की। मुकेश शर्मा ने बताया कि मई माह के दूसरे रविवार को पूरे विश्व में वर्ल्ड मदर्स डे मनाया जाता है। मुकेश शर्मा ने बताया कि माँ शब्द अपने आप में एक सम्पूर्ण शब्द है। माँ भगवान का दूसरा रूप है। माँ के आंचल में ही समस्त लोकों का सुख समाया हुआ है। प्रत्येक वह जीव सौभाग्यशाली है जिसको माँ का प्यार प्राप्त हुआ है। माँ अपने आपको गीले में सुलाती है परंतु वह अपने बच्चे को सूखे बिस्तर पर सुलाती है। माँ के ऋणों से उऋण हो पाना बड़ा मुश्किल है। माँ को पूर्ण सम्मान प्रदान करते हुए उनके कार्य की प्रशंसा करनी चाहिए। माँ के ह्रदय पर कभी ठेस नहीं पहुँचानी चाहिए। दुनियां में समस्त वस्तुएं दोबारा मिल सकती है परंतु माँ दोबारा नहीं मिल सकती। अतः हमें अन्तःकरण से माँ की सेवा करनी चाहिए व उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, रमेश कौशिक, मोहित शर्मा, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर मातृत्व प्रेम को शत-शत नमन किया।


सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मिलाप स्मृति भवन का 48वां वार्षिकोत्सव 25 को, तैयारियां शुरू -डॉ राजेश भाटिया
फरीदाबाद, 11 मई, अभीतक:- सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर 3डी-42 एनआईटी फरीदाबाद का 48वां वार्षिकोत्सव आगामी 25 मई को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस संदर्भ में रविवार को सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 फरीदाबाद के प्रांगण में प्रधान डा. राजेश भाटिया की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन कर कार्यक्रम की रुपरेखा बनाई गई। इस मौके पर डा. राजेश भाटिया ने कहा कि कार्यक्रमानुसार 25 मई को सुबह हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, उसके बाद भंडारे के तहत प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस दौरान बालाजा जी महाराज एवं खाटू श्याम की चैकी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें लाडला पवन जी बाला जी एवं खाटू श्याम जी का गुणगान करेगे। बैठक में पवन मटोलिया और विजय भाटिया को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिम्मेवारी सौंपी गई है। डॉ भाटिया ने बताया कि 27 मई को शनिदेव जयंती का कार्यक्रम एक नंबर स्थित सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेवारी आशु, शिवम, जतिन गांधी और कमल कपूर को सौंपी गई है। इसके अलावा आगामी 14 और 15 जून को सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 फरीदाबाद का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा, इसकी तैयारी अनिल चावला, राजू, अरविंद शर्मा, अमर बजाज, अजय शर्मा, सचिन भाटिया, गगन अरोड़ा, भारत कपूर, रविन्द्र गुलाटी, प्रेम बब्बर, प्रीतम भाटिया, हरीश कुमार, प्रेम शर्मा, मनोज शर्मा, प्रदीप लखानी तथा मंच संचालन के लिए सोमनाथ ग्रोवर, बंसीलाल, आईएस जैन व नंदराम पाहिल मुख्यातिथि का स्वागत करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए राकेश खन्ना, मनु भाटिया, जतिन मलिक, हिमांशु को कार्यक्रमों में सभी श्रद्धालुओं के आमंत्रण की जिम्मेदारी सोपी गई व रेडक्रास से दर्शन भाटिया रेडक्रास की ओर से रेडक्रास की सेवा लगाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमो को लेकर तैयारियां युुद्धस्तर पर चल रही है और कार्यक्रमों को लेकर सभी पदाधिकारियों में भरपूर उत्साह है।

खेल उपकरण प्रावधान योजना के तहत आज किया जाएगा 1.5 करोड रूपये की लागत से खेल सामान का वितरण
विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव और विधायक बावल डा० कृष्ण कुमार करेंगे डीसी अभिषेक मीणा के साथ खेल सामान का वितरण
राव तुलाराम स्टेडियम में होगा कार्यक्रम का आयोजन
रेवाड़ी, 11 मई, अभीतक:- खेल विभाग की ओर से सोमवार, 12 मई को दोपहर 1 बजे दिल्ली रोड स्थित राव तुलाराम स्टेडियम में हरियाणा खेल उपकरण प्रावधान योजना 2023-24 के तहत खेल सामान का वितरण किया जाएगा। खेल विभाग प्रवक्ता ने बताया कि विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव और विधायक बावल डा० कृष्ण कुमार द्वारा डीसी अभिषेक मीणा के साथ लगभग 1.5 करोड रूपये की लागत से खेल सामान का वितरण किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों, नगर परिषद और नगर पालिका को वालीबाल, बाक्सिंग, हैण्डबाल, कुश्ती जुड्डो, किकेट एवं फुटबाल खेल का सामान रेवाडी एवं बावल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतो को वितरित किया जाएगा जिसमे रेवाडी विधान सभा क्षेत्र की 28 ग्राम पंचायत व 03 नगर परिषद वार्ड तथा बावल विधान सभा क्षेत्र के 99 ग्राम पंचायत व 2 नगर पालिका के वार्ड शामिल हैं। इस दौरान उपमण्डल अधिकारी (ना०) रेवाडी सुरेंद्र सिंह व उपमण्डल अधिकारी (बावल)उदय सिंह, उपनिदेशक खेल गुरूग्राम मण्डल गुरूग्राम, जिला खेल अधिकारी रेवाड़ी एवं जिला खेल कार्यालय में कार्यरत समस्त प्रशिक्षकगण एवं कार्यालय स्टॉफ उपस्थित रहेगें।

रानी की ड्योढ़ी, सोलाराही व बड़ा तालाब के 15 मीटर उसके आगे 30 मीटर दायरे में खनन संक्रियाओं व सन्निर्माण पर अधिसूचना जारी, मांगे गए आपत्ति व सुझाव
रेवाड़ी, 11 मई, अभीतक:- हरियाणा सरकार के विरासत एवं पर्यटन विभाग द्वारा रेवाड़ी की ऐतिहासिक धरोहर रानी की ड्योढ़ी, सोलाराही व बड़ा तालाब को पुरातात्विक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल मानते हुए इसके आसपास के 15 मीटर उसके आगे 30 मीटर दायरे में खनन संक्रियाओं व सन्निर्माण करना प्रतिबंधित एवं विनियमित क्षेत्र घोषित किया जाना है। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार के विरासत एवं पर्यटन विभाग द्वारा यह निर्णय श्हरियाणा प्राचीन तथा ऐतिहासिक स्मारक एवं पुरातात्विक स्थल तथा अवशेष अधिनियम, 1965 की धारा 29 के अंतर्गत प्रदेश के राज्यपाल की अनुमति से लिया गया है। उन्होंने बताया कि जारी अधिसूचना के अनुसार, रेवाड़ी स्थित रानी की ड्योढ़ी, सोलाराही व बड़ा तालाब के संरक्षित संस्मारको की संरक्षित सीमा के 15 मीटर तक के क्षेत्र को प्रबंधित तथा खनन क्रियाओं और सनिर्माण दोनों के प्रयोजनों के लिए आगे के साथ लगते 30 मीटर तक के क्षेत्र को विनियमित क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया है, जिसमें किसी भी प्रकार का निर्माण, खुदाई या अन्य गतिविधि पूर्णतः प्रतिबंधित होगी। विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि यह अधिसूचना राज्य के राजपत्र में प्रकाशित होने के 60 दिनों के भीतर यदि कोई व्यक्ति या संस्था इस विषय में कोई आपत्ति या सुझाव देना चाहता है, तो वह लिखित रूप में निदेशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, हरियाणा को भेज सकता है। इस संदर्भ में प्राप्त आपत्तियों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा।
4 जी दीपक लोहिया दिव्यांग मेमोरियल कप-2025 का किया गया आयोजन
दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच में सहयोगी संस्था डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से हुई सम्पन्न
भिवानी, 11 मई, अभीतक:- स्थानीय जी लिट्रा वेली स्कूल क्रिकेट ग्राउंड में फिजिकली चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई सुरेंद्र लोहिया जी के सुपुत्र स्वर्गीय दीपक लोहिया की चतुर्थ पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि सभा व 4जी दीपक लोहिया दिव्यांग मेमोरियल कप 2025 का आयोजन हरियाणा के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच में सहयोगी संस्था डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर हरियाणा सरकार द्वारा सम्मानित सामाजिक संस्था जन कल्याण सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक अग्रवाल तौला ने साथियों संग पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की व एड्रेस करते हुए दिव्यांग खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया व कहा दिव्यांग खिलाड़ी समय समय पर अपनी कुशल क्षमता से सबको चैंकाने का कार्य करते है व अपने हुनर से वो कर दिखाते है जिसको देखकर एक स्वस्थ व्यक्ति भी सोचने को मजबूर हो जाए। तौला ने कहा कि देश के माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांग शब्द देकर इनका मान सम्मान तो बढ़ाया ही है साथ में मनोबल बढ़ाते हुए समस्त संसार में एक अलग पहचान भी दी।

हरियाणा में बस स्टैंड- रेलवे स्टेशन की निगरानी के आदेश, अधिकारी कर्मचारियों की छु्ट्टियां कैंसिल
चंडीगढ, 11 मई, अभीतक:- भारत -पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बावजूद हरियाणा के हेल्थ विभाग को अलर्ट पर रखा गया है। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने रविवार को आदेश जारी कर सभी हेल्थ अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी है। इसके पीछे पाकिस्तान के सीजफायर का उल्लंघन कर फायरिंग करने की घटनाओं को माना रहा है। वहीं मूलभूत सुविधाओं की 24 घंटे निगरानी के आदेश दिए हैं। भिवानी के उपायुक्त ने पंजाब विलेज एंड स्माल टाउन एक्ट 1918 की धारा 3 के तहत जिला की सभी ग्राम पंचायत को उनके क्षेत्र में आने वाले बिजली घर, दूरसंचार व्यवस्था, जल घर, कैनाल, रेलवे ट्रैक और बस स्टैंड आदि की 24 घंटे निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। हरियाणा सरकार ने आपदा कि स्थिति से निपटने के लिए 1.10 करोड़ रुपये की राशि भी मंजूर कर दी है। वहीं सीजफायर के बाद पाबंदिया जरूर हटने लगी है। हिसार एयरपोर्ट भी 16 मई से चालू किया जा रहा है।
सेहत मंत्री ने कहा- छुट्टी वाले अधिकारी वापस लौटें
हेल्थ मिनिस्टर आरती राव ने कहा कि मौजूदा हालातों को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट विशेष तौर पर अलर्ट रहें। इसलिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपने जिले का मुख्यालय नहीं छोड़ेगा और न ही छुट्टी पर जाएगा।
आने वाले दिनों में हरियाणा का कैसा रहेगा मौसम
हिसार, 11 मई, अभीतक:- हरियाणा सहित देश में मौसम को लेकर मौसम विभाग ने रिपोर्ट जारी की हैै। जिसमें हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 14 मई तक परिवर्तनशील रहने की संभावना जताई गई है। इस दौरान उत्तरपूर्वी हवाएं चलने की संभावना है। राज्य में एक और पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से बीच बीच में आंशिक बादल, हल्की से मध्यम गति से हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान राज्य में हवाओं व गरजचमक के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट बने रहने की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में कल आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। हवा की गति 6-12 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी, और हवा में नमी का स्तर मध्यम रहेगा।
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज मिला-जुला रहेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में तापमान 40-44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने बारिश और तेज हवाओं (20-30 किमीध्घंटा) की चेतावनी जारी की है।
बिहार का मौसम
बिहार में लू की स्थिति बनी रहेगी। कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन गर्मी का प्रकोप प्रमुख रहेगा। लोगों को गर्मी से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
पश्चिम बंगाल का मौसम
पश्चिम बंगाल, विशेष रूप से उत्तरी क्षेत्रों में, लू का प्रभाव जारी रहेगा। दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवाएं (15-25 किमीध्घंटा) राहत दे सकती हैं। मौसम विभाग ने गर्मी और नमी के कारण असुविधा की चेतावनी दी है।
राजस्थान का मौसम
राजस्थान में मौसम शुष्क और गर्म रहेगा, लेकिन कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवाएं (15-25 किमीध्घंटा) राहत दे सकती हैं। मौसम विभाग ने धूल भरी हवाओं की चेतावनी दी है।
गुजरात का मौसम
गुजरात में गरज के साथ हल्की बारिश और तेज हवाएं (20-30 किमीध्घंटा) चलने की संभावना है। तटीय क्षेत्रों में नमी का स्तर ऊंचा रहेगा। मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है।
पहाड़ी राज्यों का मौसम
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और गरज की संभावना है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान है।




जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी -निमाणा में मदर डे बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया
झज्जर, 11 मई, अभीतक:- जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी -निमाणा के प्रांगण में मदर डे बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। नन्हे- मुन्ने बच्चों ने डांस के माध्यम से अपनी माताओं के प्रति अपना स्नेह व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग, मातृशक्ति पर कविताएं व मदर हैंड प्रिंट्स प्रमुख रही। बच्चों ने इन सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्कूल निर्देशिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया ने मातृशक्ति की महिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को बताया कि संसार में जितनी भी महान विभूतियां हुई हैं उन्हें महान बनाने में मां की प्रेरणा महत्वपूर्ण रही है। यह दिन माताओं के अधिकारों और कल्याण के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद करता है उन्होंने कहा कि मां महानता, त्याग और प्रेम की मूर्त होती है।

झज्जर के एल. ए. स्कूल में सेलिब्रेशन किया गया मदर्स-डे
झज्जर, 11 मई, अभीतक:-एल. ए. सी. सै. स्कूल, दिल्ली-बहादुरगढ़ रोड़, सेक्टर-9 झज्जर में मदर्स-डे सेलिब्रेशन किया गया। इस अवसर पर कक्षा छठी से कक्षा आठवीं तक के बच्चों की माताओं ने भाग लिया। सबसे पहले माताओं ने बॉल गेम में पार्टिसिपेट किया इस प्रतियोगिता में मिसिज ज्योति नें फर्स्ट पोजीसन प्राप्त की। इसके बाद सभी मदर्स नें का म्यूजिकल चेयर कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें मिसिज स्वीटी नें फर्स्ट पोजीसन प्राप्त की। बिंदी पेस्टिंग गेम में पुष्पा, सीमा, भारती, कुसुम नें संयुक्त रूप से फर्स्ट पोजीसन प्राप्त की। कक्षा सातवीं से छात्रा उर्वसी ने सुंदर गीत प्रस्तुत किया। स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर,स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभी माताओं का अपने स्कूल में पहुँचने पर स्वागत किया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने इस बेहतरीन आयोजन के लिए सभी मदर्स का आभार जताया व उनकों पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। आर्ट एन्ड क्राफ्ट इंचार्ज रितिका ने अपने रचनात्मक कार्य से सभी को प्रभावित किया। संगीत प्राध्यापक जितेंद्र ने अपनी संगीत प्रस्तुति के आधार पर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव नें कार्यक्रम में सभी एक्टिवीटी को एरेंज किया। रितिका मैम ने सेल्फी पॉइंट बनाकर सभी को प्रभावित किया। भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व प्रियंका यादव ने समाराहों में स्टेज संचालन का कार्य किया। इस अवसर पर डीपीई अमित लोहचब व संजीत सांगवान के साथ सभी टीचर मौजूद रहे।


झज्जर पुलिस ने 30 लाख रुपए की लूट की वारदात का किया बड़ा खुलासा
शिकायतकर्ता ही निकला 30 लाख की लूट का मास्टरमाइंड, आरोपी से 30 लाख रुपए की बरामदगी’
झज्जर, 11 मई, अभीतक:- बीती रात करीब दस बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि झज्जर सांपला रोड गांव आसण्डा के एरिया में अंकित पुत्र कर्मवीर निवासी छारा की गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर उसके साथ लूटपाट की गई है।जिस सूचना पर झज्जर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चंद मिनट में ही मौके पर पहुंची।इस दौरान पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह व पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर, घटनास्थल का जायजा लिया और उपरोक्त वारदात में शामिल आरोपियों कि धरपकड़ के लिए मौके पर ही कई टीमों का गठन करते हुए उपरोक्त वारदात में हर पहलू से कार्रवाई करने के कड़े दिशा निर्देश दिए थे। पुलिस आयुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए झज्जर पुलिस की टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में झज्जर पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह ने बताया कि बीती रात करीब दस बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि अंकित पुत्र कर्मवीर निवासी छारा जो फाइनेंसर का काम करता है। रात को नोएडा से (झिलमिल मेट्रो स्टेशन) से 30 लाख रुपए लेकर चला था जो यह पैसे उसने अपने दोस्त अशोक निवासी बिरधाना को देने थे। परंतु अंकित को फाइनेंस के काम में काफी नुकसान हो गया था इसी कारण से उसके मन में लोभ लालच आ गया और उसके शैतानी दिमाग में एक योजना आई और उसने उस योजना के तहत पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी सूचना पुलिस को दी कि उसके साथ लूट हो गई है। जिस सूचना पर पुलिस आयुक्त सहित अन्य उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस द्वारा जब अंकित से गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपी अंकित बार-बार अपनी बातो को बदल रहा था। जिस पर पुलिस को शक हुआ तो पुलिस टीम ने उसे सख्ती से पूछताछ की तो सामने आया कि यह एक सोची समझी साजिश थी जिसमें आरोपी ने यह पैसे अपने रिश्तेदार (बुआ के लड़के) को दे दिए और खुद को बचाने के लिए उसने गाड़ी का एक शिशा भी तोड़ दिया। ताकि पुलिस को लगे कि अंकित के साथ यह वारदात हुई है। थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चैकी मांडोठी की टीम ने उपरोक्त मामले में आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है जिससे 30 लाख रुपए की रिकवरी की जा चुकी है। आज आरोपी अंकित को अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

परचून के गोदाम से चोरी करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से सामान बरामद
बहादुरगढ़, 11 मई, अभीतक:- थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया से परचून के गोदाम का ताला तोड़कर चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ प्रबंधक निरीक्षक कृष्णकांत ने बताया कि महेश निवासी बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 3 मई 2025 को अपनी दुकान व गोदाम का ताला लगाकर घर चला गया था। अगली सुबह आकर देखा तो गोदाम का ताला टूटा हो मिला मैंने सामान चेक किया तो गोदाम से लक्ष्मी तेल के 9 पीस 5 किलोग्राम, 1 किलोग्राम 300 पीस चीनी, चार कट्टे मैदा के 50 किलोग्राम के कम मिले। जिनको कोई नाम पता है ना मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर श्रीमती डॉक्टर राजश्री सिंह ने उपरोक्त मामले को गहनता से छानबीन करने तथा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही हरीश कुमार की पुलिस टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमन, शिवम व सुजीत तीनों निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से दो बंद कट्टे चीनी एक-एक किलो के 25 पैकेट, एक खुले हुए कट्टे में से एक-एक किलो के 20 पैकेट चीनी, एक बंद कट्टा चना 30 किलोग्राम, एक बंद कट्टा चावल 30 किलोग्राम व एक खुला कट्टा चावल 20 किलोग्राम बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत की आदेश अनुसार तीनों आरोपियों को न्यायिक की हिरासत में भेज दिया गया।
यादा मात्रा में कैश लेकर चलते हैं तो पुलिस कंट्रोल रूम को दें सूचना
झज्जर पुलिस की आमजन से अपील अगर कभी भी इतनी ज्यादा मात्रा में कैश लेकर चलते हैं तो पुलिस कंट्रोल रूम झज्जर 01251254212 व 7056667275, 76 नंबरों पर सूचना देकर। पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
