Haryana Abhitak News 23/05/23

गांव सेहलंंगा की मुस्कान डागर
बहादुरगढ़ की साक्षी जांगड़ा

झज्जर की मुस्कान डागर, साक्षी जांगड़ा व प्रशांत शर्मा जांगिड़ का यूपीएससी में हुआ चयन
झज्जर, 23 मई (अभीतक) : मंगलवार को यूपीएससी द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में झज्जर की दो बेटियों का चयन हुआ है और गांव सिलाना का प्रशांत शर्मा जांगिड़ भी सफल रहा है। यूपीएससी के फाइनल घोषित परिणाम में सफल रही बहादुरगढ़ की साक्षी जांगड़ा एचसीएस में चयनित हो चुकी हैं और फिलहाल गुरुग्राम के हिपा में साक्षी जांगड़ा की ट्रेनिंग जारी है। यूपीएससी में साक्षी जांगड़ा ने 220वां रेंक हासिल किया है। वहीं गांव सेहलंंगा की मुस्कान डागर ने लगातार दूसरी बार यूपीएससी में सफलता की कहानी लिखी है। पिछली बार मुस्कान डागर ने 474वां रेंक पाया था, जिसमें रचनात्मक सुधार करते हुए इस बार 72वां रेंक हासिल किया है। दोनों ही बेटियां सामान्य परिवारों से सम्बंध रखती हैं। बहादुरगढ़ की साक्षी जांगड़ा के पिता अशोक कुमार जांगड़ा दिल्ली विश्वविद्यालय में सेक्शन ऑफिसर हैं वही दादा रामचंद्र जांगड़ा डीयू से सेवानिवृत्त हैं और साक्षी जांगड़ा का परिवार मूलरूप से सोनीपत के गांव कुडल से हैं और वर्तमान में बहादुरगढ़ में रह रहें हैं। मुस्कान डागर गांव सेहलंगा के सामान्य किसान परिवार से समबंध रखती है। का पिछली बार यूपीएससी में सिलेक्शन हुआ था और वह फरीदाबाद में ट्रेनिंग पर हैं। मुस्कान के पिता विकास कुमार किसान हैं और गांव में खेती बाडी का कार्य करते हैं। जबकि माताप्रतिभा डागर गृहणी है और दादा रामेहर सिंह बैंक से सेवानिवृत अधिकारी हैं। मुस्कान डागर के चाचा भी सरकारी सेवा में उच्च अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हैं। प्रशांत शर्मा जांगिड़ सुपुत्र श्री नरेंद्र जांगिड़ ने यूपीएससी में 259 वां रैंक हासिल किया है। पिछली बार प्रशांत शर्मा जांगिड़ ने अलाइड में रहे थे और फिलहाल वे दिल्ली में प्रशिक्षण पा रहे हैं। इस बार प्रशांत शर्मा ने आपने रैंकिंग में शानदार सुधार करते हुए 259 वां रैंक हासिल किया है। प्रशांत शर्मा जांगिड़ के पिता नरेंद्र जांगिड़ आईआरएस हैं और फिलहाल इनकम टैक्स में प्रधान कमिश्नर हैं। जबकि दादा मास्टर लेखराम जांगड़ा सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक हैं। पूनम कंवर चौहान धर्मपत्नी सूबेदार मेजर दुष्यंत सिंह चौहान कुलाना निवासी ने 840 वां रैंक प्राप्त किया है। मंगलवार को फाइनल परिणाम घोषित होने के बाद से ही मुस्कान डागर वह साक्षी जांगड़ा के घर बधाई व शुभकामनाएं देने के लिए लोगों का तांता लगा है और फोन पर भी लोग बेटियों की शुभकामनाएं की बधाई दे रहे हैं
प्रशांत शर्मा जांगिड़ व साक्षी जांगड़ा का यूपीएससी में चयन पर जांगिड़ समाज ने जताई खुशी
प्रशांत शर्मा जांगिड़ व साक्षी जांगड़ा का यूपीएससी में चयन होने पर अखिल भारतीय जांगिड़ महासभा प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम जांगड़ा, जिला अध्यक्ष मनमोहन खंडेलवाल, प्रदेश संरक्षक अजीत सिंह जांगड़ा, रामप्रकाश जांगड़ा, रणसिंह जांगड़ा सिलाना, राजपाल शर्मा बहादुरगढ़, प्रमेंद्र जांगड़ा बहादुरगढ़, नंदकिशोर बाबेपुर, जय भगवान बेरी, जोरेसिंह जांगड़ा बेरी, उमेद सिंह बेरी, श्यामलाल जांगड़ा, रामेश्वर जांगड़ा, सतनारायण जांगड़ा मातनहेल, सोमबीर ठेकेदार, ले. जयभगवान मातनहेल, आरपी शर्मा खोरड़ा, करणवीर तुम्बाहेड़ी आदि ने खुशी व्यक्त की है और साक्षी जांगड़ा व प्रशांत शर्मा जांगिड़ को शानदार सफलता की बधाई दी।

धनखड़ ने दी पूनम, मुस्कान, साक्षी व प्रशांत को बधाई
बेटियों ने किया जिला झज्जर का नाम रोशन : बोले धनखड़

झज्जर, 23 मई (अभीतक) : हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर सफलता का परचम फहराने पर पूनम कंवर चौहान धर्मपत्नी सूबेदार मेजर दुष्यंत सिंह चौहान कुलाना निवासी, साक्षी जांगड़ा सुपुत्री अशोक कुमार निवासी नई बस्ती बहादुरगढ़ और मुस्कान डागर सुपुत्री विकास डागर सेहलंगा निवासी को बधाई दी है। सिलाना के प्रशांत जांगिड ने 259वां रेंक हासिल किया है। धनखड़ ने कहा तीनों बेटियों ने संघ लोक सेवा आयोग की कठिनतम माने जाने वाली परीक्षा पास झज्जर जिले का नाम रोशन किया है और दूसरी बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनीं हैं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को घोषित हुए परिणाम में मुस्कान डागर ने 72 वां रैंक, साक्षी जांगड़ा ने 220 वां रैंक और पूनम ने 840 वां रैंक प्राप्त किया है। धनखड़ ने परिणाम की सूचना मिलते ही मुस्कान डागर के पिताजी, साक्षी के दादाजी और पूनम के ससुर से फोन कर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी मुस्कान, साक्षी, प्रशांत जांगिड और पूनम को बधाई
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर सफलता का परचम फहराने पर पूनम कंवर चौहान धर्मपत्नी सूबेदार मेजर दुष्यंत सिंह चौहान कुलाना निवासी, साक्षी जांगड़ा सुपुत्री अशोक कुमार निवासी नई बस्ती बहादुरगढ़ और मुस्कान डागर सुपुत्री विकास डागर सेहलंगा निवासी को बधाई दी है। डीसी ने कहा तीनों बेटियों ने संघ लोक सेवा आयोग की कठिनतम माने जाने वाली परीक्षा पास झज्जर जिले का नाम रोशन किया है और दूसरी बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनीं हैं। सिलाना के प्रशांत जांगिड ने 259वां रेंक हासिल किया है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को घोषित हुए परिणाम में मुस्कान डागर ने 72 वां रैंक, साक्षी जांगड़ा ने 220 वां रैंक और पूनम ने 840 वां रैंक प्राप्त किया है।

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़।

जिला रेल संपर्क मार्ग से पालम व हिसार अंतरराष्टï्रीय एयरपोर्ट से जुड़ेगा : धनखड़
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने रेल प्रोजेक्ट मंजूर करने पर सरकार का किया धन्यवाद और क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात मिलने पर दी बधाई
केएमपी पर रेल आर्बिटल कॉरिडोर और दो-दो अंतरराष्टï्रीय एयरपोर्ट से सीधा जुड़ाव अमृतकाल के भारत का सपना साकार होगा -बोले धनखड़

झज्जर, 23 मई (अभीतक) : हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने जिला झज्जर को रेल संपर्क मार्ग के माध्यम सीधा पालम इंटरनैशनल एयरपोर्ट व हिसार के महाराजा अग्रसेन इंटरनैशनल एयरपोर्ट से जोडऩे के रेल प्रोजेक्ट मंजूर करने पर सरकार का धन्यवाद किया है और दो बड़े रेल प्रोजेक्ट एक साथ मंजूर होने पर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात मिलने पर बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि धनखड़ ने फरूखनगर से वाया झज्जर से चरखी- दादरी रेलवे लाइन सर्वे मंजूर कराने केलिए 12 दिसंबर 2019 तत्कालीन रेलवे मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर क्षेत्रवासियों के हित में इन रेल प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने अनुरोध पत्र दिया था। उसके बाद भी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धनखड़ निरंतर रेल मंत्रालय के संपर्क में रहे। धनखड़ ने कहा कि सरकार ने बिजवासन, गुरूग्राम, गढ़ी हरसरू, सुलतानपुर, फरूखनगर तथा झज्जर से होते हुए पालम इंटरनैशनल एयरपोर्ट को हिसार के महाराजा अग्रसेन इंटरनैशनल एयरपोर्ट को सीधा जोडऩे का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में गढ़ी हरसरू से फरूखनगर तक 11 किलामीटर लंबी मौजूदा सिंगल लाइन को डबल लाइन में और फरूखनगर से झज्जर तक वाया बादली हलके के गांवों से होते हुए 24 किलोमीटर डबल लाइन का रेल संपर्क मार्ग विकसित किया जाएगा। इस पर लगभग 1255 करोड़ रूपये की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि झज्जर से रोहतक 37 किलोमीटर मौजूदा सिंगल लाइन तथा रोहतक-डोभ भाली-हांसी 68 किलोमीटर का कार्य रेलवे द्वारा किया जा रहा है। हांसी से महाराजा अग्रेसन एयरपोर्ट हिसार तक 25 किलोमीटर दूरी की रेललाइन को दूसरे चरण मेंं पूरा किया जाएगा। धनखड़ ने कहा कि केएमपी एक्सप्रेव वे के साथ दोहरी रेलवे लाईन रेल (रेल आर्बिटल कॉरिडोर) (पलवल से बादली, बहादुरगढ़, खरखौदा होते हुए कुंडली तक) और झज्जर जिले देश के दो -दो अंतरराष्टï्रीय हवाई अड्ïडों से सीधा रेलमार्ग से जुड़ाव होने पर झज्जर, बादली, बहादुरगढ़, सहित आस-पास के क्षेत्र का चंहुमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ढ़ांचागत विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं। ढ़ाचागत विकास के ये प्रोजेक्ट पूरे होने पर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अनेकों अवसर उपलब्ध होंगे और अमृत काल के भारत का सपना साकार होगा। धनखड़ ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले नौ वर्षों के सेवाकाल में देशभर में विशेषकर देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में सैन्य संचालन को गतिशील बनाए रखने के लिए राष्टï्रीय राजमार्गों का जाल बिछाया है। वहीं रेलमार्गो के सुधारीकरण, विद्युतिकरण और नये-नये रेलवे प्रोजेक्ट स्थापित कर देश के विकास को तीव्र गति देने का ऐतिहासिक कार्य किया जा रहा है। हरियाणा में भाजपा की मनोहर लाल सरकार ने केंद्र के प्रोजेक्ट को पूरी गति से आगे बढ़ाया है।

एल. ए. स्कूल झज्जर में वॉटर कंजर्वेशन को लेकर प्राध्यापक व छात्रों ने मिलकर बनाई विशाल रंगोली
झज्जर, 23 मई (अभीतक) : एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में वॉटर कंजर्वेशन को लेकर भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व स्कूल छात्र विपुल, राहुल व रिंकू ने मिलकर एक विशाल रंगोली बनाई। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि इस भीषण गर्मी में पानी की चारों दिशा में मारा-मारी नजर आ रही है। हम पानी को बना नहीं सकते परंतु हम को बचा सकते हैं। स्कूल एचओडी योगेश्वर कौशिक ने बताया कि आज ये रंगोली संदेश सभी बच्चों व अभिभावकों को पानी बचाने का शुभसन्देश देगी। स्कूल प्रबन्धक के. एम. डागर ने बताया कि इस रंगोली में जल है तो कल है का जो सन्देश दिया है वह हम सबके संयुक्त भविष्य की चिंताओं को वक्त करता है। इस अवसर पर स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने पानी को बहुमूल्य संसाधन बताते हुए इसको बचाने का संदेश दिया।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार ने गांव अंबोली, साल्हावास व अकेहड़ी मदनपुर में पन्ना प्रमुखों के काम को लेकर की बैठकें
झज्जर, 23 मई (अभीतक) : मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार ने झज्जर विधानसभा क्षेत्र के गांव अंबोली, साल्हावास व अकेहड़ी मदनपुर में पन्ना प्रमुखों के काम को लेकर बैठक की और पन्ना प्रमुखों के कार्यों से संबंधित जानकारी दी। इस मौके पर डॉ राकेश कुमार ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समस्याओं का प्रशासन से शीघ्र समाधान कराए जाने का भरोसा दिलाया। डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार अंतोदय के भाव के साथ काम कर रही है और प्रदेश में जहां नौकरियां योग्यता के आधार पर बिना पर्ची-खर्ची के दी जा रहे हैं। वहीं पूरे प्रदेश का समान रूप से विकास कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव व शहरों में लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रति सरकार गंभीर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने व पेयजल आपूर्ति सहित विकास कार्यों में रचनात्मक कार्य किया है। डॉ. राकेश कुमार के साथ साल्हावास मंडल अध्यक्ष दया किशन जांगड़ा, प्रभारी नवीन राठी, किसान मोर्चा के बलराज व रामफल पंडित आदि भी रहे। उन्होंने यूपीएससी में चयनित सेहलंगा गांव की मुस्कान डागर व उनके परिजनों को बधाई दी।

जलियाँवाला बाग नरसंहार की घटना से आहत होकर डा. गोपी चन्द भार्गव राष्ट्रीय आन्दोलन में कूदे : डा. अमरदीप
झज्जर, 23 मई (अभीतक) : मंगलवार को आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत प्राचार्य डा. रणवीर सिंह आर्य के निर्देशन में राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के सयुंक्त तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानी डा. गोपी चन्द भार्गव की 134 वीं जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक एवम इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अमरदीप ने कहा कि गोपी चन्द भार्गव का जन्म 1889 को तत्कालीन पंजाब के हिसार जिले में हुआ था। गोपी चन्द भार्गव ने लाहौर मेडिकल कॉलेज से एम.बी.बी.एस. की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 1913 से चिकित्सा कार्य शुरू किया था। 1919 में जलियाँवाला बाग़ नरसंहार की घटना ने गोपी चन्द्र भार्गव को बहुत आहत किया और वे सक्रिय राजनीति में कूद पड़े। राष्ट्रवादी नेताओं जैसे महात्मा गाँधी, लाला लाजपत राय, मदन मोहन मालवीय आदि के विचारों ने गोपी चन्द भार्गव बहुत ज्यादा प्रभावित किया। डॉ. गोपी चन्द भार्गव ने सर्वप्रथम असहयोग आन्दोलन में भाग लिया और जेल की यात्रा की। इसके बाद उन्होंने सविनय अवज्ञा आन्दोलन और भारत छोड़ों आन्दोलन में भाग लिया और जेल की सज़ाएँ काटी, पर देशभक्ति की भावना को सबसे ऊपर रखा। यही कारण था कि पुरे पंजाब सूबे में गोपी चन्द भार्गव की अटूट निष्ठा और देशभक्ति के कारण का उनका बड़ा सम्मान था। रचनात्मक कार्यों में भी उन्होंने जबरदस्त उत्साह दिखाया और छुआछूत, जाति प्रथा का विरोध किया और महिलाओं की समानता के वे पक्षधर थे। कांग्रेस संगठन में वे कई पदों पर रहे। 1946 में गोपी चन्द भार्गव पंजाब विधान सभा के सदस्य चुने गए। भारत की आज़ादी और फिर विभाजन के बाद सरदार पटेल के अनुरोध पर उन्होंने सयुंक्त पंजाब के प्रथम मुख्यमंत्री का पद स्वीकार किया और जनता की सेवा का प्रण लेते हुए पहली बार 15 अगस्त, 1947 से 13 अप्रैल, 1949 तक संयुक्त पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रहे। इसके बाद फिर वे दूसरी बार और तीसरी बार 1964 तक मुख्यमंत्री रहे। विभाजन से उत्पन्न उत्तेजना और कटुता के बीच प्रशासन को उचित दिशा की ओर ले जाने में उन्होंने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर प्रोफेसर जितेन्द्र, डा. नरेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

रिलायंस एम.ई.टी ने लगाया बामनौला में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर
झज्जर, 23 मई (अभीतक) : रिलायंस द्वारा विकसित की जा रही एम.ई.टी सिटी के कार्यक्षेत्र गांव बामनौला में रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से नि:शुल्क दंत चिकितसा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एस.जी.टी विश्वविद्यालय से फैकल्टी आफॅ डेन्टल साइन्सेस की टीम ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा दांतों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देकर गांव के सदस्यों को जागरूक भी किया। शिविर में डॉ मीनाक्षी के नेतृत्व में कार्य कर रही 8 डॉक्टरों की टीम ने शिविर में आए 79 लोगों के दांतों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको नि:शुल्क दवाई का भी वितरण किया गया। शिविर में 22 लोगों के दांतों की सफाई भी की गई। रिलायंस सी.एस.आर कार्यक्रम के तहत विभिन्न सामुदायिक कार्यों का आयोजन झज्जर जिले के गांवों में करती रहती। पिछले दिनों गांव लाडपुर तथा कलोई में महिला रोग जॉंच शिविर एवं गांव खेड़ीजट्ट में आंखों के शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 242 ग्रामीणों ने लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर ग्राम बामनोला की ओर से संरपच अनुराज, महावीर ठेकेदार, भूतपूर्व पार्षद धमेन्द्र गुलिया, भूतपूर्व संरपच प्रताप, सूरजभान नम्बरदार, मुकेष चौकीदार, सुमित्रा आगंनवाड़ी, शशिबाला, रिंकु देवी तथा रिलायंस की ओर से कर्नल रोमेल राज्याण, लोकेश कापसे, नीलम सिंह, अक्षय तथा राजकुमार उपस्थित थे।

धनुषधारी धाणक वीर मराठा ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष बने संजीत कबलाना
झज्जर, 23 मई (अभीतक) : वर्षों से पत्रकारिता करने के बाद राजनीति में आये गांव कबलाना निवासी संजीत कबलाना को समाज ने बड़ी जिम्मेवारी दी है। धाणक समाज के लोगो ने संजीत कबलाना को धनुषधारी धाणक वीर मराठा ट्रस्ट का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ट्रस्ट के प्रदेश चैयरमेन सुरेंद्र भोसले ने उन्हें यह जिम्मेवारी सौपी है। वर्षों से यह ट्रस्ट समाज के उत्थान के लिए प्रयास करता आ रहा है। ट्रस्ट की एक बैठक आज झज्जर में आयोजित की गई थी। जिसकी अध्यक्षता सुरेन्द्र भोसले द्वारा की गई। इस दौरान समाज के इतिहास के साथ साथ समाज को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई साथ ही जिला अध्यक्ष के साथ महासचिव की जिम्मेवारी सुखदेव भोसले को सौंपी गई। इस दौरान संजीत कबलाना ने जिम्मेवारी दिए जाने पर प्रदेश चैयरमेन सहित सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही जिम्मेवारी को बखूबी निभाने का असश्वशन भी दिया और जल्द बाकी कार्यकारिणी बनाने की बात कही। संजीत कबलाना ने बताया कि धाणक वीर मराठा ट्रस्ट की तरफ से 18 जून को रोहतक विकास भवन में वीर मराठा छत्रपति शिवाजी महाराज राज्य अभिषेक दिवस मनाया जा रहा है जिसमें प्रदेशभर से हजारों की संख्या में समाज के लोग पहुंचेंगे और झज्जर से भी सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग हिस्सा लेंगे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश मोखरा, रोहतक जिला प्रधान दिलबाग घडावठी तथा खंजाची सुरेश बागडी, मनीष किराड, गांव सेरिया के पूर्व सरपंच सतबीर, दीपक फोजी, लखन सोलंकी, रोहित सोलंकी, मुकेश सोलंकी और राकेश फोजी, जय किशोरी, ओमप्रकाश खनगवाल, एचसीएच सुभम सोलंकी के पिता भी कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहें।

कांग्रेस कार्यालय चंडीगढ में प्रेस कॉन्फ्रेंस को विधायक गीता भुक्कल ने किया संबोधित
साक्षी जांगड़ा

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ :-
यूपीएससी में 220 वां रैंक लेकर छाई बहादुरगढ़ की बेटी साक्षी जांगड़ा
बहादुरगढ़ की बेटी साक्षी जांगड़ा पुत्री अशोक जांगड़ा नई बस्ती बहादुरगढ़ ने यूपीएससी परीक्षा में 220 वां रैंक हासिल करके जांगडा समाज ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है।
बेटी को यूपीएससी में पास होने पर पूरे जांगडा समाज व हरियाणा प्रदेश की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई।
प्रमिंदर जांगडा
सचिव
विश्वकर्मा समाज सेवा समिति
बहादुरगढ़।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोडऩे में पीएमएफएमई योजना लाभकारी : डीसी
सूक्ष्म उद्योग लगाने के लिए एक करोड़ तक के ऋण का प्रावधान

झज्जर, 23 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) बेरोजगार लोगों को स्वरोजगार से जोडऩे में बेहद मददगार साबित होती जा रही है। उन्होंने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव के दौरान विभिन्न योजनाओ के तहत व्यक्तिगत तौर पर पुरुष, महिला, किसान उत्पादन संगठन, स्वयं सहायता समूह व सहकारी समिति ऋण योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। डीसी ने बताया कि स्वयं सहायता समूह को मशीन की खरीद के लिए प्रत्येक सदस्य के हिसाब से 40 हजार रुपये की राशि प्रदान की जा रही है। बुनियादी ढांचा खड़ा करने के लिए 35 प्रतिशत अनुदान पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। खाद उद्योग जैसे बेकरी, आटा मिल, सरसों तेल मिल, मसाले, मिठाई, जूस, पेठा, पापड़, फ्रूट, जैम, शहद, मशरूम, बिस्किट, केक, पिज़्ज़ा, टमाटर सॉस, चिप्स, नमकीन, गजक, गुड़, आचार व मखाना आदि से संबंधित खाद्य पदार्थ को बनाने व उत्पादन की यूनिट लगाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एक करोड़ रुपए तक का ऋण दिया जाता है, जिसमें 35 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाता है। इससे संबंधित जानकारी के लिए एमएसएमई सेंटर से संपर्क किया जा सकता है।

बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 23 मई (अभीतक) : बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में बुधवार 24 मई को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) के चेयरमैन की अध्यक्षता में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह बैठक 24 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अधीक्षक अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। अधीक्षक अभियंता यशबीर सिंह ने बताया कि बैठक 24 मई बुधवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी। बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन सीजीआएफ के समक्ष अपनी बात रख सकता है। एसई यशबीर सिंह ने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।

प्रधान महालेखाकार हरियाणा की टीम करेगी पेश्ंान संबंधी समस्याओं का समाधान
प्रदेश सरकार के पेंशन धारकों के लिए 25 व 26 मई को झज्जर में लगेगी पेंंशन अदालत

झज्जर, 23 मई (अभीतक) : हरियाणा सरकार से सेवानिवृत कर्मचारियों (पैंशनर्स) की पैंशन संबंधित समस्याओं के निपटान के लिए 25 मई से 26 मई तक प्रात: दस बजे से शाम पांच बजे तक झज्जर स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह सभागार में पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला खजाना अधिकारी संजय फोगाट ने यह जानकारी मंगलवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि इस पेंशन अदालत में कार्यालय प्रधान महालेखाकार(लेखा एवं हकदारी) हरियाणा चण्डीगढ़ के अधिकारियों द्वारा जिला के पेेंशनर्स का पेंशन से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निपटान किया जाएगा।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

भावांतर भरपाई एवं मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना किसानों के लिए लाभकारी: डीसी
बागवानी बीमा योजना में सब्जी की नौ तथा फलों की 17 किस्में शामिल

झज्जर, 23 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा बागवानी किसानों के हित में भावांतर भरपाई योजना एवं मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना क्रियान्वित की जा रही है। बागवानी बीमा योजना में सब्जी की नौ तथा फलों की 17 किस्मों को शामिल किया है। अब कुल 47 फसलें योजना में शामिल हो गई है। डीसी ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में निर्धारित समय में पंजीकरण करवाने पर ही फसल को होने वाले नुकसान की बीमा राशि दी जायेगी। इस योजना में शामिल की गई सब्जी की फसलों में खरबूजा, तरबूज, लम्बा तरबूज, गोल खरबूजा, तोरी, कद्दू, खीरा, समर स्क्वैश एवं अरवी शामिल है। फलों में ड्रेगन फ्रूट, अंजीर, खजूर, अनार, माल्टा, चकोतरा, निम्बू, नारंगी, आडू, नासपति, बेर, आंवला, चीकू, जामून, अंगूर, स्ट्रॉबेरी एवं लीची को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। भावांतर भरपाई योजना के लिए अलग से पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण के साथ-साथ मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के पोर्टल होर्टिहरियाणाडॉटजीओवीडॉटईन पर प्रीमियम भुगतान करके फसल का बीमा करवाएं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर धोखाधड़ी की शिकायत एसडीएम व तहसीलदार कार्यालयों में दर्ज कराएं किसान
झज्जर, 23 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की सुविधा को देखते हुए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल लांच किया गया है,ताकि किसान अपनी फसल के खराबे की सही और स्टीक जानकारी स्वयं दर्ज कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार को सूचना मिली है कि कई बार किसान जानकारी के अभाव में सीएससी सैंटरों पर अपनी जमीन पर बोई गई फसल का खराबा दर्ज कराने जाते हैं,तो काफी किसानों की जमीन अन्य किसी व्यक्ति द्वारा या तो अपने मोबाइल फोन या फिर किसी सीएससी सेंटर से अपने नाम दर्ज करवाकर अपना खाता नंबर और मोबाइल नंबर का इंद्राज होना पाया जाता है,ऐसे में अगर किसी किसान के साथ पोर्टल पर इस तरह की धोखाधड़ी संबंधी समस्या है तो वे ऐसी समस्याओं के निवारण के लिए संबंधित एसडीएम और तहसीलदार कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराएं,ताकि उनकी शिकायत का निवारण किया जा सके।

हरियाणा विज्ञान रत्न एवं हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कारों के लिए आवेदन 31 जुलाई तक : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने दी जानकारी

झज्जर, 23 मई (अभीतक) : हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा विभाग के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निदेशालय द्वारा वर्ष 2023 के लिए हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार तथा हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कारों के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले वैज्ञानिकों से 31 जुलाई 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत पांच लाख रुपए का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी दी जाएगी। हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 वर्ष से अधिक की आयु वाले प्रख्यात वैज्ञानिकों को जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 वर्ष से कम की आयु वाले प्रख्यात वैज्ञानिकों को दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पुरुस्कार से जुड़े दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी dst.highereduhry.ac.in पर देखी जा सकती हैं।

शहरी निकाय में सरकारी सेवाओं को सुलभता से प्रदान करना नगर दर्शन पोर्टल का मुख्य उद्देश्य : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
झज्जर, 23 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए नगर दर्शन पोर्टल पर विकास कार्यों की मांग की जा सकती है। उन्होंने बताया कि उक्त पोर्टल पर विकास कार्यों को लेकर आई जानकारी का फिजिकल वेरिफिकेशन कराते हुए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। नगर दर्शन पोर्टल का मुख्य उद्देश्य निकायों की वेबसाइटों के माध्यम से सभी सरकारी सेवाओं को नागरिकों के लिए सुलभ बनाना है। उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ऐसी सभी सेवाओं की क्षमता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करना है। डीसी ने स्थानीय शहरी निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पोर्टल पर आने वाले विकास कार्यों का ब्यौरा प्राथमिकता के आधार पर अपडेट करना सुनिश्चित करें।
यह है नगर दर्शन पोर्टल की भूमिका : डीएमसी
डीएमसी जगनिवास ने बताया कि नगर दर्शन पोर्टल को शहरी क्षेत्र के विकास कार्यो के क्रियान्वयन के लिए बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर विकास कार्यों से संबंधित सुझाव देने हैं तो आधार कार्ड नंबर और परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) होना चाहिए। बिना पीपीपी नंबर के विकास से सुबंधित सुझाव दर्ज नहीं होंगे। शहरवासी अपने विकास से संबंधित सुझाव nagardarshan.ulbharyana.gov.in पर लॉगइन कर दर्ज करवा सकते हैं।

केंद्र सरकार की सुरक्षा बीमा योजनाओं का लाभ उठाएं आम नागरिक : डीसी
मात्र 20 रुपए के वार्षिक प्रीमियम पर पाएं 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा

रेवाड़ी, 23 मई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने आम नागरिकों से केंद्र सरकार की ओर से क्रियान्वित की जा रही विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि आम नागरिक नाममात्र राशि में अपना बीमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के फार्म हर एक बैंक व डाकघर में उपलब्ध हैं। इन योजनाओं में निर्धारित वार्षिक प्रीमियम जमा करवा कर 2 लाख रुपए तक का बीमा होता है। डीसी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रत्येक बैंक उपभोक्ता को जीवन सुरक्षा बीमा योजना का लाभ देने के लिए दो स्कीम चलाई हुई हैं। सामाजिक सुरक्षा योजना सामान्य परिवार को मुश्किल की घड़ी में आर्थिक समर्थन देकर मजबूत बनाती है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 18 से 50 वर्ष आयु के व्यक्ति नामांकन करवा सकते है। योजना के तहत 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम जमा करवाना होता है तथा इससे 2 लाख रुपए के जीवन बीमा का संरक्षण मिलता है। डीसी इमरान रजा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक दुर्घटना बीमा योजना है। इस योजना के तहत 18 से 70 वर्ष तक के नागरिक अपना दुर्घटना बीमा करवा सकते है। केवल 20 रुपए के वार्षिक प्रीमियम पर इस योजना में 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा संरक्षण प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि इन बीमा योजनाओं का प्रीमियम उपभोक्ता के बैंक या डाकघर खाते में से ऑटो डेबिट होता है तथा दावे की राशि संबंधित के बैंक खाते में सीधे जमा हो जाती है। इन योजनाओं में नामांकन करवाने के लिए अपने नजदीकी बैंक शाखा अथवा डाकघर से सम्पर्क करें।

पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाएं पशुपालक : डीसी
पशुपालक को ऋण 4 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से करना होगा भुगतान

रेवाड़ी, 23 मई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने पशुपालकों से पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए बताया कि आजीविका के साधन विकसित किए जा सकते हैं। इच्छुक किसान सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना के तहत गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सूअर, मुर्गी के रखरखाव के लिए तीन लाख रुपये तक का ऋण लिया जा सकता है। छोटे किसानों की पशुपालन व अन्य संबद्ध क्षेत्रों से होने वाली आय को बढ़ाने के उद्देश्य से यह योजना चलाई जा रही है। डीसी ने बताया कि योजना के तहत किसान अपने पशुओं की देखभाल पर होने वाले खर्च के लिए पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण प्राप्त कर सकता है। कोई भी पशुपालक एक लाख 60 हजार रुपये तक की राशि की लिमिट तक का पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बिना कोई जमीन गिरवी रखें व बिना किसी प्रकार गारंटी के कोलैटरल सुरक्षा बनवा सकता है। यदि कोई पशुपालक इस राशि से अधिक लिमिट का पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है तो उसे अपनी जमीन या कोई गारंटी देना अनिवार्य होगा। डीसी ने बताया कि पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड धारक को सालाना सात प्रतिशत साधारण ब्याज दर पर बैंक द्वारा ऋण दिया जायेगा। यदि कार्डधारक अपने ऋण का समय पर भुगतान करता है तो उसे केंद्र सरकार की तरफ से ब्याज दर तीन प्रतिशत की छूट मिल जाएगी और उसे केवल 4 प्रतिशत के हिसाब से ही ऋण चुकाना होगा। कार्डधारक द्वारा ऋण की राशि जरूरत के अनुसार समय-समय पर ली जा सकती है और सुविधा अनुसार जमा करवाई जा सकती है। कार्ड धारक को ऋण राशि निकलवाने या खर्च करने के एक साल की अवधि के अन्दर किसी भी एक दिन ऋण की पूरी राशि को जमा करवाना अनिवार्य है। डीसी इमरान रजा ने बताया कि यदि किसी पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड धारक द्वारा लिया गया ऋण एक साल की समय अवधि के दौरान वापिस जमा नहीं करवाया जाता है, तो उसे 12 प्रतिशत सालाना ब्याज की दर से ऋण का भुगतान करना होगा। पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड धारक बाजार में प्रचलित अन्य किसी भी साधारण क्रेडिट, डेबिट कार्ड की भांति किसी भी एटीएम मशीन से राशि निकलवाने या बाजार से खरीदारी करने के लिए प्रमाणित लिमिट अनुसार प्रयोग कर सकता है। पशुओं की भिन्न-भिन्न श्रेणियों और वित्तीय पैमाने की अवधि के अनुसार ही पशुपालक को पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा ऋण दिया जाएगा। इच्छुक पशुपालक अपने नजदीकी राजकीय पशु चिकित्सालय या बैंक में जाकर पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए पशुपालक को अपने सभी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पशु का बीमा, पशु का हेल्थ सर्टिफिकेट आदि आवेदन पत्र सहित बैंक में जमा करवाना होगा।

बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए खुलवाएं सुकन्या समृद्धि खाता : डीसी
योजना के तहत किसी भी डाकघर या बैंक में खुलवाया जा सकता है खाता
योजना के तहत अभिभावकों को मिलेगी आयकर में छूट

रेवाड़ी, 23 मई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने अभिभावकों का आह्वान किया है कि वे बेटी के उज्ज्वल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाएं। सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना योजना शुरू की है। योजना के तहत बालिका का जिले के किसी भी डाकघर या बैंक में खाता खुलवाया जा सकता है। डीसी इमरान रजा ने बताया कि माता-पिता द्वारा इस खाते में जोड़ा गया पैसा बालिका को अपने जीवन में आगे बढऩे में सहायता करेगा। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने के लिए सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत खाता कम से कम 250 रुपए में खुलवाया जा सकता है। एक वर्ष में अधिक से अधिक खाते में एक लाख 50 हजार रुपये जमा करवाए जा सकते हैं। सरकार द्वारा जमा राशि व परिपक्वता राशि पर इनकम टैक्स में छूट दी गई है। डीसी रजा ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी की आयु 18 वर्ष की होने के बाद जब भी शादी करें, खाता बंद करवा सकते है। विवाह से एक माह पहले या तीन महीने बाद तक खाता बंद करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत माता-पिता अपनी बेटी की शिक्षा, शादी हेतु थोड़ा-थोड़ा करके पैसा जमा करवाकर चक्रवृद्धि ब्याज पर पैसा जोड सकते है। इस योजना के तहत दसवीं की परीक्षा पास करने तथा 18 वर्ष की आयु होने पर लडकी की उच्च शिक्षा के लिए आधा पैसा भी निकाल सकते है तथा शेष राशि शादी के समय निकाली जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आवेदन पत्र के साथ बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, माता या पिता का फोटो, आईडी तथा रिहायशी प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।

सडक़ सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाएं होंगी पुरस्कृत : डीसी
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई

रेवाड़ी, 23 मई (अभीतक) : भारत सरकार के सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सडक़ सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कॉर्पोरेट हाउस, ऑटो इण्डस्ट्रीज एवं उनकी एसोसिएशन, विश्वविद्यालय की संस्थाएं, गैर सरकारी संगठनों की विभिन्न एजैन्सियां और ट्रस्ट सोसाईटी आदि को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक संस्थाएं मंत्रालय की वैबसाइट morth.nic.in पर पंजीकरण के लिए 30 मई 2023 तक आवेदन कर सकती हैं। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि सडक़ सुरक्षा के क्षेत्र में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए जो संस्थाएं अच्छा कार्य कर रही हैं, उनको भारत सरकार के सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत किया जएगा। इस संबंध में इच्छुक संस्थाएं अपने-अपने प्रस्ताव ऑनलाईन पोर्टल पर भेज सकते हैं। उन्होंने स्पष्टï किया कि हार्ड कॉपी पर विचार नहीं किया जाएगा। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे हरियाणा करनाल के दूरभाष नम्बर 0184-2255900 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

श्रेष्ठ योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज : डीसी
एनटीए द्वारा 18 जून को किया जाएगा परीक्षा का आयोजन

रेवाड़ी, 23 मई (अभीतक) : केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने अनुसूचित वर्ग के होनहार विद्यार्थियों को देश के टॉप स्कूल में नि:शुल्क शिक्षा दिलवाने के लिए’श्रेष्ठ नाम से नई योजना की शुरूआत की है। डीसी इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जाति के जिन परिवारों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, उनके 9वीं और 11वीं कक्षा के बच्चों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 18 जून 2023 को एक परीक्षा का अयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो छात्र आठवीं और दसवीं की परीक्षा दे चुके हैं, वे 24 मई तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए की वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण करवा लें। इसके लिए विद्यार्थी को अपना जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर तथा पिछली कक्षा का रिपोर्ट कार्ड अपलोड करना होगा। डीसी इमरान रजा ने बताया कि अनुसूचित जाति के मेधावी और होनहार छात्रों को इस योजना के तहत लाभांवित किया जाएगा। छात्रों को योजना के अंतर्गत गुणवन्तापूर्ण आवासीय शिक्षा प्रदान की जाएगी। योजना का लक्ष्य 9 से 12 के छात्रों के आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण स्कूल छोडऩे की दर को कम करना है। बच्चों की पढाई में जितना भी खर्चा होगा उनका सारा खर्चा केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। योजना के माध्यम से बच्चों का भविष्य बेहतर बन सकेगा और वह शिक्षा ग्रहण करके अपने पैरो पर खड़े हो सकेंगे। डीसी ने बताया कि उक्त परीक्षा में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को बड़े नामी स्कूलों में नि:शुल्क पढ़ाई के साथ-साथ आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विद्यार्थियों को 9वीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई केंद्र सरकार द्वारा चयनित विद्यालयों में करने का अवसर मिलेगा। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला समन्वयक साहिल यादव से मोबाइल नंबर 9050296508 पर संपर्क किया जा सकता है।

गृह मंत्री अनिल विज 27 को करेंगे हैल्थ केयर सेंटर का लोकार्पण
गृह मंत्री अनिल विज 27 को करेंगे हैल्थ केयर सेंटर का लोकार्पण

नूंह, 23 मई (अभीतक) : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज 27 मई को जिला नूंह के गांव बिस्सर में कामधेनू योग साधना केन्द्र में कामधेनू आयुर्वेदिक वैलनेस संस्थान चैरीटेबल हैल्थकेयर केन्द्र का लोकार्पण करेेंगें। केन्द्र के संस्थापक डॉ एस.पी. गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक सुधीर सिंगला करेंगे। जबकि धर्म योगफाउडेंशन के संस्थापक स्वामी योगभूषण द्वारा आर्शीवचन दिया जाएगा। इसी प्रकार सुदर्शन न्यूज के अध्यक्ष सुरेश चव्हानणके कार्यक्रम में अतिविशिष्ट होगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का संचालन दिनेश रघुवंशी करेगे। इस कार्यक्रम में शशि गुप्ता, दीपक जैन, उषा गर्ग, आचार्य मनीष शर्मा गौप्रेमी, दिनेश गुप्ता, हरिओम गोयल, महावीर वोहरा, अविवाहित कुलदीप शतरंज, नरेश गुप्ता, सुनील जिंदल, दिनेश गोयल, पंकज कोठारी और योगेश गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होंगें।

विश्व कछुआ दिवस
प्रत्येक 23 मई को आयोजित होने वाला एक वार्षिक उत्सव है। यह 2000 में शुरू हुआ और अमेरिकी कछुआ बचाव द्वारा प्रायोजित है। यह दिन लोगों को कछुओं और कछुओं और उनके लुप्त हो रहे आवासों को मनाने और उनकी रक्षा करने में मदद करने के साथ-साथ उन्हें जीवित रहने और पनपने में मदद करने के लिए मानव कार्रवाई को प्रोत्साहित करने के लिए एक वार्षिक उत्सव के रूप में बनाया गया था। यह बेहतर भविष्य का वादा करता है। विश्व कछुआ दिवस एक बेहतर भविष्य का वादा करता है जहां मनुष्य और कछुए शांतिपूर्वक सह-अस्तित्व में रह सकते हैं। इन जानवरों की रक्षा का अर्थ है अपने भविष्य की रक्षा करना। सादर
सतानंद पाठक पर्यावरण प्रेमी शिक्षक पन्ना मध्य प्रदेश

यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित किया
नई दिल्ली, 23 मई (अभीतक) : मंगलवार को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने सिविल सर्विसेज 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट में महिला अभ्यर्थियों का दबदबा रहा है। इशिता किशोर नाम की एक महिला अभ्यर्थी ने टॉप किया है। वहीं टॉप-10 टॉपर्स में भी महिला अभ्यर्थियों की संख्या सबसे ज्यादा है। बतादें कि, फाइनल रिजल्ट में कुल 933 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया हैं। इनमें से 345 अभ्यर्थी अनारक्षित, 99 ईडब्ल्यूएस, ओबीसी से 263 एससी से 154 और एसटी कैटेगरी से 72 अभ्यर्थी शामिल हैं। जबकि 178 अभ्यर्थियों की रिजर्व लिस्ट भी तैयार की गई है। इनमें से 89 सामान्य वर्ग से, 28 ईडब्ल्यूएस से, 52 डीएसएम से 5 और 4 एससी और एसटी से हैं। फिलहाल, सिविल सर्विसेज 2022 के इंटरव्यू में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी अपना रिजल्ट यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ह्वश्चह्यष्.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाकर देख सकते हैं। यूपीएससी ने पासआउट होने वाले सभी अभ्यर्थियों के रोल नंबर्स यहां जारी कर दिए हैं। हालांकि, अभी माक्र्स जारी नहीं किए गए हैं। यूपीएससी के मुताबिक, पासआउट होने वाले सभी अभ्यर्थियों माक्र्स करीब 15 दिन बाद जारी होंगे। बतादें कि, सिविल सर्विसेज में मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के माक्र्स जुड़ते हैं। प्रारंभिक परीक्षा के माक्र्स नहीं जोड़े जाते। आपको बतादें कि यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा 5 जून, 2022 को आयोजित की गई थी और परीक्षा का परिणाम 22 जून को जारी किया गया था। पीएससी सिविल सर्विसेज 2022 की प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिला था। मुख्य परीक्षा 16 से 25 सितंबर तक आयोजित की गई थी। जबकि मुख्य परीक्षा का परिणाम 6 दिसंबर को घोषित किया गया था। जानकारी के अनुसार पीएससी सिविल सर्विसेज 2022 के लिए तीज फेज में इंटरव्यू आयोजित किया गया था। इंटरव्यू का पहला फेज जनवरी से शुरू हुआ था। इंटरव्यू का फाइनल फेज 18 मई को खत्म हुआ। बताते हैं कि, मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले करीब 2,529 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था।
आईएएस व आईपीएस सहित कुल 1022 पर थी भर्ती
बता दें कि यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के तहत आईएएस, आईपीएस समेत अन्य सर्विसेज में कुल 1022 पदों पर भर्ती निकाली थी।
यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2022 फाइनल रिजल्ट के 10 टॉपर्स
5809986 इशिता किशोर
1506175 गरिमा लोहिया
1019872 उमा हरथि एन
0858695 स्मृति मिश्रा
0906457 मयूर हजारिका
2409491 गहना नव्या जेम्स
1802522 वसीम अहमद भट
0853004 अनिरुद्ध यादव
3517201 कनिका गोयल
0205139 राहुल श्रीवास्तव
सिविल सर्विसेज 2021 में भी रहा महिला अभ्यर्थियों का था दबदबा
बतादें कि पीएससी सिविल सर्विसेज 2021 में भी महिला अभ्यर्थियों का दबदबा रहा था। 2021 में परीक्षा श्रुति शर्मा ने टॉप किया था। जबकि अंकिता अग्रवाल ने सेकेंड और चंडीगढ़ की गामिनी सिंगला ने थर्ड पॉजिशन हासिल की थी।

मुख्यमंत्री ने यूपीएससी की परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को दी शुभकामनाएं
यूपीएससी 2022 की परीक्षा में हरियाणा के युवाओं का दबदबा

चंडीगढ़, 23 मई – मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने हरियाणा से संबंध रखने वाले अभ्यर्थियों को विशेष रूप से बधाई दी। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से राष्ट्र की सेवा करेंगे। उन्होंने आशा व्यक्ति की कि इन अभ्यर्थियों से प्रेरणा लेकर प्रदेश के अन्य युवा भी निरंतर उच्च लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगे। गौरतलब है कि आज संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित किए हैं। इस परीक्षा में हरियाणा के कई युवाओं ने बाजी मारी है। फतेहाबाद जिला के गोरखपुर गांव के अभिनव सिवाच ने परीक्षा में 12वां रैंक हासिल किया है। वहीं जुलाना के गुसाई खेड़ा की अंकिता पंवार ने 28वां, झज्जर की मुस्कान डागर ने 72वां, चरखी दादरी के सुनील फोगाट ने 77वां, कैथल की दिव्यांशी सिंगला ने 95वां, महेंद्रगढ़ की दिव्या ने 105वां, बहादुरगढ़ की साक्षी जांगड़ा ने 220 वां रेंक हासिल किया है। साक्षी जांगड़ा का एचसीएस में चयन हुआ है और फिलहाल हिपा में टै्रनिंग ले रही हैं। मेवात के आकिप ख़ान ने 268वां, तोशाम के भावेश ने 280वां, महेंद्रगढ़ की अभिरूचि यादव ने 317वां, भिवानी जिला के मितथाल गांव के राहुल ने 508वां और एचसीएस की सेकंड टॉपर प्रगति रानी ने 740वां रैंक हासिल किया है। चरखी दादरी जिले के गांव झिंझर के सुनील कुमार फौगाट भी यूपीएससी की परीक्षा में सफल हुए हैं। इसके अलावा हरियाणा के पूर्व डीजीपी श्री मनोज यादव के बेटे अनिरुद्ध यादव ने परीक्षा में 8वां स्थान हासिल किया है।

4 आईएएस और 6 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी
चंडीगढ़, 23 मई- हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से 4 आईएएस और 6 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। श्री साकेत कुमार, प्रबंध निदेशक, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड और आयुक्त, करनाल मंडल, करनाल को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा महानिदेशक, आयुष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्री अजय कुमार, उपायुक्त, रोहतक को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा जिला नगर आयुक्त, रोहतक एवं आयुक्त, नगर निगम, रोहतक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डॉ. विवेक भारती, अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, सिरसा को अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, अम्बाला नियुक्त किया गया है। श्री सचिन गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक, संसाधन सूचना अधिकारी, अंबाला को जिला नगर आयुक्त, पंचकूला और आयुक्त, नगर निगम, पंचकूला लगाया गया है। एचसीएस अधिकारियों में डॉ. सुभिता ढाका, सीईओ, जिला परिषद, फरीदाबाद और सीईओ, डीआरडीए, फरीदाबाद को सीईओ, जिला परिषद, झज्जर और सीईओ, डीआरडीए, झज्जर लगाया गया है। श्री प्रदीप कुमार-द्वितीय, सीईओ, जिला परिषद, झज्जर और सीईओ, डीआरडीए, झज्जर को सीईओ, जिला परिषद, फरीदाबाद और सीईओ, डीआरडीए, फरीदाबाद का कार्यभार दिया गया है। श्रीमती बेलीना, संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, हिसार को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम का संयुक्त सीईओ लगाया गया है। श्री प्रीतपाल सिंह मोठसारा, सीईओ, जिला परिषद, हिसार और सीईओ, डीआरडीए, हिसार को संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, हिसार का कार्यभार सौंपा गया है। श्री अश्विनी सिंह, उपमंडल अधिकारी (नागरिक) बरवाला को सीईओ, जिला परिषद, हिसार और सीईओ, डीआरडीए, हिसार लगाया गया है। श्रीमती विजय मलिक, ओएसडी, आयुक्त, रोहतक मंडल, रोहतक को उप मंडल अधिकारी (नागरिक), बरवाला नियुक्त किया गया है।

आज 23 मई है यानी आज राबड़ी दिवस हैं
राबड़ी दिवस के दिन हम सब अपने घरों, गाँव के गुवाड़ (चौपाल) में, पंचायत घर या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर अपने दोस्तों, परिजनों के साथ सामूहिक रूप से राबड़ी का सेवन करें। राबड़ी के स्वास्थ्य संबंधी लाभ और कोल्ड ड्रिंक (ठंडा) के नुक़सान पर चर्चा करें, कोल्ड ड्रिंक न पीने की शपथ लें और हो सके तो खेजड़ी का एक पौधा इस दिवस की याद में गाँव /मोहल्ले में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर रोपित करें और उसे पेड़ बनाने हेतु उसकी देखभाल की पूरी व्यवस्था भी करें ।
बाजरा से बनने वाली राबड़ी के मुख्य लाभ निम्न हैं-
1- बाजरा हमारे दिल को स्वस्थ व सुरक्षित रखने में मददगार होता है क्योंकि बाजरा मैग्नीशियम का एक समृद्ध स्रोत है जो रक्तचाप और दिल के दौरे के खतरे को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण खनिज है खासकर धमनियाँ सख्त होने के मामले में। बाजरा पोटेशियम का भी अच्छा स्रोत है जो अधिक रक्तचाप कम करने के लिए वाहिकाविस्फारक के रूप में काम करता है। यह रक्तचाप को कम करता है और हमारे रक्तवाहिका तंत्र को सुधारता है। यह हमारे हृदय स्वास्थ्य की रक्षा करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है। इसके अलावा बाजरा में प्लांट लिग्नांस पाया जाता है जो हमारे पाचन तंत्र में माइक्रोफ्लोरा द्वारा एनिमल लिग्नांस में बदल जाता है। ये एनिमल लिग्नांस कुछ पुरानी बीमारियों जैसे कैंसर और हृदय रोग से बचाने में मदद करता है।
2-कोलेस्ट्रॉल हमारे हृदय स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता है। बाजरा में फाइबर की मात्रा उच्च होती है जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है। फाइबर वास्तव में शरीर से खतरनाक खराब कोलेस्ट्रॉल को समाप्त करता है और अच्छे कोलेस्ट्रॉल के प्रभाव को बढ़ाता है।
3-मधुमेह जिसे हम बोलचाल की भाषा में शुगर कहते हैं, दुनिया भर में लाखों लोगों में पाई जाने वाली एक आम बीमारी है। बाजरे में मैग्नीशियम पाया जाता है जो टाइप 2 मधुमेह को कम करने में मदद करता है। मैग्नीशियम एक ऐसा महत्वपूर्ण खनिज है जो शरीर में इंसुलिन और ग्लूकोज रिसेप्टर की क्षमता बढ़ाने में मदद करता है। एक अध्ययन में देखा गया है कि मैग्नीशियम युक्त आहार का सेवन नहीं करने करने वालों की तुलना में मैग्नीशियम युक्त आहार का सेवन करने वाले लोगों के मधुमेह में 30त्न कमी हुई। बाजरे में अन्य अनाजों के मुकाबले ज्यादा न्यूट्रिएंट्स (पौषक तत्त्व) पाए जाते हैं और ये ग्लूटेन फ्री है। इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स 54-68 होता है। इसमें प्रचुर मात्रा में डाइटरी फाइबर, प्रोटीन मौजूद होता है। इसके अलावा अमीनो एसिड, विटामिंस और मिनरल्स ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस रखने में मदद करते हैं।
4-बाजरे में फाइबर पाया जाता है जो हमारी जठरांत्र प्रणाली को स्थानांतरित करने में मदद कर सकता है और कब्ज, अतिरिक्त गैस, पेट फूलना और ऐंठन जैसी समस्याओं को समाप्त करने में मदद करता है। पाचन प्रक्रिया को नियंत्रित रखने से शरीर में पोषक तत्वों को बनाए रखने में भी सुधार होता है। नियमित पाचन और शरीर से विषाक्त पदार्थों के निकलने से गुर्दे, जिगर और प्रतिरक्षा प्रणाली के स्वास्थ्य में सुधार होता है क्योंकि इन अंगों का शरीर की चयापचय गतिविधियों से काफी निकटता से संबंध है।
5- बाजरे में ट्रिप्टोफैन होता है जो एक एमिनो एसिड है। यह भूख को कम करता है और इस प्रकार वजन को कम करने में मदद करता है। यह धीमी गति से पचता है जिससे लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस होता है। बाजरे में अधिक मात्रा में फाइबर पाया जाता है और इसे कम मात्रा में खाने से ही हमारा पेट भर जाता है जिससे हम ज्यादा खाने से बच जाते हैं। जो लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं, उन्हें अपने भोजन में मुख्य रूप से इसे शामिल करना चाहिए।
6-बाजरा में ट्रिप्टोफेन पाया जाता है जो शरीर में सेरोटोनिन के स्तर को बढ़ाता है। सेरोटोनिन तनाव को कम करने में मदद करता है। इसलिए बाजरा सेवन करने से शांतिपूर्ण नींद प्राप्त करने में मदद मिल सकती है।
7-बाजरा में अमीनो एसिड पाया जाता है जिसे एल-लाइसिन और एल-प्रोलिन कहा जाता है। ये शरीर में कोलेजन निर्माण करने में मदद करते हैं जो त्वचा के ऊतकों को संरचना देते हैं। इस प्रकार बाजरा खाने से त्वचा का कोलेजन स्तर मजबूत होता है जिससे त्वचा के लचीलेपन में सुधार होता है और झुर्रियां कम होती हैं। बाजरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तनाव से लडऩे और शरीर में फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को बेअसर करते हैं। यह त्वचा पर उम्र बढऩे के संकेतों को रोकने में मदद करते हैँ। यह त्वचा की कोशिकाओं को फिर से जीवंत करके त्वचा के उचित स्वास्थ्य को बनाए रखते हैँ। बाजरी में उबिकीनोन पाया जाता है जिसका उपयोग चेहरे पर झुर्रियों को कम करने के लिए सौंदर्य उत्पादों में भी किया जाता है। बाजरे में सेलेनियम, विटामिन सी और विटामिन ई पाया जाता है जो सूरज से क्षति और त्वचा के कैंसर से त्वचा की रक्षा करते हैं। सूर्य की क्षति त्वचा को सुस्त और बेजान बनाती है। ये पोषक तत्व त्वचा की नई कोशिकाओं के निर्माण में मदद करते हैं जिससे त्वचा अधिक उज्ज्वल दिखाई देती है। यह सूर्य की क्षति के कारण मलिनकिरण और झुर्रियों को कम करने में भी मदद करते हैँ।
8- बाजरा प्रोटीन में समृद्ध होता है। बाल झडऩे से पीडि़त लोगों के लिए प्रोटीन अत्यधिक जरूरी पोषक तत्व है। स्वस्थ बालों के लिए प्रोटीन का पर्याप्त मात्रा में सेवन करने की आवश्यकता होती है। बालों की कोशिकाओं के भीतर पाया जाने वाला प्रोटीन केराटिन के रूप में जाना जाता है जो बालों के प्रत्येक किनारे की संरचना में मदद करता है। प्रोटीन की कमी बालों के झडऩे का कारण बन सकती है। बाजरा का पर्याप्त सेवन बाल को मजबूत करता है और झडऩे से रोकता है।
9-बाजरा में मौजूद हाई क्वालिटी प्लांट प्रोटीन माशपेशियों यानी मसल्स के घनत्व को बढ़ाने में भी मदद करता है। ऐसे में अगर आप जिम जाते हैं या फिर स्पोट्र्स पर्सन हैं तो आपको अपनी डाइट में बाजरा जरूर शामिल करना चाहिए।
10- बाजरा शरीर में खून की कमी नहीं होने देता। इसके साथ ही जिन लोगों को एनीमिया की शिकायत है वह बाजरे का सेवन कर शरीर में खून की कमी को पूरा कर सकते हैं। इसमें मौजूद पौषक तत्त्व कुपोषण से लडऩे में कारगर हैं।
11- राबड़ी की तासीर ठंडी होती है इस कारण गर्मी में यह भीषण लू से बचाती है।
12- राबड़ी पीने वाले व्यक्ति को नींद बहुत अच्छी आती है और हमें जितनी अच्छी नींद आती है उतना ही अच्छा हमारा स्वास्थ्य रहता है।
13- राबड़ी बाजरा व मोठ से बनती है कुछ जगह जौ व ज्वार से भी बनायी जाती है इन सबमें कीटनाशकों का उपयोग बेहद कम या बिलकुल नहीं होता, इस कारण यह एक आर्गेनिक फ़ूड है।
14- हमारे राजस्थान में पैदा होने वाला बाजरा अधिकतर बारानी भूमि में पैदा होता है जो कि रासायनिक खाद व कीटनाशकों से अभी तक मुक््त है इस कारण ये बाजरा इतना शुद्ध है कि इसके मुक़ाबले शायद ही कोई अन्य अनाज शुद्ध हो।
15- बाजरा की देसी क़िस्म का स्वाद व गुण बड़े निराले हैं लेकिन यह क़िस्म धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है जब राबड़ी का चलन बढ़ेगा तो इस क़िस्म की माँग और ज़्यादा बढ़ेगी इस कारण किसान इसे अधिकाधिक पैदा करने हेतु प्रेरित होंगे।
16- बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास में भी बाजरा मदद करता है।
17- जलवायु परिवर्तन के इस दौर में खेती की चुनौतियाँ बढ़ती जा रही हैं, ज़मीन का उपजाऊ पन घट रहा है जबकि सूखे और बाढ़ का ख़तरा बढ़ रहा है ऐसे में बाजरा का महत्व और अधिक बढ़ जाता है क्योंकि बाजरा कम पानी, रेतीली भूमि और कठोर मौसम में भी पैदा हो जाता है । पूरी दुनिया के विशेषज्ञ जिस सतत कृषि, सतत भोजन और sustainableliving की बात कर रहे हैं उसका रास्ता बाजरा व अन्य मोटे अनाजों से ही होकर जाता है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित सतत विकास लक्ष्यों sustainabledevelopmentgoals की प्राप्ति में बाजरा सहित मोटे अनाज की महती भूमिका है।
18- राबड़ी का प्रयोग हमारी देसज़ भोजन परंपराओं को मज़बूती देगा क्योंकि इस बहाने हम जब हमारी समृद्ध भोजन परंपराओं की चर्चा करेंगे तो उनकी तरफ़ झुकाव भी बढ़ेगा और बाज़ार आधारित भोजन के ख़तरे भी समझ में आएँगे। इससे हमारे स्वास्थ्य के साथ -साथ हमारी खेती, किसान, भूमि, पर्यावरण और संस्कृति सभी का भला होगा।
कोल्ड ड्रिंक्स के नुक़सान
कोल्ड ड्रिंक्स जिन्हें हम बोलचाल की भाषा में ठंडा कहते हैं यह चीनी व अन्य कैमिकल से भरा एक तरह का मीठा ज़हर है जिसको पीने पर कुछ देर के लिए मन में अच्छा महसूस होता है ऐसा इसमें मौजूद ख़ास कैमिकल कंपाउंड की वजह से होता है इस कारण इसे ज़्यादा से ज़्यादा और बार-बार पीने का मन करता है इस दृष्टि से देखें तो यह हमें इसका आदी बनाने के लिए किया जाता है ताकि ठंडे की खपत बढ़ती रहे। इस खपत के बढऩे से इसके निर्माताओं और बेचने वालों को तो खूब फ़ायदा होता है लेकिन हमारा शरीर इससे बर्बाद हो जाता है और शरीर ही नहीं हमारी मिट्टी, पानी, हवा सब इससे दूषित होती है। पैसे का नुक़सान होता है वो अलग।
मोटा -मोटी बात यह है कि- बाजरा व अन्य मोटा अनाज खेत में पैदा होता है और ये सारे कोल्ड ड्रिंक्स कारख़ाने में पैदा होते हैं। खेत में पैदा होने वाली चीज को पुरानी देसी विधि जो कि हमारे बुजुर्गों द्वारा सदियों से जाँची -परखी विधि है उस विधि से इस्तेमाल करेंगे तो पहला फ़ायदा खेती करने वालों को होगा , दूसरा उपयोग करने वालों के शरीर को होगा, तीसरा उनकी जेब को होगा और चौथा व सबसे बड़ा फ़ायदा हमारे पर्यावरण को होगा और जब पर्यावरण ठीक रहेगा तो हम सब अपने -आप ठीक हो जाएँगे। जबकि कारख़ाने की चीज का इस्तेमाल करेंगे तो लाभ केवल कारख़ाने के मालिक व विक्रेताओं को होगा और बाक़ी सबके हिस्से में केवल नुक़सान ही आएगा।
नोट – (अ)- बाजरा में गोइटेरोगेनिक पदार्थ की छोटी मात्रा होती है जो शरीर में आयोडीन अवशोषण को रोकती है जिससे घेंघा और अन्य थाइरोइड की समस्याएं होती हैं। भोजन में गोइटेरोगेनिक आमतौर पर खाना पकाने से कम होते हैं लेकिन बाजरा को पकाने या गर्म करने से गोइटेरोगेनिक का प्रभाव बढ़ जाता है। इसलिए हाइपोथायरायडिज्म से पीडि़त लोगों को बाजरे के सेवन के साथ सावधान रहना चाहिए। पर्यावरण पाठशाला पारिवारिक वानिकी राबड़ी दिवस


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *