Haryana Abhitak news 26/05/23

काठमांडू (नेपाल) मेंं आयोजित इण्डो नेपल इंटरनैशनल कराटे चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर कबीर पंथी रामदास पब्लिक ट्रस्ट रेवाड़ी रोड झज्जर की ओर से ट्रस्ट के अध्यक्ष मास्टर मंहेंद्र खिलाड़ी अक्षरा को सम्मानित करते हुए।

कराटे प्रतियोगिता में दुजाना की बेटी अक्षरा ने जीता गोल्ड
कबीर पंथी रामदास संस्था ने किया प्रतिभाशाली खिलाड़ी को सम्मानित

झज्जर, 26 मई (अभीतक) : नेपाल केकोटेश्वर (काठमांडू) में हाल ही में हुई इण्डो- नेपाल इंटरनैशनल कराटे चैम्पियनशिप में दुजाना गांव की बेटी ने गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र और हरियाणा का नाम रोशन किया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर कबीर पंथी रामदास पब्लिक ट्रस्ट रेवाडी रोड झज्जर द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर दुजाना की बेटी अक्षरा को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। गौरलतब है कि यह प्रतियोगिता 14 से 16 मई 2023 के बीच कोटेश्वर काठमांडू नेपाल में आयोजित हुई थी। इस उपलब्धि केलिए कबीर पंथी रामदास पब्लिक ट्रस्ट रेवाडी रोड़ झज्जर के अध्यक्ष मास्टर महेंद्र सिंह ने अक्षरा को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था ने इस बड़ी उपलब्धि के लिए उनके अध्यापक और माता-पिता को हार्दिक बधाई दी है। मास्टर महेंद्र ने कहा कि होनहार बच्चों के सम्मान मेंं ऐसे समारोह आयेाजित होने समाज के दूसरे बच्चे भी प्रेरित होते हैं। उन्होंने कहा कि समाज का बच्चा आगे बढ़ता है सभी को खुशी होती है। इस अवसर पर मास्टर अनिल कुमार, ताराचंद, लखमीचंद, लीलूराम, सुरेश कुमार, मुनेश, आशिन, बस्ती राम, मुकेश कुमार बेटी के माता-पिता सहित अन्य मौजूद रहे।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी 12वी की परीक्षा में कबीर पंथी रामदास पब्लिक ट्रस्ट रेवाडी रोड झज्जर द्वारा छात्रा भारती स्वामी को विद्यालय में टॉप आने पर बधाई देते संस्था के अध्यक्ष मास्टर महेंद्र सिंह

कक्षा बारहवीं की छात्रा भारती स्वामी ने किया कबीर पंथी रामदास पब्लिक ट्रस्ट रेवाडी रोड झज्जर विद्यालय में टॉप
संस्था के अध्यक्ष मास्टर महेंद ने दी बधाई

झज्जर, 26 मई (अभीतक) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी 12वी की परीक्षा में कबीर पंथी रामदास पब्लिक ट्रस्ट रेवाडी रोड झज्जर विद्यालय की छात्रा भारती स्वामी ने 464 अंक लेकर विद्यालय मेंं टॉप किया है। संस्था के अध्यक्ष मास्टर महेंद्र ने कक्षा बारहवीं की छात्रा भारती स्वामी व उसके माता पिता को बधाई दी है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने विद्यालय में अन्य छात्रों का आह्वïान करते हुए कहा है कि विद्यार्थियोंं को अधिक समय तक पढऩा जरूरी नहीं है बलिक पढऩे के लिए एकाग्रता की जरूरत है, जो पढ़ाई पूर्ण मनोयाग से करना चाहिए तभी सफलता मिलती हैं। इस अवसर पर मास्टर अनिल कुमार, ताराचंद, लखमीचंद, लीलूराम, सुरेश कुमार, मुनेश, आशिन, बस्ती राम, मुकेश कुमार बेटी के माता-पिता सहित अन्य मौजूद रहे।

एल. ए. स्कूल झज्जर में पूल पार्टी का किया गया आयोजन, बच्चों ने उत्साह के साथ लिया भाग
झज्जर, 26 मई (अभीतक) : एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में पूल पार्टी का आयोजन किया गया। इस पूल पार्टी में कक्षा नर्सरी से सैकिंड क्लास के डेढ़ सौ बच्चों ने भाग लिया। स्विमिंग कोच व स्कूल डीपीई अमित लोहचब के नेतृत्व में बच्चों ने पूल पार्टी का फुल इंज्वॉय किया। स्कूल संचालिका नीलम दहिया ने बताया कि बच्चों के इंज्वायमेंट के लिए सभी बच्चों को तीन केटेगरी में डिवाइड किया गया था। सभी केटेगरी के साथ दो-दो लाइफ गार्ड तैनात किए गए थे। स्कूल लाइब्रेरियन अशोक पंवार ने बच्चों के लिए रिफ्रेशमेंट का पूरा ध्यान रखा। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया ने मिलकर बच्चों को स्कूल से स्विमिंग पूल की तरफ रवाना किया। बच्चों के उत्साह को देखकर सभी कक्षाओं के बच्चों में एक खुशी का माहौल देखा गया। इस पूल पार्टी प्राइमरी एचओडी पिंकी शर्मा के साथ सभी प्राइमरी विंग स्टाफ मौजूद रहा ।

आज सोनीपत के मेयर भाई निखिल मदान के घर पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड़्डा जलपान के लिए पधारे. कार्यक्रम मे उनसे मिलकर आशीर्वाद लेते हुए
आज सोनीपत के मेयर भाई निखिल मदान के घर पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड़्डा जलपान के लिए पधारे. कार्यक्रम मे उनसे मिलकर आशीर्वाद लेते हुए

संसद भवन का शैक्षणिक भ्रमण
झज्जर, 26 मई (अभीतक) : गंगा इंटरनैशनल स्कूल कबलाना के बच्चों ने आज संसद भवन की यात्रा की। कक्षा छ: से आठ तक के लगभग 100 से ऊपर बच्चों ने संसद भवन परिसर में भ्रमण किया। वहाँ लोकसभा, राज्यसभा और सेंटर हाल देखा। संसद भवन में सब कुछ व्यवस्थित और अनुशासित था। बच्चों ने वहाँ गाइड से भारतीय राजनीति, लोकसभा-राज्यसभा से संबंधित अनेकों प्रश्न पूछे। भ्रमण बड़ा ही ज्ञानवर्धक और आनंददायक था। बच्चों ने इस भ्रमण के सन्दर्भ में ज्ञान अर्जित किया और खुशी जाहिर की। स्कूल प्रबंधन समिति समय – समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करवाती रहती है। सभी शिक्षकगणों और बच्चों ने इस भ्रमण के लिए स्कूल प्रबंधन समिति, निदेशक श्री अशोक पॉल, मैडम उषा चौहान और चेयरमैन श्री भारत गुप्ता का आभार व्यक्त किया।

आम आदमी पार्टी ने मनाया नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह
झज्जर, 26 मई (अभीतक) : शुक्रवार को आम आदमी पार्टी जिला ने आशीर्वाद गार्डन में नवनियुक्त पदाधिकारियों का ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया और लड्डू बांटकर जश्न मनाया। ज्ञात रहे 2 दिन पूर्व ही हरियाणा में पार्टी का काफी समय से लंबित नए संगठन का गठन किया गया है। जिसका सभी आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नवनियुक्त प्रदेश सचिव अन्नू कादयान ने बताया कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी क्रांतिकारी साथी हैं जो कि दिन रात एक करके आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की नीतियों का प्रचार प्रसार करने में पिछले काफी समय से लगे हुए हैं। सबके अथक प्रयासों से आज हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कुनबा बहुत बड़ा हो चुका है। क्योंकि कुछ समय पूर्व ही लगभग 11 लाख लोगों को मिस्ड कॉल के माध्यम से आम आदमी पार्टी की सदस्यता प्रदान की गई है। जोकि साफ इशारा करता है कि आने वाला समय आम आदमी पार्टी का ही है। प्रदेश संयुक्त सचिव सुरेन्द्र नागल ने सभी पदाधिकारियों को जनता की समस्याओं के लिए आंख कान बनकर बीमारी की तरह फेल रहे भ्रस्टाचार को तत्थो के साथ जनता के सामने उजागर करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर रणबीर गुलिया, अशोक सुहरा, कुलदीप छिक्कारा, गीता डरोलिया, सुनीता मदाना, उमराव बेरी, कृष्ण, महिंद्र दहिया, भीम सिंह, जोगिंदर तंवर, चंद्र मोहन, महेश शर्मा, डॉ अनिल रंगा, प्रदेश किसान उपाध्यक्ष करण सिंह धनखड़, लीगल प्रदेश अध्यक्ष मोक्ष पसरीजा, रोहतक जिलाध्यक्ष बिजेंद्र हुड्डा, झज्जर जिला अध्यक्ष हरीश कुमार, जिला सचिव श्याम सिलाना, धर्मेंद्र, करण सिंह,जयचंद नंबरदार,महेंद्र जाखड़,रमेश खन्ना, ललित वालिया, विकास दुहन, दरमबीर डागर, जसवंत,सचिन खेड़ा, सेलेस बिमला, सत्ता, सरोज, सुनील, जय श्री नरेश, संदीप, सनम, राजदीप मुख्य रूप से मौजूद थे।

झज्जर लोक निर्माण विभाग के सभागार में आयोजित पेंंशन अदालत में पेंशनर्स की समस्याओंं को सुनते उप महालेखाकार अरविंद्र पाल सिंह साहनी व अन्य अधिकारी।
झज्जर लोक निर्माण विभाग के सभागार में आयोजित पेंंशन अदालत में पेंशनर्स की समस्याओंं को सुनते उप महालेखाकार अरविंद्र पाल सिंह साहनी व अन्य अधिकारी।

पेंंशन अदालत के दूसरे दिन 60 पेंशन धारकों की समस्या का हुआ समाधान
पेंशन अदालत में उप महालेखाकार अरविंद्र पाल सिंह साहनी ने कहा अन्य जिलों में भी समय-समय पर लगाई जाएगी पेंशन अदालत

झज्जर, 26 मई (अभीतक) : हरियाणा सरकार से सेवानिवृत्त कर्मचारियों (पेंशनर्स) की पेंशन संबंधित समस्याओं के निपटान के लिए लोक निर्माण विभाग केविश्राम गृह के सभागार में पेंशन अदालत के दूसरे व अंतिम दिन 60 पेंशनधारकों की समस्याओंं को समाधान किया गया। इस अवसर पर उप महालेखाकार अरविंद्र पाल सिंह साहनी भी उपस्थित रहे। उन्होंने पेंशन अदालत में आए पेंशनरों से रूबरू होते हुए कहा कि विभाग की ओर से हरियाणा केअन्य जिलों में पेंशन अदालतों का आयोजन होगा। उन्होंने जिला खजाना अधिकारी संजय फोगाट को निर्देश देते हुए कहा कि पेंशन केस रूल्स के मुताबिक भिजवाएं, ताकि किसी भी पेंशन केस में कोई समस्या ना आए। इस दो दिवसीय पेंशन अदालत के दूसरे दिन कुल 60 पेंशनर्स ने अपनी समस्याएं रखी, जिनका मौके पर ही समाधान किया गया। पेंशन अदालत में जिला के विभिन्न स्थानोंं से पहुंचे पेंशनधारकों ने महालेखाकार एवं खजाना कार्यालय की इस कदम को सराहनीय बताया। पेंशन अदालत में कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) हरियाणा चंडीगढ़ के सहायक लेखा अधिकारी अजितपाल सिंह, सहायक लेखा अधिकारी विकेश, वरिष्ठï लेखा अधिकारी देवेंद्र सिंह, जिला खजाना अधिकारी संजय फोगाट ने पेंशनरोंं की समस्या सुनी और मौके पर समाधन किया। इस अवसर पर खजाना कार्यालय के पेंशन इंचार्ज जयभगवान डांगी, सहायक रमेश कुमार, लिपिक राहुल व नवीन कुमार ने इस पेंशन अदालत को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग दिया।

डी सी कैप्टन शक्ति सिंह

झज्जर -बादली सडक़ मार्ग का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा : डी सी
झज्जर, 26 मई (अभीतक) : डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर- बादली सडक़ मार्ग के पुन:निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इस कार्य के लिए टेंडर मंजूर हो चुका है। निर्माण एजेंंसी को वर्क आर्डर देने की नियमानुसार सभी औपचारिकताएं सरकार के स्तर पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस निर्माण कार्य पर लगभग 19 करोड़ रूपये की लागत आएगी और 15 करोड़ रूपये से अधिक के वर्क आर्डर की अंतिम प्रक्रिया सरकार के स्तर पर होती है। सरकार ने सैद्घांतिक रूप से इस कार्य को शुरू करने की मंजूरी दे दी है। निर्माण एजेंसी एक या दो दिन मेंं निर्माण कार्य शुरू कर देगी। उन्होंने कहा कि अन्य जिला के अन्य सडक़ मार्गों को भी सुधारा जाएगा।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

सडक़ सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाएं होंगी पुरस्कृत : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई

झज्जर, 26 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सडक़ सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कॉर्पोरेट हाउस, ऑटो इण्डस्ट्रीज एवं उनकी एसोसिएशन, विश्वविद्यालय की संस्थाएं, गैर सरकारी संगठनों की विभिन्न एजैन्सियां और ट्रस्ट सोसाईटी आदि को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक संस्थाएं मंत्रालय की वेबसाइट morth.nic.in पर पंजीकरण के लिए 30 मई 2023 तक आवेदन कर सकती हैं। डीसी ने आगे बताया कि सडक़ सुरक्षा के क्षेत्र में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए जो संस्थाएं अच्छा कार्य कर रही हैं, उनको भारत सरकार के सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत किया जएगा। इस संबंध में इच्छुक संस्थाएं अपने-अपने प्रस्ताव ऑनलाईन पोर्टल पर भेज सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि हार्ड कॉपी पर विचार नहीं किया जाएगा। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे हरियाणा करनाल के दूरभाष नम्बर 0184-2255900 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

जवाहर नवोदय विद्यालय कलोई में कक्षा 11 में रिक्त स्थानों के लिए आवेदन 31 मई तक
प्राचार्य राज रतन तिवारी ने दी जानकारी

झज्जर, 26 मई (अभीतक) : जवाहर नवोदय विद्यालय कलोई के प्राचार्य राज रतन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 11 में रिक्त स्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट नवोदय.जीओवी.इन या सीबीएसईआईटीएमएस.एनआईसी.इन के माध्यम से नि शुल्क स्वीकार किए जाऐगें। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा 22 जुलाई, 2023 को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय कलोई में एक मात्र सह-शिक्षा आवासीय विद्यालय है, लडक़े और लड़कियों के लिए अलग-अलग छात्रावास की सुविधा, नि:शुल्क गुणवता युक्त शिक्षा, आवास एवं खान-पान, प्रवर्जन योजना के माध्यम से व्यापक सांस्कृतिक आदान-प्रदान, खेल-कूद को भी प्रोत्साहन दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए स्काऊट एवं गाईड तथा एनएसएस की भी सुविधा उपलब्ध है। इस विद्यालय का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहता है।
कक्षा दस जमा एक के प्रवेश में यह रहेगी पात्रता
प्राचार्य ने बताया कि केवल वे ही अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हैं, जो कि झज्जर जिले के मूल निवासी है और शैक्षणिक सत्र 2022-23 में झज्जर जिले के किसी सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 10 में अध्ययन किया है। प्रवेश चाहने वाले अभ्यर्थी का जन्म एक जून 2006 से 31 जुलाई 2008 के बीच होना चाहिए। यह अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति सहित सभी वर्ग के अभ्यर्थियों पर लागू है। विस्तृत अधिसूचना, परीक्षा के स्वरुप एवं जवाहर नवोदय विद्यालयों में रिक्त स्थानों की जानकारी नवोदय विद्यालय की वेबसाइट नवोदय.जीओवी.इन पर देख सकते हैं या जवाहर नवोदय विद्यालय कलोई जिला झज्जर से किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

जन-जन तक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पंहचाने को विभाग प्रतिबद्घ : सतीश
सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने गांव इस्लामगढ़ में किया सरकार की योजनाओं का प्रचार

झज्जर, 26 मई (अभीतक) : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं सांस्कृतिक विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल के निर्देशानुसार और उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रचार टीमों द्वारा निरंतर लोगों को सरकार द्वारा लागू की जा रही जन हितैषी नीतियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि सरकार का प्रयास है कि हर पात्र व्यक्ति या परिवार तक योजनाओं का लाभ पंहुचे। इसके लिए पात्र परिवार या व्यक्ति का जागरूक होना जरूरी है। जागरूकता से ही व्यक्ति सशक्त होकर अच्छे से अपने अधिकारों का सही तरीके से लाभ ले सकता है। डीआईपीआरओ ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की अंत्योदय उत्थान, जनकल्याणकारी व लोक हितैषी नीतियों से आमजन को अपडेट करने के लिए विभाग की प्रचार मंडलियां गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए जनकल्याणकारी नीतियों का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आहवान कर रही हैं ।
हर वर्ग को मिल रहा जन हितैषी योजनाओं का लाभ
सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के टीम लीडर सतबीर सिंह, कमल कुमार, रामनिवास, रामकिशन आदि कलाकारों ने शुक्रवार को गांव इस्लामगढ़ में पहुंचकर सरकार की योजनाओं का प्रचार लोक शैली में किया। लोक गीतों व भजनों के माध्यम से वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का उल्लेख कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव में कलाकारों ने प्रचार के दौरान ग्रामीणों को हर-हित स्टोर, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य-चिरायु योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोक गीतों के माध्यम से जागरूक किया।
पात्र व्यक्ति तक पहुंच रहा सरकारी योजनाओं का लाभ : डीआईपीआरओ
डीआईपीआरओ ने बताया कि सरकार की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकासात्मक परियोजनाओं का जिला झज्जर के बेरी, झज्जर, मातनहेल, साल्हावास, बादली, माछरौली, बहादुरगढ़ आदि खंडों के गांव-गांव पहुंचकर लोक गीतों, रागनियों व भजनों के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ उठाने से जानकारी के अभाव में वंचित न रहे। आम जन मानस को सरकार की योजनाओं का बेहतर ढंग से लाभ उठाने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए विभाग प्रचार-प्रसार के माध्यम से सशक्त भूमिका निभाते हुए अपने कार्यों के निर्वहन बखूबी कर रहा है। डीआईपीआरओ ने बताया कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ ही लोक शैली भी प्रचार का सशक्त माध्यम सरकार ने डिजिटल क्रांति के तहत सरकारी योजनाएं आमजन को उनके घर द्वार तक उपलब्ध कराई हैं, जिससे पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ सरलता के साथ मिल रहा है।

बागवानी खेती कर अपनी आय बढ़ाएं किसान: डॉ राजेंद्र
बागवानी विभाग गांव-गांव पहुंचकर किसानों को विभाग की योजनाओंं बारे जागरूक : डा. राजेंद्र सिंह

झज्जर, 26 मई (अभीतक) : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला मेंं जिला मेंं विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं के प्रचार -प्रसार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला बागवानी अधिकारी डा. राजेंद सिंह ने बताया कि इसी कड़ी में विभाग द्वारा शुक्रवार को गांव हसनपुर, निमाणा और धनिया में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन जागरूकता शिविरोंं में किसानों को बागवानी खेती अपनाने और अच्छी पैदावार लेने के तरीके बताएं जा रहे हैं। डॉ राजेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा बागों के क्षेत्रफ ल को बढ़ावा देने के लिए प्रति एकड़ 43 हजार रूपये का अनुदान प्रदान किया जा रहा हहै। इसके अलावा किसान फू ल एवं सब्जियों की खेती करके अधिक उत्पादन एवं आय प्राप्त कर सकते हैं। सरकार द्वारा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए अनेक योजनाएं बनाई है। उन्होने बताया कि बागवानी विभाग द्वारा ब्ब्क्च् योजना के अन्तर्गत 15 हजार रूपये सब्जी उत्पादन पर, 6400 रूपये मल्चिंग पर, प्लास्टिक टनल पर 14.50 रूपय प्रति वर्ग मीटर, बांस के सहारे सब्जी उत्पादन पर 31हजार 250 रूपये प्रति एकड़ एवं आयरन स्टैंकिग पर 70 हजार 500 रूपये सहायता राशि किसानों को दी जाती है। इसके अतिरिक्त सब्जी भण्डारण एवं पैंकिग हेतू पैक हाउस पर 16 हजार 5000 रूपये प्रति ईंकाई, प्याज भण्डारण पर 87 हजार 500 रूपये प्रति ईंकाई एवं नैट हाउस लगाने पर 50 प्रतिशत सहायता राशि किसानों को दी जाती है। इसके अलावा जो किसान मशरूम की खेती करते है उन्हें 50 प्रतिशत सहायता राशि विभाग द्वारा दी जाती है। जो किसान मधुमक्खी पालन का कार्य करने के इच्छुक है उन्हें 85 प्रतिशत सहायता राशि विभाग द्वारा दी जाती है। बागवानी विभाग द्वारा किसानों के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना व भावांतर भरपाई योजना भी लागू की गई है। जिसके अन्तर्गत सब्जियों में प्राकृतिक आपदा होने पर नुकसान की भरपाई मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के अन्तर्गत की जाती है। मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में टमाटर, प्याज, आलू, फू लगोभी, बंदगोभी, गाजर, मटर, घीया, भिंडी की फ सलों शामिल किया गया है। उन्होने बताया कि योजनाओं का लाभ लेने हेतू किसानों को मेरी फ सल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फ सल का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।

नेताओं की राजनीति का अखाड़ा बना बदहाल झज्जर-बादली मार्ग
वाहन चालक व ग्रामीण परेशान, नेता सेक रहे राजनैतिक रोटियां

झज्जर, 26 मई (अभीतक) : झज्जर को नजफगढ़ के जरिए देश की राजधानी दिल्ली से जोडने वाला झज्जर-बादली मार्ग पिछले करीब 2 वर्ष से बदहाल हैं। इस मार्ग पर बने गहरे गड्ढों को नहीं भरे जाने के कारण वाहन चालक ही नहीं, आमजन को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार हादसे भी इस मार्ग पर हो चुके हैं। झज्जर-बादली मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग सामाजिक संगठनों के साथ-साथ राजनीतिक दल भी उठाते रहे हैं और पिछले साल भर से यह मार्ग भाजपा, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के नेताओं के लिए राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है और आपस में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी इस मार्ग के पुनर्निर्माण को लेकर जारी है। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेता मास्टर रणबीर गुलिया के नेतृत्व में ग्रामीण पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता से मिले। रणबीर गुलिया व ग्रामीण पूर्व में भी लि चुके हैं। ग्रामीणों ने कुछ समय पूर्व 28 मई तक निर्माण कार्य शुरू न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। आज कार्यकारी अभियंता ने ग्रामीणों को टेंडर हो जाने की बात करते हुए कहा कि जल्द ही रोड़ का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। ग्रामीण कार्यकारी अभियंता के आश्वासन से संतुष्ट नहीं हुए और 28 मई को गांव बादली में पंचायत कर आंदोलन की चेतावनी दे डाली। इसी मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी व बादली क्षेत्र के ग्रामीण कई बार अधिकारियों से पहले भी मिल चुके हैं। आम आदमी पार्टी नेता मा. रणबीर गुलिया ने 28 मई को बड़ी पंचायत कर आर पार का आंदोलन शुरू करने की बात कही है। इसी रोड के निर्माण की मांग को बादली के कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स भी कई बार उठा चुके हैं। भाजपा कार्यकर्ता निर्माण के लिए बजट आवंटित होने व पुनर्निर्माण प्रक्रिया शुरू होने के नाम पर कई बार लड्डू भी बाट चुके हैं। यहां तक तीन बार टेंडर होने व रद्द होने का आरोप विपक्ष के नेता लगाते रहे हैं। शुक्रवार को ग्रामीणों के अधिकारियों से मिलने के बाद 28 मई को पंचायत का ऐलान के बाद सडक़ निर्माण की मांग का मामला एक बार फिर से गरमा गया है। जिसके बाद जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने भी देर सायं प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सडक़ के पुनर्निर्माण के लिए ने टेंडर होने और निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की बात कही है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं बादली से विधायक बनकर पिछली सरकार में कृषि मंत्री रहे ओमप्रकाश धनखड़ ने भी कहा है कि झज्जर-बादली सडक़ मार्ग के पुन:निर्माण कार्य के टेंडर को सरकार से मंजूर होने की बात कही है।
भाजपा ने दी सफाई, बादली में हुए हैं अनेक विकास कार्य
झज्जर-बादली सडक़ मार्ग के पुन:निर्माण कार्य के टेंडर सरकार ने किया मंजूर
लगभग 19 करोड़ रुपये की आएगी लागत इस कार्य पर
सरकार ने निर्माण एजेंसी को एक -दो दिन में कार्य शुरू करने के दिए निर्देश
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ का कार्यकर्ताओं ने किया धन्यवाद
भाजपा कार्यकर्ता बोले काम किया है काम करेंगे और हलके का विकास करेंगे
बादली को उपमंडल बनाया, तहसील बनाया, माछरौली को खंड बनाया
कुलाना में महिला कॉलेज और मॉडल संस्कृति स्कूल खुलवाया
बाढ़सा में एनसीआई एम्स बनाया, अधूरे पड़े केएमपी को पूरा करवाकर चालू करवाया। केएमपी के साथ दोहरी रेल लाइन और अब झज्जर को दो- दो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जोडऩे बड़ा काम मंजूर कराया। भाजपा कार्यकर्ता बोले हलके में कुछ लोग ऐसे हैं जिनको काम होने या न होने से कोई मतलब नही है। ऐसे लोग ना कोई काम कर सकते हैं और ना ही किसी की भलाई का काम करवा सकते हैं। केवल बेतुका प्रचार कर लोगों को बहकाने और भडक़ाने के काम में महारत रखते हैं। ये लोग न बादली हल्के के हितैषी हैं और न ही इस क्षेत्र के हितैषी हो सकते हैं।

श्री श्याम अखंड ज्योति मंदिर के तोरण द्वार पर भगवान श्री कृष्ण की अष्ट धातु से बनी मूर्ति की स्थापना की गई
झज्जर, 26 मई (अभीतक) : श्री श्याम अखंड ज्योति मंदिर सेवा समिति नजदीक टैक्सी स्टैंड झज्जर के सौजन्य से 26 मई को मंदिर के तोरण द्वार पर श्री कृष्ण जी की अष्ट धातु से बनी अति सुंदर मूर्ति की स्थापना श्री मीनाक्षी शर्मा चंडीगढ़ द्वारा की गई। जिसमें श्याम भक्तों द्वारा नगर की परिक्रमा की गई। जिसमें श्याम भक्त 501 महिलाओं द्वारा इस शोभायात्रा में कलश उठाकर परिक्रमा देकर बहुत हर्ष उल्लास से नाचते गाते इस परिक्रमा में हिस्सा लिया। इस उत्सव के चलते 27 मई रात्रि 8 बजे बाबा का विशाल जागरण एवं देसी घी के भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भजन गायकों द्वारा अपनी मधुर वाणी से श्री श्याम बाबा का गुणगान करेंगे। जिसमें दिल्ली से प्रेरणा मित्तल, फरीदाबाद से अंकित शर्मा, जयपुर से अभिषेक नामा, हरियाणा से अमित ढुल्ल पधारेंगे। इस आयोजन में स्वयं खाटू नरेश श्याम बाबा मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान रहेंगे। जिसमें विशिष्ट सहयोगी के रूप में श्री अजीत भारद्वाज, श्री पुनीत, श्री वीरेंद्र यादव, श्री राजेंद्र सिंह दहिया, श्री सुरेंद्र हरित अन्य श्याम भक्त सेवक बड़ी श्रद्धा एवं भक्ति भाव से अपनी सेवा करेंगे। इस आयोजन में श्याम सेवक श्री सुभाष दीवान, बृजमोहन शर्मा, मनोज दीवान, सोमबीर अत्री, आजाद दीवान, उमाशंकर वशिष्ट, बालकिशन, मनोज कौशिक, कृष्ण पहलवान, मास्टर कृष्ण बसवाल, मानु भगत कमल, दिनेश कुमार, लोकेश, कालू, विक्रम फौजी, दिनेश प्रजापत, भारत दीवान, सूबे हरित, दीना हलवाई, बाबा टेंट हाउस विशाल, पंडित त्रिवेंद्र व्यास, रवि सनी, युवराज, नमन ढल्लू, पंडित टिंकू व्यास, तुषार दीवान, मोनू पांचाल, हिमांशु आदि सेवा में लगे हैं। मंच संचालक श्री धर्मेंद्र बसवाल करेंगे।

आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त अध्यक्ष डा सुशील गुप्ता भव्य स्वागत किया गया
हरियाणा में जल्द ही दिखेगा इंकलाब;-डा सुशील गुप्ता, आप के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष
दिल्ली, पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी बदलावा की लहर

नई दिल्ली, 26 मई (अभीतक) : दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर हरियाणा की जनता भी सरकार में बदलाव का मन बना चुकी है। वह आगामी लोकसभा चुनावों में इस पर अपना फैसला सुनायेग। यह कहना है हरियाणा में आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त अध्यक्ष डा सुशील गुप्ता का। आज दिल्ली निवास पर राज्यसभा सांसद डा सुशील गुप्ता का उनके निवास स्थान पर भव्य स्वागत किया गया। उनके स्वागत में हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से आए पार्टी के पदाधिकारी और सदस्य शामिल थे। इस दौरान डा गुप्ता का स्वागत ढोल नगाडो के साथ-साथ एक भारीभरकम फूलों की माला और दोशाला पहनाकर किया गया। डा गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नई जिम्मेदारी देने और मुझ पर विश्वास जताने के लिए अरविंद केजरीवाल का आभार जताता हूं। मैं अध्यक्ष नही बल्कि सिपाही के तौर पर अपना काम करूंगा तथा वर्तमान में अंबाला लोकसभा उपचुनाव में पूरी ताकत लगाकर जीत दर्ज करेगें। राज्यसभा सांसद ने कहा कि हम हरियाणा की व्यवस्था बदलने का प्रयास कर रहें है, हमनें हरियाणा की चिकित्सा और शिक्षा व्यवस्था बदलने का लक्ष्य रखा है। हम हरियाणा के युवाओं के लिए रोजगार के नए आयाम स्थापित करने का उद्देश्य लिए हुए है। हम किसानों और महिलाओं की स्थिति को सुधाराना लक्ष्य रखा है।
उन्होंने स्वागत के दौरान उपस्थित पार्टी के सदस्यों को हरियाणा में मजबूती से आगे बढने के लिए कहा। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब हरियाणा में भी जल्द ही इंकलाब होगा।

वैश्य भारती भारत के वैश्य समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए कर रही है सराहनीय कार्य-राज्यपाल
राज्यपाल ने वैश्य भारती राष्ट्रीय पत्रिका का वैश्य संवाद और सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले मेधावी छात्रों, समाज सेवियों, उद्यौगपतियों, महिलाओं और मीडिया बंधुओं को अवार्ड प्रदान करके किया सम्मानित
विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने वैश्य भारती को अपने स्वैच्छिक कोष से 2 लाख रूपए देने की करी घोषणा

चण्डीगढ़, 26 मई (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि कोरोना जैसी विभिषीका में जहां एक ओर पत्र-पत्रिकाएं ज्यादा नहीं चल पा रही थी वहीं दूसरी और वैश्य भारती ने अपने मानव धर्म के निर्वहन के साथ-साथ पत्रकारिता को भी बनाए रखा और 2020 में देश की 75 महिलाओं को सम्मान देते हुए नारी शक्ति विशेषांक प्रकाशित किया। श्री बंडारू दत्तात्रेय आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस मे वैश्य भारती राष्ट्रीय पत्रिका का वैश्य संवाद और सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री बंडारू दत्तात्रेय और श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने यूपीएससी की परीक्षा में हरियाणा में टॉप और देश में 9वां रैंक हासिल करने वाली हरियाणा की बेटी कनिका गोयल सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले मेधावी छात्रों, समाज सेवियों, उद्यौगपतियों, महिलाओं और मीडिया बंधुओं को अवार्ड देकर सम्मानित किया। वैश्य भारती राष्ट्रीय पत्रिका के राष्ट्रीय संयोजक श्री अंकित दुदानी गोयल को मीडिया रतन अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्री दत्तात्रेय और श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने वैश्य भारती पत्रिका के हरियाणा संस्करण का विमोचन भी किया। श्री दत्तात्रेय ने पंचकूला में आयोजित वैश्य संवाद और सम्मान समारोह के लिए वैश्य भारती की सराहना करते हुए कहा कि वैश्य भारती भारत के वैश्य समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए सरोहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वैश्य भारती द्वारा समय-समय पर समाज को जोडऩे के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। हाल ही में लखनऊ में वैश्य संवाद और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले मेधावी छात्रों, समाज सेवियों, उद्यौगपतियों, महिलाओं और मीडिया बंधुओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि वैश्य भारती सामाजिक गतिविधियों में लगातार अग्रसर रहती है। स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, पर्यावरण संबंधि गतिविधियों के संबंध में कार्यक्रमों का आयोजन करना वैश्य भारती का अथक प्रयास रहता है। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वैश्य समाज लगातार महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों पर चल कर समाज हित में कार्य करता रहेंगा। राज्यपाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के एक रूपया-एक ईंट के सिद्धांत से प्रेरणा लेते हुए वैश्य समाज के लोग समाज सेवा के कार्यों में बढ-चढ कर भाग लेते हैं। विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की सराहना करते हुए श्री दत्तात्रेय ने कहा कि श्री ज्ञानचंद गुप्ता इसी समाज से संबंध रखते हैं और विधानसभा अध्यक्ष के पद को सुशोभित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा के अंदर श्री गुप्ता सत्ता पक्ष और विपक्ष को बड़े ही सहज ढंग से साथ लेकर चलते हैं। श्री दत्तात्रेय ने वैश्य समाज के लोगों से आहवान करते हुए कहा कि वे अपने व्यापार को बढाएं, मानवता की सेवा करें और गरीबों के प्रति श्रद्धा का भाव रखें। उन्होंने कहा कि वे व्यापार के माध्यम से गरीब लोगों की सहायता करें और हरियाणा और भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अपने व्यापार को फैलाएं। उन्होंने समाज के युवाओं से अपील की कि वे उद्यमी बनें और देश-प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विश्व में एक नई पहचान बनी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सम्मानित होने वाले सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा की बेटी कनिका गोयल ने यूपीएससी में हरियाणा में टॉप और देश में 9वां रैंक हासिल कर हरियाणा में ही नहीं बल्कि देश में समाज का नाम रोशन किया है। श्री गुप्ता ने कहा कि वे आशा करते हैं कि बाकी बेटे और बेटियां भी कनिका की इस उपलब्धि से प्रेरणा लेंगे। उन्होंने कहा कि बेटियां आज शिक्षा, स्वास्थ्य, सेना, पुलिस, खेल सहित सभी क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रही हैं। श्री गुप्ता ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए वैश्य भारती के राष्ट्रीय संयोजक अंकित दुदानी और मुख्य संपादक हितेश जिंदल को बधाई दी और अपने स्वैच्छिक कोष से वैश्य भारती को 2 लाख रूपए देने की घोषणा की। श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने वैश्य भारती के इस अनूठे प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि पत्रिका अपनी लेखनी से समाज को जागृत करने के साथ-साथ निर्भीकता से पत्रकारिता का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी समाज के लोगों ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन और दवाईयां उपलब्ध करवा कर मिसाल कायम की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब हित में अनेक योजनाएं लागू की हैं और इन्हें फलीभूत करने में सामाजिक संस्थाएं अपना अमूल्य योगदान दे रही हैं। इससे पूर्व सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने ”जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगेÓÓ भजन गाकर सबको राममयी कर दिया। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, कैनविन आरोग्य फाउंडेशन के संस्थापक नवीन गोयल, वैश्य भारती के मुख्य संपादक हितेश जिंदल, राष्ट्रीय संयोजक अंकित दुदानी गोयल, आईपीएस कमलदीप गोयल सहित वैश्य समाज के उद्यौगपति, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

राजस्थान में संगठनात्मक नियुक्तियों के साथ जेजेपी ने किया चुनावी शंखनाद
पृथ्वी मील बने जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व विधायक के बेटे प्रतीक मेहरिया होंगे युवा अध्यक्ष
जेडीयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास यादव को प्रधान महासचिव और फारुख शेख को बनाया अल्पसंख्यक सेल का अध्यक्ष
भाजपा हमारी पुरानी सहयोगी पार्टी, दोनों पार्टियां आपसी तालमेल के साथ लड़ेगी राजस्थान में चुनाव – अजय चौटाला

जयपुर, 26 मई (अभीतक) : राजस्थान में काफी समय से सक्रियता के साथ काम कर रही जननायक जनता पार्टी ने प्रदेश में चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने राजस्थान में कई महत्वपूर्ण संगठनात्मक नियुक्तियां करते हुए चुनावी शंखनाद किया। शुक्रवार को जयपुर में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पार्टी पदाधिकारियों की घोषणा की। जेजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष, युवा प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रधान महासचिव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्तियों की सूची जारी की। जेजेपी ने राजस्थान के प्रतिष्ठित मील परिवार से संबंध रखने वाले गंगानगर के पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वी मील को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी हैं। वे सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं। पार्टी ने फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक नंदकिशोर के बेटे प्रतीक मेहरिया को युवा प्रदेश अध्यक्ष बनाया हैं। कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके और कोटपूतली से विधानसभा का चुनाव लड चुके रामनिवास यादव जेजेपी प्रदेश प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे। इनके अलावा जेजेपी में लंबे समय से काम कर रहे जयपुर निवासी मोहम्मद फारुख शेख पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष होंगे। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब राजस्थान में ये मेहनती, ऊर्जावान पदाधिकारी संगठन को और मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जेजेपी निरंतर राजस्थान में काम कर रही है। अजय चौटाला ने कहा कि पार्टी के साथ निरंतर नए साथी जुड़ रहे है और मजबूत साथियों को जिम्मेदारी देकर संगठन को और प्रभावी बनाया जाएगा। राजस्थान में चुनाव लडऩे के सवाल के संदर्भ में डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि राजस्थान उनकी और उनके दादा एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ देवीलाल की कर्मभूमि है और प्रदेश के लोगों का सदैव स्नेह, प्यार और आशीर्वाद मिलता रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा उनकी पुरानी सहयोगी पार्टी है और राजस्थान में दोनों पार्टियां आपसी तालमेल के साथ चुनाव लड़ेगी। अजय चौटाला ने कहा कि अभी चुनाव में समय है और बीजेपी-जेजेपी बातचीत करके इस विषय पर निर्णय लेगी। अजय चौटाला ने यह भी कहा कि राजस्थान की मौजूदा प्रदेश कांग्रेस सरकार से लोग परेशान है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता का कांग्रेस से विश्वास उठ चुका है क्योंकि लगातार कांग्रेस की आपसी गुटबाजी का जनता को नुकसान पहुंच रहा है। इस अवसर पर संजय चोपड़ा,डिप्टी सीएम हरियाणा के सचिव सुरेश चौधरी भी उपस्थित थे।

संकल्प है हमारा, नशा और अपराध मुक्त हो बादली हमारा झज्जर, 26 मई (अभीतक) : बादली हल्के से विधायक कुलदीप वत्स 27 मई, वार शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अपने कार्यालय (शॉप नम्बर 30 नई अनाज मंडी झज्जर) में सभी साथियों से मिलेंगे और हल्के की समस्याओं को सुनेंगे।

करतार सिंह सराभा के स्कूल के साथी थे क्रांतिकारी बाबा गुरमुख सिंह : डा. अमरदीप
झज्जर, 26 मई (अभीतक) : शुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत प्राचार्य डा. रणवीर सिंह आर्य के निर्देशन में राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के सयुंक्त तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रांतिकारी बाबा गुरमुख सिंह की 135 वीं जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक एवम इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अमरदीप ने कहा कि बाबा गुरमुख सिंह वो क्रांतिकारी थे जिहोने कोमागाटा मारू और गदर क्रांति में प्रबल योगदान दिया7 उनका जन्म लुधियाना जिले के लालटन खुर्द में 1888 में हुआ था। उन्होंने लुधियाना के एक चर्च मिशन स्कूल में मैट्रिक तक की पढ़ाई की और करतार सिंह सराभा के स्कूल के साथी थे। उन्होंने सेना में शामिल होने का प्रयास किया, लेकिन चिकित्सा कारणों से उन्हें भर्ती नहीं किया जा सका 1914 में, कनाडा जाने के लिए कोमागाटा मारू जहाज पर सवार हुए। परन्तु ब्रिटिश सरकार के कारण उन्हें कनाडा पहुँचने पर भारतीय यात्रियों को उतरने की अनुमति नहीं मिली और उन्हें भारत लौटना पड़ा। जहाज कलकत्ता के बजबज घाट पर उतरा जहाँ पर भारी पुलिस बल इन यात्रियों का गिरफ्तार करने पर तैयार खड़ा था इसलिए भारतीय यात्रियों और स्थानीय पुलिस के बीच झड़प हुई। अवसर देखकर बाबा गुरमुख सिंह वहाँ से बचकर निकल गये, परन्तु तीन दिन बाद उसे पकड़ लिया गया और अलीपुर जेल में कैद कर दिया गया। तीन महीने बाद उन्हें पंजाब लाया गया। करतार सिंह सराभा और रास बिहारी बोस के प्रभाव में नजरबंद होने के आदेश के तहत उन्होंने पंजाब की कुछ छावनियों में भारतीय सैनिकों के साथ गुप्त संपर्क स्थापित करने के प्रयास किए और 1857 की क्रांति की पुनरावृति करने के लिए गदर आन्दोलन की तैयारी करने लगे लेकिन अपने एक साथी के विश्वासघात के कारण गुरमुख सिंह और उसके साथियों की सारी योजनाएँ धरी की धरी रह गईं। उन्हें साजिश के खुलासे के बाद कई क्रांतिकारियों के बीच गिरफ्तार किया गया था और लाहौर सेंट्रल जेल में कैद किया गया था और पहले लाहौर षडयंत्र मामले में अन्य लोगों के साथ मुकदमा चलाया गया था। उन्हें अंडमान द्वीप समूह पर काला पानी की सजा सुनाई गई थी। 1922 में जब उन्हें मद्रास से यूपी स्थानांतरित किया जा रहा था, तब उन्होंने एक चलती ट्रेन से छलांग लगा दी और पंजाब भाग गए। 1934 में उन्हें फिर से ग़दर आन्दोलन के क्रांतिकारियों के साथ पत्राचार करने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें काला पानी की सजा मिली। वह 1945 तक अंडमान द्वीप समूह में कारावास में रहे, जिसके बाद उन्हें पंजाब स्थानांतरित कर दिया गया और मुल्तान जेल में रखा गया। वहां से उन्हें 1947 में भारत की आजादी के बाद रिहा कर दिया गया। बाबा गुरमुख सिंह का त्याग और देशभक्ति की भावना आज भी हमें प्रेरित करती है। इस अवसर पर प्रोफेसर जितेन्द्र, डा. नरेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से की शिष्टाचार मुलाकात
चण्डीगढ़, 26 मई (अभीतक) : हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री रविन्दर बलियाला ने आयोग के उपाध्यक्ष श्री विजेन्द्र बडगुर्जर तथा समस्त सदस्य श्री मीना नरवाल, श्री रतन लाल बामनिया, श्री रवि तरनवाल ने गत सांय हरियाणा राजभवन में राज्यपाल हरियाणा श्री बंडारू दत्तात्रेय से प्रथम शिष्टाचार मुलाकात की तथा सभी ने श्री बंडारू दत्तात्रेय को शॉल उढ़ाकर तथा फुलों का एक बड़ा गुलदस्ता भेंट कर हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग तथा समस्त हरियाणा प्रदेश के अनुसूचित जाति के भाई और बहनों की ओर से उनका भव्य अभिनन्दन एवं स्वागत किया तथा आयोग के अध्यक्ष श्री रविन्दर बलियाला ने राज्यपाल हरियाणा को आयोग की कार्य प्रणाली व जिम्मेवारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि देश की आजादी के बाद हरियाणा राज्य में पहली बार हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग का गठन करके मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल व हरियाणा सरकार ने एक अभूतपूर्व एतिहासिक जन कल्याणकारी कार्य किया है। इससे नि:संदेह समाज में रह रहे अनुसूचित जाति के सभी बहन-भाईयों को लाभ व समय पर न्याय मिल सकेगा। राज्यपाल हरियाणा ने कहा कि आयोग के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों का अब यह दायित्व बनता है कि आप अनुसूचित जाति के युवक एवं युवतियों तथा महिला एवं पुरूषों के कल्याणा एवं उत्थान के साथ-साथ उन्हें तत्परता से न्याय दिलवाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डा0 भीम राव अंबेडकर के सिद्धांत शिक्षित बनों, संगठित रहो व संघर्ष करों के अनुरूप समाज को शिक्षित एवं सशक्त बनाने की दिशा में तेजी से कार्य करें। राज्यपाल ने आयोग के पदाधिकारियों से कहा कि आप इस जन कल्याणकारी मानवीय कार्य के लिए समाज में रह रहे सेवानिवृत आई.ए.एस, आई.पी.एस तथा सामान्य सेवाओं के अन्य अधिकारियों एवं शिक्षकों को साथ लेकर तथा उनका सहयोग लेकर समाज के शोषित एवं दलित लोगों की भलाई के लिए कार्य करें। उन्होंने आयोग के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के अनुरोध पर कहा कि इस नेक कार्य के लिए वे राज्यपाल हरियाणा से भी प्रदेश के जिलों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान मिलकर लोगों की समस्याओं का समाधान करके उन्हें न्याय दिला सकते हैं। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि आयोग का यह दायित्व बनता है कि जिन लोगों के साथ समाज में अत्याचार या अन्याय होता है आप उन्हें तुरंत न्याय दिलवाने के लिए एफ.आई.आर लिखवाने तथा अन्य ढ़ोस कदम उठाएं। आप यह भी सुनिश्चित करें कि हरियाणा सरकार के बजट में अनुसूचित जाति के लोगों के कल्याण एवं उत्थान के लिए उन्हें उनका सही हक मिले तथा अनुसूचित जाति के लोगों को सेवा के दौरान उनका रजिर्वेशन का कोटा भी प्राप्त हो।

जवाहर नवोदय विद्यालय कलोई में कक्षा 11 में रिक्त स्थानों के लिए आवेदन 31 मई तक
प्राचार्य राज रतन तिवारी ने दी जानकारी

झज्जर, 26 मई (अभीतक) : जवाहर नवोदय विद्यालय कलोई के प्राचार्य राज रतन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 11 में रिक्त स्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट नवोदय.जीओवी.इन या सीबीएसईआईटीएमएस.एनआईसी.इन के माध्यम से नि शुल्क स्वीकार किए जाऐगें। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा 22 जुलाई, 2023 को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय कलोई में एक मात्र सह-शिक्षा आवासीय विद्यालय है, लडक़े और लड़कियों के लिए अलग-अलग छात्रावास की सुविधा, नि:शुल्क गुणवता युक्त शिक्षा, आवास एवं खान-पान, प्रवर्जन योजना के माध्यम से व्यापक सांस्कृतिक आदान-प्रदान, खेल-कूद को भी प्रोत्साहन दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए स्काऊट एवं गाईड तथा एनएसएस की भी सुविधा उपलब्ध है। इस विद्यालय का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहता है।
कक्षा दस जमा एक के प्रवेश में यह रहेगी पात्रता
प्राचार्य ने बताया कि केवल वे ही अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हैं, जो कि झज्जर जिले के मूल निवासी है और शैक्षणिक सत्र 2022-23 में झज्जर जिले के किसी सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 10 में अध्ययन किया है। प्रवेश चाहने वाले अभ्यर्थी का जन्म एक जून 2006 से 31 जुलाई 2008 के बीच होना चाहिए। यह अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति सहित सभी वर्ग के अभ्यर्थियों पर लागू है। विस्तृत अधिसूचना, परीक्षा के स्वरुप एवं जवाहर नवोदय विद्यालयों में रिक्त स्थानों की जानकारी नवोदय विद्यालय की वेबसाइट नवोदय.जीओवी.इन पर देख सकते हैं या जवाहर नवोदय विद्यालय कलोई जिला झज्जर से किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

जन-जन तक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पंहचाने को विभाग प्रतिबद्घ : सतीश
सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने गांव इस्लामगढ़ में किया सरकार की योजनाओं का प्रचार

झज्जर, 26 मई (अभीतक) : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं सांस्कृतिक विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल के निर्देशानुसार और उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रचार टीमों द्वारा निरंतर लोगों को सरकार द्वारा लागू की जा रही जन हितैषी नीतियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि सरकार का प्रयास है कि हर पात्र व्यक्ति या परिवार तक योजनाओं का लाभ पंहुचे। इसके लिए पात्र परिवार या व्यक्ति का जागरूक होना जरूरी है। जागरूकता से ही व्यक्ति सशक्त होकर अच्छे से अपने अधिकारों का सही तरीके से लाभ ले सकता है। डीआईपीआरओ ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की अंत्योदय उत्थान, जनकल्याणकारी व लोक हितैषी नीतियों से आमजन को अपडेट करने के लिए विभाग की प्रचार मंडलियां गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए जनकल्याणकारी नीतियों का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आहवान कर रही हैं।
हर वर्ग को मिल रहा जन हितैषी योजनाओं का लाभ
सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के टीम लीडर सतबीर सिंह, कमल कुमार, रामनिवास, रामकिशन आदि कलाकारों ने शुक्रवार को गांव इस्लामगढ़ में पहुंचकर सरकार की योजनाओं का प्रचार लोक शैली में किया। लोक गीतों व भजनों के माध्यम से वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का उल्लेख कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव में कलाकारों ने प्रचार के दौरान ग्रामीणों को हर-हित स्टोर, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य-चिरायु योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोक गीतों के माध्यम से जागरूक किया।
पात्र व्यक्ति तक पहुंच रहा सरकारी योजनाओं का लाभ : डीआईपीआरओ
डीआईपीआरओ ने बताया कि सरकार की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकासात्मक परियोजनाओं का जिला झज्जर के बेरी, झज्जर, मातनहेल, साल्हावास, बादली, माछरौली, बहादुरगढ़ आदि खंडों के गांव-गांव पहुंचकर लोक गीतों, रागनियों व भजनों के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ उठाने से जानकारी के अभाव में वंचित न रहे। आम जन मानस को सरकार की योजनाओं का बेहतर ढंग से लाभ उठाने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए विभाग प्रचार-प्रसार के माध्यम से सशक्त भूमिका निभाते हुए अपने कार्यों के निर्वहन बखूबी कर रहा है। डीआईपीआरओ ने बताया कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ ही लोक शैली भी प्रचार का सशक्त माध्यम सरकार ने डिजिटल क्रांति के तहत सरकारी योजनाएं आमजन को उनके घर द्वार तक उपलब्ध कराई हैं, जिससे पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ सरलता के साथ मिल रहा है।

राज्यपाल ने युवा रागनी लोक गायक सौरव शर्मा के 24वर्षों के कार्यों की उल्लेखनीय पुस्तक का किया विमोचन
चण्डीगढ़, 26 मई (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने वीरवार को सायंकाल हरियाणा राज भवन में प्रदेश के युवा रागनी लोक गायक पंचकूला निवासी श्री सौरव शर्मा अत्रि द्वारा हरियाणवी संस्कृति के प्रति उनके जीवन के 24वर्षों के कार्यों की उल्लेखनीय पुस्तक का विमोचन किया। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने श्री सौरव शर्मा की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल एवं सफल भविष्य की कामना की तथा उन्हें आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सौरव शर्मा ने अपने द्वारा किए गए हरियाणवी रागनी विधा के कार्य व उपलब्धियों के बारे में राज्यपाल को विस्तार से जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि सौरव शर्मा बाल्यकाल से ही हरियाणवी संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। अपने माता-पिता व गुरू जी के आशीर्वाद से उन्होंने न केवल हरियाणा में बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी हरियाणवी रागनी द्वारा अपनी समृद्ध संस्कृति का प्रचार किया है और अनेकों उपलब्ध्यिां भी प्राप्त की है। श्री सौरव शर्मा को अब तक राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। श्री सौरव शर्मा को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राज्य स्तरीय पुरस्कार से विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द गुप्ता द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। श्री सौरव शर्मा नागरिक उड्डयन विभाग हरियाणा में वरिष्ठ आशुलिपिक के पद पर कार्यरत है तथा सरकारी सेवा के साथ-साथ वे हरियाणवी संस्कृति को भी रागनियों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाते हैं।

जिला वैकल्पिक समाधान केंद्र में हुआ सेमिनार का आयोजन
रेवाडी, 26 मई (अभीतक) : हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला द्वारा आजादी अमृत काल के तहत जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी विमल कुमार के निर्देशानुसार वर्षा जैन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के देखरेख में आज जिला वैकल्पिक समाधान केंद्र रेवाड़ी में बाल श्रम से बचाव व बच्चों को पुनर्वास के बारे में बचपन बचाओ आंदोलन एनजीओ के सहयोग से विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव वर्षा जैन द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि बचपन बचाओ आंदोलन एनजीओ के सहयोग से एक अभियान चलाया जाएगा जिसमें बाल मजदूरी और किशोर श्रम में जो बच्चे फसे हुए है उनको निकालकर उनके माता-पिता से मिलवाना व् घर भिजवाने का कार्य किया जाएगा, जिसमें पुलिस डिपार्टमेंट, महिला एवम बाल विकाश विभाग, लेबर डिपार्टमेंट, लीगल सर्विस ऑथोरिटी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी व् चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम मिलकर अभियान चलाएगी। कार्यशाला में सीजेम वर्षा जैन ने बताया कि बाल मजदूरी एक अभिशाप है जिसको करने से बच्चो का सर्वागीण विकाश रुक जाता है। बाल मजदूरी एक क़ानूनी अपराध है, बाल मजदूरी कराने वालों की दो साल की सज़ा व् पचास हज़ार तक का जुर्माना हो सकता है। इस सेमिनार में बचपन बचाओ आंदोलन की तरफ से शक्ति वाहिनी एनजीओ से अरुण कुमार व मोहित मुख्य वक्ता रहे जिन्होंने बाल मजदूरी के बारे में सभी को अवगत कराया तथा बताया कि किस प्रकार से बाल मजदूर को विभिन्न कार्य स्थलों से रेस्क्यू किया जाए। उन्होंने बताया कि 14 साल के उम्र तक के बच्चों को बाल मजदूरी में माना जाता है तथा 14 से 18 साल के बच्चों को एडोलिसेंस लेबर माना जाता है जिसमें 14 साल से 18 साल के बच्चों को हजार्डस स्थानों में कार्य नही करवाना चाहिए जैसे की गैस फैक्ट्री, कोयला खदान व अन्य हानिकारक गैस एजेन्सी आदि। इस कार्यशाला में जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका यादव ने बताया कि किसी भी बाल मजदूर की शिकायत करने के लिए हम हेल्पलाइन नंबर 10 98 पर कॉल कर सकते हैं तथा उसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं जो कि 24*7 कार्य करती है। कार्यशाला वक्ता हरीश शर्मा अधिवक्ता ने बताया की बाल मजदूरी को रोकने के लिए सभी को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। बाल मजदूरी करने वाले बच्चो के परिजऩो की काउन्सलिंग की जाए। जिससे वह अपने बच्चो को स्कूल में एनरोलमेंट करा सके, जिससे कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे। बाल मजदूरी के खिलाफ लोगों को जागरुक करना जो लोग कानून का उल्लंघन करते है उनके खिलाफ सख्त से सख्त क़ानूनी कार्यवाही कराना। एकदिवसीय सेमिनार में डीसीपीओ दीपिका व सीडब्ल्यूसी ऑफिस से अमरजीत एडीओ, शक्ति वाहिनी एनजीओ से अरुण, मोहित, तुषार, लीगल एड डिफेंस काउंसिल हरीश शर्मा, यशपाल शर्मा, रिटेनर ललिता भारती, पुलिस डिपार्टमेंट से अनुसंधान अधिकारी व अन्य पैनल अधिवक्ता मौजूद रहे।

अब ऑटो मोड में बनेगी दिव्यांगजनों की पेंशन
पीपीपी संबंधित जानकारियों के लिए ताऊ से पूछो नामक व्हाट्सएप बॉट का शुभारंभ

रेवाडी, 26 मई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि ई-गवर्नेंस से सुशासन की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ते हुए हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में प्रो-एक्टिव दिव्यांग पेंशन सेवा, ताऊ से पूछो व्हाट्सएप बॉट सेवा की शुरूआत की है। सरकार की इस पहल से प्रदेशवासी डिजिटल रूप से और अधिक सशक्त बनेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से शुरू की गई ये आईटी पहल निश्चित रूप से राज्य सरकार के पेपरलैस और पारदर्शी शासन के दृष्टिकोण में मील का पत्थर साबित होंगी। डीसी इमरान रजा ने प्रो-एक्टिव दिव्यांग पेंशन सेवा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार सभी सरकारी सेवाओं को लोगों के घर द्वार पर पहुंचाने के लिए वचनबद्ध है। इसी कड़ी में अब सरकार ने दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) को ऑटोमेटेड पेंशन का लाभ देने का फैसला किया है। सरकार ने दिव्यांग पेंशन को भी परिवार पहचान पत्र से जोडक़र आटोमेटिक रूप से पेंशन बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि परिवार सूचना डेटा में 60 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग के रूप में सत्यापित दिव्यांगों के प्रासंगिक डाटा को हर महीने हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण द्वारा प्रमाणित किया जाएगा। सत्यापन के बाद पात्र पाए गए ऐसे सभी दिव्यांगजनों का डेटा योजना द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड के अनुसार सेवा विभाग के साथ सांझा किया जाएगा। सेवा विभाग के जिला अधिकारी पेंशन शुरू करने के लिए इन नागरिकों की सहमति लेने के लिए उनके पास जाएंगे। सहमति प्रदान करने वाले सभी दिव्यांगों की अगले महीने से पेंशन शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अब ऐसे सभी लाभार्थियों को अपना लाभ लेने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

ताऊ से पूछो व्हाट्सएप बॉट पर नागरिक को पीपीपी से जुड़े सवालों के मिलेंगे जवाब : डीसी
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि सरकार की ओर से meraparivar.haryana.gov.in/ पोर्टल पर वेब बेस्ड चैट बॉट सॉल्यूशन के साथ-साथ ‘ताऊ से पूछो’ नामक व्हाट्सएप बॉट की भी शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान नंबर जारी करने के लिए हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण की स्थापना की हुई है। आज के डिजिटल युग में नागरिकों की विशाल संख्या के विभिन्न सवालों के जवाब देना एक बड़ा कठिन कार्य है। इसके समाधान के लिए हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण ने वेब बेस्ड चैट बॉट सॉल्यूशन के साथ-साथ ताऊ से पूछो व्हाट्सएप बॉट बनाया है। उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप के साथ एकीकृत ताऊ से पूछो नामक व्हाट्सएप बॉट नागरिकों के प्रश्नों का तुरंत जवाब देगा। यह सबके लिए आसानी से सुलभ होगा और नागरिक अपने घर बैठे सरलता से व्हाट्सएप पर संवाद कर सकेंगे। इस इंटीग्रेटेड डिजीटल प्लेटफॉर्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग जैसी तकनीकों को जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि इस प्लेटफॉर्म से नागरिकों के साथ-साथ सरकार का समय भी बचेगा। प्राप्त प्रश्नों का विश्लेषणात्मक अध्ययन निश्चित रूप से शिकायतों के निवारण की प्रक्रिया में सहायक सिद्ध होगा। डीसी ने बताया कि नागरिक आय प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पेंशन, और शिकायतों व समस्याओं सहित विभिन्न सेवाओं के लिए अपने आवेदनों की प्रगति की जांच कर सकेंगे और नागरिक विभिन्न डेटा फील्ड की स्थिति के साथ-साथ आय, विवाह प्रमाण पत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, राशन कार्ड, जाति, पेंशन और शिकायतों जैसी सेवाओं के बारे में प्रश्न पूछ सकेंगे। एकीकृत ताऊ और व्हाट्सएप बॉट परिवार पहचान संख्या से संबंधित प्रासंगिक प्रश्नों का उत्तर देगा। परिवार द्वारा आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, सरकारी नियमों और विभिन्न कार्यक्रमों के लाभों पर सलाह लेने के लिए एकीकृत ताऊ से पूछो व व्हाट्सएप बॉट के साथ संवाद किया जा सकता है।

पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में रूम बुकिंग के लिए सरकार ने लांच किया पोर्टल : डीसी
अब सरकारी अधिकारी-कर्मचारी के साथ ही निजी व्यक्ति भी कर सकेंगे कमरों की ऑनलाइन बुकिंग

रेवाडी, 26 मई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें) के विश्राम गृहों में कमरों की बुकिंग के लिए पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि अब सभी विश्राम गृहों में सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ-साथ निजी लोग भी कमरों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति अपने कमरे की बुकिंग hryguesthouse.gov.in पर करवा सकते हैं। उन्होंने ऑनलाइन रेस्ट हाउस बुकिंग की सुविधाओं को सांझा करते हुए इस पोर्टल के माध्यम से अब आवेदक कमरे की उपलब्धता देख सकते हैं, कमरा बुक कर सकते हैं, बुकिंग राशि का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं, बुकिंग रद्द कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक को बुकिंग के समय ही पूरी राशि का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। उन्होंने कहा कि पोर्टल के साथ आई.डी.बी.आई. बैंक की भुगतान गेटवे सेवाओं को जोड़ा गया है।
ये रहेंगी रूम बुकिंग से संबंधित शर्तें :
सरकार की ओर से जारी नियमों के अनुसार चेक-इन करने के 24 घंटे के अंदर बुकिंग रद्द करने पर बुकिंग राशि की 20 प्रतिशत राशि की कटौती होगी। जबकि चेक-इन करने के 24 घंटे से कम समय पर बुकिंग रद्द करने पर कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से अब प्राइवेट व्यक्ति भी इन रेस्ट हाउस में ऑनलाइन कमरा बुक करवा सकते हैं। इनके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं, जिनमें बुकिंग के 15 दिन पहले खाली कमरों के 25 प्रतिशत कमरे बुक करवा सकते हैं। बुकिंग के 7 दिन पहले तक खाली कमरों के 50 प्रतिशत कमरे बुक करवा सकते हैं और बुकिंग के 3 दिन पहले तक खाली कमरों के 75 प्रतिशत कमरे बुक करवा सकते हैं। लेकिन बुकिंग की तारीख से 3 दिन पहले प्राइवेट लोगों के लिए कमरों की बुकिंग नहीं की जाएगी।

बेरोजगार युवाओं व किसानों को बनाया जाएगा ड्रोन पायलेट : डीसी
किसान व बेरोजगार युवा ड्रोन पायलट बनने के लिए 13 जून तक करें आवेदन

रेवाडी, 26 मई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं व किसानों को प्रशिक्षण देकर ड्रोन पायलेट बनाया जाएगा। कृषि एंव किसान कल्याण विभाग हरियाणा के माध्यम से ड्रोन प्रशिक्षण प्रक्रिया की शुरूआत कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण किसानों को पूर्णत: निशुल्क प्रदान किया जाएगा जिसमें प्रशिक्षण के साथ-साथ रहने व खाने का खर्च भी विभाग द्वारा ही वहन किया जाएगा। सभी अनिवार्य योग्यताएं रखने वाले इच्छुक किसान व बेरोजगार युवा ड्रोन पायलट बनने के लिए 13 जून 2023 तक कृषि एंव किसान कल्याण विभाग के www.agriharyana.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।
शैक्षणिक योग्यता, कृषि व एफ पीओ अनुभव के आधार पर तैयार की जाएगी वरीयता सूची : डीसी
डीसी इमरान रजा ने बताया कि 18 से 45 वर्ष की आयु तक के किसान व बेरोजगार युवा इस ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण 2 चरणों में कुल 8 दिन में पूर्ण करवाया जाएगा। आवेदक कम से कम 10वीं परीक्षा पास व उसके पास वैध पासपोर्ट हो और वह किसी किसान उत्पादक संगठन या कस्टम हायंरिंग सैन्टर का सदस्य होना अनिवार्य है। आवेदक का मूलभूत विवरण परिवार पहचान पत्र के अनुसार माना जाएगा व आवेदन करते समय पासपोर्ट व उप कृषि निदेशक द्वारा जारी सम्बन्धित किसान उत्पादक संगठन या कस्टम हायंरिंग सैन्टर द्वारा किए गए कार्य का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। अन्तिम तिथि तक पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों की जांच सम्बन्धित सहायक कृषि अभियन्ता व उप कृषि निदेशक द्वारा की जाएगी और दस्तावेज जांच उपरान्त निर्धारित मापदंड अनुसार वरीयता सूची तैयार की जाएगी। वरीयता सूची शैक्षणिक योग्यता, कृषि अनुभव पृष्ठभूमि व एफ पीओ के अनुभव के आधार पर निर्धारित 100 अंको के आधार पर तैयार की जाएगी। चयनित युवाओं को ड्रोन इमेजिंग एंड इंफॉर्मेशन सर्विस ऑफ हरियाणा लिमिटेड (दृश्या) करनाल एवं बागवानी प्रशिक्षण संस्थान करनाल में प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा।

किसानों को सोलर पंप पर दिया जा रहा 75 प्रतिशत अनुदान : एडीसी
किसान 30 मई तक कर सकते हैं सौर ऊर्जा पंप का चयन

रेवाडी, 26 मई (अभीतक) : नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा वर्ष 2019 से 2021 तक के किसानों जिन्होंने 1-एचपी से 10-एचपी बिजली आधारित कृषि ट्यूबवैल के लिए डिस्कॉम हरियाणा व दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में आवेदन किया था उन्हें पीएम कुसुम योजना के तहत 75 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप दिए जा रहे हैं, जिसके लिए किसान 30 मई तक आवेदन कर सकते हैं। एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में एक अहम पहल की है, जो राज्य के किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि किसान 30 मई तक आवेदन कर सौर ऊर्जा पंप का चयन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि पीएम-कुसुम योजना के तहत वर्ष 2021 तक के मौजूदा 1 से 10 एचपी बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल आवेदकों को 75 प्रतिशत अनुदान पर सौर पम्प दिए जाएंगे। एडीसी ने बताया कि आवेदक विभाग के पोर्टल pmkusum.hareda.gov.in पर जाकर सोलर पम्प के प्रकार टाइप व क्षमता का चयन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक की आवेदक आईडी ही यूजर आईडी होगी, जिसमें मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर चयन कर सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा किसानों को पीएम-कुसुम योजना के तहत सिंचाई कार्य के लिए यह अनूठी पहल की गई है। पानी और बिजली की बचत करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा पारंपरिक ट्यूबवैलों की जगह सोलर पंप सेट और सिंचाई के पुराने पैटर्न की जगह माइक्रो इरीगेशन पर फोकस किया जा रहा है। इस बारे में अधिक जानकारी एडीसी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल आज विभिन्न गांवों में करेंगे जनसभा को संबोधित
रेवाडी, 26 मई (अभीतक) : हरियाणा सरकार में सहकारिता व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल शनिवार 27 मई को बावल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे एवं बावल विधानसभा क्षेत्र के आमजन से रूबरू होंगें। सहकारिता मंत्री 27 मई को सुबह 11 बजे सहकारिता मंत्री गांव जड़थल में ग्राम सभा व दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत पांचौर द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करंगे। यह जानकारी सहकारिता मंत्री के निजी सचिव ने दी।

दीवारों पर नारे लिखकर आमजन को दिया जा रहा जल संरक्षण का संदेश
रेवाडी, 26 मई (अभीतक) : आजादी अमृत काल में कैच द रैन अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी द्वारा डहीना खंड के गांव आलियावास में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक योगेश कुमार द्वारा दीवारों पर जल बचाने का करो जतन-जीवन का अमूल्य रत्न जैसे नारे लिखकर लोगों को जल संरक्षण बारे जागरूक किया जा रहा है। जिला युवा अधिकारी मोनिका नांदल ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि यह कार्यक्रम हर ब्लॉक में हमारे राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों द्वारा चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हम सब को इस विषय पर चिंतन करने की अति आवश्यकता है। जिस तरीके से हम अपनी दैनिक जीवन में पानी को व्यर्थ बहा देते हैं। जहां हमारा काम कम पानी से भी चल सकता है वहां हमें पानी व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। हमें अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए पानी की व्यर्थ बर्बादी को रोकना चाहिए। हमें इस विषय पर गंभीरता से चिंतन करने की आवश्यकता है। जल है तो कल है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए नेहरू युवा केंद्र अलग अलग माध्यम से लोगों को जल संचय के प्रति जागरूक कर रहा है।

जिलाधीश मोहम्मद इमरान रजा

ईंट भïा मालिक ईंटों में गुणवत्ता का रखें पूरा ध्यान : जिलाधीश जिलाधीश इमरान रजा ने प्रथम श्रेणी ईंटों व टाईल्स की नई दरें की निर्धारित रेवाडी, 26 मई (अभीतक) : जिलाधीश मोहम्मद इमरान रजा ने दि हरियाणा कंट्रोल ऑफ ब्रिक्स सप्लाई ऑर्डर 1972 की धारा 10 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में सरकारी विकास कार्यों के लिए प्रथम श्रेणी की ईंटों व टाईल्स की नई दरें निर्धारित की हैं। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। उन्होंने बताया कि प्रथम श्रेणी ईंट 6200 रुपए प्रति हजार ईंट तथा टाईल्स 6300 रुपए प्रति हजार टाईल्स निर्धारित की गई हैं। उन्होंने स्पष्टï किया कि इन दरों में परिवहन दर, तथा सभी प्रकार की लोडिंग, अनलोडिंग, स्टैकिंग व जीएसटी शामिल होगी। उन्होंने बताया कि जिला रेवाड़ी में सरकारी विकास कार्य के लिए प्रयोग की जाने वाली ईंटें प्रथम श्रेणी की हों और ईंट भïा मालिक यह सुनिश्चित करें कि ईंटों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा गया है और गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न पाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *