विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों व पंचायत प्रतिनिधियों का 11 जून को झज्जर में समारोह पूर्वक सम्मानित करेगी जांगिड़ ब्राह्मण जिला सभा
झज्जर, 28 मई (अभीतक) : अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण जिला सभा अपने समाज के दसवीं और बारहवीं कक्षा के मैरिट में रहे प्रतिभावान विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों व पंचायत प्रतिनिधियों का 11 जून को झज्जर की जांगड़ा धर्मशाला में समारोह पूर्वक सम्मानित करेगी। यह निर्णय रविवार को जांगड़ा धर्मशाला में जिला प्रधान मनमोहन खंडेलवाल की अध्यक्षता में हुई जिला सभा की बैठक में लिया गया। बैठक में जांगिड़ समाज की आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा की गई और आपसी मनमुटाव व अहंकार छोडक़र संगठित होने पर बल दिया गया। सम्मान समारोह 11 जून को जांगड़ा धर्मशाला झज्जर में आयोजित किया जाएगा। सम्मान समारोह में डॉ. नरेश कुमार शर्मा जांगिड़ मुख्य अतिथि होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार मनोज कुमार, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार, सोमबीर ठेकेदार झज्जर व जोगेन्द्र ठेकेदार बहादुरगढ़ विशिष्ट अतिथि होंगे। बैठक में जांगिड़ सभा जुड़े पदाधिकारियों व खंड प्रधानों से गांव और शहर के 10वीं 12वीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों की सूची बनाकर 6 जून तक जिला सभा में जमा कराने का निर्णय लिया गया। ताकि सभी खिलाडिय़ों व विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा सके। जिला अध्यक्ष मनमोहन खंडेलवाल ने बताया कि इस बार के पंचायत चुनाव में सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्य व जिला पार्षद बने जांगिड़ बंधुओं को भी का भी सम्मान किया जाएगा। बैठक में महासभा के प्रदेश संरक्षक अजीत सिंह जांगड़ा, प्रदेश संरक्षक रामप्रकाश जांगड़ा, कैप्टन ईश्वर सिंह, रणसिंह सिलाना, साल्हावास खंड प्रधान नंदकिशोर बाबेपुर, बेरी प्रधान जयभगवान जांगड़ा, करणवीर तुम्बाहेड़ी, जय किशन जांगड़ा, सतीश कुमार मुबारिकपुर, नवरतन नम्बरदार आदि उपस्थित रहे।
कांग्रेस नेता राजकुमार कटारिया ने झज्जर में रेहड़ी वालों को धूप व बरसात से बचाव के लिए तिरंगे बड़े छाते किए वितरित
झज्जर, 28 मई (अभीतक) : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट एवं युवा कांग्रेस नेता राजकुमार कटारिया झज्जर विधानसभा क्षेत्र में अपनी सक्रियता को दिन प्रतिदिन रफ्तार दे रहे हैं। इसी कड़ी में राजकुमार कटारिया रात्रि को झज्जर में आयोजित श्री खाटू श्याम जी मंदिर के जागरण व भंडारे में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। वही अब उन्होंने झज्जर विधानसभा क्षेत्र के गरीब रेहड़ी वालों को धूप व बरसात से बचाव के लिए कांग्रेस नेताओं के चित्रों वाले तिरंगे छाते वितरित करने का अभियान शुरू किया है। राजकुमार कटारिया ने बताया कि सभी गरीब रेहडी वालों को वे छतरियां वितरित कर धूप व बरसात से बचाव का सुरक्षा कवच दे रहे हैं और यह कार्य मानवता के नाते कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य में झज्जर विधानसभा क्षेत्र के सभी रेहडी वालों व छोट दुकानदारों को छतरियां भेेंट करेंगे ताकि उन्हें धूप व वर्षा से बचने में सहायता मिल सके। राजकुमार कटारिया व उनके समर्थकों ने शनिवार व रविवार को रेहडी वालों को ये छाते वितरित करने का अभियान चलाया। दन तिरंगे बड़े साईज के छातों पर कांग्रेस नेता राजीव कटारिया के अलावा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आदि के चित्र प्रिंट किए गए हैं।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय गांव पन्नीवाला मोटा के पीएचसी व डबवाली के सामान्य अस्पताल का किया निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा
चंडीगढ़, 28 मई (अभीतक) : हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने रविवार को जिला सिरसा के गांव पन्नीवाला मोटा के प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर व डबवाली के सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की बारीकी से जानकारी ली। गांव पन्नीवाला मोटा में बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह भी मौजूद रहे। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने गांव पन्नीवाला मोटा व डबवाली के सिविल अस्पताल के प्रांगण में पौधारोपण भी किया तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभपात्रों को चिरायु कार्ड भी वितरित किए। इससे पहले महामहिम राज्यपाल ने डबवाली अग्निकांड की स्मृति में बने स्मारक पर जाकर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की और हादसे में घायलों व पीडि़तों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। सिविल सर्जन डा. मनीष बंसल ने महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय को गांव पन्नीवाला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पन्नीवाला मोटा स्वास्थ्य केंद्र लगभग 30000 जनसंख्या को सेवाएं प्रदान कर रहा है। केंद्र में समय-समय पर लोगों के इलाज के लिए कैंप लगाए जाते हैं जिसमें पन्नीवाला मोटा में तैनात मेडिकल ऑफिसर, दंत चिकित्सक, कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर के द्वारा समय-समय पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। हर माह इस केंद्र में औसतन 15 महिलाओं की डिलिवरी भी करवाई जाती है। उन्होंने सरकार द्वारा दी जाने वाली अनेक प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं यहां उपलब्ध है जैसे महिला प्रसव नवजात बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती का टीकाकरण, नॉन कम्युनिकेबल डिजीज, स्कूली स्तर तक स्वास्थ्य सुविधाएं आंगनबाड़ी में बच्चों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं, टी.बी. के मरीजों के लिए सुविधा, डेंगू व मलेरिया से बचने के लिए समय-समय पर फॉगिंग, आमजन के लिए एंबुलेंस की सुविधा आदि की जानकारी दी।
राज्यपाल ने आयुष्मान / चिरायु योजना के लाभार्थियों को किए कार्ड वितरित
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान पन्नीवाला मोटा व डबवाली के आयुष्मान / चिरायु योजना के लाभार्थियों को हेल्थ कार्ड वितरित किए। उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत कर आयुष्मान योजना से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा, एसडीएम राजेंद्र सिंह, पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा, सीटीएम अजय सिंह, एमएसएमई उप निदेशक दिनेश कुमार, सिंघम होजरी प्रोपराइटर मीनू कुमारी, रामस्वरूप सरपंच, ज्योति सहित होजरी के कारीगर, महिला स्वयं सहायता समूह की महिला व ग्रामीण उपस्थित थे।
श्री श्याम अखंड ज्योति मंदिर में शुभ कलश यात्रा के उपरांत हुआ जागरण एवं भंडारा
श्री श्याम भक्तों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया 14 वां जागरण एवं भंडारा
भाजन गायकों ने मधुर भजनों से किया श्याम बाबा का गुणगाण, मस्ती से झुमे भगत
झज्जर, 28 मई (अभीतक) : शनिवार को श्री श्याम अखंड ज्योति मंदिर में शुभ कलश यात्रा के उपरांत श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का विशाल 14 वां जागरण एवं भंडारा श्री श्याम भक्तों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जागरण के समय ऐसा प्रतीत हो रहा था, मानो झज्जर खाटूमय हो रहा था। जिसमें हजारों की संख्या में श्याम भक्त महिलायें, बच्चे व बुजुर्ग बड़े भाव से जागरण में भंडारे का आनंद ले रहे थे एवं भजन गायकों के भजन सुनते सुनते मंत्रमुग्ध हो रहे थे। भजन संध्या से पहले विधि विधान से श्री श्यााम बाबा का पूजन कराया गया। जिसमें मुख्य यजमान श्री अजीत भारद्वाज, श्री पुनीत, श्री वीरेंद्र यादव, श्री राजेंद्र दहिया, श्री सुरेंद्र हरित उर्फ़ मुन्ना पंडित, जीएसटी ए. कमिश्नर वीरेंद्र सिंह सुरजगढ़ मुख्य पूजा में सम्मिलित रहे। पूजन के उपरांत गायक अंकित शर्मा द्वारा भजन श्याम आ जाओ श्याम आ जाओ द्वारा भक्तों को भावविभोर कर दिया। इनके बाद अमित ढुल एक जोगन मीराबाई थी, एक जोगन में हो गई.. भजन गाया। प्रेरणा मित्तल द्वारा इतनी कृपा सांवरे बनाए रखना.. भजन अभिषेक नामा द्वारा खाटू वाले श्याम तेरी शरण में आ गए। भजन के साथ सभी भक्तों मस्ती में झूम उठे एवं सभी श्याम सेवक श्याम बाबा की सेवा बड़े ही भाव से करते रहे। इसके उपरांत विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह पटका व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। श्याम सेवक श्री सुभाष दीवान, श्री बृजमोहन शर्मा, श्री मनोज दीवान, श्री आजाद दीवान, श्री बाल किशन, श्री सोमबीर अत्री, मनमोहन खंडेलवाल, नीरज भगत, संजीत खन्ना, श्री उमाशंकर वशिष्ठ, सूबे सिंह हरित, श्री मनोज कौशिक, श्री कृष्ण पहलवान, श्री त्रिवेंद्र व्यास पंडित, दीना पंडित, कमल मास्टर, कृष्ण बसवाल, धर्मेंद्र बसवाल, मानु, अनमोल, रवि कुमार, सुरेंद्र बुद्धि राजा, अजीत सैनी, अजीत पांचाल, जयपाल पांचाल, मोनू पांचाल, नीरज, संत सुरेहती, हेमंत शर्मा, अंकुश दुहन, अखिल, दिनेश, सिंघल, भारत दीवान, लोकेश, विक्की, तुषार, रोहित कटारिया, प्रदीप दीवान, दिनेश प्रजापति, कालू स्वामी सहित हजारों श्याम भगत श्याम बाबा के भजनों की मस्ती में झुमते रहे। इस मौके पर विशाल भंडारे काभी आयोजन किया गया।
खरीद एजेन्सी की लापरवाही से बेरी अनाज मंडी सैकड़ों क्विंटल गेहूं बरसात से सड़ा
आढ़तियों का आरोप: खाद्य एवं आपूर्ति विभाग निरीक्षक गेहूं उठान में अपना रहा मनमानी
खरीद बंद होने के 20 दिन बाद तक गेहूं का उठान नहीं
झज्जर, 28 मई (अभीतक) : भ्रष्ट कार्यशैली व लापरवाही के मामले में अक्सर चर्चा में रहने वाली बेरी अनाज मंडी एक बार फिर से सैकड़ों क्विंटल गेहूं बर्बादी के लिए चर्चा में आ रही है। इस बार यहां आढ़तियों ने सैंकडों क्विंटल गेंहू बर्बादी का कारण खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक की कार्यशैली व भेदभाव पूर्ण उठान का बताया है। आढ़तियों का आरोप है कि गेहूं खरीद में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग निरीक्षक ने गेहूं उठान में मनमानी बरती और खरीद बंद होने के 20 दिन बाद तक गेहूं का उठान नहीं हो पाया। जिसके कारण किसानों को भी पेमेंट भी नहीं मिल पाई है। आढ़तियों का कहना है कि उन्होंने अपने वाहनों से भी बहुत सा गेंहू भंडारण के लिए भेजा और गेंहू को कई बाद परेशान करने के लिए स्टोर से वापिस करने का भी आरोप लगाया है। आढ़तियों का आरोप यह भी है कि जिन आढ़तियों ने पहले दो रूपये प्रति बैग और बाद में चार रूपये प्रति बैग दिए उनको सुविधाएं दी गई। यह जांच का विषय है कि ये शुल्क किसे दिया गया। इस बार अपै्रल व मई माह में हुई बेमौसमी बरसात के कारण बेरी अनाज मंडी में सैकड़ों क्विंटल गेहूं खुले आसमां के तले पड़ा होने और खरीद के बाद भी उठाान न होने के कारण गिला होकर सड़ कर खराब हो गया है। जिसकी मार कुछ आढ़तियां पर पड़ी है। आढ़तियों का आरोप है कि यहां पिछले कई वर्षों से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का एक निरीक्षक सेवारत है। जिसकी मनमानी व अपने चेहते आढ़तियों का गेहूं खरीद व उठान में भी पूरा सहयोग करता है और चेहते कई आढ़तियों का खराब हुआ गेहूं भी स्टोर में भिजवा चुका है और करीब दर्जनभर आढ़तियां के साथ अन्याय कर रहा है और उनके सही गेहूं का उठान खरीद बंद होने के 20 दिन बाद तक नहीं करा रहा है। जिसके कारण बरसात में गेहूं भीगकर खराब हो रहा है। महेंद्र सिंह व कई अन्य आढ़तियों का कहना है कि वे सीएम विंडो, डायरेक्टर फूड एंड सप्लाई विभाग सहित कई स्थानों पर इस सम्बंध में शिकायत भी कर चुके हैं और सैकड़ों क्विंटल गेहूं खराब होने का भी हवाला दिया जा चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। उनका यह भी कहना है कि सीएम फ्लाइंग व विजिलेंस को भी वे शिकायत भेज चुके हैं। लेकिन वहां भी उन्हें उनके साथ न्याय नहीं हुआ है। बरसात के बाद मंड़ी में सैकड़ों क्विंटल गेहूं पानी व कीचड़ में पड़ा सड़ रहा है। जिससे मंडी में हर तरफ बदबू का साम्राज्य है और बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई है। बहुत से आढ़तियों द्वारा खराब हुआ गेहूं मुर्गी फार्म हाउसों को कौडिय़ों के भाव बेचना पड़ रहा है और जिससे आढ़तियों को भारी नुकसान हुआ है। आढ़तियों का कहना है कि उन्हें अपनी जेब से किसान को खराब हुए गेंहू की कीमत की भरपाई करनी पड़ेगी और ऐसा ट्रांसपोर्ट व खरीद एजेंसी के निरीक्षक के मनमानी व लापरवाही के कारण हो रहा है।
बुराईयों का त्याग कर अच्छाईयों को ग्रहण करने का लें संकल्प : राजेश भाटिया
फरिदाबाद, 28 मई (अभीतक) : धूमधाम से मनाया गया 3डी/42 स्थित समृति श्री हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर पवन मटोलिया एवं परिवार द्वारा श्री खाटू श्याम जी की स्थापना की गई ततपश्चात श्री बाला जी महाराज एवं श्री खाटू श्याम बाबा की चौकी का आयोजन किया गया, उसके उपरांत छोटी कंचन द्वारा केक काटकर विशाल भंडारे का आरंभ किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम को सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्केट नंबर 1 फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया के संयोजन में आयोजित किया गया, जिसमें शहर के गणमान्य लोगों ने बढ़चढकऱ अपनी भागीदारी निभाई। इस मौके पर राजेश भाटिया ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना 46 वर्ष पूर्व श्री मिलापचंद द्वारा हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना द्वारा की गई थी एवं उन्होंने कहा कि, जिस प्रकार से हनुमान जी ने भगवान राम की सहायता करके रावण का नाश करने में अहम भूमिका निभाई, उसी प्रकार आज हम सभी को अपने अंदर छुपी बुराईयों का अंत करके अच्छाईयों को ग्रहण करना चाहिए क्योंकि अच्छा व्यक्ति ही सशक्त समाज निर्माण में अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि आज इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई है तथा बालाजी एवं श्री खाटू श्याम बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। अंत में प्रधान राजेश भाटिया ने फरीदाबाद वासियों को आगामी 14 एवं 15 जून को होने जा रहे सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्केट नंबर 1 के वार्षिकोत्सव का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर पवन मटोलिया, मधुसूदन, राजकुमार, मनोज, कमल, रोहित, मोहित, पियूष, शुभम, मेघा, विमल खंडेलवाल समस्त मटोलिया परिवार के अलावा प्रधान राजेश भाटिया की धर्मपत्नी जनक भाटिया, अंजलि मटोलिया, निशा, आभा, पुष्पा, सरला, सरिता कविता, नंदराम पाहिल, सीमा सितोरिया, गजेंद्र भड़ाना, परविंदर सिंह, बॉबी सितोरिया, मनोज नासवा, योगेश ढींगरा, राजकुमार बोहरा, अमित टंडन, सुरेंद्र गेरा, राजेश भाटिया (कानपुर वाले), उजागर सिंह, शक्ति सेवादल के प्रधान मोहनलाल अरोड़ा, श्री मां काली मंदिर के प्रधान राकेश रक्कू, बंसीलाल कुकरेजा, कैलाश गुगलानी, राजेश, अनिल, परमेश्वर जी, पीएल खंडेलवाल ललित, चंदर सभी खंडेलवाल बंधु के अलावा राजे भाटिया, हरिंदर भाटिया, अजय शर्मा, सचिन भाटिया, अमर बजाज, अरविंद शर्मा, कुणाल वर्मा, लक्ष्मण सिंह, पवन सिंह, जितिन गांधी, किशन कुमार आहूजा, प्रेम बब्बर, रिंकल भाटिया, गगन अरोड़ा, कुणाल बब्बर, आशीष अरोड़ा, पंकज अरोड़ा, गौरव गुलाटी, रविंद्र गुलाटी, अनुज नागपाल, संदीप कुमार, वेद भाटिया, चुन्नीलाल खत्री, मनोज अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, जीडी शर्मा, राजीव चावला, पुरुषोत्तम माटा, गौरव भाटिया सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मिला सम्मान
झज्जर, 28 मई (अभीतक) : आज गंगा स्कूल कबलाना में 12वीं कक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले और मेरिट प्राप्त विद्यार्थियों को संस्थान की तरफ से सम्मानित किया गया बच्चों को विद्यालय में बुलाया गया और उनका मुहँ मीठा करवा कर, फूल माला पहनाकर ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई इस अवसर पर चेयरमैन श्री भारत गुप्ता, निदेशक कर्नल श्री अशोक पॉल और मैडम उषा चौहान ने बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की और उनको आगामी नवीनतम शिक्षा प्रणाली के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में मैडम उषा चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया सभी बच्चों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
आइये जानें अपने बच्चे को अध्यापकों संग श्रंखला के तहत संस्कारम में आयोजित की गई कक्षा तीसरी से आठवीं तक की पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग
झज्जर, 28 मई (अभीतक) : खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में रविवार को कक्षा तीसरी से आठवीं तक की शिक्षण सत्र 23-24 की पहली अध्यापक अभिभावक मीटिंग का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि संस्कारम स्कूल अपने विद्यार्थियों के लिए हर महीने पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन करता है ताकि अध्यापकों और अभिभावकों के बीच ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों की शैक्षणिक और सह शैक्षणिक गतिविधियों और उनकी तरक्की को लेकर परिचर्चा की जा सके। परेंग्ट्स टीचर्स मीटिंग की शुरुआत छात्रा मानवी के दादाजी द्वारा दीप प्व्र्जलन से की गई। संस्कारम में विद्यार्थियों की इंग्लिश स्पीकिंग को और बेहतर बनाने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित टीम द्वारा स्पेशल क्लासेज लगाई जाती हैं। पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग में अभिभावकों द्वारा अपने होनहारों के अध्यापकों संग मिलकर उनकी पढाई से सम्बंधित परिचर्चा की तो साथ ही साथ ये भी जाना की खेलों और सांस्कृतिक किर्याकलापों में उनका बच्चों की कितनी भागीदारी है। पूरे दिन संस्कारम परिसर में विद्यार्थियों और उनके संग आये अभिभावकों का तांता लगा रहा। कहीं पर अभिभावक स्पोट्र्स की जानकारी ले रहे थे तो कहीं विंग हेड से अपने बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए सलाह लेते दिखे तो कोई क्लास इंचार्ज संग अपने बच्चों की प्रोग्रेस रिपोर्ट पर वार्तालाप कर रहे थे। न्यू बिल्डिंग में जहाँ कक्षा तीसरी से पांचवीं तक तो मिडिल विंग में कक्षा छठी से आठवीं तक की पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया गया। ग्रीष्मकालीन अवकाश से पहले आयोजित इस मीटिंग के लिए अभिभावक अध्यापकों का आभार और उनसे सलाह मशविरा करते दिखे कि किस प्रकार छुट्टियों को प्रभावी और उपयोगी बनाया जा सकता है। अभिभावकों और विद्यार्थियों से बातचीत में संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने विद्यार्थियों को गर्मी की छुट्टियों को अध्यापकों द्वारा दिए गये गृहकार्य के अलावा किसी रमणीक या ऐतिहासिक स्थान पर घूमने,कोई नई विधा को सीखने, दादा दादी जी से उनके जीवन की शिक्षाप्रद अनुभवों से सीखने, पाठ्यक्रम के अलावा पुस्तकें पढऩे के लिए प्रेरित किया और छुट्टियों को यादगार बनाने का वायदा लिया।
झज्जर-बादली रोड के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर गांव जहांगीरपुर में धरने पर बैठे ग्रामीण
झज्जर, 28 मई (अभीतक) : झज्जर-बादली रोड के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर आखिरकार बादली विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण गांव जहांगीरपुर में धरने पर बैठ गए हैं। रविवार को धरने पर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि जब तक झज्जर-बादली मार्ग का निर्माण नहीं होता है तब तक धरना जारी रहेगा। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों को इस मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं। लेकिन सडक़ का निर्माण नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और सडक़ पर हादसे हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी के नेता मास्टर रणबीर गुलिया खुलकर ग्रामीणों का इस रोड़ के निर्माण के लिए साथ दे रहे हैं। वहीं धरने पर पहुंचकर बादली विधायक कुलदीप वत्स ने भी समर्थन दिया। विधायक कुलदीप वत्स कहा कि विधानसभा में भी इस रोड के निर्माण की मांग उठा वे चुके हैं लेकिन सरकार सुन नहीं रही है। आम आदमी पार्टी नेता मास्टर रणबीर गुलिया ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि जब तक सडक़ का निर्माण नहीं होगा तब तक वे पीछे नहीं हटेंगे। उल्लेखनीय है कि झज्जर-बादली मार्ग पूरी तरह से टूट चुका है और जगह-जगह गहरे गढ़े बने हुए हैं। इस सडक़ का पुनर्निर्माण नेताओं के लिए राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी चल रहा है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह व पीडब्ल्यूडी के अधिकरी टेडर होने और जल्द कार्य आरंभ होने की बात कह चुके हैं।
कॉलेजों में दाखिलों की प्रक्रिया शुरू
05 जून से खुलेगा एडमिशन पोर्टल, 19 जून तक होंगे आवेदन
झज्जर, 28 मई (अभीतक) : उच्चतर शिक्षा विभाग ने विभिन्न कॉलेजों में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए और बीसीए आदि स्नातक कक्षाओं के दाखिलों के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर के मीडिया प्रभारी डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि विद्यार्थी 05 जून से उच्चतर शिक्षा विभाग के एडमिशन पोर्टल admissions.highereduhry.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 19 जून है। दस्तावेजों की ऑनलाइन वेरिफिकेशन 08 जून से 23 जून तक होगी। मेरिट लिस्ट एक जुलाई से 20 जुलाई के बीच जारी की जाएगी, जिसका विवरण बाद में एडमिशन पोर्टल पर दिया जाएगा। कक्षाएं 21 जुलाई से शुरू होंगी। खाली सीटों को भरने के लिए 21 जुलाई को ही दोबारा एडमिशन पोर्टल खुलेगा और उसी दिन से ओपन काउंसलिंग भी शुरू होगी।
आवेदन की लगेगी फीस
सभी विद्यार्थियों से आवेदन की रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपए ली जाएगी। ओपन काउंसलिंग के लिए भी पहले हफ्ते में 100 रुपए लेट फीस ली जाएगी और दूसरे हफ्ते के दौरान प्रतिदिन 100 रुपए अतिरिक्त लेट फीस लगेगी।
किन बातों का ध्यान रखें विद्यार्थी
विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अपने फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी, मैट्रिक और बारहवीं कक्षा के सर्टिफिकेट की कॉपी, स्कूल से जारी मूल चरित्र प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, आरक्षण का लाभ लेने के लिए उस केटेगरी के जरूरी प्रमाण पत्र अपने साथ तैयार रखें। हरियाणा के सभी विद्यार्थियों के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है। विद्यार्थी ध्यान से अपना ऑनलाइन आवेदन भरें क्योंकि आवेदन के फाइनल सबमिशन के बाद किसी बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी। बीए जैसे जिन पाठ्यक्रमों में एक से ज्यादा सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन हैं, वहां विद्यार्थियों को कम से कम तीन कॉम्बिनेशन भरने जरूरी हैं।
मेरिट से होंगे दाखिले
दाखिला मेरिट आधार पर होगा और बारहवीं के बेस्ट फाइव सब्जेक्ट्स के अंक और निर्धारित वेटेज को जोडक़र मेरिट बनाई जाएगी। दाखिलों में सरकार की आरक्षण नीति का पूरी तरह पालन किया जाएगा। विद्यार्थी जिस कॉलेज की फस्र्ट चॉइस भरेंगे, वहां उनके डॉक्यूमेंट की ऑनलाइन वेरिफिकेशन होगी। वेरिफिकेशन के लिए विद्यार्थियों को कॉलेज जाने की जरूरत नहीं है।
ऑनलाइन जमा होगी फीस
एडमिशन फीस ऑनलाइन जमा होगी और लड़कियों तथा हरियाणा के एससी विद्यार्थियों की ट्यूशन फीस नहीं लगेगी। प्राइवेट कॉलेजों में ओपन काउंसलिंग के दौरान ऑफलाइन फीस ली सकती है।
झज्जर जिले के कॉलेज
झज्जर जिले में 12 सरकारी, 02 सरकारी सहायता प्राप्त तथा 02 सेल्फ फाइनेंस प्राइवेट कॉलेज हैं। सरकारी कॉलेज झज्जर, बहादुरगढ़, छारा, बिरोहड़, दूबलधन, बादली, बहू, जसौर खेड़ी, दुजाना, मातनहेल और कुलाना में हैं जबकि बहादुरगढ़ का वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय और झज्जर का महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज हैं और इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला महाविद्यालय, झज्जर तथा जीएवी कॉलेज, पटौदा सेल्फ फाइनेंस कॉलेज हैं।
नेहरू कॉलेज में हैं 1180 सीट
राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में स्नातक कक्षाओं की 1180 सीट हैं, जिनमें बीए की 480, बीकॉम की 160 बीएससी नॉन मेडिकल की 300, बीएससी मेडिकल की 80, बीबीए की 80 तथा बीसीए की 80 सीटें हैं।
जिलास्तरीय कबीर जयंती में शिरक़त करेंगे हरियाणा के राज्यपाल
कबीर जयंती में मुख्यातिथि शिरक़त करेंगे महामहिम
सोनीपत, 28 मई (अभीतक) : संत कबीर साहब के प्रकट दिवस पर सोनीपत के जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन में हरियाणा राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय मुख्यातिथि के रूप में शिरक़त करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन जीवीएम कालेज में मंगलवार 6 जून को किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए रविवार को एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधानसभा झज्जर उम्मीदवार डॉ. राकेश मेहरा ने शिरक़त करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए विचार सांझा किये। मीटिंग में सोनीपत जि़ले के गांव, हल्के व वार्ड निवासियों ने भाग लिया। मीटिंग में भाजपा नेता पवन दुग्गल, अशोक बागड़ी, विनोद मोरवाल, बलराज बामनिया, रविन्द्र मास्टर, ओमप्रकाश मेहरा, राजबीर सिंह,सत्यवान लड़वाल, डॉ बलविंदर, दिलबाग सिंह व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
भाजपा का अहंकार सातवें आसमान पर पहुँच गया है : दीपेन्द्र हुड्डा
मुख्यमंत्री जनसंवाद के नाम पर खुले में जनता का अपमान कर रहे- दीपेन्द्र हुड्डा
हरियाणा की जनता भ्रष्टाचार के डबल इंजन को समय आने पर जवाब देगी – दीपेन्द्र हुड्डा
जिस जुबान से चुनाव में बड़े बड़े वायदे करके वोट बटोरे थे उस जुबान पर हरियाणा के हितों की बात पर ताले कैसे लग जाते हैं – दीपेंद्र हुड्डा
नशा और अपराध की जड़ बेरोजगारी है – दीपेंद्र हुड्डा
प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम, बुजुर्गों को 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन देंगे – दीपेंद्र हुड्डा
गृहणियों को 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर, हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे- दीपेंद्र हुड्डा
हिसार, 28 मई (अभीतक) : सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज उकलाना हलके के गाँव कुलेरी में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा का अहंकार सातवें आसमान पर पहुँच गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जनसंवाद के नाम पर खुले में जनता का अपमान कर रहे हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की सफलता और चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर इस सरकार ने जनसंवाद कार्यक्रम शुरु किया है। लेकिन मुख्यमंत्री का जनसंवाद कार्यक्रम जनअपमान में बदल गया है। प्रदेश की इस अहंकारी सरकार ने हरियाणा को विकास की पटरी से उतार दिया है। जो हरियाणा 2014 तक प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश सहित विकास के हर पैमाने पर नम्बर-1 हुआ करता था वो आज बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, नशे और भ्रष्टाचार में नम्बर-1 बन गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के कई अफसरों पर करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। बेरोजगारी में हरियाणा देश में नंबर 1 पर है, ये भारत सरकार के आंकड़े बता रहे हैं। हर घर में बेरोजगार नौजवान हैं। न प्राईवेट सेक्टर में और न ही सरकारी क्षेत्र में कोई रोजगार आया। हरियाणा में 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि चुनाव बेहद करीब है अब भाजपा सरकार के गिनती के दिन रह गए हैं। हरियाणा के आम जन ने इस सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है और भ्रष्टाचार के डबल इंजन को समय आने पर जवाब देंगे। हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम का आयोजन उकलाना के पूर्व विधायक नरेश सेलवाल ने किया। दीपेंद्र हुड्डा आज उकलाना में आयोजित करीब आधा दर्जन से भी अधिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जिस जुबान से चुनाव में बड़े बड़े वायदे करके वोट बटोरे थे उस जुबान पर हरियाणा के हितों की बात पर ताले कैसे लग जाते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा से एक के बाद एक बड़ी परियोजनाएं जाती रही लेकिन खुद को डबल इंजन सरकार कहने वालों के मुंह पर ताला लगा रहा। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा का एकमात्र दूरदर्शन केंद्र हिसार हमेशा के लिये बंद कर दिया गया, लेकिन इस सरकार के मुंह का ताला नहीं खुला। इसी तरह यूपीए सरकार के समय उनके द्वारा हजारों करोड़ रुपये का मंजूरशुदा इंटरनेशनल एअरपोर्ट, रेल कोच फैक्ट्री दूसरे राज्य में चला गया, लेकिन ये सरकार चुप बैठी रही। बाढ़सा एम्स परिसर में मंजूर कराए गए राष्ट्रीय महत्त्व के कई बड़े संस्थानों को आगे बढ़ाने का पैसा दूसरी जगहों पर चला गया लेकिन सरकार के मुंह पर लगा ताला नहीं खुला। देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली खिलाड़ी बेटियां दिल्ली के जंतर-मंतर पर 1 महीने से भी ज्यादा समय से तपती गर्मी में सडक़ों पर इंसाफ मांग रही है। लेकिन हरियाणा सरकार के मुंह से एक शब्द नहीं निकल रहा। उन्होंने कहा कि जब देश की सबसे प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा में हरियाणा के युवा काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो फिर हरियाणा की सरकारी नौकरियों में ज्यादातर युवा बाहर के क्यों लगाये जा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या पिछले 9 साल में हरियाणा का शिक्षा तंत्र इतना चरमरा गया है कि प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिये काबिल युवा नहीं मिलते। अगर काबिल युवा हरियाणा में हैं तो फिर दूसरे प्रदेशों से क्यों भर्ती की जा रही है इसके लिये सरकार दोषी है। और अगर प्रदेश में काबिल युवा नहीं हैं तो इसका मतलब है कि हरियाणा के शिक्षा तंत्र को तबाह कर दिया है जिसके लिये ये सरकार पूर्ण रूप से दोषी है। उन्होंने कहा कि नशा और अपराध की जड़ बेरोजगारी है। बेरोजगार युवा हताश होकर नशे की जकड़ में चला जाता है और जब उसके नशे की पूर्ति नहीं हो पाती तो बड़े से बड़ा अपराध कर डालता है। दीपेन्द्र हुड्डा ने हाथ से हाथ जोड़ो के संकल्प दोहराते हुए कहा हाथ से हाथ जोड़ो यानी हरियाणा के हर भाई को प्रेम की डोर से जोड़ो, किसान को एमएसपी गारंटी से जोड़ो, नौजवानों को रोजगार से जोड़ो। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम से और बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन से जोड़ो। गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व 2 कमरे के मकान से जोड़ो। हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली से जोड़ो। खिलाडिय़ों को पदक लाओं पद पाओ नीति से जोड़ो, हर गृहणी को 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर से जोड़ो, ओबीसी वर्ग की आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख से जोड़ो, हाथ से हाथ जोड़ो यानी प्रदेश के हर गाँव शहर को पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय वाले विकास से जोड़ो।
आज जहांगीरपुर बस स्टेशन पर झज्जर-बादली रोड के निर्माण को लेकर धरना स्थल पर पहुँचकर धरने को समर्थन दिया। इस दौरान वहाँ उपस्थित समस्त सरदारी व गांववासियों को संबोधित किया। इस रोड के निर्माण को लेकर विधानसभा में भी मैंने लगातार आवाज उठाई है और आगे भी मैं अपने हल्कावासियों की मांग व हक की लड़ाई रोड से लेकर विधानसभा तक लडूंगा एवं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूँगा। इस दौरान आप सभी से मिले प्यार, आशीर्वाद व मान सम्मान के लिए मैं तह दिल से आप सभी धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हूँ।
कुलदीप वत्स
विधायक बादली
बिना भेदभाव गांव और शहर का समान विकास करवा रही मनोहर सरकार : बिजेन्द्र दलाल
कुलासी गांव में जनसम्पर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों से किया सीधा संवाद
फूलमालाओं से ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत
नए संसद भवन के लिए देशवासियों को दी बधाई
बहादुरगढ़, 28 मई (अभीतक) : भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक बिजेन्द्र दलाल ने जनसम्पर्क अभियान के तहत कुलासी गांव में ग्रामीणों से सीधा संवाद किया है। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूलमालाओं के साथ बिजेन्द्र दलाल का जोरदार स्वागत भी किया। बिजेन्द्र दलाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोकार्पित एतिहासिक नए संसद भवन के लिए लोगों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश का गौरव विश्व पटल पर बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल प्रदेशवासियों के कल्याण में लगे हुए हैं। हरियाणा एक और हरियाणवी एक की विचारधारा पर काम करते हुए हर व्यक्ति के कल्याण का स्वप्न साकार हो रहा है। स्कूलों का अपग्रेड किया जा रहा है। दयालु योजना के जरिए प्राकृतिक आपदा और दुर्घटना की स्थिती में जान जाने या फिर दिव्यांग होने की स्थिती में भी हर वर्ग के लोगों को 1 लाख से 5 लाख तक आर्थिक सहायता देने का काम किया। दुकानदार और व्यापारियों को आकस्मिक नुकसान होने पर बीमा का लाभ दिया। प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होने पर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से 30 हजार से ज्यादा प्रति एकड़ मुआवजा देने का काम किया। जिन किसानों ने फसल बीमा नही करवाया उन किसानों का हरियाणा सरकार ने अपने कोष से 15 हजार रूप्ए एकड़ के हिसाब से मुआवजा देने का काम किया। रिकॉर्ड 24 से 72 घंटे के भीतर किसान की फसल का पूरा भुगतान उसके खाते में देने का काम किया। खेत में सिंचाई के लिए किसानों को सोलर पम्प सैट पर भारी सब्सिडी देने का काम किया। गांवों के विकास के लिए गलियों के निर्माण से लेकर पेयजल मुहैया करवाने का काम किया। गांवो में 24 घंटे बिजली देने की शुरूवात मनोहर सरकार ने उज्जवला योजना के तहत की। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि विपक्षी पार्टियां केवल झूठ की राजनीति करती है। लोगों की भावनाओं को भडक़ाकर सिर्फ अपना उल्लू सीधा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसी के साथ कोई भेदभाव नही होता है। हर वर्ग हर व्यक्ति को उसका पूरा हक और पूरा न्याय मिलता है। इस मौके पर गांव की सरपंच गीता, राजेश, बबीता, निर्मला, भानमति, रोशनी, राजेश, वेदपाल, राकेश, राजेश, भूरा, सोनू, रवि, नवीन, संदीप, अर्जुन, इंद्र सिंह, पोपी, सुमित, राहुल, दीपक, साहिल, अजय, विजय, अंकित और देवेन्द्र सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
जनसम्पर्क अभियान के दौरान कुलासी में भाजपा नेता बिजेन्द्र दलाल का स्वागत करते हुए ग्रामीण
कुलासी गांव में ग्रामीणों के साथ जनसम्पर्क अभियान के दौरान भाजपा नेता बिजेन्द्र दलाल
बेरी गेट में कढ़ी चावल का बाटा गया प्रसाद
अन्न का दान करना अच्छा माना जाता हैं।
झज्जर, 28 मई (अभीतक) : गर्मी के मौसम में शहर में कई स्थानों पर समाजसेवी संस्थाओं ने ठंडे मीठे पानी की छबील लगाई गई और कही पर कढ़ी चावल का प्रसाद बाटा गया। वही बनारसी दास बाल्मीकि मार्ग स्थित बेरी गेट में डाक्टर मंजीत सिंह के नेतृत्व में कढ़ी चावल का प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। बड़ी संख्या में क्षेत्र के आसपास के लोगों और रहागिरों ने कढ़ी चावल का प्रसाद ग्रहण किया। डाक्टर मंजीत ने कहा कि इस तरह के कार्य से पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि ज्येष्ठ मास का हमारी जिंदगी में महत्व है। अन्न का दान करना अच्छा माना जाता हैं। शहर के डायमंड चौक पर कौमल ज्वेलर्स व्यापारी ने ठंडे मीठे पानी की छबील लगाई। वहा से गुजरने वाले रहागिरो को रोककर ठंडा मीठा जल पिलाकर सेवा कर पुण्य कर्म किया।
रहागिरों को कढ़ी चावल का प्रसाद वितरण करते हुए
चेयरपर्सन नीलम अहलावत नें ग्रामिणों को बताएं सहकारी बैंक से जुडऩे के लाभ
प्रत्येक वर्ग के उत्थान में सहकारी बैंक निभा रहा अहम भुमिका – नीलम अहलावत
बादली, 28 मई (अभीतक) : बादली क्षेत्र के गांव समसपुर माजरा, सुबाना एवं ढाकला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासिंयों को दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 की चेयरपर्सन एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एसोशिएशन हरियाणा की प्रधान नीलम अहलावत नें बैंक व हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से जुडऩें के लिए जागरुक किया। नीलम अहलावत का बैंक की चेयरपर्सन बनने के बाद गांव में पहली बार पहुंचने पर ग्रामवासियों नें पुष्प मालाओं व पगड़ीे पहनाकर जोरदार स्वागत किया। नीलम अहलावत नें कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सहकारिता से जुडक़र ही सभी वर्गो का उत्थान सम्भव है क्योंकि सहकारिता का मतलब ही एक सब के लिए और सब एक के लिए है और यह सर्वविदित है कि किसान किसी एक के लिए अनाज नहीं उगाता किसान के द्वारा उगाए गए अनाज से सब का भरण-पोषण होता है। किसानों के उत्थान में सहकारी बैंक अहम भुमिका निभा रहे हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण व उत्थान के लिए कृत संकल्प है। सरकार किसानों के लिए नई-नई योजनाएं लागू कर रहीं है ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति और मजबूत बन सके। उन्होंनें कहा कि सरकार ने किसानों को फायदा देने के लिए मृदा स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड बनवाए हैं। मिट्टी की जांच के लिए प्रदेश में लैब स्थापित की जा रहीं हैं ताकि किसान अपनी मिट्टी की जांच करवा सके ताकि किसानों का पता चल सकेगे कि उसके खेत में कितने मिनरल पानी और खाद की जरुरत है। किसान उसी के मुताबिक अपनी फसल की पैदावार ले सकेंगें। उन्होंनें कहा कि सरकार जनसेवा को समर्पित होकर जनहितकारी योजनाओं को लागू कर रही है। आमजन को हर सम्भव सुविधा मिलें इसके लिए आधारभूत ढांचा विकसित किया जा रहा है। समाज का कोई भी व्यक्ति आर्थिक आधार पर पिछड़ा न हो ऐसे में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से जरुरतमंद लोगो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार मे सहभागी बनाया जा रहा है। बतौर प्रथम महिला चेयरपर्सन नीलम अहलावत जिलेभर के प्रत्येक वर्ग के मध्य पहुंचकर सहकारिता के प्रचार के साथ-साथ जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 से जुडऩे के लाभ बता रहीं है। दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 के द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से महिलाओं को संयुक्त देयता समूह (ज्वांईट लाईविलिटी ग्रुप) की संरचना कर उन्हें पचास हजार तक की धनराशि उन्हें काम शुरु करने के लिए दी रही है। जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में एक अनूठा कदम है।
आठ से दस साल पहले बने आधार अपडेट कराना अनिवार्य : डीसी
आगामी 14 जून तक अपडेट कराने के लिए नहीं लगेगा शुल्क
झज्जर, 28 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कराने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके लिए नागरिक आगामी 14 जून 2023 तक अपने आधार कार्ड को निशुल्क अपडेट करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला में जिन व्यक्तियों ने पिछले आठ या दस सालों में आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है,ऐसे व्यक्ति को अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र और स्वयं का पहचान पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा। यूआईडीएआई ने 14 जून तक ऑनलाइन आधार अपडेट कराने के लिए शुल्क माफ कर नागरिकों को राहत प्रदान की है। डीसी ने बताया कि माई आधार पोर्टल से आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है,वहीं माई आधार एप में जहां पहचान पत्र के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची भी है, पते का प्रमाण भी उपलब्ध है। कैप्टन शक्ति सिंह ने जिलावासियों से इस निशुल्क सेवा का लाभ उठाते हुए आधार कार्ड अपडेट कराने का आह्वान किया है,साथ ही ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि आठ से दस साल पहले बने आधार अपडेट कराना जरूरी है ।
ऑनलाइन जमाबंदी सिस्टम से सुशासन का सपना हो रहा साकार
माउस की एक क्लिक पर मिल रही जमाबंदी की ऑनलाइन फर्द
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी
झज्जर, 28 मई (अभीतक) : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकतम शासन, न्यूनतम सरकार के अपने सिद्धांत पर चलते हुए नागरिक केंद्रित सेवाओं को ऑनलाइन किया है। प्रदेश सरकार द्वारा पारदर्शी सुशासन की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए हरियाणा में जमाबंदी की ऑनलाइन फर्द (कॉपी) ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए वेब-हैलरिस प्रणाली का उपयोग करते हुए भूमि अभिलेख प्रबंधन कार्यों का कम्प्यूटरीकरण किया गया है, जिसके तहत अब किसानों को जमाबंदी की फर्द माउस की एक क्लिक पर ऑनलाइन मिल उपलब्ध कराई जा रही है। डीसी ने बताया कि सरकार की ओर से लागू की गई ऑनलाइन जमाबंदी प्रणाली सुशासन की दिशा में मनोहर सरकार द्वारा उठाया गया एक सराहनीय कदम है। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग ने प्रदेशभर की सभी तहसीलों व उप-तहसीलों में वेब-हैलरिस प्रणाली का उपयोग करते हुए भूमि अभिलेख प्रबंधन कार्यों का कम्प्यूटरीकरण किया है। इसके बावजूद किसानों को जमाबंदी के प्रिंट को पटवारी से सत्यापित करवाना पड़ता है, जिससे उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ता है। परंतु अब किसान जमाबंदी की डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त फर्द jamabandi.nic.in पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं।
सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार के लिए आवेदन 15 सितंबर तक : डीसी
पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री हैं सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
झज्जर, 28 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों नामत: पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री के लिए ऑनलाइन नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2023 है। उन्होंने बताया कि नामांकन अथवा अनुशंसा केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल अवाड.र्जीओवी.इन पर ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। नामांकन करने वाले व्यक्ति एक व्याख्यात्मक प्रशस्ति-पत्र (अधिकतम 800 शब्द) भी जिसमें अनुसंशित व्यक्ति की संबंधित क्षेत्र/विषय में विशिष्ट और अनन्य उपलब्धियों/सेवाओं का स्पष्ट उल्लेख हो, प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बताया कि महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग लोगों तथा समाज की निस्वार्थ सेवा करने वाले लोगों में से उन प्रतिभावान व्यक्तियों की पहचान हेतु मिलकर प्रयास किये जाये, जिनकी उत्कृष्टता और उपलब्धियां वास्तव में सम्मान की हकदार हैं। डीसी ने बताया कि पद्म पुरस्कार, अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री, देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं। वर्ष 1954 में स्थापित इन पुरस्कारों की घोषणा हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। यह पुरस्कार कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक कार्य, नागरिक सेवाओं, व्यापार और उद्योग जैसे सभी क्षेत्रों/विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवाओं के लिए उत्कृष्ट-कार्य को मान्यता प्रदान करने के लिए प्रदान किए जाते हैं। जाति, व्यवसाय, पद या लैंगिक भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को छोडक़र सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं। इस संबंध में और अधिक विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट एमएचए.जीओवी.इन और पद्म पुरस्कार पोर्टल पदमा अवाड.र्र्जीओवी.इन पर पुरस्कार और पदक शीर्षक के तहत व कानून और नियम वेबसाइट पर पदमाअवाड.र्जीओवी.इन/अबाउटअवार्डएएसपीएक्स पर उपलब्ध कराई गई है।
मातृशक्ति उद्यमिता योजना से आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं
मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत महिलाओं को उपलब्ध कराया जाता है 3 लाख का ऋण
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी
झज्जर, 28 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सरकार महिलाओं को सशक्त स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिनके माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सहायता से लेकर स्वरोजगार स्थापित करने में सहायता प्रदान की जाती है। डीसी ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में मातृशक्ति उद्यमिता योजना शुरू की है। इस योजना का लाभ महिलाओं को केवल तभी प्रदान किया जाएगा जब उनकी पारिवारिक आय 5 लाख या फिर इससे कम हो, साथ ही महिला की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा वह पूर्व के किसी ऋण मामले में डिफाल्टर नहीं होनी चाहिए। महिला का हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है। यह योजना महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहद कारगर सिद्ध होगी तथा उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि योजना के माध्यम से महिलाओं को 3 लाख तक का ऋण 7 प्रतिशत ब्याज दर की छूट पर उपलब्ध करवाया जाता है। इस ऋण के माध्यम से महिलाएं स्वरोजगार स्थापित करके दूसरे नागरिकों को भी रोजगार प्रदान कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि योजना से जुड़ी जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस को कार्यालय हरियाणा महिला विकास निगम झज्जर से संपर्क किया जा सकता है।
सैनिक परिवार भवन आईटीआई में कम्प्यूटर, स्टैनो हिंदी व अंग्रेजी में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित
झज्जर, 28 मई (अभीतक) : सैनिक परिवार भवन आईटीआई कैमलगढ़ मोड़ झज्जर में संचालित है, जिसमें एक-एक वर्ष के कम्प्यूटर, स्टैनो हिंदी, स्टैनो इंग्लिस में प्रशिक्षण दिया जाता है। संस्थान के प्रवक्ता ने बताया कि प्रत्येक कोर्स मेंं 24 सीटें हैं। उन्होंने बताया कि सभी कोर्स नेशनल कौंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग से मान्यता प्राप्त है। प्रवक्ता ने बताया कि उम्मीदवार अपना आधार कार्ड, फैमिली आईडी, फोटो, एजुकेशन सर्टिफिकेट और यदि आवेदनकर्ता आरक्षित श्रेणी से है तो जाति प्रमाण पत्र लेकर सैनिक परिवार भवन से संपर्क कर सकता है।
शिक्षित समाज ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकता है : डॉ. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने रविदासिया समाज सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
चंडीगढ़, 28 मई (अभीतक) : प्रदेश के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने आज टोहाना में रविदासिया समाज सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि संत शिरोमणी गुरु रविदास जी किसी एक जाति या सम्प्रदाय के ही गुरु नहीं थे वह पूरी मानव जाति को रास्ता दिखाने वाले महापुरुष थे। गुरु रविदास जी की शिक्षाएं आज भी प्रकाश स्तम्भ की तरह समाज का मार्गदर्शन कर रही हैं जिनको वर्तमान सरकार ने अमलीजामा पहनाने का काम किया है। टोहाना की जनता द्वारा किये गए स्नेहपूर्ण अभिनदंन के लिए सहकारिता मंत्री ने आभार व्यक्त किया और रविदास मंदिर निर्माण हेतु 21 लाख रुपए की राशि अनुदान स्वरूप देने की घोषणा की। उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि संत शिरोमणी गुरु रविदास ने सामाजिक कुरीतियों का विरोध करते हुए सभ्य समाज की स्थापना करने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर की सोच थी कि समाज का हर वर्ग शिक्षित बने व एक जागरूक समाज की स्थापना हो। उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास की पहली सीढ़ी है जिन परिवारों के बच्चे पढ़ लिख लेते हैं वही जागरूक समाज की स्थापना करते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने सभी माताओं बहनों से आह्वान करते हुए कहा कि अपने बच्चों को शिक्षित अवश्य बनाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ अपने बच्चों को अच्छे संस्कार भी दे ताकि एक सभ्य समाज का निर्माण कर सके। उन्होंने कहा कि महापुरुष किसी विशेष जाति वर्ग के नहीं अपितु समस्त समाज के होते हैं। हमें ऐसे महापुरुषों के सिद्धातों, विचारों व शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करके देश व समाज के नव निर्माण में योगदान देना चाहिए।
प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में कर्तव्यपथ पर आगे बढ रहा है देश: राज्यमंत्री कमलेश ढांडा
राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कलायत विधानसभा के गांव सारण में ग्रामीणों संग सुनी मन की बात
25 लाख रुपए से सामुदायिक भवन में किया ई लाइब्रेरी का शिलान्यास
चंडीगढ़, 28 मई (अभीतक) : महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश कर्तव्यपथ पर आगे बढ़ रहा है। राज्यमंत्री ने कैथल के गांव कलायत में आज कहा कि गरीबों एवं वंचितों के उत्थान के संकल्प के साथ आगे बढ़ते हुए भारतीय जनता पार्टी ने हर आयु वर्ग की उम्मीदों पर काम करते हुए विश्वास को बढ़ाने का काम किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का मन की बात कार्यक्रम जन-जन की आवाज ही नहीं, बल्कि लोगों की भावनाओं और उनके प्रेरक प्रसंग आमजन तक पहुंचाने का माध्यम बना है, जिसका करोड़ों लोगों को फायदा पहुंच रहा है। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को ग्रामीणों के बीच सुनने के लिए महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा कलायत विधानसभा के गांव सारण के बूथ संख्या 125 पर राजकीय उच्च विद्यालय में पहुंची। सैंकड़ों ग्रामीणों के साथ इस कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम एक ऐसे अभियान के तौर पर सामने आया है, जो चुनौतियों का सामना कर रहे हर आयु वर्ग की उम्मीदों, सपनों को भरोसा देने वाला बना है। देश की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने व आमजन को खुद को बेहतर बनाने की प्रेरणा देने का बड़ा माध्यम बना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य आमजन के जीवन में सहूलियत लाना है, इसके लिए न केवल सरकार स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, बल्कि आमजन को साथ लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं। घर-घर शौचालय, घर-घर जल पहुंचाने से लेकर आयुष्मान भारत जैसी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आमजन को प्रेरित किया गया और आज इसका बड़ा बदलाव आम आदमी महसूस कर रहा है। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने महान क्रांतिकारी, भारत माता के वीर सपूत, हिंदू महासभा के सह संस्थापक विनायक दामोदर सावरकर जी की जन्मजयंती की भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन किया है। अंगे्रजों से भारत को सत्ता हस्तांतरण के ऐतिहासिक चिन्ह सेंगोल को उन्होंने 75 साल बाद देश की संसद में स्थापित करके देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने गांव सारण के सामुदायिक भवन में ई-लाइब्रेरी का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि 25 लाख रुपये से स्थापित होने वाली ई लाईबे्ररी युवाओं, स्कूल-कालेज के छात्र-छात्राओं को तकनीक का प्रयोग करते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढऩे के लिए प्रेरित करेगी।
श्रम मंत्री अनूप धानक ने गांव पाबड़ा की श्री पंचग्रामी समाध बाबा पृथ्वी नाथ गौशाला में 21 लाख रुपए की लागत से बने शैड का उदघाटन किया, गौशाला के विभिन्न कार्यों के लिए दी 11 लाख रुपए की अनुदान राशि
गांव कुलेरी, पाबड़ा, नया गांव, बालक, राजली तथा उकलाना का दौरा कर जनसमस्याएं सुनी
चंडीगढ़, 28 मई (अभीतक) : हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धानक ने रविवार को हिसार के गांव पाबड़ा की श्री पंचग्रामी समाध बाबा पृथ्वी नाथ गौशाला में 21 लाख रुपए की लागत से बने शैड का उदघाटन किया। उन्होंने उदघाटन के अवसर पर गौशाला के विभिन्न कार्यों के लिए 11 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की। इसके अलावा श्रम मंत्री ने गांव कुलेरी, पाबड़ा, नया गांव, बालक, राजली तथा उकलाना स्तिथ आवास पर जनसमस्याएं भी सुनी। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्हें श्रम मंत्री ने जन-समस्याओं के निवारण की दिशा में जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांवों में व्यापक जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाए। हरियाणा में भाजपा व जजपा गठबंधन सरकार निरंतर लोक हित में कार्य कर रही है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे जरूरतों के अनुरूप विकास कार्यों के प्रस्ताव बनाकर उन्हें दें, ताकि धनराशि मंजूर कर उन पर कार्य आरंभ करवाया जा सके।
करनाल जिला की पंजीकृत 23 गौशालाओं को सरकार ने चारे के लिए 2 करोड़ 35 लाख 50 हजार 900 रूपए की अनुदान राशि की जारी: उपायुक्त करनाल
चंडीगढ़, 28 मई (अभीतक) : हरियाणा प्रदेश की गौशालाओं को गौशाला एवं गौसदन योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 व वित्तीय वर्ष 2022-23 की बकाया राशि सहित मौसमी सूखा चारा (तूाड़ा /भूसा) खरीद के लिए त्वरित चारा अनुदान की किस्त जारी की गई हैं। करनाल के उपायुक्त श्री अनीश यादव ने बताया कि उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार ने जिला करनाल की पंजीकृत 23 गौशालाओं के लिए 2 करोड़ 35 लाख 50 हजार 900 रूपए की राशि जारी की है। 23 गौशालाओ को वित्तीय वर्ष 2023-24 की प्रथम किस्त के तौर पर 1 करोड़ 73 लाखा 71 हजार 500 रूपए तथा 21 गौशालाओ को गत वित्तीय वर्ष 2022-23 की दूसरी किस्त के रूप में 61 लाखा 79 हजार 400 रूपये सरकार की और से त्वरित चारा अनुदान के लिए दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पशु पालन विभाग के माध्यम से यह राशि संबंधित गौशालाओं को चारे की उपलब्धता के लिए जल्द ही दे दी जाएगी।
जीवन में आगे बढऩे के लिए पढऩा जरूरी- महामहिम राज्यपाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण विकास के लिए उठाये कदम
महिला सशक्तिकरण में सहयोगी बने नागरिक
महिला स्वयं सहायता समूह कर रहे बेहतर कार्य
महिला सशक्तिकरण, शिक्षा व प्राकृतिक खेती की मजबूती के लिये करें काम
महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने गांव दड़बी में होजरी क्लस्टर का किया निरीक्षण, ग्रामीणों को शिक्षा व स्व रोजगार के लिए किया प्रेरित
चंडीगढ़, 28 मई (अभीतक) : हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि जीवन मे शिक्षा का बड़ा महत्व है। जो जितना पढ़ेगा, जीवन में उतना ही आगे बढ़ेगा। शिक्षा व्यक्ति का बौद्धिक विकास करती है, जिससे व्यक्ति हर क्षेत्र में कामयाबी प्राप्त करता है। महामहिम राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय रविवार को सिरसा के गांव दड़बी में बने होजरी क्लस्टर का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने होजरी में उत्पादन, निर्मित सामान आदि का अवलोकन करते हुए कारीगरों से बातचीत की। राज्यपाल ने दड़बी गांव के च्फ्लावर मैनज् से प्रसिद्ध रामजी का निस्वार्थ भाव से कार्य के लिए उनको बधाई दी। ग्रामीणों से संवाद करते हुये राज्यपाल ने कहा कि ग्रामीण विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की है। इस दौरान ग्रामीणों से राज्यपाल ने योजनाओं के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना आदि योजनाओं के बारे में बताते हुये कहा कि उन सभी को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। राज्यपाल ने किसानों को जागरूक बनने पर बल देते हुए उन्हें प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सिरसा का दड़बी गांव बागवानी में अग्रणी है, जोकि बहुत ही खुशी की बात है। प्रदेश के अन्य गांव भी प्रेरणा ले और बागवानी को अपनाएं। राज्यपाल ने महिला स्वयं सहायता समूह बातचीत करते हुए कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह बेहतर कार्य कर रही है ग्रामीणों को चाहिए कि वे महिला सशक्तिकरण में सहयोगी बनकर इनकी मदद करें उन्होंने कहा कि महिलाएं शिक्षित बने और आगे बड़े महिलाएं जितनी आगे बढ़ेंगे देश उतने उन्नति करेगा। राज्यपाल ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनसे गांव के विकास व योजनाओं के क्रियान्वयन बारे में जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं के बारे में बताया।
जैन धर्म प्राचीन होने के साथ-साथ अहिंसा का अनुयायी है : देवेंद्र सिंह बबली
चंडीगढ़, 28 मई (अभीतक) : हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने रविवार को टोहाना की फ्रेंड्स कॉलोनी में श्री गुरु सुदर्शन जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में श्री वर्धमान श्वेतांबर जैन स्थानक का शिलान्यास किया। कैबिनेट मंत्री ने मंत्रोच्चारण के साथ श्री वर्धमान श्वेतांबर स्थानक जैन सभा द्वारा आयोजित एक समारोह में यह शिलान्यास संपन्न हुआ। श्री बबली ने कहा कि जैन धर्म प्राचीन होने के साथ-साथ अहिंसा का अनुयायी है। जैन समाज के सदस्य जैन धर्म के प्रमुख मार्गदर्शकों और आचार्यों की शिक्षा, संगठन और मार्गदर्शन का अनुसरण करते हैं। जैन समाज का मूल मंत्र च्अहिंसा परमो धर्म:ज् है, जिसका अर्थ होता है कि अहिंसा सबसे उच्च धर्म है। इसका पालन करने के लिए, जैन समाज के सदस्य वन्दना, उपवास, ध्यान, प्रवचन और चारित्रिक गुणों को अपनाते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी श्री प्रमोद जैन ने की व विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री टेक चन्द मोदी व जगन्नाथ गोयल उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रधान उमेश जैन, महामंत्री अनिल जैन, कोषाध्यक्ष सुनील जैन सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को नई संसद की दी सौगात, देश और प्रदेशवासियों को नई संसद की बधाई- मुख्यमंत्री मनोहर लाल
संसद भवन का निर्माण करने वाले श्रमिकों का प्रधानमंत्री ने किया सम्मान
हर निर्माण में श्रमिकों का अहम योगदान, श्रमिकों के बल पर ही देश बन रहा आत्मनिर्भर – मनोहर लाल
मुख्यमंत्री ने की श्रमिकों के बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृति की राशि में बढ़ोतरी की घोषणा
7000, 7750 और 8500 वजीफा राशि को बढ़ाकर किया 10,000 रुपये
मुख्यमंत्री ने बीओडब्ल्यूसी में पंजीकृत श्रमिकों व उनके बच्चों से किया सीधा संवाद
श्रमिकों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार, कहा – हमारे बच्चों को शिक्षा देकर जीवन में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का सपना पूरा करने में मुख्यमंत्री बन रहे सहारा
चंडीगढ़, 28 मई (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि नई संसद के रूप में आज देश को एक नई सौगात मिली है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज वैदिक विधि विधान के साथ संसद भवन का उदघाटन कर देशवासियों को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने संसद भवन के निर्माण में श्रमिकों के योगदान को महत्व देते हुए श्रमिकों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के इसी मार्गदर्शन पर चलते हुए हरियाणा सरकार भी श्रमिकों को पूरा सम्मान दे रही है। उन्होंने कहा कि हर निर्माण में श्रमिकों का अहम योगदान है और श्रमिकों के बल पर ही आज देश आत्मनिर्भर बन रहा है। इसी दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने आज हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिकों के बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृति को राशि को बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कक्षा 9वीं से 10वीं तक मिलने वाली 7 हजार रुपये की राशि, कक्षा 11वीं से 12वीं तक 7750 रुपये तथा उच्च शिक्षा के लिए 8500 रुपये की राशि को बढ़ाकर तीनों श्रेणियों में बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया है। मुख्यमंत्री आज नई दिल्ली से ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मगार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों व उनके बच्चों से सीधा संवाद कर रहे थे।
श्रमिकों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार, कहा- हमारे बच्चों को शिक्षा देकर जीवन में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का सपना पूरा करने में मुख्यमंत्री बन रहे सहारा
संवाद के दौरान श्रमिकों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने उनके लिए जितनी भी योजनाएं चलाई है, उससे वे बहुत लाभान्वित हो रहे हैं। अधिकांश श्रमिकों ने उनके बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए विशेष रूप से आभार व्यक्त किया और कहा कि वे स्वयं श्रमिक है, लेकिन हम अपने बच्चों को शिक्षा देकर जीवन में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना का सपना रखते हैं। इस सपने को पूरा करने में मुख्यमंत्री मनोहर लाल उनका सहारा बने हैं। इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
मुख्यमंत्री ने निमोठ गांव की भावना को दी सौगात, गांव में लाइब्रेरी खोलने को दी मंजूरी
संवाद के दौरान रेवाड़ी जिले के निमोठ गांव की भावना ने शिक्षा के प्रदान की जा रही वित्तीय सहायता के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और गांव में एक लाईब्रेरी बनाने की अपील की। इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत ही निमोठ गांव के लिए लाईब्रेरी बनाने को मंजूरी प्रदान की। इसी प्रकार, पलवल जिला से जुड़े आकाश के पिता ने भी मुख्यमंत्री से लाईब्रेरी बनाने का अनुरोध किया। इसके लिए भी मुख्यमंत्री ने तुरंत मंजूरी प्रदान कर दी और पलवल के औरंगाबाद गांव में आर्य समाज मंदिर में लाईब्रेरी खोली जाएगी।
हरियाणा सरकार श्रम शक्ति के कल्याण, उत्थान और खुशहाली के लिये प्रतिबद्ध
श्री मनोहर लाल ने कहा कि किसी भी देश के आर्थिक विकास में श्रम की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। भूमि, पूंजी, उद्यमिता तथा श्रम ऐसे 4 आधार स्तंभ हैं, जिन पर हर देश की अर्थव्यवस्था का निर्माण होता है। इनमें से चौथा स्तंभ श्रम सबसे महत्वपूर्ण है। हमारी संस्कृति में तो श्रमिकों के प्रति सदा से ही आदर का भाव रहा है। इसीलिए श्रमिकों को महान शिल्पी विश्वकर्मा की संज्ञा दी गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विकास के मामलों में नई बुलंदियां छू रहा है। इसका श्रेय भी प्रदेश के मेहनतकश श्रमिकों को जाता है। इनके बल पर ही हरियाणा देश में सबसे तेजी से प्रगति करने वाला राज्य बन गया है। प्रदेश सरकार श्रम शक्ति के कल्याण, उत्थान और खुशहाली के लिये प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार ने श्रमिकों के कल्याण व उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई हैं।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना के तहत असंगठित श्रमिकों का पंजीकरण करने में हरियाणा देश में प्रथम स्थान पर
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का ध्यान केवल संगठित क्षेत्र पर ही नहीं, बल्कि असंगठित क्षेत्र पर भी है। हरियाणा में आज लगभग 25 प्रतिशत श्रमिक संगठित क्षेत्र में और 75 प्रतिशत श्रमिक असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हैं। प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना के तहत असंगठित श्रमिकों का पंजीकरण करने में हरियाणा देश में प्रथम स्थान पर है। अब तक इस योजना के तहत 8 लाख 19 हजार 564 लाभर्थियों का पंजीकरण किया जा चुका है।
श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा के लिए छात्रवृत्तियां व वित्तीय सहायता दे रही राज्य सरकार
श्री मनोहर लाल ने कहा कि वही समाज व वर्ग प्रगति करेगा, जिसके बच्चे शिक्षित होंगे। इसलिए हमारी सोच है कि आर्थिक तंगी के कारण किसी भी परिवार का बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। इसलिए राज्य सरकार श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा के लिए कई तरह की छात्रवृत्तियां व वित्तीय सहायता दे रहे हैं। श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए पहली कक्षा से स्नातकोत्तर तक 20 हजार रुपये वार्षिक तक की आर्थिक सहायता दी जा रही है। तकनीकी व व्यावसायिक संस्थानों में पढ़ रहे बच्चों के छात्रावास का 1 लाख 20 हजार रुपये वार्षिक तक का खर्च भी सरकार द्वारा वहन किया जाता है।
बोर्ड कक्षाओं में मेधावी बच्चों को 21 हजार से 51 हजार रुपये तक दी जाती है प्रोत्साहन राशि
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को उनके मेधावी बच्चों के लिए बोर्ड की 10 वीं कक्षा एवं 12 वीं कक्षा में शैक्षणिक उत्कृष्टता के आधार पर 21 हजार से 51 हजार रुपये तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इसके अलावा, हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा व्यावसायिक कोर्सों में प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग के लिए 20 हजार रुपये तक तथा यूपीएससी एवं एचपीएससी की प्रारम्भिक परीक्षा पास करने पर मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतू श्रमिकों के बच्चों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की तर्ज पर राज्य में हरियाणा कौशल विकास मिशन बनाया गया है। इस मिशन का उद्देश्य युवाओं को परम्परागत व्यवसायों के साथ-साथ आधुनिक व्यवसायों में प्रशिक्षण देकर उन्हें हुनरमंद बनाना है ताकि उन्हें रोजगार के नये-नये अवसर मिल सकें।
शारीरिक अथवा मानसिक रूप से अक्षम व दिव्यांग बच्चों को दी जाने वाली सहायता राशि में को बढ़ोतरी
श्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने पंजीकृत श्रमिकों के शारीरिक अथवा मानसिक रूप से अक्षम व दिव्यांग बच्चों को दी जाने वाली सहायता राशि 2,500 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये मासिक की है। इसके अलावा, श्रमिक परिवारों को कन्यादान योजना के तहत तीन बेटियों की शादी तक हर शादी में 51 हजार रुपये का कन्यादान तथा 50 हजार रुपये शादी का प्रबंध करने के लिए दिये जाते हैं। इसी प्रकार, बेटे व स्वयं की शादी पर भी 21 हजार रुपये की शगुन राशि दी जाती है।
श्रमिकों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जाता है
श्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने जहां श्रमिकों की कार्य स्थल पर सुरक्षा को मजबूत बनाया है, वहीं उनका दुर्घटना बीमा भी किया जाता है और उनके सामाजिक सरोकारों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। श्रमिक की कार्यस्थल पर दुर्घटना होने पर श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा तुरन्त 1 लाख 50 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पंजीकृत कामगार की काम के दौरान दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिक के परिवार को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है।
सिलीकोसिस की विकट बीमारी से प्रभावित श्रमिक के पुनर्वास हेतु 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता का प्रावधान
मुख्यमंत्री ने कहा कि भवन निर्माण और उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों के फेफड़े सिलीकोसिस की विकट बीमारी से प्रभावित होते हैं, उनके लिए वर्ष 2017 से विशेष योजना लागू की गई हैं। इसके तहत प्रभावित श्रमिक के पुनर्वास हेतु 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है। यदि श्रमिक की इस बीमारी से मृत्यु हो जाती है, तो श्रमिक के परिवार को इस योजना के तहत 1 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है। अब तक 30 करोड़ 9 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है। इसके अलावा, हरियाणा कर्मचारी राज्य बीमा हैल्थकेयर द्वारा 21 हजार रुपये मासिक से कम वेतन वाले 24 लाख बीमित श्रमिकों व उनके आश्रितों को समग्र स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण और उद्योगों में कार्यरत पंजीकृत श्रमिकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के लाभ डी.बी.टी. के माध्यम से दिए जा रहे हैं। श्रमिकों को इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए अंत्योदय सरल केंद्रों, अंत्योदय भवन और राज्य के सी.एस.सी. सेंटर्स के माध्यम से पंजीकरण करवाना होता है।
विदेशों में रोजगार के अवसर देने के लिए श्रमिकों को कौशल प्रशिक्षण दे रही सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों को आधुनिक मशीनें पर काम करने के लिए कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। इतना ही नहीं, विदेश सहयोग विभाग के पास विदेशों से भी कुशल श्रमिकों की मांग आई है। जिसके परिणामस्वरूप अब सरकार प्रदेश के श्रमिकों को कुशल बनाकर विदेशों में भेजने के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि श्रम पुरस्कार योजना के तहत श्रमिकों को 51 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक की राशि के पुरस्कार दिये जाते हैं। इसके तहत अब तक 132 लाभार्थियों को 37 लाख 38 हजार रुपये के पुरस्कार दिए गए हैं। इसके अलावा, अंत्योदय आहार योजना के तहत 10 जिलों में श्रमिकों को 10 रुपये में उच्च गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। न्यूनतम वेतन के पुनर्निर्धारण प्रणाली की विसंगतियों को दूर किया है। इस अवसर पर श्रम एवं रोजगार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, श्रम आयुक्त श्री मनीराम शर्मा और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य उपस्थित थे।
प्राध्यापकों को इनोवेटिव शैक्षणिक कार्य करने के लिए राज्यपाल ने किया प्रेरित
देश में स्किल्ड प्रोफेशनल्स को तैयार करने में विश्वविद्यालयों की भूमिका अहम: राज्यपाल
चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में राज्यपाल ने प्राध्यापकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों व विद्यार्थियों के साथ किया संवाद
शिक्षण संस्थान समाज हित व उद्योग जगत की जरूरतों के अनुरूप शैक्षणिक प्रोपोजल करें तैयार: राज्यपाल
चंडीगढ़, 28 मई (अभीतक) : हरियाणा के विश्वविद्यालयों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए चरणबद्ध तरीके से कार्य करना होगा ताकि राज्य सरकार का 2025 तक नई शिक्षा नीति को पूर्ण रूप से लागू करने का विजन पूरा हो सके। मातृभाषा से हमें सदैव जुडक़र रहना चाहिए और अन्य भाषाओं के साथ-साथ मातृभाषा पर भी हमारी मजबूत पकड़ होनी चाहिए। यह उद्गार हरियाणा के महामहिम राज्यपाल एवं चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलाधिपति श्री बंडारू दत्तात्रेय ने विश्वविद्यालय में विभिन्न शैक्षणिक सेंटरों का उद्घाटन करने के उपरांत फैकल्टी सदस्यों के साथ संवाद करते हुए व्यक्त किये। टैगोर भवन एक्सटेंशन लेक्चर थियेटर में आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंचने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने राज्यपाल का स्वागत किया और विश्वविद्यालय की भावी योजनाओं से अवगत करवाया। इस अवसर पर जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता, कुलसचिव डॉ राजेश बांसल, राज्यपाल के एडीसी स्क्वाड्रन लीडर मोहन कृष्णा पी तथा ज्वाइंट सेक्रेट्री अमरजीत सिंह, प्रो. सुरेश गहलावत, जिला पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी एवं शिक्षगण उपस्थित थे। मंच का संचालन डॉ मंजू नेहरा द्वारा किया गया। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचाने पर भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ. देवी लाल जी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कुलाधिपति श्री बंडारू दत्तात्रेय ने विश्वविद्यालय की फैकल्टी को इनोवेटिव शैक्षणिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में जितना अधिक गुणवत्तापरक शोध कार्य होगा उतना ही राष्ट्र का विकास सुनिश्चित होगा। उन्होंने तकनीक और विशेष तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स पर आधारित शिक्षा तकनीक अपनाने की सलाह प्राध्यापकों को दी। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि भारत भर में तीन करोड़ से अधिक नौकरियाँ स्किल्ड प्रोफेशनल्स की कमी की वजह से रिक्त पड़ी हैं और इस गैप को पूरा करने की जिम्मेदारी शैक्षणिक संस्थानों की बनती है। युवाओं को व्यवहारिक रूप से दक्ष करके उन्हें न केवल रोजगार हासिल करने के काबिल बनाया जा सकता है बल्कि उनका सर्वांगीण विकास भी सुनिश्चित किया जा सकता है। राज्यपाल ने अपने निजी अनुभव प्राध्यापकों के साथ साझा किए और कहा कि नवाचार को बढ़ावा देकर बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। मात्र डिग्री प्राप्त करने से कुछ नहीं होता युवाओं को व्यवहारिक रूप से दक्ष करना होगा और अधिगम एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, इसलिए विद्यार्थियों को निरंतर पढऩे के लिए उत्साहित करना प्राध्यापकों की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। इस अवसर पर उन्होंने फैकल्टी ट्रेनिंग के साथ-साथ स्किलिंग व रि-साइकिलिंग की अवधारणा पर भी जोर दिया। उन्होंने अपने भौतिकी के शिक्षक श्री रामाया का उदाहरण भी प्राध्यापकों के साथ साझा किया और कहा कि जो विद्यार्थी या शिक्षाविद अपने प्राध्यापकों का सम्मान करता है उसे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता मिलती है। उन्होंने प्राध्यापकों को विद्यार्थियों के लिए आदर्श बनने की सलाह दी और एक अच्छे प्राध्यापक का विद्यार्थी के जीवन में अहम रोल होता है। इस अवसर पर श्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेश के पहले सेंसस डाटा रिसर्च वर्क स्टेशन, यूनिवर्सिटी साइंस इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर, यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन सेंटर के अलावा शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दाखिलों से संबंधित हैंडबुक ऑफ इन्फोर्मेशन का विमोचन भी किया। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने फैकल्टी हाऊस में सीडीएलयू के विभिन्न संकायों के अधीष्ठाताओं के साथ फैक्ल्टी हाऊस में बातचीत की और कहा कि उद्योग जगत की नामी हस्तियां शैक्षणिक संस्थाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं, लेकिन आर्थिक सहायता लेने से पूर्व शैक्षणिक संस्थानों को समाज हित, राष्ट्र हित के साथ-साथ उद्योगिक जगत की मांग के अनुरूप प्रपोजल तैयार करना होता। उन्होंने कहा कि स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हास्पिटैलिटी आदि जैसे एजुकेशन प्रोग्राम प्रारंभ किये जाने चाहिए ताकि विद्यार्थियों को उद्यमी बनाया जा सके। उन्होंने विश्वविद्यालयों को स्वावलंबी बनाने की अनेक टिप्स प्राध्यापकों के साथ साझा की। कुलाधिपति ने टीम वर्क के महत्व के बारे में भी प्राध्यापकों को बताया और कहा कि यदि आप अच्छा कार्य करेंगे तो वह संस्थान व राष्ट्र के हित में होगा। उन्होंने धन, शिक्षा व यश को जीवन की अमूल्य धरोहर बताया और कहा कि इन सभी को अर्जित करने में मेहनत करनी पड़ती है तथा साथ की साथ समय भी लगता है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क विराजमान होता है इस लिए प्राध्यापकों को विद्यार्थियों को खेलों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित करना चाहिए। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के शिक्षक व गैर-शिक्षक कर्मियों के साथ-साथ एससी-बीसी स्टूडेंट्स यूनियन के पदाधिकारियों के साथ भी बातचीत की और विश्वविद्यालय के विकास में बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए उन्हें उत्साहित किया।
कन्या भ्रूण हत्या की सूचना देने पर 1 लाख का इनाम, नाम रखा जाएगा गुप्त : डीसी
जुर्म करने पर पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट 1994 के तहत है कैद व जुर्माने का प्रावधान
रेवाड़ी, 28 मई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या करने व करवाने वालों की सही सूचना देने वालों को सरकार द्वारा एक लाख रुपये तक का इनाम दिया जाएगा। ऐसी सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। सरकार व प्रशासन की ओर से कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट 1994 के तहत पंजीकृत सेंटर संचालक व डॉक्टर द्वारा पहली बार गर्भधारण पूर्व लिंग चयन और प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण संबंधी जुर्म करने पर 3 साल की कैद और 10 हजार रुपए जुर्माना तथा इसके उपरांत पुन: जुर्म करने पर 5 साल कैद और 50 हजार रुपए जुर्माना का प्रावधान है। पति/परिवार के सदस्य या लिंग चयन के लिए उकसाने वाले व्यक्ति के लिए एक्ट में पहले अपराध पर 50 हजार रुपए तक के जुर्माने के साथ 3 साल तक की कैद तथा इसके उपरांत पुन: अपराध करने पर एक लाख रुपए तक जुर्माने के साथ 5 साल तक की कैद का प्रावधान एक्ट में किया गया है।
लिंगानुपात बढ़ाने के लिए सभी को एकजुट होकर करने होंगे सामूहिक प्रयास : डीसी डीसी इमरान रजा ने जिलावासियों से रेवाड़ी जिले के घटते लिंगानुपात को बढ़ाकर जिला को लिंगानुपात के मामले में पहले पायदान पर लाने का आह्वान किया है। रेवाड़ी जिले का कम लिंगानुपात समाज के लिए अच्छा संकेत नहीं है। लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि बेटियां अनमोल हैं और इन्हें भी दुनिया में आने का पूरा हक है। उन्होंने कहा कि केवल बालिका दिवस व महिला दिवस मनाने से कन्या भ्रूण हत्या समाप्त नहीं होगी। इसके लिए हम सबको मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे। जिस दिन हम अपनी बेटियों को बेटों के बराबर समझने लगेंगे, उस दिन कन्या भ्रूण हत्या अपने आप रुक जाएगी। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या एक कानूनी अपराध होने के साथ-साथ सामाजिक अपराध भी है।
लंबी लाइन से बचने के लिए स्वस्थ हरियाणा एप का प्रयोग करें जिलावासी : डीसी
गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है स्वस्थ हरियाणा एप
रेवाड़ी, 28 मई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए आने वाले आम नागरिकों से भीड़भाड़ व लंबी लाइन से बचने के लिए स्वस्थ हरियाणा मोबाइल एप का प्रयोग करने का आह्वान किया। इस एप के माध्यम से मरीज प्रदेश के किसी भी नागरिक अस्पताल में इलाज करवाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है। इस ऐप के माध्यम से अस्पताल में जाने से पहले मरीज घर बैठे अपना एडवांस रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे, जिससे अस्पतालों में लोगों की भीड़ का व्यवस्थित तरीके से प्रबंधन किया जा सकेगा। मरीज को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, वह सीधे अपने डॉक्टर के पास जाकर इलाज करवा सकता है।
घर पर ही देख सकते हैं लैब रिपोर्ट : इमरान रजा
डीसी इमरान रजा ने बताया कि डॉक्टर द्वारा लिखे टेस्ट और जो भी रिपोर्ट होगी मरीज उसे इस ऐप के माध्यम से घर बैठे अपने मोबाइल पर देख सकेगा। इस एप में मरीज की सारी हिस्ट्री स्टोर रहेगी। इस मोबाइल एप में और भी कई सुविधाएं हैं जिनमें ब्लड बैंक की जानकारी, जच्चा बच्चा देखभाल और टीकाकरण संबंधी जानकारी भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने एप की प्रमुख विशेषताओं की जानकारी देते हुए कहा कि एप के माध्यम से मरीज अपना एडवांस रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ ही अपना पूर्व रजिस्ट्रेशन का रिकार्ड भी देख पाएंगे। मरीज अपनी इच्छा से किसी भी स्वास्थ्य संस्थान और ओपीडी का चयन कर सकते है, साथ ही एप पर सभी प्रकार की जांच रिपोर्ट का रिकॉर्ड तिथि अनुसार उपलब्ध होगा और मरीजों को इस ऐप द्वारा निकटतम ब्लड बैंक की भी जानकारी उपलब्ध होंगी।
सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित, 15 सितंबर अंतिम तिथि : डीसी
पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री हैं सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार : डीसी
रेवाड़ी, 28 मई (अभीतक) : आजादी अमृत काल में गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों नामत: पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री के लिए गृह मंत्रालय की ओर से ऑनलाइन नामांकन करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2023 है। नामांकन अथवा अनुशंसा केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल अवाड.र्जीओवी.इन पर ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। नामांकन करने वाले व्यक्ति एक व्याख्यात्मक प्रशस्ति-पत्र (अधिकतम 800 शब्द) भी जिसमें अनुसंशित व्यक्ति की संबंधित क्षेत्र/विषय में विशिष्ट और अनन्य उपलब्धियों/सेवाओं का स्पष्ट उल्लेख हो, प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बताया कि महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग लोगों तथा समाज की निस्वार्थ सेवा करने वाले लोगों में से उन प्रतिभावान व्यक्तियों की पहचान हेतु मिलकर प्रयास किये जाये, जिनकी उत्कृष्टता और उपलब्धियां वास्तव में सम्मान की हकदार हैं। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि पद्म पुरस्कार, अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री, देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं। वर्ष 1954 में स्थापित इन पुरस्कारों की घोषणा हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। यह पुरस्कार कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक कार्य, नागरिक सेवाओं, व्यापार और उद्योग जैसे सभी क्षेत्रों/विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/ सेवाओं के लिए उत्कृष्ट-कार्य को मान्यता प्रदान करने के लिए प्रदान किए जाते हैं। जाति, व्यवसाय, पद या लैंगिक भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को छोडक़र सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं। इस संबंध में और अधिक विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट एमएचए.जीओवी.इन और पद्म पुरस्कार पोर्टल पदमा अवाड.र्र्जीओवी.इन पर पुरस्कार और पदक शीर्षक के तहत व कानून और नियम वेबसाइट पर पदमाअवाड.र्जीओवी.इन/अबाउटअवार्डएएसपीएक्स पर उपलब्ध कराई गई है।
31 जुलाई तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने पर ब्याज में मिलेगी 30 प्रतिशत छूट : डीसी
सरकार ने ब्याज छूट प्रतिशत 10 से बढ़ाकर किया 30 प्रतिशत
सरकार की योजना का लाभ उठाएं प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदार
रेवाड़ी, 28 मई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने प्रॉपर्टी टैक्स की राशि 31 जुलाई 2023 तक जमा कराने पर ब्याज राशि में 30 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है, पहले यह छूट 10 प्रतिशत थी। सरकार की ओर से ब्याज छूट में 20 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए से 30 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे शहरी क्षेत्रों में रहने वाले वर्ग को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है वे प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराकर सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं। डीसी ने कहा कि हरियाणा में प्रॉपर्टी टैक्स अब पूरी तरह स्ट्रीम लाइन हो चुका है। प्रॉपर्टी टैक्स की ब्याज राशि में 30 प्रतिशत छूट का लाभ अधिकतम लोगों को मिले इसके लिए सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे बकायेदारों को प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करें ताकि वे सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की तरफ अधिक प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है वे जल्द से जल्द अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराकर योजना का लाभ उठाएं।
हरियाणा विज्ञान रत्न एवं हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कारों हेतु आवेदन आमंत्रित : डीसी
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई
रेवाड़ी, 28 मई (अभीतक) : हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा विभाग के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निदेशालय द्वारा वर्ष 2023 के लिए हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार तथा हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कारों के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले वैज्ञानिकों से 31 जुलाई 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत पांच लाख रुपए का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी दी जाएगी। हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 वर्ष से अधिक की आयु वाले प्रख्यात वैज्ञानिकों को जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 वर्ष से कम की आयु वाले प्रख्यात वैज्ञानिकों को दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पुरस्कार से जुड़े दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी dst.highereduhry.ac.in/ पर देखी जा सकती हैं।
सरकारी सेवाओं का लाभ नागरिकों तक सुलभ तरीके से पहुंचाना नगर दर्शन पोर्टल का मुख्य उद्देश्य : डीसी
पोर्टल पर सुझाव देने के लिए आधार नंबर और पीपीपी होना अनिवार्य
रेवाड़ी, 28 मई (अभीतक) : हरियाणा के शहरी निकायों में नगर दर्शन पोर्टल पर विकास कार्यों को लेकर आई जानकारी का फिजिकल वेरिफिकेशन कराते हुए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य निकायों की वेबसाइटस के माध्यम से सभी सरकारी सेवाओं का लाभ नागरिकों तक सुलभ तरीके से पहुंचाना है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर दर्शन पोर्टल के माध्यम से विकास कार्यों की मांग की जा सकती है। उन्होंने बताया कि उक्त पोर्टल का लक्ष्य शहरी क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ऐसी सभी सेवाओं की क्षमता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर विकास कार्यों से संबंधित सुझाव देने हैं तो आधार कार्ड नंबर और परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) होना चाहिए। बिना पीपीपी नंबर के विकास से संबंधित सुझाव दर्ज नहीं होंगे। शहरवासी अपने विकास से संबंधित सुझाव nagardarshan.ulbharyana.gov.in पर लॉगइन कर दर्ज करवा सकते हैं।
जिला परिवेदना समिति की बैठक आज बाल भवन में : डीसी
श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक करेंगे परिवादों की सुनवाई
रेवाड़ी, 28 मई (अभीतक) : जिला के आमजन के परिवादों का निवारण करने के लिए जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक सोमवार 29 मई को दोपहर 1 बजे बाल भवन रेवाड़ी स्थित ऑडिटोरियम में श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित डेढ़ दर्जन परिवाद निपटारे के लिए रखे जाएंगे, जिनकी सुनवाई श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक करेंगे। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्धारित तिथि व समय पर बैठक में पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
मनरेगा के तहत कराए जा रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता व पारदर्शिता का रखें ध्यान : डा. जयकृष्ण अभीर
महानिदेशक ग्रामीण विकास विभाग हरियाणा डा. जयकृष्ण अभीर ने किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षण
रेवाड़ी, 28 मई (अभीतक) : महानिदेशक ग्रामीण विकास विभाग हरियाणा डा. जयकृष्ण अभीर ने शनिवार को खंड बावल में मनरेगा स्कीम के तहत ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत हरचंदपुर में नहर सफाई कार्य, ग्राम पंचायत सांझरपुर मे शमशान घाट की सफाई व पार्क निर्माण कार्य और ग्राम पंचायत रणसी माजरी में बीपीएल प्लाट के रास्तों के कार्यों का निरीक्षण किया और ग्राम पंचायतों से मनरेगा योजना के तहट अधिक से अधिक कार्य कराने का आह्वान किया। उन्होंने मनरेगा के तहत कराए जा रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता व पारदर्शिता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायतों में कार्य कर रहे मज़दूरों को प्रोत्साहित भी किया। महानिदेशक ने कहा कि मनरेगा योजना एक ऐसी योजना है जिसके द्वारा 100 दिन के रोजगार की गारंटी नागरिको को प्रदान की जाती है, इस योजना का आरंभ देश के गरीब और बेरोजगार परिवारों को आजीविका प्रदान करने हेतु किया गया है। देश के ऐसे नागरिक जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन्हें इसके लिए पंजीकरण करना होता है, पंजीकरण होने के पश्चात नागरिको को जॉब कार्ड प्रदान कर दिया जाता है। इस मौके पर उनके साथ कुलदीप मलिक एबीपीओ विपिन आर्य एबीपीओ कुलदीप जेई व सोनू लेखा सहायक मौजूद रहे।
तीन दिवसीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान आज से
अभियान के अंतर्गत से 610 स्थाई बूथों पर जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को दी जाएगी दो बूंद जिंदगी की
झज्जर, 28 मई (अभीतक) : जिलाभर में तीन दिवसीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए 610 बूथों पर जीरो से पांच वर्ष तक की आयु के लगभग एक लाख 37 हजार 429 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने शनिवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत विभागीय टीमें 29 और 30 मई को डोर टू डोर जाकर भी दवा पिलाने का कार्य करेंगी। डीसी ने बताया कि छोटे बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर देश के भविष्य को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही आमजन का आह्वान किया कि सभी यह सुनिश्चित करें कि इस अभियान में कोई भी बच्चा पोलियो रोधी खुराक पीने से वंचित न रहे। पल्स पोलियो अभियान को लेकर जिलेभर में एक लाख 37 हजार 429 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है,जिसके चलते 610 स्थाई बूथ, 139 मोबाइल टीमें, और 21 ट्रांजिट टीमें बनाई गई है। अभियान को सफलतापूर्वक संचालन के लिए दो हजार 657 अधिकारी व कर्मचारियों की डयूटियां लागाई गई हैं। उन्होंने ईंट भट्टा व स्लम एरिया में छोटे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने हेतु विशेष ध्यान देने तथा निर्माणाधीन स्थानों पर मौजूद श्रमिकों के बच्चों को भी पोलियो की दवा पिलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, विकास एवं पंचायत, परिवहन, बिजली, खाद्य एवं आपूर्ति और श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने विभागों से संबंधित कार्य तय समय पर पूरी करना सुनिश्चित करे। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने आमजन का आह्वान किया कि वे अभियान को सफल बनाने के लिए अपने शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो रोधी दवा जरूरी पिलवाएं।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक 30 को
झज्जर, 28 मई (अभीतक) : जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक मंगलवार 30 मई को संवाद भवन मे दोपहर बाद तीन बजे होगी। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औमप्रकाश यादव करेेंगे। यह जानकारी सीटीएम परवेश कादियान ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में सभी विभागाध्यक्ष निर्धारित समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
विदेश जाने के लिए अधिकृत एजेंसी से ही सम्पर्क करें : डीसी
युवा हरियाणा ओवरसीज प्लेसमेंट पोर्टल से लें जानकारी
विदेश भेजने वाले अनाधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों से रहें सावधान
कबूतरबाजों से बचने के लिए जनहित में टोल फ्री नंबर 8053003400 जारी
झज्जर, 28 मई (अभीतक) : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि अभिभावकों को शिक्षा, रोजगार व अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश भेजने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करने वाले अनाधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे सरकार की ओर से अधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों से ही विदेश जाने के लिए संपर्क करें और अच्छी तरह से पूछताछ कर लें। हरियाणा सरकार कबूतरबाजी को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की ओर से कबूतरबाजों से बचने के लिए जनहित में टोल फ्री नंबर 8053003400 जारी किया गया है। डीसी ने कहा कि सरकार प्रशासन और पुलिस की ओर से लगातार इस बारे लोगों को जागरूक व सावधान किया जाता है। प्राय: देखने में आता है कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने वाले एजेंट पंजीकृत नहीं होते हैं। इसलिए ऐसे एजेंटों से आमजन को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे नकली या अनाधिकृत एजेंट विभिन्न प्रचार माध्यमों में अपना विज्ञापन प्रकाशित व प्रसारित करवाते हैं, जिससे आमजन उनके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई, अन्य संपत्ति या गहने इत्यादि गंवा बैठते हैं। डीसी ने कहा कि अनाधिकृत एजेंट व एजेंसी विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति को लक्षित देश की बजाय किसी अन्य देश एवं जगहों पर भेज देते हैं। ऐसे अनेक मामलों में कई बार विदेश जाने वाले व्यक्ति की जान को भी खतरा हो जाता है। इसलिए ऐसे कबूतरबाज ट्रैवल एजेंट व एजेंसियों से सावधान रहें और सरकार की ओर से अधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों के माध्यम से ही विदेश जाने का प्लान बनाएं। उन्होंने बताया कि सरकार की और से अधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों की सूची जारी की हुई है। अधिक जानकारी हरियाणा ओवरसीज प्लेसमेंट पोर्टल के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
भारत निर्वाचन आयोग ने लांच की बीएलओ ई-पत्रिका : डीसी
बीएलओ ई-पत्रिका स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव की दिशा में सराहनीय कदम
झज्जर, 28 मई (अभीतक) : निर्वाचन आयोग द्वारा बीएलओ के साथ सीधा संवाद व संचार स्थापित करने के लिए बीएलओ ई-पत्रिका जारी की गई है। इस पत्रिका के माध्यम से निर्वाचन आयोग बूथ स्तर के अधिकारी के साथ अब सीधा संवाद कर सकते हैं। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएलओ के कार्य को और अधिक आसान एवं सुविधाजनक बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बीएलओ ई-पत्रिका जारी की गई है। इस पत्रिका में आयोग अपने अनुभव, चुनौतियों को साझा करते हुए बीएलओ के कर्तव्य और कहानी को प्रकट करेंगे। डीसी ने कहा कि बीएलओ हर मतदाता के लिए सूचना का प्राथमिक स्त्रोत है। उनकी सुविधा के लिए बीएलओ ई-पत्रिका की शुरूआत की गई है। इस पत्रिका से बीएलओ को मतदाताओं की सेवाओं के लिए अधिक से अधिक जानकारी मिलेगी और अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा। उन्होंने बताया कि ई-पत्रिका आयोग की एक नई पहल है। उन्होंने कहा कि बीएलओ ई-पत्रिका स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव की दिशा में आयोग का सराहनीय कदम है। इससे बीएलओ को तकनीकी जानकारी मिल सकेंगी।
बूथ लेवल अधिकारियों का मार्गदर्शन करेगी बीएलओ ई-पत्रिका
जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि बीएलओ ई-पत्रिका को ईसीआई.जीओवी.इन वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है। चुनाव आयोग के अनुसार बीएलओ ई-पत्रिका में ईवीएम-वीवीपीएटी जैसे विषय शामिल होंगे। इसमें प्रशिक्षण, आईटी, विशेष सारांश संशोधन, नवीनतम स्वीप, मतदान केन्द्रों पर गतिविधियां, पोस्टर बैल्ट सुविधा, सुगम चुनावी साक्षरता क्लब, अद्वितीय जागरूक मतदाता पहल, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के साथ-साथ बीएलओ के साथ औपचारिक बातचीत भी शामिल हैं।
नौवें विश्व योग दिवस समारोह की तैयारियों जोरों से शरू : डीसी
29 से 31 मई तक खंड स्तर पर शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय योगा डे प्रोटोकोल का अभ्यास कराया जाएगा
झज्जर, 28 मई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव में 21 जून को होने वाले नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह को लेकर जिला भर में तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रशासन का प्रयास रहेगा कि हर घर तक योग के बारे में जानकारी पहुंचे। नोडल आयुष विभाग को योग के बारे में सघन रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि योग प्राचीन प्रमाणिक भारतीय पद्धति है, स्वस्थ रहने के लिए दुनियाभर में करोड़ों लोगों द्वारा अपनाई जा रही है। सयुंक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व स्तर पर मान्यता देने पर यह पद्धति और भी ज्यादा लोकप्रिय हो रही है। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर हितेश शर्मा ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह द्वारा दिए निर्देशानुसार जिलेभर में नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिए योगा प्रोटोकोल के अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। दिनांक 25 मई से 27 मई तक शिक्षा व जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभग्ग के सहयोग से विभिन्न स्कूलों में विशेष योग शिविर लगाकर विद्यार्थियों को अभ्यास करवाया गया। आयुष विभाग झज्जर में कार्यरत योग सहायको द्वारा लगभग 280 स्कूलों में विद्यार्थियों को अभ्यास करवाया गया। उन्होंने बताया कि दिनांक 29 मई से 31 मई तक झज्जर के सभी ब्लॉक में ब्लॉक स्तर पर झज्जर ,बहादुरगढ़, बेरी ,मछरौली, बादली, साल्हावास, मातनहेल में डीपीआई तथा पीटीआई शिक्षकों को इंटरनेशनल योगा डे प्रोटोकॉल का अभ्यास आयुष विभाग के योग सहायकों द्वारा दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न आसन तथा प्राणायाम के शरीर तथा मन पर होने वाले सकारात्मक प्रभावों के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बारे में अधिक से अधिक विद्यार्थियों तथा इन लोगों को जागरूक करने तथा इस आयोजन में भाग लेने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
मानवीय कार्यों के करने से मन व आत्मा को होती है खुशी की अनुभूति : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने भाई कन्हैया आश्रम में बेसहारा बुजुर्गों व बच्चों से मुलाकात कर पूछा उनका कुशलक्षेम
चंडीगढ़ , हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने शनिवार को देर सांय सिरसा शहर के स्थानीय भाई कन्हैया आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और बेसहारा बुजुर्गों व बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने ट्रस्ट द्वारा लोकसेवा के क्षेत्र में योगदान की सराहना की। महामहिम राज्यपाल ने कार्यक्रम में भाई कन्हैया आश्रम के दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह भी मौजूद थे। बिजली मंत्री ने भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट 5 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह बेहद हर्ष का विषय है कि यह ट्रस्ट पिछले अठारह वर्षों से मानव सेवा में समर्पित होकर विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य कर रहा है। ट्रस्ट द्वारा आपातकालिन नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा, मंदबुद्धि, लावारिस महिलाओं, पुरुषों व अनाथ बच्चों के आश्रय के लिए भाई कन्हैया आश्रम, जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए भाई कन्हैया शिक्षा संस्थान, रक्तदान शिविरों का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण के लिए भाई शिविरों का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण के लिए नर्सरी जैसे कार्य समाज के समक्ष बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही सुखद एहसास है कि इस आश्रम द्वारा अपने परिवारों से बिछड़े लगभग चार सौ बच्चों, महिलाओं व पुरुषों को अपने-अपने परिजनों से मिलवाकर भारत अलग-अलग राज्यों में उनके घर पंहुचाया है, जोकि बड़ा मानवता से परिपूर्ण सेवा का कार्य है । उन्होंने कहा कि इस प्रकार के नेक मानवीय कार्यों के करने से न केवल मन व आत्मा को खुशी की अनुभूति होती है। बल्कि परम पिता परमात्मा भी खुश होता है, इसलिए समाज के प्रत्येक सामर्थ व्यक्ति का यह नैतिक धर्म बनता है कि वे इस प्रकार के कार्य करने वाली संस्थाओं का सहयोग करने के साथ-साथ स्वयं भी इस प्रकार के कार्य करने के लिए तत्परता से आगे आएं। बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट मानवता की भलाई के लिए निरंतर कार्य रहा है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है और भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट इस कार्य को बखूबी कर रहा है। ट्रस्ट द्वारा जिस समर्पण भाव व तमन्यता से कार्य किया जा रहा है, यह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा, मकान प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यकता होती है, लेकिन मन की संतुष्टि सर्वाेपरी होती है। यदि व्यक्ति का मन संतुष्ट है तो दूसरी आवश्यकताओं की महत्ता कम पड़ जाती है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सेवा भाव के काम में लगे रहते हैं, वे धन्य है। बिजली मंत्री ने भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट से गुरविंद्र सिंह, समाजसेवी संजीव जैन, उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा आदि मौजूद रहे।
राष्ट्र को समर्पित नया संसद भवन हमारी संस्कृति, प्राचीन विरासत एवं आधुनिक आकांक्षाओं का अद्भुत संगम – मुख्यमंत्री मनोहर लाल
नव निर्मित संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद – मनोहर लाल
नए संसद भवन में मिलेगी विकास व विरासत की सांझी झलक – मुख्यमंत्री
चंडीगढ़ 28 मई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि राष्ट्र को समर्पित नया संसद भवन हमारी संस्कृति, प्राचीन विरासत एवं आधुनिक आकांक्षाओं का अद्भुत संगम है। नए भवन में ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, ग्रीन टेक्नोलॉजी, पर्यावरण अनुकूलता की विशिष्टता का समागम है। आत्मनिर्भर भारत के प्रतीक इस भवन के निर्माण में भारत के हर भाग ने अपनी भागीदारी निभाई है, जिससे विकास व विरासत की सांझी झलक देखने को मिलेगी। श्री मनोहर लाल ने नव निर्मित संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करने पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि नया संसद भवन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढऩे के साथ- साथ सशक्त व मजबूत बनाएगा और भारत को दुनिया में एक नई पहचान दिलाएगा।
नये भवन में लोकसभा कक्ष राष्ट्रीय पक्षी मोर व राज्यसभा कक्ष राष्ट्रीय पुष्प कमल से है प्रेरित
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भवन एक भारत- श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को चरितार्थ करेगा। नई संसद भवन का नया विराट लोकसभा कक्ष राष्ट्रीय पक्षी मोर से प्रेरित है। वहीं इसका आकार मौजूदा लोकसभा से लगभग दो गुना बड़ा है। इसी प्रकार, नया राज्य सभा कक्ष राष्ट्रीय पुष्प कमल से प्रेरित है, जिसका आकर भी मौजूदा राज्यसभा से लगभग डेढ़ गुना बढ़ा है।
वास्तुशिल्प कला व संस्कृति का अद्भुत उदाहरण है नया संसद भवन
मुख्यमंत्री ने कहा की नया संसद भवन वास्तुशिल्प कला व संस्कृति का अद्भुत उदाहरण है। इसमें संपूर्ण भारत की उत्कृष्ट सांस्कृतिक विरासत के दर्शन होंगे। नवनिर्मित नए संसद भवन में प्रत्येक भारतीय को अपने-अपने राज्यों की संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी।
आजादी के अमृत काल में संपूर्ण राष्ट्र आज इस महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक पल का साक्षी
उन्होंने कहा कि नये संसद भवन का उद्घाटन आजादी के अमृत काल में हुआ है और संपूर्ण राष्ट्र आज इस महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक पल का साक्षी बन रहा है। लोकतंत्र हमारी बहुमूल्य धरोहर है।
नये संसद भवन बनाने वाले श्रमवीरों को बधाई, अढाई वर्ष से कम समय मे बनाकर किया तैयार
श्री मनोहर लाल ने कहा कि नए संसद भवन की संरचना लगभग 59 हजार श्रमवीरों के योगदान से तैयार हुई है। यह सभी श्रमवीर बहुत ही बधाई के पात्र हैं। जिनकी कड़ी मेहनत से यह भवन अढाई वर्ष से पहले ही बनकर तैयार हुआ है।
संसद में स्थापित सेंगोल न्यायपूर्ण और निष्पक्ष शासन के अटूट संकल्प का करवाता है स्मरण
उन्होंने कहा कि संसद भवन में स्थापित सेंगोल सभी के लिए भारत सरकार के न्यायपूर्ण और निष्पक्ष शासन के अटूट संकल्प का स्मरण करवाता है। देश की विविधता संसद भवन में समाहित है।
नये संसद भवन में जनता के स्वागत के लिए विशाल दर्शक दीर्घा
नये संसद भवन में जनता के स्वागत के लिए विशाल दर्शक दीर्घा है। अत्याधुनिक डिजिटल उपकरण दोनों सदनों की सुविधाओं को नया आयाम देते हैं। सदन की कार्यवाही को विभिन्न भाषाओं में सुना व पढ़ा जा सकता है। नए संसद भवन में सदस्यों के लिए बायोमेट्रिक की सुविधा उपलब्ध है और इसी प्रकार वोटिंग के परिणाम व सदन की कार्यवाही के प्रसारण के लिए विशाल मल्टीमीडिया डिस्प्ले है।
यह स्मार्ट भवन पूरी तरह से पेपरलेस
नए संसद भवन में ऑटोमेटिक कैमरा कंट्रोल और कमांड सेंटर का भी निर्माण किया गया है और सबसे बड़ी बात यह है यह स्मार्ट भवन पूरी तरह से पेपरलेस है। इस भवन के सेंटर में संविधान कक्ष बना है और साथ ही यही पर भारत के संविधान की डिजिटल प्रति रूपी भी रखी गई है। नए संसद भवन में सदस्यों के लिए निर्मित कक्ष, पुस्तकालय, भोजन कक्ष आदि की सुविधा भी है
भारत की प्राचीन कलाओं का अद्भुत एकीकरण है नया संसद भवन
नये संसद भवन में भारत की प्राचीन कलाओं का अद्भुत एकीकरण भी है और नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत का गवाह है। सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा व सुविधाओं के लिए स्मार्ट फीचर व स्मार्ट ऐक्सेस की व्यवस्था है।
रमाबाई अम्बेडकर भारतीय महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत है : डा. अमरदीप राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ में महिला शक्ति का प्रतिक रमाबाई अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर पौधारोपण किया
झज्जर, 28 मई (अभीतक) : शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय प्राचार्या डा. अनीता रानी की अध्यक्षता में महिला शक्ति का प्रतिक रमाबाई अम्बेडकर के 88 वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डा. अमरदीप, डा. अनीता रानी, राजेश कुमार, पवन कुमार, दीपक इत्यादि द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के संयोजक एवं मुख्य वक्ता डा. अमरदीप ने कहा कि रमाबाई अम्बेडकर नारी शक्ति प्रेरणास्रोत है। 7 फरवरी 1898 में रत्नागिरी के वणंदगाव में एक बेहद गरीब परिवार में जन्मी रमाबाई के माता पिता बचपन में ही गुजर गये थे। 1906 में इनका विवाह डा. भीमराव अम्बेडकर से हुआ और उसके बाद रमाबाई डा. अम्बेडकर की प्रेरणा शक्ति बन गई। आज़ादी के आन्दोलन में महिलाओं ने बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था, उन्हीं में से एक रमाबाई अम्बेडकर थी जिन्होनें त्याग एवं दयाभाव की जीती जागती मूर्ति थी और यह उनका त्याग ही था जिसने डा. अम्बेडकर को समाज सेवा के पथ पर अग्रसर किया और कंधे से कंधा मिलाकर साथ चली। जब भयंकर गरीबी के कारण उनके चार पुत्रों का निधन हुआ तब भी उन्होंने डा. अम्बेडकर को पढ़ाई और देशसेवा से भटकने नही दिया बल्कि वे खुद बाबासाहेब का मनोबल बढ़ाती रहीं। महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डा. अनीता रानी ने कहा कि बाबासाहेब के और इस देश के लोगों के प्रति जो समर्पण माता रमाबाई का था, उसे देखते हुए उन्हें ‘त्यागवंती रमाई का नाम दिया जाता है। 27 मई 1935 में बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के सामने उनका महापरिनिर्वाण हुआ परन्तु रमाबाई अपने पीछे विषम से विषम परिस्थितियों में भी संघर्ष करने की अटूट निष्ठा की कभी न भूलने वाली दास्ताँ कह गई। जो आज समपूर्ण भारतीय महिला शक्ति के लिए प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर प्रोफेसर राजेश कुमार, पवन कुमार, दीपक इत्यादि उपस्थित रहे।
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मिला सम्मान
झज्जर, 28 मई (अभीतक) : आज गंगा स्कूल कबलाना में 12वीं कक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले और मेरिट प्राप्त विद्यार्थियों को संस्थान की तरफ से सम्मानित किया गया बच्चों को विद्यालय में बुलाया गया और उनका मुहँ मीठा करवा कर, फूल माला पहनाकर ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई इस अवसर पर चेयरमैन श्री भारत गुप्ता, निदेशक कर्नल श्री अशोक पॉल और मैडम उषा चौहान ने बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की और उनको आगामी नवीनतम शिक्षा प्रणाली के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में मैडम उषा चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया सभी बच्चों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
संस्कारम स्कूल में नये शैक्षणिक सत्र के लिए किया गया छात्र परिषद के छात्रों का अधिष्ठापन समारोह
झज्जर, 28 मई (अभीतक) : खातीवास स्थित संस्कारम स्कूल में बुधवार को इन्वेस्टीचर सेरिमनी का आयोजन बड़े उत्साह पूर्वक किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपराओं को कायम रखते हुए संस्कारम स्कूल ने अपने नए छात्र परिषद का चुनाव किया। छात्रों के सर्वांगींण विकास में नेतृत्व, फैसले लेने की क्षमता, साथियों को साथ लेकर चलने का गुण ये सभी महत्वपूर्ण गुण हैं जिनका एक छात्र में होना आवश्यक है और छात्र परिषद के लिए उम्मीदवारों को इन्हीं कसौटियों पर परखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के सामने दीप प्रव्जल्लन से की गई। विद्यार्थियों में एक अलग ही उत्साह व उमंग सुबह से ही देखी जा रही थी। काफी दिनों से विद्यार्थियों में हेड बॉय, हेड गर्ल को लेकर सुगबुगाहट चल रही थी। अलंकरण समारोह में सचिन हेड बॉय, अंजलि हेड गर्ल, सिद्धार्थ और जिया डिसिप्लिन हेड, राहुल और श्रेया कल्चरल हेड, माही स्पोट्र्स हेड माही, अमन और एकता आट्र्स हेड के लिए चुने गये। गेस्ट ऑफ ऑनर वंदना ने लीडर्स को बैजेस पहनाकर उनका सम्मान किया। चारों हाउस रिस्पेक्ट हॉउस, ऑनेस्ट हॉउस, करेज हॉउस, ट्रस्ट हॉउस ने अपने-अपने हॉउस छात्र प्रतिनिधियों के नाम घोषित किये। रिस्पेक्ट हाउस से जतिन और मुस्कान हॉउस कैप्टेन, अश्मित और वर्षा डिसिप्लिन हेड, निखिल और चहक कल्चरल हेड, मुकुल और हिमांशी स्पोट्र्स हेड, दूसरे हॉउस ट्रूस्ट से यश और तन्नु हॉउस कैप्टेन, देव और मानवी डिसिप्लिन हेड, प्रतीक और प्रेरणा कल्चरल हेड, लंकेश और जियांशी स्पोट्र्स हेड तथा ऑनेस्ट हॉउस से प्रियांशु और रश्मि हॉउस कैप्टेन, अमन और साक्षी डिसिप्लिन हेड, नितिन और दिशा कल्चरल हेड, अनुज और सोमाक्षी स्पोट्र्स हेड और चौथे हॉउस करेज से देवव्रत और तनीषा हॉउस कैप्टेन, आर्यन और रितिका डिसिप्लिन हेड, कारन और अंशिका कल्चरल हेड, वीरेंद्र और हिमांशी स्पोट्र्स हेड चुने गये। संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने नई चुनौतियों और नये अवसरों के लिए छात्र परिषद को प्रोत्साहित किया और वर्तमान समय में अपने अपने क्षेत्र के कामयाब लीडर्स का उदाहरण देते हुए बताया किस प्रकार ये अवसर न सिर्फ व्यक्तिगत रूप से चुने हुए छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है अपितु दूसरे विद्यार्थियों के लिए भी अनुकरणीय उदहारण बन सकते हैं। विद्यार्थियों को शैक्षणिक और सह शैक्षणिक गतिविधियों द्वारा अपने आप को रोल मॉडल साबित करने का सुझाव दिया गया ताकि भविष्य के लीडर्स भी उनके नक्शे कदम पर चल सके।
बागवानी विभाग की योजनाओं का लाभ उठाएं किसान : डीएचसी बिंदू उपमंडल में बागवानी क्षेत्र विस्तार को लेकर विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं जागरूकता शिविर
बेरी (झज्जर), 28 मई। आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में एसडीएम रविंद्र मलिक और डीएचओ डॉ राजेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में उपमंडल में बागवानी क्षेत्र विस्तार योजना के तहत गांवों में किसान जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों में किसानों को बागवानी को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिला बागवानी कन्सलटेंट बिंदू तोमर दलाल ने बताया कि इन जागरूकता शिविरों का उद्देश्य बागवानी फसलों का क्षेत्र बढ़ा कर किसानों की आय को बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि किसानों को जागरूकता शिविर लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंंने बताया कि सरकार द्वारा बागों के क्षेत्रफल को बढ़ावा देने के लिए प्रति एकड़ 43 हजार रूपए का अनुदान प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा किसान फूल एवं सब्जियों की खेती करके अधिक उत्पादन एवं आय प्राप्त कर सकते हैं। सरकार द्वारा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए अनेक योजनाएं बनाई है। बागवानी विशेषज्ञ बिंदू ने बताया कि विभाग द्वारा सीसीडीपी योजना के अन्तर्गत 15 हजार रूपए सब्जी उत्पादन पर, 6 हजार 400 रूपए मल्चिंग पर, प्लास्टिक टनल पर 14.50 रूपए प्रति वर्ग मीटर, बांस के सहारे सब्जी उत्पादन पर 31 हजार 250 रूपए प्रति एकड़ एवं आयरन स्टैंकिग पर 70 हजार 500 रूपए प्रति सहायता राशि किसानों को दी जाती है। इसके अतिरिक्त सब्जी भण्डारण एवं पैंकिग हेतु पैक हाउस पर एक लाख 65 हजार रूपए प्रति ईंकाई, प्याज भण्डारण पर 87 हजार 500 रूपए प्रति ईंकाई एवं नैट हाउस लगाने पर 50 प्रतिशत सहायता राशि किसानों को दी जाती है। विभाग की डीएचसी ने बताया कि जो किसान मशरूम की खेती करते है उन्हें नियमानुसार सहायता राशि विभाग द्वारा दी जाती है। जो किसान मधुमक्खी पालन का कार्य करने के इच्छुक है उन्हे 85 प्रतिशत सहायता राशि विभाग द्वारा दी जाती है। बागवानी विभाग द्वारा किसानों के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना व भावांतर भरपाई योजना भी लागू की गई है। जिसके अन्तर्गत सब्जियों में प्राकृतिक आपदा होने पर नुकसान की भरपाई मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के अन्तर्गत की जाती है। उन्होने बताया कि योजनाओं का लाभ लेने हेतु किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
बागवानी विभाग की योजनाओं का लाभ उठाएं किसान : डीएचसी बिंदू
उपमंडल में बागवानी क्षेत्र विस्तार को लेकर विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं जागरूकता शिविर
झज्जर, 28 मई (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में एसडीएम रविंद्र मलिक और डीएचओ डॉ राजेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में उपमंडल में बागवानी क्षेत्र विस्तार योजना के तहत गांवों में किसान जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों में किसानों को बागवानी को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
जिला बागवानी कन्सलटेंट बिंदू तोमर दलाल ने बताया कि इन जागरूकता शिविरों का उद्देश्य बागवानी फसलों का क्षेत्र बढ़ा कर किसानों की आय को बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि किसानों को जागरूकता शिविर लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंंने बताया कि सरकार द्वारा बागों के क्षेत्रफल को बढ़ावा देने के लिए प्रति एकड़ 43 हजार रूपए का अनुदान प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा किसान फूल एवं सब्जियों की खेती करके अधिक उत्पादन एवं आय प्राप्त कर सकते हैं। सरकार द्वारा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए अनेक योजनाएं बनाई है। बागवानी विशेषज्ञ बिंदू ने बताया कि विभाग द्वारा सीसीडीपी योजना के अन्तर्गत 15 हजार रूपए सब्जी उत्पादन पर, 6 हजार 400 रूपए मल्चिंग पर, प्लास्टिक टनल पर 14.50 रूपए प्रति वर्ग मीटर, बांस के सहारे सब्जी उत्पादन पर 31 हजार 250 रूपए प्रति एकड़ एवं आयरन स्टैंकिग पर 70 हजार 500 रूपए प्रति सहायता राशि किसानों को दी जाती है। इसके अतिरिक्त सब्जी भण्डारण एवं पैंकिग हेतु पैक हाउस पर एक लाख 65 हजार रूपए प्रति ईंकाई, प्याज भण्डारण पर 87 हजार 500 रूपए प्रति ईंकाई एवं नैट हाउस लगाने पर 50 प्रतिशत सहायता राशि किसानों को दी जाती है। विभाग की डीएचसी ने बताया कि जो किसान मशरूम की खेती करते है उन्हें नियमानुसार सहायता राशि विभाग द्वारा दी जाती है। जो किसान मधुमक्खी पालन का कार्य करने के इच्छुक है उन्हे 85 प्रतिशत सहायता राशि विभाग द्वारा दी जाती है। बागवानी विभाग द्वारा किसानों के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना व भावांतर भरपाई योजना भी लागू की गई है। जिसके अन्तर्गत सब्जियों में प्राकृतिक आपदा होने पर नुकसान की भरपाई मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के अन्तर्गत की जाती है। उन्होने बताया कि योजनाओं का लाभ लेने हेतु किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
मौसम विभाग ने 28 व 29 मई को उत्तर-भारत में तुफान की आशंका जताई
झज्जर, 28 मई (अभीतक) :मौसम विभाग की तरफ से 28 व 29 मई को उत्तर-भारत में तुफान की आशंका जताई जा रही है।मौसम विभाग की मानें तो बीते तीन दिनों में चले सुपर साइक्लोन की स्पीड 50 से 70 थी। वहीं अब आने वाला तुफान 90 किमी की स्पीड से आ सकता है।
टीन शेड को मजबूती से बांधें
इसलिए विभाग ने चेताया है कि सभी लोग जितना हो सके अपने टीन शेड को मजबूती से बांध लें। जो भी उडऩे वाली चीज हैं उसे सुरक्षित रख लें।हर परिस्थिती में सावधानी बरतें।
बिजली की आपूर्ति ठप होने की संभावना
आगामी दिनों में बिजली की आपूर्ति भी ठप हो सकती है।इसलिए जो भी घरेलू जरूरत जैसे आटा, पानी को स्टॉक में रखें। आगामी 31 मई तक मौसम किसी भी रूप में बदल सकता है।
इन चीजों से बना कर रखें दूरी
बिजली के खंभों, तार, ट्रांसफार्मर आदि से दूर रहें और कहीं भी कोई लाइन अथवा पोल क्षतिग्रस्त हो तो संबंधित कर्मचारियों को सूचित करें। बता दें कि 28 और 29 मई को बिगड़ा मौसम ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि 25 मई को तूफानी बारिश का असर सिर्फ 11 जिलों में था, वहीं मौसम विभाग का कहना है कि रविवार-सोमवार को सिस्टम में आया बदलाव राजस्थान के सभी जिलों को प्रभावित कर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 28 और 29 मई को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना रहेगा। अब एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 30 मई को सक्रिय होने के प्रबल आसार हैं।
अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को ना उठाएं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी से रहें सतर्क
सोशल मीडिया का उपयोग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के लिए जानकारी व जागरूकता होना अत्यंत आवश्यक: डॉ अर्पित जैन
झज्जर, 28 मई (अभीतक) : फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से होने वाले फर्जीवाड़ा से सजग करते हुए झज्जर पुलिस द्वारा आमजन से सोशल मीडिया का उपयोग करते समय सावधान रहने का आह्वान किया गया है। झज्जर पुलिस द्वारा आम लोगों को साइबर क्राइम से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। झज्जर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साइबर अपराध के प्रति जागरूकता अभियान के तहत आमजन को साइबर अपराध/ ऑनलाइन ठगी से बचाव के संबंध में सजग करने के साथ-साथ महत्वपूर्ण सुझाव व जानकारी दी जा रही है। अभियान के तहत झज्जर पुलिस द्वारा आम लोगों को साइबर अपराध व ऑनलाइन ठगी के तौर तरीकों की जानकारी देते हुए उनसे बचने व सावधान रहने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन ने बताया कि साइबर अपराधी ठगी करने की नियत से अलग-अलग तरह के तरीके अपनाते रहते हैं। जालसाज अपराधी द्वारा किसी व्यक्ति को झांसा देते हुए ठगी करने के लिए अलग-अलग तरह के प्रलोभन दिए जाते हैं। बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए निम्नलिखित सावधानी बरतने की आवश्यकता है
1 साइबर अपराधी फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी करने की वारदात को अंजाम देते हैं। साइबर अपराधी प्रचलित सोशल मीडिया जैसे फेसबुक / इंस्टाग्राम अकाउंट को लक्षित करते हैं। वे किसी अकाउंट से मिलता-जुलता फेक (फर्जी) अकाउंट बनाकर उनके दोस्तों या रिश्तेदारों से किसी मेडिकल इमरजेंसी या अन्य कोई बहाना बनाकर पीडि़त के दोस्तों से पैसों की मांग करते है। पीडि़त का दोस्त उसे अपना वास्तविक दोस्त समझ कर पैसा ट्रांसफर कर देता है। जब तक पीडि़त को इसका एहसास होता है, तब तक कई लोग पैसा ट्रांसफर कर ठगी का शिकार बन चुके होते हैं।
2 आजकल लोगों के फोटो वाट्सएप पर लगाकर, उनके जानकर तथा उनके रिश्तेदारों से उनके नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं, ऐसे किसी भी नंबर पर बिना पूरी तसल्ली किए किसी को पैसे ना भेजे।
3 किसी व्यक्ति का फेसबुक अकाउंट हैक करके भी शातिर अपराधियों द्वारा इसी तरह का साइबर अपराध किया जा सकता है। साइबर अपराधी द्वारा पीडित के अकाउंट से मिलता-जुलता फर्जी प्रोफाइल बनाया जाता है। इसके पश्चात् उन लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जाता है, जो पीडि़त के वास्तविक अकाउंट में पहले से ही फ्रेंड सूची में जुड़े होते हैं। वास्तविक प्रोफाइल के मित्रों को जोडऩे के पश्चात् मेसेंजर के माध्यम से किसी आपातकालीन स्थिति का बहाना बनाकर तत्काल पैसों की मांग की जाती है और पे.टी.एम. या अन्य किसी अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए कहा जाता है। अगर कोई व्यक्ति तथ्यों की बिना जाँच किये हुए पैसा ट्रांसफर कर देता है, तो वह साइबर ठगी का शिकार हो जाता है।
4 आजकल लोगों के पास अंजान नंबरों से विडियो काल आ रही हैं, जिससे विडियो काल के बाद अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करके जालसाज व्यक्तियों द्वारा वीडियो कॉल रिसीव करने वाले को ब्लैकमेल किया जाता है। इसलिए किसी भी अंजान नंबर से आई विडियो कॉल को रिसीव ना करें।
5 भारत सरकार द्वारा पैन कार्ड तथा आधार कार्ड को लिंक करना जरूरी करने के बाद, शातिर अपराधी इसका फायदा उठा कर लोगों से उनके खाते से संबंधित निजी जानकारी जैसे ओटीपी इत्यादि पूछते हैं। जिससे बाद में वे उनके खाते से पैसे निकाल कर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। इसलिए ऐसी किसी भी नंबर पर आई किसी अनजान व्यक्ति की कॉल पर किसी भी तरह की अपनी निजी जानकारी ना दें। उन्होंने बताया कि फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी से बचने के लिए अपने प्रोफाइल के प्राइवेसी के सेटिंग्स में My friends only का चयन करें। फेसबुक मेसेंजर इत्यादि से जब भी कोई पैसे की मांग करें तो इसकी गहन जांच सम्बंधित व्यक्ति से मिलकर या उनके निजी मोबाइल फोन नंबर पर कॉल करने के पश्चात ही पैसों का हस्तांतरण करें। अपने फेसबुक एवं सभी सोशल मीडिया अकाउंट में टू स्टेप सत्यापन को ऑन रखें। अपने अकाउंट से सम्बंधित आई.डी. / पासवर्ड को मजबूत रखे एवं इसकी गोपनीयता को बनाये रखें। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर की जाने वाली वित्तीय धोखाधड़ी से सतर्क रहें। किसी भी कारण से संदिग्ध होने पर अनजान कॉल/संदेश/ईमेल आदि का जवाब ना दें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा ना करें। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह के साइबर क्राइम/ऑनलाइन ठगी होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें अथवा राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। उपरोक्त के अतिरिक्त साइबर क्राइम थाना झज्जर अथवा अपने नजदीकी थाने में स्थित साईबर हैल्पडैस्क की मदद भी ले सकते हैं। साइबर क्राइम अथवा किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए जरूरी है कि प्रत्येक उपयोगकर्ता इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहे।
महान क्रांतिकारी वीर सावरकर की जयंती पर उ विशाल रंगोली रेखाचित्र बनाया
झज्जर, 28 मई (अभीतक) : गाँव भदाना की चौपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर महान क्रांतिकारी वीर सावरकर की जयंती पर उनका एक विशाल रंगोली रेखाचित्र बनाया। मुकेश शर्मा ने बताया कि वीर सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को नासिक के भगूर गांव में हुआ। उनके पिता का नाम दामोदर पंत सावरकर था, जो गांव के प्रतिष्ठित व्यक्तियों में जाने जाते थे। उनकी माता का नाम राधाबाई था। जब विनायक 9 साल के थे, तब ही उनकी माता का देहांत हो गया था। उनका पूरा नाम विनायक दामोदर सावरकर था। बचपन से ही वे पढ़ाकू थे। बचपन में उन्होंने कुछ कविताएं भी लिखी थीं। उन्होंने शिवाजी हाईस्कूल, नासिक से 1901 में मैट्रिक की परीक्षा पास की। आजादी के लिए काम करने के लिए उन्होंने एक गुप्त सोसायटी बनाई थी, जो मित्र मेला के नाम से जानी गई। 1905 के बंग-भंग के बाद उन्होंने पुणे में विदेशी वस्त्रों की होली जलाई। फग्र्युसन कॉलेज, पुणे में पढऩे के दौरान भी वे राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत ओजस्वी भाषण देते थे। तिलक की अनुशंसा पर 1906 में उन्हें श्यामजी कृष्ण वर्मा छात्रवृत्ति मिली। इंडियन सोसियोलॉजिस्ट और तलवार में उन्होंने अनेक लेख लिखे, जो बाद में कोलकाता के युगांतर में भी छपे। वे रूसी क्रांतिकारियों से ज्यादा प्रभावित थे। लंदन में रहने के दौरान सावरकर की मुलाकात लाला हरदयाल से हुई। लंदन में वे इंडिया हाउस की देखरेख भी करते थे। मदनलाल धींगरा को फांसी दिए जाने के बाद उन्होंने लंदन टाइम्स में भी एक लेख लिखा था। उन्होंने धींगरा के लिखित बयान के पर्चे भी बांटे थे। 1909 में लिखी पुस्तक द इंडियन वॉर ऑफ इंडिपेंडेंस-1857 में सावरकर ने इस लड़ाई को ब्रिटिश सरकार के खिलाफ आजादी की पहली लड़ाई घोषित किया। वीर सावरकर 1911 से 1921 तक अंडमान जेल में रहे। 1921 में वे स्वदेश लौटे और फिर 3 साल जेल भोगी। जेल में हिन्दुत्व पर शोध ग्रंथ लिखा। 1937 में वे हिन्दू महासभा के अध्यक्ष चुने गए। 1943 के बाद वे दादर, मुंबई में रहे। 9 अक्टूबर 1942 को भारत की स्वतंत्रता के लिए चर्चिल को समुद्री तार भेजा और आजीवन अखंड भारत के पक्षधर रहे। आजादी के माध्यमों के बारे में गांधीजी और सावरकर का नजरिया अलग-अलग था। वीर सावरकर विश्वभर के क्रांतिकारियों में अद्वितीय थे। उनका नाम ही भारतीय क्रांतिकारियों के लिए उनका संदेश था। वे एक महान क्रांतिकारी, इतिहासकार, समाज सुधारक, विचारक, चिंतक, साहित्यकार थे। उनकी पुस्तकें क्रांतिकारियों के लिए गीता के समान थीं। उनका जीवन बहुआयामी था।
भारत के इस महान क्रांतिकारी का 26 फरवरी 1966 को निधन हुआ। उनका संपूर्ण जीवन स्वराज्य की प्राप्ति के लिए संघर्ष करते हुए ही बीता। वीर सावरकर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रिम पंक्ति के सेनानी एवं प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे। दुनिया के वे ऐसे पहले कवि थे जिन्होंने अंडमान के एकांत कारावास में जेल की दीवारों पर कील और कोयले से कविताएं लिखीं और फिर उन्हें याद किया। इस प्रकार याद की हुई 10 हजार पंक्तियों को उन्होंने जेल से छूटने के बाद पुन: लिखा।