Haryana Abhitak News 02/08/25

एस ओ एफ मैथ ओलंपियाड में इंडो अमेरिकन स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन
झज्जऱ, 02 अगस्त, अभीतक:- इंडो अमेरिकन स्कूल के छात्रों ने एस ओ एफ (ैव्थ् – साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन) द्वारा आयोजित मैथ ओलंपियाड प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। विद्यार्थियों ने न केवल अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, बल्कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने विद्यालय को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। एस ओ एफ ओलंपियाड में विद्यालय के एक होनहार छात्र यक्ष ने गोल्ड मेडल जीतकर सभी का ध्यान आकर्षित किया और साथ ही 2500 का नगद पुरस्कार भी प्राप्त किया। इस उपलब्धि ने विद्यालय परिवार को गर्व से भर दिया है। इसके अतिरिक्त ऋषभ और आयुष ने अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस के साथ-साथ गिफ्ट वाउचर प्राप्त किए हैं। इन छात्रों की मेहनत और लगन से यह सिद्ध होता है कि समर्पण और परिश्रम के बल पर किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। अक्षिता, नारायण, परी, निलांशी, दक्ष, तनाव, साक्षी, हुनर और राघव ने मैथ ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ‘सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस’ प्राप्त किए हैं। इन सभी छात्रों की सफलता विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और मार्गदर्शन प्रणाली का प्रतीक है। इस गौरवपूर्ण अवसर पर स्कूल निदेशक श्री बिजेंद्र काद्यान ने सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि ये विद्यार्थी अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और हमें गर्व है कि हमारे विद्यालय में इतने मेधावी छात्र अध्ययनरत हैं। विद्यालय प्रशासन ने इस उपलब्धि पर शिक्षकों और अभिभावकों के योगदान की भी सराहना की और सभी विद्यार्थियों को इसी तरह आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। यह सफलता न केवल छात्रों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि विद्यालय की समर्पित शिक्षण प्रणाली का भी प्रमाण है।

जिला झज्जर में खंड स्तरीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया झज्जऱ, 02 अगस्त, अभीतक:- शनिवार को जिला झज्जर में खंड स्तरीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वी के स्कूल के छात्रों ने अंडर-19, अंडर 17, अंडर 14 खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें अंडर-19 दौड़ 100 मी व 400 मी में जतिन पुत्र श्री मनोज कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। वही 200 मीटर दौड़ में जतिन ने तृतीय स्थान हासिल किया। हिमांशु पुत्र श्री गिरवर ने हाई जंप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। ऋषभ पुत्र श्री अनिल कुमार ने लॉन्ग जंप व ऊंची कूद में तृतीय स्थान हासिल किया। अनुज पुत्र श्री पवन कुमार ने अंडर 14 ऊंची कूद में तृतीय स्थान हासिल किया। क्रिश पुत्र श्री सुरेंद्र ने हैमर थ्रो में प्रथम स्थान हासिल किया। आशीष पुत्र श्री विजेंद्र ने शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी व अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी।

विभाजन विभीषिका दिवस: एक पीड़ा, एक स्मृति, एक संकल्प
झज्जऱ, 02 अगस्त, अभीतक:- आज झज्जर में आगामी 14 अगस्त को फरीदाबाद में आयोजित होने वाले विभाजन विभीषिका राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा माननीय विधायक विधानसभा करनाल से परमादरणीय जगमोहन आनंद ने की। आप सभी से आह्वान है कि 14 अगस्त को फरीदाबाद पहुंचकर इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनें।

राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत झज्जर जिले में घर-घर जाकर हो रही कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग’
झज्जऱ, 02 अगस्त, अभीतक:- प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 1 अगस्त से 14 अगस्त तक शहरी कुष्ठ रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला झज्जर के शहरी क्षेत्रों कृ झज्जर और बहादुरगढ़ कृ में 118 सर्वे टीमों द्वारा घर-घर जाकर कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग की जा रही है। प्रत्येक टीम में एक आशा वर्कर और एक पुरुष वॉलंटियर को शामिल किया गया है। ये टीमें लगभग 2.15 लाख शहरी आबादी की स्क्रीनिंग करेंगी। अभियान की सुचारू निगरानी एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु 23 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। सिविल सर्जन डॉ. जयमाला के मार्गदर्शन में सभी टीमों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे हर घर में जाकर बारीकी से जांच करें ताकि संभावित कुष्ठ रोगियों की शीघ्र पहचान की जा सके। उप सिविल सर्जन डॉ. निधि ने बताया कि कुष्ठ रोग छूने या साथ बैठने और खाने से नहीं फैलता, यह एक सामान्य संक्रामक रोग है जो समय रहते पहचान कर पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शरीर पर लाल चकत्ते, कानों या शरीर पर गांठें, हाथ-पैर की नसों में झनझनाहट, और त्वचा में सुन्नपन कुष्ठ रोग के प्रमुख लक्षण हो सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कुष्ठ रोग का इलाज संभव है और ’’इसकी दवाइयाँ सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध हैं। वर्तमान में जिले में 16 कुष्ठ रोगियों का उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य है दृ समाज से कुष्ठ रोग की भय और भ्रांतियों को दूर करना तथा समय पर उपचार देकर रोगमुक्त समाज की स्थापना करना।

सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र छुछकवास में हुआ पहला समझौता – सीजेएम विशाल
झज्जऱ, 02 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के दिशा निर्देशन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया व सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल के कुशल मार्गदर्शन में सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र गांव इस्लामगढ़ छुछकवास के ग्राम सचिवालय में खोला गया है। सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल ने बताया कि न्यायालयों पर बढ़ रहे मुकदमों के भार को मध्य नजर रखते हुए उच्चतम न्यायालय द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जिन मुकदमों एवं दरखास्तों में मध्यस्थता के द्वारा विवाद समाप्त होने की संभावना है। उन मुकदमों एवं दरखास्तों को सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र के समक्ष रखा जाएगा। सीजेएम विशाल ने बताया कि सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र में प्रशिक्षित मध्यस्थ श्री कर्मजीत छिल्लर, संदीप जांगड़ा, सरोज देवी की नियुक्ति की गई है। यह सभी प्रशिक्षित मध्यस्थ जिला झज्जर में होने वाले लघु विवादों में दोनों पक्षों को सुनकर आपसी सहमति के द्वारा भाईचारा कायम रखते हुए विवादों का निपटान किया जाएगा। सीजेएम विशाल ने लोगों से अपील की है कि सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। अन्य समस्या के समाधान हेतु प्रार्थना पत्र भी दे सकते है। निम्नलिखित नंबरों पर अपनी समस्या बताकर सुझाव ले सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना आमजन के लिए साबित हो रही है वरदान – सीएमओ डॉ जयमाला’
आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीज का घुटना प्रत्यारोपण ऑपरेशन हुआ सफलतापूर्वक – सीएमओ डॉ जयमाला’
आयुष्मान भारत योजना आमजन के लिए साबित हो रही है कल्याणकारी’ – सीएमओ डॉ जयमाला’

झज्जऱ, 02 अगस्त, अभीतक:- सिविल सर्जन डॉ. जयमाला ने जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर के नागरिक अस्पताल में आज 64 वर्षीय रतिदास पुत्र बेगूराम, निवासी जौरासी (मेवात) का दाहिने पैर का घुटना प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक किया गया। ऑपरेशन होने उपरान्त मरीज का हाल-चाल पता करते हुए बताया ये ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पूरी तरह निःशुल्क किया गया। इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डॉ. टी.एस. बागड़ी, मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. नरेश दहिया, सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. अजय सिंगला, उप अधीक्षक डॉ. यशपाल कोमिया एवं डॉ. सुरेंद्र दहिया, सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. गुरजीत सिद्धू, नेचर विशेषज्ञ डॉ. मीनू, उप सिविल सर्जन डॉ. आकृति हुड्डा सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। डॉ. जयमाला ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गरीब एवं जरूरतमंद नागरिकों के लिए एक वरदान साबित हो रही है, जिसके अंतर्गत गंभीर बीमारियों का उपचार भी पूरी तरह निःशुल्क किया जा रहा है। उन्होंने अस्पताल में अधिकारियों और चिकित्सकों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की और निर्देश दिए कि आमजन तक योजनाओं का लाभ समय पर और सुचारू रूप से पहुँचे। बदल रहे मौसम में आमजन अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें चरणों से बचाव करें पूरी बाजू की कमीज पहने एवं आसपास में पानी भर ना रहने दे कूलर की जांच करते रहें कहीं लारवा बना हो तो तुरंत कुछ पानी को साफ करें और स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए अच्छे खान-पान का प्रयोग करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि कोई भी जरूरतमंद नागरिक उचित इलाज से वंचित न रहे और सरकारी योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुँचे।

गुरुग्राम में पर्यटन का बड़ा केंद्र बनेगी जंगल सफारी – मनोहर लाल’
केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने गांव सकतपुर के समीप जंगल सफारी के प्रस्तावित स्थल का किया निरीक्षण’
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, जंगल सफारी को विकसित करने के लिए केंद्र की ओर से मिलेगी पूरी मदद’
हरियाणा के वन, पर्यावरण एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने दी जानकारी, जंगल सफारी के लिए व्यापक कार्य योजना तैयार, पहला चरण होगा 2500 एकड़ में विकसित’

गुरुग्राम, 02 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा में गुरुग्राम और नूंह जिला के 10 हजार एकड़ में प्रस्तावित जंगल सफारी आने वाले दिनों में पर्यटन के क्षेत्र में आकर्षण का बड़ा केंद्र होगी। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल तथा केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार को गुरुग्राम के सकतपुर गांव के समीप जंगल सफारी के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। हरियाणा के वन, पर्यावरण एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर भी इस दौरान साथ रहे। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। हरियाणा से होकर गुजरने वाली अरावली पर्वत श्रृंखला की प्राकृतिक सुंदरता, जैव विविधता व ऐतिहासिक विरासत को संरक्षण प्रदान करने में जंगल सफारी एक महत्वपूर्ण परियोजना साबित होगी। उन्होंने बताया कि जंगल सफारी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं विकसित की जाएंगी ताकि यह पर्यटन की दृष्टि से आकर्षण का एक बड़ा केंद्र साबित हो। इस परियोजना को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा। चार चरणों में प्रस्तावित इस परियोजना का पहला चरण 2500 एकड़ में पूरा होगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना अरावली में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने, पर्यावरण संरक्षण, वन्य जीवों के प्रति जागरूकता तथा स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने में महत्वपूर्ण साबित होगी। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए केंद्र की ओर से पूरा सहयोग देने की बात कही। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के समीप यह एक बड़ा पर्यटन केंद्र विकसित होगा। उन्होंने गांव सकतपुर के समीप जंगल सफारी के प्रस्तावित स्थल का अवलोकन किया और पहले चरण के लिए प्रस्तावित योजना पर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री व हरियाणा के वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यापक विचार विमर्श किया। परियोजना को लेकर तैयार योजना के तहत इस क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पौधों की स्थानीय प्रजातियों व वन्यजीवों के लिए हितैषी पारिस्थितिक तंत्र विकसित होगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना अरावली में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने, पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीवों के प्रति जागरूकता तथा स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने में महत्वपूर्ण साबित होगी। हरियाणा के वन, पर्यावरण एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम आगमन पर केंद्रीय मंत्रियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि इस परियोजना को हरियाणा व केंद्र सरकार मिलकर विकसित करेंगी। इस परियोजना के अलग-अलग चरणों को लेकर व्यापक योजना तैयार की जा रही है। जंगल सफारी में प्रवेश के लिए चार स्थानों पर गेट लगाए जाएंगे जोकि दिल्ली-मुंबई एञ्चसप्रेस वे पर सोहना के समीप, तावडू-सोहना मार्ग, नौरंगपुर के समीप व सकतपुर गांव में होंगे। इस परियोजना के लिए शारजाह सफारी, गुजरात के जामनगर स्थित वंतारा, गिर अञ्जयारण्य आदि स्थानों का भी अध्ययन किया गया है। केंद्रीय मंत्रियों ने वन विभाग हरियाणा की ओर से जंगल सफारी के पहले चरण के डिजाइन व डाञ्चयूमेंट्री का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर वन विभाग हरियाणा के अतिरिञ्चत मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, पीसीसीएफ (एचओएफएफ) विनीत गर्ग, पीसीसीएफ वन्यजीव विवेक सक्सेना, पीसीसीएफ अतुल जे सिसकर, हरियाणा वन विकास निगम के एमडी केसी मीणा, सीसीएफ टीपी सिंह, गुरूग्राम वन संरक्षक सुभाष यादव आदि अधिकारी उपस्थित रहें। वही जिला प्रशासन की ओर से डीसी अजय कुमार, सीपी विकास अरोड़ा, नगर निगम गुरुग्राम के आयुञ्चत प्रदीप दहिया, नगर निगम मानेसर के आयुञ्चत आयुष सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
गुरुग्राम के गांव सकतपुर के समीप जंगल सफारी के प्रस्तावित स्थल का अवलोकन करते हुए केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल तथा केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव, साथ में हरियाणा के वन, पर्यावरण एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह।’
गुरुग्राम में प्रस्तावित जंगल सफारी के डिजाइन का अवलोकन करते हुए केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल तथा केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव, साथ में हरियाणा के वन, पर्यावरण एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह।’

बीते दो दिनों में औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ चैकी की पुलिस टीम ने दो गुमशुदा बच्चो को सकुशल किया उनके परिजनों के हवाले
बहादुरगढ़ गुरुग्राम, 02 अगस्त, अभीतक:- गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों से मिलाकर पुलिस समाज में सकारात्मक संदेश दे रही है। इसी कड़ी में बहादुरगढ़ पुलिस ने बीते दो दिनों में गलियों में भटक रहे करीब तीन व चार वर्षीय मासूम को संभाला और उसके अपनों से मिलाया। बच्चे मिलने पर परिजनों ने भी पुलिस का धन्यवाद किया। दरअसल, शुक्रवार व शनिवार को अलग-अलग जगह पर चार और पांच साल के दो बच्चे पुलिस को मिले थे जो अकेले और सहमे हुए घूम रहे थे। राहगीरों की नजर पड़ने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ चैकी में प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मोनिका अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चे को सुरक्षित चैकी लाए। यह बच्चे घर या परिजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका, चैकी प्रभारी ने बच्चों को अच्छे से ख्याल रखते हुए पहले तो उनको खाना खिलाया और इसके बाद बच्चों की हालत को देखते हुए पुलिस ने तुरंत उसे परिजनों से मिलवाने की कोशिशें शुरू कीं। आसपास की गलियों कॉलोनी व फैक्ट्री एरिया में जाकर उनके बारे में पता किया गया इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी बच्चे की पहचान करवाने के प्रयास किए गए। उधर, बच्चे के परिजन भी उसे ढूंढते हुए पुलिस चैकी पहुंचे। जानकारी का मिलान होने के बाद पुलिस ने बच्चो को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मासूम को पाकर परिजनों की आंखों में राहत के आंसू थे। उन्होंने पुलिस की तत्परता और सहयोग के लिए आभार जताया। चैकी प्रभारी मोनिका ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको कहीं पर भी कोई बच्चा ऐसे घूमता हुआ मिलता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि हम उसके माता-पिता की खोज करके बच्चे को उनके परिजनों से मिलवा सके। क्योंकि कई बार खेलते खेलते बच्चे घर से दूर चले जाते हैं और उनको खुद पता नहीं होता कि वे कहां पहुंच गए हैं। अपने बच्चे को ना पाकर उसके माता-पिता काफी चिंतित भी हो जाते हैं।

झज्जर पुलिस घर-घर जाकर आमजन को नशे के प्रति कर रही जागरूक
झज्जर, 02 अगस्त, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन पर नशे के दुष्प्रभाव के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस की टीमें घर घर जाकर आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में कर रही है जागरूक इसी कड़ी में शनिवार को उप निरीक्षक बिरेद्र कुमार की पुलिस टीम ने गांव ढाकला में पहुंचकर आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि नशा एक अभिश्राप है। हमें इससे बचना चाहिए और अगर हमारे आसपास में कोई नशा करता है तो हमें उसको समझना चाहिए अगर वह फिर भी नशा नहीं छोड़ता तो उसकी जानकारी हमें दें झज्जर पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्तियों का सिविल अस्पताल के डॉक्टरों की सहायता से इलाज करवाया जाता है। झज्जर पुलिस की इस मुहिम से जुड़कर बहुत से युवा नशा छोड़ चुके हैं। अगर आप भी नशा छोड़ना चाहते हो या फिर अपने जीवन को सुधारना चाहते हो तो आप हमारी सहायता ले सकते हैं। कोई भी ऐसी चीज नहीं है जिसे छोडा नहीं जा सके। इसलिए आत्म शक्ति को जगा कर इस मुहिम से जुड़े और समाज को नशा मुक्त बनाने में हमारा सहयोग करें। नशा छोड़ने से बहुत से अपराध भी कम होते हैं। अपराध कम होने से समाज में शांति और भाईचारा बनता है।

सार्वजनिक स्थान पर निवार की पट्टी से सट्टा खाईवाली करने के मामले में एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 02 अगस्त, अभीतक:- थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ कि पुलिस टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक दीपक ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशानिर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए थाना की पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर निवार की पट्टी से सट्टा खाई वाली करते हुए एक आरोपी को थाना के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 2230 रुपए नगदी और सट्टा निवार का पट्टी बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहम्मद आरिफ निवासी दिल्ली के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

छात्र-छात्राओं ने पेड़ों को बांधी राखी: पर्यावरण संरक्षण का अद्भुत उदाहरण
पन्ना-पवई, 02 अगस्त, अभीतक:- शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में छात्र-छात्राओं ने एक अद्भुत पहल की है। जिसमें उन्होंने अपने जन्मदिन पर लगाए पेड़ों को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है। यह पहल न केवल पेड़ों की रक्षा करने के लिए प्रेरित करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि हम प्रकृति के साथ कितने जुड़े हुए हैं। पर्यावरण प्रेमी शिक्षक सतानंद पाठक ने पेड़ों को राखी बांधने के महत्व के बारे में बताया कि पेड़ों को राखी बांधने से पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ती है। यह पहल प्रकृति के प्रति सम्मान और प्रेम को दर्शाती है और सामुदायिक भागीदारी बढ़ती है।
छात्र-छात्राओं की इस पहल को सलाम’
छात्र-छात्राओं की इस पहल को सलाम! यह एक अद्भुत उदाहरण है कि कैसे युवा पीढ़ी पर्यावरण संरक्षण में योगदान कर सकती है। हमें उनकी इस पहल को प्रोत्साहित करना चाहिए और पर्यावरण संरक्षण में योगदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
शिक्षक सतानंद पाठक ने आगे कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए क्या करें’
पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल करें।
प्रदूषण को कम करने के लिए प्रयास करें।
जागरूकता फैलाएं और लोगों को पर्यावरण संरक्षण में योगदान करने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में सहायक संचालक विकास खंड पवई सुश्री नम्रता जैन, प्रधान अध्यापक श्रीमती माया खरे, राघवेंद्र सिंह देवेंद्र द्विवेदी, सिद्धार्थ सागर एवं छात्राएं उपस्थित रहे। शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को इस अद्भुत पहल के लिए बधाई हो!

गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम से पूर्व आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल।’
गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम से पूर्व आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए हरियाणा के वन एवं पर्यावरण तथा वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह।’
गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण करते हुए केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल, केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव तथा हरियाणा के वन एवं पर्यावरण तथा वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह।’

एक पेड़ मां के नाम अभियान को उद्योगों से भी मिला समर्थन
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल एवं भूपेंद्र यादव तथा हरियाणा के पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह की अगुवाई में औद्योगिक संगठनों के 4 हजार प्रतिनिधियों ने किया पौधारोपण’
आईएमटी मानेसर में मानव श्रृंखला बनाकर पांच स्थानों पर आयोजित किया गया पौधारोपण कार्यक्रम’

गुरुग्राम, 02 अगस्त, अभीतक:- पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए श्एक पेड़ मां के नामश् अभियान को अब औद्योगिक संगठनों से भी अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है। शनिवार को आईएमटी मानेसर में आयोजित विशेष पौधारोपण कार्यक्रम में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव तथा हरियाणा के पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह तथा जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में 4 हजार से अधिक औद्योगिक प्रतिनिधियों ने एक साथ पौधारोपण कर अभियान को गति दी। कार्यक्रम के दौरान मानेसर के पांच विभिन्न स्थलों नामतः सेक्टर 2 स्थित होंडा पॉइंट तथा सोना कोमस्टार संस्थान, सेक्टर 8 स्थित मारुति के प्रवेश द्वार तथा विविडीएन, सेक्टर 5 स्थित फोर्टिस अस्पताल परिसर तथा बाहर स्थित ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में
मानव श्रृंखला बनाकर पर्यावरण के प्रति सामूहिक संकल्प की मिसाल पेश की गई। सभी प्रतिभागियों ने एक स्वर में पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और संकल्प लिया कि वे अपने-अपने स्तर पर वृक्षारोपण को नियमित जीवन का हिस्सा बनाएंगे।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने किया जागरूकता का आह्वान’
पौधारोपण से पूर्व आयोजित सभा में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि एक व्यक्ति के संपूर्ण जीवन में औसतन 15 पेड़ों की आवश्यकता होती है। इसलिए प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह कम से कम इतने पेड़ अवश्य लगाए। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जैसे औद्योगिक और शहरी दबाव वाले जिलों में वायु गुणवत्ता एक गंभीर चुनौती बनती जा रही है, ऐसे में इस प्रकार के जन-सहभागिता वाले अभियान अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने उद्योग संगठनों के इस सहयोग को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि यह पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित विरासत बनाने का कार्य करेगी।
पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने औद्योगिक सहभागिता की प्रशंसा’
हरियाणा के पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को गति देने वाले उद्योग अब पर्यावरण की दिशा में भी अपना दायित्व निभा रहे हैं, यह अत्यंत प्रेरणादायक है। श्एक पेड़ मां के नामश् जैसे अभियान से जनभावनाएं जुड़ रही हैं, और जब समाज, शासन व उद्योग साथ आएं तो हरियाली का लक्ष्य दूर नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकार हरियाणा के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में चरणबद्ध ढंग से इस प्रकार के वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाएगी, जिससे ग्रीन कवरेज में निरंतर वृद्धि हो सके। इस अवसर पर प्रमुख औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण अब केवल सामाजिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि संस्थागत प्राथमिकता बन चुका है। उद्योगपतियों ने अपनी फैक्ट्रियों व परिसरों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर डीसी अजय कुमार, सीपी विकास अरोड़ा, निगमायुक्त गुरुग्राम प्रदीप दहिया, डीसीपी मानेसर दीपक, निगमायुक्त मानेसर आयुष सिन्हा, उप वन संरक्षक राज कुमार, एसडीएम मानेसर दर्शन यादव, पटौदी के पूर्व विधायक सत्यप्रकाश जरावता, एचएसआइआइडीसी से चीफ कोऑर्डिनेटर सुनील शर्मा, होंडा इंडिया फाउंडेशन के ट्रस्टी एवं सीनियर डायरेक्टर विनय ढींगरा, भाजपा जिला अध्यक्ष अजित सिंह यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस: रेवाड़ी में मनाया भव्य तरीके से
योजना के तहत जिला के 61 हजार 892 किसानों को 12 करोड़ 37 लाख 84 हजार रूपए किए हस्तांतरित
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने जिले के किसानों को लाभ मिलने पर दी बधाई
योजना के तहत पात्र किसान कृषि कार्यों को और अधिक सुगमता से कर सकेंगे- विधायक

रेवाड़ी, 02 अगस्त, अभीतक:- देश भर में शनिवार का दिन किसान उत्सव दिवस के रूप में भव्य तरीके से मनाया गया। रेवाड़ी में प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त जारी की। रेवाड़ी में आयोजित किसान उत्सव दिवस में विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र रामपुरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी से किया संबोधन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया, वहीं मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी पंचकूला से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जुड़ेे। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने इस अवसर पर किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने डीबीटी के माध्यम से पीएम किसान योजना के अंतर्गत देश के करोड़ों किसानों के बैंक खाते में 20वीं किस्त हस्तांतरित की है। जिसमें रेवाड़ी जिला के 61 हजार 892 किसानों को 12 करोड़ 37 लाख 84 हजार रूपए की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की गई है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम किसान उत्सव दिवस के रूप में आयोजित किया गया है। विधायक ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलने पर जिले के किसानों को बधाई देते हुए कहा कि इस राशि से किसानों को जो आर्थिक मदद मिली है, उससे वे कृषि कार्यों को और अधिक सुगमता से कर सकेंगें। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष छह हजार की वित्तीय सहायता तीन समान किस्तों में दी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना छोटे और सीमांत किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है और यह योजना उसी का एक हिस्सा है। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसलों का बीमा कराया जाता है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से भूमि के स्वास्थ्य की जांच की जाती है। उन्होंने कहा कि किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि यदि किसान मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा। केन्द्र सरकार द्वारा जो भी योजनाएं क्रियान्वित की जाती है उसका केन्द्र बिंदु किसान और मध्यम वर्ग होता है। प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि के तहत किस्त किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से किस्त की राशि भेजी जा रही है। उन्होंने किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश कृषि प्रधान प्रदेश है। प्रदेश में पशुओं की कमी को ध्यान में रखते हुए किसानों को कृषि के साथ-साथ पशु रखने का आह्वान किया, जिससे भावी पीढ़ी को खान-पान व पौष्टिकता की कमी नहीं होगी। उन्होंने पर्यावरण को शुद्ध रखने व पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी से पेड़ लगाने की भी अपील की। कार्यक्रम में उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ दीपक यादव ने कृषि से संबंधित आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में किसानों को अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके और अधिक से अधिक किसान योजनाओं का लाभ ले सकें। इस अवसर पर बिजेन्द्र डहीना, मैनपाल चैहान, सरपंच रामपुरा नरेश, कोऑर्डिनेटर कृषि विज्ञान केन्द्र रामपुरा डॉ कपूर सिंह, डॉ विश्वजीत, खंड कृषि अधिकारी मनोज, संजु यादव, अजीत व मनोज सहित इफ्को से आशीष सहित जिला के विभिन्न किसान भी मौजूद रहे।

हर घर तिरंगा’ अभियान
स्वतंत्रता दिवस तक तीन चरणों में आयोजित होगा हर घर तिरंगा अभियान – डीसी
शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी भवनों आदि में लगाई जाएंगी प्रदर्शनियां
स्कूल-कॉलेज व सार्वजनिक स्थानों पर तिरंगा रंगोली प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित
आठ अगस्त तक चलेगा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का पहला चरण, प्रदर्शनियां-प्रतियोगिताएं व कार्यशालाएं होंगी
नागरिकों को तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर पोर्टल ींतहींत जपतंदहं पर करनी होगी अपलोड

रेवाड़ी, 02 अगस्त, अभीतक:- अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने और तिरंगे के साथ व्यक्तिगत और भावनात्मक संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में लगातार चैथे वर्ष ‘हर घर तिरंगा’ अभियान मनाया जा रहा है। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान 15 अगस्त 79 वें स्वतंत्रता दिवस तक तीन चरणों में चलेगा। पहला चरण 8 अगस्त तक, दूसरा चरण 9 से 12 अगस्त तक तथा तीसरा चरण 13 से 15 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय और महानिदेशक सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की ओर से हर घर तिरंगा अभियान गाइडलाइन जारी की गई हैं। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 8 अगस्त तक स्कूलों की दीवारों और बोर्ड को तिरंगे से प्रेरित कला से सजाया जाएगा। शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी भवनों आदि में प्रदर्शनियों का आयोजन होगा। स्कूल, कालेज व सार्वजनिक स्थानों पर तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। तिरंगा राखी बनाने की कार्यशालाएं और प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ ही सैनिकों और पुलिसकर्मियों को ‘आभार पत्र’ लिखकर डाक विभाग के समन्वय से राखियां भेजी जाएंगी। सार्वजनिक स्थानों व बाजारों में तिरंगे रंगों को प्रदर्शित करने के लिए तिरंगे धागे युक्त ‘तिरंगा बुनाई और धागे’ की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि दूसरे चरण में 9 से 12 अगस्त के बीच वृहद आयोजन होंगे। इस दौरान ‘तिरंगा महोत्सव’ के रूप में एक बड़ा आयोजन किया जाएगा। इसमें वृहद तिरंगा मेला’ और ‘भव्य तिरंगा म्यूजिकल कन्सर्ट’ का आयोजन होगा। प्रदेश स्तरीय ‘तिरंगा महोत्सव’ का आयोजन किसी प्रमुख स्थल पर व्यापक जनभागीदारी के साथ होगा। तिरंगा महोत्सव आयोजित किए जाने वाले प्रमुख स्थल पर तिरंगा मेले का भी आयोजन होगा। इसमें ग्रामीण विकास विभाग के स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सहयोग से निर्मित उत्पादों, स्थानीय उत्पादों, तिरंगा रंग की थीम वाली वस्तुओं की बिक्री की जाएगी। तिरंगा मेला में तिरंगा प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा। गृह विभागध्पुलिसकर्मियों, अर्धसैनिक बलों, एनसीसी, एनएसएस, सिविल डिफेंस, होमगार्ड एवं खेल विभाग के सहयोग से ‘तिरंगा बाइक रैलीध्तिरंगा साइकिल रैली’ का आयोजन किया जाएगा। स्वयं सहायता समूहों, पीडीएस दुकानों, खादी भंडार और स्थानीय बाजार के वस्त्रालयों आदि के माध्यम से तिरंगा की बिक्री और वितरण किया जाएगा। डीसी ने बताया कि अभियान के तीसरे चरण में 13 से 15 अगस्त के बीच सभी सरकारी भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी कार्यालयों आदि पर ध्वजारोहण समारोह और तिरंगा प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। नागरिकों को तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे वेबसाइट ूूूण्ींतहींतजपतंदहंण्बवउ पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में कई गतिविधियां और प्रतियोगिताएं कराई जाएंगीं। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि स्वतंत्रता और देशभक्ति की भावना को स्मरण करने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हर घर तिरंगा पहल का उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की गहरी भावना जगाना, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय प्रतीकों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है। उन्होंने ने संबंधित अधिकारियों को अभियान अवधि के दौरान ध्वजारोहण समारोह आयोजित करने और सरकारी भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, कार्यालयों और प्रमुख सार्वजनिक बुनियादी ढांचों पर रोशनी करने के निर्देश दिए।
पूरे जोश, उत्साह और राष्ट्रीय भावना के साथ मनाएं ‘हर घर तिरंगा’ अभियान – डीसी
डीसी ने सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपने-अपने कार्यालयों में तिरंगा फहराने की अपील की और आम जनता और विद्यार्थियों को अपने घरों और स्कूलों में गर्व से राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी से इस अभियान को पूरे जोश, उत्साह और राष्ट्रीय भावना के साथ मनाने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम से आमजन में देशभक्ति की भावना का विकास होगा और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि होगी। हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग, थीम पर आधारित यह कार्यक्रम तीन चरणों में होगा।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत सार्वजनिक उपक्रमों, स्व-सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों आदि के समस्त कर्मचारियों एवं उनके परिवारों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कॉरपोरेट एवं निजी संगठनों को भी सीएसआर संसाधनों सहित इस अभियान में भाग लेने और सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। जनसहभागिता से यह अभियान चलाया जाएगा। तिरंगे की बिक्री डाकघरों, उचित मूल्य दुकानों और पंचायत केंद्रों से होगी।
जानिए झंडा फहराने के सही नियम
देशभक्ति का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा जब आप अपने घर, स्कूल या दफ्तर पर फहराएं तो इन नियमों का ध्यान जरूर रखें। राष्ट्रीय ध्वज सूर्योदय से सूर्यास्त तक फहराएं और बाद में सम्मान पूर्वक उतारें। रात में केवल विशेष परिस्थितियों में ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा सकता है। फटा या आधा झुका झंडा लगाना सख्त मना है। झंडे को कभी फेंकें नहीं, तह लगाकर सुरक्षित रखें। सम्मान से तिरंगा लहराए, गर्व से सिर उठाएं। 12 से 15 अगस्त तक निजी घरों और प्रतिष्ठानों पर फहराए गए तिरंगे को सम्मानपूर्वक उतारकर सुरक्षित स्थान पर रखें।

इनेलो ने बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की घोषित
महंत बलदेव दास को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का वरिष्ठ उपप्रधान, महेंद्र सिंह दहिया को कोषाध्यक्ष एवं रि. सूबेदार मेजर कृष्ण श्योराण को कार्यालय सचिव किया नियुक्त
रि. एचसीएस संतलाल पचार, राम प्रकाश गोगी, जय सिंह पासवान को बनाया गया महासचिव
प्रो. दयानंद, केएल लुथरा, पूर्व प्रिंसिपल धर्मबीर दहिया, रि. डीडीपीओ लालराम यादव, जगपाल मंडोत वाल्मीकि और बूड़ सिंह अरोड़ा को सदस्य किया गया नियुक्त

चंडीगढ़, 02 अगस्त, अभीतक:- संगठन का विस्तार करते हुए शनिवार को इनेलो के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक प्रधान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला और प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा से विचार विमर्श करके बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी घोषित की। महंत बलदेव दास को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का वरिष्ठ उपप्रधान, इंद्र सिंह ढुल, एडवोकेट दिलबाग सिंह, रि. एचसीएस डीआर कैरों, रि. एचसीएस प्रेम चंद और तेजपाल शर्मा पतरेड़ी को उपप्रधान, रि. एचसीएस संतलाल पचार, रि. एचसीएस सुभाष सिहाग, राम प्रकाश गोगी, एडवोकेट दरियाव सिंह, जय सिंह पासवान और रोहतास खत्री को महासचिव, ऋषि राज शर्मा, एडवोकेट जगदीप सिंह और महेश कुमार रूबी को सचिव, महेंद्र सिंह दहिया को कोषाध्यक्ष, जयवेंद्र दलाल, प्रो. दयानंद, केएल लुथरा, पूर्व प्रिंसिपल धर्मबीर दहिया, रि. डीडीपीओ लालराम यादव, दलजित सिंह, बलबीर सिंह, रामजी लाल, जगपाल मंडोत वाल्मीकि, राजकुमार रेडू, देवेंद्र रेडू, दयानंद रेडू और बूड़ सिंह अरोड़ा को सदस्य एवं रि. सूबेदार मेजर कृष्ण श्योराण को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का कार्यालय सचिव नियुक्त किया गया है। साथ ही मास्टर सत्यपाल यादव को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के रेवाड़ी जिला का संयोजक नियुक्त किया गया है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की ग्रुप डी के नव चयनित कर्मचारियों के लिए आयोजित परिचयात्मक कार्यक्रम में की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत’
मुख्यमंत्री ने प्रतीकात्मक रूप से कुछ कर्मचारियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन’
ग्रुप डी के नव चयनित कर्मचारियों और उनके अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं – मुख्यमंत्री
आज का यह कार्यक्रम नए कर्मचारियों की नई शुरुआत का दिन- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने सभी अभ्यर्थियों को नए दायित्व के लिए दी हार्दिक शुभकामनाएं
सरकारी नौकरी मात्र एक नौकरी नहीं बल्कि मातृभूमि और समाज की सेवा – मुख्यमंत्री
आपकी निष्ठा, आपका समर्पण और आपकी कार्यशैली तय करेगी की हरियाणा का प्रशासन जनता के कितना करीब
हरियाणा आज हर क्षेत्र में छू रहा है नई ऊंचाइयों को
यह सफलता केवल नीति निर्माता की नहीं बल्कि युवाओं की भी है
हमारी दृष्टि में सभी कर्मचारियों की भूमिका समान रूप से महत्वपूर्ण
सरकार का हर कर्मचारी राष्ट्र का सेवक है- मुख्यमंत्री
आपका हर छोटा कदम हर ईमानदार कोशिश एक बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकती है
आज का युवा नई सोच और नई ऊर्जा से है भरपूर
नई तकनीकों को अपनाकर ईमानदारी और पारदर्शिता से धरातल पर करें कार्य
पिछले 11 वर्षों में देश और प्रदेश में आया है एक नया बदलाव
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के विकास के लिए लगभग 21000 करोड रुपए किसानों के खातों में भेजे
आप सब जन सेवा को अपने जीवन का बनाए ध्येय
मुझे उम्मीद है कि आप सब लोग लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे
हमारी सरकार हर स्तर पर एक बेहतर कार्य संस्कृति, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल प्रक्रियाओं को अपना रहे हैं
हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल में 30 हजार नौकरियां दी
हमारे कार्यकाल में गरीब परिवारों के बच्चों को भी मिली नौकरियां
सीईटी की परीक्षा पूरे हरियाणा में पर्व के तौर पर मनाई गई
सीईटी परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई
एचकेआरएन द्वारा लगे कर्मचारियों को भी जॉब सिक्योरिटी देने का भी हमारी सरकार ने किया काम
हरियाणा के कर्मचारियों को भी यूपीएस का लाभ 1 अगस्त 2025 से मिलेगा
इसकी अधिसूचना 2 जुलाई को हो चुकी है और इसका लाभ हरियाणा सरकार के 2 लाख कर्मचारियों को मिलेगा
हमारी सरकार ने 2083 रोजगार मेले पूरे प्रदेश में लगाए
जनहित सर्वोपरि की भावना से हम सबको करना है काम
मिलकर एक सशक्त, समावेशी और आत्मनिर्भर हरियाणा का करें निर्माण- मुख्यमंत्री

पंचकूला- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खेल महाकुंभ 2025 के शुभारंभ कार्यक्रम में की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत’
खेल महाकुंभ शुभारंभ कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों ने भी लिया भाग
मुख्यमंत्री ने कबड्डी के मैत्री मैच का टॉस करवा किया खेल महाकुंभ का शुभारंभ
सभी खिलाड़ियों ने खेल महाकुंभ 2025 में खेल नियमों का आदर पूर्वक पालन करते हुए निष्ठा से खेलने की ली शपथ
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन’
राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2025 के शुभारंभ अवसर पर आना मेरे लिए बहुत खुशी की बात – मुख्यमंत्री
पंचकूला की पावन धरती पर छठे राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन हो रहा है
हरियाणा के युवाओं को सपनों की उड़ान देने का है यह मंच
खिलाड़ियों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि हरियाणा में खेलों के प्रति कितना है रुझान
इस बार के खेल महाकुंभ में 26 खेलों में हमारे प्रदेश के कुल 15 हजार 410 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
देश के लिए खेलने हर खिलाड़ी का होता है सपना और उस सपने को पूरा करने के लिए अनुशासन और अभ्यास है जरूरी
हमारी सरकार ने 10 साल पहले खेलों के लिए एक विजन विकसित किया
हर बच्चे को खेल से जोड़ने और हर गांव में खेल का मैदान बनाने का था लक्ष्य
हरियाणा को विश्व की खेल राजधानी बनाया जाए ऐसा हमारी सरकार का लक्ष्य
हरियाणा का प्रत्येक गांव एक ऐसा खिलाड़ी दे जो विश्व स्तर पर हरियाणा की पहचान बना सके ऐसा हमारी सरकार का सपना
हरियाणा के खिलाड़ियों ने हर मोर्ह पर तिरंगे को ऊंचा करने का किया है काम
पेरिस ओलंपिक में 6 पदको मे से पांच पदक हरियाणा के खिलाडियों ने जीते
टोक्यो ओलंपिक में भी 7 में से 4 पदक हरियाणा के खिलाडियों ने किए अपने नाम
राष्ट्रमंडल खेलों में भी हरियाणा के खिलाड़ियों का रहा दबदबा
यह उपलब्धियां हमारी दूरदर्शी खेल नीति का ही है परिणाम
हमारी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में दबी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने के अनेक कदम उठाए
प्रवेश में खोली गई खेल नर्सरींयों में वित्तीय सहायता और प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है
प्रवेश में 1489 खेल नर्सरियां है कार्यरत जिम 37 हजार 225 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं
हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम 2021 भी बनाया गया
हमारी सरकार ने 224 खिलाड़ियों को नौकरी देने का भी किया काम
हरियाणा खेल उपकरण प्रावधान योजना बनाई गई जिसके तहत 15 हजार 634 खिलाड़ियों उपकरण भी किए गए प्रदान
इस खेल महाकुंभ के माध्यम से अपने स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति होंगे जागरूक
खेल मंत्री और खेल विभाग के अधिकारियों को इस सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई
खिलाड़ियों को अपने सपने पूरा करने के लिए प्रेरित करेगा यह खेल महाकुंभ- मुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री ने ‘वोकल फॉर लोकल’ का नारा दिया है यानि हमें अपने देश में ही चीजों का निर्माण कर उपयोग करना है – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज
हम अपने देश में ही चीजों एवं वस्तुओं का निर्माण और प्रयोग करेंगें तो रोजगार बढेगा – अनिल विज’
प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत ने आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं – विज’
प्रधानमंत्री की दूरदर्शी नीतियों से देश का हर क्षेत्र कृषि, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा, डिजीटल इंडिया, स्टार्टअपस, महिला सशक्तिकरण व बूनियादी ढांचे में भी तेजी से विकास हुआ – विज’
वर्तमान सरकार ने बिचैलियों का खात्मा करने का काम किया है- विज’
पीएम मोदी ने किसानों को केवल वोट बैंक नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माता माना है- विज’

हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश इत्यादि जगहों पर सिंधू नदी के पानी को पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा – विज’
चण्डीगढ, 02 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘वोकल फॉर लोकल का नारा दिया है यानि हमें अपने देश में ही चीजों का निर्माण कर उपयोग करना है क्योंकि रोजगार तब बढेगा जब हम अपने देश में ही इन चीजों एवं वस्तुओं का निर्माण करेंगे और हिन्दुस्तान में बनी वस्तुओं का प्रयोग करेंगे। श्री विज ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत ने न केवल आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं बल्कि वैश्विक मंच पर भी अपनी मजबूत पहचान भी बनाई है और प्रधानमंत्री की दूरदर्शी नीतियों से देश का हर क्षेत्र कृषि, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा, डिजीटल इंडिया, स्टार्टअपस, महिला सशक्तिकरण व बूनियादी ढांचे में भी तेजी से विकास हुआ है। ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज आज प्रधानमंत्री किसान उत्सव कार्यक्रम के तहत कृषि विज्ञान केन्द्र तेपला, अंबाला में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित किसानों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत 9 करोड 70 लाख किसानों के खाते में 20 हजार 500 करोड़ रूपए की राशि एक बटन दबाकर ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से स्थानांतरित करने का काम किया।
वर्तमान सरकार ने बिचैलियों का खात्मा करने का काम किया है- विज’
श्री विज ने कहा कि आज बड़ा ही खुशी का दिन है कि किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20वीं किस्त की राशि उनके खाते में स्थानांतरित करने का काम किया गया है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिला अम्बाला में 20वीं किस्त के तहत 46431 लाभार्थी किसानों को 9 करोड 28 लाख 62 हजार रूपए की राशि स्थानांतरित करने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में जब देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे तो उस समय ऊपर से 100 रूपए लाभार्थियों के लिए भेजे जाते थे लेकिन उसमें से 15 रूपए ही लाभार्थी को मिल पाते थे और 85 रूपए बिचैलिए खा जाते थे। भाजपा सरकार ने इन बिचैलियों का खात्मा करने का काम किया है और आज सरकार से सम्बन्धित योजना के लाभार्थी को राशि सीधा उनके खाते में स्थानांतरित की जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2019 में शुरू की गई थी और इस योजना के तहत 19वीं किस्त के रूप में 3.69 लाख करोड़ रूपए किसानों को दिए जा चुके हैं तथा आज 20वीं किस्त के रूप में 9.57 करोड़ किसानों को करीब 20 हजार 500 करोड़ रूपए की राशि स्थानांतरित की गई है।
पीएम मोदी ने किसानों को केवल वोट बैंक नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माता माना है- विज’
चण्डीगढ, 02 अगस्त, अभीतक:- कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर यह भी कहा कि हम सब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व को नमन करते हैं जिन्होंने किसानों को केवल वोट बैंक नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माता माना है और कृषि को आधुनिकता से जोडने का काम किया है। उनका विजन 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का है जिसमें किसान का भी अहम योगदान होगा। उन्होने यह भी कहा कि 65 प्रतिशत जनता कृषि क्षेत्र से जुड़ी है। भारत एक विकासशील देश है और हमें भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में काम करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विकसित बनाने की दिशा में अहम कदम उठाए जा रहे है।
प्रधानमंत्री ने ‘‘वोकल फॉर लोकल’’ का नारा दिया, हमें अपने देश में ही चीजों का निर्माण करन और उपयोग करना है- विज’
प्रधानमंत्री ने ‘‘वोकल फॉर लोकल’’ का नारा दिया है यानि हमें अपने देश में ही चीजों का निर्माण करना है और उनका उपयोग करना है। रोजगार तब बढेगा जब हम अपने देश में ही इन चीजों एवं वस्तुओं का निर्माण करेंगे और हिन्दुस्तान में बनी वस्तुओं का प्रयोग करेंगे। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि डिफैंस की दिशा में भारत ने तरक्की की है ओर भारत आगे बढ रहा है। पहले यहां पर सेना से सम्बन्धित गोला -बारूद बाहर से खरीदा जाता था लेकिन आज सेना से सम्बन्धित वस्तुआंे की विदेशों में मांग है जोकि भारत में तैयार की जाती है। पिछले दिनों आपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने अपने पराक्रम से पाकिस्तान के अड्डो को ध्वस्त करने का काम किया है और यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में संभव हो सका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में विदेशों में भारतीयों का मान-सम्मान बढ़ा है। पहले विश्व में भारतीयों को हीन भावना से देखा जाता था लेकिन आज उन्हें सम्मान से देखा जाता है। पूरे विश्व में भारत की साख बढ़ी है। जब भी देश के प्रधानमंत्री विदेश में जाते है तो विदेश के राष्ट्रपति के साथ-साथ अन्य भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री का भव्य अभिनंदन करते हैं और अब तक 27 से ज्यादा राष्ट्रों के उच्च सम्मान से प्रधानमंत्री को नवाजा जा चुका है।
हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश इत्यादि जगहों पर सिंधू नदी के पानी को पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा – विज’
मंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि लोकसभा सत्र में भारतीय जनता पार्टी व उनकी सहयोगी पार्टियों ने पाकिस्तान यानि कांग्रेस एवं उनके सहयोगी पार्टियों के दांत खट्टे करने का काम किया है। सिंधु नदी का पानी पीकर हम बडे हुए है, सिंधु से ही हम हिन्दु बने हैं। लेकिन जवाहर लाल नेहरू के समय में जब सिंधु नदी के पानी का बंटवारा हुआ तो उस समय उन्होंने हमारे खेतों की चिंता न करते हुए पानी का 80 प्रतिशत हिस्सा पाकिस्तान को दे दिया जबकि हमें मात्र 20 प्रतिशत ही पानी दिया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस सिंधु जल समझौता को रद्द कर दिया है और व परियोजनाएं बनाई जा रही हैं कि सिंधु नदी का पानी हमारे प्यासे खेतों को मिले। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश इत्यादि जगहों पर सिंधू नदी के पानी को पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी हर वर्ग व हर क्षेत्र के उत्थान के लिए निंरतरता में कार्य कर रहे हैं और लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं, उनके कुशल नेतृत्व में हरियाणा हर क्षेत्र में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है।
कृषि वैज्ञानिक किसानों को करें जागरूक- विज’
श्री विज ने इस मौके पर यह भी कहा कि जिस प्रकार देश आगे बढ़ रहा है उसी प्रकार किसान आगे बढे, आधुनिक तकनीक से जुडें। इसके लिए उन्होंने वैज्ञानिकों से कहा कि वे भी किसानों को इस क्षेत्र में आगे बढने के लिए प्रेरित करें। किसानों को जागरूक करें, किसानों को फसल, खाद एवं बीजों के प्रयोग की जानकारी उपलब्ध करवाएं ताकि किसान भी कृषि क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर सकें।
प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि की राशि हस्तांरित की’
कार्यक्रम के दौरान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणवी से वीडियो कॉन्फ्रैसिंग के माध्यम से जहां किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सीधी राशि स्थानांतरित करने का काम किया। वहीं देश के किसान हर क्षेत्र में आगे बढें, आधुनिकता से जुडें इसके लिए अपना शुभ संदेश भी किसानों केा दिया जिसे सभी ने देखा व सुना।
साहा से हाईवे तक के शेष कार्य को जल्द ही फोरलेन बनाने का काम किया जाएगा – विज’
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में सडकों का जाल बिछाया जा रहा है, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से जब भी अम्बाला से जुडे प्रोजैक्टों के लिए उनके द्वारा आग्रह किया गया तो उन्होंने तुंरत उन सडकों के कार्यों के लिए स्वीकृति दी है। अम्बाला से साहा फोरलेन सडक बनाने का काम किया गया है और साहा से हाईवे तक के शेष कार्य को जल्द ही फोरलेन बनाने का काम किया जाएगा, जिसकी मंजूरी मिल चुकी है।
अंबाला के किसान लाभार्थियों के खातों में 9 करोड 28 लाख 62 हजार रूपए हस्तांरित हुए’
इस मौके पर कृषि विभाग के उप निदेशक डा. जसविन्द्र सैनी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिला अम्बाला में 20वीं किस्त के तहत 46431 लाभार्थी किसानों को 9 करोड 28 लाख 62 हजार रूपए की राशि हस्तांरित की जा रही है। इस मौके पर कृषि विज्ञान केन्द्र से डा. राजेन्द्र कुमार सिंह व उप निदेशक कृषि विभाग डा. जसविन्द्र सैनी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। कृषि विज्ञान केन्द्र तेपला की प्रधान एवं वैज्ञानिक डा. उपासना सिंह के कुशल मार्गदर्शन में आज यहां पर कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के पहुंचने पर एसडीएम विनेश कुमार व कृषि विज्ञान केन्द्र से डा. राजेन्द्र कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर एसडीएम विनेश कुमार, डा. राजेन्द्र कुमार सिंह, उप निदेशक डा. जसविन्द्र सैनी, वैज्ञानिक डा. अमित कुमार, डा. राजन मिश्रा, डा. विक्रम, डा. विरेन्द्र सिंह, अभय कुमार, भाजपा पदाधिकारी किरण पाल चैहान, विकास बहगल, विपिन खन्ना, पार्षद संजीव अत्री, उद्यम सिंह के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

गुरुग्राम के विकास के लिए प्रगति के साथ प्रकृति का जुड़ाव जरुरी – मनोहर लाल’
केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने सेक्टर 54 में किया मातृ वन का शिलान्यास, 750 एकड़ में विकसित होगा मातृ वन’
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल बोले, गुरुग्राम का मातृ वन समय की आवश्यकता, गुरुग्राम के साथ-साथ दिल्ली का भी होगा पर्यावरण स्वच्छ’
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, ग्रीन अरावली परियोजना के अंतर्गत पांच राज्यों के 29 जिलों में स्थानीय प्रजातियों की पौध की जा रही तैयार’
वन, पर्यावरण एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह की पहल पर गुरुग्राम में 750 एकड़ क्षेत्र में विकसित होगा मातृ वन

गुरुग्राम, 02 अगस्त, अभीतक:- केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दुनिया भर में गुरुग्राम का नाम प्रगति के लिए लिया जाता है लेकिन अब प्रगति के साथ प्रकृति से भी जुड़ाव होना चाहिए। आज इस दृढ़ संकल्प की भी आवश्यकता है कि हम न केवल पेड़ लगाएंगे बल्कि उनकी पांच-छरू वर्षों तक देखभाल भी करेंगे। उन्होंने यह बात शनिवार को गुरुग्राम के सेक्टर 54 में एक पेड़ मां के नाम अभियान की श्रृंखला में मातृ वन विकसित करने के उपलक्ष में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ पौधरोपण करते हुए मातृ वन की आधारशिला रखी। हरियाणा के वन, पर्यावरण एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह की पहल पर सेक्टर 54 के समीप अरावली पर्वतमाला में 750 एकड़ क्षेत्र में मातृ वन विकसित किया जाएगा। मातृ वन में छोटी काबुली कीकर को हटाकर बरगद, पीपल, गुल्लर, बेस पत्र, ईमली, पिलखन, नीम, बांस, फूल, औषधीय पौधे आदि लगाए जाएंगे। साथ ही मातृ वन में नक्षत्र वाटिका, राशि वाटिका, कैक्टस गार्डन व बटरफ्लाई पार्क भी विकसित होंगे।
गुरुग्राम का मातृ वन समय की आवश्यकता
केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम लगाने की बात कही है। धरती को हरा भरा बनाने की इस पहल को हमें अपने संस्कारों में लाना चाहिए। उन्होंने कार्बन उत्सर्जन को लेकर अपने संबोधन में कहा कि एक व्यक्ति प्रतिदिन एक किलोग्राम कार्बन छोड़ता है जबकि एक पेड़ प्रतिदिन 60 से 90 ग्राम कार्बन ग्रहण करता है। ऐसे में जीवन के लिए प्रति व्यक्ति को 15 से 16 पेड़ों की आवश्यकता होती है। ऐसे में गुरुग्राम के मातृ वन जैसी योजनाओं की बड़ी आवश्यकता है। यह वन ने केवल गुरुग्राम बल्कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक के वातावरण को स्वच्छ करेगा।
हरित ऊर्जा को मिल रहा प्रोत्साहन’
उन्होंने बताया कि कार्बन उत्सर्जन पर नियंत्रण के लिए ऊर्जा क्षेत्र में भी नवाचारों का बढ़ावा दिया जा रहा है। कोयले के स्थान पर हाइड्रो, सोलर, न्यूक्लियर एनर्जी आदि विकल्पों को बढ़ावा दिया जा रहा। उन्होंने बताया कि भारत वर्ष 2047 तक अपने ऊर्जा उत्पादन में न्यूक्लियर एनर्जी में 100 गीगा बाइट के उत्पादन का लक्ष्य हासिल कर लेगा। तीन महीने पहले की एक रिपोर्ट में भारत में कोयले से तैयार होनी वाली बिजली 50 फीसदी से कम हो गई है जबकि नॉन फॉसिल एनर्जी की सीमा 50 फीसद से अधिक हो गई है। उन्होंने हरियाली को प्रोत्साहन देने के लिए प्राणवायु देवता के साथ-साथ वन मित्र योजना को भी प्रभावी ढंग से आरंभ करने की बात कही।
उद्योगों के साथ-साथ पर्यटन भी होगा गुरुग्राम की पहचान’
केंद्रीय मंत्री ने गुरुग्राम की पहचान से जुड़े औद्योगिक प्रगति के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा देने को भी समय की आवश्यकता बताया। इसके लिए गुरुग्राम में जंगल सफारी, एचएसआईआईडीसी द्वारा 125 एकड़ में न्यूयार्क के सेंट्रल पार्क की तर्ज पर आनंद वन विकसित करने, 500 से 600 एकड़ में डिज्नीलैंड बनाने, सिंगापुर की तर्ज पर डिज्नीलैंड या सेक्टर 29 में बड़ा एक्वेरियम बनाने, एक बड़ा कंवेंशन सेंटर बनाने, डेस्टिनेशन वेंडिंग्स के लिए एक वैंडिंग जोन विकसित करने व बायोडायवसटी पार्क को ओर अधिक विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से व्यापक चर्चा कर इन परियोजनाओं को धरातल पर साकार किया जाएगा।

सम्पूर्ण दिल्ली-एनसीआर के लिए ‘ग्रीन हार्ट’ की भूमिका निभाएगा मातृ वन – केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव’
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि गुरुग्राम में 750 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जा रहा मातृ वन आने वाले समय में सम्पूर्ण दिल्ली-एनसीआर के लिए ‘ग्रीन हार्ट’ की भूमिका निभाएगा। यह न केवल पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक बनेगा, बल्कि हरियाली का नया अध्याय भी रचेगा। केंद्रीय मंत्री ने मातृ वन अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुरुग्राम को आइडियल सिटी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत पिछले दो वर्षों में अरावली क्षेत्र को नया स्वरूप देने की दिशा में सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्रीन अरावली परियोजना के अंतर्गत पांच राज्यों के 29 जिलों में स्थानीय प्रजातियों की पौध तैयार की जा रही है और आइडियल नर्सरी मॉडल विकसित किया जा रहा है। इनमें से तीन जिलों में कार्य भी आरंभ हो चुका है। केंद्रीय मंत्री ने हरियाणा वन विभाग से कोयंबटूर की तर्ज पर तितली पार्क विकसित करने का सुझाव दिया तथा इसमें औषधीय पौधों को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह स्थल भविष्य में एक पर्यटन केंद्र के रूप में भी विकसित हो सकता है, जिसके लिए अभी से समुचित प्रबंधन किया जाए। अपने संबोधन में उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए ‘मिशन लाइफ’ और ‘एक पेड़ मां के नाम’ जैसे अभियानों में जन-सक्रियता और व्यापक सहभागिता का आह्वान भी किया।
मातृ वन में स्थानीय प्रजाति के पौधों को दी जाएगी प्राथमिकता, 10 वर्षों में दिखेंगे सार्थक परिणाम – राव नरबीर सिंह’
हरियाणा के वन, पर्यावरण एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि दुनिया की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला हरियाणा से होकर गुजरती है। लेकिन इस पर्वत श्रृंखला में काबुली कीकर बहुतायत संख्या में होने के कारण पर्यावरण को उतना लाभ नही मिल पाता। ऐसे में वन विभाग हरियाणा द्वारा 750 एकड़ में बनने वाले इस मातृ वन में स्थानीय प्रजाति के पौधों जैसे बड़, पीपल, नीम, गुल्लर आदि के रोपण को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह हम सभी का सांझा प्रयास है। जिससे आने वाले 10 वर्षों में सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे।
पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने आमजन से पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों में सक्रिय भागीदारी का किया आह्वान’
राव नरबीर सिंह ने अपने संबोधन के दौरान आम नागरिकों से पर्यावरण संरक्षण का आह्वान करते हुए कहा कि गुरूग्राम एनसीआर का प्रमुख जिला है ऐसे में अगर हम कोई सार्थक पहल करेंगे तो अन्य जिले भी उसका अनुसरण करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर पर पॉलीथिन बिकना बैन है। आम नागरिकों को इस अभियान में सहभागी बनकर आने वाली पीढियों के भविष्य को संरक्षित करना होगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पॉलीथीन को गलने में करीब चार सौ साल लगते हैं। जिसमें हमारी 16 पीढियां प्रभावित होती हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित कर हमारी आगामी पीढियों को एक सुरक्षित व स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए हम सभी को यह प्रण करना होगा कि हम अपनी दैनिक दिनचर्या में पर्यावरण को प्रभावित करने वाले सभी हानिकारक तत्वों का इस्तेमाल नही करेंगे। अपने परिवार और संपर्क में आने वालों को पॉलिथीन के विकल्पों और इसके उचित निराकरण के प्रति जागरूक भी करेंगे। मातृ वन को विकसित करने के लिए वन, पर्यावरण एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर की अपील पर बड़ी संख्या में कार्पोरेट व स्वयंसेवी संगठन व गुरुग्राम में हरियाली को प्रोत्साहन देने में जुटे स्वयंसेवक सेक्टर 54 में एकत्रित हुए। बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थियों ने भी माता वन में पौधरोपण किया। इस अवसर पर सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, वन विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, हरियाणा बायो डायवर्सिटी बोर्ड के चेयरमैन रणदीप सिंह जौहर, पीसीसीएफ (एचओएफएफ) विनीत गर्ग, पीसीसीएफ वन्यजीव विवेक सक्सेना, डीसी अजय कुमार, सीपी विकास अरोड़ा, नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया, नगर निगम मानेसर के आयुक्त आयुष सिन्हा, गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा, गुरूग्राम वन संरक्षक सुभाष यादव, डीएफओ राजकुमार यादव, विपिन कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहें। वही बीजेपी के जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, गुरुग्राम महानगर के अध्यक्ष अजीत सिंह सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रयासों से बना अम्बाला एयरपोर्ट, उद्घाटन करने का आग्रह रक्षा मंत्री ने सहर्ष स्वीकारा – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज’
अंबाला एयरपोर्ट पूरी तरह से बनकर तैयार, कुछ अधिकारियों के आदेश हुए, डयूटी पर तैनात, शेष स्टाफ जल्द तैनात होगा – अनिल विज’
शुरूआती चरण में अम्बाला से तीन एयरलाइन आपरेट करेगी, अन्य एयरलाइन भी अम्बाला से फ्लाइट आपरेट करने की इच्छा- विज’
अम्बाला एयरपोर्ट शहर के बीच होने से लोगों को फायदा, कई राज्यों व शहरों से एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी- विज’
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज अम्बाला एयरपोर्ट का निरीक्षण किया व अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए’

चण्डीगढ, 02 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला में तैयार किया गया घरेलू एयरपोर्ट केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के प्रयासों से बना है। उन्होंने कहा कि रक्षामंत्री द्वारा ही घरेलू एयरपोर्ट निर्माण के लिए रक्षा मंत्रालय की भूमि प्रदान की गई थी, इसलिए उनके द्वारा रक्षा मंत्री से अम्बाला एयरपोर्ट का उद्घाटन करने का आग्रह किया गया है जिसे रक्षामंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है। अब उन्होंने रक्षामंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री को उद्घाटन के लिए पत्र लिखा है ताकि 15 अगस्त के आसपास तिथि तय कर इसका उद्घाटन हो सके। ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज आज अम्बाला एयरपोर्ट पर निरीक्षण करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पूरी तरह से बनकर तैयार है, एविएशन विभाग द्वारा भी दो मुख्य अधिकारियों के आर्डर कर दिए है और शेष स्टाफ भी जल्द तैनात होगा। एयरपोर्ट को लेकर एमओयू हो चुका है, हरियाणा सरकार एयरपोर्ट एविशन विभाग को हैंडओवर करेगा जिसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं। एयरपोर्ट स्टाफ व अधिकारियों के लिए कमरे बना दिए गए हैं। यहां एक्सरे मशीनें है उन्हें सिक्योरिटी स्टाफ चेक कर चुका है, यहां फर्नीचर भी आ चुका है, रिफ्रेशमेंट के भी प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियेां को निर्देश दिए है कि एक बार एयरपोर्ट की फाइनल पेंट कोटिंग दस दिनों के भीतर कर दी जाए ताकि इसका उद्घाटन हो सके।
’तीन एयरलाइन अम्बाला से आपरेट करेंगी – विज’
श्री विज ने बताया कि केन्द्रीय नागरिक उडडयन मंत्री का उन्हें पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें उन्होंने तीन एयरलाइन का जिक्र किया है जिसमें अम्बाला से आपरेट करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। पत्र में यह भी लिखा है कि कुछ और एयरलाइन भी अम्बाला से अपनी फ्लाइट चलाना चाहती है। उन्होंने बताया कि पहली फ्लाईट अम्बाला से अयोध्या, अम्बाला से लखनऊ, अम्बाला से जम्मू व अम्बाला से श्रीनगर की होगी। उन्हें उम्मीद है कि अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट यहां से उपलब्ध होगी।
शहर के बीचों-बीच अम्बाला एयरपोर्ट, कई राज्यों के लोग यहां आसानी से पहुंचेंगे – विज’
श्री विज ने कहा कि अम्बाला छावनी एक जंक्शन है जहां से अलग-अलग शहरों से ट्रेनें व बसें आती जाती है। मोहाली एयरपोर्ट जाना मुश्किल है क्योंकि बीच में कई ट्रेफिक लाइटें पड़ती है और आमतौर पीक समय पर जाम की स्थिति भी बन जाती है। मगर अम्बाला एयरपोर्ट तक आना आसान है जोकि जीटी रोड के ठीक साथ लगता है। अम्बाला के साथ हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जीटी रोड पर बसे शहर, अम्बाला के साथ लगते कैथल, जींद से भी यहां एयरपोर्ट तक आना बेहद आसान है। शायद हिंदुस्तान का अम्बाला पहला एयरपोर्ट है जोकि शहर के बीच में है। दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे शहरों में भी एयरपोर्ट शहर से बाहर है। अम्बाला एयरपोर्ट की एक खासियत और भी है कि महज दो किलोमीटर की दूरी पर यहां रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड स्थित है।
सभी कार्य दस दिनों में पूरा करने के निर्देश दिए’
इससे पहले, निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने एयरपोर्ट का निरीक्षण करते हुए पीडब्ल्यूडी, पब्लिक हेल्थ व अन्य विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट में स्टाफ के कार्यालयों का निर्माण अंतिम चरणों में है जोकि आगामी दस दिनों के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने बताया कि स्टाफ के बैठने के लिए एयरपोर्ट में अलग से व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, अन्य कार्य भी उन्होंने आगामी दस दिनों में पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इस अवसर पर उन्होंने एसडीएम अम्बाला छावनी को भी निर्देश दिए कि एयरपोर्ट से सम्बन्धित जो भी शेष कार्य हैं उन्हें तीव्रता से करवाने के दृष्टिगत इसकी निगरानी करें।

हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से पांच प्रमुख जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, पलवल और नूंह में ‘अभ्यास सुरक्षा चक्र‘ नामक बड़े पैमाने पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया। वित्त आयुक्त राजस्व डॉ. सुमिता मिश्रा ने अभ्यास के प्रभावी और घटना-रहित निष्पादन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस अभ्यास से प्राप्त अनुभवों को दस्तावेजित किया जाएगा और संस्थागत तत्परता बढ़ाने के लिए राज्य के आपदा प्रबंधन ढांचे में एकीकृत किया जाएगा।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी कर किसानों को बड़ा लाभ प्रदान करेंगे। इस उपलक्ष्य में हरियाणा में भी प्रधानमंत्री किसान उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कड़ी में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी पंचकूला में प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवसकृ 2025 समारोह की अध्यक्षता करेंगे

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने भगवान महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण के बाल कांड के पंजाबी अनुवाद का विमोचन किया। इस अनुवाद में भगवान श्रीराम के बचपन की लीलाओं का विस्तृत वर्णन है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सप्तसिंधु वाल्मीकि अध्ययन केंद्र और हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन संस्थाओं के संरक्षण में यह अत्यंत महत्वपूर्ण और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध कार्य संपन्न हुआ है। उन्होंने इसे समाज को दी गई एक अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा कि आज का दिन आध्यात्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रामायण के बाल कांड का पंजाबी अनुवाद हमारे सांस्कृतिक एकता और भाषायी सौहार्द का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रयास न केवल हमारी परंपराओं को जोड़ने वाला है, बल्कि समाज को प्रेरणा देने वाला भी है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालेगा। उन्होंने उपस्थित जनों को बाल कांड की पंजाबी अनुवादित पुस्तक भेंट-स्वरूप प्रदान की।

पंचकूला में नवनियुक्त ग्रुप-डी कर्मचारियों के परिचयात्मक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कर्मचारी राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था की रीढ़ हैं और प्रदेश के विकास में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का कार्यक्षेत्र चाहे जो भी हो, भावना केवल एक होनी चाहिएकृश्जनहित सर्वोपरिश्। मुख्यमंत्री ने सभी कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे एक टीम भावना के साथ मिलकर एक सशक्त, समावेशी और आत्मनिर्भर हरियाणा के निर्माण में योगदान दें। कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरी केवल एक रोजगार नहीं, बल्कि मातृभूमि और समाज की सेवा का माध्यम है। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी जनता और शासन के बीच की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा आज कृषि, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, महिला सशक्तिकरण और डिजिटल गवर्नेंस जैसे क्षेत्रों में अग्रणी बनकर उभरा है। इसका श्रेय उन मेहनती और ईमानदार अधिकारियों व कर्मचारियों को भी जाता है, जो पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं।

हरियाणा में गुरुग्राम और नूंह जिलों की लगभग 10,000 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित जंगल सफारी परियोजना निकट भविष्य में पर्यटन क्षेत्र का प्रमुख आकर्षण बनने जा रही है। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल, केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव और हरियाणा के वन, पर्यावरण एवं वन्य जीव मंत्री श्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम के सकतपुर गांव के पास जंगल सफारी के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। श्री मनोहर लाल ने कहा कि अरावली पर्वत श्रृंखला की प्राकृतिक सुंदरता, जैव विविधता और ऐतिहासिक विरासत को सहेजते हुए यह परियोजना इको-टूरिज्म को बढ़ावा देगी और पर्यटन की संभावनाओं को नए आयाम देगी। उन्होंने बताया कि जंगल सफारी को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा। परियोजना को चार चरणों में विकसित किया जाएगा, जिसमें पहले चरण में 2,500 एकड़ क्षेत्र को शामिल किया गया है। यह पहल पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीव जागरूकता, और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

पंचकूला में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने स्पष्ट किया है कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों के हितों को सर्वोपरि मानती है और उनके भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए निरंतर सकारात्मक कदम उठा रही है। हाल ही में सफलतापूर्वक आयोजित की गई सीईटी परीक्षा के माध्यम से योग्य युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में स्थायी रोजगार प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का मूल मंत्र हैकृ ष्नॉन स्टॉप प्रयास, नॉन स्टॉप विकासष्। इसी लक्ष्य के साथ सरकार तीन गुना गति से प्रदेश के हर क्षेत्र का समान और समावेशी विकास सुनिश्चित कर रही है।

पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में खेल प्रतिभा और युवा ऊर्जा का शानदार संगम देखने को मिला, जहां छठे राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का भव्य शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कबड्डी मैच की शुरुआत के साथ किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस वर्ष के खेल महाकुंभ में प्रदेशभर से 15,410 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो 26 विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह महाकुंभ सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि युवाओं के सपनों को साकार करने का सशक्त मंच है। उन्होंने उल्लेख किया कि इस महाकुंभ की शुरुआत हरियाणा के स्वर्ण जयंती वर्ष 2017 में की गई थी और अब तक पांच सफल संस्करण आयोजित किए जा चुके हैं। यह मंच खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर पहचान दिलाने के साथ-साथ उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *