




ब्लाॅक लेवल योग प्रतियोगिता में इंडो अमेरिकन स्कूल के होनहार छात्र लविश ने हासिल किया तृतीय स्थान, बना प्रेरणा का स्रोत
झज्जऱ, 04 अगस्त, अभीतक:- इंडो अमेरिकन स्कूल, झज्जर के छात्र समय-समय पर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा और कठिन परिश्रम से स्कूल, माता-पिता और अपने गुरुजनों का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं। हाल ही में आयोजित ब्लॉक स्तरीय योग प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा आठवीं के प्रतिभाशाली छात्र लविश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि लविश की योग में गहरी रुचि, निरंतर अभ्यास और अनुशासन का प्रतीक है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अनेक छात्रों के बीच लविश ने जिस आत्मविश्वास, लचीलापन और संतुलन का प्रदर्शन किया, वह सराहनीय है। उसके हावभाव, शारीरिक संतुलन और मनोयोग ने निर्णायकों को विशेष रूप से प्रभावित किया। उसकी इस सफलता से न केवल उसके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है, बल्कि पूरे स्कूल परिसर में भी हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक बिजेंद्र काद्यान ने लविश को विशेष रूप से सम्मानित करते हुए कहा, “लविश जैसे समर्पित छात्र हमारी संस्था की शान हैं। उसकी यह उपलब्धि यह प्रमाणित करती है कि अनुशासन, निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास के साथ कोई भी छात्र किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकता है। हम उसे दिल से बधाई देते हैं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।” विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने भी लविश की मेहनत की सराहना की और उसे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि लविश जैसे छात्र विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के लिए एक आदर्श और प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल हमेशा अपने विद्यार्थियों को शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में उन्नति के लिए हरसंभव सहयोग और अवसर प्रदान करता रहेगा। इस उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया है कि इंडो अमेरिकन स्कूल सिर्फ शैक्षणिक उपलब्धियों तक ही सीमित नहीं, बल्कि खेलकूद, योग, कला, संगीत और अन्य सहशैक्षणिक क्षेत्रों में भी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है। लविश की यह सफलता न केवल व्यक्तिगत गौरव का विषय है, बल्कि यह पूरे विद्यालय समुदाय के लिए एक गर्व का क्षण है। हम सभी आशा करते हैं कि लविश भविष्य में भी इसी प्रकार परिश्रम करते हुए नई ऊँचाइयों को छूए और देश का नाम रोशन करें।

समाधान शिविर में डीसी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं, दिए त्वरित समाधान के निर्देश
समाधान शिविर बना संवाद और समाधान का मंचः डीसी
झज्जऱ, 04 अगस्त, अभीतक:- प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जन समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए। शिविर में नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और बिजली, राजस्व, ग्रामीण विकास, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, सिंचाई विभाग सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें प्रशासन के समक्ष रखीं। उपायुक्त ने प्रत्येक समस्या को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों के समाधान में देरी न हो और लोगों को यथासंभव तुरंत राहत दी जाए। शिविर में कुल 19 शिकायतें प्राप्त दर्ज हुई। डीसी ने कहा कि समाधान शिविरों का उद्देश्य नागरिकों को विश्वास देना है कि प्रशासन उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनशील और उत्तरदायी है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे शिविरों में प्राप्त शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग करें और समाधान की रिपोर्ट समयबद्ध रूप से प्रस्तुत करें। इस अवसर पर कई नागरिकों ने समाधान शिविर की पहल की सराहना करते हुए इसे जनता और प्रशासन के बीच मजबूत कड़ी बताया। शिविर में एडीसी जगनिवास, सीटीएम अंकित कुमार चैकसे, सीटीएम नमिता कुमारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



जन-समस्याओं के त्वरित समाधान में समाधान शिविर अहम कड़ी – एसडीएम
उप-मण्डल स्तरीय समाधान शिविर में एसडीएम ने सुनी जन-समस्याएं
बहादुरगढ़, 04 अगस्त, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल के दिशा-निर्देशन में उपमंडल प्रशासन द्वारा नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निपटारे के उद्देश्य से प्रत्येक सप्ताह के सोमवार व वीरवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को लघु सचिवालय में आयोजित शिविर में नागरिकों की विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों पर सुनवाई की गई। एसडीएम नसीब कुमार ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिविर में नागरिक परिवार पहचान पत्र, बिजली निगम, राजस्व विभाग, नगर परिषद आदि से संबंधित शिकायत लेकर नागरिक पहुंचे। उन्होंने समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों को समयबद्ध और प्रभावी समाधान प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि यह शिविर शासन की सुशासन नीति को सशक्त करने में भी सहायक सिद्ध हो रहा है। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लंबित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए, ताकि आमजन को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अनिल कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल शर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

स्वरोजगार के लिए एससी वर्ग को मिलेगा लोन, आसान शर्तों पर करें आवेदनः डीसी
झज्जऱ, 04 अगस्त, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति के बेरोजगार व्यक्तियों के उत्थान के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। एससी वर्ग के लोगों के स्वरोजगार हेतु उनके लिए ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किए जिसकी अंतिम तिथि 21 अगस्त है। निगम के जिला प्रबंधक ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जिनकी वार्षिक आय, परिवार पहचान पत्र के अनुसार 3 लाख तक हो एवं उम्र 18 से 45 वर्ष हो और वह हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी हो एवं पहले से किसी बैंक व सरकारी वित्तीय संस्था व निगम का डिफॉल्टर ना हो वे इस ऋण योजना का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि लघु वित्त योजना में एक लाख व सावधि ऋण में दो लाख तक के आवेदन विभिन्न आय उपार्जन योजनाओं के तहत ऋण दिया जाएगा जिसके लिए निगम की अधिकारिक वेबसाईट ूूू.ीेबकिब.वतह.पद पर निगम कार्यालय व सरल केन्द्र या नजदीकी सीएससी सेंटर से आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नं0 01251-256476 पर संपर्क करें।

पर्यावरण मुआवजा फंड के उपयोग पर डीसी की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक
प्रदूषण नियंत्रण के लिए विभागों से मांगी गई डिमांड
डीसी ने कहा: प्रदूषण नियंत्रण प्रशासन कि प्राथमिकता, विभाग भेजें अपनी डिमांड
झज्जऱ, 04 अगस्त, अभीतक:- जिले में पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण को प्रभावी बनाने की दिशा में उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में वन विभाग, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, नगर परिषद, एचएसआईडीसी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में पर्यावरण मुआवजा फंड को प्रदूषण नियंत्रण उपायों के लिए खर्च करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। डीसी ने बताया कि यह फंड विशेष रूप से प्रदूषण नियंत्रण और पर्यावरणीय सुधार कार्यों के लिए खर्च किया जा सकता है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे प्रदूषण नियंत्रण हेतु आवश्यक उपकरण, मशीनरी या व्यवस्थाओं की मांग (डिमांड) तैयार कर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं। डीसी ने कहा कि विभागों द्वारा भेजी गई मांगों का विश्लेषण करने के बाद इस फंड से उचित मद में व्यय सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि इसका लाभ वास्तविक रूप से पर्यावरण संरक्षण में देखने को मिले।
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल पर्यावरण मुआवजा फंड के खर्च को लेकर आयोजित मीटिंग में अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए।



बहादुरगढ़ में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का शेड्यूल जारी
5, 12, 19 व 26 अगस्त को सुनी जाएंगी शिकायतें
बहादुरगढ़, 04 अगस्त, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की बिजली और बिल संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की अगस्त माह में 4 महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन होगा। यह बैठकें कार्यकारी अभियंता की अध्यक्षता में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक कार्यकारी अभियंता, प्रवर्तन परिमंडल, यूएचबीवीएन बहादुरगढ़ के कार्यालय में आयोजित होगी। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कष्ट निवारण फोरम की बैठकों में सिटी-1 सब-डिवीजन बहादुरगढ़, सिटी-प्प् सब-डिवीजन बहादुरगढ़, सब-अर्बन सब-डिवीजन बहादुरगढ़, लाइन पार सब-डिवीजन बहादुरगढ़ एवं सब-डिवीजन बूपनिया क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बिजली और बिल संबंधी समस्याओं (बिजली चोरी को छोड़कर) पर सुनवाई होगी। उपभोक्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से सुना जाएगा और उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। यदि कोई उपभोक्ता उपमंडल अभियंता के निर्णय से असंतुष्ट रहता है, तो वह अपनी शिकायत को चेयरमैन के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। इससे उपभोक्ताओं को अनावश्यक अदालती प्रक्रियाओं से बचने में सहायता मिलेगी और उनकी समस्याओं का शीघ्र निवारण हो सकेगा।

झज्जर में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई के लिए बिजली अदालत आज (5 अगस्त को)
आज (5 अगस्त को) झज्जर में लगेगी बिजली अदालत व उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक
झज्जऱ, 04 अगस्त, अभीतक:- उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) द्वारा अधीक्षण अभियंता कार्यालय में आज (5 अगस्त मंगलवार को) बिजली अदालत व उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से एक बजे तक बिजली अदालत व 11 बजे से 2 बजे तक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम का आयोजन होगा। यह अदालत फोरम के चेयरमैन एवं बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता ऑप्रेशन सर्कल झज्जर की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को झज्जर कार्यालय में सुना जाएगा। इस दौरान बिजली बिल, कनेक्शन और अन्य तकनीकी समस्याओं से जुड़े परिवादों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा 11 से 2 बजे तक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम का आयोजन भी होगा। यदि कोई उपभोक्ता कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है, तो वह चेयरमैन और अधीक्षण अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है।

पर्यावरण बचेगा, किसान की आय बढ़ेगी
धान फसल अवशेष सप्लाई श्रृंखला स्थापित करने के लिए 7 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन
1.5 करोड़ तक अनुदान वाली योजना में भागीदारी का मौका, फसल अवशेष से आएगी हरियाली
झज्जऱ, 04 अगस्त, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए फसल अवशेष प्रबंधन घटक के तहत धान अवशेषों के एक्स- सीटू प्रबंधन हेतु विभिन्न क्षमताओं वाली पैडी स्ट्रा सप्लाई श्रृंखला स्थापित करने के लिए पहले आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। इस योजना के तहत बायोमास उद्योग, एग्रीगेटर, सहकारी समिति इत्यादि आवेदन कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियंता राजीव पल ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत आवेदन करते समय प्रोजेक्ट की कुल लागत न्यूनतम 1 करोड़ से 1.5 करोड़ रुपये होनी चाहिए। साथ ही आवेदक को प्रति वर्ष 2000 से 4500 मीट्रिक टन धान अवशेषों के प्रबंधन की क्षमता दिखानी होगी। प्रोजेक्ट में विभागीय गाइडलाइन के एनेक्सचर 4 की ए व बी टेबल के अनुसार कृषि यंत्र एवं मशीनरी शामिल होना अनिवार्य है। सभी दस्तावेज जैसे प्रोजेक्ट रिपोर्ट, जीएसटी विवरण, बैंक लोन की स्वीकृति रिपोर्ट आदि विभागीय पोर्टल पर सही और पूर्ण रूप से अपलोड किए जाने अनिवार्य हैं। अपूर्ण अथवा त्रुटिपूर्ण दस्तावेज पाए जाने पर कोई दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के उपरांत पोर्टल पर अपलोड किए गए सभी दस्तावेजों की स्वयं हस्ताक्षरित प्रति अनिवार्य रूप से सहायक कृषि अभियंता कार्यालय झज्जर में जमा करवानी होंगी। अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि अभियंता झज्जर ध्उपनिदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, झज्जर के कार्यालय में संपर्क कर सकते है।




मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ी
विभागीय योजनाओं का लाभ लेने व फसल बीमा के लिए जरूरी है पोर्टल पर पंजीकरण
झज्जऱ, 04 अगस्त, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर खरीफ फसलों के पंजीकरण की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। अब किसान 31 अगस्त तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने जिला के किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि जो किसान अपने खेतों में खरीफ फसलों की बुवाई कर चुके हैं। वे उपरोक्त पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करा लें। कृषि विभाग के उपनिदेशक जितेंद्र अहलावत ने बताया कि किसान कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। फसल बिक्री के समय सरकार द्वारा केवल पोर्टल पर पंजीकृत किसान से ही खरीद की जाएगी, ऐसे में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने व फसलों को सरकार द्वारा निर्धारित दाम पर बेचने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है। फसलों का पंजीकरण करवाने के लिए संबंधित किसान के पास परिवार पहचान पत्र का होना अनिवार्य है। किसान कोई जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते हैं। फसलों का पंजीकरण ीजजचेरूध्ध्ंिेंस.ींतलंदं.हवअ.पद पोर्टल पर किया जा सकता है। किसान अपनी फसल का पंजीकरण पोर्टल पर जाकर स्वयं या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से करवा सकते हैं।
पंजीकरण के फायदे
पंजीकरण के अन्य फायदों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के पास सभी किसानों का ब्यौरा आ जाने के बाद उन्हें मंडी बुलाना आसान हो जाता है। किसानों के मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर बता दिया जाता है कि उन्हें मंडी में किस दिन और किस वक्त आना है। वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित फसल का मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण कराना आवश्यक है।



माजरा में देवालय जलनिकासी परियोजना के काम न करने के कारण बीमाण पाना जलमग्न
झज्जऱ, 04 अगस्त, अभीतक:- माजरा दूबलधन में जल निकासी परियोजना करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी कन्या स्कूल व हरिजन कॉलोनी जल भराव की गिरफ्त में आ चुके हैं। बीमाण पाने के रिहायशी इलाको में जलभराव ने डेरा जमा लिया है। जल निकासी की परियोजना माजरा के चंडाली से लेकर के लोहारू कैनाल तक पाइपलाइन के जरिए बिछाई गई थी। परंतु इस निकासी की परियोजनाओं में तकनीकी खामियों और घटिया निर्माण के कारण यह परियोजना अभिशाप साबित हुई है। यह देवालय के मोहनदास व श्याम जी मंदिर का पानी निकालने के लिए लोहारू कैनाल तक बनाई गई थी। परंतु इसके निर्माण में न तो तकनीकी मानदंडों का पालन किया गया न ही पाइपों के नीचे बेड का निर्माण किया गया। पाऊंडी भी गलत ढंग से बनाए गई जिसका खामियाजा हुआ कि इस पाइपलाइन के जरिए जंगल का पानी भी गुधरानी, छोटूराम बस्ती में जमा होता हुआ, देवालय मंदिर के सामने इकट्ठा हो गया। सीआर स्कूल माजरा दूबलधन के पीछे जब हम देखते हैं तो देवालय से लेकर लोहारू कैनाल तक पूरा का पूरा क्षेत्र एक जल भराव की झील बना हुआ है। इसी प्रकार बावली, कालियाला और कंधावाली में भी जलभराव ने डेरा जमा लिया है जिससे माजरा में हरिजन कॉलोनी, बीमान पाने के रिहायशी इलाकों और बूस्टर में पानी घुस गया है तथा हरिजन को अपने आशियाने छोड़कर दूसरी जगह पलायन करने की स्थिति आ गई है। माजरा का कन्या स्कूल भी जल भराव के पानी ने चारों तरफ से घेर लिया है। कंधावाली और कालीआला में कोई भी पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है।जबकि देवालय पाइपलाइन में उत्थान सिस्टम नही बनाया गया है तथा एक वैकल्पिक उत्थान सिस्टम एक निजी मालिक के खेत में बनाया गया है जो टेंपरेरी काम कर रहा है। जगह-जगह पाइपलाइन बैठ गई है तथा लीकेज के कारण पानी लोहारू कैनाल तक पानी नहीं पंहुच रहा है। गांव की सैंकङों एकङ भूमि जलभराव की चपेट में आ गई है। ग्रामीणों की मांग है कि इसमें निकासी सिस्टम की तकनीकी खामियों की जांच होनी चाहिए तथा देवालय तालाब पर पंपिंग चैंबर का निर्माण होना चाहिए ताकि यहां से ऑपरेटर पानी की निकासी की मोटरों को संचालित कर सके। गांव जलभराव से मुक्त हो सके। जय भगवान उर्फ हैना पंच और जयपाल नंबरदार ने कहा कि बीमान पाने में जल निकासी का कोई प्रबंध नहीं है जिसके कारण कन्या स्कूल, श्रद्धा की धर्मशाला, बुधो माता मंदिर जल भराव की चपेट में आ गए हैं। बुधो माता मंदिर का भी गांव की आबादी से संपर्क टूट गया है। समाजसेवी राजवीर का कहना है कि कंधाली पर पानी जमा होने से कन्या स्कूल व हरिजन बस्ती में भी जल भराव ने डेरा जमा लिया है। यह सब प्रशासन की लापरवाही है। अब तक प्रशासन ने हमारी कोई सुध नहीं ली है। यदि समय रहते काम नहीं किया तो बाबा मोहन दास मंदिर और श्याम जी मंदिर का संपर्क गांव व अन्य से भी टूट सकता है। गांव वालों का कहना है कि देवालय तथा अन्य तालाव पर लगाई गई निकासी मोटरों को भी सुचारू रूप से नहीं चलाया जा रहा, जिसके कारण सैकड़ो एकड़ भूमि जल भराव की चपेट में आ गई है तथा किसानों की धान की फसले बर्बाद हो गई हैं। हरिजनों के घरों में जल भराव से बहुत ज्यादा नुकसान हो गया है।



स्पेशल स्टॉफ झज्जर की पुलिस टीम ने 1130 ग्राम डोडा व 135 ग्राम चूरापोस्त के साथ दो आरोपियों को काबू किया’
आरोपियों को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया’
झज्जऱ, 04 अगस्त, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर की टीम द्वारा दो ट्रक ड्राइवरों को मादक पदार्थ डोडा व चूरा पोस्त के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम नशीले पदार्थों की खरीद फिरोख्त करने व अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना सदर झज्जर के एरिया में मौजूद थी। इसी दौरान स्पेशल स्टॉफ झज्जर की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश निवासी दो ट्रक ड्राइवर अपने ट्रक में डोडा व चूरापोस्त लिए हुए है और उसे ट्रक ड्राइवरों को बेचने की फिराक में जहाजगढ़ मोड बाईपास झज्जर पर खड़े हुए हैं।इस गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल स्टॉफ की पुलिस टीम उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर मिली सूचना के अनुसार उपरोक्त स्थान से एक ट्रक और दो व्यक्तियों को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्तियों के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए ट्रक कि तलाशी ली गई तो एक कट्टे से नशीला पदार्थ 1130 ग्राम डोडा और 135 ग्राम चुरा पोस्त बरामद हुआ। नशीले पदार्थ के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान रंजीत निवासी लौली पोख्ता खाम पट्टी प्रतापगढ़ और नसरुद्दीन निवासी छोटी पटिया बजरडीहा उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेशानुसार आरोपियों को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।




दी ढाकला बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति लि ढाकला में सहकारिता जागरूकता कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण अभियान सम्पन्न।
सहकारिता से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोरर प्रियवृत
ढाकला एमपैक्स से 4441 किसान लाभान्वित, 60 महिलाओं को मिला 30 लाख का ऋण
समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों के लिए 2 लाख तक की ऋण सीमा बढ़ाने का ऐलान
सहकारी समितियां बनीं छोटे किसानों की आर्थिक रीढ़रू प्रियवृत
एक पेड़, एक व्यक्ति” का संकल्प, प्रियवृत ने मदनलाल को गोद दिया पौधा
ढाकला एमपैक्स परिसर को हरित क्षेत्र में विकसित करने का लिया गया संकल्प
झज्जऱ, 04 अगस्त, अभीतक:- दी ढाकला बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति लि., ढाकला में सहकारिता जागरूकता कार्यक्रम एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमपैक्स प्रबंधक मदनलाल ने की, जबकि मुख्य वक्ता झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. के विकास अधिकारी प्रियवृत रहे। कार्यक्रम का संचालन शाखा प्रबंधक राजेश गुलिया की देखरेख में हुआ। इस अवसर पर किसानों, कर्मचारियों एवं ग्रामीण समुदाय के अन्य लोगों ने सहकारिता एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर विचार साझा किए। मीडिया प्रभारी पं. लोकेश शर्मा ने जानकारी दी कि ढाकला एमपैक्स के माध्यम से किसानों को निरंतर लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को किसानों के लिए समिति में 500 कट्टे डीएपी और 700 कट्टे यूरिया पहुंचे हैं। वर्तमान में समिति से 4441 सदस्य जुड़े हुए हैं, जिनमें से 2172 किसान ऋणी हैं। इन्हें कुल 1308.24 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया है। इनमें से 1381 किसान नियमित रूप से लेन-देन कर रहे हैं, जिनका कुल लेन-देन 908.47 करोड़ रुपये का है। वहीं 791 किसान अतिदेय श्रेणी में हैं, जिन पर 399.77 करोड़ रुपये का बकाया है। उन्होंने आगे बताया कि ढाकला शाखा में 2428 बचत खाताधारक हैं। संयुक्त देयता समूह के 14 खातों के माध्यम से 60 महिलाओं को 30 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया है, जिनमें से कोई भी ऋण अतिदेय नहीं है। विकास अधिकारी प्रियवृत ने अपने संबोधन में कहा कि सहकारिता गांवों की आत्मा है। सहकारी समितियां किसानों को न केवल समय पर और सस्ती दरों पर बीज, खाद और उन्नत तकनीक उपलब्ध करा रही हैं, बल्कि स्वास्थ्य सेवाएं, डिजिटल लेन-देन की सुविधा और महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर भी प्रदान कर रही हैं। एमपैक्स जैसे संस्थान छोटे किसानों की आर्थिक रीढ़ बन चुके हैं। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने सहकारी बैंकों के सभी खाताधारकों के लिए प्लैटिनम कार्ड जारी किया है, जिसके अंतर्गत कार्डधारक को 5 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा। साथ ही समिति के माध्यम से केवल 2.38 रुपये प्रीमियम में 50 हजार रुपये तक का दुर्घटना बीमा भी किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान “एक पेड़, मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया गया और यह संकल्प लिया गया कि ढाकला एमपैक्स परिसर को हरित क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। विकास अधिकारी प्रियवृत ने एक पौधा एमपैक्स प्रबंधक मदनलाल को गोद दिया और उपस्थित जनों को एक पेड़, एक व्यक्ति” का संकल्प दिलाया।
यह रहे उपस्थित
जयकरण, सुखबीर, रामकुंवर, समिति प्रधान सुमेर सिंह, भारत सिंह, रामकुमार कटारिया, नवीन कुमार, नीलम ढाकला, सचिन कुमार धनखड़ कर्मपाल, संदीप, मुकेश, अनिल, सुनील देवी एवं अन्य गणमान्य ग्रामीण।










जियो फेंसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति दर्ज करने आदेश के विरोध में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियो ने एक घण्टे कार्य का किया बहिष्कार झज्जऱ, 04 अगस्त, अभीतक:- जियो फेंसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति दर्ज करने आदेश के विरोध में आज प्रदेश की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत तमाम अधिकारियो, चिकित्सको, नर्सिग तथां स्वास्थ्य कर्मचारियो ने सुबह 10 बजे से 11 बजे तक एक घण्टे कार्य का बहिष्कार रोष प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी के द्वारा जारी एक सयुक्त प्रैस विज्ञप्ति मे बहुउद्वेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एशो0 की प्रदेशाध्यक्ष शर्मिला देवी व महासचिव सहदेव आर्य, हरियाणा सिविल मैडीकल सर्विसिज एशो0 के प्रधान डा0 राजेश ख्यालिया, हरियाणा हैल्थ मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एशो0 के प्रदेशाध्यक्ष अमित बुरा, फार्मेसी एशो0 के प्रधान जगदीप सिंह, हरियाणा सिविल डेन्टल सर्विसिज एशो0 के प्रदेशाध्यक्ष डा0 कपिल शर्मा, एन0एच0एम0 कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष हरि राज, नर्सिग एशो0 की प्रधान विनिता बांगड, हरियाणा रेडियोलोजी आफिसर एशो0 के प्रधान रविन्द्र मलिक, स्वास्थ्य सुपरवाईजर संघ के प्रदेशाध्यक्ष राममेहर वर्मा, लैब टैक्नीशियन एसोसिएशन के रमेश दूहन, ओ0टी0ए0 एशो0 के प्रधान राजेन्द्र सिंह ने बताया कि आज प्रदेश के तमाम अधिकारियो, चिकित्सको, नर्सिग तथा स्वास्थ्य कर्मचारियो ने एकजुट होकर एक घण्टे कार्य का बहिष्कार करते हुए प्रत्येक स्वास्थ्य संस्था के सममुख रोष प्रदर्शन कर जियो फेंसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति के गैर कानूनी आदेशो को नकारते हुए सरकार को ज्ञापन भेजकर माग की गई कि उक्त गैर कानूनी आदेश पर पुन विचार करते हुए तुरन्त प्रभाव से निरस्त करना चाहिये। तालमेल कमेटी के नेताओ ने बताया कि यदि इस रोष प्रदर्शन के बावजूद भी जियो फेंसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति दर्ज करने के उक्त आदेश को निरस्त नही किया गया तो 10 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी हरियाणा की राज्य कार्यकारिणी की होने वाली बैठक मे निर्णायक आन्दोलन का ऐलान कर दिया जाएगा। गौरलतब है कि गत 8 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी के नेताओ ने राज्य की स्वास्थ्य मन्त्री आरती सिंह राव को ज्ञापन सौपा गया था। ज्ञापन की प्रति स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियो को भी उनके कार्यालय मे पहुच कर सौपी गई थी। स्वास्थ्य मन्त्री आरती सिंह राव ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी के पदाधिकारियो को भरोसा दिया कि अधिकारियो से इस सम्बन्ध मे बातचीत करके समस्या का समाधान निकाला जायेगा और जियो फेंसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति के लिए किसी भी अधिकारी कर्मचारी को बाध्य नही किया जाएगा। स्वास्थ्य मन्त्री के द्वारा दिये गये भरोसे के बावजूद कुछ अधिकारी जियो फेंसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति के गैर कानूनी आदेशो को वापिस लेने की बजाय सरकार व स्वास्थ्य कर्मचारियो मे टकराव पैदा करके स्वास्थ्य विभाग तथा सरकार को बदनाम करने की नाकाम कोशिश कर रहे है। कर्मचारी नेताओ ने बताया कि जब स्वास्थ्य विभाग मे कार्यरत तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी पहले ही बायो मैट्रिक आधारित अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे है तो जियो फेंसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति के तहत दर्ज करवाने को कोई औचित्य नही बनता। उन्होने उक्त आदेशो को अव्यवहारिक व गैर कानूनी तथा भारतीय सविधान मे वर्णित निजता के अधिकारो का हनन एवं माननीय उच्चतम न्यायलय के आदेशांे का उल्लघन भी बताया। स्मरण रहे कि कोरोना काल मे चिकित्सको व स्वास्थ्य कर्मचारियो पर फूल बरसाने के बावजूद उक्त आदेश राज्य के अन्य किसी भी विभाग पर लागू न करके केवल स्वास्थ्य विभाग मे ही लागू करके चिकित्सको व स्वास्थ्य कर्मचारियो का मनोबल तोडने का प्रयास किया जा रहा है।

रेलवे स्टेशन रेवाड़ी पर बेसुध हालत में मिले व्यक्ति की मौत, हाथ पर लिखा हुआ है एचके जाखड़
रेवाडी़, 04 अगस्त, अभीतक:- रेलवे स्टेशन रेवाड़ी पर बेसुध हालत में मिले व्यक्ति (65)की इलाज के दौरान रोहतक पीजीआई में मौत हो गई। जानकारी देते हुए जांचकर्ता जीआरपी एएसआई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 30 जुलाई को स्टेशन परिसर में एक नामालूम व्यक्ति की तबीयत खराब होने के कारण किसी राहगीर द्वारा एम्बुलेंस को फोन कर रेवाड़ी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। बेसुध हालत में मिले व्यक्ति को डॉक्टर ने प्रथम उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। ईलाज के दौरान व्यक्ति को होश नहीं आया और 3 तारीख को उसकी रोहतक पीजीआई अस्पताल में मौत हो गई। जिसके दाएं हाथ पर अंग्रेजी में भ्ज्ञ श्र।ज्ञभ्।त् एचके जाखड़ लिखा हुआ है मृतक की अब तक पहचान ना हो पाए है। मृतक का लंबा चेहरा, हल्की दाढ़ी रखी है लोगों का मानना है वह कई दिनों से रेलवे स्टेशन नजर आता था पुलिस व्यक्ति की पहचान करवाने की कोशिश में लगी हुई है। मृतक के शव को रोहतक पीजीआई के शवगृह में रखवा दिया गया है।





जल निकासी कार्यों में किसी भी स्तर पर नहीं होगी लापरवाही बर्दाश्त – एसडीएम’
एसडीएम रेणुका नांदल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ गांव मलिकपुर,दूबलधन,अच्छेज पहाड़ीपुर गांवों का दौरा कर लिया स्थिति का जायजा’
बेरी, 04 अगस्त, अभीतक:- एसडीएम रेणुका नांदल ने सोमवार को उपमण्डल के गांव दूबलधन, पहाड़ीपुर, अच्छेज और मलिकपुर गांवों का दौरा कर जल निकासी कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को सजगता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि बरसती सीजन में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। बरसात के दौरान खेतों और आबादी क्षेत्र में जलभराव ना हो इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए जरूरत अनुसार पंप सेट लगाने के निर्देश दिए। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि मानूसन सीजन में बरसाती पानी एकत्रित ना होने पाए इसके लिए जरूरत अनुरूप मोटरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी की निर्बाध रूप से निकासी हो,ताकि खेतों में फसल को नुकसान ना पहुँच पाए। उन्होंने कहा कि विकास एवं पंचायत, जनस्वास्थ्य,सिंचाई विभाग और बिजली विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। पानी निकासी के लिए मोटरों की उपलब्धता पूरी रखें, सभी फीडरों पर 24 घण्टे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जलभराव की स्थिति में पम्प सेटों के जरिए तुरंत मोटर चलाकर पानी निकासी की जाए। एसडीएम ने कहा कि आमजन को किसी प्रकार कि कोई परेशानी नहीं होनी चाहिये। ड्रेनों और नालों में किसी प्रकार की पानी की रुकावट ना हो,इसके लिए नियमित मॉनीटिरिंग की जाए। एसडीएम ने कहा कि बरसात के मौसम में सभी अधिकारी अलर्ट मोड़ पर रहें।


जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान हमारी प्राथमिकता – एसडीएम’
समाधान शिविर में एसडीएम रेणुका नांदल ने सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश’
बेरी़, 04 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा सरकार की पहल पर आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर अभियान के तहत सोमवार को बेरी लघु सचिवालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता एसडीएम रेणुका नांदल ने की। सप्ताह में दो दिन लगने वाले समाधान शिविर में हर वर्ग के व्यक्ति अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आ रहे हैं जिनका समय से निदान भी कर दिया जाता है। उपमंडल प्रशासन द्वारा आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम ने जनता से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। यह शिविर मुख्यमंत्री की “जन-सेवा, समर्पण और समाधान” की सोच को जमीन पर उतारने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे है। शिविर में बेरी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से नागरिक पहुंच कर अपने-अपने मुद्दों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं। एसडीएम रेणुका नांदल ने अधिकारियों की उपस्थिति में एक-एक नागरिक की बात गंभीरता से सुनी और मौके पर ही कई मामलों में समाधान की दिशा में कदम उठाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे प्रत्येक समस्या का गंभीरता से संज्ञान लें और त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें। एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। समाधान शिविर का उद्देश्य प्रशासन और आमजन के बीच प्रत्यक्ष संवाद को सशक्त बनाना है, ताकि शिकायतों का निस्तारण तेजी से किया जा सके। शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, और सामाजिक कल्याण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। समाधान शिविर में प्रमुख तौर से प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन का पंजीकरण, समाज कल्याण पेंशन, राशन कार्ड आदि शिकायतें शामिल हैं। इसके निवारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी व टीम शिविर में तुरंत समाधान करने का प्रयास कर रही हैं।
इन विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
समाधान शिविर में पशु पालन विभाग के एसडीओ डॉ ऋषिपाल, जनस्वास्थ्य विभाग से एसडीओ वीरेंद्र कुमार, जेई प्रवीण कुमार,जेई पीडब्लूडी प्रवीण अहलावत, उपाधीक्षक राजेश देवी, कृषि विभाग के बीएओ डॉ अशोक रोहिल्ला,नपा से हरीश कुमार सहित अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।



15 एचसीएस अधिकारियों को आईएएस में पदोन्नत किया गया
चंडीगढ़, 04 अगस्त, अभीतक:- भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय ने हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) के 15 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में नियुक्त करने की घोषणा की है। ये नियुक्तियाँ वर्ष 2021, 2022, 2023 और 2024 की चयन सूचियों के लिए निर्धारित रिक्तियों पर की गई हैं। ये नियुक्तियाँ हरियाणा सरकार के परामर्श से भारतीय प्रशासनिक सेवा (भर्ती) नियम, 1954 और अन्य संबंधित विनियमों के अनुसार की गई हैं। नवनियुक्त अधिकारियों को अगले आदेश तक प्रोबेशन पर हरियाणा कैडर आवंटित किया गया है। इनमें श्री विवेक पदम सिंह तथा डॉ. मुनीश नागपाल को वर्ष 2021 का बैच, श्री महेंद्र पाल, श्री सतपाल शर्मा तथा श्री सुशील कुमार-1को वर्ष 2022 का बैच, श्रीमती वर्षा खांगवाल, श्री वीरेंद्र सिंह सहरावत, श्री सत्येन्द्र दूहन, श्रीमती मनिता मलिक, श्री सतबीर सिंह, श्रीमती अमृता सिंह, श्री योगेश कुमार एवं श्रीमती वंदना दिसोदिया को वर्ष 2023 का बैच और श्री जयदीप कुमार एवं श्री समवर्तक सिंह खांगवाल को वर्ष 2024 का बैच दिया गया है।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की अतिरिक्त निदेशक वर्षा खांगवाल आईएएस पदोन्नत
चंडीगढ़, 04 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा के सूचना , जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक (प्रशासनिक) श्रीमती वर्षा खांगवाल आज आईएएस के पद पर पदोन्नत हो गई हैं। भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय द्वारा हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) के 15 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में नियुक्त करने के बारे में अधिसूचना जारी की गई है। इनको अगले आदेश तक प्रोबेशन पर हरियाणा कैडर आवंटित किया गया है। श्रीमती वर्षा खांगवाल वर्ष 2004 बैच की एचसीएस अधिकारी हैं, इन्होने अपने बैच में एचसीएस परीक्षा को टॉप किया था। श्रीमती खांगवाल वर्तमान में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक (प्रशासनिक) के पद पर सेवारत हैं। इससे पहले, श्रीमती वर्षा खांगवाल पंचकूला में अतिरिक्त उपायुक्त रही हैं, इसी प्रकार, वे यूटी चंडीगढ़, हरियाणा के शिक्षा विभाग, शूगर मिल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, एचएसआईआईडीसी समेत कई विभागों में विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुकी हैं। श्रीमती खांगवाल की पदोन्नति पर सूचना , जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
महापुरुष किसी एक जाति के नहीं अपितु पूरे समाज के होते हैं – राजस्व मंत्री विपुल गोयल
राजस्व मंत्री ने आल्हापुर में बने महाराजा अग्रसेन सामुदायिक भवन में प्रतिमा का किया अनावरण
महाराजा अग्रसेन के इतिहास, उनके बलिदान और त्याग से लोगों को करवाया अवगत
महाराज अग्रसेन समिति द्वारा किए जा रहे समाज सेवा कार्यों की खेल मंत्री गौरव गौतम ने की सराहना
पलवल, 04 अगस्त, अभीतक:- महाराजा अग्रसेन समिति पलवल की ओर से आल्हापुर में स्थित महाराजा अग्रसेन सामुदायिक भवन में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के अनावरण समारोह में हरियाणा प्रदेश के राजस्व एवं शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के खेल मंत्री गौरव गौतम ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक दीपक मंगला मौजूद रहे। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं हरियाणा के राजस्व मंत्री विपुल गोयल सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस मौके पर राजस्व मंत्री विपुल गोयल, खेल मंत्री गौरव गौतम, पूर्व विधायक दीपक मंगला ने पौधा रोपण भी किया। राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने समारोह को संबोधित करते हुए महापुरुष किसी एक जाति के नहीं अपितु पूरे समाज के होते है और पूरा समाज उनके बताए गए मार्ग पर चलने का कार्य करता है। महाराजा अग्रसेन के इतिहास से सभी का परिचय करवाते हुए उन्होंने कहा कि इतिहास के बड़े सूरमा महाराजा अग्रसेन द्वारा दिया गया समाजवाद का नारा आज भी इतना सार्थक है जितना 5 हजार वर्ष पहले था। अग्रोहा में टीले की पुनरू खुदाई का कार्य मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार किया जा रहा है। इस खुदाई में मिले अभिलेखों से महाराजा अग्रसेन के इतिहास के बारे में जानकारी मिली है। उन्होंने अग्रवाल समिति के पदाधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि वे इसी प्रकार समाज के लिए पुनीत कार्य में लगे रहें, जिससे समाज के लोगों की सेवा हो सके। राजस्व मंत्री ने कहा कि महाराजा अग्रसेन एक बहुत बड़ी शख्सियत थे, उन्होंने वर्ण के अनुसार नहीं अपितु कर्म के अनुसार वर्ण व्यवस्था कर अग्रवाल समाज की स्थापना की। अग्रवाल समाज एक जाति नहीं अपितु एक संस्कृति एवं व्यवस्था है। युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए महाराजा अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज की उत्पत्ति से लेकर उनके इतिहास की जानकारी के लिए सीरियल बनाया जा रहा है। उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र के विकास के लिए किए जाने वाले कार्यों के एस्टिमेट भिजवाने के उपरांत सभी विकास कार्य करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चहुमुखी विकास कार्य करवा रही है। विकास करवाने में धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। राजस्व मंत्री ने कहा कि महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा को जब लोग देखेंगे तो उनके द्वारा समाज के लिए किए गए बलिदान और त्याग को याद करेंगे। खेल मंत्री गौरव गौतम ने राजस्व मंत्री विपुल गोयल का पलवल पधारने पर स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा केवल एक प्रतिमा नहीं अपितु लोगों को सामाजिक व धार्मिक कार्यों से जुड़ने की प्रेरणा का स्त्रोत बनेगी। उन्होंने महाराज अग्रसेन समिति समाज की सेवा के कार्य में निरंतर लगी रहती है। कोई भी व्यक्ति पीड़ित या वंचित न रहे इसके लिए अग्रसेन समिति हमेशा प्रेरणा देने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि यह समिति समाज के हर वर्ग के लिए आगे बढकर कार्य करती है। कोरोना काल में भी इस समिति ने अपनी अहम भूमिका निभाकर लोगों की मदद की। उन्होंने अग्रवाल समाज के सभी प्रतिष्ठिड्ढत लोगों का आभार व्यक्त किया। खेल मंत्री ने कहा कि हम सब मिलकर पलवल को अच्छा और सुंदर बनाने के लिए अपना पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने इस कार्य के लिए सभी लोगों से सहयोग की अपील की।



भूगोल विभाग में हवन यज्ञ के साथ शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ
रोहतक, 04 अगस्त, अभीतक:- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुभ शुरुआत हवन यज्ञ के आयोजन के साथ की। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. प्रमोद कुमार सहित विभाग के सभी प्राध्यापकों, शोधार्थियों और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने पूरे श्रद्धा और समर्पण भाव से भाग लिया। विभागाध्यक्ष प्रो. प्रमोद कुमार ने इस आयोजन को शैक्षणिक और आध्यात्मिक संतुलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मन, बुद्धि और आत्मा के समग्र विकास की प्रक्रिया है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में अनुशासन, आस्था और सकारात्मकता का संचार होता है, ऐसा विभागाध्यक्ष का कहना था। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. बीनू सांगवान, प्रो. सचिंदर सिंह, प्रो. रेनू आर्य तथा डॉ. प्रदीप कुमार ने भी अपने विचार साझा किए। वक्ताओं ने भारतीय परंपरा में शिक्षा के आध्यात्मिक पक्ष पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को आंतरिक शुद्धता, ज्ञान और साधना के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने भविष्य में ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया, जिससे विभाग का शैक्षणिक वातावरण सतत प्रेरणादायक और मूल्यपरक बना रहे। यह आयोजन न केवल एक शैक्षणिक सत्र की सार्थक शुरुआत बना, बल्कि विद्यार्थियों के जीवन में आत्मिक चेतना और नैतिक विकास का संदेश भी प्रसारित कर गया।


झज्जर पुलिस की टीम ने विद्यार्थियों को यातायात के नियमों, साइबर क्राइम और ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा, डायल 112 के बारे में दी जानकारी
बहादुरगढ़, 04 अगस्त, अभीतक:- पुलिस आयुक्त झज्जर डाँ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुल्हेडा, जनता हाई स्कूल बहादुरगढ़, सीएसएम पब्लिक स्कूल दुल्हेडा और आरपी पब्लिक स्कूल खरमाण में नशा मुक्त अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, नैतिकता और नागरिक जिम्मेदारियों से संबंधित विविध विषयों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश ने विशेष रूप से सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति अभियान और नए आपराधिक कानूनों के बारे में विद्यार्थियों के साथ विस्तार से जानकारी साझा की। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि वे कैसे एक सतर्क, सजग एवं जिम्मेदार नागरिक बनकर समाज में सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं।उप निरीक्षक सत्य प्रकाश ने साइबर सुरक्षा के संबंध में विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, साइबर क्राइम पोर्टल, और श्संचार साथीश् पोर्टल के उपयोग के बारे में बताया ताकि वे ऑनलाइन धोखाधड़ी से सुरक्षित रह सकें। इस दौरान उन्होंने महिला सुरक्षा डायल 112, दुर्गा शक्ति ऐप, और ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम के बारे में जानकारी दी तथा सार्वजनिक स्थलों पर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज के लिए कितना घातक है,इसके साथ-साथ, छात्रों को अपने नैतिक कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक किया गया, ताकि वे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाकर समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें। इस अवसर पर स्कूल प्रबन्धक सहित अन्य अध्यापक गण उपस्थित रहे।




जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार,
झज्जर, 04 अगस्त, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना बेरी की पुलिस टीम ने खेत में लगे पानी के टुबल को लेकर हुई कहासुनी में दो व्यक्तियों को गोली मारने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना बेरी प्रबंधक निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि विजेंद्र निवासी दुबलधन ने शिकायत देते हुए बताया कि हमारे परिवार का मेरे ही गांव के अमन के साथ ट्यूबल को लेकर मनमुटाव चल रहा था। 14 जुलाई 2025 की शाम को मैं व मेरे ताऊ का लड़का सुरेश मोटरसाइकिल लेकर हमारे घर से खेत में ट्यूबल पर गए हुए थे वहां पर अमन और उसके साथ एक लड़का आया। जिनके साथ टुबल को लेकर हमारी कहा सुनी हो गई और इसी कहानी में अमन ने मुझे और मेरे भाई को गोली मारी और मौके से फरार हो गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना बेरी मे तैनात उप निरीक्षक योमेश कुमार की पुलिस टीम ने हथियार बरामद देने वाले एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपी की पहचान अमन निवासी कुचराणा जिला जींद के तौर पर की गई पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में देती है।
जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 04 अगस्त, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना बेरी की पुलिस टीम ने खेत में लगे पानी के टुबल को लेकर हुई कहासुनी में दो व्यक्तियों को गोली मारने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना बेरी प्रबंधक निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि विजेंद्र निवासी दुबलधन ने शिकायत देते हुए बताया कि हमारे परिवार का मेरे ही गांव के अमन के साथ ट्यूबल को लेकर मनमुटाव चल रहा था। 14 जुलाई 2025 की शाम को मैं व मेरे ताऊ का लड़का सुरेश मोटरसाइकिल लेकर हमारे घर से खेत में ट्यूबल पर गए हुए थे वहां पर अमन और उसके साथ एक लड़का आया। जिनके साथ टुबल को लेकर हमारी कहा सुनी हो गई और इसी कहानी में अमन ने मुझे और मेरे भाई को गोली मारी और मौके से फरार हो गया जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना बेरी मे तैनात उप निरीक्षक योमेश कुमार की पुलिस टीम ने हथियार देने वाले एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपी की पहचान अमन निवासी कुचराणा जिला जींद के तौर पर की गई पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में देती ह।ै




बीते एक माह के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर 43, ट्रिपल राइडिंग के 129, रॉन्ग पार्किंग 831 वाहन चालकों सहित कुल 5733 वाहन चालकों के किए चालान
बहादुरगढ़, 04 अगस्त, अभीतक:- पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह के कड़े दिशा निर्देशों के बाद यातायात पुलिस द्वारा यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक यातायात बहादुरगढ़ निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने,ट्रिपल राइडिंग, बिना नंबर प्लेट, रॉन्ग पार्किंग, बिना हेलमेट विदाउट सीट बेल्ट सहित यातायात के नियमों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बीते एक माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने पर 43, बिना लाइसेंस 94, डेंजर यू टर्न 378, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 1555, रॉन्ग पार्किंग 831, बिना हेलमेट के 307, ट्रिपल राइडिंग 129, बिना सीट बेल्ट लगे 299, बुलेट पटाखा बजाकर दहशत फैलाने के मामले में 11 और ब्लैक फिल्म लगे 48 वाहन चालकों सहित 5743 नियमों की अवेहलना करने वाले वाहन चालकों के चालान किए गए। यातायात प्रबंधक बहादुरगढ़ निरीक्षक महेश कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे यातायात के नियमों का पालन जरूर करें।यातायात के नियमों का पालन करके आप ना केवल खुद को बल्कि दूसरे के जीवन को भी सुरक्षित रख सकते हो। वाहन चलाते समय नशे का प्रयोग नहीं करना चाहिए, वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें, ओवरटेक करने से बचें, अपनी लाइन में ही वाहन को चलाएं। बुलेट पटाखे का प्रयोग ना करें उन्होंने अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा है कि अगर आपके बच्चे ने मोटरसाइकिल को मॉडिफाई करवा रखा है तो आप उसे पर ध्यान दें क्योंकि बुलेट पटाखा बजाने से जहां बच्चों, सीनियर सिटीजन और आमजन को काफी दिक्कत आती हैं। बुलेट पटाखे से कई बार बड़े-बड़े हादसे से भी हो सकते हैं। इसलिए अभिभावक भी इस बात पर विशेष ध्यान दें कि कहीं आपकी मोटरसाइकिल के साइलेंसर को आपके बच्चों द्वारा मॉडिफाई करवा कर बुलेट पटाका तो नहीं करवा रखा। अगर ऐसा है तो आप तुरंत ही उसे बदल वाले वरना यातायात के नियमों की अवहेलना किए जाने पर आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है।बीते माह झज्जर पुलिस द्वारा 5733 वाहन चालकों के चालान करके 3242100 रुपए का जुर्माना लगाया है।

अधिकारी जन शिकायतों का संवेदनशीलता से करें निपटारा – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर में सुनी जन शिकायतें
रेवाड़ी, 04 अगस्त, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने सोमवार को लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में जन शिकायतें सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को जन शिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जन शिकायतों का पूरी संवेदनशीलता से निपटारा करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए सभी विभागों के प्रतिनिधि समाधान शिविरों में दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी समयबद्ध रूप से साझा करें ताकि शिकायतों की वास्तविक स्थिति का पता चल सके। डीसी ने समाधान शिविर में गंदे पानी की निकासी, अवैध कब्जा, पेयजल, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र सहित अन्य शिकायतों की सुनवाई करते हुए समाधान करवाया। डीसी ने कहा कि जनहित नायब सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, ऐसे में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा शिकायतों की नियमित समीक्षा भी की जाती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि समाधान शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की शिकायत के शीघ्र निस्तारण में ढिलाई किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी। सही तरीके से दर्ज और निस्तारित शिकायतें न केवल पारदर्शिता को बढ़ावा देंगी, बल्कि बार-बार एक ही शिकायत के खुलने की समस्या भी कम होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायत निवारण प्रणाली को और अधिक उत्तरदायी, संवेदनशील और पारदर्शी बनाने के लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें तथा इस दायित्व को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों का समाधान प्रशासन की कार्यशैली का प्रतिबिंब होता है। यदि प्रशासन नागरिकों को पारदर्शी, त्वरित और संतोषजनक समाधान देने में सफल होता है तो इससे जनता का विश्वास बढ़ता है और प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत होती है। इस अवसर पर एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा, एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, सीटीएम जितेंद्र कुमार, डीआरओ प्रदीप देशवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

देशभक्ति व राष्ट्र प्रेम की भावना से मनाया जाएगा आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस – डीसी
रेवाड़ी स्थित अनाज मंडी परिसर में होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन
डीसी अभिषेक मीणा ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के मद्देनजर ली अधिकारियों की बैठक
स्वतंत्रता समारोह हेतु प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद कार्यक्रमों का करें चयन
रेवाड़ी, 04 अगस्त, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने 15 अगस्त को रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर मनाए जाने वाले 79वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य व गरिमामयी ढंग से देशभक्ति व राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ मनाने के लिए सोमवार को जिला सचिवालय सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन अनाज मंडी परिसर में होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देश के आजादी के राष्ट्रीय पर्व में गरिमामयी उत्कृष्ट व बेहतरीन कार्यक्रमों का चयन किया जाए। डीसी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम देशभक्ति और राष्ट्र प्रेम की भावना से ओत-प्रोत होने के साथ-साथ प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद हों। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत आवश्यक व्यवस्थाएं समन्वय से पूर्ण करते हुए स्वास्थ्य मानकों की पालना सुनिश्चित करते हुए पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिला मुख्यालय सहित उपमंडल कोसली व बावल में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामयी व भव्य तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य गतिविधियों की तैयारियों पर विशेष ध्यान दें ताकि दर्शक समारोह के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत और मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले सकें। डीसी अभिषेक मीणा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल की साफ-सफाई, सौंदर्यकरण, साज-सज्जा, स्वागत गेट, आसपास की सडकों की मरम्मत, स्टेज प्रबंधन, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा, जिसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के नॉमिनेशन आमंत्रित किए गए हैं और विभागाध्यक्ष 12 अगस्त तक पात्र कर्मचारी के नाम भेज सकते हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह से संबंधित अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति समारोह के सफल आयोजन में सभी अधिकारीगण अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निवर्हन ईमानदारी से करें।
यह रहे मौजूद
बैठक में एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, सीटीएम जितेंद्र कुमार, डीआरओ प्रदीप देशवाल, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीआईओ सचिन कुमार, डीपीसी राजेंद्र शर्मा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रभारी एवं कार्यवाहक प्राचार्या डा. ज्योत्सना यादव, पूनम यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

हर घर तिरंगा अभियान
जिला में तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है ‘हर घर तिरंगा’ अभियान रू डीसी
पहला चरण 8 अगस्त तक, दूसरा चरण 9 से 12 अगस्त तक तथा तीसरा चरण 13 से 15 अगस्त तक होगा आयोजित
हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आम नागरिक तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर पोर्टल ूूू.ींतहींतजपतंदहंण्बवउ पर करें अपलोड
रेवाड़ी, 04 अगस्त, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान मनाया जा रहा है। हर घर तिरंगा अभियान 15 अगस्त 79वें स्वतंत्रता दिवस तक तीन चरणों में चलेगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण के तहत 8 अगस्त तक स्कूलों की दीवारों और बोर्ड को तिरंगे से प्रेरित कला से सजाया जाएगा। शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी भवनों आदि में प्रदर्शनियों का आयोजन होगा। स्कूल, कालेज व सार्वजनिक स्थानों पर तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। तिरंगा राखी बनाने की कार्यशालाएं और प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ ही सैनिकों और पुलिसकर्मियों को ‘आभार पत्र’ लिखकर डाक विभाग के समन्वय से राखियां भेजी जाएंगी। सार्वजनिक स्थानों व बाजारों में तिरंगे रंगों को प्रदर्शित करने के लिए तिरंगे धागे युक्त ‘तिरंगा बुनाई और धागे’ की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दूसरा चरण 9 से 12 अगस्त तक तथा तीसरा चरण 13 से 15 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि दूसरे चरण में 9 से 12 अगस्त के बीच वृहद आयोजन होंगे। इस दौरान ‘तिरंगा महोत्सव’ के रूप में एक बड़ा आयोजन किया जाएगा। इसमें वृहद ‘तिरंगा मेला’ और ‘भव्य तिरंगा म्यूजिकल कन्सर्ट’ का आयोजन होगा। प्रदेश स्तरीय ‘तिरंगा महोत्सव’ का आयोजन किसी प्रमुख स्थल पर व्यापक जनभागीदारी के साथ होगा। तिरंगा महोत्सव आयोजित किए जाने वाले प्रमुख स्थल पर तिरंगा मेले का भी आयोजन होगा। इसमें ग्रामीण विकास विभाग के स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सहयोग से निर्मित उत्पादों, स्थानीय उत्पादों, तिरंगा रंग की थीम वाली वस्तुओं की बिक्री की जाएगी। तिरंगा मेला में तिरंगा प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा। गृह विभागध्पुलिसकर्मियों, अर्धसैनिक बलों, एनसीसी, एनएसएस, सिविल डिफेंस, होमगार्ड एवं खेल विभाग के सहयोग से ‘तिरंगा बाइक रैलीध्तिरंगा साइकिल रैली’ का आयोजन किया जाएगा। स्वयं सहायता समूहों, पीडीएस दुकानों, खादी भंडार और स्थानीय बाजार के वस्त्रालयों आदि के माध्यम से तिरंगा की बिक्री और वितरण किया जाएगा। डीसी ने बताया कि अभियान के तीसरे चरण में 13 से 15 अगस्त के बीच सभी सरकारी भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी कार्यालयों आदि पर ध्वजारोहण समारोह और तिरंगा प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। नागरिकों को तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे वेबसाइट ूूूण्ींतहींतजपतंदहंण्बवउ पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में कई गतिविधियां और प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगीं। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि स्वतंत्रता और देशभक्ति की भावना को स्मरण करने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हर घर तिरंगा पहल का उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की गहरी भावना जगाना, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय प्रतीकों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है। उन्होंने ने संबंधित अधिकारियों को अभियान अवधि के दौरान ध्वजारोहण समारोह आयोजित करने और सरकारी भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, कार्यालयों और प्रमुख सार्वजनिक बुनियादी ढांचों पर रोशनी करने के निर्देश दिए।
पूरे जोश, उत्साह और राष्ट्रीय भावना के साथ मनाएं ‘हर घर तिरंगा’ अभियान – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपने-अपने कार्यालयों में तिरंगा फहराने की अपील की और आम जनता और विद्यार्थियों को अपने घरों और स्कूलों में गर्व से राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी से इस अभियान को पूरे जोश, उत्साह और राष्ट्रीय भावना के साथ मनाने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम से आमजन में देशभक्ति की भावना का विकास होगा और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि होगी। हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग, थीम पर आधारित यह कार्यक्रम तीन चरणों में होगा।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत सार्वजनिक उपक्रमों, स्व-सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों आदि के समस्त कर्मचारियों एवं उनके परिवारों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कॉरपोरेट एवं निजी संगठनों को भी सीएसआर संसाधनों सहित इस अभियान में भाग लेने और सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। जनसहभागिता से यह अभियान चलाया जाएगा। तिरंगे की बिक्री डाकघरों, उचित मूल्य दुकानों और पंचायत केंद्रों से होगी।
लोगों को कथावाचकों की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए बल्कि लोगों को संतों का ज्ञान सुनना चाहिए – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज’
कथावाचक और संत में बहुत फर्क होता है इसलिए संत ही परम सत्य लोगों को बता सकते हैं- अनिल विज’
तेजस्वी यादव के दो-दो मतदाता कार्ड होने से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बम का फयूज उड गया – अनिल विज’
मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि बिहार में फर्जी मतदाताओं की पैरवी फर्जी नेता कर रहे हैं’’ – विज’
मेरा से बडा भारतीय जनता पार्टी का भक्त कोई ओर नहीं हो सकता – विज’
मैं जल्द ही पूरे हरियाणा के कार्यकर्ताओं से मिलूंगा और कार्यकर्ताओं को चार्ज करूंगा’’- विज’
चण्डीगढ, 04 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘लोगों को कथावाचकों की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए बल्कि लोगों को संतों का ज्ञान सुनना चाहिए क्योंकि संत ही परम सत्य लोगों को बता सकते हैं क्योंकि कथावाचक और संत में बहुत फर्क होता है’’। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के दो-दो मतदाता कार्ड होने से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बम का फयूज उड गया है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही पूरे हरियाणा के कार्यकर्ताओं से मिलूंगा और कार्यकर्ताओं को चार्ज करूंगा। श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा कथावाचक व संत के फर्क के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उल्लेखनीय है कि आज श्री विज ने एक्स पर लिखा किः-‘‘कथावाचक और संत में बहुत अंतर होता है। हाल ही में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के कई बयानों पर विवाद खड़ा हो गया है। कथावाचक कोई भी चार किताबें पढ़ कर बन जाता है परन्तु संत वह होते हैं जिन्होंने धार्मिक, आध्यात्मिक या नैतिक रूप से उच्च दर्जा प्राप्त हो। जिन्होंने आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर लिया हो और ईश्वर के साथ एकाकार हो गए हों। लोगों को कथावाचकों के बोलीं पर ध्यान न देकर संतों की वाणी पर अमल करना चाहिए’’।
’संत वहीं है जिसने त्याग, तपस्या व अध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर लिया हो और ईश्वर से तार मिला ली हो- विज’
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि ‘‘कथावाचक कोई भी चार किताबें पढकर बन सकता है। हाल ही में अभी अनिरूद्धाचार्य जी महाराज ने कई विवादास्पद ब्यान दिए हैं लेकिन संत वहीं होता है जिसने त्याग, तपस्या व अध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर लिया हों और जिसने ईश्वर के साथ अपनी तार मिला ली हों’’।
मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि बिहार में फर्जी मतदाताओं की पैरवी फर्जी नेता कर रहे हैं – विज’
तेजस्वी यादव के बिहार में दो मतदाता कार्ड होने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि ‘‘बिहार में तेजस्वी यादव के दो-दो मतदाता कार्ड होने से कांग्रेस के नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बम का फयूज उड़ गया है। उन्होंने सवाल खडा करते हुए कहा कि अगर तेजस्वी यादव के दो-दो मतदाता कार्ड हैं तो उनके कार्यकर्ताओं के संभावित 100-100 मतदाता कार्ड होंगें। इसलिए मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि बिहार में फर्जी मतदाताओं की पैरवी फर्जी नेता कर रहे हैं’’। गौरतलब है कि श्री विज ने आज एक्स पर लिखा है किः- बिहार में तेजस्वी यादव के दो मतदाता कार्ड उजागर होने से राहुल गांधी के एटम बम्ब का फ्यूज उड़ गया है। यदि तेजस्वी यादव के दो दो कार्ड हैं तो इनके कार्यकर्ताओं के तो 100 – 100 कार्ड बने हुए होंगे। मैं तो पहले दिन से कह रहा हूं कि बिहार में फर्जी नेता फर्जी मतदाताओं की पैरवी कर रहे हैं।
मेरा से बडा भारतीय जनता पार्टी का भक्त कोई ओर नहीं हो सकता – विज’
आगामी 15 अगस्त से हरियाणा के दौरे पर निकलने और नाराजगी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि ‘‘मैं कहीं नाराज नहीं हूं और मेरा से बडा भारतीय जनता पार्टी का भक्त कोई ओर नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि 42 विधानसभाओं के लिए एक-एक व्यक्ति की डयूटी लगाई गई है।
मुझे पूरे हरियाणा से कार्यकर्ता बुलाते हैं और मैं पूरे हरियाणा के कार्यकर्ताओं के पास जाऊंगा’’- विज’
उन्होंने कहा कि ‘‘मैं पूरे हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी का सबसे सीनियर विधायक हूं। मैंने सात बार विधानसभा का चुनाव जीता है, मेरे आधे के बराबर भी किसी ओर ने नहीं जीते होंगें। इसलिए मैं पूरे हरियाणा को देखता हूं और मुझे पूरे हरियाणा से कार्यकर्ता बुलाते हैं और मैं पूरे हरियाणा के कार्यकर्ताओं के पास जाऊंगा तथा सारे कार्यकर्ताओं से मिलूंगा और कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से चार्ज करूंगा कि वे पार्टी के लिए दिन-रात लगाए’’।
नायब सरकार ने गरीबों के अपने घर का सपना किया पूरा
पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाभार्थियों को दिया नायाब तोहफा
मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लाभार्थियों को मिले अंतरिम मलकीयत प्रमाण पत्र
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना-2.0 के तहत भी लाभार्थियों को आवंटन पत्रों का किया वितरण
चंडीगढ़, 4 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हजारों गरीब परिवारों को उनके सपनों का घर सौंपते हुए लाभार्थियों को ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत आवंटन पत्र और ‘मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना’ के अंतर्गत अंतरिम मलकीयत प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में कोई भी गरीब परिवार बेघर नहीं रहेगा, यह डबल इंजन सरकार का संकल्प है। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत जगाधरी के सेक्टर-23 में 1144 लाभार्थियों को अंतरिम मलकीयत प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं। इसके साथ ही, श्मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना-2.0श् के तहत 58 गांवों के 3884 लाभार्थियों को प्लॉटों के आवंटन पत्र भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि घर एक सपना है, एक भरोसा है, एक सुरक्षा कवच है। प्रदेश सरकार ने सपनों को हकीकत में बदला है और आज श्मुख्यमंत्री शहरी आवास योजनाश् के तहत अंतरिम मलकीयत प्रमाण पत्र सिर्फ एक मालिकाना हक का दस्तावेज नहीं है, यह एक नई सुबह, एक नई शुरुआत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सरकार की ये योजनाएं सिर्फ घर बनाने तक सीमित नहीं हैं। इनके पीछे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का विजन है। जब तक समाज का सबसे कमजोर वर्ग सशक्त नहीं होगा, तब तक सही मायने में विकास नहीं हो सकता। इसलिए सरकार ने इन योजनाओं को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से लागू किया है। कोई सिफारिश नहीं, कोई भेदभाव नहीं, केवल जरूरतमंद परिवारों को ही लाभ मिला है। यह सरकार की पारदर्शिता और जवाबदेही नीति का एक और उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यह हरियाणा सरकार की एक बड़ी सफलता है कि इन आवास योजनाओं में किसी भी तरह की धांधली या भ्रष्टाचार को घुसने नहीं दिया। हर चीज डिजिटल और पारदर्शी है। लाभार्थियों का चयन पूरी तरह से योग्यता के आधार पर किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने लोगों से किया वादा निभाया, जमीन दी और उस पर अपना घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता भी दी है। यह सब इसलिए संभव हो पाया है, क्योंकि आज केंद्र व हरियाणा में डबल इंजन सरकार है। जो योजनाएं दिल्ली में बनती हैं, उन्हें पूरी निष्ठा और गति के साथ हरियाणा के हर घर तक पहुंचाया जा रहा है। साथ ही, हरियाणा सरकार अपनी तरफ से कुछ और सेवाएं अथवा सुविधाएं जोड़कर उस योजना का लाभ डबल कर देती है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्रथम चरण में 14 शहरों के 15,256 परिवारों को 30-30 गज के प्लॉट दिए जा चुके हैं। इन प्लॉटों पर मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी- 2.0 के तहत 2 लाख 50 हजार रुपये की सब्सिडी देने का भी प्रावधान किया है। इसी प्रकार, गांवों में भी प्लॉट व सब्सिडी की व्यवस्था की है। श्मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजनाश् के दूसरे चरण के तहत 561 गांवों में 1 लाख 58 हजार आवेदकों को प्लॉट आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस योजना के लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए श्प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीणश् के तहत 1 लाख 38 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही, श्स्वच्छ भारत मिशनश् के तहत शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये तथा मनरेगा के तहत 90 दिन की अकुशल मजदूरी देने का भी प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गांवों में श्प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीणश् के तहत 69,150 घरों का निर्माण किया जा चुका है तथा 579 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। इसी प्रकार शहरों में भी श्प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरीश् के तहत 77,900 घरों का निर्माण करवाया है तथा 1650 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में हरियाणा में विकास की एक नई गाथा लिखी है। जरूरतमंद परिवारों को केवल घर ही नहीं दिए, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं। युवा आज आत्मनिर्भर बन रहे हैं, महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं और किसान खुशहाल हो रहे हैं। सरकार ने हर क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता दी है। यह सिर्फ एक शुरुआत है। हमारा लक्ष्य है कि हरियाणा का कोई भी परिवार, बिना छत के न रहे।
गरीबों को मकान, युवाओं को रोजगार और महिलाओं को सम्मान देने वाली योजनाओं से हरियाणा बना रहा है सशक्त प्रदेश – विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार गरीबों, युवाओं और महिलाओं के कल्याण के लिए ऐतिहासिक फैसले ले रही है। गरीबों को मकान, युवाओं को रोजगार और महिलाओं को सम्मान देने वाली योजनाओं से आज हरियाणा एक सशक्त प्रदेश बन रहा है। उन्होंने कहा कि पहले गरीब व्यक्ति केवल कल्पना करता था कि क्या कभी उसके सिर पर पक्की छत होगी। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में जनसेवा की बागडोर संभालने के बाद घोषणा की थी कि अब देश में कोई भी गरीब व जरूरतमंद ऐसा नहीं रहेगा जिसके सिर पर छत न हो और केंद्र सरकार ने पूरे देश में 4 करोड़ से अधिक गरीबों को घर देकर उनका सपना पूरा किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पात्र लाभार्थियों को प्लॉट और मकान देने का कार्य तेजी से प्रारंभ किया। पहले की सरकारों में तो प्लॉट केवल कागजों में दिखाए जाते थे, परंतु आज रजिस्ट्री और कब्जा दोनों लाभार्थियों को सौंपे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिन परिवारों की आय 1.80 लाख रुपए तक है, उन घरों की छत पर दो किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाया जा रहा है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को पहले धनराशि खर्च करके सोलर पैनल लगवाना पड़ता था उसके बाद उन्हें सब्सिडी वितरित की जाती थी, लेकिन मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने गरीबों के हित में ये फैसला किया है कि सोलर पैनल लगाने के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाएगा ताकि लाभार्थी इस योजना का लाभ बिना किसी कठिनाई के उठा सकें। पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश का हर बच्चा अपने गांव में ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सके, इसके लिए प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में ई-लाइब्रेरी स्थापित की जा रही है। गांवों में आधुनिक इंडोर जिम भी खोले जा रहे हैं। इसके अलावा, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार हर पंचायत में महिला सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करने जा रही है, जहां वे त्योहारों पर भजन-कीर्तन और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग ले सकेंगी। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी, विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा और पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल सहित वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।



55 साल बनाम 11 साल- कांग्रेस ने गरीबों को सपने दिखाए, जबकि डबल इंजन सरकार ने उन्हें साकार किया – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
कांग्रेस के शासन में गरीब और गरीब हुआ, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को सम्मान और सुविधाएं दी- मुख्यमंत्री
विपक्ष की राजनीति झूठ और भ्रम पर आधारित, लेकिन जनता अब जागरूक दृ नायब सिंह सैनी
चंडीगढ़, 04 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आजादी के बाद 55 वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस ने देश और प्रदेश के गरीबों के लिए ठोस कार्य नहीं किए। कांग्रेस के शासनकाल में गरीब व्यक्ति और अधिक गरीब होता चला गया, जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र व हरियाणा की डबल इंजन की सरकार ने जनकल्याण की योजनाओं को धरातल पर उतारकर लाखों लोगों के जीवन में बदलाव किया है। मुख्यमंत्री आज पंचकूला में आयोजित मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना-2.0 के लाभार्थियों को आवंटन पत्रों के वितरण तथा मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लाभार्थियों को अंतरिम मलकीयत प्रमाण पत्र राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार ने गरीब लोगों को प्लॉट देने के नाम पर सिर्फ सपना दिखाया, न ही उन्हें कागजात दिए गए और न ही कब्जा मिला। इसके विपरीत, वर्तमान राज्य सरकार ने गरीबों को 100-100 गज के प्लॉट के कागजात और कब्जा देकर उनका सपना साकार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की योजनाएं कभी धरातल पर नहीं उतरती थीं। जब चुनाव आते थे, तभी घोषणाएं होती थीं। 2014 से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में गैस सिलेंडर नहीं पहुंचता था। महिलाएं लकड़ी के धुएं से परेशान रहती थीं, लेकिन तत्कालीन सरकारों ने कभी उनकी चिंता नहीं की। लोगों को गैस सिलेंडर के लिए 4-4 दिन तक लाइनों में लगना पड़ता था। जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से घरों में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने का काम किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवा रही है। अभी तक 18 लाख परिवार इस योजना से जुड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले हरियाणा में क्या स्थिति थी, वो सब जानते हैं। महिलाओं को कितनी तकलीफें उठाकर 2-2 किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाना पड़ता था, लेकिन 55 साल तक शासन करने वाले नेताओं ने महिलाओं की इस पीड़ा को कभी नहीं समझा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हर घर में नल और स्वच्छ जल पहुंचाने की व्यवस्था कर महिलाओं को बहुत बड़ा लाभ दिया। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन्होंने 55 साल तक शासन किया, वे आज गरीबों के हितों की बात कर रहे हैं। वे जनता को गुमराह करने के लिए झूठा प्रचार करते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी बार सत्ता में आने से संविधान को खतरा है। जबकि सच्चाई यह है कि श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संविधान पूरी तरह सुरक्षित है। अगर खतरा किसी को है तो कांग्रेस को खतरा है, कांग्रेस खत्म हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बताना चाहिए कि उन्होंने 55 वर्षों में जनकल्याण के लिए कौन से कार्य किए। वे सिर्फ झूठ बोलकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। बैंकिंग सेवाओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था जब गरीब व्यक्ति का बैंक खाता भी नहीं खुलता था। उन्हें दो खाताधारकों के हस्ताक्षर लाने होते थे, जो अक्सर मना कर देते थे, कितना अपमान गरीब व्यक्ति को सहन करना पड़ता था। इसका जिम्मेदार अगर कोई था तो कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार थी। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जन-धन खाते खोलकर आज गरीब व्यक्ति को सम्मान देने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सवाल पूछते हैं कि जन-धन खाते खुलवा दिए, लेकिन इनमें पैसा कौन जमा करेगा। उनकी ये बात सुनकर हैरानी होती है। मुख्यमंत्री ने राहुल गाँधी को चुनौती देते हुए कहा कि वे जनधन खातों के आंकड़े देख लें, जिनमें पिछले 11 वर्षों में गरीबों ने अपनी मेहनत की बचत जमा की है। ये गरीब का वो संकल्प है जिसको श्री नरेंद्र मोदी ने सम्मान दिया है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं की पीड़ा और गरिमा का हमेशा मजाक उड़ाया है। एक समय था जब माताओं-बहनों को शौच के लिए सूरज ढलने का इंतजार करना पड़ता था। यह एक गंभीर सामाजिक समस्या थी, लेकिन कांग्रेस ने इसे कभी प्राथमिकता नहीं दी। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हर घर शौचालयष् बनवाकर महिलाओं को बड़ी राहत देने का काम किया है। यह केवल शौचालय निर्माण का अभियान नहीं था, बल्कि महिलाओं के आत्मसम्मान से जुड़ी क्रांतिकारी पहल थी। स्वास्थ्य क्षेत्र की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले की सरकारों के समय आर्थिक अभाव के कारण लोग इलाज नहीं करा पाते थे। यह एक बेहद दुःखद स्थिति थी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना और हरियाणा की चिरायु योजना ने आमजन को राहत पहुंचाई है। आज हर पात्र व्यक्ति को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त है। अब तक हरियाणा में 22 लाख लोगों ने इस योजना से जुड़कर लाभ उठाया है। सरकार ने लगभग 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि इलाज पर खर्च की है। 2004 में कांग्रेस शासन के दौरान मकानों की मरम्मत के लिए गरीबों को केवल 10 हजार रुपये मिलते थे, जबकि आज भाजपा सरकार 80 हजार रुपये की सहायता राशि दे रही है। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एक नेता ने कहा है कि सरकार 5 हजार करोड़ रुपये कलेक्टर रेट के नाम पर इकट्ठा कर रही है। ये बयान झूठा और गुमराह करने वाला है। उन्होंने कहा कि अभी भी हरियाणा प्रदेश के अंदर 80 प्रतिशत से ज्यादा क्षेत्र ऐसा है, जहां मात्र 10 प्रतिशत ही कलेक्टर रेट बढ़ा है। इसकी एक प्रक्रिया है, जिसके तहत उच्चतम रजिस्ट्री को देखते हुए उस को आधार मानकर हर साल कलेक्टर रेट रिन्यू किए जाते हैं। परंतु इस प्रकार का झूठ बोलना विपक्ष को भी शोभा नहीं देता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष का झूठ अब ज्यादा समय नहीं चलेगा। प्रदेश की जनता अब जागरूक है और सच्चाई को पहचानती है। डबल इंजन की सरकार गरीबों, महिलाओं और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है और यह प्रयास भविष्य में भी जारी रहेगा। कार्यक्रम में विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी, विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा और पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल सहित वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।
निर्वाचन आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों के पारिश्रमिक में की दोगुनी वृद्धि
बीएलओ पर्यवेक्षकों, ईआरओएस और एईआरओएस को भी मिलेगा संशोधित मानदेय
चंडीगढ़, 04 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री ए. श्रीनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग देश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के अपने दायित्व को पूरी गंभीरता से निभा रहा है। इसी कड़ी में आयोग द्वारा अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को समुचित सम्मान देने और उनके परिश्रम का उचित प्रतिफल सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बूथ लेवल अधिकारियों के वार्षिक पारिश्रमिक को दोगुना किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला होती है। इसकी शुद्धता सुनिश्चित करने में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, ठस्व् पर्यवेक्षक और बूथ लेवल अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ये अधिकारी चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सटीक बनाए रखने के लिए जमीनी स्तर पर अथक मेहनत करते हैं। उन्होंने बताया कि आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों के वार्षिक पारिश्रमिक को 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 12 हजार रुपये, मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में भाग लेने वाले ठस्व्े को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को 1 हजार से बढ़ाकर 2 हजार रुपये, ठस्व् पर्यवेक्षकों के पारिश्रमिक में भी संशोधन करते हुए 12 हजार रुपये से बढ़ाकर 18 हजार रुपये वार्षिक कर दिया गया है। इसी प्रकार, पहली बार आयोग ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के लिए भी मानदेय निर्धारित किया है, जिसमें म्त्व्े को 30 हजार रुपये तथा ।म्त्व्े को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। श्री निवासन ने बताया कि यह संशोधन वर्ष 2015 के बाद पहली बार किया गया है। इसके अलावा, आयोग ने बिहार से प्रारंभ होने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए ठस्व्े हेतु 6 हजार रुपये के विशेष प्रोत्साहन को भी मंजूरी दी थी। श्री ए श्रीनिवास ने बताया कि यह निर्णय निर्वाचन आयोग की उन चुनाव कमियों को पर्याप्त मुआवजा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो सटीक मतदाता सूची बनाए रखने, मतदाताओं की सहायता करने और चुनावी प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए क्षेत्र स्तर पर अथक परिश्रम करते हैं।
पंचकूला ब्रेकिंग’
पंचकूला- मुख्यमंत्री शहरी और ग्रामीण आवास के लाभार्थियों को आंवटन पत्र वितरण कार्यक्रम’
सीएम नायब सिंह सैनी का संबोधन’
आज केवल एक कार्यक्रम नही बल्कि ऐसा अवसर है जब हजारों परिवारों को उनके घर का सपना पूरा होगा- मुख्यमंत्री
सीएम ने कहा शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को अंतरिम मलकीयत प्रमाण पत्र दिए जा रहे है – मुख्यमंत्री
सीएम ने ग्रामीण विकास योजना 2.0 के तहत 58 गांवो 3884 परिवारों को प्लॉट आंवटन का पत्र मिल रहा है- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मंच से खड़े होकर ऑडिटोरियम में मौजूद लाभार्थियों के साथ सेल्फी ली’
सीएम ने कहा जिन परिवारों का सपना पूरा होने जा रहा है मैं उनकों शुभकामनाएं देता हूँ- मुख्यमंत्री
पिछले 11 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना जीवन गरीब के उत्थान में लगाया हैं- मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा की डबल इंजन की सरकार हर गरीब के सर पर छत के मिशन पर काम कर रही है- मुख्यमंत्री
देश में केंद्र सरकार और हरियाणा में प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री ग्रामीण और शहरी आवास योजना को धरातल पर उतार रही है- मुख्यमंत्री
डबल इंजन की सरकार आपके सपनों के घर के सपने को धरातल पर उतारकर आपको अपना हक दे रही हैं- मुख्यमंत्री
मकान और प्लॉट आंवटन का पत्र आपके सपनों का दस्तावेज हैं – मुख्यमंत्री
हमारी बहनें भी अब मकान और प्लांट की मालिकन होंगी मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं- मुख्यमंत्री
सीएम ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 30 गज के प्लॉट शहरों में गरीबो को दिए गए हैं- मुख्यमंत्री
आजादी के 75 साल पूरे हुए है लेकिन देश में गरीब व्यक्ति गरीब पूर्व की सरकार के 55 साल में होता गया है- मुख्यमंत्री
पूर्व की सरकार में नेता चुनाव में वोट के लिए प्लॉट देने की बात करते थे- मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों सशक्त करने में लगे हुए हैं- मुख्यमंत्री
सबका साथ ,सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम पीएम मोदी कर रहे है- मुख्यमंत्री
समाज का सबसे कमजोर वर्ग जब तक सशक्त नही होगा हम मजबूत नही होंगे ऐसी प्रधानमंत्री की सोच है- मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जैसी महत्वपूर्ण योजना गरीबों के कल्याण के लिए शुरू की है- मुख्यमंत्री
कांग्रेस नेताओं ने कहा मोदी की सरकार तीसरी बार बनी तो संविधान खत्म हो जाएगा- मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉ भीमराव अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलकर गरीब कल्याण के लिए काम कर रहे हैं- मुख्यमंत्री
कांग्रेस ने 55 साल शासन किया है लेकिन हरियाणा में 2014 से पहले माताएं-बहने सर पर मटके से पानी लेकर आती थी जो अब 11 साल में मोदी – मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री ने आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 59 हजार 150 मकानों की चाबी दी है- मुख्यमंत्री
मोदी सरकार ने 77 हजार 900 मकान की चाबी शहरी क्षेत्र में लाभार्थियों को दी है- मुख्यमंत्री
केंद्र सरकार ने हरियाणा में 1 लाख 47 हजार 50 मकान जिन पर 2229 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पीएम ने मकान बनाकर दिए है- मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम जनधन योजना के तहत गरीबो के खाते खुलवाए हैं- मुख्यमंत्री
बैंक में गरीब व्यक्ति अकाउंट खुलवाने जा सकते हैं- मुख्यमंत्री
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोला पीएम ने खाते खुलवाएं है लेकिन पैसे कौन डालेगा- मुख्यमंत्री
राहुल गांधी की तीन पीढ़ी प्रधानमंत्री रही उन्हें ये बात पूछने का अधिकार नही हैं- मुख्यमंत्री
सीएम ने कहा मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूँ पीएम जनधन के अकाउंट चैक करें गरीब लोगों ने उनमें आज अपनी सेविंग की हुई है- मुख्यमंत्री
हरियाणा में गरीब परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दे रहे है- मुख्यमंत्री
सीएम ने कहा प्रधानमंत्री सोलर पैनल घर की छत पर योजना शुरू की है- मुख्यमंत्री
हरियाणा में इस योजना के तहत 26 हजार लोगों की छत पर सोलर पैनल लग चुके है- मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री ने हर घर शौचालय बनाने की योजना शुरू की – मुख्यमंत्री
आयुष्मान और चिरायु कार्ड योजना शुरू की है – मुख्यमंत्री
2014 से पहले गरीब आदमी ईलाज नही करवा पाता था और अगर ईलाज करवाता था तो गहने और जमीन बेचने पड़ती थी- मुख्यमंत्री
पीएम मोदी ने आयुष्मान और मनोहर लाल ने चिरायु योजना शुरू की- मुख्यमंत्री
22 लाख लोगों ने ढाई हजार करोड़ रुपये में आयुष्मान कार्ड से प्रदेश में ईलाज करवाया है- मुख्यमंत्री
70 साल से ज्यादा बुजुर्ग को बीमारी में 5 लाख तक पूरा ईलाज फ्री किया गया है- मुख्यमंत्री
कांग्रेस के राज में प्रधानमंत्री बोलते थे मैं 100 रुपये भेजता हूं नीचे 5 रूपए पहुँचते है- मुख्यमंत्री
सीएम ने कहा हमारी सरकार में गरीब और पात्र तक सीधा लाभ पहुंच रहा है- मुख्यमंत्री
सीएम नायब सिंह सैनी का संबोधन’
सीएम ने कहा कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर बिना नाम लिए बिना साधा निशाना
चण्डीगढ़ में कल एक नेता कलेक्टर रेट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में झूठ का गोला छोड़कर गया हैं- मुख्यमंत्री
सीएम नायब सैनी ने कहा राहुल गांधी ने कांग्रेस के ही एक कार्यक्रम में कहा तीन कृषि कानूनों पर अरुण जेटली उनके पास आए थे- मुख्यमंत्री
सीएम ने कहा अरुण जेटली का इन कानून बनने से 2 साल पहले देहांत हो चुका हैं वो कैसे राहुल गांधी के पास आए – मुख्यमंत्री
राहुल गांधी जब ऐसे झूठ बोलता है तो बाकी कांग्रेस नेताओ का हाल क्या होगा- मुख्यमंत्री
सीएम नायब सैनी ने कहा ब्म्ज् के एग्जाम में बेहतर व्यवस्था सरकार ने की है- मुख्यमंत्री
सरकार ने बसों की व्यवस्था की और बेटी के साथ एक परिवार के सदस्य को फ्री सफर करने की अनुमति थी- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शहरी और ग्रामीण आवास के लाभार्थियों को आंवटन पत्र वितरण कार्यक्रम
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन’
ये केवल एक कार्यक्रम नही बल्कि ऐसा अवसर जब हजारों परिवारों का उनके घर का सपना होगा पूरा – मुख्यमंत्री
ग्रामीण विकास योजना 2.0 के तहत 58 गांवो 3884 परिवारों को दिया जाएगा प्लॉट आंवटन का पत्र
जिन परिवारों का सपना पूरा होने जा रहा है उनकों शुभकामनाएं
पिछले 11 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना जीवन गरीब के उत्थान में लगाया हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा की डबल इंजन की सरकार हर गरीब के सिर पर छत के मिशन पर काम कर रही है
देश में केंद्र सरकार और हरियाणा में प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री ग्रामीण और शहरी आवास योजना को धरातल पर उतार रही है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना के हर गरीब के सर पर छत हो
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत जमीन के प्रमाण पत्र दिए जाएंगे
एक नई शुरुआत का है यह प्रतीक – मुख्यमंत्री
सभी बहनों को बधाई जिनका आज यह प्रमाण पत्र जारी हो रहे हैं
महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नया कदम उठा रही है हमारी सरकार
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 जरूरतमंद परिवारों को छत मिल रही है
रोहतक में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 30 गज के प्लॉट किए गए अलॉट
देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए हम सबको मिलकर करना है काम
पहले की सरकारों में योजना केवल कागज पर रह जाती थी
हमारी सरकार में लोगों को मालिकाना हक के साथ-साथ कागज और कब्जा देने का काम किया
जब तक कमजोर वर्ग सशक्त नहीं होगा तब तक देश विकसित नहीं होगा
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी के तहत हरियाणा में लगभग 1 लाख 47 हजार मकान बनाकर दिए गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब व्यक्ति को जनधन खाता खोलने का सम्मान भी दिया
हमारी सरकार ने प्रदेश में 18 लाख परिवारों को दिए 500 रुपए में गैस सिलेंडर
प्रदेश में 26 हजार लोगों की छतों पर लगे 2 किलोवाट के सोलर पैनल
आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश में ढाई हजार करोड़ रुपये हमारी डबल इंजन की सरकार ने गरीब व्यक्ति के इलाज के लिए देने का काम किया
पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का काम पूरी पारदर्षिता के साथ कर रही है हमारी सरकार
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मकान बनाने के लिए 1 लाख 38 हजार की वित्तीय सहायता भी की जाएगी प्रदान
20 साल से ज्यादा समय से पंचायतीराज भूमि पर बने हुए मकानों के मालिकों को दिया जाएगा मालिकाना हक
हमारी सरकार ने पिछले 11 सालों में विकास की एक नई गाथा लिखने का किया काम।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। उनका पूरा जीवन आदिवासी समुदाय के कल्याण के लिए समर्पित रहा, जिसके लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा।
तेजस्वी यादव के दो वोटर कार्ड सामने आने से कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एटम बम फट गया – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज’
अगर तेजस्वी यादव ने दो-दो वोटर कार्ड बनवा रखे हैं तो उनमें समर्थकों ने शायद 100-100 कार्ड बनवा रखे होंगें – अनिल विज’
संविधान ने सरकार चुनने का अधिकार वास्तविक मतदाताओं को ही दिया है – विज’
चण्डीगढ, 04 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि तेजस्वी यादव के दो वोटर कार्ड सामने आने से कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एटम बम फट गया है। अगर तेजस्वी यादव ने दो-दो वोटर कार्ड बनवा रखे हैं तो उनमें समर्थकों ने शायद 100-100 कार्ड बनवा रखे होंगें। श्री विज आज यहां चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। श्री विज ने कहा कि ‘‘मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि फर्जी वोटरों की पैरवी फर्जी नेता ही दहाड-दहाड कर रहे हैं’’। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का दायित्व व संवैधानिक अधिकार है कि वो तय करें कि जायज, ठीक व वास्तविक मतदाता ही वोट दे सकें क्योंकि संविधान ने सरकार चुनने का अधिकार वास्तविक मतदाताओं को ही दिया है। उन्होंने कहा कि इससे विपक्ष की पोल खुल गई है।
पंजाब को माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करते हुए नहर बनवाकर पानी देने का काम करना चाहिए – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज’
हरियाणा को पानी मिलने से लोगों की प्यास भी बुझेगी और सूखे खेतों को पानी भी मिल सकेंगा- अनिल विज’
हरियाणा और पंजाब के संबंधों को खराब करने के लिए पंजाब बार-बार ऐसे कदम उठाता है कि हरियाणा को उसके हक का पानी न मिलें – विज’
पाकिस्तान में जाने वाले पानी को रोकने के लिए पंजाब कोई प्रयास नहीं कर रहा हैै- विज’
चण्डीगढ, 04 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘पंजाब को माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करते हुए नहर बनवाकर पानी देने का काम करना चाहिए ताकि लोगों की प्यास भी बुझ सकें और सूखे खेतों को पानी भी मिल सकें। श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा पंजाब व हरियाणा के बीच एसवाईएल को लेकर होने वाले बैठक के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब पहले एक ही थे, और हमारा सबकुछ सांझा था लेकिन फिर पंजाब से हरियाणा अलग हो गया। उन्होंने कहा कि हमारा पानी पर बराबर का हक है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी हरियाणा के पक्ष में फैसला दिया हुआ है लेकिन हरियाणा और पंजाब के संबंधों को खराब करने के लिए पंजाब बार-बार ऐसे कदम उठाता है कि हरियाणा को उसके हक का पानी न मिलें जबकि पानी पाकिस्तान में जा रहा है जिसे पंजाब कबूल कर रहा है और उसको रोकने का पंजाब की सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने सिंधू जल समझौता रद करने की बात की है क्योंकि उस समय की सरकार द्वारा किए गए गलत निर्णय के तहत 80 प्रतिशत पाकिस्तान को दे दिया था और हमारे प्यासे खेतों का ध्यान नहीं रखा गया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने खुद पाकिस्तान में जाकर इस समझौतें पर हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने कहा कि सिंधू नदी हमारी है और सिंधू का पानी पी-पीकर ही हम हिन्दू बने हैं। केन्द्र सरकार उस पानी पर रोक लगा रही हैं लेकिन पंजाब पाकिस्तान में जाने वाले पानी पर रोक नहीं लगा रहा है। उन्होंने कहा कि जो जमीन अधिग्रहण की गई थी उसको भी पंजाब ने डीनोटिफाई कर दिया और विधानसभा बुलाकर समझौता रद कर दिया। श्री विज ने कहा कि पंजाब की संस्कृति छबीलें लगाने की है, पंजाब की संस्कृति प्यासों को पानी पिलाने की है और पंजाब अपनी संस्कृति को कैसे भूल गया।
मिलेनियम सिटी गुरूग्राम में सीवरेज व जल भराव इत्यादि की समस्या को ठीक करने के लिए वर्तमान राज्य सरकार पूरा प्रयास कर रही – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज’
राज्य सरकार इंजीनियरों से योजनाएं बनवा रही है क्योंकि बने हुए शहर में नाले-नालियां बनाना कठिन कार्य होता है – अनिल विज’
तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा योजनाएं न बनाए जाने की वजह से मिलेनियम सिटी गुरूग्राम के लोग इस समस्या को भुगत रहे- विज’
चण्डीगढ, 04 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि मिलेनियम सिटी गुरूग्राम में सीवरेज व जल भराव इत्यादि की समस्या को ठीक करने व निपटने के लिए वर्तमान राज्य सरकार पूरा प्रयास कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार इंजीनियरों से योजनाएं बनवा रही है क्योंकि बने हुए शहर में नाले-नालियां बनाना कठिन कार्य होता है परंतु हमारी सरकार इस पर कार्य कर रही है जबकि तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा योजनाएं न बनाए जाने की वजह से मिलेनियम सिटी गुरूग्राम के लोग इस समस्या को भुगत रहे हैं। श्री विज आज चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों द्वारा कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सूरजेवाला द्वारा गुरूग्राम में जलभराव, कूडा इत्यादि के संबंध में उठाए गए सवाल के बारे में पूछे सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जब कोई भी शहर बसता है तो मूलभूत सुविधाएं बसने से पहले बनाई जाती है। नाले, सीवरेज, पेयजल की लाईनें पहले डाली जाती है और इसी प्रकार से पानी निकासी के नाले भी पहले ही बनाए जाते है। लेकिन जिस समय गुरूग्राम बसना शुरू हुआ, उन दिनों में कांग्रेस की सरकार थी, और सूरजेवाला जी इस बारे में रिकार्ड निकाल कर देख लें। उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि यदि इनको ज्ञान होता कि दिल्ली के साथ एक शहर बसने जा रहा है इसलिए इनके द्वारा नाले-नालियां पहले ही बनाई जानी चाहिए थी। सडकें पहले ही बनाई जानी चाहिए थी और इसके लिए योजनाएं पहले ही बनाई जानी चाहिए थी।
हमारी सरकार इलैक्ट्रिक वाहनों को बढावा देना चाहती है और हम जल्द ही इलैक्ट्रिक बसों को खरीदने जा रहे है- परिवहन मंत्री श्री अनिल विज’
मैं यह भी चाहुंगा कि चार्जिंग अवसरंचना पर भी कार निर्माता कंपनियां काम करें ताकि इलैक्ट्रिक वाहनों को बढावा दिया जा सकें – अनिल विज’
परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश, अन्य इलैक्ट्रिक गाडियों के लिए भी योजनाएं बनाई जाएं – विज’
चण्डीगढ, 04 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि हमारी सरकार इलैक्ट्रिक वाहनों को बढावा देना चाहती है और हम जल्द ही इलैक्ट्रिक बसों को खरीदने जा रहे है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि मैं यह भी चाहुंगा कि चार्जिंग अवसरंचना पर भी कार निर्माता कंपनियां काम करें ताकि इलैक्ट्रिक वाहनों को बढावा दिया जा सकें। श्री विज आज यहां चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हाल ही में पूरे देश के कार निर्माता कंपनियों के प्रतिनिधि उनसे मिलने के लिए आए थे और उनकी अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी। बैठक के दौरान भी उनके द्वारा कहा गया कि वे इलैक्ट्रिक वाहनों को बढावा देना चाहते है। श्री विज ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को संचालित करने के लिए मूलभूत अवसरंचना तैयार करने की आवश्यता है। श्री विज ने कहा कि जगह-जगह खुले हुए पैट्रोल पम्पों की तर्ज पर गाडियों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन भी होने चाहिए और चार्जिग स्टेशन भी रेस्ट हाउस के रूप में होने चाहिए और वहां पर रिर्फेंसमेंट व बैठने की व्यवस्था भी हो ताकि यात्रियों को सुविधा हो सकें। श्री विज ने कहा कि इस संबंध में उनके द्वारा कार निर्माता कंपनियों को कहा गया है कि सभी सडकों जैसे नेशनल हाइवे और राज्य के हाइवे पर सुविधाजनक तरीके से चार्जिंग स्टेशन बनाए जाए और इस सुझाव को कार निर्माता कंपनियों ने साकारात्मक तरीके से माना है। इलैक्ट्रिक वाहनों को रियायत देने के संबंध में उन्होंने कहा कि जब इस प्रकार का सारी अवसरंचना बन जाएगी तब सरकार के स्तर पर ही निर्णय लिया जा सकता है जबकि पहले भी हमारी सरकार ने रियायतें दी थी लेकिन उसमें कुछ शर्तें थी कि गाडी हरियाणा से खरीदनी होगी और रजिस्टर्ड भी हरियाणा में करवानी होगी। इसी तरह की योजना पर काम करने के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं ताकि अन्य इलैक्ट्रिक गाडियों के लिए भी योजनाएं बनाई जाएं।
कुरुक्षेत्र – जाने-माने पंजाबी गायक हरभजन मान की कार का कुरुक्षेत्र में पीपली फ्लाईओवर के ऊपर सुबह एक्सीडेंट हो गया हरभजन मान दिल्ली में शो करके वापसी चंडीगढ़ जा रहे थे। इसी बीच पिपली फ्लाईओवर के ऊपर हरभजन मान की कार डीवाईडर से टकरा गई।
केंद्र सरकार ने बंगाल के विकास के लिए दिए 1.10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा – शिवराज सिंह चैहान
पीएमजीएसवाई, पीएमएवाई-जी, मनरेगा सहित ग्रामीण योजनाओं में केंद्र का विशाल निवेश – शिवराज सिंह
बंगाल में मनरेगा के क्रियान्वयन में भारी घोटाले उजागर, केंद्रीय टीमों ने 19 जिलों में पकड़ीं मनरेगा की गंभीर अनियमितताएं – शिवराज सिंह’
पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के भ्रष्टाचार पर केंद्र सख्त, मनरेगा फंड रिलीज पर रोक
प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्रों को वंचित किया गया, शिकायतों में राज्य सरकार की लापरवाही प्रमाणित- शिवराज’
पश्चिम बंगाल सरकार सुधार और पारदर्शिता में पूरी तरह विफल – केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह’
केंद्र सरकार गांवों, गरीबों और मजदूरों के जीवन के सकारात्मक बदलाव को लेकर दृढ़संकल्पित- शिवराज सिंह’
नई दिल्ली, 04 अगस्त, अभीतक:- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल के विकास, गांव-गरीब और मजदूरों के कल्याण तथा उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014-15 से अब तक अकेले ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ही पश्चिम बंगाल को 1.10 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि विभिन्न योजनाओं के जरिये दी गई है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 16,505 करोड़ रुपए, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (च्ड।ल्-ळ) के अंतर्गत 25,798 करोड़ रुपए, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना और त्ैम्ज्प् के तहत 274 करोड़ रुपए, मनरेगा (2014-15 से 2022 तक) 54,465 करोड़ रुपए, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में 3,881 करोड़ रुपए तथा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत 8,389 करोड़ रुपए सीधे पश्चिम बंगाल के गरीबों और जरूरतमंदों तक पहुंचाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन आंकड़ों से यह स्पष्ट हो जाता है कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल के गांव, गरीब और मजदूरों के जीवन में परिवर्तन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है, चाहे वह पक्का घर हो, सड़क हो, आजीविका या रोजगार हो। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के प्रभावी क्रियान्वयन में बुरी तरह विफल रही है। 2019 से 2022 के बीच केंद्र की टीमों ने पश्चिम बंगाल के 19 जिलों में जांच की, जिसमें मनरेगा के कार्यों में भारी अनियमितताएं पाई गईं। इनमें कार्यस्थल पर वास्तविक कार्य न होना, नियम विरुद्ध कामों को हिस्सों में तोड़ना, धन की हेराफेरी जैसी गंभीर बातें उजागर हुईं। इसी के चलते ग्रामीण विकास मंत्रालय को मनरेगा अधिनियम की धारा 27 के तहत पश्चिम बंगाल का फंड रिलीज करना रोकना पड़ा है। शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के मामले में भी शिकायतें मिलीं कि राज्य सरकार ने अपात्र परिवारों का चयन किया, पात्रों को हटाया और योजना का नाम बदलकर नियमों की अनदेखी की। ये सारी शिकायतें राष्ट्रीय और केंद्रीय मॉनिटरिंग टीमों द्वारा सही पाई गईं। केंद्रीय मंत्री श्री चैहान ने बताया कि बार-बार अनुरोध के बावजूद पश्चिम बंगाल राज्य सरकार ने सुधार या पारदर्शिता के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। दुर्भाग्यवश, पश्चिम बंगाल सरकार विश्वास, जिम्मेदारी और पारदर्शिता पर पूरी तरह विफल साबित हुई है। केंद्र सरकार बंगाल के लोगों के विकास, कल्याण और अधिकारों के लिए पहले भी प्रतिबद्ध थी और आगे भी रहेगी।
यूट्यूबर ज्योति के पिता की प्रधानमंत्री को चिट्ठी
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राज्यपाल अशीम घोष को चिट्ठी लिखी है। ज्योति के पिता ने हिसार पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा, ष्पुलिस ने कोरे कागज पर साइन कराकर खुद ही बेटी की स्टेटमेंट लिखी है। पुलिस ने देशद्रोह की जो धारा लगाई है, उससे संबंधित एक भी सबूत पुलिस नहीं जुटा पाई है।ष् उन्होंने हिसार ैच् के बयान का हवाला देते हुए एफआईआर निरस्त करने की मांग की और कहा, ष्बेटी अब कभी भी पाकिस्तान नहीं जाएगी, मैं इसकी गारंटी लेता हूं।
रोहतक मगन सुसाइड केस में खुलासा:कॉन्स्टेबल बोला-दिव्या बार गर्ल
रोहतक के मगन सुहाग सुसाइड केस में आरोपी पत्नी दिव्या के महाराष्ट्र पुलिस के कॉन्स्टेबल बॉयफ्रेंड दीपक को भी पुलिस ने जांच में शामिल कर लिया है। रोहतक पुलिस ने उससे फोन पर बात की है। इसमें दीपक ने पूरे केस से पल्ला झाड़ते हुए पूरा ठीकरा दिव्या पर ही फोड़ दिया है।
रोहतक पुलिस के मुताबिक, दीपक ने फोन पर कहा है कि दिव्या बार गर्ल है, जिसे रुपए देकर वह होटल में बुलाता था। इससे ज्यादा उसका दिव्या के साथ कोई संबंध नहीं है। मगन के सुसाइड केस से भी उसका कोई ताल्लुक नहीं है।
थाना तोशाम पुलिस ने मोटरसाइकिल पर अवैध शराब लेकर जा रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
’पुलिस टीम के द्वारा मोटरसाइकिल को पुलिस कब्जे में लेकर आरोपियों से 11 बोतल अवैध शराब देशी की बरामद
भिवानी, 04 अगस्त, अभीतक:- प्रवर पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री मनबीर सिंह के द्वारा जिला पुलिस को जिले में बिना लाइसेंस के अवैध शराब बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर ऐसे आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही अमल में लाए जाने के निर्देश दिए हुए हैं जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए थाना तोशाम पुलिस ने मोटरसाइकिल पर अवैध शराब लेकर जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दिनांक 03.08.2025 को थाना तोशाम के सहायक उप निरीक्षक अमरजीत सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पड़ताल ड्यूटी खरखड़ी झावरी टी पॉइंट पर मौजूद थे जो पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर अवैध शराब लेकर आ रहे हैं और गांव दरियापुर जाएंगे। पुलिस टीम के द्वारा सूचना की महत्वता को देखते हुए गांव छपार रागडान के बस अड्डे पर नाकाबंदी करके सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रुकवाया गया जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस के द्वारा प्लास्टिक कट्टे में अवैध शराब बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जयबीर पुत्र टेक चंद्र निवासी दरियापुर व संदीप पुत्र अतर सिंह निवासी दरियापुर के रूप में हुई है। पुलिस टीम के द्वारा मोटरसाइकिल को पुलिस कब्जे में लेकर आरोपियों से 11 बोतल अवैध शराब देशी बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना तोशाम में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर कार्यवाही अमल में लाई गई है।
सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी ने धान लगाने का काम करने वाले व्यक्तियों से रुपए छिनने के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई एक मोटरसाइकिल व 6,500 रुपए किए बरामद
भिवानी, 04 अगस्त, अभीतक:- प्रवर पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री मनबीर सिंह भा०पु०से० के द्वारा जिला पुलिस को जिले में चोरी व स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर ऐसे आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही अमल में लाए जाने के निर्देश दिए हुए हैं जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी की टीम ने धान लगाने का काम करने वाले व्यक्तियों से रुपए छिनने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। श्रवण निवासी जिला पूर्णिया बिहार में थाना बवानी खेड़ा पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बतलाया कि शिकायतकर्ता व उसके साथी खेत में धान लगाने का काम करते हैं और गांव सुई में धान लगाने के लिए आए हुए थे जो दिनांक 29.7.2025 को शिकायतकर्ता व उसका साथी सुई से जाटू लोहारी रोड पर बैठे हुए थे तभी मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आए और उनके जेब से रुपए छीन कर ले गए। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना बवानी खेड़ा में दर्ज किया था। दिनांक 03.08.2025 को अभियोग में प्रभावी कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के मुख्य सिपाही सुनील कुमार ने रुपए छिनने के मामले में दो आरोपियों को खरखड़ी फाटक भिवानी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रोहित पुत्र प्रदीप निवासी खाड़ी मोहल्ला हाल निवासी मानान पाना भिवानी व राहुल पुत्र सुरेंद्र निवासी बापोड़ा जिला भिवानी के रूप में हुई है। पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों से वारदात वाले दिन प्रयोग की गई एक मोटरसाइकिल व 6,500 रुपए बरामद किए गए हैं। आरोपी नशा करने के आदि है जो अपने नशे की पूर्ति के लिए रुपए छिनने की वारदात को अंजाम दिया था उपरोक्त दोनों आरोपियों को आज पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपियों को जिला कारागार भेजने का आदेश दिए हैं।
थाना बवानी खेड़ा पुलिस ने मोटरसाइकिल पर अवैध शराब की पेटी लेकर जा रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस टीम के द्वारा मोटरसाइकिल को पुलिस कब्जे में लेकर आरोपियों से 04 पेटी अवैध शराब देशी की बरामद
भिवानी, 04 अगस्त, अभीतक:- प्रवर पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री मनबीर सिंह भा०पु०से० के द्वारा जिला पुलिस को जिले में बिना लाइसेंस के अवैध शराब रखने में बेचने का काम करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर ऐसे आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही अमल में लाए जाने के निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए थाना बवानी खेड़ा पुलिस ने मोटरसाइकिल पर अवैध शराब लेकर जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दिनांक 03.08.2025 को थाना बवानी खेड़ा के मुख्य सिपाही अमीर सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पड़ताल ड्यूटी गांव जाटू लोहारी मौजूद थे जो पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर अवैध शराब की पेटी लेकर जा रहे हैं पुलिस टीम के द्वारा गांव जाटू लोहारी से मढाणा रोड पर नाकाबंदी करके सूचना के आधार पर मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों को रुकवाया गया। पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों से अवैध शराब देशी बरामद की गई है। ’गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विकास पुत्र महेंद्र सिंह निवासी चीडी थाना लाखन माजरा जिला रोहतक व प्रदीप पुत्र राम अवतार निवासी मढाणा जिला भिवानी के रूप में हुई है। पुलिस टीम के द्वारा मोटरसाइकिल को पुलिस कब्जे में लेकर आरोपियों से चार पेटी अवैध शराब देशी बरामद की गई है।’उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग थाना बवानी खेड़ा में पंजीबद्ध कर कार्यवाही अमल में लाई गई है।
थाना सदर पुलिस भिवानी ने घर का ताला तोड़कर सामान चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों से वारदात वाले दिन प्रयोग की गई एक ई रिक्शा को किया बरामद
भिवानी, 04 अगस्त, अभीतक:- प्रवर पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री मनबीर सिंह के द्वारा जिला पुलिस को जिले में घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर ऐसे आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही अमल में लाए जाने के निर्देश दिए हुए हैं जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए थाना सदर पुलिस भिवानी ने घर का ताला तोड़कर सामान चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चेतन निवासी सेक्टर 13 भिवानी ने थाना सदर पुलिस भिवानी को एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बतलाया कि जी लिटरा स्कूल के पास उनका मकान है जो चोर दिनांक 31.7.2025 की रात को उनके मकान का ताला तोड़कर मकान से सामान चोरी करके ले गए थे जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना सदर भिवानी में दर्ज किया था। दिनांक 3.8.2025 को अभियोग में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना सदर भिवानी के मुख्य सिपाही दीपक कुमार ने घर का ताला तोड़कर सामान चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को खरखड़ी रोड भिवानी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जीतू पुत्र गौतम निवासी हरि चंद्रपुर वेस्ट बंगाल हाल निवासी बैंक कॉलोनी भिवानी व मोनू पुत्र रन सिंह निवासी तलवंडी राणा हाल निवासी भारत नगर भिवानी के रूप में हुई है। पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों से वारदात वाले वारदात वाले दिन चोरी के लिए प्रयोग की गई ई रिक्शा को बरामद किया गया है। उपरोक्त दोनों आरोपियों को पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपियों को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं वहीं आरोपी जीतू पर पहले भी दो चोरी के अभियोग थाना औद्योगिक क्षेत्र भिवानी में दर्ज हैं।
सैन, नंदवंशी, नाई ,सविता, ठाकुर समाज को कांग्रेस पार्टी संगठन और टिकटों में देगी पूरी भागीदारी – राहुल गांधी
हांसी, 04 अगस्त, अभीतक:- नई दिल्ली में नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी जी से सैंन समाज के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। यह ऐतिहासिक मुलाकात डॉ. अनिल जयहिंद राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस ओबीसी डिपार्टमेंट के मार्गदर्शन और योगेन्द्र योगी पूर्व चेयरमैन हरियाणा केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के नेतृत्व में सम्पन्न हुई ।जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों दृ हरियाणा से सौरव कुमार, राजेंद्र सैन रोहतक, राजस्थान से महेंद्र सैन, राजेंद्र सैन,उत्तर प्रदेश से भानु नन्द, दीपक ठाकुर नंदवंशी, दिल्ली से सुनील सैन, मध्य प्रदेश से विनोद सैन, पंजाब से रमणीक सैन मोहाली, प्रताप सिंह फिरोजपुरिया, उत्तराखंड से दीपक सैन हरिद्वार, छत्तीसगढ़ से त्रिलोक सैन महाराष्ट्र से सारंग जगताप, बिहार से डॉ कुणाल ठाकुर, डॉक्टर धर्मराज पटना, झारखंड से डॉक्टर सी के ठाकुर हिमाचल प्रदेश से दीपक सैन सहित अनेक प्रदेशों से आए समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए। उक्त जानकारी प्रेस को देते हुए योगेंद्र योगी ने बताया कि सैंन समाज एक ऐसा वर्ग है जो पीढ़ियों से मेहनत, ईमानदारी और देशभक्ति का प्रतीक रहा है।लेकिन जब बात होती है राजनीतिक और संगठनात्मक भागीदारी की, तो हमें बार-बार नजरअंदाज किया गया है। सैंन समाज इस देश का भरोसेमंद, मेहनतकश और हुनरमंद समाज है। इस समाज ने सदियों तक बिना किसी अपेक्षा के देश और समाज के लिए काम किया है। ये वर्ग न केवल कर्तव्यनिष्ठ है, बल्कि अपने भीतर जबरदस्त संगठन शक्ति और सेवा भावना रखता है। योगी ने बताया कि न्याय योद्धा संविधान रक्षक नेता विपक्ष राहुल गांधी सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं वो कई बार मंचों से भी ओबीसी की राजनैतिक भागीदारी पर खुलकर बोले हैं उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया है कि जो पिछड़ा वर्ग के लिए करना चाहिए था वो नहीं कर पाए इसलिए अब दुगनी रफ्तार से इस वर्ग के लिए काम करूंगा। योगी ने बताया कि राहुल गांधी पिछड़ा वर्ग की विभिन्न जातियों से उनके इतिहास, उनके पुश्तैनी काम, उनकी सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक जानकारी जुटा रहे हैं इस से पहले उन्होंने विश्वकर्मा समाज, आदिवासियों से मुलाकात कर संवाद किया था। योगी ने बताया कि राहुल गांधी ने लगभग एक घंटा पच्चीस मिनट समाज के लोगों से चर्चा की वर्तमान में राजनैतिक भागीदारी कैसी है जो लोग गांव, ढाणी में कार्य कर रहे हैं उनको किस तरह की कठिनाइयां आती हैं और भविष्य के लिए क्या योजनाएं बन सकती हैं जिस से समाज का उत्थान हो सके। योगी ने कहा अब वक्त है कि ऐसे समाज को केवल तारीफों में नहीं, बल्कि व्यवस्था में हिस्सेदारी देकर न्याय किया जाए। योगी ने बताया कि राहुल गांधी ने विश्वास दिलाया कि कांग्रेस पार्टी ऐसे मेहनतकश समाज के साथ है शिक्षा, रोजगार और प्रतिनिधित्व तीनों स्तरों पर कांग्रेस पार्टी सैन समाज को उनका अधिकार दिलाने के लिए काम करेगी। योगी ने कहा कि यह बैठक न केवल राजनीतिक संवाद की शुरुआत थी, बल्कि यह समाज के आत्म-सम्मान, अधिकार और भविष्य को लेकर एक नए युग की दस्तक थी। उन्होंने कहा सैंन समाज अब केवल वफादार समर्थक नहीं, बल्कि नीतियों में भागीदार बनने की ओर बढ़ रहा है। योगी ने इस सार्थक राजनैतिक भागीदारी संवाद हेतु सामाजिक न्याय के लिए संघर्षशील, शोषित, वंचितों के हक हुकूक की लड़ाई लड़ रहे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (ओबीसी डिपार्टमेंट) डॉक्टर अनिल जयहिंद जी का विशेष धन्यवाद किया।


दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में उमड़ा जनसैलाब
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा और राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने किया समारोह को संबोधित
हमारी सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन कर सभी वर्गों को विकास में बराबर भागीदार बनाया – गंगवा
समाज और राष्ट्र निर्माण में दक्ष प्रजापति समाज की अहम भूमिका – धनखड़
झज्जऱ, 04 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा के लोक निर्माण व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में हमारी सरकार ने देश व प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है,जिसके चलते आज प्रदेश की तकदीर व तस्वीर बदल रही है। नौकरियों के मामले में आई पारदर्शिता से युवाओं में खुशी है। लोक निर्माण मंत्री श्री गंगवा रविवार को महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में उपस्थित जनों को संबोधित कर रहे थे। जयंती समारोह को भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने संबोधित किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मवीर वर्मा और राजेश दुजाना ने समाज की ओर मांग पत्र रखा। जनस्वास्थ्य मंत्री श्री गंगवा ने पूर्व की सरकारों पर नौकरियों में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले नौकरियों में भाई भतीजावाद का बोलबाला था। प्रदेश में जब से भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनी,बिना पर्ची खर्ची के नौकरियों की पारदर्शी व्यवस्था की गई है,जिससे युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास एवं पंचायत मंत्री रहते हुए श्री औमप्रकाश धनखड़ ने बीसी ए वर्ग के लिए आरक्षण की ऐसी व्यवस्था की, जिसके परिणाम स्वरूप न केवल पंचायती राज संस्थाओं में प्रजापति समाज के लोगों को पूरा प्रतिनिधित्व मिल रहा है, साथ ही नौकरियों के मामलों में भी ए व बी ग्रुप में समाज के युवाओं को मैरिट के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि 13 जुलाई को जिला झज्जर के कोने कोने से विभिन्न गांवों के प्रतिनिधियों की अगुवाई में भिवानी में गुरु दक्ष प्रजापति के जयंती समारोह में पहुंचकर झज्जर के लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का अभिनंदन किया। इसके लिए जनता बधाई की पात्र है। मुख्यमंत्री ने भिवानी में दक्ष प्रजापत समाज के हित में की गई घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। प्रदेश के दो हजार गांवों में पांच पांच एकड़ भूमि दक्ष प्रजापति समाज को दी जाएगी। जन स्वास्थ्य मंत्री श्री गंगवा ने कहा कि वर्ष 2014 में जब हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी है तभी से हरियाणा सरकार ने यह एक बड़ा ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि समाज को एक अच्छी दिशा देने वाले सभी महापुरुषों, गुरुओं, संतों की जयंती हर वर्ष हरियाणा सरकार की ओर से राज्य स्तर पर मनाई जाए। सडकों की जल्द हालत सुधरेगी -बोले लोक निर्माण मंत्री
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सडकों की सुधार प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि15 हजार किलोमीटर लंबी सडकों पर पैच वर्क कार्य हुआ है। छह हजार किलोमीटर सडकों के रिपेयर टेंडर हो रहे हैं और पांच हजार किलोमीटर लंबी सडकों का रिपेयर कार्य चल रहा है जो दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि झज्जर जिला की सडकों – झज्जर -बहादुरगढ़ रोड, बहादुरगढ़ -बादली रोड, कुलाना महिला कॉलेज , बादली बस स्टैंड सहित व अन्य भवन निर्माण के संबंध में पार्टी के राष्टड्ढ्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने बात रखी है। इन कार्यों जल्द ही पूरा किया जाएगा।
समाज निर्माण में दक्ष प्रजापत समाज की अहम भूमिका – धनखड़
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने दक्ष प्रजापति जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि समाज, देश और दुनिया को बनाने में दक्ष प्रजापत समाज का बड़ा अहम रोल है। पहला पहिया बनाने की बात हो या फिर सबसे पहले बर्तन बनाने की बात हो। झज्जर की झज्जरी से झज्जर की पहचान बात हो। यह सारा श्रेय प्रजापत समाज को जाता है। धनखड़ ने कहा कि ओबीसी समाज ने देश को मोदी के रूप में सशक्त प्रधानमंत्री दिया है और प्रदेश को हमेशा मुस्कराते हुए नायब सिंह सैनी जैसा मुख्यमंत्री दिया है। धनखड़ ने लोक निर्माण मंत्री से झज्जर बहादुरगढ़ रोड का निर्माण कार्य पूरा करने, बादली से बहादुरगढ़ रोड के सुधार, बादली बस स्टैंड निर्माण कार्य शुरू करने, कुलाना महिला कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा करने सहित अन्य सडकों के सुधार की गांग रखी। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि बहादुरगढ़ झज्जर रोड बरसात की वजह से रूका हुआ है, बरसात बंद होते ही पूरा करवा दिया जाएगा। बादली से बहादुरगढ़ रोड का भी सुधार कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। धनखड़ ने दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में पहुंचने पर सभी का धन्यवाद किया।
राहुल गांधी किस तरफ हैं वो पहले तय कर लें
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पहले राहुल गांधी पहले चुनाव आयोग पर आरोप लगाते कि महाराष्ट्र में गलत हुआ है। चुनाव आयोग अब बिहार में शिकायतों को ठीक कर रहा है तो उल्टी शिकायत करे रहे हैं। राहुल गांधी पहले यह तय कर लें किस तरफ हैं। समारोह में जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, दिनेश कौशिक, सुरेंद्र आर्य, पूर्व आईएएस आर एस वर्मा, नरेश कौशिक, नीरज भगत, राजेश दुजाना, सचेत कुमार, नरेश खोहाल, बिल्लू चेयरमैन ,सतबीर वर्मा, मोहित महाराणा, जय किशन छिल्लर, विक्रम सिंह, अश्वनी, औमकरण, शिव कुमार रंगीला, सतीश प्रजापति सहित समाज के गणमान्य लोगों सहित जिला स्तरीय कार्यक्रम में नागरिकों ने बढ़ चढ़कर पूरे जोश व उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में मंचासीन प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर सिंह गंगवा और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़।
दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में अतिथि गणों का बड़ी माला से स्वागत करते हुए आयोजक।
झज्जर में वाहन रजिस्ट्रेशन की नई सीरीज शुरु – एसडीएम
झज्जऱ, 04 अगस्त, अभीतक:- उपमंडल अधिकारी (ना.) एवं रजिस्टरिंग अथॉरिटी आईएएस अंकित कुमार चैकसे ने बताया कि वाहन पंजीकरण, झज्जर में एचआर-14 डब्लू सीरीज समाप्त हो चुकी है और नई सीरीज एचआर-14 एक्स आरंभ हो रही है। इच्छुक व्यक्ति पेड नंबर लेने के लिए परिवहन पोर्टल पर जाकर अपना यूजर आईडी बनाकर ऑनलाइन ऑक्शन के माध्यम से अपनी पसंद का वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर ले सकता है।
सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र छुछकवास में हुआ पहला समझौता – सीजेएम विशाल
झज्जऱ, 04 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के दिशा निर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया व सचिव एवं सीजेएम विशाल के कुशल मार्गदर्शन में गांव छुछकवास ग्राम सचिवालय में सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र खोला गया है। प्राधिकरण सचिव एवं सीजेएम विशाल ने बताया कि न्यायालयों पर बढ़ रहे मुकदमों के भार को मद्देनजर रखते हुए उच्चतम न्यायालय द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जिन मुकदमों एवं दरखास्त में मध्यस्थता के द्वारा विवाद समाप्त होने की संभावना है उन मुकदमों एवं दरखास्त को सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र के समक्ष रखा जाएगा। सीजेएम ने बताया कि सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र में प्रशिक्षित मध्यस्थ कर्मजीत छिल्लर, संदीप जांगड़ा ,सरोज देवी की नियुक्ति की गई है। यह सभी प्रशिक्षित मध्यस्थ द्वारा जिला झज्जर में होने वाले लघु विवादों में दोनों पक्षों को सुनकर आपसी सहमति के द्वारा भाईचारा कायम रखते हुए विवादों का निपटारा किया जाएगा। सीजेएम ने आमजन से अपील की है कि सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। आमजन संपर्क सूत्र कर्मजीत छिल्लर मोबाइल नंबर 9050891964, संदीप जांगड़ा मोबाइल नंबर 7015343009, सरोज 8059391003 नंबर पर अपनी समस्या बताकर सुझाव ले सकते हैं,व अन्य समस्या के समाधान हेतु प्रार्थना पत्र भी दे सकते हैं।
श्री विशाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम झज्जर।
अबैध शराब के अलग-अलग मामलों में अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपी काबू, आरोपियों से अंग्रेजी शराब की 761 बोतल, देसी शराब की 1587 बोतल व वियर की 498 बोतल बरामद
बहादुरगढ़, 04 अगस्त, अभीतक:- अवैध शराब की तस्करी करने के मामले में पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह के दिशा निर्देशानुसार झज्जर पुलिस कि अलग-अलग टीमों द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से तीन व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए वन की पुलिस टीम थाना आसौदा के एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि आसौदा मोड़ से थोड़ा आगे खरखोदा रोड पर बंद शराब के ठेके के कमरे में अवैध शराब रखी है वहां पर यामीन निवासी दुजाना अवैध शराब बेचने की फिराक में कमरे के आगे खड़ा है।सीआईए वन में तैनात मुख्य सिपाही रामवीर की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर उपरोक्त व्यक्ति मिला और बंद कमरे को चेक किया गया तो कमरे के अंदर अंग्रेजी शराब की 148 बोतल, देसी शराब की 768 बोतल व बियर की 132 बोतल बरामद हुई। वहीं सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात उप निरीक्षक पुनीत कुमार की पुलिस टीम थाना आसौदा के एरिया में मौजूद थी पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि गांव निलोठी में बैंक के सामने शराब की दुकान बनी हुई है जिसके अंदर उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने का काम कर रहा है। पुलिस टीम उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो दुकान के अंदर अंग्रेजी शराब की 91 बोतल, देसी शराब की 107 बोतल व बीयर की 60 बोतल बरामद हुई। वही एंटी व्हीकल थेफ्ट मैं तैनात सहायक उप निरीक्षक प्रवीण कुमार की पुलिस टीम थाना आसौदा के एरिया में मौजूद थी पुलिस टीम को सूचना मिली कि सतबीर निवासी सितवनपुर पिथू जिला फर्रुकाबाद उत्तर प्रदेश गांव लोहारहेड़ी मैन स्टैंड के पास एक कोटडा में अवैध शराब बेच रहा है। तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर कोटडा के अंदर एक व्यक्ति बैठा दिखाई दिया और कोटडा के अंदर चेक किया गया तो अंग्रेजी शराब की 184 बोतल, देसी शराब की 400 बोतल व 216 बोतल बीयर बरामद हुई। वही सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही रविंद्र कुमार की पुलिस टीम थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया में मौजूद थी पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि रघुवीर निवासी बोधीयासर सुजानगढ़ चुरु राजस्थान गांव बराही अड्डा के नजदीक दुकान पर अवैध शराब का धंधा करता है पुलिस टीम वहां पर पहुंची तो सड़क के पास बनी दुकान का स्टर खुला हुआ था पुलिस टीम ने उपरोक्त व्यक्ति को काबू करके दुकान की तलाशी ली गई तो दुकान के अंदर अंग्रेजी शराब की 338 बोतल, देशी शराब की 312 बोतल व बीयर की 90 बोतल बरामद हुई अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल मे लाई गई।


गांव बादली में 46 युवाओं ने किया रक्तदान
झज्जऱ, 04 अगस्त, अभीतक:- लोगों की अनमोल जीवन को बचाने का कार्य कर रही लोकहित समिति द्वारा उपमंडल बादली के बस स्टैंड पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 46 युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने किया। समाजसेवी जयचंद गुलिया ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। भविष्य में भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। नरेश कौशिक ने बताया कि समिति समय-समय पर जिला प्रशासन के सहयोग से रक्तदान शिविरों का आयोजन करती रहती है। रक्तदान महादान है जो किसी की जिंदगी बचा सकता है। रक्तदान मरीजों के अलावा रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है। रक्त किसी मशीन या फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता, केवल रक्तदाता से ही यह पूर्ति संभव है। किसी के द्वारा एक बार में किया गया, रक्तदान चार जरूरतमंदों की जान बचा सकता है। रक्तदान के सफल आयोजन में जयचंद गुलिया, नवीन बादली का विशेष सहयोग रहा।
स्वरोजगार के लिए सूक्ष्म वित योजना एवं टर्म लोन योजना का उठाए लाभ
योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त
रेवाड़ी, 04 अगस्त, अभीतक:- प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। निगम द्वारा अनुसूचित जाति के परिवारों को स्वरोजगार हेतु सूक्ष्म वित योजना व टर्म लोन योजना के तहत ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की अन्तिम 21 अगस्त है। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सूक्ष्म वित योजना के तहत अधिकतम एक लाख रूपए तक के ऋण केवल 6.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर दिया जा रहा है। जिसमें कपड़ा दुकान, चाय की दुकान, किरयाणा व परचून दुकान, मनियारी की दुकान, बिजली कार्य की दुकान, ब्यूटी पार्लर ध् कास्मेटिक दुकान, कम्पुटर दुकान, ऑटो रिपेयरिंग, ई-रिक्शा इत्यादि स्वरोजगार के तहत ऋण लिया जा सकता है। इस योजना के तहत ऋण की वसूली 6.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से मासिक किस्तों में तीन वर्षों में की जायेगी। डीसी ने बताया कि टर्म लोन योजना के तहत अधिकतम दो लाख रूपए तक के ऋण केवल 8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर लिया जा सकता है जिसमें कपड़ा दुकान, चाय की दुकान, किरयाणा व परचून दुकान, मनियारी की दुकान, बिजली कार्य की दुकान, ब्यूटी पार्लर ध् कास्मेटिक दुकान, कम्पुटर दुकान, ऑटो रिपेयरिंग, ई-रिक्शा, इत्यादि स्वरोजगार के सकते है। ऋण की वसूली 8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से मासिक किस्तों में पांच वर्षों में की जायेगी।
योजना के लिए पात्रता एवं शर्ते
आवेदक अनुसूचित जाति से सम्बन्ध रखता है व रेवाडी जिले का स्थाई निवासी हो। उसकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम तीन लाख रूपए से अधिक न हो। आवेदकों को ऋण में पचास हजार रूपए तक की अनुदान राशि दी जाएंगी। आवेदक निगम बैंक का बकायादार न हो, पहले लिए ऋण का दुरुपयोग न किया हो तथा एन.एस.एफ.डी.सीज स्कीमों के अंतर्गत ऋण प्राप्त न किया हो। ऋण की वसूली मासिक किस्तों में 3 से 5 वर्षों के अन्दर की जाएगी। लाभार्थी के ऋण अदायगी में डिफाल्टर होने पर निगम द्वारा सामान्य ब्याज के अतिरिक्त 4 प्रतिशत दण्ड ब्याज भी वसूल किया जाएगा।
योजना का लाभ उठाने के लिए ऐसे करें आवेदन
डीसी ने बताया कि उपरोक्त स्कीमों के अन्तर्गत इच्छुक आवेदनकर्ता ूूूण्ीेबकिबण्वतहण्पद पर ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात मूल ऋण आवेदन पत्र, मूल दस्तावेज व इनकी फोटो कॉपी (जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, पैनकार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र) सहित जिला प्रबन्धक हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, रेवाडी कार्यालय में 21 अगस्त तक जमा करवा सकते है।
कार्यस्थलों पर महिलाओं को दे सुरक्षित माहौल और सम्मान – सीजेएम
डीएलएसए द्वारा पीओएसएच अधिनियम पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
रेवाड़ी, 04 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा एडीआर सेंटर रेवाड़ी में “कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न से संरक्षण अधिनियम पर कार्यशाला-सह-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-सह-सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रेवाड़ी अमित वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-सह-सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रेवाड़ी अमित वर्मा ने कहा कि च्व्ैभ् अधिनियम पर जागरूकता और प्रशिक्षण के माध्यम से हम कार्यस्थलों को महिलाओं के लिए अधिक सुरक्षित और सम्मानजनक बना सकते हैं। यह केवल कानूनी जानकारी नहीं देता, बल्कि सामाजिक संवेदनशीलता को भी सशक्त करता है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न से संरक्षण अधिनियम की विधिक जानकारी प्रदान करना, कार्यस्थलों को महिलाओं के लिए अधिक सुरक्षित एवं गरिमामय बनाना तथा यौन उत्पीड़न के मामलों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना था। कार्यक्रम को दो सत्रों में आयोजित किया गया। प्रथम सत्र में पैनल अधिवक्ताओं, पैरा लीगल वालंटियर्स, लीगल एड डिफेंस काउंसिल अधिवक्ताओं एवं मध्यस्थों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें पीओएसएच अधिनियम की प्रमुख धाराओं के साथ-साथ किशोर न्याय अधिनियम एवं मध्यस्था के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा केसो का निपटारा करने की दिशा में चल रहे अभियान श्मेडिएशन फॉर नेशनश् बारे में जागरूक किया गया। दूसरे सत्र में जिला न्यायालय एवं डीएलएसए रेवाड़ी के स्टाफ सदस्यों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें कार्यस्थलों पर आंतरिक शिकायत समिति की भूमिका, शिकायत की प्रक्रिया, समयसीमा, गोपनीयता, एवं संस्थागत जिम्मेदारियों को विस्तार से बताया गया। वक्ताओं ने कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न से संरक्षण अधिनियम के तहत यौन उत्पीड़न की परिभाषा, पीड़िता के अधिकार, शिकायत की प्रक्रिया और संस्थागत जिम्मेदारियों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। वक्ताओं ने यह भी बताया कि किस प्रकार संस्थानों में आईसीसी का गठन अनिवार्य है और शिकायत प्राप्त होने पर 90 दिनों में निष्कर्ष देना तथा 10 दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होता है। कार्यशाला में संवाद सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने प्रश्नों के उत्तर विशेषज्ञों से प्राप्त किए। कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता मीनाक्षी यादव, अधिवक्ता डिप्टी चीफ हरीश शर्मा, सेवानिवृत्त रीडर-प् सरिता, प्रियंका यादव बतौर वक्ता उपस्थित रहीं।
रोजगार विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन आज
रेवाड़ी, 04 अगस्त, अभीतक:- जिला रोजगार विभाग द्वारा सोमवार 4 अगस्त को जिला में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार अधिकारी बिजेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोजगार कार्यालय रेवाड़ी में सोमवार 4 अगस्त को प्रातः 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एक हजार पोस्ट के लिए फ्लिपकार्ट पातली, गुरुग्राम कंपनी भाग ले रही है। इस रोजगार मेले में कम्पनी द्वारा डीईओ, एसोसिएट, असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट, आरटी ऑपरेटर, पैकिंग, पिकिंग, स्कैनिंग, डाटा एन्ट्री, ट्रॉली मूवमेंट, लोडिंग, अनलोडिंग के लिए एनएपीएस कन्डीडेंट दसवीं से स्नातक पास लडके व लडकियों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएगें, जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है। उन्होंने कहा कि जिले के इच्छुक युवा इस रोजगार मेले में नौकरी का अवसर प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।