Haryana Abhitak News 05/08/25

जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने कबड्डी प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन, पाया द्वितीय स्थान
झज्जर, 5 अगस्त, अभीतक: झज्जर क्षेत्र के जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी के विद्यार्थियों ने ब्लॉक स्तरीय खेलों में भाग लिया। स्कूल के बच्चों ने कबड्डी में भाग लिया। बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के नाम – लवनीश, आरुष, लक्ष्य, नमन, सिद्धार्थ, हुनर, गौरव, प्रतीक, हर्ष, हनी, मयंक, तनुज। स्कूल के बच्चों ने कबड्डी मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चार बच्चे – हर्ष, हनी, सिद्धार्थ, और नमन का चयन जिला स्तरीय टीम में हुआ। ब्लॉक स्तरीय खेलों में ही स्कूल की बच्ची नीशू ने 600 मीटर दौड़ स्पर्धा में प्रथम स्थान तथा लंबी कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस बच्ची का चयन भी जिले स्तरीय खेलों में हुआ। भाग लेने वाले बच्चों ने विद्यालय का नाम गौरवन्वित किया। स्कूल संचालिका नीलम जितेंद्र गुलिया मैम ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों, कोच विजय चैहान और रीना मैम को प्रोत्सहित किया। बच्चों को ऐसे ही मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया।

झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक में जरूरी निर्देश देते डीसी

जिला को सेमग्रस्त मुक्त बनाने की योजना तैयार करें अधिकारी – डीसी
वर्टिकल ड्रेनेज सिस्टम और मत्स्य पालन को योजना के साथ जोड़ें

झज्जर, 5 अगस्त, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने मंगलवार को जिला सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला झज्जर की भूमि को सेमग्रस्त मुक्त बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग जिला को सेमग्रस्त मुक्त बनाने की दिशा में आज से ही मिशन मोड में जुट जाएं। जिला में मछली पालन में इच्छा रखने वाले किसानों और युवाओं को प्रेरित करें और योजना से जोड़ें। किसानों को फसल विविधीकरण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि सर्वे रिपोर्ट के अनुसार झज्जर जिला के 232 गांवों में सेम की समस्या थी। बैठक में सिंचाई विभाग ने बताया कि 11 गांवों में वर्टिकल ड्रेनेज सिस्टम से सेम की समस्या खत्म हो गई है। बाकी 221 गांवों में भी योजना बद्ध तरीके से सरकार की योजना के अनुरूप काम किया जा रहा है। डीसी ने कहा कि वर्टिकल ड्रेनेज सिस्टम से प्राप्त जल को मत्स्य पालन के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। सेम ग्रस्त भूमि का जल लवणीय होता है और झींगा मछली पालन के लिए उपयोगी होता है। इससे दोहरा लाभ होगा भूमि सेम मुक्त होगी और मछली पालन के लिए उपयोगी जल मिलेगा। अतिरिक्त पानी को ड्रेन में डाला जा सकता है। डीसी ने पंचायत विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों को मत्स्य पालन के लिए जलभराव वाले क्षेत्रों की पहचान करने के निर्देश दिए। मत्स्य विभाग को ऐसे इच्छुक मत्स्य पालकों की सूची तैयार कर योजना के साथ जोड़ने के लिए प्रेरित करें। बैठक में डीएमसी डा सुशील कुमार,सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट, डीएमसी डॉ सीटीएम नमिता सहित कृषि,मछली पालन, पशुपालन, सिंचाई भूमि सुधार विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक में जरूरी निर्देश देते डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

मुख्यमंत्री की घोषणाओं से जुड़े विकास कार्यों को जल्द पूरा कराएं अधिकारी – डीसी
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने अधिकारियों की बैठक मे दिए निर्देश

बैठक के दौरान डीसी ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं व विकास योजनाओं व परियोजनाओं से जुड़े कार्यों की भी ली रिपोर्ट
झज्जर, 5 अगस्त, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि अधिकारी जिलेभर में चल रही विकास परियोजनाओं की नियमित मांटिरिंग करते हुए निर्धारित समयावधि में पूरा करना सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को इन योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सके। डीसी मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक में योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा पर जल्द से जल्द अमल करके उनको पूरा करवाया जाए। मुख्यमंत्री घोषणाओं (सीएम अनाउंसमेंट) के तहत जो कार्य पूरे हो चुके हैं उनकी यूसी (यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट) जल्द से जल्द भिजवाई जाए। इसके अलावा सभी विभाग उनसे संबंधित विकास कार्यों को पोर्टल पर अपडेट करवाएं ताकि सही वास्तविक स्थिति का पता चल सके। डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत चल रहे कार्यों में विभाग स्तर पर कोताही व बर्दाश्त नहीं होगी। किसी भी स्तर पर कोई बाधा आती है तत्काल उनके कार्यालय को अवगत कराएं।
आपसी समन्वय के साथ कार्य करें सभी विभाग – डीसी
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायत निवारण प्रणाली को और अधिक उत्तरदायी, संवेदनशील और पारदर्शी बनाने के लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें तथा इस दायित्व को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों का समाधान प्रशासन की कार्यशैली का प्रतिबिंब होता है। यदि प्रशासन नागरिकों को पारदर्शी, त्वरित और संतोषजनक समाधान देने में सफल होता है तो इससे जनता का विश्वास बढ़ता है और प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत होती है।
बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर डीएमसी डा सुशील कुमार, सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट, सीटीएम नमिता कुमारी,एसीपी सुरेंद्र कुमार सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में मंगलवार को जल निकासी कार्यों की समीक्षा करते डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

बरसाती सीजन में जल निकासी के लिए अलर्ट मोड पर रहें अधिकारी
जल निकासी की तैयारी रखें मुकम्मल,लापरवाही किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं- डीसी
जल निकासी कार्य से जुड़े विभागों की बैठक में डीसी ने दिए कड़े निर्देश

झज्जर, 5 अगस्त, अभीतक: इन दिनों बरसाती सीजन होने के कारण खेतों और रिहायशी आबादी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति न उत्पन्न हो, इसके लिए पुख्ता और समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित की जाए,साथ ही जल निकासी से जुड़ी शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल मंगलवार को अधिकारियों की बैठक में जलभराव की संभावनाओं से निपटने और जल निकासी व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। डीसी ने कहा कि बरसाती सीजन के चलते जल निकासी नालों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है,जलनिकासी कार्य के लिए जरूरत अनुसार पंपसैट से पानी निकासी का कार्य पूरा किया जाए। डीसी ने जिला स्तर पर अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि सभी शहरी निकाय, जनस्वास्थ्य और सिंचाई विभाग के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जल निकासी की तैयारियों को लेकर सर्तक रहें और सजगता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के साथ-साथ उपमंडल व ग्रामीण स्तर पर भी संवेदनशील बिंदुओं की पहचान कर वहां तैनात कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि उनके पास जो भी पंप सेट उपलब्ध हैं, वे पूरी क्षमता से कार्य करें और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त संसाधनों की व्यवस्था भी की जाए। जलभराव से अधिक प्रभावित स्थानों के लिए विशेष योजना के अंतर्गत कार्य करने के निर्देश भी दिए गए। डीसी ने कहा कि मानसून सीजन में विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि आकस्मिक वर्षा की स्थिति में भी न्यूनतम जन-हानि और असुविधा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने विशेष रूप से शहरी निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रों में जलभराव की कोई स्थिति न बने और नालियों की सफाई समय रहते पूरी की जाए। बैठक में सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट, डीएमसी डाॅ सुशील कुमार, सीटीएम नमिता कुमारी आदि शामिल रहे।

मीटिंग के दौरान अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

शहरों को स्ट्रे कैटल फ्री बनाने के लिए हर वर्ग का सहयोग जरूरी – डीसी
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बेसहारा पशुओं की समस्या के समाधान को लेकर अधिकारियों और गौशाला प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
बैठक में 31 अगस्त तक स्ट्रे कैटल फ्री बनाने का आह्वान

झज्जर, 5 अगस्त, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल की अध्यक्षता में सडकों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं (स्ट्रे कैटल) की समस्या के समाधान को लेकर मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर परिषद, पशुपालन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रों को कैटल फ्री बनाने के लिए सभी संबंधित विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा गौ सेवा आयोग द्वारा अनुदान भी दिया जा रहा है जिसका लाभ लेते हुए गौवंश को गौ शालाओं में शिफ्ट किया जाए। डीसी ने गौशाला से जुड़े समाजसेवियों से अपील की कि वे सेवा भावना के साथ इस कार्य में प्रशासन का सहयोग करें। बेसहारा पशुओं की सुरक्षा, देखभाल और व्यवस्थापन के लिए जनसहभागिता और सरकारी योजना दोनों को एक साथ जोड़ना आवश्यक है। उपायुक्त ने नगर परिषद झज्जर और बहादुरगढ़ के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहरों में घूम रहे बेसहारा पशुओं के प्रबंधन के लिए ठोस योजना तैयार करें और गौशालाओं के साथ संपर्क स्थापित करके गौवंश को वहां स्थानांतरित करें। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे गांवों में स्थित गोचरान भूमि पर गौशालाएं बनाने की संभावनाओं पर ग्राम पंचायतों से चर्चा करें ताकि स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जा सके। बैठक में हरियाणा गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रमोद बसंल ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा बेसहारा नंदियों और गायों के लिए ‘हरियाणा गौ सेवा आयोग’ के माध्यम से अनुदान प्रदान किया जाता है, जिससे गौशालाओं को आर्थिक सहायता मिल रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ सभी पात्र संस्थाएं उठा सकती हैं। उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे योजना की रूपरेखा तैयार करें और आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरों में सडकों पर घूमते बेसहारा पशुओं को सुरक्षित रूप से पकडने और उन्हें गौशालाओं में भेजने के लिए एक बेहतर और व्यावहारिक रणनीति तैयार की जाए, ताकि आमजन को भी राहत मिले और पशुओं की देखरेख भी सुनिश्चित हो। सभी बेसहारा पशुओं को गौशाला में भेजने से पहले टैगिंग भी करें। इस मौके पर डीएमसी डा सुशील कुमार,सीटीएम नमिता कुमारी सहित विभिन्न गौशालाओं के प्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

गांव बरहाणा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते एसडीएम रेणुका नांदल।
मंगलवार को सरकारी स्कूल भवनों का निरीक्षण करते हुए एसडीएम रेणुका नांदल।

एसडीएम रेणुका नांदल ने किया विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण
कक्षाओं में शैक्षणिक माहौल व नियमित साफ -सफाई रखने के दिए निर्देश
बरहाणा स्थित पीएचसी का दौरा कर लिया स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा

बेरी, 5 अगस्त, अभीतक: एसडीएम रेणुका नांदल ने मंगलवार को गांव डीघल, बहराणा व छोछी के सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने स्कूल भवनों की स्थिति, स्कूलों में उपलब्ध स्टाफ व अन्य जरूरी सेवाओं से जुड़ी जानकारी बीईओ से ली। एसडीएम ने स्कूल की साईंस लैब में मौजूद सुविधाएं, कक्षाओं में अच्छा शैक्षणिक माहौल और छोछी स्कूल में मिड डे मील चैक किया। उन्होंने स्कूल परिसरों में पौधारोपण के साथ ही सफाई व्यवस्था पर बल दिया। विद्यालयों में शौचालयों का निरीक्षण करते हुए नियमित साफ -सफाई के निर्देश दिए। साथ ही जरूरत अनुसार शौचालयों के लिए संबंधित अधिकारियों को एस्टीमेट बनाकर आवश्यक कार्यवाही की बात कही, इसके अलावा एसडीएम ने ग्राम पंचायतों के सहयोग से स्कूल में खेल मैदानों की सफाई के लिए जरूरी निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि शासन-प्रशासन राजकीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत है। अध्यापको व अभिभावकों को मिलकर छात्रों को अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित करना होगा। प्रशासन का प्रयास है कि राजकीय स्कूलों में छात्रों को अच्छा वातावरण मिले। इस दौरान बीईओ रोहताश दहिया भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस बीच एसडीएम रेणुका नांदल ने गांव बहराणा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से नागरिकों को मिलने वाली सेवाओं की समीक्षा भी की। उन्होंने ओपीडी, फार्मेसी व अन्य केंद्रों का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

संस्कारम स्कूल में अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन, बैज देकर पदों की दिलाई गई शपथ
झज्जर, 5 अगस्त, अभीतक: संस्कारम स्कूल, खातीवास में मंगलवार, 5 अगस्त 2025 को वर्ष 2025-26 के लिए छात्र परिषद का अलंकरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉक्टर महिपाल रहे। विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन करके की गई। समारोह में विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया। इसमें विद्यालय के चारों सदनों करेज, होनेस्ट, रिस्पेक्ट व ट्रस्ट से उनके कैप्टन, वाइस कैप्टन व प्रिफेक्ट नियुक्त किए गए व उन्हें पदाग्रहण करवाया गया। नवनिर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को उनकी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के प्रतीक स्वरूप बैज व सेशे पहनाकर सम्मानित किया गया। स्कूल का सबसे प्रतिष्ठित पद, स्कूल कप्तान, लड़कों में कक्षा 12वीं से रक्षित व मनु तथा लड़कियों में कक्षा 12वीं से गरिमा व हिमांशी को प्रदान किया गया, जिन्होंने वचन और कर्म से विद्यालय के मूल्यों और दर्शन को बनाए रखने का संकल्प लिया। छात्र परिषद के स्पोर्ट्स हेड बॉय कक्षा 12वीं से आर्यन व स्पोर्ट्स हेड गर्ल कक्षा 11वीं से रिया चुने गए हैं। इसके अलावा कल्चरल हेड बॉय के रूप में 12वीं कक्षा से यंक व 12वीं कक्षा से ही कल्चरल हेड गर्ल रौनक का चयन किया गया। डिसिप्लिन हेड बॉय यश व डिसिप्लिन हेड गर्ल के रुप में भव्या को चुना गया। आर्ट एंड क्राफ्ट हेड बॉय शुभम व आर्ट एंड क्राफ्ट हेड गर्ल मानसी चुने गए। इसके बाद नवनियुक्त परिषद सदस्यों द्वारा स्कूल कप्तान के नेतृत्व में सत्यनिष्ठा की शपथ ग्रहण की गई। इसके अलावा संस्कारम स्कूल के एनसीसी कैडेट्स को भी इस समारोह में सम्मानित किया गया जिन्होंने विभिन्न शिविरों में आयोजित प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 15 मेडल जीतकर स्कूल व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया। कार्यक्रम के अंत में संस्कारम ग्रुप आफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉक्टर महिपाल यादव ने अपने भाषण में परिषद को अधिकार के बजाय उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित किया। यह कार्यक्रम भविष्य के नेताओं को पोषित करने और एक सामंजस्यपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण बनाए रखने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता का प्रमाण था।

मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर फसलों के पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अगस्त
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा-किसान योजनाओं का लाभ लेने व फसल बीमा के लिए पोर्टल पर करवाएं पंजीकरण

रेवाड़ी, 5 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार की ओर से मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर खरीफ फसलों का पंजीकरण किया जा रहा है। सरकार द्वारा पंजीकरण के लिए निर्धारित अंतिम तिथि अब 31 अगस्त कर दी है, ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक खरीफ फसलों का पंजीकरण नहीं करवाया है, वह 31 अगस्त तक पंजीकरण करवा सकते हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान का पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। पोर्टल पर पंजीकृत किसान से ही केवल फसल खरीदी जाएगी। ऐसे में किसान को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने व फसलों को सरकार द्वारा निर्धारित दाम पर बेचने के लिए जरूरी है कि जिला के किसान पोर्टल पर अपनी बोई गई खरीफ फसल का ब्यौरा दर्ज कराकर उसका पंजीकरण अवश्य करवाएं। किसान की ओर से पोर्टल पर दर्शाई गई फसल का भौतिक सत्यापन भी करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार के पास सभी किसानों का ब्योरा आने के बाद उन्हें मंडी में बुलाना आसान हो जाता है। किसानों के मोबाइल फोन नंबर पर मैसेज भेजकर उन्हें मंडी में किस दिन व किस वक्त आना है, की जानकारी प्रदान की जाती है। उन्होंने जिला के किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि जो किसान अपने खेतों में खरीफ फसलों की बुवाई कर चुके हैं। वे उपरोक्त पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करा लें। कृषि विभाग के उप निदेशक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि फसलों का पंजीकरण करवाने के लिए संबंधित किसान के पास परिवार पहचान पत्र का होना अनिवार्य है। किसान कोई जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते हैं। फसलों का पंजीकरण ीजजचेरूध्ध्ंिेंस.ींतलंदं.हवअ.पद पोर्टल पर किया जा सकता है।

निर्वाचन आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों के पारिश्रमिक में की दोगुनी वृद्धि-डीसी
बीएलओ पर्यवेक्षकों, ईआरओ और एईआरओ को भी मिलेगा संशोधित मानदेय

रेवाड़ी, 5 अगस्त, अभीतक: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि हरियाणा निर्वाचन आयोग के अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को समुचित सम्मान देने और उनके परिश्रम का उचित प्रतिफल सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बूथ लेवल अधिकारियों के वार्षिक पारिश्रमिक को दोगुना किया गया है। हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए इस प्रोत्साहन की जानकारी देते हुए डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला होती है। इसकी शुद्धता सुनिश्चित करने में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बीएलओ पर्यवेक्षक और बूथ लेवल अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ये अधिकारी चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सटीक बनाए रखने के लिए जमीनी स्तर पर अथक मेहनत करते हैं। उन्होंने बताया कि आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों बीएलओज के वार्षिक पारिश्रमिक को 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 12 हजार रुपये, मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में भाग लेने वाले बीएलओज को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को 1 हजार से बढ़ाकर 2 हजार रुपये, बीएलओ पर्यवेक्षकों के पारिश्रमिक में भी संशोधन करते हुए 12 हजार रुपये से बढ़ाकर 18 हजार रुपये वार्षिक कर दिया गया है। इसी प्रकार, पहली बार आयोग ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के लिए भी मानदेय निर्धारित किया है, जिसमें ईआरओज को 30 हजार रुपये तथा एईआरओज को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। यह संशोधन वर्ष 2015 के बाद पहली बार किया गया है। डीसी ने बताया कि यह निर्णय निर्वाचन आयोग की उन चुनाव कमियों को पर्याप्त मुआवजा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो सटीक मतदाता सूची बनाए रखने, मतदाताओं की सहायता करने और चुनावी प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए क्षेत्र स्तर पर अथक परिश्रम करते हैं।

रेवाड़ी में नई टाउनशिप की स्थापना के लिए भूमि खरीद करने की योजना
जिला की पांच हजार एकड़ भूमि की होगी खरीद

रेवाड़ी, 5 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार द्वारा रिहायशी व औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित करने के लिए 35 हजार 500 एकड़ भूमि को लोगों की सहमति से खरीद करने की योजना है, जिसमें रेवाड़ी जिला से पांच हजार एकड़ भूमि की खरीद की जानी प्रस्तावित है। ई भूमि पोर्टल के माध्यम से यह खरीद होगी और अपनी भूमि उक्त प्रोजेक्ट के लिए देने वाले भू मालिक 31 अगस्त 2025 तक अपनी भूमि की पेशकश करते हुए रुचि प्रस्तुत कर सकते हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी जिला में नई टाउनशिप की स्थापना करने के लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के माध्यम से जिला के प्रस्तावित गांवों की पांच हजार एकड़ भूमि की खरीद की जाएगी। जिसमें जिला के गांव खेड़ा आलमपुर, पहराजवास, पाल्हावास, रोहड़ाई, रोझूवास, सैदपुर, शादीपुर, अहमदपुर पड़तल, सुर्खपुर टप्पा कोसली, कुतुबपुर जागीर, कुतुबपुर मोला गांव शामिल है। उन्होंने बताया कि भूमि हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम द्वारा ई-भूमि पोर्टल ीजजचेरूध्ध्मइीववउप.रंउंइंदकप.दपब.पदध् के माध्यम से लोगों से खरीदी जाएगी। डीसी ने बताया कि उक्त क्षेत्र के इच्छुक भूमि मालिकध्भूमि संग्राहक वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्मइीववउप.रंउंइंदकप.दपब.पदध् पर जाकर उक्त उद्देश्य के लिए अपनी भूमि की पेशकश करने के लिए अपनी रूचि प्रस्तुत कर सकते हैं। भूमि मालिकध्भूमि संग्राहक अपनी रूचिध्प्रस्ताव ई-भूमि पोर्टल पर 31 अगस्त 2025 तक कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए भूमि संग्राहक वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्ीेअचीतल.वतह.पदध् तथा ीजजचेरूध्ध्ीेपपकब.वतह.पदध् अथवा दूरभाष नंबर 7206002193, 9990943143, 0172-2568204, 0172-2590481 व 0172-2590483 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

पीओएस के तहत लाभार्थी अब एक या दो लीटर ले सकते हैं सरसों का तेल
रेवाड़ी, 5 अगस्त, अभीतक: सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सरसों तेल के वितरण संबंधी नए निर्देशानुसार अब उपभोक्ता एक या दो लीटर सरसों का तेल ले सकते हैं। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक डा.अशोक कुमार ने बताया कि पीओएस मशीन के माध्यम से अब लाभार्थी एक लीटर या दो लीटर सरसों तेल ले सकते हैं, जिसमें एक लीटर तेल लेने पर 30 रुपए प्रति लीटर देय होगा, बाद में अतिरिक्त तेल नहीं दिया जाएगा। दो लीटर तेल लेने पर 100 रुपए का कुल शुल्क देय होगा। उन्होंने बताया कि एक या दो लीटर विकल्प पीओएस मशीन में दर्ज करना अनिवार्य है।

तालाबों के संरक्षण संवर्धन के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक
रेवाड़ी, 5 अगस्त, अभीतक: हरियाणा तालाब प्राधिकरण की ओर से पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को रेवाड़ी जिला के गांव भूरथल जाट में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तालाबों के संरक्षण संवर्धन हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया गया। प्राधिकरण की ओर से प्रधान सलाहकार प्रभाकर कुमार वर्मा ने गांव के तालाब का निरीक्षण किया गया और इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया। प्रभाकर कुमार वर्मा ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से लोगों को तालाबों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि तालाब हमारे पर्यावरण और ग्रामीण जीवन का अंग हैं और इनकी स्वच्छता हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। नाटक मंडली ने तालाबों के महत्व, उनकी स्वच्छता के लाभों और जल संरक्षण के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के उपरांत जल बचाने का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता पंचायती राज नरेंद्र गुलिया, उपमंडल अधिकारी कनिष्ठ अभियंता सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

स्वप्निल रविन्द्र पाटिल, डीसी झज्जर।

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना विस्तार से जुड़ी शिकायतों के समाधान के लिए कमेटी गठित
माह के दूसरे व चैथे बुधवार को दोपहर तीन बजे से सायं 4 बजे तक होगी जनसुनवाई

झज्जर, 5 अगस्त, अभीतक: मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना विस्तार से सम्बंधित जन सुनवाई के लिए जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति का गठन किया गया है ताकि आवेदक, लाभार्थी अपनी समस्याओं को प्रस्तुत कर सकें और पारदर्शी तरीके से समाधान प्राप्त कर सकें। डीसी एवं जिला स्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना विस्तार से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए माह के प्रत्येक दूसरे व चैथे बुधवार को अपराह्न दोपहर तीन बजे से सायं 4 बजे तक नियमित जनसुनवाई आयोजित करने के लिए जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि कमेटी में एडीसी झज्जर को कमेटी का अध्यक्ष,संबंधित एसडीएम को सदस्य, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को सदस्य सचिव, एक्सईएन पंचायती राज और संबंधित बीडीपीओ को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि आवेदन से संबंधित त्रुटि व शिकायत के लिए कोई भी आवेदक या लाभार्थी डीडीपीओ, कार्यालय झज्जर में अपनी शिकायत किसी भी दिन दर्ज करा सकता है। डीसी ने आगे बताया कि प्राथमिक तौर पर डीडीपीओ द्वारा नियमानुसार शिकायत की जांच की जाएगी। इसके बाद, यदि डीडीपीओ झज्जर द्वारा उचित समझा जाए, तो नीति के अनुसार आवश्यक कार्रवाई के लिए शिकायत को डीएलजीआरसी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समिति अभ्यार्थी को शिकायत पर सुनवाई का अवसर प्रदान करने के बाद 15 दिनों के भीतर निर्णय लेगी। यदि जिला स्तर पर समस्या का समाधान नहीं होता है, तो शिकायत को अंतिम समाधान के लिए महानिदेशक, हाउसिंग फॉर ऑल को भेजा जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति (डीएलजीआरसी) द्वारा शिकायतों को पेंडिंग नहीं रखा जाएगा।

प्रशासन का रात्रि ठहराव कार्यक्रम गुरुवार को गांव माजरा गुरदास में
डीसी व एसपी करेंगे जनसुनवाई

रेवाड़ी, 5 अगस्त, अभीतक: जिला प्रशासन रेवाड़ी की ओर से गुरुवार, 7 अगस्त को जिला के गांव माजरा गुरदास में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। नगराधीश जितेन्द्र कुमार ने बताया कि डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेन्द्र कुमार मीणा रात्रि ठहराव के दौरान ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देशों की अनुपालन जिला प्रशासन की ओर से प्रभावी ढंग से की जा रही है। इसी कड़ी में समाधान शिविर के साथ ही रात्रि ठहराव कार्यक्रम भी निरन्तर किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जाएगा। हरियाणा सरकार की जनहितकारी नीतियों की जानकारी देने के लिए विभागीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी। रात्रि ठहराव कार्यक्रम में सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहेंगे।

निरीक्षक सतीश कुमार ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव साइबर क्राइम के बारे में किया जागरूक
बहादुरगढ़, 5 अगस्त, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के दिशा-निर्देशन में जिलेभर में विद्यार्थियों एवं आमजन को जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को निरीक्षक सतीश कुमार की पुलिस टीम ने कृष्णा हाई स्कूल बहादुरगढ़ के विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव तथा साइबर अपराधों के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान निरीक्षक सतीश कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि बदलते समय के साथ साइबर अपराधों के तरीके भी जटिल होते जा रहे हैं। सोशल मीडिया, ऑनलाइन गेम्स, संदिग्ध लिंक, अज्ञात नंबरों से कॉल या मैसेज आदि के प्रति सतर्कता आवश्यक है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल अपने माता-पिता, शिक्षकों या नजदीकी पुलिस थाने को दें। आवश्यकता पड़ने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। महिला सुरक्षा पर बात करते हुए निरीक्षक सतीश कुमार ने बेटियों को आत्म-निर्भर बनने व आत्म-सुरक्षा के मूलभूत उपायों को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से छात्राओं को सतर्क रहने के उपाय बताए तथा सेल्फ डिफेंस के कुछ व्यावहारिक अभ्यास भी करवाए, जिससे छात्राएं किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया दे सकें। कार्यक्रम के अंत में निरीक्षक सतीश कुमार ने विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी जागरूक किया उन्होंने बताया कि कामयाबी का मूल मंत्र मेहनत और शिक्षा ही है।

सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली के मामले में एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 5 अगस्त, अभीतक: थाना शहर झज्जर कि पुलिस टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना शहर झज्जर निरीक्षक सुनीता ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के संबंध में पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशानिर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए थाना की पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई वाली करते हुए एक आरोपी को थाना के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 2270 रुपए नगदी और सट्टा पर्चा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान संजय निवासी भट्टी गेट झज्जर के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर झज्जर मे मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

झज्जर पुलिस टीम ने हैवी लाइसेंस बनवाने वाले वाहन चालकों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में किया जागरूक’
नशा करके अपने माता-पिता के मान सम्मान को ठेस न पहुंचाएरू-निरीक्षक सतीश कुमार’

बहादुरगढ़, 5 अगस्त, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन में चलाये गये नशा विरुद्ध अभियान के तहत झज्जर पुलिस द्वारा आईडीटीआर सेंटर में हैवी लाइसेंस बनवाने के लिए आए युवाओं को निरीक्षक सतीश कुमार ने किसी भी प्रकार का नशा न करने के लिए जागरुक करते हुए कहां कि नशा एक भयंकर बीमारी है अगर किसी को नशे की लत लग जाती है तो वह अपने जीवन को बर्बाद कर लेता है। उसकी नशे की लत उसे वह उसके परिवार को बुरी तरह से बर्बाद कर देती है। इसलिए मैं सभी युवाओं से अपील करता हूं कि वे किसी भी तरह के नशे का प्रयोग ना करें। वाहन चलाते समय तो बिल्कुल भी नशे का उपयोग न करें, अपने माता-पिता की मान मर्यादा का ख्याल रखें। आपके माता-पिता को आप पर बहुत उम्मीद है उनकी उम्मीदों को व्यर्थ न होने दें। अच्छी पढ़ाई करें और खेल जगत से जुड़कर ऐसा कार्य करें जिससे आपके माता-पिता, समाज व देश को आप पर गर्व हो। वहीं दूसरी तरफ अगर आप नशे की लत में पड़ जाते हो तो आपको अपनी प्रतिष्ठा की हानि होगी और साथ ही आपके माता-पिता के मान सम्मान व प्रतिष्ठा को ठेश पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि आप सभी युवा वाहन चलाते हो तो वाहन चलाते समय अगर आप किसी भी प्रकार का नशा करते हो तो आप खुद के व सामने वाले के परिवार को खतरे में डाल रहे हो। इसलिए यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं और नशे को अपने जीवन के नजदीक भी न आने दे। अगर कोई आपका साथी रिश्तेदार नशा करता है तो उसको भी समझाएं और उनका भी नशा छुड़वाने में सहयोग करें। अगर आपको कहीं से भी नशा बिकने की खबर मिलती है तो उसकी सूचना आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या हमारे हेल्पलाइन नंबर 112या 9050891508 पर दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।इस दौरान निरीक्षक सतीश कुमार के साथ आई डी टी आर के सिनियर ईन्सटैक्टर प्रदीप शर्मा अवतार सिह सिधु जयपाल वा काफी सख्या मे चालक मोजुद रहे।

अलग-अलग स्थानों से सट्टा खाईवाली करते दो आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 5 अगस्त, अभीतक: झज्जर पुलिस की दो अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को सार्वजनिक स्थान पर सरेआम सट्टा खाईवाली करते काबू किया गया। आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करके बहादुरगढ़ क्षेत्र से पुलिस की दो अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को सट्टा खाईवाली करते रंगे हाथ काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्पेशल स्टाफ झज्जर मे तैनात मुख्य सिपाही नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना लाइन पार बहादुरगढ़ के एरिया में छापामार कार्रवाई करके सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान दीपक निवासी जटवाड़ा मोहल्ला बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से मौका पर 1190 रुपए नगद सहित सट्टा पर्चियां बरामद हुईं। वहीं सेक्टर 9 बहादुरगढ़ की टीम ने सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई वाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया। चैकी में तैनात मुख्य सिपाही सचिन कुमार की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई वाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की मौके पर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 420 रुपये नगद सहित सट्टा पर्चियां बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान खरेती निवासी दिल्ली के तौर पर की गई। सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते रंगे हाथ पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए संबंधित थानों में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

झज्जर पुलिस ने एक गुमशुदा बच्ची को सहकुशल किया उनके परिजनों के हवाले
बहादुरगढ़, 5 अगस्त, अभीतक: गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों से मिलाकर पुलिस समाज में सकारात्मक संदेश दे रही है। इसी कड़ी में बहादुरगढ़ पुलिस ने गलियों में भटक रहे करीब तीन वर्षीय मासूम को संभाला और उसके अपनों से मिलाया। बच्चा मिलने पर परिजनों ने भी पुलिस का धन्यवाद किया। दरअसल, मंगलवार को सेक्टर 16ध् 17 के एरिया में एक तीन साल का मासूम अकेला और सहमा हुआ घूमता मिला, राहगीरों की नजर पड़ने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सेक्टर 16ध्17 चैकी की पुलिस ने तुरंत उसे परिजनों से मिलवाने की कोशिशें शुरू कीं और कंपनी और आसपास के क्षेत्र में जाकर बच्चों के परिजनों की खोज आरम्भ कर दी। सोशल मीडिया के माध्यम से भी बच्चे की पहचान करवाने के प्रयास किए गए। उधर, बच्चे के परिजन भी उसे ढूंढते हुए पुलिस चैकी पहुंचे। जानकारी का मिलान होने के बाद पुलिस ने बच्चे को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया। मासूम को पाकर परिजनों की आंखों में राहत के आंसू थे। उन्होंने पुलिस की तत्परता और सहयोग के लिए आभार जताया। मामले में सामने आया कि बच्चों के माता-पिता एक कंपनी में कार्य करते हैं और वह अपने बच्चों को एक पड़ोसी के पास छोड़कर आए थे। बच्चा खेलता हुआ वहां से काफी दूर निकल गया।

एक व्यक्ति के साथ मार पिटाई करके जबरदस्ती गाड़ी में ले जाने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 5 अगस्त, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति के साथ तीन व्यक्तियों द्वारा मारपीट करके उसे जबरदस्ती गाड़ी में ले जाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंध शहर झज्जर निरीक्षक सुनीता ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि होटल पर एक व्यक्ति की तीन व्यक्तियों ने मार पिटाई करके जबरदस्ती गाड़ी में ले गये हैं जिस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को सहकुशल बाबरा रोड छोटा बाईपास से बरामद कर लिया। जिसकी पहचान अमित निवासी नीमड़ी वाली जिला भिवानी के तौर पर हुई जिसने शिकायत देते हुए बताया कि वह ट्रॉला पर ड्राइवरी का काम करता है। 4 अगस्त 2025 को वह गुरुग्राम में ट्राला खाली करके झज्जर मारौत रोड पर फाटक के नजदीक होटल पर खाना खाने के बाद, अपने ट्राले को ले जाने के लिए मोड़ने लगा तो उसके ट्राले एक गाड़ी से भीड गया। तभी कुछ लड़कों ने उसके साथ मार पिटाई करते हुए जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गये। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में तत्परता और गहनता से कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहित और मनीष निवासी बिठला और दीपक निवासी उखलचना कोर्ट के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से वारदात में प्रयोग गाड़ी बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों को अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

फसल बीमा में ज्यादा नामांकन और SHG की महिलाओं को अधिक लोन
देने के संबंध में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने ली बैंकों व राज्यों की बैठक
सार्वजनिक व निजी बैंकों तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को शिवराज सिंह ने दिए निर्देश
खरीफ सीजन के फसल बीमा में ज्यादा से ज्यादा किसानों को कवर
करने के लिए 16 से 30 अगस्त तक चलेगा अभियान-शिवराज सिंह
सभी बैंक बहनों को लोन का कवरेज बढ़ाएं, दूरदराज व दुर्गम क्षेत्रों पर भी करें फोकस- शिवराज
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के निर्माण का महायज्ञ चल रहा है- शिवराज सिंह
छत्स्ड में 90.90 लाख स्वयं सहायता समूह, जिनसे 10 करोड़ से ज्यादा बहनें जुड़ी हैं- शिवराज सिंह
एसएचजी के साथ ही बहनों के व्यक्तिगत ऋण पर भी ध्यान दें सभी बैंक- शिवराज सिंह

नई दिल्ली, 05 अगस्त, अभीतक: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के अंतर्गत किसानों का खरीफ सीजन में ज्यादा से ज्यादा नामांकन करने और ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में स्वयं सहायता समूहों (ैभ्ळ) की सदस्य बहनों की तरक्की के लिए उन्हें अधिक लोन देने के संबंध में आज सभी बैंकों व राज्य सरकारों की वर्चुअल बैठक ली। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश दिए कि वे महिलाओं को लोन देने के लिए फोकस कर कवरेज बढ़ाएं, साथ ही दूरदराज व दुर्गम क्षेत्रों पर भी फोकस करके काम करें, ताकि बेहतर नतीजे मिल सकें। शिवराज सिंह ने निर्णय लिया कि वर्तमान खरीफ सीजन के फसल बीमा में ज्यादा से ज्यादा किसानों को सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए 16 से 30 अगस्त तक देशभर में अभियान चलाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने इस महत्वपूर्ण बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के निर्माण का महायज्ञ चल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की विकास की गति और दिशा, दोनों देखकर दुनिया हैरान भी है और कुछ परेशान भी। अनेक लक्ष्यों को हमने प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में प्राप्त किया है। आज हम दुनिया की चैथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और तीसरी बनने के कगार पर खड़े हुए हैं। इन उपलब्धियों के पीछे हमारे दोनों विभागों (कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास) का बहुत अहम रोल है। शिवराज सिंह ने कहा कि जैसे बिना गांवों के भारत नहीं जाना जा सकता, वैसे ही बिना खेती के हमारे देश की पहचान ही नहीं है। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा, प्राण है। किसान कल्याण, विशेषकर गरीब, ग्रामीण और बहनों के कल्याण के लिए मोदी सरकार कृतसंकल्पित है। शिवराज सिंह बैंकों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे इन दोनों विभागों में हम जो उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं, उनमें बैंकों का बहुत अहम योगदान है। अगर हम छत्स्ड की बात करें तो 90 लाख 90 हजार स्वयं सहायता समूह हैं, जिनसे 10 करोड़ से ज्यादा बहनें जुड़ी हुई हैं। शिवराज सिंह ने बैंकों की सराहना करते हुए कहा कि 11 लाख करोड़ रुपए का लोन इन स्वयं सहायता समूहों को मिल चुका है। आज सेल्फ-हेल्प ग्रुप महिला सशक्तिकरण का एक आंदोलन है, और ष्लखपति दीदीष् की चर्चा सर्वत्र सुनाई देती है। प्रधानमंत्री जी ने जो लक्ष्य निर्धारित किया 3 करोड़ ष्लखपति दीदीष् बनाने का, हम डेढ़ करोड़ का आंकड़ा तो बहुत पहले पार कर चुके हैं और अब लगातार और तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। बैंकों ने बहुत सहयोग किया है उसके लिए धन्यवाद, लेकिन कुछ विषय हैं, जिनमें बैंकों एवं राज्यों का और अधिक सहयोग आवश्यक हैं। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कई राज्यों का प्रदर्शन बहुत बेहतर है, लेकिन कुछ राज्यों व राज्यों में भी कुछ जिले पीछे हैं, कमजोर हैं, इसलिए बैंकों से आग्रह है कि ऋण लिंकेज में जो राज्य पिछड़ रहे हैं या राज्यों में कुछ जिले जो पिछड़ रहे हैं, वहां कैसे हम और बेहतर प्रयास कर सकें ताकि उनका प्रदर्शन भी बेहतर हों और ग्रामीण भारत के कोने-कोने को वित्तीय समावेशन का पूरा लाभ मिलें। कवरेज में वृद्धि तो हुई, लेकिन कुछ बैंक ऐसे हैं, जो राष्ट्रीय औसत से काफी नीचे हैं, जो बैंक बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने बधाई भी दी। शिवराज सिंह ने कहा कि जिम्मेदारी केवल कुछ बैंकों की नहीं है, बल्कि सभी की है, इसलिए बैंक महिला उद्यमियों तक ठीक ढंग से ऋण पहुंचा पाएं, इस पर तुरंत ध्यान दें। सेल्फ हेल्प ग्रुप ने चमत्कार किया है, इसमें कोई दो मत नहीं है। एसएचजी, महिला सशक्तिकरण का ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याय बन गया है, अब लखपति दीदी के लक्ष्य को हमें प्राप्त करना है तो केवल सेल्फ हेल्प ग्रुप को नहीं, बल्कि व्यक्तिगत ऋण पर भी ध्यान देना पड़ेगा। इसमें बैंक कुछ पीछे नजर आते हैं, अगर दीदी को लखपति बनाना है तो व्यक्तिगत ऋण भी देना पड़ेगा। शिवराज बोले- ये बहनें इतनी प्रमाणिकता से काम कर रही हैं कि एनपीए 0.7 प्रतिशत के आसपास ही है ओवरऑल। बिजनेस कॉरसपोंडेंट (बीसी) सखियों को नियुक्त करने के संबंध में शिवराज सिंह ने कहा कि लगभग 1.44 लाख बहनों को प्रशिक्षण दिया गया है, जिन सभी की नियुक्ति शीघ्र करने के लिए भी कहा। उन्होंने बताया कि हमारा संस्थागत ऋण 2013-14 में 7.3 लाख करोड़ था, जो 2023-24 में 25.49 लाख करोड़ हो गया है, यह हमारी उपलब्धि है। किसान क्रेडिट कार्ड (ज्ञब्ब्) से ऋण भी 10.25 लाख करोड़ को क्रॉस कर गया 2024-25 में, यह हमारी उपलब्धि है। कुल संस्थागत कृषि ऋण अब प्राइवेट सेक्टर से नहीं आ रहा है, अन्यथा पहले किसानों को जरूरत पड़ती थी तो किसी प्राइवेट आदमी के पास जाता था कि पैसे दे दो, तो वह बहुत भारी ब्याज दरों पर लोन देता था। अब 75ः ऋण बैंकों से किसानों के पास जा रहा है। छोटे और सीमांत किसानों को भी अधिक लाभ मिल रहा है। औसत ऋण का आकार बढ़कर 1.27 लाख हो गया है। 62 प्रतिशत केसीसी के खाते सहकारी और ग्रामीण बैंकों में हैं। छच्। भी लगातार सुधर रहा है। 2019 में 8.9ः छच्। था, जो घटकर 2023 में 2.2 प्रतिशत हो गया है, जो लगातार सुधर रहा है लेकिन कई तरह की शिकायतें किसानों से मिलती हैं कैसे 2 लाख से कम के लोन पर कोलेटरल की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन बैंक मांगती हैं, बिना उसके देती ही नहीं हैं। सिविल स्कोर मांगने की बात भी आती है, इस पर शिवराज सिंह ने बैंकों से कहा कि ये कागजी कार्रवाई में क्यों उलझाते हैं। उन्होंने सभी बैंकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों और बहनों को कोई परेशानी नहीं आने देना चाहिए। बैठक में कृषि सचिव श्री देवेश चतुर्वेदी व ग्रामीण विकास सचिव श्री शैलेष सिंह भी मौजूद थे व इन्होंने अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही, विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं राज्यों के आला अधिकारियों ने भी अपने विचार साझा किए।

निजी सचिव पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक
सूचनार्थ
अत्यंत दुःख से यह सूचना देता हूं कि पूर्व गवर्नर सत्यपाल सिंह मलिक जी आज 5 अगस्त, 2025 को दोपहर 1ः12 बजें स्वर्ग सिधार गए। लंबी बिमारी से जुझते हुए उन्होंने आज अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार कल दोपहर 3 बजें दिल्ली में लोधी रोड़ स्वर्ग आश्रम में होगा। उनका पार्थिव देह अंतिम दर्शनों के लिए उनेक निवास स्थान सोम विहार मल्टी स्टोरी काम्प्लेक्स आर के पुरम सेक्टर 12 में रहेंगी। अंतिम यात्रा दोपहर 3 बजें उनके निवास स्थान से लोधी रोड प्रस्थान करेगी।
रुैंजलंचंसडंसपा
कंवर सिंह राणा
निजी सचिव
सत्यपाल मलिक
सम्पर्क सूत्र- 9810366359
9873622531, 9610544972
7042380343, 9310533211

पारिवारिक पेंशन मामलों में हरियाणा सरकार ने विभागों को दिए निर्देश
चंडीगढ़, 5 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार ने विधवा या तलाकशुदा बेटी और दिव्यांग बच्चों को पारिवारिक पेंशन के मामलों में विभागों को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए, ऐसे मामलों में हरियाणा सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 2016 के प्रावधानों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करने को कहा है। हरियाणा के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, जिनके पास वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार भी है, द्वारा सभी विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, उपमंडल अधिकारियों (नागरिक) को इस सम्बन्ध में एक पत्र जारी किया गया है। पत्र में कहा गया है कि प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) के ध्यान में आया है कि विभिन्न विभागों के पेंशन स्वीकृति प्राधिकारियों द्वारा विधवा या तलाकशुदा बेटियों और दिव्यांग बच्चों के पेंशन मामले अक्सर नियमों के अनुरूप नहीं होते, जिससे दावेदार या आश्रित पारिवारिक सदस्य की आश्रितता तय करने में परेशानी आती है। हरियाणा सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 2016 के नियम 8(10)(बी) में पारिवारिक पेंशन के लिए परिवार की परिभाषा स्पष्ट की गई है। इस नियम के नियम 8(10)(बी) के नीचे दिए गए नोट-3 में प्रावधान है कि वैध रूप से गोद लिया गया बेटा या बेटी कानूनी तौर पर दत्तक बच्चों में शामिल हैंे, चाहे वे हिंदू कानून या किसी व्यक्तिगत विधि के तहत गोद लिए गए हों। यदि वे कर्मचारी के साथ रह रहे हैं और उस पर पूरी तरह से आश्रित हैं, तो वे पारिवारिक पेंशन के पात्र हैं। हालांकि, सौतेले बच्चों को इसमें शामिल नहीं किया गया है।

जुलाई के अंत तक हरियाणा का लिंगानुपात बढ़कर हुआ 907, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में था 899
रिवर्स ट्रैकिंग के दौरान अवैध गर्भपात के मामलों में जुलाई में 32 प्राथमिकी की गईं दर्ज, 32 गिरफ्तार
हरियाणा ट्रांसजेंडर समुदाय की मदद से बालिकाओं के जन्म पर मनाया जाएगा जश्न
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल ने हरियाणा में लिंगानुपात में सुधार हेतु राज्य कार्यबल की साप्ताहिक बैठक की अध्यक्षता की

चंडीगढ़, 5 अगस्त, अभीतक: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव के निर्देशानुसार हरियाणा में लिंगानुपात में सुधार हेतु राज्य कार्यबल (एसटीएफ) की साप्ताहिक बैठक आज यहां अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य श्री सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अवैध गर्भपात पर अंकुश लगाने और राज्य के लिंगानुपात में और सुधार लाने के प्रयासों को तेज करने पर जोर दिया गया। बैठक में बताया गया कि प्रदेश सरकार के निरंतर प्रयासों से उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं, इस वर्ष (2025) 1 जनवरी से 31 जुलाई तक राज्य का लिंगानुपात सुधरकर 907 हो गया है, जो पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 899 था। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अवैध गर्भपात के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया और अधिकारियों को दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिसमें दोषी पाए जाने वाले डॉक्टरों के लाइसेंस रद्द करना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सभी मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी (एमटीपी) और 12 सप्ताह से अधिक के गर्भपात के मामलों में रिवर्स ट्रैकिंग लागू कर रहा है, खासकर उन मामलों में जहां महिलाओं की पहले से ही एक या अधिक बेटियां हैं। अकेले जुलाई में संदिग्ध रिवर्स ट्रैकिंग मामलों में 32 एफआईआर दर्ज की गईं, जिनमें 32 गिरफ्तारियां हुईं। इसके अतिरिक्त चार और मामलों में एफआईआर प्रक्रियाधीन हैं और नियमों की उल्लंघना करने वाले निजी अस्पतालों और क्लीनिकों को 38 नोटिस जारी किए गए हैं। एक अनूठी और समावेशी पहल के तहत अतिरिक्त मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि ट्रांसजेंडर समुदाय राज्य भर में लड़कियों के जन्म का जश्न मनाने में सक्रिय रूप से शामिल हो। इस प्रयास के तहत ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्य उन घरों में जाएंगे, जहां लड़की का जन्म होता है। ठीक वैसे ही जैसे वे पारंपरिक रूप से लड़के के जन्म पर करते हैं और लड़की के परिवार को श्आपकी बेटी हमारी बेटीश् योजना के तहत एलआईसी में निवेश किए गए 21,000 रुपये का प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। इसके लिए, हरियाणा सरकार ट्रांसजेंडर समुदाय को भी प्रोत्साहित करेगी और ऐसे ट्रांसजेंडरों को न्यूनतम 1,100 रुपये की राशि देने का प्रस्ताव है। यह पूरा अभियान संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) की देखरेख में चलाया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने लिंग निर्धारण परीक्षण और अवैध गर्भपात में शामिल आईवीएफ केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी आदेश दिए। यह निर्णय लिया गया कि बेहतर निगरानी के लिए आईवीएफ के माध्यम से होने वाले सभी प्रत्यारोपणों को प्रसवपूर्व देखभाल (एएनसी) के तहत पंजीकृत किया जाना चाहिए। उन्होंने पुलिस विभाग को अवैध गर्भपात केंद्रों पर नजर रखने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ सक्रिय रूप से समन्वय करने के लिए भी कहा, साथ ही अगले सप्ताह तक अब तक दर्ज की गई एफआईआर में हुई प्रगति पर रिपोर्ट भी मांगी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि श्बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओश् अभियान पर एक जागरूकता विज्ञापन तैयार किया जा रहा है और जल्द ही इसे राज्य भर के सिनेमाघरों में प्रसारित किया जाएगा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक श्री रिपुदमन सिंह ढिल्लो और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी चंडीगढ़ स्थित आवास संत कबीर कुटीर पर लोगों की समस्याएं सुनते हुए
कैशलेस मैडीकल सुविधा के नाम पर सरकार कर रही कर्मचारियों को गुमराह।

कैशलेस की बजाय आयुष्मान भारत योजना में शामिल करके कर रही खिलवाङ – बलवान सिंह दोदवा
चंडीगढ़, 5 अगस्त, अभीतक: इंडियन नेशनल लोकदल कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष बलवान सिंह दोदवा ने गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंन आरोप लगाया है कि सरकार कैशलेस मैडीकल सुविधा लागू करने के नाम पर कर्मचारीयों को कई साल से लगातार गुमराह कर रही है, लेकिन आजतक यह स्कीम लागू नहीं हो पाई है। बङे अफसोस की बात है कि सरकार कैशलेस मैडीकल सुविधा लागू करने की बजाय आयुष्मान भारत योजना में शामिल होने के लिए मजबूर कर रही है जो कर्मचारीयों के साथ एक बङा खिलवाङ है। उन्होंन बताया कि जो वृद्ध व गरीब परिवारों के सदस्य आयुष्मान हेल्थ स्कीम के तहत सुचिबद्ध निजि हस्पतालों में इलाज करवाने जाते हैं तो उनको काफी परेशानी का सामना करना पङता है तथा काफी हास्पिटल में तो इलाज करने से साफ मना भी कर दिया जाता है, क्योंकि सरकार द्वारा उचित समय पर निजि हस्पतालों के बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा। आईएमए ने बताया है कि आज भी सुचिबद्ध निजि हस्पतालों के लगभग 500 करोङ रुपए बकाया है जिनका सरकार द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा, इसलिए मजबूरी में भारतीय मैडीकल एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि अगर बकाया बिलों का भुगतान तुरन्त नहीं किया तो 7 अगस्त रात 12 बजे के बाद से आयुष्मान के तहत आने वाले सभी मरीजों का इलाज बन्द कर दिया जायेगा और इसके लिए सीधे तौर पर प्रदेश सरकार जिम्मेदार होगी। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार प्रदेश की जनता की सुरक्षा व स्वास्थ्य के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं है बल्कि अपनी वाही-वाही लुटने के लिए आयुष्मान के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है। और इसी तर्ज पर सरकार प्रदेश के कर्मचारीयों को भी इस योजना में डालकर अपना पल्ला झाडना चाहती है जो सरासर कर्मचारीयों के साथ विश्वासघात है, क्योंकि सरकार कर्मचारीयों को कैशलेस स्कीम को पूर्ण रूप से लागू करने का आश्वासन दे चूकी है। इसीलिए सरकार को चाहिए की वो किए गए वायदे अनुसार आयुष्मान की बजाय कैशलेस स्कीम को पूर्ण रूप से लागू किया जाये। अगर प्रदेश के कर्मचारी कैशलेस मैडीकल सुविधा को लागू करवाने को लेकर सरकार के खिलाफ आन्दोलन करने पर मजबूर होते हैं तो इंडियन नेशनल लोकदल न केवल उनका भरपूर समर्थन करेगी बल्कि सत्ता में आने पर कैशलेस स्कीम को पूर्ण रूप से लागू करने का भी काम करेगी। प्रदेश की जनता भलीभांति जानती है कि इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी जो वायदे करती है वो न केवल घोषणा होती है बल्कि उनको पूर्ण रूप से लागू करने का भी काम करती है।

लाल किला परिसर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने लाल किला परिसर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी अवैध प्रवासी हैं। इन सभी की उम्र लगभग 20-25 साल है और ये दिल्ली में मजदूरी करते हैं। पुलिस ने इनके पास से कुछ बांग्लादेशी दस्तावेज बरामद किए हैं। फिलहाल, इनसे पूछताछ की जा रही है: दिल्ली पुलिस

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो प्रॉजेक्ट के निर्माण के रास्ते में आ रहे 200 से अधिक मकान और दुकानों को हटाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही कवायद शुरू की जाएगी गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने इन मकानों व दुकानों को हटाने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) प्रशासक से आग्रह किया है। इनमें कुछ दुकानें व मकान ऐसे हैं, जिनके पास रजिस्ट्रियां हैं। ऐसे में इनको हटवाने में कुछ समय लग सकता है. वहीं, 100 से अधिक मकान और दुकान अवैध रूप से बने हैं। इनमें से अधिकांश अवैध निर्माण बसई फ्लाईओवर के आसपास बताए जा रहे हैं. इन्हें हटाने के लिए जल्द ही नोटिस दिया जा सकता है।

डॉ. रवि मलिक बताते हैं कि 1 साल से छोटे बच्चों को कभी भी गाय का दूध नहीं देना चाहिए। इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (प्।च्), अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स और यूनिसेफ जैसी संस्थाएं भी यही रिकमंड करती हैं। दरअसल, गाय के दूध में आयरन, विटामिन सी, विटामिन ई और जरूरी फैटी एसिड नहीं होते। वहीं, इसमें प्रोटीन, सोडियम और पोटैशियम ज्यादा मात्रा में होते हैं, जो छोटे बच्चों की किडनी पर दबाव डालते हैं। इस उम्र में बच्चों का सिस्टम इसे ठीक से संभाल नहीं पाता।

वृंदावन के विख्यात संत प्रेमानंद महाराज अपने विवादित बयान को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। महिलाओं और युवाओं के चरित्र को लेकर दिए गए बयान पर घिरने के बाद अब उन्होंने एक नया वीडियो जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रेमानंद महाराज ने कहा कि गंदी नाली का कीड़ा गंदगी में ही राजी रहता है। अगर उसे अमृत कुंड में भी डाल दिया जाए तो उसे अच्छा नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि ठीक उसी तरह जो लोग गलत आचरण कर रहे हैं, उन्हें सही उपदेश हमेशा कड़वा लगता है।

चीन ने तकनीक के मामले में एक बार फिर दुनिया को चैंकाया है। चीनी इंजीनियर ने 3डी-प्रिंटेड रोबोट (टर्टल रोबोट) बनाया है। छह पैरों वाले कछुए की तरह दिखने वाला यह रोबोट तकनीकी विशेषज्ञों और सैन्य विश्लेषकों का ध्यान खींच रहा है। यह पानी पर तैर सकता है और हवा में उड़ सकता है। मिसाइल दागने की क्षमता के चलते इसे युद्धक्षेत्र के भविष्य की तरह देखा जा रहा है। कई एक्सपर्ट इसे संभावित तीसरे विश्व युद्ध के लिए चीन की तैयारी की तरह देख रहे हैं। इस रोबोट को एक चीनी निर्माता ने निजी लैब में डिजाइन किया है। यह जमीन के साथ हवा और पानी में नेविगेट करने में सक्षम है।

नगर निगम चुनाव में एकमात्र मानेसर की सीट गंवाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार को सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों ने र्निविरोध जीत हासिल किया। दोनों को कैबिनेट राव नरबीर का नजदीकी माना जाता है। इस चुनाव को लेकर बीजेपी के अंदर ही घमासान मचा हुआ था। दक्षिण हरियाणा से आने वाले सत्तारूढ़ दल के दो नेताओं के बीच जोर आजमाइश चल रही थी। हालांकि, ऐन वक्त पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा अपने कदम पीछे खीचे लेने पर बाजी राव नरबीर के हाथ लगी।

बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की आशंका’
गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली में खीर गंगा नदी में आई विनाशकारी बाढ़। बाढ़ के चलते 20 से 25 होटल व होमस्टे तबाह हो गए हैं। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के अनुसार, 10 से 12 मजदूरों के दबे हो सकते हैं।

गोवा विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्वेशन का प्रावधान करने वाला बिल हंगामे के बीच बिना चर्चा के लोकसभा से पारित हो गया है। एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में आसन से संध्या राय ने बिल को पारित किए जाने के लिए और ध्वनिमत से यह पारित हो गया।

प्रधानमंत्री 15 अगस्त को करेंगे यूईआर-दो व द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली भाग का उद्घाटन’
नई दिल्ली, 5 अगस्त, अभीतक: यूईआर-दो एवं द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली भाग का उद्घाटन इसी महीने 15 अगस्त के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। ऐसा संकेत प्रधानमंत्री कार्यालय ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) को दिया है। संकेत मिलते ही एनएचएआइ ने तैयारी शुरू कर दी है। बताया जाता है कि यशोभूमि में या फिर द्वारका में कहीं एक बड़े समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित कई केंद्रीय एवं दोनों राज्यों की प्रदेश सरकारों के मंत्री, सांसद व विधायक शामिल होंगे।

अलीपुर में जोड़ा गया दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे
पीक ऑवर के दौरान ही नहीं बाकी समय में भी वाहन अधिकतर सड़कों पर रेंगते रहते हैं। यूईआर-दो से दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे को दिल्ली के अलीपुर में जोड़ा गया है। इससे जहां अभी अलीपुर के नजदीक से एयरपोर्ट पहुंचने में दो घंटे तक लग जाते हैं, वहीं केवल 20 से 25 मिनट लगेंगे। एयरपोर्ट से बहादुरगढ़ की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए लगभग आठ किलोमीटर लंबी एक सड़क अलग से बनाकर दिचाऊ कलां में यूईआर-दो को जोड़ा गया है। दिल्ली-रोहतक हाईवे मुंडका में यूईआर-दो से जुड़ा है। इसी तरह सोनीपत हाईवे को बवाना में इससे जोड़ा गया। द्वारका एक्सप्रेसवे आगे गुरुग्राम-सोहना हाईवे से जुड़ा है। गुरुग्राम-सोहना हाईवे सीधे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ा है। इस तरह यूईआर-दो के चालू होने के बाद जहां एनसीआर के कई शहरों से पालम एयरपोर्ट पहुंचना आसान होगा वहीं कई राज्यों के प्रमुख शहरों से दिल्ली की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी।

गुरमीत राम रहीम 14वीं बार जेल से बाहर आयारू’ 40 दिन की पैरोल मिली, रोहतक की जेल से सिरसा डेरा रवाना
रोहतक – एक बार फिर सुनारिया जेल से बाहर निकला गुरमीत राम रहीम।’
40 दिन की पैरोल लेकर फिर आया जेल से बाहर।’
पुलिस सुरक्षा में सुबह सवेरे सिरसा डेरे के लिए हुआ रवाना।
14 वीं बार जेल से बाहर आया है सिरसा डेरा चीफ राम रहीम।’
इससे पहले 9 अप्रैल 21 दिन की फरलो पर आया था बाहर।’
साध्वियों के यौन शोषण और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में सजा भगत रहा है गुरमीत।

बड़ी खबर: चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस को डीजीपी का सख्त आदेश’
अब कोई भी ट्रैफिक जवान बीच सड़क पर वाहन नहीं रोकेगा!
हरियाणा व पंजाब नंबर की गाड़ियों को टारगेट करना अब पूरी तरह बंद।
ट्रैफिक प्वाइंट पर जवान सिर्फ ट्रैफिक कंट्रोल करेंगे।
चालान होंगे अब सिर्फ ब्ब्ज्ट और डिजिटल सिस्टम के जरिए।
आदेश का उल्लंघन करने वाले जवान पर सीधी कार्रवाई होगी।
डीजीपी सागर प्रीत हुड्डा के आदेश का उद्देश्य: पुलिस की छवि सुधारना और जनता को बेवजह की परेशानी से बचाना।
नया सिस्टम = ट्रैफिक कंट्रोल, पब्लिक ट्रस्ट

दिल्ली – एनडीए संसदीय दल की अहम बैठक जारी’
पीएम मोदी की अध्यक्षता में बैठक जारी
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पीएम सम्मानित
छक्। सांसदों ने पीएम मोदी को सम्मानित किया
बैठक में अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह मौजूद

राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चैधरी ने सदन पटल पर कृषि को लेकर पूछा महत्वपूर्ण सवाल
श्रीमती किरण चैधरी ने पूछा कि
क्या सरकार ने हरियाणा में धान की खेती के लिए अत्यधिक जल उपयोग के भूजल क्षरण और मृदा क्षरण पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन किया है?
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) और एकीकृत बागवानी विकास मिशन (एमआईडीएच) जैसी योजनाओं के तहत राज्य के जल-संकटग्रस्त क्षेत्रों में दलहन, तिलहन और बागवानी की ओर फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?
क्या हरियाणा के किसानों को सूक्ष्म सिंचाई, जैविक खेती और जलवायु-अनुकूल प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए तकनीकी और वित्तीय सहायता मिली है, और अब तक इसके क्या मापनीय परिणाम प्राप्त हुए हैं?
श्रीमती किरण चैधरी के सवाल के जवाब में कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर ने बताया

दिल्ली, 5 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के धान जैसी जल-गहन फसल पद्धति वाले क्षेत्रों सहित देश के गतिशील भूजल संसाधनों का केंद्रीय भूजल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी) और राज्य सरकारों द्वारा संयुक्त रूप से वार्षिक मूल्यांकन किया जाता है। नवीनतम (2024) मूल्यांकन के अनुसार, हरियाणा के लिए वार्षिक निष्कर्षण योग्य भूजल संसाधन 9.36 बीसीएम (बिलियन क्यूबिक मीटर) है। सभी उपयोगों के लिए वार्षिक भूजल निष्कर्षण 12.72 बीसीएम है, जिसमें से लगभग 11.47 बीसीएम (90 प्रतिशत) धान की खेती सहित सिंचाई गतिविधियों के लिए उपयोग किया गया है। भूजल निष्कर्षण का चरण, जो वार्षिक निष्कर्षण योग्य भूजल संसाधन पर सभी उपयोगों के लिए वार्षिक भूजल निष्कर्षण का एक माप है, पूरे हरियाणा के लिए 135.96 प्रतिशत है। उन्होंने बताया प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत फसल विविधीकरण कार्यक्रम (सीडीपी) कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा मूल हरित क्रांति राज्यों अर्थात पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2013-14 से कार्यान्वित किया जा रहा है ताकि जल-गहन धान की फसल के क्षेत्र को तिलहन, दलहन, मोटे अनाज, पोषक अनाज, कपास आदि जैसी वैकल्पिक फसलों की ओर मोड़ा जा सके। 2013-14 से 2024-25 तक, हरियाणा राज्य में सीडीपी के अंतर्गत 1.93 लाख हेक्टेयर में वैकल्पिक फसल प्रदर्शन किए गए हैं। हरियाणा के सभी जिलों में एकीकृत बागवानी विकास मिशन (एमआईडीएच) योजना कार्यान्वित की जा रही है। इस योजना में फलों, सब्जियों, मसालों, बागानी फसलों और फूलों सहित बागवानी क्षेत्र का समग्र विकास शामिल है। 2014-15 से 2024-25 तक, 1.93 लाख हेक्टेयर की केंद्रीय सहायता प्रदान की जाएगी। हरियाणा राज्य को 662.16 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं और 1.3 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को विभिन्न एमआईडीएच हस्तक्षेपों के अंतर्गत लाया गया है, जिसमें 2,000 हेक्टेयर क्षेत्र जैविक बागवानी खेती के अंतर्गत शामिल है। परंपरागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई) के अंतर्गत, क्लस्टर-आधारित दृष्टिकोण से जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाता है। यह योजना जैविक रूपांतरण, इनपुट उत्पादन और प्रमाणन का समर्थन करती है। अब तक, हरियाणा राज्य को 25 क्लस्टरों के लिए 1.04 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता जारी की जा चुकी है। प्रति बूंद अधिक फसल (पीडीएमसी) योजना हरियाणा सहित पूरे देश में लागू की जा रही है। यह योजना सूक्ष्म सिंचाई तकनीकों, अर्थात् ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणालियों के उपयोग के माध्यम से खेत स्तर पर जल उपयोग दक्षता बढ़ाने पर केंद्रित है। 2015-16 से 2021-22 के दौरान, पीडीएमसी को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) के एक घटक के रूप में लागू किया गया था। वर्ष 2022-23 से, यह योजना प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (पीएम-आरकेवीवाई) के अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही है। अब तक, हरियाणा राज्य को 479.89 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता जारी की जा चुकी है और हरियाणा राज्य में लगभग 1.97 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को सूक्ष्म सिंचाई के अंतर्गत लाया गया है। आईसीएआर उन्नत प्रौद्योगिकियों के अनुप्रयोग के माध्यम से भारतीय कृषि की जलवायु परिवर्तनशीलता के प्रति लचीलापन बढ़ाने के लिए एक प्रमुख नेटवर्क परियोजना श्जलवायु-अनुकूल कृषि में राष्ट्रीय नवाचार (एनआईसीआरए)श् का कार्यान्वयन कर रहा है। यह परियोजना हरियाणा के 5 जिलों में क्रियान्वित की जा रही है।

दिल्ली- हरियाणा भवन में सांसदों से मुख्यमंत्री की मुलाकात’
मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे राज्यसभा सांसद सुभाष बराला
सांसद रामचंद्र जांगड़ा भी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे

मानेसर नगर निगम ब्रेकिंग’
सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव संपन्न’
निर्विरोध हुआ चुनाव’
सीनियर डिप्टी मेयर रू प्रवीण यादव (वार्ड 12)’
डिप्टी मेयर: रीमा चैहान (वार्ड 2)’

लैंड फॉर जॉब केस में लालू यादव के खिलाफ आरोप तय करने पर 7 अगस्त को आएगा कोर्ट का फैसला..!’
प्त्ब्ज्ब् होटल घोटाले में आज यानी मंगलवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई है।
घोटाले में आरोप तय करने पर कोर्ट 7 अगस्त को फैसला सुनाएगी।
इससे पहले 29 मई को कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा था।’

अमृतसर -गुरदासपुर में इमिग्रेशन एजेंट के घर छप्। का छापा
अवैध तरीके से विदेश भेजने की आशंकाय दस्तावेज खंगाल रही टीम, इलाके में सुरक्षा कड़ी..
गुरदासपुर के फतेहगढ़ चूड़ियां के पास स्थित गांव चितौड़गढ़ में एनआईए ने सेवानिवृत्त फौजी काका फौजी उर्फ कश्मीर सिंह के घर पर छापेमारी की है।
एनआईए की टीम सुबह-सुबह यहां पहुंची और घर में रखे दस्तावेजों की अच्छे से जांच शुरू कर दी।
जांच के दौरान घर के किसी भी सदस्य को बाहर जाने नहीं दिया गया।
इस दौरान वहां स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही और इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।’
पिछले पांच घंटों से जांच जारी है।

प्रतिपक्ष लोकतंत्र की हत्या कर रहा है..
मैं, किसान कल्याण से संबंधित प्रश्नों के जवाब देना चाहता था लेकिन विपक्ष निरन्तर हंगामा करता रहा’
शिवराज सिंह चैहान, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 2 लाख 12 हजार करोड़ रुपए सीधे किसानों के खाते में डालने का काम मोदी जी की सरकार ने किया है’
केवल फर्टिलाइजर पर हमारी सरकार ने 14 लाख 6 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है’
शिवराज सिंह चैहान, केंद्रीय मंत्री
एक पूर्व प्रधानमंत्री कहते थे कि मैं एक रुपया भेजता हूँ तो 15 पैसे ही पहुँचते हैं’
लेकिन यह मोदी जी की सरकार है, जो एक रुपया भेजती हैं तो वो एक रुपया सीधे किसानों के खाते में ही पहुँचता है’
शिवराज सिंह चैहान, केंद्रीय मंत्री

दिल्ली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की हरियाणा के सांसदों के साथ बैठक लगातार जारी’
बैठक में हरियाणा हरियाणा भाजपा के सभी सांसद मौजूद
बैठक में पहुंचने पर राज्यसभा सांसद रामचंद जांगड़ा से एक्सक्लूसिव बातचीत
खबरें अभी तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में बोले रामचंद्र जांगड़ा
हरियाणा में विकास कार्य को लेकर आज बैठक में चर्चा होगी
सभी हरियाणा के राज्यसभा सांसद और लोकसभा सांसदों को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बैठक के लिए बुलाया है
विकास कार्य के साथ-साथ हरियाणा के अन्य अलग मुद्दों को लेकर बैठक में चर्चा होगी।

भारत के अब तक के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले केंद्रीय गृह मंत्री बनने के गौरवमयी अवसर पर श्री अमित शाह को हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन
अनुच्छेद 370 की ऐतिहासिक समाप्ति से लेकर आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ आपकी दृढ़ और कठोर नीति तक आपका कार्यकाल साहसिक नेतृत्व और अटल संकल्प का प्रतीक रहा है।
आपने सीमा सुरक्षा को अभेद्य बनाकर, ठैथ्, ब्त्च्थ्, प्ज्ठच् जैसी एजेंसियों को सशक्त किया। ब्।।, छप्। जैसे कानूनों में सुधार से आंतरिक सुरक्षा को मजबूती दी, तीन नए आपराधिक कानूनों के माध्यम से न्याय प्रणाली को और अधिक जन-केंद्रित, पारदर्शी और समयबद्ध बनाया है।

कर्तव्य भवन-3, जिसका उद्घाटन कल प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा, सेंट्रल विस्टा के व्यापक परिवर्तन का एक हिस्सा है।’
यह कई आगामी कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरियट भवनों में से पहला है जिसका उद्देश्य प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित और सक्षम बनाना है।’

सुप्रीम कोर्ट की फटकार से राहुल गांधी के भारतीय होने पर प्रश्नचिन्ह लग गया है – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज’
अगर कोई देश का सबसे बड़ा दुश्मन है तो वो राहुल गांधी है – अनिल विज’
पाकिस्तान कांग्रेस का बच्चा है जिसे बनाने के लिए कांग्रेस ने दस लाख लोगों की बलि दी- विज’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है – विज’
फारूख अब्दुला का शरीर कश्मीर में रहता है और उनकी आत्म पाकिस्तान में रहती है – विज’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आप्रेशन सिंदूर के महानायक, उनका सम्मान अच्छी बात, हम सभी कार्यकर्ता उन्हें पुष्प भेजेंगे – विज’

चंडीगढ़, 5 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से लगी फटकार के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने ये कहा है तो राहुल गांधी के भारतीय होने पर प्रश्नचिन्ह लग गया है”। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चाइना को लेकर भारत का विरोध करते है, कभी सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध करते है। अभी ऑपरेशन सिंदूर में भी उन्होंने एक बार भी सेना को नहीं सराहा, न ही सरकार को सराहा, उलटा वो सबूत मांग रहे हैं बल्कि सवाल ही खड़े किए। श्री विज ने कहा कि पाकिस्तान कांग्रेस का ही बच्चा है। पाकिस्तान को कांग्रेस ने 10 लाख लोगों की बलि देकर बनवाया। करोड़ों लोगों को घर व संपत्ति छोड़कर विस्थापित होने के लिए बनाया इसलिए पाकिस्तान कांग्रेस का बच्चा है और बच्चे से माता-पिता को प्रेम होता ही है लेकिन इस बीच वह देश के दुश्मन बन गए हैं। आज अगर देश का कोई सबसे बड़ा दुश्मन है तो वह राहुल गांधी है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को फटकार लगाते हुए पूछा था कि आपको कैसे पता कि चीन ने भारत की 2000 वर्ग किलोमीटर जगह पर कब्जा कर लिया है। अगर आप सच्चे भारतीय होते तो ऐसा नहीं कहते।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है – विज’
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहे है, क्योंकि यहां कोई नौकरियों नहीं है जिस पर तंज कसते हुए ऊर्जा मंत्री विज ने कहा कि राहुल गांधी का कुछ बड़े परिवारिक घरानों से संबंध है और उनके कहने से ही यह दूसरे परिवारिक घरानों का लगातार विरोध कर रहे हैं। उनकी मनचाही भाषा बोलते हैं। देश की अर्थव्यवस्था ने इतनी तरक्की की है कि यह विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री की सोच उनका विजन देश को आगे बढ़ने का है और जल्द हमारी अर्थव्यवस्था विश्व में सबसे टॉप पर होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आप्रेशन सिंदूर के महानायक, उनका सम्मान अच्छी बात, हम सभी कार्यकर्ता उन्हें पुष्प भेजेंगे – विज’
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया गया है जिसे लेकर विज ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि ऑपरेशन सिंदूर के महानायक नरेंद्र मोदी हैं, उनका सारे पार्लियामेंट के मेंबर्स ने उनका सम्मान किया है, इस पर श्री विज ने कहा कि उन्होंने भी फैसला लिया है कि हम सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के सम्मान में फूलों की एक टोकरी बनाकर उन्हें भेजेंगे।
फारूख अब्दुला का शरीर कश्मीर में रहता है लेकिन उनकी आत्म पाकिस्तान में रहती है – विज’
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की छठीं वर्षगांठ पर फारूक अब्दुला ने पाकिस्तान व चीन को मजबूत पड़ोसी बताया है और देश के भविष्य पर दुख जताया, जिस पर पलटवार करते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये सर्वविदित है कि फारूख अब्दुला का शरीर कश्मीर में रहता है लेकिन उनकी आत्म पाकिस्तान में रहती है, और वे पाकिस्तान की भाषा बोलते है। आज उनको अनुच्छेद 370 हटने की खुशी मनानी चाहिए, झूमना नाचना चाहिए, जो कश्मीर हिंदुस्तान से अलग होकर एक टुकड़ा रह गया था जिसमें सारे हिन्दुस्तान की स्कीम लागू नहीं होती थी, आज वो हिंदुस्तान का हिस्सा है। इसके लिए उनको खुशी मनानी चाहिए न कि इसका विरोध करना चाहिए।

दिल्ली- एसवाईएल को लेकर दिल्ली के श्रम शक्ति भवन में बैठक शुरू
हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री बैठक में मौजूद,
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील की अध्यक्षता में हो रही है बैठक।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। मैं भगवान बद्री विशाल जी से इस दुर्घटना से प्रभावित लोगों की कुशलता की प्रार्थना करता हूँ।’

भिवानी: आगामी विधानसभा सत्र पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, किसानों के मुद्दे उठाएंगे। कानून-व्यवस्था, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे हैं।

उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की घटना पर जिला मजिस्ट्रेट प्रशांत आर्य ने कहा, …बादल फटने से एक साथ काफी पानी नीचे आया है। वहाँ कई रेस्टोरेंट और होटल ही हैं। सेना की टीमें अनुरोध करके मौके पर तुरंत भेज दी गई हैं। मुझे बताया गया है कि चार लोगों की मौत हुई है। हम घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं।

शिमला (हिमाचल प्रदेश): लगातार बारिश के कारण जाखू क्षेत्र में कई पेड़ उखड़ गए और स्थानीय सड़कें अवरुद्ध हुईं हैं

देहरादून: कमिश्नर गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे ने बताया, ष्उत्तरकाशी के हर्षिल की घटना के बाद इसी रोड पर सुखी टॉप है, वहाँ भी बादल फटने की खबर है। हालाँकि, वहाँ से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। बारिश बहुत तेज है, जिससे जल स्तर बढ़ रहा है। नतीजतन, स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है, प्राथमिकता लोगों को सुरक्षित इलाकों में पहुँचाने की है। हमारी सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार वहाँ लगी हुई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है।
देहरादून, 5 अगस्त, अभीतक: कांग्रेस नेता हरीश रावत ने उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने की घटना पर कहा, ष्खीर गंगा में अचानक बादल फटने से बड़ा सैलाब आ गया और उस सैलाब की चपेट में धराली का बहुत सुंदर गांव आ गया। अभी तक प्रशासन ने 4 लोगों के मृत होने की पुष्टी की है और काफी लोग लापता बताए जा रहे हैं। यह बहुत चिंताजनक घटना है। बादल फटने की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं। हमने इसका दुष्प्रभाव केदारनाथ त्रासदी के समय भी देखा। यह चिंता का विषय है। अनियंत्रित विकास और अनियोजित विकास कार्य किए जा रहे हैं, लोगों में धन कमाने की असीम भूख है जिससे जगह-जगह बड़े निर्माण किए जा रहे हैं। यह सब चीजें हमें किस ओर लेकर जा रही हैं? हिमाचल प्रदेश हो या उत्तराखंड, मध्य हिमालय के क्षेत्र में एक राष्ट्रीय सोच आवश्यक है। जिस तरह यूपीए सरकार के समय में मिशन हिमालय लॉन्च किया गया था, फिर से एक मिशन लॉन्च किया जाना चाहिए, जो मध्य हिमालय की चिंताओं पर विचार करें।

ऋषिकेश: उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना
।प्प्डै ऋषिकेश के च्त्व् संदीप कुमार ने कहा, जैसे ही हमें यह जानकारी मिली, ट्रॉमा सेंटर को सूचित कर दिया गया कि अगर कोई भी मरीज अस्पताल आता है, तो उसे तुरंत उपचार प्रदान किया जाए।

दिल्ली: सतलुज-यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल की अध्यक्षता में पंजाब और हरियाणा सरकार के बीच बैठक हुई चंडीगढ़, 5 अगस्त, अभीतक: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, यह मामला बहुत समय से चल रहा है। मामला सुप्रीम कोर्ट में भी है। आज अच्छे माहौल में बातचीत हुई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि यदि बातचीत से ये मामला सुलझता है तो बैठकें की जाएं। कुछ सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं और उम्मीद है कि आगे भी कदम उठाए जाएंगे क्योंकि यह मुद्दा दोनों राज्यों के बीच नासूर बन चुका है। पंजाब और हरियाणा के लोगों के बीच कोई लड़ाई नहीं है लेकिन राजनीतिक लोगों ने इस मुद्दे को विवाद का कारण बना दिया है। दोनों मुख्यमंत्री और जल शक्ति मंत्री ने बैठक की और सकारात्मक निर्णय निकले हैं। आगे बढ़ने का रास्ता बन सकता है, जिसके लिए 13 तारीख से पहले मुलाकात की जाएगी। मैं पंजाब का पक्ष रखने में कामयाब रहा और मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार उस पर विचार करेगी… पानी कम हो रहा है, इसका रिव्यू भी किया जाना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बयान’
केंद्र और पंजाब सरकार के साथ हुई 9 जुलाई को भी सकारात्मक माहौल में हुई थी बैठक- मुख्यमंत्री’
आज की बैठक में एक कदम और आगे बढ़ाया गया है- मुख्यमंत्री’
उम्मीद है कि 13 तारीख को माननीय कोर्ट में भी सकारात्मक वातावरण में जाएंगे

हरियाणा सरकार ने विधवा या तलाकशुदा बेटी और दिव्यांग बच्चों को पारिवारिक पेंशन के मामलों में विभागों को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए, ऐसे मामलों में हरियाणा सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 2016 के प्रावधानों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करने को कहा है। मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, जिनके पास वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभा भी है, द्वारा सभी विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, उपमंडल अधिकारियों (नागरिक) को इस सम्बन्ध में एक पत्र जारी किया गया है।

गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने सभी उपायुक्तों, पुलिस आयुक्तों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को हरियाणा विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन निवारण अधिनियम एवं नियम, 2022 के प्रावधानों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

हरियाणा की राज्य स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा है कि राज्य सरकार से 4 अगस्त, 2025 को बजट प्राप्त हो गया है और तदनुसार, पैनलबद्ध अस्पतालों को ष्आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनाष् के तहत बकाया पैसे का भुगतान शुरू कर दिया गया है।

हरियाणा सरकार ने विधवा या तलाकशुदा बेटी और दिव्यांग बच्चों को पारिवारिक पेंशन के मामलों में विभागों को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए, ऐसे मामलों में हरियाणा सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 2016 के प्रावधानों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करने को कहा है। मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, जिनके पास वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभा भी है, द्वारा सभी विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, उपमंडल अधिकारियों (नागरिक) को इस सम्बन्ध में एक पत्र जारी किया गया है। गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने सभी उपायुक्तों, पुलिस आयुक्तों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को हरियाणा विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन निवारण अधिनियम एवं नियम, 2022 के प्रावधानों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। हरियाणा की राज्य स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा है कि राज्य सरकार से 4 अगस्त, 2025 को बजट प्राप्त हो गया है और तदनुसार, पैनलबद्ध अस्पतालों को ष्आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनाष् के तहत बकाया पैसे का भुगतान शुरू कर दिया गया है।

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने पूर्व राज्यपाल श्री सत्यपाल मलिक के निधन पर जताया शोक
चंडीगढ़, 5 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व राज्यपाल श्री सत्यपाल मलिक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया हैं। आज चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि श्री सत्यपाल मलिक के निधन से उन्हें अफसोस हुआ है क्योंकि वे गर्वनर रहे हैं। श्री विज ने आज दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
सरकार नियमों के अनुसार ही किसी भी बंदी को पैरोल देती है – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज’
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि सरकार नियमों के अनुसार ही किसी भी बंदी को पैरोल देती है और नियमों के तहत ही कार्य किया जाता है। श्री विज आज यहां चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों द्वारा राम-रहिम को दी गई पैरोल के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हालांकि ये विभाग उनके पास नहीं है।

देश की आजादी के समय जम्मू एवं कश्मीर में धारा 370 बिल्कुल गलत लगाई गई – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज’
अनुच्छेद 370 समाप्ति की वर्षगांठ श्री विज ने अपनी और सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का कोटि-कोटि आभार प्रकट किया’
श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा कि एक देश में दो निशान-दो प्रधान नहीं रहेंगें – विज’
कश्मीर में बहुत ही तेजी से विकास हो रहा है – विज’

चंडीगढ़, 5 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि देश की आजादी के समय जम्मू एवं कश्मीर में धारा 370 बिल्कुल गलत लगाई गई। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 समाप्ति की आज वर्षगांठ है और इसके लिए मैं अपनी तरफ से और अपनी सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का कोटि-कोटि आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने इस कश्मीर को हिन्दूस्तान में मिलाने का काम किया है। श्री विज आज यहां चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों द्वारा अनुच्छेद 370 हटाने की वर्षगांठ के संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि लगभग 550 रियासतों को विकल्प दिया गया था कि वे किसमें विलय होना चाहते हैं। जिस विलय पत्र पर 550 रियासतों ने हस्ताक्षर किए, उसी विलय पत्र पर जम्मू कश्मीर के महाराजा हरि सिंह ने हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने कहा कि विलय पत्र में कोई अंतर नहीं है लेकिन कांग्रेस ने अपने निहित कारणों से कश्मीर को विशेष दर्जा दिया जबकि किसी ओर प्रदेश को यह दर्जा नहीं दिया गया और वहां पर धारा 370 को लगाया गया। कश्मीर का संविधान, विधान, एजेंडा अलग बनाया गया। श्री विज ने कहा कि भाजपा यानि हमारी पार्टी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा कि एक देश में दो निशान-दो प्रधान नहीं रहेंगें। जबकि इसके लिए श्री मुखर्जी का बलिदान भी हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने इस ओर कभी भी ध्यान नहीं दिया। श्री विज ने कहा कि उग्रवाद भी धारा 370 की पैदावार है और इस धारा 370 की वजह से अब तक न जाने कितने मासूम लोग व सैनिक कश्मीर में शहीद हुए है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक बहुत ही बोल्ड स्टेंड लेते हुए कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म किया। इसलिए आज कश्मीर को विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज हिन्दूस्तान की सभी योजनाएं कश्मीर में लागू हो रही है जबकि पहले यह योजनाएं लागू नहीं होती थी कि एक देश होते हुए भी कश्मीर अलग था लेकिन आज वहां के लोगों को भी वहां पर वे सभी योजनाओं को लाभ मिल रहा है जो अन्य हिन्दूस्तान के लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में बहुत ही तेजी से विकास हो रहा है। श्री विज ने कहा कि कश्मीर से उग्रवाद भी लगभग 80 प्रतिशत समाप्त हो चुका है। इस बाद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जी-20 की एक बैठक कश्मीर में भी आयोजित की गई जोकि बहुत ही बडी उपलब्धि है और सारे देशों के प्रतिनिधि कश्मीर में जाकर बैठक कर सकें हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ब्यान पर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी को माना ही जाता है – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज’
राहुल गांधी के वकील से सुप्रीम कोर्ट अभी सहमत नहीं हुआ- अनिल विज’

चंडीगढ़, 5 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ब्यान पर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है तो माननीय सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को माना ही जाता है। माननीय कोर्ट ने राहुल गांधी जी पर प्रश्नचिन्ह लगाया है और तथ्यों सहित प्रश्नचिन्ह लगाया है। श्री विज आज यहां चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। राहुल गांधी जी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने उनके पक्ष में बातें रखी हैं लेकिन माननीय सुप्रीम कोर्ट सहमत नहीं हुआ है। राहुल गांधी जी के व्यवहार में सारा दिन देश कोसना है और देश की बदनामी करन है। कभी चीन द्वारा कब्जे को लेकर, जोकि हुआ नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी सेनाओं द्वारा हाल ही पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में अदम्य साहस के साथ लडाई लडी गई और पाकिस्तान में स्टीक निशाने लगाकर विभिन्न आंतकी अडों को बर्बाद किया गया, उसके लिए राहुल गांधी व प्रियंका गांधी तथा एक भी कांग्रेस के नेता ने सेना की तारीफ नहीं की।

बरसातों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्देश पहले ही जारी, पानी निकासी के लिए पूरे प्रयास किए गए – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज’
हरियाणा में इस बरसात के मौसम में जलभराव को लेकर स्थिति काफी ठीक रही है – अनिल विज’

चंडीगढ़, 5 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि बरसातों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए थे और पानी निकासी के लिए पूरे प्रयास किए गए है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस बरसात के मौसम में जलभराव को लेकर स्थिति काफी ठीक रही है। श्री विज आज यहां चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हालांकि कुछ जगह ऐसी हो सकती है जहां जलभराव होता हो, और निकासी न हो रही हो, उसकी भी सरकार व्यवस्था करेगी।

आने वाली 15 अगस्त तक बसों की टैªकिंग सिस्टम प्रणाली को लागू कर दिया जाएगा – परिवहन मंत्री श्री अनिल विज’
यात्रियों की सुविधा के लिए टेªकिंग सिस्टम तहत एक ऐप भी बनाई जाएगी- अनिल विज’
रोडवेज में उपकरणोंध्सामान का डिजीटल रिकार्ड रखा जाएगा – विज’

चंडीगढ़, 5 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि आने वाली 15 अगस्त तक बसों की टैªकिंग सिस्टम प्रणाली को लागू कर दिया जाएगा। इस संबंध में एक ऐप भी बनाई जाएगी जिसके माध्यम से कोई भी यात्री यह देख सकें कि उसकी बस कितने बजे आ रही है। इसके अलावा, रोडवेज में उपकरणोंध्सामान का डिजीटल रिकार्ड रखा जाएगा। श्री विज आज यहां चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मैंने मंत्री बनते ही आदेश दिए थे कि हरियाणा की सारी बसों में टेªकिंग सिस्टम लगाया जाए। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट की तर्ज पर बस अडडों पर भी बसों के आने-जाने की स्थिति के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए स्क्रीनें लगाने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि हाई पावर परचेज कमेटी में रोडवेज के उपकरणों को खरीदने के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है और जल्द ही यह उपकारण व सामान आ जाएगा। इस संबंध में उनके द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इन सामान के लिए डिजीटल डाटा रखा जाए कि किस गाडी में कब टायर डाला गया, कितने किलोमीटर गाडी चली और कब उस गाडी का टायर खराब हुआ है।

दिल्ली DSSSB में निकली क्लर्क, नायब तहसीलदार, स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, जूनियर कंप्यूटर ऑपरेटर, केयरटेकर, फॉरेस्ट गार्ड, ज्ळज् अध्यापक, म्यूजिक टीचर, जूनियर इंजीनियर, इंस्पेक्टिंग ऑफिसर, सीनियर लैब असिस्टेंट, अकाउंटेंट, असिस्टेंट स्टोर कीपर, वर्क असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर, जूनियर ड्राफ्ट्समैन, बैलिफ, प्रोग्रामर, सर्वेयर, असिस्टेंट सुप्रिटेंडेंट, आदि पदों पर भर्ती

कुलदीप बिश्नोई: मैं हरियाणा के जनप्रिय माननीय मुख्यमंत्री श्री नायबसिंह सैनी का हृदय की गहराईयों से आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने हमारे अनुरोध पर आज नई दिल्ली आवास पर रात्रि भोज को स्वीकार करते हुए बिश्नोई समाज में परंपरागत भोजन कड़ी-चूरमा को ग्रहण किया और बड़े ही अपनेपन से मेरे पोते-पोती को आशीर्वाद दिया। भव्य और विधायक भाई रणधीर पनिहार ने इस दौरान आदमपुर व नलवा की मांगों व समस्याओं को उनके समक्ष रखा और इसको लेकर मौके पर ही अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। मैं दिल से आभारी हूँ कि उन्होंने अपने बहुत ही व्यस्त समय में से समय निकालकर पारिवारिक सदस्य के तौर पर हमें अनुग्रहित किया। प्रदेशहित में 24 घंटे तत्पर रहने वाले हंसमुख स्वभाव व बिना थकने वाले माननीय मुख्यमंत्री का पुनः आभार।

पारिवारिक पेंशन मामलों में हरियाणा सरकार ने विभागों को दिए निर्देश
चंडीगढ़, 5 अगस्त-हरियाणा सरकार ने विधवा या तलाकशुदा बेटी और दिव्यांग बच्चों को पारिवारिक पेंशन के मामलों में विभागों को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए, ऐसे मामलों में हरियाणा सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 2016 के प्रावधानों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करने को कहा है। हरियाणा के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, जिनके पास वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार भी है, द्वारा सभी विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, उपमंडल अधिकारियों (नागरिक) को इस सम्बन्ध में एक पत्र जारी किया गया है। पत्र में कहा गया है कि प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) के ध्यान में आया है कि विभिन्न विभागों के पेंशन स्वीकृति प्राधिकारियों द्वारा विधवा या तलाकशुदा बेटियों और दिव्यांग बच्चों के पेंशन मामले अक्सर नियमों के अनुरूप नहीं होते, जिससे दावेदार या आश्रित पारिवारिक सदस्य की आश्रितता तय करने में परेशानी आती है। हरियाणा सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 2016 के नियम 8(10)(बी) में पारिवारिक पेंशन के लिए परिवार की परिभाषा स्पष्ट की गई है। इस नियम के नियम 8(10)(बी) के नीचे दिए गए नोट-3 में प्रावधान है कि वैध रूप से गोद लिया गया बेटा या बेटी कानूनी तौर पर दत्तक बच्चों में शामिल हैंे, चाहे वे हिंदू कानून या किसी व्यक्तिगत विधि के तहत गोद लिए गए हों। यदि वे कर्मचारी के साथ रह रहे हैं और उस पर पूरी तरह से आश्रित हैं, तो वे पारिवारिक पेंशन के पात्र हैं। हालांकि, सौतेले बच्चों को इसमें शामिल नहीं किया गया है।

मैं सन 1990 से चुनावी राजनीति में हूं और मैं कोशिश करूंगा कि शिथिल कार्यकर्ताआंे को सक्रिय किया जा सकें – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज’
मैं कहीं पर कोई मीटिंग नहीं करूंगा, कहीं पर कोई रैली नहीं करूंगा, मेरा कार्यक्रम केवल नए व पुराने कार्यकर्ताओं से मिलने का है’’- अनिल विज’
लोग मुझसे मिलना और बुलाना चाहते हैं तो मैं मिलने के लिए जाउंगा’’ – विज’

चंडीगढ़, 5 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘मैं सन 1990 से चुनावी राजनीति में हूं और मैं कोशिश करूंगा कि शिथिल कार्यकर्ताआंे को सक्रिय किया जा सकें ताकि भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश में बहुत ही मजबूत किया जा सकें। उन्होंने कहा कि ‘‘मैं कहीं पर कोई मीटिंग नहीं करूंगा, कहीं पर कोई रैली नहीं करूंगा। मेरा कार्यक्रम केवल नए व पुराने कार्यकर्ताओं से मिलने का है। मेरे समय के ऐसे बहुत से पुराने कार्यकर्ता हैं जिनसे कभी मिलना नहीं होता है मैं उनसे भी मिलूंगा। श्री विज आज यहां चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरे पास सारे प्रदेश के लोग आते हैं, जब मनोहर लाल जी मुख्यमंत्री थे, तो मैं जनता दरबार लगाता था, मैं सुबह 10 बजे बैठता था और रात दो-दो बजे तक लोगों की समस्याओं को सुनता था। उन्होंने कहा कि लगभग 5 से 6 हजार लोग मेरे पास आया करते थे। अब भी सारे हरियाणा से मेरे को लोगों के निमंत्रण आते रहते हैं कि आप हमारे जिला में आईये। हाल ही यहां पर बहुत सारे सरपंच आए थे, उन्होंने कहा कि आप हमारे गांव में आईये। सब जगह से लोग मुझसे मिलना और बुलाना चाहते हैं तो मैं मिलने के लिए जाउंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *